केंद्रीय इस्पात मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने बुधवार समाजवादी पार्टी(सपा)प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर तीखा प्रहार करते हुए उन्हें देश का सबसे खतरनाक राजनीतिक जानवर करार दिया है। अपने गृह जिले बाराबंकी में संवाददाताओं से बातचीत में बेनी ने कहा, "मुलायम देश के सबसे खतरनाक राजनीतिक जानवर हैं, पता नहीं कब किसका भोजन कर जाएं।"
बेनी ने कहा, "मुलायम चाहते हैं कि सांप्रदायिकता की आग जलती रहे और लोकसभा चुनाव समाप्त हो जाएं।"उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के साथ मुलायम की सांठगांठ है। दोनों मिलकर सांप्रदायिकता को फैलाकर समाज के ध्रुवीकरण के जरिए राजनीतिक लाभ लेने की कयावद में हैं। बेनी ने आरोप लगाया कि भाजपा और सपा ने साठगांठ करके राजनीतिक फायदे के लिए मुजफ्फरनगर दंगा करवाया।