उत्तर प्रदेश कांग्रेस इकाई ने मंगलवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार बनने का लगातार दावा कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव दिन में सपना देख रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख सत्यदेव त्रिपाठी ने कहा कि तीसरे मोर्चे की संभावना दूर-दूर तक नहीं बनती दिख रही है क्योंकि तीसरे मोर्चे के सूत्रधार वामपंथी दल पश्चिम बंगाल एवं केरल में अपनी-अपनी जमीन वापस लेने के लिए संघर्षरत हैं।
त्रिपाठी ने कहा कि समाजवादी पार्टी इतनी सीटें नहीं जीत पाएगी कि मुलायम केंद्र सरकार के गठन में सूत्रधार की भूमिका अदा कर सके। ऐसी स्थिति में तीसरे मोर्चे की कल्पना दिवास्वप्न मात्र है। गौरतलब है कि चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत के समय से मुलायम सिंह यादव लगातार कहते आ रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और कांग्रेस इस बार केंद्र में सरकार नहीं बना पाएंगे। देश की जनता इस बार तीसरे विकल्प को चुनेगी।