Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

विशेष आलेख : सरकार बदल गई, प्रदेश के हालात वही

$
0
0
यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश में बढ़ते aअपराध को मुद्दा बनाया था। भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलने का एक कारण ये भी था। सूबे में सपा सरकार में कानून व्यवस्था लचर थी। प्रदेश के जनता को उम्मीद थी कि इस सरकार में उत्तर प्रदेश जरूर उत्तम प्रदेश बनेगा। हो भी क्यों न ? जिस तरह से बीजेपी ने यह भरोसा दिलाया था कि अगर वो सत्ता में आई तो वह अपराधियों के खिलाफ युद्धस्तर पर अभियान छेड़ेगी और राज्य को अपराध-मुक्त बना देगी। वर्षों से कानून व्यवस्था की बदहाली झेल रहे उत्तर प्रदेश के लोगों ने बीजेपी को सत्ता में लाने का फैसला कर लिया। जिससे बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में इतिहासिक जीत हासिल की। साथ ही योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। योगी के तीखे तेवरों से तो पूरा देश वाकिफ है। योगी जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद ऐसा लगा कि अब अपराधियों की खैर नहीं होगी। जिस तरीके से उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करना उनकी पहली प्राथमिकता है और प्रदेश के माफिया और अपराधी सुधर जाएं। योगी जी तेवर भी शुरू में कुछ ऐसे ही थे। किसी भी आफिस में बिना सूचना के निरीक्षण के लिए पहुंच जाते, और कमी मिलने पर फटकारना शुरू कर देते। उनके काम करने का तरीके की सराहना जरूर करनी पड़ेगी। लेकिन अपराध कम करने के मामले में शायद बीजेपी अपने वादे के मुताबिक काम नहीं कर पा रही है। प्रदेश में लगातार अपराध बढते जा रहे हैं। हर दिन अख़बार की मुख्य खबरों में हत्या, लूटपाट, या बलात्कार की घटना छपी होती है।  सहारनपुर की जातिगत हिंसा और यमुना एक्सप्रेस-वे पर  लूटपाट और सामूहिक बलात्कार की घटना ने तो योगी सरकार पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। सपा सरकार में बुलंदशहर सामूहिक बलात्कार की घटना ने सबके रोगटे खड़े कर दिए थे। जिसमें अखिलेश यादव की काफी किरकिरी हुई थी।


बीजेपी लगातार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल में कानून व्यवस्था को लेकर सपा सरकार को घेरती आई है,लेकिन अगर आंकड़ो की बात करें सरकार के बनने के बाद महज डेढ़ महीने में पिछले 2 वर्षों की तुलना में जुर्म में काफी इजाफा हुआ। सबसे ज्यादा अपराध की बढ़ोतरी लूट और रेप की घटनाओं में हुई है। 16 मार्च से 30 अप्रैल के बीच अपराध में 27 फीसदी की बढ़त हुई। अभी हाल में लूट को सीतापुर में एक कारोबारी, उसकी पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।  1 जून को इलाहाबाद में पुलिस हेडक्वार्टर के पास एक कारोबारी की गोलीमार कर हत्या, 6 मई को मथुरा में दो ज्वैलर्स की हत्या, लूटपाट, 11 मई को  गोरखपुर में एक कारोबारी की हत्या, लूटपाट। ऐसे मामले बढ़तें जा रहे हैं। बढ़ते अपराधों को देखते हुए प्रदेश में नए डीजीपी सुलखान सिंह बनाए गए, डीजीपी का पद ग्रहण करते ही उन्होने भी अपने तेवर दिखा दिए की अपराधी कोई भी हो बक्शा नही जाएगा। कुछ दिनों बीतने के बाद कह दिया समाज में क्राइम होता है और आगे भी होता रहेगा। पूरी तरह से क्राइम खत्म करना संभव नहीं है। ये तो सभी जानते हैं, अपराध को खत्म करना संभव नहीं है। लेकिन आप इस तरह का बयान देकर शायद अपराधियों के हौसले बढ़ा रहे है। अपराध को खत्म करना संभव नहीं लेकिन कम कर देना जरूर संभव है। और बीजेपी ने सत्ता में आने से पहले ये वादा भी किया था। अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने का। अपराध रोकना भी तो आप की ही जिम्मेवारी है। अगर ऐसे ही अपराध प्रदेश में होते रहे तो पिछली सरकार को कोसने का कोई मतलब नहीं था। बढ़ रहे प्रदेश में अपराधों को लेकर ऐसा लगता है कि सरकार तो बदल गई पर प्रदेश की सूरत नही बदली ।

