Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live

पाकिस्तान में संसद के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष के काफिले पर हमला,25 मरे

$
0
0
pakistan-parliament-vice-president-attack-25-dead
इस्लामाबाद,12 मई, पाकिस्तान के हिंसाग्रस्त बलूचिस्तान प्रांत में आज पाकिस्तानी संसद के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष के काफिले को निशाना बनाकर किए गए हमले में कम से कम 25 लोग मारे गए और कम से कम 35 लाेग घायल हुए हैं । पुलिस ने बताया कि धमाका क्वेटा से 50 किलोमीटर दूर मस्टुंग शहर में हुआ। एक टीवी फुटेज में घटनास्थल के पास बुरी तरह से क्षतिग्रस्त वाहन को दिखाया गया है। संसद के ऊपरी सदन के उपाध्यक्ष अब्दुल गफूर हैदरी ने बताया कि धमाके के कुछ देर बाद उन्हें विश्वास हुआ कि उन्हें निशाना बनाया गया है और धमाके में उन्हें हल्की चोटें आयी है। उन्होंने टेलीफोन पर बताया कि धमाके के वक्त उनका काफिला मस्टुंग की ओर जा रहा था। बहुत सारे लाेग इस घटना में हताहत हुए हैं क्योंकि काफिले में काफी लोग शामिल थे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी शेर अहमद सताकजाई ने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गयी है और अस्पताल में भर्ती दस अन्य की हालत गंभीर बनी हुयी है। मस्टुंग पुलिस अधिकारी गजनफार अली शाह ने बताया कि काफिले पर संभवत: आत्मघाती बम हमला किया गया और विस्फोट में कम से कम 25 लोग मारे गए हैं। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने भी घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। उल्लेखनीय है कि बलूचिस्तान में अलगाववादियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ दशकों से गैस संपदा से परिपूर्ण इस प्रांत में अपनी भागीदारी की मांग को लेकर अभियान छेड़ा हुआ है। अफगानिस्तान और इरान की सीमा से लगे बलूचिस्तान प्रांत में तालिबान और अन्य इस्लामिक आतंकवादी गुट भी सक्रिय हैं।


चुनाव आयोग की चुनौती स्वीकार: ईवीएम में छेड़छाड़ साबित कर दिखाएंगे, सिसोदिया

$
0
0
election-commission-challenge-acceptance-evm-proven-tampering-sisodia
नयी दिल्ली,12मई, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि ईवीएम में छेड़छाड़ के मसले को लेकर चुनाव आयोग ने जो खुली चुनौती दी है उसे आम आदमी पार्टी स्वीकार करती है और इसे साबित करके दिखाएगी। ईवीएम को लेकर उपजे विवाद तथा चुनाव सुधारों पर चर्चा के लिए आज चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में श्री सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी का दावा है कि ईवीएम में छेड़छाड़ संभव है। चुनाव आयोग इसे लेकर जाहे कितना इन्कार करे सच्चाई यही है। उनकी पार्टी इसे साबित करके दिखाएगी। ईवीएम के साफ्टवेयर को हैक करने का डेमो दिल्ली विधानसभा में दे चुके आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चुनाव आयोग ईवीएम की असलियत को छुपा रहा है। उन्होंने कहा कि ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग के रुख में स्पष्टता नहीं है। वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है। बैठक में आयोग का यह कहना कि ‘हम आपको अपनी मशीन नहीं देंगे , उसका डिजाइन नहीं बताएंगे क्योंकि फिर आप उसे हैक कर लेगें , यह साबित करता है कि आयोग इस मसले पर सहयोग नहीं करना चाहता। बैठक में आयोग की ओर से ईवीएम मशीनें रखी गईं और यह साबित करने के लिए कि इनके साथ किसी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं है मतदान में इनके इस्तेमाल की सारी प्रक्रिया की एक एक कर विस्तृत व्याख्या भी की गई। बैठक में चुनाव सुधारों पर भी चर्चा की जा रही है।

जीतने के लिए राष्ट्रपति चुनाव लड़ेगा विपक्ष : कांग्रेस

$
0
0
opposition-will-contest-to-win-the-president-election-congress
नयी दिल्ली, 12 मई, कांग्रेस ने आज कहा कि विपक्ष राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में मजबूत उम्मीदवार खड़ा करेगा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार को कड़ी टक्कर देगा। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में सरकार को टक्कर देने के लिए पूरा विपक्ष एक है और वह जीत दर्ज करने के लिए अपना प्रत्याशी मैदान में उतारेगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर विपक्ष एकजुट है और विपक्षी दलों के नेताओं के साथ इस संदर्भ में कई बैठकें हो चुकी हैं। उनका कहना था कि आने वाले दिनों में भी इसके लिए बैठकों का दौर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि योग्य उम्मीदवार के मैदान में उतारने के लिए मिलकर प्रयास किए जाएंगे। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी का कार्यकाल इस साल जुलाई में खत्म हो रहा है और राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव इस वर्ष जुलाई में होने हैं।

रामचंद्र गुहा से पूछ कर हम किसी को नियुक्त करें क्या: जावडेकर

$
0
0
ramchandra-guha-appointment-javadekar
नयी दिल्ली, 12 मई, मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने नागालैंड के शिक्षाविद् बी बी कुमार को भारतीय सामाजिक विज्ञान संस्थान का नया अध्यक्ष नियुक्त किये जाने का बचाव करते हुए कहा है कि यह कहना गलत है कि मोदी सरकार बुद्धिजीवी विरोधी है आैर हम रामचंद्र गुहा जैसे व्यक्ति से पूछ कर किसी को नियुक्त करें क्या ...। श्री जावडेकर ने आज यहाँ यूनीवार्ता से एक विशेष भेंट वार्ता में एक प्रश्न के उत्तर में यह बात कही। यह कहे जाने पर कि प्रसिद्ध इतिहासकार राम चन्द्र गुहा ने गत दिनों ट्वीट कर कहा है कि मोदी सरकार बुद्धिजीवी विरोधी है और इसका प्रमाण श्री बी बी कुमार जैसे लोगों को भारतीय सामाजिक विज्ञान संस्थान का नया अध्यक्ष नियुक्त किया जाना है। श्री जावडेकर ने कहा कि वह इस मसले पर बोलना नहीं चाहते लेकिन श्री कुमार इस्लाम के बहुत बड़े अध्येता है और पूर्वोत्तर राज्यों के आदिवासियों के बड़े मानव शास्त्री (एन्थ्रोपोलोजिस्ट) हैं और उन्होंने आदिवासियों की संस्कृति, इतिहास और उनकी आकांक्षाओं का सबसे अधिक अध्ययन किया है। उन्होंने 300 से अधिक किताबें लिखी हैं। आप उन्हें मंगवा कर पढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्री गुहा ने अगर ट्वीट किया है तो हम उनसे पूछ कर किसी को नियुक्त करें क्या। वह किसी की प्रतिभा को तय करनेवाले कौन होते हैं। गौरतलब है कि श्री गुहा ने श्री कुमार कि नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए उनकी योग्यता पर प्रश्नचिह्न खड़ा किया था और कहा था कि यह सरकार बुद्धिजीवी विरोधी है। इस संस्थान में कभी रजनी कोठारी और आंद्रे बेते जैसे बुद्धिजीवी थे। श्री कुमार जाने माने अर्थशास्त्री एवं विश्वविद्यालय आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुखदेव थोराट का कार्यकाल समाप्त होने पर हाल ही में इस संस्थान के नए अध्यक्ष नियुक्त किये गए थे। मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार श्री कुमार ने एक लेख में मोदी को सबसे अच्छा प्रधानमंत्री बताया था और कहा था कि वह असहिष्णुता के शिकार हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के पूर्व ओएसडी शक्ति सिन्हा को जब नेहरु संग्रहालय एवं पुस्तकालय का नया निदेशक नियुक्त किया गया था तब भी मोदी सरकार पर ये आरोप लगे थे कि उसने इतिहासकार की जगह एक आईएएस अधिकारी को निदेशक बनाया है।

भारत तमिलों के सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए श्रीलंका के प्रयासों का समर्थन करेगा: मोदी

