Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

झारखंड के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए राज्य के बाहर भी जायेंगे : रघुवर

$
0
0
jharkhand-kids-will-have-school-trip-raghubar-das
रांची 10 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि बच्चे शैक्षणिक भ्रमण के लिए राज्य के बाहर भी जायेंगे, इससे उनका उत्साहवर्द्धन होगा। मुख्यमंत्री यहां खेलगांव में आयोजित ‘विद्यालय चलें-चलाएं’ अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि बच्चों की शिक्षा में संसाधन की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गरीब एवं निम्न मध्यम वर्ग के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। श्री दास ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने तथा गांव में छिपी प्रतिभाओं को निखारने एवं उसे उजागर करने के लिये शिक्षकों को अहम दायित्व का निर्वहन करना है। राज्य एवं देश हित में गांव के एक-एक बच्चे का विद्यालय में नामांकन होना आवश्यक है। एक भी बच्चा ड्रॉप-आउट नहीं रहे। विद्यालय में बच्चों तथा शिक्षकों की शत-प्रतिशत उपस्थिति हो। उन्होंने कहा कि विद्यालय स्वच्छ रहे तथा विद्यालय को प्राप्त होने वाली राशि का शत-प्रतिशत उपयोग हो, इसके लिए जनता, प्रशासन तथा विशेष कर विद्यालय प्रबंधन समिति को सामूहिक प्रयास करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूल की आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है तथा शिक्षकों की कमी भी दूर की जा रही है। सभी विद्यालयों में बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जा रही है। वर्ष 2018 तक राज्य के सभी विद्यालयों में बिजली की व्यवस्था होगी। शौचालय भी होंगे। सभी उच्च विद्यालयों में प्रयोगशालाएं होंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है। नियुक्ति प्रक्रिया में अनियमितता दिखने पर इसकी तत्काल सूचना सरकार तक पहुंचाई जाए। सरकार कठोर कार्रवाई करेगी। 


असहिष्णुता और टकराव के माहौल में गांधीवादी रास्ता दिखायें : नीतीश

$
0
0
adopt-gandhi-way-said-nitish-kumar-in-champaran
पटना 10 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज देश में असहिष्णुता और टकराव के बढ़ते माहौल पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि सभी गांधीवादी विचारकों को मिलकर समाज को रास्ता दिखाना चाहिए। श्री कुमार ने यहां सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी वर्ष का उद्घाटन करते हुए कहा कि वर्ष 1917 में आज ही के दिन महात्मा गांधी बिहार आये थे और मुजफ्फरपुर होते हुए चम्पारण गये थे। इसी चम्पारण सत्याग्रह आंदोलन के 30 वर्ष के बाद देश को आजादी मिल गयी। उन्होंने कहा कि आज देश में जो असहिष्णुता, टकराव बढ़ रहा है, कुतर्क गढ़े जा रहे हैं और भौतिकतावादी चीजें हावी हो रही है, ऐसे समय में बापू के विचारों से प्रभावित लोग विमर्श कर देश के लिए एजेंडा तय करें और रास्ता दिखायें तो यह देश और समाज के लिये महत्वपूर्ण होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज चारो तरफ कुतर्क गढ़े जा रहे हैं और एकतरफा संवाद चल रहा है। ऐसे में इस राष्ट्रीय विमर्श में हिस्सा ले रहे गांधी के विचारों से प्रभावति लोग देश में जो प्रासंगिक है उसपर विमर्श कर देश के लिए एक एजेंडा तय करें, रास्ता दिखायें और लोगों पर छोड़ दें कि वह कौन सा रास्ता चुनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि गांधी जी को केवल नोटों में छाप देने से कुछ होने वाला नहीं है, आज जरूरी है उनके सिद्धांतों, उनके विचारों को आत्मसात करने की। श्री कुमार ने कहा कि आज जो लोग गांधी के विचारों को नहीं मानते और उसके विपरीत चलते हैं, वह भी चम्पारण सत्याग्रह का शताब्दी वर्ष और महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनायेंगे तथा यात्रा भी निकालेंगे। उन्होंने कहा कि गांधी के नाम में दम है इसलिये वह उसका उपयोग करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का मार्गदर्शक सिद्धांत महात्मा गांधी का विचार ही रहा है। उनकी सरकार ने समाज को जोड़ने और समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को फायदा जरूर मिले, इसकी कोशिश की है। उनकी सरकार सिर्फ विकास की बात नहीं करती है बल्कि न्याय के साथ विकास में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने कभी किसी वर्ग जाति या धर्म को ध्यान में रखकर कोई योजना नहीं बनायी है। उसकी सारी योजनाओं का लाभ सभी को मिलता है । श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार की मुख्यमंत्री साइकिल योजना हो या मुख्यमंत्री पोशाक योजना, इसका लाभ सभी को प्राप्त होता है। ऐसी ही कई अन्य योजनाएं हैं जिन्हें वह गिनाने लगें तो घंटो लग जायेगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार पूर्ण शराबबंदी के बाद अब नशामुक्ति का अभियान भी चला रही है जिसे व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। सरकार अब अन्य सामाजिक बुराइयां जैसे दहेज और बाल विवाह के खिलाफ भी अभियान चलायेगी। 


इस मौके पर पूर्व राज्यपाल और महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी ने कहा कि गांधीजी का प्राकृतिक परिवार से बड़ा है उनका वैचारिक परिवार और उनके इस वैचारिक परिवार का ज्यादा महत्व है। उन्होंने कहा कि संतों और महात्माओं की कोई कुल परम्परा नहीं होती बल्कि अनुयायी परम्परा होती है। आज भी गांधी जी का नाम लिये बिना अनेकों लोग उनके बताये मार्ग का अनुसरण कर रहे हैं, वही असली गांधीवादी है। श्री गांधी ने कहा कि सिद्धार्थ गौतम और सम्राट अशोक से लेकर आज तक बिहार ने अंधकार में प्रकाश को देखा है, यह एक एेतिहासिक सच है। वर्ष 1917 में महात्मा गांधी ने चंपारण में सत्याग्रह आंदोलन और वर्ष 1977 में लोकनायक जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन के जरिये इस प्रकाश को पुनर्जीवित किया था। उन्होंने कहा कि वर्ष 1917 में जमीन के लिये जुल्म और जबर्दस्ती हो रही थी जबकि वर्ष 1970 में राजनीति और समाज में जुल्म और जबर्दस्ती हो रही थी। पूर्व राज्यपाल ने कहा कि आज भी देश में जुल्म और जबर्दस्ती हो रही है। भूमि अधिग्रहण कानून को अध्यादेश के जरिये लाकर जमीन छीनी जा रही है। ऐसा अंग्रेजों के राज में भी नहीं हुआ था। उन्होंने कहा कि अध्यादेश के जरिये किसी भी कानून को आपात स्थिति में लागू किया जाता है लेकिन इस सरकार ने सामाजिक प्रभाव की चिंता किये बगैर जल्दबाजी में कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि उद्योग के लिये जमीन की आवश्यकता हो सकती है लेकिन जिस तरीके से बिना सहमति बनाये इसे लागू किया गया वह तरीका सही नहीं है। श्री गांधी ने आधार नम्बर को हर योजना और कार्यों से जोड़े जाने पर आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि जिस तरह परमाणु बम बनाने वाले को पश्चाताप हुआ था उसी तरह का पश्चाताप भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र प्राधिकरण (यू आईडीएआई) के अध्यक्ष नंदन नीलेकणि को भी हो रहा होगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के खाने का अधिकार प्राप्त करने के लिये भी आधार नम्बर जरूरी कर दिया गया है। इसी तरह चलता रहा तो चाभी हमारे हाथ से दूसरे के हाथ में चली जायेगी और उसके बाद ऐसे दरवाजे और खिड़कियां खुलने लगेंगी जिससे जुल्म और जबर्दस्ती बढ़ेगी इसलिये लोगों को जागरूक रहने की जरूरत है ताकि आधार का दुरुपयोग न हो और हम फिर से अंधेरे में चले जायें। गांधी संग्रहालय के अध्यक्ष डॉ. रजी अहमद ने कहा कि वर्ष 1917 से 1947 तक जो लोग गांधी जी के साथ रहे वे भी सत्ता में आने के बाद उनका साथ छोड़ दिया। तब महात्मा गांधी ने खुद कहा था .. मैं अकेला रह गया हूं..। उन्होंने कहा कि गांधी जी का नाम लेना आसान है लेकिन उनकी राह पर चलना कठिन है। गांधीवादी विचारक न्यायमूर्ति चंद्रशेखर धर्माधिकारी ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद जैसे शब्दों को संविधान की उद्देशिका में बाद में जोड़ा गया। सारे शोषण से मुक्ति ही समाजवाद की बुनियाद है। उन्होंने कहा कि संविधान में समाजवाद की व्याख्या नहीं की गई है तो उसे उद्देशिका से हटाना देना ही प्रासंगिक होगा। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों को खादी के इस्तेमाल का संकल्प दिलाया।  


नर्मदा आंदोलन की राष्ट्रीय समन्वयक और सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर ने कहा कि आज देश में सहमति को लोग भूल गये हैं। ऐसे में इस राष्ट्रीय विमर्श से कोई एजेंडा या रास्ता निकलता है तो यह बहुत महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा कि जमीन को जबरन छीनकर पूंजीवादियों को हस्तांतरित करने का अधिकार देना बेहद खतरनाक है। जल, जंगल और जमीन छीनी जा रही है इसके खिलाफ सभी को एकजुट होने की जरूरत है। सुश्री पाटेकर ने कहा कि शराबबंदी कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो राजनीतिक इच्छा शक्ति दिखाई है उसी तरह की राजनीतिक इच्छा शक्ति दहेज प्रथा और विकास के नाम पर प्राकृतिक संसाधनों के गलत इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिये भी दिखानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विमर्श के दौरान नदियों को बचाने के लिये भी संदेश जाना चाहिए। इस मौके पर न्यायमूर्ति राजेन्द्र सच्चर, गांधीवादी सच्चिदानंद सिन्हा, एस. एन. सुब्बा राव और सुश्री प्रेरणा देसाई ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के दौरान गांधी जी के परिवार के तीन अन्य सदस्य राजमोहन गांधी, तारा गांधी और तुसार गांधी, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और शिक्षा मंत्री आशोक चौधरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने किया। 