योगी सरकार बनने के बाद सबसे अच्छा काम था, एंटी रोमियो स्क्वाड बनाने का जो कि काम करना भी शुरू कर दिया था। लेकिन इसमें भी खामिंया निकल आई। पुलिस कर्मियों ने मनमानी शुरू कर दी थी। मनचलों पर नकेल कसनें के बजाय बेगुनाहों को उठाने लगी थी। जिससे बीजेपी सरकार की किरकिरी होने लगा थी। हालांकि अब एंटी रोमियो स्क्वाडका नामबदलकर'नारी सुरक्षा बल'रख दिया गया। लेकिन महिलाओं से छेड़खानी की घटनाएं अभी बंद नही हुई है। महिलाओं की छेड़खानी को लेकर सरकार जो कदम उठा रही है वो तो सही है, पर हमें भी अपनी मानसिकता को बदलने की जरूरत है।


live aaryaavart dot com

रवि श्रीवास्तव (स्वतंत्र पत्रकार )
ई मेल : ravi21dec1987@gmail.com

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 28 जून

$
0
0
विधायक ने किया उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ । बुावार को क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा गा्रम पंचायत अरंण्डीफलिया उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ किया गया । और वहां उपस्थित गा्रमीणजनों को शासन की योजनाओं  के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह  चैहान द्वारा गरीबों के हितार्थ कई योजनाओं को लागू करके उनके जीवन स्तर को को उपर उठाने का कार्य किया गया है । इस अवसर पर  बोरी मंडल के अध्यक्ष संजय गांधी, मंडल महामंत्री सुमेरसिंह डावर,केरमसिंह, बैंक संचालक राधु राठौर, कुलदीप चैहान, युवा मोर्चा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य थानसिंह, सरपंच दाडमसिंह उवं मंडल के भाजपा पदाधिकारी एवं बडी संख्या में गा्रमीणजन उपस्थित थे ।


किसान सन्देष यात्रा को लेकर विधायक का बोरी अंचल में भ्रमण

jhabua news
झाबुआ । बुधवार को  क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल द्वारा बोरी क्षेत्र में किसान सन्देश यात्रा को लेकर भ्रमण किया गया जिसमें प्रदेश सरकार के विगत 13 सालों मे किये गये विकास एवं जनहितैषी कार्यो के बारे में गा्रमीणजनों को बताया गया । वर्ष 2003 के पहले किसानों को मात्र 3 घण्टे बिजली मिलती थी वही 18 प्रतिशत व्याजदर पर कर्ज मिलता था जो शिवराजसिंहजी मुख्यमंत्री द्वारा किसानों को प्र्रतिदिन 12 घण्टे बिजली एवं शून्य प्रतिशत की दर पर कर्ज दिया जारहा है । श्री बिलवाल ने कहा कि प्याज की कीमत का निर्धारण कर 8 रूपये किलो पर सरकार क्रय करके भंडारण कर रही है। प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में भी उन्होने विस्तार से जानकारी दी । किसान रथ यात्रा में बोरी मंडल अध्यक्ष संजय गांधी, महामंत्री सुमेर डावर, केरमसिंह, बैंक संचालक राधु राठौर, कुलदीप चैहान, युवा मोर्चा,पदाधिकारी, एवं सरपंचगणों ने विधायक के साथ किसान सन्देश यात्रा में भाग लिया ।

सरकारी स्तर पर किसानों को नहीं मिल रहा पर्याप्त खाद-बीज -ः सुश्री कलावती भूरिया
  • बाजार से महंगे दामों पर खाद-बीज खरीदने को मजबूर कृषक

