Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

ग्रेटर नोएडा में एक परिवार के साथ लूट, महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म

$
0
0
greater-noida-loot-murder-rape-case-one-killed-four-gang-rape
ग्रेटर नोएडा, 25 मई, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र में लुटेरों ने कल मध्य रात्रि एक परिवार को लूट लिया। विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और चार महिलाओं के साथ कथितरूप से सामूहिक दुष्कर्म किया। गौतमबुद्धनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार के अनुसार एक परिवार के आठ लोग अपने बीमार परिचित को देखने गये थे। लूटेरों ने उनकी गाड़ी के टायरों को निशाना बनाया। गाड़ी रोकने पर लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी और महिलाओं के साथ कथितरूप से सामूहिक दुष्कर्म भी किया। श्री कुमार का कहना है कि पीड़ित महिलाओं की चिकित्सकीय जांच करायी जा रही है और रिपाेर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म की पुष्टि की जायेगी। वाहन में परिवार के आठ सदस्य थे जिसमें से चार पुरुष और चार महिलाएं थी। लुटेरों ने करीब 45 हजार रुपये और जेवरात भी लूट लिये। श्री कुमार ने बताया कार चालक कार रोककर जब कार के टायर को देखने बाहर निकला तो तभी आसपास की झाड़ियों में छिपे करीब छह से अधिक हथियार बंद बदमाशो ने कार को घेर लिया और लूटपाट करने के बाद चारों महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद ये सभी बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस को शक है कि इस घटना में 10 से 12 बदमाशों के शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने दुष्कर्म, हत्या और अन्य धारा लगाकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


सरकार पर नहीं लगा भ्रष्टाचार का दाग

$
0
0
government-not-found-guilty-of-corruption
नयी दिल्ली 25 मई, सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सत्ता में आयी मोदी सरकार पर तीन साल के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार का कोई दाग नहीं लगा लेकिन पाकिस्तान, कश्मीर, महंगाई, बेरोजगारी और विदेशों से काला धन वापस लाने जैसे मसलों को लेकर उस पर विफलता के आरोप लगे। वर्ष 2014 में 26 मई को अस्तित्व में आयी मोदी सरकार ने नये भारत के निर्माण का संकल्प व्यक्त किया और सरकार की कार्य संस्कृति बदलने तथा भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की दिशा उसने कई साहसिक निर्णय लेकर आलोचकों के मुंह बंद कर दिये। इनमें नोटबंदी, जीएसटी, रेल बजट को आम बजट में मिलाना, बजट पेश करने के समय बदलना तथा पाकिस्तान के विरुद्ध सर्जिकल स्ट्राइक अहम हैं। सत्ता संभालते ही ‘ना खाउंगा न खाने दूंगा’ का एलान करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और कालेधन पर रोक लगाने के लिये न केवल नोटबंदी के जरिये पांच सौ और एक हजार के नोट पर रोक लगाने का ऐतिहासिक और साहसिक कदम उठाया बल्कि बेनामी संपत्ति पर रोक लगाने और रियल एस्टेट कारोबार में पारदर्शिता लाने का कानून बनाया। उनके लगातार प्रयासों से देश नकदी रहित लेनदेन की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा। भ्रष्टाचार दूर करने के लिए सरकार ने कई कदम उठाये लेकिन वह अभी तक लोकपाल की नियुक्ति नहीं कर पायी है जिससे उसे विपक्ष की आलोचना झेलनी पड़ रही है। विपक्ष में रहते आधार संख्या का विरोध करती रही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्ता में आने के बाद आधार को कानूनी जामा पहनाया और पैन कार्ड के साथ-साथ अपनी सभी योजनाओं को इससे जोड़ दिया। इसके कारण निजता के हनन और व्यवहारिक दिक्कतों के चलते इसका विरोध हो रहा है और यह मामला उच्चतम न्यायालय में पहुंच गया जहां अभी इस पर अंतिम फैसला आना बाकी है।

मेरी अगली फिल्म में शाहरूख होंगे या नहीं पता नहीं : फराह

$
0
0
shahrukh-will-in-my-next-film-or-not-farah
मुंबई 25 मई, बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर-निर्देशक फराह खान का कहना है कि उनकी अगली फिल्म में शाहरूख खान होंगे या नहीं उन्हें मालूम है। फराह और शाहरूख की दोस्ती से तो दुनिया वाकिफ है। जब भी फराह के फिल्मों की बात आती है तो सबसे पहला नाम जो फिल्म से जुड़ जाता है..वह है शाहरूख। फराह फिलहाल दो फिल्मों पर काम कर रही हैं। इस दौरान फराह ने कहा कि, “मैं फिलहाल दो फिल्मों की पटकथा पर काम कर रही हूं। लेकिन मैं अभी नहीं बता सकती कि उसमें शाहरूख फिट बैठेंगे या नहीं। फिल्म की कास्ट जानने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। कुछ समय पहले फराह एक और पटकथा पर काम रही थीं.. जो दो लड़कियों की कहानी थी। उन्होंने कहा था,“ मैं अभी भी इसके सेकंड हाफ पर काम कर रही हूं। मैं जल्दबाज़ी में फिल्म नहीं बनाना चाहती। पता नहीं क्यों इस फिल्म के बारे में लोगों को इतनी दिलचस्पी है। गौरतलब है कि फराह ने शाहरूख को लेकर मैं हूँ ना ,ओम शांति ओम और हैप्पी न्यू इयर जैसी कामयाब फिल्में बनायी है।

आयुष के अपोजिट कैटरीना को लांच करेंगे सलमान

$
0
0
salman-will-launch-katrina-in-ayush-s-opposite
मुंबई 25 मई, बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को इंडस्ट्री में लांच करने जा रहे हैं। सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा को फिल्म ‘रात बाकी’ से लॉन्च करेंगे। इस फिल्म में आयुष के साथ कैटरीना कैफ काम करेंगी। पहले इस फिल्म को करण जौहर बनाने वाले थे लेकिन अब सलमान की प्रोडक्शन कंपनी इस फिल्म को बनायेगी। यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है। फिल्म की पटकथा तैयार है। हालांकि अब तक यह तय नहीं हुआ है कि इस फिल्म का निर्देशन कौन करेगा। आयुष शर्मा बॉलीवुड में लॉन्च होने की तैयारी में जुट गए हैं। इसके लिए उन्होंने डांस और एक्टिंग क्लास ज्वाइन कर रखी है। साथ ही आयुष अपनी बॉडी फिटनेस को लेकर वह सलमान खान से मदद ले रहे हैं।

कंगना रनौत ने अपनी फीस 11 करोड़ कर ली

$
0
0
kangna-charges-11-crores
मुंबई 25 मई, बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर कंगना रनौत ने अपनी फीस 11 करोड़ कर ली है। कहा जा रहा है कंगना अब प्रति फिल्म निर्माताओं से 11 करोड़ रुपये मांग रही हैं। कंगना के फीस बढ़ाने की वजह से निर्देशक राजीव मेनन को खाली हाथ कंगना के दर पर से लौटना पड़ा। राजीव मेनन कंगना को अपनी अगली फिल्म में साइन करना चाहते थे। इसके लिए मेनन ने कंगना को फिल्म की कहानी सुनाई। सूत्रों के अनुसार कंगना को पटकथा पसंद आई, और वह फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो गईं। जब फीस की बात आई तो कंगाना ने मेनन से 11 करोड़ रुपये की मांग कर दी जिसे देने में मेनन ने अपनी असमर्थता दिखाई, और वहां से चले गए। अब फिलहाल मेनन ने फिल्म पर रोक लगा दी है और नई हीरोइन की तलाश में लग गए हैं।

टीम चयन में मुझे धोनी जैसी तरजीह नहीं मिली : हरभजन

$
0
0
harbhajan-says-he-doesn-t-get-same--privileges--as-ms-dhoni
नयी दिल्ली, 25 मई, नुभवी स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए टीम चयन मामले में उन्हें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धाेनी जैसी तरजीह नहीं मिली है। हरभजन ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के लिए धाेनी को टीम में शामिल किये जाने का हवाला देते हुए कहा कि धोनी की तरह ही वह भी अनुभवी और सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं। लेकिन चैंपियंस ट्राफी के लिए हुई टीम चयन के समय उनके अनभुव और वरिष्ठता पर विचार नहीं किया गया। भारतीय क्रिकेटर ने एक चैनल से कहा,“ धोनी टीम के कप्तान रह चुके हैं, इसलिये वह खेल को भलीभांती समझते हैं। मध्यक्रम में उनकी मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को काफी मदद मिलती है। लेकिन मुझे लगता है कि टीम चयन मामले में धोनी जैसी तरजीह मुझे नहीं दी गई। ” 36 वर्षीय हरभजन भारत के लिए अब तक 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 ट्वंटी- अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। हरभजन टेस्ट में 417, वनडे में 269 और ट्वंटी-20 में 25 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने कहा,“ हम भी देश के लिए 19 साल तक क्रिकेट खेलते आ रहे हैं और इस दौरान हमने कई मैच जीते और हारें हैं। मुझे दो विश्वकप जीतने का भी अनुभव हैं। इसलिए ऐसी तरजीह कुछ खिलाड़ियों को ही मिलती है और मैं भी उनमें से एक हूं। लेकिन फिर भी मुझे नहीं पता कि ऐसे मामले क्यों सामने आते हैं। ” स्टार आफ स्पिनर ने चैंपियंस ट्राफी के लिए चयन समिति की बैठक में गौतम गंभीर और खुद के नाम पर विचार न करने को लेकर भी चयनकर्ताओं की अालोचना की। भज्जी ने कहा,“ ईमानदारी से कहूं तो यह सही नहीं है। हम अधिक टूर्नामेंटों में इसलिए खेलते हैं ताकि भारत के लिए हमारा चयन हो सके। गंभीर ने हाल में काफी रन बनाए हैं। अश्विन को आईपीएल 10 से इसलिए आराम दिया गया था ताकि वह चैंपियंस ट्राफी के लिए फिट रह सकें। ” हरभजन ने कहा,“मेरा मानना है कि यदि अाप अच्छा प्रदर्शन करते हैं ताे आप को कम से कम इसका ईनाम मिलना चाहिए।

