Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

मैसी के 500वें गोल से बार्सिलोना की मैड्रिड पर जीत

$
0
0
messy-500-goal
मैड्रिड, 24 अप्रैल, लियोनल मैसी ने बार्सिलोना के लिये अपने 500वें गोल की बदौलत ला लीगा चैंपियनशिप में रियाल मैड्रिड को 3-2 से हराकर खिताब की उम्मीदों को कायम रखा। मैसी ने साथ ही मैड्रिड के खिलाफ अपने गोल के सूखे को भी समाप्त किया। इवान रैकिटिक के बेहतरीन स्ट्राइक के बाद मैड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस को निर्धारित समय से 13 मिनट पहले मैसी के लिये बाधा पैदा करने के लिये मिले रेड कार्ड से बार्सिलोना के लिये जीत की राह आसान हो गयी। पहले हाफ में केसमिरो के ओपनर के बाद मैसी ने बराबरी का गोल दागा और जेम्स रोड्रिगुएज ने चार मिनट बाद ही बराबरी का गोल कर मैच को रोमांचक बना दिया। हालांकि स्टॉपेज टाइम में अर्जेंटीना के मैसी ने अपने जबरदस्त गोल की बदौलत विजयी गोल कर रियाल को 3-2 से चौंकाने वाली हार दे दी और बार्सिलोना के लगातार तीसरे ला लीगा खिताब की उम्मीदें बढ़ा दीं। इस जीत के बाद बार्सिलोना 75 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि मैड्रिड के भी इतने ही अंक हैं लेकिन उसका एक मैच शेष है।


पाकिस्तान के लिये पहले टेस्ट10 हजारी बने यूनुस

$
0
0
yunus-khan-first-pakistani-to-made-10k-runs
जमैका ,24 अप्रैल, पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज यूनुस खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन एक नायाब उपलब्धि हासिल करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे कर लिये। वह इस कीर्तिमान तक पहुंचने वाले पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। 39 वर्षीय यूनुस को इस मैच से पहले 10 हजार टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों के एलीट क्लब में शामिल होने के लिये 23 रन बनाने थे और उन्होंने यहां आफ स्पिनर रोस्टन चेज की गेंद को स्वीप कर चौका लगाते हुए यह उपलब्धि हासिल कर ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के बाद करियर को विराम देने की घोषणा करने वाले दिग्गज बल्लेबाज यूनुस ने 10000 रन 208 पारियों में पूरे किये और इस कीर्तिमान पर पहुंचने वाले वह विश्व के 13 वें खिलाड़ी हैं। उन्होंने करियर में 116 टेस्ट में 53 के औसत से रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने 34 शतक लगाये हैं। यूनुस ने 2015 में इग्लैंड के खिलाफ अबु धाबी टेस्ट में पाकिस्तान की तरफ से जावेद मिंयादाद (8832) का सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकार्ड तोड़ा था। टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में शीर्ष पर भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिन्होंने 15921 रन बनाये हैं। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरुआत में यूनुस 11 देशों के खिलाफ शतक बनाने वाले में टेस्ट इतिहास के पहले खिलाड़ी बने थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 34वां शतक लगाते ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी। इसके साथ ही वे सुनील गावस्कर, माहेला जयवर्धने और ब्रायन लारा के साथ सर्वाधिक शतक के मामले में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर आ गए थे।

बिहार की उपेक्षा कर आगे नहीं बढ़ सकता देश : जदयू

$
0
0
without-bihar-nation-can-not-grow-jdu
पटना 24 अप्रैल, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने देश में बढ़ रही क्षेत्रीय विषमता पर निराशा व्यक्त करते हुये आज कहा कि संसाधनों के वितरण में बिहार जैसे विकासशील राज्य की उपेक्षा करके राष्ट्र आगे नहीं बढ़ सकता है। जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि क्षेत्रीय विषमता को समाप्त किए बिना देश का सन्तोषप्रद विकास संभव नहीं। संसाधनों के वितरण में बिहार जैसे विकासशील राज्य की उपेक्षा करके देश आगे नहीं बढ़ सकता।  श्री प्रसाद ने बताया कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी रविवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नीति आयोग के शासकीय परिषद की तीसरी बैठक में कहा था कि बिहार जैसे विकासशील राज्यों में संसाधनों का वितरण बढ़ेगा, तभी देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में उसकी हिस्सेदारी बढ़ेगी और राष्ट्र के आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। उन्होंने कहा कि देश की बड़ी आबादी बिहार और पीछे छूट गए दूसरे राज्यों में बसती है इसलिए केवल विकसित राज्यों में संसाधन झोंककर देश को मजबूत नहीं किया जा सकता। देश की अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए समग्र प्रयास करने होंगे और इसमें बिहार जैसे विकासशील तथा पीछे छूट गए राज्यों को प्राथमिकता देनी होगी।

                   
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न राज्यों में वसूले जाने वाले केंद्रीय  करों में राज्यों का आधा हिस्सा होना ही चाहिए। इसी प्रकार विकास एवं  कल्याण कार्यक्रमों से केंद्र सरकार को मुंह छुपाने की बजाय जिम्मेवारी  निभानी होगी। विभिन्न योजनाओं में केंद्र द्वारा घटा दी गई अपनी हिस्सेदारी  को बढ़ाना होगा। श्री प्रसाद ने कहा कि विकसित  राज्यों में राजस्व उड़ेलने की बजाय विकास की दौड़ में पीछे छूट रहे राज्यों  को साथ लेकर चलना होगा, वहां ज्यादा संसाधन डालने की नीति अपनानी होगी।  इसी प्रकार बैंकों द्वारा बिहार जैसे राज्यों से लाखों करोड़ का जमा लेकर  विकसित राज्यों में ऋण देने एवं निवेश करने की परिपाटी पर लगाम लगानी होगी।  उन्हें बिहार जैसे राज्यों में न्यूनतम सौ फीसदी ऋण या निवेश के लिए बाध्य  करना होगा। उन्होंने कहा कि श्री कुमार का नीति आयोग की बैठक में बिहार के  संदर्भ में दिया गया सुझाव देश के सभी अविकसित और विकासशील राज्यों के हित  मे है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने नीति आयोग  की बैठक में एक बार फिर बिहार को पिछड़े राज्य का दर्जा देने की मांग उठाते  हुये कहा कि पिछले कई वर्षों में दहाई अंक का विकास दर हासिल करने के  बावजूद भी बिहार विकास के प्रमुख मापदंडों मसलन गरीबी रेखा, प्रति व्यक्ति  आय, औद्योगीकरण और सामाजिक एवं भौतिक आधारभूत संरचना में राष्ट्रीय औसत से  नीचे हैं। ऐसे पिछड़े राज्य को एक समय सीमा में पिछड़ेपन से उबारने और  राष्ट्रीय औसत के समकक्ष लाने के लिए सकारात्मक नीतिगत पहल की जरूरत है।  जिन राज्यों को विशेष श्रेणी के राज्य का दर्जा मिला है वे विकास के मामले  में प्रगति कर रहे हैं। ऐसे में बिहार और इसके जैसे पिछड़े राज्यों को  विशेष दर्जा दिया जाना चाहिए। 

