Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

धर्म के आधार पर किसी को ब्लैकलिस्ट न किया जाये : अमरिन्दर

$
0
0
do-not-blacklist-anyone-on-the-basis-of-religion-amarinder
नयी दिल्ली 22 अप्रैल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज यहां केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर सिख युवकों को ब्लैकलिस्ट किये जाने का मुद्दा उठाते हुए सुझाव दिया कि किसी को भी धर्म के आधार पर ब्लैकलिस्ट नहीं किया जाना चाहिए, कैप्टन सिंह के इस कदम को ब्लैकलिस्ट किये गये सिख युवकों को समाज की मुख्यधारा में लाने के प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है । पंजाब सरकार के प्रवक्ता ने दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद कहा कि श्री सिंह ने माना कि कुछ युवकों को कई वर्षों से ब्लैकलिस्ट में रखे जाने से सिख समुदाय के युवकों की मानसिकता प्रभावित हो रही है । श्री सिंह ने इस मामले की समीक्षा पर सहमति जतायी और कहा कि इन लोगों के बच्चों को भारत आने की अनुमति देने पर विचार किया जायेगा। कैप्टन सिंह ने शुक्रवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ मुलाकात के दौरान भी यह मुद्दा उठाया था । उन्होंने आराेप लगाया कि राज्य में सांप्रदायिक सद्भावना बिगाड़ने के लिए साजिश की जा रही है और केन्द्र सरकार को केन्द्रीय जांच ब्यूरो तथा अन्य केन्द्रीय एजेन्सियों को राज्य में पवित्र वस्तुओं के अनादर तथा कुछ लोगों पर हमले के मामलों की घटनाओं की तेजी से जांच का निर्देश देना चाहिए । उन्होंने भारत-पाकिस्तान सीमा पर दूसरी रक्षा पंक्ति खड़ी करने के लिए सीमा सुरक्षा बल की पांच अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की भी मांग की । राज्य में जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर बीएसएफ के जवानों की तैनाती की जरूरत पर भी उन्होंने बल दिया । पंजाब सीमा पर आतंकवादी हमलों और घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर इसे राष्ट्रहित का कदम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए तत्काल लगभग 200 करोड रूपये की राशि की जरूरत होगी । उन्होंने पंजाब के लिए मंजूर की गयी दो भारत आरक्षी बटालियनों के लिए स्वीकृत राशि जारी करने की भी मांग की । पंजाब में पिछले साल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिन्दुओं और शिव सेना के नेताओं को विशेष रूप से निशाना बनाये जाने का मामला उठाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सीबीआई , केन्द्रीय एजेन्सियों और राज्य पुलिस के बीच तालमेल और सहयोग के बावजूद हत्यारों का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है । उग्रवादियों और कट्टरपंथी संगठनों द्वारा संघ की शाखाओं , डीएसएस के नाम चर्चा केन्द्रों , धार्मिक स्थानों और चुनिंदा लोगों को निशाना बनाये जाने की खुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कैप्टन सिंह ने इस तरह के लंबित मामलों के समाधान के लिए प्रयास तेज किये जाने पर बल दिया । मुख्यमंत्री ने पंजाब की जेलों से कई कुख्यात कैदियों के फरार होने का मामला उठाते हुए राज्य की बड़ी जेलों में सीआईएसएफ या सीआरपीएफ के अतिरिक्त जवानों को तैनात करने का भी अनुरोध किया । उन्होंने पंजाब पुलिस के आधुनिकीकरण के लिए वित्तीय सहायता की जरूरत बताते हुए पंजाब को ए श्रेणी का राज्य अधिसूचित करने का मुद्दा भी उठाया ।


अमित शाह ने किया कांग्रेस को जड से उखाड फेंकने का आहवान

$
0
0
root-out-congress-from-gujrat-shah
सोमनाथ, 22 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज अपने तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कांग्रेस को आगामी विधानसभा चुनाव में जड से उखाड फेकने का आहवान किया। सत्तारूढ भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी के अंतिम दिन अपने संबोधन में श्री शाह ने कहा कि इस साल गुजरात में होने वाला चुनाव केवल इसे जीतने का मौका नहीं है बल्कि कांग्रेस को एक एक बूथ से उखाड फेकने का मौका है। उन्होंने कहा, ‘भाजपा अपनी सरकारों के बेहतर प्रदर्शन और मजबूत संगठन तथा जनसमर्थन के चलते चुनाव तो चुटकी बजा कर जीत जायेगी और इसे 150 से अधिक सीटें (कुल 182 में) भी मिल जाएंगी पर यह मौका कांग्रेस को जड से उखाड फेकने का है। इसका हर बूथ से सफाया हो जाना चाहिए। गुजरात में भाजपा 1990 से सत्तारूढ है।’ श्री शाह ने कहा कि भाजपा के लगातार जीत का रहस्य तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के जनहित के काम हैं। उन्होंने गुजरात को सबके लिए एक आदर्श और संविधान में वर्णित कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के अनुरूप बनाया है। उन्होंने कहा कि 2014 में श्री मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले कांग्रेस के शासन में देश बेहाल था। महिलाएं और सरहदें सुरक्षित नहीं थी। देश की छवि विदेशों में काफी खराब थी। कांग्रेस के नेता अपने ही प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री नहीं मानते थे। पर श्री मोदी ने शासन संभालने के बाद तस्वीर बदल दी है। भाजपा तब से लगातार जीत रही है और अब ऐसी स्थिति है कि लोगों की नजर में बडी जीत की परिभाषा बदल गयी है। इसे अब दो तिहाई के बजाय तीन चौथाई बहुमत के तौर पर देखा जा रहा है। श्री मोदी का विजय रथ इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आ रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का अब चौतरफा शासन है। 17 राज्यों में एनडीए की सरकार है। 60 प्रतिशत आबादी और 72 प्रतिशत भूभाग भाजपा के शासन वाले क्षेत्र में है। उन्हाेंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने इसके लिए बडा त्याग किया है। उन्होंने सोमनाथ मंदिर, जो 13 विदेशी आक्रमणों के बावजूद , फिर से अपने पुराने गौरव के साथ खडा है, के साथ भाजपा की तुलना भी की। बाद में श्री शाह ने कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने आये मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघाणी, तथा बैठक के दौरान प्रभार संभालने वाले गुजरात भाजपा के नये प्रभारी भूपेन्द्र यादव के साथ सोमनाथ मंदिर में संकल्प पूजा भी की। श्री शाह उक्त मंदिर के ट्रस्टी भी हैं। उन्होंने इससे पूर्व उक्त नेताओं तथा प्रदेश भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक भी की। कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रभारी तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की औपचारिक विदायी देते हुए उन्हें सम्मानित भी किया गया। ज्ञातव्य है कि गुजरात विधानसभा का कार्यकाल इस वर्ष दिसंबर में समाप्त हो रहा है। इस साल राज्य में विधानसभा चुनाव होंगे।

