Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

हज हाउस निर्माण में गड़बड़ी के दोषियों को जाना होगा जेल : रघुवर

$
0
0
guilty-will-punish-raghuvar-das
दुमका 01 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राजधानी रांची स्थित हज हाउस निर्माण में गड़बड़ी करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए आज कहा कि निर्माण कार्य में घपलेबाजी करने वाले दोषियों को जेल जाना होगा।  श्री दास ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा कि हज हाउस जैसे महत्वपूर्ण भवन के निर्माण में घपलेबाजी करना हैरान करने वाला है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को जांच कर अविलम्ब रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घोटाले की जांच एसीबी कर रही है और एक-महीने में एसीबी की जांच रिपोर्ट आने की उम्मीद है। जांच के बाद जो भी दोषी पाये जायेंगे उनकी जगह होटवार जेल में होगी। 


अदालत से पप्पू को मिली दोहरी निराशा, जमानत खारिज

$
0
0
pappu-yadav-bail-rejected
पटना 01 अप्रैल, जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर जन अधिकार पार्टी की ओर से राजधानी पटना के गांधी मैदान से राजभवन तक गरीब अधिकार मार्च को लेकर पार्टी के संयोजक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की जमानत अर्जी पर सुनवाई के दौरान पटना की एक सत्र अदालत ने पुलिस को केस डायरी पेश करने का आदेश दिया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम रवीन्द्र नाथ त्रिपाठी की अदालत ने श्री यादव की ओर से उनके वकील और लोक अभियोजक को सुनने के बाद न्यायालय ने गांधी मैदान थाने की पुलिस को मामले में इकट्ठा किये गये ब्यूरोवार सूबतों को पेश करने का आदेश दिया। अदालत ने मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि छह अप्रैल 2017 निश्चित की है। मामले की प्राथमिकी राजधानी पटना के गांधी मैदान थाने में 24 जनवरी 2017 को दर्ज की गयी थी। मामला गरीब अधिकार मार्च के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने एवं नाजायज मजमा बनाने का है। इस मामले में श्री यादव को 27 मार्च 2017 को गिरफ्तार करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। निचली अदालत ने इस मामले में श्री यादव की जमानत याचिका रद्द कर दी थी।


वहीं, एक अन्य मामले में पटना की एक अदालत से भी श्री यादव को राहत नहीं मिली। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी संगीता रानी की अदालत ने नाजायज मजमा बनाकर विधानसभा घेराव का प्रयास करने और जानलेवा हमले का प्रयास करने के मामले में श्री यादव को न्यायिक हिरासत में लिया और उनकी ओर से दाखिल की गयी जमानत अर्जी भी खारिज कर दी। अदालत से जारी प्रोडक्शन वारंट के आधार पर श्री यादव को आज सुबह जेल से न्यायालय में पेश किया गया जहां इस मामले में 13 अप्रैल 2017 तक के लिए न्यायिक हिरासत में लेने के बाद वापस जेल भेज दिया गया।  श्री यादव की ओर से इस मामले में आज जमानत याचिका दाखिल की गयी जिसपर दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने उन्हें जमानत पर मुक्त करने से इंकार कर दिया। इस मामले में सांसद श्री यादव के अलावा जाप के बिहार इकाई के अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, कार्यालय सचिव गोपाल सिंह समेत कुल 20 लोग नामजद अभियुक्त हैं। इनमें से 17 लोग पूर्व से ही जेल में है जबकि श्री कुशवाहा और गोपाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। अन्य सत्रह लोगों की जमानत अर्जी यह अदालत खारिज कर चुकी है। उल्लेखनीय है कि मामले की प्राथमिकी गर्दनीबाग थाने में 27 मार्च 2017 को दर्ज की गयी थी। 

भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाने से बिजली दर में 42 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी : सुशील मोदी

