Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 27 मई

$
0
0
जिले की 9 ग्राम पंचायतों मे बनेंगे मांगलिक भवन

sehore map
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. केदार सिंह ने 9 ग्राम पंचायतों में मंगल भवन/सामुदायिक भवन निर्माण के लिये 10 लाख के मान से 90 लाख रूपये की प्र्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति आदेश जारी किये हैै। जनपद पंचायत सीहोर की ग्राम पंचायत पाटन, सेमरादांगी, बिजौरी, दुपाडिया भील एवं पचपिपलिया, जनपद पंचायत आष्टा की ग्राम पंचायत बमूलिया रायमल, खेमपुर ,टिगरिया तथा जनपद पंचायत इछावर के ग्राम पंचायत नयापुरा में मंगल /सामुदायिक भवन का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा किया जावेगा। ग्राम पंचायतों को प्रथम किश्त की राशि 36 लाख रूपये जारी करते हुए निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तकनीकी मापदण्डों के अनुसार गुणवत्ता युक्त कार्य समय सीमा मे पूर्ण कराये जिससे ग्राम वासियों को लाभांवित किया जा सके। 



मधुबनी : कृषि महोत्सव सह प्रशिक्षण उपादान वितरण शिविर का आयोजन

$
0
0
agriculture-festival-andhrathadi-madhubani
मधुबनी/अंधराठाढी (मोo आलम अंसारी) प्रखंड सह अंचल परिसर में शनिवार को कृषि महोत्सव सह प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रमुख शुभेश्वर यादव, अंचलाधिकारी रवीन्द्र कुमार मिश्र, ज़िप सदस्य शुभंकर झा और प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामपुकार पासवान ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रमुख शुभेश्वर यादव ने किसानो को संवोधित करते हुए कहा कि किसान हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ है। देश के किसानो को पुरी सहुलियत मिले ऐसी हमारी कोशिश होनी चाहिए। उन्होने किसानो को सलाह दी कि वे सरकार के द्वारा चलायी जा रही कृषि योजनाओ का पुरा लाभ ले। कृषि बैज्ञानिक शिवाकांत सिंह सहित कृषि विशेषज्ञ महेश्वर ठाकुर, संजीव कुमार झा, कौशल किशोर, कृष्ण देव यादव और दिलीप चौधरी ने बैज्ञानिक तकनीक और श्री विधि के द्वारा गेहू सगीत अनेक फसलो की खेती को लाभकारी बताते हुए इसे अपनाने पर जोड दिया। मिट्टी की जॉच, बर्मी कमपोस्ट उत्पादन तकनीक, मक्का मसूर राई तोरी आलु और फुल गोभी के उननत खेती के गुर भी सिखाये। साथ ही बीज छंटाई एवं उपचार, रोपाई, पोषक तत्व प्रबंधन, खतपतवार नियंत्रण, सिंचाई प्रबंधन एवं पौधा संरक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 


अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार मिश्रा ने कहा किसानो के विकास से ही देश का विकास संभव होगा। प्रखंड प्रशासन किसानो को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। जहॉ भी किसानो को कोई समस्या होगी, उनकी समस्क्यों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। प्रखंड कृषि अधिकारी रामपुकार पासवान ने के अहा की अन्न ही जीवन है। इसलिए किसान भाई बहन विशेषज्ञों की बातें गौर से सुने और इसका लाभ उठायें। उन्होंने कृषि रोड मैप और बीज योजना के उदेश्यो से भी किसानो को परिचित कराया। उन्होने किसानो को हर तरह की तकनीकी सहायता और उन्नत बीज ससमय उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। जिप शुभंकर झा ने किसानो की उपेक्षा की बात करते हुए किसानो के लिए पारदर्शी व्यवस्था की बात की। मौके पर हरेराम यादव, अरुण कुमार राय, उदयानंद, सुनील कुमार गुप्ता, रमाकांत राय, प्रदीप कुमार झा, नविन कुमार मिश्र, अनिल कुमार झा, सुनील सुमन, रामजी देव, बीरेंद्र कुमार सहित अनेक जनप्रतिनिधि, पैक्स अध्यक्ष, महिला कृषक और किसान उपस्थित थे।

बिहार : पटना वि॰वि॰ गेट पर ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने दिया धरना,

$
0
0
छात्रों की मांगे जायज कुलपति पूरा करने के लिए करें ठोस पहल-प्रो॰ चैधरी, कुलपति के निर्देश पर डी॰एस॰डब्ल्यू॰ ने की बातचीत, डेढ़ घंटे की बातचीत में डी॰एस॰डब्ल्यू॰ ने कई मांगों पर जतायी सहमति, सोमवार को कुलपति से वार्ता करने का दिलाया भरोसा।



aisf-protest-at-patna-university
पटना. 27 मई। पटना वि॰वि॰ गेट पर आज आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन ;।प्ैथ्द्ध के बैनर तले छात्रों ने धरना दिया। सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक छात्रों ने धरना दिया। पटना वि॰वि॰ केन्द्रीय पुस्तकालय यथाशीघ्र खोलने व 24 घंटे करने, पटना आर्ट काॅलेज प्राचार्य की बर्खास्तगी एवं स्थायी प्राचार्य की बहाली। आॅन लाइन आवेदन के नाम पर शुल्क वृद्धि पर रोक, निःशुल्क आॅन लाइन आवेदन जमा करने की व्यवस्था, पटना काॅलेज में मिन्टो हाॅस्टल परिसर में स्थित दिव्यांग छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं की बहाली, पटना वीमेंस काॅलेज की छात्राओं का लंबित परीक्षाफल जारी करने आदि सवालों को लेकर धरना दिया गया। धरना को संबोधित करते हुए पटना काॅलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो॰ नवल किशोर चैधरी ने कहा कि छात्रों की मांगे जायज है। पिछले कई महीनों से काॅलेज नहीं जाने वाले आट काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य चंद्र भूषण श्रीवास्तव की जगह किसी नये व्यक्ति को विश्वविद्याल प्राचार्य बनाये तथा स्थायी प्राचार्य की बहाली करे। उन्होंने कहा कि पब्लिक फेडेड यूनिवर्सिटी में आॅन लाइन आवेदन के नाम पर इतनी मोटी रकम वसूल करना जायज नहीं है ऐसी स्थिति मंे यदि ए॰आई॰एस॰एफ॰ के हर काॅलेज में निःशुल्क आॅन लाइन आवेदन की मांग करते हैं तो इसमें गलत क्या है?

लगभग दो बजे कुलपति के निर्देश पर पटना वि॰वि॰ डी॰एस॰डब्ल्यू॰ एन॰के॰ झा ने छात्रों के प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए आमंत्रित किया। पूर्व सूचना के बावजूद कुलपति द्वारा वार्ता के लिए समय नहीं दिये जाने तथा एक अन्य छात्र संगठन से वार्ता किये जाने की जानकारी पाकर ए॰आई॰एस॰एफ॰ के छात्र आक्रोशित थे। डी॰एस॰डब्ल्यू॰ ने कुलपति से सोमवार को वार्ता कराने का भरोसा दिलाया। बाद में यह जानकारी पाने के बाद कि कुलपति कार्यालय में अन्य छात्र संगठन मात्र अभिनंदन के लिए गये थे वार्ता को राजी हुए। वार्ता में डी॰एस॰डब्ल्यू॰ से छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मिला। प्रतिनिधिमंडल मंे शामिल ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सचिव सुशील कुमार, राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराजा, पी॰यू॰ अध्यक्ष राकेश प्रसाद, पी॰यू॰ सचिव संदीप कुमार, राज्य पार्षद विद्यानंद पासवान एवं विपिन कुमार ने कहा कि लगभग दो वर्षों से पीयू सेन्ट्रल लाइब्रेरी मरम्मति केे नाम पर बन्द है। लाइब्रेरी को यथाशीघ्र 24 घंटे खोला जाए। महिला विरोधी एवं जाति सूचक टिप्पणी करनेवाले 13 महीने से काॅलेज से गायब आर्ट काॅलेज के प्रभारी प्राचार्य को समझौते अनुसार बर्खास्त करने एवं स्थायी प्राचार्य की बहाली, पटना काॅलेज मिण्टो छात्रावास स्थित दिव्यांग छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं की बहाली व बी॰एन॰ काॅलेज स्थित दिव्यांग छात्रावास को खोलने, पटना वीमेंस काॅलेज की छात्राओं का लंबित परीक्षफल जारी करने, पटना लाॅ काॅलेज मंे नए सत्र में आवेदन शुरू कराने, सैदपुर, मिण्टो, जैक्शन सहित सभी छात्रावासों की जर्जर स्थिति दुरूस्त कर उन्हें आवंटित करने, रेगुलेशन के अभाव में कई छात्रों के जे॰आर॰एफ॰ लेप्स करने सहित 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

