Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

मधुबनी : स्कूलों के समायोजन में हेरा फेरी का आरोप

$
0
0
  • बगल के विद्यालय को छोड़ गाँव से दुर विद्यालय में समायोजन की तैयारी ।

fraud-in-school-shifting-madhubani
मधुबनी , दिनेश सिंह -प्रखण्ड राजनगर के अंदर पंचायत सुगौना दाक्षिण के चपाही गाँव में नवसृजित प्रा० वि० मुस्लिम टोल भूमि के अभाव में दूसरे नजदीक के विद्यालय में समायोजन होना है, जिसमे नजदीक के विद्यालय में समायोजन का चिट्ठी नहीं बना कर दूसरे बिद्यालय के नाम ( प्रा० वि० चपाही प० ) से बना दिया गया है । जबाकि मुस्लिम टोला से बिल्कुल सटा हुआ प्रा०वि० चपाही अ०जा० है ! प्रा०वि०चपाही प० महादेव मंदिर, काली मंदिर एवं बजरंगवली मंदिर प्रांगण में ही आता है । इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश हेै जबकि मुस्लिम टोला 09 नम्बर वार्ड में है और उसी वार्ड में प्रा० वि० चपाही अ० जा० है, उसमें विद्यालय का समायोजनन ना करके प्रा० वि० चपाही प० के नाम चिट्ठी निकालना राजनिति से प्रेरित लग रहा है । गामीणों का आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकरी कार्यालय में दिया जा चुका है , जिसमें प्रखंड शिक्षा पदाधिकरी राजनगर सतीश चंद्र झा , मुखिया सुजनकाँत ठाकुर , उप मुखिया गिरीन्द्र मोहन मिश्र , पंचायत समिति दुर्गा देवी ,एवं अन्य ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये हैं । लेकिन पदाधिकारी किसी प्रकार का कार्यवाही करने के पक्ष में नजर नहीं आ रहे हैं । जब इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकरी रमाश्रय प्रसाद से बात की तो उन्होंने राजनगर शिक्षा पदाधिकरी , मुखिया एवं अन्य के द्वारा दिया गया आवेदन से अनभिज्ञता प्रकट की । जब आवेदन प्राप्त होने की जानकारी उनको दी गई तो उन्होंने कहा कि जब ग्रामीणों के द्वारा आवेदन दिया गया है तो ग्रामीणों के इच्छा अनुसार बच्चों के सुविधानुसार ही उक्त विद्यालय का समायोजन किया जाएगा ।


मधुबनी : वार्ड सदस्य संघ की एक बैठक हुई

$
0
0
  • वार्ड सदस्य संघ की एक बैठक, अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोo आलम ने की। 

madhubani-ward-member-meeting
मधुबनी/अंधराठाढ़ी (मोo आलम अंसारी) बैठक को संबोधित करते हुये अध्यक्ष मोo आलम ने कहा कि सात निश्चय योजना को लेकर मुखिया महासंघ ने न्यायालय में एकपक्षीय दलील प्रस्तुत किया है। मुखिया को सरकार के द्वारा वार्ड सदस्यो को अधिकार मिलते देख सहन नहीं हुआ। और मुखिया संघ आनन फानन में माननीय उच्च न्यायालय के शरण में चला गया। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को सम्मान देते हुए डबल बेंच में पुनः सुनवाई हेतु अपील दाखिल करेगे। सचिव मदन झा ने कहा कि जव तक मुखिया का चेक काटने का अधिकार समाप्त नहीं होता है तव तक पंचायती राज अपने मूल व्यवस्था के अनुकूल नहीं हो सकता है। हम वार्ड सदस्यो को भी देर सवेर न्याय अवश्य मिलेगा। मुझे न्यायपालिका पर पूर्ण आस्था है।


संघ के सदस्यों ने कहा एकस्वर में कहा कि प्रखंड के वार्ड सदस्यों को मुखिया और बीडीओ के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा अगर वार्ड सदस्यों को सम्मान नहीं मिला तो संघ के द्वारा वार्ड सदस्यों के सम्मान के लिये आंदोलन किया जायगा। संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश ठाकूर ने कहा महात्मा गाँधी के ग्राम स्वराज का सपना साकार नहीं हो रहा है। वार्ड सदस्यों के संबैधानिक अधिकारो को हम लोगो तक पहुचने नहीं दिया जा रहा है। प्रवक्ता बिसंभर यादव ने कहा प्रखंड में चल रहे जनकल्याणकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार व्याप्त है। गरीबो को समर्पित प्रधानमंत्री आवास योजना में काफी धांधली हो रही हैं। सम्बंधित पदाधिकारी को सुचना देने पर भी वो गौण बैठे हुये हैं। 

बैठक में प्रखंड सुचना प्रभारी त्रिलोक नारायण झा, कार्यकरणी सदस्य मंगल साफी, कमलेश झा, गोपाल यादव, अबध नारायण सिंह, रामधनी देवी, ओम प्रकाश, लजीना खातून, इंदु देवी, विशेश्वर यादव, अशोक कामत, रमेश कुमार, राजेंद्र राम, जगदेव यादव, सहाती देवी, शुकदेव राम, तिलाय कामत, ललित कुमार आदि मौजूद थे।

बिहार : मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी लाठीचार्ज से फूटा गुस्सा, सरकार का फूंका पुतला,

$
0
0
मेडिकल छात्रों की गिरफ्तारी लाठीचार्ज से फूटा गुस्सा, ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने बिहार सरकार का फूंका पुतला, गिरफ्तार मेडिकल छात्रों की बिना शर्त रिहाई, फर्जी मुकदमांे की वापसी, लाठीचार्ज के दोषियों पर कार्रवाई और विधिसम्मत काउंसिलिंग पूरा कराने की मांग, मांगों को पूरा नहीं होने पर राज्य भर में आंदोलन छेड़ने की चेतावनी।