$
0
0
india-will-support-lanka-s-efforts-towards-socio-economic-development-of-tamils-pm
डिक्कोया (श्रीलंका) 12 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि श्रीलंका सरकार द्वारा देश में तमिल समुदाय के सामाजिक आर्थिक विकास की दिशा में प्रयासों का भारत सरकार समर्थन करेगी। श्री मोदी ने यहां भारतीय मूल के तमिलों को संबाेधित करते हुए भारत के साथ अपने संबंधों को बरकरार रखने के लिए श्रीलंकाई तमिलों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारत आपके सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए श्रीलंका सरकार के प्रयासों का समर्थन करेगा।” प्रधानमंत्री ने यहां सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद कहा “मुझे जानकारी है कि श्रीलंका सरकार आपकी जीवन स्थितियों को बेहतर बनाने के लिए सक्रिय कदम उठा रही है जिसमें पांच वर्षीय एक राष्ट्रीय कार्ययोजना भी है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि भारत सामाजिक-आर्थिक विकास के प्रति श्रीलंका सरकार के प्रयासों का समर्थन करेगा।” श्रीलंकाई तमिलों के साथ संबंध बनाए रखने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा “दुनिया भर के लोग प्रसिद्ध सिलोन चाय से भलीभांति परिचित हैं जो इस उपजाऊ भूमि में पैदा होती है। यदि श्रीलंका आज विश्व में चाय का तीसरा सबसे बड़ा निर्यातक है, तो यह उसके परिश्रम का फल है। आप जानते हैं कि आप और मुझमें कुछ समानता है आैर यह चाय के साथ हमारे विशेष संबंध की वजह से है।” तमिल समुदाय के साथ संबंधों का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने प्रधानमंत्री ने तमिल हस्तियों एमजी रामचंद्रन और क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन जिक्र भी किया । उन्होंने कहा पूराथ्ची थालाईवर एमजीआर इसी मिट्टी में पैदा हुए थे और जीवन भर उनका श्रीलंका की धरती से संबंध रहा। दुनिया के बेहतरीन स्पिनरों में से एक मुथैया मुरलीधरन भी इसी धरती से है।

भविष्य में वीवीपैट के साथ होंगे चुनाव , हैकिंग साबित करने की आयोग की चुनौती

$
0
0
poll-to-be-held-with-vvpat-panel-challenges-to-prove-hacking
नयी दिल्ली, 12 मई, चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) को लेकर उठे विवाद को देखते हुए लोकसभा और विधानसभा के चुनाव पूरी तरह वीवीपैट के साथ करायेगा और वीवीपैट से निकली पर्चियाें के कुछ प्रतिशत की गिनती भी करायेगा, आयोग ने ईवीएम को ‘फूलप्रूफ’ बताते हुए हैक करने के दावे को साबित करने के लिए राजनीतिक दलों को खुलेआम चुनौती दी है, आयोग ने इस प्रतियोगिता की कोई तिथि नहीं बतायी।  मुख्य चुनाव आयुक्त डा. नसीम जैदी ने ईवीएम मशीन को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उठे विवाद को देखते हुए राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दलों की आज चली मैराथन बैठक के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी । उन्होंने बताया कि आयोग ने चुनाव एवं फंडिंग को और पारदर्शी बनाने के वास्ते रिश्वत और धनबल के प्रयोग को संज्ञेय अपराध बनाने के लिए जनप्रतिनिधित्व कानून तथा आयकर कानून में संशोधन करने का प्रस्ताव किया है । डा जैदी ने कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं के भविष्य में होने वाले चुनावों में वीवीपैट के शत प्रतिशत इस्तेमाल काे सुनिश्चित किया जाएगा और आयोग यह तय करेगा कि कितने वीवीपैट की पर्ची की गिनती की जाएगी और इसके लिए एक प्रारूप तैयार किया जाएगा । आयोग इन सुझावों को सुनने के लिए तैयार है कि ईवीएम में कैसे और सुधार किया जा सके और उसे सुरक्षित बनाया जा सके । उन्होंने भिंड और धौलपुर मे ईवीएम मशीन में गडबडी की शिकायतों को भी बेबुनियाद बताया और कहा कि इन जगहों पर मतदान में कोई पक्षपात नहीं किया गया । उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से यह अनुरोध भी किया कि वे ईवीएम को सील किये जाने , माक चुनाव और चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने तथा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने मे सहयोग दें । आयोग ने यह भी स्पष्ट किया कि वह सभी राजनीतिक दलों से दूरी बनाकर रखता है और कोई दल उसका पसंदीदा नहीं है । यह एक तटस्थ संस्था है इसलिए दुनिया में उसकी प्रतिष्ठा बनी है । सुबह दस बजे से शुरू हुई इस बैठक में सात राष्ट्रीय राजनीतिक दलों और 35 क्षेत्रीय दलों ने भाग लिया। बैठक शाम करीब साढे पांच बजे समाप्त हुई। श्री जैदी ने बताया कि करीब साढे सात घंटे चली बैठक में ईवीएम मशीन को लेकर आयोग के महानिदेशक सुदीप जैन ने एक विस्तृत प्रस्तुतिकरण पेश किया जिसमें ईवीएम की कार्यप्रणाली ,उसके डिजायन और उसे सुरक्षित रखने के लिए प्रशासनिक कदमों की भी जानकारी दी गई। इसमें यह भी दिखाया गया कि मशीन को हैक नहीं किया जा सकता है और यह पूरी तरह सुरक्षित है । आयोग ने इन दलों से यह भी कहा कि वह उन्हें इन मशीनों को हैक करने की खुलेआम चुनौती देता है । इसके लिए जल्द ही एक ‘चैलेंज प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जाएगा । इस प्रतियोगिता में हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में इस्तेमाल मशीनों को भी रखा जाएगा । उन्हें इसे हैक करके दिखाना होगा ।

माेदी में गरीबों का विश्वास बढ़ा : जावड़ेकर

$
0
0
modi-poor-trust-increased-javadekar
नयी दिल्ली, 12 मई, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता और मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरकार की कार्य संस्कृति में बदलाव तथा जन हित में किये गये कामों के चलते देश का गरीब और कमजोर तबका आज उनके साथ खड़ा है जो कभी इंदिरा गांधी के कारण कांग्रेस के साथ हुआ करता था। श्री जावड़ेकर ने आज यूएनआई मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार के तीन वर्ष पूरे होने पर अमूमन उसके खिलाफ माहौल बनने लगता है लेकिन इस बार उल्टा है कि मोदी सरकार के प्रति लोगों में अविश्वास की जगह विश्वास बढ़ रहा है। वर्ष 2014 के चुनाव में देश की जनता ने जहां एक उम्मीद से साथ श्री मोदी को वोट दिया था वहीं अब लाेग उनमें अपने बढ़ते विश्वास के लिये उनका समर्थन कर रहे हैं जो लगातार बढ़ रहा है। इसकी मुख्य वजह है कि श्री मोदी गांव, गरीब किसान, दलित शोषित पीड़ित और वंचित वर्ग को सबका साथ सबका विकास की राह पर देश को आगे बढ़ाने में जुटे हैं। हर माह के अंतिम रविवार को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम से प्रधानमंत्री का जनता से सीधा संवाद होने लगा है और इसकी भूमिका राष्ट्रीय पर्व जैसी हो गयी है। श्री जावड़ेकर ने कहा कि इंदिरा गांधी के कारण गरीब और कमजोर वर्ग जो कांग्रेस के साथ जुड़ा था वह श्री मोदी के कार्यों तथा नीतियों से अब भाजपा के साथ जुड़ गया है। विपक्ष की उपेक्षा करने के आरोप को गलत बताते हुये उन्होंने कहा कि विरोधी दल खुद जनता से दूर होते जा रहे हैं तथा वह यह समझ ही नहीं पा रहे हैं कि गरीब और आम आदमी श्री मोदी से साथ खड़ा हो गया है।

            
श्री जावड़ेकर ने कहा कि मोदी सरकार अलग सोच और अलग तरीके से मिशन के तहत कार्य कर रही है जिसके चलते सरकार की कार्य संस्कृति बदली है तथा सत्ता के दलाल खत्म हो गये हैं। इसके परिणाम स्वरुप सरकार पर अभी तक भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा है। नौकरशाहों की सोच में बदलाव आया है। सचिवों को काम करने की स्वतंत्रता मिली है। सचिवों के समूहों से मिले उचित सुझावों पर सरकार अमल करती है। यूरिया को लेकर किसानों का प्रदर्शन और लाठी चार्ज और कोयले की कमी बिजली घरों के संकट की खबरें पिछली सरकारों के दौरान आम हुआ करती थीं लेकिन ये इस सरकार की नीतियों की वजह से अब सुनायी भी नहीं देती। इस सरकार ने तीन साल में रसोई गैस के छह करोड़ कनेक्शन उपलब्ध कराये। इसमें से दो करोड़ गरीबों को मुफ्त में दिये गये। सरकार के प्रयासों से एलईडी बल्ब की कीमत 350 रुपये से घटकर 70 रुपये पर आ गयी। दो वर्ष में 28 करोड़ एलईडी बल्ब लगने से 12000 करोड़ रुपये की बचत हुयी और ढाई करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन कम हुआ। श्री मोदी की अपील पर एक करोड़ बीस लाख उपभोक्ताओं ने गैस सब्सिडी छोड़ी। प्राकृतिक संसाधनों की होने वाली खुली लूट को भी इस सरकार ने समाप्त कर दिया। उन्होंने इस बात को गलत बताया कि लोगों का ध्यान बंटाने के लिये भाजपा तीन तलाक का मामला उठा रही है। उन्होंने कहा कि हर समाज में सुधार हो रहा है। मुस्लिम समुदाय विशेषकर इस वर्ग की महिलाओं की तरफ से इस मामले को उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जहां तक इस समुदाय की सुरक्षा की बात है तो जिन राज्यों में भी भाजपा की सरकार रही है वहां इस समुदाय का तेजी से विकास हुआ है। इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन को लेकर उठे विवाद पर श्री जावड़ेकर ने कहा कि राजनीतिक दलों को सच्चाई का सामना करना चाहिये। इसी ईवीएम से हुये मतदान से बिहार, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और पंजाब विधानसभा के भी चुनाव हुये हैं।

