Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

दलाई लामा की अरुणाचल यात्रा को लेकर चीन ने भारत को दी चेतावनी

$
0
0
china-repeats-warning-ahead-of-dalai-lamas-arunachal-visit
नयी दिल्ली/बीजिंग 31 मार्च, चीन ने आज भारत को चेतावनी दी कि अगर तिब्बत के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को अरुणाचल प्रदेश के दौरे की अनुमति दी गयी, तो इससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचेगा। दलाई लामा के आगामी चार से 13 अप्रैल के बीच पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा के मद्देनजर एक माह के भीतर चीन ने दूसरी बार यह चेतावनी दी है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ली केंग ने बीजिंग में संवाददाताओं से कहा, “दलाई जत्थे का प्रतिकूल रिकार्ड रहा है और यह लंबे समय से अलगाववादी गतिविधियों में सक्रिय है। भारत को दलाई जत्थे के वास्तविक प्रवृत्ति को समझना चाहिये लेकिन भारत इस क्षेत्र के दौरे पर उन्हें आमंत्रित कर रहा है। इससे द्विपक्षीय संबंधों को नुकसानदेह पहुंचेगा।” उन्होंने कहा, “चीन और भारत दो बड़े विकासशील देश है और करीबी पड़ोसी भी हैं। चीन-भारत संबंधों में संतुलन कायम रखना दोनों पक्षों के लिये महत्वपूर्ण है।” हालांकि भारत ने विभिन्न अवसरों पर यह कहते हुये चीन की आपत्तियों को खारिज किया है कि दलाई लामा एक श्रद्धेय आध्यात्मिक गुरू हैं और वह बिना किसी राजनीतिक मायनों के भारत के किसी भी हिस्से में यात्रा पर जाने के लिये मुक्त हैं। उल्लेखनीय है कि चीन अरुणाचल प्रदेश को तिब्बत का ही दक्षिणी हिस्सा मानता है।


पेट्रोल 3.77 रूपये और डीजल 2.91 रूपये सस्ता

$
0
0
petrol-prices-cut-by-rs-3-77-litre-diesel-by-rs-2-91-litre
नयी दिल्ली, 31 मार्च, महंगाई से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में आई गिरावट के फलस्वरूप तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में 3.77 रुपये और डीजल के दाम में 2.91 रुपये प्रति लीटर (कर अतिरिक्त) की भारी कमी किये जाने की घोषणा की है। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कोरपोरेशन(आईओसीएल) के मुताबिक नयी दरें आज मध्यरात्रि से लागू हो जायेंगी। ढ़ाई महीने के बाद दोनों ईंधनों में पहली बार कमी की गयी है। इससे पहले 16 जनवरी को पेट्रोल 50 पैसे और डीजल एक रुपये 20 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था। दिल्ली में वर्तमान में पेट्रोल 71.14 रुपये और डीजल 59.02 रुपये प्रति लीटर है।  कीमतों में बदलाव के बाद देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार हाेगी:- 



पेट्रोल 
महानगर ---------पुरानी कीमत-------नयी कीमत 
दिल्ली------------71.14------------66.29 
कोलकाता---------73.66------------68.97 
मुंबई-------------77.46------------72.66 
चेन्नई------------70.61------------69.28 

डीजल 
महानगर ---------पुरानी कीमत-------नयी कीमत 
दिल्ली------------59.02------------55.61 
कोलकाता---------61.27------------57.86 
मुंबई-------------64.89------------61.27 
चेन्नई------------61.73------------58.82 

फिल्म को संचार का महत्वपूर्ण माध्यम मानती हैं : शबाना आजमी

$
0
0
film-considers-important-communication-shabana
मुंबई. 31 मार्च, बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शबाना आजमी फिल्म को संचार का महत्वपूर्ण माध्यम मानती हैं। शबाना आजमी का कहना है कि मुख्यधारा सिनेमा के जरिए परिवर्तन दिखाया जाना चाहिए क्योंकि यह संचार का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। शबाना ने कहा,“फिल्में संचार का महत्वपूर्ण माध्यम है और मुझे लगता है कि समाज में अगर परिवर्तन होता है तो मुख्यधारा सिनेमा का काफी असर पड़ता है क्योंकि अगर आप केवल समानांतर सिनेमा या स्वतंत्र सिनेमा के भीतर अलग-अलग किरदारों के बारे में बात कर रहे हैं तो आप पहले ही बदलाव का प्रचारक हैं। ” शबाना ने कहा कि मुख्यधारा सिनेमा में महिलाओं की समानता पर विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए। मैं इस बात से खुश हूं कि आज की शीर्ष अभिनेत्रियां इसे गंभीरता से ले रही हैं और वह इस पर काम करने के लिए तैयार हैं, जो महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

फिटनेस पर ध्यान दे रही हैं हुमा कुरैशी

$
0
0
humya-qureshi-focusing-fitness
मुंबई, 31 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी फिटनेस पर खास ध्यान दे रही हैं। हुमा इसके लिये केवल व्यायाम ही नहीं कर रही, बल्कि साथ ही ताजे और स्वस्थ आहार का सेवन भी कर रही हैं। हुमा ने अपने खानपान में विशेष बदलाव किया है। वह खुद को फिट रखने के लिए सलाद, ओट्स और सब्जियों के जूस का सेवन कर रही हैं। हुमा ने फोटो इंस्टाग्राम और ट्विटर पर उन चीजों की तस्वीर साझा की, जो आजकल उनके आहार का हिस्सा हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, स्वस्थ भोजन का मतलब बेस्वाद खाना नहीं है। 28 दिनों की क्लिंजिंग डाइट का चौथा दिन। यह वजन घटाने के लिए नहीं है, अच्छे स्वास्थ्य के लिए है।

मूर्ख दिवस : जब महिला बनी दुल्हा...