भारतीय महिला टीम के फाइनल में पहुंचने का दावा

$
0
0
indian-women-may-reache-final
नयी दिल्ली, 25 मई, भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस बार इंग्लैंड में होने वाले विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट में कम से कम 2005 के अपने प्रदर्शन को दोहराने का माद्दा रखती है, जहां वह उपविजेता रही थी और उसकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उसका खिताब जीतना भी नामुमकिन नहीं लगता। यह मानना है ‘वूमैन क्रिकेट वर्ल्ड’ के नाम से प्रकाशित होने वाली पुस्तक के लेखक सुनील यश कालरा का। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा इस पुस्तक की संयुक्त लेखिका हैं, जो अपने सह-लेखक के विचारों से इत्तेफाक रखती हैं। महिला क्रिकेट विश्वकप 24 जून से इंग्लैंड में शुरु हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में लेखक, इतिहासकार एवं फिल्म निर्माता सुनील यश कालरा का महिला क्रिकेट पर तैयार किया डॉक्यूड्रामा ‘पुअर कजन्स ऑफ मिलियन डॉलर बेबीज’ सुर्खियों में रहा था। उन्होंने कहा कि उनकी भविष्यवाणी का आधार मिताली-झूलन और हरमनप्रीत की तिकड़ी है, जो इस बार तुरुप का इक्का साबित हो सकती हैं। इनमें मिताली राज के पास दुनिया की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज होने के अलावा 100 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का अनुभव है। वहीं महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के पास वनडे में सबसे अधिक विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड है, जबकि हरमनप्रीत इस खेल में नयी सनसनी हैं. जिन्होंने दो टेस्ट, 49 वनडे और 53 ट्वंटी-20 मैचों में खुद को इस खेल की दिग्गज खिलाड़ी साबित किया है। बिग बैश लीग में इनकी प्रतिभा का लोहा हर कोई मान चुका है।

लापता सुखोई..30 विमान का मलबा असम में मिला

$
0
0
sukhoi-crashed-in-assam
तेजपुर 26 मई, भारतीय वायुसेना के लापता हुए एक सुखोई..30 लड़ाकू विमान का मलबा तीन दिन के तलाशी अभियान के बाद आज असम में मिला । सुखोई लड़ाकू विमान मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे तेजुपर सलोनिबारी वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था । यह नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था और इसमें चालक दल के दो सदस्य सवार थे । तेजपुर 4 कोर के रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सोंबित घोष ने पीटीआई-भाषा को बताया कि लापता सुखोई..30 लड़ाकू विमान का मलबा विमान की अंतिम अज्ञात स्थिति के पास मिला जो तेजपुर के 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में शोणितपुर जिले में थी ।प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अभी मौसम खराब है और संबंधित जगह घने जंगल में है तथा तलाशी अभियान टीम के सदस्यों का अभी घटनास्थल पर पहुंचना बाकी है ।’’ 


विशेष आलेख : भ्रष्टाचार की जंग ही है सरकार की सफलता

$
0
0
नरेन्द्र मोदी
भ्रष्टाचार का खात्मा नरेन्द्र मोदी सरकार का एक घोषित लक्ष्य है और यह प्रशंसनीय भी है। तीन वर्ष की सम्पन्नता पर यही एकमात्र ऐसी ऐतिहासिक स्थिति है जो उन्हें पूर्व की अन्य सरकारों से अलग स्थान देती है। भ्रष्टाचार, काला धन, आतंकवाद और नकली नोटों से लड़ने के लिए उनके ऐतिहासिक फैसलों ने जनता में एक विश्वास जगाया है, एक नयी शुरुआत हुई है-यही इस सरकार की तीन साल की सफलता भी कही जा सकती है। भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ छिड़ी जंग में आम नागरिकों का हौसला बढ़ाने के लिए इस सरकार ने जो ऐतिहासिक कदम उठाये हैं और पिछले तीन साल के कार्यकाल में 1 लाख 25 हजार करोड़ का काला धन उजागर किया- एक शुभ घटना कही जा सकती है। किंतु साथ ही साथ कुछ विरोधाभास भी देखने को मिल रहे हैं। भाजपा शासित राज्यों से आते गंभीर आरोपों की अनदेखी कर केवल विपक्ष पर ही भ्रष्टाचार की जंग केंद्रित करना विडम्बनापूर्ण है। संक्षेप में, सत्ता के तीन साल पूरे करने के अवसर पर भाजपा के लिए आत्मावलोकन हेतु बहुत कुछ है। इस देश के कई लोगों के मन में एक सवाल है कि क्या यह मौका जश्न के काबिल भी है?


मोदी का भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ना इतना आसान नहीं था, पर उन्होंने यह जंग लड़ी और पूरे मन से लड़ी, जैसे-जैसे यह जंग सफलता की ओर बढ़ी, वैसे-वैसे मेरे मन में एक शंका जोर पकड़ती गयी कि एक शुभ शुरुआत का अंत कहीं बेअसर न हो जाए? मेरी यह शंका बेवजह भी नहीं है, क्योंकि यह जंग उन भ्रष्टाचारियों से हैं जो एक बड़ी ताकत बन चुके हैं। असल में भ्रष्टाचार से लड़ना एक बड़ी चुनौती है और मोदी ने उसके विरुद्ध जन-समर्थन तैयार किया है, सभी गैर-राजनीतिक एवं राजनीतिक शक्तियों से जितना सहयोग अपेक्षित है, उतना मिल नहीं पा रहा है। सबसे अधिक चुनौती तो प्रशासन से ही मिल रही है, स्वयं के लोगों से मिल रही है।  नोटबंदी के कारण एक नया भ्रष्टाचार और पनपा, जिसमें बैंकें शामिल हो गयी और सी.ए. लोगों ने रातोंरात चांदी की। जबकि असल में यह लड़ाई केवल मोदी की नहीं, एक अरब तीस करोड़ जनता के हितों की लड़ाई है, जिसे हर व्यक्ति को लड़ना होगा। ‘वही हारा जो लड़ा नहीं’- अब अगर हम नहीं लड़े तो भ्रष्टाचार की आग हर घर को स्वाहा कर देगी। 
नेहरू से मोदी तक की सत्ता-पालकी की यात्रा, लोहिया से मल्लिकार्जुन खडगे तक का विपक्षी किरदार, पटेल से राजनाथ सिंह तक ही गृह स्थिति, हरिदास से हसन अली तक के घोटालों की साईज। बैलगाड़ी से मारुति, धोती से जीन्स, देसी घी से पाम-आॅयल, लस्सी से पेप्सी और वंदे मातरम् से शीला-मुन्नी तक होना हमारी संस्कृति का अवमूल्यन- ये सब भारत हैं। हमारी कहानी अपनी जुबानी कह रहे हैं। लेकिन रास्ता भी इन्हीं विपरीत स्थितियों में से निकालना होगा। 