झाविमो नेता पर किये गए झूठे मुकदमे वापस ले सरकार : मरांडी

$
0
0
jvm-demand-take-back-fraud-cases-marandi
गिरिडीह 24 अप्रैल, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने सरकारसे पार्टी विधायक दल के नेता प्रदीप यादव के खिलाफ दायर मुकदमे को वापस लेने की अपील करते हुये कहा कि श्री यादव की गिरफ्तारी को लेकर राज्य के सभी प्रखंडों में प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन भेजा जाएगा। श्री मरांडी ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि सरकार इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित कर जांच कराए और श्री यादव के खिलाफ दायर झूठे मुकदमे को वापस ले। उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार अडानी को मदद करने के लिए अपने स्तर से नियमो में फेरबदल कर रही है। उन्होंने कहा कि अडानी का विद्युत संयंत्र लगने से गोड्डा जिले के किसान खेती करने से वंचित हो जाएंगे साथ ही विस्थापित भी हो जाएंगे। सरकार खेती योग्य जमीन अडानी को देना चाहती है जिसका किसान विरोध कर रहे हैं। झाविमो अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के हक में आंदोलन करने के कारण सरकार के इशारे पर गोड्डा जिला प्रशासन ने प्रदीप यादव पर पांच झूठे मुकदमे दायर किये गये हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि गोड्डा के किसान विस्थापित होंगे, बेरोजगार हो जाएंगे लेकिन बिजली बंगलादेश को मिलेगा जो न्याय पूर्ण नही है। उन्होंने कहा कि गोड्डा में 1600 मेगावाट का विद्युत संयंत्र लगेगा जिसे प्रतिदिन एक करोड़ रुपये के पानी की जरूरत होगी उसके लिए डैम या जमीन से पानी का दोहन किया जाएगा जिससे गोड्डा जिले की सभी 13 लाख लोगों के सामने पीने के पानी की समस्या उतपन्न हो जाएगी। इतना ही नही लाखों लोग विस्थापित हो जाएंगे जबकि रोजगार मात्र 1100 लोगों को ही मिलेगा। 

बिहार में शराबबंदी के बावजूद पर्यटकों की संख्या 69 प्रतिशत बढ़ी : नीतीश

$
0
0
tourist-increase-in-bihar-nitish
पटना 24 अप्रैल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि शराबबंदी लागू होने से राज्य के पर्यटन क्षेत्र पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की धारणा के विपरीत इस अवधि में घरेलू पर्यटकों की संख्या में 68.64 प्रतिशत जबकि विदेशी पर्यटकों की संख्या में 9.43 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।  श्री कुमार ने यहां विधानसभा परिसर में कहा कि वर्ष 2015 में बिहार आने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या 1.69 करोड़ थी जो शराबबंदी लागू होने के बावजूद वर्ष 2016 में 68.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2.85 करोड़ पर पहुंच गई। इसी तरह इन वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या भी 9.23 लाख से 9.43 प्रतिशत बढ़कर 10.10 लाख हो गई। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटकों की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के आंकड़े पर्यटन क्षेत्र के राजस्व में होने वाली वृद्धि को दर्शाते हैं।  मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी से सरकार के कर संग्रह पर कोई विपरीत असर नहीं पड़ा है बल्कि शराब नहीं पीने से हुई बचत की बदौलत अन्य क्षेत्रों में बढ़ी मांग के कारण चालू वित्त वर्ष में कुल कर संग्रह पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है। उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2017-18 के बजट में चालू वित्त वर्ष के दौरान कुल 32,000 करोड़ रुपये कर संग्रह होने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2016-17 के 27896.67 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान के मुकाबले 14.71 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह इन वर्षों में वाणिज्य कर संग्रह के भी 22,000 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.64 प्रतिशत बढ़कर 25,000 करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है।

तेजस्वी 99 प्रतिशत छूट पर भी अपनी संपत्ति बेचें तो खरीदना असंभव : सुशील

$
0
0
no-one-can-purchase-tejaswi-property-sushil-modi
पटना 24 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कथित जमीन घोटाले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार के पास अकूत संपत्ति जमा होने के आरोप को लेकर श्री यादव के मंत्री पुत्र तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुये आज कहा कि यदि तेजस्वी 99 प्रतिशत की छूट पर भी अपनी संपत्ति बेचें तो भी मेरे लिए उसे खरीद पाना असंभव है।श्री मोदी ने यहां अायोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "श्री तेजस्वी यादव 50 प्रतिशत छूट पर अपनी संपत्ति मुझे देने की बात कर रहे हैं लेकिन इतनी छूट के बाद भी संपत्ति की कीमत अरबों रुपये में है। मेरी हैसियत तो दो- चार लाख रुपये तक की संपत्ति खरीदने की है। यदि वह 99 प्रतिशत की छूट पर भी संपत्ति बेच दें तब भी मैं उसे नहीं खरीद पाउंगा।"भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार के दलदल में फंसे राजद अध्यक्ष श्री यादव ने अपने बेटों को भी उसी राह पर चलाकर अरबों रुपये मूल्य की जमीन का मालिक बना दिया है। उन्होंने अपने दोनों मंत्री पुत्रों तेजप्रताप यादव (पर्यावरण एवं वन मंत्री) एवं तेजस्वी यादव (उप मुख्यमंत्री) को वैसी कंपनियों का निदेशक या शेयर होल्डर बना दिया है, जिसके पास अरबो रुपये की संपत्ति है। इस पर श्री तेजस्वी यादव का 50 प्रतिशत की छूट पर संपत्ति बेचने के ऑफर का लाभ उठाने की हैसियत तो देश के मशहूर उद्योगपति घराने टाटा और बिड़ला के पास ही हो सकती है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने डिलाइट मार्केटिंग, लारा डिस्ट्रीब्यूटर्स, ए. के. इंफोसिस्टम्स के बाद ए.बी. एक्सपोर्ट्स के जरिये राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कथित जमीन खरीद घोटाले को लेकर राजद अध्यक्ष की चुप्पी पर निशाना साधते हुये सवालिया लहजे में कहा कि श्री यादव बतायें कि क्या यह सही नहीं है कि आज ए.बी.एक्सपोर्ट्स में 98 प्रतिशत शेयर श्री तेजस्वी यादव के पास है।


