Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live

देश को 'मां-बेटे'और उत्तर प्रदेश को 'बाप-बेटे'ने लूटा : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कान्हा की नगरी में कहा कि देश में 'मां-बेटे'और उत्तर प्रदेश में 'बाप-बेटों'ने बंटाधार कर दिया है। उन्होंने कहा, "अपने प्रदेश से मुझे 60 कमल के फूल भेजिए। मैं आपको मजबूत सरकार के साथ मजबूत हिंदुस्तान दूंगा।"मोदी ने हरदोई, एटा और मथुरा में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अभी तक जिन 232 लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है, वहां के लोगों ने एक मजबूत सरकार की नींव रख दी है, लेकिन आपको एक बहुमत वाली सरकार देने के लिए मतदान करना है।

मथुरा में मोदी ने कहा कि जब गुजरात में साबरमती नदी साफ हो सकती है तो मथुरा की यमुना क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि जब मक्का-मदीना पर्यटन की तर्ज पर आगे बढ़ सकता है तो सवा सौ करोड़ लोगों की आस्था का प्रतीक ब्रजधाम क्यों विकसित नहीं हो सकता? हमें इस कलंक को धोना है।  सभा में मौजूद भीड़ से खुश मोदी ने कहा कि आज यहां की भीड़ को देखकर राजनीतिक पंडित समझ गए होंगे कि कौन जीत रहा है। 

मोदी ने कहा, "25-30 साल पहले मक्का मदीना कुछ नहीं था। आज उसकी इनकम को देखिए। आज वहां लाखों की संख्या में लोग जाते हैं, जबकि श्रीकृष्ण की नगरी होने के बाद भी मथुरा-वृंदावन में कुछ नहीं है। मुझे यह कलंक मिटाना है। सवा सौ करोड़ लोगों की आस्था का केंद्र ब्रजधाम को ऐसी जगह बनानी है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।" 

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं हेमा जी का अभिनंदन करता हूं जिन्होंने अपना कला के माध्यम से श्रीकृष्ण को पूरी दुनिया में पहुंचाया। यमुना के बिना कृष्ण अधूरे हैं। कृष्ण की यमुना को यहां गंदी नाली बना दिया गया है। मैं चाहता हूं कि यमुना शुद्ध हो और यमुना कैसे शुद्ध होगी यह मैं अच्छी तरह से जानता हूं।" एटा में एक चुनावी जनसभा में मोदी ने कहा, "आप समूचे देश से 300 कमल जिताकर संसद भेजिए। मैं आपकी किस्मत बदल दूंगा। जो 60 वर्षो में नहीं हुआ, वह 60 महीने में करके दिखाऊंगा।"

उन्होंने कहा, "लोग मेरी गरीबी का मजाक उड़ाते हैं लेकिन मुझे इस बात पर गर्व है कि मैंने चाय बेची है, देश नहीं बेचा है।"राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि जो लोग सोने का चम्मच लेकर पैदा होते हैं, उन्हें क्या मालूम की गरीबी क्या होती है।  उन्होंने कहा कि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद संसद को अपराधियों से मुक्त किया जाएगा चाहे उसमें अपने भाजपा के लोग भी क्यों न शामिल हों।

मोदी अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं और गुजरात के वड़ोदरा और उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भ्रष्टाचार विरोधी जनलोकपाल आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से है। हरदोई में मोदी ने कहा कि चुनाव जीतूं या हारूं उसकी परवाह नहीं है। कभी उसूलों से पीछे नहीं हटूंगा।

मोदी ने कहा, "16 मई को चुनाव के नतीजे आने के बाद अपराधियों का खेल नहीं चलेगा। सरकार बनने के बाद सभी सांसदों के शपथपत्रों की जांच की जाएगी और जिन लोगों पर भी गंभीर मुकदमे होंगे उनकी एक सूची बनाई जाएगी। यह सूची सर्वोच्च न्यायालय को भेजी जाएगी और उनके मुकदमों का जल्द से जल्द फैसला किया जाएगा। मैं संसद को अपराधियों से मुक्त करने का काम करूंगा।"

उन्होंने कहा, "संसद को अपराधियों से मुक्त करने के लिए यदि भाजपा और एनडीए के सांसदों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी पड़े तो वह भी करूंगा लेकिन संसद को इनसे मुक्त रखूंगा ताकि अगले आम चुनाव में कोई अपराधी चुनाव लड़ने की हिम्मत न जुटा सके।"मोदी ने कहा कि अब लोगों को गुंडागर्दी से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन सबकी जगह अब जेल में होगी। उन्होंने कहा, "कांग्रेस उपाध्यक्ष गरीबी का मजाक उड़ाते हैं। वह गरीबी को टूरिज्म समझते हैं लेकिन हमने गरीबी को करीब से जिया है। मैं जानता हूं गरीबी क्या होती है।"

मोदी ने कहा कि उप्र में बाप-बेटे का राज चलता है तो केंद्र में मां-बेटे का राज चलता है, लेकिन आपको यही सब खत्म करना है। उप्र में सरकारें पांच वर्षो तक बदले की भावना से ही काम करती हैं। उन्होंने कहा, "बाप-बेटे की सरकार आती है तो बहन जी को परेशान करती है और बहन जी की सरकार आती है तो वह बाप-बेटे से बदला लेने का काम करती हैं। उप्र में पांच साल बदले की राजनीति होती है और विकास का काम पिछड़ जाता है।" 

मुलायम सिंह यादव आज आजमगढ़ से पर्चा भरेंगे

$
0
0

mulayam singh yadav
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव मंगलवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। मुलायम लोकसभा की दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि मुलायम मंगलवार दोपाहर आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। पर्चा दाखिल करने से पहले वह पूजा पाठ करेंगे। पर्चा भरने के बाद मुलायम कलेक्ट्रेट से आईटीआई मैदान तक रोड शो करेंगे और फिर एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुलायम आजमगढ़ के अलावा मैनपुरी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। मैनपुरी सीट से वह नामांकन दाखिल कर चुके हैं। आजमगढ़ सीट पर आखिरी चरण में 12 मई को मतदान होना है। आजमगढ़ सीट पर मुलायम की टक्कर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)के उम्मीदवार एवं मौजूदा सांसद रमाकांत यादव से है।

गैरजिम्मेदाराना बयान की निंदा करता हूं : मोदी

$
0
0

narendra modiभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पार्टी का शुभचिंतक कहने का दावा करने वाले लोगों के गैरजिम्मेदाराना बयान पर नाखुशी जाहिर की है।  मोदी ने ट्विटर पर लिखा, "मैं ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान की निंदा करता हूं और ऐसा करने वालों से मैं अपील करता हूं कि वे इससे बचें।" मोदी का यह बयान विश्व हिंदू परिषद(विहिप) के नेता प्रवीण तोगड़िया और पार्टी नेता गिरिराज सिंह के कथित भड़काऊ बयान के बाद आया है। 

गुजरात के मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि पूरा देश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ देख रहा है क्योंकि यह सुशासन और विकास के मुद्दे पर आम लोगों के बीच पहुंच रहा है। उन्होंने बिना किसी नेता का नाम लिए कहा, "भाजपा के शुभचिंतक होने का दावा करने वाले संकीर्ण बयान के जरिए विकास एवं सुशासन के मुद्दे से प्रचार अभियान को भटका रहे हैं।"

तोगड़िया ने कथित रूप से यह बयान दिया था कि मुसलमानों को हिंदूओं के इलाके से बाहर कर दिया जाना चाहिए। उनके इस बयान ने सोमवार को विवाद पैदा कर दिया था। गत सप्ताह झारखंड के देवघर में भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा था कि जो मोदी का विरोध कर रहे हैं, वे पाकिस्तान की तरफ देख रहे हैं, और उनके लिए भारत में नहीं, बल्कि पाकिस्तान में जगह है।

बिहार के नालंदा में सड़क दुर्घटना, 7 लोगों की मौत

$
0
0

bihar map
बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रक और ऑटो के बीच हुई टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई जबकि छह से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार, सुबह बेना थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित पैसना गांव के करीब 15 श्रमिक एक ऑटो पर सवार होकर बिहारशरीफ काम करने जा रहे थे, इस दौरान आशानगर क्षेत्र के पंचाने नदी पर बनी पुल के नजदीक विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से ऑटो की टक्कर हो गई।

राष्ट्रीय राजमार्गं संख्या-31 पर हुई इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही सात श्रमिकों की मौत हो गई जबकि छह से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को बिहारशरीफ के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इनमें से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को पटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटनास्थल पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। 

मुदगल कमिटि से आईपीएल प्रकरण की जांच की मांग

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने मंगलवार को जस्टिस मुकुल मुदगल समिति से पूछा कि क्या यह आईपीएल-6 से जुड़े सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच के लिए तैयार है। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ए.के.पटनायक की अध्यक्षता वाली पीठ ने वरिष्ठ वकील गोपाल सुब्रमणियम से पूछा कि क्या न्यायमूर्ति मुदगल मामले की जांच के इच्छुक हैं। 

न्यायालय ने कमिटि से कहा कि अगर यह जांच के लिए तैयार है तो इसके लिए इसे जांचकर्ताओं का सहयोग प्राप्त होगा। कमिटि की तरफ से न्यायालय में पेश हुए सुब्रमणियम को जवाब के लिए अपराह्न दो बजे तक का समय दिया गया है।

आदित्य चोपड़ा, रानी मुखर्जी ने इटली में रचाई शादी

$
0
0

rani mukherjee married
आखिरकार इस रहस्य से पर्दा उठ ही गया कि फिल्म निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा और अभिनेत्री रानी मुखर्जी के बीच क्या रिश्ता है। एक आधिकारिक घोषणा में कहा गया है कि यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) के मुखिया और अभिनेत्री रानी ने सोमवार को इटली में एक बेहद निजी समारोह में शादी कर ली। वाईआरएफ के उपाध्यक्ष (विपणन और संचार) रफीक गंगजी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी पिछली रात परिणय सूत्र में बंध गए। यह विवाह परिवार और करीबी मित्रों की उपस्थिति में हुआ एक बेहद अंतरंग प्रसंग था।" 

गंगजी ने कहा, "हम दंपत्ति के लिए एक सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हैं।"आदित्य दिवंगत फिल्मकार यश चोपड़ा के बड़े बेटे हैं। यह उनकी दूसरी शादी है। पायल खन्ना उनकी पहली पत्नी हैं।

पाकिस्तान ने हत्फ-3 का परीक्षण किया

$
0
0

hatf balastic test pakistan
पाकिस्तान ने मंगलवार को परमाणु क्षमता संपन्न बैलिस्टिक मिसाइल का मंगलवार को सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। यह जानकारी सेना ने दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सेना ने बयान जारी कर कहा कि 290 किलोमीटर क्षमता वाला सतह से सतह पर मार करने वाला हत्फ-3 (गजनवी) बैलिस्टिक मिसाइल परमाणु और पारंपरिक मुखास्त्र ढो सकता है। 

इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस ने बयान जारी कर कहा, "स्ट्रेटेजिक मिसाइल ग्रुप ऑफ आर्मी स्ट्रेटेजिक फोर्सेज कमांड का प्रशिक्षण अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।"सेना ने बताया कि मिसाइल के सफल परीक्षण पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने खुशी जाहिर की है और इस अभियान से जुड़े लोगों को बधाई दी है। इस परीक्षण के दौरान ज्वाइंट चीफ्स आफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष जनरल राशद महमूद सहित सेना के उच्चाधिकारी मौजूद थे।

झारखंड मुक्ति मोर्चा को वोट न दें : साइमन मरांडी

$
0
0

saiman marandi
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री साइमन मरांडी ने मंगलवार को अपने समर्थकों से लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में झामुमो उम्मीदवारों को वोट न देने की अपील की। मरांडी ने झारखंड के पाकुर जिले में कहा, "किसी भी पार्टी के लिए वोट करें लेकिन झामुमो को वोट न दें।" मरांडी उनके बेटे को राजमहल लोकसभा क्षेत्र से टिकट न दिए जाने की वजह से पार्टी से खफा हैं।

तीसरे चरण के मतदान में झामुमो उम्मीदवार दो लोकसभा सीटों के लिए लड़ रहे हैं। झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन दुमका और विजय हंसदा राजमहल संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।  राज्य में चार सीटों के लिए चुनाव तीसरे चरण के दौरान होगा।

मरांडी ने पाकुर में पत्रकारों को बताया, "मैं 18 मई को दोबारा अपने समर्थकों के साथ बैठूंगा और पार्टी छोड़ने के संबंध में अगला कदम तय करूंगा। फिलहाल, मैं झामुमो में हूं। चलिए देखते हैं कि पार्टी मेरे लिए क्या तय करती है।"उन्होंने कहा, "हेमंत सोरेन की सरकार गिरेगी, लेकिन यह कब होगा इसकी भविष्यवाणी नहीं कर सकता।"

'1984 में पुलिस को कार्रवाई की इजाजत नहीं थी'

