Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

अयोध्या अथवा देश में कही भी नहीं बननी चाहिए बाबर के नाम की मस्जिद : तोगडिया

$
0
0
babri-masjid-should-not-construct-ayodhya-or-anywhere-in-the-country--togadia
अहमदाबाद, 26 मार्च, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगडिया ने आज कहा कि रामजन्मभूमि पर मंदिर बनाने का भी एक मात्र रास्ता संसद में कानून के जरिये है लेकिन अयोध्या अथवा देश में कही भी बाबर के नाम पर मस्जिद नहीं बननी चाहिए। श्री तोगडिया ने आज यहां जीएमडीसी मैदान पर विहिप और बजरंग दल के हिंदू सम्मेलन को संबोधित करते हुए सभी नागरिकों को केवल एक पत्नी और दो बच्चों की इजाजत देने वाले समान जनसंख्या कानून तथा समान नागरिक संहिता अौर अल्पसंख्यकों की तर्ज पर हिन्दुओं के बच्चों को भी सरकार की ओर से निशुल्क शिक्षा देने तथा इस्लामी जेहाद से सुरक्षा के लिए प्रत्येक जिले में आईपीएस स्तर के एक अधिकारी की नियुक्ति करने समेत 12 सूत्री मांगे केंद्र सरकार के समक्ष रखी। अपने बेहद उग्र भाषण के दौरान श्री तोगडिया ने कहा कि सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर के निर्माण के लिए मुसलमानों की दाढी नहीं पकडी थी ना ही किसी टोपी वाले को गले लगाया था। तत्कालीन केंद्र सरकार की सहमति से डंके की चोट पर मंदिर का निर्माण हो गया था। ऐसा ही राम मंदिर के लिए भी किया जाना चाहिए और संसद में कानून के जरिये मंदिर बनाना ही एकमात्र रास्ता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो लोग अयोध्या कूच करेंगे। उन्होंने उपस्थित भीड से इसके लिए नारे भी लगवाये। तोगडिया ने कहा कि केंद्र सरकार को कान खोल कर सुन लेना चाहिए कि बाबर के नाम की मस्जिद ना तो अयोध्या में ना ही पूरे देश मे कही भी बननी चाहिए। केंद्र को केवल सरदार पटेल की बात नहीं करनी चाहिए, उनके जैसा बर्ताव भी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार 95 लाख मुसलमान छात्रों की शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता देती है जो हिन्दुओं के पैसे से ही होता है। हिन्दुओं के लिए भी ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए। अल्पसंख्यकों को चार पत्नियां रखने और 25 बच्चे पैदा करने की इजाजत देने से उनकी आबादी तेजी से बढ रही है और उनका खर्च सरकार हिन्दुओं के माध्यम से अर्जित धन से उठा रही है। इस पर रोक लगनी चाहिए। सरकार को एक समान जनसंख्या नीति कानून तैयार करना चाहिए। रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर और टीबी जैसे रोगों से पीडितों के लिए सस्ती दवा मिलनी चाहिए। 15 करोड हिन्दू बेरोजगारों के लिए भी रोजगार की व्यवस्था होनी चाहिए।

केरल के परिवहन मंत्री का यौन प्रताड़ना मामले में इस्तीफा

$
0
0
sexual-allegation-kerala-minister-saseendran-resigns
कोझिकोड 26 मार्च, एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के तहत केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार में परिवहन मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता ए के शशिधरन ने कथित यौन प्रताड़ना के आरोपों के मद्देनजर में आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया। श्री शशिधरन ने यहां संवाददाताअों से कहा,“मैं किसी गलती के लिये जिम्मेदार नहीं हूं,लेकिन अपनी पार्टी और सतारुढ़ फ्रंट की मर्यादा को कायम रखने के लिये मैंने यह कदम उठाया है।” एक नये मलयालम न्यूज चैनल के टेलीकास्ट में श्री शशिधरन को कथित रुप से एक महिला से अश्लील लहजे में बात करते हुये दिखाया गया जिसके बाद इस मुद्दे ने तूल पकड़ लिया।

केन्द्र और राज्य दोनों सरकारें जनता की उम्मीदों पर उतर रही हैं खरी: राजनाथ

$
0
0
central-state-governments-public-expectations-rajnath
लखनऊ 26 मार्च, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि वह बेहद खुश हैं कि नरेन्द्र मोदी और आदित्यनाथ योगी की सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। श्री सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के दो दिवसीय दौरे पर आये हैं। वह दौरे के पहले दिन आज शाम यहां ब्राह्मण सभा द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इस बार की होली को केसरिया रंग में रंग दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें बेहद खुशी है कि केन्द्र और राज्य सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों में के विधानसभा चुनाव हुए जिसमें से चार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सरकार बनाई। उत्तर प्रदेश में 325 सीटों के साथ भाजपा ने सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की, यह कार्यकर्ताओं की विजय है और वह भी भाजपा के कार्यकर्ता हैं। इस मौके पर उनके साथ उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, राज्य के कानून मंत्री बृजेश पाठक एवं राज्यमंत्री डॉ. महेंद्र सिंह भी मौजूद थे। श्री सिंह ने अखिल भारतीय ब्राम्हण समाज वेबसाइट का उद्धघाटन भी किया। इसके बाद श्री सिंह डीएवी कालेज ग्राउंड नाका हिंडोला में मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के होली मिलन समारोह और राजकीय इंटर कालेज निशातगंज में मंत्री आशुतोष टंडन 'गोपाल'के होली मिलन समारोह में शामिल हुए। श्री सिंह लखनऊ में रात्रि विश्राम के बाद कल सुबह 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