गृह मंत्रालय की सलाह मानने के लिए बाध्य नहीं: चुनाव आयोग

$
0
0
ec-not-liable-to-obey-home-ministry-order
नयी दिल्ली, 10 अप्रैल, गृह मंत्रालय के सूत्रों ने आज बताया कि मंत्रालय की ओर से चुनाव आयोग को श्रीनगर में चुनाव नहीं कराने की सलाह दी गई थी। चुनाव आयोग ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव आयोग देश के किसी भी हिस्से में मतदान कराने के लिए स्वतंत्र है और गृह मंत्रालय की सलाह मानने के लिए बाध्य नहीं है। गृह मंत्रालय में मौजूद सूत्रों के अनुसार मंत्रालय ने चुनाव आयोग को श्रीनगर में चुनाव के लिए अनुकूल स्थिति नहीं होने की सलाह दी थी। कल जम्मू कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के दौरान विभिन्न जगहों पर पथराव करने वाले प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के दौरान सुरक्षा बलों की ओर से की गयी गोलीबारी में आठ युवकों की मौत हो गयी थी और कई अन्य घायल हो गये। हिंसा कारणों की वजह से मात्र 7.14 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि राज्य सरकार की योजना राज्य में पंचायत चुनाव कराने की भी थी। राज्य सरकार ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए की गई तैयारियों को लेकर चुनाव आयाेग की प्रशंसा भी की थी। जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से राज्य में पंचायत चुनाव के लिए सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे जिसको लेकर पुलिस ने राजनीतिक नेताओं के अलावा उम्मीदवारों की सुरक्षा भी बढ़ा दी थी। चुनाव आयोग ने कहा कि यदि राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए स्थिति अनुकूल है तो संसदीय चुनाव कराना भी संभव है। चुनाव आयाेग ने कहा कि गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी चुनाव के दौरान केवल केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल उपलब्ध कराने की है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल

$
0
0
शासकीय कार्यालय में भाजपा द्वारा स्‍थापना दिवस मानए जाने के विरोध में शहर कांग्रेस ने कलेक्‍टर को सोंपा ज्ञापन

झाबुआ । आज शहर कांग्रेस द्वारा भाजपा के वार्ड क्रमांक 18 के पदाधिकारियों द्वारा अपनी पार्टी का स्‍थापना दिवस शासकीय पशु चिकित्‍सालय परिसर कार्यालय में मनाये जाने पर विरोध दर्ज करते हुए माननीय कलेक्‍टर महोदय को ज्ञापन  सोंपा । भाजपा द्वारा शासकीय विभाग में अपनी पार्टी का स्थापना दिवस मनाए जाने पर शहर कांग्रेस कमेटी ने कडे शब्‍दो में निंदा की है। शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना ने कहा कि गत 6 अप्रेल 2017 को भाजपा के स्‍थापना दिवस पर झाबुआ शहर के वार्ड क्रं 18 के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अपना स्‍थापना दिवस शासकीय कार्यालय जिला पशु रोग अनवेषण प्रयोगशाला में मनाया गयाए जो कि असंवैधानिक है। शासन के नियमानुसार किसी भी शासकीय कार्यालय अथवा स्‍थान पर किसी पार्टी विशेष अपना निजी समारोहध्कार्यक्रम आयोजित नहीं कर सकती। अगर उक्‍त शासकीय कार्यालय पर भाजपा द्वारा स्‍थापना दिवस मनाया गया तो क्‍या कार्यालय प्रमुख की सहमति से यह कार्यक्रम आयोजित हुआए अगर उक्‍त कार्यक्रम कार्यालय प्रमुख के आदेश पर मनाया गया तो कार्यालय प्रमुख ने किस अधिकार से कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति प्रदान की। शासकीय कार्यालय जिला पशु रोग अनवेषण प्रयोगशाला के जिम्‍मेदार अधिकारियों के विरूद्ध दंडात्‍मक कार्यवाही की जाए ताकि भविष्‍य में ऐसी घटनाओ की पुनरावृत्ति ना हो। इस अवसर पर मनीष बघेल थांदला पार्षदए झाबुआ पार्षद अविनाश डोडियारए धूमा डामोरए वरुण मकवानाए कांग्रेस पदाधिकारी सुधीर भाबोरए प्रशांत बामनियाए विजय भाभरए बबलू कटाराए अरुण मकवाना नीरज मकवानाए वसीम सैयदए अरुण मकवानाए कमलेश सोनीए आनंद चौहानसहित अनेक युवक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


बीएसएनएल की लचर नेटवर्क व्‍यवस्‍था को लेकर जिला कांग्रेस ने किया आक्रोश व्‍यक्‍त

झाबुआ । जिले में बीएसएनएस की लचर व्‍यवस्‍था को लेकर जिला कांग्रेस ने आक्रोश व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल की व्‍यवस्‍था दिनों.दिन लचर होती जा रही है। कई टेलीफोन तो कई दिनों तक बंद पडे रहते हैं। तथा मोबाईल की सीमें भी दम तोडती नजर आ रही है। ब्राडबेंड एवं बेंकों की लिंक फेल होने से लोगों की लेन.देन की असुविधा हो रही है। जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए जिला पंचायत उपाध्‍यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौरए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोरए गेंदाल डामोरए कैलाश डामोरए मन्‍नालाल हामडए अग्निनारायण सिंहए केमता डामोरए सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने संयुक्‍त विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीएसएनएल की सेवाओं से आए दिन लोगों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। ना तो इंटरनेट ;ब्राडबेंडद्ध बराबर काम कर रहें है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई दिनों तक तो टॉवर भी बंद पडे रहते है। शिकायत करने पर कहा जाता है कि गांव में टॉवर डीजल से चलते है किंतु डीजल की आपूर्ति नहीं हो पाने की वजह से टॉवर बंद पडें है। सुश्री भूरिया ने कहा कि बीएसएनएल की व्‍यवस्‍था अगर जल्‍द नहीं सुधारी गईतो जिला कांग्रेस टेलीफॉन एवं सीमों को इकट्ठा कर उनकी होली जलाएगी।

वार्ड नं 07 एवं मंडी के सामने स्थित शराब की दुकान को हटाने हेतु युवक कांग्रेस ने सोंपा ज्ञापन

झाबुआ । आज युवक कांग्रेस ने वार्ड क्रमांक 07 ;कुम्‍हार वाडेद्ध एवं मंडी के सामने स्थित देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान का स्‍थान परिवर्तन कर अन्‍यत्र ले जाने हेतु लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया एवं शहर कांग्रेस कार्यवाहक अध्‍यक्ष गौरव सक्‍सेना के नेतृत्‍व में युवाओं ने कलेक्‍टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्‍टर श्री आशीष सक्‍सेना को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि वार्ड क्रमांक 7 ;कुम्‍हारवाडेद्ध में एवं कृषि उपज मंडी के सामने वर्तमान में संचालित हो रही देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकान के आस.पास रहवासी ईलाका है और नजदीक ही आंगनवाडी केन्‍द्र है उक्‍त मार्ग कुम्‍हार वाडे से होते हुए बस स्‍टैण्‍ड को जोडता है जिसमें लोगों का आवागमन चालु रहता है। र्ग कुम्‍हार वाडे से होते हुए बस स्‍टैण्‍ड को जोडता है जिसमें लोगों का आवागमन चालु रहता है। जिससे रहवासियों को वहां से निकलने में असुरक्षा का सामना करना पडता है।  त‍था वार्ड क्रमांक 7 के पास में स्‍कुल संचालित हो रहा है जिसमें कम से कम 1500 बच्‍चे अध्‍यनरत है। इन छात्र.छात्राओं पर इसका प्रतिकुल प्रभाव पड रहा है जिससे अभिभावकों विशेषकर महिलाओं में भय की स्थिति बनी रहती है। मंडी के सामने की दुकान नेशनल हाईवे के बिल्‍कुल समीप संचालित हो रही है जो बिल्‍कुल नियमों के विरूद्ध है। सामने साप्‍ताहिक हाट बाजार लगता है जहां ग्रामीण एवं शहरी महिलाएं सामान खरीदारी करने आते है। मंडी के समीप मदिरा की दुकान स्थित होने के कारण दिनभर यहां पर शराबियों का अड्डा जमा रहता है जो महिलाओं पर अश्‍लिल फब्‍तियां कसते है जिससे महिलाओं में असुरक्षा का माहौल व्‍याप्‍त है। युवक कांग्रेस ने कलेक्‍टर महोदय से निवेदन किया है कि उक्‍त दुकानों को नियमानुसार अन्‍यत्र ऐसी जगह स्‍थ‍ापित करें जहां किसी को कोई प्रकार का कष्‍ट ना हो। अगर उक्‍त दुकाने 10 दिवस में अन्‍यत्र स्‍थापित नहीं की जाती है तो युथ कांग्रेस उग्र आंदोलन करने से भी नहीं चुकेगीए जिसकी संपूर्ण जवाबदारी जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग की रहेगी। इस अवसर पर मनीष बघेल थांदला पार्षद ए झाबुआ पार्षद अविनाश डोडियारए धूमा डामोरए वरुण मकवानाए युवा कांग्रेस पदाधिकारी सुधीर भाबोरए प्रशांत बामनियाए विजय भाभरए बबलू कटाराए अरुण मकवाना नीरज मकवानाए वसीम सैयदए अरुण मकवानाए कमलेश सोनीए आनंद चौहान सहित अनेक युवक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ग्राम मोद में परमार परिवार  का मकान जला, विधायक ने दी आर्थिक सहायता  

jhabua news
झाबुआ । सोमवार को  गा्रम पंचायत कुण्डला के गा्रम मोद निवासी थावरिया पिता हुमला परमार का प्रातः 11 बजे मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा मकान को आग के लपेटे में आ गया ।  आस-पास के गा्रमीणो ने आग बुझाने का प्रयास किया जब तक पूरा मकान आग के हवाले हो गया था,।  जैसे ही शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ , को गा्रमीण द्वारा दूरभाष पर अवगत करवाया तत्काल विधायक गा्रम मोद पहूंचे तथा अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व झाबुआ को अवगत करवाया गया ,। श्री बिलवाल ने  विधायक जनसम्पर्क निधि से दस हजार रूपये दिये जाने की घोषणा मौके पर ही गई । शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ के साथ श्री मेजिया कटारा पूर्व मण्डल अध्यक्ष झाबुआ, सरमा भूरिया, धुलू गणावा आदि गा्रमीण जन उपस्थित रहकर घटना घटित परिवार की मदद की गई ।