aisf logo
पटना:- सोमवार को पी॰जी॰ मेडिकल काउंसिलिंग के दरम्यान अचानक लाठीचार्ज एवं छात्रों की गिरफ्तारी से आक्रोशित आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध ने आज पी॰एम॰सी॰एच॰ गेट पर बिहार सरकार का पुतला फूंका। गिरफ्तार मेडिकल छात्रों की बिना शत्र्त रिहाई, फर्जी मुकदमे की वापसी, लाठीचार्ज के दोषियों का निलंबन व लाठीचार्ज की न्यायिक जाँच और पी॰जी॰ मेेडिकल काउंसिलिंग विधिसम्मत तरीके से सम्पन्न कराने की मांग की। पी॰एम॰सी॰एच॰ के ओ॰पी॰डी॰ से आज ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्रों ने मांगों की तख्तियां, झंडा-बैनर के साथ जुलूस निकाला। जो पी॰एम॰सी॰एच॰ के हथुआ वार्ड, बच्चा वार्ड इरमजेंसी होते हुए मुख्य द्वार पर पहुंचा। इस दौरान ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्रों के चेहरे गुस्से से तमतमाया हुआ था। गिरफ्तार मेडिकल छात्रों को बिना शत्र्त रिहा करो, फर्जी मुकदमे वापस लो, लाठीचार्ज की न्यायिक जाँच कराओ, डाॅक्टरों के साथ अपराधियों जैसा सलूक पर शर्म करो, लाठीचार्ज के दोषी पुलिस अधिकारियों को निलंबित करो, पी॰जी॰ मेडिकल काउंसिलिंग को विधिसम्मत तरीके से पूरा कराओ आदि रोषपूर्ण नारे लगाए।

पी॰एम॰सी॰एच॰ मुख्य द्वार पर पुतला दहन के बाद सभा को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि पूरे मामले मंे मुख्यमंत्री को स्वयं हस्तक्षेप करना चाहिए। राज्य की पुलिस बेलगाम हो हर चीज का समाधान लाठी व गोली से करना चाहती है। पुलिस के खिलाफ जूनियर डाॅक्टर हड़ताल पर चले गये हैं ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमाराना तय है। मुख्यमंत्री बिना शत्र्त छात्रों की रिहाई, फर्जी मुकदमे की वापसी एवं लाठी चार्ज के दोषी पुलिस कर्मियों का निलंबन सुनिश्चित करेंगे तो एक अच्छा संदेश जाएगा। सभा की अध्यक्षता करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय ने कहा कि राज्य की पुलिस को संवाद पर यकीन नहीं है। हर चीज का समाधान ये लोग लाठी व गोली से करना चाहते हैं। इनको शह राज्य के बड़े अफसरों का भी प्राप्त है मुख्यमंत्री यदि अलग हैं तो दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। मौके पर मौजूद प्रतियोगी परीक्षार्थी संघ के राज्य संयोजक सुभाष पासवान ने कहा कि ए॰आई॰एस॰एफ॰ के लम्बे आन्दोलन के बाद एस॰एस॰सी॰ (एम॰टी॰एस॰) की परीक्षा रद्द हुई है। इसे छात्रों के संघर्षों की जीत बताते हुए उन्होंने कहा व्यापक धांधली, पर्चा लीक को देखते हुए नीट एवं बी॰एस॰एस॰सी॰ की स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द कराने के लिए व्यापक आंदोलन छेड़ना चाहिए। 
मौके पर मौजूद संगठन के राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज ने कहा कि विधिसम्मत तरीके से पी॰जी॰ मेडिकल की काउंसिलिंग की पूरी प्रक्रिया को सरकार सम्पन्न कराए। राज्य के लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए अच्छे डाॅक्टरों के चयन के साथ राज्य के सभी मेडिकल काॅलेजांे में सीट बढ़ाने की तत्काल जरूरत है। सभा को ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य विकास गुप्ता राज्य पार्षद संदीप कुमार, जन्मेजय कुमार, मुकेश कुमार, अफरोज आलम, बिट्टू कुमार, विकास यादव, प्रशांत कुमार, विकास सिंह, मुरारी ठाकुर, मनीष कुमार, शेखर सुमन ने भी संबोधित किया। 

मधुबनी : भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक

$
0
0
bjp-worker-meeting-andhrathadi-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी। (मोo आलम अंसारी )   मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा पंचायत में हर बूथ की मजबूती और पार्टी को मजबूत करना था।  बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष हरिशंकर राय ने की। बैठक में संगठन को सशक्त बनाने के लिए भी विचार विमर्श किया गया। बूथ मजबूती को लेकर हर पंचायत से एक एक सशक्त कार्यकर्त्ता का चयन किया गया। ये पार्टी संगठन और स्थानीय कार्यकर्त्ता के बीच संवाद सेतु की भूमिका निभाएंगे। मंडल संयोजक प्रो गीतानाथ झा ने कहा ये सभी कार्यकर्त्ता हर पंचायत में 15 दिन प्रवास कर बूथ की स्थिति, यहाँ बूथ कमिटी की वर्तमान हालात और अपने संगठन की मजबूती की समीक्षा करेंगे।  बैठक में राजनगर विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रफुल्ल कुमार मिश्र भी शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की  कार्यकर्त्ता अपने गीले शिकवे को भुल पार्टी की मजबूती मे जुट जायें। उन्होने कहा केवल बीजेपी ही देश को एक एक नया भविष्य दे सकती है। लालू और नीतीश बिहार मे फिर से जंगलराज कायम करना चाहते हैं। मगर अब हमे अभी से एक नये बिहार के निर्माण के जुट जाना होगा।   


मंडल अध्यक्ष हरिशंकर राय ने कहा कि कार्यकर्त्ता केंद्र सरकार के शानदार तीन साल के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देते है। हमें केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचने के लिए जी जान से जुट जाना होगा। उज्ज्वला योजना, स्वच्छ्ता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कौशल विकास योजना आदि योजनाओं ने सुदूर गांव तक के महिलाओं और युवाओं के सपने पूरे किये है। बैठक में कार्यकर्ताओं से जोर शोर से तीन शानदार साल समारोह की तैयारी किए जाने की अपील की गयी। मौके पर वरिष्ठ भाजपाई डॉ रतीश झा रमन, रामचंद्र यादव, जैनेन्द्र झा बबलू, मंडल महामंत्री देवचन्द्र चौधरी और रंजन झा, तारानंद झा, मिडिया प्रभारी संजय सिंह, देवनारायण ठाकुर, मनोज कुमार गुप्ता, श्रीनारायण चौधरी, युवा तुर्क शैलेंद्र मिश्र, चंद्रनारायन चौधरी, राजीव झा, रामचंद्र राम, राजू राम, वीर यादव, सुरेंद्र मंडल, सत्तो मंडल, विकास चंद्र झा, कृष्णमुरारी झा, सुभाष चंद्र चौधरी, विजय राम, बालमुकुंद झा, रामशंकर झा, ऋषि झा, रामनारायण मंडल, कृष्णदेव पासवान,सहित अन्य भाजपा नेता और सैकड़ो कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