$
0
0
जिंदगी की छोटी-छोटी शरारतें कब एक यादगार लम्हा बनकर हमें जिंदगी भर हंसाती है, पता ही नहीं चलता। वो बचपन की शरारतें..., वो किस्से..., कभी किसी को चिढ़ाना तो कभी किसी के साथ लड़ना-झगड़ना और कभी अप्रैल फूल बनाकर किसी की हंसी-ठिठोली करना। जिंदगी के किसी न किसी मोड़ पर हम सब कभी न कभी फूल बन जाते हैं 




moorkh-diwas-vishesh
बेशक, हंसी हर मर्ज की दवा होती है। आज की भागती-दौड़ती जिंदगी में हंसी कहीं खो सी गयी है। हंसी का जीवन में काफी महत्व है। यूं तो आज हमें हंसने के पल बेहद कम मिलते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद एक दिन ऐसा है जो लोगों को हंसने-गुदगुदाने का मौका देता है और यह है एक अप्रैल यानी मूर्ख दिवस। बता दें, अप्रैल माह के पहले दिन को आम तौर पर पूरी दुनिया में मूर्ख दिवस या अप्रैल फूल डे के रुप में मनाया जाता है। इस दिन अच्छे खासे समझदार और प्रतिभाशाली व्यक्ति भी मूर्ख बनने, बनाने या कहलाने में खुशी महसूस करते हैं। वैसे अन्य दिनों में किसी को बेवकूफ बनाने से बेवकूफ बना व्यक्ति नाराज हो जाता है। लेकिन इस दिन वह बुरा नहीं मानता है। इसी को ध्यान में रखकर तीनों लोकों में न्यारी एवं भगवान भोलेनाथ के त्रिशूल पर टिकी काशी, वह काशी जिसे मोक्ष की नगरी कहा जाता है। जहां मृत्य को भी उत्सव के रुप में मनाते है। उस काशी की हंसी-ठिठोली भी कम नहीं है। 


मुंह में पान दबाएं ठहाका लगाना और ‘का हो गुरु‘ तो जैसे हर बनारसियों का सगल बन गया है। और मौका जब ‘अप्रैल फूल‘ का हो तो ‘ठहाके‘ की गूंज भारत ही नहीं सात समुन्दर पार भी सुनाई देती हैं। इस दिन जहां लोग अपने मित्रों, पड़ोसियों और यहां तक कि घर के सदस्यों से भी बड़े ही विचित्र प्रकार के हंसी-मजाक, मूर्खतापूर्ण कार्य और धोखे में डालने वाले उपहार देकर आनंद लेते हैं वहीं दुसरी ओर काशी में मुर्ख मेले का आयोजन कर यह बताने की कोशिश की जाती है कि किस कदर वर्तमान में नेता से लेकर प्रशासन तक लोग एक-दुसरे को मुर्ख बनाते हैं।  यही वजह है कि जब ‘अप्रैल फूल‘ मनाने का अवसर होता है तो सुरसरि गंगा किनारे दशाश्वमेघ स्थित राजेन्द्र प्रसाद घाट पर आयोजित होने वाले ‘महामुर्ख मेला‘ में देश-विदेश से लाखों लोग बरबस ही खींचे चले आते हैं। 

‘मूर्ख दिवस‘ पर वर्षों से यहां आयोजित हो रहा ‘महामूर्ख मेला‘ परंपरा बन चुका है। बेमेल जोड़ों की शादी, साहित्यकारों की चुहल-कदमी और लोटपोट कर देने वाले तमाम वाकयों से परिपूर्ण यह मेला हर साल यादगार बन जाता है। इस अनोखे मेले में काशी समेत देश के नामचीन साहित्यकार और कलाकार, हास्य कवि, नेता और अफसर तक शिरकत करते हैं। कुछ देर के लिए लोग अपनी पहचान भूलकर सभी ‘मूर्ख दिवस‘ की ‘मूर्खताओं‘ में खो जाते हैं। खास यह है कि परंपरागत रूप से किसी कवि या लोकप्रिय हस्ति को दुल्हन बनाकर उनकी शादी कराई जाती है। गाजर-मूली की जयमाल, गोभी के फूलों का गुलदस्ता और टूटे-फूटे सामान उपहार होते हैं। 

लेन-देन पर विवाद के बीच फिर शुरु होता है हास्य-कटाक्ष रचनाओं एवं ठहाकों से लबालब ‘तानों‘ का सिलसिला, जिसमें रात कैसे गुजर जाती है, ऐहसास ही नहीं होता। लोग देर रात तक हास्य रस की सरिता में गोते लगाते रहते हैं और पांच-छह घण्टे तक एक साथ बैठकर हंसते, खिलखिलाते, अट्टहास करते नजर आते हैं और ‘टकला, गदहा, खच्चर, बैल, सांड़, मर्कहा, गंजा जैसे रुह भेदती शब्दों के तीर इस कदर चलते है कि आखिरी दौर में दुल्हा-दुल्हन में ‘तलाक‘ हो जाता है। समारोह का आकर्षण हास्य प्रस्तुतियां और अतिथियों को दिए जाने वाले ‘विशेषण व उपाधियां होती हैं। एक बार तो कार्यक्रम की शुरुवात ही भैंस के आगे बिन बजाकर की गयी। इसका अभिप्रायः तमाम खीख-पुकार के बाद भी जनसमस्याओं से बेखबर भैंस रूपी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंगती। अर्थात इस महामुर्ख मेले में यह बताने की कोशिश की जाती है कि नेता जनता को किस तरह मुर्ख बनाते है। वोट खातिर दावे-वादे तो खूब करते है, लेकिन ओहदा मिलते ही सब भूल जाते है और जनता धरना-प्रदर्शन से लेकर भूख-हड़ताल तक करती है, लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंगता। 