देश के विकास को केवल राजनीतिज्ञों के भरोसे छोड़ देने का नतीजा है भ्रष्टाचार एवं विकास का अवरुद्ध होेना। जबकि हमारे साथ या बाद में आजाद हुए देशों की प्रगति अनेक क्षेत्रों में हमसे अधिक बेहतर है, बावजूद इसके कि संसाधनों व दिमागों की हमारे पास कमी नहीं है। आज भी ऐसे लोग हैं जो न विधायक हैं, न सांसद, न मंत्री, पर वे तटस्थ व न्यायोचित दृष्टिकोणों से अपनी प्रबुद्धता व चरित्र के बल पर राष्ट्र के व्यापक हित में अपनी राय व्यक्त करते हैं। आवश्यकता भी है कि ऐसे साफ दिमागी, साफ गिरेबान के लोगों का समूह आगे आए और इन रंग चढ़े हुए राजनीतिज्ञों एवं भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे नौकरशाहों एवं सत्ताधारियों के लिए आईना बने। अपने चेहरे की झुर्रियां, रोज-रोज चेहरे पर फिरने वाले हाथों को महसूस नहीं होती, पर आईना उन्हें दिखा देता है। भ्रष्टाचार के खात्मे के लिये कोई हांगकांग आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर सकता है या कोई श्रीधरण मेट्रो का जाल बिछा सकता है तो कोई नेतृत्व या शक्ति क्यों नहीं भ्रष्टाचार का सफाया करने के लिये खड़ी की जा सकती है। लेकिन इसके लिये जरूरी है भ्रष्टाचार के मुद्दे पर एक नयी राजनीतिक शक्ति को संगठित करने की। हर राष्ट्र के सामने चाहे वह कितना ही समद्ध हो, विकसित हो, कोई न कोई चुनौती रहती है। चुनौतियों का सामना करना ही किसी राष्ट्र की जीवन्तता का परिचायक है। चुनौती नहीं तो राष्ट्र सो जायेगा। नेतृत्व निष्क्रिय हो जायेगा। चुनौतियां अगर हमारी नियति है, तो उसे स्वीकारना और मुकाबला करना हमें सीखना ही होगा और इसके लिये हर व्यक्ति को मोदी बनना होगा। 


हमारे राष्ट्र के सामने अनैतिकता, महंगाई, बढ़ती जनसंख्या, प्रदूषण, आर्थिक अपराध आदि बहुत सी बड़ी चुनौतियां पहले से ही हैं, उनके साथ भ्रष्टाचार सबसे बड़ी चुनौती बनकर आयी है। राष्ट्र के लोगों के मन में भय, आशंका एवं असुरक्षा की भावना घर कर गयी है। कोई भी व्यक्ति, प्रसंग, अवसर अगर राष्ट्र को एक दिन के लिए ही आशावान बना देते हैं तो वह महत्वपूर्ण हैं। इस दृष्टि से मोदी के निर्णय एवं मंशा में कहीं कोई खोट नजर नहीं आती। क्योंकि निराशा और भय की लम्बी रात की काली छाया के बाद एक उजली सुबह देने का उन्होंने प्रयास किया है। वैसे मनमोहन सिंह पारदर्शी एवं वित्त विशेषज्ञ ही नहीं बल्कि कुशल राजनेता बन गये थे। वे ‘जैसा चलता है, वैसे चलता रहे’ में विश्वास रखते थे, इसी कारण भ्रष्टाचार का अंधेरा सर्वत्र व्याप्त हो गया। उन्हें इस बात को समझना चाहिए था कि वे देश के प्रधानमंत्री है, राष्ट्र के हितों की रक्षा उनका पहला दायित्व है। उन्होंने टू-जी स्पैक्ट्रम घोटाले पर शुरू में लीपापोती की, थामस की सीवीसी पद पर नियुक्ति का जमकर बचाव किया, खेलों में भ्रष्टाचार को नजरअंदाज किया। ऐसा बहुत कुछ कहा जिससे साबित हुआ कि वह काजल की कोठरी में रहते हुए खुद अपने को और अपनी सरकार के कपड़ों को पूरी तरह धवल दिखाना चाहते हैं और ऐसा करते हुए वे देश की आत्मा को तार-तार करते रहे। देश की अस्मिता एवं अस्तित्व को दागदार बनाते रहे। बर्फ की शिला खुद तो पिघल जाती है पर नदी के प्रवाह को रोक देती है। बाढ़ और विनाश का कारण बन जाती है। इन श्रीहीन स्थितियों पर नियंत्रण के लिये मोदी सरकार ने जो प्रयत्न किये है, उनकी तारीफ होनी ही चाहिए। क्योंकि उनके प्रयत्नों से आज हमारा राष्ट्र नैतिक, आर्थिक, राजनैतिक और सामाजिक सभी क्षेत्रों में सुदृढ़ बन रहा है। और हमारा नेतृत्व गौरवशाली परम्परा, विकास और हर भ्रष्टाचारमूलक खतरों से मुकाबला करने में सक्षम साबित हो रहा है। भले ही उनके सामने अनेक चुनौतियां खड़ी है। 

 नदी में गिरी बर्फ की शिला को गलना है, ठीक उसी प्रकार उन बाधक तत्वों को भी एक न एक दिन हटना है। यह स्वीकृत सत्य है कि जब कल नहीं रहा तो आज भी नहीं रहेगा। उजाला नहीं रहा तो अंधेरा भी नहीं रहेगा। कभी गांधी लड़ा तो कभी जयप्रकाश नारायण ने मोर्चा संभाला, अब यह चुनौती मोदी ने झेली है तो उसे अंजाम तक पहुंचाएं और इसकी पहली शर्त है वे गांधी बने। वह गांधी जिसे कोई राजनीतिक ताप सेक न सका, कोई पुरस्कार उसका मूल्यांकन न कर सका, कोई स्वार्थ डिगा न सका, कोई लोभ भ्रष्ट न कर सका। भ्रष्टाचार आयात भी होता है और निर्यात भी होता है। पर इससे मुकाबला करने का मनोबल हृदय से उपजता है। आज आवश्यकता केवल एक होने की ही नहीं है, आवश्यकता केवल चुनौतियों को समझने की ही नहीं है, आवश्यकता है कि हमारा मनोबल दृढ़ हो, चुनौतियों का सामना करने के लिए हम ईमानदार हों और अपने स्वार्थ को नहीं परार्थ और राष्ट्रहित को अधिमान दें। अन्यथा कमजोर और घायल राष्ट्र को खतरे सदैव घेरे रहेंगे। 





liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
60, मौसम विहार, तीसरा माला, डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-110051
फोनः 22727486, 9811051133

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 25 मई

$
0
0
शनि जयंती पर पूरा नगर हुआ धर्म मय, शनिदेव ने नगर भ्रमण कर दिया नगरवासियों को आषीर्वाद
  • अभिषेक एवं अनुष्ठान, महायज्ञ के साथ संपन्न हुआ शनि जयंती समारोह

झाबुआ । वैशाख कृष्ण अमावस्या  गुरूवार को त्रियोग में अर्थात वट सावित्री व्रत, श्री शनि जयंती एवं नवतपा के शुभारंभ के संयोग में बरसों बाद आये शुभ संयोग में श्री पदमवंशीय मेवाडा रार्ठार तेली समाज द्वारा स्थानीय श्री विश्व शांति नवग्रह शनि मंदिर में भगवान सूर्यपुत्र शनिदेव की जयंती धुमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर विधि विधान से श्री शनिदेव का तेलाभिषेक, अनुष्ठान एवं हवन आदि का भव्य आयोजन  किया गया । शनि जयंती के पावन अवसर पर प्रातः सूरज की पहली किरण के साथ ही श्री शनिदेव का महाभिषेक मंत्रोच्चार के  साथ संपन्न हुआ तत्पश्चात महामंगल आरती का आयोजन किया गया। पूरे नवग्रह शनि मंदिर पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गई तथा भवगान शनिदेव का आकर्षक श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर राठौर समाज द्वारा मंदिर परिसर सें भगवान श्री शनिदेव की भव्य शोभायात्रा उन्हे बग्गी में बिराजित कर निकाली गई। पूरें समाज सहित नगर के सभी समाजों के सैकडो की संख्या में श्रद्धालुजन शोभायात्रा मे ंशामील हुए। शोभायात्रा में आगे बेंड बाजों पर मधुर कीर्तन भजन की गुज से वातावरण धर्ममय हो गया। शोभायात्रा शनि मंदिर से प्रारंभ होकर लक्ष्मीबाई  मार्ग से राजवाडा चैक होती हुई आजाद चैक, मेन रोड, बाबेल चैराहा, थांदला गेंट होती हुई  शनि मंदिर पर समापन हुई। पूरे मार्ग में महिलाओं एवं युवाओं ने जगह जगह पर गरबा नृत्य देकर वातावरण को धर्ममय बनाया। शोभायात्रा मार्ग में जगह जगह भगवान शनिदेव का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया तथा उन्हे नमन किया गया। श्री नवग्रह शनि मंदिर पर इस अवसर पर सामुहिक अभिषेक एवं आरती का आयोजन किया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुजनों ने भाग लिया। शनि जयंती के पावन अवसर पर मंदिर पर एक कुंडीय महायज्ञ आयोजित कर समाजजनों ने विश्वकल्याण एवं शांति तथा पूरे अंचल में भरपुर बारिश होने की कामना के साथ आहूतिया प्रदान की गई। महायज्ञ की पूर्णाहूति के बाद प्रसादी का वितरण किया गया तथा सायंकाल  को महाआरती का आयोजन किया गया तथा श्रद्धालुजनों को प्रसादी का वितरण किया गया। श्री पदमवंशीय राठौर तेली समाज ने शनि जयंती के अवसर पर दिन भर के धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने मे ंपुलिस प्रशासन द्वारा की गई गई व्यवस्था एवं दिये गये सहयोग के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।


