Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

व्यंग्य : तुच्छता से स्वच्छ्ता की और

$
0
0
स्वच्छ भारत अभियान के सर्वे में सबसे स्वच्छ शहरो में इंदौर पहले और भोपाल दूसरे नंबर पर आया है, ये दोनों शहर बीजेपी शासित राज्य मध्यप्रदेश में आते है, वैसे 2014 में सरकार बनने के बाद बीजेपी नेताओ ने अपने बयानों से जैसी गंदगी फैलाई है उसे देखते हुए ये काफी अप्रत्याशित लगता है। यह ज़्यादा अप्रत्याशित इसलिए भी है क्योंकि एमसीडी चुनावो में आप की हार के बाद ज़्यादातर लोग दिल्ली को सबसे ज़्यादा स्वच्छ मान रहे थे। इस सूची में उत्तरप्रदेश का गोंडा शहर सबसे भोंडा मतलब गंदा पाया गया है हालांकि अभी तक ये पता नहीं  चल पाया है की ये शहर कचरे की वजह से गंदा हुआ है या फिर हाल ही में समाप्त हुए विधानसभा चुनावो में नेताओ के बयानों द्वारा फैले कीचड से। कांग्रेस का कहना है कि स्वच्छ भारत अभियान का श्रेय सबसे ज़्यादा उनके नेता राहुल गांधी को मिलना चाहिए क्योंकि पूरे देश को कांग्रेसमुक्त बनाकर वो ही सबसे ज़्यादा सफाई कर रहे है। सरकार बता रही है कि मेरा देश बदल रहा है इसलिए कम गंदे शहरों को ही सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया जा रहा है। स्वच्छ भारत सेस लगाने के बाद स्वच्छता सर्वे करवाना वाकई सरकार की स्वच्छ्ता के प्रति गंभीरता को दर्शाता है ,अब स्वच्छता भी अच्छे दिनों की सहयात्री बन जल्द ही दबे पांव आ जाएगी। मोदी सरकार चाहे  तन और मन से कितने भी जतन कर ले लेकिन वो स्वच्छ्ता के मामले में पिछली यूपीए सरकार को पीछे नही छोड़ पाएगी क्योंकि यूपीए सरकार ने "हाथ की सफाई"दिखाकर जिस तरीके से सरकारी ख़ज़ानों को खाली किया था उसने स्वच्छ्ता के क्षेत्र में नए और अभूतपूर्व प्रतिमान स्थापित किए थे। स्वच्छ्ता एक आदत होनी चाहिए और यूपीए सरकार ने इस आदत को 10 साल तक निर्बाध बनाए रखा था। 


वर्तमान सरकार सार्वजनिक स्थलो की सफाई जैसी तुच्छ स्वच्छता में समय और धन का अपव्यय कर रही है जो सरकार की सोच और विजन के "दिव्यांग"होने का आभास करवा रही है क्योंकि पिछली सरकारो ने तो "एस्केप वेलोसिटी"की गति से मेहनत करके ख़ज़ाने खाली किए (जिससे देश और जनता को जीरो लॉस हुआ) और ये सरकार सफाई के नाम पर जनता से टैक्स लेकर फिर से साफ़ हुए ख़ज़ानो को भर रही है जिन्हें फिर से खाली करने में मनरेगा के कितने "श्रम घण्टे"व्यर्थ होंगे इसकी हानि का अनुमान लगाने के लिए फिर से किसी अर्थशास्त्री को ही प्रधानसेवक बन कर सेवा करके "मेक इन इंडिया"के तहत मेवा उत्पादित करना होगा। स्वच्छ्ता के क्षेत्र में देशवासियो को अभी बहुत जागरूक करने की ज़रूरत है और इस दिशा में रूढ़िवादी सोच भी आड़े आती है जैसे ज़्यादातर लोग पैसे को हाथ का मैल मानते है इसी वजह से खाना खाने से पहले या और कोई कार्य करते समय हाथ ठीक से नहीं धोते है। केवल जगह जगह शौचालय बनाकर और कचरापत्र (डस्टबिन) लगाकर सफाई सुनिश्चित नहीं की जा सकती है, भारत जैसे विविधताओं भरे देश में जहाँ लोग नाक और मुँह में अंगुली करके , हथेली पर खैनी कूट कर भाँति भाँति के नए तरीको से मल विसर्जन करते हो वहाँ सरकार को साफ़- सफाई के नए रचनात्मक तरीके इज़ाद करने चाहिए। इन सबके अलावा मेरी राय में स्वच्छ भारत अभियान तब तक सफल नहीं हो सकता है जब तक हम अपने जवानो की शहादत से उपजे गुस्से को थूकना बंद ना कर दे। सोच की तुच्छता त्याग कर ही स्वछता संभव है।


liveaaryaavart dot com

--अमित कुमार--

विशेष आलेख : चीन की स्पेस डिप्लोमैसी का जवाब

$
0
0
चीन की स्पेस डिप्लोमैसी का करारा जवाब देते हुए भारत ने साउथ एशिया सेटेलाइट लांच कर दिया। यह एक ऐसा संचार उपग्रह है, जो नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, भारत, मालदीव, श्रीलंका और अफगानिस्तान को दूरसंचार की सुविधाएं मुहैया कराएगा। बीते शुक्रवार पांच मई, 2017 को साउथ एशिया सैटेलाइट लॉन्च कर दी गई। आंध्रप्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से साउथ एशिया सैटेलाइट जीसैट-9 को सफलतापूर्वक लांच कर भारत ने अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी मजबूती का एक और शानदार नमूना दिखाया है। इसे जीएसएलवी-एफ 09 रॉकेट से स्पेस में भेजा गया। भारत की स्पेस डिप्लोमैसी के तहत तैयार हुई साउथ एशिया सैटेलाइट लॉन्च को पहले सार्क सैटेलाइट का नाम दिया गया था, लेकिन पाकिस्तान ने भारत के इस तोहफे का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया था। साउथ एशिया सेटेलाइट एक संचार उपग्रह है, जो नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, भारत, मालदीव, श्रीलंका और अफगानिस्तान को दूरसंचार की सुविधाएं मुहैया कराएगा। भारत के इस कदम को पड़ोसी देशों पर चीन के बढ़ते प्रभाव का मुक़ाबला करने के जवाबी कदम के रूप में देखा जा रहा है। इस उपग्रह का फायदा पाकिस्तान को छोड़ बाकी सभी सार्क देशों को मिलेगा। 450 करोड़ रु की लागत से बना भारत का ये शांति दूत स्पेस में जाकर कई काम करेगा। इसरो का यह सेटेलाइट न सिर्फ बेहतर तस्वीरें खींचेगा, बल्कि यह सेटेलाइट दक्षिण एशिया के इस इलाके के एकीकरण की प्रक्रिया में मील का पत्थर होगा और इस क्षेत्र में विकास के कार्यक्रमों को बढ़ावा देने में भी मददगार साबित होगा। आर्थिक विकास में मदद का अहम जरिया भी साबित होगा।