$
0
0
corruption-made-42percent-powr-hike-sushil-modi
पटना 01 अप्रैल, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने आज आरोप लगाया कि नीतीश सरकार बिजली कम्पनियों के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन को सुधारने की बजाय बिजली की दर में 28 से 42 प्रतिशत तक वृद्धि कर जनता पर बोझ डाल रही है। श्री मोदी ने बिजली की दर में बढ़ोत्तरी पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कल दिए भाषण पर पलटवार करते हुए कहा, “मुख्यमंत्री जी, यदि सरकार के लिए पैसा आसमान से नहीं आता है तो क्या बिजली कम्पनियों के घाटे की भरपाई के लिए जनता के आंगन में आसमान से पैसों की बारिश होती है।” उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि नीतीश सरकार बिजली कम्पनियों के भ्रष्टाचार और निकम्मेपन को सुधारने की बजाय बिजली की दर में वृद्धि कर जनता पर बोझ डाल रही है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री कुमार बतायें कि 12 साल से लगातार उनके मुख्यमंत्री रहने के बावजूद बिजली कम्पनियों के वितरण और संचरण का घाटा आज भी 40 प्रतिशत क्यों है। उन्होंने कहा कि यदि राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की बिजली मंहगी है तो खुले बाजार में मिल रही सस्ती बिजली को खरीद कर सरकार आपूर्ति क्यों नहीं करती है।


श्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में बिजली की एक दर की बात करने वाले मुख्यमंत्री बतायें कि जब वह रेलमंत्री थे तो क्या दिल्ली और मुम्बई का किराया एक कर दिया था । उन्होंने कहा कि श्री कुमार यह भी बतायें कि लम्बे समय तक केन्द्र की सरकार में रहने के दौरान उन्होंने बिजली की दर एक समान क्यों नहीं करवाई। भाजपा नेता ने कहा कि केन्द्रीय योजनाओं में राज्यांश बढ़ाने से चिन्तित मुख्यमंत्री यह बतायें कि क्या पिछले साल केन्द्रीय करों में हिस्से के रूप में पंचायतों और नगर निकायों को तीन गुना तथा बिहार को 57 हजार करोड़ रुपये नहीं मिले जो पहले की तुलना में 15 हजार करोड़ रुपये ज्यादा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के घोषित बिहार पैकेज की राशि से एक-एक कर योजनाएं क्रियान्वित हो रही है लेकिन राज्य सरकार विक्रमशिला विश्वविद्यालय,अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान की एक और शाखा तथा महात्मा गांधी विश्वविद्यालय आदि के लिए आज तक जमीन क्यों नहीं उपलब्ध करा पाई है। श्री मोदी ने कहा कि दरअसल राज्य सरकार बिजली कम्पनियों को घाटे से उबार नहीं पा रही है इसलिए उसकी भरपाई के लिए वह बिहार की गरीब जनता पर बोझ डाल कर अपने कुतर्कों से चेहरा बचाने की कोशिश कर रही है। 

गंगा को अविरल बनाने के लिये नेशनल सिल्टेशन मैनेजमेंट पॅालिसी बनाना जरूरी : नीतीश

$
0
0
nitish-on-clean-ganga-project
पटना 01 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गंगा नदी की अविरलता बनाये रखने के लिये नेशनल सिल्टेशन मैनेजमेंट पॉलिसी की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर हो रहे सिल्टेशन से नदी की अविरलता के समाप्त होने का खतरा है। श्री कुमार के समक्ष आज यहां इनलैंड वाटरवेज़ अथॉरिटी ऑफ इंडिया (आईडब्लूएआई) द्वारा ‘जलमार्ग विकास परियोजना’ से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया गया। प्रस्तुतिकरण के दौरान श्री कुमार ने राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या-1 के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की। मुख्यमंत्री ने प्रस्तुति के क्रम में आईडब्लूएआई के अधिकारियों से बक्सर से फरक्का तक गंगा नदी का अवलोकन करने को कहा। इससे वास्तविक स्थिति सामने होगी। उन्होंने कहा कि गंगा नदी की फंक्शनल चौड़ाई घटती जा रही है, गंगा नदी में निरंतर सिल्ट डिपॉजिशन हो रहा है। जब तक व्यापक दृष्टिकोण रखते हुये योजना नहीं बनायी जायेगी, जलमार्ग विकास परियोजना सफल नहीं हो पायेगी।


श्री कुमार ने कहा कि यातायात के अन्य साधनों के मुकाबले जलमार्ग काफी उपयोगी होता है लेकिन गंगा के संदर्भ में पानी के बहाव, सिल्ट डिपॉजिशन और सिल्ट मैनेजमेंट पर विशेष बल देना जरूरी है। यदि सिल्ट डिपॉजिशन के बारे में केन्द्र नहीं सोचेगी तो आने वाले समय में गंगा की अविरलता समाप्त हो जायेगी। उन्होंने कहा कि गंगा नदी को अविरल बनाने के लिये नेशनल सिल्टेशन मैनेजमेंट पॉलिसी बनाना जरूरी है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रस्तुतिकरण के बाद जल संसाधन विभाग द्वारा आईडब्लूएआई के अधिकारियों को बक्सर से फरक्का तक गंगा नदी का हवाई सर्वेक्षण कराया गया। प्रस्तुतिकरण के दौरान राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रजंन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के सचिव आईडब्लूएआई की अध्यक्ष नूतन गुहा विश्वास, उपाध्यक्ष प्रवीर पाण्डेय, तकनीकी सदस्य एस. के. गंगवार, मुख्य अभियंता श्री एस. वी. के. रेड्डी समेत जल संसाधन विभाग के अभियंता उपस्थित थे। 