जीएसटी विधेयकों को कल संसद में रख सकती है सरकार

$
0
0
gst-will-be-in-parliament
नयी दिल्ली, 26 मार्च, सरकार वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: से संबंधित सहायक विधेयकांे को कल संसद में पेश कर सकती है। सूत्रांे ने बताया कि सी-जीएसटी, आई-जीएसटी, यूटी-जीएसटी तथा मुआवजा कानून को कल लोकसभा में रखा जा सकता है। इस पर 28 मार्च को ही चर्चा हो सकती है। इसके अलावा विभिन्न उपकरांे को समाप्त करने के लिए उत्पाद एवं सीमा शुल्क कानून में संशोधनांे तथा नई जीएसटी व्यवस्था के तहत निर्यात एवं आयात के बिल देने संबंधित संशोधन भी सदन में रखे जा सकते हैं। सूत्र ने बताया कि लोकसभा की कार्यसूची सलाहकार समिति की कल बैठक होगी जिसे इस विधेयकांे पर चर्चा की अवधि तय की जाएगी। सूत्रांे ने कहा कि सरकार चाहती है कि जीएसटी से संबंधित विधेयक लोकसभा में 29 मार्च या अधिक से अधिक 30 मार्च तक पारित हो जाएं। इसके बाद इन विधेयकांे को राज्यसभा में रखा जाएगा। इससे सरकार को राज्यसभा में किसी तरह के संशोधन को लोकसभा में लोकसभा में लाने के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। लोकसभा इन संशोधनांे को या तो खारिज कर सकती है या स्वीकार कर सकती है। संसद का मौजूदा सत्र 12 अप्रैल को समाप्त हो रहा हैं सूत्रांे ने कहा कि हालांकि इन्हंे धन विधेयक के रूप में पेश किया जाएगा लेकिन सरकार दोनांे सदनांे में चर्चा चाहती है। सरकार का इरादा जीएसटी को एक जुलाई से लागू करने का है। जीएसटी लागू होने के बार उत्पाद, सेवा कर, वैट और अन्य स्थानीय शुल्क इसमें समाहित हो जाएंगे। 

पुराने मामलो में कर भुगतान करने पर ब्याज की छूट देगा सीबीडीटी

$
0
0
cbdt-relaxation-in-old-deposit
नयी दिल्ली, 26 मार्च, केयर्न इंडिया और वोडाफोन पीएलसी जैसी कंपनियां यदि बाद की पीछे की तिथि से प्रभावी कर कानून के तहत पूंजीगत लाभ कर मामले में कर की मूल राशि का भुगतान कर देती हैं, तो कर विभाग उस पर ब्याज देनदारी को समाप्त कर सकता है। कंेद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड :सीबीडीटी: ने 24 मार्च को जारी सकरुलर में विभिन्न परिदृश्यांे में विवादित कर मांग मामलांे में ब्याज समाप्त करने की घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि ऐसे मामले में, जिनमें कर देनदारी कानून में पिछली तारीख से संशोधन या अदालत के फैसले की वजह से बनी है, कर मांग पर ब्याज माफ कर दिया जाएगा। मुख्य आयुक्त आयकर तथा आयकर महानिदेशक को सीबीडीटी के दिशानिर्देशों में कहा गया है, ‘‘मूल मांग के पूर्ण भुगतान न किए जाने या मूल राशि के भुगतान की संतोषजनक व्यवस्था नहीं होने पर ब्याज माफ नहीं किया जाएगा।’’ वित्त मंत्री अरण जेटली ने पिछले साल 28 फरवरी को प्रत्यक्ष कर विवाद निपटान योजना की घोष्ज्ञणा की थी। उसके सात सप्ताह बाद ये दिशानिर्देश आए हैं। 31 जनवरी को समाप्त हुई योजना में यह प्रावधान है कि यदि पुरानी तारीख के मामलांे में मूल राशि चुका दी गई है और आयकर कानून में पिछली तारीख से संशोधनांे की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली अपीलंे वापस ले ली गई हैं तो ब्याज और जुर्माना माफ कर दिया जाएगा। 