निगम में आधी सीट नहीं जीतने पर केजरीवाल सरकार इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव कराये : यादव

$
0
0
if-kejriwal-will-not-get-half-seats-in-mcd-elections-should-resign-yadav
नयी दिल्ली 22 अप्रैल, अरविंद केजरीवाल के पूर्व सहयोगी योगेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री पर अहंकारी और कुर्सी का लालची होने का आरोप लगाते हुये मांग की है कि यदि आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली नगर निगम के चुनाव में आधी सीटें जीतने में सफल नहीं होती है तो दिल्ली सरकार को इस्तीफा देकर दोबारा चुनाव कराने चाहिये। आप से निष्कासित होने के बाद स्वराज इंडिया का गठन करने वाले श्री यादव ने आज श्री केजरीवाल को एक पत्र लिखा है और उसमें कहा है कि यदि आप पार्टी दिल्ली विधानसभा में 137 (50 प्रतिशत) वार्डों पर विजय प्राप्त करने में नाकाम रहती है, तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर दोबारा जनता का विश्वास हासिल करना चाहिये। स्वराज इंडिया भी तीनों निगमों के सभी 272 वार्डो पर चुनाव लड़ रही है। पत्र में श्री यादव ने लिखा है दो साल पहले दिल्ली ने जो ऐतिहासिक जनादेश दिया था वह किसी एक नेता या पार्टी का करिश्मा नहीं था। उसके पीछे हजारों वालियंटर का त्याग और उनकी तपस्या थी। लेकिन इस करिश्में का सबसे बड़ा कारण था दिल्ली की जनता का आत्मबल। जन लोकपाल आंदोलन ने दिल्ली के लाखों नागरिकों को यह भरोसा दिलाया कि वह बेचारे नहीं है। वह नेताओं , पार्टियों और सरकारों से ज्यादा ताकतवर हैं। स्वराज इंडिया के प्रमुख ने लिखा है,“ आज मैं उस आत्मबल को डगमगाते हुये देख रहा हूं। इसलिये पिछले दो साल में पहली बार आप से संवाद कर रहा हूं और आप को रामलीला मैदान में किये “ रिकाॅल” के वादे की याद दिला रहा हूं। निगमों में पार्टी के चुनाव प्रचार के दौरान मुझे दिल्ली के कोने -कोने में जाने का मौका मिला। राजधानी में चारों तरफ कूड़े के ढ़ेर, गंदा पानी रूका हुआ है। बदबूदार और स्वास्थ्य के लिये खतरनाक हवा है।” दिल्ली में पिछले दस साल से एमसीडी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य कर रही है और इसकी पहली जिम्मेदारी है कि वह इस काम को करे। लेकिन भाजपा बड़ी बेसर्मी से चुनाव में खड़ी है। बहुत से ऐसे मतदाता हैं जिन्होंने 2015 में ऐतिहासिक बदलाव के लिये वोट दिया था,लेकिन निगम चुनाव में थक हार के फिर भाजपा के पक्ष में खड़े नजर आ रहे हैं। मैं काफी दिनों से यह सोच रहा हूं कि निकम्मी और भ्रष्ट एमसीडी प्रशासन करने वाली भाजपा को चुनाव में खड़े होने का मौका देने के लिये कौन जिम्मेदार है।

उत्तर प्रदेश के 40 जिलों में खुलेंगे योग केन्द्र

$
0
0
yoga-center-will-open-in-40-districts-of-uttar-pradesh
लखनऊ 22 अप्रैल, उत्तर प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष के दौरान 40 जिलों में योग केन्द्र की स्थापना की जायेगी जबकि सूबे में आयुर्वेद के 23, यूनानी के सात और होम्योपैथिक के 12 चिकित्सालय खोले जायेंगे। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल रात यहां आयुष विभाग के एक कार्यक्रम में कहा कि आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लखनऊ में 51 हजार व्यक्तियों की सहभागिता सुनिश्चित करानी चाहिये। सामूहिक योग प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित कराने के लिए आवश्यक व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित करानी चाहिये। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद एवं यूनानी विधा के पंचकर्म, क्षारसूत्र एवं इलाज बिद तदबीर विशेषज्ञता केन्द्रों की स्थापना लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर एवं बांदा में कराये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित करायी जायें। राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय एवं चिकित्सालय वाराणसी, यूनानी काॅलेज इलाहाबाद एवं टी0टी0 काॅलेज लखनऊ तथा राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज लखनऊ, इलाहाबाद में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों को प्रारम्भ कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में औषधियों की प्राप्ति, चिकित्सालयों में औषधि का वितरण उपभोग एवं उपलब्ध स्टाक की सूचना मेडिसिन मैनेजमेण्ट साफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन आम नागरिकों को उपलब्ध करायी जाये। उन्होंने कहा कि आगामी 100 दिन में राजकीय आयुर्वेदिक काॅलेज एवं चिकित्सालय वाराणसी के नवीन चिकित्सालय भवन, प्रशासनिक भवन एवं महिला छात्रावास भवन को जनोपयोगी बनाया जाये। उन्होंने राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल काॅलेज एवं अस्पताल लखनऊ के समीप ही प्रदेश के प्रथम आदर्श हर्बल गार्डेन की स्थापना कराये जाने के निर्देश दिये।