साउथ एशिया सेटेलाइट के लॉन्च की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इस सेटेलाइट की मदद से प्राकृतिक संसाधनों की ‘मैपिंग’ मुमकिन होगी और टेलिमेडिसन और शिक्षा के प्रसार में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा आईटी कनेक्टिविटी और लोगों का आपसी संपर्क बढ़ाने में भी यह अहम भूमिका निभाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ये उपग्रह दक्षिण एशियाई सहयोग का प्रतीक है। दक्षिण एशिया के आर्थिक विकास का सपना पूरा होगा और 1।5 अरब से ज्यादा लोगों को लाभ होगा। इस लॉन्च में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, मालदीव, श्रीलंका के नेता भी शामिल हुए। इस सेटेलाइट के ज़रिए सभी सहयोगी देश अपने-अपने टीवी कार्यक्रमों का प्रसारण कर सकेंगे। किसी भी आपदा के दौरान उनकी संचार सुविधाएं बेहतर होंगी। इससे देशों के बीच हॉट लाइन की सुविधा दी जा सकेगी और टेली मेडिसिन सुविधाओं को भी बढ़ावा मिलेगा। मई 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसरो के वैज्ञानिकों से दक्षेस उपग्रह बनाने के लिए कहा था वह पड़ोसी देशों को ‘भारत की ओर से उपहार’ होगा। गत रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में मोदी ने घोषणा की थी कि दक्षिण एशिया उपग्रह अपने पड़ोसी देशों को भारत की ओर से ‘कीमती उपहार’ होगा। साउथ एशिया सेटेलाइट का वित्त पोषण पूरी तरह भारत कर रहा है। इसरो ने ये सैटेलाइट तीन साल में बनाया है और इसकी लागत क़रीब 235 करोड़ रुपये है, जबकि सैटेलाइट के लॉन्च समेत इस पूरे प्रोजेक्ट पर भारत 450 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। इसे दक्षिण एशिया के पड़ोसी देशों के लिए शानदार कीमती तोहफ़ा बताया जा रहा है, जो क्षेत्र के देशों को संचार और आपदा के समय में सहयोग देगा। दरअसल भारतीय उपमहाद्वीप के देशों में इस तरह के संचार उपग्रह की ज़रूरत काफ़ी समय से महसूस की जा रही थी। उदाहरण के लिए नेपाल सन 2015 में आए भयानक भूकंप के बाद से एक संचार उपग्रह की ज़रूरत बड़ी शिद्दत से महसूस कर रहा था। 

भूटान को साउथ एशिया सैटेलाइट का बड़ा फ़ायदा होगा, क्योंकि अंतरिक्ष से जुड़ी तकनीक में वह अभी काफ़ी पीछे है।  बांग्लादेश भी स्पेस टेक्नोलॉज़ी में अभी शुरुआती दौर में ही है। हालांकि इस साल के अंत तक वह अपना कम्युनिकेशन सैटेलाइट बंगबंधू -1  छोड़ने की योजना बना रहा है।  श्रीलंका 2012 में चीन की मदद से सुप्रीम सैट नामक अपना पहला संचार उपग्रह लॉन्च कर चुका है। लेकिन साउथ एशिया सैटलाइट से उसे भी अपनी क्षमताओं का इज़ाफ़ा करने में मदद मिलेगी।  मालदीव्स के पास स्पेस टैक्नोलॉजी के नाम पर कुछ भी नहीं है। सो उसके लिए तो ये एक बड़ी सौगात से कम नहीं होगा। हालांकि कुछ देशों के पास पहले से ही अपने उपग्रह हैं। जैसे अफ़गानिस्तान के पास एक संचार उपग्रह अफगानसैट है। असल में  यह भारत का ही बना एक पुराना सैटलाइट है, जिसे यूरोप से लीज पर लिया गया है। अफ़गानिस्तान का अफ़गानसैट अभी काम कर रहा है। इसीलिए अफ़गानिस्तान ने अभी साउथ एशिया सैटलाइट की डील पर दस्तखत नहीं किए है। इसमें कोई शक नहीं कि साउथ एशिया सैटेलाइट इस क्षेत्र में तकनीकी, आर्थिक और सांस्कृतिक सहयोग को भी बढ़ावा देगा। 



लेकिन पाकिस्तान इस परियोजना में शामिल नहीं हुआ।सेना, कट्टरपंथी ताकतें और पाकिस्तान की कठपुतली सरकार ने अपने देश के लोगों को इस क्षेत्र के लोगों के साथ आपसी संवाद बढ़ाने वाले इस मौके से इसलिए महरूम कर दिया, क्योंकि लोग अगर आपस में जुड़ने लगेंगे, तोसमाज पर सेना की पकड़ ढीली हो जाएगी। पाकिस्तान के मन में ये संदेह भी हो सकता है कि सैटेलाइट का इस्तेमाल भारत जासूसी करने में कर सकता है। पाकिस्तान का अपना अंतरिक्ष प्रोग्राम अभी ज़्यादा विकसित नहीं  है। ना वो सैटेलाइट बनाते हैं, ना उनके पास बड़े रॉकेट हैं। ऐसे में उन्हें ये तोहफ़ा क़बूल करने की ज़रूरत थी। पर हो सकता है कि दोनों देशों में जारी तनातनी के मद्देनज़र शायद पाकिस्तान ने यह तोहफ़ा लेना मंजूर नहीं किया। पाकिस्तानी हुकूमत ने जन कल्याण को छोड़ राजनीतिक स्वार्थों को तरजीह दी और अपने देश और इसकी जनता को सांस्कृतिक एकीकरण से होने वाले आर्थिक और तकनीकी लाभों से वंचित करने का फैसला किया।  पाकिस्तान के इस फैसले पर तरस ही खाया जा सकता है। बहरहाल साउथ एशिया सैटलाइट पड़ोसी देशों में भारत का प्रभाव बढ़ाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।



liveaaryaavart dot com

-- ओंकारेश्वर पांडेय--

पटना नगर निगम के कर्मचारियों की मौत के खिलाफ माले-ऐक्टू का प्रदर्शन.