$
0
0

cobra post
1984 के सिख दंगों के दौरान सरकार ने दिल्ली पुलिस को कार्रवाई करने की इजाजत नहीं दी थी और यह दिखाने की कोशिश की थी कि सुरक्षाकर्मी अपने कत्र्तव्य का पालन नहीं कर रहे। यह जानकारी एक समाचार पोर्टल के स्टिंग आपरेशन से सामने आई है। समाचार पोर्टल, कोबरापोस्ट द्वारा मंगलवार को किए गए खुलासे के अनुसार, "प्रसारित संदेश में पुलिस को उन दंगाइयों के खिलाफ कार्रवाई न करने के निर्देश दिए गए थे जो 'इंदिरा गांधी जिंदाबाद'के नारे लगा रहे थे।" इसके मुताबिक, "कुछ अधिकारी सजा और स्थानांतरण के डर से कार्रवाई नहीं कर रहे थे।"

यह जानकारी सिख विरोधी दंगे में दिल्ली पुलिस की मिलीभगत का खुलासा करने के लिए पोर्टल द्वारा की गई खोजबीन से सामने आई है। रपट के मुताबिक, "पुलिस ने पीड़ितों को प्राथमिकी दर्ज करने की इजाजत नहीं दी और उन्होंने विभिन्न स्थानों में हुई हत्या और आगजनी के कई मामले एक ही प्राथमिकी में दर्ज कर दिए।"

स्टिंग आपरेशन में यह दिखाया गया है कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अपने सहयोगियों को दंगाइयों पर गोली नहीं चलाने दे रहे थे और दमकल की गाड़ियां उन इलाकों में नहीं गईं, जहां आगजनी की खबरें आ रही थीं।  कोबरापोस्ट ने कई पुलिस अधिकारियों, दिल्ली पुलिस के तत्कालीन प्रमुख एस.सी. टंडन और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त गौतम कौल का साक्षात्कार किया है। 

'इंडिया शाइनिंग'जैसा फूटेगा मोदी का गुब्बारा : राहुल

$
0
0

rahul gandhi rally
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा कि जिस तरह 2004 में 'इंडिया शाइनिंग'का गुब्बारा फूटा था, उसी तरह इस चुनाव में मोदी का गुब्बारा फूटेगा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) उम्मीदवार जयंत चौधरी के समर्थन में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि वर्ष 2004 में भाजपा इंडिया शाइनिंग का नारा लेकर उतरी थी और सब जगह कहती थी कि हिंदुस्तान चमक रहा है।

राहुल ने कहा, "भाजपा के लोग 2004 के चुनाव के समय पूंजीपतियों के पास गए लेकिन गांव, गरीब और किसानों के पास नहीं गए। चुनाव आया तो किसानों ने इंडिया शाइनिंग का गुब्बारा फोड़ दिया। इस चुनाव में भी मोदी गुब्बारे का यही हाल होगा।"उन्होंने कहा, "कांग्रेस की सोच है कि विकास हो तो एक या दो लोगों का नहीं, सबका हो। दूसरी तरफ भाजपा की सोच कुछ गिने-चुने लोगों का विकास करने की है।"

कांग्रेस को गरीबों और किसानों की सबसे बड़ी रहनुमा बताते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने 2004 में सत्ता में आने के बाद बैंकों के दरवाजे किसानों के लिए खोले। किसानों को 70 हजार करोड़ रुपये का कर्ज दिलाया। उन्होंने कहा, "कांग्रेसनीत केंद्र सरकार ने 100 साल पुराने भूमि अधिग्रहण कानून को बदलकर नया कानून बनाया जिसमें किसानों को उनकी जमीन का दाम बाजार से चार गुना ज्यादा मिलता है।"

राहुल ने कहा, "मथुरा शहर यमुना किनारे बसा है। हमारी कोशिश बीते सालों में इसे साफ -सुथरा करने की रही है। हमने राज्य सरकार को इसके लिए पैसा भेजा, लेकिन समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकारों ने यमुना की सफाई नहीं करवाई।"राहुल ने कहा, "कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार फिर से आने पर सबसे पहले, प्राथमिकता से यमुना की सफाई का काम होगा।"

कोमा में पड़े शूमाकर को कानूनी नोटिस

$
0
0

schumacher in coma
पूर्व फॉर्मूला-1 चैम्पियन माइकल शूमाकर को पिछले वर्ष नवंबर में हुई एक सड़क दुर्घटना के लिए कानूनी नोटिस भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि शूमाकर पिछले वर्ष 29 दिसंबर को फ्रांस के मेरीबेल में स्कीइंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे, और तभी से वह कोमा में हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शूमाकर की कार पिछले वर्ष 17 नवंबर को सेवीले के नजदीक बोरमूजोस कस्बे में एक मोटरसाइकिल चालक से भिड़ गई थी।

सात बार के एफ-1 चैम्पियन शूमाकर पर यातायात नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया गया है। शूमाकर की कार से दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल चालक फ्रांसिस्को एम. ए. की कलाई टूट गई थी और उसका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था। अपने निजी दौरे पर स्पेन आए शूमाकर उस समय किराए की ऑडी ए-4 चला रहे थे, तथा सड़क पर पर्याप्त रोशनी न होना भी दुर्घटना की वजह थी।

मुलायम ने आजमगढ़ से नामांकन किया

$
0
0

mulayam nomination
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल किया। वह आजमगढ़ के अलावा मैनपुरी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। दोपहर करीब 1़ 30 बजे मुलायम ने आजमगढ़ कलेक्ट्रेट में अपना पर्चा दाखिल किया। उनके साथ उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री एवं आजमगढ़ के स्थानीय विधायक बलराम यादव और दुर्गा प्रसाद यादव मौजूद थे। पर्चा दाखिल करने के बाद मुलायम ने कलेक्ट्रेट से लेकर आईटीआई मैदान तक रोड शो किया। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया।

मुलायम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा, "पहले तो भाजपा का बहुमत नहीं आएगा, अगर ये संभव भी हो गया तो मोदी प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।"मुलायम ने कहा कि भाजपा में इतने 'छुपे रुस्तम'हैं कि वे मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने देंगे।

दुष्कर्म के जुर्म में सजायाफ्ता युवकों के प्रति सहानुभूति रखने वाले सपा प्रमुख ने फिर दोहराया कि इस चुनाव में केंद्र में तीसरे मोर्चे की सरकार की बनेगी, जिसमें सपा की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका होगी। मुलायम एक चुनावी सभा में वादा कर चुके हैं कि सत्ता में आने पर वह दुष्कर्म विरोधी कानून को बदलेंगे।

जितना अपमान होगा, उतना मजबूत होकर उभरेंगे : प्रियंका गांधी

$
0
0

priyanka gandhi
अपने पति राबर्ट वाड्रा पर हो रहे तीखे शाब्दिक प्रहारों से आहत प्रियंका वाड्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके पति और परिवार को जितना जलील किया जाएगा, वे उतना ही मजबूत होकर उभरेंगे। मंगलवार को अपनी मां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए रायबरेली में प्रचार करने गईं प्रियंका ने यहां नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा, "विपक्षी दल मेरे पति और परिवार के बारे में कठोर शब्दों का प्रयोग कर कर रहे हैं। टीवी पर ये सब देखकर दुख होता है।..मैंने अपनी दादी इंदिरा गांधी से सीखा है कि जब सच्चाई दिल में हो तो वह एक कवच बन जाती है। मेरे पति और मेरे परिवार का जितना अपमान किया जाएगा, हम उतने ही मजबूत होकर उभरेंगे।"

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने लोगों से पूछा, "आप कैसा भारत चाहते हैं, जहां सब मिलकर रहें और आगे बढ़ें या जहां आपको आपस में लड़वाया जाए।"उन्होंने कहा, "जितना मेरे परिवार को गिराने की कोशिश की जाएगी, हम उतनी ही दृढ़ता से खड़े होंगे।"इधर कुछ दिनों से मोदी, अरुण जेटली और उमा भारती सहित दूसरे दलों के नेता लगातार प्रियंका के पति राबर्ट वाड्रा पर जमीन सौदों में कथित गड़बड़ी और गलत तरीके से कमाए गए धन के मुद्दे को लेकर जमकर हमले कर रहे हैं।

प्रियंका ने कहा, "ये बहुत दुख की बात है कि राजनीतिक लाभ के लिए विपक्षी नेता मेरे पति और परिवार पर हमले कर रहे हैं।" प्रियंका ने लोगों से कहा, "आप लोगों ने मेरे परिवार को बहुत कुछ दिया। मैं आपसे मां सोनिया को वोट देने के लिए नहीं, बल्कि अपने बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए वोट करने की अपील कर रही हूं।"रायबरेली संसदीय क्षेत्र में 30 अप्रैल को मतदान होना है।

न्यायालय ने शेखर को तिवारी का वास्तविक पुत्र घोषित किया

$
0
0

nd tiwari shekhar
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को रोहित शेखर को कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता नारायण दत्त तिवारी का जैविक पुत्र घोषित कर दिया। न्यायमूर्ति राजीव सहाय एंडला ने शेखर की दलील मंजूर कर ली। वर्ष 2008 में शेखा ने पितृत्व मामला दायर कर दावा किया था कि तिवारी उनके जैविक पिता हैं। अदालत का फैसला आने से पहले ही मार्च में एक संवाददाता सम्मेलन में कांग्रेस नेता ने स्वीकार किया कि वे शेखर के जैविक पिता हैं। शेखर की मां ने भी इसकी पुष्टि की।

अदालत ने हालांकि अपने फैसले का आधार तिवारी के डीएनए रिपोर्ट को माना है। अदालत के आदेश पर तिवारी की डीएनए जांच कराई गई थी जिसमें शेखर जैविक रूप से उनसे संबद्ध पाया गया था। अदालत ने सबूत के तौर पर पेश किए गए समाचार पत्रों की कतरनों को भी माना। शेखर के वकील वेदांत वर्मा ने सोमवार को ये कतरनें पेश की थी जिसमें तिवारी ने शेखर (32) को बेटा माना था।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
प्रदेष में कहीं भी मोदी का कोई टी स्टाल नहीं दिखा 

शिमला, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि उन्हें प्रदेष में कहीं भी मोदी का कोई टी स्टाल नहीं दिखा है, जबकि भाजपा के लोग कहते नहीं थकते कि इस बार चाय वाला देष का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की कुर्सी के लालच में वे देष के लोगों को झूठ बोल कर गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा अपने सभी षीर्श नेताओं को पीछे रख मोदी को ऐसे पोजैक्ट कर रही है जैसे वो सभी मर्ज की दवा हो परन्तु देष की सभी समस्याओं का हल कभी भी मोदी नहीं हो सकता। षिमला संसदीय चुनाव क्षेत्र के जिला सिरमौर के जांगलाभुड, बनेठी तथा सरांह में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय भाजपा विधायक को कभी भी इस क्षेत्र की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रहा है, वे तो केवल यहां चुनाव लडऩे के लिए ही आये थे। प्रदेष विधानसभा में जिस प्रकार भाजपा के इन विधायकों ने सदन से बाहर रह कर जो अपनी छवि दिखाई है उससे साफ है कि इन नेताओं को प्रदेष के विकास और लोगों की समस्याओं से कोई भी लेना देना नहीं है, वे केवल सत्ता हथियाने के लिए लोगों को झूठ बोल कर उन्हें गुमराह करने का प्रयास करते हैं। उन्होंने कहा कि केवल सत्ता पाने के लिए ये लोग चुनावों के दौरान ही क्षेत्र में नजर आते हैं। श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्रदेष में भाजपा इस समय पूरी तरह बौखलाई है क्योंकि राज्य की चारों संसदीय सीटों पर कांग्रेस की स्थिति मजबूत है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल केवल हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ही बंध कर रह गए हैं, क्योंकि उन्हें अपने पूत्र की हार स्पश्ट दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मात्र झूठ का सहारा लेकर ही राजनीति करते आए हैं, जो अधिक समय तक चलने वाला नहीं है। वीरभद्र ंिसंह ने कहा कि प्रदेष में जब भी कांग्रेस सरकार बनी हैं, राज्य का समान और संतुलित विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों के कार्यकाल में ही सिरमौर जिला में व्यापक विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला के नाहन में सरकारी क्षेत्र में मेडिकल कालेज खोला जाएगा तथा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अनेक स्वास्थ्य संस्थान खोले एवं स्तरोन्नत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेष में तीन नये मेडिकल कालेज स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से एक नाहन में होगा। उन्होंने कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में प्रदेष में व्यापक विकास हुआ है और इसका श्रेय कांग्रेस सरकारों को जाता है, विगत सवा साल में ही 500 से अधिक स्कूल खोले या स्तरोन्तत किए गए हैं। इसके अलावा 14 कॉलेज भी खोले गए हैं। उन्होनें लड़कियों की षिक्षा को विषेश महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जिस परिवार में लडक़ी पढ़ी-लिखी होगी, वह सारा परिवार और समाज षिक्षित होगा।  वीरभद्र सिंह ने कहा कि भाजपा कभी भी हिमाचल हितैशी नहीं रही है। प्रदेष के गठन के समय से लेकर आज तक प्रदेष के विकास में तत्कालीन जनसंघ और वर्तमान भाजपा का कोई भी योगदान नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेषा ही देष के लोगों को धर्म, क्षेत्र  व सम्प्रदाय के नाम पर बांटने का काम किया है, जबकि कांग्रेस सदा ही सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलती आ रही है। उन्होंने जिला के लोगों का आह्वान किया कि वे भाजपा के किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार से दूर रहें और इस क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याषी श्री मोहन लाल ब्राक्टा को भारी मतों से विजयी बनायें।