लगभग डेढ़ घंटे एक-एक बिन्दु पर बातचीत करने के क्रम में 15 अक्टूबर के बाद छात्रसंघ चुनाव कराना दिव्यांग छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं पर खुद पहलकदमी करने सहित छात्रों की भावनाओं से कुलपति को अवगत कराने एवं सोमवार को वार्ता का भरोसा दिलाया। धरना के मौके पर ए॰आई॰वाई॰एफ॰ के राज्य अध्यक्ष निखिल कुमार झा, ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य सह सचिव अकाश गौरव, जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रणय, राज्य पार्षद सुभाष पासवान, विकास कुमार गुप्ता, विकास सिंह, चंदन गिरि, विक्की कुमार, अदनान इमरान, सत्येन्द्र कुमार, अरुण विद्यार्थी, परमानन्द सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

बिहार : मोदी सरकार की वादा खिलाफी के तीन साल

$
0
0
satyanarayan singh cpi
पटना, 27 मई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के केन्द्रीय शासन के तीन साल पूरे होने पर अपनी निम्नलिखित प्रतिक्रिया प्रेस को आज जारी की।  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के शासन के तीन साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी सहित संघ परिवार और मोदी सरकार जष्न मना रही है। वास्तव में इनका यह जष्न नरेन्द्र मोदी की  वादा खिलाफी के तीन साल पूरे होने का जष्न हैं, इसके अलावे और कुछ नहीं है। अपनी केन्द्र सरकार की झूठी और भ्रामक उपलब्धियाँ गिनाकर भारतीय जनता पार्टी के नेता देष की जनता की आँखों में धूल झोंक रहे हैं ताकि जनता उनकी वादा खिलाफियों को भूल जाय।  लेकिन जनता को आज भी यह याद है कि पिछले लोकसभा चुनाव अभियान के दौर में पटना के गाँधी मैदान में भाजपा की एक रैली को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने यह वादा किया था कि अगर भाजपा शासन में आयेगी तो हर साल दो करोड़ युवकों को नौकरी दी जायेगी। लेकिन आँकड़े कहते हैं कि 2015 में देष में कुल एक लाख पैंतीस हजार युवकों को ही नौकरी मिली। हालाँकि उस अवधि में कार्यरत युवकों को ही नौकरी मिली। हालाँकि उस अवधि में कार्यरत लोगों की संख्या घटी, क्योंकि कुछ की मौत हो गई और किुछ रिटायर कर गये।  नरेन्द्र मोदी ने यह भी वादा किया कि विदेषों में बैंकों में देष का बहुत कालाधन है। उनकी सरकार बनी तो कालेधन को देष में लायेगी और हर व्यक्ति के बैंक खाते में 15-20 लाख रुये जमा कर दिये जायेंगे। इससे गरीबी मिटेगी। देष की जनता इस मौके पर नरेन्द्र मोदी से पूछ रही है कि पिछले तीन वर्षों के अपने शासन काल में कितने कालेधन विदेष से लाये गये। काला धन लाने की बात तो दूर मोदी सरकार विदेषों में कालाधन रखने वालों के नाम बताने से भी कतरा रही है।      

    
देष के किसानों की दुर्दषा पर घड़ियाली आँसू बहाते हुए मोदी ने वादा किया था कि किसानों की फसलों के लागत व्यय का डेढ़ गुना उन फसलों की कीमत दी जायेगी। देष के किसान मोदी सरकार से पूछ रहे हैं कि कहाँ और किस फसल की कीमत उसके लागत व्यय से डेढ़ गुना ज्यादा मूल्य दिया जा रहा है। सत्ता संभालते ही मोदी ने घोषणा की, ‘सबका साथ, सबका विकास,’ लेकिन इनके शासन काल में यह देखा जा रहा है कि सकल घरेलू उत्पाद में कामगारों का हिस्सा घट रहा है और उद्योपतियों एवं व्यावसायों का हिस्सा बढ़ रहा है। समाज में आर्थिक असमानता और क्षेत्रिय असंतुलन तेजी से बढ़ता जा रहा है। आम आदमी पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है। दूसरी ओर देषी-विदेषी बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, कारपोरेट घरानों और अन्य मुनाफाखोरों को रियायतें और छूट पर छूट बढ़ती जा रही है। किसान ऋणग्रस्तता में डूबे हुए हैं। ऋणग्रस्तता से किसानों की मुक्ति के लिए केन्द्र सरकार बेफिक्र है। दूसरी ओर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के लाखों करोड़ रूप्ये ऋण के रूप में बड़े उद्योगपतियों के यहां पड़े हुए जिसे एनपीए (डुबन्त खाता) कहते हैं। ये बैंक दिवलिया होने के कगार पर हैं। मगर उन उद्योगपतियों से ऋण नहीं वसूला जा रहा है। सिर्फ दस उद्योगपतियों के यहां सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का 7.32 लाख करोड़ रूपये बकाया पड़ा हुआ है। 2013 तक इन बैंकों का 4 प्रतिषत एनपीए था, जो उसके बाद के वर्षों में बढ़कर 6 प्रतिषत हो गया। 
महंगाई आसमान छू रही है। बेरोजगारी बेलगाम है। षिक्षण संस्थाओं में अवांक्षित तत्वों का अनावष्यक हस्तक्षेप बढ़ता जा रहा है। संघ से जुड़े संगठन कानून और संविधान की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। दलितों और मुसलमानों पर निर्मम हमले हो रहे हैं। सरकार संविधान और संसदीय लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। आज के इस हालात को देखते हुए पिछला तीन साल मोदी सरकार की विफलता के साल रहे हैं। अपने वायदों और घोषणाओं पर केन्द्र सरकार काम नहीं कर रही है। अच्छा तो यह होता कि केन्द्र सरकार भाजपा अपनी सरकार के वायदों और घोषणाओं पर श्वेत पत्र जारी करती । 