झाबुआ। खरीफ सीजन आरंभ हो गया है, लेकिन जिले के किसानों को सरकारी स्तर पर अब तक खाद-बीज मिलना शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते कृषकों को कई तरह की परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें बाजार से मजबूरन महंगे दामों में खाद-बीज खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है एवं वे ठगी का षिकार भी हो रहे है। उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया ने बताया कि वर्षाकाल आरंभ होने के साथ जिले के कृषक खरीज सीजन की तैयारियों में लगे गए है। वे अपने खेतों को हल चलाकर तैयार करने के साथ बोवनी के लिए खाद-बीज की जुगात में लगे हुए है। ऐसे में सरकारी स्तर पर खाद-बीज खरीदने के लिए उनके द्वारा कृषि विभाग एवं सोसायटी पर जाने पर वहां खाद-बीज नहीं दिया जा रहा है वहीं कुछ जगहों पर दिया जा रहा है तो वहां पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है। वह सोसायटीयों पर उनके इसकी राषि भी अधिक ली जा रहीं है।

किसान भटकने को मजबूर
सुश्री भूरिया ने बताया कि ऐसे में जिले का किसान खाद-बीज के लिए भटकने को मजबूर हो रहा है और उसे बाजार से खाद-बीज खरीदना पड़ रहा है, जहां उन्हें या तो महंगे दामों में खाद-बीज दिया जा रहा है वहीं अमानक स्तर का खाद-बीज भी प्रदान करने से उनकी फसलों को नुकसान पहुंचने की संभावना है। जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने जिला प्रषासन एवं कृषि विभाग से कृषकों को समय पर एवं पर्याप्त खाद-बीज सरकारी स्तर पर उपलब्ध करवाने की मांग की है।

आमंत्रण पत्रिका का विमोचन, कार्यालय के षुभारंभ के साथ आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिष्वरजी मसा  के चातुर्मास का हुआ आगाज
  • श्री संघ के सदस्यों में चातुर्मास को लेकर जबरजस्त उत्साह