शिमला शहर में कांग्रेस ने झोकी चुनाव में पुरी ताकत कांग्रेस नेता हरीश जनारथा ने अपनी टीम के साथ शिमला शहर में पूरा किया पहले चरण का चुनाव प्रचार।
  • दुसरे चरण में अब सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों और रिहायशी कालौनियों में आज से झोंकी पूरी ताकत, सचिवालय, पीएचक्यू और पीडब्लयूडी मु यालय में किया प्रचार।

himachal news
शिमला, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  शिमला शहर में पच्चीस वार्ड में प्रचार पूरा करने के बाद आज कर्मचारियों के बीच भारी दल बल के साथ प्रचार में निकले हरीश जनारथा ने राज्य सचिवालय, पुलिस मु यालय, पी.डब्लयू.डी कार्यालय और रिहाइशी इलाकों में प्रचार की कमान समभाली। करीब 200 पार्टी कार्यकर्ताओंं के साथ प्रचार में पूरी ताकत झोकते हुए जनारथा ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहन लालब्राक्टा की जीत के लिए कर्मचारियों से भारी सं या में बोट डालने की अपील की।हिमाचल प्रदेश में आम मतदाताओं के साथ साथ कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पूरा दिन कर्मचारियों से आगामी चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करने के लिए ारपूर कसरत की और एक एक कर्मचारी तक पहुंचने का प्रयास किया यही नहीं जनारथा की टीम ने कर्मचारियों के रिहाशी इलाकों में पहुंच कर कर्मचारियों के परीजनों से भी घर-घर जाकर वोट मांगे। दिन भर  कर्मचारियों के बीच प्रचार के बाद जनारथा ने अपनी टीम के साथ रूल्दुभट्टा वार्ड में जाकर वार्ड सभा आयोजिक कर मतदाताओं से कांग्र्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की। जनारथा ने कहा कि चुनाव के नजदीक आते हुए कांग्रेस ने अपनी चुनावी रणनिती में आक्रमकता लानी शुरू कर दी है और प्रचार में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारीयों का आना कांग्रेस साकारात्मक रूप से देख रही है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर में अभी तक के प्रचार में मतदाताओं और हर वर्ग के लोगों ने कांगे्रस कों समर्थन और सहयोग का भरोसा दिया है और कांग्रेस प्रत्याशी ब्राक्टा के इस चुनाव में भी रिकार्ड मतों से जितने की उ मीद जताई। जनारथा के साथ प्रचार में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी, निगम पार्षद, मिल्कफेड के निदेशक कामेशवर सोफरा, देवेन्द्र ठाकुर कनवीनर कोअपरेटिव सेल, कार्यकर्ताओं, महिला कांग्रेस, और युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के पदाधिकारी भी पूरी ताकत के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं।   इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस के ओम प्रकाश सूद पूर्व अध्यक्ष शिमला शहरी, आनद कौशल सदस्य एचपीसीसी, सोहन लाल पूर्व मेयर, मनोज कुमार पूर्व मेयर, जैनी प्रेम पूर्व मेयर, डी एस वर्मा पूर्व मेयर, सुरेेन्द्र चौहान कोषध्यक्ष कांगे्रस कमेटी, कांग्रेस निगम पार्षद शशि शेखर चिन्नू , सुशांत कपरेट, संजय परमार, इद्रजीत सिंह, अर्चना ध्वन, प्रवीण कुमार, कुलदीप ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर, महिला कांग्रेस सोनिया चौहान, डीसीसी सदस्य क्रमश: अनिता वर्मा, गितांजली भागड़ा, राजू सबेस्टियन, मल्कियत सिंह, हरजीत सिंह मंगा, राकेश पूरी, मिनू चौहान, बब्ली देवी, चिन्ता देवी, वृंदा, वार्ड अध्यक्ष 14 न बर नरेश कुमार, युवा कांग्रेस शहरी अध्यक्ष आकाश सैनी, जिला अध्यक्ष अहलोद चौहान, एनएसयूआई आरकेएमवी कै पस वाडी सदस्य पूजा, अरशीता, रितीमा, प्रतीक शर्मा, और कुलवंत भी मौजूद रहें। इसके अलावा मुवा कांग्रेस कार्यकर्ता युवा लोकसभा महासचिव विकास कुमार, युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष अंकुश ठाकुर, युवा कांग्रेस कार्यकर्ता दिनेश चौपडा, निदु ठाकुर, रमन ठाकुर, राजीव ब्राक्टा, अभीषेक चितरांटा, बब्लू चौहान, बब्लू ठाकुर, विपीन जनारथा, भूपेश जनारथा, एडवोकेट नवनीत धीर, पंकज खिमटा, पवन खि ाटा, सुधीर चौहान, राहुल जमालटा, संजीव जोशी, बन्टी पंडीत  व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहें।

जिला काँग्रेस कमेटी शहरी के चुनाव प्रचार अभियान 

शिमला, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला काँग्रेस कमेटी शिमला शहरी के प्रवक्ता दीपक सुंदरियाल ने कहा की जिला काँग्रेस कमेटी शहरी के चुनाव प्रचार अभियान के तहत आज शहरी काँग्रेस शिमला के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष प्रदीप भुजा सहित कुमार हाउस विधान सभा क्षेत्र मे जनता से काँग्रेस प्रत्याशी श्री मोहन लाल ब्रक्टा के पक्ष मे मतदान की अपील की ! जिला कॉंग्रेस शिमला शहरी के अध्यक्ष ने भाजपा के नेताओ को आड़े हाथो लेते हुए कहा की भाजपा जानती है  की उनके पास जनता के बीच जाने के लिए कोई मुदा नहीं है इसलिए धूमल बेतुकी ब्यान बाजी मे लगे है , सरकार गिराना बच्चो का खेल नहीं है हमारी सरकार से ज्यादा वो अपने लोगो की फिक्र करे । प्रवक्ता दीपक सुंदियाल ने कहा की यूपीए 1 व यूपीए 2 की उपलब्धियां लेकर हम जनता के बीच जा रहे है, भाजपा एक संकीर्ण विचारो की पार्टी है जबकि कॉंग्रेस पार्टी नहीं स्व्यम मे एक विचार धारा है , हम सरल विचार समानता व सबके लिए समान अवसर पर विश्वास करते है , समाज का निर्माण अन्याय एवं घृणा पर नहीं किया जा सकता , डर के साये मे विकास कभी नहीं हो सकता है । कांग्रेस ने सदेव जाति व धर्म से ऊपर उठकर सभी को समान अवसर उपलभ्ध करने की कोशिश की है । युवाओ के लिए केंद्र सरकार ने कौशल प्रशिक्षण के कई कार्यकर्म चलाये है जिस से गाव-शहर का युवा अपने घर द्वार पर ही नौकरी प्राप्त कर सकता है । उपस्थित पदाधिकारियों व सदस्यों में प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव हरभजन भज्जी, प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गीता नेगी,पूर्व विधायक आदर्श सूद, मंजु रानी, पूर्व पार्षद संगीता,विपिन वैध(उपप्रधान), राकेश कालिया(महासचिव), गुरविंदर सिंह , वेद प्रकाश वेदु, राजेश कुमार , अमरजीत स्वीटी , राकेश कुमार कूकू , भीषमा ,राधा रानी(सचिव), जितेन्द्र(जुग्ना)(सचिव), सुमित गौतम(सचिव),जयवंती देवी,पूनम भारद्वाज (सचिव), गौरव सूद(सचिव), लोकेश्वरी देवी, प्रकाश चंद शर्मा, भाग सिंह ,भगत सिंह, वरुण चंदेल ,अमरजीत आहूजा, सुरेन्द्र सिंह मण्डोत्रा, अतुल महाजन, दवेन्द्र कुमार, शिव कुमार, भाग सिंह, तनू चौहान, कांता देवी, , चिंता देवी, शान मोहमद, मनोज अधिकारी व कृष्ण गोपाल शर्मा ।         

भाजपा नेताओं को कड़ी चेतावनी

शिमला, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  मुख्यमंत्राी वीरभद्र सिंह के खिलापफ प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा गलत बयानबाजी और 16 मई के पश्चात कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने के खोखले दावों पर हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केवल सिंह पठानिया ने आज यहां जारी एक बयान में भाजपा नेताओं को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह नामित सदस्य नहीं हैं बल्कि लोगों द्वारा चुने हुए प्रतिनिध् िहैं। प्रदेश के लोगों का उन्हें भारी जनादेश मिला है और उन्हें राज्य का रिकार्ड छठी बार मुख्यमंत्राी बनाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता प्रदेश की चुनी हुई सरकार को हटाने के मुंगेरीलाल के सपने देखना छोड़ दे, क्योंकि लोगों को गुमराह करने से उन्हें कुछ भी हासिल होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग भलीभांति जानते हैं कि उनके सच्चे हितैषी कौन है और वे भाजपा के इस दुष्प्रचार में आने वाले नहीं हैं। पठानिया ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा नेता उनके खिलापफ चल रही जांच से घबरा गए हैं और अपना मानसिक संतुलन खोकर विरोध्यिों के खिलापफ नपफरत भरे एवं तथ्यहीन बयान देकर मुख्यमंत्राी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विघटनकारी सोच और अपने गलत कार्यों को छुपाने के लिए दुष्प्रचार करना भाजपा नेताओं की आदत बन गई है। भाजपा आज भ्रष्टाचार, बेरोजगारी और मंहगाई जैसे मुद्दों को उठा रही है, परन्तु उन्हें पता होना चाहिए कि भाजपा कार्याकाल के अंतिम वर्ष के दौरान मंहगाई दर 9 प्रतिशत थी। कांग्रेस के सत्तासीन होने के पश्चात यह कम होकर लगभग 7.3 प्रतिशत रह गई। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान प्रदेश में भू-मापिफया की तूती बोल रही थी और बाहरी लोगों को प्रदेश की बहुमूल्य भूमि कौडिय़ों के दाम बेची जा रही थी। एचपीसीए और पतंजली योग न्यास को मात्रा एक रूपये के पट्टे पर करोड़ों की भूमि दी गई। बेमलाई निर्माण में हुई अनियमितताएं जगजाहिर है। इन सभी मामलों के उजागर होने पर हताशा में भाजपा नेता गलत बयानबाजी कर तथ्यों को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं।   उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकाल के दौरान प्रदेश की परिस्थितीकीय का हस किया गया और खनन मापिफया चरम पर था। उनके गलत कार्य आज उन्हीं पर भारी पड़ रहे हैं और अब वे अनावश्यक मुद्दों को उठाकर कांग्रेस नेताओं को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल में राज्य में बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। कौशल विकास भत्ता जैसी महत्वपूर्ण योजना को कार्यान्वित कर बेरोजगार युवाओं के लिए बेहतर अवसर उपलब्ध् करवाने के प्रयास किए हैं। इस साल इस योजना के दायरे में 80,000 युवाओं को लाया जाना प्रस्तावित है। भाजपा सत्ता पाने के हसीन सपने देख रही है परन्तु वीरभद्र सिंह को जबतक प्रदेश के लोगों का पूर्ण सहयोग प्राप्त है, तब तक उनके सपने कभी भी पूरे होने वाले नहीं हैं।

प्रदेश की जनता विकास से महरूम हो चुकी   

हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  लगभग डेढ़ वर्ष से जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है तब से प्रदेश की जनता विकास से महरूम हो चुकी  है7सडक़ों की दशा इतनी खराब हो चुकी है कि सडक़ों में स्थान -स्थान पर गढ़े बने हुए हैं जिसके कारण रोज बस हादसे हो रहे हैं 7नयी सडक़ कोई नहीं बनी और न ही कच्ची सडक़ें पक्की हुई हैं 7हमीरपुर में एक भी ऐसा कोई विकास का काम नहीं हुआ जिसका शिलान्यास और उदघाटन भी कांग्रेस सरकार ने किया हो 7 भाजपा द्ववारा किये गए विकास कार्यों के उदघाटन करके जनता की आखों में धूल झोंकी जा रही है 7 यह बात काँगड़ा केन्द्रीय सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष एवं ए पी एम् सी के पूर्व अध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा ने कही 7 महंगाई के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है 400 रु का सिलेंडर 1300 रु तक लोगों को खरीदना पड़ा जबकि उसकी सब्सिडी लोगों आज तक नहीं मिल सकी है 7उनहोंने कहा कि कांग्रेसी बताएं की वेह सब्सिडी किसके खाते में गई 7डीपू में पूरा राशन नहीं मिल रहा है पहले 18 कि. ग्रआटा प्रति परिवार मिलता था जो अब कम होकर 12कि ग्र रह गया है 7 सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाली किताबे सरकार अभी तक नहीं दे पायी है 7कई स्कूलों में बच्चों को एक वर्ष सर वर्दी नहीं मिल पायी है 7इतना कुच्छ होते हुए भी कोंग्रेस्सी नेता बड़ी बेशर्मी से विकास की बात करते है 7क्या यही विकास की परिभाषा है कि झूठ बोलकर जनता को भ्रमित किया जाए 7भाजपा के विकास कार्यों का Ÿये लेकर जनता को गुमराह करने वाली कांग्रेस को लोकसभा चुनावों में मुह की खा नी पड़ेगी 7भाजपा प्रदेश की चारों सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमन्त्री बनाने में महत्त्व्पूरण  होमिका अदा करेगी7

