Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

मधुबनी : सबका साथ सबका विकास “कार्यक्रम के तहत मिला 250 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन

$
0
0
gas-distribution-madhubani
मधुबनी (किशोर कुमार) :तीन वर्ष पूर्व गरीब परिवार के लिए गैस का कनेक्शन लेना एक सपना था. केंद्र में मोदी सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस देश का सही पैमाना तब तय होगा जब देश के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभ मिले. इसलिए उन्होंने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया. केंद्र की सरकार की उज्जवला योजना से देश की गरीब बीपीएल महिला को गैस कनेक्शन मिलना आसान हो गया. उक्त बातें भाजपा के सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा. हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सौजन्य से आयोजित सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम में श्रीपाल ने कहा कि मोदी सरकार+ में सत्ता परिवर्तन नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन हुआ है. 60 हजार बीपीएल महिलाओं को अब तक गैस का कनेक्शन दिया जा चुका है. यह कनेक्शन महिलाओं के नाम दिया जा रहा है एवं जिसका अनुदान महिलाओं के खाता में जा रहा है. कार्यक्रम को संबोधित करते यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व बस्ती के सांसद श्रीपाल ने कहा कि लालू प्रसाद व नीतीश कुमार के 27 वर्षों के शासनकाल में सारे चीनी मिल बंद हो गए. उससे यहां के किसानों की हालत दयनीय हो गई. स्पीनिंग मिल के बंद हो जाने से बुनकर बेरोजगार हो गए. उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा की सरकार बनने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि हर साल दो चीनी मिल खोला जायेगा. बिहार में भी भाजपा की सरकार बनी तो बंद पड़े चीनी मिल व स्पीनिंग मिल को चालू किया जायेगा. श्रीपाल ने मैथिली भाषा को संविधान के अष्टम अनुसूची में शामिल करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की सराहना करते हुए कहा कि इस भाषा की मधुरता से मैं ओत प्रोत हो गया. श्रीपाल ने कहा कि गत माह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ नेपाल यात्रा पर गया तो सोचा राम की जन्मभूमि अयोध्या से वे जनकपुर सीता की धरती पर आ गए. पर सीता की जन्म भूमि मिथिलांचल की धरती पर जाने का कब मौका हाथ लगेगा. आज समय आ गया है सिया की भूमि मिथिलांचल को नमन करता हूं. श्रीपाल ने केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच जमकर वकालत की. भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ठाकुर की अध्यक्षता में सबका साथ सबका विकास कार्यक्रम के प्रायोजक हिंदुस्तान पेट्रोलियम के एसआरएम कल्याण कुमार राय, क्षेत्रीय प्रबंधक उमर इकबाल, भाजपा के महामंत्री सुशील चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष गोपालजी ठाकुर, कार्यक्रम संयोजक हेमंत कुमार झा, विधान पार्षद सुमन कुमार महासेठ, पूर्व विधायक राम देव महतो, अरूण शंकर प्रसाद, हिरभूषण ठाकुर बचौल, डा. अशोक कुमार यादव, प्रो. गंगाराम झा, भोगेंद्र ठाकुर, सजल झा, गजेंद्र कुमार झा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर भाजपा नेता देवेंद्र कुमार यादव, मनोज कुमार मुन्ना, पंकज सिंह राठौर, राधा देवी, बेबी झा, प्रफुल्ल कुमार झा सहित कई भाजपा नेता व हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे।


जीएसटी से पहले बाजार में देखी जा सकती है सतर्कता

$
0
0
gst-market-alert
मुंबई 18 जून, अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के दबाव में घरेलू शेयर बाजारों में पिछले सप्ताह गिरावट रही। आने वाले सप्ताह में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) के देश भर में लागू होने से पहले निवेशक सतर्क रुख अपना सकते हैं। गत सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 0.65 प्रतिशत यानी 205.66 अंक लुढ़ककर सप्ताहांत पर 31,056.40 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुख्य सूचकांक निफ्टी भी 80.20 अंक की गिरावट के साथ 9,588.05 अंक पर रहा। मझौली कंपनियों पर भी दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.45 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट में रहा। हालाँकि, छोटी कंपनियों में निवेशकों का विश्वास बना रहा और बीएसई का स्मॉलकैप 0.75 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने गत बुधवार को समाप्त अपनी बैठक में मानक ऋण दरें 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर एक से 1.25 प्रतिशत कर दिया। इससे भारत के साथ अन्य देशों के शेयर बाजार भी लुढ़क गये। अगले सप्ताह निवेशक जीएसटी के मद्देनजर सतर्कता बरत सकते हैं। अप्रत्यक्ष कर की नयी व्यवस्था 01 जुलाई से लागू होनी है। जीएसटी परिषद् की 18 जून को होने वाली बैठक में इसके सभी छूटे पहलुओं को अंतिम रूप दिये जाने और वस्तुओं एवं सेवाओं के स्लैबों में छिटपुट अंतिम बदलाव की उम्मीद है। बीते सप्ताह के पहले दिन सोमवार कमजोर वैश्विक संकेतों से बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 166.36 अंक लुढ़ककर 31,095.70 अंक पर खुला। मंगलवार को यह लगभग स्थिर रहा। सेंसेक्स में 7.79 अंक की तेजी देखी गयी जबकि बुधवार को 52.42 अंक चढ़ा। फेड की दरों की घोषणा के बाद गुरुवार को सेंसेक्स 80.18 अंक लुढ़क गया। सप्ताह के अंतिम दिन इसकी शुरुआत अच्छी रही, लेकिन अंतिम घंटे के कारोबार में बिकवाली का जोर ज्यादा रहने से यह 19.33 अंक गिरकर 31,056.40 अंक पर बंद हुआ।

अमित शाह मिले उद्धव ठाकरे से

$
0
0
amit-shah-calls-on-uddhav-thackeray
मुंबई 18 जून, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने आज यहां शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब एक घंटे चली। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस भी मौजूद थे।श्री शाह राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर सर्वसम्मति बनाने के लिये विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ भी बैठक कर रहे हैं। श्री शाह और श्री ठाकरे की मुलाकात को इसलिये भी बहुत अहम माना जा रहा है , क्योंकि पिछले कई वर्षों से भाजपा गठबंधन बल की सहयोगी शिवसेना ने गत दो मौकों पर राष्ट्रपति पद के लिये संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) के उम्मीदवार को समर्थन को प्रमुखता दी थी। शिवसेना के 16 लोकसभा सदस्य , तीन राज्यसभा सदस्य और 63 विधायकों की संख्या बल को देखते हुये काफी उत्साहित है।

