Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

डाक्टरी के पेशे में नैतिकता जरुरी : जावड़ेकर

$
0
0
ethics-is-essential-in-medical-profession-javadekar
नयी दिल्ली. 21 अप्रैल,मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज कहा कि डाक्टरी का पेशा एक समाज सेवा है इसलिए इसमें नैतिकता बेहद जरूरी है। श्री जावड़ेकर यहां डाक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान के सातवें दीक्षांत समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त करने वाले छात्रों से नए भारत के निमार्ण में सहयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि जितने कठोर परिश्रम के साथ उन्हाेंने चिकित्सा के क्षेत्र में यह उपलब्धि हासिल की है उतने ही समपर्ण के साथ वह मानव सेवा में अपना हाथ बटाएं। इसके लिए अपने पेशे के प्रति पूरी ईमानदारी और नैतिकता का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि किसी भी डाक्टर के लिए उसके इलाज से ठीक हुए मरीज की मुस्कान से बड़ी डिग्री कुछ और नहीं हाे सकती। पैसा सभी कमा लेते हैं लेकिन मानवीय मूल्यों को सहेजना सबके बस की बात नहीं होती। लोग उन्हीं को याद रखते है जो मानवीय मूल्यों को महत्व देते हैं। श्री जावड़ेकर ने कहा कि गरीबों को किफायती दरों पर गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। स्टेंट की कीमतें घटाना और मंहगी दवाओं के विकल्प स्वरुप जेनेरिक दवाओं की व्यवस्था और जनऔषधि केन्द्रों की स्थापना इसी क्रम में उठाया गया कदम है। उन्हाेंने कहा कि स्टेंट की कीमतें घटाई नहीं गई हैं बल्कि इनको लेकर जो लूट मची थी उसे खत्म किया गया है। कई अन्य दवाओं और उपकरणों के मामले में भी सरकार ऐसे ही कदम उठाने जा रही है। इलाज के साथ ही बचाव के उपायों को भी बराबर महत्व दिया जा रहा है और इसके लिए इंद्रधनुष जैसे टीकाकरण अभियान और योग को बढ़ावा देने के प्रयास हाे रहे हैं। लोहिया अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी गडपायले ने इस अवसर पर लोहिया अस्पताल की बेहतर होती चिकित्सा सेवाओं का हवाला देते हुए कहा कि अस्पताल में कई नए चिकित्सा विभाग खोले गए हैं। नए चिकित्सा उपकरण लगाए जा रहे हैं। दो एमआरई मशीनें मंगाई गई हैं। दिल्ली के बाहर से आने वाले मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए अस्पताल परिसर में एक धर्मशाला भी खोली गई है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र के लिए 2008 में यहां खोले गए स्नातकोत्तर शिक्षा संस्थान की सींटे 85 से बढ़ाकर 185 कर दी गई हैं। इस अवसर पर विभिन्न चिकित्सा विषयों पर 83 छात्रों को एमडी एमएस और 24 छात्राें को डीएम एमसीएच की डिग्री पदान की गई। प्रतिभावान छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक से नवाजा गया। इस मौके पर अस्पताल की ओर से निकाले गए एक जर्नल का विमाेचन भी किया गया।


निगम चुनाव वीवीपैट युक्त मशीनों से कराने की याचिका खारिज

$
0
0
corporation-elections-with-vvpat-machines-related-petition-rejected
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, आम आदमी पार्टी (आप) को आज दिल्ली उच्च न्यायालय से उस समय तगड़ा झटका लगा जब न्यायालय ने दिल्ली नगर निगमों के चुनाव में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम) के साथ वोटर वैरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन जोड़ने की याचिका खारिज कर दी । न्यायाधीश ए के पाठक ने आप और निगम चुनाव में एक उम्मीदवार मोहम्मद ताहिर हुसैन की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि न्यायालय मतदान के आखिरी वक्त में ऐसा निर्णय नहीं दे सकता । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ईवीएम को लेकर उठे विवाद के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मतपत्रों जरिये निगमों के चुनाव कराये जाने की मांग की थी । पार्टी ने 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने की दलील देते हुए न्यायालय में मतदान में ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन भी रखने का अनुरोध किया था। इस मशीन से मतदाता के वोट डालने के बाद एक पर्ची निकलती है जिससे यह पुष्टि होती है कि उसने जिस पार्टी को मत दिया वह उसी को मिला । न्यायमूर्ति पाठक ने कहा कि इस वक्त वीवीपैट मशीन लगाने का आदेश नहीं दिया जा सकता । याचिका में कहा गया था कि चुनाव में इस्तेमाल की जाने वाली ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है ।