कार्यक्रम के आयोजक सुदामा तिवारी की मानें तो इस बार ‘विकास‘ उपाधि से सम्मानित करने की योजना है। इसमें कवि अपनी-अपनी रचनाओं से दर्शको को बतायेंगे कि नेता लोग किस तरह विकास की दुहाई देते है लेकिन विकास है जो टस से मस नहीं होता। सड़के टूटी है तो टूटी ही पड़ी है, नालियां जाम है तो जाम ही है, जबकि नेताजी कार की जगह उड़नखटोला से चलने लगे हैं। इसके पहले ‘नकेल‘ ‘राष्ट्रभक्त‘ ‘शाइनिंग‘ जैसे उपाधि से सम्मानित किया जा सका है। उनके मुताबिक इस बार 49वां ‘मुर्ख मेले का आयोजन किया गया है। इसलिए काशी को मोक्ष की नगरी के साथ-साथ उल्टी गंगा बहाने वाली नगरी भी कहा जाता है। इस मेले में कवि, व्यंगकार यह अपनी-अपनी रचनाओं से बताते है कि किस तरह काशी में उल्टी गंगा बहती है। वैसे भी हंसी-मजाक स्वास्थ्य के लिए अच्छे होते हैं, पर यह दिल्लगी कभी किसी पर आफत के रूप में भी सामने आ सकती है। इसलिए लोग मूर्ख बनने से डरते भी हैं। एक तरह से यह समाधि भी है क्योंकि इस अवधि में चिन्ता, रोग, क्लेष, दुःख, कर्ज, तनाव, अभाव, राग-द्वेष सबसे लोग मुक्त रहते हैं। इनसे मुक्त जीव ही तो शिव से साक्षात्कार करता है। बन्धनों से मुक्ति ही तो मोक्ष की अवस्था है। इसीलिए अप्रैल फूल दिवस अर्थात् ‘मूर्ख दिवस’ पहली अप्रैल के दिन यहां मौज-मस्ती और हंसी-मजाक के साथ एक-दूसरे को मूर्ख बनाते हुए मनाया जाता है। 

कार्यकम में सबसे पहले कवियों एवं अतिथियों का स्वागत विचित्र चश्मा एवं अगड़म-बगड़म चीजों से बनी माला पहनाकर किया जाता है। इसके बाद लोक साहित्य, वीर रस की कविताएं, रचनाएं एवं समाज से विलुप्त हो रही गीतों, नृत्यों एवं विभिन्न स्वांग जैसे धोबिया नृत्य कत्थक नृत्य मिमिक्री, तुरही आदि का कलाकारों की ओर से प्रस्तुत की जाती है। इसमें देश के कोने-कोने से आए हास्य व्यंग कवि अपनी प्रस्तुति के माध्यम से देश की वर्तमान स्थिति पर नेताओं को आईना दिखाते रहे हैं। पारंपरिक रूप से चले आ रहे इस महामूर्ख सम्मेलन की सबसे खास बात यह है कि इसमें दूल्हा महिला व दुल्हन पुरुष बनते हैं। इस कार्यक्रम की शुरुवात में स्व. माधव प्रसाद मिश्र, भैयाजी बनारसी तथा स्वर्गीय पं. धर्मशील चतुर्वेदी का विशेष योगदान है। ‘महामूर्ख मेला‘ इस देश के साहित्यिक आयोजनों में आज सर्वोच्च शिखर पर है। कार्यक्रम की ख्याति का अंदाजा सइस बात से लगाया जा सकता है कि एक ओर अस्सी और दूसरी ओर मणिकर्णिकाघाट तक घरों या घाटों या बजड़े पर बैठकर लाखों लोग लुत्फ उठाते हैं। 

हालांकि इस तरह के आयोजन भारत में ही नहीं सात समुन्दर पार भी पहली अप्रैल को होते रहे हैं। खासकर यूरोप देशों में तो 1 अप्रैल के दिन हर मालिक नौकर की भूमिका अदा करता और नौकर मालिक का बनकर हुकुम चलाता था। नौकर बने मालिक को उसका हर आदेश का पूरा करना पड़ता था। वह मालिक बने नौकर के लिए खाना बनाता, कपड़े धोता, और उसके बताए अन्य सभी कार्य विनम्रता पूर्वक करता था। फ्रांस के नारमेडी मे 1 अप्रैल को एक अनोखा जुलूस निकलता था, जिसमें एक घोड़ा गाड़ी में सबसे मोटे आदमी को बैठाकर सारे शहर में घुमाया जाता ताकि उसे देखते ही लोग खिल खिलाकर हंस पड़े और फिर नाचते गाने लगे। थाईलैंड जिसे प्राचीन काल में स्याम कहा जाता था में कुलसिका का नामक मूर्खों का मेला हर्ष वर्ष आयोजित होता था, जिसमें फिनीशिया, पार्थिया, इस्राइल, लीबिया, आदि देशों के लोग भाग लेते थे। इसमें एडोनिस देवता की मृत्यु एवं उसके पुनर्जन्म के उपलक्ष में एक महोत्सव होता था। उत्सव का प्रथम दौर देवता की मृत्यु के रूप में होता था इस समय बहुत सी स्त्रियां विलाप करती हुई अपना मुंडन तक करवा लेती थीं। पुरुष रोते गाते एक दूसरे पर चप्पल चलाने लगते थे। फिर देवता का पुनर्जन्म होता था। देवता की नंगी मूर्ति का जुलूस लेकर हल्ला मचाते लोग घूमते थे।