रोजगार के घटने के श्रम ब्यूरो के आंकड़े खारिज किये रुड़ी ने

$
0
0
rudy-rejects-labor-bureau-s-statistics-of-employment-reduction
नयी दिल्ली 18 जून, केंद्रीय कौशल विकास मंत्री ने रोजगार के अवसर घटने के श्रम ब्यूरो के आंकड़ों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि ये त्रुटि पूर्ण पद्धति, अपर्याप्त सर्वेक्षण, छाेटे क्षेत्र और गलत स्थानों के अध्ययन पर आधारित है। श्री रुड़ी ने यूनीवार्ता के साथ विशेष बातचीत में कहा, ‘‘ श्रम ब्यूरो का सर्वेक्षण आठ उद्योग क्षेत्रों और 10 से अधिक कर्मचारी वाली उद्याेग इकाईयों पर आधारित है। इसमें कृषि क्षेत्र के रोजगार के अवसराें को शामिल नहीं किया जाता है।” उन्होंने कहा कि श्रम ब्यूरो अपने अध्ययन में आठ उद्याेग क्षेत्रों में 10 से अधिक कर्मचारी वाली इकाईयों को शामिल करता है। इसका तात्पर्य है कि इस सर्वेक्षण में केवल तीन करोड श्रमिकों को शामिल किया जाता है। कृषि जैसे क्षेत्र को छोड़ दिया जाता है जहां 47 करोड़ से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं। श्रम ब्यूरो की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 और 2016 में रोजगार के अवसर वर्ष 2009 के बाद से सबसे कम रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये आंकड़े पूरे देश के रोजगार के अवसरों को दिखाने के लिए पर्याप्त नहीं है। ये आंकडे गैर कृषि आर्थिक गतिविधियों के हैं। इनमें कृषि क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को शामिल नहीं किया गया है। श्रम ब्यूरो के आंकड़ों में मात्र 11 राज्यों को शामिल किया जाता है।

श्रीनगर में हड़ताल के बाद स्थिति सामान्य

$
0
0
life-returns-to-normal-after-day-long-restrictions-strike-in-srinagar
श्रीनगर 18 जून, जम्मू कश्मीर में पिछले 72 घंटाे के दौरान सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन युवकों की मौत की घटना के विरोध में अलगाववादियों के आह्वान पर हड़ताल और निषेधाज्ञा से प्रभावित राजधानी श्रीनगर में जनजीवन अब सामान्य हो गया। इस बीच ईद-उल-फित्र के कुछ दिन शेष रहते श्रीनगर में सप्ताह में एक दिन लगने वाले प्रसिद्ध संडे मार्केट में लोगों की भीड़ उमड़ी नजर आई। दुकान और व्यावसायिक संस्थान सुबह फिर से खुल गये और सभी रूटों पर यातायात सामान्य हो गया। कुछ व्यस्त मार्गों पर यातायात जाम की स्थिति रही। आधिकारिक सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि श्रीनगर में शेरे-खास और अन्य प्रमुख इलाकों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध हटा लिय गये हैं। सड़कों पर लगाये सभी अवरोधकों को हटा दिया गया है तथा सभी मार्गों पर यातायात सामान्य रूप से जारी है। उन्होंने बताया कि श्रीनगर में सिविल लाइंस, लाल चौक, बुडशाह चौक, रीगल चौक, मैसुमा, हरि सिंह हाई स्ट्रीट, बटमालू, मौलाना आजाद रोड, रेसीडेंसी रोड और डलगेट इलाकों में स्थिति सामान्य हो गई है।

पलानीस्वामी एवं अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की मांग को लेकर याचिका

$
0
0
petition-demanding-fir-against-palaniswamy-and-others
चेन्नई 18 जून, तमिलनाडु में हाईप्रोफाइल आर के नगर विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव के दौरान वोट के बदले नोट मामले को लेकर मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और अन्य मंत्रियों सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के आदेश की मांग को लेकर याचिका दायर की गयी है। अधिवक्ता वैराकन्नान ने सूचना के अधिकार के तहत चुनाव आयोग से जानकारी मांगी थी कि आरके नगर उपचुनाव को क्यों रद्द कर दिया गया और इस संबंध में क्या कार्रवाई की गयी। जवाब में खुलासा हुआ था कि चुनाव आयोग ने संबंधित मंत्रियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने के आदेश दिये थे , लेकिन बाद में इस आदेश को रद्द कर दिया गया। चुनाव आयोग से मिले जवाब के परिप्रेक्ष्य में श्री वैराकन्नान ने मद्रास उच्च न्यायालय में याचिका दायर करके मुख्यमंत्री सहित राज्य के मंत्री टी थंगामानी, के एक सेंगोटियान, विजय भास्कर और अन्नाद्रमुक(अम्मा) उम्मीदवार टीटीवी दिनाकरण के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किये जाने का आदेश दिए जोन मांग की है। याचिका पर अगले सप्ताह मंगलवार को सुनवाई हो सकती है।

राजनाथ की दार्जिलिंग में शांति बहाली की अपील

$
0
0
rajnath-appeals-for-peace-in-darjeeling
नयी दिल्ली 18 जून, पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने दार्जिलिंग और इसके आसपास रहने वाले लोगों से शांति बहाल करने की आज अपील की। श्री सिंह ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से आज एक बार फिर बात की। उन्होंने दार्जिलिंग के लोगों से शांति बनाये रखने और किसी प्रकार की हिंसा का सहारा नहीं लेने की अपील की और कहा कि सभी दलों और पक्षों को मैत्रीपूर्ण माहौल में बातचीत के जरिये मतभेदों और गलतफहमी को दूर करना चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में हिंसा से किसी भी समस्या का हल ढूंढ़ने में कभी मदद नहीं मिली। हर मुद्दे को आपसी बातचीत से ही सुलझाया जा सकता है। श्री सिंह ने गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के आंदोलन के परिप्रेक्ष्य में स्थिति का जायजा लेने के लिए सुबह सुश्री बनर्जी से फोन पर बात की। उन्होंने मुख्यमंत्री से कल भी बात की थी। सूत्रों ने बताया कि सुश्री बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री को दार्जिलिंग की तात्कालिक स्थिति से अवगत कराया। इस बीच राज्य सरकार ने दार्जिलिंग में स्थिति नियंत्रण करने के लिए और अधिक अर्द्धसैनिक बलों की मांग की है। इस बीच पृथक गोरखा लैंड के समर्थकों ने आज जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि पृथक गोरखालैंड आंदोलन को कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर से गैर-कानूनी करार दिये जाने के बावजूद हिंसक घटनाएं थम नहीं रही हैं।