$
0
0
  • नगर निगम आयुक्त को सौंपा 6 सूत्री ज्ञापन, कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी करे प्रशासन.


cpi-ml-protest-for-pmc-employee
पटना 6 मई, पिछले दिनों आयकर गोलबंर पर पटना नगर निगम के दो कर्मचारियों जीतेन्द्र पासवान व दीपक चैधरी की मौत के खिलाफ आज भाकपा-माले की पटना जिला कमिटी व ऐक्टू ने संयुक्त रूप से नगर निगम कार्यालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व पटना जिला कमिटी भाकपा-माले के सचिव अभ्युदय, राज्य कमिटी सदस्य नवीन कुमार, ऐक्टू नेता रणविजय कुमार, जिला कमिटी सदस्य पन्नालाल, अनुराधा सिंह, विभा गुप्ता, सुधीर कुमार, आइसा नेता बाबूसाहब आदि ने किया. इंटर काउंसिल के पास से यह जुलूस आरंभ हुआ और बुद्ध मार्ग होते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचा. नगर निगम कार्यालय पर प्रदर्शनकारियों ने घंटे भर नारेबाजी की और सभा आयोजित की गयी. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों की सुरक्षा के प्रति नगर निगम बिलकुल संवेदनहीन बना हुआ है. काम के दौरान कर्मचारियों की लगातार मौतें हो रही हैं, लेकिन न तो सरकार और न ही नगर निगम प्रशासन इस पर कोई कदम उठा रहा है. यह पूरी तरह से अमानवीय और कर्मचारी विरोधी आचरण है.

प्रदर्शन के बाद माले व ऐक्टू के प्रतिनिधिमंडल ने 6 सूत्री ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को सौंेपा. ज्ञापन के जरिए मांग की गयी है कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख राशि मुआवजा के बतौर अविलंब प्रदान किया जाए और सरकारी नौकरी भी दी जाए. इसके लिए नगर निगम के सक्षम अधिकारी को नियुक्त किया जाए. दूसरी मांग में बिहार में असंगठित कामगार सामाजिक सुरक्षा अधिनियम-11 के तहत मिलने वाली राशि भी सरकार से मांगी गयी है. प्रतिनिधिमंडल ने सभी दैनिक सफाई मजदूरों, मौसमी सफाई मजदूरों के लिए आवश्यक सुरक्षा का प्रबंध करने, पटना नगर निगम के मजदूरों को ईपीएफ से जोड़ने तथा इएसआई का लाभ देने, सभी सफाई मजदूरों को सप्ताह में कम से कम एक बार मेडिकल जांच करवाने व सफाई मजदूरों के लिए मास्क, बूट आदि का प्रबंध करने, अन्य सुरक्षात्मक व जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने तथा आयकर गोलबंर की घटना के लिए उच्चस्तरीय पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने की मांग की गयी है. जिला सचिव अभ्युदय ने कहा कि नगर निगम आयुक्त से वार्ता सकारात्मक रही, लेकिन यदि हमारी मांगों पर तत्काल कार्रवाई नहीं की गयी तो हम और बड़े आंदोलन में जायेंगे.

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मई

$
0
0
गर्मी को देखते हुए लू से बचाव के उपाय करें, स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को दी सलाह

sehore news
वर्तमान में गर्मी के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने लू से बचाव के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता बताई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों से लू से बचाव तथा प्राथमिक उपचार के लिए सावधानियां बरतने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि गर्मी के दिनों में धूप में बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले कपडों का प्रयोग करें। बिना भोजन किये बाहर न निकले। भोजन करके एवं पानी पीकर ही बाहर निकलें। गर्मी के मौसम में गर्दन के पिछले भाग कान व सिर को गमछे या तौलिये से ढंककर ही धूप में निकलें। रंगीन चश्में व छतरी का उपयोग करें। गर्मी में हमेशा पानी अधिक मात्रा में पियें एवं पेय पदार्थों का अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करें। जहां तक संभव हो ज्यादा समय तक धूप में खडे होकर व्यायाम, मेहनत और अन्य कार्य न करें। बहुत अधिक भीड घुटन भरे कमरों, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के मौसम में अत्यावश्यक होने पर ही करें। यदि कोई व्यक्ति लू से प्रभावित होता है, तो उसका तत्काल प्राथमिक उपचार किया जाये। रोगी को तुरंत छायादार जगह पर कपडे ढीले कर लिटा दें एवं हवा करें। रोगी को होश में आने की दशा में प्याज का रस अथवा जौ का आटा भी ताप नियंत्रण हेतु मला जा सकता है। रोगी के शरीर का ताप कम करने के लिए यदि संभव हो तो उसे ठंडे पानी से स्नान करायें या उसके शरीर पर ठंडे पानी की पट्टियां रखकर पूरे शरीर को ढंक दें। इस प्रक्रिया को तब तक दोहरायें जब तक शरीर का ताप कम नहीं हो जाता है।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 06 मई

$
0
0
मुख्यमंत्री रविवार को गमाखर आएंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान रविवार सात मई को बासौदा तहसील के ग्राम गमाखर आएंगे। मुख्यमंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार सात मई की दोपहर 2.25 बजे टीकमगढ़ से रवाना होंगे और विदिशा जिले की बासौदा तहसील के ग्राम गमाखर में दोपहर तीन बजे पहुंचेगे। यहां आयोजित 1111 कंुडीय अतिरूद्र महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा मेें शामिल होंगे।  


मुख्यमंत्री ने उद्यानिकी फसलों और दुग्ध शीत केन्द्र का जायजा लिया

shivraj-singh-chauhan-vidisha
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज अल्पप्रवास पर विदिशा आए। मुख्यमंत्री श्री चैहान ग्राम निमखिरिया में स्थित अपने नए फार्म हाउस में पहुंचकर यहां उद्यानिकी फसलों को देखा और निर्माणाधीन दुग्ध शीत केन्द्र का जायजा लिया। बैसनगर में स्थित फार्म हाउस का भी मुख्यमंत्री जी द्वारा अवलोकन किया गया और यहां पत्रकारों से चर्चा की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री पीके चैकसे भी मौजूद थे। 