(सुरेश गांधी)

ट्रंप ने रूस के साथ संबंधों की जांच मामले में छूट मांगने को लेकर फ्लिन का बचाव किया

$
0
0
trump-defend-rasian-policy
वाशिंगटन, एक अप्रैल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ उनकी टीम के संबंधों को लेकर जांच किए जाने आलोचना की है और इस मामले में अपने पूर्व शीर्ष सहयोगी माइकल फ्लिन द्वारा छूट मांगे जाने के फैसले का बचाव किया। ट्रंप के पूर्व सुरक्षा सलाहकार ने एफबीआई और कांग्रेस समितियों के समक्ष अपनी गवाही देने के बदले में छूट दिए जाने की मांग की है। रूस के साथ फ्लिन के संबंध जांच के केंद्र में है। फ्लिन के वकील ने गुरवार को एक बयान में कहा कि उनके मुवक्किल के पास ‘‘बताने के लिए एक कहानी है और यदि परिस्थितियां इसकी इजाजत दें तो वह इसे बताना चाहते हैं।’’ लेकिन जांच में शामिल दो प्रमुख समितियों- प्रतिनिधि सभा और सीनेट की खुफिया समितियों- ने सुझाव दिया है कि छूट की मांग अपरिपक्व है। ट्रंप ने फ्लिन के कदम का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘‘फ्लिन को इस मामले में छूट की मांग करनी चाहिए और इस जांच के जरिये मीडिया, डेमोक्रेट हमें जानबूझकर निशाना बना रहे हैं।’’ फ्लिन ने रूस के बारे में खुलासा करने के बदले अभियोग से छूट की मांग की है। 

दागी लोगों को सरकारी परियोजनाओं के ठेकों से रखा जाए दूर : योगी

$
0
0
taintaind-away-from-work-yogi
लखनउ, एक अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दागी लोगों को सरकारी परियोजनाओं के ठेकों से दूर रखने का निर्देश देते हुए आज कहा कि सभी परियोजनाएं हरहाल में समय पर पूरी होनी चाहिए। योगी ने एक बैठक में कहा, ‘‘सरकारी योजनाओं के तहत आवंटित धनराशि का जनहित में पूर्ण उपयोग किया जाए। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन में भ्रष्ट और दागी लोगों को कोई महत्व न दिया जाए। सरकारी धन जनता का धन है और इसका दुरुपयोग हर हाल में रोका जाए। विकास का मतलब फिजूलखर्ची नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को हर हाल में निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आवंटित धन का सदुपयोग हो। उन्होंने अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए, ताकि परियोजनाओं के खर्च का सत्यापन किया जा सके। योगी ने कहा कि दागी लोगों को ठेकों से दूर रखा जाए क्योंकि ऐसे लोग अराजकता का माहौल पैदा करते हैं। भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सरकार के किसी भी विभाग में अराजकता का माहौल न हो ताकि अधिकारी और कर्मचारी अपने दायित्वों का भली-भांति निर्वहन कर सकें।

भारत में आगमन स्वतंत्रता का क्षण था: दलाईलामा

$
0
0
entry-in-india-was-freedom-dalai-lama
गुवाहाटी, एक अप्रैल, तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाईलामा ने आज कहा कि 58 वर्ष पहले अरूणाचल प्रदेश के तवांग में उनके आगमन पर उनका गर्मजोशी से जो स्वागत हुआ था वह उनके लिए एक ‘‘स्वतंत्रता का क्षण’’ था। दलाईलामा ने 1959 में स्वयं के तिब्बत से निकलने को याद करते हुए कहा, ‘‘भारत में मेरे आगमन से पहले के दिन तनाव भरे थे और एकमात्र चिंता सुरक्षा थी लेकिन तब स्वतंत्रता का अनुभव किया जब लोगों एवं अधिकारियों ने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया और मेरे जीवन में एक नया अध्याय शुरू हुआ।’’ आध्यात्मिक नेता दलाईलामा ‘द असम ट्रिब्यून’ के अमृत महोत्सव और ‘द दैनिक असम’ की स्वर्ण जयंती के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। वह स्वयं के असम आगमन की तस्वीरें देखकर भावुक हो गए। तस्वीरें उनके यहां आगमन के मौके पर प्रकाशित की गई थीं। भावुक दलाईलामा ने कहा कि अन्य घटनाओं के साथ ही उनकी मां एवं बहन की प्रकाशित तस्वीरों ने उन दिनों की यादें ताजा कर दीं, विशेष तौर पर हजारों तिब्बतियों के कष्टों की जो अपने घर छोड़कर शरणार्थियों के तौर पर भारत आये थे। उन्होंने कहा, ‘‘पंडित नेहरू ने हमें शरण दी और हमारा स्वागत मेहमान के तौर पर किया। मैं सबसे लंबे समय तक रहने वाला भारत सरकार का मेहमान हूं।’’


