Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

राधामोहन को खाद्य आपूर्ति मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार

$
0
0
radha-mohan-gets-additional-charge-of-food-supply-ministry
नयी दिल्ली 22 मई, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय का प्रभार श्री राम विलास पासवान के अस्वस्थ होने के कारण अस्थायी तौर पर कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह को सौंप दिया गया है । राष्ट्रपति भवन की आज यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय को संभाल रहे श्री पासवान के अस्वस्थ होने और इलाज के लिए विदेश जाने के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर इस मंत्रालय का कार्यभार फिलहाल श्री सिंह को सौंप दिया है । श्री पासवान मंत्री बने रहेंगे लेकिन उनके पास फिलहाल कोई मंत्रालय नहीं रहेगा । विज्ञप्ति के अनुसार श्री सिंह तब तक मंत्रालय का अतिरिक्त कार्यभार संभालेंगे जब तक श्री पासवान कार्य भार पुन: संभालने की स्थिति में नहीं आ जाते । श्री पासवान पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं । उन्हें गत जनवरी में सांस लेने में तकलीफ के कारण पटना में एक अस्पताल में भर्ती कराना पडा था और उसके बाद से ही वह अपने को अस्वस्थ महसूस कर रहे थे ।


पर्सनल ला बोर्ड निकाह के संबंध में जारी करेगा परामर्श

$
0
0
triple-talaq-case-aimplb-files-affidavit-in-sc
नयी दिल्ली, 22 मई, आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड(एआईएमपीएलबी) ने उच्चतम न्यायालय में लंबित ‘तीन तलाक’ मामले में एक हलफनामा दाखिल कर कहा है कि वह मुस्लिम युवकों को निकाह संबंधी परामर्श जारी करेगा, बोर्ड ने आज दाखिल हलफनामे में कहा कि वह अपनी वेबसाइट, प्रकाशनों और सोशल मीडिया के जरिए मुस्लिम युवकों के लिए परामर्श जारी करेगा। परामर्श में कहा जायेगा कि निकाह के वक्त काजी दूल्हे को सलाह देगा कि पति-पत्नी के बीच मतभेदों की स्थिति में वह पत्नी को तीन बार तलाक कहकर वैवाहिक संबंध विच्छेद नहीं करे। शरीयत के अनुसार यह प्रथा अनुचित है। हलफनामे में कहा गया है कि वह एक और परामर्श जारी करेगा जिसमें कहा जायेगा कि निकाह के वक्त काजी वर एवं वधू को सलाह देगा कि वे ‘निकाहनामे’ में शर्त रखें कि पति तीन बार तलाक कहकर पत्नी से वैवाहिक संबंध विच्छेद नहीं करेगा। पांच सदस्यीय उच्चतम न्यायालय की संविधान पीठ ने लगातार छह दिनों तक तीन तलाक के मामले पर दाखिल याचिकाओं की सुनवाई करते हुए विभिन्न पार्टियों,याचिकाकर्ताओं और पक्षकारों की विस्तार से दलीलें सुनीं थीं और 18 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था। एटर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने केन्द्र सरकार का पक्ष रखते हुए मुख्य न्यायाधीश जे एस केहर की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ से कहा था कि यदि शीर्ष अदालत तीन तलाक की प्रथा को खारिज कर देता है तो सरकार इस बारे में एक नया कानून लायेगी। एक याचिकाकर्ता फरहा फैज ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि तीन तलाक का मसला बहुत संवेदनशील है क्योंकि यह किसी के जीवन से जुड़ा है। तीन तलाक कतई उचित नहीं है।

भाजपा शासित राज्यों में अराजकता के माहौल पर प्रधानमंत्री दें जवाब : राहुल गांधी

$
0
0
pm-give-answer-on-anarchy-in-bjp-ruled-states-rahul
नयी दिल्ली, 22 मई, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी के शासित राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के कारण अराजकता का माहौल पैदा हो गया है, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए, कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज कहा कि भाजपा शासित कई राज्यों में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार खराब हो रही है और लोग अराजकता पर उतर आएं हैं। राजस्थान की घटना के बाद अब झारखंड में भीड़ ने तीन लोगों की पीटपीट कर हत्या कर दी। श्री गांधी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए ट्वीट किया “ भाजपा शासित राज्यों -राजस्थान से लेकर उत्तर प्रदेश, हरियाणा और अब झारखंड में भी अराजकता का माहौल है और वहां कानून व्यवस्था की स्थिति खराब हो रही है। क्या प्रधानमंत्री इसका जवाब देंगे।” इस संबंध में उन्होंने अखबार में छपी वह तस्वीर भी पोस्ट की, जिसमें खून से लथपथ एक व्यक्ति उसे पीट रहे लोगों से जीवन की भीख मांग रहा है। गौरतलब है कि झारखंड के जमशेदपुर में भीड़ ने दो दिन पहले बच्चा चुराने का आरोप लगाकर तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने भी ट्वीट करके प्रधानमंत्री को कारपोरेट घरानों का दोस्त बताते हुए उन पर हमला किया और कहा कि वह कर्ज में डूबे किसानों की अनदेखी कर रहे हैं।

मन की बात सुनाने वाले मोदी अब सुनेंगे जन की बात

$
0
0
modi-now-will-listen-to-commoners
नयी दिल्ली 22 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश को तीन साल तक ‘मन की बात’ सुनाने के बाद अब ‘जन की बात’ सुनेंगे, केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के तीन साल पूरे होने के अवसर पर देश के करीब 900 स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)26 मई से 15 जून के बीच देश के नौ सौ से अधिक स्थानों पर मेकिंग आॅफ डेवेलप्ड इंडिया फेस्टिवल (मोदी फेस्ट) का आयोजन करने जा रही है। केन्द्रीय मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता स्मृति ईरानी और भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जनता के ऐतिहासिक आशीर्वाद से सत्ता में आने के तीन साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय मंत्री, राजग के शासन वाले राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद, विधायक एवं पार्षद तथा संगठन के प्रदेश एवं राष्ट्रीय पदाधिकारी देश के सभी नागरिकाें से समन्वय एवं संवाद कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। श्रीमती ईरानी ने बताया कि सरकारी कार्यक्रम की शुरुआत गुवाहाटी में होगी जहां पहला कार्यक्रम ‘मेकिंग ऑफ डेवेलप्ड इंडिया फेस्टिवल’ यानी मोदी फेस्ट होगा जिसमें नागरिकाें विशेषकर युवाओं को तीन साल में सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी। इन योजनाओं की जानकारी लोगों के मोबाइल फोन में डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ की तर्ज पर ‘जन की बात’ का आयोजन किया जायेगा। इसमें आम नागरिकों से उनके विचार और अनुभव सुने जाएंगे। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यक्रमों में ‘सबका साथ सबका विकास’ सम्मेलन भी आयोजित किये जायेंगे जिनमें केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं - जनधन बैंक खाते, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, दुर्घटना बीमा योजना आदि के लाभार्थी शामिल होंगे और अपने अनुभव साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के लाभार्थियों की संख्या बहुत अधिक है। मुद्रा योजना के तहत सात करोड़ लोगों को ऋण मिला है जिनमें 70 प्रतिशत महिलायें हैं। उज्ज्वला योजना में दो करोड़ से अधिक गरीब महिलाओं की रसोई धुआं मुक्त हुई है। जन धन खाते से 25 करोड़ बैंक प्रणाली से बाहर रह गये लोगों को इस प्रणाली में लाया गया है।