गोरखालैंड आंदोलन. दार्जिलिंग हिल्स में 12 घंटे का बंद, सेना ने की गश्त

$
0
0
army-patrols-in-darj-apprehending-more-trouble-as-gjm-marches-with-3
दार्जिलिंग/सिलीगुड़ी 18 जून, पृथक गोरखालैंड की मांग को लेकर पिछले कुछ दिनों से अशांत दार्जिलिंग हिल्स और मैदानी इलाके डुआर्स एवं तेराई में आज 12 घंटे का बंद रहा। बंद के मद्देनजर सेना और पैरा-मिलिट्री बल ने समूचे दार्जिलिंग हिल्स में गश्त किया। इस बीच कोलकाता से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह को फोन पर दार्जिलिंग की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने दार्जिलिंग में स्थिति नियंत्रण करने के लिए और अधिक अर्द्धसैनिक बलों की मांग की। इससे पहले सुश्री बनर्जी ने कल आरोप लगाया था कि दार्जिलिंग की हिंसा पूर्व नियोजित एवं पूर्वोत्तर उग्रवाद से प्रेरित है , अन्यथा एक दिन में ही काफी संख्या में बम और हथियार नहीं पहुंच सकते। उन्होंने कहा, “ मैं अपनी जान देने के लिये तैयार हूं, लेकिन पश्चिम बंगाल का विभाजन करने की अनुमति नहीं दूंगी।” गोरखा जनमुक्ति मोर्चा(जीजेएम) ने सिंघनमाड़ी में कल कथित पुलिस फायरिंग के विरोध में 12 घंटे का बंद का आह्वान किया था।हालांकि मुख्यमंत्री और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुज शर्मा ने सिंघनबाड़ी में पुलिस फायरिंग की घटना से इंकार किया है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध गोरखा समर्थकों ने कल रात जलढाका के समीप कुमानी वन कार्यालय में आग लगा दी तथा पुलिस के दो वाहनों में तोड़फोड़ की और जलढाका थाने में आग लगाने का प्रयास किया। जीजेएम के सहायक सचिव ने किसी अज्ञात स्थान से जारी एक बयान में कहा कि सिंघनबाड़ी में पुलिस फायरिंग में उनके तीन समर्थत सुनील राय, महेश गुरुंग और विमल शसंकार की माैत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हुये हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है। बहुत से घायलों को दक्षिणी सिक्किम स्थित नामची अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


राष्ट्रपति पद के लिए राजग उम्मीदवार की घोषणा 23 जून से पहले: नायडू

$
0
0
nda-to-announce-its-presidential-candidate-before-june-23-naidu
नयी दिल्ली, 18 जून, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम. वेंकैया नायडू ने आज कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार की घोषणा 23 जून से पहले कर दी जाएगी। श्री नायडू ने यहां केन्द्रीय मंत्री एवं लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख राम विलास पासवान से मुलाकात के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होेंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार के बारे में फैसला और नाम की घोषणा 23 जून से पहले होगी।” सूत्रों ने बताया कि दोनों नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव के संबंध में चर्चा की। श्री नायडू ने इस संबंध में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल के साथ भी चर्चा की है। श्री पासवान ने कहा है कि उनकी पार्टी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का सम्मान करेगी। ऐसा समझा जा रहा है कि सपा नेताओं ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर एक व्यक्ति का नाम उछाला है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने तृणमूल कांग्रेस और बीजू जनता दल के नेताओं के साथ राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन के संबंध में बातचीत की। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भी कई दलों के नेताओं के साथ इस संबंध में विचार विमर्श किया है। भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनाने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, श्री जेटली और श्री नायडू की एक समिति का गठन किया है। ये नेता देश भर में सभी राजनीतिक दलों के नेताआें से मिल रहे हैं। राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र 28 जून तक भरे जाने हैं और 29 जून को इनकी जांच होगी। इसके लिए 17 जुलाई को मतदान होना है।

जीएसटी : रिटर्न फाइल करने के लिए मिली मोहलत

$
0
0
gst-time-grsnted-to-file-return
नयी दिल्ली 18 जून, सरकार ने आज स्पष्ट कर दिया कि देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) एक जुलाई से ही लागू होगा। हालाँकि, करदाताओं की तैयारियों को लेकर जताई जा रही चिंता के बीच जीएसटी परिषद ने पहले दो महीने के विस्तृत इनवॉयस के साथ रिटर्न भरने के लिए अतिरिक्त समय देने का फैसला किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने यहाँ परिषद की 17वीं बैठक के बाद बताया कि मासिक रिटर्न भरने में समय सीमा को कड़ाई से सिर्फ सितंबर से लागू किया जायेगा, जबकि जुलाई और अगस्त के लिए इसमें छूट दी गयी है। उन्होंने बताया कि बैठक में एडवांस रूलिंग, अपील एवं पुनरीक्षण (रिविजन), आँकलन एवं ऑडिट, मुनाफाखोरी निरोधक नियमों और फंड सेटलमेंट नियमों तथा फॉर्म प्रारूपों को मंजूरी दी गयी। वस्तुओं को एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने संबंधी ई-वे बिल पर सहमति नहीं बन पाने के कारण इसे बाद के लिए टाल दिया गया है तथा तत्काल एक नया नियम बनाकर राज्यों की मौजूदा व्यवस्था को बरकरार रखा जायेगा। श्री जेटली ने कहा कि सहमति बनने के बाद नया नियम बनाकर ई-वे बिल की व्यवस्था शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि लॉटरी के बारे में फैसला हो गया है। सीधे राज्य सरकारों द्वारा चलाई जाने वाली लॉटरी पर 12 प्रतिशत और राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत निजी कंपनियों द्वारा चलाई जाने वाली लॉटरी पर कर की दर 18 प्रतिशत तय की गयी है। जीएसटी परिषद् की अगली बैठक 30 जून को होगी।