अपर प्रमुख सचिव द्वारा सीएमसीएलडीपी कक्षाओं, का निरीक्षण आज

मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठयक्रम की जिले में संचालित कक्षाओं का श्रम विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री बीआर नायडू सात मई रविवार को भ्रमण कर जायजा लेंगे। जन अभियान परिषद के द्वारा जिले के सभी उत्कृष्ट विद्यालयांे में उक्त कक्षाओं का संचालन प्रत्येक रविवार को किया जा रहा है। इन कक्षाओं में जिले के ऐेसे छात्र जो बारहवीं पास हो गए है और आगे की पढाई किन्ही कारणों से नही कर पाए है उन छात्रों को (सोशल डिग्री स्नातक) में प्रवेश दिया जाता है ताकि वे तीन वर्षीय पाठ्यक्रम पूर्ण करने के उपरांत स्नातक की डिग्री प्राप्त कर सकते है। जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती पूजा बंधैया ने अपर मुख्य सचिव श्री नायडू के दौरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अपर मुख्य सचिव रविवार की प्रातः 10.15 बजे विदिशा के एमएलबी गल्र्स विद्यालय में संचालित सीएमसीएलडीपी कक्षा का निरीक्षण करेंगे और छात्रों से संवाद स्थापित करेंगे। इसी प्रकार विकासखण्डो के उत्कृष्ट विद्यालयों में संचालित कक्षाआंे का जायजा उनके द्वारा लिया जाएगा। तदानुसार दोपहर 12.30 बजे नटेरन में तथा दोपहर तीन बजे बासौदा उत्कृष्ट विद्यालय में चल रही कक्षा का जायजा और छात्रों एवं प्रस्फुटन सदस्यों से चर्चा करेंगे।

पैनल हेतु आवेदन आमंत्रित

कैरियर काउंसलिंग पैनल हेतु विषय विशेषज्ञों से 19 मई तक आवेदन आमंत्रित किए गए है कि जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मनोवैज्ञानिक एवं विषय विशेषज्ञों से पैनल हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से कार्यालय दिवस, अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

व्यक्तिगत पहचान संबंधी डेटा का सार्वजनिक प्रकाशन पर रोक

आईटी अधिनियम 2000 एवं आधार अधिनियम 2016 के अनुसार पहचान संबंधी जानकारी का सार्वजनिक प्रकाशन जैसे नाम, जन्म दिनांक, पता आदि के साथ आधार नम्बर इत्यादि का सार्वजनिक प्रकाशन को अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन माना गया है। इस प्रकार के प्रकाशन की कार्यवाही किसी के द्वारा की जाती है तो अधिनियम के तहत आपराधिक कार्यवाही की जाएगी। भारत सरकार के इलेक्ट्राॅनिक और सूचना प्रौद्योगिक मंत्रालय के सचिव द्वारा जारी ततसंबंध में दिशा निर्देशो का हवाला देते हुए कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि बैंक खातो के विवरण सहित वित्तीय सूचनाएं एवं संवेदनशील व्यक्तिगत आंकडो का आगामी प्रकाशन भी आईटी अधिनियम 2000 के तहत प्रावधानों का उल्लघंन माना जाएगा। अतः संबंधितों को स्पष्ट निर्देश प्रसारित किए गए है कि आईटी अधिनियम एवं आधार अधिनियम के तहत व्यक्तिगत डेटा, सार्वजनिक प्रकाशन पर तत्काल प्रभाव से बंद करने की कार्यवाही क्रियान्वित की जाएगी। 

समिति गठित

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी द्वारा जिला स्तरीय कंटेंट माॅनिटरिंग समिति गठित करने के आदेश जारी किए गए है समिति के अध्यक्ष स्वंय कलेक्टर होंगे। इसके अलावा समिति में सात सदस्यों को शामिल किया गया है तदानुसार पुलिस अधीक्षक, शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा की प्राचार्य, एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला वाणिज्यकर अधिकारी और जनसम्पर्क अधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया हैै। गठित समिति केबल टीव्ही डिजिटाईजेशन की प्रगति की समीक्षा करेगी। डिजिटाईजेशन की वर्तमान अपेक्षाकृत कम है जिले में केबल टीव्ही डिजिटाईजेशन के फेस-तीन में 78.49 प्रतिशत एवं फेस-चार में 13.83 प्रतिशत सीडिंग कार्य हुआ है। 


पशुपालक लाभांवित हुए शिविरों से

गोकुल महोत्सव के तहत जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा पशु उपचार केम्पों का आयोजन किया गया था। इन शिविरों के माध्यम से पशुपालक लाभांवित हुए है कि जानकारी देते हुए विभाग के उप संचालक डाॅ एमएल मेहरा ने बताया कि 14 मार्च से 13 अपै्रल तक जिले की समस्त 1533 आबादी ग्रामों में शिविरों का आयोजन किया गया था। गठित टीम के सदस्यों द्वारा प्रतिदिन निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया था। अभियान अवधि के दौरान 38171 पंजीकृत पशुपालकों के 88428 गौवंश, 63149 भैंसवंश, 71784 बकरा-बकरी, भेड़ तथा 2690 अन्य पशुओं का लाभांवित किया गया है।चिकित्सा शिविरो के माध्यम से पशु उपचार के दौरान 21 हजार 991 बांझ पशुओं का भी उपचार किया गया है वही पशुपालकों को निःशुल्क दवाईयां प्रदाय की गई। जबकि 89336 पशुओं का टीकाकरण, एक लाख 93 हजार 559 पशुओं की सामान्य शल्य क्रिया तथा एक हजार 318 का बधियाकरण और 1634 का गर्भ परीक्षण किया गया है।

मधुबनी : तीस लाख की विजली तार चोरी के मामले में अज्ञात चोरो के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित।