भ्रष्टाचार के दीमक से विकास के वृक्ष को बचाना होगा-मुख्यमंत्री

$
0
0
सेवाभाव से आम जनता के दुःख दर्द को दूर करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। पंचायत स्वयंसेवकों के सामाजिक सर्वेक्षण को ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। पंचायत स्वयंसेवकों के लिये आवंटित प्रोत्साहन राशि 30 मई 2017 के पहले भुगतान करें। भ्रष्टाचार चाहे पंचायत स्तर पर हो या फिर जिलास्तर पर, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाऐगा।  



    

corruption-will-remove-raghubar-das
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) विकास के वृक्ष को भ्रष्टाचार के दीमक से बचाना होगा, विकास तभी फलीभूत होगा। लोग समर्पण व बिना किसी लोभ के समाज के हित में कार्य करें। आउटडोर स्टेडियम, दुमका में ’’सरकार आपके द्वार अभियान 2017’’ कार्यक्रम के तहत संताल परगना प्रमण्डल अन्तर्गत दुमका, देवघर, गोड़डा, पाकुड़, साहेबगंज व जामताड़ा के मुखियाओं सहित पंचायत स्वयंसेवकों को दिन बुधवार (24 मई 2017) को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उपरोक्त बातें कही। पंचायत सेवकों के लिये आयोजित कार्यक्रम में उनकी आकांक्षाओं व समस्याओं को सुनते हुए मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि स्वंयसेवकों को हो रही समस्याओं का अहसास है किन्तु उन्हें सेवाभाव से आम जनता के दुःख दर्द को दूर करने के लिए प्रयत्नशील रहना चाहिए। संथाल परगना प्रमंडलीय पंचायत स्वयंसेवकों के सम्मेलन में मुखिया, पंचायत सेवकों व पंचायत स्वयंसेवकों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि कुछ स्वयंसेवकों द्वारा मानदेय की मांग  हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक का पद सेवा का पद है जिसकी रूचि सेवा में है वे कार्य करें अन्यथा काम छोड़ दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके प्रत्येक कार्य के लिए प्रोत्साहन की राशि है। झारखण्ड राज्य के सभी 24 जिलों के उपायुक्तों को मंच से सीधा निदेश दिया कि  पंचायत स्वयंसेवकों के लिये आवंटित प्रोत्साहन राशि 30 मई 2017 के पहले भुगतान कर दे। मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी 24 जिलों के बीडीओ को कड़ा निर्देश दिया और कहा कि स्वयंसेवकों द्वारा दिये गये पंचायत की समस्याओं व शिकायतों काएक निश्चित समय सीमा में निष्पादन करें। कहा कि भ्रष्टाचार चाहे पंचायत स्तर पर हो या किसी भी शीर्षस्तर  पर, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। पंचायत स्वयंसेवकों के द्वारा सामाजिक सर्वेक्षण को मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार अभियान के तहत अपने गांव, पंचायत को अपने गांव के जरूरतों के हिसाब से बनायें जिससे कि सभी को फायदा हो और सही मायने में विकास की धारा से हर एक व्यक्ति को जोड़ा जा सके। उन्होंने पंचायत सेवकांे को उनके काम के लिए खूब सराहा। आगे भी बेहतर काम पंचायतों व गांवों में करने पर बल दिया। कहा कि तभी सही मायने में सबका साथ सबका विकास संभव हो पायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें जनता के दर्द का अहसास है इसलिये सरकार आपके द्वार अभियान चलाने का निर्णय लिया। इसके तहत आम जनता को होने वाले हर दर्द की सुनवाई सरकार करेगी और उसका निबटारा भी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जून से सितम्बर 2017 तक संचालित अभियान के दौरान पंचायत स्वयंसवक जनता को सही, स्पष्ट और सटीक जानकारी देकर सरकार के अभियान में सक्रिय भागीदार बनें और इस अभियान को सफल बनायें। उन्होंने कहा कि स्थानीय निवासी, आय एवं जाति प्रमाण पत्रों के लिए जनता को भटकने की जरूरत नहीं है। तीन साल तक स्थानीय निवासी एवं जाति प्रमाण पत्रों की वैधता रहेगी। आय प्रमाण पत्रों की वैधता एक वर्ष तक रहेगी। इसके बाद इनका पुनर्नवीकरण कराना होगा। मुख्यमंत्री ने विधवा पंेषन और वृद्धावस्था पेंषन के कार्य को सेवा से जोड़ते हुए कहा कि इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं हो सकता। इस कार्य को पूरी इमानदारी और ततपरता से की जानी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राज्य के बेघरों को घर देने की प्रतिबद्धता सरकार की है। मुख्यमंत्री ने सषक्त महिला और आत्मनिर्भर झारखण्ड का नारा दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य में कम्बल के निर्माण किया जायेगा जिससे महिलाओं को बड़ी संख्या में रोजगार की संभावना होगी। कम्बल के केवल फिनिषिंग में महिलाओं को लगभग 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह की आय हो सकती है। इसी तरह चादर के निर्माण और मुर्गी पालन के द्वारा अंडे के उत्पादन से महिलाओं को स्वरोजगार की ओर जोड़ा जा सकता है साथ ही इस दिषा में राज्य की मांग को पूरा करने के लिए बाहर से की जा रही आपूर्ति पर भी रोक लगायी जा सकती है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्येक कार्यक्रम एवं योजना के कार्यान्वन में स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सुनिष्चित की जा रही है। इसी उद्देष्य से सभी 4398 पंचायतों में पंचायत सचिवालय का गठन कर पंचायतों को सुदृढ़ एवं सबल किया है। साथ ही स्वयं सेवकों के माध्यम से काम किये जाने से बिचैलियों को भी खत्म किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे राज्य में कौषल विकास पर 