श्री उपाध्याय नागरिक बैंक झाबुआ के संचालक सहयोजित ।

झाबुआ । नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित झाबुआ की आयोजित संचालक मंडल की बैंठक मे बैंक के संचालक के रिक्त पद पर अध्यक्ष महोदय श्री लक्ष्मीनारायणजी पाठक की अनुषंसा पर रानापुर के बैंक सदस्य श्री विठ्ठलकुमार उपाध्याय को सहयोजित किया गया । बैंक के संचालक मनोनयन पर श्री उपाध्याय को बैंक के उपाध्यक्ष श्री पुरूषोत्तम प्रजापति, श्रीमती किरण शर्मा, संचालक श्री फकीरचंद्र राठौड़, डाॅ भगवानदास काबरा, शैलेष दुबे, अनोखीलाल मेहता, नामदेव आचार्य, विजय नायर, राजेन्द्र उपाध्याय तथा बैंक के सदस्यो ने बधाई देते हुवे श्री पाठकजी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

पटवारियो एवं राजस्व निरीक्षको की कलमबंद हडताल हुई शुरू, प्रषासन के महत्चवपूर्ण कार्यो पर

jhabua news
झाबुआ । अपनी छःसूत्रीय मांगे प्रदेश सरकार द्वारा आश्वासन एवं वादा किये जाने के बाद भी पूरी नही करने को लेकर प्रदेश स्तरीय आव्हान पर जिले में भी प्रत्येक तहसील स्तर पर पटवारियों ने अपनी मांगों को लेकर कलमबंद हडताल सोमवार  से शुरू कर दी है । मध्यप्रदेश पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा में जानकारी देते हुए बताया कि जिला मुख्यालय पर तहसील प्रांगण झाबुआ मंे उपस्थित रहकर पटवारियो एवं राजस्व निरीक्षको ने कलमबंद हडताल प्रांरभ कर दी । जो अनिश्चित काल तक चलेगी । तहसील कार्यालय परिसर मे आयोजित धरने पर म.प्र. पटवारी संघ के मार्गदर्शक हेमराज गवली पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा तहसील अध्यक्ष  नानुराम मेरावत,   हेमेन्द्र कटारा, गोविन्द हाडा, अभय व्यास, रेखा बिलवाल, लक्ष्मी गणावा, लालसिंह गणावा, दोलत डामोर, महेन्द्र सोलंकी, नटवर कसोटिया, बाबूलाल सोनी, गोविन्द पटेल, राजाराम पाटीदार, एवं राजस्व निरीक्षक संघ के जिलाध्यक्ष इग्गूसिहं गणावा,  कोटवार संघ के जिलाध्यक्ष दुल्ला काका,वही राजस्व निरीक्षक संघ से इक्कुसिंह गणावा, सूरेश निर्वाण, दिनेूश देवदिया, केशरसिंह हाउज्ञ, मुनालाल वास्केल, धनजी गरवाल,  निलेश गुथरिया एवं राजेश जमरा सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं कोटवार उपस्थित रहे। पटवारियों की मांग है कि उनके वेतनमान में सुधार व संशोधन किया जावे तथा कार्य एवं उत्तरदायित्व की तुलना अनुसार पटवारियों को पे ग्रेड-2800 व राजस्व निरीक्षकों को पे ग्रेड 3200 की जावे। वही भत्तो एवं मानदेयों के पुनरीक्षण की मांग करते हुए कहा गया है कि पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों को देय भत्तों एवं मानदेयों का कई वर्षो से पुनरीक्षण नहीं किया गया है। पटवारियों को अतिरिक्त हल्के का मानदेय 9 रूपये (तत्समय वेतन का 25 प्रतिशत ) वर्तमान वेतन का 25 प्रतिशत किया जाये। राजस्व निरीक्षकों को भी अतिरिक्त राजस्व निरीक्षक सर्किल के लिये वेतन का 25 प्रतिशत मानदेय दिया जाये। राजस्व निरीक्षकों को स्टेशनरी भत्ता 50 रूपये दिया जाता है जबकि पटवारियों को 500 रूपये दिया जाता है। अतः राजस्वनिरीक्षकों को 1500 रूपये किया जावे एवं पटवारियों को 1000 रुपये किया जाये। यात्रा भत्ता पुनरीक्षण कर पटवारियों को 1000 रूपये एवं राजस्व निरीक्षकों को 3000 किया जावे। वही समयमान वेतनमान के तहसत समयमान वेतनमान की मांग उठाते हुए कहा गया है समान पे ग्रेड में पदोन्नत पटवारी से राजस्व निरीक्षकों का वेतन निर्धारण में वित्त विभाग के आदेष क्रमांक 8-5/1176/2011/नियम /चार/भोपाल दिनांक 31 दिसंबर 2011 के अनुसार 3 प्रतिषत के दर से वेतन वृध्दि का लाभ दिया जाये। प्रदेष के सभी राजस्व निरीक्षकोंको व्दितीय समयमान का लाभ नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण उनसे जूनियर कर्मचारी अधिकवेतन प्राप्त कर रहे हैं। यह विसंगति दूर की जाये। पटवारी पदोन्नत सभी राजस्व निरीक्षकों कोउनकी कुल सेवा अवधि 10 एवं 20 वर्ष पूर्ण होने पर शासन के नियमानुसार समयमान वेतनमान का लाभ दिया जाये। वित्त विभाग के आदेश क्र. एफ -11/1/2008/नियम/चार /भोपाल दिनांक 24/01/08 कंडिका 08 के अनुरूप लाभान्वित किया जावे । पटवारियों की यह भी मांग है कि प्रदेश में अन्य विभागों की तरह ही राजस्व विभाग के सभी पदों पर सीधे पदोन्नति दी जाये। समस्त प्रकार की विभागीय परीक्षाओं के स्थान पर सीधे वरिष्टता के आधार पर लाभ दिया जाये। पटवारी से राजस्व निरीक्षक 100 प्रतिशत तथा राजस्व निरीक्षक से नायब तहसीलदार 50 प्रतिशत तथा राजस्व निरीक्षक से सहायक अधीक्षक भू अभिलेख 100 प्रतिषत पदोन्नति दी जाये। तथा वर्तमान कार्य एवं उत्तरदायित्व के अनुसार पटवारी एवं राजस्व निरीक्षकों को तकनीकी पद घोषित किया जाकर राजस्व अभिलेख में प्रविष्टि हेतु लागू नवीन तकनीकी वेवसाइट वेव जीआईएस का, उपयोगकर्ता के कार्यों के संचालन की दृष्टि से सरलीकरण ( पटवारी संघ व्दारा प्रस्तुत बिन्दुवार जटिलताओं का ) किया जाकर आवश्यक प्रषिक्षण व संसाधन -लेपटाॅप व इण्टरनेट डाटा उपलब्ध कराया जावे। जब तक इस बिंदु 5 की मांग पूरी नहीं की जाती राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी व्दारा ईटीएसएम एवं वेव जीआईएस पर कोई कार्य नहीं किया जावेगा। वही पटवारियों एवं राजस्व निरीक्षकों के पद स्थापना का मूल आधार जिला स्तरीय होता है अतः नियुक्ति,पदस्थापना एवं  स्थानांतरण जिला स्तर पर किये जावे । प्रदेश स्तरीय लगाया गया प्रतिबंध समाप्त किया जावे । राजस्व निरीक्षक एवं पटवारियो की हडताल से राजस्व न्यायालय के कार्य, आय-जाति, मूल निवासी प्रमाण-पत्र, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, बी.पी.एल. सर्वे, गणना कार्य, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, बीपीएल सर्वे जांच, कृषि संगणना कार्य, जन सुनवाई, कृषि मेला, गा्रमोदय से भारत उदय, भू राजस्व वसूली, इत्यादि कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित होंगें । पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष मुलेवा ने कहा कि आन्दोलन मांगें पूरी नही होती तब तक चलता रहेगा तथा सभी पटवारी एक जूट होकर आन्दोलन को सफल बनाने में कृत संकल्पित है ।

कलेक्टर ने गाॅव में प्रधानमंत्री आवास एवं शौचालय, निर्माण के लिए सरपंचो संे की बात
  • कलेक्टर ने सरपंचो से किया सीधा संवाद

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर सरपंच संवाद कार्यक्रम के प्रभावी परिणाम अब सामने आने लगे है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा संवाद कर गाॅव की समस्या जानकर उनका निराकरण प्राथमिकता से किया जा रहा है। इससे प्रोत्साहित सरपंच अब खुलकर गाॅव की समस्या बता रहे है। इस काम में महिला सरपंच भी पीछे नहीं है। आज ग्राम पंचायत मातासुला की महिला सरपंच श्रीमती कल्पना ने कलेक्टर से चर्चा कर गाॅव की समस्या बताई। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाडी केन्द्र प्रधानमंत्री आवास एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में सरपंचो को आ रही समस्याओं को जानने के लिए सरपंचों से दूरभाष पर चर्चा की एवं समस्याएं जानी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सरपंचों को गाॅव से कुरीतियों जैसे दहेज दापा बाल विवाह डाकन इत्यादि कुरीतियों को दूर करने के लिए सलाह दी एवं गाॅव के हर घर में शौचालय बनवाने के लिए समझाईश दी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय से फोन लगाकर सरपंचों से पूछा ग्राम पंचायत में कोई समस्या हो, तो बताये। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत देवझिरी पण्डा, मेघनगर ब्लाक की जामनिया, रामा ब्लाक की दूधीखेडा, राणापुर की मातासुला, थांदला ब्लाॅक की सेमलिया नारेला एवं पेटलावद की मातापाडा पंचायत के सरपंचों से चर्चा कर उनसे समस्याएं जानी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने चर्चा के दौरान सभी सरपंचों को गाॅव में शौचालय निर्माण करवाने एवं रोजगार गांरटी योजनांतर्गत मजदूरों को काम उपलब्ध करवाने गांव के सभी पात्र हितग्राहियो के यहाॅ प्रधानमंत्री आवास बनवाने की बात कही। चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत मातासुला ब्लाक राणापुर के सरपंच ने ग्राम पंचायत में शासकीय योजनाओं को क्रियान्वयन की स्थिति ठीक बताई ग्राम पंचायत जामनिया एवं देवझिरी पण्डा के सरपंच ने पेयजल समस्या का समाधान करवाने के लिए मांग की। ग्राम पंचायत सेमलिया नारेला ब्लाक थांदला के सरपंच ने गांव के पात्र हितग्राहियो के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में जुडवाने एवं गांव के किसानो के यहां स्प्रिंकलर सिंचाई की व्यवस्था करवाने की मांग की। हर सोमवार को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतो के सरपंचों से 10.30 से 11 बजे के मध्य सरपंच से सीधे बात कार्यक्रम के तहत चर्चा करते है किसी सरपंच की यदि कोई समस्या हो, तो वे भी कलेक्टर महोदय को उनके मोबाईल नं. 722291555 पर समस्या वाटसाप पर मैसेज कर बता सकते है। 