स्थानीय को कवच के तौर पर जीप पर बांधने वाले मेजर सम्मानित

$
0
0
army-chief-s-citation-for-major-litul-gogoi
नयी दिल्ली 22 मई, जम्मू कश्मीर में चुनाव ड्यूटी पर जा रहे अद्धसैनिक बलों की सुरक्षा के लिए एक स्थानीय व्यक्ति को कवच के तौर पर जीप पर बांधने के लिए चर्चा में आये सेना के मेजर लीतुल गोगोई को आतंकवाद रोधी अभियानों में सराहनीय योगदान के लिए सेना प्रमुख के प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। सेना के सूत्रों के अनुसार सेना प्रमुख जनरल विपिन रावत ने मेजर गोगोई को जम्मू कश्मीर में आतंकवाद रोधी अभियानों में लगातार सराहनीय भूमिका के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। गत अप्रैल में श्रीनगर लोकसभा सीट के चुनाव के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा चुनाव कार्य में तैनात अद्धसैनिक बलों के साथ दुर्व्यवहार और उन पर पथराव के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें मेजर गोगोई को चुनाव में तैनात सुरक्षा बलों की रक्षा के लिए एक स्थानीय नौजवान को जीप पर बांधकर ले जाते हुए दिखाया गया था। यह कहा गया था कि मेजर गोगोई ने इन जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर इस व्यक्ति को मानव कवच के रूप में जीप पर बांधा था ताकि वहां सैकड़ो की तादाद में मौजूद स्थानीय निवासी जवानों पर पथराव नहीं कर सकें। इस मुद्दे पर विवाद होने के बाद सेना ने घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्कवायरी का गठन किया था।

जेटली ने केजरीवाल पर ठाेका दस करोड़ रुपये का मानहानि का एक और मुकदमा

$
0
0
jaitley-kejriwal-defamation-lawsuit
नयी दिल्ली, 22 मई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है। पार्टी में उठ रहे विरोध के स्वरों के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने श्री केजरीवाल पर दस करोड़ रुपये का मानहानि का एक और दावा ठोक दिया है। दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ(डीडीसीए) में कथित वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाने पर श्री जेटली ने पहले ही श्री केजरीवाल पर दस करोड़ रुपये का आपराधिक मानहानि का दावा किया हुआ है। श्री जेटली ने नया मुकदमा डीडीसीए मुकदमे की पिछली सुनवाई के दौरान श्री केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी द्वारा उनके लिए “ बदमाश ” शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर दिल्ली उच्च न्यायालय में किया है। पिछले सप्ताह गुरुवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में ही मुकदमे की सुनवाई के दौरान श्री केजरीवाल की तरफ से पैरवी कर रहे श्री जेठमलानी ने केंद्रीय मंत्री को “ क्रुक” कहा । श्री जेटली इससे नाराज हो गये और श्री जेठमलानी के साथ उनकी तीखी बहस भी हुयी। इसकी वजह से सुनवाई स्थगित करनी पड़ी। श्री जेठमलानी का कहना था कि बदमाश शब्द का इस्तेमाल श्री केजरीवाल के कहने पर किया गया था। नये मुकदमे में श्री जेटली के वकील माणिक डोगरा ने बताया कि हमने श्री केजरीवाल पर दस करोड़ रुपये का हर्जाना मांगते हुये मानहानि का नया मुकदमा दायर किया है। श्री डोगरा ने कहा कि श्री जेठमलानी ने न्यायालय में यह कहा था कि उन्होंने ‘बदमाश’ शब्द का इस्तेमाल अपने मुवक्किल के कहने पर किया था। दिसंबर 2015 में श्री जेटली ने डीडीसीए मामले में श्री केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) के पांच अन्य नेताओं कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, दीपक बाजपेयी और राघव चड्डा पर उनके 2000- 2013 के बीच डीडीसीए में वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाने पर दस करोड़ रुपये का आपराधिक मानहानि का मुकदमा किया था।

पूर्व कोयला सचिव को दो साल की सजा, जमानत मिली

$
0
0
former-coal-secretary-sentenced-bail-grants
नयी दिल्ली, 22 मई, केन्द्रीय जाँच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने कोयला ब्लाक आवंटन के एक मामले में आज पूर्व कोयला सचिव एच सी गुप्ता तथा मंत्रालय के दो अन्य तत्कालीन अधिकारियों को दो-दो साल की कैद की सजा सुनायी हालांकि बाद मे उन्हें उच्च न्यायालय में अपील करने के लिये जमानत दे दी। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भारत पाराशर ने गत शुक्रवार को श्री गुप्ता और दो अन्य अधिकारियों के एस क्रोफा और के सी समारिया को इस मामले में दोषी करार दिया था। अदालत ने सजा के अलावा तीनों पर एक -एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया है। विशेष न्यायाधीश ने कमल स्पाँज स्टील एंड पावर लिमिटेड (केएसएसपीएल) के प्रबंध निदेशक पवन कुमार अहलूवालिया को तीन साल की सजा और तीस लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इनके अलावा केएसएसपीएल पर भी एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। यह मामला मध्यप्रदेश के थेसगोरा-बी रूद्रपुरी कोयला ब्लाक आवंटन में अनियमितताओं से संबंधित था।

