Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

प्रदेश में इस वर्ष गरीबों के लिये बनेंगे 10 लाख आवास : शिवराज

$
0
0
10lakhs-house-for-poor-shivraj
दमोह 12 अप्रैल, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि इस वर्ष प्रदेश में गरीबों के लिये 10 लाख आवास बनाये जायेंगे। श्री चौहान आज यहां अंत्योदय मेले को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसके लिये राज्य सरकार पात्र हितग्राहियों के खाते में राशि जमा करवायेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबों के कल्याण के लिये राज्य सरकार ने एजेंडा तैयार किया है। राज्य में करीब 5 करोड़ 50 लाख व्यक्ति को एक रुपये किलो पर खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्व-सहायता समूह को आर्थिक मदद, पंचायत एवं नगरीय निकायों में 50 प्रतिशत आरक्षण, शिक्षकों के पद पर 50 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को जल्द ही नशा-मुक्त बनाया जायेगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे शराब के साथ तम्बाखू का सेवन भी छोड़ें। उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल से प्रदेश में 'ग्रामोदय से भारत उदय'अभियान चलाया जायेगा। सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर ग्रामसभा होगी। उन्होंने मिशन 'ग्रीन दमोह'की सराहना की और जिले में प्रत्येक नागरिक एक पौधा लगाये और गाँव में एक तालाब तैयार करने का संकल्प ले। उन्होंने 'नमामि देवि नर्मदे'की प्रस्तुति देने वाले अनहद कला केन्द्र के बाल कलाकारों और जेपीबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की बालिकाओं को 25-25 हजार की राशि भेंट की। उन्होंने मेले में पहुँचने पर स्वागत से इन्कार किया। कहा कि दैनिक भास्कर के चेयरमेन रमेशचन्द्र अग्रवाल का आकस्मिक निधन हो गया है। श्री अग्रवाल सामाजिक कार्यों से भी जुड़े हुए थे। उन्होंने श्री अग्रवाल को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने मेले में 355 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण के साथ 50 हजार हितग्राही को 19 हजार 426 लाख रुपये की सहायता राशि के चेक वितरित किये। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि यहां सामाजिक सरोकार के कामों में हमेशा आगे रहा है। 29 अप्रैल को दमोह में सामूहिक विवाह समारोह रखा गया है। समारोह में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 1000 जोड़ों का विवाह करवाया जायेगा। यहां 13 किलोमीटर का बायपास तैयार हो गया है। शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना में 1850 मकान नगरपालिका द्वारा और 950 आवास अटल आश्रय योजना में तैयार किये जा रहे हैं। शहर में पाइप-लाइन बिछाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। पंचम नगर सिंचाई योजना पूर्णता की ओर है। इससे 25 हजार हेक्टेयर में सिंचाई होगी।


संजय दत्त की बायोपिक में काम कर गौरान्वित हैं रणबीर कपूर

$
0
0
ranbir-kapoor-is-excited-to-work-in-sanjay-dutt-s-biopic
मुंबई, 12 अप्रैल, बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर, संजय दत्त की बायोपिक में काम कर गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। रणबीर कपूर इन दिनों राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही संजय दत्त की बायोपिक में काम कर रहे हैं । फिल्म में रणबीर ,संजय दत्त का किरदार निभा रहे हैं । रणबीर का कहना है कि संजय दत्त के ऊपर बन रही बायोपिक आधी से ज्यादा बन गयी है। रणबीर ने कहा, “आप देख सकते हैं मैं संजय दत्त जैसा दिख रहा हूं। फिल्म 60 फीसदी बन चुकी है और जल्द ही यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। संजय दत्त की बायोपिक फिल्म करने पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है और मैं विधु सर (निर्माता विधु विनोद चोपड़ा) का बहुत आभारी हूं और संजय (दत्त) सर का विशेष रूप से आभारी हूं।

महिला स्वास्थ्य मुद्दे को दिल के करीब मानती है रवीना

$
0
0
women-s-health-issue-closer-to-my-heart-raveena
मुंबई, 12 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन महिला स्वास्थ्य के मुद्दे को दिल के करीब मानती है। रवीना ने ‘शीज एंबेसडर’ अभियान को समर्थन दिया है, जिसका उद्देश्य युवा लड़कियों को स्वस्थ्य जीवन शैली और सामाजिक विकास के लिए अनुकूल फैसले लेने के लिए सशक्त बनाना है। यह पहल पीवीआर नेस्ट गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) और मुंबई ओबस्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलोजिकल सोसाइटी (एमओजीएस) का संयुक्त प्रयास है। रवीना ने इस अभियान के लिए एक फिल्म में भी काम किया है। उन्होंने कहा, “शीज एंबेसडर देश की युवा लड़कियों के बीच जागरूकता लाने के लिए एक सीएआर (औद्योगिक सामाजिक जिम्मेदारी) अभियान है, क्योंकि लड़कियां किशोरावस्था में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं का सामना करती हैं। ” उन्होंने कहा, “लड़कियों को उनके स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित बातों का सामना करने के लिए शिक्षित करना बेहद जरूरी है। इस प्रकार के अभियान का हिस्सा बनने का मौका देने के लिए मैं पीवीआर नेस्ट की आभारी हूं, जो मेरे दिल के बेहद करीब है।