700 करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे। इसके माध्यम से राज्य के युवाओं को कौषलयुक्त कर एक महत्वपूर्ण मानव संसाधन के रूप में विकसित किया जायेगा। सरकार आपके द्वार अभियान में पंचायत स्वयं सेवक अपने पंचायतों के इच्छुक युवाओं एवं युवतियों से कौषल विकास अन्तर्गत विभिन्न कौषल प्रक्षेत्र के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। इन युवाओं को प्रषिक्षण के लिए सहबद्ध (रजिस्ट्रेषन) किया जायेगा। इसके लिए हर पंचायत से 100 युवक एवं युवतियों को ट्रेनिंग देकर स्कील्ड बनाया जायेगा। सरकार आपके द्वार के तहत स्वच्छ भारत मिषन का अभियान मोड में कार्य होगा। संथाल परगना इस क्षेत्र में आज भी पीछे है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्वयं सेवक सहित समाज के सभी वर्ग अपने अपने क्षेत्र में लोगों को शौचालय के निर्माण और उसके उपयोग के लिए प्रेरित करें। इसके अन्तर्गत निर्मित पारिवारिक शौचालय के निर्माण एवं उपयोग की स्थिति का सत्यापन तथा लोगों को जागरूक कर अपने पंचायत को ओडीएफ बनाने के लिए प्रेरित करें। मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता से विद्युतीकृत घरांे में लागों को बिजली बचत के लिये जागरूक कर सरकार द्वारा कम दाम में दी जा रही एलईडी बल्ब, एलईडी ट्यूब लाईट के अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एलईडी के प्रयोग से पूरे राज्य में उर्जा की बचत के साथ करोड़ों रूपये की बचत होगी जिसका उपयोग झारखंड की जनता के विकास के लिए हो सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि षिक्षा से ही गरीबी को समाप्त किया जा सकता है षिक्षा का अलख जगाने हेतु ही स्कूल चलें चलाये अभियान की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि शासन और जनता जबतक मिलकर काम नहीं करेगी तबतक विकास संभव नहीं होगा। संताल परगना को विकसित प्रमंडल बनाने के लिए इस प्रमंडल को षिक्षित करना होगा। अपने बच्चों को बेहतर षिक्षा दें ताकि आपके बच्चे आप से बेहतर जिन्दगी जियें। उन्होंने कहा कि हमें स्वस्थ झारखण्ड बनाना है। आप स्वस्थ रहेंगे तभी झारखण्ड स्वस्थ रहेगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक को समृद्ध बनाना होगा तभी राज्य समृद्ध बन सकता है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकण्ठ सिंह मुण्डा ने कहा कि सरकार जो कहती है वो करती है। इसकी कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं। छह माह पहले पंचायत स्वयंसेवकों से अपेक्षायें की जा रही थी आज उन्होंने इसपर खरा उतर कर हमारी उम्मीदें बढ़ा दी हैं। ग्रामीण झारखण्ड के खुषहाली का रास्ता प्रषस्त हो गया है। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री डा लुईस मरांडी ने कहा कि यह सब मुख्यमंत्री के कुषल नेतृत्व और प्रतिबद्ध इरादों के कारण सफल हुआ है। उन्होंने कहा कि पंचायत स्वयं सेवक जनता के सबसे करीब है इसलिये उनसे उम्मीदें भी अधिक है। राज्य में विकास के लिए एक बेहतर माहौल बना है। झारखण्ड सरकार के श्रम नियोजन एवं कौषल विकास के मंत्री राज पालिवार ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक अवसर है जब समाज के सबसे निचले पायदान पर काम करने वालों को राज्य के मुखिया ने इतना मान सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवाओं को कौषल विकास से जोड़ना झारखण्ड के मानव संसाधन तंत्र को मजबूत करने की दिषा में एक अहम प्रयास है। संताल परगना अब पिछड़ा नहीं बल्कि एक समृद्ध प्रमंडल बनेगा। इस अवसर पर राज्य के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे ने विस्तार से योजनाओं के बारे में स्वयं सेवकों को बताया और समझाया। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार अभियान तथा अन्य कार्याें में पंचायत स्वयं सेवकों के प्रोत्साहन राषि के लिए मुख्यमंत्री ने 30 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त राज्य ही विकसित राज्य बन सकता है। उन्होंने कहा कि संथाल और कोल्हान तुलनात्मक दृष्टि से पिछड़े होने के कारण इन क्षेत्रों पर सरकार विषेष ध्यान दे रही है। पंचायत स्वयं सेवकों को ग्रामीण विकास के प्रधान सचिव एन एन सिन्हा ने सम्बोधित करते हुए सरकार आपके द्वार के बारे में विषेष रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता के प्रधान सचिव ए पी सिंह, उच्च एवं तकनीकी षिक्षा के सचिव अजय कुमार सिंह राजस्व एवं भूमि सुधार के सचिव के के सोन, उर्जा वितरण निगम के प्रबंध निदेषक राहुल पुरवार ने भी स्वयं सेवकों को सम्बोधित किया। समारोह में स्वागत सम्बोधन संताल परगना के आयुक्त दिनेष चन्द्र मिश्र तथा धन्यवाद ज्ञापन दुमका के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने किया। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री को ऐतिहासिक संताल विद्रोह पर एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पर सबसे पहले 15 करोड़ 90 लाख योजनाओं का उद्घाटन एवं षिलान्यास किया तथा विकास एवं प्रदर्षनी मेला का उद्घाटन किया गया। साथ ही कृषकों को कृषि उपकरण तथा समाज कल्याण की ओर से 4 दिव्यांगों को ट्रायसाईकिल एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए दुमका जिला के 5 पंचायत स्वयं सेवकों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर दुमका के डीआईजी, सभी छह जिलों के उपायुक्त एवं आलाधिकारी उपस्थित 

