Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (11 फरवरी )

$
0
0
हर बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाया जायेः कलेक्टर
  • टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न, पल्स पोलियो टीकाकरण 23 फरवरी को

tikamggarh map
टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014।कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने निर्देशित किया कि जिले में 0 से 5 वर्ष तक के हर बच्चे को पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दौरान पोलियो ड्राप पिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा इस हेतु सभी विभाग अपनी निर्धारित जिम्मेदारी निभायें । आपने कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो एंडेमिक देशों की सूची से हटा दिया है, यह हम सबके लिये सुखद खबर है लेकिन इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है क्योंकि हमें इस स्थिति को बनाये रखना है। उन्होंने कहा सब मिलकर यह कार्य करेंगे तो इसको आसानी से कर पायेंगे। डाॅ0 खाडे ने जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु आयोजित टास्क फोर्स समिति की बैठक में ये निर्देश दिये। 

पल्स पोलियो टीकाकरण 23 फरवरी को
जिले में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु टास्क फोर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जिले में आगामी 23 फरवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के 2 लाख 28 हजार 511 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

पोलियो की दवा क्यों
इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ0 ए.के. जैन ने बताया कि पोलियो एक भयंकर बीमारी है जिसमें बच्चों के अंगों में लकवा हो जाता है तथा बच्चों को विकलांगता आती है और कभी-कभी मृत्यु भी हो सकती है। यह बीमारी एक विषाणु (वायरस) के कारण होती है यह वायरस मुँह के रास्ते शरीर में प्रवेश करता है और मल के रास्ते से बाहर निकलता है और दूषित पानी से फैलता है । पोलियो वायरस पी1, पी2 व पी3 तीन प्रकार का होता है । भारत वर्ष में पोलियो आखिरी केस (पी1) 13 जनवरी 2011 में हावड़ा, पश्चिम बंगाल में पाया गया था। उन्हांेने बताया कि 25 फरवरी 2012 को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को पोलियो एंडेमिक देशों की श्रेणी से हटा दिया है । पोलियों की तीन खुराकें पिलाने से पोलियो के विरूद्ध शरीर में प्रतिरोधात्मक क्षमता का विकास हो जाता है पोलियो की दवा मुँह से पिलाई जाती है । प्रदेश में वर्ष 1995-96 से पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है इसके अंतर्गत जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अभियान के दौरान एक साथ पोलियो की दवा पिलाई जाती है । 

कोल्ड चेन व्यवस्था
डाॅ0 जैन ने बताया कि प्रत्येक विकासखंड स्तर पर खंड चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि नियमानुसर वेक्सीन कैरियर, आईस पैक एवं वेक्सीन की मात्रा सुनिश्चित करें ताकि शीत श्रखंला सहीं ढंग से चल सके एवं बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर प्रतिरक्षित किया जा सके। प्रशिक्षण के दौरान शीत श्रंखला का मापदंड निर्धारित करने हेतु उन्हें प्रशिक्षित किया गया है।डाॅ0 जैन ने बताया कि टीकाकरण केंद्रों का निर्धारण इस प्रकार किया गया है जिसमें पोलियो की दवा पिलाने के लिये बच्चों को दूर न ले जाना पडे़। इसके लिये टीकाकरण बूथांे को ए, बी एवं सी श्रेणी में विभाजित किया गया है। ए श्रेणी में 250 से अधिक बच्चे वाले बूथों को रखा गया है, बी श्रेणी में 150 से 250 तक के बच्चों वाले बूथों एवं सी श्रेणी में 150 से कम बच्चे वाले बूथो का रखा गया है । जिले में ए श्रेणी के बूथ 101, बी श्रेणी के 1436 एवं सी श्रेणी के 91 बूथ होगें तथा 77 ट्रांजिट बूथ तथा मेला बाजार टीमें एवं 11 मोबाइल टीमों के द्वारा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का कार्य कराया जायेगा। इस अभियान हेतु कुल 3610 कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। जिस दिनांक को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी उस दिन बस स्टेण्ड एवं रेलवे स्टेशनों पर बूथ बनाये गये हैं तथा यात्रा कर रहे बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जायेगी । इसके अतिरिक्त मोबाइल टीमों का गठन इस प्रकार किया गया है जिसमें वनग्राम, दूरदराज के ग्राम से हटकर रहने वाले, अस्थायी तौर पर निवास करने वाले, जैसे-लोहगडि़या, कुचबंदिया आदि एवं शहरी गंदी बस्तियों में निवास करने वाले बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा सके । जिले में पर्यवेक्षण व्यवस्था हेतु प्रत्येक पांच बूथों पर एक पर्यवेक्षक रखा जायेगा जो पांच बूथों पर पोलियो की दवा वितरण एवं पिलाने की जिम्मेवारी वहन करेगा । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, एस. डी. एम. टीकमगढ श्री एम.एस.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एफ.डी.जाधव, तहसीलदार टीकमगढ श्री राकेश शुक्लार्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर. ई. एस. श्री जे.पी. रोहित , पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, पी.एच.ई. श्री महेन्द्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी डा.ॅ आर एन नीखरा, जिला रोजगार अधिकारी श्री डी. क.े ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी श्री आर के त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी एन सिह, सहायक संचालक उद्यान  श्री एस के कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिह, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी, जिला खनिज अधिकारी श्रीमती दीपमाला तिवारी, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., सहायक संचालक मत्स्य श्री ए. के. त्यागी, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा श्री आर. क.े खरे, जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