नौसेना ने किया जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण

$
0
0
indian-navy-successfully-fires-the-first-brahmos-land-attack-missile-from-a-ship
नयी दिल्ली 21 अप्रैल,  नौसेना ने ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के समुद्र से जमीन पर मार करने वाले संस्करण का आज पहला सफल परीक्षण किया जिसके साथ भारत इस तरह की मारक क्षमता से लैस चुनिंदा देशों के क्लब में शामिल हो गया। नौसेना के अनुसार लंबी दूरी की इस मिसाइल का परीक्षण नौसेना के युद्धपोत तेग से बंगाल की खाडी में किया गया। इसके लिए जमीन पर एक लक्ष्य निर्धारित किया गया था। नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार परीक्षण सफल रहा और इसके वांछित परिणाम मिले हैं। ब्रह्मोस मिसाइल भारत और रूस ने संयुक्त रूप से विकसित की है और इसका पोत रोधी संस्करण पहले ही भारतीय नौसेना में शामिल किया जा चुका है। नौसेना के कोलकाता , रणवीर , और तेज जैसे ज्यादातर प्रमुख युद्धपोत इस मिसाइल को दागने में सक्षम हैं। जमीन पर मार करने वाली ब्रह्मोस के सफल परीक्षण से नौसेना की मारक क्षमता बढ गयी है और वह समुद्र के अंदर से जमीन पर काफी दूर तक निर्धारित लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदने में सक्षम हो गयी है। इस मिसाइल के परीक्षण के साथ ही भारतीय नौसेना इस क्षमता से लैस चुनिंदा नौसेनाओं के क्लब में शामिल हो गयी है।

उत्तर प्रदेश : सुलखान सिंह बने यूपी के डीजीपी

$
0
0
  • 1980 कैडर के यूपी के सबसे सीन‍ियर आईपीएस है सुलखान, तेज-तर्रार अफसरों में होती है गिनती, फर्जी मुकदमों व मनगढ़ंत जांचों के साथ-साथ बढ़ते अपराध को रोक पाने की होगी चुनौती, कहा, जनता का पुलिस पर भरोसा बढ़े, कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी होगी प्राथमिकता 

sulkhan-singh-up-new-dgp
लखनऊ (सुरेश गांधी)।उत्तर प्रदेश सरकार ने सुलखान सिंह को नया पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया है। वे भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 1980 कैडर के सबसे सीन‍ियर आईपीएस है। उनकी गिनती तेज-तर्रार अफसरों में की जाती है। वे जावीद अहमद की जगह लेंगे। खास यह है कि श्री सिंह का कार्यकाल मात्र पांच माह की ही होगा। ‍िसतंबर में ही उन्हें रिटायरमेंट होना है। श्री सिंह अभ्ज्ञी तक डीजी ट्रेनिंग के पद पर तैनात थे। मूलतः वह बांदा के रहने वाले है। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग के साथ लॉ की डिग्री भी हासि‍ल की है। सीनियॉरटी के लिहाज से उन्हें डीजीपी बनाया गया है। प्रस्तुत है सीनियर रिपोर्टर सुरेश गांधी से नए डीजीपी सुलखान सिंह की बातचीत पर आधारित एक विस्तृत रिपोर्ट - 


एक सवाल के जवाब में श्री सिंह ने कहा है कि अब माफियाओं एवं बाहुबलि जनप्रतिनिधियों के इसारों पर थानों में दर्ज होने वाले फर्जी मुकदमों व घटनाओं की मनगढ़ंत जांच रिपोर्ट तैयार करने वाले पुलिस आफिसरों पर कार्रवाई होगी। उनकी जांचोपरांत रिपोर्ट सही पाएं जाने पर संबंधित आफिसर को उनके द्वारा बर्खास्त करने में भी देर नहीं लगेगी। कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने में आ रही मुश्किलों को वह चुनौती के रुप में लेंगे। जिस किसी ने भी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर नहीं चलने दी जाएगी। चैराहों और सड़कों पर गुंडागर्दी कतई नहीं होने देंगे। थानों को फूंकना, पुलिस को पीटना अब नहीं चलेगा। 