श्री मोदी ने कहा कि जिस कंपनी (ए.बी.एक्सपोर्ट्स) में कोई कर्मचारी नहीं, जिसका कोई टर्नओवर नहीं और जिसने आजतक कोई कारोबार नहीं किया, आखिर उस कंपनी ने वर्ष 2007-08 में 800 वर्गमीटर जमीन दिल्ली के 1088 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में क्यों पांच करोड़ रुपये के कर्ज से खरीदी। आखिर हीरा कारोबारियों ने इस कंपनी को पांच करोड़ रुपये का कर्ज क्यों दिया। क्यों अशोक कुमार बिन्थिया ने 115 करोड़ रुपये की संपत्ति सहित पूरी कंपनी श्री तेजस्वी यादव को सौंप दी और डी-1088 में बने 60 करोड़ रुपये के मकान के लिए धनराशि कहां से आई। उन्होंने कहा, "जब तेजस्वी यादव के पास करोड़ों-अरबों रुपये की संपत्ति हो तो उसे 99 प्रतिशत छूट पर भी खरीद पाना मेरे लिए तो असंभव ही है।" भाजपा नेता ने श्री यादव पर चारा घोटाले की तरह कथित 'मिट्टी-मॉल-जमीन'घोटाला उजागर करने पर भी उनके परिवार के सदस्यों एवं रिश्तेदारों को प्रताड़ित कर उन पर दबाव बनाने का प्रयास शुरू करने का आरोप लगाते हुये कहा, "रविवार को राजद ने जिन कंपनियों के जरिये मुझ पर हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया है, तो लगेहाथ उन्हें यह भी बताना चाहिए था कि क्या मैं उन कंपनियों का मालिक, साझेदार या हिस्सेदार हूं। मैं एक कारोबारी परिवार से आता हूं और मेरे कई रिश्तेदार कारोबार करते हैं। ऐसे में जो आरोप लगाये गये हैं उनका जवाब तो उन कंपनियों के मालिक ही दे सकते हैं। जवाब देने के लिए मैं उत्तरदायी नहीं हूं। मैं केवल राजनीति करता हूं। लालू परिवार की तरह न कोई व्यवसाय और न ही ठेकेदारी।"पूर्व उप मुख्यमंत्री ने राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा के रविवार को दिये उस बयान पर भी पलटवार किया जिसमें उन्होंने कहा था कि श्री मोदी अपने सगे भाई राज कुमार मोदी (कंपनी आशियाना होम्स प्राइवेट लिमिटेड) एवं उनके दो पुत्र और दोनों पुत्रवधु तथा चचेरे भाई महावीर मोदी के साथ फर्जी कम्पनियों का मकड़जाल बनाकर कालेधन को सफेद बनाने का गोरख धंधा पिछले 15 वर्षों से कर रहे हैं। वह वर्ष 2005 में उप मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले 12 वर्षों में हजारों करोड़ रुपये की बेनामी सम्पत्ति के मालिक बन गये। श्री मोदी ने कहा कि उनके उप मुख्यमंत्री के कार्यकाल में यदि उन्हें किसी कंपनी को फायदा पहुंचाना होता तो वह बिहार की कंपनी हो सकती थी लेकिन राजद का आरोप वैसी कंपनियों को लेकर है जो लालू राज की गुंडागर्दी से परेशान होकर 20 वर्ष पूर्व ही अपना कारोबार राज्य से समेट चुकी है।

श्री मोदी ने उनके पुत्र पर राजधानी पटना के लोदीपुर में मॉल बनाने के आरोपों पर कहा कि यदि उनके पुत्र के पास श्री यादव के बेटों जितनी संपत्ति होती तो वह बेंगलुरु में नौकरी नहीं कर रहे होते। उन्होंने कहा कि श्री यादव द्वारा उनके रिश्तेदारों को प्रताड़ित करने की कोशिशों से वह डरने वाले नहीं हैं बल्कि वह राजद अध्यक्ष के छुपे घोटालों का पर्दाफाश करने में कोई कसर बाकी नहीं रखेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले 20 दिनों में डिलाइट मार्केटिंग, ए. के. इंफोसिस्टम्स और अब ए.बी. एक्सपोर्ट्स जैसी कंपनियों के माध्यम से बिहार सरकार के दो मंत्रियों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव तथा पूर्व मुख्यमंत्री एवं श्री यादव की पत्नी राबड़ी देवी करोड़ाें रुपये की संपत्ति सहित कंपनियों के मालिक बन बैठे। इन घोटालों का दस्तावेजों के साथ खुलासा किया गया लेकिन आज तक न तो राजद अध्यक्ष और न ही राजद उन आरोपों का जवाब दे पाया है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कथित मिट्टी-मॉल-जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर कहा, "शुतुरमुर्ग की तरह जमीन में मुंह छुपा लेने से यह आंधी शांति से गुजरने वाली नहीं है। इसलिए, श्री कुमार के लिए बेहतर होगा कि वह श्री यादव के दोनों मंत्री पुत्रों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करें।"

सुशील ने भाई की कंपनी में खपाया कालाधन, बचने के लिए बताया रिश्तेदार : लालू

$
0
0
lalu-attack-on-sushil-modi
पटना 24 अप्रैल, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कथित मिट्टी-मॉल घोटाले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानमंडल दल नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के लगातार हमलों पर पलटवार करते हुए आज कहा कि अपने भाई राजकुमार मोदी के कंपनी में अपना सारा कालाधन खपाने वाले श्री मोदी अब आर.के. को केवल रिश्तेदार बता रहे हैं। कथित मिट्टी-मॉल को लेकर लगातार भाजपा नेता के निशाने पर आये श्री यादव का गुस्सा सुशील मोदी के हालिया ट्वीट के बाद और बढ़ गया जिसमें उन्होंने कहा कि राजद सुप्रीमों उनके रिश्तेदारों पर दबाव बना रहे हैं, ताकि वह उनके घोटालों को उजागर न करे। भाजपा नेता के इस ट्वीट का जवाब राजद सुप्रीमों ने अपने ख़ास अंदाज में देते हुए लिखा, “ रिश्तेदार बताते हो, बताओ आर.के मोदी तुम्हारा मौसा है या फूफा? रिश्तेदारी की चादर लंबी होती है माँ-जाये सगे भाई को रिश्तेदार मत बताओ।” इससे पहले राजद ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर मोदी से पूछा, “अपना सारा कालाधन अपने भाई राजकुमार मोदी की कम्पनी में घुसा दिया। बेनामी सम्पति का सरगना है मोदी परिवार। ललित छावछरिया कौन है।” उल्लेखनीय है कि पिछले एक पखवाड़े में लालू यादव और उनके परिवार पर मॉल- मिट्टी घोटाले का आरोप लगाने के बाद से ही भाजपा नेता श्री मोदी और राजद सुप्रीमो एक दूसरे पर वार-पलटवार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 अप्रैल