पुराने तालाबों के जिर्णोद्धार/सुदर्यीकरण/गहरीकरण कार्य ग्राम पंचायत करवाये

झाबुआ । जिला झाबुआ में गत वर्षो के अनेक पुराने तालाब है, जो कि गर्मी में सुख जाते है, जन प्रतिनिधियों द्वारा उनके जिर्णोद्धार/सुदर्यीकरण/गहरीकरण की मांग लगातार की जा रही है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सरपंच सचिव को निर्देशित किया है कि सभी तालाबों को तकनिकी मापदण्ड अनुसार जिर्णोद्धार/सुदर्यीकरण/गहरीकरण हेतु मौके पर चूने की लाईन डलवाये ताकि ग्रामीण लोग अपने साधनो से उपरोक्त तालाबों की मिट्टी/काप को अपने निजी उपयोग में ले सके। उपरोक्त कार्य जन सहयोग से ही किया जावेगा। इस हेतु ग्रामीणजन एवं जन प्रतिनिधि सहमत है। इस कार्य से तालाबो का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को उपजाउ मिट्टी भी मिल सकेगी।

म0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष, सदस्य का भ्रमण 13 अप्रैल को

झाबुआ । म0प्र0 राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष श्रीमती लता वानखेडे एवं सदस्य श्रीमती सूर्या चैहान की संयुक्त बैच का आयोजन 13 अप्रैल को 12.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक सर्किट हाऊस झाबुआ में किया जावेगा।

खेल स्पद्र्धा में राष्ट्रीय/राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व किये जाने पर खिलाडी छात्र/छात्राओं को मिलते है बोनस अंक

झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता में राष्ट्रीय/शालेय राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाडी छात्र/छात्राओं को बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी एवं 12 वी में क्रमशः 10 एवं 05 बोनस अंक प्रदान किये जाते है। वर्ष 2016-17 में विभाग के अंतर्गत संचालित संस्थाओं से विभिन्न खेल स्पद्र्धा में राष्ट्रीय/शालेय राज्य स्तर में कुल 12 प्रतिभागियों को बोनस अंक दिये जाना प्रस्तावित है जिसके तहत खिलाडी छात्र/छात्राओं की संपूर्ण जानकारी एवं प्रस्ताव तैयार कर माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल को प्रेषित किये गये है। इस संबंध में सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर ने सभी संस्था प्रमुखो को निर्देशित किया है कि नवीन शैक्षणिक सत्र में विद्यालयों में प्रतिदिन एवं अनिवार्य रूप से खेल गतिविधियों का संचालन किया जावे।ताकि खेल प्रतिभाओं को को बोनस अंको का लाभ भी मिल सके।

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए आरक्षण प्रक्रिया 19 अप्रैल को

झाबुआ । म0प्र0 नगरपालिका अधिनियम 1994 के नियम 5 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हुए 19 अप्रैल को झाबुआ जिले की नगरपालिका झाबुआ, नगरपरिषद पेटलावद, थांदला, रानापुर में वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर सभागृह झाबुआ में 11.00 बजे से की जावेगी। आरक्षण की प्रक्रिया के समय नागरिक/जनप्रतिनिधि/राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहेगे।

कृषि महोत्सव की जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित

झाबुआ । झाबुआ जिले में कृषि महोत्सव का आयोजन 15 अप्रैल 2017 से 02 मई 2017 तक किया जाएगा। महोत्सव के कुशल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक समन्वय से ‘‘ग्रामोदय से भारत उदय कार्यक्रम‘‘ एवं कृषि महोत्सव की प्रतिदिन की ग्रामवार, क्षेत्रवार गतिविधियों एवं प्रदत्त लाभ/कार्यवाहियों की विस्तृत प्रगति रिपोर्ट विकासखण्ड स्तर से प्राप्त कर वरिष्ठालय को भेजने, आॅन लाईन अपलोडिंग करने कृषि क्रांति रथ भ्रमण के दौरान आने वाली कठिनाईयों के त्वरित निराकरण इत्यादि कार्यो हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07392-244241 है। नियंत्रण कक्ष के लिए श्री एस.एस.मोर्य सहायक संचालक कृषि 9893671952 को प्रभारी अधिकारी एवं श्री एस.एस.ओहरिया 9407103375 एवं श्री ब्रेजेश गोठवाला 9926487906 को सहायक नियुक्त किया गया है। तथा विकासखण्ड स्तरीय नियंत्रण कक्ष का भी गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष प्रातः 8.00 बजे से रात में रथ संबंधी दिवस की सम्पूर्ण कार्यवाही पूर्ण होने तक संचालित होगा। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07392-244241 एवं म्उंपसण्ककंहतपरीं/उचण्हवअण्पद  रहेगा। उक्त दल वरिष्ठालय द्वारा चाही जाने वाले जानकारी प्रेषित करने, प्रेस-नोट, महोत्सव समाप्ति उपरांत शासन को प्रेषितार्थ महोत्सव प्रतिवेदन संबंधी समस्त कार्यवाही सम्पादित करने हेतु जिम्मेदार होकर तत्संबंधी कार्यवाही करेगा।

शर्मा नारी सशक्तिकरण अवार्ड से सम्मानित

jhabua newsझाबुआ- राजस्थान की प्लेटिनियम युनिवर्सिटी ने झाबुआ की जुही शर्मा को नारी सशक्तिकरण को लेकर सम्मानित किया है। जुही शर्मा को यह सम्मान राजस्थान के उदयपुर शहर में रहते हुए किये गए सामाजिक कार्याें और कामकाजी महिला होने के बावजुद एमएलएसयु युनिवर्सिटी के विधि संकाय में टाॅप करने के लिये दिया है। जुही शर्मा ने उदयपुर में नारी सशक्तिकरण को लेकर आयोजित मैराथन भी जीती थी। कामर्स और व्यापार प्रबंधन में स्नातक जुही शर्मा इसी वर्ष राजस्थान से ही महिला सशिक्तरण को  लेकर ही पीएचडी कर रही है। उनकी इन्ही उपलब्धियों के आधार पर नारी सशक्तिरण को लेकर यह सम्मान दिया गया। जुही शर्मा शहर के दिग्गज कांग्रेसी स्व ओम शर्मा की सुपुत्री है। 

ईनामी कुख्यात डकैत विक्रम निनामा, निवासी सातसेरा,
  • थाना मेघनगर-जिला झाबुआ पुलिस की गिरफ्त में

झाबुआ । पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ ने बताया कि ईनामी कुख्यात डकैत विक्रम निनामा के विरूद्ध थाना मेघनगर में अप.क्र. 306/16, धारा 307,34 भादवि का अपराध दिनांक 30.10.16 को कायम होकर उक्त अपराध में वह घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था। फरार आरोपी को पकड़ने हेतु अनुविभागीय अधिकारी पुलिस थांदला श्री एन.एस. रावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर आरोपी विक्रम पिता धुलिया निनामा, उम्र 25 वर्ष, निवासी सातसेरा को ग्राम सातसेरा से घेराबंदी कर पकड़ा गया। कुख्यात ईनामी डकैत विक्रम निनामा थाना थांदला के अपराध क्रमांक 581/12, धारा 395,397 भादवि एवं थाना काकनवानी के अपराध क्रमांक 198/12, धारा 395,397 भादवि में भी फरार चल रहा था, जिस पर न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किये गये थे। कुख्यात ईनामी डकैत विक्रम निनामा के विरूद्ध राजस्थान राज्य में भी थाना आनंदपुरी के अपराध क्रमांक 258/16, धारा 458,395 भादवि, अपराध क्रमांक 263/16, धारा 458,394 भादवि तथा थाना सल्लोपाट के अप.क्र. 127/16, धारा 395,307 भादवि, अप.क्र.128/16, धारा 395,307 भादवि, थाना कलिजंरा के अप.क्र. 205/16, धारा 458,395 भादवि के अपराध कायम हुए थे। सभी 05 अपराधों में ईनामी डकैत विक्रम फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि कुख्यात ईनामी डकैत विक्रम निनामा, राजस्थान राज्य में उक्त पांच डकैती की वारदात करने के बाद से ही फरार चल रहा था। कुख्यात ईनामी डकैत विक्रम निनामा गुजरात राज्य के थाना ग्रामीण दाहोद के अपराध क्रमांक 260/12, धारा 302,394,397,114 भादवि में फरार चल रहा था। उल्लेखनीय है कि कुख्याती ईनामी डकैत विक्रम थाना झालोद, जिला दाहोद-गुजरात के अपराध क्रमांक 96/15, धारा 395,397,120-बी, 224 भादवि में झालोद जेल से जेल प्रहरी की रायफल लेकर अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। गुजरात पुलिस द्वारा कुख्यात डकैत विक्रम की गिरफतारी पर 15,000/- रू. का ईनाम घोषित किया गया था।  कूख्यात ईनामी डकैत विक्रम निनामा राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश राज्य में डकैती की कई वारदात कर चुका है, यह बदमाश कई दिनों से फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम के अथक प्रयासों से डकैत विक्रम निनामा को गिरफतार करने में मेघनगर पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है। ईनामी कुख्यात डकैत को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी मेघनगर निरीक्षक के.एल.डांगी, उप निरीक्षक के.एस.चैहान, प्र.आर. 373 मुकेश एवं आर. 347 मनोहर की सराहनीय भूमिका रही है। ईनामी कुख्यात डकैत विक्रम निनामा की गिरफ्तारी पर क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है। उक्त सराहनीय सफलता पर पुलिस अधीक्षक, जिला झाबुआ श्री महेश चंद जैन ने पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
    
झाबुआ ।  पिडीता ने बताया कि अपने घर के पास नहर पर गई थी जहां आरोपी सावन उर्फ सोमला पिता हिरा बारिया निवासी रूपापाडा द्वारा बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाकर इच्छा के विरूद्ध खोटा काम (बलात्कार) किया व जान से मारने की धमकी दी। गुमशुदा क्र. 35/17 की जांच पर से थाना मेघनगर मे अपराध क्रं.121/17, धारा 363, 366, 376(द)(2), 506 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । फरियादी कालूसिंह पिता मडिया पारगी उम्र 47 वर्ष निवासी नागनखेडी ने बताया कि मेरी लडकी कु. मंजुला उम्र 15 वर्ष व संदेही आरोपी मुकेश पिता सकलू डामोर नि. लाडपुरा घर से दोनों जंगल में ढोर चराने गये थे जो घर वापस नहीं आये शंका है कि आरोपी मंजुला को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। प्रकरण थाना मेघनगर मे अपराध क्रं.121/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