मधुबनी : न्याय देवता शनिदेव की जयंती की महत्व ।

$
0
0
  •  न्याय देवता शनिदेव की जयंती की महत्व । आखिरकार क्यों जन्म हुआ शनिदेव का ॥


shani-dev
मधुबनी (प्रतिभा सिंह निधि) हर जगह 25 मई को मनायी जयेगी शनि जयंती  शनि जयंती सूर्यदेव एवं उनकी पत्नी संध्या के छाया के पुत्र शनिदेव की जन्म की एक अदभूत कहानी है । जब इस ब्रह्मांड मे सुर - असुर अपना वर्चस्व के लिये अन्याय करने लगे । तो विधि व्यवस्था कायम रखने के लिये ब्रह्मा , विष्णु , महेश तीनो देवताओं ने मिलकर न्याय पालक और अति शक्तिशाली देवों के रूप मे शनिदेव को सूर्यपूत्र के रुप में जन्म दिया । सूर्यदेव की पत्नी संध्या की छाया से पुत्र होने के कारण शनिदेव कुरूप एवं श्यामल रंग के हुये , जिस कारण वो अपने पिता के द्वारा अवहेलना का शिकार होते रहे । पिता के नफरत के कारण ही शनिदेव हमेशा क्रोधित और उदण्द होते गये । जिस कारण उन्हे कई बार कठिनाईयों का भी सामना करना पड़ा। इस जगत मे शनिदेव एक ऐसे देवों के रुप मे है जो अपनी न्याय चक्र से सभी को दंडित कर उन्हे अच्छे मार्ग पर लाते है । सभी शनि की सातफेरी से डरते है, पर शनि की ढैइया जिस किसी व्यक्ति पर चलती है ,वो अपनी शनि व्रत कर पीपल मे गूर ,तिल,तेल ,लोहा ,उरद और काला कपड़ा दान कर इस साढ़े साती फेरा से मुक्ति पा सकते है । शनिदेव  अन्यायों ,पापों और गलत कर्मों करने वाले पर अपनी साढ़े साती नज़र रखते है जिस  किसी को इनकी नज़र पर गयी तो उन्हे वो आपार कष्टों के साथ अपनी न्याय चक्र से सही मार्ग पर लाते है । शनिदेव को इस ब्रह्मांड मे न्याय पालक के रूप मे जाना जाता है । शनिदेव अति क्रोधित और शक्तिशाली देवों मे से है । ईश्वर ने उन्हे सभी देवों से बलशाली एवं सृष्टि का न्यायकर्ता के रुप में स्थान दिया है । महाभारत हो या रमायण हो या कि विक्रमादित्य जैसे राजा का घमंड , सभी कथा शनिदेव के नियाय चक्र के कारण ही हुआ है ।

राजीव चौक पर मेट्रो में उठा धुआं, खाली करायी गई ट्रेन

$
0
0
smoke-in-the-metro-at-the-rajiv-chowk-the-train-vacated
नयी दिल्ली, 24 मई, राजधानी में आज राजीव चौक स्टेशन पर समयपुर बादली जा रही मेट्रो ट्रेन में धमाके की आवाज के साथ धुआं उठने से रेलगाड़ी को फौरन खाली कराकर यात्रियों काे सुरक्षित निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने ट्रेन की छत पर हल्के धमाके की आवाज सुनी और इसके तुरंत बाद ही डिब्बे में चिंगारी के साथ धुआं उठने लगा। स्टेशन पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने फौरन कार्रवाई करते हुए ट्रेन से सारे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम के प्रवक्ता के अनुसार यह वारदात आज सुबह सवा दस बजे के करीब हुई। इसके कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवा थोड़ी देर बाधित रही। शुरुआती जांच में धमाका शार्ट सर्किट की वजह से हुआ लगता है हालांकि इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। प्रवक्ता के अनुसार सवा दस बजकर 17 मिनट पर राजीव चौक से समयपुर बादली के लिए रवाना हो रही ट्रेन के आखिरी डिब्बे की छत पर लगे एसी पैनल में चिंगारी के साथ धुआं उठने की खबर मिली। एहतियात के तौर पर यात्रियों को तुरंत ट्रेन से बाहर निकाला गया और दूसरी ट्रेन से गतंव्य के लिए रवाना किया गया। जिस ट्रेन में चिंगारी उठी थी उसे पूरी जांच के लिए डिपो भेज दिया गया है। येलो लाइन पर रेल सेवा फिर बहाल कर दी गई है।

अल्पसंख्यक आयोग में पांच सदस्यों की नियुक्ति

$
0
0
minority-commission-appoints-five-members
नयी दिल्ली. 24 मई, सरकार ने अल्पसंख्यक आयोग में रिक्तियों को भरने के क्रम में आज पांच सदस्यों की नियुक्ति कर दी । सूत्रों के अनुसार उत्तर प्रदेश से सामाजिक कार्यकर्ता गय्युरुल हसन को आयोग का नया अध्यक्ष बनाया गया है। अन्य सदस्यों में महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री सुलेखा कुम्भरे, केरल के भारतीय जनता पार्टी नेता जॉर्ज कुरियन, वाडा दस्तूरजी खुर्शेद और जैन समुदाय के प्रतिनिधि के तौर पर गुजरात से सुनील सिंघी को नियुक्त किया गया है। इन सभी का कार्यकाल तीन साल का होगा। जैन समुदाय को जनवरी, 2014 अल्पसंख्यक वर्ग का दर्जा दिया गया था और यह पहला मौका है जब इस समुदाय के प्रतिनिधि को आयोग में शामिल किया गया है। सात सदस्यीय आयोग में गत मार्च से सभी पद रिक्त थे।


सवा अरब आबादी को मुुफ्त स्वास्थ्य सेवा देना सबके बस की बात नहीं : नड्डा

$
0
0
providing-health-care-to-a-billion-people-is-very-difficult-task-nadda
नयी दिल्ली/जिनेवा,24 मई, विश्व स्वास्थ्य संगठन की नीति नियामक इकाई ‘वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली’ की जिनेवा बैठक में भारत ने यह कहकर धाक जमाई है कि सीमित संसाधनों के बावजूद देश में सवा अरब आबादी को मुफ्त चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने इस सदंर्भ में सदस्य देशों के मंत्रियों के समक्ष देश में चलाए जा रहे पोलियाे उन्मूलन और प्रसव पूर्व टीकाकरण अभियान समेत संचारी और गैर संचारी रोगों की रोकथाम के लिए शुरु किए गए विभिन्न टीकाकरण अभियान तथा जेनरिक दवाओं और सस्ते चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता के प्रयासों की प्रभावी प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भारत स्रहस्राब्दि लक्ष्य 3 के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र के नौ बड़े लक्ष्यों को हासिल कर लेगा, हालांकि देश की बड़ी आबादी को देखते हुए यह लक्ष्य हासिल करना एक बड़ी चुनौती है लेकिन इसके बावजूद आमजन को गुणवत्ता युक्त किफायती स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि 2020 तक देश में 90 फीसदी लोगों का टीकाकरण पूरा कर लिया जाएगा। इलाज से बचाव को ज्यादा अहमियत देते हुए गैर संचारी रोगों की पूर्व जांच के लिए सार्वभाैम स्क्रीनिंग अभियान शुरु किया गया है। सरकारी स्वास्थ्य योजना के तहत जीवन रक्षक दवाएं और नैदानिक सुविधाएं मुफ्त उपलब्ध कराने की कोशिश हो रही है। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर देश की नयी स्वास्थ्य नीति का ब्यौरा देते हुए कहा कि इसके तहत स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और बढ़ाने तथा इन्हें दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचाने की प्रभावी रणनीति बनाई गई है। इसमें राज्य सरकाराें से भी सहयोग लिया जा रहा है। कल से आरंभ हुई वर्ल्ड हेल्थ एसेंबली की बैठक 31 मई तक चलेगी। इस बैठक में 193 देशों के स्वास्थ्य मंत्री हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में सतत विकास के लिए 2030 के स्वास्थ्य एजेंडे को गति देने के उपायों पर विस्तार से चर्चा की जा रही है।