मीडिया को सांप्रदायिक भावना भड़काने की इजाजत नहीं : नकवी

$
0
0
media-have-no-permission-to-explore-comunalisam-naqvi
नयी दिल्ली 12 अप्रैल, सरकार ने आज राज्यसभा को आश्वासन दिया कि मीडिया को भले ही स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति हासिल है लेकिन उसे सांप्रदायिक भावना भड़काने की इजाजत नहीं दी जा सकती। समाजवादी पार्टी के जावेद अली खान ने सदन में शून्यकाल के दौरान एक हिन्दी टेलीविजन चैनल द्वारा उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक भावना भड़काने की कोशिश का मामला उठाते हुए इस पर प्रतिबंध लगाये जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह चैनल पिछले 12 दिनों से संभल में शांति , एकता और सांप्रदायिक सद्भावना को तार-तार करने में लगा है । सदस्य ने कहा कि चैनल पर संभल को आतंक का स्थान और जेहादियों का गढ़ बताया जा रहा है। इसके एंकर की शब्दावली ऐसी है जो क्षेत्र में सद्भावना के माहौल को बिगाड़ रही है। उन्होंने इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस मामले का संज्ञान लिया जायेगा और मीडिया को भले ही अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता हो लेकिन किसी को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की अनुमति नहीं है। उप सभापति पी जे कुरियन ने भी कहा कि यह गंभीर मामला है और मीडिया की स्वतंत्रता की बात ठीक है लेकिन मीडिया का काम सांप्रदायिक भावना को भड़काना नहीं है। सरकार इस मामले की निगरानी करे। श्री खान ने कहा कि इस चैनल के संपादक ने कहा है कि वह 13 अप्रैल को संभल की जामा मस्जिद में जाकर जलाभिषेक करेंगे और वह बड़ी संख्या में लोगों को वहां आने के लिए कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए है । उन्होंने कहा कि संभल में 1978 के बाद से कोई दंगा नहीं हुआ है और हिन्दू तथा मुस्लिम दोनों समुदाय सौहार्द के साथ वहां रह रहे हैं।

सीता की जन्मस्थली का प्रमाण नहीं होने संबंधी बयान पर मंत्री की खिंचाई

$
0
0
minister-asks-sita-birth-proof
नयी दिल्ली 12 अप्रैल, राज्यसभा में आज सदस्यों ने संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री महेश शर्मा के यह कहने पर कि बिहार के सीतामढ़ी में माता सीता के जन्म का प्रमाण नहीं होने संबंधी बयान का कड़ा विरोध किया और मंत्री से माफी मांगने की मांग की । डॉ शर्मा ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि सीता की जन्म स्थली आस्था का मामला है जो प्रत्यक्ष प्रमाण पर निर्भर नहीं करता है । भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के पास सीतामढ़ी के पास सीता की जन्म स्थली होने का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है । इसका कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने कड़ा विरोध किया और मंत्री से माफी मांगने की मांग की । उन्होंने कहा कि माता सीता का स्वयंवर हुआ था, इसका भी कोई प्रमाण नहीं है । इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सदन में आ गये । जनता दल (यू) के अनिल कुमार साहनी ने भी कहा कि मंत्री सीता माता का अपमान कर रहे हैं । उन्होंने सीता जन्म स्थली का विकास करने की मांग की । डॉ शर्मा ने कहा कि रामायण परिपथ योजना के तहत सीतामढ़ी को शामिल किया गया है और वहां के मंदिर का विकास किया जायेगा ।

सचिन हर तरह की गेंदबाजी खेलने में माहिर थे : ब्रेट ली

$
0
0
sachin-expert-to-play-every-ball-brett-lee
मुंबई, 12 अप्रैल, आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हर तरह की गेंदबाजी खेलने में माहिर थे। ‘बॉलिंग मास्टर’ गेंदबाजी प्रशिक्षण उत्पाद को बुधवार को यहां पेश करते हुए इसके ब्रांड एंबेसेडर ब्रेट ली ने सचिन की उपस्थिति में कहा कि सचिन एक एेसे क्रिकेट खिलाड़ी थे जो यार्कर, गुडलैंथ, शार्ट पिच और स्पिन हर तरह के गेंदबाजी को खेलने में कुशल थे। ब्रेट ली ने कहा कि गेंदबाजी प्रशिक्षण के उत्पाद को भारत में उपलब्ध कराने के लिए अमेजॅन डॉट इन के साथ समझौता किया गया है। उन्होंने कहा कि हर उम्र के गेंदबाजों के लिए प्रशिक्षण उत्पाद बनाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण उत्पादों की डिजाइन आस्ट्रेलिया में बनायी गयी और पूरे विश्व में यह अपनी तरह का सबसे अलग प्रशिक्षण उत्पाद है। जब वह युवा थे तब उस समय गेंदबाजी के प्रशिक्षण के लिए इस तरह के उपकरण नहीं थे लेकिन आज गेंदबाजी में सुधार लाने के लिए प्रशिक्षण उत्पाद “बॉलिंग मास्टर” के तहत उपलब्ध कराया जायेगा। पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि अभ्यास से गेंदबाज सही तरीके से समझ सकेंगे कि यार्कर , गुडलैंथ या शार्ट पिच गेंद कहां पर डाली जाये और इससे उनकी गेंदबाजी में सुधार आ सकता है। 

राजद, जदयू और कांग्रेस के कारण पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं: सांसद