समान लेने के बहाने दुकान से उडाए नकदी

झाबुआ । फरियादी विकास पिता अशोक जैन उम्र 32 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात आरोपी फरियादी की कटारिया जनरल स्टोर पर सामान लेने के लिये आया था फरियादी के अंदर सामान लेने चले जाने पर गल्ले में रखे नगदी 18,000 रूपयें चुराकर ले गया। प्रकरण में कोतवाली में अपराध क्रं. 277/17 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार 1,47,500/-रूपये के गहने व मोबाईल जप्त

झाबुआ । थाना कोतवाली जिला झाबुआ के कस्बे में दिनांक 06.02.17 की रात्री में फरियादी प्रद्युम्न जैन पिता बसंत लाल जैन उम्र 40 वर्ष निवासी सुभाष मार्ग झाबुआ के घर में ताला सामने से लगा होने पर अज्ञात बदमाश द्वारा ताला तोडकर अलमारी में से एक सोने का मंगलसूत्र (हार) व एक जोड सोने के कान के टाप्स, व एक मोबाईल लावा कंपनी का व पलंग पर  पडा हुआ कंबल चोरी कर के ले गये थे जिसमें थाने पर अपराध क्र. 81/17 धारा 457, 380 भादवि अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान चोरी किया हुआ मोबाईल में आरोपी राकेश पिता गुला मेडा निवासी रेतालुंजा चैकी पिटोल थाना कोतवाली ने मोबाईल से फरियादी की सीम निकाल कर अपनी सीम डाल दी थी। जो चोरी किया हुआ मोबाईल टेªसिंग में डाला था। आरोपी राकेश का नंबर उस मोबाईल में आने से टेªस होने से आरोपी राकेश को पकड कर पूछताछ की गई। जो जुर्म स्वीकार किया व अपना साथी शैतान पिता बोडा वसुनिया निवासी राणापुर के साथ चोरी करना कबुल किया। आरोपी राकेश को दिनांक 05.04.17 को गिरफ्तार कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया। आरोपी ने चोरी किया हुआ मोबाईल, फरियादी के सोने के कान के टाप्स और लोहे की टामी जिससे ताला तोडा था , वह अपने घर में छिपाना बताया। आरोपी से सामान जप्त  किया गया व अपने अन्य साथी शैतान पिता बोडा वसुनिया निवासी मातासुला राणापुर के पास चोरी किया हुआ सोने का मंगलसूत्र होना बताया है। दिनांक 08.04.17 को आरोपी शैतान को गिरफ्तार कियाा गया व पूछताछ करने पर फरियादी के घर से चोरी किया हुआ कम्बल अपने घर के पास कडपी में छुपाना बताया जिससे आरोपी शैतान से कम्बल जप्त किया गया व चोरी किया हुआ मंगलसूत्र सोने का राणापुर में गोलू सोनी को 40,000 रूपयें में बैचना बताया था जो आरोपी गोलू पिता दिनेश सोनी से सोने का मंगलसूत्र दिनांक 09.04.17 को जप्त किया गया। धारा 411 भादवि का आरोपी बनाकर गोलू सोनी का गिरफ्तार किया गया। आरोपी शैतान थाना राणापुर का निगरानी बदमाश है, पूर्व से ही हत्या व डकैती का अपराध पंजीबद्ध है। थाना कल्याणपुरा क्षेत्र में दिनांक 19.12.07 को डकैती की थी जो अपराध क्र. 146/19.12.07 धारा 395 भादवि, थाना राणापुर का अपराध क्र. 129/22.06.05 धारा 302, 323, 395, 120-बी, 397 भादवि व 25 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है जिसमें न्यायालय द्वारा आरोपी को 10 साल की सजा हुई जो हाईकोर्ट इंदौर से बरी होकर आया।

सीबीआई ने सतेंद्र जैन के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू की

$
0
0
cbi-beginning-primary-investigation-against-satendra-jain
नयी दिल्ली 11 अप्रैल, नगर निगम चुनाव से पहले दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को झटका देते हुये केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीअाई) ने मनी लांड्रिंग मामले में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन तथा अन्य के खिलाफ प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि श्री जैन के खिलाफ दो मामलों में जांच शुरू की गयी है। एक मामला वित्त वर्ष 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये की मनी लांड्रिंग का है जबकि दूसरा उनके विधायक बनने से पहले 2010-12 में 11.78 करोड़ रुपये का है। आयकर विभाग ने ये मामले सीबीआई के पास भेजे थे। सूत्रों ने बताया कि पहले मामले में श्री जैन पर अपनी तीन कंपनियों प्रयास इंफोसॉल्यूसंस प्राइवेट लिमिटेड, अकिंचंद डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड और मंगलयतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिये 4.63 करोड़ रुपये का कालाधन सफेद बनाया। दूसरे मामले में इन तीन कंपनियों के अलावा इंडोमेटल इम्पैक्स प्राइवेट लिमिटेड, नयी दिल्ली भी शामिल है जिनके जरिये श्री जैन ने 2010-12 के बीच कालाधन सफेद किया। सूत्रों ने बताया कि वर्ष 2013 में आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने से पहले श्री जैन ने तकनीकी रूप से इन कंपनियों से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन इनका परिचालन उन्हीं के नियंत्रण में है। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने कर्मचारियों और सहयोगियों के जरिये कोलकाता स्थित फर्जी कंपनियों को पैसे भेजे। इन फर्जी कंपनियों ने 60 गुणा ज्यादा दाम तक में श्री जैन की कंपनियों के शेयर खरीदकर उनका कालाधन सफेद किया। सूत्रों ने बताया कि श्री जैन की कंपनियों ने इस प्रकार प्राप्त पैसे का इस्तेमाल दिल्ली में बड़ी मात्रा में कृषि भूमि खरीदने में किया। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि दिल्ली सरकार में अपने रुतबे के दम पर श्री जैन ने इन जमीनों को कृषि भूमि से आवासीय भूमि में वर्गीकृत कराने की भी कोशिश की।

केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का श्रेय लें भाजपा सांसद : मोदी

$
0
0
bjp-mps-get-credit-for-achievements-of-central-government-modi
नयी दिल्ली 11 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों का आज आह्वान किया कि वे अपने अपने क्षेत्र में जनता के बीच प्रत्येक वर्ग से संवाद कायम करें अौर केन्द्र सरकार के गरीबोन्मुखी नीतियों, कार्यक्रमों एवं योजनाओं तथा उनकी उपलब्धियों का श्रेय लें। श्री मोदी ने यहां भाजपा संसदीय दल की साप्ताहिक बैठक काे संबोधित करते हुए यह आह्वान किया। श्री मोदी ने आज अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि 2014 में लोगों ने हमें आशा और आकांक्षाओं काे लेकर चुना था कि शायद हम कुछ कर सकेंगे। और आज तीन साल के शासन के बाद लोगों की आशा आकांक्षा अब विश्वास एवं भरोसे में बदल गयी है कि ये कुछ कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब से पहले की सरकारें गरीबी हटाओ का नारा लगातीं रहीं हैं लेकिन इस सरकार के कामकाज से लोगों को लग रहा है कि गरीबी हटाने के लिये वास्तविक कदम उठाये जा रहे हैं। सरकार की सभी उपलब्धियों- चाहे वह जन धन खाता हो या फसल बीमा योजना और कृषि सिंचाई योजना, सभी से गरीबों किसानों दलितों आदिवासियों छात्रों महिलाओं को लाभ पहुँचा है। उन्होंने सांसदों से कहा कि वे ही सरकार के जमीनी स्तर पर प्रतिनिधि हैं। वे किसान, मछुआरा, छोटे व्यापारी, जातीय समूहों आदि प्रत्येक वर्ग से मिलें और उन उपलब्धियों का श्रेय लें। उन्होंने कहा कि वे अपने अपने क्षेत्र उज्ज्वला, फसल बीमा, जन धन खाता आदि केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभ उठाने वालों के सम्मेलन आयोजित करें ताकि जो लोग उन योजनाओं का लाभ नहीं ले सके हैं, वे भी उसके लिये प्रेरित हो सकें। प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने काफी कुछ किया है लेकिन बहुत कुछ करना है। उन्होंने कहा कि रास्ता लंबा है और बहुत दूर तक जाना है। समाज सेवा, समाज कल्याण और समाज का उद्धार करना है। संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने सभी सांसदों को हनुमान जयंती की शुभकामनायें दीं। इससे पहले सूचना प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडु ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को ‘गरीबों का मसीहा’ करार दिया और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीन साल पूरे होने पर एक माह के कार्यक्रम की रूप रेखा पेश की। उन्होंने 26 मई से 25 जून तक एक माह के दौरान भाजपा के सांसद, केन्द्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, विधायक, साढ़े छह सौ से अधिक देश के सभी जिलों में जाने और केन्द्र सरकार की उपलब्धियों का प्रचार करने का खाका पेश किया और बताया कि उनका मंत्रालय इस बारे में पुस्तिकायें, पम्फलेट आदि पठनीय सामग्री तैयार करा रहा है जिसे देश में सबको भेजा जायेगा। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हैकाथालॉन की जानकारी दी।

मानवाधिकार आयोग ने छत्तीसगढ़ सरकार और गृह मंत्रालय को नोटिस जारी किए

$
0
0
human-rights-notice-to-cg-government-and-home-ministry
नयी दिल्ली,11 अप्रैल, राष्ट्रीय मानवाधिकार अायोग ने छत्तीसगढ़ के सुकुमा जिले में एक 15 वर्षीय बच्ची के साथ सुरक्षाबलाें के जवानों द्वारा कथित दुराचार मामले में राज्य सरकार अौर केन्द्रीय गृह मंत्रालय को नाेटिस जारी किए हैं। आयाेग ने आज यहां जारी एक बयान में बताया कि इन नोटिसों का जवाब चार हफ्ताें में दिया जाना है। ये नोटिस राज्य के पुलिस महानिदेशक और केन्द्रीय गृह सचिव को जारी किए गए हैं। आरोप है कि दो अप्रैल की रात केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और राज्य पुलिस के जवान सुकुमा जिले में छिंतागुफा गांव में पटेल पारा के घर पर संघम से जुड़े एक व्यक्ति की तलाश में गए थे। लेकिन जब वह आदमी वहां नहीं मिला तो इन सुरक्षाकर्मियों ने उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बहन को घर से घसीटा और उसके साथ दुराचार किया। अायोग ने कहा है कि अगर ये आरोप सही हैं तो वे मानवाधिकारों के उल्लंघन को दर्शाते हैं क्योंकि ये लोग जनता के सेवक हैंं जिनके कंधों पर नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हैं । अायाेग ने मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए और पीड़िता तथा उसके परिवार को समुचित काऊंसलिंग ,सहायता,राहत और पुनर्वास के अलावा सुरक्षा दिए जाने की बेहद सख्त आवश्यकता है।