$
0
0
जल संचय करे, पौधे लगाये , घर में शौचालय बनाये-आयुक्त श्री जैन
  • ग्राम रामपुरिया एवं चांपानेर की ग्राम संसद में आयुक्त श्री जैन ने की सहभागिता

jhabua news
झाबुआ । श्रम आयुक्त श्रम विभाग श्री शोभित जैन ने आज झाबुआ जिले के ग्राम रामपुरिया एवं चांपानेर में आयोजित ग्राम संसद में सहभागिता की एवं ग्रामीणो से चर्चा के दौरान बताया कि जमीन मे पानी की कमी हो जाने से जलस्तर काफी कम हो गया है। जमीन मे पानी का संचय हो, इसके लिए नदी नालो पर छोटे छोटे स्टापडेम बनाये। इसके लिए कार्ययोजना बनाकर जनभागीदारी से काम करने के लिए ग्राम संसद मे पारित कर काम प्रारंभ करे ,ताकि भविष्य मे गंभीर पेयजल समस्या से बचा जा सके। भविष्य में सभी शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राही को सामाजिक आर्थिक गणना 2011  के डाटा के आधार पर दिया जाना है। ग्राम संसद मे सामाजिक आर्थिक गणना के डाटा का वाचन अवश्य करे ,जिन ग्रामीणो के नाम गणना की सूची में छूटे हुए है उनके नाम जोडे जाये। ग्राम संसद मे बीपीएल सूची का वाचन कर अपात्रो के नाम हटाये। ग्राम संसद मे ग्राम पंचायत के प्रत्येक गाॅव के लिए शान्तिधाम, खेल का मैदान, पंचायत भवन, आंगनवाड़ी भवन बने हुए नही है,तो प्रस्ताव को मंजूर कर कार्यवाही प्रारम्भ करवाना सुनिश्चित करे,  सुदूर ग्राम में संपर्क के लिए पक्की सड़को का निर्माण कार्य के लिए प्रस्ताव तैयार करवाये ,ग्रामीण क्षेत्र में 2 हेक्टेयर से अधिक जमीन उपलब्ध होने पर सामाजिक वानिकी के तहत वृक्षारोपण की कार्य योजना को मूर्त रूप देकर 2 जुलाई को वृक्षारोपण के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करे। तालाब एवं नदियो के किनारे भी वृक्षारोपण की कार्यवाही को मूर्त रूप दिया जाये। ग्राम संसद में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची का वाचन कर समीक्षा करे और पात्रों को शामिल कर अपात्रों को बाहर किये जाने की कार्यवाही करे। पेंशन योजना के पात्र हितग्राहियो को सूचीबद्ध कर पेंशन स्वीकृति की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। सभी विधवा महिला एवं सभी वृद्वाजनो के पेंशन के प्रकरण ग्राम संसद में स्वीकृत कर पेंशन दिलवाना सुनिश्चित करें।


बैंक खातो को मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे
सभी ग्रामीणो के बैंक खातो को उनके मोबाईल नम्बर एवं आधार नम्बर से लिंक करने की कार्यवाही करे,पुराने तालाबो के गहरीकरण के लिए जनसहयोग से कार्यवाही करे, सब इंजीनियर तालाब मे चूने से लाईन डालकर चिन्हित कर दे एवं ग्रामीणजन तालाब की उपजाऊ मिटटी अपने स्वयं के संसाधनो का उपयोग कर खोदकर अपने खेतो मे डाले। इस तरह तालाब का गहरीकरण भी हो जाएगा एवं किसानो को अपने खेत के लिए  उपजाऊ मिटटी भी निःशुल्क मिल जाएगी। तालाबो के गहरीकरण से तालाब की जलधारण क्षमता भी बढ जाएगी। इससे जमीन मे जलस्तर भी बढेगा एवं ग्रामीणो को पानी की समस्या भी नही होगी।

ग्राम संसद में गाॅव के विकास के लिए कार्ययोजना बनाये
ग्राम संसद में आयुक्त श्री जैन ने कहा कि गाॅव में होने वाले अति महत्वपूर्ण कार्य की सूची बनाकर गाॅव के विकास के लिए कार्ययोजना बनाये। इसके लिए ग्राम पंचायत के पास क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं। उनका उपयोग किन-किन कार्यो के लिए किया जाएगा। इसके लिए कार्यो की प्राथमिकता तय करके कार्ययोजना बनाये। गाॅव के विकास के लिए अति महत्वपूर्ण कार्य को पहले करने के लिए प्रस्ताव पारित करे।

स्वस्थ रहने के लिए शौचालय का उपयोग करे, श्रम आयुक्त श्री शोभित जैन ने ग्रामीणो को दी समझाईश
ग्राम संसद मे ग्रामीणो को शौचालय का उपयोग करने के फायदे बताते हुए श्रम आयुक्त श्रम विभाग श्री शोभित जैन ने कहां कि बाहर शौच करने जाने से जहरीले जानवरों के काटने का खतरा बना रहता है। वर्षा काल में बहुत परेशानी होती है एवं गाॅव के आसपास गंदगी बने रहने से डायरिया टायफाइड इत्यादि घातक बीमारियों हो सकती है। इसलिए आप लोग शौच के लिए शौचालय का ही उपयोग करे। शौचालय का उपयोग करने में आप कई बीमोरियों से बचे रहेगे और बीमार होने के कारण दवाईयों एवं ईलाज पर होने वाला खर्च भी बचेगा। शौचालय के फायदे ही फायदे है नुकसान कुछ भी नहीं। अतः सभी ग्रामीण जन शौच के लिए शौचालय का उपयोग करे एवं अपने गाॅव को स्वच्छ बनाये तथा परिवार के सभी सदस्यों का मान बढाये। भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ विधायक सुश्री निर्मला भूरिया,कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , एडीसनल सीईओ श्रीमती निशीबाला सिंह,प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री अली,श्रम पदाधिकारी श्री सोलंकी सीएमएचओ डांॅ अरूण कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।

25 अप्रैल से यहा प्रारंभ होगी ग्राम संसद
25 अप्रैल से रामा ब्लाक के ग्राम दूधी(खेडा) बोचका, पिथनपुर, दौलतपुरा में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम माण्डली बडी, उमरी, फुलधावडी, पिपलीपाडा, सजवानी छोटी, बामन सेमलिया में, रानापुर ब्लाक के ग्राम भूरीमाटी, भोरकुण्डिया में, मेघनगर ब्लाक के ग्राम गुजरपाडा, तलावली, छोटा नाहरपुरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मुल्थानिया, रामगढ, मोईवागेली, कुडवास, पांच पिपला, भेरूपाडा में, थांदला ब्लाक के ग्राम भीमकुण्ड, पाटडी, धुमडिया में ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।