लालू-केजरीवाल के बचाव में उतरे भाजपा के शत्रु को सुशील ने कहा गद्दार

$
0
0
sushil-modi-blame-shatrughan-sinha
पटना 22 मई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बचाव में उतरे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिंहा को भाजपा विधानमंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी ने गद्दार बताते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की  मांग की ।  श्री मोदी ने आज यहां ट्वीट कर कहा, “ यह जरूरी नहीं कि जो शख्स मशहूर है, उस पर एतवार किया जाये, जितनी जल्दी हो घर से गद्दारों को बाहर किये जाये।” उन्होंने आगे लिखा कि जिस लालू की बेनामी संपत्ति के बचाव में नीतीश नहीं उतरे उसके बचाव में भाजपा के “शत्रु” कूद पड़े । इससे पूर्व शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर आम आदमी पार्टी के संयोजक की तारीफ करते हुए कहा, “व्यक्तिगत रूप से मैं राजनेताओं और खासकर केजरीवाल की विश्वसनीयता, संघर्ष और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का सम्मान करता हूं।” शॉटगन ने नकारात्मक और कीचड़ उछालने वाली राजनीति का भी कड़ा विरोध करते हुए  कहा, “ विरोध की राजनीति बहुत हो चुकी है और श्री केजरीवाल, श्री यादव या सुशील मोदी पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनके बदले सबूत दिये जाने चाहिए और सबूत नहीं हैं तो फिर चुप हो जाओ।”  


इस बीच श्री सिन्हा और श्री मोदी के ‘ट्विटर वॉर’ में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने श्री सिन्हा के समर्थन में ट्विट कर कहा, “पूर्णत: सत्य। एक आरोप महज आरोप और विशुद्ध झूठ का पुलिंदा ही रहता है जबतक कि साबित ना हो जाए । पर कुछ लोगों की राजनीति ही आरोप लगाने पर ज़िंदा है ।”  श्री यादव ने आगे लिखा, “झूठे आरोप लगाने वाला बिहार भाजपा का वह नेता सभी रंगो में झूठ बोलने का विशेषज्ञ है। वह शायद सेलक्टिव एमनेसिया (जानबूझकर किसी बात को भूल जाना) एवं रंग दृष्टिहीनता का शिकार है ।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “जो आपको ‘शत्रु’ कहता है वह ख़ुद ‘सुशील’ कैसे हुआ ? उन्हें भाजपा में आप और कीर्ति आज़ाद जैसे अनेकों चुने हुए जनप्रतिनिधियों से समस्या है।” इस बीच जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जब भाजपा के दो सांसद थे तब श्री सिन्हा ने पार्टी को खड़ा किया । अब उन्हें किनारे खड़ा करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि श्री सिन्हा ने श्री सुशील मोदी जैसे नेताओं को स्पष्ट जवाब दिया है और कहा है कि नकारात्मक तथा कीचड़ उछालने वाली राजनीति सही नहीं है । 


जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं : मुर्मू

$
0
0
water-is-life-drupdi-murmu
रांची 22 मई, झारखंड के राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने जल संरक्षण के लिए सामाजिक जन जागरण की आवश्यकता पर बल देते आज कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है। श्रीमती मुर्मू ने आज रांची के टेंडर ग्राम रातू में आई.पी.एस. ऑफिसर्स वाईव्स एसोसियेशन, झारखण्ड द्वारा ‘‘तृप्ति योजना’’ के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा ,“ झारखंड में जल का स्तर लगातार नीचे जा रहा है, लोग परेशान है। पानी का इस्तेमाल करते हुए लोग पानी की बचत के बारे में जारा भी नहीं सोचते हैं। जन जीवन है और जल का संरक्षण एक अनिवार्य आवश्यकता। राज्यपाल ने इप्सोवा के कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था समाज के प्रति समर्पित है। गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर लोगों के स्वास्थ्य की भी जाँच करा रही है। उन्होंने जीवन में शिक्षा के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि लोग अपने बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजे , ताकि वे शिक्षित हो सके। उन्होंने टेंडर ग्राम में वृक्षारोपण भी किया। इस कार्यक्रम में इप्सोवा की अध्यक्ष पूनम पाण्डेय समेत इप्सोवा के अन्य सदस्यगण एवं ग्रामीण उपस्थित थे। 

लालू के साथ भाजपा नेताओं की संपत्ति की भी हो जांच : पप्‍पू यादव

$
0
0
bjp-leader-alongwith-lalu-should-investigate-pappu-yadav
पटना 22 मई, जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय संरक्षक सह सांसद पप्‍पू यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश नेताओं की संपत्ति की जांच की मांग की है। श्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में राजद अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ राजद सुप्रीमों देश में भ्रष्‍टाचार को अलग तरह से परिभाषित करना चाहते हैं। उनके हिसाब से ‘उसने लूटा तो हमने लूटा’ की परिपाटी शुरू की गई है, जो जनतंत्र के लिए खतरनाक है। अकूत बेनामी संपत्ति की जांच के बदले राजद अध्यक्ष बड़ा चोर – छोटा चोर, बड़ा बेईमान – छोटा बेईमान का चलन शुरू कर बचने की कोशिश कर रहे हैं।” सांसद ने लालू यादव पर अपने परिवार को बचाने का अरोप लगाते हुए कहा कि जब शहाबुद्दीन पर आरोप लगा, तब उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा। उन्होंने खुद ही अपनी पार्टी के पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी पर दस करोड़ में बिकने की बात कही थी। इसी तरह जब राजद सांसद तसलीमुद्दीन पर आरोप लगे, तो भी वे मौन ही रहे।