$
0
0
rjd-jdu-congress-resion-behind-backward-commission-bjp
पटना 12 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज आरोप लगाया कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद), जनता दल यूनाइनेट (जदयू) ने कांग्रेस के साथ मिलकर एक साजिश के तहत अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधनिक दर्जा दिये जाने से संबंधित विधेयक को राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बिहार के बेतिया से लोकसभा सांसद डा.संजय जयसवाल ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि लोकसभा में यह विधेयक पारित हो चुका है और राज्यसभा से इसे पारित होना था । जदयू और राजद ने कांग्रेस के साथ मिलकर इस विधेयक को राज्यसभा में पारित नहीं होने दिया । श्री जयसवाल ने कहा कि इस विधेयक के लिए दलगत भावना से उपर उठकर जदयू , राजद और कांग्रेस को साथ देना चाहिए था । राजद पिछले दस वर्षों तक केन्द्र में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में रही लेकिन इस विधेयक के पक्ष में कभी भी नहीं थी । उन्होंने कहा कि राजद और जदयू की भूमिका हमेशा से पिछड़े वर्ग को धोखा देने की रही है। भाजपा सांसद ने कहा कि पिछड़ा वर्ग आयोग के पास पिछले दस वर्षों से सात हजार शिकायतें पड़ी हुयी है , लेकिन संवैधानिक अधिकार नहीं रहने के कारण इस पर फैसला नहीं हो सका है । उन्होंने कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार जब इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाना चाह रही है तब इसमें अड़चने डाली जा रही है । 

फिल्म चौहर का प्रदर्शन रोकने को लेकर फिल्मकार ने नीतीश से लगायी गुहार

$
0
0
appeal-to-nitish-ban-to-chauhar
पटना 12 अप्रैल, बाबा चौहरमल के जीवन संघर्ष पर आधारित फिल्म 'चौहर'का प्रदर्शन बिहार के कुछ हिस्सों में रोके जाने को लेकर निर्माता दिनकर भारद्वाज ने राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुहार लगायी है। श्री भारद्वाज ने आज यहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर मोकामा एवं लखीसराय में फिल्म 'चौहर'का प्रदर्शन रोके जाने को लेकर गुहार लगायी है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने एक वर्ग विशेष के दबाव में आकर फिल्म की रिलीज को रोक दिया है। रघुवीर सिंह निर्देशित फिल्म चौहर 07 अप्रैल को प्रदर्शित हुयी है। दलितों के मसीहा कहे जाने वाले चौहरमल में अमित कश्यप, ऋचा दीक्षित, विवेकानंद झा ने मुख्य भूमिका निभायी है। फिल्म में अमित कश्यप ने चौहरमल का किरदार निभाया है। चौहर के प्रदर्शन को लेकर बिहार में कुछ जगह हो रहे विवाद के बारे में पूछे जाने पर फिल्म निर्माता दिनकर भारद्वाज ने कहा, "फिल्म की कहानी मोकामा इलाके में दलित देवता चौहरमल के जीवन पर आधारित है।  फिल्म के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में भी एक जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसे न्यायालय ने यह कह कर खारिज कर दिया कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म के किसी दृश्य पर आपत्ति नहीं जताई है।"श्री भारद्वाज ने कहा कि यदि सरकार की ओर सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाएगी तो फिल्म को राज्य के शेष सिनेमा घरों से भी उतार दिया जाएगा। भारद्वाज ने जान-माल की क्षति की धमकी मिलने के बावत बेगूसराय जिला प्रशासन को आवेदन भी दिया है। फिल्म में चौहरमल का किरदार निभा रहे अभिनेता अमित कश्यप का कहना है कि इस मुद्दे को आम जनता के बीच ले जाया जायेगा। चौहरमल की अवतार भूमि मोकामा एवं लखीसराय में दबंगों के विरोध और पुलिस के असहयोग के कारण सिनेमा हॉल बुक होने के बावजूद फिल्म रिलीज नहीं हो सकी। 


यौन शोषण मामले के अभियुक्त कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय की जमानत याचिका खारिज

$
0
0
brajesh-pandey-bail-rejected
पटना 12 अप्रैल, पटना की एक विशेष अदालत ने बिहार के पूर्व मंत्री की नाबालिग पुत्री के साथ यौन शोषण मामले में अभियुक्त बनाये गये निलंबित कांग्रेस नेता ब्रजेश पांडेय की अग्रिम जमानत याचिका आज खारिज कर दी। बाल यौन शोषण निरोधक अधिनियम (पॉक्सो) के विशेष प्रभारी न्यायाधीश ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद श्री पांडेय को मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि मामला राज्य के एक पूर्व दलित मंत्री की नाबालिग पुत्री के साथ कथित रूप से एक चर्चित व्यवसायी निखिल प्रियदर्शी द्वारा यौन शोषण किये जाने का है। इस मामले में श्री पांडेय नामजद अभियुक्त नहीं थे और जांच के क्रम में कथित रूप से साक्ष्य सामने आने पर उन्हें अप्राथमिकी अभियुक्त बनाया गया है। 

गांधीजी के संदेश पहुंचेंगे जन-जन तक , नीतीश ने गांधी रथ को किया रवाना

$
0
0
nitish-depart-gandhi-rath
पटना 12 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चम्पारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के मौके पर ‘गांधी रथ’ को आज यहां रवाना किया। श्री कुमार ने राजधानी पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में रथ को झंडा दिखाकर रवाना किया। यह रथ पूरे बिहार के सभी पंचायतों में आॅडियो-विजुअल के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचायेगा। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने अधिवेशन भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्रों एवं लगायी गयी प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस भवन में सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग द्वारा महात्मा गांधी की जीवनी एवं चम्पारण सत्याग्रह पर तैयार एक घंटे के वृत्तचित्र का भी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कुलाधिपति आई0टी0एम0 विश्वविद्यालय ग्वालियर रमाशंकर सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा समेत विभिन्न विभागों के सचिव उपस्थित थे।