श्रम आयुक्त श्री शोभित जैन ने सिलिकोसिस पीडितो के जाने हाल

jhabua news
झाबुआ । श्रम आयुक्त श्रम विभाग श्री शोभित जैन ने आज झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लाक के ग्राम सजेली सुरजीमोगजी साथ में सिलिकोसिस बीमारी से पीडित ग्रामीणो से चर्चा की एवं उनके स्वास्थ्य एवं उपचार के बारे में पूछा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पीडितो को नियमित उपचार हेतु शिविर 15 दिवस में नियमित रूप से लगाने के निर्देश आयुक्त  श्रम विभाग श्री शोभित जैन ने दिये । शासन द्वारा अब तक पीडित परिवारो को दी गई सहायता के संबंध मे जानकारी ली एवं भविष्य मे सभी परिवारो को पात्रता अनुसार शासन की योजनाओ में लाभ देने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया । भ्रमण के दौरान आयुक्त श्री जैन के साथ कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना , श्रम पदाधिकारी श्री सोलंकी सीएमएचओ डांॅ अरूण कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा एसडीएम मेंघनगर श्री रघुवंशी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।

प्रताडना से तंग आकर की थी आत्महत्या
         
झाबुआ । मृतिका कमला पति राजू डामोर उम्र 20 साल निवासी पिपलखुंटा बडा को आरोपी पति राजू पिता सेवा डामोर निवासी पिपलखुंटा बडा द्वारा अवैध संबंध की शंका को लेकर आये दिन मारपीट कर प्रताडित करता था जिससे तंग आकर मृतिका ने दिनांक 14.11.16 को जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग क्र. 47/16 की जांच पर से कायमी की गई। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 140/17 धारा 306, 498ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्व
       
झाबुआ । फरियादी केशरसिंह पिता दल्ला गुण्डिया उम्र 40 साल निवासी खेडी ने बताया कि मेरी लडकी रेखा गुण्डिया उम्र 16 साल घर से पिटोल बाजार में सामान लेने गई थी जो वापस घर नही आयी शंका है कि संदेही कमल पिता नाना भुरिया निवासी मसुरिया बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 338/17 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना में मृत्यु का अपराध पंजीबद्व

झाबुआ । फरियादी श्यामलाल पिता धुलिया बामनिया उम्र 25 साल निवासी बरझर जिला अलीराजपुर ने बताया कि आरोपी आयसर क्रमांक ळश्र.0र्6 .4877 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक आयसर को चलाकर लाया व मेरे भाई रामसिंह पिता धुलिया बामनिया निवासी बरझर जिला अलीराजपुर की मोटर साइकल को टक्कर मार दी जिससे रामसिंह की मृत्यु हो गयी व मुझे चोंट आयी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 336/17 धारा 279,337,304-ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिवार खोदकर नकद ओर जेवरात लेगए चोर

झाबुआ । फरियादी मोहन पिता नाथु मावी उम्र 25 साल निवासी वडलीपाडा ने बताया कि अज्ञात बदमाश घर के बाहर पीछे दिवार खोदकर अंदर घुसे व चांदी के जेवरात एवं नगदी 7000/-रू0 चुराकर ले गये । प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 130/17 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।


मधुबनी : सुवे की शिक्षा व्यवस्था चरमरा गयी है- ई गौरी शंकर यादव

$
0
0
education-system-fail-jap-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी(मोo आलम) ।जन अधिकार पार्टी हीं एक मजबूत लोकतंत्र दे सकती है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल पैदा हो गया है।देश आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा है। उक्त वाते जनअधिकार पार्टी के प्रदेश महासचिव ई गौरी शंकर यादव ने कही। वे सोमवार को जमैला बाजार में कार्यकर्ताओ की एक बैठक को संवोधित करते हुये कही। उन्होने कहा कि देश में लाखे वेरोजगार युवक रोजगार के लिये भटक रहे है। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। समान काम के बदले समान वेतन को लेकर स्कूलो में पढाई लिखाई ठप्प है।अस्पताल में चिकित्सक तो है परन्तु महिने में चार दिन डयूटी बजाकर महिने भर का बेतन उठा रहे है। सरकार पूरी तरह से भटाचार में डूब चुकी है। केन्द्र की सरकार गो हत्या, नोट बंदी के नाम और सूवे की सरकार शराव बंदी की ढोल पीट अपना चेहरा चमकाने में लगे हुये हैं ।सूवे की सरकार विकास मुददा को भूल चुकी है। ऐसे में एक मात्र नेता है सांसद अनिरूद्ध प्रसाद यादव उर्फ पप्पू यादव है जो महंगाई ,भ्रटाचारी, बेरोजगारी को दूर कर सकता है। उन्होने कार्यकर्ताओ से अधिक से अधिक लोगो को जनअधिकार पार्टी से जुडने की अपील किया । कार्यकर्ता बैठक को प्रखंड वार्ड सदस्य महासंघ के अध्यक्ष मो आलम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अमरजीत कुमार , धनबीर पासवान ,किशोर मंडल, रेहान मल्लिक , सूर्य नारायण यादव, मो अशलम, मो अस्फाक, मो सफीअहमद , मो अजीम ,मो अलीहसन मो एजाज,आदि ने भी संवोधित किया ।

मधुबनी : बंध्याकरण ओपरेशन के दो साल बाद महिला ने एक बच्ची की जन्म दी .

$
0
0
  • पीड़ित महिला ने बच्ची की परवरिश की लगायी गुहार .

after-faimily-planing-opretion-women-gives-birth
मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम),अंधराठाढी  बंध्याकरण ओपरेशन के महज दो साल बाद एक बच्ची के जन्म देने की मामला प्रकाश में आया है.नबजात बच्ची की माता पिता उनके भरण पोषण पढाई लिखाई विवाह शादी को लेकर चिन्तित है .पीड़ित माँ ने राज्य स्वस्थ्य समिति व राज्य सरकार से बच्ची के भरण पोसन आदि की मांग की है। मालूम हो कि अंधरा गाँव की अर्चना देवी  पति शेखर राम महादलित परिवार की है। किसी तरह सफाई की कम कर के गुजर बसर करती हैं। पहले से तीन बच्चो की माँ थी।  स्थानीय रेफरल हास्पिटल में 25 जुलाई २०१३  को वह बंध्याकरण ऑपरेशन करवायी थी। ओपरेशन के महज दो साल बाद  दिनांक 13मई 15 को रेफरल अस्पताल में हीं एक बच्ची की जन्म दी। अर्चना देवी का ममना है की ओपरेशन में चिकित्सको ने असावधानी बरती गयी .ओपरेशन सही ढंग से हुई होती तो बच्ची की जन्म नही होती . बच्ची की जन्म के बाद वे कई बार अस्पताल प्राशासण से  मिल चुकी है।उनका आरोप है की चिकित्सक इन्हें भाग्य का करिश्मा कह कर टाल मटोल करते रहे . दीगर बात है की विभागीय निर्देश  के मुताविक ओपरेशन के बाद होने बाले बच्चे के परवरिश पढ़ाई लिखाई शादी विवाह अदि उनके वेतन से देना होता है .  कहते है प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उमेश राय के मुताविक तत्कालीन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएस झा के समय की बात है.पीडिता के अभ्यावेदन को अगली रोगी कल्याण समिति की बैठक में रखी जाएग. निर्णयों उपरांत विभाग को लिखा जायेगा.उसे समुचित न्याय मिलेगी.