जनसुनवाई मे आज 38 समस्यायंे निराकृत, शाम तक 125 आवेदन प्राप्त हुए

टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014। राज्य सरकार के निर्णयानुसार आमजनांे की शिकायतों व समस्याआंे के त्वरित निराकरण के लिए प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम क्रियान्वित होता है जिसमें जिला मुख्यालय से लेकर विकासखड मुख्यालय तक के कार्यालयांे में संबंधित अधिकारी प्रात 11 बजे से एक बजे तक मौजूद रहकर वहाँ उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति से भेंट कर समस्यायें सुनते हंै और उसका निराकरण करते हैं। इसी क्रम में  कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकरी श्री अनय द्विवेदी, अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह एवं संबंधित अधिकारियों ने आज जनसुनवाई मंे 38 आवेदकांे की समस्यायें सुनी और मौके पर उनका निराकरण किया। आज शाम तक 125 आवेदन जनसेवा केेन्द्र में प्राप्त हुए हैं। इन सभी आवेदनांे को कम्प्यूटर मंे दर्ज कर संबंधित विभागांे को भेजा जाकर उनका निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा।

शेष मदिरा दूकानों का निष्पादन आज 

टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014। जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी ने बताया है कि वर्ष 2014-15 के लिये अर्थात् एक अप्रैल, 2014 से 31 मार्च 2015 तक की अवधि के लिये टीकमगढ़ जिले की देशी मदिरा दुकान समूह कुम्हर्राभाटा, जमूनियां टी.के.जी./सी-18 फुटकर विक्रय की दुकानों/समूह के कुल दो दूकनों के लिये सील्ड टेण्डर आमंत्रित कर टेण्डर के माध्यम से निश्चित आरक्षित मूल्य पर 12 फरवरी 2014, दिन बुधवार को कलेक्टर टीकमगढ़ की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा संयुक्त कलेक्टोरेट भवन, टीकमगढ़ में निष्पादन किया जायेगा। निष्पादन की शर्तें एवं प्रक्रिया वेबसाइट ूूूण्हवअजचतमेेउचण्दपबण्पद से डालनलोड की जा सकती हंै।

भांग दूकानों की नीलामी आज 

टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले की भांग दूकानों की नीलामी अब 12 फरवरी 2014, बुधवार को प्रातः 10ः30 बजे से की जायेगी । पूर्व में यह नीलामी 4 फरवरी 2014 निर्धारित की गई थी लेकिन इस दिन बोलीदार उपस्थित न होने के कारण नीलामी नहीं हो सकी। यह नीलामी बोली/टेण्डर के माध्यम से संयुक्त कार्यालय परिसर स्थित जिला आबकारी कार्यालय में की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला आबकारी कार्यालय, टीकमगढ़ से प्राप्त की जा सकती है।

लोकसभा निर्वाचन संबंधी वीडियो कान्फ्रेंस आज

टीकमगढ़, 11 फरवरी 2014। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवपाल सिंह ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव 2014 के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों से संबंधित वीडियो कांफ्रेंस 12 फरवरी 2014 को शाम 5 बजे से आयोजित की गयी है। उन्होंने बताया कि इस दौरान यू.आर.एल की एंट्री, निर्वाचन हेतु कर्मचारियांे के डाटाबेस की जानकारी, अभ्यर्थी के शपथ पत्र की साफ्टवेयर में एंट्री, गूगल मेप पर मतदान केंद्र की लोकेशन, लोकसभा निर्वाचन हेतु सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की रिक्ति, निर्वाचन पर्यवेक्षकों की रिक्ति, चुनाव के लिये सृजित अस्थायी पदों पर नियुक्ति, नोडल अधिकारियों की नियुक्ति एवं जानकारी, जिले में क्रीटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों की सूची, एक्सपेंडिचर,  सेंसेटिव पाकेट्स की जानकारी, सामग्री का आकलन तथा प्राप्ति, कार्यपालिक दंडाधिकारियों के प्रस्ताव, निर्वाचन याचिकाओं में लंबित ईव्हीएम की स्थिति, ईव्हीएम की एफएलसी की स्थिति/पूर्ण होने का प्रमाण पत्र, निर्वाचन व्यय निगरानी के अंतर्गत एसएसटी/एफएस/व्हीएसटी/व्हीव्हीटी/एकाउण्टिंग टीम्स, सहायक व्यय पर्यवेक्षक आदि के लिये अधिकारियों/कर्मचारियों का चयन/डाटाबेस तैयार करना/गठन की स्थिति, एमसीसी के रिफरेन्स तथा शिकायतों की जानकारी तथा शेडो रजिस्टर निर्वाचन व्यय निगरानी से संबंधित अन्य पत्रक तैयार करना आदि के संबंध में चर्चा की जायेगी। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि वे निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित रहें ।

स्वयंसेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी, दावे/आपत्तियां 17 फरवरी तक ली जायेंगी 

टीकमगढ़, 106 फरवरी 2014। जिला शिक्षा केंद्र टीकमगढ़ के जिला परियोजना समन्वयक श्री एस.के. सक्सेना ने बताया है कि आयुक्त राज्य शिक्षा कंेद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले में आवासीय विशेष प्रशिक्षण केंद्रों हेतु स्वयं सेवी शिक्षकों की अनंतिम सूची जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह सूची जिला शिक्षा केंद्र, टीकमगढ़ के सूचना पटल पर चस्पा की गई है। इस संबंध में 17 फरवरी 2014 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>