बता दें, भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों एवं हौसलाबुलंद अपराधियों पर नकेल कसने के लिए योगी सरकार ने श्री सुलखान सिंह को पुलिस महानिदेशक पद पर तैनात तो कर दिया है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि क्या वह पूर्व की बिगड़ी कानून व्यवस्था, बेलगाम अपराधियों, भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों, पैसे लेकर फर्जी मुकदमें दर्ज करने आदि मामलों में बिगड़ी पुलिस की छबि एवं इसमें संलिप्त पुलिसकर्मियों को सुधार पाएंगे। उत्पीड़न के शिकार आम गरीब व निरीह जनता को न्याय दिला पाऐंगे। क्योंकि इसके पहले जिन लोगों के हाथ में कमान थी, कितना सफल हुए हुए है यह सूबे के हालात व आंकड़े बता रहे है, मुझे कुछ बताने की जरुरत नहीं। हालांकि नवनियुक्त डीजीपी सुलखान सिंह ने कहा है कि जिस किसी ने भी सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुंडागर्दी किसी भी कीमत पर नहीं चलने दी जाएगी। वह डीजीपी मुख्यालय की हाल के दिनों में खोई गरिमा को वापस लाने की कोशिश करेंगे। फिरहाल जिस तरह यूपी पुलिस हाल के दिनों में सत्ता के बाहुबलि जनप्रतिनिधियों के हाथो कठपुतली बन कर रह गयी है। इन बाहुबलियों के इसारे मात्र से थानों में फर्जी रपट दर्ज कर पत्रकार सहित आम जनमानस को जिंदा जलाया गया। उनके घर-गृहस्थी लूटे गए। बलातकार के रसूखदार आरोपियों को संरक्षण दिया गया। सड़क से लेकर लोगों के घरों तक में घुसकर पुलिसिया रंगदारी वसूली गयी। फर्जी मुकदमों की जांच के नाम पर पीड़ितों को न्याय देने के बजाए आरोपियों से ही वसूली कर पीड़ितों को प्रताड़ित किया गया। कोतवाल संजयनाथ तिवारी, श्रीप्रकाश राय, आईपीएस अशोक शुक्ला जैसे भ्रष्ट व लूटेरे पुलिसकर्मियों को मलाईदार थानों व जिलों में पैसे लेकर नियुक्तियां की गयी, पर नकेल कस पायेंगे। यह बड़ा सवाल बन गया है। क्योंकि पूर्व के पुलिस अधिकारियों का वक्त बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के बजाए अपनी कुर्सी सुरक्षित करने के लिए बाहुबलियों की परिक्रमा करने में ही बीता। जो भी हो उनके सामने बड़ी चुनौती पश्चिमी और पूर्वी यूपी के सांप्रदायिक माहौल को दुरुस्त करना और नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराने के साथ बाहुबलि जनप्रतिनिधियों एवं भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के बीच बने गठजोड़ को तोड़ना है। पिछले कुछ दिनों में जिस तरह छोटी-बड़ी सांप्रदायिक घटनाएं हुई, उस पर काबू पाना है। 

समस्तीपुर : तेज़ तूफान के क़हर से मचा कोहराम

$
0
0
storm-disturbd-life-rosera
प्रद्योत कुमार,रोसड़ा,समस्तीपुर। गुरुवार को अहले सुबह में आए तेज तूफ़ान ने पूरे अनुमंडल क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया. दिन भर अफरातफरी का माहौल बना रहा,जहाँ दर्जनों घर इसके चपेट में आकर ध्वस्त हो गए वहीं कई जगहों पर सड़क किनारे लगे पेड़ भी गिर गए,जिससे अनेक जगहों पर यातायात बाधित रहा।बिजली का दर्शन भी शाम तक नहीं हो सका,शहर में भी यातायात की स्थिति काफी दयनीय रही।डाकबंगला चौक के निकट जहाँ टावर के गिर जाने से यातायात बाधित रहा, वहीं बस स्टैंड के पास पीपल के पेड़ सड़क पर गिर जाने से यातायात बाधित रहा।स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन की ओर से कोई  हल नहीं की गई है,स्थानीय लोगों के पहल पर ही सभी जगह अपने स्तर से ही अवरुद्ध सड़क को चालू किया गया,छोटे वाहन वाले तो रास्ता बदल कर आ-जा रहे थे, पर बड़े वाहन चालकों को काफी परेशानी उठानी पड़ी रास्ता अवरुद्ध रहने से जगह-जगह बड़े वाहनों का लम्बी कतार लगी रही,उधर शहर के डाकबंगला चौक स्थित एक घर के छत पर लगा टावर जो तूफान के चपेट में आने से गिर गया था,जिसकी वजह से भी कुछ देर तक यातायात बाधित रहा लेकिन जान-माल का कोई खतरा नहीं हुआ।क्षेत्र के किसानों को भी बारिश और तूफान की वजह से काफी नुकसान उठाना पड़ा सभी किसान अपने भाग्य को कोस रहे हैं,कुछ किसानों का गेहूं अभी खेत में लगा ही हुआ था और कुछ किसान गेहूं काट कर जमा किए हुए थे जो तूफान और बारिश की वजह से बर्बाद हो गये और किसानों में हाय-तौबा मचा हुआ था।

आफरीदी ने विराट एंड कंपनी को कहा ‘शुक्रिया’

$
0
0
afridi-say-thx-to-team-india
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने उन्हें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों के हस्ताक्षर की हुई जर्सी उपहार में देने के लिए विराट एंड कंपनी का शुक्रिया अदा किया है। भारतीय टीम ने कुछ दिन पहले ही अाफरीदी के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद खेल भावना दिखाते हुए उन्हें कप्तान विराट समेत कई भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर की हुई जर्सी आफरीदी को उपहार में दी थी। 37 वर्षीय अाफरीदी ने अपने ट्विटर पर लिखा, “आपका और पूरी भारतीय टीम का इस शानदार उपहार के लिए शुक्रिया विराट कोहली। सम्मानीय सुपरस्टार उम्मीद है कि आपसे जल्द मुलाकात होगी।” 18 नंबर की जर्सी पर स्टार बल्लेबाज विराट के अलावा युवराज सिंह, आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, सुरेश रैना, पवन नेगी, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्या रहाणे, शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या और रवि शास्त्री के हस्ताक्षर हैं। आफरीदी ने इस वर्ष फरवरी में आधिकारिक तौर पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। उन्होंने गत वर्ष भारत की मेजबानी में हुए ट्वंटी-20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व किया था। अाफरीदी ने 27 टेस्ट मैचों में 1716 रन और 48 विकेट लिए वहीं 398 वनडे में 8064 रन और 395 विकेट झटके। क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप ट्वंटी-20 के सबसे तूफानी बल्लेबाजों में शुमार अाफरीदी ने 98 ट्वंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1405 रन और 97 विकेट लिए।