जाप संरक्षक ने भाजपा विधानमंडल दल के नेता और राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि सिर्फ लालू यादव को ही निशाना क्‍यों बनाया जा रहा है। आखिर भाजपा के लोगों के अकूत संपत्ति की जांच क्‍यों नहीं चाहिए। भाजपा नेताओं ने राजधानी पटना में बड़े – बड़े शो रूम कैसे खोले। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सहरसा, सुपौल में भाजपा विधायक के अकूत संपत्ति पर आखिर सुशील मोदी क्‍यों चुप हैं। श्री यादव ने बेनामी संपत्ति के खिलाफ पार्टी की लड़ाई का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बेनामी संपत्ति रखने वाले सभी सांसद, विधायक, अधिकारी की संपत्ति की जांच की मांग की। उन्‍होंने कहा कि अनंत सिंह, सूरजभान सिंह, संजय सारवगी, ललित चौधरी, हुलास पांडेय, धूमल सिंह आदि लोगों की संपत्ति की जांच मुख्ममंत्री निगरानी से क्‍यों नहीं करा लेते हैं। श्री यादव ने भ्रष्‍टाचार को लोकतंत्र का सबसे बड़ा दुश्‍मन बताया और कहा कि उग्रवाद, आतंकवाद और नक्सलवाद से जितने लोगों की मौत नहीं होती, उससे कई गुना ज्‍यादा लोग भ्रष्‍टाचारियों के भेंट चढ़ जाते हैं। जब उग्रवादी, आतंकवादी और नक्सलवादियों पर कार्रवाई हो सकती है तो भ्रष्‍टाचारियों पर क्‍यों नहीं। उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की। जाप नेता ने 27 अगस्‍त को पटना में होने वाली राजद की रैली पर तंज कसते हुए कहा कि यह देश बचाओ नहीं, बल्कि परिवार बचाओ और लूट का धन खपाओ रैली है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री से राजद की रैली में शामिल होने को लेकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है। 

दरभंगा : वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी पत्रकार उग्रनारायण मिश्रा ‘कनक’ का निधन

$
0
0
freedom-fighter-journalist-ugranath-mishra-kanak-passes-away
दरभंगा 22 मई, वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी , जाने-माने साहित्यकार एवं पत्रकार उग्रनारायण मिश्रा ‘कनक’ का आज यहां निधन हो गया । वे 93 वर्ष के थे । पारिवारिक सूत्रों ने यहां बताया कि श्री मिश्र पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था1 उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली । श्री कनक का अंतिम संस्कार देर शाम उनके पैतृक गांव मकरंदा में किया गया। मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र विनोद कुमार मिश्रा ने दी । श्री कनक के परिवार में छह पुत्र और तीन पुत्रियां हैं । भूदान आंदोलन एवं खादी आंदोलन में श्री कनक ने काफी सक्रिय भूमिका निभायी । सर्वोदयी नेता के रूप में भी वे काफी चर्चित रहे । स्वतंत्रता संग्राम के दौरान वे कई बार जेल गये ।श्री कनक पटना से प्रकाशित हिन्दी दैनिक आर्यावर्त से जुड़े थे । उन्होंने साहित्य साधना के क्रम में कई पुस्तकें लिखे जिनमें चनरी , जुबैदा , हम नील कंठ , प्रेम ,गोपाल बाबू एवं गजानन बाबू काफी चर्चित रहीं । श्री कनक के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर है । उनके निधन पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी , सांसद कीर्ति आजाद , राज्य के भूमि सुधार मंत्री मदन मोहन झा , विधायक ललित यादव , साहित्यकार कमलेश सहित बड़ी संख्या में साहित्यकारों,पत्रकारों और लेखकों ने शोक व्यक्त किया है । 

झारखण्ड फैशन फेस्टिवल 25 मई से , रघुवर करेंगे उद्घाटन

$
0
0
raghubar-will-inaugurate-jharkhand-fashion-festival
रांची, 22 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास 25 मई से शुरू हो रहे पांच दिवसीय झारखंड फैशन फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। झारखंड सरकार के उद्योग निदेशक के रवि कुमार ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 25 से 29 मई तक आयोजित होने वाले फैशन फेस्टिवल का आयोजन राजधानी रांची के होटल बीएनआर चाणक्या में होगा । उन्होंने बताया कि फेस्टिवल के जरिये राष्ट्रीय और स्थानीय फैशन डिजाइनर एवं खरीदार को एक मंच प्राप्त होगा। राज्य सरकार, उद्योग विभाग एवं खान एवं भूतत्व विभाग झारक्राफट को ग्लोबल मंच मुहैया कराने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री दास 25 मई को फेस्टिवल का उद्घाटन करेंगे। श्री कुमार ने कहा, “ झारखण्ड फैशन फेस्टिवल मात्र फैशन परेड नहीं बल्कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय तसर उत्पादकों, परिधान डिजाइनरों और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से इस कार्य से जुड़े लोगों को विश्व स्तर का मंच प्रदान कराना है ताकि उनके जीवन स्तर को समृद्ध किया जा सके। झारखण्ड के बेहतरीन तसर परिधानों को विश्व की बड़ी ई कॉमर्स साइट अमेजन जैसे ऑनलाइन बाजार में उपलब्ध करा विश्वस्तरीय पहचान देना भी है। प्रथम चरण में तसर के करीब 80 उत्पादों को अमेजन पर उपलब्ध कराया जायेगा। ” 


निदेशक ने कहा कि झारखंड सरकार का प्रयास है कि झारक्राफ्ट के उत्पाद और राज्य में उत्पादित हो रहे तसर को विस्तृत बाजार उपलब्ध हो सके। फेस्टिवल के दौरान मलूटी मंदिर के डिजाइन आधारित वस्त्रोत्पादों की श्रृंखला भी लांच होगी। श्री कुमार ने बताया कि झारखण्ड में थोक विक्रेता समूह, स्थानीय डिजाइनरों और शिल्पकारों के व्यवसाय विस्तार के अवसर, स्थानीय शिल्पकारों के बाजार विस्तार, हस्तकरघा उत्पादों को फैशनेबल ब्रांड उत्पादों में परिणत करना, स्थानीय शिल्पकारों को कौशल विकास का प्रशिक्षण दे उद्यामिता का विकास कर नए अवसरों का सृजन एवं स्थानीय उत्पादों बिक्री के लिए बाजार सृजन पर सेमिनार और परिचर्चा का आयोजन भी किया जायेगा। इस पांच दिवसीय फेस्टिवल में रीना ढाका, श्रुति, अम्बिका जैन, दिव्या कपूर समेत अन्य राष्ट्रीय स्तर के फैशन डिज़ाइनर शिरकत कर रही हैं। इनके द्वारा डिज़ाइन किये गये परिधानों को प्रदर्शित भी किया जायेगा। 