नई कपड़ा नीति में हस्तशिल्प पर विशेष जोर

$
0
0
new-cloth-policy-on-handloom
नयी दिल्ली, 26 मार्च, नई कपड़ा नीति में भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र की वृद्धि को प्रोत्साहन देने के लिए तीन स्तरीय रख पर ध्यान कंेद्रित करेगी। यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियांे से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहा है। सूत्रांे ने कहा कि इस रख के तहत हस्तशिल्प उत्पादांे के गुणवत्ता वाले विनिर्माण के लिए उत्पादन आधार के विस्तार को प्रोत्साहन देना शामिल है। ऐसे हस्तशिल्प उत्पादांे का इस्तेमाल इंटीरियर डेकोरेशन और लाइफस्टाइल उद्देश्य के लिए होता है। कपड़ा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम प्रीमियम हस्तशिल्प उत्पादांे को प्रोत्साहन पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।’’ इस नई नीति का मकसद 2024-25 तक कपड़ा निर्यात को 300 अरब डॉलर पर पहुंचाना और साथ ही 3.5 करोड़ अतिरिक्त रोजगार के अवसरांे का सृजन करना है। कपड़ा मंत्रालय फिलहाल राज्यांे और अन्य अंशधारकांे के साथ विचार विमर्श कर रहा है और वित्त मंत्रालय के साथ इसके वित्तीय प्रभाव पर काम कर रहा है।

ब्रिटिश संसद के बाहर हुए हमले का मकसद शायद कभी पता न चल पाए

$
0
0
attack-issue-british-parliament
लंदन, 26 मार्च, स्कॉटलैंड यार्ड ने आज स्वीकार किया कि खालिद मसूद द्वारा ब्रिटेन की संसद के बाहर किये गये हमले के पीछे का मकसद शायद कभी पता न चल पाये। साथ ही स्कॉटलैंड यार्ड ने कहा कि हमलावर खालिद मसूद ने अकेले ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया दिया था। स्कॉटलैंड यार्ड कहा कि ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है जिससे और हमले करने की कोई योजना के बारे में पता चलता हो। नये खुलासों के अनुसार पिछले सप्ताह किया गया यह हमला 82 सेकंड में समाप्त हो गया था। हमले में 52 वर्षीय हमलावर समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी। भारतीय मूल के उप सहायक आयुक्त नील बसु ने कहा, ‘‘हमे अभी भी विश्वास है कि खालिद मसूद ने उस दिन अकेले ही हमले को अंजाम दिया था और ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है जिससे और हमले करने की कोई योजना के बारे में पता चलता हो।।’’ नील बसु यूके काउंटर टेररिजम पुलिसिंग के वरिष्ठ राष्ट्रीय समन्वयक भी हैं। बसु ने कहा, ‘‘भले ही उसने अकेले ही हमले को अंजाम दिया हो लेकिन हमें लंदनवासियों और इस हमले में मारे गये लोगों के परिवारों को इस सवाल का जवाब देना जरूरी है कि हमलावर ने इस हिंसक कृत्य को अंजाम क्यों दिया?’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह स्वीकार करना होगा कि ऐसी भी संभावना है कि हमें शायद कभी यह पता ही नहीं चल पाये कि उसने ऐसा क्यों किया। शायद यह रहस्य उसके साथ ही मर जाये।’’ हमले के सिलसिले में 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से दो से पुलिस ने यह पता लगाने के लिए पूछताछ की कि हमलावर अकेला था या उसके और साथी भी थे।

गृह सचिव को सूचित किये बगैर मुख्यालय से छुट्टी नहीं लें : गृहमंत्रालय

$
0
0
leave-instruction-home-ministry
नयी दिल्ली, 26 मार्च, केंद्र ने यह निर्देश दिया है कि किसी भी केंद्रीय पुलिस संस्था के लिये जिम्मेदार अधिकारी महानिदेशक :डीजी: की अनुपस्थिति में केंद्रीय गृह सचिव की अनुमति के बगैर मुख्यालय छोड़कर छुट्टी पर न जाएं। कई मामलों में गृहमंत्रालय ने यह पाया कि केंद्रीय पुलिस संगठन :सीपीओ: के प्रमुख जब अपने बाद किसी वरिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपकर छुट्टी या यात्रा पर जाते हैं तो प्रभारी अधिकारी भी छुट्टी पर चले जाते हैं जिससे शीर्ष स्तर एक तरह से रिक्त हो जाता है। ऐसे में गृह मंत्रालय का यह आदेश आया है। इसके अनुसार, ‘’ऐसे उदाहरण ध्यान में आए हैं कि कुछ मामलों में डीजी..संगठन के प्रमुख द्वारा नियुक्त प्रभारी भी छुट्टी पर या किसी कारण से मुख्यालय से बाहर रहे जिससे संगठन में शीर्ष स्तर पर रिक्तता हो जाती है और इससे संगठन का सुचारू कामकाज प्रभावित होता है।’’ आदेश के अनुसार, ‘‘ऐसा फैसला किया गया है कि डीजी..संगठन प्रमुख की ओर से प्रभारी बनाये गये ऐसे अधिकारी भविष्य में गृह सचिव की अनुमति के बगैर छुट्टी पर या मुख्यालय छोड़कर नहीं जायेंगे।’’ जब डीजी या संगठन के प्रमुख आधिकारिक यात्रा, छुट्टी पर या प्रशिक्षण के सिलसिले में मुख्यालय में नहीं होते तब संगठन का कामकाज सुचारू रूप से सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी डीजी या संगठन के प्रमुख द्वारा प्रभारी बनाये गये अधिकारी की होती है। यह निर्देश सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एसएसबी, एनएसजी, एनआईए, सीबीआई और अन्य केंद्रीय पुलिस संगठनों को जारी किये गये हैं।