रेंडेमाइजेशन का दूसरा चरण सम्पन्न   

ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी उत्पल कुमार सिंह की देखरेख में आज मतदान कर्मियों की दूसरी रेंडेमाइजेशन की गई। इन्हें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश के तीन संसदीय क्षेत्रों के लिए भारतीय चुनाव आयोग द्वारा सामान्य पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना अभिषेक जैन, पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त दर्शन कालिया, एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार (निर्वाचन) सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। 

कांगे्रस के विकास को नहीं पचा पा रहे भाजपा के लोग 

ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  पिछले डेढ़ वर्षं से कांग्रेस ने प्रदेश में एक साथ जो विकास कायोज़्ं को किया हुआ है। भाजपा के नेता उस विकास को नहीं पचा पा रहे हैं। भाजपा पर चैतरफा हमला करते हुए उना जिला के कांग्रेस नेताओं में उद्योग मंत्री मुकेश अग्निहोत्री, विधायक राकेश कालिया, विधायक कुलदीप व रविंद्र फौजी का कहना है कि अनुराग ठाकुर ने हमेशा लोगों को ही गुमराह करने की कोशिश की है। उना में कांग्रेस की केंद्र सरकार ने एक रेलवे को भेजा तो अनुराग ठाकुर ने उसको हरी झंडी दिखाकर लोगों में यह बताने की कोशिश की इस रेल को उन्होंने ही केंद्र से स्वीकृत करवाया है, लेकिन शायद बर्तंमान हाईप्रोफाइल सांसद को यह पता नहीं है कि उन्होंने के लोग भी पढ़े लिखे हैं तथा उनकी सभी करतूतों से वह भली-भांति परिचित हैं। कांग्रेस नेताओं को कहना है कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की बागडोर हाथ में लेते ही बतज़्मान लोकप्रिय मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह ने स्वां नदी के तटीय करण को 982 करोड़ रूपए की स्वीकृति दी थी। आचार संहिता लगने से पहले ही उना प्रशासन के पास यह पैसा भी पहुंचा गया। सरकार की इस उपलव्धि को देखते हुए बतज़्मान हाईप्रोफाइल सांसद के साथ-साथ पूवज़् मुख्यमंत्री प्रो. धूमल की रातों की नींद भी पूरी तरह से उड़ गई है। कांगे्रस नेताओं का कहना है कि भाजपा हर मंच पर यह राग अलाप रही है कि केंद्र सरकार ने प्रदेश को कुछ नहीं दिया। केंद्र सरकार ने प्रदेश में मनरेगा योजना के तहत करोड़ों रूपयों के विकास कायोज़्ं को करके लाखों लोगों को इसका फायदा पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि यह वही भाजपा के लोग हैं जिनके सता में होते समय मनरेगा का अधिकतर पैसा लैप्स होता था। लेकिन जब से कांग्रेस सरकार सतासीन हुइ है तब से प्रदेश में मनरेगा के तहत भी काफी कायज़् हो रहे हैं। जिसके चलते कांग्रेस के हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी व विकास का जज्वा रखने वाले राजेंद्र राणा लाखों मतों से विजयी होकर संसद पहुंचकर विकास के पहिए की गति को और तेज करेंगे।

ऊना जिला में 5717 नये वोटर बने, मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए प्रशासन ने छेड़ी मतदाता जागरूकता मुहिम: जैन 

ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक जैन ने आज यहां पत्रकार वार्ता में बताया कि जिला में नये वोटर जोडऩे की मुहिम के दौरान गत तीन महीने में 5717 नये मतदाताओं के वोट बनाये गये हैं, जिनमें 3141 महिला व 2576 पुरूष मतदाता हैं, जबकि ऐसे 31 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से डिलीट किये गये हैं, जिनका देहान्त हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिला में 5027 सर्विस वोटरों को मिलाकर मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 74 हजार 477 हो गई है, जिनमें एक लाख 93 हजार 387 पुरूष व एक लाख 81 हजार 90 महिला मतदाता शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चिन्तपुर्णी में 74108, गगरेट में 72252, हरोली में 75639, ऊना में 76098 और कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र में 76380 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। अभिषेक जैन ने बताया कि जिला प्रशासन जिला में मतदान प्रतिशतता बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें, इसके लिए विशेष मतदाता जागरूकता मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी का भी गठन किया गया है, जिसमें उप-निदेशक सकैंडरी शिक्षा को कमेटी का सदस्य सचिव, जबकि डीपीआरओ, आरएम पथ परिवहन निगम और नायब तहसीलदार निर्वाचन को सदस्य बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिला में महिला रैलियों, युवा साइकल रैलियों और महिलाओं की रंगोली प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता का संदेश लोगों को दिये जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों पर फलैक्स व होर्डिंग के माध्यमों से लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा एचआरटीसी बसों व घरेलू गैस सिलेंडरों पर भी वोटर जागरूकता के स्टिकर चिपकाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने जाने-माने अभिनेता आमिर खान को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नेशनल आइकॉन नियुक्त किया है। जिनकी मतदाताओं को मताधिकार के लिए प्रेरित करने की अपील केबल नेटवर्क के जरिये प्रसारित की जाएगी। अभिषेक जैन ने बताया कि इस चुनाव में पहली बार ईवीएम मशीन पर सबसे अन्त में नोटा के बटन का प्रावधान भी किया गया है। उन्होंने बताया कि वोट डालने में मतदाताओं को किसी किसम की कठिनाई न हो, इसके लिए बूथ स्तरीय ऑफिसर घर-घर जाकर वोटर स्लिप देंगे और वोटर के हस्ताक्षर भी रजिस्टर पर लेंगे। उन्होंने कहा कि यह वोटर स्लिप मताधिकार के लिए पूर्ण दस्तावेज होगा और वोटर स्लिप होने पर मतदान के लिए कोई अन्य दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस संसदीय क्षेत्र में चुनावी डयूटी पर तैनात कर्मियों को चुनाव डयूटी प्रमाण-पत्र जारी होंगे, जिसके आधार पर वे कर्मी पूरे संसदीय क्षेत्र में कहीं भी अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। 

169 लीटर देसी शराब पकड़ी
पत्रकार वार्ता में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिला में आचार संहिता लागू होने के बाद छापामारी अभियान के तहत 169 लीटर देसी शराब, 9 बोतलें अंग्रेजी शराब, 215 ग्राम चरस, 213 ग्राम स्मैक और तीन राउंड सहित एक पिस्तौल पकड़ी गई है। उन्होंने जानकारी दी कि जिला में अब तक लाइसेंसधारकों द्वारा 1628 हथियार जमा करवाये गये हैं।   इस अवसर पर एडीसी दर्शन कालिया, एईटीसी यूएस राणा, तहसीलदार निर्वाचन व नायब तहसीलदार निर्वाचन भी उपस्थित थे। 

डीसी ऊना की रोपड़ व होशियारपुर के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक 

ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  पंजाब के रोपड़ व होशियारपुर जिला के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की आज यहां जिला प्रशासन के साथ उच्च स्तरीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें ऊना के डीसी अभिषेक जैन व पुलिस अधीक्षक अनुपम शर्मा भी उपस्थित थे। बैठक में यह तय हुआ कि तीनों जिलों के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी लोकसभा चुनावों के शांतिपूर्ण व सुचारू आयोजन में एक-दूसरे को सहयोग देंगे और इन जिलों की सरहदों के साथ लगते सभी 20 प्रवेश द्वारों पर विशेष चौकसी रखी जाएगी। इन जिलों की सीमाओं के दूसरी तरफ 3 से 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले क्षेत्र में 5 मई शाम 6 बजे से 7 मई को सायं 6 बजे तक शराब के ठेके बन्द रहेंगे और ड्राई-डे होगा। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन में जिला की सीमाएं सील रहेंगी। 

डीसी ने निर्वाचण प्रक्रिया से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की

ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  जिला निर्वाचण अधिकारी अभिषेक जैन ने आज अपने कक्ष में विभिन्न कमेटियों के नोडल अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में चुनाव प्रक्रियाओं से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की ।  चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए इन कमेटियों का गठित किया गया है।  बैठक में  एडीसी दर्शन कालिया , एएसपी वीरेन्द्र ठाकुर , एसडीएम धनवीर ठाकुर सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। डीसी ने नोडल अधिकारियों को साफ हिदायत दी कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक वे प्रतिदिन अपनी रिर्पोट भेजें और चुनाव आयोग की गाईडलाईन की पूरी अनुपालना करें। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्रबंधन, सामग्री प्रबंधन, मीडिया सत्यापन कमेटी, व्यय मानीटिरिंग, कानून व व्यवस्था, बैल्ट पेपरों, कंपयूट्राईजेशन, स्वीप, हैल्प लाईन व शिकायत निवारण, एसएमएस मानीटिरिंग व कयूनिकेशन प्लान, मतदान कर्मियों के ठहरने व आने जाने के प्रबंधन और मतदान केन्द्रों पर आधारभूत सुविधाओं की देखरेख जैसे कार्यो के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए गठित कमेटियों में नोडल अफसरों की तैनाती की गई है। जिला निर्वाचण अधिकारी ने जिला में मतदाताओं के लिए जागरूकता मुहिम में तेजी लाने और बड़े उद्योगों में कार्यरत श्रमिकों को ईवीएम की जानकारी देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने पेड न्यूज पर निगाह रखने के लिए गठित मीडिया मॉनीटिरिंग व सर्टीफिकेशन कमेटी से भी रिर्पोट तलब की। 

डीसी ने लोगों को स्टांप पेपर न मिलने की खबरों का लिया संज्ञान, 24 को ऊना में बुलाई बैठक 

ऊना, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  डीसी अभिषेक जैन ने स्टांप पेपर पाने में लोगों को पेश आ रही समस्या को लेकर मीडिया में आ रही खबरों का कड़ा संज्ञान लेते हुए वीरवार 24 अप्रैल को दोपहर बाद साढ़े तीन बजे ऊना के बचत भवन में जिला के सभी स्टांप पेपर विक्रेताओं की बैठक बुलाई है। जिला में इस समय 60 स्टांप पेपर विक्रेता हैं । डीसी अभिषेक जैन ने बताया कि उन्हें इस बाबत शिकायतें भी मिली हैं कि बहुत से ऐसे स्टांप पेपर विक्रेता हैं जिन्होंने लाईसैंस तो ले रखे हैं लेकिन वे लोगों को स्टांप पेपर मुहैया नहीं करवा रहे। स्टांप पेपर विक्रेताओं द्वारा अधिक मूल्य लेने व लोगों से कथित तौर पर दुव्यर्वहार करने की शिकायतों का भी डीसी ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जिन स्टांप पेपर विके्रताओं की कार्यप्रणाली संतोषजनक नहीं पाई गई, उनके लाईसैंस का नवीनीकरण नहीं किया जायेगा और ऐसे लाईसैंस रद्द करके नियमानुसार नए लोगों को दे दिए जायेंगे। बैठक में सभी तहसीलदारों को भी भाग लेने के निर्देश दिए गए हैं। 

स्कूल मुखिया 23 अप्रैल को मतदान संदेश पढ़ें

हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  उप-निदेशक, उच्चतर शिक्षा, सोमदत्त सांख्यान ने समस्त वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिये हैं कि वे नागरिकों को लोक सभा चुनावों में मतदान करने के लिये प्रेरित के उद्देश्य से संबन्धित स्कूलों में प्रात:कालीन सभाओं में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्बदुल कलाम का मतदान संदेश  23 अप्रैल को पढऩा सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि संदेश कार्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध है।  