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 27 मई

$
0
0
राज्यमंत्री श्री मीणा हर शनिवार को कर रहे है जनसुनवाई

vidisha news
शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के रहवासियों की व्यक्तिगतए सार्वजनिक समस्याओं के निदान हेतु नवाचार किया गया है। स्थानीय विधायक एवं राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा स्वंय हर शनिवार को विधानसभा की दोनो तहसीलों में जनसुनवाई के माध्यम से आमजनों की समस्याओं को सुन कर उनके उनके निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते है। राज्यमंत्री श्री मीणा स्वंय आवेदनों की पर हुई कार्यवाही की क्रास माॅनिटरिंग भी कर रहे है। पिछले शनिवार को प्राप्त हुए आवेदनों पर क्या कार्यवाही हुई की समीक्षा आगामी शनिवार को उनके द्वारा नटेरन एवं शमशाबाद में जनसुनवाई स्थलों पर की जाती है। राज्यमंत्री श्री मीणा का कहना है कि जनसुनवाई के माध्यम से स्थानीय रहवासियों से रू.ब.रू होने का अवसर मिलता है वही क्षेत्र की कौन सी ऐसी समस्या है जिसके निदान से अधिकांश नागरिकों को त्वरित फायदा मिल सकता है। उन समस्याओं का निदान विशेष प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। राज्यमंत्री श्री मीणा के द्वारा ग्रामों के भ्रमण के अलावा चार मार्च से प्रति शनिवार को जनसुनवाई की जा रही है। जनसुनवाई के दौरान तमाम विभागों के अधिकारी ही मौजूद रहते है जिन्हें मौके पर निराकरण की कार्यवाही हेतु आवश्यक निर्देश उनके द्वारा दिए जा रहे है। आज शनिवार को राज्यमंत्री द्वारा नटेरन में की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम सिलवायखजूरी के दिव्यांग आवेदक श्री भोगीराम को व्हीलचेयर प्रदाय की और निःशक्तता पेंशन स्वीकृत कराई। नटेरन जनपद पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई के दौरान ग्राम खेजडाकाशी की कपूरी बाई ने सीमांकनए मुस्लिम समुदाय ने कब्रिस्तान से अतिक्रमण हटानेए दुर्गा स्वसहायता समूह ने मध्यान्ह भोजन की राशि दिलानेए शांति बाई और गुड्डी बाई ने खेत तक पहुंचने हेतु रास्ता बनाए जाने हेतुए मूडरा शेरपुर के कृष्ण कुमार ने ग्राम की क्षतिग्रस्त पुलिया को ठीक करानेए तिलातिली के श्री भागीरथ सिंह ने आदिवासी मोहल्ले में ट्रांसफार्मर रखवाने और श्री सुनील कुमार ने घर के ऊपर से हाईटेंशन लाइन हटानेए श्रीमती शीलाबाई ने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलानेए ग्राम हसनापुर के श्री माखन सिंह राजपूत ने खेत मंे डीपी रखवाने हेतु आवेदन राज्यमंत्री को सौंपा। राज्यमंत्री श्री मीणा ने लंबित प्रकरणों पर एक सप्ताह केे दरम्यिान सकारात्मक कार्यवाही कर जानकारियां प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। शमशाबाद के फाॅरेस्ट रेस्ट हाउस में राज्यमंत्री द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 45 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें से मौके पर उनके द्वारा 25 आवेदनों का निराकरण संबंधित विभागों के अधिकारियों के माध्यम से कराया गया है। शेष लंबित आवेदनों का निराकरण एक सप्ताह मेेंे करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। यहां अधिकांश आवेदक आवास दिलानेए गरीबी रेखा में नाम जोड़नेए आर्थिक सहायता मुहैया कराने तथा ऊर्जा विभाग से संबंधित प्राप्त हुए थे। इसके अलावा ग्राम पंचायत बरूआखार के आवेदकों ने ग्राम रतवा से खोहा तक रोड़ बनानेए ग्राम मोही के श्री रामसिंह बंजारा ने शौचालय की राशि दिलाए जाने का आवेदन दिया था जिसकी जांच कर राशि नियमानुसार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है। 


साहित्य का वितरण
जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित योजनाओं पर आधारित साहित्य ष्ष्आगे आएं लाभ उठाएंष्ष्ए ष्ष्मध्यप्रदेश में नवाचारो का सम्मानष्ष्ए ष्ष्लोक सेवाओ के प्रदान की गारंटी अधिनियमष्ष् पुस्तिका का वितरण किया गया। जनसुनवाई के दौरान दोनो अनुविभागों के स्थानीय एसडीएमए तहसीलदारए नटेरन जनपद सीईओए के अलावा अन्य विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

दिशा की बैठक सम्पन्न

सागर सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव की अध्यक्षता में आज जिला विकास और समन्वय और निगरानी समिति ;दिशाद्ध की बैठक सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई उक्त बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगीए कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पंवारए सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय समेत समिति के अन्य सदस्यगणों के अलावा कलेक्टर श्री अनिल सुचारीए पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरीए जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य और विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। पूर्व बैठक में लिए गए निर्णयों के अनुपालन में संबंधित विभागों के द्वारा सम्पादित किए गए कार्यो की जानकारीयुक्त पालन प्रतिवेदन का विभागीय अधिकारी के द्वारा वाचन किया गया। बैठक में मुख्तयः केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजनाए समेकित बाल विकास योजनाए राष्ट्रीय ग्र्रामीण पेयजल कार्यक्रमए अटल मिशन फारी रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रांसफोमेशनए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशनए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनाए मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं अन्य निर्माण कार्य के साथ.साथ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना शामिल है।

आईटीआई में एक.एक हजार विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किया जाएगा

मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना के अंतर्गत जिले में कौशल मेलों का आयोजन किया जा रहा है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विदिशा के अधीक्षक श्री बीएल टोर ने बताया कि रोजगार की पढ़ाईए चलें आईटीआई अभियान के तहत अगले चरण में जिले की सभी चारों आईटीआई केन्द्रों में क्रमशः एक.एक हजार छात्रों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। विद्यार्थियों की रूचिनुसार टेªड में दाखिला लेने हेतु अंतिम तिथि 30 मई नियत की गई है। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला मुख्यालय के साथ.साथ बासौदाए सिरोंजए लटेरी की आईटीआई में कार्यालयीन दिवसोंए अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

शांति समिति की बैठक आज

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक रविवार 28 मई को आयोजित की गई है। यह बैठक कलेक्टेªट सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। आगामी त्यौहारों के परिपेक्ष्य में की जाने वाली व्यवस्थाओं के संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लिए जाएंगे। अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए समिति के सभी सदस्यों से आग्र्रह किया कि वे नियत समय पर बैठक में उपस्थित होने का कष्ट करें और अपने बहुमूल्य सुझावों से अवगत कराएं। 

महिलाओ के हिफाजत के लिए शासन - प्रशासन उसके साथ मजवूती से खड़े है : निधिरानी

$
0
0
  • महिलाओ का सेल्फ डिफेन्स प्रशिक्षण शुरू, ए एसपी ने किया उदघाटन
  • स्कूली छात्राये है प्रशिक्षणर्थी, स्वरक्षा के में ताकत से अधिक दिमाग की जरुरत
  • ए एसपी ने छात्राओ को योद्धा बनने की दी नसीहत


women-empoerment-by-nidhi-rani-madhubani-dsp
मधुबनी/अंधराठाढी ( मोo आलम अंसारी ) महिलाओ के हिफाजत के लिए शासन - प्रशासन उसके साथ मजवूती से खड़े है | कई प्रभाव कारी कानून भी पारित है | किन्तु महिलाओ और बच्चियो को स्वय भी तैयार और जिम्मेबार होना पड़ेगा उक्त बाते झंझारपुर एएएसपी निधि रानी ने अपने उदघाटन संवोधन में कही  | वे शनिवार को स्थानीय परियोजना उच्च विद्यालय में आयोजित सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण सिविर को संबोधित कर रही थी| उन्होंने कही कि बालिकाओ की सुरक्षा के लिए सैद्धान्तिक और व्यवहारिक पक्षो की जानकारी लेनी चाहिए | इस बावत उन्हें जिज़ासू बनना पड़ेगा | जानकारी से ज्ञान बढ़ता है |आत्म विश्वास जगता है | ज्ञान और आत्म विश्वास से लबालब रहेगी वे स्वरक्षा कर लेगी |शासन - प्रशासन से मदद मिलनी ही है | व्यवहारिक पक्ष की चर्चा करते हुए एएएसपी ने कहा कि वेटियो को अपनी रक्षा के लिए स्वयं भी योद्धा बनना चाहिए योद्धा बनने के लिए विशेष ताकत की नहीं दिमाग की जरुरत है | उन्होंने स्वरक्षा का कुछ टिप्स देते कहा कि रोग के इलाज से  अच्छा रोग से वचाव है| जब वेटिया स्वरक्षा में समर्थ होगी तो शोहदों का अपने आप निर्मूलन हो जायगा | शासन - प्रशासन तो उसके साथ है | लिग विभेद और लिग आधारित शोषण न केवल कानूनी वल्कि नैतिक अपराध भी है .सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण विषयक प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ | घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ इसका आयोजक है |  स्कूल की छात्राऍ बतौर प्रशिक्षणर्थी इसमें भांग ले रही है| विद्यालय के हाल में प्रशिक्षण शिविर उदघाटन समारोह आयोजित था | मौके को याद गार वनाने के लिए ए एसपी ने अपने हाथो से विद्यालय परिसर में फल दर पेड़ भी लगायी | प्रधानद्यपक दिलीप कुमार यादव ने इसकी अध्यक्षता की | |मालूम हो कि आयोजिक संस्था के जितेंद्र कुमार ने समारोह में प्रशिक्षण विषयवस्तु प्रस्तुत की उन्होंने बताया कि  उनका यह चौथा कार्यक्रम है | सचिव वासुदेव मंडल ने समारोह में शरीक लोगों के प्रति आभार जताया|  विध्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन इस समारोह में मो0 सदुल्लाह , शैलेन्द्र कुमार कर्ण के अलावे शिक्षक संजय कुमार , शैलेन्द्र कुमार ,लक्ष्मी कुमारी प्रेरणा कुमारी , ललन कुमार मिश्रा ,प्रमोद कुमार मंडल , मो0 इजहारूल अंसारी ,विनोद कुमार चौधरी आदि ने भी शिरकत की | 