रुपया सात पैसे मजबूत

$
0
0
rupees-7-pais-strong
मुंबई 12 मई, वैश्विक स्तर पर डॉलर के कमजोर पड़ने और विदेशी निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार में निवेश से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया सात पैसे मजबूत होकर 64.31 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। भारतीय मुद्रा गत दिवस 24 पैसे की तेजी के साथ 64.38 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। रुपये में आज शुरू से ही मजबूती रही। यह सात पैसे की बढ़त में 64.31 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। हालाँकि, कभी कमजोर डॉलर का इसे फायदा मिला तो कभी घरेलू शेयर बाजार की गिरावट इस पर हावी रही। कारोबार के दौरान 64.37 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के न्यूनतम और 64.26 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर को छूने के बाद यह गत दिवस की तुलना में सात पैसे ऊपर 64.31 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। कारोबारियों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से रुपये को फायदा मिला है। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के घरेलू पूँजी बाजार में आज 34.54 करोड़ डॉलर यानी 2,225.80 करोड़ रुपये लगाने से भी भारतीय मुद्रा मजबूत हुई है। हालाँकि, शेयर बाजार की गिरावट ने इसकी बढ़त को सीमित रखा।


असरदार नहीं लगती रामू की नयी ‘सरकार’

$
0
0
sarkar-3-disappointing
नयी दिल्ली 12 मई, बॉलीवुड में कभी अपनी दमदार फिल्मों के लिये जाने जाने वाले राम गोपाल वर्मा लंबे समय से ऑफ ट्रैक हो गये है। बॉक्स ऑफिस पर लगातार औंधे मुंह गिरती फिल्मों से निपटने के लिये रामू ने सहारा लिया है अपनी हिट फिल्म सीरीज ‘सरकार’ का। ‘सरकार राज’ के रिलीज के नौ वर्षों के बाद ‘सरकार’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘सरकार 3’ आज रिलीज हुई, जिसमें अमिताभ बच्चन के साथ मनोज बाजपेयी, रोनित रॉय, अमित साध, जैकी श्रॉफ और यामी गौतम जैसे सितारें है। कहानी:- सरकार यानी सुभाष नागरे (अमिताभ बच्चन) का पोता शिवाजी नागरे (अमित साध) अपने पिता की मौत को बदला लेना चाहता है और योजना के तहत अपने दादा के साथ काम करता है लेकिन सरकार के दायें हाथ के तौर पर जाने जाने वाले गोकुल (रोनित रॉय) को यह बात खटक जाती है। सरकार के विरोधी उसे मारने की तैयारी करते है। विरोधियों जिसमें राजनीतिज्ञ गोविंद देशपांडे (मनोज वाजपेयी) और बिजनेस मैन वालया (जैकी श्राफ) शामिल है। सरकार के विरोधी शिवाजी को अपने पाले में कर सरकार को मारने की योजना बनाते है। उधर गोकुल और शिवाजी के बीच भी सरकार की वसियत को लेकर तनातनी रहती है, दोनों सरकार की जगह लेना चाहते है और एक दूसरे को सरकार से दूर करना चाहते है। फिल्म का क्लाइमेक्स वैसा ही है जैसा अाप सोच रहे हैं। सरकार अपने सारे विरोधियों का खत्म कर देते है, लेकिन यह कैसे होता यह बताने से अापके फिल्म देखने का मजा किरकिरा हो जायेगा।


निर्देशन :-लगता है रामू ने अपनी गलतियों से ना सीखने की कसम खाई है। उनकी फिल्मों का स्तर गिरता जा रहा है। ‘सरकार 3’ सरकार सीरीज की फिल्मों की तुलना में कहीं नहीं ठहरती। फिल्म में ऐसे ट्वीस्ट्स और टर्न्स है जिसका अंदाजा अाप पहले ही लगा लेंगे। डाॅयलॉग्स में ऐसे वन लाइनर्स है जिसमें कोई नयापन नहीं।

अभिनय:-पूरी फिल्म अमिताभ अपने दम पर खींचते है, उनका अभिनय शानदार है । बच्चन साहब के अलवा मनोज वाजपेयी भी प्रभावित करते है, फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी पर्दे पर दोनों के एक दूसरे से टकराना है। इस सीन में मनोज अमिताभ पर भारी लगते है। अमित साध अपनी छाप छोडने में नाकाम रहे तो यामी गौतम ने भी निराश किया। जैकी श्राफ फिल्म में विलेन जरूर है पर्दे पर ज्यादा दिखें नहीं।

गीत संगीत :-फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक अच्छा है लेकिन गाने निराश करते है। अमिताभ की आवाज में गणेश आरती अच्छा लगता है तो वहीं मीका, सुखविंदर सिंह और कैलाश खेर जैसे गायक इस फिल्म में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर पाते। ‘सरकार’ सीरीज की फिल्मों का सिगनेचर ट्यून ‘गोविंदा-गोविंदा.....’ का बार बार आना इसे बोझिल बनाता है।

देखे या ना देखे:-अगर सरकार सीरीज की दोनों फिल्मों ने आपको बहुत प्रभावित किया तो इस फिल्म को एक बार देख सकते है। वैसे इस सरकार में अभिताभ और मनोज के अभिनय के अलावा फिल्म में कुछ भी दमदार नहीं। 

रेटिंग:- ‘सरकार’ सीरीज की पहली दोनों फिल्मों में रफतार अच्छी थी, कड़ियां एक दूसरे से जुड़ती थी लेकिन इस फिल्म में ऐसा नहीं है। पटकथा और अभिनय कई जगह इतनी कमजोर है कि गंभीर दृश्यों पर अापको हंसी आयेगी कि ये हो क्या रहा है।

फिल्म को हमारी तरफ से पांच में दो स्टार (2*/5*)

अमिताभ और आमिर के साथ काम करेंगी कैटरीना

$
0
0
amitabh-amir-work-katrina
मुंबई 12 मई, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ महानायक अमिताभ बच्चन और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान के साथ काम करती नअर आ सकती है। बॉलीवुड निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य फिल्म 'ठग ऑफ हिंदुस्तान'निर्देशित करने जा रहे हैं । यह फिल्म यशराज बैनर तले बनायी जायेगी। फिल्म में आमिर और अमिताभ की मुख्य भूमिका होगी । यह पहली बार होगा जब अमिताभ और आमिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आयेंगे। फिल्म में अमिताभ ,आमिर के पिता की भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म के लिये आमिर के अपोजिट काफी समय अभिनेत्री की तलाश की जा रही है। चर्चा है कि इस फिल्म में आमिर के अपोजिट कैटरीना कैफ का चयन हो गया है। आमिर ने ट्विटर पर यह बात शेयर करते लिखा, “आखिरकार ठग आ गया है...कैटरीना...कैट का स्वागत है। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में आमिर, कैटरीना और विजय कृष्ण आचार्य एक बार फिर से काम करेंगे। इससे इन तीनों ने 'धूम 3'में एक साथ काम किया था। फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी । कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता से पूर्व ब्रिटिश के ज़माने के ठगों की है। यह फिल्म मेडोव्स टेलर की क़िताब 'कन्फेशन ऑफ़ ए ठग पर आधारित है जो साल 2018 की दिवाली के आसपास रिलीज़ होगी। 

स्टेडियम का बेहतर रख रखाव पहली प्राथमिकता : गोयल

$
0
0
priority-to-maintain-stadium-vijay-goyal
नयी दिल्ली ,12 मई, केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा कि उनके मंत्रालय की प्राथमिकता है कि भारतीय खेल प्राधिकरण के सभी स्टेडियम रख रखाव की दृष्टि से सर्वोत्तम बने रहें। गोयल शुक्रवार को इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम जाकर जमीनी हकीकत से रूबरू हुए। उन्होंने यहां अपने औचक निरीक्षण के दौरान कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण को स्वच्छता के कार्य पर अधिक जोर देना होगा, केवल आयोजकों पर निर्भर रहना उचित नहीं। खेल मंत्री इन दिनों भारतीय खेल प्राधिकरण के विभिन्न स्टेडियमों में जा कर वहां उपलब्ध सुविधाओं और खेल के प्रति महौल में कमियों का खुद जायजा ले रहे हैं। उन्होंने अब तक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम, नेशनल स्टेडियम, डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तरणताल का निरीक्षण किया है और वहां के प्रशासकों से स्टेडियम में पाई गई कमियों को तुरंत दुरूस्त करने तथा मंत्रालय को रिपोर्ट भेजने को कहा। गोयल ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया जहां इस वर्ष एशियाई चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने स्टेडियम के प्रमुख स्थानों में जाकर सुविधाओं और अन्य बातों का बारीकी से जायजा लिया। स्टेडियम के प्रशासकों ने जब खेल मंत्री को बताया कि बुकिंग की शर्तों के अनुसार स्टेडियम में विभिन्न सुविधाओं को सही रखने की जिम्मेदारी आयोजकों की बनती है। इसमें स्टेडियम की बुकिंग के बाद आयोजन के लिए कब्जा लेने से अंत तक स्टेडियम को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी आयोजकों की बनती है तो इस पर खेल मंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण को निर्देश दिया कि अब से वे केवल आयोजकों पर निर्भर न रहें और अपने प्रयासों से भी साफ-सफाई का कार्य करवाते रहें ताकि प्राधिकरण की छवि पर कोई आंच नहीं आए। उन्होंने कहा,“जब कभी स्टेडियम में कोई अंतरराष्ट्रीय आयोजन किया जाता है तो खिलाड़ी, अधिकारी और दर्शक वहां की स्थिति और हमारे देश के बारे में अच्छी या बुरी राय लेकर जाते हैं। वे आयोजन से जुड़ी एजेंसियों की क्षमता पर भी राय बनाते हैं अत: स्टेडियमों का रख-रखाव पूरे वर्ष जारी रहना चाहिए न कि आयोजन के समय इस काम पर केवल ध्यान दिया जाए।