मंत्रियों के भ्रष्टाचार पर नीतीश ने साधी चुप्पी : सुशील

$
0
0
nitish-silent-on-tainted-minister-sushil-modi
पटना 12 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके मंत्रिमंडल दो मंत्रियों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार में लिप्त होने पर भी कार्रवाई करने की बजाय चुप्पी साधने का आरोप लगाया। श्री मोदी ने यहां कहा कि एक ओर तो मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बिहार में पदार्पण की सौंवी वर्षगांठ के दिन चम्पारण के किसानों-मजदूरों पर लाठी-गोली चला कर उन्हें आत्मदाह करने के लिए विवश किया तो दूसरी ओर अपने मंत्रियों तेज प्रताप यादव (पर्यावरण एवं वन मंत्री) और तेजस्वी यादव (उप मुख्यमंत्री) के भ्रष्टाचार पर चुप्पी साध ली है। उन्होंने कहा कि गांधी विमर्श के नाम पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा को गालियां दिलवाने वाली सरकार की मिट्टी-माॅल और जमीन घोटाले उजागर होने के बाद घिग्घी बंध गई है। भाजपा नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था,‘सत्ता में बैठे लोगों को भ्रष्टाचार से कड़ाई से निपटना चाहिए और भ्रष्टाचार की अनदेखी करना घोर अपराध है’ फिर अपनेे मंत्रियों के भ्रष्टाचार की अनदेखी कर क्या मुख्यमंत्री अपराध नहीं कर रहे हैं। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि रेलवे के दो होटलों के एवज में 200 करोड़ रुपये की बेशकीमती दो एकड़ जमीन और शराब फैक्ट्री के बदले पूरी कम्पनी तथा करोड़ों की जमीन हथियाने वाले मंत्रियों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार पर मौन होकर क्या मुख्यमंत्री बापू के सपनों को साकार कर रहे हैं। श्री मोदी ने कहा कि करोड़ों की जमीन लूट में शामिल दोनों मंत्रियों ने आखिर मंत्री के तौर पर घोषित अपनी परिसम्पतियों में बेनामी जमीन और कम्पनियों का जिक्र क्यों नहीं किया। यदि मुख्यमंत्री में हिम्मत है तो मंत्रियों की बेनामी सम्पतियों को जब्त कर उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें और गांधी के विचारों एवं आदर्शों को सच्चे अर्थों में स्थापित करें। 

झारखंड के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता : रघुवर

$
0
0
drinking-water-priority-raghubar-das
रांची 12 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य के लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को सरकार की प्राथमिकता बताया और कहा कि स्वच्छ पानी मिलने से एक तरफ जहां बीमारियों से बचाव होगा वहीं दूसरी तरफ कुपोषण पर भी नियंत्रण पाने में सहायता मिलेगी। श्री दास ने आज यहां झारखंड मंत्रालय में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारियों के साथ विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा , "झारखंड की जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए खर्च हरसंभव प्रयास जारी है। साफ  पानी मिलने से न केवल बीमारियों से बचाव होगा बल्कि कुपोषण पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा। "मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को  पाईपलाइन के जरिये पानी की आपूर्ति ससमय उपलब्ध कराने निर्देश देते हुए कहा कि राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए पाइपलाइन के जरिये पानी की आपूर्ति जल्द से जल्द सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल को लिट्टीपाड़ा में संथाल परगना के लिए पेयजलापूर्ति योजनाओं का वह शिलान्यास करेंगे। इसके लिए विभाग सारी औपचारिकता पूरी करते हुए मई के प्रथम सप्ताह से काम की शुरुआत कर दें। उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल के बाद भी संथाल परगना और कोल्हान के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। उन्हें जल्द से जल्द स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। 


मुख्यमंत्री ने  शहरों में नई तकनीक के जरिए पाइपलाईन बिछाने का निर्देश देते हुए कहा कि दिसंबर तक राजधानी रांची और धनबाद में पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा कर लिया जाये। साथ ही उन्होंने रांची के विभिन्न इलाकों में पानी की 60 टंकी के निर्माण का काम भी शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया।  श्री दास ने कहा कि काम में देरी करने वाले ठेकेदारों को तत्काल चिह्नित कर ब्लैकलिस्टेड किया जाये। इसके साथ ही नयी कंपनी को काम का आवंटन भी करायें। उन्होंने राज्य के सभी जलाशयों का गहरीकरण करने का निर्देश देते हुए कहा कि पानी का संग्रहण बढ़ेगा तो आस-पास के गांवों में सिंचाई के लिए पानी की आपूर्ति की जा सकेगी।  बैठक में नगर विकास मंत्री  सी0पी0 सिंह, जल संसाधन , पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री  चंद्र प्रकाश चौधरी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव  ए0पी0 सिंहए, रांची नगर निगम आयुक्त प्रशांत कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

शांति, प्रेम और सदभाव विकास की कुंजी : तेजस्वी

$
0
0
peace-love-development-key-tejaswi
छपरा 12 अप्रैल, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शांति, प्रेम और सद्भाव को विकास की कुंजी बताया और कहा कि जहां प्रेम एवं सद्भाव होता है, वहां विकास की गति तीव्र होती है। उप मुख्यमंत्री ने आज सारण जिले के सोनपुर के सबलपुर दियारा में निजी विद्यालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “समाज में हर कीमत पर आपसी भाईचारा बनाये रखें तभी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक न्याय के साथ विकास पहुंच पायेगा। समावेशी विकास की अवधारणा पूरी होगी।” श्री यादव ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज प्रतियोगिता का जमाना है। उन्होंने छात्र और शिक्षकों का आह्वान करते हुए कहा कि ऐसी शिक्षा देने की जरुरत है, जिसके माध्यम से किसी भी प्रतियोगिता में छात्र सफलता पा सकें। उन्होंने कहा कि सामाजिक और राजनीतिक रूप से भी समाज को जागरूक करना चाहिये। उप मुख्यमंत्री ने बाद में छपरा शहर के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में कई पुलों के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री ने मीडिया को निशाने पर लिया। कथित मिट्टी घोटाले को प्रमुखता से दिखाये जाने की नाराजगी आज उनके जुबां पर आ गई। उन्होंने कहा कि वे काम कर रहे है लेकिन मीडिया उनका ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। 