गरीब देशों देशों की मदद करना अमीर राष्ट्रों की जिम्मेदारी : जेटली

$
0
0
helping-poor-countries-ia-the-responsibility-of-wealthy-notions-jaitly
वाशिंगटन 22 अप्रैल, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि गरीब देशों के विकास के लिए विश्व बैंक जैसे बहुआयामी संगठनों के माध्यम से मदद करना अमीर राष्ट्रों की जिम्मेदारी है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व बैंक समूह की बैठकों के लिए आधिकारिक यात्रा पर यहाँ आये श्री जेटली ने कहा कि अमीर देशों को अपने संसाधनों का उपयोग कर विश्व बैंक जैसे बहुआयामी संगठनों को इस लायक बनाना चाहिये कि वे गरीब देशों के विकास एवं प्रगति के लिए बनायी गयी नीतियों एवं कार्यक्रमों का वित्त पोषण कर सकें। विकास समिति की बैठक में शुक्रवार को ‘असमानता’ विषय पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि भारत ने गरीबों के लिए बिजली, सड़क, वित्तीय सेवाओं तक पहुँच तथा आवास पर निवेश काफी बढ़ाया है। सरकार ने समावेशी विकास सुनिश्चित करने और सरकारी सेवाओं को बेहतर तरीके से लक्षित करने के लिए प्रौद्योगिकी नवाचार की दिशा में कई कदम उठाये हैं।

बरखा शुक्ला सिंह ने अोढ़ा भगवा चाेला

$
0
0
barkha-wraped-saffon-chola
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, दिल्ली महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष बरखा शुक्ला सिंह ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) का दामन थाम लिया है । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और केंद्रीय मंत्री विजय गोयल की माैजूदगी में प्रदेश कार्यालय में अाज आयोजित संवाददाता सम्मेलन में श्रीमती सिंह ने भाजपा में शामिल होने की घोषणा की । उनके विरुद्ध कल पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर कांग्रेस से छह साल के लिये निष्कासित कर दिया गया था । इससे पहले गुरुवार को दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था । उन्होंने हालांकि कहा था कि वह पार्टी में बनी रहेंगी । उन्होंने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनने के आरोप लगाए थे । पूर्व विधायक ने भाजपा में शामिल होने के मौके पर कहा कि कांग्रेस पहले जनाधार वाली पार्टी थी और अब वह परिवारवाद से संचालित होती है । कांग्रेस नेताओं में सच सुनने की क्षमता नहीं रह गयी है। कांग्रेस काफी नीचे गिर गयी है जिसका उन्हें बहुत दुख है । यह पूछे जाने पर कि महिला कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुये उन्होंने पार्टी नहीं छोड़ने की बात कही थी । श्रीमती सिंह ने कहा कि जब कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया तब उनके सामने कोई विकल्प नहीं बचा था । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुयी हैं । उन्हें पद की कोई लालसा नहीं है और वह विशेषकर महिलाओं की भलाई के काम करने के लिये भाजपा में शामिल हुयी हैं । उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं और विशेषकर मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से आने वाली दिक्कतों को लेकर जिस तरह काम कर रही है । उससे वह प्रभावित हुयीं है। सुश्री सिंह महिलाओं के लिये स्वयंसेवी संगठन के जरिये काम करती है। इससे संगठन से बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलायें जुड़ी हुयी हैं । दिल्ली के तीनों निगमों के 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव से पहले सुश्री सिंह के कांग्रेस नेताओं पर दिये गये बयान पर पार्टी ने त्वरित संज्ञान लेते हुये छह साल के लिए दल से निष्कासित कर दिया था । गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस के कद्दावर नेता और शीला सरकार में मंत्री रहे अरविंदर सिंह लवली ने भी मंगलवार को कांग्र्रेस नेतृत्व पर नगर निगम चुनावों में टिकटों बेचे जाने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल हो गये थे । सुश्री सिंह ने आरोप लगाया था कि दिल्ली नगर निगम चुनावों के लिये महिलाओं को पर्याप्त संख्या में टिकट नहीं दिये गये । इसकी शिकायत श्री गांधी से भी की गयी थी लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गयी । उन्होंने कहा, “ बहुत दु:खी होकर मुझे यह कहना पड़ रहा है कि श्री गांधी और श्री माकन की अगुवाई में महिलाओं के अधिकार और सुरक्षा के मसले पर केवल वोट बटोरने के लिये बात की जाती है । श्री माकन ने न केवल मेरे साथ दुर्व्यवहार किया बल्कि महिला कांग्रेस की कई अन्य पदाधिकारियों के साथ भी ऐसा बर्ताव किया । यह बात जब श्री गांधी के संज्ञान में लायी गयी तो उन्होंने अनदेखी कर दी ।

पृथ्वी दिवस पर धरती माता को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का संकल्प लें : मोदी