बहुमंजिला इमारतों में हो फायर सेफ्टी के पर्याप्त इंतजाम : नीतीश

$
0
0
multi-storied-have-safty-valyu-nitish
पटना, 22 मई, गर्मी बढ़ने के साथ ही बिहार के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में अग्निकांड की बढ़ती घटनाओं के बीच राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी रोकथाम के लिए तंत्र की मजबूती पर बल देते हुए आज कहा कि पटना समेत राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार बढ़ते बहुमंजिला इमारतों में फायर सेफ्टी के साथ ही इसकी नियमित जांच की आवश्यता है। श्री कुमार ने यहां अपने सरकारी आवास स्थित विमर्श सभाकक्ष में प्रदेश में हो रहे अग्निकाण्ड की घटनाओं की रोकथाम के लिए समीक्षा बैठक की। बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “आग लग जाने पर दमकल भेजकर आग बूझा देने और राहत वितरण कर देने भर से काम नहीं चलेगा। आग लगने की घटनायें न हो, इसके लिये तंत्र को मजबूत करना होगा। बड़े भवनों में ज्यादातर आग शॉट सर्किट के कारण लगती है। ” मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें निजी एवं सरकारी दोनों भवनों की चिन्ता है, इसके लिये तंत्र को स्पीडअप करना होगा। उन्होंने अग्निशमन, नगर विकास विभाग, ऊर्जा विभाग, भवन निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग को इस दिशा में अविलंब एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।


श्री कुमार ने कहा कि राजधानी समेत पूरे राज्य में मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग की संख्या बढ़ती जा रही है। बिल्डिंग बायोलॉज में फायर सेफ्टी और इसकी नियमित जांच आवश्यक है। इसके लिये पर्याप्त मशीनरी को विकसित करना होगा और तंत्र को बनाना होगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग के निर्माताओं से फायर सेफ्टी के संबंध में किये गये उपायों के संबंध में स्वप्रमाणित प्रतिवेदन प्राप्त करें और इसकी नियमित जांच भी करायी जाये। उन्होंने कहा कि निजी भवनों में रहने वाले लेागों को भी फायर सेफ्टी के संबंध में जागरूक करना होगा। बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ब्यासजी, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य डा0 उदय कांत मिश्र, प्रधान सचिव गृह आमिर सुबहानी, महानिदेशक अग्निशमन सेवायें पी0एन0 राय, प्रधान सचिव स्वास्थ्य एवं शिक्षा आर0के0 महाजन, प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास चैतन्य प्रसाद, प्रधान सचिव भवन निर्माणअमृत लाल मीणा समेत आपदा प्रबंधन विभाग के संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि राजधानी पटना के अतिव्यस्तम बोरिंग रोड चौराहे पर स्थित जीवी मॉल में शनिवार को भयंकर आग लग गई थी। इस भीषण अग्निकांड में जहां करोड़ों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी थी वहीं, बहुमंजिला इमारतों में फायर सेफ्टी को लेकर एक बार फिर कई सवाल उठने लगे हैं। 

पत्रकार हत्याकांड में मो.शहाबुद्दीन के खिलाफ पेशी वारंट जारी

$
0
0
warrent-against-shahabuddin
मुजफ्फरपुर 22 मई, हत्या के एक मामले में सजायाफ्ता और तिहाड़ जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व सांसद मो0 शहाबुद्दीन की पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड में संलिप्तता पाये जाने के बाद केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अनुरोध पर अदालत ने पेशी वारंट जारी किया है । पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के अनुसंधान कर्ता सीबीआई के पुलिस उपधीक्षक (डीएसपी) सुनील सिंह रावत ने ब्यूरो की विशेष अदालत के समक्ष अर्जी दाखिल कर पूर्व सांसद के खिलाफ पेशी वारंट जारी करने का अनुरोध किया जिस अदालत ने आज स्वीकार कर लिया । अब इस मामले में एक जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मो0 शहाबुद्दीन की अदालत में पेशी होगी । गौरतलब है कि पत्रकार हत्याकांड की जांच के क्रम में सीबीआई ने मो0 शहाबुद्दीन की संलिप्तता पायी है। पिछले साल 13 मई की शाम सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी आशा रंजन के बयान पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी लड्डन मियां समेत छह लोग जेल में हैं। लड्डन मियां को मो0 शहाबुद्दीन के करीबी के रूप में जाना जाता है । 

बम्बई उच्च न्यायालय ने प्रीति जैन की याचिका स्वीकार की

$
0
0
preety-jain-ple-accepted
मुंबई, 22 मई, बम्बई उच्च न्यायालय ने फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर की हत्या का षड़यंत्र रचने का आरोप साबित होने के बाद 3 साल की सजा पाने वाली बॉलीवुड स्टार प्रीति जैन की वह याचिका स्वीकार कर ली है जिसमें उन्होंने निचली अदालत की ओर से सुनाई गई सजा को चुनौती दी थी। उच्च न्यायालय ने प्रीति जैन की जमानत अवधि भी बढ़ा दी है। गौरतलब है कि इससे पहले 28 अप्रैल को एक निचली अदालत ने प्रीति जैन के अलावा दो अन्य लोगों को श्री भंडारकर की हत्या का षड़यंत्र रचने का दोषी करार देते हुए तीन साल की सजा सुनाई थी। निचली अदालत ने इस मामले में प्रीति जैन को 25 मई तक जमानत भी दी थी। 


सौरभ अग्रवाल टाटा संस के ग्रुप सीएफओ नियुक्त

$
0
0
saurabh-agrawal-tata-sons-cfo
नयी दिल्ली 22 मई, टाटा संस ने श्री सौरभ अग्रवाल को समूह का मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) नियुक्त किया है। टाटा समूह ने आज बताया कि श्री अग्रवाल एक सफल निवेश बैंकर है और उनके पास पूंजी बाजार में काम करने का दो दाक का अनुभव है। उनकी नियुक्ति जुलाई 2017 से प्रभावी होगी। श्री अग्रवाल ने अपना करियर 1995 में शुरू किया और वह आदित्य बिरला समूह से टाटा संस में आये थे। इससे पहले वह स्टैंडर्ड चाटर्ड बैंक के भारत और दक्षिण एशिया के कार्पोरेट फाइनेंस यूनिट के प्रमुख भी रह चुके हैं। वह डीएसपी मेरीलिंच के भी निवेश बैंकिंग इकाई के प्रमुख रह चुके हैं।

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान किसी हॉलीवुड फिल्म से प्रेरित नहीं : आमिर