पूनम आजाद कांग्रेस में शामिल

$
0
0
ponam-azad-join-congress
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित सांसद तथा पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद आज कांग्रेस में शामिल हो गयी। सुश्री आजाद कुछ समय पहले भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गयीं थी लेकिन आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन की मौजूदगी में वह कांग्रेस शामिल हो गयी। भाजपा में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया था। श्री माकन ने कांग्रेस में उनका स्वागत करते हुए उम्मीद जतायी कि आने वाले समय में वह दिल्ली में कांग्रेस के लिए पूर्वांचल और मिथिलांचल की आवाज बनेंगी।


थाईलैण्ड में मुस्लिम विद्रोहियों से बातचीत इन्कार

$
0
0
thailand-refuse-to-talk-with-separatist
बैंकॉक, 11 अप्रैल, थाईलैंड के कट्टर लड़ाकों ने दक्षिण थाईलैंड में मुस्लिम अलगाववादियों के शर्तपूर्ण शान्तिवार्ता के निमंत्रण को ठुकरा दिया है। बेरिसन रिवोलूसी नेशनल (बीआरएन) ने सोमवार को बताया कि अगर थाई सरकार के सामने ऐसी स्थिति आई तो वह दशकों पुराने विद्रोह पर औपचारिक बातचीत के लिए तैयार है। ये मांग अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों की सहभागिता और तीसरे तटस्थ दल द्वारा मध्यस्थता करके रखी गयीं। प्रधानमंत्री प्रयुत चान ओका ने उनके निमंत्रण को ठुकराते हुए कहा कि शांतिवार्ता आंतरिक मुुुद्दा है और इसमें किसी अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थ या पर्यवेक्षक की आवश्यकता नहींं है। प्रयुथ ने कहा कि उन्हें मध्यस्थता करने की क्या जरूरत है? क्या इन समस्याओं को हम खुद हल नहीं कर सकते? एक स्वतंत्र सर्वे करने वाली संस्था डीप साउथ वाच ने बताया कि याला, पट्टनी और नरथीवत क्षेत्र में 2004 से शुरू हुए इस विद्रोह में अब तक 6500 से ज्यादा जानें जा चुकीं हैं। प्रयुथ ने कहा कि मलेशिया में एक दूसरे दल,मारा पट्टनी से बातचीत होगी, लेकिन स्थानीय जानकारों के अनुसार बड़े पैमाने पर निर्वासित विद्रोही जमीनी तौर पर मजबूत नहीं हैं। डीप साउथ वाच के निर्देशक स्रीसम्पोप जितपिरोमस्री ने कहा कि सरकार क्षेत्र में स्थायी शान्ति चाहती है तो उसे किसी भी बातचीत में बीआरएन को शामिल करना होगा। थाईलैण्ड द्वारा नए संविधान अपनाने के एक दिन बाद शुक्रवार को 23 हमले हुए, इस महीने हमलों में बढ़ोत्तरी हुई,जिनके बारे में पुलिस ने कहा कि कई वर्षों से इतना बड़ा हमला नहीं हुआ। किसी दल ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है और किसी मौत की कोई खबर नहीं है। 1909 में थाईलैण्ड में शामिल होने से पहले याला, पट्टनी और नरथीवत स्वतंत्र मलय मुस्लिम सल्तनत थीं। थाईलैण्ड के मुस्लिम बहुल क्षेत्र उन कुछ स्थानों में हैं जहां पिछले वर्ष हुए जनमत संग्रह में सेना द्वारा तैयार संविधान को अस्वीकार कर दिया गया था।

गुजरात भाजपा अध्यक्ष के खिलाफ मुंबई की अदालत ने किया गैर जमानती वारंट जारी

$
0
0
non-bailable-warrant-against-gujarat-bjp-president
अहमदाबाद, 11 अप्रैल, मुंबई की एक मेट्रोपोलिटन अदालत ने गुजरात में सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक जीतू वाघाणी के खिलाफ चेक बाउंस होने के एक मामले मेें दोबारा गैर जमानती वारंट जारी किया है। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया है। पार्टी ने आज गैर जमानती वारंट की प्रति के साथ जारी बयान में कहा है कि श्री वाघाणी की भागीदारी वाली ईवा ग्रुप ऑफ कंपनीज ने 27 अगस्त 2010 को अदालत की ओर से करायी गयी नीलामी के तहत एक स्टील कंपनी की फैक्ट्री तथा जमीन करीब 10 करोड 84 लाख रूपये में खरीदी थी। बाद में इसे मुंबई की नोवेल्टी पॉवर इन्फ्राटेक कंपनी को खूब ऊंची कीमत में बेच दिया गया था। पेशगी के तौर पर कंपनी ने तीन करोड रूपये दिये थे। लंबी कानूनी पेंच के चलते बाद में यह सौदा रद्द हो गया था और नोवेल्टी को श्री वाघाणी की कंपनी ने पैसे लौटाने के लिए 24 लाख रूपये का पहला चेक जारी किया था जो बाउंस हो गया। इस मामले में मेट्रोपोलिटन अदालत बांद्रा ने निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट की धारा 138 के तहत पूर्व में दो और तीन अप्रैल को श्री वाघाणी के खिलाफ वारंट जारी किया था पर उनके गृहनगर भावनगर में मौजूद नहीं रहने के कारण दोबारा अदालत ने राज्य के डीजीपी को संबोधित एक और गैर जमानती वारंट कल जारी किया जिसे आज डीजीपी कार्यालय में पहुंचाया गया। इसमें श्री वाघाणी की गिरफ्तारी के तीन संभावित स्थलों में पार्टी के प्रदेश कार्यालय श्रीकमल को भी बताया गया है।

पेस-भूपति से मिलकर मतभेद दूर करने की कोशिश करूंगा: गोयल

$
0
0
will-take-with-paes-bhupati-said-vijay-goyal
नयी दिल्ली ,11 अप्रैल, केन्द्रीय खेलमंत्री विजय गोयल ने उजबेकिस्तान के खिलाफ डेविस कप मुकाबले को लेकर कप्तान महेश भूपति और दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस के बीच उपजे विवाद को लेकर मंगलवार को कहा कि वह दोनों से मिलकर उनके आपसी मतभेद दूर करने की कोशिश करेंगे। गैर खिलाड़ी कप्तान भूपति ने डेविस कप युगल मुकाबलों के लिये रोहन बोपन्ना को पेस पर तरजीह देते हुए उन्हें टीम में शामिल किया था। गोयल ने संवाददाताओं से कहा,“ टीम का चयन का अधिकार कप्तान के पास होता है लेकिन जहां तक दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच विवाद तथा बयानबाजी की बात है तो मैं उनसे मिलकर,उनसे बातचीत कर मतभेद को दूर करने की कोशिश करूंगा। ” यह पूछने पर कि पेस-भूपति विवाद से क्या भारत की जीत की खुशी कम हो गई है, खेलमंत्री ने कहा,“ ऐसा बिल्कुल नहीं है। हमें भारत की इस शानदार जीत पर बेहद खुशी है फिर भी मैं पेस अाैर भूपति से मिलकर उनके बीच मतभेदों को दूर करने की कोशिश करूंगा।

बॉलीवुड सितारों से ज्यादा आम लोगों में हैं मेकअप का क्रेज: वाणी

$
0
0
common-people-have-more-fashion-craze-vani-kapoor
गुरुग्राम, 11 अप्रैल, बाॅलीवुड अदाकार वाणी कपूर ने कहा कि आज के दौर में मेकअप का क्रेज बॉलीवुड के सितारों से ज्यादा आम लोगों में हैं। अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी प्रोडक्ट किको मिलानो के दुनिया में हजारवें और भारत में पहले शाे रूम की ओपनिंग के लिये पहुंची वाणी कपूर ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा, “यह पुराने दौर की बात हो गयी जब लोग बॉलीवुड सितारों के मेकअप से प्रभावित होते थे, आज के दौर के लोग मेकअप को लेकर ज्यादा सजग हो गये है और बॉलीवुड सितारों से ज्याद मेकअप का क्रेज उन में है। युवाओं में मेकअप के बढ़ता क्रेज के कारण ही अब अंतरराष्ट्रीय मेकअप ब्रांड भी यहां आ रहे है। ” वाणी ने कहा कि उन्हें भी बॉलीवुड में आने से पहले मेकअप का ज्यादा क्रेज था लेेकिन फिल्मों में अाने के बाद निजी जिंदगी में मेकअप को लेेकर उनका नजरिया बदला है और वह अब हलका मेकअप करना पसंद करती है। उन्होंने कहा, “ मैं लिप बाम, ब्लस, आई-लाइनर, मस्कारा और काजल हमेशा अपने साथ रखती है। ” उन्होंने कहा, “ अामतौर पर एक अभिनेत्री के लिये हमेशा अच्छा दिखने का दवाब रहता है, मै भी इससे ज्यादा अलग नहीं हूं, अपने लुक और स्टाइल पर थोड़ा ध्यान देती हूं लेकिन इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती। बस कोशिश करती हूं कि जो ट्रेंड में है वह फॉलाे करूं। ” वाणी ने कहा, “ खासकर लड़कियां अच्छा दिखने के लिये काफी कोशिश करती हैं पर मुझे लगता है हर कोई किसी न किसी रूप में सुंदर होता है जिस पर ध्यान देना चाहिये। ” ‘शुद्ध देसी रोमांस’ और ‘बेफिक्रे’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली वाणी ने कहा कि फिलहाल वह किसी फिल्म के बारे में बात नहीं कर सकती क्योंकि किसी फिल्म में अभिनय को लेकर बात पूरी तरह बनीं नहीं है। वाणी ने कहा, “मैं खुद को काफी भाग्यशाली समझती हूं कि बॉलीवुड का हिस्सा बनीं। मुझे तो यह भी नहीं पता कि अगर मैं अभिनेत्री नहीं होती तो किस क्षेत्र में होती।