भारत ने पाकिस्तान को हॉकी में 7-1 से रोंदा

$
0
0
india-beat-pakistan-7-1-in-hockey
लंदन, 18 जून, दुनियाभर की निगाहें जब भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के खिताबी मुकाबले पर टिकी हुई थीं तो लंदन में दूसरी ओर भारतीय हॉकी टीम ने विध्वंसक प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान को एफआईएच वर्ल्ड लीग हॉकी सेमीफाइनल के पूल बी मैच में 7-1 से रौंदकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। भारतीय टीम इस जीत के साथ पूल बी में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गयी है। भारत ने इससे पहले स्काटलैंड को 4-1 से और कनाडा को 3-0 से पीटा था। पाकिस्तानी टीम इससे पहले हॉलैंड से 0-4 से और कनाडा से 0-6 से करारी शिकस्त खा चुकी थी। पाकिस्तान को इस तरह लगातार दूसरे मैच में बड़ी हार का सामना करना पड़ा। भारत की जीत में ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह, तलविंदर सिंह और आकाशदीप सिंह ने दो-दो गोल किये जबकि प्रदीप मोर ने एक अन्य गोल किया। पाकिस्तान का एकमात्र गोल मोहम्मद उमर ने किया।



भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी के इस मुकाबले से ज्यादा लोगों की निगाहें लंदन के ओवल मैदान पर दोनों देशों की क्रिकेट टीमों के मैच पर लगी हुई थीं। मनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने गज़ब का प्रदर्शन करते हुये पाकिस्तान को शर्मनाक शिकस्त का स्वाद चखा दिया। भारत ने पहले हाफ में ही 3-0 की बढ़त बना ली थी जिसके बाद पाकिस्तान के पास वापसी करने का कोई मौका नहीं रह गया था। टीम इंडिया का पहला गोल ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत ने 13वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर किया। उनके शानदार शॉट ने पाकिस्तान के गोलकीपर अमज़द अली को छका दिया। हरमनप्रीत का टूर्नामेंट में यह दूसरा गोल था। दूसरे क्वार्टर में 21वें मिनट में तलविंदर ने बायें छोर से सरदार सिंह के शानदार प्रयास पर गोल किये। एस वी सुनील ने गेंद को डिफ्लेक्ट किया और तलविंदर ने अंतिम क्षणों में गेंद काे गोल में पहुंचा दिया।  तलविंदर ने 24वें मिनट में एक और शानदार गोल कर भारत को 3-0 से आगे कर दिया। दूसरे हाफ के शुरू होते ही हरमनप्रीत ने भारत के चौथे पेनल्टी कार्नर पर पाकिस्तान के गोल का तख्ता खड़का दिया। भारत अब 4-0 से आगे हो गया है। आकाशदीप सिंह ने 47वें मिनट में भारत का पांचवां गोल दाग दिया। 



आकाशदीप ने गेंद संभालने के बाद अपने लिये जगह बनाई और उनके शॉट को रोकने का गोलकीपर अमज़द अली के पास कोई मौका नहीं था। आकाश का टूर्नामेंट में यह तीसरा गोल था। उन्होंने अब तक तीनों ही मैचों में एक एक गोल किया है। रही सही कसर प्रदीप मोर ने 49वें मिनट में एक मुश्किल कोण से खूबसूरत गोल कर पूरी कर दी। भारत अब 6-0 से आगे हो चुका था। छह गोल खाने के बाद पाकिस्तान ने अपना गोलकीपर बदल दिया। अमज़द अली बाहर चले गये और हज़र अब्बास को उनकी जगह उतारा गया। हज़र के आने के बाद पाकिस्तान को उसका पहला गोल मिल गया। मोहम्मद उमर ने 57वें मिनट में मैदानी गोल से हार का अंतर कम किया। लेकिन 59वें मिनट आकाशदीप ने अपना दूसरा गोल दागते हुये भारत को 7-1 सेे जीत दिला दी। आकाशदीप का टूर्नामेंट में यह चौथा गोल था। आकाश अब टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल के मामले में अर्जेंटीना के गोंजालो पिलेट के बाद दूसरे नंबर पर आ गये हैं। गोंजालो के छह गोल हैं। भारत का अगला मुकाबला 20 जून को हॉलैंड से होगा जबकि इससे एक दिन पहले 19 जून को पाकिस्तान की टीम स्काटलैंड से भिड़ेगी। 

श्रीकांत बने इंडोनेशिया ओपन चैंपियन

$
0
0
srikanth-won-indoneshia-open
जकार्ता,18 जून, भारत ने किदांबी श्रीकांत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए जापान के काजूमासा सकई को रविवार को लगातार गेमों में 21-11, 21-19 से हराकर पहली बार इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन में अपने स्वप्निल प्रदर्शन को फाइनल में भी बरकरार रखा और खिताब अपने नाम किया। श्रीकांत सेमीफाइनल में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी कोरिया के सोन वान हो को पराजित किया था और अब फाइनल में उन्होंने जापानी खिलाड़ी को शिकस्त दे दी। विश्व रैंकिंग में 22 वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का यह तीसरा सुपर सीरीज खिताब है। उन्होंने इससे पहले 2014 में चाइना ओपन और 2015 में इंडिया ओपन के सुपरसीरीज खिताब जीते हैं। इस खिताबी जीत के बाद श्रीकांत की रैंकिंग में निश्चित रूप से उल्लेखनीय सुधार आयेगा। इंडोनेशिया ओपन में इस बार भारतीय पुरुष खिलाड़ियों का प्रदर्शन ऐतिहासिक रहा। भारत की महिलाओं में ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू और पूर्व नंबर एक सायना नेहवाल दूसरे दौर में बाहर हो गयी थीं लेकिन एचएस प्रणय और श्रीकांत ने तिरंगा बुलंद रखा। प्रणय ने करिश्माई प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक स्वर्ण विजेता और विश्व चैंपियन चेन लोंग को पराजित किया जबकि श्रीकांत ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सोन वान हो को धूल चटा दी। भारतीय बैडमिंटन के इतिहास में यह पहला ऐसा टूर्नामेंट बन गया जिसमें दो भारतीय पुरुष खिलाड़ियों ने ओलंपिक पदक विजेताओं और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी को हराया। 18 जून रविवार के जिस दिन पूरा देश और मीडिया भारत और पाकिस्तान के बीच इंग्लैंड के लंदन में चैंपियंस ट्राफी के खिताबी मुकाबले पर टकटकी लगाये बैठा था तो उसी दिन श्रीकांत ने इंडोनेशिया के जकार्ता में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए खिताबी जीत दर्ज की। 