फ्रेंच ओपन में शारापोवा को न मिले वाइल्डकार्ड: रदवांस्का

$
0
0
shaeapova-wildcard-opposed
वार्सा, 21 अप्रैल, पोलैंड की टेनिस स्टार एग्निस्ज्का रदवांस्का ने अगले महीने फ्रेंच अोपन से फिर से टेनिस में वापसी कर रही पूर्व नंबर एक रूस की मारिया शारापोवा को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड दिये जाने का विरोध किया है। 30 वर्षीय शारापोवा डोपिंग प्रतिबंध से निकलने के बाद डब्ल्यूटीए टूर में वापसी कर रही है और अगले महीने हाेने वाले फ्रेंच ओपन में उन्हें वाइल्ड कार्ड प्रवेश दिया गया है। इसके अलावा उन्हें मैड्रिड और रोम में भी खेलने के लिये आमंत्रित किया गया है। शारापोवा 15 महीने बाद कोर्ट पर वापसी करेंगी। विश्व में आठवें नंंबर की खिलाड़ी रदवांस्का ने कहा,“ टूर्नामेंट में इस तरह के प्रवेश केवल उन्हीं खिलाड़ियों को मिलना चाहिये जो चोट के कारण रैंकिंग से बाहर हुए हों या फिर बीमारी तथा किसी अन्य कारण से, उनके लिये नहीं जो डोपिंग के कारण निलंबित हुये हों। मारिया को अलग तरीके से अपने करियर का निर्माण करना चाहिये और उन्हें छोटे छोटे टूर्नामेंटों में भाग लेना चाहिये।” रदवांस्का ने कहा,“ यदि मैं टूर्नामेंट निदेशक होती तो उन्हें वाइल्ड कार्ड प्रवेश नहीं देती।”

निकाय चुनाव के कारण राजगीर हाफ मैराथन स्थगित

$
0
0
rajgeer-half-marathon-postpond
राजगीर 21 अप्रैल, राजगीर में 23 अप्रैल को होने वाली वेदान रन फार स्किल हाफ मैराथन को बिहार में स्थानीय निकाय चुनाव की वजह से स्थगित कर दिया गया है। हाफ मैराथन 23 अप्रैल को होनी थी लेकिन पूरे बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होने और चुनाव की प्रक्रिया में स्थानीय प्रशासन की वजह से जिला प्रशासन ने इस हाफ मैराथन को स्थगित करने का सुझाव दिया था जिसे आयोजकों  ने मान लिया। नई तारीखों का एलान बाद में किया जाएगा।  हाफ मैराथन का आयोजन रोयोन सामाजिक संस्थान ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण और बिहार ओलंपिक संघ के सहयोग से किया है। रोयोन के सदस्य फजल इमाम मल्लिक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजगीर में होने वाले इस पहले हाफ मैराथन की तैयारी पूरी हो गई थी लेकिन बिहार सरकार ने निकाय चुनाव के एलान के बाद इसे आगे बढ़ाने का फैसला संस्थान ने लिया है। हाफ मैराथन अब गर्मी के बाद आयोजित की जाएगी। 


जदयू की विधायक बीमा भारती के खिलाफ हत्या के मामले में वारंट जारी

$
0
0
warrant-against-jdu-mla-bima-bharti
पूर्णियां 21 अप्रैल, बिहार में पूर्णियां की एक अदालत ने 12 वर्ष पुराने हत्या के एक मामले में रूपौली से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) की विधायक एवं पूर्व मंत्री बीमा भारती के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है । अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (पंचम) विद्या सागर पांडेय की अदालत ने यहां दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद यह फैसला दिया है ।  उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 में जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र में चंचल पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी । इस मामले में मृतक चंचल की पत्नी सोनिया देवी ने श्रीमती भारती समेत नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी । 

मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में मरीज की मौत के बाद आगजनी

$
0
0
fire-in-muzaffarpur-mediacal-college
मुजफ्फरपुर 21 अप्रैल, बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में आज एक मरीज की हुई मौत से आक्रोशित लोगों ने तोड़फोड़ करने के बाद चार रोगी वाहन (एम्बुलेंस) में आग लगा दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित एसकेएमसीएच में एक मरीज की मौत हो गयी । मरीज की मौत से आक्रोशित लोगों ने पहले अस्पताल परिसर में जमकर तोड़फोड़ की और इसके बाद कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया । इस दौरान कुछ लोगों की जूनियर चिकित्सकों के साथ झड़प भी हुई । सूत्रों ने बताया कि लोगों ने अस्पताल परिसर में खड़े चार एम्बुलेंस में आग लगा दी । आक्रोशित लोगों को तितर-वितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करनी पड़ी । कुछ देर बाद ही नाराज लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-77 को जाम कर यातायात को अवरूद्ध कर दिया । पुलिस और सामान्य प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मौके पर पहुंचकर समझाने के बाद जाम समाप्त हो सका । 