बलात्कार के आरोपी पूर्व मंत्री को मिली जमानत

$
0
0
gayatri-prajapati-grant-bail
लखनउ, 25 अप्रैल, उत्तर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री गायत्री प्रजापति और उनके दो साथियों को बलात्कार के आरोप में आज लखनउ की एक अदालत ने जमानत दे दी। पाक्सो न्यायालय के न्यायाधीश ओम प्रकाश मिश्र ने प्रजापति तथा सह अभियुक्तों विकास वर्मा तथा अमरेन्द्र सिंह उर्फ मिंटू को एक-एक लाख रपये के निजी मुचलके तथा इतनी ही राशि के बांड पर जमानत दे दी। मालूम हो कि एक महिला से बलात्कार करने और उसकी नाबालिग बेटी से दुराचार की कोशिश के आरोप में प्रजापति तथा छह अन्य अभियुक्तों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया था। प्रजापति को पिछली 15 मार्च को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया था।

वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई की समीक्षा की जाएगी : राजनाथ सिंह

$
0
0
rajnath-condolance-sukma-attack-
रायपुर, 25 अप्रैल, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि वामपंथी उग्रवाद के खिलाफ लड़ाई की रणनीति का अवलोकन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर उस पर पुन: विचार किया जाएगा ताकि माओवादियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी जा सके। सिंह ने रायपुर के माना स्थित चौथी बटालियन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री रमन सिंह तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।बैठक के बाद संवाददाताओं के साथ बातचीत में गृहमंत्री ने इस हमले को नक्सलियों की कायराना हरकत बताया और कहा कि क्षेत्र में हो रहे विकास से नक्सली बौखलाए हुए हैं। इसलिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि नक्सलियों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। सिंह ने संकेत दिए कि लड़ाई की रणनीति के संबंध में आठ मई को एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में कल नक्सली हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 25 जवान शहीद हो गए थे। शहीदों को गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलीरामजीदास चंदन, मुख्यमंत्री रमन सिंह और मंत्रिमंडल के सदस्यों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की। सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुरकापाल गांव के करीब नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला किया था। चिंतागुफा थाना क्षेत्र में कंेद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 74वीं बटालियन की दो कंपनियों को बुरकापाल से चिंतागुफा के मध्य बन रही सड़क की सुरक्षा में रवाना किया गया था। दल जब बुरकापाल से लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की।

आमिर खान को आरएसएस प्रमुख ने दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा

$
0
0
aamir-khan-awarded-by-mohan-bhagwat
मुंबई, 25 अप्रैल, सुपरस्टार आमिर खान को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘दंगल’ के लिए 75वें दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार से नवाजा गया। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने 52 वर्षीय अभिनेता को दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार के विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया । यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित लोगों को दिया जाता है, आमिर को यह सम्मान उनकी वर्ष 2016 की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘दंगल’ के लिए दिया गया है। पुरस्कार मिलने के बाद आमिर ने कहा, ‘‘मैं आज जहां भी हूं इसका श्रेय मेरी सभी फिल्मों के लेखकों को जाता है। मैं यहां निर्देशकों और लेखकों के बेहतरीन काम की वजह से हूं। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करता हूं।’’ समारोह में मौजूद निर्देशक नीतेश तिवारी ने भी दर्शकों से फिल्म को एक बड़ी हिट बनाने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। समारोह में कपिल देव को भी भारतीय क्रिकेट में दिए उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वैजयंतीमाला बाली को भारतीय सिनेमा में उनकी उपलब्धियों के लिए ‘मास्टर दीनानाथ विशेष पुरस्कार’ से नवाजा गया। मास्टर दीनानाथ स्मृति प्रतिष्ठान और हृदयेश आर्ट्स द्वारा आयोजित इस समारोह में प्रतिष्ठित गायिका लता मंगेशकर ने भी शिरकत की थी।

भाजपा सरकार के पास नक्सलियों से लड़ने की कोई योजना नहीं : कांग्रेस

$
0
0
government-have-no-policy-to-fight-with-naxal-blame-congress
नयी दिल्ली, 25 अप्रैल, छत्तीसगढ़ के सुकमा में कल नक्सलियों के घात लगाकर किये गये हमले में 25 सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने की कड़ी निंदा करते हुए कांग्रेस ने आज दावा कि भाजपा सरकार के पास नक्सलियों से लड़ने के लिए कोई नीति, योजना और दिशा नहीं है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आज इस घटना को लेकर किये गये विभिन्न ट्वीट में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के महानिदेशक पद का फरवरी 2017 से रिक्त होने और राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रमुख का कार्यकाल दूसरी बार बढ़ाये जाने की ओर भी ध्यान दिलाया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘सीआरपीएफ के डीजी का पद फरवरी 2017 से खाली है। एनआई के मुखिया दूसरे एक्सटेंशन पर हैं। क्या ऐसे लड़ेंगे नक्सलियों से।’’ सुरजेवाला ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार के भीतर नक्सलियों से लड़ने के लिए कोई नीति, योजना और दिशा नहीं है। पार्टी की एक अन्य प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर कहा, ‘‘हमने नक्सली हिंसा में अपने वरिष्ठ नेतृत्व को गंवाया है। वह भाजपा के शासनकाल में हुआ। हमने देखा कि कोई भी कार्रवाई नहीं की गयी।’’ नक्सली हिंसा को दूर करने के लिए पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों के प्रयासों का उल्लेख करते हुए प्रियंका ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इन चरमपंथियों की समस्या को विफल करने के लिए कांग्रेस ने पूरे प्रयास किये। हमने आंध्र प्रदेश से चरमपंथियों का सफाया कर दिया।’