दिल्ली में आप और कांग्रेस का गणित बिगाड़ सकती है AIMIM, 50 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

$
0
0
aimim-will-fight-in-delhi
नयी दिल्ली, 26 मार्च, महाराष्ट्र में हाल के निकाय चुनावों में अपनी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन :एआईएमआईएम: अब दिल्ली नगर निगम के चुनाव में भी कदम रखने जा रही है और वह 50 ऐसी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े कर रही है जहां मुस्लिम आबादी अच्छीखासी है। एआईएमआईम ने पहले दिल्ली के तीनों निगमों की सभी 272 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का मन बनाया था, लेकिन अपने सर्वेक्षण के आधार पर उसने सिर्फ 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया। पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष इरफानुल्ला खान ने कहा, ‘‘पहले हमने सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया था, लेकिन जब हमने सर्वेक्षण कराया तो पता चला कि हम 50 सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं। इसके बाद हमने इन 50 सीटों पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया।’’ ओवैसी की पार्टी ने दिल्ली नगर निगम के चुनाव में जिन 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है उनमें ओखला, सीलमपुर, मुस्तफाबाद, पुरानी दिल्ली और संगम विहार जैसे इलाके शामिल हैं। ये वो क्षेत्र हैं जहां अच्छी खासी तादात में मुस्लिम आबादी है जिसे लक्ष्य बनाकर एआईएमआईएम चुनाव लड़ रही है। खान ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव लड़ने जा रहे है, हम कालकाजी और बवाना जैसे इलाकों में भी चुनाव लड़ेंगे क्योंकि हमें वहां अच्छे उम्मीदवार मिले हैं और हमारा संगठन भी मजबूत है।’’ गौरतलब है कि पिछले महीने महाराष्ट्र में हुए नगर निगमों के चुनाव में ओवैसी की पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उसने बीएमसी में तीन और सोलापुर नगर निगम में पांच सीटें जीतीं। कहा जा रहा है कि उनकी पार्टी की वजह से कांग्रेस और राकांपा जैसी पार्टियों को खासा नुकसान हुआ।

केंद्र ने जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों से जब्त भारतीय मुद्रा की जानकारी देने से मना किया

$
0
0
center-refuse-to-give-info-on-jk-seized-money
नयी दिल्ली, 26 मार्च, सरकार ने नोटबंदी के बाद जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों से जब्त भारतीय मुद्रा के संबंध में यह कहते हुए जानकारी देने से इंकार कर दिया कि सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 जम्मू कश्मीर पर लागू नहीं होता। सूचना का अधिकार कानून के तहत गृह मंत्रालय के जम्मू कश्मीर प्रभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस बारे में सूचना कें्रद्रीय जन सम्पर्क अधिकारी के पास उपलब्ध नहीं है । जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों से जब्त भारतीय मुद्रा के संबंध में यह उल्लेख किया जाता है कि इससे जुड़ी सूचना जम्मू कश्मीर राज्य से संबंधित है । आप यदि पात्र हों ,तो जम्मू कश्मीर सूचना का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत सूचना प्राप्त कर सकते हैं। सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 जम्मू कश्मीर में लागू नहीं है। आरटीआई के तहत 8 नवंबर को नोटबंदी के निर्णय के बाद जम्मू कश्मीर में उग्रवादियों से जब्त भारतीय मुद्रा के बारे में जानकारी मांगी गई थी। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों में हालांकि, यह स्पष्ट रूप से सामने आया है कि नोटबंदी के बाद जम्मू कश्मीर में बैंकों, कैश वैन एवं एटीएम की लूट के मामलों में करीब चार गुना वृद्धि हुई है । संसद में पेश वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले वर्ष जुलाई से सितंबर माह तक जम्मू कश्मीर में बैंकों, कैश वैन और एटीएम की लूट के चार मामलों में 19.55 लाख रूपये लूटे गए जबकि अक्तूबर से दिसंबर 2016 तक ऐसे 15 मामलों में 1.48 करोड़ रूपये की लूट हुई । दूसरी ओर, संसद में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि देश के विभिन्न राज्यों में पिछले वर्ष जुलाई से सितंबर माह तक बैंकों, कैश वैन और एटीएम की लूट के 245 मामलों में 11.68 करोड़ रूपये की लूट हुई जबकि अक्तूबर से दिसंबर 2016 में बैंकों, कैश वैन और एटीएम की लूट के 271 मामले दर्ज किये गए जिसमें 12.85 करोड़ रूपये की लूट हुई । पिछले वर्ष जुलाई से सितंबर तक आंध्रप्रदेश में बैंकों, कैश वैन और एटीएम की लूट के 11 मामले हुए जो अक्तूबर से दिसंबर 2016 में घटकर 8 रह गए । अक्तूबर से दिसंबर के बीच 14.31 लाख रूपये की लूट हुई ।