$
0
0
power-wairethept-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम ), तीस लाख रूपये से अधिक मूल्य के विजली तार की चोरी के मामले में रूद्रपुर थाना पुलिस ने न्यायालय में अज्ञात चोरो के खिलाफ आरोप पत्र समर्पित किया है।विद्युत आपूर्ति प्रशाखा अंधराठाढी के अधिन विजली तार चोरी की यह अब तक की सबसे बडी घटना थी। घटना के बाद विद्युत आपूर्ति कार्यालय ने पहले प्राथमिकी दर्ज कराने से कतराया। मामला तूल पकडने पर घटना के पॉच माह बाद कनिय अभियंता मो सरवर आलम की शिकायत पर रूद्रपुर थाना में 1दिसम्वर 2015 को अज्ञात चोरो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी। वताते चले कि 9 जुलाई 2015 की रात अज्ञात चोरो ने कुल इक्कीस खंभो के विजली तार की चोरी की थी। चोरो ने ट्रेक्टर से विजली खंभो को भी धरासायी कर दिया था। चोरी की घटना के वाद ठाढी गॉव में विजली की आपूर्ति ठप्प हो गयी थी । आम लोग मुख्य सडक को जाम कर प्रदर्शन किया। आरक्षी अधीक्षक के पहल पर मामला रूद्रपुर थाना में काण्ड संख्या 100/15दर्ज हुआ । लोगो के जेहेन में यह सवाल आज भी वरकरार है कि  इतनी बडी तार चोरी की घटना के बाद भी आखिरकार चोरी की विजली तार को जमीन निगल गयी या मामला खानापुरी कर रफादफा तो नहीं हो गया । दवी जुवान में  विभागीय कर्मियो की संलिप्तता की चर्चा आज भी है।जाहिर है कि इक्कीस खंभो को गिराने तार काटने और ढो कर ले जाने में चोरो को घंटो समय लगा होगा ।चोरो की संख्या भी अधिक रही होगी । चोरी में प्रयुक्त टेक्टर की आवाज भी दूर दूर तक सूनी गयी होगी। इधर विद्युत विभाग के एक सेवा निवृत कर्मी रत्नेश्वर झा एवं प्रो अगहनु साह ने महामहीम राज्यपाल को खुला पत्र लिख कर उपरोक्त कांड को उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होने विभाग और पुलिस की कारवाई पर लिपापोती करने का आरोप लगया है।  कहते है आरक्षा अधीक्षक दिपक वर्णवाल आरोप प्रत्यारोप में निर्दोश लोगो के खिलाफ कारवाई नहीं की जा सकती है। जवतक की ठोस साक्ष्य उपलव्ध नहीं हो जाय।

दुमका प्रधानमंत्री आवास योजना आवंटन

$
0
0
dumka-pradhamantri-awas-yojna
दुमका नगर परिसद अध्यक्ष अमिता रक्षित ने दिन शनिवार को वार्ड  नंबर -1 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे आवास एवं शौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण एवं जांच किया। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा  कि वार्ड नंबर- 1 में कुल 36 आवास  लाभुकों को आवंटित किया गया है .जिसमें 18 लाभुकों का निर्माण कार्य युद्ध स्तर से जारी है .वहीं शौचालय निर्माण के लिए कुल 218 लाभुकों को शौचालय आवंटित किया गया. जिसमें 138 लाभुकों का शौचालय तैयार है .70 लाभुकों का निर्माण कार्य जारी है .अध्यक्ष ने सभी लाभुकों को जल्द से जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया । साथ ही जनता से अपील करते हुए कहा की वार्ड को स्वच्छ एवं साफ़ रखे । रोड एवं नाली में गंदगी न फैलाये। निरीक्षण के क्रम में नगर परिषद के सिटी मैनेजर मेघनाथ चौधरी ,अमीन जयप्रकाश, शौचालय जांचकर्ता प्रकाश कुमार पंडित इत्यादि धे।

नरसिम्हा राव ने बाबरी विध्वंस में हमें प्रत्यक्ष सहयोग दिया : वेदांती

$
0
0
narasimha-rao-gave-us-direct-support-in-babri-demolition-vedanti
अशोकनगर, 06 मई, बाबरी मस्जिद ढांचे के विध्वंस में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी की भूमिका नकार खुद उसकी जिम्मेदारी लेने वाला बयान देने के बाद श्रीराम जन्मभूमि न्यास से जुड़े डॉ रामविलास वेदांती ने आज दावा किया कि इसमें तत्कालीन प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव ने प्रत्यक्ष सहयोग दिया था। श्री वेदांती ने यह सनसनीखेज दावा मध्यप्रदेश के अशोकनगर में मीडिया से चर्चा करते हुए किया। बाबरी ढांचा ढहाए जाने के मामले में उन्होंने कहा कि श्री नरसिम्हा राव ने सेना नहीं भेजी, यदि वे चाहते तो सेना भेजकर हमें रोक सकते थे। उत्तरप्रदेश के ललितपुर जाते हुए पूर्व भाजपा सांसद श्री वेदांती कुछ देर के लिए अशोकनगर में रुके और यहां भाजपा कार्यकर्ताओं और मीडिया से रूबरू हुए। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार लोकसभा, राज्यसभा में प्रस्ताव पारित कर कानून बनाकर मंदिर निर्माण करवाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 2019 तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा। भारत की जनता को इसका विश्वास है। तीन तलाक के मामले में उन्होंने कहा कि ये मानवता का विरोध है, मानवीय मूल्यों की हत्या है। देश में आराजकता और भ्रष्टाचार दूर हो, यह सोचकर देश के 80 प्रतिशत मुसलमानों ने भाजपा को वोट दिया है।