प्रेरक : एसिड अटैक सर्वाइवर से शादी

$
0
0
married-to-acid-attack-serviver
भारत में गोरा और सुन्दर बनाने की क्रीम का कारोबार हजार करोड़ का है। लड़के भी फेयर एंड हैंडसम लगा रहे हैं। चेहरे की सुंदरता आजकल शादी ब्याह का बड़ा पैमाना है। ऐसे में कोई लड़का 17 सर्जरी झेल चुकी एसिड अटैक सर्वाइवर से शादी किया तो उसका अभिवादन होना चाहिए। उसका प्यार हीर राँझा ,रोमियो जूलियट ,लैला मजनू से कम नहीं है। एसिड अटैक सर्वाइवर ललिता बेन बंसी से पिछले दिनों ठाणे की एक अदालत में रविशंकर सिंह ने शादी कर ली ,ये दोनों एक रॉंग नम्बर से एक दूसरे से मिले। दुःख इस बात का है करोड़ों की आबादी वाले इस देश में ऐसी ख़बरें एक -दो ही सुनने को मिलता है। आजकल किसी के मन के अंदर झाँक कर उनकी अंदर की ख़ूबसूरती देखने वाले भी गिनती के हैं। क्या आप किसी से प्यार करेंगे और दुर्भाग्यवश उनके साथ ऐसा हादसा हो जाये तो उन्हें छोड़ देंगे? सेल्फी के युग में अपने ही चेहरे की ख़ूबसूरती को लेकर कंफ्यूज लोगों को अपने दिल को खूबसूरत बनाना चाहिए और इसके लिए आपको किसी के लाइक्स की जरूरत भी नहीं!

विकास की प्रतीक्षा में खड़े अंतिम व्यक्ति तक के चेहरों पर मुस्कुराहट होनी चाहिए-आयुक्त

$
0
0
हमें संवेदनशील होकर दिव्यांगों के पास पहुंचना होगा, उनके प्रमाण पत्र बनाने होंगे। सड़क निर्माण की गुणवत्ता को बनाए रखना होगा अन्यथा कार्रवाई होगी। फोकस एरिया में विशेष रूप से गव्य पालन को बढ़ावा दिया जाना चाहिये।




dumka-development-ddc-dumka
दुमका, अमरेन्द्र सुमन ! फोकस एरिया पर खुद को फोकस कर लें। लोकतंत्र की यह सबसे बड़ी चुनौती है कि विकास की प्रतीक्षा में खड़े अंतिम व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कुराहट लायी जा सके। उप राजधानी दुमका के काठीकुण्ड प्रखण्ड अन्तर्गत नारगंज मंे तीन प्रखंडों के कुल छह पंचायतों के सोलह गांवों में चल रहे फोकस एरिया विकास योजना कार्यान्वयन व प्रगति की समीक्षा करते हुए दिन शनिवार (27 मई 2017) को आयुक्त संपप्र, दुमका ने उपरोक्त बातें कही। अनुमंडल पदाधिकारी दुमका को निदेश देते हुए आयुक्त ने कहा कि अपने नेतृत्व में वे फोकस एरिया के पंचायतों में हेल्थ कैम्प का आयोजन व दिव्यांगों को प्रमाण पत्र निर्गत करवाएँ। उन्होनें कहा दिव्यांगों से यह उम्मीद करना कि वे मुख्यालय पहुँचकर अपना प्रमाण पत्र बनवाएँ, बेईमानी होगी। उन्होनें कहा हमें संवेदनशील होकर दिव्यांगों के पास पहुंचना होगा और उनके प्रमाण पत्र बनाने होंगे। झारखण्ड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा व पुलिस महानिदेशक डी के पाण्डेय को समीक्षा बैठक में उपस्थित होना था, किन्तु रांची-दुमका के बीच मौसम की खराबी के कारण मुख्य सचिव व डीजीपी को हवाई मार्ग से ही मध्य रास्ते से वापस लौट जाना पड़ा। ऐसी स्थिति में मुख्य सचिव ने आयुक्त व डीआईजी संताल परगना प्रमण्डल को बैठक के लिए अधिकृत करते हुए फोकस एरिया के लिये निर्धारित 30 विन्दुओं पर विशेष रूप से कार्य प्रगति के लिए अधिकारियों की तत्परता पर बल देने का निदेश आयुक्त को दिया। समीक्षा बैठक में आयुक्त ने कहा कि काठीकुण्ड-नारगंज के बीच की सड़कों को बनाने वाला चाहे इरकाॅन ही क्यों न हो, सड़क निर्माण की गुणवत्ता को बनाये रखना होगा अन्यथा कार्रवाई होगी। आयुक्त ने कहा फोकस एरिया के सभी पंचायतों को सड़कों से जोड़ें तथा इनपर विशेष ध्यान दिया जाय। फोकस एरिया के किसानों को समय पर बीज प्राप्त हो ध्यान में रखना होगा। ऐसा न हो कि केवल खानापूरी की जाए। जिला भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पिछले पांच वर्षों में इन क्षेत्रों में बनाये गये तालाबों व चेक डैम के सर्वेक्षण का आदेश आयुक्त व उपायुक्त ने जिला मत्स्य पदाधिकारी को दिया। आयुक्त ने कहा कि इन क्षेत्रों में विशेष रूप से गव्य पालन को बढ़ावा दिया जाना चाहिये। तसर के उत्पादन में दुमका अग्रणी है। काठीकुण्ड इसमें सबसे आगे है। नारगंज में भी इसके समेकित विकास को बढ़ावा दिया जाना चाहिये। कौशल विकास के तहत 173 युवाओं को चिन्हित कर 133 को प्रशिक्षित किया गया है। उपायुक्त ने इन्हें रोजगार से जोड़ने तथा बैंक के माध्यम से प्रधानमंत्री मुद्रा योजना अथवा स्टार्टअप के तहत ऋण दिये जाने की बात कही। समीक्षा बैठक का संचालन व उपलब्धियों एवं कार्ययोजना के बारे में उपायुक्त ने जानकारी दी। उन्होंने कहा काठीकुण्ड के नारगंज पुलिस कैम्प के दायरे में बिछिया पहाड़ी पंचायत के मझिला सरूवापानी व सरूवापानी, आसनपहाड़ी पंचायत के धनकुट्टा, बड़ाचापुड़िया पंचायत के आमगाछी तथा काठीकुण्ड के जमनी पुलिस कैम्प के बिछियापहाड़ी पंचायत के चैधर, आमतल्ला, जमनी व तालपहाड़ी में फोकस एरिया विकास कार्यक्रम चल रहा है। गोपीकान्दर के सिलंगी पुलिस कैम्प के ओड़मों पंचायत के चुजो, खटंगी, महुलडाबर एवं खटगांव तथा रामगढ़ प्रखंड के डाडो पुलिस कैम्प के डाडो पंचायत के केन्दुआ व महुआपाथर तथा गोड्डा जिले का दामोडीह गांव में फोकस एरिया विकास योजना के तहत विकास के कार्य किये जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में जिला प्रशासन के द्वारा प्रभावी जनसंवाद व रात्रि विश्राम भी किया गया है। विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य उप केन्द्रों के साथ रोजगार सेवक, कृषक मित्र, दुग्ध मित्र, आर्या, सखी मंडल, स्वयं सेवक, तथा मेट जैसे पदों पर रिक्तियों को भरा गया है तथा कई मामलों में कार्रवाई की जा रही है। इन गांवों में विकास के लिए विकास दूतों का चयन किया गया है। दो नये जन वितरण प्रणाली दुकान की आवश्यकता है इसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। समीक्षा बैठक के उपरांत एक जनसभा के माध्यम से सभी अधिकारी ग्रामीणों से मिले तथा उनके साथ बैठकर खिचड़ी सह भोज में भाग लिया। जनसभा में आयुक्त दिनेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि हम संकल्प कर लें और प्रतिबद्ध प्रयास करें तो हमें अपने मंजिल तक पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता। कोई दिगभ्रमित कर राह से भटका नहीं सकता। डीआईजी अखिलेश कुमार झा ने कहा कि नारगंज के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। एक वर्ष पूर्व जो चेहरे सहमे हुए थे वे आज हौसले व उत्साह के साथ दमक रहे हैं। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। सब के सहयोग व साझे प्रयास की जरूरत है। अवसर आ गया है कि ग्रामीण अपनी शक्ति को पहचाने व गरीबी छोड़कर समृद्धि की ओर चल पड़ें। इस अवसर पर कालाझार, अस्ताजोड़ा व कदमा पंचायत के मुखिया को जीरो ड्राॅप आउट के लिए सम्मानित किया गया। आयुक्त व डीआईजी ने काठीकुण्ड एवं रामगढ़ के कस्तुरबा आवासीय विद्यालयांे में फोकस एरिया के ड्राॅप आउट बच्चियों का नामांकन किया तथा इन्हें स्कूल बैग भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अस्ताजोड़ा पंचायत के आशियाना खातून का,े मुख्यमंत्री लाडली योजना के तहत अन्नुप्रिया कुमारी को चेक व प्रमाण पत्र दिया गया। महिला स्वयं सहायता समूहों में ब्यूटी महिला मंडल व सूर्यमुखी महिला मंडल को 15-15 हजार रुपये की चक्रीय निधि का चेक व कियाफूल महिला मंडल को 50 हजार रुपये का बैंक लिंकेज प्रदान किया गया। राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत अनंत मरांडी, मुनी किस्कू, बाबूराम हांसदा, चंादमुनी देवी, बिटिया किस्कू, लीलमुनी मरांडी व परम राय को पेंशन स्वीकृति का आदेश दिया गया। राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना के तहत पानमती सोरेन, रजीदा बीबी, बीबी ओएसा, बड़की हांसदा, शंकरी देवी, नाचोन सोरेन, शंकरी देवी को 10-10 हजार रुपये की राशि दी गई। कृषि विभाग के तहत तेलहन विकास योजना अन्तर्गत सोयाबीन के बीज छोटा मानसिंह सोरेन, मुरली सोरेन, चरण सोरेन, सोमलाल मरांडी व मूंगफली के बीज बड़ा मानसिंह सोरेन, नोरेन सोरेन, मिकाईल सोरेन, सनातन मुर्मू, बजल मुर्मू, ब्रेंथियुस सोरेन को दिया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल, एसएसबी कमांडेंट सुजीत, उप विकास आयुक्त शशिरंजन, डीएफओ डा अभिषेक, अनुमंडल पदाधिकारी जयप्रकाश झा, उपनिदेशक जनसम्पर्क अजय नाथ झा, क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक अशोक कुमार शर्मा, निदेशक डीआरडीए दिलेश्वर महतो, निदेशक आईटीडीए शिशिर कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी धर्मदेव राय, जिला शिक्षा अधीक्षक अरूण कुमार, नजारत उप समाहर्ता डा सुदेश कुमार सिन्हा, सिंहासन कुमारी, बीडीओ अमित कुमार, सीओ चंदन कुमार सिंह, चन्द्रशेखर पाण्डेय, पवन पाण्डेय, नागेन्द्र तिवारी, कौशिक कुमार सिंह व बड़ी संख्या में विभिन्न विभागांे के पदाधिकारी, हजारों की संख्या में ग्रामीण, कलादल के सदस्य, मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। 