भारत एशियाई खेलों की करेगा दावेदारी: गोयल

$
0
0
/india-to-bid-for-asian-games-in-futur-goyal
नयी दिल्ली, 24 मई, केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) के अध्यक्ष एन रामचंद्रन से बुधवार को मुलाकात करने के बाद एेलान किया कि भारत भविष्य में एशियाई खेलों और बीच एशियाई खेलों की मेजबानी के लिये दावेदारी करेगा। गोयल ने अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा“ भारत अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं की मेजबानी के लिये प्रतिबद्ध है। हम 2026 के एशियाई खेलों और 2019 के बीच एशियाई खेलों की मेजबानी के लिये गंभीर हैं और भविष्य में हम इनकी दावेदारी करेंगे।” आईओए के अध्यक्ष रामचंद्रन ने खेल मंत्री से उनके मंत्रालय में मुलाकात की। इस अवसर पर खेल सचिव इंजेटी श्रीनिवास और संयुक्त सचिव (खेल) इंदर धमीजा भी मौजूद थे। रामचंद्रन ने इस मुलाकात के दौरान खेल मंत्री को सुझाव दिया कि एशियाई ओलंपिक परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय यहां खोला जाए और एशियाई खेलों तथा बीच एशियाड जैसे बहुराष्ट्रीय खेलों की मेजबानी की जाए। खेल मंत्री गोयल ने इन बातों पर सहमति जताई और फिर बाद में अपने निवास पर संवाददाताओं से कहा“ हम खेलों को बढ़ावा देने के लिये प्रतिबद्ध हैं और इसके लिये हम इन दो बड़े खेल आयोजनों की मेजबानी करेंगे।”

600 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति की गयी कुर्क

$
0
0
an-amount-of-rs-600-crore-anonymous-property
नयी दिल्ली, 24 मई, आयकर विभाग ने बेनामी लेन-देन (निरोधक)संशोधन कानून, 2016 के तहत कार्रवाई करते हुये इस वर्ष 23 मई तक 600 करोड़ रुपये मूल्य की 240 संपत्तियों की अस्थायी कुर्की की है। आयकर विभाग ने आज यहां बताया कि इस दौरान 530 करोड़ रुपये मूल्य की 40 अचल संपत्ति भी कुर्क की गयीं है। विभाग ने बेनामी लेन-देन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर 24 डेडिकेटेड बेनामी निरोधक इकाइयां स्थापित की हैं जो विभाग के प्रधान निदेशक (जांच) की देखरेख में काम कर रही हैं और विभाग को बेनामी लेन-देन पर त्वरित कार्रवाई करने में मदद कर रही हैं। विभाग ने 600 करोड़ रुपये मूल्य की जो चल-अचल संपत्ति कुर्क की हैं, उनमें बैंक खातों में जमा राशि, भूमि, फ्लैट,आभूषण आदि शामिल हैं। सरकार बेनामी कानून को प्रभावी तरीके से लागू करने की कोशिश कर रही है। इसी के तहत विभाग ने पिछले एक महीने में 10 वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के यहां छापे मारकर कालेधन का पता लगाया है। विभाग अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को लेकर गंभीरता से पता लगाने का काम कर रहा है ताकि गलत तरीके से लेन-देन करने वालों के बारे में पता लगाया जा सके और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।

उच्च न्यायालय के फैसले से 12 वीं के नतीजों को लेकर छात्रों मेें बैचेनी बढ़ी

$
0
0
due-high-court-s-decision-over-12th-class-results-students-feels-uneasiness
नयी दिल्ली 24 मई, केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई)की परीक्षाओं में कृपांक (ग्रेस मार्क) की नीति इस वर्ष भी जारी रखने के दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले को देखते हुए इनके नतीजों को लेकर बनी अनिश्चितता की स्थिति से अभिभावकों तथा छात्रों में बेचैनी बढ गयी है, सीबीएसई की बारहवीं कक्षा के नतीजे इस सप्ताह तक आने की उम्मीद थी। सीबीएसई सूत्रों ने कहा था कि नतीजे 22 मई से 27 मई के बीच कभी भी आ सकते हैं लेकिन न्यायालय के फैसले से अनिश्चितता की स्थिति बन गयी है। इस बीच, सीबीएसई के चेयरमैन आर के चतुर्वेदी ने राजधानी में आज एक कार्यक्रम के दौरान मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर से मुलाकात की। समझा जाता है कि दोनों के बीच इस मुद्दे पर भी बातचीत हुई। दिल्ली उच्च न्यायालय ने कल अपने फैसले में सीबीएसई को कठिन सवालों के बदले ग्रेस मार्क्स देने की मॉडरेशन नीति जारी रखने के आदेश दिये थे। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल और न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीएसई से वही नीति जारी रखने को कहा था, जो परीक्षा फार्म भरते समय लागू थी। अभी तक सीबीएसई द्वारा बारहवीं के बोर्ड के नतीजों के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी न होने से छात्रों और उनके अभिभावकों में बैचेनी बढ़ गयी है। सूत्रों का कहना है कि आज शाम तक सीबीएसई इस बारे में कोई बयान जारी कर स्पष्टीकरण दे सकती है।