हार को देखकर षड्यंत्रों पर उतर आई है कांग्रेस: अनुराग ठाकुर

हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  भाजपा प्रत्याशी अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में यह पहली बार होगा कि किसी सत्तासीन सरकार के होते हुए, सत्ताधारी दल का सुपडा साफ़ होगा. अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के नेता नफरत की भट्टी में हताश और निराश होकर व्यक्तिगत आरोपों पर उतर आएं है क्योकिं उन्होंने अपनी हार भांप ली है और उनके पास मेरे खिलाफ बोलने के लिए कोई मुद्दा नहीं है इसलिए वे बार बार सांसद निधि और दुबई में रहने के गलत आरोप लगा रहे है. इनके गलत आरोपों पर मैं क़ानूनी कार्रवाई करूँगा.प्रदेश के मु यमंत्री वीरभद्र सिंह के तानाशाही के चलते कांग्रेस का ख़ुद का सं गठन उनसे नाराज़ चल रहा है और इसका खामियाजा वीरभद्र सिंह को चुनाव में भुगतना पड़ेगा.  अगर कांग्रेस के नेताओं में थोडी भी हि मत है तो वो केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार की पिछले १० और डेढ़ साल की उपलब्धियों के बारे में चर्चा करे और जनता को बताएं की लगातार बढती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के लिए कौन जि मेदार है? कांग्रेसी नेता मनगढ़ंत व झूठे आरोप लगाकर चुनाव के मु य मुद्दों, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाना चाहते है.   अनुराग ठाकुर ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस के नेताओं को लगता है की मैं हाई प्रोफाइल हूं तो वे यह बताएं क्या देश का अन्तराष्ट्रीय मंचों पर प्रतिनिधित्व करना हाई प्रोफाइल होता है? मुझपर भरोसा कर लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में चुना जिसमें भारत के  द्विपक्षीय  संबंधो को बढ़ावा देने के लिए अलग अलग देशों में भेजा, यह तो प्रदेश के लिए गर्व की बात है इससे प्रदेश का नाम रौशन हुआ है लेकिन दु:ख की बात है की कांग्रेसी इसे मुद्दा बना रहे है. वल्र्ड इकनोमिक फोरम द्वारा मुझे यंग ग्लोबल लीडर का अवार्ड मिला जिसमे पूरे दक्षिण एशिया में मैं अकेला राजनेता हूं, इससे प्रदेश का स मान ही बढ़ा है. अगर कांग्रेसीयों में दम है तो वे जमीनी मुद्दों पर बात करें न की मनगढ़ंत आरोप लगाये.  ठाकुर ने कहा कि विदेशों में भारत का नाम रौशन कर साथ साथ संसदीय क्षेत्र के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ी. पूरी सांसद निधि खर्च कर हर पंचायत को पैसा दिया और कांग्रेस के बड़े नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पीछे छोड़ पूरे देश में विकास की दृष्टि से दूसरा स्थान प्राप्त किया. संसद में ८५ प्रतिशत हाजिरी के साथ ६१२ सवाल पूछे, ७२ चर्चाओं में हिस्सा लिया. जबकि प्रतिभा सिंह ने केवल ८ सवाल पूछे, वीरभद्र सिंह ने एक भी सवाल नहीं पूछा और २.६६ करोड़ की सांसद निधि खर्च नहीं की. वीरभद्र सिंह जनता को बताये की बेरोजगारी भत्ते का क्या हुआ?    उन्होंने नाहलवी, उखली, मैड़, समराला, कल्लर, मझोट, बल्ह, वलोह में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया. इस मौके पर मंडल अध्यक्ष बलदेव धीमान, भाजपा प्रदेश सचिव कमलेश कुमारी. महामंत्री राजेश गौतम, हरीश शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष आदर्श कांत, जिला परिषद सदस्य राज कुमारी, बूथ अध्यक्ष सुशील कुमार, ग्राम पंचायत प्रधान सुमन कुमारी, महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी सुनीता सोनी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर, मंडल अध्यक्ष अजय रिंटू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे. 

कोट और टौणी देवी के लोगों ने जानी वोट की महता

हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार योजनाबद्ध मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप)कार्यक्रम के दूसरे चरण में 23 अप्रैल विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र सुजानपुर कोट और टोणी देवी  के लोगों को जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय द्वारा वीडियो के माध्यम से लोगों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने तथा लोकतंत्र में उनके मत का महत्व बारे जागरूक किया गया।  
   
पारितोषिक वितरण समारोह की सूचना 30 तक भेजें: सांख्यान

हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  उप शिक्षा निदेशक उच्चतर सोम दत्त सांख्यान ने समस्त उच्च व वरिष्ठ पाठशालाओं के मुखियों को निर्देश दिए है कि शैक्षणिक सत्र 2013-14 सम्बन्धित पाठशाला में मनाए गए वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की सूचना 30 अप्रैल तक उप शिक्षा निदेशक उच्चतर कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें। 

हमीरपुर संसदीय क्षेत्र  के प्रत्याशियों के नामांकन सही

हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  लोक सभा आम चुनाव-2014 के लिये 3-हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से विभिन्न दलों से कुल 13 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दर्ज किये गये थे यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि राजेन्द्र सिंह राणा कांगे्रस, अनुराग ठाकुर भाजपा, आशीष कुमार आज़ाद उम्मीदवार, अमीं चंद आज़ाद उम्मीदवार , शिव दत्त शिव सेना, राकेश कुमार बहुजन समाजवाद पार्टी, कमल कांता बत्रा आप पार्टी, ऊर्मिल शर्मा समाजवादी पार्टी तथा  राजेन्द्र सिंह राणा  आज़ाद उम्मीदवार और देव राज आज़ाद उम्मीदवार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए। उन्होंने बताया कि   3 कवरिंग उम्मीदवार कुलदीप पठानिया कांग्रेस, विरेन्द्र सिंह भाजपा  और प्रमोद बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद्ध कर दिये गये।

सभी दलों को मिलेगा बराबर समय  

हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  चुनाव प्रक्रिया के मध्येनजर स्थानीय नगर निकायों में विडियो डिस्प्ले या अन्य संचार माध्यमों से प्रचार के लिए चिह्न्ति जगहों में सभी दलों को बराबर समय दिया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि आवेदन के आधार पर एक स्पॉट पर एक प्रत्याशी या दल को प्रचार के लिए डेढ़ से दो घंटे का समय सुबह छह बजे से रात दस बजे के बीच निर्धारित किया जाएगा ताकि सभी दलों एवं प्रत्याशियों को बराबर समय मिल सके। उन्होंने कहा कि  एक बार के आवेदन पर दो दिनों तक ही डेढ़ से दो घंटे के बीच का समय मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि इस के लिए कोई भी प्रत्याशी या दल आवेदन कर सकता है।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों एवं सरकारी इमारतों पर किसी भी तरह की प्रचार सामग्री या होर्डिंज्स लगाने पर पूर्णतय प्रतिबंध है जबकि दीवार लेखन भी निर्वाचन आयोग ने प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालना सुनिश्चित करें ताकि निष्पक्ष तरीके से चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की जा सके।

24 अप्रैल को बिजली बंद-ई0 बलदेव चंद

हमीरपुर, 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल- 2 ई0 बलदेव चंद ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली की लाईनों की मुरम्मत  का कार्य करने के कारण 100 केवीए प्रताप होटल, 250 केवीए सेन्टर स्कूल, 250 केवीए पक्का भरो, 100 केवीए श्याम नगर, 100 केवीए पक्का भरो, 3, 100 केवीए इन्कम टैक्स क्षेत्रों में 24 अप्रैल को 10 बजे से 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।        
      
बेटियां है अनमोल: डॉ0 हरीश गज्जू 

धर्मशाला, , 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  बेटियां किसी से कम नहीं समाज के सभी क्षेत्रों अपनी प्रतिभा का लोहामनवाकर सदैव अग्रणी रही है। जिसका जीता जागता उदारण है कुलदीप सिंह की तीनों बेटियां यह उदगार उपमंडलाधिकारी नागरिक में डॉ हरीश गज्जू ने आज डॉ भीम रॉव अम्बेदकर मैरिट अवार्ड योजना के वितरण समारोह अवसर पर प्रकट किये। 84 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने वर्ग में प्रथम स्थान हासिल करकेे वाली विकास खंड धर्मशाला की छात्रा निधि कुमारी को 20 हजार रूपये का डॉ भीम रॉव अम्बेदकर योजना के अन्तर्गत मैरिट आवार्ड प्रदान किया गया। एसडीएम धर्मशाला डॉ हरीश गज्जू ने निधि कुमारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगली सपुत्री श्री कुलदीप चंद, गांव घणा जिला कांगड़ा को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही मैरिट आवार्ड योजना के तहत् 20 हजार रूपये का ड्राफ्ट तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि कुलदीप चंद, की सपुत्री निधि कुमारी सहित तीन बहनें है जिसमें से  एक बहन एलएलबी व छोटी बहन स्नातक की शिक्षा प्राप्त कर रही है।

वीरवार को रहेगी विद्युत आपूति बाधित

धर्मशाला, , 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  सहायक अभियंता, हि0प्र0 विद्युत विभाग, उपमंडल-2, धर्मशाला ने जानकारी दी कि 33 केवी/11 केवी सिद्वपुर में विद्युत लाईनों की आवश्यक मरम्मत एवं उचित रखरखाव के कारण दाड़ी, बडोल, हावड़, शीला चौंक, कनेड़, पासू तथा सुकक्ड़ इत्यादि में 24 अप्रैल, 2014 को प्रात: 09 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।  उन्होंने कहा कि किसी कारण यह कार्य निर्धारित तिथि में पूर्ण न हुआ तो अगले दिन इस कार्य को करने के लिए सर्वसाधारण से जन सहयोग की अपील की है।
   
24 अप्रैल को रहेगी बिजली बंद

धर्मशाला, , 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  सहायक अभियंता, हि0प्र0 विद्युत विभाग, उपमंडल सिद्वपुर ने जानकारी दी कि एचटी लाईनों की तारें व 33 केवी उपकेन्द्र सिद्वपुर में विद्युत लाईनों की आवश्यक मरम्मत एवं उचित रखरखाव के कारण खनियारा, पटोला, सौकणी दा कोट, छावनी क्षेत्र योल कैम्प, स्लेट गोदाम नरवाणा, नरवाणा बाजार, रमेहड़, सिहूड़, बलधर, जसौर, सेराथाना, पटियालकड, धलू, तंगरोटी, रजियाणा, कलेड़, घरलू नाला, तपोवन, सिद्वबाड़ी, शीलाचौंक, चरान खंड, दडानू, अप्पर बडोल, चोहला इत्यादि में 24 अप्रैल, 2014 को प्रात: 09 बजे से सायं 05 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त 11 केवी सिद्वपुर-दाड़ी सिद्वपुर कैंट व सिद्वपुर- धर्मशाला फीडर भी प्रभावित होंगे। उन्होंने कहा कि किसी कारण यह कार्य निर्धारित तिथि में पूर्ण न हुआ तो अगले दिन इस कार्य को करने के लिए सर्वसाधारण से जन सहयोग की अपील की है।