बिहार के वित्तमंत्री सिद्दीकी ने अपने वाहन से लाल बत्ती हटाई

$
0
0
abdul-bari-siddiqui-remove-red-light-bihar
पटना 21 अप्रैल, बिहार के वित्तमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने के इरादे से केन्द्र सरकार के लाल बत्ती हटाये जाने के निर्णय का आज स्वागत करते हुए अपने वाहन से बत्ती हटा दी है। श्री सिद्दिकी ने यहां ‘यूनीवार्ता’ से बातचीत में कहा कि लाल बत्ती लगाने की व्यवस्था को एक मई से समाप्त करने के केन्द्र सरकार के निर्णय का वह व्यक्तिगत रूप से स्वागत करते हैं। उन्होंने बताया कि अपने सरकारी वाहन से उन्होने लाल बत्ती हटा दी है। श्री सिद्दीकी नीतीश मंत्रिमंडल के पहले मंत्री है, जिन्होंने अपने सरकारी वाहन से लाल बत्ता हटा दी है। वित्तमंत्री ने कहा कि आम और खास की परिभाषा को समाप्त करने के लिए इतना ही काफी नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि वीआईपी संस्कृति को समाप्त करना ही है तो अति 

विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार की कोशिश तेज, लालू मिलेंगे सोनिया से

$
0
0
lalu-will-meet-sonia-for-president-candidate
पटना 21 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के बाद अगले सप्ताह राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से होने वाली मुलाकात से विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए साझा उम्मीदवार उतारने की कोशिश तेज हो गयी है। इस वर्ष जुलाई में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में साझा उम्मीदवार खड़ा करने के लिए विपक्ष मन बना चुका है। इसके मद्देनजर पहले श्री कुमार श्रीमती गांधी से मिले और उसके बाद मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष से अलग से मुलाकात कर इस मुद्दे पर बातचीत की। राजद अध्यक्ष श्री यादव की कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात को इस प्रयास की अहम कड़ी माना जा रहा है। इस मुलाकात का उद्देश्य राष्ट्रपति पद के साझा उम्मीदवार के लिए मजबूत रणनीति तैयार करना है। श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘श्रीमती गांधी ने फोन करके मुझे अगले हफ्ते मुलाकात करने के लिए आमंत्रित किया है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष से वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को रोकने के लिए धर्मनिरपेक्ष पार्टियों का महागठबंधन बनाने की जरूरत पर भी चर्चा होगी।”



राजद अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की उपस्थिति पूरे देश में है। देश को भगवा मुक्त बनाने में कांग्रेस अहम भूमिका निभा सकती है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी होने के नाते अगले लोकसभा चुनाव में राजग को रोकने के लिए महागठबंधन बनाने का उत्तरदायित्व भी कांग्रेस पर ही है। श्री यादव ने कहा, “वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में हमने साथ मिलकर चुनाव लड़ा था, जिससे भाजपा को करारी हार झेलनी पड़ी थी लेकिन जब दूसरे राज्यों में हमने अलग-अलग चुनाव लड़ा तो हमे हार का मुंह देखना पड़ा।” गौरतलब है कि श्री कुमार ने कई मौको पर अगले लोकसभा चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए कांग्रेस से महागठबंधन बनाने की अपील करते रहे हैं।

पप्पू यादव जेल से रिहा

$
0
0
pappu-yadav-released-on-bail
पटना, 21 अप्रैल, बिहार के मधेपुरा से सांसद एवं जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को गर्दनीबाग मामले में पटना की एक अदालत से आज नियमित जमानत मिलने के बाद बेउर जेल से रिहा कर दिया गया। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रामसुरत की अदालत ने यहां इस मामले में दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद श्री यादव की नियमित जमानत याचिका मंजूर कर ली । जमानत की औपचारिकताएं पूरी करने के बाद श्री यादव जेल से रिहा हो गये। जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने उन्हें मालाएं पहनायीं और मिठाइयां बांटकर खुशी मनायी। उल्लेखनीय है कि पिछले 27 मार्च को बिजली दर में वृद्धि किये जाने के विरोध में सांसद श्री यादव जब पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बिहार विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे तभी पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी थी । इस दौरान पुलिस को आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े थे । इसी दिन बाद में देर रात पटना पुलिस ने श्री यादव को गांधी मैदान थाना के एक पुराने मामले में उनके मंदिरी स्थित आवास से गिरफ्तार कर पटना के केन्द्रीय आदर्श बेउर कारा भेज दिया था। गांधी मैदान थाना के पुराने मामले में पटना उच्च न्यायालय से दो दिन पूर्व ही उन्हें जमानत मिली है।