दुमका : थानेदार के विरूद्ध पीएमओ व सीएमओ को भेजी शिकायत

$
0
0
complain-against-sho-dumka
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी अजय केशरी के निर्देश पर उप राजधानी दुमका के प्रखंड शिकारीपाड़ा के ग्राम मंझलाडीह, कुलकुली डंगाल, शहरपुर, चितरागड़िया, गोसाई पहाड़ी, रामजान, कादिर पोखर इत्यादि स्थानों पर अवैध पत्थर उत्खनन का गोरखधंधा लगातार उफान पर है। शिकारीपाड़ा प्रखंड निवासी महेन्द्र पोद्दार ने पीएमओ नई दिल्ली, सीएमओ, एसीबी व आईजी, राॅची को थानेदार के विरूद्ध लिखित शिकायत की है। थाना प्रभारी के विरूद्ध आरोप मढ़ते हुए श्री पोद्दार ने कहा कि प्रत्येक पत्थर खदान से थाना प्रभारी श्री केशरी 75 हजार रुपये की राशि वसूलते हैं। क्रेशर से 25 हजार व ट्रकों से 10 हजार रुपए की वसूली की जाती है। थाना प्रभारी के ऐसे रवैये से पूरे क्षेत्र में भय व अशांति का माहौल कायम हो गया है। श्री पोद्दार ने कहा जो पत्थर खदान मालिक प्रतिकार करते हैं माओवादी बताकर उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने व जीवन बर्बाद कर देने की धमकी दी जाती है। पीएमओ तक भेजी शिकायत में पत्थर उत्खनन व्यवसायी  महेन्द्र पोद्दार ने कहा कि जब से श्री केशरी की पोस्टिंग शिकारीपाड़ा में बतौर थानेदार हुई है, तब से अब तक करोड़ो रूपये की काली कमाई इन्होंने की है। श्री पोद्दार ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत के पहले अन्ना हजारे और फिर बाद से अब तक पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को चूर-चूर किया जा रहा है। थानेदार से पीड़ित शिकायतकर्ता महेन्द्र पोद्दार ने कहा कि ऐसे व्यक्ति के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

मधुबनी : जयनगर - वाहन चेकिंग के दौरान धराये 9 पियक्कड़

$
0
0
9-drunker-arrested-in-madhubani
मधुबनी जयनगर से सुरेश कुमार /दिनेश सिंह - जयनगर प्रखंड मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों मे जयनगर एस डी ओ और डी एस पी ने संयुक्त अभियान मे कुल नौ लोगो को शराब के साथ एवं शराब पीने को लेकर किया गिरफ्तार । सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे लेकर भेजा जेल । गिरफ्तार लोगो मॆ 1. लाल बाबू पासवान, यूनियन टोला ,, 2. दिलीप मुखिया, बाजार समिति  3. राम कुमार राम ,कुआढ ,4. विपिन कुमार .मुर्करी टोल ,5 अनिल कुमार खजौली , 6. राजाराज विधानगर ,, 7.शत्रुघ्न राम, रामनगर रीगा सीतामढी 8. मुकेश शाह , एवं 9. रामू साफी हैं । बता दूँ कि बीती रात जयनगर शहीद चौक के पास एसडीओ और डीएसपी सहित एसएचओ  ने वाहन चेकिंग एवम कागजात ,लाइसेंस , हैलमेट  की जाँच की , जाँच मॆ दोषी चालकों पर चलान के साथ जुर्माना लेकर छोरा गया ॥ 