jhabua news
झाबुआ । परमपूज्य गच्छाधिपति  आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरिश्वरजी मसा, मधुर प्रवचनकार, परमपूज्य रजतचन्द्र विजय जी मसा एवं मुनि मंडल व परम विदुषी साध्वी रत्न रेखाश्री जी मसा आदि ठाणा के झाबुआ 2 जुलाई को चातुर्मास प्रवेश हेतु जैन श्री संघ के साथ नगर के विभिन्न समाज एवं संस्थाओं में जबरदस्त उत्साह है ं। आचार्यश्री के प्रवेश एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा के लिये चातुर्मास समिति ने श्री संघ के वरिष्ठ सदस्य श्री हेमेन्द्रसूरि महिला मंडल ,युवा मंडल और बहु मंडल की बैठक श्री ऋषभदेव बावन जिनालय परिसर पर बुलाई गई । जिसमें सभी सदस्यों ने जबरजस्त उत्साह के साथ सहभागिता दर्ज कराई एवं अपनी सुझाव दिये । श्री संघ के वरिष्ठ धर्मचन्द्र मेहता, राजमल राठौर, सोहनलाल कोठारी, हुकमीचन्द छाजेड, अभय धारीवाल, मनोहर मोदी, तेज प्रकाश कोठारी आदि ने श्रवण भगवान श्री महावीर स्वामी के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कुमारी प्राची मोदी ने कलश की स्थापना कर विधिवत कार्यालय का शुभारंभ किया । श्री संघ के वरिष्ठ आनन्दीलाल संघवी, अशोक कटारिया, यशवंत भंडारी, मनोहरलाल बाबेल, सुभाष कोठारी, संतोष नाकोडा, संदीप जैन राजरतन, नरेन्द्र पगारिया, अनिल राठौर, सुरेन्द्र बाबेल, राजेन्द्र लालन, हंसमुखलाल शाह,उत्तम जैन एडवोकेट, सुरेश कांठी, मुकेश संघवी,सुरेन्द्र सकलेचा, इन्द्रसेन संघवी, मुकेश रूनवाल, रवि राठौर, अमीत मेहता, अभय दख, कमलेश कोठारी राजेन्द्र रूनवाल,सहित श्री संघ के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा  आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया । चातुर्मास के भव्य प्रवेश के लिये बुलाई गई बैठक में श्री संघ एवं चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव दिये । चातुर्मास समिति के मंच संचालक यशवंत भंडारी ने श्री संघ के सभी सदस्यों से चातुर्मास में मिल कर  कार्य योजना तैयार करने को सुझाव दिया साथ ही उन्होने श्री संघ के प्रत्येक परिवार से जेैन ध्वज को लगाने का आव्हान किया । इसके लिये  युवा मंच के सक्रिय रिंकू रूनवाल ,कुलदीप राठौर एवं गोलु राठौर की टीम को जिम्मेवारी सौपी गई । संरक्षक तेज प्रकाश कोठारी ने बताया कि आचार्य श्री का प्रवेश सर्वप्रथम देवझिरी मणिभद्र तीर्थ से श्री गौडी पाश्र्वनाथ तीर्थ पर होगा अतः श्रीसंघ नगर के गणमान्य नागरिकों एवं समाजसेवियों एवं बाहर से पधारे गुरूभक्तों के साथ आचार्य श्री मुनिमंडल एवं साध्वीमंडल की भव्य आगवानी करने श्री गौेडी तीर्थ पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया । मीडिया प्रभारी मनोज मेहता, संदीप जैन, रिंकू रूनवाल ने सयंुक्त जानकारी देते हुए चातुर्मास के भव्य आयोजन को लेकर जन जन तक एवं राष्ट्रीय स्तर तक गुरूभक्तों तक गुरू की वाणी को प्रवाहित करने के लिये संकल्प लेते हुए इस अलौकिक आयोजन में सभी से सहभागी होने का अनुरोध  भी किया । चातुर्मास समिति के परामर्शदाता एडवोकेट उत्तम जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए चातुर्मास को भव्याति भव्य बनाने के लिये सभी की सहभागिता का आग्रह किया । अशोक राठौर एवं सुरेश कांठी ने श्री संघ के प्रत्येक परिवार से अनुरोध किया कि आचार्य श्री के प्रवचन में प्रत्येक परिवार से महिला एवं पुरूष अपनी सहभागिता दर्ज करावें । महामंत्री  मनोहर मोदी ने वरघोडे के नगर प्रवेश पर रूटचार्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी । सरंक्षक अशोक कटारिया,अभय धारीवाल, भरत बाबेल, प्रदीप जैन, मधुकर शाह ,बहुमंडल की अध्यक्षा शीतल राठौर ,युवा मंच के अंकीत गोखरू, शालीन धारीवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किये । बैठक में श्री संघ के वरिष्ठ सदस्यों के साथ में  श्री हेमेन्द्र श्री महिला मंडल, युवा मंडल, एवं बहु मंडल के सदस्यों ने सहभागिता की । चातुर्मास समिति के अध्यक्ष संजय कांठी ने आचार्यश्री के नगर प्रवेश के लिये बुलाई गई विशेष बैठक में श्री संघ के सदस्यों ने जिस प्रकार से उत्साह एवं उमंग के साथ अपनी सहभागिता दर्ज कराई और सुझाव दिये इसके लिये आभार व्यक्त किया और अनुरोध किया कि हम इसी प्रकार श्री संघ के सभी सदस्य आपसी समन्वय एवं एकता के साथ में कार्य करते हुए इस चातुर्मास को ऐतिहासिक बनायेगें ।


आचार्य श्री के चातुर्मास के प्रवेष का लाभ रूनवाल परिवार ने लिया
पपू आचार्य श्री ऋषभचन्द्रजी सूरिश्वरजी मसा के परम भक्त श्रीमती श्यामुबाई रतनलाल रूनवाल परिवार ने आचार्य श्री के प्रवेश पर होने  वाले समस्त आयोजनों का लाभ लेने की भावना श्री संघ एवं चातुमा्र्रस समिति के सामने रखी। समिति ने आचार्य श्री की सहमति से इसे स्वीकृति प्रदान की । इस अवसर पर श्री संघ के सदस्यों द्वारा बैठक के दौरान रूनवाल परिवार का बहुमान किया ।