सभी सरकारी सेवायें डिजिटली उपलब्ध हों : प्रसाद

$
0
0
all-government-services-are-digitally-available-prasad
नयी दिल्ली 06 मई, केन्द्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज कहा कि केन्द्र और राज्य की सभी सरकारी सेंवायें डिजिटली उपलब्ध होनी चाहिये और इसलिए सरकार भारत को डिजिटली सशक्त राष्ट्र में बदलने की दिशा में काम करने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी डिजिटली साक्षर बनाने पर जोर दे रही है। श्री प्रसाद ने राजधानी दिल्ली में द्वारिका में राष्ट्रीय इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) के अत्याधुनिक ग्रीन बिल्डिंग का उद्घाटन करने के मौके पर इस संस्थान से देश के हर राज्य में एक एनआईईएलआईटी शुरू करने की अपील करते हुये कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर ने लोगों को डिजिटली साक्षर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य किया है और सरकार का लक्ष्य छह करोड़ लोगों को डिजिटली साक्षर बनाने का है। उन्होंने एनआईईएलआईटी के साथ ही इससे जुड़े सभी हितधारकों से लोगों को डिजिटली साक्षर बनाने के कार्यक्रम को मिशन मोड में शुरू करने की अपील की और कहा कि ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसकी जिंदगी में आज सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग नहीं हो रहा है। उन्होंने साइबर सुरक्षा का उल्लेख करते हुये कहा कि डिजिटल साक्षरता बढ़ने के साथ ही साइबर सुरक्षा के लिए भी दक्ष लोगों की माँग बढ़ जाती है और इस संस्थान को इस चुनौती से निपटने की दिशा में भी काम करना चाहिये। उन्होंने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम के तहत भी इस संस्थान को काम करना चाहिये और उसे हर राज्य में अपना एक संस्थान शुरू करना चाहिये। इस मौके पर इलेक्ट्राॅनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री पी.पी. चौधरी, स्थानीय सांसद प्रवेश साहिब सिंह और मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजीव मित्तल भी उपस्थित थे।

राहुल ने गुजरात विस चुनाव की रणनीति पर किया विचार

$
0
0
rahul-discusses-strategy-of-gujarat-assembly-elections
नयी दिल्ली, 06 मई,  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के वर्तमान राजनीतिक माहौल और वहां होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति पर आज राज्य के प्रमुख नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया। श्री गांधी ने अपने एक ट्वीट में कहा, “गुजरात प्रदेश कांग्रेस की कोर समिति के सदस्यों के साथ अहम बैठक हुई। इसमें राजनीतिक मुद्दों और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया गया।” पार्टी सूत्रों ने बताया कि बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, महासचिव मधुसूदन मिस्त्री, शंकरसिंह बाघेला, भारत सिंह सोलंकी, शक्तिसिंह गोहिल तथा हिम्मत सिंह के साथ ही पार्टी के नव नियुक्त गुजरात के प्रभारी महासचिव अशोक गहलोत ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि श्री गांधी ने बैठक में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से एकजुट होकर राज्य विधानसभा चुनाव लड़ने का आह्वान किया है। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी विधानसभा के लिए उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया जल्द शुरू कर देगी।

मुलायम के नेतृत्व में शिवपाल का मोर्चा लडेगा लोकसभा चुनाव

$
0
0
shivpal-s-front-will-contest-against-mulayam-s-leadership
कन्नौज 06 मई, समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के संस्थापक शिवपाल सिंह यादव ने आज कहा कि मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में मोर्चा 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में शिरकत करेगा। श्री यादव ने यहां समर्थकों से कहा “ हम नेताजी के नेतृत्व में समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के बैनर के तले लोकसभा चुनाव लडेंगे। आने वाले दिनों में कई नेता और कार्यकर्ता नये मोर्चा में शामिल होंगे। आप अपनी आंखों से देखना कि मोर्चा की सदस्यता हासिल करने के लिये किस तरह होड मचती है। ” इससे पहले शिवपाल के समर्थकों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर सुगंधनगरी के फगुआ भट्टा में अपने नेता का तहेदिल से स्वागत किया। श्री शिवपाल सिंह यादव ने कल इटावा में अपने एक रिश्तेदार के घर से समाजवादी सेक्युलर मोर्चा के गठन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि मोर्चा के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव होंगे। इसके लिये उन्होंने श्री यादव की रजामंदी ले ली है। उधर, मुलायम सिंह यादव के करीबी समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि कल के एलान के बाद कई विधायकों ने शिवपाल से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि हम जल्दी में नहीं हैं। 2019 के चुनाव में मोर्चा अपनी पूरी ताकत से लडेगा। इस बीच समाजवादी सेक्युलर मोर्चा से संबधित पोस्टर और होर्डिंग लखनऊ में जगह जगह दिखायी पड रही है जिसमें मुलायम और शिवपाल के फोटो लगाये गये हैं। पोस्टर कथित रूप से खुद को सपा नेता बताने वाले ओम प्रकाश उर्फ पप्पू यादव ने लगवाये हैं जिसमें उसने मोर्चा बनने पर बधाई दी है।

मोदी ही कर सकते हैं ‘घाटी संकट’ का समाधान : महबूबा

$
0
0
know-i-will-be-criticised-but-only-modi-can-solve-kashmir-mehbooba
जम्मू, 06 मई, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा करते हुए आज कहा कि केवल श्री मोदी ही घाटी में जारी संकट की स्थिति का समाधान कर सकते हैं। सुश्री मुफ्ती ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा“ मुझे इस बात का पता है कि इस वक्तव्य को लेकर मेरी आलोचना हाेगी लेकिन यह सच्चाई है कि केवल श्री मोदी ही कश्मीर संकट का समाधान कर सकते हैं। ” उन्होंने कहा कि श्री मोदी के पास भारी बहुमत है और राष्ट्र कश्मीर के संबंध में उनके निर्णय का समर्थन करेगा। गौरतलब है कि दिसम्बर 2015 में श्री मोदी अफगानिस्तान से लौटते समय लाहौर गए थे। इस संबंध में सुश्री मुफ्ती ने कहा कि श्री मोदी का लाहौर दौरा उनकी इच्छाशक्ति को दर्शाता है। उन्होंने केन्द्र में रही पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य के लोगों में सरकार के प्रति गुस्सा है। पिछली केन्द्र सरकारों की ओर से घाटी में जारी संकट का समाधान करने के लिए कोई खास प्रयास नहीं किया गया जिसके कारण 2008 और 2010 में राज्य की स्थिति बिगड़ गई थी। सुश्री मुफ्ती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के कार्यकाल में संघर्ष विराम, सीमा पार बस सेवा और अलगाववादियों से बातचीत जैसे विषयों के संबंध में किए गए कार्यों को राज्य सरकार आगे नहीं बढ़ा सकीं। सुश्री मुफ्ती ने कश्मीर समस्या को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के सिद्धांतों पर चलने की बात कही।

ओडिशा के सात मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, मंत्रिमंडल में फेरबदल की तैयारी

