मनरेगा अंतर्गत पंचायतों में चल रहे कार्यो में प्रगति लावें: श्री तिवारी
- जनपद पंचायत केसला अंतर्गत समीक्षा बैठक में दिए निर्देष
होषंगाबाद: 11.02.2014: जनपद पंचायत केसला के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यो की प्रगति की समीक्षा मंगलवार को जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.जी. तिवारी ने की। उन्होंने कहा कि जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों में मनरेगा अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यो में प्रगति लाकर योजनांतर्गत ग्रामवासियों को लाभान्वित किया जावें। उन्होंने कहा कि मेरा खेत मेरी माटी योजना, पंच परमेष्वर योजना, मुख्यमंत्री सुदूर ग्राम संपर्क सड़क योजना के कार्य अधिक से अधिक लेकर जाॅबकार्डधारियों को रोजगार उपलब्ध कराया जावें। उन्होंने कहा कि पंचायत समन्वय अधिकारी 07-08 ग्राम पंचायतों के कलस्टर मुख्यालय पर बैठकर ग्राम पंचायतों के कार्यो पर सतत् माॅनीटरिंग रखें। कलस्टर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के लिए पंचायत समन्वय अधिकारी तथा उपयंत्री पूर्णतः जिम्मेदार होंगे।
श्री तिवारी ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देषित किया कि वे ग्राम पंचायते जिन्होने अभी तक दो लाख रूपये से कम व्यय किए है वहां विषेष निगरानी कर कार्यो में प्रगति लावें। श्री तिवारी ने उपयंत्रियों को निर्देषित किया कि वे लगातार फील्ड में भ्रमण कर निर्माण कार्यो में प्रगति लायें। लंबित निर्माण कार्यो को निर्धारित समय-सीमा में न केवल पूर्ण करें वरन निर्माण कार्यो की गुणवत्ता का स्तर भी उच्च रखें। श्री तिवारी ने निर्मल भारत अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि अभियान अंतर्गत ग्रामों में शौचालयों का निर्माण करते हुए ग्रामवासियों को शौचालयों का उपयोग करने के लिए भी प्रेरित करें। ग्राम में खुले में शौच जाने की प्रथा पर अंकुष लगाने के लिए ग्रामवासियों को समझाईष दी जावें। श्री तिवारी ने केसला जनपद पंचायत की ग्राम पंचायतों में निर्मित होने वाले पंचायत भवन, ई-पंचायत कक्ष, पंच परमेष्वर एवं मनरेगा के अभिषरण से निर्मित होने वाली सीसी रोड की प्रगति तेज करने तथा गुणवत्ता का स्तर बनाये रखने के निर्देष दिए। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर.एस. कुषवाह, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के समस्त उपयंत्री, समस्त सहायक विकास विस्तार अधिकारी, समस्त पीसीओ एवं पंचायत सचिव उपस्थित रहें।