दिग्विजय ने पर्रिकर से कहा: विधायकों को खरीदने के लिए गडकरी को धन्यवाद दीजिए

$
0
0
digvijay-reply-parikar-say-thax-to-gadkari
नयी दिल्ली, एक अप्रैल, कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर से आज कहा कि वे ‘‘राज्य के लोगों को धोखा देने’’ के लिए माफी मांगे और ‘‘विधायकों की खरीदारी’’ के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को धन्यवाद दें जिन्होंने तटीय राज्य में सरकार गठित करने में उनकी मदद की। उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘श्री पर्रिकर सत्ता की भूख के लिए आपको शर्म आनी चाहिए। आपने गोवा के लोगों के साथ धोखा किया है। उनसे माफी मांगिए।’’ सिंह ने कहा कि पर्रिकर को ‘‘आक्रामक तरीके से विधायकों को खरीदने’’ के लिए नितिन गडकरी का शुक्रिया अदा करना चाहिए। उन्होंेने कहा, ‘‘मनोहर पर्रिकर ने गोवा में उन्हें सरकार गठित करने देने के लिए मेरा धन्यवाद किया। यदि उन्हें किसी को धन्यवाद देना है तो वह नितिन गडकरी हैं जिन्होंने गोवा के एक होटल से 12 मार्च की सुबह आक्रामक तरीके से विधायकों को खरीदा।’’ उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘और संविधान, सरकारिया आयोग के दिशानिर्देश एवं उच्चतम न्यायालय का उल्लंघन करने..और गोवा के जनादेश को छीनने वाली गोवा की राज्यपाल को: धन्यवाद देना चाहिए:।’’ गोवा में हाल में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन अन्य दलों के सहयोग से पर्रिकर के नेतृत्व में भाजपा सरकार गठित करने में सफल रही।

योगी ने इलाहाबाद 2019 अर्धकुंभ की अभी से तैयारी करने के दिये निर्देश

$
0
0
yogi-order-for-kumbh-prepration
लखनउ, एक अप्रैल,  उत्तर  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इलाहाबाद में 2019 के अर्ध कुंभ की अभी से तैयारी करने के आज निर्देश दिये। योगी ने एक बैठक में अधिकारियों को इलाहाबाद में 2019 में होने वाले अर्धकुम्भ मेले की अभी से तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अर्ध कुम्भ मेले के दौरान बड़ी संख्या में लोग संगम पर स्नान के लिए पहुंचेंगे इसलिए गंगा को अभी से प्रदूषण रहित बनाना होगा ताकि स्नान के लिए आने वाले श्रद्घालुओं को कोई असुविधा न हो और पानी गंदा और काला न प्रतीत हो।’’ उन्होंने कहा कि अर्ध कुम्भ के लिए गंगा-यमुना की निर्मलता अत्यन्त आवश्यक है। अर्ध कुम्भ-2019 के दौरान लगभग 12 करोड़ श्रद्घालुओं के आने का अनुमान है। योगी ने गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के मकसद से कानपुर तथा कन्नौज जनपदों में चल रही चमड़ा उद्योग इकाइयों को चरणबद्घ तरीके से शिफ्ट करने के निर्देश देते हुए कहा कि गंगा नदी की धारा को प्रदूषण रहित बनाने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही ‘‘नमामि गंगे’’ परियोजना के तहत प्रयास किए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि उ}ार प्रदेश में प्रवेश के बाद गंगा नदी के किनारे बसे कई जिलों के नालों, उद्योगों इत्यादि के उत्प्रवाह को इसमें गिराया जाता है, जिससे गंगा का जल अत्यधिक प्रदूषित हो चुका है। यह सुनिश्चित करना होगा कि गंगा में प्रदूषित जल न पहुंचे, ताकि इसका जल हर हाल में निर्मल बने। इससे गंगा की धारा अविरल बनेगी।

वित्त विधेयक को मिली राष्ट्रपति की संस्तुति, आज से हो गया प्रभावी

$
0
0
finance-bill-signed-by-president
नयी दिल्ली, एक अप्रैल, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने वित्त विधेयक 2017 को आज अपनी सहमति दे दी। इसके साथ ही दो लाख रपये से अधिक नकद लेनदेन पर रोक और आयकर रिटर्न दाखिल करते समय आधार नंबर का उल्लेख करने जैसे प्रावधान अमल में आ गये हैं। राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज कहा, ‘‘राष्ट्रपति ने कल असम के अपने आधिकारिक दौरे पर जाने से पहले वित्त विधेयक को अपनी संस्तुति दे दी।’’ अधिया ने कहा कि इसके साथ ही वित्त विधेयक आज से प्रभावी हो गया है। यह पहली बार है कि कर के नये प्रावधानों के साथ पूरा बजट वित्तीय वर्ष की शुरआत से पहले प्रभाव में आ गया। इसके साथ ही 2017-18 के बजट में किये गये कई नये प्रावधान भी वित्त वर्ष की शुरआत से ही अमल में आ गये हैं। इनमें जो एक महत्वपूर्ण प्रावधान किया गया है वह यह कि दो लाख रपये से अधिक के नकद लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। अब दो लाख रपये से अधिक नकद लेनदेन नहीं किया जा सकेगा। अब तक स्थायी खाता संख्या :पैन: के उल्लेख के साथ यह लेनदेन किया जा सकता था। अधिया ने कहा कि अब यदि दो लाख रपये से अधिक का नकद लेनदेन किया जाता है तो उसे उतना ही जुर्माना चुकाना होगा। यह जुर्माना नकद राशि प्राप्त करने वाले व्यक्ति अथवा प्रतिष्ठान को चुकाना होगा। इसके साथ ही अब पैन के लिये आवेदन करते समय अथवा आयकर रिटर्न दाखिल करते हुये आधार नंबर का उल्लेख जरूरी कर दिया गया है। वित्त विधेयक में यह भी व्यवस्था दी गई है कि व्यक्ति को एक जुलाई 2017 की स्थिति के अनुसार सरकार को अपना आधार नंबर इस तरीके से बताना होगा कि सरकार उसे अधिसूचित कर सके। वर्ष 2017-18 के लिये आयकर दरों में भी बदलाव किया गया है। वित्त मंत्री ने एक अप्रैल 2017 से शुरू हुये चालू वित्त वर्ष के लिये व्यक्तिगत आयकर की दर ढाई लाख से पांच लाख रपये की सालाना आय पर 10 से घटाकर पांच प्रतिशत कर दी। आम नौकरी पेशा और निम्न आय वर्ग को इसका लाभ मिलेगा। 