आरएसएस के इशारे पर अलगाववाद को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार : जदयू

$
0
0
modi-government-promoting-comunal-forces-jdu
पटना 21 अप्रैल, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के इशारे पर अलगाववाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि सरकार की ऐसी नीतियों के कारण पूरा देश पीड़ित और प्रताड़ित है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि आरएसएस एवं दूसरे सहयोगी संगठनों के इशारे पर समाज में अराजकता और अलगाववाद को बढ़ावा दे रही मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि बड़े कारपोरेट घरानों की समर्थक यह सरकार जनता से किए वादों को पूरा करने समेत हर मोर्चे पर विफल रही है। देश इन्हें अब और नहीं झेल सकता।  श्री प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में गैर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दलों में बन रही समझदारी से भाजपा-मुक्त भारत बनाने के अभियान को वर्ष 2019 में सफलता मिलेगी।  जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पूर्ण शराबबंदी जैसे परिवर्तनकारी कदम उठाने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गैर-भाजपा दलों की एकता का आह्वान आज देश की जरूरत और समय की मांग है। भाजपा के कुशासन से देश को मुक्त कराने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होना ही पड़ेगा। इसके लिए दलों को मतभेदों को भुलाकर आपसी सहमति के साझा कार्यक्रमों पर एक राय बनानी होगी। तभी आसन्न संकटों से देश की रक्षा हो सकेगी। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि गैर-भाजपाई विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। बड़ी लड़ाई के लिए समवेत प्रयास जरूरी है।

जमीन घोटाले के आरोपों का लालू पास कोई जवाब नहीं : सुशील मोदी

$
0
0
lalu-have-no-answer-in-land-scam
पटना 21 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कथित जमीन घोटाले के आरोपों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की चुप्पी को लेकर सवाल खड़े करते हुये आज कहा कि इससे यह साबित होता है उनकी ओर से लगाये गये आरोपों का श्री यादव के पास कोई जवाब नहीं है। श्री मोदी ने यहां सवालिया लहजे में कहा कि वर्ष 2008 में रेलवे के रांची एवं पुरी स्थित दो होटल के बदले तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले राजद के सांसद प्रेमचंद गुप्ता की कंपनी डिलाइट मार्केटिंग को कारोबारी हर्ष कोचर द्वारा लिखी गई राजधानी पटना की 200 करोड़ रुपये मूल्य की दो एकड़ जमीन और इस जमीन पर बनने वाले बिहार के सबसे बड़े शॉपिंग मॉल के खुलासे के बावजूद श्री यादव ने चुप्पी क्यों साध ली है। भाजपा नेता ने कहा आज तक राजद अध्यक्ष यह क्यों नहीं बता पा रहे हैं कि आखिर श्री गुप्ता ने 200 करोड़ रुपये की जमीन के साथ अपनी कंपनी डिलाइट मार्केटिंग भी श्री यादव के परिवार को क्यों सौंप दी। 


पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कथित जमीन घोटाले को लेकर लालू परिवार के खिलाफ लगातार जारी हमले को जारी रखते हुये कहा कि श्री यादव ने रेल मंत्री बनने के चार महीने के भीतर ही रेलवे बोर्ड से रांची एवं पुरी के दो होटलों को लीज पर देने का फैसला क्यों कराया। उन्होंने कहा कि बोर्ड के निर्णय के चार महीने के अंदर ही हर्ष कोचर ने प्रेमचंद गुप्ता की कम्पनी डिलाइट मार्केटिंग को पटना में दो एकड़ जमीन रजिस्ट्री क्यों कर दी। श्री मोदी ने कहा कि आखिर प्रेमचन्द गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता एवं पुत्र गौरव गुप्ता डिलाइट मार्केटिंग में अपने सारे शेयर और निदेशक पद को छोड़कर अपनी कम्पनी जमीन सहित लालू परिवार को क्यों सौंप दी।उन्होंने कहा कि आखिर नोटबंदी के ठीक चार दिन बाद ही 12 नवम्बर 2016 को डिलाइट मार्केटिंग कम्पनी का नाम बदल कर लारा (ला-लालू, रा-राबड़ी) प्रोजेक्टस प्राइवेट लिमिटेड क्यों कर दिया गया। भाजपा नेता ने कहा कि क्या आज उसी जमीन पर लालू परिवार का बिहार का सबसे बड़ा मॉल (करीब 5 लाख वर्गफुट) का निर्माण सुरसंड से राजद विधायक सैयद अब्दुल दोजाना की कम्पनी मेरिडियन कंस्ट्रक्शन नहीं करा रही है। 

अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का अयोजन बिहार के कारीगरों के लिए फायदेमंद : सिद्दिकी