उत्तर प्रदेश में योगी का गौ-रक्षा अभियान पूरे देश में मिसाल बनेगा : गोरखपीठ महंत

$
0
0
yogi-step-idol-for-nation-gorakhnath-mahant
नयी दिल्ली, 26 मार्च, देश की बड़ी एवं प्राचीन गोरखपीठों में से एक संजय वन दिल्ली स्थित गोरखपीठ के महंत योगी सरपंच नाथ का विश्वास है कि योगी आदित्यनाथ के देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनने के बाद अब गौ-हत्या निषेध की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाये जायेंगे और उनका गौ-रक्षा मॉडल पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा। महंत योगी सरपंच नाथ ने कहा कि गोरखपुर मठ के महंत योगी आदित्यनाथ का उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री चुना जाना हमारे लिए अत्यंत खुशी और गौरव का विषय है। उन्होंने विश्वास जताया कि आदित्यनाथ अपने प्रशासनिक कौशल के दम पर उत्तर प्रदेश के बेहतरीन मुख्यमंत्री साबित होंगे। वे प्रदेश की जनता में बिना किसी भेदभाव के चहुमुंखी विकास करेंगे। सरपंच नाथ ने कहा कि देश का संत-समाज लंबे समय से गौ-हत्या निषेध के लिए प्रयासरत था लेकिन उनकी आवाज को केन्द्र और राज्य सरकारों द्वारा कभी ज्यादा महत्व नहीं दिया गया। अब आदित्यनाथ जैसे युवा सन्यासी के मुख्यमंत्री बनने पर हमारे गौ-रक्षा आंदोलन को नयी ताकत मिली है। उन्होंने आदित्यनाथ सरकार के अवैध बूचड़खानों पर रोक लगाने के अभियान पर संतोष जताते हुए कहा कि अभी इसके लिए उन्हें पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गोरखपुर मठ पहुंचने पर दिल्ली गोरखपीठ की तरफ से उनकी अगवानी करने उनके शिष्य बालकनाथ गोरखपुर जा रहे है। वे अगले महीने यहां दिल्ली मठ में होने वाले संत-समागम के लिए भी योगी को आमंत्रण देंगे। सरपंच नाथ ने आदित्यनाथ के साथ अपनी यादें ताजा करते हुए कहा कि वे समय के बड़े ही पाबंद है और अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं करते। उन्होंने कहा कि आदित्यनाथ अबकी बार जब भी दिल्ली आयेंगे, उनसे संजय वन का नाम बदलकर योगी गोरखनाथ वन करने और मठ की गायों के लिए एक बेहतरीन सुविधाओं वाली गौशाला के लिए जमीन प्रदान करने की मांग की जायेगी।

मातृत्व अवकाश 26 सप्ताह करने से 18 लाख महिलाओं को फायदा होगा : मोदी

$
0
0
women-benefited-to-maternity-leave-modi
नयी दिल्ली, 26 मार्च, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि सरकार ने कामकाजी महिलाओं के लिए मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया है जिससे औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाली करीब 18 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेग। आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं जरूर आज एक बात करना चाहूंगा, क्योंकि आज स्वास्थ्य की ही चर्चा निकली है, स्वास्थ्य की बातें काफी हुई हैं । हमारे देश में कामकाजी वर्ग में जो हमारी महिलायें हैं और दिनों-दिन उनकी संख्या भी बढ़ रही है, उनकी भागीदारी बढ़ रही है और ये स्वागत योग्य है, लेकिन साथ-साथ, महिलाओं के पास विशेष जिम्मेवारियां भी हैं। तो पिछले दिनों भारत सरकार ने एक बढ़ा महत्वपूर्ण निर्णय किया है ।