दुमका : अवैध पत्थर खनन कारोबारियों के पौ-बारह, कोई सूध नहीं ले रहा विभाग

$
0
0
Illegal-stone-mines-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) स्टोन चिप्स प्रोडक्शन के लिये संताल परगना प्रमण्डल में ख्यातिप्राप्त उप राजधानी दुमका का शिकारीपाड़ा प्रखंड स्थानीय थाना, खनन विभाग, पत्थर माफियाओं व विचैलियों के बीच ही सिमट कर रह गया है। अवैध पत्थर उत्खनन व खुलेआम प0 बंगाल की मंडियों में मोटी कीमत पर स्टोन चिप्स की बिक्री से जहाँ एक ओर इस कारोबार में लगे व्यवसायी मालामाल होते जा रहे हैं, वहीं प्रति सप्ताह करोड़ों रुपये के खनन राजस्व चोरी से राज्य सरकार को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। राज्य से बाहर के धनकुबेर इस इलाके में मोटा धनोपार्जन के लिये पूँजी-दर-पूँजी लगाने को बेकरार देखे जा रहे हैं।  इधर इस इलाके के लोगों को पत्थर खदानों व क्रेशरों में मात्र मजदूर बनकर ही अपनी पूरी उम्र खपा देनी पड़ रही है। पत्थरों के डस्ट, दूषित पेयजल, असुरक्षित भोजन व्यवस्था से पूरा का पूरा इलाका प्रभावित हो चुका है। पत्थर खदान व क्रशर मालिकों द्वारा न तो खनन, वन एवं पर्यावरण तथा एसपीटी एक्ट जैसे नियम/कानूनों का पालन किया जा रहा और न ही दुमका के प्रशासनिक महकमों को ही तरजीह दी जा रही है।  धरती के नीचे सैकड़ों फीट की गहराई वाले खदानों से पत्थरों को निकालने के बाद उसके धंसने की संभावना में कई-कई लोग काल-कलवित हो जाते हैं। ब्लास्टिंग से भूकंपन की स्थिति में प्रतिवर्ष खदानों में दो-चार लोगों के मौत के समाचार भी अखबारों में प्रकाशित होते रहते हैं। सीने में दर्द, बहरापन, टीवी व खून की कमी जैसी भयानक बीमारियाँ से आम नागरिकों को गुजरना पड़ता है। इनमें से अधिकांश लोग इलाज के अभाव में बाहर ले जाने से पहले ही अपना दम तोड़ जाते हैं।  खनन विभाग, स्थानीय थाना, पत्थर व्यवसायी व विचैलियों ने मोटी कमाई के बरक्श इंसानियत तक को ताख पर रख छोड़ दिया है। चितरागड़िया, शहरपुर, मंझलाडीह, कुलकुली डंगाल, गोसाई पहाड़ी, काठपहाड़ी रामजान, दलदली, चीरुडीह, मकड़ापहाड़ी, सरसडंगाल, कादरपोखर, सालडंगाल, शहरपुर, बेनागड़िया, पिनरगड़िया, गोपीकान्दर, रामगढ़ इत्यादि क्षेत्रों में अवैध तरीके से पत्थर उत्खनन के साथ-साथ अवैध रूप से ब्लास्टिंग के विरूद्ध स्थानीय नेताओं ने राज्य सरकार तक अपनी बातें पहुँचाने का भरसक प्रयास किया। इतना ही नहीं अवैध पत्थर खनन से ग्रामीण क्षेत्रों में नागरिकांे को हो रहे भारी नुकसान से भी अवगत कराने का प्रयास किया गया तथापि इस पर कोई अंकुश नहीं लगााया जा सका है। भाजपा रानेश्वर प्रखण्ड अध्यक्ष बबलू दत्ता का आरोप है कि खनन विभाग द्वारा सीटीओ के अनुरूप प्रतिदिन मात्र 2, 600 सीबीटी पत्थर उत्खनन के आदेश के बावजूद खदान मालिकों द्वारा प्रतिदिन 80, 000 सीबीटी बोल्डर का उत्पादन किया जाता है। एक-एक पत्थर खदान से प्रतिदिन पच्चास से सत्तर हाफ डाला (एक ट्रक के आधे भाग में) बोल्डर निकाला जा रहा। मशीन द्वारा ड्रिलिंग कर डायनामाइट से ब्लास्टिंग की जाती है। भूकंप के तीव्र झटके की तरह ग्रामीण पत्थर खदानों में ब्लास्टिंग को सहन करने पर मजबूर हैं। प्रति एक घनमीटर बोल्डर उठाने के एवज में रायल्टी शुल्क 105 रूपये जमा करने के विभागीय प्रावधान के विरुद्ध तकरीबन ढाई सौ की संख्या में संचालित अवैध पत्थर खदान मालिकों द्वारा इसकी कोई परवाह नहीं की जाती। स्थानीय नेताओं/ सामाजिक कार्यकर्ताओं का आरोप रहा है कि खनन विभाग, थानाधिकारी व अंचलाधिकारी, शिकारीपाड़ा की देखरेख व गाइडेन्स में पिछले कई वषो्रं से यह गोरखधंधा जारी है। खदान मालिकों के साथ-साथ प्रशासनिक महकमों की सांठगांठ से जारी इस गोरखधंधे में आदिवासियों को उनके हक-अधिकार से बेदखल किया जा रहा है। सरकार की आँखों में धूल झोंक कर अंचल के विभिन्न ग्रामीण इलाकों में अवैध पत्थर उत्खनन का कार्य जारी है। अवैध पत्थर खनन कार्यो के विरुद्ध कार्रवाई कर सरकारी संपत्ति को नुकसान से बचाने गुहार सरकार के वरीय अधिकारियों से लगातार की जाती रही है। गोसाईपहाड़ी में अपेल मुर्तजा (वनभूमि पर गैरकानूनी तरीके से पत्थर खदान संचालित) आदित्य घोष (गोसाईपहाड़ी) आदित्य गोस्वामी (बेनागड़िया व चितरागड़िया में तकरीबन 8 खदान इनके द्वारा संचालित) भूपेन नस्कर (काठपहाड़ी स्टोन माइन्स) नीपू शेख, तौहिद आलम उर्फ मंसूर (काठपहाड़ी) राजीव बनर्जी, द्वारा नियमों की अवहेलना कर किये जा रहे अवैध उत्खनन कार्यों के वास्तविक सत्य से भिज्ञ जिला खनन पदाधिकारी कुंडली मार कर बैठ गए हैं। 

मधुबनी : उत्तर बिहार से मीटर गेज ट्रेन की हुयी विदाई ,आज से बडी लाईन का काम शुरू ।

$
0
0
  • सकरी निर्मली लाईन 131 साल पहले हुयी थी परिचालन। 

narow-gage--to-broad-gage-madhubani-jhanjharpur
मधूबनी/अंधराठाढ़ी।(मोo आलम अंसारी) झंझारपुर लौकहा लाईन को 17 फरवरी 1976में तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र ने हरी झंडी देकर किया था उदघाटन। मीटर गेज टेन शुक्रवार की आधी रात से परिचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया । 26 मई 2017 अब इतिहास में अस्मरणीय तिथि बन गया है। इस लाईन के यात्रियो का आखरी रेल यात्रा का हिस्सा बना 5521 अप और 5522 डाउन सवारी गाडी रहा । शुक्रवार को डीआरएम आरके जेन ने सकरी जक्सन पहुचकर मीटर गेज की टेन को इंजन पर सवार होकर बिदाई दी । मालूम हो कि 1886 ई में दरभंगा से सकरी झंझारपुर निर्मली होते हुये कोशी नदी के कनवा घाट तक छोटी लाईन का परिचालन शुरू हुआ था। यह रेल मार्ग अत्यन्त ही महत्वपूर्ण था। गोरखपुर से जगबोनी तक का सफर होता था। कोशी के विना कारी लीला के वाद रेलवे टेक क्षत विक्ष हो गया । तव से इसका परिचालन निर्मली तक हीं सिमित हो गया । मिथिलांचल कोशी नदी के धारा वदलने से दो हिस्से मे वट गया । तत्कालीन रेल मंत्री ललित नारायण मिश्र ने र्वा 1974 में झंझारपुर लौकहा रेल खंड का शिलान्यास किया था। र्वा 1976 में हरी झंडी दिखा पहली वार लोकहा झंझारपुर रेल खंड पर टेन का परिचालन शुरू किया लौकहा रेलखंड में मीटर गेज लाईन अब इतिहास हो गया। इसकी आयु मात्र 41 वर्षो की रही। बड़ी लाईन में तब्दील करने के लिए गुरुवार की रात से रेलवे प्रशासन ने मेगा ब्लाक कर दिया है। अतीत बन चुके इस छोटी लाईन के साथ कुछ खट्टी-मिट्ठी अनुभव हैं। वरहाल इसका सफरनामा अमूमन निरापद ही रहा। वर्ष 1974 के पहले यह परोपट्टा रेल विहीन था। दरभंगा जयनगर निर्मली के साथ-साथ लंबी रेल यात्रा के लिए लोगों को झांझरपुर राजनगर सकरी जाना पड़ता था। आजादी के बाद से ही इस परोपट्टा में रेल लाईन की मांग होने लगी थी। इस रेलखंड में लौकहा खुटौना बरहरा हाल्ट , वाचस्पतिनगर ,चंदेश्वर स्थान,महरैल, झंझारपुर बाजार हाल्ट  और झंझारपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन है। ब्लाक लेने तक इस रेल खंड में चार जोड़ी गाड़ियां आती-जाती थी। वर्ष 1987 की भयंकर बाढ़ में यह रेल खंड क्षत विक्षत हो गया था। घाटे का लाईन  विभाग इसको बंद करने पर अमादा था। तत्कालीन लोकसभा सदस्य डॉo गौरी शंकर राजहंस ने तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी से कहकर चालू करवाया था।एकाध छोटी-मोटी दुर्घटनाओ को छौड़कर इस छोटी लाईन का 41 वर्षीय सफरनामा अमूमन दो निरापद रहा। मात्र दो बार गाड़ियां वे पटरी हुई और एक बार ट्रैक्टर वस से गाड़ियां रगड़ खायीं थी। लोगों को भी चोटे लगी थी ।इस रेल खंड को बौड गेज लाईन में तब्दील करने की मांग पुरानी थी ।पूर्व सांसद देवेन्द्र प्रसाद यादव ने इसके लिए बड़ी-बड़ी सभाये की थी। कई संगठनो ने निर्मली जाने के क्रम में तत्कालीन रेलमंत्री नितीश कुमार से मिलकर ज्ञापन भी दिया था। मेगाब्लाक की अवधि भले लम्बी हों किन्तु लोग खुश है ।उनमे रेलवे सहूलियत बढ़ने की आस लगी है। चालू होने पर अपने निकट स्थान स्टेशन से ही लम्बी रेल यात्रा संभव हो जायेगी ।रेल और सड़क से होने वाले विकास का स्वाद वे 1976 से ही चख रहे है। मेगाब्लॉक तक स्टेशन और हाल्ट के चाय नास्ता पान आदि के दुकानदारो के कारोवार प्रभावित होंगें ।वे वेरोजगार हो जायेगे। कोर्ट कहचरी और रोज झंझारपुर आने-जाने वालो का खर्चा बद जायेगा। इसके उलट वस टेम्पू वालो के पौ वारह होंगे। बाबजूद इससे वे लोग प्रसन है।