पाकिस्तान की अदालत ने उज्मा को भारत लौटने की अनुमति दी

$
0
0
pakistan-court-allows-ujma-to-return-to-india
इस्लामाबाद, 24 मई, पाकिस्तान की एक अदालत ने आज भारतीय नागरिक उज्मा को भारत लौटने की अनुमति दी। इस्लामाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस मोहसीन अख्तर कियानी ने उज्मा और उसके पति ताहिर अली की ओर से दायर याचिका की सुनवाई करते हुए उज्मा को भारत लौटने की अनुमति दे दी है। उज्मा ने भारत लौटने के लिए अर्जी लगाई थी जबकि ताहिर अली ने अपनी पत्नी से मिलने की अनुमति मांगी थी। अदालत ने निर्देश दिया कि उज्मा भारत लौटने के लिए स्वतंत्र हैं तथा उन्हें वाघा बॉर्डर तक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। जस्टिस अख्तर ने सुनवाई के दौरान कहा कि अगर वह चाहे तो पति से बात कर सकती है लेकिन उज्मा ने बात करने से इनकार कर दिया। इस महीने की शुरुआत में खैबर पख्तुनख्वाह निवासी ताहिर अली के साथ शादी के करने के बाद 22 वर्षीय उज्मा के लापता होने की भारतीय उच्चायोग को रिपोर्ट मिली थी।

गन्ने का लाभकारी मूल्य बढाकर 255 रूपये प्रति क्विंटल किया गया

$
0
0
sugarcane-price-increased-to-255-rupees-per-quintal
नयी दिल्ली 24 मई, सरकार ने वर्ष 2017..18 के लिए गन्ने का लाभकारी मूल्य (एफआरपी) 10.6 प्रतिशत बढाकर 255 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया है जिससे चीनी का मूल्य बढ सकता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुयी बैठक में यह निर्णय किया गया । वर्ष 2016..17 के दौरान गन्ने का एफआरपी 230 रूपये प्रति क्विंटल था । वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संवाददाता सम्मेलन में मंत्रिमंडल के निर्णयों की जानकारी देतें हुए बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में वर्ष 2017..18 में गन्ने के लाभकारी मूल्य में 10.6 प्रतिशत की वृद्धि कर 255 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है । सरकार के इस निर्णय से चीनी का मूल्य बढने की संभावना है । इससे देश के गन्ना की खेती करने वाले किसानों को लाभ होगा ।

कश्मीर में युद्ध के हालात में सैन्य अधिकारी निर्णय लेंगे : जेटली

$
0
0
army-officers-will-decide-in-situation-of-war-in-kashmir-jaitley
नयी दिल्ली 24 मई, रक्षा मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि यदि कश्मीर में युद्ध जैसी स्थिति होगी तो सैन्य अधिकारी परिस्थितियों के अनुरूप निर्णय लेंगे। श्री जेटली ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सेना को फैसले लेने की अनुमति दी जानी चाहिए । कश्मीर में युद्ध जैसी स्थिति उत्पन्न होती है तो उसका हल सैन्य अधिकारी ही अपने विवेक से निकालेंगे । सैन्य अधिकारियों को ऐसी स्थिति में सांसदों से सलाह लेने की कोई जरूरत नहीं है । श्री जेटली ने कहा कि स्थिति से किसतरह निपटा जाना है ,यह सेना पर छोड दिया जाना चाहिए । रक्षा मंत्री से सवाल किया गया था कि कश्मीर के हालात खराब हैं और सरकार इसका क्या समाधान निकाल रही है।


सियाचिन में भारतीय हवाई सीमा का अतिक्रमण नहीं : वायु सेना

$
0
0
pakistan-jets-fly-near-siachen-indian-air-force-says-no-air-space-violation
नयी दिल्ली .इस्लामाबाद 24 मई, भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की कई चौकियों को ध्वस्त किये जाने का वीडियो जारी किये जाने के एक दिन बाद पाकिस्तान के लडाकू विमानों ने आज सियाचिन ग्लेशियर के निकट उडान भरी लेकिन भारतीय वायु सेना ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान भारत की हवाई सीमा का अतिक्रमण नहीं हुआ। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार पाकिस्तान के लडाकू जेट विमानाें ने सुबह सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक उडान भरीं है। पाकिस्तान वायु सेना के प्रमुख सोहेल अमन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ खुद स्कार्दू में अग्रिम ठिकानों का दौरा किया आैर पायलटों तथा तकनीकी कर्मियों से बातचीत की तथा खुद मिराज जेट उडाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी वायु सेना किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार है और देशवासियों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने सभी अग्रिम बेसों को पूरी तरह सतर्क और चौकस रहने को कहा है। पाकिस्तानी विमानों के दुनिया के सबसे ऊंचे रणक्षेत्र में उडान भरे जाने के बारे में पूछे जाने पर भारतीय वायु सेना के सूत्रों ने कहा है कि सियाचिन में भारतीय वायु सीमा का अतिक्रमण नहीं हुआ है। उल्लेखनीय है कि कल भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के नौशहरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार ताेपाें से पाकिस्तान की कई चौकियों को तबाह करने वाला वीडियाे जारी किया था । सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अशोक नरूला ने सेना की इस कार्रवाई का ब्योरा देते हुए कहा था कि इसका मुख्य उद्देश्य घुसपैठियों और आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसने में मदद करने वाली पाकिस्तान की चौकियों को ध्वस्त करना था ।

कोतलार घोटाले के एक मामले में पूर्व मंत्री इलियास हुसैन बरी

$
0
0
ex-minister-iliys-hussain-releasesd-in-scam
पटना 24 मई, बिहार के बहुचर्चित कोलतार घोटाले के एक मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने आज राज्य के पूर्व पथ निर्माण मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता मो. इलियास हुसैन समेत पांच लोगों को बरी कर दिया जबकि एक ट्रांसपोर्टर को तीन वर्ष के सश्रम कारावास की सजा के अलावा साढ़े चार लाख रुपये का जुर्माना भी किया । ब्यूरो के विशेष न्यायाधीश सर्वजीत ने मामले में सुनवाई के बाद साक्ष्य के अभाव में पूर्व पथ निर्माण मंत्री श्री हुसैन और पथ निर्माण विभाग के पदाधिकारी मो.मुजतबा अहमद , शोभा सिन्हा, रामाधार ठाकुर और ट्रांसपोर्टर प्रवीण छारिया को बरी कर दिया जबकि ट्रांसपोर्टर कृष्ण कुमार केडिया को दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनायी । जुर्माने की राशि नहीं देने पर दोषी को 18 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी । मामला पथ निर्माण विभाग के सुपौल अनुमंडल में लगभग 38 लाख रुपयों के 749 मीट्रिक टन कोलतार की कम आपूर्ति किये जाने का है । सीबीआई ने मामले की प्राथमिकी वर्ष 1997 में दर्ज की थी । 