$
0
0
7-bjd-ministers-resigned-few-more-to-follow-naveen-to-reshuffle-his-cabinet-tomorrow
भुवनेश्वर, 06 मई, ओडिशा विधानसभा के अध्यक्ष निरंजन पुजारी के इस्तीफे के एक दिन बाद आज राज्य की नवीन पटनायक सरकार के सात मंत्रियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल के लिए रास्ता साफ हो गया। बीजू जनता दल (बीजद) के सूत्रों ने बताया खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री संजय कुमार दास बर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री प्रदीप कुमार पाणिग्रही, पंचायती राज मंत्री अरुण साहू, ऊर्जा मंत्री प्रणव प्रकाश दास, शहरी विकास मंत्री पुष्पेंद्र सिंह देव, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विकास मंत्री लाल बिहारी हिमरिका और खेल एंव युवा मामलों के मंत्री सुदाम मरांडी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। पार्टी सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक मंत्रिमंडल में कल भारी फेरबदल कर सकते हैं।

तंजानिया में मिनी बस पलटने से 35 स्कूली बच्चों और शिक्षकों की मौत

$
0
0
35-killed-in-school-minibus-crash-in-tanzania
दार अस सलाम, 06 मई, पूर्वी अफ्रीकी देश तंजानिया के उत्तरी अरुशा क्षेत्र में आज एक स्कूली वाहन के सड़क किनारे गड्ढे में गिर जाने से उसमें सवार 32 स्कूली बच्चों सहित 35 लोगों की मौत हो गयी। अरुषा के प्रादेशिक पुलिस कमांडर चार्ल्स मकुम्बो ने रायटर को फोन पर बताया,“यह दुर्घटना तब हुई जब बारिश के कारण पहाड़ी इलाके में फिसलन की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी जिसके बाद बस सड़क से फिसलकर गड्ढे में गिर गयी।” उन्होंने कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों में 32 छात्र, दो शिक्षक और एक बस चालक है। उन्होंने कहा कि यह घटना करातू जिले में स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 30 मिनट पर हुयी। मृत बच्चों की उम्र 12 से 13 के बीच है। सभी छात्र लकी विंसेंट प्राइमरी स्कूल के थे और वे किसी अन्य स्कूल जा रहे थे। राष्ट्रपति जॉन मुगुफुली ने इस घटना को राष्ट्रीय आपदा करार दिया है। तंजानिया पूर्वी अफ्रीकी देश का दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश है लेकिन यहां के सड़क नेटवर्क आदि की स्थिति जर्जर है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2014 से 2016 के बीच तंजानिया में सड़क दुर्घटनाओं में अब तक 11 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

गैस रिसाव : 300 से अधिक विद्यार्थी भेजे गये अस्पताल

$
0
0
gas-leakage-more-than-300-students-sent-to-hospital
नयी दिल्ली, 06 मई, दिल्ली के तुगलकाबाद इलाके में एक कंटेनर डिपो से आज गैस रिसाव होने से आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद 300 से अधिक विद्यार्थी अस्पतालों में भर्ती कराये गये जिनमें से अधिकतर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी। पुलिस एवं दमकल अधिकारियों के अनुसार कंटेनर डिपो के पास एक स्कूल प्रबंधन ने सुबह सात बजकर 35 मिनट पर फोन करके गैस रिसाव की जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लापरवाही के कारण हुई है। उन्होंने कहा कि दो स्कूलाें के लगभग 310 विद्याथियों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। दिल्ली सरकार ने गैस रिसाव की मजिस्ट्रेट से जांच कराने की आदेश दिए हैं और पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने घटना की जानकारी मिलते ही राजधानी के सभी केंद्रीय अस्पतालों को प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए। उन्होंने घटना से निपटने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पांच डाक्टरों की एक समिति भी गठित की है। श्री नड्डा ने ट्वीट किया,“मैं बच्चों और उनके परिजनों के लिए दुआ करता हूं।” दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल तथा उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया बच्चों को देखने अस्पताल गए। श्री सिसोदिया ने ट्वीट किया कि अधिकतर बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है और कुछ को निगरानी में रखा गया है तथा एम्स के डाक्टरों का दल गैस रिसाव के प्रभावों का अध्ययन कर रहा है। उन्होंने कहा,“मैंने छात्रों और चिकित्सकों से बातचीत की है। सभी बच्चे ठीक हैं। जिलाधिकारी को मामले की जांच के आदेश दिए गये हैं।”


कपिल मिश्रा दिल्ली मंत्रिमंडल से हटाये गये, दो नये मंत्री किये जायेंगे शामिल

$
0
0
kapil-mishra-removed-from-delhi-cabinet-two-new-ministers-will-be-included
नयी दिल्ली,06 मई,  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज जल एवं पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाने और दो नये मंत्री बनाने की घोषणा की। श्री केजरीवाल ने देर रात ट्विटर पर यह जानकारी देते कहा कि श्री मिश्रा के स्थान पर श्री कैलाश गहलोत को मंत्री बनाया जायेगा। इसके अलावा मंत्रिमंडल में श्री राजेन्द्र गौतम को जगह दी जायेगी। मंत्री पद से हटाये जाने की घोषणा के बाद श्री मिश्रा ने कहा कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। उन्होंने कहा कि वह सुबह श्री केजरीवाल से मिले थे और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर उनसे बातचीत की थी। वह कल भ्रष्टाचार के संबंध में कई खुलासे करेंगे।

जोखिम में फंसे ऋण नियंत्रण से बाहर नहीं, वसूली हो सकती है : एसबीआई

$
0
0
lloan-may-recover-sbi
योकोहामा 06 मई, देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुधंति भट्टाचार्य ने आज कहा कि जोखिम में फंसे ऋण नियंत्रण से बाहर नहीं हैं क्योंकि इस तरह की ऋण वाली अधिकांश कंपनियां भुगतान करने की स्थिति में है अाैर वे कारोबार कर रही हैं। श्रीमती भट्टाचार्य ने जापान के योकोहामा में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की वार्षिक बैठक के इतर कहा कि ऋण लेने वाली कंपनियां बुरे दौर से गुजर रही हैं लेकिन वे बेहतर प्रदर्शन कर सकती हैं और बुरे दौर से बाहर भी निकल सकती हैं। उन्होंने कहा कि ऋण लेेकर उसे जोखिम में फंसाने वाली अधिकांश कंपनियां अभी भी कारोबार कर रही हैं और वे ऋण चुका सकती हैं। उन्होंने कहा कि कंपनियों के बुरे दौर से बाहर निकलने पर बैंक जोखिम में फंसे अधिकांश ऋण वसूल सकता है। उन्होंने उद्योगों के प्रति विश्वास जताते हुये कहा कि यदि उद्योग के पास ऋण की समस्या है तो उसके शेयर बेचने में मदद की जा सकती है। एक अनुमान के अनुसार अभी बैंकों के 12 लाख करोड़ रुपये के ऋण जोखिम में फंसे हैं जिनमें से नौ लाख करोड़ रुपये के ऋण एनपीए में तब्दील हो चुके हैं।