बिहार के रोहतास में आठ अवैध बूचड़खाना बंद

$
0
0
buchd-khn-shut-down-rohtas
पटना 01 अप्रैल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के अवैध बूचड़खानों के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के बाद अब बिहार में भी इसको लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं और पुलिस ने आज रोहतास जिले में आठ अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया।  पटना उच्च न्यायालय के छह माह के अंदर सभी अवैध बूचड़खानों को बंद करने के निर्देश के बाद अनुमंडल अधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुये रोहतास जिले के विक्रमगंज बाजार के आठ अवैध बूचड़खानाें को बंद कर दिया। बिहार के पशुपालन मंत्री अवधेश कुमार सिंह ने  बातचीत में कहा कि विक्रमगंज में आठ बूचड़खानों को बंद किये जाने की कार्रवाई को पटना उच्च न्यायालय के निर्देश से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि उनके विभाग ने वर्ष 2012 में ही राज्य के अवैध बूचड़खानों को बंद करने का आदेश जारी किया था। उन्होंने कहा कि बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक जिले में कमेटी गठित की गई है, जिसके उपाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक होते हैं। इसके अलावा कार्यों के निरीक्षण के लिए पशुपालन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय समिति का भी गठन किया गया है। श्री सिंह ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107 एवं 133 के तहत अवैध बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई कर चार महीने पहले इन्हें बंद कर दिया गया था। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि कार्रवाई के बावजूद ये बूचड़खाने फिर से शुरू हो गये थे। 


पशुपालन मंत्री ने इन बूचड़खानों के दुबारा शुरू होने के बारे में पूछे जाने पर सीधा जवाब देने से बचते दिखे और इन गतिविधियों में स्थानीय पुलिस की संलिप्तता की ओर इशारा करते हुये कहा, “अवैध बूचड़खानों के फिर से शुरू होने के कारणों के बारे में हर कोई जानता है।” श्री सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर देश में असहिष्णुता का माहौल तैयार करने का आरोप लगाते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में अवैध बूचड़खाना बंद करने के लिए कोई सख्त कानून क्यों नहीं बनाया जबकि वे लगातार तीन बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के प्रत्येक वर्ष एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने के लोकसभा चुनाव से पूर्व किये वादे को पूरा करने में विफल रहने के बाद भाजपा राजनीतिक लाभ लेने के लिए अवैध बूचड़खानों के बहाने समाज के विभिन्न वर्गों के बीच वैमनस्यता उत्पन्न करना चाह रही है। पशुपालन मंत्री ने कहा कि गुजरात में अब एक कानून लागू किया गया है जिसके तहत गोहत्या करने वालों को आजीवन कारावास और मवेशियों की तस्करी में संलिप्त लोगों को 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि गोहत्या में संलिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कानून बनाने से श्री मोदी को अब कौन रोक रहा है। लोकसभा में भाजपा पूर्ण बहुमत प्राप्त पार्टी है और यदि वह चाहे तो इस अपराध के खिलाफ आसानी से कानून बनवा सकती है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की विफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा की रुचि केवल हिंदुत्व के मुद्दे तक रह गई है। 

प्रधानमंत्री के दौरे से खुलेगा संतालपरगना के विकास का द्वार : रघुवर

$
0
0
pm-visit-will-open-jharkhand-development-way-raghuvar-das
दुमका 01 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के छह अप्रैल को संतालपरगना के साहेबगंज आगमन के दौरान गंगा पुल का शिलान्यास एवं बंदरगाह निर्माण सहित कई योजनाओं का शुभारम्भ किये जाने से संतालपरगना के विकास का द्वारा खुलेगा। श्री दास ने आज यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में यह दावा करते हुए कहा कि साहेबगंज में गंगा नदी पर पुल का बनने से संतालपरगना के विकास का द्वारा खुलेगा। उन्होंने कहा कि इस पुल से इस क्षेत्र का म्यांमार और बंगलादेश आदि देशों से सीधा सम्पर्क हो जायेगा। इससे संतालपरगना क्षेत्र के अगले दो-तीन वर्षों में अन्य प्रमंडल की बराबरी में आने का मार्ग प्रशस्त हो जायेगा, जिससे इस क्षेत्र में आर्थिक सामाजिक गतिविधियां भी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान लगभग दो हजार करोड़ रुपये की लागत से गंगा पुल निर्माण योजना का शिलान्यास के साथ दुमका-पाकुड़ जिले को छोड़कर राज्य के अन्य 22 जिले की महिलाओं को स्मार्ट फोन दिया जायेगा और दो जिलों को छोड़कर पहाड़िया बटालियन में नियुक्ति के लिए चयनित युवकों नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। 