जीएसएलवी मार्क थ्री-डी1 का प्रक्षेपण जून में: कुमार

$
0
0
gslv-mark-3-d-1-launch-in-june-kumar
हैदराबाद, 12 मई, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) जून के पहले सप्ताह में श्रीहरिकोटा से चार टन वजन के पेलोड के साथ जीएसएलवी मार्क थ्री-डी1 का प्रक्षेपण करेगा। आईसीएसआईआर-भारतीय रासायनिक प्रौद्योगिकी संस्थान के ए वी रामा राव प्रौद्योगिकी पुरस्कार व्याख्यान के मौके पर इसरो के अध्यक्ष ए.एस.कुमार ने बताया कि इसराे ने पहले 2.2 टन वजनी संचार उपग्रहों को दूसरे देश से लांच किया है लेकिन अब हमारे पास 2.2 टन और उससे अधिक के पेलोड का प्रक्षेपण करने की क्षमता है। श्री कुमार ने कहा, “ यह भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए एक महत्वपूर्ण कदम होगा क्योंकि अब हम भारी पेलोड प्रक्षेपित करने के लिए देश से बाहर नहीं जा रहे हैं। ” उन्हाेंने कहा, “ जीओसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च वाहन मार्क थ्री के लिए सभी संयोजन गतिविधियां आगे बढ़ रही हैं। हमारा लक्ष्य अगले महीने के पहले सप्ताह में इस वाहन का प्रक्षेपण करने का है। भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिये ये काफी बड़ा कदम होगा कि हम श्रीहरिकोटा से 4 टन की श्रेणी के उपग्रहों को लॉन्च करने में सक्षम होंगे। उन्नत अंतरिक्ष यान प्रौद्योगिकियों की तैनाती के अलावा यह उपग्रह एक भू-स्तरीय विकिरण स्पेक्ट्रोमीटर के साथ का और केयू-बैंड पेलोड ले जाएगा जो कि अंतरिक्ष विकिरण अनुसंधान में सहायता करेगा।

निजी दूरसंचार कंपनी के पूर्व निदेशक गिरफ़्तार

$
0
0
telecom-director-arrest
नयी दिल्ली, 12 मई, केंद्रीय जांच ब्यूरो ने बैकों को 126 करोड़ रुपये का नुकसान करने के मामले में एक निजी दूरसंचार कंपनी के पूर्व निदेशक को आज गिरफ्तार किया। सीबीआई ने एक बयान जारी करके बताया कि अहमदाबाद-मुंबई स्थित एक दूरसंचार कंपनी के निदेशक को स्टेट बैंक, कैनरा बैंक और विजया बैंक को कुल 126 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई ने बताया कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि दूरसंचार कंपनी ने दक्षिणी और पूर्वी जोन में बीएसएनएल वीवीओबीबी परियोजना की बोली जीत ली थी और आरोपी ने बैंकों से पैसे लेने के लिए परियोजना की लागत बढ़-चढ़ा कर बतायी। इसी आधार पर उसने बैंकों से लगभग 126 करोड़ रुपये का ऋण ले लिया।

सोनिया को मिली अस्पताल से छुट्टी

$
0
0
sonia-free-from-hospital
नयी दिल्ली, 12 मई, पेट की तकलीफ के कारण दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डा. डी एस राणा ने एक बयान जारी करके बताया कि श्रीमती गांधी का स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक हो गया है। उन्हें शाम सात बजे अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। श्रीमती गांधी को ‘फूड प्वाइजनिंग’ के कारण गत सात मई को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डा. राणा के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल उनका उपचार कर रहा था।

चाय से मेरा विशेष जुड़ाव है: मोदी ने श्रीलंका के चाय मजदूरों से कहा

$
0
0
special-attachment-to-tea-said-modi
डिकोया :श्रीलंका:, 12 मई , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीलंका के चाय उत्पादक मध्य प्रांत में यहां तमिल समुदाय के सदस्यों से संपर्क साधते हुए कहा कि ‘चाय से मेरा विशेष जुड़ाव है । ’’ मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना तथा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की मौजूदगी में हजारों की संख्या में एकत्र तमिलों को अपने संबोधन में ‘‘चाय पे चर्चा’’ का जिक्र करते हुए कहा कि यह केवल एक स्लोगन ही नहीं है बल्कि ईमानदार श्रम की गरिमा और ईमानदारी के सम्मान का प्रतीक है।’’ प्रधानमंत्री ने सीलोन चाय की सराहना करते हुए कहा कि यह विश्व प्रसिद्ध है लेकिन इसके पीछे कितना पसीना बहाना पड़ता है और श्रम करना पड़ता है, उस बारे में बहुत कम जानकारी है। उन्होंने कहा ‘‘अगर श्रीलंका आज चाय का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश है तो ऐसा आपके कठिन परिश्रम की वजह से है। काम के प्रति आपके प्रेम के कारण ही श्रीलंका चाय के लिए विश्व की मांग की करीब 17 फीसदी जरूरत पूरी करता है और विदेशी मुद्रा में 1.5 अरब डालर से अधिक की राशि अर्जित करता है।’’ भारतीय मूल के तमिलों की सराहना करते हुए मोदी ने कहा ‘‘आप श्रीलंका के फलतेफूलते चाय उद्योग की रीढ़ हैं जिसने अपनी सफलता और वैश्विक पहुंच से खुद को गौरवान्वित किया है।’’ चाय बगान के कर्मियों की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए मोदी ने कहा कि उनका योगदान श्रीलंका और उसके बाहर बहुत मायने रखता है।


प्रधानमंत्री ने चाय बेचने के अपने दिनों का संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘आपमें और मुझमें कुछ समान है। आपने शायद सुना भी होगा कि चाय से मेरा विशेष जुड़ाव है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें आपके पूर्वज याद हैं। मजबूत इच्छाशक्ति और साहस वाले पुरूषों और महिलाओं ने भारत से तत्कालीन सीलोन :श्रीलंका: तक का अपना सफर तय किया। भले ही उनकी यात्रा आसान नहीं रही और उनका कड़ा संघर्ष रहा लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। आज हम उनके हौसले को याद करते हैं और उसे सलाम करते हैं।’’ मोदी ने कहा कि वर्तमान पीढ़ी ने भी कड़ी मेहनत की है। उसे अपनी और अपने देश की पहचान बनाने की चुनौती का सामना करना पड़ा है।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 मई

$
0
0
रोजगार सहायक गंगाखेडी को संविदा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी

झाबुआ । ग्राम पंचायत गंगाखेडी ब्लाक पेटलावद के रोजगार सहायक श्री भेरूलाल मेडा द्वारा ग्राम पंचायत में शौचालय निर्माण कार्य में अनियमितता किये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी द्वारा संविदा सेवा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी कर तीन दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है।

10 वी एवं 12 वी का परीणाम घोषित, झाबुआ के 1287 बच्चे 10 वी में एवं 1679 बच्चे 12 वी में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

झाबुआ । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने बताया कि आज बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी एवं कक्षा 12 वी का परीक्षा परिणाम शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित किया गया है। झाबुआ जिले में कक्षा 10 वी मे कुल 7155 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।, जिसमें से कुल 3404 बच्चे पास हुए, 3404 से 1287 बच्चे प्रथम श्रेणी के साथ पास हुए है। कक्षा 12 वी में कुल 4002 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, जिसमें से कुल 3146 बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए, 3146 में से 1679 बच्चो ने परीक्षा प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण की।


तालाब निर्माण कार्य जून माह में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे, शौचालय निर्माण कार्य तीव्र गति से करे,
  • हर कलस्टर में प्रति सप्ताह एक पंचायत को ओडीएफ करवाये-- कलेक्टर