भ्रष्टाचार का ढोल पीटने वाले खुद ही भ्रष्टाचार में सम्मिलित 

धर्मशाला, , 22 अप्रैल (विजयेन्दर शर्मा)।  शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने पूर्व मन्त्री किशन कपूर के बयान को हास्यप्रद बताते हुए सवाल किया है कि किशन कपूर बताएं कि उद्योग मन्त्री रहते हुए उन्होनें कांगड़ा और विशेषकर धर्मशाला में कितने उद्योग लगाए, उन्होनें किशन कपूर को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सब उनकी बौखलाहट का नतीजा है और वास्तविक्ता यह है कि किशन कपूर उद्योग मन्त्री होते हुए एक भी उद्योग कांगड़ा में नहीं लगा सके, जिस कारण यहां के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर की ओर रूख करना पड़ा है, उन्होनें कहा कि कांग्रेस ने सश्रा में आते ही धर्मशाला निर्वाचन क्षेत्र में निजि क्षेत्र में आईटी पार्क खोलने का फैसला लिया है जिसके लिए जदरांगल में भूमि का चयन भी कर लिया गया है। और इस आईटी पार्क के बनने से कांगड़ा जि़ला के युवाओं को घरद्वार पर रोजग़ार मिलने के अतिरिक्त पर्यावरण पर भी इसका कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होनें किशन कपूर से पूछा है कि मन्त्री रहते हुए उन्होनें कांगड़ा के प्रर्यटन के विकास के लिए क्या किया है जबकि वर्तमान सरकार द्वारा एक साल के छोटे से कार्यकाल में एशियन विकास बैंक के माध्यम से टूरिज़म के लिए करोड़ो रू कि परियोजना स्वीकृत की गई।सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा नेता शांता कुमार पर अपने ही शिष्य राजन सुशांत द्वारा नामांकन पत्र भरते समय गलत सूचना देने के आरोपों की बौछार की गई जिससे साफ जाहिर होता है कि भ्रष्टाचार का ढोल पीटने वाले खुद ही भ्रष्टाचार में सम्मिलित है, उन्होनें कहा कि शांता कुमार जब मुख्यमन्त्री और केन्द्रीय मन्त्री होते हुए कांगड़ा के लिए कुछ नहीं कर पाए तो अब मोदी की नांव पर सवार होकर क्या होगा। उन्होनें कहा कि भाजपा अपनी पार्टी का नहीं बल्कि मोदी नाम की माला का जाप कर रहे है जबकि हिमाचल प्रदेश में मोदी की कोई हवा नहीं है। यह सब भाजपा का बहम है। और मोदी तो सिर्फ मीडिया में छाए रहना चाहते है जबकि धरातल पर इनका कोई प्रभाव नहीं है, उन्होनें कहा कि शंाता कुमार बड़ी-2 बातें कहकर भोली-भाली जनता को गुमराह कर रहे है परन्तु शंाता कुमार यह बताएं कि उनके पास कांगड़ा-चम्बा के विकास के लिए कौन सा रोड़ मैप बनाया गया है, उन्होनें यह भी कहा कि शंाता कुमार को कांगड़ा-चम्बा के लोग बहुत आज़मा चुके है, और पिछले छ: सालों तक राज्य सभा सांसद रहते हुए उन्होनें कांगड़ा के लिए कौन सा विकास किया। सुधीर शर्मा ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार केवल क्षेत्रवाद, जातिवाद, उपरला हिमाचल, निचला हिमाचल के नाम पर, राजनीति करके लोगों को गुमराह करती रही है। वीरभद्र सिंह के सश्रा में आते ही कांगड़ा में विकास का एक नया अध्याय शूरू हुआ है। और उन्होनें कभी भी राजनीति को विकास के मार्ग में नहीं आने दिया है। उन्होनें यह भी कहा कि भाजपा को कांग्रेस द्वारा विकास होते देख डर हो गया है, जिस कारण शंाता कुमार अपना मानसिक सन्तुलन खोकर शपथ पत्र में गलत जानकारियां दे रहे है। उन्होनें कहा कि यदि भाजपा ने हिमाचल प्रदेश का तथा कांगड़ा का विकास किया होता तो प्रदेश की जनता 2012 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को ना नकारती। सुधीर शर्मा ने कांगड़ा-चम्बा के लोगों से अपील की है कि वे विकास के नाम पर अपना समर्थन दें क्योकिं कांग्रेस एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सश्रा को सुख और एैश का साधन नहीं बल्कि समाज सेवा मानती है, और लोगों के समर्थन से ही केन्द्र में सशक्त सरकार बनेगी जिससे प्रदेश की प्रगति को ओर बल मिलेगा।

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
बद्रीनाथ के लिए बैण्ड बाजों के साथ रवाना हुई गाडू घड़ी शोभायात्रा 

badrinath temple
देहरादून, 22 अप्रैल (निस)। भगवान श्री बद्रीनाथ की गाडू घडी (तेल कलश) के ऋषिकेश पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किये जाने के बाद जिसे बद्रीनाथ के लिए बैण्ड बाजों के साथ रवाना किया। गाडू घडी की शोभायात्रा निकलने से पूर्व रेलवे स्टेशन स्थित चेला चेतराम धर्मशाला में श्रद्धालुओं ने प्रातः विधि विधान से तेल कलश की भजन कीर्तन के साथ पूजा अर्चना की। गौरतलब हो कि सोमवार को नरेन्द्रनगर स्थित राजमहल में टिहरी के राजा मनुजेन्द्र शाह व महारानी माला राजलक्ष्मी के देखरेख में सुहागिनों द्वारा भगवान बद्रीनाथ के मन्दिर में जलने वाली अखण्ड ज्योति के लिए तिल का तेल पिरो कर निकाला गया। जिसकी शोभायात्रा बद्रीनाथ के लिए ऋषिकेश से बैण्डबाजों व पुष्पवर्षा के साथ रवाना हुई। इस अवसर पर यात्रा में डिमरी धार्मिक केन्द्रिय पंचायत के अध्यक्ष सुरेश डिमरी, उपाध्यक्ष आशुतोष डिमरी, प्रकाश मोहन डिमरी, सरोज डिमरी, राकेश डिमरी, शैलेन्द्र डिमरी, विनोद डिमरी, प्रकाश डिमरी, हरीश, कान्ता प्रसाद, मनोज, मदनमोहन, मोहन प्रसाद, प्रेमचन्द, रमेशचन्द, शिव प्रसाद, ज्योति डिमरी के अतिरिक्त बद्रीनाथ केदारनाथ मन्दिर समिति के  प्रचार अधिकारी एनपी जमलोखी, विशाल सिंह पंवार, रामचन्द्र बिष्ट, के अतिरिक्त नगर के संभ्रन्त नागरिक भीउपस्थित थे। ज्ञात रहे कि पांच मई को विश्वविख्यात बद्रीनाथ भगवान के खुलने वाले श्रद्धालुओं के लिए कपाट से पूर्व भगवान को चढ़ने वाले तिल तेल की पिराई का कार्य आज नरेन्द्रनगर स्थित राजमहल में टिहरी के राजा मनुजेन्द्र शाह व महारानी माला राजलक्ष्मी शाह की देखरेख में प्रारम्भ हुआ। ज्ञात रहे कि बद्रीनाथ मन्दिर में जलने वाली अखण्ड जोत में प्रयुक्त किये जाने वाला तिल तेल सुहागिनों द्वारा राजमहल में निकाले जाने की परम्परा है जो कि विधिवत रूप से पिराई कर निकाला गया। डिमरी पंचायत की वरिष्ठ सदस्या सरोज डिमरी ने बताया कि गाडू घड़ा श्री बद्रीनाथ डिमरी धार्मिक केन्द्रिय पंचायत द्वारा 4 मई को बद्रीनाथ में पहुंचाई जायेगी। जहां से गाडू घडे़ के शोभायात्रा, मुनिकीरेती  व्यासी देवप्रयाग से होती हुई डालमिया विश्राम गृह पहुंचेगी जहां से 23 अप्रैल को श्रीनगर के श्रीकोट, धारीदेवी, गौचर, उमादेवी मन्दिर, कर्णप्रयाग में रात्रि विश्राम करेगी। उसके उपरान्त 24 अपै्रल को उक्त शोभायात्रा उमा देवी मन्दिर कर्णप्रयाग में पूजा अर्चना व बाल भोग के प्श्चात बद्रीनाथ धाम के पुजारी समुदाय डिमरीयों के मूल ग्राम डिम्मर आगमन विशिष्ठ पूजा अर्चना व भगवानके राजभोग के साथ लक्ष्मीनारायण मन्दिर के भूगर्भ में एक मई तक तेल कलशको विश्राम दिया जायेगा। दूसरे चरण में दो मई को गाडू घडे का लक्ष्मीनारायण मन्दिर में विशेषपूजन के उपरान्त शोभायात्रा का प्रारम्भ न्यू डिम्मर सिमली कर्णप्रयाग उमटा नागसू, नन्दप्रयाग, चमोली, विरही, पीपल कोटी,पाखी , टंगणी, हेलंग, रवि ग्राम, जोशीमठ मे रात्रि विश्राम करेगी। तत्पश्चात 3 मई केा शोभायात्रा का प्रारम्भ जोशीमठ से होगा रात्रि विश्राम बद्रीनाथ से पूर्व पाण्डूकेश्वर में होगा। चार मई को तेल कलशके साथ भगवान बद्रीविशाल के उत्सव विग्रह उद्धव जी कूबेर जी व जगदगुरू शंकराचार्य जीकी गद्दी के साथ पाण्डूकेश्वर से प्रस्थान कर बद्रीनाथ पहुंचेगी तथा 5 मई को भगवान बद्रीनाथ के कपाट खुलने के साथ ही तेल कलश मन्दिर के गर्भ गृह मे स्थापित कर दिया जायेगा।

अंशुल की लाश की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए बना जी का जंजाल

ऋषिकेश/ देहरादून, 22 अप्रैल (निस)। विगत शनिवार को विवाह समारोह में दावत खाने के बाद गायब हुए 6 वर्षीय बच्चे अंशुल की मिली खण्डहर में क्षत-विक्षत  लाश  गुत्थी  को सुलझाना पुलिस के लिए जी का जंजाल बनी है। जिसका कारण बच्चे की मौत कैसे हुई, पोस्टामार्टम रिपोर्ट मंे स्पष्ट नहीं हो पाया है । साथ ही दुष्कर्म की पुष्टि भी नहीं हुई है। तहकीकात में जुटी पुलिस ने बच्चे का विसरा सुरक्षित रख लिया है। जिसे जंाच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशला दून भेजा जाएगा। पुलिस के मुताबिक विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा। ढालवाला क्षेत्र में चीनी गोदाम मार्ग के किनारे झाडि़यांे मं छह वर्षीय अंशुल पुत्र मनोज रावत का क्षत विक्षत शव मिला था। समीप ही निर्माणाधीन गोदाम की तीसरी मंजिल की छत पर बच्चे के जूते और पैंट मिली थी। आशंका जताई जा रही थी कि कुकर्म के बाद हत्यारे ने बच्चे को नीचे फेंक दिया। मामले मंे पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में भी लिया लेकिन अहम सुराग नहीं लग सका। अब पोस्टामार्टम रिपोर्ट के छानबीन में जुटी पुलिस को चक्कर में डाल दिया है। थाना प्रभारी निरिक्षक गणेश सांमत ने बताया कि पोस्टामार्टम रिर्पोट में बच्चे की मौत कैसे हुई स्पष्ट नहीं है। ऐसे में हत्या की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझ गई है।

मां की डांट से क्षुब्ध होकर बेटी ने की आत्महत्या

ऋषिकेश/ देहरादून, 22 अप्रैल (निस)। मुनिकीरेती थानाक्षेत्र के तपोवन में मां को अपनी बेटी को डांटना महंगा पड़ गया  बेटी ने  मां की डांट से क्षुब्ध होकर पेड़ से लटककर आत्महत्याकर ली। जिसका शव जंगल मंे चुन्नी के सहारे पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले को आत्महत्या बता रही है। 
मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक अनिता 16 वर्ष पुत्री मुलायम सिंह निवासी तपोवन को उसकी मां ने किसी बात पर डांट दिया था। गुस्से में वह घर से भाग गई थी। पुलिस परिजनों की मद्द से उसकी ढंूढ खोज में लगी थी। उसका शव तपोवन क्षेत्र में सड़क किनारे जंगल मंे चुन्नी के सहारे लटका मिला। परिजनों द्वारा शिनाख्त करने पर शव मोर्चरी मंे रखवा दिया है। तपोवन चैकी इंचार्ज गिरीश कुमार ने बताया कि मामला आत्महत्या से जुडा है। मां की डांट से गुस्से मंे आकर किशोरी ने आत्मघाती कदम उठाया है।

गुजरात से उत्तराखण्ड का विकास माडल बेहतर: धीरेन्द्र प्रताप

देहरादून, 22 अप्रैल (निस)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धीरेन्द्र प्रताप ने भाजपा के तथाकथित गुजरात माडल से उत्तराखण्ड कांग्रेस के हरीश माडल को कहीं बेहतर माडल बताया है। गुजरात माडल को लेकर भाजपा द्वारा देशव्यापी चलाई जा रही बहस को बेमानी बताते हुए धीरेन्द्र प्रताप ने कहा कि उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मात्र 32 दिन के अपने अल्पकालीन कार्यकाल मेे जिस 3000 विकास योजनाओं के श्री गणेश की आधारशीला उत्तराखण्ड में रखी है। वह एक बेमिसाल रिकार्ड है जिसका भाजपा शासित किसी भी राज में तोड तो क्या मुकाबला भी नहीं किया जा सकता। धीरेन्द्र प्रताप ने कहा जो योजनाए हरीश रावत ने बनाई है, वह उत्तराखण्डी वादियों के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रांे से लेकर राज्य के शहरी क्षेत्रो की आम जनता व खासतौर पर नई पीढ़ी तक को प्रभावित करती है। उन्होने कहा ये जो घोषणाए हुई है, इनका परिणाम जनता को तब दिखाई देगा, जब राज्य 2017 मंे विधानसभा के चुनावांे के लिए कमर कस रहा होगा। हरीश रावत सन 2002 से ही राज्य के सीधे नेतृत्व के लिए प्रयत्नशील रहे है व इस छोटे राज्य का कोई ऐसा कोना नही है। जिसका दर्द व जनता के प्रति उनका फर्ज वे ना जानते हो। यही कारण है कि उन्होने एक माह तक बिना किसी विभाग के कई मन्त्रियों को साथ रखा परन्तु फैसले अपने विवेक से लिए व राज्य के भविष्य की मजबूत आधारशिला अपने हाथ से रख दी। जिस पर बजट जारी हो गया है व काम भी शुरू हो गया है। उन्होंने कहा कि विजय बहुगुणा ने  संकटकाल मंे धैर्य से राज्य को दिशा दी व अब जनता देख रही है। हरीश रावत ने संकट के बाद किये भविष्य के उत्तराखण्ड के आदर्श व स्वालम्बी उत्तराखण्ड की तरफ मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं। उन्होने बताया 19 अपै्रल को पौड़ी में हरक सिंह रावत के लोक सभा पर्चा भरने के बाद कांग्रेसी सेनाए पूरे जोर से पांचो लोक सभा चुनावी क्षेत्रों मंे जीत के लिए कमर कस लेगी व बीते लोकसभा चुनावांे की तर्ज पर राज्य कांग्रेस एक बार फिर से यशपाल आर्य, हरीश रावत व विजय बहुगुणा के नेतृत्व मंे एतिहासिक जीत दर्ज करेगी। 