श्री दास ने कहा कि प्रधानमंत्री के संतालपरगना दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। श्री मोदी के दौरे से इस क्षेत्र के आमलोग उत्साहित हैं। दुमका और पाकुड़ जिले के चयनित युवकों को चुनाव के बाद नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार ने डाकिया योजना के तहत पहाड़िया परिवारों को उनके घर तक 35 किलोग्राम अनाज का पॉकेट पहुंचाने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत अनाज वितरण व्यवस्था शुरू किये जाने से बिचौलिया और ठीकेदारों के बीच कायम सांठगांठ समाप्त होगा। श्री दास ने कहा कि उनकी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के राज्य के सभी वर्ग के वृद्धों को पेंशन मुहैया कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि आदिम जनजाति पहाड़िया समुदाय के लोग उपेक्षित थे। इसलिए उनकी सरकार ने पहली बार राज्य के वर्षों से उपेक्षित पहाड़िया वर्ग के लोगाें को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए दो प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के गरीबों के विकास के लिए तेजी से कल्याणकारी योजनाएें शुरू किये जाने से विपक्षी दल घबरा गये हैं और अनर्गल बयान देकर लोगों को गुमराह कर रहे है। 

लालू ने की मध्यप्रदेश उपचुनाव में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच की मांग

$
0
0
lalu-dimand-evm-fault-investigation
पटना 01 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने मध्यप्रदेश में 09 अप्रैल को होने वाले उप चुनाव से पहले मीडिया के सामने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की जांच के दौरान पाई गई गड़बड़ी की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीट कर कहा, “गजब! ग़लती है तो किसी और पार्टी का चुनाव चिह्न क्यों नहीं प्रिंट होता? अतिगंभीर मसला है। इसकी उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।” उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह ने ईवीएम जांच के दौरान जब दूसरी पार्टी के चुनाव चिन्ह का बटन दबाया तो ईवीएम मशीन से भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल की पर्ची निकली। राजद सुप्रीमो ने इससे पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती के ईवीएम मशीन में गड़बड़ी होने के दावों का समर्थन किया था। 

गौहर जान पर फिल्म बनाना चाहती है किरण राव

$
0
0
kiran-rao-wants-to-make-a-film-on-gauhar-jan
मुंबई.01 अप्रैल, बॉलीवुड फिल्मकार किरण राव गायिका गौहर जान के जीवन पर फिल्म बनाना चाहती है।किरण का कहना है कि वह गौहर जान के जीवन पर फिल्म बनाने को उत्सुक हैं। उन्होंने भारतीय संगीत के इतिहास में 1902 में ग्रामोफोन पर पहली बार रिकॉर्डिग की थी। गौहर भारतीय शास्त्रीय संगीत में ठुमरी परंपरा की प्रवर्तक मानी जाती हैं। किरण ने कहा, “कुछ वर्षो से मैं गौहर जान पर फिल्म बनाने के बारे में विचार कर रही हूं। मैं पटकथा भी लिख रही थी, लेकिन अब लगता है कि कुछ वर्षो के लिए इसे छोड़ देना चाहिए, लेकिन उनका जीवन दिलचस्प है। मुझे लगता है कि उन पर बनी फिल्म दर्शकों के लिए खास होगी। ” उन्होंने कहा, “बायोपिक दिलचस्प हैं। यहां कुछ बाॅयोपिक ऐसी हैं, जो जीवित लोगों पर बनी हैं। ज्यादातर उन लोगों पर बनती हैं, जो या तो सेवानिवृत्त हैं या जिनका निधन हो चुका है। सशक्त लोगों पर बनी फिल्म देखना हमेशा दिलचस्प रहा है और इसलिए बाॅयोपिक लोकप्रिय हैं।