अमान परिवर्तन का लक्ष्य निर्धरित-
 सकरी से झंझारपुर के बीच 20 किलो मीटर लम्बे रेल खंड पर अमान परिर्वन कार कार्य मार्च 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य है। निर्मली से सरायगढ 22 किमी लम्बे रेल खंड का बीजी कन्वर्जन फरवरी 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारण किया गया । वहीं लोकहा झंझारपुर रेल खंड कोई लक्ष्य निर्धारण नहीं किया गया है। रेलवे वोड्र ने सकरी लौकहा वाजार निर्मली सहरसा फारविसगंज रेल परियोजना के तहत इन खंडो को 206.6 किमी लम्बे रेलपरियोजना के लिये अमूमन 355.81 कडोर की खर्च निर्धारण किया है। इसके लिये मैजूदा वित्तीय र्वा के रेल बजट में 125 करोड का प्रावधान किया है।

अफगानिस्तान में बम विस्फोट और मुठभेड में 50 लोगों की मौत

$
0
0
dozens-dead-in-afghanistan-violence-as-ramadan-begins
काबुल, 27 मई, अफगानिस्तान में आज रमजान के पहले दिन एक आत्मघाती हमले में 14 लोग और सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 22 आतंकवादियों समेत कम से कम 36 लोग मारे गये। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी खोस्त प्रांत में एक आत्मघाती हमलावर ने सैन्य अड्डे के निकट स्थित फुटबाल मैदान के पास एक कार को विस्फोट करके उड़ा दिया। स्थानीय अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि कम से कम 14 लोगों के शव अस्पताल लाये गये हैं। इस हमले में आठ लोग घायल भी हुए हैं। खोस्त में जन स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख गुल मोहम्मद मंगल ने बताया कि शवों की पहचान नहीं की जा पा रही है। अभी यह पता नहीं चला है कि मारे गये लोग आम नागरिक हैं या सुरक्षा बलों के जवान। प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता जहीर बाहंद ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी बदगिस प्रांत के कादिस जिले में आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर किये गये हमले और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 22 आतंकवादी, छह जवान और आठ आम नागरिक मारे गये। उन्होंने बताया कि इस घटना में 33 आतंकवादी और 17 नागरिक घायल भी हो गये।

नये नियम सिर्फ पशु बाजारों के लिए : सरकार

$
0
0
new-rules-for-animal-markets-only-government
नयी दिल्ली 27 मई, सरकार ने आज स्पष्ट किया कि पशुओं का कल्याण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बनाये गये पशु क्रूरता निवारक( पशु बाजारों का नियमन) नियम, 2017 का मुख्य मकसद उन्हें क्रूरता से बचाना है, न कि बूचड़खानों के लिए पशुओं के मौजूदा कारोबार का नियमन करना। वन एवं पर्यावरण मंत्रालय ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि ये नियम यह ध्यान में रखकर बनाये गये हैं कि पशु बाजारों में स्वस्थ पशुओं का कृषि कार्यों के लिए व्यापार हो और बूचड़खानों के लिए पशुओं की खरीद किसानों के यहां से की जाए। इससे पशुओं की अवैध बिक्री तथा तस्करी पर रोक लगेगी, जो एक प्रमुख चिंता का विषय है। ये विशेष प्रावधान सिर्फ अधिसूचित पशु बाजारों में लाये जाने और बेचे जाने वाले पशुओं पर लागू होंगे। ये अन्य क्षेत्रों के लिए नहीं हैं। विज्ञप्ति के अनुसार इन नियमों का वास्तविक उद्देश्य ऐसे मवेशी बाजार में पशुओं का कल्याण सुनिश्चित करना है । साथ ही उन्हें रखने , चारा, पानी की उपलब्धता, बीमार पशुओं के लिए बाड़े, चिकित्सा और साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना भी है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए दो समितियां गठित की गयी हैं। इनमें से जिला पशु बाजार निगरानी समिति पशु बाजारों का पंजीकरण और पशु बाजार समिति मवेशी बाजारों का स्थानीय स्तर पर प्रबंधन करेगी। मंत्रालय के अनुसार पशु क्रूरता निवारक( पशु बाजारों का नियमन) नियम, 2017 के कुछ प्रावधानों को लेकर आज कुछ ज्ञापन मिले हैं और उनका अध्ययन किया जायेगा। मंत्रालय ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय ने उसे पशु क्रूरता निवारक अधिनियम, 1960 की धारा 38 के तहत नियम बनाने को कहा था, जिसके बाद पशु कल्याण बोर्ड ने नियमों का मसौदा बनाया और उन पर आपत्तियां और सुझाव मांगे गये। जो सुझाव और आपत्तियां मिलीं, उनका अध्ययन करने के बाद गत 23 मई को ये नियम अधिसूचित किये गये।

कपिल मिश्रा का दवा खरीद में 300 करोड़ रुपये घोटाले का आरोप

$
0
0
kapil-accuses-of-rs-300-crore-scam-in-drug-purchasing
नयी दिल्ली, 27 मई, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगातार आरोप लगा रहे दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में दवाइयों की खरीद में 300 करोड़ रुपये का घोटाला होने का आरोप लगाया है। श्री मिश्रा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में 300 करोड़ रुपये का दवा घोटाला हुआ है। इस राशि की दवाइयां खरीदी जा चुकी है किन्तु यह अस्पतालों में नहीं पहुंची है। उन्होंने मंत्रालय में तबादले और नियुक्तियां तथा एम्बुलेंस खरीद में भी गड़बड़ियों के आरोप लगाये है। उन्होंने कहा कि इन तीनों घोटालों पर जल्द ही प्राथमिकी दर्ज कराऊंगा। करावल नगर से विधायक श्री मिश्रा ने कहा कि श्री केजरीवाल की महत्वाकांक्षी योजना मोहल्ला क्लिनिक पर भी अगले एक-दो दिन में हुई गड़बड़ियों का पर्दाफाश करूंगा। श्री केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जाने के बाद श्री मिश्रा को मंत्रिमंडल से हटाने के साथ ही आम आदमी पार्टी(आप)से भी निष्कासित कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में दवाइयों की बहुत कमी है। सरकार ने दवाइयां खरीदीं लेकिन अस्पतालों में नहीं है। सरकार के भंडारों में दवाइयां अटी पड़ी है किन्तु वह खराब हो रही है। काफी दवाइयां तो पहले ही खराब हो चुकी है। एम्बुलेंस खरीद घोटाले का जिक्र करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि टाटा जिस एम्बुलेंस को आठ लाख रुपये में उपलब्ध कराने के लिये तैयार है, सरकार ने उन्हें 23 लाख रुपये में खरीदा। सरकार का तर्क था कि यह एम्बुलेंस अग्निरोधी है किन्तु लांच होने से पहले ही दाे एंबुलेंस जल गयीं। स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन पर तबादले और नियुक्तियों में गड़बड़ियों का आरोप लगाते हुये श्री मिश्रा ने कहा कि 30 एमएस की नियुक्ति की गयी जिसमें वरिष्ठ डाक्टरों को हटाकर कनिष्ठ को नियुक्त कर दिया गया। श्री मिश्रा ने आरोप लगाया कि अस्पतालों में दवाओं को खरीदने का अधिकार खत्म कर सीपीए को दे दिया गया। तरुण सीम को चार पद दिये गये और सॉफ्टवेयर के जरिये दवाइयों की खरीद की जाने लगी । दवाइयों को रखने के लिये तीन गोदाम बनाये गये । सरकार ने तीन से छह माह की दवाएं पिछले साल अग्रिम में खरीद ली किन्तु वह अस्पतालों को मुहैया नहीं करायी गयी और गोदामों में पड़ी-पड़ी खराब हो गयीं।


