सम्पूर्ण स्वास्थ्य सबके लिए, संदेश साइकिल रैली से जन-जन तक
सम्पूर्ण स्वास्थ्य सबके लिए की अवधारणा से जन-जन को जागरूक करने के उद्धेश्य से रविवार को प्रदेशव्यापी साइकिल रैली का आयोजन किया गया था। विदिशा जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड मुख्यालयों पर शनिवार को साइकिल रैली के माध्यम से प्रदेशव्यापी संदेश देने का काम किया गया है।कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिला चिकित्सालय परिसर में प्रातः 11 बजे साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर श्री ओझा ने भी साइकिल रैली में सहभागिता निभाई। साइकिल रैली में स्कूली, महाविद्यालयीन, एनसीसी, स्वंयसेवी संगठनों के अलावा अन्य गणमान्य नागरिकों ने साइकिल रैली में भाग लेकर आमजनों को स्वस्थ्य रहने, मातृृ एवं शिशु की देखभाल करने के अलावा अन्य घातक बीमारियों से बचावों के उपायों का प्रदर्शन तख्तियों के माध्यम से किया। साइकिल रैली जिला चिकित्सालय से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख चैराहो से होते हुए जिला चिकित्सालय में सम्पन्न हुई। जहां संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ0मंजू जैन समेत अन्य चिकित्सकगण, शा0कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य मेजर सतीश जैन, डाॅ0 सोनकर, मीडिया आफीसर श्रीमती प्रमिला पटेला, श्री अशोक जैन, श्री संजय जैन के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं के अध्यापकगण मौजूद थे।