निशंक की जनसभाओं को लेकर तैयारियों में जुटी भाजपा

देहरादून, 22 अप्रैल (निस)। भारतीय जनता पार्टी श्यामपुर मण्डल की एक बैठक छिद्दरवाला मंे सम्पन्न हुई। बैठक में 23 अपै्रल को हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी एंव पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक की होने वाली जनसभाओं के सम्बन्ध मंे चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष सुदेश कण्डवाल एवं संचालन महामंत्री नरेन्द्र रावत ने किया। बैठक मंे मण्डल अध्यक्ष सुदेश कण्डवाल ने बताया कि 23 अपै्रल को अपराहन 2 बजे निशंक की सभा होगी, जिसमें श्यामपुर मण्डल के सैकड़ो कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। बैठक में विशेष रूप से उपस्थित ऋषिकेश विधानसभा के विधायक एंव संयोजक प्रेमचन्द अग्रवल ने कहा कि डा. रमेश पोखरियाल निशंक की जीत सुनिश्चित हैै, पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मंे वातावरण है और मोदी की लहर है। जनता कांग्रेस पार्टी एंव सरकार द्वारा व्याप्त महंगाई एंव भ्रष्टाचार से अजिज आ चुकी है। इसलिए जनता रमेश पोखरियाल निशंक को जीता कर नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री के रूप मे देखने का मन बना चुकी है। बैठक में गजेन्द्र विक्रम शाही, संजय चैधरी, देवेन्द्र नेगी, मोहन असवाल, कमला नेगी, पुष्पा मिततल, सुहानी सेमवाल, दिनेश पंवार, प्रदीप धस्माना, संजय पोखरियाल, शान्ति प्रसाद थपलियाल आदि उपस्थित थे।

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने खनिज अधिकारी एवं बालाघाट, वारासिवनी, बैहर, लांजी एवं कटंगी के एस.डी.एम. को निर्देशित किया है कि वे जिले में खनिज का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वालों के विरूध्द सख्त कार्यवाही करें। अधिकारियों को इस संबंध में दिये गये निर्देशों में कहा गया है कि वे खनिज का परिवहन करने वाले वाहनों की सघन जांच करें और अवैध रूप से खनिज का परिवहन करते पाये जाने पर वाहन को जप्त कर थाने में खड़ा करा दें। इसी प्रकार रेत, मैंगनीज, मिट्टी, मुरम आदि का अवैध रूप से उत्खनन करते पाये जाने पर दोषी व्यक्तियों के विरूध्द कार्यवाही करें। 

कलेक्टर ने की महिला, बाल विकास एवं स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा
balaghat news
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आज महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में महिला, बाल कल्याण एवं स्वास्थ्य से जुड़े कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. खोसला, सिविल सर्जन डॉ. आर.के. पंडया, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए.के. जैन, महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नीलिमा तिवारी, महिला सशक्तिकरण अधिकारी आर.एस. नाग, सभी खंड चिकित्सा अधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद थे। 

सभी अधिकारी कर्मचारी मुख्यालय में रहे
बैठक के प्रारंभ में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे अपने नियत मुख्यालय में अनिवार्य रूप से निवास करें। अपने मुख्यालय पर निवास नहीं करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान जिस किसी भी अधिकारी/कर्मचारी के विरूध्द मुख्यालय पर निवास नहीं करने की शिकायत मिलेगी उसे तत्काल निलंबित कर दिया जायेगा। 

अपूर्ण आंगनवाड़ी भवनों का शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश
बैठक में सर्वप्रथम आंगनवाड़ी केन्द्रों के कार्यो की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 2374 आंगनवाड़ी केन्द्र तथा 110 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित है। विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत भवन विहीन आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन बनाये जा रहे है। नये बनाये जा रहे भवनों में 7 भवनों का कार्य पूर्ण हो जाने के बाद भी उन्हें आधिपत्य में नही लिया गया है। 218 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवनों का कार्य अब तक प्रारंभ नहीं किया गया और 265 आंगनवाड़ी भवनों का कार्य अपूर्ण है। कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन भवनों का कार्य पूर्ण हो गया है उन्हें शीघ्र आधिपत्य में लिया जाये और जिनके कार्य अब तक अधूरे या अप्रारंभ है उनकी जानकारी ग्राम वार प्रस्तुत की जाये। ऐसे भवनों का कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जायेगा। 

गर्भवती माताओं पर विशेष ध्यान दिया जाये
बैठक में गर्भवती माताओं की देखभाल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में वर्ष 2013-14 में 31 हजार 907 गर्भवती माताओं का पंजीयन किया गया था। इनमें से 27 हजार 601 माताओं ने जीवित तथा 832 माताओं ने मृत शिशु को जन्म दिया है। गर्भावस्था के दौरान 13, प्रसव के दौरान 9 तथा प्रसव के उपरांत 42 दिनों के भीतर 22 माताओं की मृत्यु हो गई है। समीक्षा में पाया गया कि बालाघाट जिले में प्रसव के दौरान होने वाली मातृ-शिशु मत्यु दर प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में काफी कम है। कलेक्टर ने जिले में प्रसव के दौरान होने वाली मातृ-शिशु मृत्यु दर को जिले में शून्य तक लाने के लिए और कारगर उपाय करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि गर्भवती माताओं पर और ध्यान देने की जरूरत है। कलेक्टर ने बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि वे अस्पतालों के पोषण पुनर्वास केन्द्रों को खाली न रहने दें। 

महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के प्रयास हो
बैठक में महिला सशक्तिकरण के कार्यों की समीक्षा के दौरान बताया गया कि महिलाओं को रोजगार के लिए ब्यूटी पार्लर, कम्प्यूटर एवं सिलाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर ने महिलाओं को केवल प्रशिक्षण दिये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त की और अधिकारियों से कहा कि वे प्रशिक्षण के बाद महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण भी उपलब्ध करायें। प्रशिक्षण देने वाली संस्था का काम महिलाओं को प्रशिक्षण के उपरांत रोजगार सुलभ करने में होना चाहिए। महिलाओं को केवल ब्यूटी पार्लर का प्रशिक्षण देने से काम नहीं चलेगा। एक क्षेत्र में अधिक ब्यूटी पार्लर होने से उनके लिए रोजगार के अवसर कम हो जायेंगें। 

जननी सुरक्षा योजना की राशि का ई-पेमेंट से होगा भुगतान
स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि वे संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दें और प्रयास करें कि घर पर प्रसव न हो। अस्पताल में जांच के लिए आने वाली गर्भवती माता से उसके बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर लें और बैंक में खाता न हो तो उसका खाता खुलवाने के लिए आशा कार्र्यकत्ता को मदद करने कहें। अब जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सहायता राशि चेक के रूप में न दी जाकर ई-पेमेंट से सीधे महिला के खाते में जमा कराई जायेगी। उन्होंने गर्भवती माताओं को प्रसव के लिए अस्पताल लाने एवं प्रसव के उपरांत घर तक पहुंचाने के लिए जननी एक्सप्रेस की सुविधा तत्परता से सुलभ कराने के निर्देश दिये। 

नसबंदी आपरेशन के लक्ष्य पूर्ति पर बधाई
बैठक में बताया गया कि वर्ष 2013-14 में बालाघाट जिले को 11 हजार 700 नसबंदी आपरेशन का लक्ष्य दिया गया था। इस लक्ष्य के विरूध्द 11 हजार 846 नसबंदी आपरेशन कर 101 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है। कलेक्टर ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास सभी अधिकारियों कर्मचारियों के समन्वित प्रयासों को श्रेय देते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि नसबंदी के प्रकरणों में कोई भी ढिलाई न बरती जाये और चालू वर्ष 2014-15 में भी समय से पहले लक्ष्य पूर्ण कर लिया जाये। 

कूप गार्ड की सेवायें वन रक्षक की सेवाओं में जोड़ी जायेंगी
वन विभाग के कूप गार्ड से वन रक्षक बने कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण तैयार करते समय उनकी कूप गार्ड की सेवाओं को भी जोड़ा जायेगा। वित्त विभाग म.प्र. शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिये गये है। बालाघाट जिले के 50 से 60 वनरक्षक जो कूप गार्ड से वन रक्षक बने थे उन्हें इसका लाभ मिलेगा। जिला पेंशन अधिकारी श्री जे.एस. पटियाल ने इस संबंध में बताया कि कूप गार्ड के रूप में की गई सेवाओं को वन रक्षक की सेवाओं में शामिल करने के बारे में स्थिति स्पष्ट न होने के कारण जिले के 50 से 60 वन रक्षकों के पेंशन प्रकरण लंबित थे। इस पर कलेक्टर बालाघाट द्वारा वित्त विभाग से मार्गदर्शन मांगा गया था। वित्त विभाग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसी कूपगार्ड के रूप में 6 वर्ष की सेवा पूर्ण करने के उपरांत नियमित पद पर समायोजित किये जाने पर उसकी पूर्व की सेवाओं को भी जोड़ा जायेगा। इससे जिले के कूपगार्ड से वन रक्षक बने 50 से 60 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। 

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर ने समय-सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक ली

sidhi map
सीधी 22 अप्रैल 2014     कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समयसीमा के पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस.एन.शुक्ला, एस.डी.एम.श्री शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.पी.त्रिपाठी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एल.आर.मीना, परियोजना प्रशासक श्री के.डी.त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त होने वाले समय सीमा के लंबित पत्रों की समीक्षा की जाकर समय-सीमा में प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए गए। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाए जाने हेतु पुराने बस स्टैण्ड में आवश्यक व्यवस्था की जाकर अस्थाई बस स्टैण्ड अतिशीघ्र प्रारंभ कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। साथ ही नगर पालिका द्वारा साफ-सफाई, पुताई, पेयजल एवं आवश्यक मरम्मत कार्य कराया जाये। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत लेबर वजट, स्वरोजगार योजनान्तर्गत बैंकों में लंबित प्रकरणों, वन अधिकार एवं सामुदायिक अधिकार के पट्टों के वितरण संबंधी कार्यवाही, पेंशन वितरण, पेयजल योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। बैठक में निर्देशित किया कि सी.एम.हेल्प लाईन प्रकरणों में प्रथम चरण में ही निराकरण कराना सुनिश्चित करें साथ ही जन प्रकोष्ठ के अन्तर्गत लंबित प्रकरणों का अधिकारी शीघ्रता से निपटारा करें। 

ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एक मई से, शिविर आयोजन की तैयारियों संबंधी बैठक 24 अप्रैल को

सीधी 22 अप्रैल 2014     खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 01 मई से 31 मई 2014 तक खेल एवं युवा कल्याण विभाग सीधी के तत्वावधान में ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों एवं जिले के चिन्हित पायका क्रीड़ा केन्द्रों पर किया जाएगा। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के संबंध में 24 अप्रैल 2014 को दोपहर एक बजे से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में जिले के समस्त खेल संघों के पदाधिकारी, खेल अधिकारी, व्यायाम शिक्षक, ग्रामीण युवा समन्वयक, पायका क्रीड़ा केन्द्रों के क्रीड़ाश्री को बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का अनुरोध किया गया है। 

ई-पेमेन्ट प्रक्रिया संबंधी निर्देश जारी

सीधी 22 अप्रैल 2014     संचालनालय कोष एवं लेखा मध्यप्रदेश द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि  वे एक हजार से अधिक की राशि समस्त भुगतान ई-भुगतान पद्धति से किए जायें। कोषालयीन कम्प्यूटरीकृम प्रणाली के अंतर्गत समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों, पेंशनर्स, हितग्राहियों तथा सेवा प्रदाताओं को भुगतान आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा सीधे बैंक खातों में ई-भुगतान पद्धति द्वारा किया जाता है। बैंक खातों का विवरण आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा दर्ज एवं सत्यापित किया जाता है। निर्देशों में कहा गया है कि आहरण अधिकारी द्वारा बैंक खाता क्रमांक/आई.एफ.एस. कोड का विवरण सही-सही भरा जाए। जिससे त्रुटिपूर्ण भुगतान की आशंका से बचा जा सके। साथ ही डी.डी.ओ.द्वारा स्वयं बैंक खाते की पासबुक निरस्त चेक बैंक खाता स्टेटमेन्ट से सत्यापित किया जाय। 