$
0
0
take-a-vow-to-keep-earth-mother-clean-and-green-on-earth-day-modi
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पृथ्वी दिवस को धरती माता के प्रति ‘कृतज्ञता दिवस’ के रूप मेें मनाया जाना चाहिए और इस दिन पृथ्वी को स्वच्छ और हरा-भरा रखने का संकल्प लेना चाहिए । श्री मोदी ने पृथ्वी दिवस के अवसर पर कई ट्वीट करके कहा कि मानव जाति को पौधों, पशुओं और पक्षियों की संगति में जीने पर ध्यान देना चाहिए और इस भावना को भावी पीढ़ियों में विकसित करना चाहिए । उन्होंने उम्मीद जतायी कि इस साल का विषय‘ पर्यावरणीय और जलवायु साक्षरता’ प्रकृति और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने में मदद करेगा । इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने ट्वीट के जरिए अपने एक संदेश में कहा,“ इस साल पृथ्वी दिवस पर हमें याद रखना चाहिए कि धरती माता सभी की जरूरतों को पूरा करने का सामर्थ्य रखती हैं लेकिन किसी एक व्यक्ति के लालच को पूरा नहीं कर सकती है । पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ आज पूरी दुनिया में पृथ्वी दिवस मनाया जा रहा है । वर्ष 1969 में यूनेस्को सम्मेलन में इस दिवस को मनाने का प्रस्ताव किया गया था और पहला पृथ्वी दिवस 1970 में मनाया गया था ।

अशांत क्षेत्रों में शांति ला सकते हैं खेल : राजनाथ

$
0
0
sports-bring-peace-rajnath
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि देश के अशांत क्षेत्रों में शांति लाने के लिए खेलों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए क्योंकि युवाओं की ऊर्जा को खेल सही दिशा में संचालित कर सकते हैं। श्री राजनाथ ने ऐतिहासिक इंडिया गेट पर 'ऊर्जा सीएपीएफ़ अंडर -19 फुटबॉल टैलेंट हंट'टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा कि मनुष्य की ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए खेलों का इस्तेमाल होना चाहिए। गृह मंत्री ने कहा कि अशांत क्षेत्रों में शांति लाने के लिए केवल सेनाओं का नहीं बल्कि खेलों का भी इस्तेमाल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि फुटबॉल दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है, इसका अंदाजा इसी बात से लग जाता है कि संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों की संख्या 193 है जबकि विश्व फुटबाल संस्था फीफा के सदस्यों की संख्या 193 से ज्यादा है। श्री राजनाथ ने कहा कि भारत में इस वर्ष अक्टूबर में फीफा अंडर- 17  विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है और 'ऊर्जा सीएपीएफ़ अंडर -19  फुटबॉल टैलेंट हंट'टूर्नामेंट विश्व कप के लिए एक तैयारी टूर्नामेंट की तरह है। उन्होंने कहा सरकार का 11 मिलियन बच्चों को फुटबाल के साथ जोड़ने का उद्देश्य इस खेल को गली -गली तक ले जाना है और यह अभियान लोगों की सोच को बदलने का काम करेगा।


इस अवसर पर केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ,ऊर्जा सीएपीएफ अंडर -19 फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट के ब्रांड अम्बेसेडर और विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव, दो बार के ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार, स्टार महिला मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम, बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद, पूर्व भारतीय फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया, पूर्व फुटबॉलर आई एम विजयन, महिला पहलवान गीता फोगाट, पूर्व फुटबॉलर मगन सिंह और आयरन मैन के नाम से मशहूर मिलिंद सोमन मौजूद थे। इनके अलावा सीएपीएफ के 800  खिलाड़ी भी इस मौके पर मौजूद थे। ऊर्जा सीएपीएफ अंडर -19 फुटबॉल टैलेंट हंट टूर्नामेंट अगले तीन महीनों तक देश के विभिन शहरों में खेला जाएगा जिसमें कुल 1200  मैच होंगे और इसका फाइनल 25 जुलाई को दिल्ली में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में कुल 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जायेगी। टूर्नामेंट के बारे में यह जानकारी गुप्तचर ब्यूरो के निदेशक और अखिल भारतीय पुलिस खेल नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष राजीव जैन ने दी। इस अवसर पर टूर्नामेंट का लोगो, थीम गीत और शुभंकर लांच किया गया। श्री राजनाथ सिंह ने इन्हे लांच किया। टूर्नामेंट का शुभंकर गबरू को बनाया गया है। इस मौके पर बाइचुंग भूटिया ब्लास्टर्स और मैरीकॉम कॉन्करर्स के बीच कृत्रिम मैदान पर मैच खेला गया जिसमें श्री राजनाथ सिंह , श्री गोयल और कपिल ने किक लगाई जबकि मैरीकॉम ने गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।

टूर्नामेंट का थीम गीत मशहूर सिंगर सुखविंदर सिंह ने तैयार किया है और उन्होंने इसे खुद गया भी है। थीम गीत के बोल 'फटाफट फटाफट टंगड़ी घुमा दे'जबरदस्त हैं और सुखविंदर की गायकी ने इसमें समा बांध दिया। ऐतिहासिक इंडिया गेट पर शाम को हुए इस कार्यक्रम में संचालन की जिम्मेदारी मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के हाथों में थी जिन्होंने लोगों और जवानों को तालियां बजाने और खिलखिलाने के लिए मजबूर कर दिया। विश्व कप विजेता कप्तान कपिल ने सभी जवानों को सलाम करते हुए कहा, "मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने फुटबॉल को देश के कोने कोने तक ले जाने की जिम्मेदारी संभाली है। जिन्होंने ऊर्जा के इस विचार को सामने रखा है मैं उन्हें भी सलाम करता हूं।"कपिल ने साथ ही कहा कि अंडर -17  विश्व कप के लिए यह जोश इसी तरह आगे भी बना रहने चाहिए ताकि हम इस खेल को और आगे बढ़ा सकें।