प्रवर्तन निदेशालय का 300 कंपनियों पर छापा

$
0
0
enforcement-directorate-raid-on-300-companies
नयी दिल्ली.01 अप्रैल, नोटबंदी के दौरान पैसों के अवैध लेन देन में लिप्त रहने वाली 300 कपंनियों पर आज प्रवर्तन निदेशालय की ओर से 16 राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई। प्रवर्तन निदेशालय के सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में इन कंपनियों के खिलाफ नवंबर और दिसंबर 2016 के बीच गलत तरीके से पैसों के लेन-देन का पता चला था और तभी से ये सरकार के रडार पर थीं। इसमें दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, भुवनेश्वर और कोलकाता जैसे शहरों की कुछ बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं। इन कंपनियों के खिलाफ धन शेाधन निरोधक कानून और विदेशी मुद्रा विनिमय प्रबंधन कानून के तहत कार्रवाई की गई है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों ने गत सप्ताह यह जानकारी दी थी कि प्रवर्तन निदेशालय ने इस तरह की कई कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त की है। सरकार का कहना है कि इस तरह की कंपनियां बनाई ही इस इरादे के साथ गई हैं कि उनकी आड़ में धड़ल्ले से पैसों का अवैध लेन-देन किया जा सके। आरोप है कि नोटबंदी के दौरान ऐसी कई कंपनियों ने करीब 3900 करोड़ रुपए के अवैध लेन-देन किए।

कोलम्बिया: भूस्खलन में 93 लोगों की मौत

$
0
0
colombia-landslide-kills-93-scores-injured
बोगोटा, 01 अप्रैल, दक्षिण अमेरिकी देश कोलम्बिया के दक्षिण-पश्चिमी सीमावर्ती प्रांत पुतुमायो के घरों में नदियों का कीचड़ भर जाने और इससे हुए भूस्खलन के कारण कम से कम 93 लोगों की मौत हो गयी है। पुलिस कमांडर कर्नल उमर बोनिल्ला ने स्थानीय रेडियाे स्टेशन काराकोल को बताया, “इस समय तक हमने 93 शव बरामद किये हैं जिसमें वयस्क, महिलायें और बच्चे शामिल हैं।” प्रांत के मेयर जोस अंटोनियो कास्त्रो ने कहा कि घंटो हुई भारी बारिश के कारण कई नदियां लबालब भर गयी थी जिसके बाद राजधानी मकोआ की सड़कों और घरों में कीचड़ भर गया। उन्होंने कहा, “यह एक बड़ा इलाका है।” कई घरों का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन की चपेट में आ गया। हालांकि लोगों को इसकी चेतावनी दी गयी थी और उन्हें अपने घरों से निकलने के लिए पर्याप्त समय था लेकिन इससे कई घर इसकी चपेट में आ गये।

श्रीनगर में पुलिस गोलीबारी के बाद तनाव ,लोगों ने किया प्रदर्शन

$
0
0
tension-after-police-firing-in-srinagar-people-protest
श्रीनगर.01 अप्रैल, जम्मू-कश्मीर के सिविल लाइंस में आज बादशाह चौक स्थित एक स्थानीय होटल में पुलिस गोलीबारी के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गयी, आधिकारिक सूत्रों के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार करने के बाद लोगों ने यहां प्रदर्शन किया जिसके बाद सुरक्षा बलों को इन्हें तितर-बितर करने के लिये लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। सिविल लाइंस में बादशाह चौक,मैसुमा,मदीना चौक, रेडक्राॅस एक्सचेंज रोड,ऐतिहासिक लाल चौक और इसके आस-पास के क्षेत्र में भी तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। अधिकारियों के अनुसार होटल के निकट सड़कों पर लोग खासकर युवा संदिग्ध युवक की गिरफ्तारी के बाद प्रदर्शन करने लगे जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिये सुरक्षा बलों को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान कई जगहों पर सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुयी और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। तनाव की स्थिति को देखते हुये यहां अधिकतर दुकान और व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिये अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इससे पहले सिविल लाइंस में बादशाह चौक स्थित एक स्थानीय होटल में पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति के प्रवेश करने और हाेटल में तोड़फोड़ करने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और कई राउंड गोली चलाने के बाद उस व्यक्ति को काबू में कर लिया गया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान था। हालांकि गोलीबारी की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई और सभी सुरक्षित स्थानों की ओर भागे। उल्लेखनीय है कि श्रीनगर संसदीय क्षेत्र में नौ अप्रैल को उपचुनाव भी होना है।

