बिहार में खगडिया जिले के खगडिया और महेशखुट स्टेशन के बीच बुधवार को अपराधियों ने एक सवारी गाड़ी मे लूट-पाट की तथा विरोध करने पर छह यात्रियों को घायल कर दिया।
जीआरपी सूत्रों ने बताया कि पूर्व मध्यरेलवे के बरौनी-कटिहार मुख्य मार्ग पर खगडिया-महेशखुट स्टेशन के बीच 15522 डाउन बरौनी-कटिहार सवारी गाड़ी के एक डिब्बे में छह से अधिक हथियारबंद अपराधी सवार हो गये। इसके बाद अपराधियों ने यात्रियों से लूट पाट करनी शुरू कर दी।
सूत्रों ने बताया कि इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने यात्रियों के साथ मारपीट की। मारपीट में छह से अधिक यात्री घायल हुए हैं। अपराधियों ने यात्रियों से लगभग 60 हजार रुपये और अन्य बहुमूल्य सामान लूट कर खगडिया-महेशखुट स्टेशन के बीच रोहरी डाला के निकट चेन पुलिंग कर फरार हो गये। इस सिलसिले में महेशखुट जीआरपी में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार किये जाने के बाद छोड़ दिया गया है।