देश के पांच शहरों में एक मई से रोज तय होगी पेट्रोल-डीजल की कीमत

$
0
0
from-1st-may-petrol-diesel-rate-daily-fixed
नयी दिल्ली,12 अप्रैल, देश के पांच शहरों में एक मई से पेट्रोल और डीजल की कीमत रोजमर्रा के आधार पर तय किये जाएंगे। सरकारी तेल कंपनियां- इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने एक मई से दैनिक परिवर्तन के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम तय करने का फैसला किया है। इस फैसले को पहले पुड्डुचेरी, विशाखापटनम, उदयपुर, जमशेदपुर और चंडीगढ़ में पायलेट प्रोजेक्ट के आधार पर लागू किया जायेगा।  उल्लेखनीय है कि अभी तक देश में सरकारी तेल कंपनियां अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार और क्रूड ऑयल मार्केट में उतार-चढ़ाव को आधार मानते हुए 15 दिनों में पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें निर्धारित करती हैं। 

गुजरात दंगा मामला : एसआईटी प्रमुख राघवन कार्यमुक्त

$
0
0
sit-chief-raghavan-discharged
नयी दिल्ली, 13 अप्रैल, उच्चतम न्यायालय ने 2002 के गुजरात दंगों की जांच के लिए गठित विशेष जांच दल (एसआईटी) के प्रमुख आर के राघवन को आज कार्यमुक्त कर दिया। न्यायालय ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के पूर्व प्रमुख श्री राघवन को स्वास्थ्य कारणों के आधार पर कार्यमुक्त किया है। श्री राघवन ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए एसआईटी प्रमुख के कार्य से मुक्त करने की गुजारिश की थी। इस मामले के न्याय मित्र हरीश साल्वे ने मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति संजय किशन कौल की पीठ से अनुरोध किया कि श्री राघवन को कार्यमुक्त कर दिया जाना चाहिए। शीर्ष अदालत ने एसआईटी सदस्य के. वेकटेशन को भी उनके काम से मुक्त कर दिया। पीठ ने एसआईटी के कामकाज की प्रशंसा करते हुए एक अन्य सदस्य ए के मल्होत्रा को एसआईटी टीम का कामकाज फिलहाल संभालने और हर तीन महीने पर टीम के कामकाज की रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि न्यायालय की निगरानी में एसआईटी गोधरा दंगे के नौ प्रमुख मामलों की जांच कर रही है, जिसमें नरोदा पाटिया का दंगा भी शामिल है। इस दंगे में एक समुदाय के 11 लोग मारे गये थे।


लालू की बेटी के खिलाफ पटना उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर

$
0
0
pil-against-lalu-daughter
पटना 13 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री के सरकारी आवास के पते का गलत इस्तेमाल करने को लेकर आज पटना उच्च न्यायालय में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी चंदा यादव के खिलाफ जनहित याचिका दायर की गयी। उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मणिभूषण प्रताप सेंगर की ओर से दायर जनहित याचिका में कहा गया है कि वर्ष 2005 के बाद से श्री लालू प्रसाद यादव और श्रीमती राबड़ी देवी मुख्यमंत्री के पद पर नहीं रही है लेकिन उनकी पुत्री चंदा यादव ने वर्ष 2014 तक डिलाईट मार्केटिंग कम्पनी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक के तौर पर अनधिकृत रूप से मुख्यमंत्री के सरकारी आवास एक अणे मार्ग के पते का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि नियमों के अनुसार मुख्यमंत्री आवास का इस्तेमाल वहां रहने वाले या पूर्व में रहे लोग व्यावसायिक गतिविधि के लिए नहीं कर सकते हैं। याचिका में अदालत से आग्रह किया गया है कि वह मामले की जांच का निर्देश दें कि किसकी इजाजत या लापरवाही के कारण मुख्यमंत्री की सुरक्षा की अनदेखी कर ऐसी गतिविधि की अनुमति दी गयी। इसके साथ ही अदालत आदेश दें कि भविष्य में मुख्यमंत्री आवास से ऐसी गतिविधि न हो।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अप्रैल

