पांच हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया पटवारी और लोकायुक्त की टीम ने मारा छापा
सीहोर। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के काले कारनामे लोकायुक्त की छापेमार कार्यवाही के बाद सामने आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला सोमवार को आष्टा तहसील में सामने आया जहां पर योजनाबद्ध तरीके से लोकायुक्त टीम ने फरियादी की शिकायत पर रिश्वतखोर पटवारी को पांच हजार रूपए की रिश्वत लेते पकड़ा और पटवारी के पास मौजूद कई दस्तावेजो को जप्त कर अधिकारियों ने जांच में लिया है। इस घटना के बाद जिले के प्रशासनिक हलको में अचानक हलचल मच गई और जिले के वे अधिकारी कर्मचारी जो रिश्वत लेने के आदी हो गए हैं उनमें हंड़कंप का माहौल देखा गया। जानकारी के अनुसार आष्टा में सोमवार को लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए पटवारी हलका नंबर चालीस के पटवारी चरणजीत सिंह लांबा को उस वक्त धरदबोचा जब वह कोठरी निवासी फरियद सुनिल केलिया से रिश्वत ले रहे थे।
कैसे हुई कार्यवाही
बताया जाता है कि कोठरी निवासी सुनिल केलिया पिता रामसिंह केलिया की च9 डेसीमल जमीन का दाखिल खारिज होना था जिसके लिए पिछले दिनों पटवारी हलका नंबर 40 के पटवारी चरणसिंह लांबा ने काम को पूरा करने के लिए फरियादी से च हजार रूप्ए की मांग की और फरियादी का सौंदा रिश्वतखोर पटवारी से 5 हजार रूपए में हो गया। सौदा होने के बाद फरियादी सुनील केलिया ने इस पूरे मामले की जानकारी भोपाल स्थित लोकायुक्त कार्यालय को दी जिसके बाद योजनाबद्ध तरीके से भोपाल से आई लोकायुक्त टीम ने फरियादी सुनील केलिया द्वारा रिश्वतखोर पटवारी चरणजीत सिंह लांबा को दिए जाने वाले पांच हजार के नोटो पर केमिकल लगा दिया और जैसे ही योजनानुसार फरियाद सुनील केलिया ने पटवारी से संपर्क स्थापित कर उसके निवास पर पहुंचा और पांच हजार रूपए दिए वैसे ही लोकायुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए आरोपित पटवारी को रंगे हाथों दबोच लिया। लोकायुक्त टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही में डीएसपी रघुवंशी] सुनिल लाटा] रामदास व संजय पाण्डे ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप
सोमवार को जैसे ही लोकायुक्त टीम द्वारा आष्टा के पटवारी हलका नंबर 40 के पटवारी चरणसिंह लाम्बा को योजनाबद्ध तरीके से रिश्वत लेते हुए पकड़ा वैसे ही यह खबर आग की तरह प्रशासनिक तंत्र में भी पहुंच गई और सरकारी कामकाज के दौरान आम लोगों से रिश्वत मांगने वाले पटवारी और अन्य अधिकारी कर्मचारी भी सकते में आ गए।
इछावर में रोजगार मेले का आयोजन 6 को
शिक्षित बेरोजगारो को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए जनपद पंचायत इछावर में 06 फरवरी, 2014 को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इछावर ने बताया कि रोजगार मेले मे शामिल होने वाली कम्पनियाॅ है। वद्र्यमान मण्डीदीप, अन्नत स्पीनर्स मण्डीदीप, शिवशक्ति भोपाल, भारतीय जीवन बीमा निगम, एस.बी.आई. लाईफ सेैल मैन्यूफेक्चारिंग, नहार स्पिनिंग मिल्स, लिमिटेड मण्डीदीप आदि है। कम्पनियों द्वारा सिक्यूरिटी गार्ड, सैल्समेन, इलेक्ट्रिशियन जेैसे पदो के लिये चयन किया जाना है। पदों के लिए योग्यता हायर सेकन्ड्ररी, बी.ए. एवं आई.आई.टी. है। रोजगार मेले में अधिक से अधिक शिक्षित बेरोजगार को भाग लेने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत इछावर द्वारा अपील की गई है। आवेदक स्वयं के 2 फोटो, योग्यता प्रमाण-पत्र, अंक-सूची आदि की मूल एवं छायाप्रतियाॅ के साथ उपस्थित होवे।
काॅलेज चलो अभियान की बैठक संपन्न