अदालत ने साध्वी प्रज्ञा को जमानत दी, पुरोहित की अर्जी खारिज

$
0
0
sadhvi-pragya-get-bail
मुंबई, 25 अप्रैल , बंबई उच्च न्यायालय ने 2008 मालेगांव बम विस्फोट की साजिश रचने की आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को आज जमानत दे दी लेकिन सह आरोपी और पूर्व ले. कर्नल प्रसाद पुरोहित को कोई राहत देने से इनकार कर दिया। अदालत ने साध्वी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी :एनआईए: को अपना पासपोर्ट सौंपने और सबूतों से छेड़छाड़ नहीं करने का निर्देश दिया है। उसे यह भी निर्देश दिया गया है कि जब भी जरूरत हो वह एनआईए अदालत में रिपोर्ट करे। न्यायमूर्ति रंजीत मोरे और न्यायमूर्ति शालिनी फनसाल्कर जोशी की खंड पीठ ने कहा, ‘‘ साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की अपील को मंजूरी दी जाती है। याची :साध्वी: को पांच लाख रूपये की जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया जाता है। प्रसाद पुरोहित की ओर से दायर अपील को खारिज किया जाता है।’’ न्यायमूर्ति मोरे ने आज के आदेश पर रोक लगाने से इनकार करते हुए कहा, ‘‘ हमने अपने आदेश में कहा है कि पहली नजर में साध्वी के खिलाफ कोई मामला नहीं बनता है।’’ गौरतलब है कि 29 सितंबर 2008 को मालेगांव में एक बाइक में बम लगाकर विस्फोट किया गया था जिसमें आठ लोगों की मौत हुई थी और तकरीबन 80 लोग जख्मी हो गए थे। साध्वी और पुरोहित को 2008 में गिरफ्तार किया गया था और तब से वे जेल में हैं। आदेश का स्वागत करते हुए साध्वी के एक रिश्तेदार भगवान झा ने कहा कि परिवार राष्ट्रव्यापी स्तर पर जश्न मनाएगा।


एच1बी वीजा पर बड़ी कार्रवाई भारत के लिए चिंता पैदा करने वाली: मुख्य आर्थिक सलाहकार

$
0
0
h1-visa-trouble-for-india
वॉशिंगटन, 25 अप्रैल, भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार :सीईए: अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन द्वारा एच1बी वीजा कार्यक्रम पर उठाया जाना वाला कोई भी ‘‘गंभीर कदम’’ भारत के लिए ‘‘चिंता’’ पैदा करने वाला होगा क्योंकि सेवा क्षेत्र में बहुसंख्यक भारतीय निर्यात अमेरिका जाते हैं। सुब्रमण्यन ने पिछले हफ्ते कहा, ‘‘यदि गंभीर कदम उठाए जाते हैं तो इससे चिंता बहुत ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि याद रखिए कि हमारे कुल निर्यातों में से 40 से 45 फीसदी सेवाओं का निर्यात है।’’ अमेरिका के शीर्ष आर्थिक थिंक टैंक पीटरसन इंस्टीट्यूट के दौरे पर पहुंचे सुब्रमण्यन ने एच1बी वीजा से संबंधित सवाल के जवाब में कहा, ‘‘सेवाओं के कुल निर्यात में से लगभग 50 से 60 फीसदी अमेरिका जाता है। इसलिए यह हमारे लिए चिंता की बात है।’’ उन्होंने कहा कि वीजा सुधार जब तक हमारे लिए परेशानी खड़ी नहीं कर रहे तब तक ठीक है और हम इस पर करीब से नजर रख रहे हैं। सुब्रमण्यन ने कहा, ‘‘निर्यात की वृद्धि में जो भी चीज दखल देगी उससे भारत में चिंता बढ़ेगी। अमेरिका के संबंध में हम एच1बी वीजा की स्थिति पर बहुत ध्यान से नजर रख रहे हैं। जहां तक वीजा की बात है तो जब तक यह हमारे लिए परेशानी खड़ी नहीं कर रहा तब तक यह ठीक है।’’ अमेरिका दौरे पर वित्त मंत्री अरूण जेटली ने भी अमेरिकी पक्ष के साथ एच1बी वीजा का मुद्दा उठाया और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में भारतीय कंपनियों तथा पेशेवरों के योगदान को रेखांकित किया। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस माह की शुरूआत में एक सरकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। इस आदेश में एच1बी वीजा कार्यक्रम के नियमों को कठोर करने को मंजूरी दी गई ताकि इसका दुरूपयोग ना किया जा सके और यह सुनिश्चित किया जा सके कि ‘‘सबसे कुशल और उच्च वेतनभोगी’’ आवेदकों को वीजा दिया जाए। इस फैसले से भारत की 150 अरब डॉलर के आईटी उद्योग पर असर पड़ेगा।

कश्मीर में सुरक्षा हालात पर मुख्यमंत्री ने सैन्य अधिकारियों से बातचीत की

$
0
0
mehbooba-meets-army-top-brass-over-security-situation-in-kashmir
श्रीनगर, 25 अप्रैल, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर घाटी में पिछले एक सप्ताह से जारी छात्रों के उग्र प्रदर्शनों और उनकी ओर से सुरक्षा बलाें पर पथराव की घटनाओं के मद्देनजर आज सेना, राज्य पुलिस अाैर अन्य सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों से सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की। सुश्री मुफ्ती ने यहां एकीकृत कमान बैठक की अध्यक्षता करते हुए घाटी में सुरक्षा हालातोें की समीक्षा की। हाल ही में घाटी में काफी हिंसक घटनाएं हुई है और प्रदर्शनकारी छात्र पुलिस और सुरक्षा बलाें को निशाना बना रहे हैं। श्रीनगर संसदीय सीट पर नौ अप्रैल को मतदान के दौरान सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार झड़पें हुई थी जिनमें नौ नागरिकाें की मौत हो गई थी और सैंकड़ों लाेग घायल हुए थे। राज्य में सुरक्षा मामलों पर सर्वोच्च निर्णय लेने वाली एकीकृत कमान में सेना,अर्धसैनिक बलों, पुलिस और खुफिया एजेंसियों के नुमाइंदे शामिल हैं। इससे एक ही दिन पहले वह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात करने के बाद लौटी हैं। इस बैठक में उन्होंने दाेनों नेताओं से कश्मीर की हालत पर चर्चा की थी। इस बैठक को इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि इन दिनों सोशल मीडिया का जमकर दुरूपयोग हाे रहा है और सेना तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों और छात्रों के बीच झड़पों संबंधी वीडियो को साेशल मीडिया पर डाला जा रहा है। इन दिनों सुरक्षा बलाें और पुलिस कर्मियों के परिवार को निशाना बनाया जा रहा है।