श्रीकांत इंडोनेशिया ओपन खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये हैं। इससे पहले यह उपलब्धि लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना के नाम थी जिन्होंने 2009, 2010 और 2012 में यह खिताब जीता था। आंध्र प्रदेश के गुंटूर के 24 साल के श्रीकांत ने 10 लाख डालर की पुरस्कार राशि वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में काजूमासा को हराने में मात्र 37 मिनट का समय लगाया और हमवतन प्रणय की काजूमासा के हाथों मिली हार का बदला भी चुका लिया। काजूमासा फाइनल में हार गये लेकिन उनके लिये यह बड़ी उपलब्धि रही कि वह क्वालिफिकेशन से फाइनल तक पहुंचे। श्रीकांत और 47 वीं रैंकिंग के काजूमासा के बीच यह पहला करियर मुकाबला था। भारतीय खिलाड़ी ने मैच में सधी हुयी शुरुआत की और पहले तीन अंक तक दोनों खिलाड़ी लगभग बराबरी पर रहे। श्रीकांत ने 2-3 के स्कोर पर लगातार तीन अंक लेते हुए 5-3 की बढ़त बनाई और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्होंने 9-8 के स्कोर पर लगातार पांच अंक और फिर 13-9 के स्कोर पर लगातार छह अंक लेकर 19-9 की मजबूत बढ़त बना ली। श्रीकांत ने 21-11 के स्कोर पर पहला गेम समाप्त कर दिया। दूसरे गेम में काजूमासा ने अच्छी शुरुआत की और जल्द ही 4-2 से आगे हो गये। उन्होंने फिर लगातार तीन अंक लेकर 7-3 की बढ़त बना ली। जापानी खिलाड़ी इस गेम में ज्यादा बेहतर खेल रहे थे और श्रीकांत ने शुरुआत में कुछ गलतियां की जिससे वह पिछड़ गये। काजूमासा ने अपनी बढ़त को 9-4, 11-6 ,12-7 और 13-10 पहुंचा दिया लेकिन जीवट के धनी श्रीकांत ने अपना जज्बा बनाये रखा और लगातार चार अंक लेकर 14-13 से आगे हो गये। काजूमासा ने फिर 17-15 की बढ़त बनाई लेकिन श्रीकांत ने 17-17 पर बराबरी हासिल की। काजूमासा फिर 18-17 और 19-18 से आगे हो गये। श्रीकांत ने इस मौके पर अपना तमाम अनुभव और कौशल झोंकते हुए लगातार तीन अंक हासिल किये और 21-19 से दूसरा गेम तथा खिताब जीत लिया। श्रीकांत अपनी ऐतिहासिक जीत की खुशी पर उछल पड़े और उन्होंने दर्शकों का अभिवादन किया। श्रीकांत इस साल अप्रैल में सिंगापुर ओपन के फाइनल में हमवतन बी साई प्रणीत से तीन गेमों में हार गयेथे लेकिन इंडोनेशिया ओपन में उन्होंने खिताब जीतने का मौका अपने हाथ से फिसलने नहीं दिया। श्रीकांत ने 2014 में चीन के लिन डैन को हराकर चाइना ओपन सुपर सीरीज खिताब जीता था। तब वह सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने थे और इंडोनेशिया ओपन के साथ उन्होंने अपनी उपलब्धि में एक और ताज जोड़ लिया। 

पाकिस्तान ने भारत से छीना ताज

$
0
0
pakistan-won-chaimpions-trophy
लंदन, 18 जून, भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला टीम इंडिया के बेहद खराब प्रदर्शन से फुस्स साबित हो गया। पाकिस्तान ने ओपनर फख़र जमान (114) के शानदार शतक और तेज़ गेंदबाज मोहम्मद आमिर (16 रन पर तीन विकेट) के तूफानी स्पेल की बदौलत भारत को रविवार को 180 रन से करारी शिकस्त देकर पहली बार आईसीसी चैंपियंस ट्राफी का खिताब जीत लिया। पाकिस्तानी टीम भारत से पहला लीग मैच हारने के बाद गज़ब की वापसी करते हुये फाइनल में पहुंची और उसने टीम इंडिया को खेल के सभी विभागों में ध्वस्त कर पहली बार खिताब अपने नाम किया। पाकिस्तान पहली बार चैंपियंस ट्राफी के फाइनल में खेल रहा था और उसने फख़र के शानदार शतक से 50 ओवर में चार विकेट पर 338 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद टीम इंडिया की मजबूत बल्लेबाजी को 30.3 ओवर में 158 रन पर धराशायी कर दिया। अपनी चोट से उबरकर फाइनल में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपने पहले स्पेल में रोहित शर्मा(शून्य), कप्तान विराट कोहली (पांच) और शिखर धवन(21) के विकेट लेकर भारत को ऐसे करारे झटके दिये जिससे टीम इंडिया वापसी नहीं कर पायी। हालांकि सातवें नंबर के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने 43 गेंदों में चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 76 रन की तूफानी पारी खेली लेकिन उनके रनआउट होते ही भारत की तमाम उम्मीदें जमींदोज़ हो गयीं। युवराज सिंह 22, महेंद्र सिंह धोनी चार, केदार जाधव नौ, रवींद्र जडेजा 15 ,रविचंद्रन अश्विन एक और जसप्रीत बुमराह एक रन बनाकर पवेलियन लौट गये। पूरी भारतीय टीम 30.3 ओवर में 158 रन पर लुढ़क गयी जो बेहद शर्मनाक प्रदर्शन रहा। भारतीय कप्तान विराट ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा था कि टीम किसी तरह के दबाव में नहीं है लेकिन फाइनल में भारतीय बल्लेबाजों पर बड़े स्कोर का तनाव साफ दिखाई दिया जिसके चलते उन्होंने लगातार विकेट गंवाये। पांड्या के रनआउट होने में उनसे ज्यादा जडेजा का दोष रहा जो क्रीज पर आगे निकलकर फिर वापिस क्रीज पर लौट गये। पांड्या रनआउट होने के बाद बेहद गुस्से में आ गये और वापिस लौटते हुये जडेजा को कई बार घूरकर देखा। पांड्या ने सीमा रेखा पर पहुंचकर बाउंड्री पर अपना बल्ला भी पटका। पांड्या के रनआउट होने के चार रन बाद जडेजा भी वापिस पवेलियन चल दिये। 