संजय दत्त के साथ काम कर रोमांचित है अदिति

$
0
0
aditya-excited-work-sanjay-dutt
मुंबई 01 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री अदिति राव हैदरी माचोमैन संजय दत्त के साथ काम करके रोमांचित है। अदिति इन दिनों संजय दत्त के साथ फिल्म 'भूमि'में काम कर रही है। अदिति ने संजय के साथ काम करने के अनुभव को शानदार बताया है। उन्होंने बताया, 'भूमि'पर बढ़िया काम हो रहा है। यह एक मुश्किल फिल्म है, लेकिन साथ ही बेहतरीन भी है। संजय के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा है। ” अदिति ने कहा, “जिस टीम के साथ मैं काम कर रही हूं वह वास्तव में बेहतरीन है। जो काम हम कर रहे हैं, वह मुश्किल है, फिर भी यह शानदार है। अभी बस एक ही चरण की शूटिंग खत्म हुई है और जल्द ही अगले चरण की शूटिंग शुरू हो जाएगी। ” गौरतलब है कि प्रतिशोध पर आधारित इस फिल्म की कहानी बाप-बेटी के रिश्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म चार अगस्त को रिलीज होगी।

केजरीवाल के लिये ईवीएम मतलब, ‘एवरीवन वोट्स मोदीजी’ : हर्षवर्धन

$
0
0
kejriwal-evm-means-everyone-votes-modi-said-harshwardhan
नयी दिल्ली, एक अप्रैल, दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा ईवीएम पर निशाना साधे जाने के बाद केंद्रीय मंत्री हर्ष वर्धन ने आज अरविंद केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए कहा कि आप नेता के लिये मतदान मशीन का मतलब है, ‘एवरीवन वोट्स :फॉर: मोदीजी’ :हर कोई मोदीजी के लिये मतदान करता है:। केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि केजरीवाल जल्द यह मांग करेंगे कि निर्वाचन आयोग दिल्ली सरकार को दे दिया जाये। उन्होंेने ट्वीट किया, ‘‘केजरीवाल के लिये ईवीएम मतलब ‘एवरीवन वोट्स मोदीजी’ है। मुझे यकीन है कि अब वह निर्वाचन आयोग दिल्ली सरकार को सौंपे जाने की मांग करेंगे??’’

विश्व कप फाइनल में भारत से मिली हार से दुख होता है, लेकिन अब बीती बात: जयवर्धने

$
0
0
painfull-when-lost-in-final-jayawardhane
मुंबई, दो अप्रैल, छह साल पहले इसी दिन कुमार संगकारा की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम से हार गयी थी और इस मैच के एकमात्र शतकवीर महेला जयवर्धने ने आज स्वीकार किया कि उस समय मिली इस हार से दुख होता है। जयवर्धने अब आईपीएल 10 में मुंबई इंडियंस के कोच हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह याद ही नहीं होता, लेकिन सुबह तब मैंने अपना ट्विटर अकाउंट खोला तब मुझे याद आया। विश्व कप फाइनल का हिस्सा होना हमेशा ही शानदार होता है और वानखेड़े स्टेडियम में चिल्ला रहे 50,000 लोगों के सामने खेलने उतरने की अच्छी यादें हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘उस दिन भारतीय टीम ने बाजी मारी लेकिन यह छह साल पहले हुआ था और यह बीती बात हो गयी है। जिंदगी में काफी चीजें दुखी करती हैं। मैंने आईसीसी टूर्नामेंट के पांच फाइनल्स में से चार गंवाये हैं। हम जिंदगी में इस तरह की घटनाओं से सीख लेते हैं और जीवन में आगे बढ़ते हैं। उस समय इससे दुख हुआ था लेकिन इसके बाद फिर यह एक अन्य मैच की तरह हो गया। ’’ श्रीलंका ने तब उनके शतक की मदद से छह विकेट पर 274 रन बनाये थे लेकिन धोनी ने नाबाद 91 रन की पारी खेलकर भारत को खिताब दिलाया था।