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज ग्रामीण विकास विभाग के निर्माण कार्यो की समीक्षा कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सब इंजीनियर वार की। निर्माण कार्यो की धीमी गति पर असंतोष जाहिर किया एवं सब इंजीयनियरों को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि शौचालय निर्माण कार्य तीव्र गति से करे। प्रति सप्ताह हर क्लस्टर में कम से एक ग्राम पंचायत खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित होना चाहिए। जिले में निर्माणाधीन सभी तालाबों का काम जून माह में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आवास के लिए प्रथम किश्त जारी कर दी गई है, प्रधानमंत्री आवास निर्माण कार्य भी समय सीमा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। बैठक में मनरेगा योजनांतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की भी समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित ग्रामीण विकास विभाग के शासकीय सेवक उपस्थित थे।

प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित विद्यार्थियों को 50 हजार प्रोत्साहन राशि मिलेगी

झाबुआ । अजजा वर्ग हेतु म.प्र. शासन आदिम जाति कल्याण विभाग की अनुसूचित जनजाति प्रतिभा योजनान्तर्गत वर्ष 2017-18 से एवं अजा वर्ग हेतु म.प्र. शासन अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की महर्षि वाल्मिकी योजनान्तर्गत किसी भी विद्यालय से 12 वी कक्षा उत्तीर्ण होकर राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से चयनित होकर संस्थानो में प्रवेश लेने वाले अजजा एवं अजा वर्ग के विद्यार्थियों को 50 हजार रूपये तक प्रोत्साहन राशि दी जाती है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग श्रीमती शकुन्तला डामोर ने बताया कि जे.ई.ईआई.आई.टी प्रा0मै. छात्रवृत्ति के लिये निर्धारित आय सीमा के अंतर्गत 50 हजार, आय सीमा 3 लाख से अधिक होने पर 25 हजार रूपये, एम्स के लिए 50 हजार एवं 3 लाख से अधिक आय पर 25 हजार रूपये, एन.डी.ए. के लिए 50 हजार े एवं 3 लाख से अधिक आय पर 25 हजार रूपये, नीट मेडिकल काॅलेज के लिए 25 हजार एवं जे.ई.ई. एन.आई.टी के लिए 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। नीट से चिकित्सा महाविद्यालय एवं दंत चिकित्सा महाविद्यालयों तथा जे.ई.ई. से एन.आई.टी में प्रवेश लेने पर आय के बंधन के बिना 25 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि देय होगी। सहायक आयुक्त श्रीमती शकुंतला डामोर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों से अपील की है कि वे अच्छी पढाई कर उपोक्तानुसार राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का प्रयास कर विभाग की योजनाओं का लाभ उठाये।

अंधारवाड में लोक कल्याण शिविर संपन्न

jhabua news
झाबुआ । ग्राम अंधारवाड जनपद पंचायत राणापुर में आज लोक कल्याण शिविर आयोजित कर ग्रामीणो को शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री अली, एसडीएम,श्री बालोदिया, तहसीलदार, सहित जनप्रतिनिधि शासकीय सेवक एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। शिविर में अतिथियों ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहां कि यह शिविर आपकी समस्याओं के निवारण के लिए लगाया गया है। यदि शासन की योजनाओं का लाभ लेने में आपकों कोई समस्या आ रही है, तो बताये आपकी समस्याओं का निराकरण कर शासन की योजनाओं का लाभ आपको दिया जाएगा। शिविर में विभागीय अधिकारियों ने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी एवं प्राप्त आवेदनो का निराकरण किया।


अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ । आजीविका परियोजना कार्यालय झाबुआ एवं पेटलावद में  जनपद पंचायत के सभाकक्ष में अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय सेवक उपस्थित थे। अल्प विराम कार्यक्रम में श्री जगदीश सिसौदिया प्रभारी अधिकारी साक्षर भारत ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया।

सभी ब्लाकों में एक साथ किशोरी संसद का आयोजन किया गया

jhabua news
झाबुआ ।किशोरी बालिकाओं को उनके स्वास्थ्य, पढाई एवं विकास के लिए जागरूक करने के लिए जिले में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना के मार्ग दर्शन में 11 मई को जिले के सभी ब्लाको में ब्लाक मुख्यालय पर किशोरी संसद का आयोजन किया गया। किशोंरी संसद में किशोरी बालिकाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए अपना विकास करने की बात बताई गई। किशोरी बालिकाओं से शपथ पत्र भरवाया गया कि वह 18 वर्ष की उम्र तक शादी नहीं करते हुए अपनी पढाई पूर्ण करेगी बालिकाओ को बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई एवं शिक्षा का महत्व बताया गया। किशोरी बालिकाओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। खून में हिमोग्लोबिन की मात्रा की जांच की गई एवं आयरन की गोलियां वितरित की गई। आगामी 15 मई को जिला स्तर पर जिला स्तरीय किशोरी संसद का आयोजन प्रातः 11 बजे से किया जायेगा।

ई. सर्विस बुक अपडेशन हेतु प्रशिक्षण 13 मई को

झाबुआ । सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार शासकीय शिक्षकों एवं कर्मचारियों की ई सर्विस बुक अपडेशन की कार्यवाही की जाना है। अपडेशन की कार्यवाही करने के लिए बीईओ बीआरसी एवं सभी संकुल प्राचार्यो का प्रशिक्षण 13 मई को प्रातः 10 बजे से अकादमिक प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के पश्चात आॅनलाईन अभ्यास हेतु ई दक्ष केन्द्र उत्कृष्ट मैदान के सामने प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी बीईओ, बीआर सी एवं संकुल प्राचार्यो को उपस्थित होने हेतु आदेशित किया गया है।

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न

झाबुआ । जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने राष्ट्र स्तर का सम्मान जिले को मिलने पर सभी को बहुत बहुत बधाई दी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, उपाध्यक्ष श्री चन्द्रवीर सिंह लाला, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी सहित जिला पंचायत की सामान्य सभा के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जिले के विकास के कार्यो के लिए चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिये गये।

बलात्कार का अपराध कायम

झाबुआ ।  फरि. ने बताया कि गांव में कालु के बारमा में जा रही थी आरोपी भीला पिता मडिया भूरिया नि. विजिया डुगरी मिला व हाथ पकड़कर घर के पिछे खेत में ले जा कर जबरन खोटा काम किया व चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्र0 399/17 धारा 376,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हत्या के प्रयास का अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ ।  फरियादीया श्यामाबाई पति मोती भुरिया उम्र 40 साल नि. रसोडी ने बताया कि    मेरे पति मोती पिता रामजी उम्र 40 साल को आरोपी तानसिंह पिता वाला भुरिया व अन्य-02 नि.गण रसोडी ने तु हुरसिंह के पिताजी की जमीन का हिस्सा क्यों देने का बोल रहा है कहकर मोती को पकड़ लिया व जान से मारने की नियत से सिर में पत्थर मार कर चोंट पहुंचाई। प्रकरण में थाना रायपुरिया मेें अपराध क्रं0 160/17 धारा 307,34 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

लूट का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरि. संजीव कुमार पिता सागरमल चैरडीया उम्र 55 साल नि. थांदला ने बताया की मै और मेरा साथी कडकीया चारेल मो.सा. से रंभापुर जा रहे थे कि खच्चरटोडी में एक मो.सा. पर आरोपी राजु पिता संवन खराडी नि. आमलीपाडा माल व खुशाल किहोरी नि. बालवासा आये व फरि. के उपर पीसी मिर्ची का पाउडर छिडक कर एक थैली जिसमें चाबिया रखी थी च 500रू. छिनकर भाग गये फरि. पिछा करने पर आरोपी गण जामनिया में 02 बकरिया चुराकर ले जा रहे थे आरोपी राजु मो.सा. से गिर जाने से बकरियों के मालिक व फरि. ने पकड़ लिया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 162/17 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
         
झाबुआ । फरि. पांगला पिता कल्ला भुरिया नि. कडवापाडा ने बताया कि मेरी लडकी संजु उम्र 17 साल घर से अनाज पिसाने गा्रम सजेली सुरजी मोगजी सात जाने का कहकर गयी थी जो घर वापस नही आयी जिसे अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं. 202/17  धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब का अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ । आरोपी कमलेश पिता मगन गरवाल नि. सारंगी के अवैध कब्जे से 1600/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 207/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

व्यंग्य : नयेपन की डिमांड और अलग तरह की राजनीती

$
0
0
हर कोई सबसे अलग और नया दिखना चाहता है क्योंकि जो दिखता है ज़रूरी नहीं वो बिकता भी है। बिकने के लिए बिकनी की तरह एक्सपोज़ करना ज़रूरी होता है, मतलब माल ग्राहक को वाकई "माल"लगेगा तभी उसे वो सड्डेनाल रखेगा। मार्किट में नया और अलग माल ही सबकी नज़रो में अटकता और खटकता है और अगर ग्राहक को  माल पसंद आ जाए तो वो उसको बड़े हक़ से जल्दी  ले सटकता है। यहाँ तक की वाट्सएप मैसेज भी लोग  तभी आगे फॉरवर्ड करते है जब तक  उन्हें "मार्किट में नया है"कहकर बरगलाया ना जाए। बाजार में वही व्यापारी सफल हो पाता है जो ग्राहक की नब्ज़ और जेब पकड़ना जानता है और केवल पकड़ना महत्वपूर्ण नहीं होता है पकड़ने के बाद ग्राहक को लगना भी चाहिए की सही पकडे है। इंसान हमेशा से नयापन और कुछ अलग ढूंढता आया है क्योंकि बोरियत उस  बिना बुलाए मेहमान की तरह होती है जो  घर आ जाने पर और कुछ ना सही (10 बार मना करते-करते) भी चाय और खून पीकर तो जाती ही है। नयापन और कुछ अलग दिखने की चाहत विशिष्ट हो जाने की उस भूख से उपजता है जो केवल अहम की संतुष्टीरूपी डकार से तृप्त होती है। 