$
0
0
प्रदेश में अब ओपन केनाल नही बनेंगी-मंत्री श्री मीणा

  • जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न 

vidisha news
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आज कृषि महोत्सव आयोजन हेतु गठित जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि कृषि महोत्सव के दौरान हर खेत को सिंचाई की सुविधा मिल सकें इसके लिए आवश्यक संरचनाएं बनाई जाए। उन्होंने कहा कि सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाने से किसान स्वंय ही हर मौसम में फसल लेने लगेंगे तो उनकी आमदनी स्वयमेव दुगनी होने लगेगी।  राज्यमंत्री श्री मीणा ने शासन द्वारा लिए गए निर्णय के संबंध में बताया कि अब प्रदेश में ओपन कैनाल नही बनाए जाएंगे। जितनी भी नहरे अब बनाई जाएगी उनमें पाइप लगाए जाएंगे। उन्होंने जोनल अधिकारियों से कहा कि वे कृषि महोत्सव के दौरान स्थानीय स्तर पर जल की अधिक से अधिक संरचनाएं बन सके के प्रस्ताव तैयार करें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि किसानों के हितों में महोत्सव के दौरान अनेक कार्यो को अंजाम देेने की जबावदेंही अधिकारियों की होगी। उन्होंने सायंकाल अधिक से अधिक किसानों को संगोष्ठियों में शामिल होेने के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराए जाएं तथा महोत्सव की तिथियों का व्यापक प्रचार-प्रसार स्थानीय स्तर पर हो पर बल दिया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कहा कि पानी रोकना आज की सबसे बडी आवश्यक है। बारिश का पानी अधिक से अधिक रूके इसके लिए प्रत्येक जनपद में 15-15 बड़ी संरचनाएं बनाई जाएगी। वही खेतो में छोेटे तालाब और शासकीय भूमियों में बडे तालाब बनाए जाएंगे। अभियान के दौरान उन्होंने स्थानीय कृषकों से संवाद स्थापित कर उनके सुझाव प्राप्त करने के निर्देश दिए है। ग्रामीणजनों के प्राप्त जनहितैषी सुझावों पर अमल किया जाएगा। महोत्सव के दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में कृषि क्रांति रथ के भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी दी गई वही विकासखण्ड स्तर पर आयोजित होने वाली संगोष्ठियों मंे अधिक से अधिक किसानों को शामिल करने की अपेक्षा व्यक्त की गई। प्रत्येक विकासखण्ड में दो-दो कृषि क्रांति रथ 18-18 दिन भ्रमण करेंगे। प्रत्येक दिन चार से छह पंचायतों में रथ पहुंचेगे। कृषि महोत्सव के अंतर्गत किसानों को मौके पर लाभांवित किया जाएगा। वही किसानों की आय पांच वर्ष में दुगनी हो ग्राम पंचायत स्तर पर रोडमेप तैयार किया जाएगा। मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत निःशुल्क कार्ड वितरित किए जाएगे। किसानों को एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधनों से, जैविक खेती का चयनित क्षेत्र में प्रसार हो पर बल दिया जाएगा। इसके अलावा दुग्ध, उद्यानिकी क्षेत्र में बढोतरी के प्रयास किए जाएंगे। कृषि महोत्सव के दौरान उन्नत कृषि तकनीकी, कृषि वानिकी का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। पशुपालन के संबंध मंे भी इस दौरान विभागीय अधिकारियों के द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाएगी वही किसानों की समस्याओें से अवगत होकर मौके पर उनका निराकरण किया जाएगा। जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक में वन संरक्षक श्री रविन्द्र सक्सेना के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 


चित्रकला प्रतियोगिता 18 को

विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य मंे 18 अपै्रल को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन जिला पुरातत्व संग्रहालय में प्रातः 11 बजे से किया गया है कि जानकारी देते हुए संग्रहाध्यक्ष ने बताया कि विश्व धरोहर विरासत विषय पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा पाचवीं से आठवीं तक के छात्र-छात्राएं भाग ले सकती है। प्रतियोगिता मेें भाग लेने के लिए कोई शुल्क नही लिया जाएगा। प्रथम तीन श्रेष्ठ को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा शेष समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किए जाएंगे। 

बाबा साहब की आज 125वीं जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन
विदिशा दिनांक 13 अपै्रल 2017 - भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न दलितों के मसीहा डाॅ भीमराव अम्बेडकर साहब की 125 जयंती समरसतापूर्वक मनाई जाएगी। जिसमें सभी के चहेते अम्बेडकर साहब की जयंती पर विभिन्न संगठनों द्वारा 14 अपै्रल 2017 को 125वीं जयंती मनाएंगे। जैसा कि सभी को ज्ञात है कि देशभर में बाबा साहब की जयंती पर अनेक संगठन उन्हें स्मरण करेंगे। इसी तारतम्य में नगर विदिशा में भी मानव सेवा न्यास पर निःशक्तजनों को भोजन एवं मिष्ठान वितरण किया जाएगा। नगर में कई जगह सभा गोष्ठी एवं रैली निकाली जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए युवा कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक शाक्य ने बताया कि अजाक्स एवं श्रमिक संघ डाॅ अम्बेडकर यूथ मूमेन्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कांग्रेस डाॅ मेहताब सिंह यादव जी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित जनजाति मोर्चा भाजपा भगवान दास अहिरवार, भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री दीपक तिवारी,  अध्यक्ष संत रविदास सेवा ट्रस्ट एड अरूण वर्मा, राधेश्याम अहिरवार, शंकर बौद्व, बीके मंसूरी, रघुवीर चैहान, सुश्री प्रियंक किरार, मूलचंद कबीरपंथी, खुमानदास, विनोद हैदरगढ़ी, विक्रम पेन्टर, पन्नालाल पंथी, रामलाल पंथी आदि शामिल होंगे। उक्त जानकारी आदर्श सर्व कोरी/कोली समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक शाक्य ने दी। 

अंबेदकर की 126 वीं जयंती को माले सामाजिक बराबरी और अधिकार के संकल्प दिवस के रूप में मनाएगी.

$
0
0
cpi-ml-celebrate-ambedkar-jayanti
पटना 13 अप्रैल,  भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बाबा साहेब भीमराव अंबेदकर की 126 वीं जयंती को हमारी पार्टी सामाजिक बराबरी और अधिकार के संकल्प दिवस के बतौर मनाएगी. इसे विकेन्द्रित रूप से गांव-टोलों-मुहल्लों में मनाया जाएगा और जिला मुख्यालयों पर गोष्ठियां भी आयोजित की जाएंगी. उन्होंने आगे कहा कि दलितों की घोर विरोधी भाजपा द्वारा आज डाॅ. अंबेदकर को भी हड़पने की साजिश चल रही है. इसलिए जरूरी है कि डाॅ. अंबेदकर के संदेश को सही अर्थों में गांव के दलित-गरीबों-नौजवानों में ले जाने का कार्यभार हमारे सामने है. डाॅ. अंबेदकर यह मानते थे कि जाति व्यवस्था को तोड़े बिना दलितों की मुक्ति संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि सामाजिक गुलामी के खिलाफ डाॅ. अंबेदकर सामाजिक बराबरी के आंदोलन के नेता थे. उन्होंने कहा कि आज एक तरफ केंद्र अथवा बिहार सरकार गांधी अथवा अंबेदकर का नाम तो लेती है, लेकिन काम ठीक उलटा करती है. चंपारण सत्याग्रह की शतवार्षिकी मनाने वाली बिहार सरकार बकाये की मांग कर रहे मजदूरों-किसानों पर गोली चला रही है. वहीं, गौरक्षकों व आरएसएस द्वारा पूरे देश में दलितों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया गया है, और भाजपा डाॅ. अंबेदकर को ‘आधुनिक मनु’ कहकर उनके संघर्ष केा खत्म कर देने पर आमदा है.

