केंद्रीय कपड़ा मंत्री के. संबाशिव राव ने रविवार को कहा कि राज्य विधानमंडल द्वारा पुनर्गठन विधेयक खारिज किए जाने के बावजूद आंध्र प्रदेश के बंटवारा करने की दिशा में कदम बढ़ाने का केंद्र सरकार का फैसला अलोकतांत्रिक है। पश्चिमी गोदावरी जिले के टनुकु में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग वोट की खातिर राज्य का बंटवारा कर रहे हैं, इतिहास उन्हें कतई माफ नहीं करेगा।
राव ने कहा कि वे आखिरी मिनट तक इंतजार करेंगे और उसके बाद संसद में तेलंगाना पर मतदान के दौरान अपने फैसले की घोषणा करेंगे। उन्होंने विधेयक के खिलाफ मतदान करने की ओर इशारा किया।
उन्होंने हालांकि यह साफ किया कि वे कांग्रेस में बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि मुख्यमंत्री एन. किरण कुमार रेड्डी कोई नई पार्टी शुरू करने जा रहे हैं। मंत्री का समैक्यआंध्र के समर्थकों ने घेराव किया। उन्होंने कहा कि उनका विचार है कि राज्य को एकजुट रखा जाए।