$
0
0
thugs-of-hindostan-is-not-inspired-by-any-hollywood-movie-aamir
मुंबई, 22 मई, बॉलीवुड के अभिनेता आमिर खान का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ से प्रेरित नहीं है। बॉलीवुड निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ निर्देशित करने जा रहे हैं। यह फिल्म यशराज बैनर तले बनायी जायेगी। फिल्म में आमिर खान और अमिताभ बच्चन की मुख्य भूमिका होगी। यह पहली बार होगा जब अमिताभ और आमिर सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आयेंगे। चर्चा है कि यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ से प्रेरित है। लेकिन आमिर खान ने इसका खंडन किया है। आमिर ने कहा, ‘यह फिल्म किसी दूसरी फिल्म से प्रेरित नहीं है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी अलग है। सैकड़ों एक्शन एडवेंचर फिल्में हैं। ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन'’ है, ‘इंडियाना जोन्स’ है और ऐसी ही कई अन्य फिल्में हैं। ये सभी एक्शन एडवेंचर फिल्में हैं। हमारी फिल्म भी एक्शन एडवेंचर फिल्म है, लेकिन इसकी कहानी बिल्कुल अलग है। यहां तक कि मेरी फिल्म के किरदार भी अलग हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता से पूर्व ब्रिटिश के ज़माने के ठगों की है। यह फिल्म मेडोव्स टेलर की क़िताब ‘कन्फेशन ऑफ़ अ ठग’ पर आधारित है जो साल 2018 की दिवाली के आसपास रिलीज़ होगी। ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ में आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

इंटरनेशल ऑडियंस को पसंद आता है बॉलीवुड का नाच-गाना : दीपिका

$
0
0
international-audiences-likes-bollywood-dance-song-deepika
मुंबई, 22 मई, बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण का कहना है कि इंटरनेशनल ऑडियंस को बॉलीवुड का नाच-गाना बेहद पसंद आता है। दीपिका पादुकोण का कहना है कि भारतीय सिनेमा भले ही नाच-गाने से परे चला गया हो लेकिन इंटरनेशनल ऑडियंस को यह अब भी आकर्षित करता है। दीपिका ने इंडियन सिनेमा के प्रति इंटरनेशनल ऑडियंस की धारणा को लेकर कहा मुझे लगता है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय सिनेमा के प्रति लोगों की धारणा संस्कृति, गाने, नाचने और इसे भव्यता और बड़े पैमाने पर पेश किए जाने से है। उनके लिए सिनेमा अभी भी प्रभावित करने वाले कैरेक्टर्स के बारे में है। ऐसे सिनेमा प्रेमी हैं जो हमारी सिनेमा से बखूबी परिचित हैं। हालांकि इंडियन सिनेमा में समय के साथ बदलाव आ रहा है लेकिन विदेशी ऑडियंस को अब भी हमारी कलरफुल मूवीज प्रभावित करती हैं। फैशन इवेंट में आउटफिट्स और कम्पेरीजन को लेकर दीपिका कहना है, ‘मैं खुद को किसी दूसरे की ड्रेस पर कमेंट करने लायक विशेषज्ञ नहीं मानती हूं। मेरे खयाल से इस बात का सम्मान किया जाना चाहिए कि फैशन अभिव्यक्ति का एक तरीका है। मैं जानती हूं कि मेरी तुलना की जा रही है लेकिन मेरे दिमाग में ऐसा कुछ नहीं है।

मानवाधिकार आयोग ने झारखंड पुलिस महानिदेशक से मांगी रिपोर्ट

$
0
0
nhrc-ask-jharkhand-police-report
नयी दिल्ली 22 मई, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बच्चों का अपहरणकर्ता होने के संदेह में झारखंड में भीड़ द्वारा सात व्यक्तियों की कथित तौर पर पीट पीटकर हत्या करने की घटना के बारे में मीडिया रिपोर्ट का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक को आज नोटिस जारी कर उनसे चार हफ्ते के भीतर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है। आयोग ने यहां एक वक्तव्य में कहा कि एक सभ्य समाज में ऐसे घृणित अपराध करने की इजाजत नहीं दी जा सकती है, जिसमें गुस्सायी भीड़ असामाजिक तत्व होने का केवल संदेह होने पर लोगों की जान ले लेती है। उसने कहा कि यह बेगुनाह लोगों के जीवन के अधिकार का उल्लंघन करने के समान है। राज्य की कानून लागू करने वाली एजेंसियां अपने दायित्व को निभाने में नाकाम हुई हैं। आयोग ने अपने नोटिस में पुलिस महानिदेशक से यह बताने को भी कहा है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए क्या एहतियाती उपाय किये जाएंगे। उसने कहा कि सात व्यक्तियों में से चार लोग सरायकेला खरसवां जिले और तीन लोग पूर्व सिंहभूम जिले के नागाडीह इलाके में मारे गये।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

$
0
0
लोकरंग शिविर के बच्चों ने जाना यातायात के नियमों कोएयातायात पार्क में विभाग के अधिकारियों दिया प्रशिक्षण 
  • अब पापा कभी नियम तोड़े तो उन्हें रोकना और पापा से हेलमेट पहन कर निकला करें घर से  

jhabua news
झाबुआ ।   लोकरंग नगर में 11 मई से शिविर का आयोजन कर रही हैए जिसमें बच्चों को संगीतएनृत्यएचित्रकला व अन्य कलाविधाओं का प्रशिक्षण दिया जा रहा है । शिविर में आने वाले बच्चे भी बड़े उत्साह के साथ इन विधाओं को सीखने में रूचि ले रहे हैं । 50 से अधिक बच्चे विभिन्न कला विधाओं में अपने प्रतिभाओं को तराशने का काम कर रहे हैं कुशल व अनुभवी प्रशिक्षुओं के द्वारा किया जा रहा है । संस्था के दीपक दोहरे ने बताया कि यातायात नियमों की जानकारी के लिए रविवार को शिविर के बच्चों को यातायात पार्क के भ्रमण पर ले जाया गया । जहां यातायात विभाग के श्री बर्डेए श्री सुदर्शन खरेए श्री लोकेन्द्र खेड़े व श्री संतोष गुप्ता के यातायात व उससे जुड़े नियमों के जानकारी दी गई । बच्चों को पार्क में बने विभिन्न यातायात चिन्हों के जानकारी पार्क में भ्रमण करवाते हुए यातायात विभाग के अधिकारियों ने दी । अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि हैलमेट पहनना क्यों जरूरी है । साथ बच्चों से ये कहा कि ये सारी बातें आप घर पर बताना और जब भी पापा बिना हैलमेट के जाएं तो उन्हें हैलमेट पहनने की याद जरूर दिलाना । बच्चों ने भी अधिकारियों की बात को ध्यान से सुना और भरोसा दिलाया कि वे खुद भी यातायात के नियमों को पालन करेंगे । वहीं एडी डांस ग्रूप के राहुल द्वारा इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के डांस कॉम्पिटिशन के फाइनल राउंड में पहुंचने पर सभी कलाकारों ने उन्हें बधाई दी । साथ ही आऩे वाली प्रतियोगिताओं के लिए भी उन्हें शुभकामनाएं दी गई 