मोदी ने कहा कि वे परिवार की जिम्मेवारियां संभालती हैं, घर की आर्थिक जिम्मेवारियां भी उनको निभानी पड़ती है और उसके कारण कभी-कभी नवजात शिशु के साथ अन्याय हो जाता है। भारत सरकार ने एक बहुत बड़ा फैसला किया है। ये जो कामकाजी वर्ग की महिलायें हैं, उनको प्रसूति के समय, गर्भावस्था के समय, बच्चे को जन्म देने के समय पहले 12 सप्ताह का मातृत्व अवकाश मिलता था, उसे अब बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि दुनिया में शायद दो या तीन ही देश हैं, जो हम से आगे हैं । भारत ने एक बहुत बड़ा महत्वपूर्ण फैसला हमारी इन बहनों के लिये किया है। और उसका मूल उद्देश्य उस नवजात शिशु की देखभाल, भारत का भावी नागरिक, जन्म के प्रारंभिक काल में उसकी सही देखभाल हो, मां का उसको भरपूर प्यार मिले । तब ये बालक बड़े हो करके देश की अमानत बनेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि माताओं का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा और इसलिये ये बहुत बड़ा महत्वपूर्ण निर्णय है । और इसके कारण औपचारिक क्षेत्र में काम करने वाली करीब 18 लाख महिलाओं को इसका फायदा मिलेगा।

कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, डिजिटल लेनदेन बढ़ा : मोदी

$
0
0
fight-continue-with-black-money-corruption-modi
नयी दिल्ली, 26 मार्च, कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि विमुद्रीकरण के बाद पिछले कुछ महीनों में डिजिटल भुगतान में वृद्धि हुई है और देश का प्रत्येक नागिरक डिजिटल व्यवस्था में हिस्सेदार बनकर काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का वीर सैनिक बन सकता है। आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने ‘न्यू इंडिया’ पर जोर दिया और कहा कि यह भव्य भारत बनाने का सवा सौ करोड़ देशवासियों का संकल्प है और उन्हें इसे मिलकर हासिल करना है। उन्होंने कहा ‘‘ काले धन, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई को हमें आगे बढ़ाना है। सवा-सौ करोड़ देशवासी इस एक वर्ष में ढाई हजार करोड़ डिजिटल लेन-देन का काम करने का संकल्प कर सकते हैं क्या? हमने बजट में घोषणा की है। ’’ उन्होंने कहा कि सवा-सौ करोड़ देशवासियों के लिये अगर वे चाहे तो इस काम के लिए एक साल का इंतजार करने की जरूरत नहीं, छह महीने में कर सकते हैं । ढाई हजार करोड़ डिजिटल लेनदेन को पूरा करना चाहे हम स्कूल में फीस भरेंगे तो कैश से नहीं भरेंगे, डिजिटल से भरेंगे, हम रेलवे में प्रवास करेंगे, विमान में प्रवास करेंगे, डिजिटल से भुगतान करेंगे । मोदी ने कहा कि हम दवाई खरीदेंगे तब डिजिटल भुगतान करेंगे । हम सस्ते अनाज की दुकान चलाते हैं, हम डिजिटल व्यवस्था से करेंगे। रोजमर्रा की जिन्दगी में ये कर सकते हैं हम। आपको कल्पना नहीं है, लेकिन इससे आप देश की बहुत बड़ी सेवा कर सकते हैं और काले धन, भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के आप एक वीर सैनिक बन सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में हमारे देश में एक ऐसा माहौल बना, बहुत बड़ी मात्रा में लोग डिजिटल भुगतान के डिजिधन आंदोलन में शरीक हुए। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने न्यू इंडिया, स्वच्छ भारत जैसे विषयों के अलावा कामकाजी महिलाओं के मातृत्व अवकाश को बढ़ाकर 26 सप्ताह करने के निर्णय, मानसिक अवसाद की पीड़ा के साथ स्वतंत्रता आंदोलन में भागत सिंह, राजगुरू, सुखदेख के योगदान और महात्मा गांधी के चम्पारण सत्याग्रह का जिक्र किया । 

लालू ने सपा और बसपा को एक होने की दी सलाह, कहा -भाजपा का तमाशा होगा खत्म

$
0
0
lalu-suggest-sp-bsp-to-join-hand
पटना 26 मार्च, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भविष्य में होने वाले चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को शिकस्त देने के लिए उत्तर प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण दखल रखने वाले समाजवादी पार्टी (सपा ) और बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) को एक होने की नसीहत दी है। श्री यादव ने आज यहां माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा , “ यूपी में मायावती और मुलायम एक हो जाएं। बिहार में हमलोग एक हैं, भाजपा का सारा तमाशा खत्म हो जाएगा। ” उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा की ओर से विकास के मुद्दे को अधिक तरजीह नहीं दिये जाने पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब ये विकास की बात नही करते। राजद नेता ने यूपी के नये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास में जाने से पहले ‘मुख्यमंत्री आवास’ का शुद्धिकरण कराये जाने पर कहा , “ योगी ने मुख्यमंत्री आवास का शुद्धिकरण इसलिए कराया क्योंकि पिछले एक दशक से ज्यादा वहां दलित/पिछड़ा एवं बहुजन वर्गों के मुख्यमंत्री रहते थे।