कश्मीर हमारे हाथ से खिसक रहा है: कांग्रेस

$
0
0
kashmir-escaping-with-us-congress
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, कांग्रेस ने सरकार पर जम्मू-कश्मीर की स्थिति से ठीक से नहीं निपटने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उसकी नीतियों के कारण कश्मीर हमारे हाथ से खिसक रहा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में श्रीनगर संसदीय सीट पर नौ अप्रैल को हुए उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहने संबंधी सवाल पर कहा कि कश्मीर के हालात अच्छे नहीं है और सरकार वहां की स्थिति से ठीक तरह से नहीं निपट रही है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चल रही सरकार का गठबंधन ही गलत है। वहां की जनता ने इस गठबंधन को पहले ही ठुकरा दिया था। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तथा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के बीच हुआ गठबंधन बुनियादीरूप से ठीक नहीं है और अब वहां की जनता ने भी इसे ठुकरा दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से जो वादे किए थे वह पूरे नहीं हुए हैं इसलिए जनता का सरकार से विश्वास उठ गया है।

जियो : ‘समर सरप्राइज’ की जगह ‘धन धना धन’ लाया जियो

$
0
0
jio-offer-dhan-dhana-dhan
नयी दिल्ली 11 अप्रैल (वार्ता) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की दूरसंचार इकाई रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने तीन महीने के नि:शुल्क सेवा वाले ‘समर सरप्राइज’ ऑफर पर ट्राई द्वारा रोक लगा दिये जाने के बाद 309 रुपये में तीन महीने तक “अनलिमिटेड सेवा” वाला ‘धन धना धन’ ऑफर पेश किया है। कंपनी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि जियो प्राइम के लिए पंजीकरण करवा चुके ग्राहक 309 रुपये देकर तीन महीने के लिए अनलिमिटेड एमएमएस, कॉलिंग और प्रतिदिन एक जीबी 4जी डाटा का इस्तेमाल कर सकेंगे। जो ग्राहक 309 की 509 रुपये का रिचार्ज करायेंगे उन्हें एक जीबी की जगह प्रति दिन दो जीबी डाटा मिलेगा। कंपनी ने बताया कि जिन ग्राहकों ने अब तक जियो प्राइम का 99 रुपये का पंजीकरण नहीं कराया है वे 408 रुपये देकर पंजीकरण के साथ ही 309 रुपये के रिचार्ज की सुविधा पा सकेंगे। वे पंजीकरण के 509 रुपये के रिचार्ज की सुविधा के लिए 608 रुपये भी दे सकते हैं। उसने स्पष्ट किया है कि 15 अप्रैल तक पहला रिचार्ज नहीं कराने वालों का कनेक्शन या तो बंद कर दिया जायेगा या उन्हें प्राइम ग्राहक की श्रेणी से बाहर कर दिया जायेगा। कंपनी ने पहले कहा था कि 99 रुपये का रिचार्ज कराकर उसके मौजूदा ग्राहक प्राइम ग्राहक की श्रेणी में आ जायेंगे जिन्हें 303 रुपये मासिक में 12 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ प्रतिदिन एक जीबी डाटा दिया जायेगा। इसके बाद 31 मार्च को उसने घोषणा की कि ऐसा ग्राहकों को पहला रिचार्ज कराते ही तीन महीने की नि:शुल्क सेवा वाला ‘समर सरप्राइज’ मिलेगा। लेकिन, भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) द्वारा इस ऑफर पर रोक लगा दिये जाने के बाद उसने सशुल्क ऑफर ‘धन धना धन’ की पेशकश की है। इस प्रकार 15 अप्रैल से जियो की कोई भी डाटा सेवा नि:शुल्क नहीं रहेगी।

डेविस कप : विश्व ग्रुप प्लेआफ में कनाडा से खेलेगा भारत

$
0
0
india-play-with-canada-in-davis-cup
नयी दिल्ली ,11 अप्रैल, भारत 15 से 17 सितंबर तक होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप प्लेआफ मुकाबले में कनाडा से खेलेगा। कनाडा इस मुकाबले की मेजबानी करेगा। विश्व ग्रुप प्लेआफ के मुकाबलों का ड्रा मंगलवार को लंदन में आईटीएफ मुख्यालय में निकाला गया। ड्रा के अनुसार भारत को कनाडा से उसी के मैदान पर खेलना है। यह मुकाबला किस कोर्ट पर होगा ,यह अभी तय नहीं किया गया है। भारत ने अपनी मेजबानी में बेंगलुरु में उज्बेकिस्तान को डेविस कप एशिया-ओसनिया जोन ग्रुप एक के दूसरे दौर के मुकाबले में 4-1 से हराकर विश्व ग्रुप प्लेआफ में जगह बनाई। विश्व ग्रुप प्लेआफ में जीतने वाली टीम 2018 के विश्व ग्रुप के लिये क्वालीफाई करेगी जबकि हारने वाली टीम 2018 में अपने संबंधित जोन ग्रुप एक में लौटेगी। ड्रा के लिये वरीयता में 10 अप्रैल की आईटीएफ डेविस कप की देशों की रैंकिंग को आधार बनाया गया। भारत पिछले साल विश्व ग्रुप प्लेआफ में स्पेन से 0-5 से, 2015 में चेक गणराज्य से 1-3 से और 2014 में सर्बिया से 2-3 से हार गया था। भारत के लिये कनाडा के साथ मुकाबला काफी मुश्किल होगा क्योंकि कनाडा के एकल खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले रैंकिंग में कहीं ज्यादा ऊंचे हैं। डेविस कप में भारत और कनाडा के बीच पहली बार मुकाबला होगा। महेश भूपति की कप्तानी में भारतीय टीम ने उज्बेकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था और अब टीम का लक्ष्य सात वर्षों के बाद विश्व ग्रुप में जगह बनाना होगा। भारतीय टीम आखिरी बार 2011 में विश्व ग्रुप में पहुंची थी जहां उसे पहले दौर में सर्बिया के हाथों 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।


14 अप्रैल को आईपीएल में लौट सकते हैं विराट

$
0
0
kohli-may-join-ipl-at-14th
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, भारतीय कप्तान विराट कोहली संभवत: अपनी पूरी फिटनेस में लौट आये हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा 10वें संस्करण में 14 अप्रैल को अपनी टीम राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के अगले मुकाबले में लौैैट सकते हैं। विराट को आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान कंधे में चोट लग गयी थी जिसके कारण उन्हें आईपीएल 10 के शुरूआती मैचों से बाहर रहना पड़ा है। बेंगलुरू के नियमित कप्तान विराट की अनुपस्थिति में फिलहाल टीम की कमान शेन वाटसन संभाल रहे हैं। लेकिन टीम अपने तीन मैचों में एक ही जीत पायी है। आईपीएल के सबसे चर्चित खिलाड़ी विराट ने मंगलवार को सोशल साइट इंस्टाग्राम पर वज़न उठाते हुये एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह सहजता से भार उठा रहे हैं जिससे उनके कंधे के पूरी तरह ठीक होने का संकेत मिलता है। साथ ही विराट ने लिखा“ मैं मैदान पर वापसी करने का अब और इंतजार नहीं कर सकता हूं। मैं लगभग पहुंच चुका हूं।” विराट ने अपने संदेश में 14 अप्रैल की तारीख का भी जिक्र किया है जिससे संकेत मिल रहे हैं कि वह बेंगलुरू के 14 अप्रैल को मुंबई के साथ होने वाले मैच के लिये टीम में वापसी को तैयार हैं। यह मैच बेंगलुरू को अपने घरेलू मैदान पर खेलना है।


इससे पहले भी विराट ने कुछ दिन पहले प्रशंसकों को अपनी फिटनेस और अभ्यास की जानकारी देते हुये एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने कहा था कि वह वापसी के लिये बहुत मेहनत कर रहे हैं और जल्द ही वापसी करेंगे। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर था कि बोर्ड की मेडिकल टीम लीग के दूसरे हफ्ते में विराट की फिटनेस की समीक्षा करेगी और उसके बाद उनके वापसी करने पर फैसला लिया जाएगा। खुद विराट भी कह चुके हैं कि वह जब 120 फीसदी फिट होंगे तभी वापसी करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट के प्रशंसकों को उन्हें खेलने देखने का मौका मिल जाए। बेंगलुरू के लिये विराट की वापसी एक सकारात्मक संकेत है क्योंकि पिछले मैच में चोटिल ए बी डीविलियर्स भी वापसी कर चुके हैं।  यह मैच भले ही बेंगलुरू हार गयी थी लेकिन डीविलियर्स की नाबाद 89 रन की धमाकेदार पारी ने टीम का हौसला बढ़ाया है और विराट की वापसी निश्चित ही बेंगलुरू में एक नयी जान फूंक सकती है जो अभी तीन मैचों में दो हारकर तालिका में छठे स्थान पर है। 

योग को मिल सकता है ओलंपिक खेल का दर्ज़ा

$
0
0
yoga-may-get-place-in-olympic
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने के बाद अब खेलों के महाकुंभ ओलंपिक में भी इसे एक खेल का दर्जा दिलाने के लिये गंभीरता से विचार हो रहा है। भारतीय योग संस्थान के 51वें स्थापना दिवस को देशभर में धूम धाम से मनाये जाने के साथ ही यह बात सामने आयी है कि ओलंपिक में योग को खेलों का दर्जा मिलना चाहिये। अभिनव बिंद्रा, एम सी मैरीकॉम,सायना नेहवाल ,सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त , पीवी सिंधू ,साक्षी मलिक ,लिएंडर पेस, कर्णम मल्लेश्वरी और गगन नारंग जैसे ओलंपिक पदक विजेता मानते हैं कि उनकी कामयाबी में योग ने बड़ी भूमिका निभाई है। शारीरिक,मानसिक और चारित्रिक विकास और चरित्र निर्माण के संदेश के साथ देश के जाने माने योग विशेषाग्यों और जानकारों ने पूरी दुनिया को योग से जोड़ने और योग को ओलंपिक खेलों का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं योग के प्रचार-प्रसार की बागडोर अपने हाथों में ले रखी है अौर खेल मंत्रालय भी इस ओर गंभीरता दिखा रहा है। ऐसा माना जाता है कि योग का जन्मदाता भारत है और अब भारत सरकार तथा भारतीय ओलंपिक संघ योग को ओलंपिक खेलों मे शामिल कराने के लिए दृढ़संकल्प हैं। इस दिशा मे योग दिवस पर देशभर मे अनेक सभा समारोहों का आयोजन किया गया। 


