प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पश्चिम बंगाल में एम्स जैसे अस्पताल की स्थापना में आ रही रुकावट पर नाखुश हैं। यह बात केंद्रीय मंत्री दीपा दासमुंशी ने रविवार को कही। दासमुंशी अस्पताल के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठी हैं। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2009 में ही उनके निर्वाचन क्षेत्र उत्तरी दिनाजपुर जिले के रायगंज में अस्पताल की स्थापना के लिए मंजूरी दे दी थी।
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने हालांकि प्रस्ताव का विरोध किया है और कहा है कि प्रस्तावित स्थल पर किसान अपनी भूमि देने को तैयार नहीं हैं। दासमुंशी ने कहा कि बंगाल की यात्रा पर आए प्रधानमंत्री ने रविवार को उनसे कहा वह भूख हड़ताल छोड़ दें, जो उन्होंने शुक्रवार से शुरू किया है। प्रधानमंत्री इंडियन म्यूजियम की 200वीं वर्षगांठ पर आयोजित उत्सव का उद्घाटन करने बंगाल आए हैं।
कांग्रेस सांसद मुंशी ने संवाददाताओं से कहा, "उन्होंने सबसे पहली बात यह कही कि हम सभी को गहरी निराशा है और आपके इस कदम उठाने का कारण समझ सकते हैं।"दासमुंशी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मसले के समाधान के लिए वह संबंधित पक्षों से बात करेंगे।