नयेपन की भूख ,नए बाज़ारो और व्यापारियों को जन्म और अवसर देती है।  हर बाजार माँग और पूर्ति के सनातन नियम से संचालित होता है। राजनैतिक बाजार भी  इससे अछूता नहीं है। राजनैतिक बाजार में चाहे कितनी भी वादाखिलाफी क्यों ना हो फिर भी वो इस नियम का ईमानदारी से पालन और पोषण करते हुए अपना मुख्य कार्य शोषण ज़ारी रखता है। मतदाताओ के टेस्ट का ध्यान  रखते हुए, उन्हें बोरियत और भ्रष्टाचार से बचाने के लिए कुछ वर्ष पूर्व  जनआंदोलन की कोख से एक पार्टी ने अवतार लिया था और इस अवतार से पहले आकाशवाणी और भविष्यवाणी (जिसमे बिजलियों के बदले टीवी कैमरे के फ्लेश चमके थे।) केे ज़रिये जनता को बताया गया था की पार्टी का अवतार जनता को जीते जी मोक्ष की अनुभूती करवाने के अति आवश्यक जीवनदायीं तत्वों लोकपाल और स्वराज की स्थापना और स्थापना के बाद तोहफा कबूल करो जहाँपना कहने के लिए हो रहा है। पार्टी की स्थापना अलग तरह की राजनीती करने के वादे से हुई थी इसलिए जनता से किये गए अपने वादे को निभाते हुए बिलकुल अलग  और नए तरीके से जनता को वही पुरानी दवा दी जा रही है ताकि जनता अपने नयेपन की खुजली मिटाते हुए अपनी पुरानी आदते बनाए रख सके। दरअसल जनता को भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता से समस्या नहीं है वो तो उसे अपना भाग्य मानकर स्वीकार कर चुकी है लेकिन जनता आहत तब होती है जब नेतागण उन्ही पुराने रास्तो पर अपनी भ्रष्टाचार और अकर्मण्यता की गाडी दौड़ा कर लोकतंत्र की बाधादौड़ पूरी करते है। आम आदमी  जलपान छोड़कर पहले मतदान करता है  इसलिए उसे पूरा हक़ है अपने वोट की एंटरटेनमेंट वैल्यू वसूलने का।

आम आदमी के नाम पर बनी पार्टी ने मतदाता के एंटरटेनमेंट का पूरा ख्याल रखा है । आम आदमी पार्टी ("आप") ने लोकतंत्र की नीरसता को ना केवल  दूर करने का काम किया है बल्कि दूरदर्शी राजनैतिक मूल्यों की स्थापना करने में भी महती भूमिका निभाई है। आप पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप लगाए उससे पहले ही आप सबको भ्रष्टाचारी घोषित कर स्वयं को ईमानदारी का एकमात्र मसीहा घोषित कर दो। इससे ना तो आप की ईमानदारी साबित होती है और ना ही  दूसरे की बेईमानी लेकिन टाइमपास अच्छा हो जाता है और मुँह बाए खड़ी सैंकड़ो समस्याओ के बावजूद सबका मूड फ्रेश रहता है। अगर कोई गलती से या दुर्भावना से आप पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप लगा भी दे तो घबराए नहीं बल्कि अपनी पार्टी के नेता से बयान देने को कहे की,"आप को खरीदने वाला अभी कोई पैदा ही नहीं हुआ है।"ऐसा करके आप ना केवल आरोपो का खंडन करेंगे बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से खरीददारो को ललकार कर उनका मन भी टटोल लेंगे। अलग तरह की राजनीती में कोई आप पर काम ना करने का आरोप लगा ही नहीं सकता है अगर आप रोज़ सुबह उठते ही आरोप लगा दे की आपको काम नहीं करने दिया जा रहा है। इससे आप को  काम करने की चिंता और तनाव से भी मुक्ति मिलेगी और आप इतना पर्याप्त समय निकाल पाएंगे की दूसरे राज्यो में चुनाव प्रचार करते हुए भी हर मूवी फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देखकर उसका रिव्यु दे सके। विरोधी चाहे कुछ भी कहे लेकिन इस अलग तरह की राजनीती ने सत्ता को जवाबदेही से मुक्त कर लोगो की आशाओ को टूटने से बचाया है जो लोकतंत्र की दीर्घजीविता के लिए शुभ संकेत है।


इस तरह की राजनीती में इंसान सैदव विजयी रहता है क्योंकि या तो वो जीतता है या फिर इवीएम में गड़बड़ द्वारा लोकतंत्र की हत्या होती है। ऐसा होने से इंसान हार जाने की गिल्ट से पार पा लेता है और हार की ज़िम्मेदारी लेने , इस्तीफा देने और आत्मचिंतन करने जैसी झंझटो से भी मुक्त हो जाता है।  इस नयी और अलग किस्म की राजनीती ने बहुत कम समय में सफलता के नए शिखर छुए है। शिखर पर पहुँचना आसान होता है लेकिन वहाँ बने रहना मुश्किल है। इसलिए आवश्यक है कि जनता और नेता हमेशा अपने नयेपन की डिमांड और सप्लाई में संतुलन बनाए रखे ताकि लोकतंत्र को नीरस होने से बचाया सके।



liveaaryaavart dot com

अमित शर्मा (CA)

बिहार : राजगीर थाना में राजनामा.कॉम के संपादक मुकेश भारतीय के विरुद्ध FIR से हुआ एक नया खुलासा

$
0
0
  • बिना किसी संबध-संपर्क के घर्मराज को बना दिया गया मुकेश भारतीय का गुर्गा


fir-against-raznama-journalist
नालंदा की पावन धरती के मनोरम राजगीर मलमास मेला की सैरात भूमि पर अतिक्रमण कर पक्के मकान और व्यवसायिक होटल बनाने वाले भूमाफियाओं की खबर से हड़कंप मचा है। उसी में एक अवैध ढंग से निर्मित राजगीर गेस्ट हाउस के मालिक और गौरक्षणी भूमि पर अतिक्रमण कर रखे शिवनंदन प्रसाद ने राजनामा.कॉम के संपादक मुकेश भारतीय के आलावे अन्य 4 लोगों के खिलाफ राजगीर थाना में एफआईआर दर्ज करवाई है। वेशक उस एफआईआर में जो कुछ लिखा है, वह कोरा बकबास से अधिक कुछ नहीं है। उसमें राजगीर के बरिष्ठ पत्रकार राम बिलास जी को छोड़ राजनामा.कॉम के संपादक मुकेश भारतीय किसी को नहीं जानते और न ही उन लोगों के साथ किसी प्रकार का संपर्क स्थापित हुआ है। फिर उन लोगों के नाम एफआईआर में संग जोड़ा गया है। आखिर शिवनंदन द्वारा इस तरह की हरकत के पिछे मंशा क्या है। जब इसकी तहकीकात की गई तो एक सनसनीखेज तत्थ यह उभर कर सामने आया है कि एफआईआर में नामित धर्मराज प्रसाद का अपना एक अलग ही कहानी है।


कहते हैं कि विगत 8 जून 2015 को तत्कालीन कमीशनर, डीआईजी, एसपी, डीएम के साथ उनकी टीम की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी। उस बैठक में मलमास मेला सैरात भूमि को सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त करने की नीति बना कर कई तरह के मार्ग दर्शन दिए। उस समय तात्कालीन कमीशनर ने एक संगठन भी बनाये, जिसका नाम रखा गया खुदरा व्यवसायीक संघ राजगीर। इस संगठन के अध्यक्ष निरंजन एवं सचिव धर्मराज प्रसाद बने। वर्तमान कमीशनर ने सचिव धर्मराज प्रसाद के आवेदन के आलोक में राजगीर मलमास मेला सैरात भूमि की सीमांकन कराया गया। उससे यह बात बिल्कुल साफ हो गई कि शिवनंदन प्रसाद की होटल पूर्णतः राजगीर मलमास मेला की सैरात भूमि को अतिक्रमित कर बनाई गई है। जाहिर है कि उसी बौखलाहट में शिवनंदन प्रसाद ने राजनामा.कॉम के संचालक-संपादक के साथ धर्मराज प्रसाद का नाम भी जोड़ दिया। ठीक इसी प्रकार की सच्चाई दूसरे अन्य नामजद आरोपियों की है।