तमिलनाडु,कर्नाटक के लिए साढे तीन हजार करोड रूपये की केन्द्रीय सहायता

$
0
0
centre-sanctions-rs-1793-cr-to-tn-rs-1-782-cr-to-karnataka-for-drought-relief
नयी दिल्ली 01 अप्रैल,  केन्द्र सरकार ने सूखे से प्रभावित तमिलनाडु और कर्नाटक के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन कोष से साढ़े तीन हजार करोड रुपये की सहायता राशि मंजूर की है। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में कल यहां हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस राशि में से 1793.63 करोड तमिलनाडु के लिए और 1782.44 करोड़ रुपये की राशि कर्नाटक को दी जायेगी। इन दोनों राज्यों ने केन्द्र से सूखे से निपटने के लिए सहायता राशि की मांग की थी। केन्द्र के अंतर मंत्रालय दलों की रिपोर्ट के आधार पर यह राशि मंजूर की गयी है। तमिलनाडु को वास्तव में 1447.99 करोड रुपये मिलेंगे क्योंकि इसके पास केन्द्र की पहले की बची हुई 345.64 करोड़ राशि भी कुल सहायता राशि में शामिल है। कर्नाटक को वास्तव में 1235.52 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी क्योंकि उसके पास पहले से ही केन्द्र सरकार की 546 करोड़ रुपये की राशि शेष है। केन्द्रीय दल ने राज्य सरकार को सलाह दी है कि सहाता राशि सभी प्रभावित लोगों को सीधे उनके खाते के माध्यम से दी जाये। केन्द्र सरकार ने तमिलनाडु को वरदा तूफान से प्रभावित लोगों की सहायता के लिए 264.11 करोड़ रुपये की राशि अलग से दी है।


विलय के साथ ही एसबीआई दुनिया के 50 शीर्ष बैंकों में हुआ शामिल

$
0
0
sbi-joins-50-top-banks-in-the-world-with-merger
नयी दिल्ली 01 अप्रैल, देश का सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने पांच अनुषंगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक के विलय के साथ आज से परिचालन शुरू करने के साथ ही संम्पदा के मामले में दुनिया के 50 शीर्ष बैंकों में भी शामिल हो गया। इस विलय के साथ ही स्टेट बैंक ने नया प्रतीक चिह्न भी अपनाया है। एसबीआई में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर के साथ ही भारतीय महिला बैंक का विलय किया गया है। इससे बैंक का कुल ग्राहक आधार 37 करोड़ के स्तर पर पहुंचने के साथ ही इसका 24,000 शाखाओं का नेटवर्क हो गया है। पूरे देश में इसके 59,000 एटीएम हो गये हैं। विलय के बाद स्टेट बैंक का कुल जमा आधार 26 लाख करोड़ रुपए से अधिक और ऋण स्तर 18.60 लाख करोड़ रुपए हो गया है। विलय के बाद सहयोगी बैंकों के सभी ग्राहक भारतीय स्टेट बैंक के डिजिटल उत्पाद एवं सेवाओं का पूर्ण लाभ उठा सकेंगे। एसबीआई की अध्यक्ष अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा “अनुषंगी बैंकों और भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) के सभी ग्राहकों, कर्मचारियों और अन्य सभी भागीदारों का एसबीआई फोल्ड में आने पर स्वागत है। बैंक एक तिमाही के भीतर लेनदेन की प्रक्रिया को पूरा कर लेगा। यह संयुक्त इकाई उत्पादकता को बढ़ाने के साथ ही भौगोलिक जोखिम को कम करेगी, परिचालन दक्षता में सुधार लाएगी एवं ग्राहकों को बेहतर सेवायें सुनिश्चित करेगी।” उन्होंने कहा कि विलय के बाद बैंक अपने शाखा नेटवर्क का पुर्नगठन करेगा तथा इनमें से कुछ शाखाओं को स्थानान्तरित करेगा ताकि अधिकाधिक लोगों तक इसकी पहुंच बन सके। इससे बैंक परिचालनों का अनुकूलन होगा तथा लाभ सुधारेगा। अनुषंगी बैंकों के कोषागारों का एसबीआई कोषागार में एकीकरण किया जाएगा जिससे लागत बचत और कोषागार परिचालनों में तालमेल स्थापित हो सकेगा।

पोलैंड में भारतीय छात्र पर हमले के संबंध में सुषमा ने मांगी रिपोर्ट

$
0
0
sushma-swaraj-seeks-report-on-student-beaten-in-poland-says-all-aspects-are-being-probed
नयी दिल्ली, 01 अप्रैल, विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने पोलैंड में कथित रूप से भारतीय छात्र को पीटे जाने के संबंध में वहां नियुक्त भारतीय राजदूत अजय बिसारिया से रिपोर्ट मांगी है और इस बात का भरोसा जताया है कि मामले के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पोलैंड के पोंजान में बुधवार को भारतीय छात्र पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्राम में हमला किया गया था। इसके बाद पीड़ित छात्र ने अपने एक दोस्त को फोन किया तथा स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल ले जाया गया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि उन्‍होंने छात्र पर कथित हमले की सूचना के बाद इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। सुश्री सुषमा ने पोलैंड की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के एक ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्‍होंने कल रात भारतीय राजदूत अजय बिसारिया से भारतीय छात्र पर हमले के संबंध में बात की है। छात्र के नाम का खुलासा नहीं करते हुए उन्होंने कहा,“ हां ,छात्र को पीटे जाने की एक घटना हुई थी। सौभाग्यवश वह बच गया। हम घटना के विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।” वहीं श्री अजय बिसारिया ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि छात्र पर पोंजान ट्राम में हमला किया गया था। भगवान का शुक्र है कि वह बच गया।