‘‘अन्तर्राष्ट्रीय तम्बाकू एवं धुम्रपान निषेध दिवस‘‘ के लिए बैठक 16 मई को

झाबुआ 25 मई 17/जिले में मादक द्रव्यों की रोकथाम के संबंध में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। अन्तर्राष्टीªय तम्बाकू एवं धु्रमपान निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किए जाने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक 26 मई को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी।

सन् 2018 तक प्रदेश में हाउसिंग बोर्ड द्वारा 25 हजार आवास बनाये जायेगे
  • केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने हाउसिंग बोर्ड के आवासो का लोकार्पण किया

jhabua news
झाबुआ । जिले के भ्रमण पर आये केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन श्री कुलस्ते एवं मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी मोघे ने आज झाबुआ जिले में भगतसिंह नगर झाबुआ में मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये गये आवासों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री कुलस्ते ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बडे शहरो की तरह ही झाबुआ शहर में भी सर्वसुविधायुक्त आवसीय भवन हाउसिंग बोर्ड द्वारा बनाये गये है। मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा बहुत ही कम प्रीमियम पर आमजन को आवास उपलब्ध करवाये जा रहे। आमजन बैंक लोन लेकर अपना आवास ले सकते है। आवास के साथ ही देश एवं प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएॅ भी सूदूर ग्रामीण क्षेत्रो तक निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। शासन द्वारा जिले में आमजन को वैक्टर जनित बीमारियों से बचाव के लिए 3 लाख 65 हजार मच्छरदानिया वितरित की जाएगी। स्वास्थ्य सेवक एवं एएनएम अपनी आॅनलाईन होने वाली इन्ट्रियाॅ आसानी से त्वरित गति से कर पाये इसके लिए अनमोल टेबलेट सभी एएनएम को दिये जा रहे है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की मानीटरिंग प्रभावी हो सकेगी और स्वास्थ्य सेवाएॅ त्वरित गति से आमजन को उपलब्ध हो पाएगी। जिला चिकित्सालय झाबुआ को 300 सीटर करने पर भी विचार कर निर्णय लिया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष श्री कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कि घोषणानुसार सन् 2022 तक हर परिवार को आवास उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान ने भी प्रदेश में मार्च 2018 तक 25 हजार आवास मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से आमजन को उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। पेटलावद एवं थांदला में भी इसी तरह की काॅलोनियो का विकास हाउसिंग बोर्ड करके देगा। इसके लिए जमीन चिन्हाकित करके बोर्ड को देे। झाबुआ शहर में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाने की आवश्यकता है। अपशिष्ट प्रबंधन के लिए झाबुआ शहर में फिल्टर प्लांट बनाने के लिए नगरपालिका योजना बनाये ताकि शहर के अपशिष्ट का बेहतर प्रबंधन हो सके। कार्यक्रम को पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया, विधायक झाबुआ श्री शांतिलाल बिलवाल, विधायक थांदला श्री कलसिंह भाभर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में सीसीबी अध्यक्ष श्री गौरसिंह वसुनिया, नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, कलेकटर श्री आशीष सक्सेना, पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन, म.प्र. हाउसिंग बोर्ड के सीईओ सहित जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

मच्छरदानिया की वितरित
कार्यक्रम में अतिथियों ने एएनएम को अनमोल टेबलेट एवं शासकीय आवासों की चाबी प्रदान की। स्वास्थ्य विभाग द्वारा वेक्टर जनित बीमारियों से आमजन को बचाने के मच्छरदानियों का वितरण भी  मंच से किया गया।

तड़वियों का पुष्पहार से किया सम्मान
अतिथियों ने मंच पर जिले में सामाजिक बदलाव के लिए तडवी पटेल का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया एवं दहेज-दापा में कमी के लिए किये गये प्रयासो के लिए कलेक्टर एवं तड़वियों की सराहना की। कार्यक्रम में सीईओ हाउसिंग बोर्ड ने बताया कि मध्यप्रदेश हाउसिंग बोर्ड द्वारा जिले में 33 एचआयजी जूनियर आवास, 52 एमआईजी सीनियर आवास एवं 14 एमआईजी आवास कुल 99 आवास बनाये जाना प्रस्तावित है। हाउसिंग बोर्ड द्वारा प्रथम चरण में 21 एच आई जी, 26 एमआयजी सीनियर एवं 4 एमआईजी जूनियर कुल 51 भवनो का निर्माण कार्य पूर्ण कर आवंटन आदेश जारी कर दिये गये है। जिसमें से कुल 21 हितग्राहियो द्वारा पूर्ण राशि जमा कराकर रजिस्ट्री भी करा ली गई है। नौ हितग्राहियों ने रजिस्ट्री का पंजीयन भी करवा लिया है एवं उनके कब्जा आदेश जारी कर दिये गये है। भवनो के विकास कार्य में 302.60 लाख एवं निर्माण कार्य पर 633.00 लाख रूपये का व्यय हुआ। औपचारिकता पूर्ण कर कब्जा प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को मंच पर आमंत्रित कर भवन की चाबी प्रदान की गई।


एक लाख से ज्यादा की अवैध शराब जप्त

jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन के निर्देशन में क्राईम ब्रांच की टीम व थाना थांदला की पुलिस टीम के द्वारा दिनांक 25.05.2017 को आरोपी दिलीप पिता पुनमचंद कटारा, निवासी नवापाडा को अवैध रूप से महिन्द्रा मैक्स वाहन क्रं. एमपी-45 सी-0241 में शराब परिवहन करते कब्जे से 05 पेटी हैवर्डस बीयर, 39 पेटी प्रेसिडेंट बीयर, 04 पेटी गोवा व्हीस्की, 04 पेटी मेकडोवल शराब, 02 पेटी हेवर्डस डिब्बे वाली बीयर कुल किमती 1,03,680/-रू. मय वाहन के जप्त कर गिर. किया गया। थाना थांदला के अपराध क्रं. 224/17 धारा 34(2),36,46 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

खाटला चैपाल में ग्रामीणों से रूबरू हुए एस.पी. महेश चंद जैन-
  • जीवन बेहतर बनाने के लिए दिए महत्वपूर्ण टीप्स

jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन में कल्याणपुरा थाने के ढेबर बड़ी के तड़वी फलिया में खाटला चैपाल लगाई ।  इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे जिनमें अत्यधिक संख्या महिलाओं की थी ।  पुलिस अधीक्षक मुख्यतः उदाहरणों के साथ शिक्षा के अभाव में आने वाली दिक्कतों के उदाहरणों के साथ विश्लेषण किया ।  साथ ही उन्हेांने बालिका शिक्षा और 18 वर्ष से कम आयु में विवाह न करने यह कहते हुए समझाइश दी कि इससे न सिर्फ बेटी पढ़ पाती है, बल्कि कम उम्र में मां भी बन जाती है, जिससे उसके बच्चे भी कमजोर होते हैं, इसलिए हमें ‘‘कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक, पढ़ना और पढ़ाना है । जीवन सुखद बनाना है, जीवन सुखद बनाना है’’ के नारे को अमल में लाना है और बालिकाओं का भविष्य उज्जवल बनाना है। उन्होंने दहेज के माममले में जब अपनी बात रखी, तो उपस्थित ग्रामीणों में तालिया बजाकर उनका स्वागत किया ।  पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से दहेज दापा न लेने का भी आह्वान किया ।  बताया कि आज तक जिसने भी दहेज या दापा लिया है, क्या उन रूपयों का सदुपयोग कर पाया है 9़ किसी ने घर बनाया 9़ गाड़ी लाया 9़ नहीं ।  वह पैसा सिर्फ शराब पीने में खर्च कर दिया जाता है ।  और बालिका को शादी के पश्चात् उस कर्ज का चुकाने के लिए गुजरात में मजदूरी के लिए जाना पड़ता है ।  इस प्रकार अपना पूरा जीवन मजदूरी करने और कर्ज चुकाने व्यतीत कर देता है और आपने बच्चों का भी भविष्य अंधकार में धकेल देता है ।  इसलिए हमें दहेत दापा नहीं लेना है । पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि यदि आपके गांव में या आस पास का कोई व्यक्ति यह कहे कि वह आपके पैसे को जल्दी, कम समय में दोगुना या तीगुना कर सकता या करवा सकता है तो ऐसे लोगों के प्रलोभन में न आएं और तत्काल पुलिस को सूचना दें । यदि कोई व्यक्ति/कम्पनी, आपका पैसा कम समय में दो गुना/तीन गुना करने का लालच दे रहे हैं तो ऐसे धोखेबाजों से सावधान रहें, ऐसे व्यक्ति/कम्पनी आपका पैसा लेकर भाग जाएगी बताया गया कि गांव या शहर में यदि आपके मोबाइल पर कोई आपके आपके बैंक खाते या ए.टी.एम. के कोड के संबंध में जानकारी मांगने अनजान व्यक्ति को जानकारी न दें ।  ऐसा अनजान व्यक्ति आपके ए.टी.एम. से या बैंक खाते से पैसा निकाल सकता है । किसी भी व्यक्ति के पूछने/मांगने पर, अपना ए.टी.एम.पिन या बैंक खाते की जानकारी न बताएं। ऐसे व्यक्ति आपके साथ धोखाधड़ी कर, आपके पैसे निकाल लेंगे । ग्रामीणों को यह भी बताया किया कि आप गाय व बैल का वध न करें   यह दंडनीय अनराध है ।  ग्रामीणा लोगों को जानकारी न होन से जानकारी के   अभाव में अपराध घटित हो जाता है ।  अतः बताया गया कि - गाय/बैल का वध करने या मांस रखने या मांस खाने पर 07 वर्ष की कड़ी सजा होगी  अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों को शराब न पीने का आह्वान किया जाकर शपथ दिलवाई गई । शपथ में कम से कम 18 वर्ष की उम्र तक पढ़ता पढ़ाना है। जीवन सुखद बनाना है, जीवन सुखद बनाना है । काॅलेज तक बेटियों को पढ़ाना है । 