चीन में 62 विदेशी गैरसरकारी संगठनों ने कार्यालय स्थापित किए

$
0
0
62-foreign-ngo-established-in-china
बीजिंग, दो अप्रैल, चीन में 62 विदेशी गैरसरकारी संगठनों ने सार्वजनिक सरक्षा प्राधिकार के समक्ष पंजीकरण करवाया है और अपने कार्यालय स्थापित किए हैं। बीते एक जनवरी से चीन में विदेशी एनजीओ के नियमन से संबंधित नये कानून के प्रभाव में आने के बाद से 62 एनजीओ ने कार्यालय खोले हैं। इनमें अर्थव्यवस्था, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण जैसे क्षेत्र में काम करने वाली एनजीओ शामिल हैं। अमेरिका की कुल 27 एनजीओ ने पंजीकरण करवाया है जिनमें ‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन’ और ‘यूएस-चीन बिजनेस काउंसिल’ शामिल है। ‘यूएस-चीन बिजनेस काउंसिल’ के उपाध्यक्ष :चीन: जैकब पार्कर ने कहा, ‘‘नए कानून के तहत सरल प्रक्रियाओं और कम समय में पंजीकरण हुआ है।’’ चीनी में विदेशी एनजीओ से संबंधित नए कानून के तहत इन एनजीओ को यहां परिचालन करने के लिए चीनी सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है।

ब्रिटेन के परमाणु स्टेशानों और हवाइ अड्डों को संभावित आतंकवादी हमलों को लेकर अलर्ट किया गया

$
0
0
high-alert-in-england
लंदन, दो अप्रैल, ब्रिटेन के परमाणु केंद्रों और हवाई अड्डों को संभावित आतंकवादी हमलों को लेकर ‘स्थितियों से निबटने के लिए तैयार’ रहने का निर्देश दिया गया है क्योंकि इस बात का डर है कि उनके सिस्टम को हैकर निशाना बना सकते हैं। संडे टेलीग्राफ ने खबर दी है कि सुरक्षा सेवाओं ने पिछले 24 घंटे में कई अलर्ट जारी किए हैं और चेतावनी दी है कि आतंकवादियों ने सुरक्षा चाकचौबंद को दरकिनार करने के तरीके संभवत ईजाद कर लिए हैं। खुफिया एजेंसियों का मानना है कि आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों ने संभवत: मोबाइल फोनों एवं लैपटोपों में विस्फोटक सामग्री लगाने की प्रविधियां ढूढ ली है जिससे हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच से बचा जा सकता है। समझा जाता है कि यह खुफिया सूचना ही थी जिसपर अमेरिका और ब्रिटेन ने कई देशों से विमान में लैपटॉप और बड़े इलेक्ट्रोनिक उपकरणों को लेकर आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगा दी। अखबार के अनुसार अब ऐसी आशंका है कि आतंकवादी यूरोपीय एवं अमेरिकी हवाई अड्डों पर जांच उपकरणों को धता बताने के लिए ऐसे तरीके अपना सकते हैं। इस बात का भी डर है कि कंप्यटूर हैकर परमाणु स्टेशनों के सुरक्षा उपायों को धत्ता बताने की कोशिश कर रहे हैं।

आतंकवाद इस्लाम को बदनाम करने का प्रयास : राजनाथ

$
0
0
terror-conspiracy-against-islam-rajnath
नयी दिल्ली, दो अप्रैल, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि देश किसी भी हिंसा के खिलाफ एकजुट है और मुसलमानों को यह समझ में आ गया है कि आतंकवाद इस्लाम को बदनाम करने का एक प्रयास है। पत्रकारों ने जब उनसे जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों द्वारा की जा रही हिंसा के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। मुसलमानों को यह समझ में आ गया है कि आतंकवाद इस्लाम को बदनाम करने का एक प्रयास है।’’ गृहमंत्री ने कहा कि कश्मीर घाटी में गड़बड़ी कर रहे आतंकवादियों को सुरक्षा बल उचित जवाब दे रहे हैं। राजनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि पाकिस्तान सोशल मीडिया का इस्तेमाल कश्मीर में युवकों को मुठभेड़ स्थल पर पहुंचने और छिपे हुये आतंकवादियों की मदद करने के लिये कर रहा है। उन्होंने कहा था कि हिंसा प्रभावित क्षेत्र में एक नया चलन देखने को मिल रहा है कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ स्थल के पास आस-पड़ोस के गांवों से युवक इकट्ठा हो जाते हैं और आतंकवादियों को भागने में मदद करने के लिये पत्थरबाजी करने लगते हैं।


