Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (03 फरवरी )

$
0
0
पीडि़ता को एक लाख की एफडी मिलेगी

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने विदिशा जिले के गुलाबगंज की चार वर्षीय पीडि़ता बच्ची को एक लाख रूपए की आर्थिक मदद मुहैया करायें जाने के निर्देश कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा को दिए है। निर्देशों के अनुपालन में कलेक्टर श्री ओझा ने बच्ची एवं तहसीलदार के संयुक्त खाते के नाम से एक लाख रूपए की एफडी कराने के निर्देश संबंधित को जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि बच्ची की माॅ मानसिक रूप से पूर्ण स्वस्थ्य नही होने के कारण संयुक्त खाते के नाम से एफडी कराई जायेगी। 18 वर्ष की होने पर मय ब्याज सहित राशि बच्ची को प्राप्त होगी। इसके लिए आज मांझी समाज के श्री कौशल कुमार, श्री घनश्याम रायकवार, श्री कमल रायकवार ने भी कलेक्टर श्री ओझा से आज सम्पर्क किया और शासन प्रशासन के द्वारा की जा रही कार्यवाही पर साधूवाद व्यक्त किया। 

बीपीएल में नाम जुडे़गा
कलेक्टर श्री ओझा ने गुलाबगंज की पीडि़त बच्ची एवं आश्रित का नाम बीपीएल सूची में जोड़े जाने के भी निर्देश तहसीलदार को दिए है साथ ही देखभाल करने वाले आश्रित परिजन को स्व-रोजगार योजना से भी लाभांवित करने के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ को दिए है। 

पढाई लिखाई का खर्चा उठाया जायेगा
कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि पीडि़त बच्ची की देखभाल के साथ-साथ उसकी पढ़ाई लिखाई का खर्चा शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप उठाया जायेगा और बच्ची को निःशुल्क सुविधाएं मुहैया कराई जायेगी। 

धरपकड़ जारी
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने बताया कि पीडि़त बच्ची के प्रकरण में धरपकड़ जारी है अभी तक संदेह के आधार पर पांच व्यक्तियों को पकड़ा गया है सबूत पुख्ता करायें जाने के उद्धेश्य से उनका डीएनए टेस्ट कराया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री श्री चैहान का प्रस्तावित दौरा, समस्त छात्रवृृतियों का वितरण 15 तक करने के निर्देश

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान का विदिशा भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चैहान संभवतः 16 फरवरी को विदिशा जिले के ग्रामीण क्षेत्रोें का भ्रमण कर ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं से अवगत होंगे। मुख्यमंत्री के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम का रूटचार्ट तैयार करने हेतु कलेक्टर श्री ओझा के द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री चैहान जिला मुख्यालय के किसी भी कार्यालय का औचक निरीक्षण भी करेंगे। अतः समस्त अधिकारी कार्यालयीन व्यवस्थाओं मेें सुधार लायें और साफ सफाई, रिकार्ड अद्यतन रखें कि समझाईंश उनके द्वारा दी गई है।

छात्रवृृत्ति
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने आज टीएल की बैठक में कहा कि जिन वर्गो के छात्रो को शासन के दिशा निर्देशानुसार छात्रवृृत्ति प्रदाय की जानी है उन्हें 15 फरवरी तक छात्रवृृत्ति का शत प्रतिशत वितरण संबंधित विभागों के अधिकारी कराना सुनिश्चित करें। छात्रवृृत्ति का वितरण कार्य आधार कार्ड के अभाव में प्रभावित ना होे का विशेष ध्यान रखने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। 

फालोअप शिविर
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा पूर्व के भ्रमण कार्यक्रमों में जिन-जिन ग्रामों का दौरा किया था उन ग्रामों के लोगो द्वारा दिए गए आवेदन पत्रों पर संबंधित विभागों के अधिकारी शीघ्र कार्यवाही करना सुनिश्चित करें और की गई कार्यवाही की समुचित जानकारियां मुख्यमंत्री के जनवाणी कार्यक्रम की बेवसाइट पर अंकित कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि उन ग्रामों में समस्त विभागों के अधिकारी संयुक्त रूप से फालोअप शिविरों का भी आयोजन करें और आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी संबंधित आवेदनकर्ता को गांव में ही दें। फालोअप शिविरों के माध्यम से की गई कार्यवाही की भी जानकारी से जिला कार्यालय को अवगत करायें। 