पीएनबी सहित सात बैंकों के नये प्रमुख नियुक्त

$
0
0
7bank-have-new-chief
नयी दिल्ली 06 मई, सरकार ने देश के दूसरे बड़े सार्वजनिक बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) सहित देश के सात सरकारी बैंकों के लिए नये प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किये हैं जिनमें कुछ को एक बैंक से दूसरे बैंक का प्रमुख बनाया गया है। पीएनबी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक ऊषा अंनतसुब्रमण्यम को इससे छोटे बैंक इलाहाबाद बैंक का प्रमुख बनाया गया है और उनके स्थान पर सुनील मेहता की नियुक्ति की गयी है। श्री मेहता ने आज कार्यभार भी ग्रहण कर लिया। श्री मेहता जनवरी 2016 से कॉर्पोरेशन बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर काम कर रहे थे। इससे पहले वह इलाहाबाद बैंक के महाप्रबंधक के रूप में भी काम कर चुके हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, आर. सुब्रमनियकुमार को इंडियन ओवरसीज बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है। वह अभी इसी बैंक के कार्यकारी निदेशक के पद पर पदस्थ हैं। इस बैंक के प्रमुख का पद जून 2016 से रिक्त पड़ा था। बैंक आॅफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मेल्वियन रेगो को सिंडिकेट बैंक का प्रमुख बनाया गया है और उनके स्थान पर दीनबंधु मोहापात्रा को बैंक ऑफ इंडिया का प्रमुख बनाया गया है। राजकिरण राय जी. को यूनियन बैंक आॅफ इंडिया का प्रमुख बनाया गया है। यूनियन बैंक और सिंडिकेट बैंक के प्रमुख अगले महीने सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उसके बाद नये प्रमुख कार्यभार सँभालेंगे। आर.ए. शंकर नारायणन को विजया बैंक का प्रमुख नियुक्त किया गया है और उनका कार्यकाल सितंबर से शुरू होगा।

फतवा जारी करनेवाले के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे: सोनू निगम

$
0
0
government-should-take-action-against-issuing-fatwa-sonu-nigam
नयी दिल्ली, 06 मई, ‘अजान’ के बारे में हाल ही में टिप्पणी करने के कारण विवादों में घिरने वाले बॉलीवुड पार्श्वगायक सोनू निगम ने मौत का फतवा जारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सोनू ने कहा, “मुझे सर्वव्यापी ईश्वर में पूरा भरोसा है। लेकिन मैं ऐसी मानसिकता वाले लोगों को पसंद नहीं करता जो किसी भी व्यक्ति के खिलाफ बाल कटवाने या मारने का फतवा जारी करते हैं। मेरा सिर काटने के बदले 51 करोड़ रुपये की पेशकश किये जाने का फतवा जारी किया गया था। मेरे विचार से सरकार को इस तरह के मामले में कार्रवाई जरुर करनी चाहिये। ” उन्होंने कहा, “हम एक सभ्य और लोकतांत्रिक देश में रहते हैं। फतवा जैसी चीजों को हम कैसे अनुमति दे सकते हैं? मैं गौरक्षकों द्वारा लोगों की र्गैरकानूनी तरीके से मारने के खिलाफ हैं। मैं किसी भी तरह की गुंडागर्दी को पसंद नहीं करता। आप 12 लोगों के समूह के साथ धर्म के नाम पर किसी भी परिवार को नहीं धमका सकते। इस तरह की चीजें हमारे देश में नहीं होनी चाहिये। ” उल्लेखनीय है कि ‘अजान’ को लेकर ट्वीट किये जाने के बाद कोलकाता के एक मौलवी ने सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी करके कहा था कि इस्लाम का अनादर करने वाले सोनू निगम का सिर मुड़ने और जूतों की माला पहनाने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम दिया जायेगा। ” लाउडस्पीकर पर ‘अजान’ को लेकर की गयी टिप्पणी के सवाल पर सोनू निगम ने कहा, “यह मैं नहीं हूं। यह उच्चतम न्यायालय है जिन्होंने 2013 में आदेश दिया था कि जब सब लोग सो रहे हों तो कोई भी लाउडस्पीकर का इस्तेमाल नहीं कर सकता। अगर आप सही से समझते हैं तो मैंने कोई धार्मिक संदेश नहीं बल्कि सामाजिक संदेश दिया था।

अर्थ देखकर अभिभूत हो गयी थी विद्या बालन

$
0
0
vidya-was-overwhelmed-after-watching-earth
मुंबई, 06 मई, बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म अर्थ देखकर अभिभूत हो गयी थी। विद्या बालन ने उन लम्हों को याद किया, जब वह वर्ष 1982 में प्रदर्शित शबाना आजमी और स्मिता पाटिल की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘अर्थ’ को देखने के बाद अभिभूत हो गई थीं। उन्होंने कहा , “मुझे फिल्म का वह दृश्य बेहद पसंद आया जब फिल्म के अंत में महिला यह कहते हुए चली जाती है कि ‘अगर मैंने यह किया होता तो क्या तुम मुझे स्वीकार करते?’ वह कहता है ‘नहीं’ और वह चली जाती है। इस दृश्य ने मुझे बेहद प्रभावित किया था। मैंने वैसा दृश्य कभी नहीं देखा था। ” उन्होंने कहा, “एक ही बार फिल्म देखने के बाद मुझे उसके संवाद याद हो गए थे। मुझे फिल्म के दृश्य याद थे, इसलिए पढ़ाई के दौरान मैं अपनी दोस्त की छत पर पढ़ने के लिए जाती थी, लेकिन असल में मैं वहां ‘अर्थ’ के दृश्यों को निभाती थी।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images