योजना बजट उपबंध का कुल 83.00 प्रतिशत व्यय

$
0
0
83-percent-expended-in-plnning-jharkhand
रांची 26 मार्च, झारखंड के विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव (योजना सह वित्त विभाग) अमित खरे ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2016-17 में 23 मार्च, 2017 तक योजना मद में 30,439.59 करोड़ रुपये की राशि का व्यय हुआ है, जो योजना बजट उपबंध (36,673.91 करोड़ रुपये) का कुल 83.00 प्रतिशत है1  श्री खरे ने आज यहां कहा कि यह व्यय विगत वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2015-16 से कहीं अधिक है। वर्त्तमान में व्यय के अनुसार 31 मार्च, 2017 तक 90 प्रतिशत से अधिक व्यय संभावित है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में 31 मार्च, 2016 तक योजना मद में 31,287.08 करोड़ रुपये की राशि का व्यय हुआ था, जिसमें 6,136.37 करोड़  रुपये उदय योजना के अन्तर्गत लिए गए ऋण का व्यय भी शामिल हैं।  विकास आयुक्त ने कहा कि वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 में अबतक जिन विभागों द्वारा 85 प्रतिशत से अधिक व्यय किया गया है उनमें नगर विकास एवं आवासपथ ,निर्माण विभाग, परिवहन विभाग, ग्रामीण विकासपेयजल एवं स्वच्छता विभागविज्ञान एवं प्रावैधिकी विभागपंचायती राज विभाग योजना-सह-वित्त विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग शामिल है। 

बिहार के बेगूसराय से दस क्विंटल गांजा, विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

$
0
0
alcohal-ganza-recover-in-begusarai
बेगूसराय 26 मार्च, बिहार में बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीपुर ढ़ाला के समीप पुलिस ने आज एक कंटेनर से दस क्विंटल गांजा बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर चिंरजीपुर ढ़ाला के समीप राष्ट्रीय उच्च पथ 28 पर एक संदिग्ध कंटेनर को रोक कर उसकी तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कंटेनर में छुपा कर रखा गया करीब दस क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में कंटेनर के चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की जा रही है। बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के बरौनी रेलवे स्टेशन से पुलिस ने आज विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। राजकीय रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि दिल्ली से कटिहार जाने वाली पुरवैया एक्सप्रेस से शराब की खेप भेजी जा रही है। इसी आधार पर ट्रेन के एक सामान्य डिब्बे की तलाशी ली गयी। इस दौरान कार्टन में छुपाकर रखे गये 750 मिली लीटर की सौ बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। बरामद सभी शराब हरियाणा निर्मित है। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल माह से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। 

केन्द्र की रणनीतिक प्रयास से देश में नक्सली हिंसा में 55 फीसदी की कमी आयी : सुशील

$
0
0
55percent-reduce-naxal-activity-sushil-modi
पटना 26 मार्च, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने देश के विभिन्न इलाकों में नक्सली हिंसा में आयी कमी को केन्द्र की रणनीतिक प्रयास का परिणाम बताया है। श्री मोदी ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, “ केंद्र सरकार के रणनीतिक प्रयास से नक्सली हिंसा की घटनाओं में 55 फीसद तक कमी आयी और नक्सल-पीड़ित जिलों की संख्या 135 से घट कर 35 रह गई।’’ भाजपा नेता ने उत्तर प्रदेश में अवैध बूचड़खानों को बंद कराने के मुद्दे को लेकर वहां के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हमलों पर पलटवार करते हुए कहा ,“ गोपालकों का वोट लेकर जब लालू प्रसाद गोमांस का धंधा करने वालों से हमदर्दी रखेंगे और अवैध बूचड़खाने बंद कराने वाले योगी की निंदा करेंगे।” उन्होंने उर्दू भाषा को बढ़ावा देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर कहा कि उर्दू किसी धर्म की भाषा नहीं, लेकिन नीतीश कुमार एक धर्म-विशेष पर नजर रख कर इस जुबान को बढ़ावा देने की बात करते हैं। 

