लोकसभा चुनाव के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 12 फरवरी से देश भर के 1000 स्थानों पर 'चाय पर चर्चा'अभियान शुरू करेगी। यह जानकारी पार्टी की नेता सुषमा स्वराज ने मंगलवार को दी। यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में सुषमा स्वराज ने कहा कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर पर अभियान शुरू करेंगे। चाय की दुकानों पर पार्टी को इस अभियान में करीब दो करोड़ लोगों के साथ बातचीत करने की उम्मीद है। यह कार्यक्रम मोदी पर कांग्रेस के ताने की प्रतिक्रिया है। मोदी बचपन में रेल गाड़ियों में चाय बेचा करते थे।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज ने कहा, "लोग फोन के जरिए या सोशल मीडिया पर कार्यक्रम के दौरान या कार्यक्रम के बाद अपने सुझाव दे सकते हैं।"उन्होंने कहा, "हमें दो करोड़ लोगों तक इस चाय पे चर्चा और चाय चौपाल अभियान के जरिए संपर्क साधने की उम्मीद है।"उन्होंने कहा कि 10 से 15 दौर के चाय अभियान की योजना है। इस तरह के सत्र का आयोजन हर पांच दिनों में किया जाएगा। हमने 1000 स्थलों की पहचान की है।