पूरे मामले को देख कर यही लगता है कि शिवनंदन जैसों के खिलाफ जो भी लोग आवाज उठाते हैं, उन्हें केस-मुकदमें घसीट कर परेशान करने मुहिम शुरु हो जाती है। राजगीर थाना में दर्ज एफआईआर में साईट की कोई खबर की चर्चा नहीं की गई है। सिर्फ व्हाट्सएप्प ग्रुप पर छवि धूमिल करने की मंशा से कंटेट वायरल करने के आरोप हैं। लेकिन एफआईआर में लिखी यह बात समझ से परे है कि आखिर किसी अतिक्रमण कारी भू-माफिया, चाहे वह कोई हो। उसके खिलाफ प्रसारित खबर से साप्रादांयिक उन्माद कैसे उत्पन्न हो सकता है। शिवनंदन ने समाचार प्रसारण के बाद राजनामा के संपादक मुकेश भारतीय को फोन पर अनेक तरह की धमकियां दी। थाना में बैठ कर झूठे मामले दर्ज करने की स्पष्ट बात की। जिसकी ऑडियो क्लिप वेबसाइट में डाली जा चुकी है। विभिन्न माध्यमों द्वारा राजगीर एवं नालंदा के आला अधिकारी समेत अनेक शुभचिंतकों को प्रेषित की जा चुकी है। सबाल उठता है कि क्या राजगीर थाना पुलिस किसी भी शिकायत की बिना कोई पड़ताल किये गंभीर धारा के तहत यूं ही मामला दर्ज कर लेती है। जैसा कि इस मामले में किया गया है। 

मध्य प्रदेश : अपना घर में फिर गूंजेगी शहनाई

$
0
0
  • बालिका सलोनी के शुभ विवाह के लिये नगर के गणमान्य नागरिक/सामाजिक संस्थाओं की बैठक सम्पन्न हुई

apna-ghar-mandsaur
मन्दसौर। नगर के प्रतिष्ठित बालिका संस्थान अपना घर जिसे सम्पूर्ण नगर अपना घर ही नहीं अपने घर से ज्यादा हृदय में संजोये रखता है, ऐसा शुभ मंगल अवसर उपस्थित होने जा रहा है, जब 6 वर्षों के बाद पुनः एक बार अपना घर में शहनाई की मधुर ध्वनी गूंजायमान होगी। अपना घर की बालिका सलोनी का शुभ विवाह, आगामी माह जून में शुभ मूहुर्त में सरस्वती शिशु मंदिर मंदसौर में सेवारत श्री विजय शर्मा के साथ होना तय हुआ है। नगर के गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संस्थाओं की एक महत्वपूर्ण बैठक 13 मई को विवाह के उपलक्ष्य में अपना घर में आयोजित हुई, जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह संघचालक श्री गुरूचरण बग्गा, विशेष अतिथि सामाजिक समरसता मंच संयोजक श्री सूरजमल गर्ग ‘चाचा’ तथा एस.डी.एम. श्री एन.एस. राजावत थे। प्रारंभ में अपना घर अध्यक्ष श्री ब्रजेश जोशी ने नगरवासियों द्वारा 6 वर्ष पूर्व अपने घर की बालिकाओं से बढ़कर जिस उत्साह-उमंग-आनन्द में भरकर अपना घर की 4 बालिकाओं का विवाह सम्पन्न कराया था, तत्कालीन स्मृति की ताजा याद दिलाते हुए आगामी माह जून में बालिका सलोनी की प्रस्तावित शादी की सम्पूर्ण प्रस्तावना प्रस्तुत कर विवाह को ओर अधिक सुन्दर, शोभायुक्त, सुकूनमय बनाने के लिये उपस्थित महानुभावों से सुझाव मांगे। श्री गुरूचरण बग्गा ने विवाह को एक ईश्वरीय मांगलिक कार्य बताते हुए कहा कि जहां हमारी भारतीय संस्कृति के अनुकूल वैदिक परम्परा से विवाह जैसे शुभ कार्य को सम्पन्न कराया जाता है वहां ईश्वर का निवास होता है। आपने शुभ कार्यों को करने का अवसर उपस्थित होने पर आगामी अवसर की प्रतिक्षा पर नहीं छोड़ते हुए शुभ मुहूर्त में शीघ्र पूरा कर लेना चाहिये। आपने बालिका सलोनी का जहां विवाह तय हुआ है उस परिवार तथा बालक के संबंध में अच्छी प्रकार संज्ञानित होकर दोनों और से वर-वधू तथा परिवारजनों का एक-दूसरे के प्रति अनुकूल और श्रेष्ठ बताया। आपने अपने द्वारा विवाह को सम्पन्न कराने में अपेक्षित हर प्रकार के सहयोग को प्रदान किये जाने के लिये आश्वस्त किया। 

एस.डी.एम. श्री राजावत, चाचा सूरजमल गर्ग तथा अन्य सुझाव देने वालों में मातृशक्ति की ओर से वर्तिका पारिक, लायनेस क्लब अध्यक्षा किरण चैधरी, गोविन्द वैशम्पायन, सुधाकांत गर्ग, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी आर.के. महाजन, पूर्व नपाध्यक्ष इन्द्रमोहन सैनी, पशुपतिनाथ मंदिर समिति सदस्य अशोक शर्मा, वाहन लोडिंग संघ अध्यक्ष युसुफ नीलगर, पतंजली योग संगठन ठाकुर अर्जुनसिंह राठौर, अशोक भटेवरा, मनोज मेहता, रूपनारायण जोशी, बंशीलाल टांक आदि ने एक मत से पहले की तरह इस विवाह को भी अपने घर की बेटी की ही तरह मनाने तथा तन-मन-धन से हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने का संकल्प दोहराया। विवाह आयोजन समिति गठन करने का सुझाव भी दिया गया। विवाह में कन्यादान करने के लिये यथासंभव लाड़लियों के मामा, प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान, जिला प्रभारी मंत्री  श्रीमती अर्चना चिटनीस, सामाजिक कल्याण मंत्री केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचंद गेहलोद से सम्पर्क कर तारीख तय करने का सुझाव दिया। अपना घर के संस्थापक अध्यक्ष राव श्री विजयसिंह ने अपना घर की बालिकाओं का शिक्षण, नगर के सभी प्रतिष्ठित अच्छी संस्थाओं में जारी रहना बताया। बालिका सलोनी भी श्री जी नर्सिंग काॅलेज में अध्ययनरत है। नगर के महिला संगठन विवाह संबंधी कोई भी रश्म अदा करने के लिये भारती शर्मा तथा राव विजयसिंह से अपना घर में सम्पर्क कर सकते है। उपस्थित रहे- प्रमोद पारिक, दिलीप कुमार काले, शेरू शाह, श्याम कहार, अम्बालाल कहार, भारती शर्मा, हेमलता सोनी आदि। संचालन ब्रजेश कुमार जोशी ने किया। आभार राव विजयसिंह ने माना। 

विशेष आलेख : एर्दोआन से मुहब्बत और मोदी से नफरत, यह सुविधा का सेकुलरिज्म है

$
0
0
तुर्की की एक कहावत है- जैसे ही कुल्हाड़ी जंगल में दाख़िल हुई, पेड़ों  ने कहा, "देखो, ये हम में से एक है."पिछले दिनों हिन्दुस्तान में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैय्यब एर्दोआन जिन पर अपने देश में तानाशाही शासन थोपने और उस बुनियाद को बदलने का आरोप है जिस पर आधुनिक तुर्की की स्थापना हुई थी, भारत की यात्रा पर थे. मुस्लिम कट्टरपंथियों द्वारा सोशल मीडिया पर जिस तरह से उनके स्वागत के गीत गाये गए वो हैरान करने वाला था. जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय जिसे तुर्की में कैद किये गए प्रोफेसरों के प्रति एकजुटता दर्ज करना चाहिए था वहां एर्दोआन को “डिग्री ऑफ डॉक्टर ऑफ लेटर्स” से सम्मानित किया गया. जैसे की भारत में यहाँ के नरमपंथी और अल्पसंख्यक नरेंद्र मोदी पर अधिनायकवादी तरीका अपनाने और छुपे हुए एजेंडे पर काम करने का आरोप लगाते हैं, कुछ उसी तरह का आरोप एर्दोआन पर भी है. मोदी को लेकर कहा जाता है कि वे नेहरु द्वारा गढे गए आधुनिक भारत पर हिन्दू राष्ट्र थोपना चाहते हैं तो वहीँ एर्दोआन पर कमाल अतातुर्क के आधुनिक और धर्मनिरपेक्ष तुर्की को बदलकर आटोमन साम्राज्य के इस्लामी रास्ते पर ले जाने का आरोप है. ऐसे में यहाँ मोदी के बहुसंख्यकवादी राजनीति से शिकायत दर्ज कराने वाले मुसलामानों का एर्दोआन के प्रति आकर्षण सेकुलरिज्म के सुविधाजनक उपयोग को दर्शाता है. 