नकाय निर्वाचन 2017 के लिये हर वार्ड में ई.व्ही.एम. का प्रदर्शन किया जाएगा

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सक्सेना ने बताया कि आगामी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए झाबुआ शहर के हर वार्ड में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन कर मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। नगरीय निकाय झाबुआ में 26 मई को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 01 में, 11.00 से 12 बजे तक काॅलेज मार्ग में, 12.00 से 01.00 बजे तक कमला नेहरू मार्ग गली न. 1में, 2.00 बजे से 3.00 बजे तक कमला नेहरू मार्ग गली नं. 2 में, 3.00 बजे से 5 बजे तक गायंत्री गली न. 1 व 2 में ईव्ही एम का प्रदर्शन किया जाएगा। 27 मई को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 02 में, कैलाश मार्ग में, 11.00 से 12 बजे तक कैलास मार्ग गली न. 1 व 2 में, 12.00 से 01.00 बजे तक मौलाना आजाद मार्ग में ई व्ही एम का प्रदर्शन किया जाएगा।  29 मई को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 03 मौलाना आजाद मार्ग में, 11.00 से 12 बजे तक मारूती नगर , रोहीदास मार्ग में, 1.00 से 03.00 बजे तक नेहरू मार्ग में, 4.00 से 5.00 बजे तक मौलाना आजाद मार्ग में, 3.00 बजे से 5 बजे तक मौलाना आजाद मार्ग में, 30 मई को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 04 जगमोहनदास मार्ग, में, 11.00 से 12 बजे तक रोहीदास मार्ग एवं नेहरू मार्ग में, 1.00 बजे से 3.00 बजे तक मौलाना आजाद मार्ग में, 31 मई को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 05 में, 11.00 से 12 बजे तक चन्द्रशेखर आजाद मार्ग में, 12.00 से 01.00 बजे तक सरदार भगतसिंह मार्ग में, 3.00 बजे से 4.00 बजे तक राधाकृष्ण मार्ग में, 4.00 बजे से 5 बजे तक लक्ष्मीबाई मार्ग एवं रोहीदास मार्ग में, ई व्ही एम का प्रदर्शन किया जाएगा। 01 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 06 में, 11.00 से 12 बजे तक राधाकृष्ण मार्ग में, 12.00 से 01.00 बजे तक तुलसी गली में, 2.00 बजे से 3.00 बजे तक चन्द्रशेखर आजाद मार्ग में, 3.00 बजे से 4.00 बजे तक सरदार भगतसिह मार्ग एवं लक्ष्माबाई मार्ग में, 4.00 बजे से 5 बजे तक रोहीदास मार्ग में, 2 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 07 में, 11.00 से 12 बजे तक सुभाष मार्ग एवं सरदार भगतसिह मार्ग में, 12.00 से 01.00 बजे तक कालीदास मार्ग में, 3.00 बजे से 4.00 बजे तक पावर हाउस रोड में, 4.00 बजे से 5 बजे तक चन्देशेखर आजाद मार्ग में, 3 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 08 में, 11.00 से 12 बजे तक सुभाष मार्ग व कस्तुरबा मार्ग में, 12.00 से 01.00 बजे तक नेहरू मार्ग में, 3.00 बजे से 5 बजे तक रामद्वारा गली में,  5 जून को प्रातः 10.00 से 12 बजे तक वार्ड क्रमांक 09 में, 12.00 से 01.00 बजे तक भोज मार्ग में, 2.00 बजे से 5 बजे तक माली सेरी गली न.1 व 2 में, 6 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 10 में, 11.00 से 01 बजे तक बसंत काॅलोनी, ब्लांक काॅलोनी में, 2.00 से 03.00 बजे तक आॅफीसर्स काॅलोनी में, 3.00 बजे से 4.00 बजे तक एरिगेशन काॅलोनी में, 4.00 बजे से 5 बजे तक सरदार पटेल मार्ग में, 7 जून को प्रातः 10.00 से 01.00 बजे तक वार्ड क्रमांक 11 में, 2.00 बजे से 5 बजे तक रातीतलाई, मोजीपाडा में, 8 जून को प्रातः 10.00 से 05.00 बजे तक वार्ड क्रमांक 12 में एवं गोपाल कालोनी में, 9 जून को प्रातः 10.00 से 12 बजे तक वार्ड क्रमांक 13 में, 12.00 से 01 बजे तक किशनपुरी में, 4.00 बजे से 5 बजे तक पोलिटेक्नीक काॅलेज माधोपुरा में, 12 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 14 में, 11.00 से 01 बजे तक कृषि फार्म में,  2.00 से 03.00 बजे तक सरदार पटेल मार्ग, रामकृष्ण नगर में, 3.00 बजे से 5 बजे तक डी.आर.पी.लाईन में, 13 जून को प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक वार्ड क्रमांक 15 में, 12.00 से 02 बजे तक सरदार पटेल मार्ग में, 3.00 से 05.00 बजे तक गेल काॅलोनी व चर्च काॅलोनी में, 14 जून को प्रातः 10.00 से 5 बजे तक वार्ड क्रमांक 16  एवं चेैतन्य मार्ग में, 15 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 17 में, 11.00 से 03 बजे तक महात्मा गाॅधी मार्ग मे, 3.00 से 05.00 बजे तक विवेकानंद काॅलोनी एवं लक्ष्मीनगर में, 16 जून को प्रातः 10.00 से 11 बजे तक वार्ड क्रमांक 18 में, 11.00 से 12 बजे तक रोहीदास मार्ग, 12.00 बजे से 01.00 बजे तक जेल के पीछे एवं टीचर्स काॅलोनी, 2.00 से 03.00 बजे तक हरिजन काॅलोनी में, 3.00 बजे से 4.00 बजे तक महात्मा गाॅधी मार्ग में, चैतन्य मार्ग, 4.00 बजे से 6 बजे तक सिद्धेश्वर काॅलोनी में ई व्ही एम का प्रदर्शन किया जाएगा।

छूटे हुए युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोडे जाने का
  • विशेष अभियान 1 से 31 जुलाई तक चलेगा, कार्ययोजना बनाने के लिए बैठक संपन्न

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार छूटे हुए युवा 18 से 21 वर्ष के मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोडे जाने का विशेष अभियान 1 जुलाई 2017 से 31 जुलाई 2017 तक चलाया जाएगा। युवा मतदाता का नाम सूची में जोडने का विशेष अभियान की कार्य योजना के क्रियान्वयन हेतु विशेष बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना अभियान के दौरान सभी मतदाताओं के नाम सूची में जोडने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में आॅनलाइन आवेदन प्रारंभ

झाबुआ । सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित करने को म.प्र. राज्य कौशल विकास मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना केवल महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई गई जिसमें वर्ष 2017-18 में मध्यप्रदेश में 4.50 लाख युवाओं महिलाओं को प्रशिक्षित किया जावेगा। इस लक्ष्य में झाबुआ जिले के लिए 8855 का लक्ष्य दिया गया है। इसमें औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोडे हुये युवा/महिलाएॅ ऐसे व्यक्ति या महिलाये जो अपना कौशल विकसित कर रोजगार/स्वरोजगार चाहते है, ऐसे कामगार जों अपने अनौपचारिक कौशल का प्रमाणीकरण करवाना चाहते है वे सभी युवा/महिलाये भाग ले सकते है। प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है। जिले में आईटीआई में सामान्यतः 15 दिवस से लेकर 09 महीने की ट्रेनिग संचालित की जा रही है। इस योजना में 15 वर्ष से अधिक उम्र के महिला या पुरूष भाग ले सकते है। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पोर्टल ूूूण्ेेकउण्उचण्हवअण्पद पर पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीयन के बाद युवाओं को मैरिट के अनुसार आॅनलाईन चयनित किया जावेगा। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का मोबाईल नं. उसके आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा। इसलिए जो भी आवेदक आॅनलाईन फार्म भरना चाहते है वे अपना मोबाईल नं. उसके आधार से लिंक करवा ले।

