हतग्राहियों को दिखाई गई स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी फिल्में
गत दिवस ष्यामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अंतर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र मोगराराम मंे स्वास्थ्य योजनाओं की फिल्मों का प्रदर्षन ग्राम पंचायत भवन में हितग्राहियों के समक्ष किया गया। हितग्राही रैली के रूप में उप स्वास्थ्य केन्द्र से ग्राम पंचायत भवन तक पहंुंचे। जहां परिवार कल्याण कार्यक्रम,पोषण आहार,हमारा स्वास्थ्य हमारे साथ कार्यक्रम, जननी एक्सप्रेस एवं अन्न प्रासन्न कार्यक्रम ,संपूर्ण टीकाकरण तथा बेहतर उप स्वास्थ्य केन्द्र संबंधी फिल्मों का प्रदर्षन किया गया। इस अवसर गर्भवती एवं धात्री महिलाएं,किषोरी बालिकाएं एवं अन्य हितग्राही उपस्थित थे।
मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.सी.गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत के निर्देशानुसार जिला जनषिक्षा ईकाई सीहोर द्वारा स्वास्थ्य कार्यक्रमों की करीब दो दर्जन लघु फिल्में तैयार कर जिला पंचायत के माध्यम से समस्त ग्राम पंचायतों में उपलब्ध कम्प्यूटर पर लोड कराई गई है। उप स्वास्थ्य केन्द्र मोगराराम में आयोजित स्वास्थ्य फिल्म प्रदर्षन कार्यक्रम में सर्वश्री ए.एन.एम.तहजीबा खान, श्रीमती ज्योति दवंडे, आषा कार्यकर्ता श्रीमती बसकन्या एवं श्रीमती सरीता प्रजापति, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती रेणुका वर्मा, श्रीमती सुनीता प्रजापति तथा पंचायत सचिव रघुनंदन वर्मा, सहायक सचिव दिनेष वर्मा एवं संदीप वर्मा सहित हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम की काउंसलिंग मितेष सतवास्कर एम.पी.डब्ल्यू उप स्वास्थ्य केन्द्र मोगराराम द्वारा की गई।
महाषिवरात्रि पर निकलेगी शिव बारात, आयोजन को लेकर कार्यसमिति का विस्तार
सीहोर। आगामी 27 फरवरी को निकलने वाली भव्य षिव बारात चल समारोह के लिए कार्यकारिणी का गठन चल समारोह अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल रिंकू ने कर दिया है। वहीं संस्थापक लोकेष सोनी, महाषिवरात्रि उत्सव समिति आयोजन की तैयारियांे में जुटे हुए है। बताया गया है कि प्रमुख संरक्षक सन्नी महाजन, आयोजक अखिलेष राय, संरक्षक पृथ्वीवल्लभ दुबे, विधायक सुदेष राय, पूर्व नपाध्यक्ष राकेष राय, प्रकाष व्यास काका, पूर्व जिपं अध्यक्ष जसपाल अरोरा, नपाध्यक्ष नरेष मेवाड़ा, सतीष राठौर, अतुल राठौर काका, सुरेष साबू, मोहन सोनी, रामू यादव, दीपक सोनी, कमल गौतम, गोपाल खत्री, सेवा यादव रहेंगे। महासचिव दीनेष चावडा, उपाध्यक्ष हेमंत षर्मा, कोश्शाध्यक्ष राजकुमार खत्री, मीडिया प्रभारी महेंद्र मनकी ठाकुर, कार्यसमिति में रवि खत्री, सुधीर सोनी, देवेंद्र सेंगर, मुकेष खत्री, विजय सोनी, मोनू नामदेव, सावन खत्री, सुनील भावसार, कालू गौतम, लवली राय षामिल है। संस्थापक लोकेष सोनी के अनुसार महाषिवरात्रि पर्व पर 15 सालों से षिवबारात का धार्मिक आयोजन पूरी गरीमा और उत्साह के साथ किया जा रहा है। वटेष्वर महादेव मंदिर इंदौर नाका से 27 फरवरी को 4 बजे षिव बारात चल समारोह षुरूश्होगा। जो षहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए काषी विष्वनाथ मंदिर हनुमान फाटक पर समापन होगा।