आस्ट्रेलिया को हराने के लिये मानसिक मजबूती जरुरी : श्रीजेश

$
0
0
hard-work-to-defeat-australia-sreejesh
नयी दिल्ली, 22 अप्रैल, भारतीय पुरुष हाॅकी टीम के कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश का मानना है कि सुल्तान अजलान शाह कप जैसे बड़े टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया जैसी शीर्ष टीम को हराने के लिये मानसिक रूप से मजबूत होना बेहद जरुरी है। भारतीय टीम 26वें  सुल्तान अजलान शाह कप में भाग लेने के लिये शनिवार रात मलेशिया रवाना होगी। यह टूर्नामेंट सीनियर पुरूष टीम के लिए इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर का पहला बड़ा टूर्नामेंट है। टूर्नामेंट में भारत को आस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, जापान और मेजबान मलेशिया से भिड़ना हैं।श्रीजेश ने कहा,"आस्ट्रेलिया को हराना हमेशा से चुनौतीपूर्ण रहा है। गत वर्ष उनकी टीम में कई अनुभवी और सीनियर खिलाड़ी मौजूद थे। दबाव के क्षणों में वह बेहतरीन प्रदर्शन करती है और हम उसे हर हालत में हराना चाहेंगे। हमारी टीम के पास अनुभवी युवा हैं जो मैच का पासा पलट सकते हैं।"कप्तान ने कहा,"इस तरह के टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को हराकर आत्मविश्वास बढ़ता है। मेरा मानना है कि आस्ट्रेलियाई टीम की तरह ही भारतीय टीम में भी कई युवा और अनुभवी खिलाड़ी है।" 


पिछले साल भारत को फाइनल में आस्ट्रेलिया के हाथों हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा था। लेकिन टीम इस बार अपने प्रदर्शन में सुधार कर स्वर्ण पर कब्जा करना चाहेगी। टूर्नामेंट में भारत अपने अभियान की शुरुआत 29 अप्रैल को ब्रिटेन के खिलाफ मुकाबले से करेगा। गोलकीपर श्रीजेश ने कहा,"पिछले वर्ष से अब तक हम मानसिक रूप से काफी मजबूत हुये हैं। क्वार्टरफाइनल में हमने बड़ी टीमों को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। मुश्किल मुकाबलों के लिये हमें अपने नियमित सुधार की जरुरत है और हमने अब तक इसमें अच्छा प्रदर्शन किया है।"टीम के कोच रोलेंट ओल्टमैंस ने कहा,"हमने सोच समझकर ही अभ्यास शिविर को 40 दिन का रखा था, ताकि खिलाड़ी शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट रह सके। टीम में नये खिलाड़ियों के आने से उनके बीच काफी समझ विकसित हुई है। हमें खेल की नई शैली को अपनाने की जरुरत है।"

दिल्ली में 115 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं लालू और उनका परिवार: सुशील

$
0
0
115crores-lalu-property-in-delhi
पटना 22 अप्रैल, बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा उनके परिवार पर एक और घोटाले का खुलासा करते हुए आज कहा कि उन्होंने दिल्ली के पॉश इलाके में एक कंपनी समेत उसके करोड़ों की बेनामी संपत्ति को अपने नाम करा लिया है । श्री मोदी ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दस्तावेजी प्रमाण मीडिया को उपलब्ध कराते हुए कहा कि वह पिछले 18 दिनों से राजद अध्यक्ष श्री यादव की बेनामी संपत्तियों का एक-एक कर खुलासा कर रहे हैं । श्री यादव ने डिलाइट मार्केटिंग और ए.के. इन्फोसिस्टम की तर्ज पर ही मुंबई की ए.बी.एक्सपोर्ट्स कंपनी के शेयर तथा निदेशक मंडल को अपने तथा परिवार के नाम कराते हुए करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा कर लिया है । भाजपा नेता ने कहा कि दिल्ली के पॉश इलाके न्यू फ्रेंडस कॉलोनी में जमीन खरीदने के लिए मुंबई के पांच बड़े सोने के व्यापारियों ने ए.बी. एक्सपोर्ट्स को एक करोड़ रुपये प्रति व्यापारी कुल पांच करोड़ रुपये का कर्ज बिना ब्याज के ही दिया था । जिन व्यापारियों ने एक-एक करोड़ रुपये की राशि बगैर ब्याज के दिया था उनमें अलका डायमंड इंडस्ट्रीज , रियल गोल्ड ट्रेडिंग , हीमा ट्रेडिंग , लेक्सस इन्फोटेक और यश वी ज्वेल्स लिमिटेड शामिल हैं । 


श्री मोदी ने कहा कि इन कंपनियों ने वर्ष 2007-08 में पांच करोड़ रुपये की राशि बगैर किसी सूद के ही दिये थे । इस पांच करोड़ के बिना सूद के कर्ज से उसी वर्ष नयी दिल्ली के न्यू फ्रेड्स कॉलोनी में 800 वर्ग मीटर जमीन मकान समेत खरीदी गयी थी । उन्होंने कहा कि आज इस जमीन की कीमत 55 करोड़ रुपये से अधिक है । भाजपा नेता ने कहा कि वर्ष 2007-08 में खरीदी गयी इस जमीन पर राजद अध्यक्ष श्री यादव का चार मंजिला आलीशान भवन बनकर लगभग तैयार है जिसकी वर्तमान कीमत करीब 60 करोड़ रुपये होगी । इस कंपनी के 98 प्रतिशत शेयर अब राजद अध्यक्ष के उप मुख्यमंत्री पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव तथा शेष उनकी पुत्री चंदा यादव के पास है । उन्होंने कहा कि श्री यादव की पुत्री रागिनी लालू तथा चंदा यादव कंपनी की निदेशक बनी हुयी हैं । श्री मोदी ने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव नयी दिल्ली में चार-पांच लाख की पूंजी लगाकर अब 115 करोड़ की संपत्ति का मालिक बन गये हैं । उन्होंने कहा कि मुंबई के स्वर्ण व्यवसाईयों और हीरा व्यापारियों ने बिना ब्याज के पांच करोड़ का कर्ज ए.बी.एक्सपोर्ट्स को क्यों दिया ,यह जनता को बताना चाहिए । 