इन ट्रेडो में मिलेगा प्रशिक्षण
उक्त योजनाओं में विभिन्न सेक्टर निर्धारित किये गये रीटेल, एग्रीकल्चर, सिक्युरिटी, आॅटोमेटिव, कंस्टेªक्शन, आईटी एवं आईटीईएस, टेलिकाॅम, केपिटल गुडस, बैकिंग एण्ड फायनेंशियल सर्विस, डोमेस्टिक वर्कर, फुड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर, टुरिज्म एण्ड हाॅस्पिटालिटी, प्लंबिग आदि टेªड में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

पम्प उर्जीकरण के लिए आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । अनुसूचित जनजाति के ऐसे हितग्राही जिनके कुओ में सिंचाई हेतु पर्याप्त पानी है, किन्तु विद्युत लाईन नहीं होने से सिंचाई नहीं कर पा रहे है। ऐसे हितग्राहियों को आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा पंप उर्जीकरण योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जावेगा। चार हितग्राहियों पर 25 के.व्ही का ट्रांस्फार्मर लगाया जावेगा। आवेदन के साथ कुओ का फोटो, जल उपलब्धता प्रमाण-पत्र, खसरा नकल की काॅपी लगाकर आवेदन विकास खण्ड कार्यालय पेटलावद, थांदला, झाबुआ, रामा एवं रानापुर में जमा करे।

दीनदयाल रसोई योजना की समीक्षा बैठक 26 मई को

झाबुआ । दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की समीक्षा के लिए 26 मई 2017 को अपरान्ह 4 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया है। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं सामाजिक संगठनों को बेैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है।

आत्महत्या का दुष्प्रेरण का प्रकरण पंजीबद्ध
      
झाबुआ। आरो‍पी दिलीपसिंह पिता करणसिंह ंिससोदिया निवासी मलोडा थाना भाटपचलाना उज्जैन ने मृतिका रेखा पति दिलीपसिंह सिसोदिया उम्र 28 साल नि. सारंगी को कम पढ़ी लिखी है कहकर आये दिन मानसिक रूप से प्रताडित करता था जिससे तंग आकर मृतिका ने जहरीली दवाई पीकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्र0 243/17 धारा 306 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
        
झाबुआ। आरोपी रामचंद पिता कलसिंह भुरिया नि. डोकरवानी को मो.सा.क्रं. एमपी-45 एमडी-7991 से अवैध रूप से शराब का परिवहन करते कब्जे से 300 क्वार्टर अंग्रेजी शराब किमती 10,000/-रू0 की जप्त कर व मय मो.सा. के गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 178/17 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीया ललीबाई पति दरिया डामोर उम्र 40 साल नि. नयागांव के अवैध कब्जे से 420/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं0 164/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्््टे का अपराध पंजीबद्व
        
झाबुआ । आरोपी रामचंद पिता बुचा हटीला उम्र 40 साल निवासी मोहनपुरा को अवैध रुप से हार जीत सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची,पेन व नगदी 1,000/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 443/17 धारा 4-क धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई

$
0
0
सीहोर जिले के आदिवासी बहुल गा्रमों में मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा दो सिचांई योजनाओं को मंजूरी दी

sehore news
मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने गुरुवार को सीहोर जिले के प्रवास के दौरान दो लघु सिंचाई परियोजना को स्वीकृत किया। नसरूल्लागंज विकास खंड के ग्राम महादेव बेदरा में उन्नीस करोड़ तीस लाख रू. लागत की इस परीयोजना के पूरा होने पर 1200 एकड़ में सिचाई होगी। इसी प्रकार अमीरगंज तालाब से सिंचाई परियोजना को भी स्वीकृत कर तत्काल कार्य आंरभ करने के निर्देष सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दिये। ग्यारह करोड़ पैंसठ लाख रू. लागत की इस सिंचाई परियोजना में करीब 750 एकड़ क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा कि दोनों सिंचाई योजनाओं की मांग ग्रामीणों द्वारा काफी लम्बे समय से की जा रही थी। जनता से बातचीत करते हुए श्री चैहान ने कहा कि पलास पानी और पातल पर्ट तलाई योजनाओं का सर्वें कराया जा रहा है। उन्होनें सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये स्वीकृत योजनाओं  का निर्माण कार्य शीध्र शुरू हो ताकि किसान के खेत तक पानी जल्द पहुॅचे। जो गाॅव रह गये है, उनमें भी जल्द ही सिंचाई सुविधा पहुॅचाने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चैाहान ने गा्रम अमीरगंज भैसान में आयोजित किसान सम्मेलन में कहा कि आगामी 1 जून को भोपाल में ग्लोबल स्किल डवलापमेंट समिट आयोजित की जाएगी। जिसमें युवाओं को तकनीकी क्ष्ेात्र में रोजगार देने वाली बडी बडी कम्पनीयों के प्रतिनिधि आकर प्रदेष के युवाओ को आत्म निर्भर बनाने हेतु रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने पर चर्चा करेंगें। तथा युवाओं का मार्ग दर्षन देंगें। मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान ने कहा कि नर्मदा तट पर आगामी 2 जुलाई को करोंडो पौधे रोपित किये जाएगें। उन्होने स्थानीय ग्रामीणो से अपील की  िकवे भी वृक्षा रोपण महाअभियान में पौधरोपण कर अपनी भागीदारी दें। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर लोक स्वास्थ यांत्रिक विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि नसरूल्लागंज क्षेत्र के जिन गाॅव मे पेय जल समस्या हो वहाॅ पानी कि टंकी बनवाने कि व्यवस्था करें ताकी नर्मदा का जल गाॅव गाॅव मे पाईप लाईन के माध्यम से घर घर तक पहॅुचाने की व्यवस्था की जा सके । उन्होने  आमीर गंज में हायर सेंकडरी  स्कूल, पषुचिकित्सलय, यात्री प्रतिक्षालय, व स्टीट लाईट स्वीकृत करने की घोषण भी कि । मुख्यमंत्री श्री चैहान ने इस अवसर पर कहा कि किसी को भी आवास हीन व भूमि हीन नही रहने दिया जायेगा। हर गरीब परीवार के लिये आवासीय भूमि और भवन कि व्यवस्था सरकार कर रही है उन्होन कहा कि खेती को लाभ का घंधा बनाने और अगले 5 बर्षो में किसानो की आय दुगनी करने के लिये सरकार प्रयास कर रही है। उन्होने कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से कहा कि नसरूलागंज क्षेत्र के आदिवासी बहुल गाॅवो मे कृषि उत्पादन व आय बढाने के लिये अलग से विषेष  योजना तैयार करें। गत दिवस क्षेत्र के ग्राम मोगराखेडा में जिन 3 आदिवासी जयराम वारेला, कीर्तिसिंह  बारेला, और भारत सिंह के घर जल गये थे उन्हे एक लाख चार हजार रू. राहत राषि के चेक प्रदान किये उन्होने बालिका कु. रिंकी व प्रतिभा के लाडली लक्ष्मी योजना के तहत प्रमाण पत्र प्रदान किये।  कार्यक्रम में मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, वन विकास निगम अध्यक्ष श्री गुरू प्रसाद शर्मा, वेयर हाउसिंग कार्पेारेषन के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, म.प्र. बाल आयोग सदस्य श्रीमती निर्मला, बारेला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा जन प्रतिनिधि एवं प्रमुख सचिव कृषि श्री राजेश राजोरा, प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री पंकज अग्रवाल, भोपाल संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव, कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे एवं वरिष्ठ अधिकारीयों सहित  बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। इसके पूर्व मुख्यमंत्री गा्रम आमाडोह मे आयोजित किसान सम्मेलन मे भी शामिल हुए।


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 26 मई

$
0
0
कलेक्टर द्वारा बायपास रोड का जायजा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सागर बायपास रोड का जायजा लिया। उन्होंने निर्माण ऐजेन्सी को निर्देश दिए कि बारिश के पहले आवागमन की व्यवस्थाएं सुचारू रूप से हो सकें को ध्यानगत रखते हुए कार्य शीघ्रतिशीघ्र पूर्ण कराएं। जिसमं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान बताया गया कि सागर बायपास रोड़ जो कमापार से अहमदपुर हाइवे से जुड़ जाएगा। जिसकी कुल लम्बाई 12.793 किलोमीटर है। लागत 63.90 करोड़ है। इसकी चैड़ाई 10 मीटर, डामरीकरण सडक के दोनो तरफ एक-एक मीटर के सोल्डर का निर्माण कराया जा रहा है। बायपास मार्ग में कुल 42 पुल पुलियांे का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें बड़े पुल की लागत 11 करोड और एक छोटे पुल की लागत एक करोड रूपए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने निर्माण एजेन्सी और कार्य का सुपरविजन कर रहें अधिकारियों से कहा कि वे समयावधि का विशेष ध्यान रखेें। इस अवसर पर एसडीएम श्री आरपी अहिरवार भी साथ मौजूद थे।


दिशा की बैठक आज

सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शनिवार 27 मई को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर एक बजे से प्रारंभ होगी।