बंगाल 32वीं बार बना संतोष ट्राफी चैंपियन

$
0
0
bangal-won-32-santosh-trophy
बांबोलिम (गोवा), 26 मार्च, मानवीर सिंह के अतिरिक्त समय में किये गये शानदार गोल की बदौलत बंगाल ने मेजबान गोवा को रविवार को 1-0 से पराजित कर 32वीं बार संतोष ट्राफी राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। अपना 44वां फाइनल खेल रहे बंगाल ने अतिरिक्त सयम में जाकर गोवा का दिल तोड़ दिया। 71वीं संतोष ट्राफी के फाइनल में दोनों ही टीमों के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। निर्धारित 90 मिनट तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। इसके बाद अतिरिक्त समय का सहारा लिया गया जिसके पहले 15 मिनट भी बिना किसी गोल के निकल गये। लेकिन फिर मानवीर को गेंद मिली और उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुये बाएं पैर से शानदार शॉट लगाकर मैच विजयी गाेल दाग दिया। बंगाल ने बचा समय आसानी से निकाल लिया और आखिरी सीटी बजते ही उसके खिलाड़ी खुशी से झूम उठे। बंगाल ने छह साल के अंतराल के बाद इस ट्राफी पर कब्जा किया। उसने अंतिम बार 2010-11 के सत्र में मणिपुर को हराकर खिताब जीता था। पांच बार चैंपियन रहे गोवा का यह 13वां फाइनल था और उसका छठी बार यह खिताब जीतने का सपना टूट गया। बंगाल ने एक बार फिर गोवा को उसकी मेजबानी में ही शिकस्त दे दी। गोवा ने इससे पहले 1996 में संतोष ट्राफी की मेजबानी की थी और तब बंगाल ने बाईचुंग भूटिया के नेतृत्व में गोवा को फाइनल में 1-0 से हराया था। बंगाल के बसंता सिंह को सर्वश्रेष्ठ फारवर्ड और प्रोवत लाकड़ा को सर्वश्रेष्ठ डिफेंडर का पुरस्कार मिला। गोवा के सेजेतन फर्नांडिज को सर्वश्रेष्ठ मिडफील्डर का पुरस्कार मिला। गोवा के गोलकीपर ब्रूनाे कोलासो को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार दिया गया।

बड़ा स्कोर न बना पाने पर कुछ निराश हूं: राहुल

$
0
0
kl-rahul-disapponted
धर्मशाला, 26 मार्च, भारतीय ओपनर लोकेश राहुल इस बात से कुछ निराश है कि वह एक बार फिर अपने अर्धशतक को शतक में नहीं बदल पाये। राहुल ने भारत की पहली पारी में 60 रन बनाये जो सीरीज में उनका पांचवां अर्धशतक था। राहुल ने 2014 में अपना टेस्ट पदार्पण करने के बाद से पहले तीन अर्धशतकों को शतकों में बदला था और टीम इंडिया के शीर्ष क्रम में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। उन्होंने रविवार को दूसरे दिन के खेल के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,“ मुझे किसी चीज का अफसोस नहीं है लेेकिन मैं इस बात से कुछ निराश हूं कि मैं एक बार फिर अच्छी शुरुआत को अपनी टीम के लिये बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया।” राहुल ने इस सीरीज में 64, 90, 51, 67 और 60 के रूप में पांच अर्धशतक बनाये हैं। ओपनर ने कहा,“ एक सलामी बल्लेबाज के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं विकेट पर ज्यादा से ज्यादा समय गुजारूं और पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाऊं ताकि हमें दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने की जरुरत ना पड़े।” सीरीज में अब तक 342 रन बना चुके राहुल ने कहा कि उनका पांचवां टेस्ट शतक ज्यादा दूर नहीं है। उन्होंने कहा,“ मैंने इस सीरीज में बल्लेबाजी का पूरा आनंद उठाया। मैं एक और अच्छी पारी की उम्मीद करता हूं और यह दूसरी पारी में हाे सकता है।”

जडेजा का 1000 रन-100 विकेट का डबल पूरा

$
0
0
1000runs-100wicket-jadeja-double
धर्मशाला, 26 मार्च, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट मे 1000 रन बनाने और 100 विकेट लेने का डबल पूरा कर लिया है और वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले दसवें भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं। दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज जडेजा ने यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे चौथे और अंतिम टेस्ट दूसरे दिन रविवार को अपनी नाबाद 16 रन की पारी के दौरान यह उपलब्धि हासिल कर ली। जडेजा ने अपने 30वें टेस्ट में यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। 28 वर्षीय जडेजा के अब 1004 रन और 138 विकेट हो गये हैं और इसके साथ ही वह देश के दिग्गज ऑलराउंडरों के श्रेणी में शुमार हो गये हैं। जडेजा ने अपना टेस्ट करियर दिसंबर 2012 में नागपुुर में इंग्लैंड के खिलाफ ऐसे खिलाड़ी के रूप में शुरु किया था जो लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर सकता है। लेकिन जडेजा आज दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज बन चुके हैं। भारतीय क्रिकेट में 1000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी महान वीनू मांकड थे जिन्होंने 44 टेस्टों में 2109 रन बनाने के अलावा 162 विकेट लिये थे। इसके बाद कपिल देव (5248 रन, 434 विकेट), रवि शास्त्री (3830 रन, 151 विकेट), मौजूदा कोच अनिल कुंबले (2506 रन, 619 विकेट) जवागल श्रीनाथ (1009 रन, 236 विकेट), हरभजन सिंह (2224 रन, 417 विकेट), जहीर खान (1231 रन, 311 विकेट), इरफान पठान (1105 रन, 100 विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (1903 रन, 272 विकेट) ने यह उपलब्धि हासिल की। जडेजा ने भी 30वें टेस्ट में 1000 टेस्ट रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने का शानदार डबल पूरा कर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है। 
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>