ईवीएम विवाद पर भाजपा ने कहा - चुनाव आयोग पर हमें पूरा यकीन

$
0
0
bjp-have-trust-on-evm
नयी दिल्ली, दो अप्रैल, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों :ईवीएम: की कार्यप्रणाली को लेकर कुछ राजनीतिक पार्टियों द्वारा शंका जाहिर करने के बीच भाजपा ने आज कहा कि उसे चुनाव आयोग पर पूरा भरोसा है । ईवीएम की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेस और ‘आप’ की शिकायत पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव ने ईवीएम में गड़बड़ी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मशीनों को जिलाधिकारियों की देखरेख में रखा जाता है। यादव ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम पंजाब जैसे राज्य में हारे हैं जिसमें भाजपा और अकाली दल के गठबंधन का शासन था, जबकि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में हारी। इन दोनों मामलों में ईवीएम जिलाधिकारियों के पास थीं। हमें चुनाव आयोग पर पूरा यकीन है ।’’ ‘आप’ और कांग्रेस ने चुनाव आयोग से कल इस बाबत शिकायत की थी, क्योंकि इस तरह की खबरें मीडिया में आई थीं कि कि मध्य प्रदेश के भिंड में उपचुनाव के लिए रखी गई वीवीपीएटी ट्रायल के दौरान सिर्फ भाजपा के चुनाव निशान की ही पर्ची दे रही थीं। बसपा प्रमुख मायावती भी ईवीएम को लेकर सवाल कर चुकी हैं। उनकी पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन किया था।


पांच दिनों के त्याग से अदालत का बोझ घटा सकते हैं जज: न्यायमूर्ति जेएस खेहर

$
0
0
judge-can-reduce-work-js-khehar
इलाहाबाद, दो अप्रैल, उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायधीश न्यायमूर्ति जेएस खेहर ने आज यहां कहा कि एक जज सप्ताह में सिर्फ पांच दिन अवकाश पीठ में बैठे तो वह प्रतिदिन छोटे-मोटे 20-25 मामले निपटा लेगा और उसके इस त्याग से अदालत का बोझ काफी घटेगा। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की स्थापना के 150 वर्ष पूरे होने पर साल भर से चल रहे कार्यक्रमों के आज समापन समारोह में न्यायमूर्ति खेहर ने कहा, ‘‘हमें सलाह दी गई कि आप छोटे-छोटे मामलों जैसे जमानत, अग्रिम जमानत, किराए के मामले, दुर्घटना के दावे आदि 10-10 मामलों को एक एक पीठ में लगाने शुरू करें। इस पर हर पीठ तकरीबन 10 मामले सुबह एक घंटे में खत्म करती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं विचार कर रहा था कि अगर एक जज सिर्फ पांच दिन अवकाश पीठ में बैठे और ऐसे मामले ले जिसमें बहुत विचार करने की जरूरत नहीं है, लेकिन बहुत राहत मिलने की बात है, तो हर जज एक सवा घंटे में 20-25 मामले निपटा लेगा।’’ इलाहाबाद उच्च न्यायालय के जजों के संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘एक दिन में एक जज 20 मामले निपटाता है तो पांच दिनों में सौ-सवा सौ मामले निपटा लेगा। अगर सभी 84-85 जज बैठें तो 20-30 हजार मामले निपटा सकते हैं। इसमें सबका सहयोग जरूरी होगा। यह त्याग केवल पांच दिनों का है। आप मुख्य न्यायधीश को बता सकते हैं कि आप किन विषयों में सहज हैं।’’ उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय में 31 जनवरी, 2017 तक 7 लाख मामले लंबित थे, जबकि इसकी लखनउ पीठ में करीब दो लाख मामले लंबित हैं। इस उच्च न्यायालय में 85 जज हैं, जबकि मंजूर पदों की संख्या 160 है। न्यायमूर्ति खेहर ने कहा, ‘‘हमने उच्चतम न्यायालय में तीन विशेष पीठें गठित की हैं जो लंबित मामलों का बोझ घटाने के उद्देश्य के लिए अतिरिक्त घंटे काम करेंगी और अवकाश के दौरान बैठेंगी।