शब्बीरपुर में राहुल गांधी की ‘नो एंट्री’

$
0
0
rahul-stopped-from-entrying-shabbirpur
सहारनपुर 27 मई, जातीय हिंसा का दंश झेल रहे उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में व्याप्त तनाव के मद्देनजर सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुये जिला प्रशासन ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आज गांव जाने से रोक दिया, श्री गांधी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार से पूछा, “मुझे किस कानून के तहत रोका गया। आप मुझे यह बोलो कि हम आपको बार्डर पर रोक रहे हैं। मुझे बताओ कि किस कानून के तहत रोक रहे हो।” श्री गांधी का काफिले को यमुना पुल पार करते ही सरसावा क्षेत्र में रोक लिया गया। वह कांग्रेस नेता गुलाम नवी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के साथ दिल्ली से सुबह चलकर हरियाणा होते हुए सहारनपुर के तनावग्रस्त शब्बीरपुर जाना चाह रहे थे। रोके जाने पर श्री गांधी पास के ही एक ढाबे पर बैठ गये और स्थानीय लोगों से मिलने लगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि वह सहारनपुर अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने के बाद शब्बीरपुर में पीडितों से मुलाकात करना चाहते थे लेकिन प्रशासन ने उन्हें वहां जाने से रोक दिया। उनका कहना था कि उन्हें उत्तर प्रदेश में घुसने से रोकने की कोशिश की गयी।

देश ने पंडित नेहरू को दी श्रद्धांजलि

$
0
0
country-paid-tribute-to-pandit-nehru-on-his-death-anniversary
नयी दिल्ली, 27 मई, राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी 53वीं पुण्यतिथि पर आज श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री मुखर्जी, डॉ, अंसारी, डॉ़ सिंह तथा श्रीमती गांधी ने शांतिवन में पूर्व प्रधानमंत्री की समाधि पर पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जबकि श्री मोदी ने उन्हें ट्वीट करके श्रद्धांजलि अर्पित की। शांतिवन में इस दौरान सर्वधर्म प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया। श्री मोदी ने पंडित नेहरू को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया “पंडित जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि।” कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को याद किया। उन्होंने ट्वीट करके कहा “पंडित जवाहर लाल नेहरू का स्मरण करता हूं। उन्होंने जिन मूल्यों और सोच और अपना जीवन समर्पित किया, वे हमेशा हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

आयोग का कांग्रेस को जवाब ईवीएम अनधिकृत व्यक्ति की पहुंच से बाहर

$
0
0
election-commission-to-congress-unauthorized-person-cannot-do-naything-with-evm
नयी दिल्ली 27 मई, चुनाव आयोग ने आज एक बार फिर स्पष्ट किया कि मतदान से पहले या बाद में कोई भी अनधिकृत व्यक्ति इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तक नहीं पहुंच सकता है इसलिए मदर बोर्ड समेत इसके किसी भी हिस्से मे छेड़छाड़ संभव नहीं है । आयोग ने ईवीएम में छेड़छाड़ की चुनौती के लिए आवेदन के कल अंतिम दिन उसे लिखे गये कांग्रेस के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि पार्टी की ओर से उठाये गये सवालों के जवाब 12 मई को राजनीतिक दलों की बैठक में दिये जा चुके हैं । आयोग ने पार्टी की आशंकाओं पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पहले स्तर की चेकिंग में ईवीएम के बैलट यूनिट (बीयू)और कंट्रोल यूनिट (सीयू) को दिखाया जाता है । इसके बाद मशीन को सील करके स्ट्रांग रूम में रख दिया जाता है और उस पर चौबीसों घंटे सशस्त्र बलों का पहरा रहता है । अायोग के अनुसार मशीन को हैक करने की चुनौती देने वालों को सीयू और बीयू के तमाम बटनों के अलावा ब्लूटूथ और वायरलेस के इस्तेमाल की भी अनुमति दी गयी है । उसने कहा कि भिंड ,धोलपुर और उत्तराखंड तथा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कुछ बूथाें पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतें गलत और गुुमराह करने वाली पायी गयीं । यह हैरानी की बात है कि इन शिकायतों पर आयोग के स्पष्टीकरण के बावजूद सचाई को नजरअंदाज करके गलत सूचनाएं दी जा रही हैं । कांग्रेस ने इन जगहों पर गड़बड़ी की शिकायतों का हवाला देते हुए आयोग से चुनौतीकर्ता को मदरबोर्ड समेत ईवीएम के हर हिस्से को छूने की अनुमति देने की आयोग से मांग की थी

सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार : जेटली

$
0
0
army-ready-to-deal-with-any-situation-jaitley
नयी दिल्ली 27 मई, रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए आज कहा कि सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है और पाकिस्तान ने जो किया है, उसका परिणाम उसे भुगतना पड़ेगा। श्री जेटली ने दूरदर्शन के साथ विशेष साक्षात्कार में कहा कि सेना पूरी तरह तैयार है लेकिन सभी ब्योरों को सार्वजनिक नहीं किया जा सकता। इस साक्षात्कार का आज रात प्रसारण किया जाएगा।” रक्षा मंत्री ने यह टिप्पणी ऐसे समय की है, जब सीमा और नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ और संघर्षविराम की घटनाओं के कारण तनाव बढ़ रहा है। हाल में पाकिस्तान सैनिकों द्वारा भारतीय सैनिकों का सिर काटने की घटना भी हुई थी। श्री जेटली ने कहा,“ सीमा और नियंत्रण रेखा पर हमारी सेना पूरी तरह मुस्तैद है और वह घुसपैठ रोकने के लिए आवश्यक कदम उठा रही है। सेना ने पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तान के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की थी। सेना नियंत्रण रेखा के आसपास दंडात्मक कार्रवाई करती है ताकि घुसपैठ के प्रयासों में कमी लायी जा सके। बर्फ पिघलने और दर्रों के खुलने के कारण घुसपैठ के प्रयासों का खतरा बढ़ जाता है और यह महत्वपूर्ण है कि हम आतंकवाद रोधी अभियान तेज करें।

भारत व मॉरीशस ने किये पांच समझौतों पर हस्ताक्षर

$
0
0
india-and-mauritius-signed-five-agreements
नयी दिल्ली 27 मई, भारत और मॉरीशस ने समुद्री सुरक्षा सहित पांच समझौतों पर आज हस्ताक्षर किये, भारत की तीन दिन की यात्रा पर आये माॅरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच यहां बैठक के बाद इन समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। ये समझौते भारत द्वारा मॉरीशस को पचास करोड़ डॉलर का कर्ज देने, मॉरीशस में सिविल सर्विसेज कॉलेज की स्थापना करने, समुद्री विज्ञान क्षेत्र में सहयोग और अंतरराष्ट्रीय सौर ऊर्जा गठबंधन में मॉरीशस के शामिल होने से संबंधित हैं समझौता समुद्री विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद और मॉरीशस महासागरीय अनुसंधान एवं शिक्षा संस्थान के बीच किया गया।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images