संथाल परगना में भाजपा की सेंधमारी पर झामुमों ने लगाया रोक

$
0
0
  • साईमन ने हेमलाल को दी मात, लिट्टीपाडा में जश्न का माहौल। 
jmm-won-littipara-bypoll
पिछले 6 अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी के साहेबगंज आगमन, करोड़ों की लागत से गंगा नदी पर पुल व पोर्ट कार्यक्रम का  शिलान्यास, एडीबी की सहायता से गोविन्दपुर-साहेबगंज सड़क मार्ग का उद्घाटन व पहाड़िया बटालियन में सीधी नियुक्ति पत्र का वितरण भी भाजपा के कोई काम न आया। झामुमों मुक्त संताल परगना की ख्वाईशें भाजपा की धरी की धरी रह गईं। लिटट्ीपाड़ा विधानसभा उप चुनाव के नतीजे से यह साफ परिलक्षित हो गया कि झामुमों की मांद में संेंघमारी करना बच्चों का खेल नहीं। झामुमों के कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने परिणाम से पूर्व ही कहा था कि केन्द्र व राज्य सरकार ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट के लिये पूरी शक्ति लगा दी, अंततः जीत झामुमों की ही होगी। श्री सोरेन का यह आत्मविश्वास झामुमों के पक्ष में परिणाम के बाद स्पष्ट हो जाता है, हुआ भी वैसा ही। इस विधानसभा सीट से बतौर झामुमों प्रत्याशी साईमन मराण्डी ने भाजपा उम्मीदवार व संताल परगना की राजनीति में एक बड़ी हस्ती के रुप में शुमार हेमलाल मुर्मू को कड़े मुकाबले में 12, 900 मतों के भारी अन्तर से पटखनी दी। हेमलाल मुर्मू चारो खाने चित्त दिखे। प्राप्त आॅकड़ों के अनुसार प्रथम चक्र में झामुमों ने जहाँ 3, 704 मत प्राप्त किये थे, वहंी भाजपा को मात्र 2, 136 मत ही प्राप्त हुए। द्वितीय चक्र में जेएमम को 2, 008 व भाजपा को 2, 467 मत प्राप्त हुए। तीसरे चक्र में जेएमएम को 2, 552 व भाजपा को 2, 629, चैथे चक्र में जेएमएम को 3, 503 व भाजपा को 2, 182 मत, पाँचवें चक्र में झामुमों को 4, 080 व भाजपा को 2, 429 मत, छठे चक्र में झामुमों को 3, 336 व भाजपा को 2, 44ा मत, सातवें चक्र में झामुमों को 3, 721 व भाजपा को 3, 18.2, आठवें चक्र में झामुमों को 3, 096 व भाजपा को 3, 505, नवें चक्र में झामुमों को 4, 709 व भाजपा को 2, 080, दसवें चक्र में झामुमों को 3, 169 व भाजपा को 3, 432, ग्यारहवें चक्र में झामुमों को 4, 391 व भाजपा को 2, 837, बारहवें चक्र में झामुमों को 3, 451 व भाजपा को 3, 467, तेरहवें चक्र में झामुमों को 2, 216 व भाजपा को 4, 414, चैदहवें चक्र में झामुमों को 2, 521 व भाजपा को 3, 393, पन्द्रहवें चक्र में झामुमों को 2, 934 व भाजपा को 3, 095, सोलहवें चक्र में झामुमों को 3, 615 व भाजपा को 1, 992, सत्रहवें चक्र में झामुमों को 3, 606 व भाजपा को 1, 704, अठारहवें चक्र में झामुमों को 3, 410 व भाजपा को 2, 500, उन्नीसवें चक्र में झामुमों को 3, 978 व भाजपा को 1, 472 तथा बीसवें व अंतिम चक्र्र में झामुमों को 1, 591 व भाजपा को 1, 294 मत प्राप्त हुए। इस परिणाम से यह तय हो गया है कि झामुमों का जनाधार संताल परगना के आदिवासी बहुल इलाकों में उसी तरह बरकरार है जैसे 80-90 के दशक में हुआ करता था। था। झामुमों विधायक डा0 (स्व0) अनिल मुर्मू की मृत्यु के बाद 9 अप्रैल को इस विधानसभा सीट के लिये मतदान कराया गया था। 13 अप्रैल को परिणाम सामने आने के बाद झामुमों खेमे में अचानक बहार आ गईं। नेता से लेकर कार्यकर्ता तक जीत की खुशी में जश्न मनाते हुए देखे गए। मतदान केन्द्र के बाहर हेमन्त सोरेन व साईमन मराण्डी जिन्दाबाद के नारे के साथ लोग झूम रहे थें। मालूम हो, इस चुनाव में झामुमों प्रत्याशी साईमन मराण्डी को कुल 65, 551 मत प्राप्त हुए जबकि भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को मात्र 52, 651 मतों से ही संतुष्ट होना पड़ा। पाकुड़ से लेकर दुमका तक भाजपा खेमे में उदासी दिखलाई पड़ी। संताल परगना प्रमण्डल का नेतृत्व करने वाली नेत्री डा0 लुईस मराण्डी के भविष्य के लिये यह एक बड़ा सवाल उभर कर सामने आने वाला है।