शत्रुघ्न सिन्हा के ट्वीट से भाजपा का अंतरकलह गहराया

$
0
0
shotgun-twit-makes-noise-in-bihar-bjp
पटना 24 मई, बिहार के पटना साहेब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा के आज लगातार किये गये ट्वीट के बाद पार्टी के अंदर का कलह एक बार फिर उजागर हो गया है। श्री सिन्हा ने भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का नाम लिए बगैर लगातार कई ट्वीट में कहा, “कोई भी यह विश्वास नहीं कर सकता कि पार्टी से मेरे निष्कासन की बात कही गयी है, भाजपा के आदरणीय नेता भोला बाबू ने सही पूछा है कि उन्होंने किस हैसियत से पार्टी से मेरे निष्कासन की मांग की है । आरोप लगाने के पूर्व उन्हें खुद अपने अंदर झांक कर देख लेना चाहिए कि उनका व्यक्तित्व और उनकी कार्यशैली कहां पर है..। यह उचित समय है कि वह स्वयं सीख लें या पार्टी आलाकमान उन्हें सबक सिखाये।” भाजपा सांसद ने दूसरे ट्वीट में कहा, “मेरे लिये वे अभी भी प्रिय हैं और मैं उन्हें सिर्फ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दे सकता हूं । भगवान उन्हें आशीर्वाद दें । जय बिहार , जय हिन्द ।”


इसी तरह एक अन्य ट्वीट में श्री सिन्हा ने कहा, “बिहार के एक वरिष्ठ राजनीतिक सहयोगी और नेता के द्वारा मेरे खिलाफ असंसदीय बयान दिये जाने से आहत होकर वरिष्ठ राजनीतिज्ञयों, साथियों, शुभचिंतकों और दोस्तों से कई संदेश प्राप्त हुए हैं। लंबे समय से रहे एक राजनीतिक साथी और आदरणीय वरिष्ठ नेता के खिलाफ इतना निम्न स्तर पर जाकर मान्य परंपरा को तोड़ते हुए असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया ।” श्री सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “बेचैनी, परेशानी और राजनीतिक हार कहीं से भी इस तरह के बयान को सही साबित नहीं कर सकता । ऐसा प्रतीत होता है कि यह काफी गहरा और जटिल लगता है।” उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “उन्हें पार्टी के अंदर और बाहर के कई लोगों ने उनकी चिंता, धैर्य और सिद्धांत की प्रशंसा की है जबकि अधिकांश लोगों ने उनके बयानों की आलोचना की है जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुयी है । पार्टी की बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार के लिए भी इनके जैसे नेता ही जिम्मेवार हैं ।” श्री सिन्हा ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “आज इस व्यक्ति की इतनी हिम्मत है कि वह लोगों के बीच मेरा नाम उछाल रहा है।” उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व श्री सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के समर्थन में ट्वीट करते हुए श्री सुशील मोदी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया था । इसके जवाब में श्री मोदी ने बिना नाम लिये कहा कि गद्दार भाजपा के शत्रु को पार्टी से बाहर किया जाना चाहिए । श्री मोदी के ट्वीट के बाद बेगूसराय से भाजपा के सांसद भोला प्रसाद सिंह ने उसी दिन श्री सिन्हा के समर्थन में बयान दिया था । 

बिहार में सचिन की फिल्म को करमुक्त करने की मांग

$
0
0
bca-demand-tax-free-sachin-film-in-bihar
पटना 24 मई, क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ बिहार ने भारत रत्न से सम्मानित पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की आनेवाली फिल्म को राज्य सरकार से करमुक्त करने की मांग की है । एसोसियेशन के सचिव आदित्य वर्मा ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे पत्र में कहा है कि 26 मई को रिलीज होने वाली यह फिल्म भारत रत्न श्री तेंदुलकर के जीवन पर आधारित है । उन्होंने श्री कुमार से बिहार में इस फिल्म को कर मुक्त करने की मांग की । श्री वर्मा ने कहा कि यह फिल्म बिहार समेत दुनिया के प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी । उन्होंने कहा कि इस फिल्म के राज्य में करमुक्त किये जाने से बिहार का नाम खेल जगत में एक अच्छे संदेश के रुप में जायेगा ।  गौरतलब है कि इस फिल्म में उन लोकेशनों को शामिल किया गया है, जहां श्री तेंदुलकर मैच खेला करते थे । इसके अलावा उन जगहों को भी दिखाया गया है, जहां वह शुरुआती दौर में अभ्यास किया करते थे। फिल्म में शिवाजी स्टेडियम के अलावा भी ऐसे कई स्थान नज़र आयेंगे । 

बॉलीवुड की जान बनेगी अंशिका

$
0
0
anshika-singh-will-enter-bollywood
पटना 24 मई, भोजपुरी सिनेमा की जानीमानी अभिनेत्री अंशिका सिंह अब बॉलीवुड सिनेमा में डेब्यू करने जा रही है।  अंशिका ने रंगमंच और टीवी की दुनिया के बाद वर्ष 2015 में प्रदर्शित ई हमार हा से भोजपुरी सिनेमा में अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया।अंशिका अब बॉलीवुड फिल्म में भी काम करने जा रही है। अंशिका फिल्म पटना मेरी जान से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। अंशिका बॉलीवुड में काम करने को लेकर बेहद रोमांचित है। अंशिका ने  बताया कि वह इंदू चंद्रा फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले ब्रजेश पाठक निर्मित फिल्म पटना मेरी जान से हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं। अंशिका सिंह ने बताया, “जब मैने इस फिल्म की कहानी सुनी तो बेहद पसंद आयी। यह राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। फिल्म में मेरा किरदार शहरी लड़की का है। फिल्म की शूटिंग जल्द ही पटना और रांची में की जायेगी। यह नवोदित कलाकारों को लेकर बनायी जा रही फिल्म है।” अंशिका ने बताया कि उनके लिये भाषा कोई मायने नही रखती है। उन्होंने बताया कि उनके लिये अच्छी स्क्रिप्ट मायने रखती है और वह हर भाषा में काम करने की ख्वाहिश रखती है। अंशिका का मानना है कि अच्छी पटकथा मिलने पर वह हर क्षेत्रीय भाषा की फिल्म में काम करना चाहती हैं। अंशिका इन दिनों इश्क बड़ा बेदर्दी है और जर्नादन जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर रही है।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images