ऐसे ही एक शानदार आयोजन के चलते योग विशेषज्ञ वेद प्रकाश राठी ,इंद्रजीत दुग्गल ,रमेश चंद्र ,इंद्र सिंह और योग गुरुओं और शाखा प्रमुख अवतार सिंह तारी ,वीना सूद ने पश्चिम दिल्ली स्थित शहीद उधम सिंह पार्क में 500 से अधिक योग जानकारों ,साधकों और गुरुओं को संबोधित करते हुए कहा कि योग हर बीमारी का इलाज है। राजधानी के रोहिणी , सुभाष नगर ,राजौरी गार्डन,अशोक नगर ,नांगल राय और अन्य शाखाओं के साधकों को यह जानकार अपार प्रसन्नता हुई कि योग को विश्व की सबसे बड़ी खेल संस्था अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति भी गंभीरता से ले रही है और उम्मीद की जाती है कि निकट भविष्य में योग भारतीय खेल के रूप मे ओलंपिक मे शामिल हो सकता है। भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता पहले ही कह चुके हैं कि आईओए देश के प्रधानमंत्री और देश के योग गुरुओं और साधकों की भावनाओं को समझता है और योग को ओलंपिक खेल का दर्ज़ा दिलाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगा। भारतीय योग संस्थान ने पिछले 50 वर्षाें में दुनियाभर में अपनी शाखाएं खोली हैं,जिनकी संख्या 3200 से अधिक है। योग गुरुओं के अनुसार देश के खिलाड़ी और तमाम क्षेत्रों से जुड़े लोग योग के महत्व को समझने लगे हैं। 

अजलान कप में श्रीजेश को भारतीय टीम की कमान

$
0
0
sreejesh-will-lead-team-india-in-azlan-shah-hockey
नयी दिल्ली, 11 अप्रैल, हाॅकी इंडिया(एचअार्इ) ने 29 अप्रैल से मलेशिया के इपोह में शुरू होने जा रहे 26वें सुल्तान अजलान शाह कप के लिये 18 सदस्यीय भारतीय सीनियर हॉकी टीम की घोषणा कर दी जिसकी कमान अनुभवी गोलकीपर पी अार श्रीजेश को सौंपी गयी है। भारतीय टीम की कमान अनुभवी गोलकीपर श्रीजेश को सौंपी गयी है जिन्हें हाल में पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है। मनप्रीत सिंह को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में अनुभवी खिलाड़ी सरदार सिंह, चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम, हरजीत सिंह, सुमित और मनप्रीत मिडफील्ड में अहम भूमिका संभालेंगे।  रक्षापंक्ति में रूपिंदर पाल सिंह, प्रदीप मोर, हरमनप्रीत तथा फारवर्ड लाइन में एस वी सुनील, तलविंदर सिंह और आकाशदीप जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल होंगे। राष्ट्रीय टीम को 2018 विश्वकप और 2020 टोक्यो ओलंपिक के लिये अभी से तैयार करने की दिशा में कदम उठाते हुये मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस ने टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल किया है।  ओल्टमैंस ने राष्ट्रीय कैंप से पूर्व भी सीनियर टीम में जूनियर खिलाड़ियों को मौका दिये जाने की बात कही थी और इसी के मद्देनजर मलेशिया जाने वाली टीम में कोच ने भारतीय जूनियर टीम से चार खिलाड़ियों को शामिल किया है। इनमें जूनियर विश्वकप विजेता टीम का हिस्सा रहे डिफेंडर गुरिंदर सिंह, मिडफील्डर सुमित और मनप्रीत तथा गत वर्ष इंग्लैंड दौरे पर गयी जूनियर टीम में शामिल मुंबई के 21 वर्षीय गोलकीपर सूरज कारकेरा को अजलान कप में पदार्पण का मौका दिया जा रहा है। 


जूनियर विश्वकप विजेता टीम से ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह, कप्तान हरजीत सिंह और फारवर्ड मनदीप सिंह को भी सीनियर टीम में जगह मिली है। तीनों खिलाड़ियों ने जूनियर विश्वकप खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई थी और गत वर्ष भी अजलान शाह कप में खेल चुके हैं जब भारत ने रजत पदक जीता था। भारत फाइनल में आस्ट्रेलिया से हारकर स्वर्ण से चूक गया था। ओल्टमैंस ने कहा“ हमारी योजना इस वर्ष होने वाले तीन अहम टूर्नामेंटों वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल, एशिया कप और ओडिशा में होने वाले पुरूष हॉकी लीग फाइनल से पहले नये संयोजन को उतारना है। इन टूर्नामेंटों से पहले भी हमें बेल्जियम और जर्मनी से खेलना है और इसके बाद हमें अगस्त में वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल में बेल्जियम और हालैंड से खेलना है। यह बड़ी टीमें हैं और इनके खिलाफ हमें पता चल सकेगा कि हमारे ये खिलाड़ी उम्मीदों पर खरे उतरते हैं या नहीं।” उन्होंने कहा“हम मलेशिया ऐसी टीम ले जा रहे हैं जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा तालमेल है। हमारे लिये यह चुनौती है कि ये खिलाड़ी आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेल पाते हैं या नहीं। मुझे नहीं लगता कि मलेशिया और जापान की टीमें इतने बदलावों के साथ उतरेंगी और शायद वे गत अक्टूबर में एशियाई चैंपियंस ट्राफी में जिन टीमों के साथ खेली थीं उन्हीं के साथ खेलेंगी।” ओल्टमैंस ने कहा कि भले ही भारतीय टीम नयी है लेकिन उसका लक्ष्य अंतत: जीतना ही है और बेहतर परिणाम निकालना है। उन्होंने कहा“ हमारे पास यह देखने का मौका है कि कैसे ये खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं और खेल में सुधार कर रहे हैं। सभी को इस बात का भी पता चल जायेगा जब टीम में नये खिलाड़ी खेल रहे हैं तो किस तरह के बदलावों और ढांचे को तैयार करने की जरूरत है।” 

भारतीय राष्ट्रीय कोच ने कहा“ अभी तक नये खिलाड़ियों ने भी उम्मीद के हिसाब से ही प्रदर्शन किया है। लेकिन मुझे लगता है कि इसके बावजूद कुछ उतार चढ़ाव तो जरूर देखने को मिलेंगे। लेकिन हमारी कोशिश यही है कि हम हर हाल में बेहतर परिणाम हासिल करें।” 

टीम इस प्रकार है- 
गोलकीपर- पी आर श्रीजेश(कप्तान), सूरज कारकेरा। 
डिफेंडर-प्रदीप मोर, सुरेंद्र कुमार, रूपिंदरपाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह। 
मिडफील्डर- चिंगलेना साना सिंह कंगुजम, सुमित, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह(उपकप्तान), हरजीत सिंह, मनप्रीत। 
फारवर्ड-एसवी सुनील, तलविंदर सिंह, मनदीप सिंह, अफान यूसुफ, आकाशदीप सिंह। 

कैंसर को हराने में इंटरनेट बन रहा बड़ा हथियार

$
0
0
internet-a-weapon-to-fight-cancer
पटना 11 अप्रैल, ‘कैंसर’ का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक अनजान खौफ घर कर लेता है। अपनों को खोने का डर सताने लगता है। कैंसर एक ऐसी बीमारी है, जो शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकती है और कई बार यह जानलेवा हो जाता है। इंटरनेट के जरिए विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे बदलाव से मेडिकल का क्षेत्र भी अछूता नहीं है और पिछले कुछ सालों में कैंसर को हराने में इंटरनेट बड़ा हथियार बनकर सामने आया है। कैंसर की रोकथाम की दिशा में करीब एक दशक से कार्यरत निजी स्वयं सेवी संगठन ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने अनूठी पहल करते हुए 'कैंसर जागरुकता और रोकथाम'विषय पर ई-सिम्पोजियम का आयोजन किया है, जो 15 अप्रैल तक चलेगा। इसमें कई कैंसर विशेषज्ञ लोगों को कैंसर जागरुकता और रोकथाम के बारे में ऑनलाइन जानकारी देंगे । इसके जरिए फांउडेशन के एसोसिएट दुनिया भर के ख्याति प्राप्त चिकित्सक भारत समेत दुनिया के अन्य देशों के लोगों से फेसबुक में प्रमोशन एवं चैट रूम के जरिए कैंसर की रोकथाम पर अहम जानकारी देंगे। फांउडेशन की अध्यक्ष स्नेहा राउत्रे का कहना है कि पिछले कुछ सालों में तकनीक ने लोगों की जिंदगी को काफी हद तक बदल दिया है। इंटरनेट इस बदलाव का बड़ा माध्यम बनकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि कैंसर के प्रति जागरुकता और ससमय समुचित इलाज ही इससे लड़ने का सबसे बड़ा हथियार है। कैंसर विशेषज्ञों तक पहुंचना आम लोगों के लिए आसान नहीं होता है इसलिए उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से विशेषज्ञों को एक प्लेटफार्म दिया है। इस प्लेटफार्म के जरिए लोग घर बैठे एक क्लिक के माध्यम से आसानी से कैंसर विशेषज्ञों से संपर्क कर अपनी समस्याओं का हल पा सकेंगे। 

पटना के सभी पेट्रोल पंप 12 घंटे के लिए बंद

$
0
0
patna-petrol-pump-12-hour-shut-down
पटना 11 अप्रैल, बिहार में पेट्रोल पंप पर लूट की बढ़ती घटनाओं के विरोध में राजधानी पटना के सभी पेट्रोल पंप को आज 12 घंटे के लिए बंद रखा गया है । पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसियेशन के प्रवक्ता ने यहां बताया कि आज सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक पटना के सभी पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। हाल के दिनों में राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाएं बढ़ी है और इसी के विरोध में यह निर्णय लिया गया है। एसोसियेशन के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले सात माह में पटना जिले के आठ पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाएं हुयी है । लूट के इन मामलों में किसी भी अपराधी को अबतक गिरफ्तार नहीं किया गया है । उन्होंने कहा कि एसोसियेशन की मांग है कि पेट्रोल पंपों पर नियमित रुप से पुलिस गश्त की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा उपलब्ध करायी जाये । उल्लेखनीय है कि पेट्रोल पंप संचालकों ने इससे पूर्व भी अपनी मांगों को लेकर 15 मिनट और 30 मिनट सांकेतिक हड़ताल पर रह चुके है । साथ ही इस संबंध में राज्य के पुलिस महानिदेशक से मिलकर समस्याओं से अवगत कराया गया था । 

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>