दुमका (झारखण्ड) हलचल 13 अप्रैल

$
0
0
 दो अलग-अलग समुदायों के बीच मामला रहा टेंशन भरा, पूरा दिन बवाल कटा

dumka map
मनोज केशरी (दुमका कोर्ट) दिन बुधवार की देर शाम दो असमाजिक तत्वों के साथ मारपीट की घटना के बाद उप राजधानी दुमका का माहौल दिन गुरुवार की दोपहर तक काफी टेंशन भरा रहा। गुरुवार की दोपहर तक शहर के अंदर मोर्चाबंदी कर कुछ युवकों ने बवाल काटा। मुहल्ला डंगालपाड़ा में एक समुदाय के कुछ लोगों ने जहां एक ओर बैठक कर प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की, वहीं दूसरे समुदाय के युवकों ने डंगालपाड़ा में पहले रोड जाम कराने की कोशिश की, फिर बाद में भीड़ की शक्ल में वे सभी डीसी चैक पहुंचे और वहां बीच चैराहे पर प्रशासन के खिलाफ जमकर अपने आक्रोश का इजहार किया। डीसी चैक पर इन लड़कों ने आवागमन को बाधित करने का काफी असफल  प्रयास किया। जिला प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से हालांकि इसमें वे सफल नहीं हुए। अंत में बस पड़ाव पहुंचकर उनलोगों ने बैरियर गिरवा दिया तथा बसों का परिचालन ठप करा दिया। दुमका बीडीओ, डीटीओ व जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बतौर दण्डाधिकारी पुलिस बल के साथ मामले को शांत कराने का प्रयास किया। सदल-बल पुलिस-प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित किया। दुमका में बस पड़ाव के आसपास की लगभग सभी दुकानें जहां एक ओर बंद रही, वहीं टीन बाजार फल मंडी भी पूरी तरह बंद रहा। इधर डंगालपाड़ा मुहल्ला में भी व्यवसायियों ने अपना-अपना प्रतिष्ठान बंद रखा। शाम के वक्त दुमका नगर थाना में शांति समिति की बैठक बुलायी गयी, जिसमें शहर के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं व प्रबुद्धजनों ने भाग लिया. पुलिस-प्रशासन व प्रबुद्धजनों से शांति-सदभाव बनाये रखने की अपील की तथा सौह्रार्द बिगाड़ने वालों पर तुरत कार्रवाई करने की बात कही


एक सप्ताह के भीतर किसानों का भुगतान सुनिश्चित करें : उपायुक्त

उपायुक्त, दुमका राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में दिन गुरुवार को धन अधिप्राप्ति की समीक्षा की गई। अब तक 636 किसानों में 23, 255.28 किवंटल धान की खरीदारी की गई है तथा मात्र 450 किसानों को भुगतान नेकाॅफ के द्वारा किया गया। उपायुक्त ने नेकाॅफ के प्रभारी को निदेश दिया कि एक माह के अंदर सभी किसानों का भुगतान सुनिश्चित करें तथा खरीदारी पूर्व धान का चावल टैग्ड मिला कर 30 अप्रैल तक भारतीय खाद्यान्न निगम के डिपो में जमा कराना सुनिश्चित करें। भारतीय खाद्यान्न निगम के क्रय पदाधिकारी चावल प्राप्ति में नियंत्रण करें अन्यथा उनके विरुद्ध कर्रवाई की जायगी। 30 अप्रैल तक धान की खरीददारी होनी है, अतः अधिक से अधिक निबंधित किसानों से खरीददारी की जाय तथा जो किसान अपना निबंधन नही करा पाये हैं वे भी निबंधन करा लें। उपायुक्त दुमका ने कहा कि सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दुमका जिला आधार सिडींग तथा आधार का सत्यापन कराने का सख्त निदेश दिया गया है। सभी प्रखंड पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि सभी जनवितरण प्रणाली बिक्रेता को भीएलई बनाया जाय। पीटीजी डाकिया से संबंधित सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने उपायुक्त दुमका को जानकारी दी। बैठक में जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम दुमका, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

डिजी धन मेला के समापन समारोह का होगा सीधा प्रसारण

निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के पत्रांक 1292 दिनांक 11.04.2017 के द्वारा 14 अप्रैल 2017 को अम्बेदकर जयंती के अवसर पर 100 वीं डिजी धन मेला के समापन समारोह के अवसर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिये डा0 लुईस मराण्डी, शिबू सोरेन, नलिन सोरेन, सीता सोरेन, बादल पत्रलेख, अभयकांत प्रसाद, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष नगर परिषद दुमका व नगर पंचायत बासुकिनाथ, अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जिला परिषद्, दुमका अध्यक्ष चैम्बर आॅफ काॅमर्स तथा अध्यक्ष व सचिव बार एसोसिएशन, दुमका को आमंत्रित किया गया है। त किया गया है। 

47 ड्रिल्ड नलकूपों को चालू किया गया

उपायुक्त दुमका राहुल कुमार सिन्हा द्वारा दिनांक 01.04.2017 को शौचालय निर्माण एवं पेयजल संबंधी बैठक में दिये गये निदेष के आलोक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल-2 द्वारा दिनांक 12 अप्रैल को साधारण मरम्मती से 47 ड्रिल्ड नलकूपों को चालू किया गया। जिनमें दुमका प्रखण्ड के 07, मसलिया प्रखण्ड के 10, जामा प्रखण्ड के 07, जरमुण्डी प्रखण्ड के 16 तथा सरैयाहाट प्रखण्ड के 07 नलकूप शामिल है।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images