तुर्की अपनी धर्मनिरपेक्ष के लिए मशहूर रहा है. आधुनिक तुर्की के संस्थापक मुस्तफा कमाल पाशा ने तुर्की को एक धर्मनिरपेक्ष और आधुनिक राष्ट्र की स्थापना के लिए सामाजिक, राजनैतिक और आर्थिक सुधार किये थे, उन्होंने धर्मनिरपेक्षता को बहुत कड़ाई से लागू किया था. स्कार्फ ओढ़ने, टोपी पहनने पर पाबंदी लगाने से लेकर तुर्की भाषा में अजान देने जैसे कदम उठाये गए थे. ज्यादा समय नहीं बिता हैं जब तुर्की को दूसरे मुस्लिम देशों के लिए एक मिसाल के तौर पर पेश किया जाता था लेकिन आज तुर्की बदलाव के दौर से गुज़र रहा है और इसके पीछे है रजब तैय्यब एर्दोआन, जो सेकुलर तुर्की को इस्लामिक मुल्क बनाने की राह पर हैं, वे पर्दा समर्थक हैं और महिलाओं को घर की चारदीवारी में वापस भेजने का हिमायत करते हैं.  उनका कहना है कि मुस्लिम महिलाओं को चाहिए क़ि वह तीन से अधिक बच्चे पैदा करें ताकि मुस्लिम आबादी बढ़े.  बीते अप्रैल माह के मध्य में हुए जनमत संग्रह के बाद अब वे असीमित अधिकारों से लैस हो चुके हैं. तुर्की अब संसदीय लोकतंत्र से राष्ट्रपति की सत्ता वाली शासन प्रणाली की तरफ बढ़ चूका है, इन बदलाओं को देश को आंतरिक और बाहरी समस्याओं से बचाने के लिए जरूरी बताकर लाया गया था . इस जनमत संग्रह में एर्दोआन मामूली लेकिन निर्णायक बढ़त के बाद अब तुर्की पहले जैसे नहीं रह जाएगा. एर्दोआन के रास्ते की सभी बाधाएं दूर हो गयी हैं. उनकी हैसियत ऐसी हो गयी है कि तुर्की के अन्दर कोई भी उनकी असीम महत्वाकांक्षाओं को हासिल करने में रुकावट नहीं बन सकता है. राष्ट्रपति के तौर पर उन्हें व्यापक अधिकार मिल गए हैं, जिसके बाद अब सब कुछ वही तय करेंगें. देश कि सत्ता से लेकर पार्टी, नौकरशाही और न्यायपालिका पर उनका एकछत्र नियंत्रण होगा. राष्ट्रपति के तौर पर वे आपातकालीन की घोषणा,शीर्ष मंत्रियों और अधिकारियों की नियुक्ति और संसद को भंग करने जैसे अधिकारों से लैस हो चुके हैं. अब वे  2034 तक देश के मुखिया बने रह सकते हैं. एर्दोआन एकतरह से तुर्की का नया सुल्तान बनने के अपनी महत्वकांक्षा को हासिल कर चुके हैं.  

रजब तैय्यब एर्दोआन के हुकूमत में असहमति की आवाजों को दफ्न किया जा रहा है. एक लाख से अधिक लोगों को जेलों में ठूस दिया गया है जिनमें प्रोफेसर, साहित्यकार, पत्रकार, मानव अधिकार कार्यकर्त्ता, वकील, शिक्षक, छात्र शामिल हैं. इनमें से बहुतों के ऊपर राष्ट्रद्रोह और आतंकवाद जैसे आरोप लगाये गये हैं. करीब सवा लाख लोगों की नौकरियां छीन ली गई हैं, डेढ़ सौ से अधिक पत्र-पत्रिकाओं, प्रकाशन गृहों, समाचार एजेंसियों और रेडियो-टेलीविज़न चैनलों को बंद तक कर दिया गया है. सैकड़ों पत्रकार और प्रकाशक गिरफ्तार कर लिए गये हैं. अल्पसंख्यक  कुर्द समुदाय का दमन में भी तेजी आई है. एर्दोआन पर  इस्लामिक स्टेट का मदद करने का भी आरोप है.  तुर्की समाज में धार्मिक कट्टरता बहुत तेजी से बढ़ रही है. वहां धार्मिकता उभार पर है. बताया जाता है कि 2002 में तुर्की के मदरसों में तालिम लेने वाले छात्रों की संख्या जहां 65 हजार थी वही अब 10 लाख से अधिक हो गयी है.  आज भारत और तुर्की ऐसे दोराहे पर खड़े हैं जहाँ दोनों में अदभुत समानता नजर आती है. दोनों  प्राचीन सभ्यताएँ बदलाव के रास्ते पर हैं. मुस्तफा कमाल पाशा ने जिस तरह से तुर्की को आधुनिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों पर खड़ा किया था उसी तरह का काम भारत में नेहरु ने किया था.जिसके बाद तुर्की में धर्मनिरपेक्षता का अतिवाद और भारत में इसका अतिसरलीकृत संस्करण सामने आया. लेकिन आज दिल्ली और अंकारा  के सत्ताकेन्द्रों में ऐसे लोग बैठ चुके हैं जो इस बुनियाद को बदल डालने के लिए प्रतिबद्ध हैं. जहाँ एक ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ के छाया में काम करता है तो दूसरा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन की विचारधारा से संचालित है. एक ओट्टोमन साम्राज्य के अतीत से भी अभिभूत हैं तो दूसरा प्राचीन हिन्दू राष्ट्र की अवधारणा पर यकीन करता है, जहाँ जेनेटिक साइंस मौजूद था और प्लास्टि‍क सर्जरी होती थी. आज दोनों मुल्कों में सेक्युलर संविधान की अहमियत कम होती नज़र आती है और इसके बदले में भारत में हिंदुत्व और तुर्की में इस्लामी विचारधारा मजबूत हो रही है जिसे सत्ता में बैठे लोगों का संरक्षण हासिल है. दोनों नेताओं के लक्ष्य मिलते-जुलते नजर आते हैं बस एक के ध्वजा का रंग भगवा है तो दूसरे का हरा. आज दोनों मुल्कों में समाज विभाजित नज़र आ रहा है. दोनों नेताओं की पार्टियों का लक्ष्य मिलता-जुलता है और काम करने का तरीका भी. तुर्की में अगर आप तुर्क मुस्लिम भावनाओं का ख्याल नहीं रखते है और राष्ट्रपति एर्दोआन के ख़िलाफ़ हैं तो आप देशद्रोही घोषित किये जा सकते हैं, भारत में भी तथाकथित बहुसंख्यक हिन्दू भावनाओं के खिलाफ जाने और मोदी का विरोध करने से आप एंटी नेशनल घोषित किये जा सकते हैं. 


जामिया मिलिया इस्लामिया जिसकी स्थापना आजादी के लड़ाई के गर्भ से हुई थी, के द्वारा एर्दोआन को मानद डिग्री दिए जाने का फैसला समझ से परे है. यह सम्मान उनके किस कारनामे के लिए दिया गया है, क्या लोकतंत्र को उखाड़ फेकने, अकादमीशियन के उत्पीड़न या इस्लाम की “सेवाओं” के लिए? डॉक्टरेट मिलने के बाद नये खलीफा बनने का सपना पाले एर्दोआन ने मुस्लिम देशों को आपसी गिले शिकवे दूर करके एकजुट होने का आह्वान भी किया.  भारतीय मुसलामानों का कट्टरपंथी तत्व की एर्दोआन के प्रति आकर्षण भी देखते ही बनती है. फेसबुक पर ऐसे ही एक यूजर ने लिखा कि ‘हिन्दुस्तान के सरजमीं पर शेरे इस्लाम मुजाहिद तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोआन के कदम पड़ें तो भारत के मुसलमान उनका स्वागत इस तरह करें कि वो जिंदगी भर ना भूल पायें और उन्हें यह एहसास हो कि भारत का मुसलमान अपने वक्त के हालात की वजह से मजबूर जरूर है पर जुल्म के खिलाफ लड़ने वाले रहनुमा के साथ खड़ा है.’ एर्दोआन के एक दूसरे दीवाने ने लिखा कि ‘मुसलमानों को अमीरुल मोमिनीन (मुसलमानों के खलीफा) के जरूरत को समझना चाहिये,तुर्क (एर्दोआन) में यह क्षमता है.’ एर्दोआन की शान में कसीदे पढ़ने वाले वही लोग हैं जो अपने देश मे धर्मनिरपेक्षता खत्म होने  असहिष्णुता बढ़ने की शिकायत करते हैं और मोदी-योगी मार्का नफरत और तानाशाही की राजनीति से आहत होते हैं. एर्दोआन से मुहब्बत और मोदी-योगी से नफरत यही इनकी धर्मनिरपेक्षता का सार है, यह सुविधा का सेकुलरिज्म है.  आप एकसाथ दो नावों की सवारी नहीं कर सकते. असली धर्मनिरपेक्षता एर्दोआन और मोदी  दोनों की राजनीति का विरोध करना है. तुर्की की एक और कहावत है “आप ज्वाला से आग नहीं बुझा सकते”. बहुसंख्यक हिन्दू राष्ट्रवाद का मुकाबला आप खलीफा एर्दोआन से नहीं कर सकते हैं. इसके मुकाबले में धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील राजनीति ही खड़ी हो सकती है वो भी बिना किसी सुविधायुक्त मक्कारी के. 





liveaaryaavart dot com

जावेद अनीस 
Contact-9424401459
javed4media@gmail.com
Viewing all 74338 articles
Browse latest View live




Latest Images