$
0
0
trade-fair-good-for-worker-abdul-bari-siddqui
पटना 21 अप्रैल, बिहार के वित्तमंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले को राज्य के कारीगरों के लिए फायदेमंद बताया और कहा कि इससे कारीगरों को अपना हुनर प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। श्री सिद्दिकी ने आज यहां उद्योग एवं वाणिज्य संगठन पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से आयोजित पांच दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का औपचारिक उद्घाटन करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजन बिहार के हुनरमंद कारीगरों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होंगे। इससे उन्हें न केवल अपने हुनर को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा बल्कि दूसरे राज्यों एवं अन्य देशों से आए कारीगरों से भी उन्हें नई जानकारियां प्राप्त होंगी। वित्तमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में पीएचडी के प्रयासों की सराहना करते हुये कहा, "मुझे उम्मीद है कि पीएचडी आगे भी ऐसे आयोजन कर राज्य के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करता रहेगा। उन्होंने कहा कि उद्योगों के स्तर पर हमेशा आदान-प्रदान की प्रक्रिया जारी रहनी चाहिए। इससे दूसरे राज्यों एवं देशों में सकारात्मक संदेश जाता है कि बिहार में औद्योगिक माहौल कायम है।"



इस मौके पर पीएचडी के बिहार कमेटी के अध्यक्ष सत्यजीत सिंह ने कहा कि संगठन राज्य में स्थानीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर निर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन देकर औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिछले चार वर्ष से राजधानी पटना में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष से इस मेले का आयोजन गया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी करने की योजना है। श्री सिंह ने बताया कि इस मेले में 60 से अधिक स्थानीय, अंतरराज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें पाकिस्तान के वस्त्र, सरगोधा के सॉल्ट लैंप, मलेशिया के फव्वारे एवं फर्नीचर, अफगानिस्तान के ऑनिक्स मार्बल, थाइलैंड के डेकोर आइटम, बैंकॉक की आराम कुर्सियों के अलावा स्थानीय स्तर पर पंजाब, मुंबई, दिल्ली, इंदौर और हैदराबाद के फर्नीचर, चंडीगढ़, लखनऊ, कोलकाता, दिल्ली और गुड़गांव के वस्त्र, बिहार का प्रसिद्ध मखाना (गॉरगोनट) और जयपुर के मार्बल प्रदर्शित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि व्यापार मेले के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय फूड फेस्टिवल का भी अयोजन किया गया है। इसमें पाकिस्तान, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, आजमगढ़ के शाकाहारी एवं मांसाहारी व्यंजनों को प्रदर्शित किया जा रहा है।

एमसीडी चुनाव में बिहार के जदयू मंत्री उड़ा रहे गरीबों का पैसा : नंदकिशोर यादव

$
0
0
bihar-minister-expending-bihar-mony-in-mcd-election-nand-kishore-yadav
पटना 21 अप्रैल, बिहार विधानसभा की लोकलेखा समिति के सभापति एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने नीतीश सरकार पर जनता के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि राज्य मंत्रिमंडल में शामिल सत्ताधारी महागठबंधन के घटक जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के अधिसंख्य मंत्री दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव प्रचार के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई को अनावश्यक रूप से उड़ा रहे हैं। श्री यादव ने यहां कहा कि राज्य की नीतीश सरकार मंत्रिमंडल में शामिल जदयू के अधिसंख्य मंत्री एमसीडी के चुनाव प्रचार के नाम पर जनता की गाढ़ी कमाई उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन मंत्रियों को मालूम होना चाहिए कि दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुरीद हो चुकी है और वह किसी भी दल का खूंटा एमसीडी के चुनाव में नहीं गड़ने देगी।  भाजपा नेता ने कहा कि सरकार में शामिल जदयू कोटे के मंत्रियों को बिहार के हितों की कतई चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि 20 अप्रैल 2017 को मंत्रिपरिषद् की बैठक में जदयू कोटे के अधिसंख्य मंत्रियों की अनुपस्थिति बताती है कि जनहित में होने वाले फैसलों के प्रति उनकी दिलचस्पी दिनों दिन घटती जा रही है। 


श्री यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल जदयू कोटे के 12 में से आठ मंत्री और पचास से अधिक विधायक एक सप्ताह से एमसीडी के चुनाव प्रचार के नाम पर दिल्ली में जमे हुये हैं। उन्होंने कहा कि उनकी मौज-मस्ती पर राज्य की गरीब जनता की कमाई का एक बड़ा हिस्सा अनावश्यक रूप से खर्च हो रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली में जदयू का कोई जनाधार नहीं है। इस पार्टी का वहां न कोई सांसद है न विधायक और न ही संगठन। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले तो 272 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की लेकिन प्रत्याशी केवल 101 क्षेत्रों में ही उतारे। उन्होंने कहा कि श्री कुमार को मालूम होना चाहिए कि विधानसभा चुनाव में उनके चेहरे को दिल्ली की जनता खारिज कर चुकी है और उनके उम्मीदवारों की जमानत तक नहीं बच पाई थी। यही कारण है कि चुनाव प्रचार के मैदान से वह दूरी बनाये हुये हैं। श्री यादव ने कहा कि श्री कुमार के विश्वासघाती रवैये से जदयू के वरिष्ठ नेता शरद यादव तो पहले से ही किनारा थाम चुके हैं। कांग्रेस ने भी दूरी बना रखी है। राजद कोटे के मंत्रियों पर लगे आरोप से मुख्यमंत्री का कन्नी काटना स्पष्ट संकेत है कि एमसीडी के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में चल रही तेज आंधी के आगे जदयू पूरी तरह उड़ जायेगा। 