जिले मे कुल 291281.00 क्विंटल गेहूॅ खरीदा गया, किसानो को 430831188.00 रूपये का हुआ भुगतान

झाबुआ । कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी श्रीराम बरडे ने बताया कि जिले में 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो से 15 मार्च से 20 मई तक कुल 291281.00 क्विंटल गेहॅू सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 1625 रू. प्रति क्विंटल की दर से खरीदा गया एवं किसानो को ई. पेमेट के माध्यम से 430831188.00 रूपये का भुगतान किया गया।

स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता होगे अनमोल ‘‘एएनएम आॅनलाईन‘‘ स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं का प्रशिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ। स्वास्थ्य विभाग द्वारा समस्त ग्रामों में कार्य करने वाले स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को अनमोल एन्ड्राईड टेबलेट प्रदान किया जा रहा है। इस अनमोल टेबलेट के माध्यम से अब स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता ग्राम स्तर पर होने वाले गर्भवती माताओं एवं बच्चों के टीकाकरण एवं विभिन्न बीमारियों की जांच की रिपोर्ट सीधे आॅनलाईन दर्ज कर सकेगे। जिससे रीयल टाईम आधार पर स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दर्ज हो सकेगी तथा देश, प्रदेश एवं जिला स्तर पर उनकी माॅनिटरिंग हो सकेगी। सीएम एच ओ श्री अरूण शर्मा ने बताया कि अनमोल एक एन्ड्राईड मोबाईल आधारित एप्लीकेशन है, जिसके अंतर्गत बहुत ही आसान तरीके से स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता अपनी दैनिक रिपोर्ट दर्ज कर सकेगे तथा समस्त कार्य पेपर लेस कर सकेगे। स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओ को छुटे हुए टीकाकरण, छुटी हुई जांच, दवाई/वैक्सीन का मांग पत्र कागज पर बनाने में बहुत समय लगता था अब अनमोल की सहायता से उक्त समस्त कार्य मात्र एक बटन दबाकर किया जा सकता है। अनमोल एप्लीकेशन पाईलट तौर पर भारत सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में लांच की जा रही है। अनमोल एप्लीकेशन पर कार्य करने हेतु जिले के समस्त स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं का विकासखण्डवार प्रशिक्षण विगत 06 दिवस से आयोजित किया जा रहा है। राज्य स्तर से मास्टर प्रशिक्षक श्री निलेश गर्ग माॅनिटरिंग अधिकारी द्वारा कुल 250 स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान करते हुए अनमोल टेबलेट का वितरण किया गया। आज सोमवार को विकासखण्ड थांदला में 35 स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरूण शर्मा ने समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को अनमोल के महत्व को बताया तथा अनमोल के माध्यम से ही आगामी माह से समस्त कार्य करने हेतु निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आर.आर खन्ना भी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने गाॅव में पेयजल समस्या के जाने हाल कलेक्टर ने सरपंचो से किया सीधा संवाद

jhabua news
झाबुआ । सरपंचों से सीधे संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा संवाद कर गाॅव की समस्या जानकर उनका निराकरण प्राथमिकता से किया जा रहा है। इससे प्रोत्साहित सरपंच अब खुलकर गाॅव की समस्या बता रहे है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य, शिक्षा, आंगनवाडी केन्द्र प्रधानमंत्री आवास एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में सरपंचो को आ रही समस्याओं को जानने के लिए सरपंचों से दूरभाष पर चर्चा की एवं समस्याएं जानी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सरपंचों को गाॅव से कुरीतियों जैसे दहेज दापा बाल विवाह इत्यादि कुरीतियों को दूर करने के लिए सलाह दी एवं गाॅव के हर घर में शौचालय बनवाने के लिए समझाईश दी। गाॅव में स्वीकृत तालाब, शांतिधाम एवं खेल मैदान के काम वर्षाकाल प्रारंभ होंने से पूर्व पूरे करवाने के लिए समझाईश दी। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय से फोन लगाकर सरपंचों से पूछा ग्राम पंचायत में कोई समस्या हो, तो बताये। गाॅव में गर्मी में पेयजल की कोई समस्या हो, तो टेंकर से परिवहन कर ग्रामीणो को पेयजल उपलब्ध करवाये गाॅव में खाली जगह पर वृ़क्षारोपण की तैयारी अभी से कर ले वर्षा काल प्रारंभ होते ही वृक्षरोपण की कार्यवाही करे। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज झाबुआ ब्लाक की ग्राम पंचायत डूंगरालालू, मेघनगर ब्लाक की फुटतालाब, रामा ब्लाक की नवापाडा, राणापुर की रूपाखेडा, थांदला ब्लाॅक की कोटडा एवं पेटलावद की टेमरिया पंचायत के सरपंचों से चर्चा कर उनसे समस्याएं जानी। कलेक्टर श्री सक्सेना ने चर्चा के दौरान सभी सरपंचों को गाॅव में शौचालय निर्माण करवाने एवं रोजगार गांरटी योजनांतर्गत मजदूरों को काम उपलब्ध करवाने गांव के सभी पात्र हितग्राहियो के यहाॅ प्रधानमंत्री आवास बनवाने की बात कही। चर्चा के दौरान ग्राम पंचायत रूपाखेडा ब्लाक राणापुर एवं ग्राम पचायंत नवापाडा रामा के सरपंच ने ग्राम पंचायत में खेल मैदान बनाने के लिए शासकीय जमीन आवंटित करवाने की मांग की। टेमरिया के सरपंच ने पेयजल समस्या का समाधान करवाने के लिए मांग की। ग्राम पंचायत कोटडा ब्लाक थांदला के सरपंच ने गांव के पात्र हितग्राहियो के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में जुडवाने की मांग की। हर सोमवार को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ब्लाक की 6 ग्राम पंचायतो के सरपंचों से 10.30 से 11 बजे के मध्य सरपंच से सीधे बात कार्यक्रम के तहत चर्चा करते है किसी सरपंच की यदि कोई समस्या हो, तो वे भी कलेक्टर महोदय को उनके मोबाईल नं. 722291555 पर समस्या वाटसाप पर मैसेज कर बता सकते है। 