दिग्विजय का पलटवार, पर्रिकर को ‘सत्ता का भूखा’ बताया

$
0
0
digvijay-attacks-parrikar-calls-him-greedy-for-power
नयी दिल्ली.01 अप्रैल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर द्वारा कल राज्यसभा में उन पर किये गये कटाक्ष पर पलटवार करते हुए आज उन्हें ,‘सत्ता का भूखा’ करार दिया। गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राज्यसभा आये श्री पर्रिकर ने कल श्री सिंह को ‘धन्यवाद’ देते हुए कटाक्ष किया था ,‘‘आप गोवा में घूमते रहे और हमने सरकार बना ली।’’ कांग्रेस महासचिव ने टि्वट करके श्री पर्रिकर पर पलटवार किया,“ श्रीमान पर्रिकर आपको सत्ता की भूख के लिए शर्म आनी चाहिए। आपने गोवा के लोगों को धोखा दिया है । उनसे माफी मांगे। ” दूसरे टि्वट में उन्होंने लिखा ,“ श्रीमान पर्रिकर ने गोवा में सरकार बनाने देने के लिए मुझे धन्यवाद दिया है लेकिन यदि उन्हें धन्यवाद करना है तो वह नितिन गडकरी का करें जिन्होंने 12 मार्च की सुबह गोवा में विधायकों की खरीद फरोख्त की।” उन्होंने कहा , “ संविधान, सरकारिया आयोग के दिशा-निर्देशों और उच्चतम न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन करने ’ के लिए गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा पर भी निशाना साधा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि भाजपा नेताओं के इस कथित तंत्र के चलते गोवा के लोगों का जनादेश छिन गया। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव परिणाम में बहुमत नहीं मिलने के बावजूद भाजपा गोवा में गठबंधन की सरकार बनाने में कामयाब रही । कांग्रेस को राज्य में सबसे अधिक सीटें मिली थी और भले ही उसे बहुमत नहीं मिला हो लेकिन वह सबसे बडी पार्टी के रूप में उभरी थी। मुख्यमंत्री बनने के बाद श्री पर्रिकर ने रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन वह अभी भी राज्यसभा के सदस्य हैं। जब वह कल शून्यकाल के दौरान सदन में आये तो श्री सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के सदस्यों ने उनका कड़ा विरोध करते हुए उन पर ‘गोवा में लोकतंत्र की हत्या’ का आरोप लगाया। इस पर श्री पर्रिकर ने श्री सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा , “धन्यवाद आपकी नाकामी के चलते हम गोवा में सरकार बनाने में सफल रहे। ”

भारत को इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश की जरूरत: जेटली

$
0
0
ndia-needs-rs-40-lakh-crore-investment-in-infrastructure-sector-jaitley
नयी दिल्ली 01 अप्रैल, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि भारत को अगले पांच वर्षाें में इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 40 लाख करोड़ रुपये अर्थात 646 अरब डॉलर के निवेश की जरूरत है और इसमें न्यू डेवलपमेंट बैंक (एनबीडी) जैसे बहुस्तरीय वित्तीय संगठनों के लिए बहुत संभावनायें है। श्री जेटलीदिवसीय दूसरी वार्षिक बैठक में कहा कि भारत को इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारी निवेश की जरूरत है। उनमें से 70 फीसदी निवेश पावर, सड़क और शहरी बुनियादी क्षेत्रों के लिए चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत की निवेश की जरूरतों को पूरा करने में एनबीडी जैसे बहुस्तरीय वित्तीय संगठनों के लिए बहुत संभावनायें है। उन्होंने कहा कि चुनौती के इस दौर में भी भारत दुनिया का सबसे तेज गति बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के इस वर्ष जनवरी में जारी अनुमान के अनुसार वर्ष 2016 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत, वर्ष 2017 में 7.2 प्रतिशत और वर्ष 2018 में 7.7 प्रतिशत रहने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मुद्रा बदलने की दुनिया के सबसे बड़े अभियान नोटबंदी के साथ ही कई महत्वपूर्ण सुधार किये हैं। नोटबंदी से जहां देश को लेसकैश अर्थव्यवस्था में बदलने में मदद मिलेगी वहीं कर अनुपालना में भी बढोतरी होगी और नकली नोटों के खतरों को भी कम किया जा सकेगा। वित्त मंत्री ने कहा कि रेल बजट को आम बजट में विलय करने के साथ ही एतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी विधेयक पारित किया गया है, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश को उदार बनाया गया है और कई अन्य सुधार भी किये गये हैं ताकि भारत की आकर्षण करने की क्षमता बढ़ने के साथ ही वैश्विक स्तर पर यह देश अधिक प्रतिस्पर्धी बन सके।

दरभंगा : भारी मात्रा में शराब के साथ चार गिरफ्तार

$
0
0
hevy-alcohal-recoverd-darbhanga
दरभंगा 01 अप्रैल, बिहार के दरभंगा जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान में पुलिस ने आज 224 कार्टन विदेशी शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है।  वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने आज यहां बताया कि सूचना के आधार पर दिलावरपुर , गंजबाजार समेत कई जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने 224 कार्टन विदेशी शराब बरामद की है। इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बरामद शराब का मूल्य कई लाख रुपये है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल माह से बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हैं। 

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images