यह भारतीय बल्लेबाजी का बेहद शर्मनाक प्रदर्शन था जिसने पूरे टूर्नामेंट में इससे पहले तक शानदार बल्लेबाजी की थी। आमिर ने पहले ओवर में रोहित को पगबाधा किया। आमिर ने भारत को सबसे बड़ा झटका उस समय दिया जब उनकी गेंद पर विराट कोहली लाइन के विपरीत खेलने की कोशिश में प्वांइट पर शादाब खान को कैच थमा बैठे। आमिर ने फिर शिखर को विकेटकीपर और कप्तान सरफराज खान के हाथों कैच करा दिया। 33 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद टीम इंडिया ने सिर्फ हारी हुई लड़ाई लड़ी। लेग स्पिनर शाहदाब खान ने युवराज को पगबाधा किया। धोनी ने आने के साथ ही हसन अली पर अनावश्यक ऊंचा शॉट खेलकर इमाद वसीम को कैच थमाया जबकि जाधव को शादाब ने सरफराज के हाथों कैच करा दिया। पांड्या ने छह जबरदस्त छक्के उड़ाते हुये 76 रन की जबरदस्त पारी खेली। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत कम से कम अपनी हार को सम्मानजनक बना देगा। लेकिन जडेजा कवर में गेंद खेलकर क्रीज पर आगे निकल आये। उन्हें आगे आता देख पांड्या तेजी से दौड़ पड़े लेकिन चंद कदमों के बाद जडेजा ने अपने कदम वापिस क्रीज में खींच लिये और पांड्या रनआउट हो गये। जडेजा को यहां अपने विकेट का बलिदान करना चाहिये था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाये। पांड्या ने इस पर काफी रोष जताया। पांड्या का विकेट 152 के स्कोर पर गिरा और फिर छह रन जोड़कर शेष तीन विकेट भी निकल गये। भारत का आखिरी विकेट गिरते ही पाकिस्तानी टीम और उसके समर्थकों ने ओवल मैदान पर जश्न मनाना शुरू कर दिया। आमिर ने 16 रन पर तीन विकेट, हसन ने 19 रन पर तीन विकेट, शादाब ने 60 रन पर दो विकेट और जुनैद खान ने 20 रन पर एक विकेट लिया। पाकिस्तान की 1992 के विश्वकप और 2009 के ट्वंटी 20 विश्वकप के बाद यह तीसरी बड़ी खिताबी जीत है। उसका 50 ओवर के क्रिकेट में यह दूसरा आईसीसी खिताब है। पाकिस्तान ने पहला मैच भारत से 124 रन से हारा था और फाइनल में उसने 180 रन की जीत से बदला चुकाया। पाकिस्तानी जीत के सबसे बड़े हीरो रहे ओपनर फख़र ज़मान (114) जिन्होंने अपने करियर का पहला शतक जमाकर टीम को चार विकेट पर 338 रन के मजबूत स्कोर पर पहुंचाया जो इस टूर्नामेंट में किसी टीम का सर्वाधिक स्कोर था। भारतीय कप्तान विराट कोहली का ओवल मैदान में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला सिरे से गलत साबित हो गया। फख़र ने अज़हर अली (59) के साथ पहले विकेट के लिये 23 ओवर में 128 और फिर बाबर आज़म (46) के साथ दूसरे विकेट के लिये 10.1 ओवर में 72 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। पाकिस्तान का 338 रन का स्कोर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुये उसका सबसे बड़ा स्कोर है। अपना चौथा वनडे खेल रहे फख़र ने इससे पहले तीन मैचों में कुल 138 रन बनाये थे लेकिन इस बार उन्होंने 106 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 114 रन ठोक डाले। फख़र ने यह शतक ऐसे समय बनाया जब पाकिस्तान को भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाने के लिये एक बड़ी पारी की जरूरत थी। फख़र के जोड़ीदार अज़हर अली ने 71 गेंदों पर 59 रन में छह चौके और एक छक्का लगाया। बाबर आज़म ने 52 गेंदों पर 46 रन में चार चौके लगाये। पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज़ ने 37 गेंदों पर नाबाद 57 रन की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये। इमाद वसीम ने 21 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 25 रन का योगदान दिया। शोएब मलिक ने 12 रन बनाये। पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करने वाले भारतीय गेंदबाजों ने फाइनल में आश्चर्यजनक रूप से काफी खराब गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। भारतीय फील्डरों का स्तर भी लचर रहा। जसप्रीत बुमराह तो चौथे ओवर में नो बॉल कर फख़र का विकेट लेने से चूक गये।


फख़र का उस समय स्कोर तीन रन था और वह विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपक लिये गये थे। लेकिन बुमराह का पैर क्रीज से बाहर था और यह गेंद नो बॉल निकली। फख़र ने इस जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुये करियर का पहला शतक ठोक डाला। फख़र इस तरह चैंपियंस ट्राफी में शतक बनाने वाले सईद अनवर और शोएब मलिक के बाद तीसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गये। भारतीय गेंदबाजों ने शुरूआती तीन ओवर अच्छे डाले जिसमें सिर्फ चार रन ही गये। लेकिन इसके बाद फख़र और अज़हर की साझेदारी ने भारतीय गेंदबाजों के हौंसलों को पस्त कर दिया। उन्होंने भारतीय तेज और स्पिन गेंदबाजों पर आसानी से रन बटोरे। भारत के दोनों ही स्पिनर खासे महंगे साबित हुये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 10 ओवर में 70 रन लुटाये जबकि लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने आठ ओवर में 67 रन दिये। बुमराह ने नौ ओवर में 68 रन दिये। भारतीय गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार ही कुछ प्रभावशाली रहे जिन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर एक विकेट लिया। हार्दिक पांड्या को 10 अोवर में 53 रन पर एक विकेट और पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर केदार जाधव काे तीन ओवर में 27 रन पर एक विकेट मिला। पाकिस्तान का पहला विकेट 128 के स्कोर पर गिरा जब अज़हर अली रनआउट हुये। फख़र टीम के 200 के स्कोर पर आउट हुये। उन्हें पांड्या ने जडेजा के हाथों कैच कराया। शोएब मलिक को भुवनेश्वर ने जाधव के हाथों लपकवा दिया। बाबर आज़म का विकेट जाधव ने और कैच युवराज ने लपका। पाकिस्तान के चार विकेट 267 रन तक गिर गये थे लेकिन हफीज और इमाद वसीम ने पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 7.3 ओवर में 71 रन ठोक डाले और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ वनडे में अपना दूसरा सर्वश्रेष्ठ और चैंपियंस ट्राफी का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर बना डाला। भारत ने 25 अतिरिक्त रन भी लुटाये जिसमें 13 वाइड आैर तीन नो बॉल थीं इनमें से एक नो बॉल तो भारत को अंत में ऐसी भारी पड़ी जिसका बुमराह और टीम इंडिया को लंबे समय तक अफसोस रहेगा। 