भाजपा नेता ने कहा कि ए.बी.एक्सपोर्ट्स  ने वर्ष 2007-08 में दिल्ली के न्यू फ्रेंडस कॉलोनी स्थित जमीन पर मकान समेत पांच करोड़ रुपये की संपत्ति राजद अध्यक्ष के परिवार को सौंपने के लिए क्यों खरीदी । उन्होंने कहा कि 55 करोड़ की कीमत वाली इस जमीन पर चार मंजिला आलीशान भवन बना है जिसका निर्माण लागत करीब 60 करोड़ होगा , यह पैसा कहा से लाया गया । श्री मोदी ने कहा कि ए.बी.एक्सपोर्ट्स ने अपने सारे शेयर और 115 करोड़ की जमीन समेत चार मंजिला मकान राजद अध्यक्ष के परिवार को क्यों सौंप दिया । उन्होंने कहा कि वर्ष 2007-08 के बाद से डिलाइट मार्केंटिंग समेत राजद अध्यक्ष की सभी कंपनियां नयी दिल्ली के फ्रेंड्स कॉलोनी के पते पर ही निबंधित हैं । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि उद्योगपति प्रेमचंद गुप्ता , ओम प्रकाश कत्याल तथा ए.बी.एक्सपोर्ट्स के मालिक अशोक कुमार बन्थिया जैसे बड़े व्यापारियों ने क्यों अपनी कंपनियों को श्री यादव और उनके परिवार को सौंप दिया । भाजपा नेता ने कहा कि क्या वजह है कि उद्योगपति अपने व्यापार करने के बजाये राजद अध्यक्ष को अपनी कंपनियां सौंप दी । वर्तमान में राजद अध्यक्ष और उनका परिवार एक हजार करोड़ से अधिक की संपत्तियों का मालिक बन बैठे हैं । उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बिहार विशेष न्यायालय अधिनियम के तहत बेनामी संपत्ति जब्त करने में सक्षम है । राजद अध्यक्ष की बेनामी संपत्तियों की जांच के लिए बिहार सरकार से वह कई बार आग्रह कर चुके हैं । 

दरभंगा : दहेज हत्या के मामले में पति एवं सास को सश्रम उम्रकैद

$
0
0
life-prisionment-in-dowry-case-darbhanga
दरभंगा 22 अप्रैल, बिहार में दरभंगा जिले की एक सत्र अदालत ने दहेज के लिए अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोपी पति और उसकी माँ (सास) को आज सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनाई। पंचम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश रुपेश देव की अदालत ने यहां मामले में दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद जिले के सिंहवाड़ा थाना के बहेड़ी निवासी लाल मोहम्मद (पति) एवं सकीना खातून (सास) को भारतीय दंड विधान (भादवि) की धारा 302 के तहत दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है। अदालत ने दोषी के खिलाफ पंद्रह हजार रूपये का जुर्माना भी किया। अर्थदंड की राशि नहीं चुकाने पर दोषी को एक वर्ष के अतिरिक्त कारावास भुगतनी होगी। वहीं, अदालत ने भादवि की धारा 201 में दोनों को पांच- पांच वर्ष का सश्रम कारावास और दस-दस हजार रुपए अर्थदंड का सजा सुनाई है।  अपर लोक अभियोजक रामवृक्ष सहनी ने मामले के संबंध में बताया कि आठ अगस्त 2011 की देर रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के बहेड़ी गांव में दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने से क्रोधित पति लाल मोहम्मद और सास सकीना खातून ने विवाहिता कस्तूरी बेगम की गला दबाकर हत्या कर दी थी। दोषियों ने साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को घर में ही एक गढ्ढा खोदकर दफना दिया था। हत्या की प्राथमिकी मृतका के पिता के बयान पर घटना के दो दिन बाद 10 अगस्त 2011 को संबंधित थाना में दर्ज की गयी थी। 

मिट्टी मामले में क्लीन चिट मिलने के बाद सुशील इस्तीफा दें : राजद

$
0
0
after-cleen-chit-sushil-should-resign-rjd
पटना 22 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ मिट्टी घोटाला को लेकर लगाये गये आरोपों पर बिहार सरकार की ओर से क्लीन चिट मिलने पर श्री मोदी से मांफी मांगने और पद से इस्तीफा देने की मांग की है ।  राजद के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि छपास रोग से पीड़ित भाजपा नेता श्री मोदी पुराना कैसेट ही बजा रहे हैं । अखबारों में अपना चेहरा चमकाने को लेकर ..मीडिया मोदी.. हो गये हैं । उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने राजद अध्यक्ष पर 90 लाख रूपये का मिट्टी घोटाला का आरोप लगाया था लेकिन राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने जांच के बाद क्लीन चिट दे दी है ।  राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में मुख्य सचिव से क्लीन चिट मिलने के बाद श्री मोदी को राजद अध्यक्ष श्री यादव से मांफी मांगने के साथ ही अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए । आरोप कभी भी घोटाला नहीं होता है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता 56 इंच की जुबान चलाकर झूठ की खेती कर रहे हैं, जो अधिक दिनों तक चलने वाला नहीं है । 


श्री तिवारी ने भाजपा नेता मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि राजद सभी तरह की जांच के लिए सदैव तैयार है । केन्द्र में भाजपा की ही सरकार है जिससे चाहे जांच करा ले । यदि श्री मोदी चाहे तो संयुक्त राष्ट्र संघ (यूएनओ) या फिर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से ही जांच करा लें। उन्होंने कहा कि पार्टी जांच से डरने वाली नहीं है ।  राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के नये प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नित्यानंद राय की टीम पर प्रभावी होने के उद्देश्य से श्री मोदी राजद अध्यक्ष श्री यादव ने नाम पर अपनी राजनीति रोटी सेंकने में लगे हैं । श्री मोदी जो भी आरोप लगा रहे है वह सभी लोगों की जानकारी में है और इसमें कुछ भी नया नहीं है ।  श्री तिवारी ने कहा कि श्री मोदी की ओर से पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ लगाये जा रहे आरोपों से राजद के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरने वाला नहीं है । राजद के कार्यकर्ता भाजपा के मंसूबों को अच्छी तरह से जानती है । उन्होंने कहा कि राजद कार्यकर्ता भाजपा का नामो निशान मिटा देंगे । 