शिकायत पेटी
कलेक्टर श्री ओझा ने टी0एल0बैठक के दौरान समस्त विभागों के अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यालयों में एक-एक शिकायत पेटी लगवाना सुनिश्चित करें और शिकायत पेटी में प्राप्त होने वाले आवेदनों की हर रोज समीक्षा करें। उन्होंने कार्यालयीन स्टाफ की भी समुचित जानकारी कार्यालय में नियत स्थल पर प्रदर्शित करने के भी निर्देश दिए जिसमें इस बात का भी उल्लेख है कि अधीनस्थ अमूक अधिकारी, बाबू को सौंपे गए दायित्वों को भी प्रदर्शित किया जायें।

रोजगार मेला का आयोजन 11 को 

जिले के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए निजी कंपनियों में रोजगार मुहैया करायें जाने के उद्धेश्य से 11 फरवरी को रोजगार मेला सह कैरियर मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम जालोरी गार्डन में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगा। रोजगार मेले के माध्यम से विभिन्न प्रायवेट कंपनियों में विभिन्न पदो की पूर्ति हेतु प्रक्रिया सम्पादित की जायेंगी। जिला रोजगार कार्यालय के माध्यम से आयोजित होने वाले उक्त रोजगार मेला एवं कैरियर मार्गदर्शन शिविर तथा कौशल विकास सह रोजगार संवर्धन योजनाओं के तहत जिले के ऐसे युवक, युवतियां जो कम से कम पांचवीं और अधिकतम 12वीं उत्तीर्ण है वे उक्त रोजगार मेले में भाग ले सकते है। इसके लिए उन्हें अंक सूचियों की छायाप्रति, अनुभव, राशन कार्ड या मूल पहचान, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कार्ड के अलावा तीन पासपोर्ट साइज की फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07592-232848 पर कार्यालयीन अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

निःशक्तजनांे को पांच-पांच सौ रूपए की पेंशन जारी

जिले के बहु, मानसिक, अविकसित निःशक्तजनों के लिए सहायता अनुदान योजना अंतर्गत पांच-पांच सौ रूपए की सहायता अब हर माह मिलेगी इसके लिए अभी तक 143 निःशक्तजनों का चयन कर उनके बैंक खातो में राशि जमा कराई गई है।  सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण के उप संचालक श्री एस0एल0पंथारे ने बताया कि ऐसे निःशक्तजन जो चालीस प्रतिशत या इससे अधिक निःशक्तता की श्रेणी में आते है उन्हें योजनातंर्गत सहायता अनुदान राशि मुहैया कराई गई है। फरवरी माह से जिन 143 निःशक्तजनों को पांच-पांच सौ रूपए की सहायता मुहैया कराई गई है उनमें 39 निःशक्त महिलाएं और 104 निःशक्त पुरूष शामिल है।

राज्य स्तरीय कृृषि मेला अब 24 को आयोजित, आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश का भी आयोजन  

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान विदिशा जिला मुख्यालय पर 24 फरवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कृृषि मेले में शामिल होंगे। कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने बताया कि कृृषि मेला के साथ-साथ आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश और अन्त्योदय मेला का भी आयोजन किया जायेगा। ततसंबंध में उन्होंने कहा कि ऐसे निर्माण कार्य जो पूर्ण हो गए है जिनका लोकार्पण किया जाना है और जिनका भूमिपूजन किया जाना है की सूची संबंधित विभागों के अधिकारी जिला पंचायत में शीघ्र जमा कराना सुनिश्चित करें। अन्त्योदय मेला में समस्त विभागांे की प्रदर्शनियां लगायें जाने के भी निर्देश उनके द्वारा दिए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को अधिक से अधिक संख्या में मौके पर लाभांवित कराया जायेगा। शिविर स्थल पर विशाल स्वास्थ्य उपचार केम्प का भी आयोजन किया जायेगा। ततसंबंध में संबंधित विभागों को अभी से तैयारियां सुनिश्चित करने की समझाईंश उनके द्वारा दी गई। 

परिवीक्षावधि हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम 

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने दो वर्ष की परिवीक्षावधि पर जिले में पदस्थ नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम जारी कर दिया है। सुश्री कुशवाह कलेक्टेªट की विभिन्न शाखाओं के अलावा अन्य विभागों के माध्यम से सम्पादित करायें जाने वाले कार्यो का प्रशिक्षण जारी कार्यक्रम की तिथि अनुसार संबंधित कार्यालयों में उपस्थित होकर प्राप्त करेंगी।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>