राज्यमंत्री श्री मीणा द्वारा जनसुनवाई आज

उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन,  राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा के द्वारा आज शनिवार को दो स्थलों पर जनसुनवाई की जाएगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्यमंत्री श्री मीणा नटेरन जनपद पंचायत में प्रातः 11 बजे से तथा शमशाबाद के फाॅरेस्ट रेस्ट हाउस में दोपहर दो बजे से जनसुनवाई करेंगे। इसके पश्चात् शमशाबाद नगर का भ्रमण करेंगे।

कलेक्टर द्वारा समीक्षा

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज ग्र्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण के कार्यो की लटेरी और सिरोंज जनपद पंचायत के कार्यालयों में अलग-अलग समीक्षा की। उन्होंने विभागवार प्राप्त आवेदनों पर संबंधित अधिकारियों के द्वारा निराकरण हेतु की गई कार्यवाही की समीक्षा की।  कलेक्टर श्री सुचारी ने अधिकारियों से कहा कि पोर्टल पर जो आवेदन संख्या दर्ज की गई है उन सभी आवेदनों पर शत प्रतिशत निराकरण कराया जाना अनिवार्य है। जिसकी जानकारी पोर्टल पर अंकित की जाएगी। वही निराकरण का ब्यौरा पंजी में भी संधारित किया जाएगा। ताकि आगामी ग्रामसभा में आवेदनों पर क्या कार्यवाही हुई है के संबंधित आवेदको को अवगत कराया जा सकें। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि जनपदों के सीईओ की महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन समयावधि में करना सुनिश्चित करंे। यदि किसी भी अधिकारी के द्वारा लापरवाही बरती गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। समीक्षा बैठक में स्थानीय एसडीएम, जनपद के सीईओ और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

CM विजय भाई रुपानी से मिलेगा AMJSWA मीडिया संगठन : नरेश चौहान

$
0
0
  • पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग के साथ गौ संरक्षण हेतु गौ वंश को गुजरात राज्य पशु घोषित करने बाबाद 

journalist-meet-cm-gujrat
अहमदाबाद : आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक एवं भूतपूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय श्री अशोक जी लुनिया के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून लागु करने एवं पत्रकारों के लिए बिमा योजना लाने की मांग अब गुजरात में भी तेजी पकड़ रही है. संगठन के गुजरात प्रदेश महासचिव नरेश चौहान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया की वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष पत्रकार विनायक अशोक लुनिया द्वारा गुजरात सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून शीघ्र लागु करने की मांग को लेकर संपर्क कर ज्ञापन देने की बात प्रदेश अध्यक्ष परेश हिंगु को कही. साथ ही श्री लुनिया ने मध्य प्रदेश सरकार के तर्ज पर गुजरात में भी समस्त पत्रकारों के लिए दुर्घटना एवं स्वास्थ बिमा योजना लागु करने की भी मांग की. संस्थापक स्वर्गीय अशोक जी लुनिया के द्वारा शुरू किये गए गौ संरक्षण अभियान के तहत प्रदेश सरकार द्वारा गौ संरक्षण के मामले में उठाये गए सख्त कदम की सराहना करते हुए आभार पत्र भेंट करने एवं गौ वंश को प्रादेशिक पशु घोषित कर गौवंश हत्यारो एवं तस्करों पर राज्य द्रोह का मामला दर्ज कर कार्यवाही हो ऐसा कानून बनाने की मांग की. संगठन के प्रदेश महासचिव नरेश चौहान ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष श्री हिंगु की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय समिति का गठन कर माननीय मुख्यमंत्री विजय रुपानी जी से जल्द संपर्क किया जायेगा और संपर्क कर संगठन CM श्री रुपानी से पत्रकार सुरक्षा कानून एवं पत्रकार स्वास्थ एवं दुर्घटना बिमा योजना लागु करने की मांग के साथ गौ संरक्षण के विषय पर सख्त कानून व्यवस्था के लिए आभार पत्र भेंट करते हुए गौ वंश को प्रादेशिक पशु घोषित कर गौतस्करों एवं हत्यारों पर राज्य द्रोह का मुकदमा चलने की मांग किया जायेगा.

दुमका : पिछड़ी जाति मोर्चा के जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य व सांगठनिक मंडल अघ्यक्षों की नियुक्ति

$
0
0
bjp-party-organization-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार व जिलाध्यक्ष, दुमका निवास मंडल की स्वीकृति के बाद पिछड़ी जाति मोर्चा जिला दुमका के जिला पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य व सांगठनिक मंडल अघ्यक्षों की नियुक्ति पूर्ण कर ली गई है। पिछड़ी जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजीत यादव को जिलाध्यक्ष, गोकुल बिहारी सेन, राजकिशोर भगत (पटेल जी) विकास यादव, पवन सिंह, राजीव शर्मा व अरुण यादव को संयुक्त रुप से उपाध्यक्ष पद की जिम्मेवारी दी गई है। बैजनाथ मिस्त्री, सूरज केशरी, सागर साहनी व नरेन्द्र प्रसाद साह को संयुक्त रुप से महामंत्री पद प्रदान किया गया है। मंत्री पद की जिम्मेवारी क्रमशः किशोरी साह, जगदीश मंडल, मिथिलेश कुमार यादव, विश्वंभर राय, प्रियरंजन गुप्ता व सूरज नारायण मंडल के जिम्मे सौंपी गई है। नयन कुमार व रविकांत राउत को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। सुदामा साह को कोषाध्यक्ष व राजेन्द्र प्रसाद साह को कार्यालय प्रभारी बनाया गया है। प्रेमानन्द यादव, बुलबुल कुमार, श्यामचंद पाल, प्रीतम ठीबर, अशोक पाल, दुर्गा राउत, मदन साह, जितेन्द्र कुमार मल्लाह, भीमचन्द्र साह, अभिषेक कापरी, प्रमोद यादव, राजेश मंडल, राज किशोर गंदर्व, रवि पटवारी, पवन बैर, भाष्कर मंडल, मुन्नी देवी, अजय कुमार साह, कौशल कुमार साह, हरदयाल मंडल, दिलीराम राय, महेन्द्र मंडल, नकुल मंडल, मनोज ठाकुर, कन्हाई प्रसाद साह, लक्ष्मी नारायण मंडल, व काजल कुमार शील को कार्य समिति सदस्य के रुप में चुना गया है। भाजपा पिछड़ी जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंजीय यादव जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार सांगठनिक मंडल में दुमका नगर के लिये ब्रांट गुप्ता, दुमका ग्रामीण के लिये सुधीर पाल, दुमका गान्दो ग्रामीण के लिये कैलाश भंडारी, जामा के लिये कैलाश मंडल, चुटोबेदिया के लिये देवन्द्र प्रसाद साह, मसलिया पूर्वी के लिये संजय मंडल, मसलिया पश्चिमी के लिये राम विलास साह, जरमुण्डी के लिये घनश्याम पंडित, बासुकिनाथ नगर के लिये मनोज साह, रामगढ़ के लिये दिलीप साह, रामगढ़ (ठाढ़ी) के लिये सपन कुमार सेन, रानेश्वर के लिये चंचल कुमार घोष, आसनबनी के लिये कन्हाई मंडल, काठीकुण्ड के लिये राज कुमार साह, सरैयाहाट के लिये कुन्दन कुमार, गोपीकान्दर के लिये अमित साह, शिकारीपाड़ा पूर्वी के लिये गौतम दास व शिकारीपाड़ा पश्चिमी के लिये अजय नन्दी को सांगठनिक मंडल अध्यक्ष पद से सुशोभित किया गया है। 

बलात्कारी के कार्यक्रम में लगे मंत्रियों के आगमन पर रोकः विजयपाल

$
0
0
  • बलात्कारी के कार्यक्रम में लगे मंत्रियों के आगमन पर रोक

stop-taintained-minister
मथुरा। 27 मई को मथुरा में उपजा एवं ब्रज पे्रस क्लब द्वारा आयोजित तथा कथित पत्रकारिता दिवस में आमंत्रित उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्रियों के शामिल होने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बार एशोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्यक्रम आयोजक के बलात्कारी होने का आरोप लगाते हुए तत्काल मंत्रियों के आगमन पर रोक लगाने की मांग की है। मथुरा के चर्चित एमबीए छात्रा रेप काण्ड की चिंगारी फिर भड़कती हुई दिखाई दे रही है। बलात्कार के आरोपी बृज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं उपजा उपाध्यक्ष कमलकांत उपमन्यु पर दिसम्बर 2014 में बलात्कार का आरोप लगा था। जिसका विवाद अभी इलाहाबाद उच्च न्यायालय में चल रहा है द्वारा 27 मई को शहर के प्रमुख होटल में तथा कथित पत्रकारिता दिवस पर आयोजन किया गया है। जिसमें उ.प्र. के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, दुग्ध विकास मंत्री चै. लक्ष्मी नारायण, कानून मंत्री बृजेश पाठक सहित अन्य मंत्रियों को आमंत्रित किया गया है। इसे लेकर इलाहाबाद उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल करने वाले बार एशोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिकायत की है कि कार्यक्रम आयोजक उपमन्यु बसपा से लोकसभा का चुनाव लड़ चुका है, सपा सरकार की भी छवि धूमिल करता रहा है। वह माफियाओं का सफेदपोश चेहरा है। अगर उ.प्र. सरकार के मंत्री उक्त कार्यक्रम में भाग लेते हैं तो सरकार की छवि धूमिल होगी। कार्यक्रम में मंत्रियों के आगमन से आरोपी जनता और प्रशासन में यह संदेश देने में सफल होगा कि सपा-बसपा सरकार की तरह भाजपा सरकार में भी उसकी पकड़ मजबूत है। इससे यूपी सरकार की छवि तो धूमिल होगी ही बल्कि अपराधियों में भी शासन-प्रशासन के प्रति गलत संदेश जायेगा। श्री तोमर ने मुख्यमंत्री से जनहित में मंत्रियों के आगमन पर रोक लगाने की मांग की है।