स्वास्थ्य एवं जल ससंाधन विभाग के शासकीय सेवको ने किया अल्य विराम, अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

झाबुआ । आज स्वास्थ्य विभाग के शासकीय सेवको के लिए सीएमएचओ कार्यालय झाबुआ एवं जल संसाधन विभाग के शासकीय सेवको के लिए जल संसाधन विभाग में अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं जल संसाधन विभाग के शासकीय सेवक उपस्थित थे। अल्प विराम कार्यक्रम में श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क एवं श्री जगदीश सिसोैदिया ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। कार्यक्रम में सीएमएचओ श्री अरूण कुमार शर्मा, ई.ई. जल संसाधन, श्री अग्रवाल सहित 55 से अधिक शासकीय सेवकों ने भाग लिया।

झाबुआ में जनप्रतिनिधि सम्मेलन संपन्न

झाबुआ । जिलें में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वय के लिए जनपद स्तर पर जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। झाबुआ में आज 22 मई को झाबुआ ब्लाक के जनप्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैघरी ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा की। सम्मेलन में एडीसनल सीईओ श्रीमती निशिबाला सिंह, जनपद सीईओ श्री वर्मा भी उपस्थित थे। आगामी 23 मई को प्रातः 11 बजे से, राणापुर में, 24 मई को प्रातः 11 बजे से रामा में एवं मेघनगर में 25 मई को दोपहर 2 बजे से जनप्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

’’रासायनिक उर्वरक वितरण में जिलें में डी.बी.टी. योजना लागू करने हेतु प्रशिक्षण 23 मई को

झाबुआ । किसानों द्वारा अपनी फसल उगाने तथा बेहत्तर पैदावार के लिए रासायनिक उर्वरकों का उपयोग किया जाता है। अब रासायनिक उर्वरक वितरण में भी डी.बी.टी. योजना लागू हो रही है। जिले में 01 जून 2017 से उर्वरकों के विक्रय पर डी.बी.टी. योजना प्रभावषील होने जा रही है। अब उर्वरकों का विक्रय पी.ओ.एस मषीनों के माध्यम से किया जाना है। उर्वरक विक्रेताओं द्वारा उर्वरक किसानों को बेचने हेतु पी.ओ.एस मषीन का उपयोग अनिवार्य होने जा रहा है। डी.बी.टी. प्रक्रिया को समझाने के लिए जिले के समस्त उर्वरक विके्रताओं का प्रशिक्षण 23 मई 2017 को जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। प्रषिक्षण हेतु तीन बेच बनाये गये है। प्रथम बेच में जिले की समस्त सहकारी समितीयों के प्रबंधकों, थोक उर्वरक विक्रेताओं को आमंत्रित किया गया है। दूसरे बेच में जिले के फुटकर समस्त उर्वरक विक्रेता तथा तीसरे बेच में कृषि तथा अन्य विभागों के मैदानी अमले द्वारा सहभागिता की जाएगी। प्रथम बेच प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे तक दूसरा बेच दोपहर 12ः30 से 2ः30 बजे तक तथा तीसरा बेच दोपहर 3ः30 से 5ः30 बजे तक चलेगा। डी.बी.टी. योजना तथा प्रषिक्षण कार्य सुचारू संपादन के लिए चम्बल फर्टिलाइजर कम्पनी को जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पी.ओ.एस. मषीनें भी चम्बल फर्टिलाइजर के माध्यम से ही उर्वरक विक्रेताओं को उपलब्ध कराई जावेगी। कृषकों को उर्वरक खरीदने के लिए उनका आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

लुट का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ ।  फरि. राजेश पिता बदिया मेड़ा उम्र 19 साल निवासी बिसलपुर ने बताया कि मो.सा. से मेघनगर आ रहा था की गा्रम खच्चारटोडी में एक अज्ञात व्यक्ति ने हाथ में लौहे की लम्बी पत्ती लेकर खड़ा हो गया व डरा धमकाकर फरि. की मो.सा. छिनकर भाग गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 168/17 धारा 392 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पति ने कि पत्नि की गलादबा कर की हत्या
  
झाबुआ ।  फरियादी धुमसिंह पिता सोमजी भूरिया उम्र 50 साल निवासी रूपाखेडा ने बताया कि आरोपी रागू पिता तेजा अरड नि. रूपाखेडा ने पत्नी सीमा पति रागू अरड उम्र 31 साल को शराब पीने के पैसे नही देने की बात को लेकर गला दबाकर हत्या कर दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 174/17  धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

टेक्टर की टक्कर से बच्चे की मोत

झाबुआ ।  आरोपी ट्रेक्टर क्रमांक एमपी.45.ं.2856 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर को चलाकर लाया व टेटिया पिता नजरू भुरिया उम्र 34 साल निवासी वागलावाट की मोटर साइकल को टक्कर मार दी जिससे टेटिया व लड़का राहुल उम्र 07 साल की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी व अन्य 01 को चोंट आयी। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं. 231/17 धारा 279,337,304-ए भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्््टा खेलते अपराधी गीरफतार
        
झाबुआ ।  आरोपी गोलू उर्फ नरेश बसोड़ व अन्य-01 निवासीगण बामनिया को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन व नगदी 2830/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 233/17 धारा 4-क धुत अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ । फरि. हुरसिंह पिता कान्जी डामोर उम्र 40 वर्ष निवासी उमरादरा ने बताया कि मेरी लड़की बिकु उम्र 17 साल घर से ईटावा शादी देखने गई थी जिसे आरोपी राजु पिता सोवन मेड़ा नि. उमरादरा ने बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण थाना काकनवानी मे अपराध क्रं. 152/17, धारा 363 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दारु पीने के पेसे नही देने पर लगाई आग
      
झाबुआ ।  फरि‍. चतुरिबाई पति जगदीश अड उम्र 38 वर्ष नि. कचलदरा ने बताया कि आरोपी दिवान पिता भारत भुरिया निवासी कचलदरा ने फरि. से दारू पीने के लिये पैसे मांगे, मना करने पर फरि. के घर के पास रखे मांडवे में आग लगा दी। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं0 172/17,धारा 435 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ ।  आरोपी सुरेश पिता जयंतीलाल भानपुरिया नि. काकनवानी के अवैध कब्जे से 14,040/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रं0 153/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राकेश पिता गडिया वसुनिया उम्र 25 साल नि. ढाढनिया के अवैध कब्जे से 800/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं0 173/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>