विश्वास हो तो सपना हो सकता है पूरा : गौहर खान

$
0
0
if-you-have-faith-then-dream-will-be-fulfilled-gauhar-khan
मुंबई. 21 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री गौहर खान का कहना है कि यदि कोई सपना देखने की हिम्मत करते हैं और यदि आप उसमें विश्वास रखते हैं तो आप उसे जरूर पूरा कर सकते हैं। गौहर की फिल्म ‘बेगमजान’ हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। गौहर का कहना है कि उन्हें कई चीजें न करने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने मन मुताबिक काम किया है और आगे भी ऐसा ही करती रहेंगी। गौहर ने कहा,“लोगों ने मुझसे कहा था कि यदि मैं केवल गानों में ही काम करती रहूंगी तो मुझ पर आइटम गर्ल होने का ठप्पा लग जाएगा, लेकिन मैंने सभी नियमों को तोड़ा है और मैं आगे भी ऐसा ही करती रहूंगी।

कांग्रेस ने सरकार के ई-मार्केटप्लेस पोर्टल से खरीद में घोटाले का आरोप लगाया

$
0
0
congress-blame-scam-in-e-marketplace-porter-purchase
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, सरकार के ई-मार्केट पोर्टल के जरिये की गयी खरीद में करोड़ों रूपये का घोटाला कर सरकारी खजाने को चूना लगाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले की जांच का आदेश देना चाहिए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज संवाददाताओं से कहा कि यह चौंकाने वाली बात है कि इस भ्रष्टाचार एवं घोटाले का आरोप किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा सांसदों सहित आठ सांसदों एवं भाजपा के एक केन्द्रीय मंत्री ने पत्र लिखकर लगाया है। उन्होंने कहा कि देश में सरकार और सरकारी उपक्रमों द्वारा खरीद महानिदेशक सप्लाई एवं डिस्पोजल के जरिये की जाती है। सुरजेवाला ने कहा कि आठ सांसदों एवं एक केन्द्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते ने वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर व्यापक घोटाले, लूट और भ्रष्टाचार की शिकायत की है। जिन सांसदों ने पत्र लिखे हैं उनमें भाजपा के अशोक नेटे, कौशल किशोर, आलोक संजर, हरीश द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, अजरुनलाल मीणा और अजय निषाद हैं। उन्होंने कहा कि यह घोटाला सरकारी ईपोर्टल के जरिये उंची कीमतों पर सामान की खरीद कर सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने का है। इसमें सरकारी अधिकारियों ने तकनीकी एवं प्रक्रियागत खामियों का लाभ उठाया और सरकारी खजाने को भारी नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि इन सांसदों ने ईपोर्टल के जरिये खरीद में करोड़ों रूपये का घोटाले का आरोप लगाया है। इस पोर्टल में चूककर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई का कोई प्रावधान नहीं है। इन सांसदों ने उर्जा मीटर सहित विभिन्न खरीद में सरकार को चूना लगाने का आरोप लगाया है। सुरजेवाला ने कहा कि कहा कि पारदर्शिता की दुहाई देने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इस मामले की पूरी जांच करा यह पता लगाना चाहिए कि इसमें कौन से अधिकारी एवं राजनीतिक लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अबकी बार यह आरोप विपक्ष ने नहीं स्वयं भाजपा के सांसदों ने लगाये हैं। इसलिए सरकार को अब तो जांच करानी चाहिए।

तमिलनाडु में पीछे के दरवाजे से घुसने की भाजपा की कोई मंशा नहीं : वेंकैया

$
0
0
bjp-does-not-intend-to-enter-the-back-door-in-tamil-nadu-venkaiah
चेन्नई 22 अप्रैल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अौर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि तमिलनाडु के किसानों की समस्याएं राज्य सरकार से जुड़ी हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक के भीतर मतभेदों को खुद ही सुलझाना है और इसमें न तो केन्द्र और न ही भाजपा कोई हस्तक्षेप करेगी । श्री नायडू ने यहां हवाई अड्डे पर पत्रकारों से कहा कि भाजपा अन्य पार्टियों के मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगी । अन्नाद्रमुक के भीतर मतभेदों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केन्द्र या भाजपा अन्य पार्टियों के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करेंगी । उन्होंने कहा कि अन्नाद्रमुक को अपने मतभेदों को खुद ही सुलझाना है । उन्होंने कहा कि केन्द्र ने हमेशा राज्य में एक स्थिर सरकार की कामना की है और पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता द्वारा घोषित योजनाओं को आगे बढ़ाने में पूरा सहयोग दिया जायेगा ।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images