नीतीश सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति से गांधी सेतु की मरम्मति का काम अधर में : नंदकिशोर

$
0
0
duu-to-nitish-gandhi-setu-not-repaired
पटना, 22 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान सभा की लोक लेखा समिति के सभापति नंदकिशोर यादव ने उत्तर बिहार की ‘लाइफलाईन’ कही जाने वाली गांधी सेतु की मरम्मति में लगातार हो रहे विलंब के लिए राज्य की नीतीश सरकार को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि राज्य सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति के कारण सेतु की मरम्मत का काम नासूर बन गया है। श्री यादव ने आज यहां कहा कि दक्षिण बिहार को उत्तर बिहार से जोड़ने में अहम कड़ी गांधी सेतु की मरम्मत में राज्य सरकार जानबूझकर विलंब कर रही है। केन्द्र सरकार के 1355 करोड़ रूपये के व्यय से जनवरी 2017 में ही इसके सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का काम शुरू होना था लेकिन प्रदेश सरकार की कमजोर इच्छाशक्ति के कारण सेतु की मरम्मति ऐसा नासूर बन गया है जिसका इलाज करने में अब सरकार विफल साबित हो रही है। सरकार की गलती का खामियाजा उत्तर और दक्षिण बिहार के लाखों नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले तीन वर्षों के भीतर गांधी सेतु में कई स्थानों पर दरार और गड्डे होने के कारण आम लोग सशंकित हो रहे हैं। केन्द्र ने इसकी मरम्मत के लिए 2800 करोड़ रूपये की व्यवस्था की। सड़क परिवहन मंत्रालय ने 1355 करोड़ की मंजूरी भी दी लेकिन पुल के पुनर्निर्माण एवं मरम्मत की स्थिति मर्ज बढ़ता गया ज्यों-ज्यों दवा की गयी वाली बनी हुई है। राज्य सरकार की लापरवाही के कारण वह दिन दूर नहीं दिखता जब किसी भी क्षण पुल आवागमन के योग्य नहीं रह पायेगा और उत्तर एवं दक्षिण बिहार में कोहराम की स्थिति होगी। 

अडाणी पावर के खिलाफ धरना पर बैठे विधायक प्रदीप यादव गिरफ्तार

$
0
0
mla-pradeep-yadav-arrested-in-godda
गोड्डा 22 अप्रैल, झारखंड के गोड्डा जिले में 1600 मेगावाट के प्रस्तावित अडाणी पावर प्लांट के खिलाफ पिछले एक सप्ताह से धरना पर बैठे झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के महासचिव और विधायक प्रदीप यादव को आज गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस आज तड़के पोरैयाहाट के गायघाट में अनशन स्थल पर पहुंची और श्री यादव को गिरफ्तार कर लिया । उन्हें फिलहाल गोड्डा में ही रखा गया है और चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की जांच कर रहे है । डाक्टरों की सलाह के बाद ही यह फैसला लिया जायेगा कि उन्हें रांची स्थित रिम्स भेजा जाये या नहीं । इस बीच श्री यादव की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता समाहरणालय के समक्ष धरना पर बैठ गये हैं और राज्य सरकार, जिला प्रशासन तथा बिजली कम्पनी के खिलाफ नारे लगा रहे हैं । उधर जिला प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है । प्रमुख स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिये गये हैं । वहीं पोरैयाहाट थाना में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में विधायक के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है । 

उमा भारती ने नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा की

$
0
0
uma-bharti-check-namami-gange-project-in-sahebganj
साहेबगंज 22 अप्रैल, केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने आज नमामि गंगे परियोजना के तहत जिले में चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिये । केन्द्रीय मंत्री ने यहां पहुंचने के बाद गंगा घाट का निरीक्षण किया और कहा कि यहां चल रहा निर्माण कार्य पूरा होने से लोगों को काफी सुविधाएं मिलेंगी । उन्होंने कहा कि नमामि गंगे परियोजना से गंगा किनारे बसे लोगों की आर्थिक स्थिति काफी सुधारेगी । सुश्री भारती ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और कन्हैया स्थान में पूजा अर्चना की । बाद में मंदिर परिसर में ही सुश्री भारती ने राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक यू.पी.सिंह, सूडा के निदेशक राजेश शर्मा और साहेबगंज के उपायुक्त शैलेश कुमार चौरसिया के साथ समीक्षा बैठक की । उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया । केन्द्रीय मंत्री ने राजमहल प्रखंड के देधगामा गांव में वृक्षारोपण की भी शुरूआत की । इस मौके पर उन्होंने लोगों से वृक्ष को अपने बच्चों की तरह देखभाल करने की अपील करते हुए कहा कि वृक्षों से सिर्फ फल ही नहीं मिलता बल्कि इससे भूगर्भ जलस्तर को बनाये रखने में मदद मिलती है । 