मधुबनी : यहाँ कई गाँव ऐसा भी हैं जहाँ बरात पैदल आते है और पैदल जाते हैं ।

$
0
0
  • कारण मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क तलाब में तब्दील ।

madhubani-road
मधुबनी (दिनेश सिंह) : भारत से नेपाल को जोड़ने वाली मधुबनी - राजनगर भाया रामपट्टी मुख्य सड़क पूरी तरह बन्द हो चुकी है । बन्द होने का कारण सड़क की जर्जरता । बता दूँ की लगभग दस सालों से इस सड़क पर कोई मरम्मटी का काम नहीँ हुआ है । सरकार आँख बन्द कर तमाशा देख रही है । चुनाव के समय सभी दल के प्रत्याशी इस सड़क के निर्माण का दावा करती है , मगर चुनाव जितने के बाद , सभी वादे भूल जाते हैं । बता दूँ कि  राजनगर प्रखंड अन्तर्गत मिर्जापुर , सीमरी , पिपरौलिया एवं बलाट की स्थिती इतनी दयनीय है कि यहाँ स्थानीय निवासियों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है । शादी का समय है , परंतु इन गाँवों में बराती पैदल आते हैं , और पैदल ही जाते हैं । स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा कई बार इस बाबत अधिकारियों से शिकायत भी की गई , मगर आश्वासन के अलावे कूछ नहीँ हुआ । कई बार इस सड़क के लिये आंदोलन , सड़क जाम इत्यादि भी किया गया परंतु कोई काम नहीँ हुआ । अब ग्रामीणों के द्वारा भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी गई है । मालूम हो की अभी बरसात महीना भी नहीँ आया , मगर सड़क के गढ्ढे में इतना पानी भर गया है की कभी भी कोई बच्चा इसमे डूब सकता है । ग्रामीण बताते है कि , कभी इस सड़क से पटना, समस्तीपुर एवं अन्य जगहों के लिये सवारी गाड़ी मिल जाती थी । परंतु अब आलम ये है कि सवारी गाड़ी पकड़ने के लिये छ: किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है । जब इस बाबत परिवहन अधिकारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि इस सड़क का टेंडर पास हो चुका है । बहुत जल्द सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा । 

मिस्र में गोलीबारी में 28 लोगों की मौत, 25 घायल

$
0
0
masked-gunmen-kill-28-in-attack-on-christians-in-egypt
काहिरा. 26 मई, मिस्र की राजधानी काहिरा के मिनया प्रांत में आज बसों और ट्रक से चर्च जाते समय अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा की गयी गोलीबारी में कॉप्टिक ईसाई समुदाय के 28 लोगों की मौत हो गयी और 25 अन्य घायल हो गये। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रांतीय गवर्नर, इसाम अल-बेदाई ने बताया कि ईसाई लोगों के समूह दो बसों और एक ट्रक से चर्च जा रहे थे तभी यह घटना हुई। इस क्षेत्र में अल्पसंख्यक ईसाइयों के काफी घर हैं। मिस्र की कुल नौ करोड़ 20 लाख की जनसंख्या में 10 प्रतिशत से अधिक की आबादी कॉप्टिक ईसाई समुदाय के लोगों की है। हाल के महीनों में इन पर लगातार हमले हुये हैं। दिसंबर से काहिरा,अलेजेंड्रिया और टांटा शहरों के चर्चों में हुए बम विस्फोट एवं हमलों में 70 से अधिक लोगों की मौत हुयी है। इन हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी। आज के हमले की अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सिसी ने सुरक्षा अधिकारियों की एक बैठक बुलाई। कैबिनेट ने कहा कि हमलावर देश को बांटने में सफल नहीं हो पायेगे।

एशिया का सबसे लंबा पुल भूपेन हजारिका के नाम पर

$
0
0
asia-s-longest-bridge-named-after-bhupen-hazarika
गुवाहाटी, 26 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में ब्रह्मपुत्र नदी पर बने धौला-सादिया पुल को आज राष्ट्र को समर्पित किया और एशिया के इस सबसे लम्बे पुल का नाम महान संगीतकार भूपेन हजारिका के नाम पर रखने की घोषणा की। श्री मोदी ने 9.15 किलोमीटर लम्बे पुल काे राष्ट्र को समर्पित करते हुए कहा कि सरकार ने इस पुल का नाम धरती पुत्र और महान गायक भूपेन हजारिका के नाम पर रखने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि श्री हजारिका ने संगीत के माध्यम से ब्रह्मपुत्र की ख्याति को दुनिया भर में पहुंचाया था। लगभग 2050 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित यह पुल असम और अरुणाचल प्रदेश को जोड़ेगा और इससे दोनों राज्यों के लोगों के आवागमन में समय की काफी बचत होगी तथा प्रतिदिन 10 लाख रुपये का ईंधन बचेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस पुल की परिकल्पना अटल बिहारी वाजयेपी सरकार के कार्यकाल के दौरान की गयी थी लेकिन इस पर काम 2011 से शुरू हो पाया। श्री मोदी, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित, मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल तथा कुछ प्रमुख लोगों ने पुल पर कुछ देर के लिए चहल कदमी की और फोटो भी खिंचवाये।

जनता के साथ संवाद बनाने वाला नेता ही होता है कामयाब : प्रणव

$
0
0
public-dialogue-leader-successful-pranav
नयी दिल्ली 26 मई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अाज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनता के साथ संवाद कायम करने वाला एक अच्छा नेता बताते हुए कहा कि वही नेता अधिक कामयाब रहता है, जो लोगों के साथ सीधा संवाद बनाना जानता है। श्री मुखर्जी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के तीन साल पूरा होने के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में श्री मोदी के चर्चित मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ के संकलनों की पुस्तक‘ और मार्चिंग विद अ बिलियन- एनलाइजिंग नरेन्द्र मोदीज गवर्नमेंट ऐट मिडटर्म पुस्तक की पहली प्रति ग्रहण करने के बाद यह बात कही। मन की बात: रेडियो पर सामाजिक क्रांति नामक पुस्तक का प्रकाशन अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में किया गया है। इन तीनों पुस्तकों का लोकार्पण सुमित्रा महाजन ने किया और इस मौके पर उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, वित्त मंत्री अरुण जेटली, विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद, संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा, सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ के अलावा कई गण्यमान्य लोग शामिल थे, चर्चित अभिनेत्री प्रिटी जिंटा, प्रख्यात सरोद वादक अमजद अली खान, नृृत्यांगना सोनल मानसिंह आदि उपस्थित थीं। राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी जनता के साथ संवाद बनाने में कुशल थीं और वही प्रभावी नेता होता है जो जनता के साथ संवाद कायम करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी जनता के साथ संवाद कायम करने में कुशल हैं। उन्होंने कहा कि युद्धों में भी संचार की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और उसके बिना लड़ाइयां नहीं जीती जा सकती हैं। बंगलादेश मुक्ति संग्राम के दौरान भी संचार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी।

उत्तरी असम में मिला लापता सुखोई-30 का मलबा

$
0
0
missing-su-30-wreckage-found-in-north-assam
तेजपुर, 26 मई, वायुसेना के लापता विमान सुखोई-30 का मलबा तीन दिन बाद आज असम के शोणितपुर जिले में पाया गया, तेजपुर के चौथे कोर के जन संपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल सोंबित घोष ने विमान का मलबा मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विमान से जहां आखिरी बार संर्पक हुआ था, उसी स्थान के पास उसका मलबा मिला है। यह स्थान तेजपुर से 60 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में है। हवाई अड्डे से करीब 60 किलोमीटर उत्तर दिशा में जब यह विमान था तभी उसका रडार एवं रेडियो संर्पक टूट गया। विमान में दो पायलट सवार थे। ले. कर्नल घोष ने बताया कि खराब मौसम और घने जंगल के कारण तलाश अभियान में बाधा आ रही है। विमान में सवार दो पायलटों के बारे में अब तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। गौरतलब है कि इस विमान ने 23 मई को असम के तेजपुर एयरबेस से पूर्वाह्न 10.30 बजे उड़ान भरी थी लेकिन करीब 11 बज कर 10 मिनट के बाद इसका रेडियो और राडार संपर्क टूट गया। विमान से आखिरी बार विश्वनाथ जिले के दुबिया में संपर्क हुआ था।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images