नैक की ग्रेडिंग के नए मानक बनाये जायेंगे

$
0
0
nac-s-new-standards-of-grading-will-be-made
नयी दिल्ली , 25 अप्रैल, देश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों और दुनिया भर में हो रहे बदलाव को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद् (नैक) अपने मानकों एवं मूल्यांकन पद्धति में बदलाव ला रहा है ताकि विश्वविद्यालयों एवं काॅलेजों में शिक्षक को समावेशी एवं मानवीय बनाया जाए और लैंगिक भेदभाव को दूर किया जा सके तथा उनमें पेशेवर नैतिकता का पालन हो । मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आज यहां नैक द्वारा इस विषय पर आयोजित एक संगोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में बदलाव हो रहा है और देश भी बदल रहा है, इसलिए शिक्षा में भी बदलाव की जरूरत है तथा शिक्षक की गुणवत्ता को निर्धारित करने वाली संस्थाओं को भी बदलने की आवश्यकता है । उन्होंने कहा कि देश में शिक्षा की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने वाली संस्थाओं की संख्या बढ़नी चाहिए ताकि इससे शैक्षणिक संस्थाओं में आपसी प्रतिस्पर्धा हो । उन्होंने कहा कि भारतीय रैंकिंग प्रणाली विकसित होने से काॅलेजों तथा विश्वविद्यालयों में आपसी स्पर्धा बढ़ी है । उन्होंने कहा कि गुणवत्ता के अभाव में ही पिछले तीन साल में देश में 400 इंजीनियरिंग काॅलेज बंद हो गए और सरकार ने नहीं बल्कि खुद छात्रों ने इसे बंद किया क्योंकि इनकी गुणवत्ता बहुत ख़राब थी । उन्होंने कहा कि आज कोई छात्र पहले अपने काॅलेज और विश्वविद्यालय की गुणवत्ता नैक प्रत्यायन में मिले ग्रेड को देखकर उसमें दाखिला लेना चाहता है । उन्होंने यह भी कहा कि देश मैं शैक्षणिक संस्थाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन करने वाली ऐसी विश्वसनीय संस्थाएं होना जरूरी हैं ताकि उच्च शिक्षा का स्तर बढ़े । उन्होंने आईआईटी के लिए भी एक अलग मूल्यांकन परिषद् गठित किये जाने का सुझाव देते हुए कहा कि संभव है 28 अप्रैल को आईआईटी काउंसिल की प्रस्तावित बैठक में आईआईटी से जुड़े लोग फैसला लें । श्री जावडेकर ने नैक को सुझाव दिया कि वह 15 अगस्त तक अपने नये मानकों का प्रारूप तैयार कर ले ताकि इसे एक सितम्बर से पूरे देश में लागू  किया जा सके। नैक के निदेशक प्रोफेसर डी पी सिंह ने कहा कि देश और उससे बाहर हो रहे बदलावों को देखते हुए अन्तरराष्ट्रीय मानकों के मद्देनज़र हम पिछले तीन महीने से नैक के नये मानकों को निर्धारित करने के लिए सभी संबद्ध पक्षों से विचार-विमर्श कर रहे हैं और तीन कार्य दल भी गठित किये हैं । इनमें से एक का संबंध विश्वविद्यालय, दूसरे का स्वायत्त् कॉलेजों तथा तीसरे का संबद्ध काॅलेजों से है । अब तक 80 विशेषज्ञों से भी विचार-विमर्श किया जा चुका है । उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं में लैंगिक भेदभाव दूर करने के साथ उन्हें दिव्यांगों के अनुकूल बनाने की जरूरत है तथा उन्हें सामाजिक रूप से जवाबदेह भी बनाया जाना चाहिए और इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि छात्रों को अपने काॅलेज तथा विश्वविद्यालय से कितना संतोष हो रहा है । उन्होंने कहा कि देश के दो सौ शिक्षण संस्थाओं में उन्होंने पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया है और अभी तक सौ लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं । समारोह में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय तथा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष वी एस चौहान भी उपस्थित थे ।

अमित शाह ने बंगाल में शुरू किया बूथ चलो अभियान

$
0
0
bjp-president-amit-shah-begins-booth-cholo-abhiyan-after-having-lunch
नक्सलबाड़ी, 25 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल में दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी गांव में एक दलित के घर दोपहर का भोजन करने के बाद ‘बूथ चलो’ अभियान की शुरुआत की। श्री शाह बागडोगरा हवाई अड्डे से सीधे यहां पहुंचे तथा भाजपा की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने और 2021 में राज्य विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए बूथ चलो अभियान की शुरुआत की। उन्होंने आदिवासी बहुल इलाके के कोटियाजोट में गीता महालिर तथा राजू महालिर के घर दोपहर जमीन पर बैठकर चावल, रोटी, दाल, पापड़ और सब्जी खायी । इस दौरान उन्होंने श्रीमती गीता तथा उनकी दोनों बेटियों के साथ बातचीत की । श्री शाह ने दलिया टाटिया बूथ पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा तथा दार्जिलिंग से सांसद एस एस अहलुवालिया और अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की ।

सुकमा पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की चुप्पी पर वेंकैया ने उठाये सवाल

$
0
0
questions-raised-by-venkaiah-on-the-silence-of-human-rights-activists-on-sukma
नयी दिल्ली 25 अप्रैल, सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू ने छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नकसलियों द्वारा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों पर हमले को कायरतापूर्ण एवं निंदनीय बताते हुये इस मुद्दे पर मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की चुप्पी पर सवाल उठाया है। श्री नायडू ने आज यहां एक बयान जारी कर कहा कि 24 अप्रैल को हुये इस हमले से राष्ट्र स्तब्ध है। जवानों पर हमला उस समय किया गया जब वे विकास कार्यों के लिए रास्ता साफ कर रहे थे। उन्होंने कहा, “शहीद और घायल सीआरपीएफ जवान राष्ट्रहित में काम कर रहे थे। यह देश के लिए सर्वोत्तम बलिदान है। उन प्रतिबद्ध जवानों के परिवारों को केंद्र एवं राज्य सरकारों की ओर से उच्चतम मुआवजा दिया जायेगा। दोनों सरकारें इस तरह के विवेकहीन कृत्यों को समाप्त करने के लिए मिलकर काम करेंगी।” उन्होंने कहा कि जब पूरा देश इस तरह के नरसंहार और हिंसा से स्तब्ध है मानवाधिकारों के तथाकथित पक्षधर कल से ही चुप्पी साधे हुये हैं। पुलिस के हाथों किसी उग्रवादी या आतंकवादी के मारे जाने पर ये कार्यकर्ता आक्रामक रुख अख्तियार कर लेते हैं, लेकिन जब अंडरग्राउंड रहकर काम करने और हत्या कर भाग जाने वालों के हमलों में बड़ी संख्या में जवानों और निरपराध लोगों के मारे जाने पर वे खामोशी की ओट ले लेते हैं। श्री नायडू ने सवाल किया कि क्या मानवाधिकार सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए हैं जो अपनी घिसी-पिटी सोच को आगे बढ़ाने के लिए हिंसा का रास्ता अपनाते हैं, और सुरक्षा बलों तथा आम लोगों के लिए यह नहीं है। मानवाधिकार कार्यकर्ता अब चुप क्यों हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा, “मैं यह नतीजा निकालने के लिए बाध्य हूं कि मानवाधिकार के तथाकथित हिमायतियों द्वारा इस तरह की हिंसक कार्रवाई को एक रणनीति के तहत प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा सबसे गरीब व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचाने के प्रयास से बनी सकारात्मक धारणा को पटरी से उतारना है।” उन्होंने कहा कि इस तरह के हिंसक कृत्यों और तथाकथित मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के खिलाफ मजबूत जनमत तैयार करने की जरूरत है।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images