मैंने पहले कहा था टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है : सरफराज

$
0
0
i-told-tournament-not-edns-sarfaraz
लंदन, 18 जून, आईसीसी चैंपियंस ट्राफी में पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल करने वाले पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने रविवार को कहा कि उन्होंने पहले मैच की हार के बाद अपने खिलाड़ियों से कहा था कि टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है। सरफराज़ ने फाइनल जीतने के बाद कहा“ पहले मैच में भारत से मिली बड़ी हार के बाद मैंने अपने खिलाड़ियों से कहा था कि टूर्नामेंट अभी समाप्त नहीं हुआ है और वे वापसी कर सकते हैं। हमने वापसी की, हम आज फाइनल खेले और हमने खिताब जीता।” मैन ऑफ द मैच बने शतकधारी फखर जमान की तारीफ करते हुये सरफराज़ ने कहा“ वह एक जबरदस्त बल्लेबाज है और अपने पहले ही आईसीसी टूर्नामेंट में उन्होंने चैंपियन की तरह बल्लेबाजी की। वह भविष्य में पाकिस्तान के लिये महान खिलाड़ी बन सकते हैं।” अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से अभिभूत सरफराज़ ने कहा“ पूरा श्रेय गेंदबाजों आमिर, हसन, शादाब, जुनैद और हफीज को जाता है जिन्होंने शानदार गेंदबाजी की। यह एक युवा टीम है और मैं अपने खिलाड़ियों को इस खिताब का श्रेय देता हूं। इस जीत से पाकिस्तानी क्रिकेट का मनोबल ऊंचा होगा। हम अब चैंपियन हैं और यह मेरे और मेरे देश के लिये एक गर्व का क्षण है।”

गंगा एक्ट पूरी दुुुनिया में नदी सरंक्षण का होगा अादर्श कानून: उमा

$
0
0
ganga-act-will-be-lawful-law-for-river-protection-in-the-world-says-uma
नयी दिल्ली, 19 जून जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने कहा है कि जीवनदायनी गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रस्तावित गंगा एक्ट पूरी दुनिया में नदी संरक्षण का एक आदर्श कानून साबित होगा। सुश्री भारती ने आज यहां अपने मंत्रालय की तीन वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी देने के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि गंगा में प्रदूषण कोैन फैलाता है, इसकी जिम्मेदारी जब तक तय नहीं होगी तब तक प्रदूषण खत्म करने के लाख उपाय कर लें उसका कोई असर नहीं होने वाला है,इसलिए उनका मंत्रालय गंगा एक्ट पर तेजी से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि गंगा में औसतन रोजाना 20 लाख लोग नहाते हैं। सालाना स्तर पर यह औसत 60 करोड़ तक पहुंच जाता है। कई सारी ऐसी औद्योगिक इकाइयां हैं जो पंजीकृत नहीं हैं, वे भी औद्योगिक कचरा गंगा में बहाती हैं। ऐसे में यह तय करना मुश्किल है कि आखिर गंगा को गंदा कौन करता है। यह जवाबदेही तय करने और उन्हें दंडित करने के लिए गंगा एक्ट लाया जा रहा है। उन्हाेंने कहा कि कानून बन जाने से प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकेगी। सुश्री भारती ने कहा कि कानून बनाने के लिए महामना पंडित मदनमोहन मालवीय के पोते पूर्व जस्टिस गिरधर मालवीय की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। समिति सभी पक्षाें की राय के साथ बारीकी से हर मुद्दे की जांच कर रही है। पूरी दुनिया के नदी संरक्षण कानूनों का विशद अध्ययन किया जा रहा है। कानून बनाते समय हर संवेदनशील और मानवीय पहलु पर भी गौर किया जा रहा है। उन्हाेंने बताया कि कानून बनाने का काम अंतिम चरण में है। इसे बस अब कैबिनेट की मंजूरी के लिए पेश किया जाना बाकी है। यह काम भी जल्दी ही पूरा हो जाएगा। 
गंगा एक्ट पूरी दुुुनिया में नदी सरंक्षण का होगा अादर्श कानून: उमा

मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों का करना होगा पालन- उच्चतम न्यायालय

$
0
0
will-have-to-obey-majithia-pay-board-says-sc
नयी दिल्ली 19 जून, उच्चतम न्यायालय ने आज स्पष्ट किया कि सभी समाचार पत्रों एवं संवाद समितियों को मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों का पूर्ण रूप से पालन करना होगा। न्यायालय ने कहा कि कोई भी समाचार संगठन अपनी खराब आर्थिक स्थितियों को आधार बनाकर वेतन बोर्ड की सिफारिशों को लागू करने से मना नहीं कर सकता है। शीर्ष अदालत ने कहा कि मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों पर कोई समझौता नहीं हो सकता है। हालांकि न्यायालय ने अभी तक वेतन बोर्ड की सिफारिशों का पूर्ण पालन नहीं करने वाले समाचार संगठनों के विरुद्ध अदालत की अवमानना का मामला शुरू करने से इन्कार कर दिया।