कोषालयीन कम्प्यूटराइजेशन परियोजना से पासवर्ड की सुरक्षा

सीधी 22 अप्रैल 2014     कोषालयीन कम्प्यूटराइजेशन परियोजना के अंतर्गत देयक जनरेशन, बजट ट्रांसफर, निर्माण/वन विभाग के आहरण अधिकारियों के द्वारा चेक जनरेशन का कार्य किया जाता है। इस हेतु संचालनालय कोष एवं लेखा/कोषालयों द्वारा संबंधित अधिकारियों को पासवर्ड उपलब्ध कराया जाता है। जिसे संबंधित अधिकारी द्वारा तत्काल बदला जाना है। बदले गए पासवर्ड के साथ डी.डी.ओ.द्वारा अपना कार्य संपादन किया जाता है। कुछ अधिकारियों द्वारा अपना पासवर्ड दूसरे कर्मचारी को दे दिया जाता है फलस्वरूप उस अधिकारी के स्थानान्तरण के बावजूद पासवर्ड पर समस्त कार्य संबंधित कर्मचारी द्वारा निरंतर किया जाता रहता है यह स्थिति अत्यन्त आपत्तिजनक है तथा इसके पासवर्ड के दुरूपयोग की आशंका उत्पन्न होती है। संचालनालय कोष एवं लेखा द्वारा निर्देशित किया गया है कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को अपना पासवर्ड किसी भी स्थिति में दूसरे अधिकारी/कर्मचारी के शेयर न करें। पासवर्ड शेयर करते पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाई की जाएगी। 

लेखा प्रशिक्षण परीक्षा माह जून में

सीधी 22 अप्रैल 2014     प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला रीवा श्री एस.डी.सिंह परिहार ने बताया कि लेखा प्रशिक्षण का नियमित सत्र एक अप्रैल से प्रारंभ हो गया है जिसकी परीक्षा माह जून 2014 में होगी। स्वाध्यायी रूप से सम्मिलित होने वाले प्रशिक्षणार्थी अपना आवेदन पत्र 20 मई 2014 तक कार्यालय में जमा कर सकते हैं। स्वाध्यायी प्रशिक्षणार्थी जो शासकीय विभाग में कार्यरत हैं वे 500 रूपये का चालान द्वारा एवं अर्द्धशासकीय विभाग के प्रशिक्षणार्थी 2 हजार रूपये चालान द्वारा संबंधित शीर्ष 0070 अन्य प्रशासनिक सेवाएं, अन्य प्राप्तियाॅ 00-101-0000-00 में जमा कर आवेदन के साथ कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इस परीक्षा में वही लिपिक वर्गीय कर्मचारी सम्मिलित हो सकेंगे जिनकी सेवा नियमित रूप से एक वर्ष या अधिक हो तथा जो हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण हों।         

माह मई का खाद्यान्न आवंटित

सीधी 22 अप्रैल 2014     कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा जारी आदेशानुसार माह मई 2014 के लिए प्राप्त आवंटन में से उचित मूल्य दुकानों के लिए 28192.90 क्विं0 गेंहू, 16554.60 क्विं0 चावल, 1978.78 क्विं0 शक्कर, 1978.78 क्विं0 आयोडिन नमक एवं 991400 लीटर कैरोसीन का आवंटन अनुविभागवार कार्यरत लीड संस्थाओं को किया गया है। लीड संस्थाएं खाद्यान्न का अग्रिम उठाव कर उचित मूल्य दुकानों में 6 मई तक एवं कैरोसीन 6 मई तक भण्डारण कराना सुनिश्चित करें। उचित मूल्य के दुकानों के विक्रेताओं को आदेशित किया गया है कि 20 अप्रैल 2014 की स्थिति में समग्र पोर्टल पर सत्यापित पात्र परिवारों को अंत्योदय अन्न योजना के परिवारों को 35 किलोग्राम खाद्यान्न गेंहू 25 किलोग्राम, चावल 10 किलोग्राम तथा प्राथमिकता परिवारों को 5 किलोग्राम खाद्यान्न गेंहू 3 किलोग्राम, चावल 2 किलोग्राम प्रति सदस्य के मान से, एक किलोग्राम शक्कर, एक किलोग्राम नमक एवं 5 लीटर कैरोसीन प्रति परिवार के मान से माह मई 2014 के आवंटन में वितरण करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को शासकीय उचित मूल्य दूकानों की निगरानी की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने उप पंजीयक सहकारी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि खाद्यान्न एवं कैरोसीन को निर्धारित उचित मूल्य दुकानों में पहुॅचाएं तथा वितरण व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाये तथा प्रगति से प्रतिदिन/साप्ताहिक अवगत कराना सुनिश्चित करें। महाप्रबन्धक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक को निर्देशित किया गया है कि  वे शासन के निर्देशानुसार अग्रिम भण्डारण कराकर नियमित दुकानें खुलवाकर माहवार आवंटित सामग्री की निगरानी समिति के समक्ष कराकर रिपोर्ट भेजें। 

तीन शिक्षक निलंबित

सीधी 22 अप्रैल 2014      कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा अपने कर्तव्यों पर अनुपस्थित पाए जाने पर तीन शिक्षकों को निलंबित किए जाने संबंधी आदेश जारी किए गए हैं। जारी आदेशानुसार उपखण्ड अधिकारी चुरहट द्वारा शा0पू0.मा0वि0.देवगढ़ के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अनुपस्थित सहायक शिक्षक वीरेन्द्र सिंह परिहार को निलंबित किया गया है। इसी प्रकार शा0पू0.मा0वि0कन्या सेमरिया के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर अनुपस्थित सहायक शिक्षक ऋषि कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी प्रकार शा0पू0मा0वि0 हस्तिनापुर के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर द्वारा सहायक अध्यापक संजय तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इन सभी का मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सीधी रहेगा।

टीकमगढ़ (मध्यप्रदेश) की खबर (22 अप्रैल)

$
0
0
कलेक्टर ने किया विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश 

tikamgarh newsटीकमगढ़, 22 अप्रैल 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने आज प्रातः संयुक्त कार्यालय भवन में स्थित कलेक्टर कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में औचक निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश भी दिये। उन्होंने अधीक्षक शाखा, नजारत शाखा, मालाखाना शाखा, आर.डी.एम. शाखा सहित अनेक शाखाओं में जाकर निरीक्षण किया । 

रिकार्ड अद्यतन रखें
डाॅ0 खाडे ने इस दौरान संबंधित शाखा प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपना समस्त रिकार्ड अद्यतन रखें। उन्होंने कहा शाखा में प्राप्त प्रत्येक पत्र पर नियमानुसार निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई करें। आपने कहा प्राप्त आवेदन पत्रों पर की गई कार्रवाई एवं निराकरण की सूचना संबंधित आवेदक को भी दें। उन्होंने कहा कोई भी आवेदन निर्धारित समय सीमा से अधिक लंबित न रहे यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर डाॅ0 खाडे ने सर्वप्रथम अधीक्षक शाखा का निरीक्षण किया। यहाँ उन्होंने निरीक्षण टीप, कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन, लोकसभा/विधानसभा पंजी, टीएल पंजी तथा शासकीय पत्रों की पंजियों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण के संबंध में वर्ष 15-16 के लिये निरीक्षण रोस्टर तैयार करने के निर्देश दिये एवं कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन से संबंधित नस्तियों को अद्यतन रखने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि शाखा में अन्य विभागों से प्राप्त नस्तियां जब कलेक्टर के हस्ताक्षर उपरांत वापिस प्राप्त हों तब उन्हें उसी दिन संबंधित विभाग के पहुंचा दिया जाये, यह अधीक्षक का व्यक्तिगत दायित्व होगा। इस अवसर पर अधीक्षक श्री सुखई कौल एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। डाॅ0 खाडे ने रीडर टू डीएम शाखा में पहुंच कर जिला बदर तथा एनएसए बंदियों की पैरोल, शासन की ओर से की जाने वाली अपील पंजी, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत की जाने वाली राजसात संबंधी नस्तियों का अवलोकन किया तथा संबंधित लिपिक को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने शाखा के कार्य पर संतोष व्यक्त किया। इस दौरान रीडर श्री प्रकाश कुमार नापित एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। डाॅ0 खाडे ने जिला नाजिर शाखा में पहंुच कर कैशबुक एवं अन्य नस्तियों का निरीक्षण किया तथा अभिलेख व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये । उन्होंने मालखाना में जमा सामग्री को व्यवस्थित रखने एवं जिस सामग्री का निराकरण किया जा सकता है उसकी सूची तैयार करने के निर्देश दिये तथा शाखा में लंबित प्रतिलिपि के आवेदनों का समयसीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये। इस दौरान नजारत शाखा प्रभारी श्री रमेश कुमार मांझी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

आज का तापमान

टीकमगढ़, 22 अप्रैल 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। गत वर्ष आज के ही दिन अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

प्रत्याशी कर सकेंगे स्ट्राँग रूम का अवलोकन: कलेक्टर

टीकमगढ़, 22 अप्रैल 2014। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 सुदाम खाडे ने बताया है कि लोकसभा निर्वाचन 2014 में संसदीय क्षेत्र क्र0 6 टीकमगढ़ (अजा) में मतदान के पश्चात     ईवीएम स्ट्राँग रूम में रखी गई हैं। इन स्ट्राँग रूम का लोकसभा प्रत्याशी या उनके अधिकृत प्रतिनिधि दूर से अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2014 मतदान उपरांत ईवीएम मशीनों को शासकीय कृषि महाविद्यालय टीकमगढ़ में विधानसभा क्षेत्रवार बनाये गये स्ट्राँग रूम में पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित रखा गया है। डाॅ0 खाडे ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्राँग रूम का लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी एवं उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि दूर से अवलोकन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रत्याशी एवं प्रत्याशी के अधिकृत प्रतिनिधि को परिचय पत्र जारी किये जा रहे हैं। डाॅ0 खाडे ने बताया कि स्ट्राँग रूम के अवलोकन हेतु उपस्थित होने वाले प्रत्याशी और उनके अधिकृत प्रतिनिधि के लिये अवलोकन रजिस्टर संधारित किया गया है जिसमें उनका नाम, पार्टी का नाम, पता, मोबाईल नंबर, हस्ताक्षर, आने-जाने की तारीख एवं समय दर्ज किया जायेगा।

राहुल गांधी की करीबी मीनाक्षी नटराजन फिर मुसीबत मे

$
0
0
  • मीनाक्षी के चेहरे के पीछे खतरनाक नक्सली चेहरा चुनाव आयोग मे शिकायत
advertisement against minakshi natrajan
नीमच   राहुल गांधी की करीबी माने जाने वाली व मदसौर नीमच क ी लोक सभा प्रत्याशी मीनाक्षी नटराजन एक बार फीर मुसीबतो मे फस गई है पहले नीमच मे क्रागेसी ही कार्यक्रता उन्हे बंधक बनाया ओर उन्ही कार्यक्रता दो दिन पहले ही एक सम्मेलन आयोजित कर  लोकसभा चुनाव मे मीनाक्षी को वोट नही देना का मन बनाया है जो मामला अभी चर्चा मे था ही की एक बार फीर मेडम मीनाक्षी नटराजन आज एक पेपर मे छपे विज्ञापन के कारण मेडम की मुसीबत बन गई हे   विज्ञापन मे मेडम को गाधी वादी चेहरे के पीछे ऐ खतरनाक नक्सली चेहरा बताया गया है  इस तरह के   विज्ञापन के छपने के बाद मेडम ने चुनाव आयोग को भी शिकायत की है   मीनाक्षी नटराजन को बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्यासी ने मीनाक्षी नटराजन को दलित स्वर्ण जातियों के बीच के सदभाव को नष्ट कर वर्ग संघर्ष की बुनियाद रखने में झूटी हुई बताया और सांसद मीनाक्षी नटराजन के गांधी वादी चेहरे के पीछे एक खतरनाक नक्सली चेहरा भी बताया बहुजन मुक्क्ती पार्टी के लोक सभा प्रत्याशी राजू मालवीय ने और भी कई तरह के आरोप लगाये गए है  जिससे कागेस मे बवाल सा मच गया है 

विज्ञापन में उनके खिलाप छारहे विज्ञापनों को लेकर उनकी छवी खराब हो रही हे वही हाल ही में कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओ ने राज कुमार अहीर के नेत्वर्क में रतनगढ़ में एक बैठक कर कांग्रेससी कार्यकर्ताओ ने जमकर अपनी हे नटराजन के खिलाप बोलना शुरू करदिया बैठक में एक कार्यकर्ताओ ने तो नटराजन को कांग्रेस के लिए डाकन (डायन) तक बतादिया उसका कहना था की नटराजन के नेत्वर्क में क्षेत्र की 8 विधान सभा में से 7 विधान सभा सीटो पर करारी हार हुई हे इस प्रकार से कांग्रेस को खा गई हे इनो ने सार्वजनिक रूप से कोंग्रेस के खिलाप वोट देने की बात भी करी हे तथा इन्होने मोदी के लहर भी स्विकार  हे

क्या कहा 
इस तरह के  विज्ञापन छपाने वालो सोलह तारीख को जवाब मिल जायेगा जब भी कोई सामजिक वह इस तरह के लडाई लडता है तो उस पर जरूर टाग अडाई जाती है  मीनाक्षी नटराजन
Viewing all 74336 articles
Browse latest View live




Latest Images