गत दिवस काॅलेज चलो अभियान के अन्तर्गत प्राचार्य डाॅ. सरला कसोटिया की अध्यक्षता में एक बैठक शासकीय कन्या महाविद़यालय सीहोर में संपन्न हुई। बैठक में सीहोर नगर एवं निकटस्थ क्षेत्र के कन्या हायर सेकण्डरी विद्यालय एवं को-एड हायर सेकण्डरी विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे। बैठक में आॅन लाइन प्रवेष के मुख्य बिन्द,ु षासन की योजनाएॅ, महाविद्यालय में संचालित परम्परागत पाठ्यक्रम, स्वावित्तीय पाठ्यक्रम, व्यावसायिक पाठ्यक्रम, छात्रावास, समस्त हितग्राही योजनाएॅ, ग्रंथालय एवं क्रीड़ा संबंधी दी जाने वाली सुविधाए एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी दी गई। सीहोर जिले का एकमात्र कन्या महाविद्यालय होने के कारण अधिक से अधिक छात्राएँ यहाँ प्रवेष लें इस हेतु चर्चा की गई। बैठक में प्राध्यापक, सहा. प्राध्यापक, ग्रंथपाल, क्रीड़ा अधिकारी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक श्रीमती अमोल मांजरेकर द्वारा किया गया।
हरियाणा से लौटकर आने पर महिला फुटबाल खिलाड़ियों का स मान
- राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चमके सीहोर के सितारे
सीहोर। हरियाणा में आयोजित आल इंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लौटकर आने वाली महिला फुटबाल खिलाड़ियों का शासकीय चंद्रशेखर कालेज में प्राचार्य जीडी सिंह के नेतृत्व में स मान किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए कालेज की खेल अधिकारी रश्मि केला होलानी ने बताया कि गत दिनों बरकतउल्ला विश्वविद्यालय टीम में फुटबाल खिलाड़ी ललिता सैनी, रुपा सैनी, अर्चना छाया, नेहा कुशवाहा, कोमल वर्मा, मनीषा, भारती घोष्यिा, दीपिका राठौर, ज्योति और स्वाती का चयन किया गया था। विश्व विद्यालय भोपाल के इतिहास में पहली बार फुटबाल महिला खेल में सेन्ट्रल जोन में बरकतुल्ला विश्वविद्यालय की टीम पर किसी भी विश्वविद्यालय की टीम ने एक भी गोल नही किया। पूरे समय भोपाल टीम का दबदबा बना रहा। टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए नागपुर, रायपुर, एलएनआईपीई, ग्वालियर एवं सागर आदि टीमों को शिकस्त देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। टीम की इस कामयाबी पर महिला टीम का स्वागत किया गया है। इस मौके पर अनेक खेल प्रेमियों ने बधाई दी है। बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से फुटबाल एसोसिएशन के संरक्षक रमेश सक्सेना, अखिलेश शर्मा, मनोज कन्नौजिया और सभी कालेज के प्राचार्य शामिल है।
ठेकेदार की मनमानी के कारण सड़क निर्माण बना जी का जंजाल
- ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
सीहोर। ग्राम काहरी जदीद के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने मु यमंत्री ग्रामीण सड़क योजनान्तर्गत ग्राम धामनखेड़ा से काहरी जदीद सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा जारी मनमानी की शिकायत को लेकर जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर सड़क निर्माण कार्य में शीघ्र कराने की मांग की है। इस संबंध में सरपंच देव सिंह, शिवराज परमार, सूरज सिंह दरबार, शेर सिंह परमार, महेश, बलराम, भगवान, रूप सिंह, मुकेश परमार, बहादुर सिंह, कमल सिंह, शंकर सिंह, प्रभात सिंह, नरेन्द्र सिंह, देव सिंह आदि ने बताया कि ग्राम धामनखेड़ा से काहरी जदीद सड़क निर्माण का कार्य पिछले 20 दिनों से बंद है और ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के पहले रास्ते में मुरम डाल दी है। जिसके कारण आने-जाने वालों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क निर्माण कार्य ग्रामीणों के लिए जी का जंजाल बन गया है। वही ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण कार्य में बरती गई लापरवाही के कारण ग्रामीणों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि कार्य में बरती जा रही लापरवाही को समय रहते पूर्ण नही किया तो ठेकेदार के खिलाफ ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।