प्रधानमंत्री ने देश की सबसे लंबी सुरंग का किया उद्घाटन

$
0
0
pm-inaugurate-longest-tunnel
चेनानी :जम्मू कश्मीर:, दो अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की सबसे लंबी सुरंग का उद्घाटन किया जो हर मौसम में कश्मीर घाटी को जम्मू से जोड़े रखेगी और 31 किलोमीटर की दूरी कम करेगी। प्रधानमंत्री ने यहां राज्यपाल एन एन वोहरा और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की उपस्थिति में नौ किलोमीटर लंबी चेनानी-नाशरी सुरंग को राष्ट्र को समर्पित किया जिसका निर्माण 2500 करोड़ रपये की लागत से हुआ है। उद्घाटन के बाद मोदी ने वोहरा और महबूबा के साथ सुरंग में खुली जीप में कुछ दूरी तक यात्रा की। प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने उन अभियंताओं के साथ फोटो खिंचवायी जो इस सुरंग के निर्माण में शामिल थे। हिमाच्छादित उंचे पहाड़ों के नीचे से गुजरने वाली इस सुरंग से यात्रा दो घंटे कम हो जाएगी और जम्मू एवं उधमपुर से रामबन, बनिहाल और श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को सभी मौसम में सुरक्षित यात्रा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार रोजाना करीब 27 लाख रपये के ईंधन की बचत होने की उम्मीद है। यह सुरंग विश्वस्तरीय सुरक्षा प्रणालियांे से लैस है । उम्मीद है कि इससे जम्मू कश्मीर में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा।

राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

$
0
0
arrest-warrant-against-rakhi-sawant
लुधियाना, दो अप्रैल, लुधियाना की एक अदालत ने महषर्ि वाल्मिकी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिपपणी करने के मामले में अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पुलिस ने आज बताया कि शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया है कि राखी ने पिछले वर्ष एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महषर्ि वाल्मिकी के खिलाफ टिप्पणी करके वाल्मिकी समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। इस प्राथमिकी के आधार पर नौ मार्च को गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ। शिकायत करने वाले का कहना है, ‘‘ऐसा करके अभिनेत्री ने महषर्ि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है।’’ पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लुधियाना पुलिस का दो सदस्यीय दल गिरफ्तारी वारंट के साथ मुंबई रवाना हो गया है।’’ अदालत की ओर से बार-बार सम्मन भेजे जाने के बावजूद राखी नौ मार्च को हुई मामले की सुनवायी में पेश नहीं हुई थीं। अदालत ने मामले की अगली सुनवायी की तारीख 10 अप्रैल तय की है।

धर्म परिवर्तन से भ्रम पैदा हो सकता है :दलाई लामा

$
0
0
change-religion-confusion-dalai-lama
गुवाहाटी,02 अप्रैल, तिब्बतियों के सर्वोच्च धार्मिक गुरू दलाई लामा ने धर्म परिवर्तन पर अपनी असहमति जताते हुए कहा है कि धर्म परिवर्तन से व्यक्ति के मन में भ्रम पैदा हो सकता है। दलाई लामा ने आज यहां “नमामि ब्रह्मपुत्र महोत्सव” कार्यक्रम में बलात धर्मांतरण संबंधी रिपोर्टों पर राय पूछे जाने पर कहा “ धर्म परिवर्तन अच्छा नहीें है और प्रत्येक व्यक्ति के लिए यह बेहतर है कि वह अपने धर्म में आस्था बनाए रखे क्योंकि धर्म बदलने से भ्रम पैदा हो सकता है।” उन्होंने कहा कि धर्म एक बहुत ही गहरी व्यक्तिगत पसंद है और किसी भी व्यक्ति पर जबरन कोई भी धर्म नहीं थाेपा जाना चाहिए। दलाई लामा ने कहा कि पश्चिमी देशों के दौर पर जब वह जाते हैं ताे किसी को अपना बौद्व धर्म अपनाने को नहीें कहते आैर न ही कभी ऐसा किया है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि अगर कोई व्यक्ति अपनी मर्जी से किसी धर्म को स्वीकार करना चाहता है तो उसे यह करने की आजादी दी जानी चाहिए। उन्होंने इस बात की आवश्यकता जताई कि हर व्यक्ति को विभिन्न धर्मों के बारे में ज्ञान रखना चाहिए ताकि वैचारिक सोच को विस्तृत किया जा सके और धार्मिक समरसता विकसित हो सके।

श्रीनगर आतंकी हमला: ,एक पुलिसकर्मी शहीद, 11 घायल

$
0
0
srinagar-militant-attack-policeman-killed-11-security-personnel-injured
श्रीनगर, 02 अप्रैल, जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के पुराने इलाके में आज शाम आतंकवादियों के ग्रेनेड हमले में जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक कांस्टेबल शहीद हो गया ,जबकि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के तीन जवान सहित 11 सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि आतंकवादियों ने शाम छह बजकर 50 मिनट पर नौहट्टा में सीआरपीएफ के 28वीं बटालियन और पुलिस के संयुक्त गश्ती दल पर हथगोले फेंका। हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गये। घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां एक पुलिस कर्मी शहीद हो गया। हमले के बाद आतंकवादी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हाेने में सफल रहे। सुरक्षाबलों ने तत्काल इलाके में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>