पंजाब में 60 फीसदी सिख युवा नशे के शिकार : मंड

$
0
0
60-percent-of-youth-in-punjab-are-drug-addicted
जालंधर 19 जून, सरबत खालसा द्वारा नियुक्त शिरोमणी गुरूद्वारा प्रबंधक समिति के कार्यकारी प्रधान ध्यान सिंह मंड ने कहा कि एसजीपीसी द्वारा गुरूद्वारों के कुप्रबंध और उचित धार्मिक दिशा निर्देशों के अभाव में 60 फीसदी सिख युवा नशे की गिरफ्त में आ चुके हैं। गुरूद्वारों के प्रबंध को सुधारने के लिए आज ‘गुरूद्वारा प्रबंध सुधार लहर ’ की शुरूआत करते हुए श्री मंड ने कहा कि एसजीपीसी तथा पंजाब सरकार राज्य में श्री गुरूग्रंथ साहिब की हो रही बेअदवी की घटनाओं को रोकने में असफल रहीं हैं। उन्होने कहा कि बेअदवी के संबंध में जितनें भी रोष प्रदर्शन हुए हैं उनमें से किसी में भी एसजीपीसी ने हिस्सा नहीं लिया। उन्होने कहा कि श्री अकाल तख्त के पांच तख्तों के जत्थेदारों ने बेअदवी की घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। श्री मंड ने कहा कि दरबार साहिब में चढ़ने वाले चढ़ावे का दुरूपयोग हो रहा है। मौजूदा एसजीपीसी ने दलितों को प्रबंधन में कोई स्थान नहीं दिया है। उन्होने कहा कि गुरूद्वारों के प्रबंध बिगड़ चुके हैं जिसे सुधारने के लिए पूरे राज्य में एक लहर चलाई जाएगी जिसके तहत जिला स्तर पर बैठकें की जाएंगी। उन्होने कहा कि गुरूद्वारा प्रबंध सुधार लहर का मुख्य उदेश्य अमृत संचार करना, नशे को रोकना, गुरूद्वारा प्रबंधन में दलितों को उचित प्रतिनिधित्व देना और दान दहेज प्रथा को खतम करने जैसे मुदों पर विचार चर्चा की जाएगी। 

श्री मंड ने कहा कि पंजाब में पूर्व की अकाली दल-भाातीय जनता पार्टी गठबंधन की सरकार ने किसी भी घटना में इंसाफ देने की कोशिश नहीं की। राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्दर सिंह ने भी सत्ता में आने से पहले वायदा किया था कि सरकार बनने पर सबसे पहले बेअदवी के दोषियों को पकड़ कर सजा दी जाएगी लेकिन अफसोस है कि सरकार बनने के चार महीने गुजर जाने पर भी अभी तक इस दिशा में कोई कार्य नहीं किया गया है। उन्होने कहा कि इसीलिए हम अपनी सुधार लहर शुरू कर रहे हैं ताकि किसी भी धर्म के धार्मिक ग्रंथ का अपमान ना हो। उन्होंने कहा कि लहर के पहले चरण में समूचे ग्रंथियों और पाठियों से बैठक कर उनकी समस्याएं सूनी जाएंगी तथा उनकी मुश्किलों को सुधारने के लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होने बताया कि लहर की पहली बैठक 22 जून को फिरोजपुर, 24 को मोगा, 26 जून को बठिंडा, 28 जून को पटियाला, छह जुलाई को फतेहगढ़ साहिब, सात जुलाई को मोहाली, आठ को चंडीगढ़, नौ जुलाई को संगरूर, 10 को अमृतसर, 12 को तरनतारन, 13 को गुरदासपुर, 15 को बरनाला, 18 को लुधियाना, 19 को जालंधर, 20 को होशियारपुर, 21 को मुक्तसर, 22 को पठानकोट, 24 को फरीदकोट, 28 को मानसा, 29 को फाजिलका, 31 को कपूरथला और एक अगस्त को नवांशहर में होगी। लहर के दूसरे चरण में राजनीतिक नेताओं, धार्मिक प्रचारकों, संतों तथा सत्कार समितियों के साथ बैठकें की जाएंगी।  

जेटली चार दिन की यात्रा पर रूस जायेंगे

$
0
0
jetley-to-go-on-4-days-russia-tour
 नयी दिल्ली 19 जून, रक्षा मंत्री अरूण जेटली भारत- रूस सैन्य तकनीकी सहयोग बैठक में हिस्सा लेने के लिए कल से चार दिन की यात्रा पर रूस जा रहे हैं। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार श्री जेटली 20 से 23 जून तक रूस यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान वह रूस के रक्षा जनरल सेर्गेई शेयुगू के साथ रक्षा संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बातचीत करेंगे। श्री जेटली रूस के उप प्रधानमंत्री दीमित्री रोगोजिन से भी मिलेंगे और विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इस दौरान वैज्ञानिक और तकीनीकी सहयोग पर विशेष रूप से बातचीत होगी। 

बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति पद के लिए राजग के उम्मीदवार

$
0
0
nda-announces-ramnath-kovind-as-a-candidate-for-president
नयी दिल्ली 19 जून, भाजपा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में आज दलित नेता और बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को राजग के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। भाजपा संसदीय बोर्ड की करीब दो घंटे तक चली बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि कोविंद 23 जून को इस शीर्ष संवैधानिक पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इस पद के लिए राजग के चयन के बारे में सूचित कर दिया गया है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मुझे उम्मीद है कि इस नाम पर सभी सहमत होंगे ।  

सेंसेक्स 146 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,600 के पार

$
0
0
sensex-146-points-up-and-nifty-beyond-9600
मुंबई 19 जून, एशियाई बाजारों में तेजी के रूझान और जीएसटी पर होती प्रगति से शुरआती कारोबार में शेयर बाजारों में चढ़कर खुले। सेंसेक्स जहां 146 अंक से ज्यादा बढ़ा वहीं निफ्टी 9,600 अंक को पार कर गया।तीस कंपनियों के शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 146.23 अंक यानी 0.47 प्रतिशत चढ़कर 31,202.63 अंक पर खुला है। पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 99.51 अंक की गिरावट देखी गई थी। इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 43.20 अंक यानी 0.45 प्रतिशत चढ़कर 9,631.25 अंक पर खुला है. ब्रोकरों के अनुसार पिछले हफ्ते वाल स्ट्रीट के रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद एशियाई बाजारों के शुरूआती संकेत तेजी लिए रहे जिसका असर घरेलू शेयर बाजार पर मिला। इसके अलावा जीएसटी परिषद के कारोबारियों को रिटर्न फाइल करने के लिए जीएसटी लागू होने के बाद शुरूआती दो महीनों की छूट देने से भी शेयर बाजार में तेजी का रूख देखा गया।

Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images