बिहार में भाारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ सात गिरफ्तार

$
0
0
7arrest-with-heavy-alcohal-in-bihar
पटना 22 अप्रैल, बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बाद अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जारी विशेष अभियान में पुलिस ने आज राज्य के विभिन्न जिलों से भारी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद कर सात लोगों को गिरफ्तार किया है।  पटना जिले के मनेर थाना क्षेत्र के दयालचक गांव से पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 140 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया।  वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि तस्कर हरियाणा से शराब की खेप लेकर वाहन से दयालचक गांव आपूर्ति करने के लिये आया हुआ है। इसी आधार पर दयालचक गांव के निकट घेराबंदी की गयी। इस दौरान संदेह के आधार पर पिकअप वैन की तलाशी के दौरान 140 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। इस सिलसिले में तस्कर शैलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। शिवहर से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक प्रकाशनाथ मिश्रा ने यहां बताया कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान में छिटकहीं और भलुअही गांव से पुलिस ने 105 बोतल देशी और 35 बोतल विदेशी शराब के साथ चंदन कुमार, राम चन्द्र सिंह ,रमेश गिरी,अशोक गिरी जाफरपुर, रजनीश कुमार मधुरेंद्र कुमार गिरफ्तार किया गया है। वहीं, डेहरी आन सोन से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार रोहतास जिले के डेहरी नगर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-2 पर एक पिकअप वैन से पुलिस ने 12 हजार से अधिक पाउच देशी शराब बरामद किया है। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-2 पर खड़े एक संदिग्ध वाहन से 12,518 पाउच देशी शराब बरामद की गयी है। बरामद शराब झारखंड निर्मित है जिसे बड़ी ही सफाई से प्याज की बोरियों के नीचे छिपाकर रखा गया था। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अप्रैल माह से राज्य में पूर्ण शराबबंदी लागू है। 

भाजपा ने केजरीवाल के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

$
0
0
bjp-complain-against-kejriwal
नयी दिल्ली ,22 अप्रैल, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एमसीडी चुनाव में लोगों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट न देने की चेतावनी पर दिल्ली की भाजपा इकाई ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए आज उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। दिल्ली भाजपा ने श्री केजरीवाल के फेसबुक अकाउंट को ब्लॉक करने की भी मांग की है। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में नॉर्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पार्टी ने बयान में कहा कि एमसीडी चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है जबकि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ ऐसा बयान देकर और अपने फेसबुक पेज पर इसे पोस्ट करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है। गौरतलब है कि श्री केजरीवाल ने एमसीडी चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को अंबेडकर नगर में जनसभाएं की थी जिसमें उन्होंने लोगों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर आपने भाजपा को वोट दिया तो आपके बच्चों को डेंगू होगा। दिल्ली कूड़ेदान बन जाएगी। केजरीवाल एमसीडी चुनाव प्रचार खत्म होने के तीन घंटे पहले मीडिया से बात कर रहे थे और उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि राज्य में बिजली-पानी की सप्लाई बाधित करने के लिए भाजपा-कांग्रेस वाले साजिश रच रहे हैं। दिल्लीवासियों को इससे सावधान रहना चाहिए। 

छत्तीसगढ़ में अब नहीं आनी रमन सरकार : अजीत जोगी

$
0
0
raman-government-will-not-be-back-ajit-jogi
राजनांदगाँव, 22 अप्रैल, छत्तीसगढ़ के प्रथम व पूर्व मुख्यमंत्री जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रमुख अजीत जोगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की रायगढ़ में संपन्न दो दिवसीय कार्यसमिति बैठक में स्पष्ट हो गया है कि वर्तमान रमन सरकार सत्ता में नहीं आने वाली है। आज यहां संवाददाताओं से चर्चा में श्री जोगी ने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए उनकी पार्टी ने कार्यक्रम तय कर लिया है। पार्टी आउटसोर्सिंग पर भी निर्णय लेगी। छत्तीसगढ़ में 90 सीटों पर चुनाव लड़ने के साथ ही वे विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल को हराने के लिए उनके विरूद्ध चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में यह भी चर्चा की है कि भाजपा इस बार डॉ. रमन के नेतृत्व में चुनाव नहीं जीत सकती। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सामने रखकर चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछला तीनों चुनाव भाजपा ने नाममात्र के वोटों से जीता है। पूरे प्रदेश में नौकरशाही, अधिकारीशाही, कमीशनखोरी चल रही है। भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर भी आंतरिक चर्चाओं का दौर है। प्रदेश में शराबबंदी, कोचियाबंदी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बेचने का काम सरकार कर रही है। अभी तक जो काम ठेकेदार करते थे, अब सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या के मूल में शोषण एवं भ्रष्टाचार है।

‘पिंक’ में काम कर गौरान्वित है कृति कुल्हारी

$
0
0
worked-in-pink-is-proud-kriti-kulari
मुंबई, 22 अप्रैल, बॉलीवुड अभिनेत्री कृति कुल्हारी ‘पिंक’ में काम करके गौरान्वित महसूस कर रही है। कृति को उनके अभिनय के वर्ष 2016 प्रदर्शित फिल्म ‘पिंक’ के लिये दादा साहेब फाल्के उत्कृष्टता पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया है।  कृति का कहना है कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा बनने पर गर्व है। उन्होंने कहा, “मैं दादा साहेब फाल्के उत्कृष्टता पुरस्कार की टीम की आभारी हूं कि उन्होंने कलाकार के रूप में मुझे पहचाना और सराहा। मैं इसके लिए आभारी हूं और मुझे अद्भुत फिल्म ‘पिकं’ का हिस्सा बनने पर गर्व है। ” गौरतलब है कि ‘पिंक’ में अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू ने अहम भूमिका निभायी है। फिल्म को 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ‘सामाजिक मुद्दों पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म’ का पुरस्कार दिया गया है।

घर वापसी से बेहतर कुछ नही : प्रियंका चोपड़ा

$
0
0
nothing-better-than-return-home-priyanka-chopra
मुंबई. 22 अप्रैल, बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनके लिये घर वापसी से बेहतर कोई चीज नहीं है। प्रियंका हाल ही में अमेरिकी टेलीविजन श्रृंखला ‘क्वांटिको’ के दूसरे सत्र की शूटिंग पूरी कर मुंबई आयी हैं। प्रियंका का कहना है कि घर लौटने से अच्छा कुछ नहीं है। प्रियंका ने ट्विटर पर लिखा, “विश्व में कहीं भी चली जाऊं, घर लौटने से बेहतर कुछ नहीं है। मुंबई पहुंचने पर गर्मजोशी से स्वागत करने वालों का शुक्रिया। ” गौरतलब है कि ‘क्वांटिको 2’ में प्रियंका एक एफबीआई एजेंट एलेक्स पेरिस की भूमिका में हैं।

Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>