किसान संदेष यात्रा का भव्य षुभारम्भ

झाबुआ । प्रत्येक विधान सभा क्षैत्र मे निकाली जाने वाली मध्यप्रदेष षाषन  की किसाान संदेष यात्रा का यात्रा प्रभारी विधायक षांतिलाल बिलवाल के मार्गदर्षन मे सोमवार को भव्य षुभारम्भ किया गया। यात्रा का षुभारम्भ करते हुए मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने म.प्र. षाषन द्वारा संचालित किसान हितेशी  योजनाओ की जानकारी देते हुए, ग्रामीणो से कांग्रेस की दोगली नीती से सावधान रहने की अपील की इस मौके पर मण्डल मिडीया प्रभारी योगेन्द्र नाहर,जिला महामंत्री दिलीप कुषवाह,कल्याण डामोर, गोपाल सींह पंवार, नाना राठोड, विषाल षर्मा, अंकुर पाठक,मोनु भुरीया,हरू भुरीया, कुलदीप चैहान, आदि सैकडो कार्यकता उपस्तिथ थे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री किर्ती भावसार ने किया व अभार प्रदर्षन युवा नेता भुपेष सिगोड ने किया।

दिगंबर  जैन समाज द्वारा मनाया गया संयम स्वर्ण महोत्सव

झाबुआ । जैन संत आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज द्वारा 28 जून को अपनी दीक्षा के 50 वर्ष आसाढ सुदी पंचमी को पूर्ण किये गये । इस अवसर पर संपूर्ण दिगंबर जैन समाज द्वारा बडे ही हर्षोल्लास के साथ उक्त पर्व मनाया गया । इस अवसर पर श्री शांतिनाथ दिगंबर जेैन मंदिर  पर प्रातःकाल सकल जैन पुरूष मंडल द्वारा जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन भक्ति भावना के साथ किया गया । तत्पश्चात महिला मंडल द्वारा जिनेन्द्र भगवान तथा आचार्य गुरूवर की पूजा-अर्चना भावों के साथ की गई । सांयकाल  मंदिरजी पर आचार्यश्री की 50 दीपों से महामंगल आरती का आयोजन भी किया गया । समाज की सुश्री भूमिका डोसी ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रमण संस्कृति की दीपावली के रूप  में मनायें जाने वाला यह पर्व अनुठा त्यौहार बन गया है । राष्ट्रसंत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी मसा देश के पहले ऐसे जेैन संत है जिन्होने अपनी दीक्षा के 50 वर्ष पूर्ण किये है । संयम स्वर्णिम महोत्सव का समापन 17 जुलाई को होगा । आचार्य गुरूवर ने 30 जून 1968  को आचार्य श्री ज्ञान सागर से दीक्षा ग्रहण की थी और आज तक 125 मुनि, 172 आर्यिक, माताजी, सैकडो ब्रह्चारिणी बहने तथा असंख्य  बाल ब्रह्मचारी भाईयों को दीक्षा दे चुके है ।

नये युवा मतदाताअ¨ं क¨ ज¨ड़ने का विशेष अभियान एक से 31 जुलाई  तक

झाबुआ । जिले में 18 से 19 वर्ष आयु के युवा मतदाताअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में ज¨ड़ने के लिए एक जुलाई से विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। पहली बार व¨टर बनने जा रहे युवाअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में शामिल करने के लिए सभी काॅलेज में फार्म-6 उपलब्ध करवाया जायेगा। अभियान के द©रान सभी केम्पस एम्बेसडर के माध्यम से विशेष केम्प भी लगाये जायेंगे। छात्रावास¨ं में रह रहे विद्यार्थिय¨ं से सम्पर्क किया जायेगा। छूटे हुए युवाअ¨ं के नाम ज¨ड़ने के लिए एनसीसी, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र अ©र अन्य संगठन क¨ भी सहयोग लिया जायेगा। युवा एवं पात्र मतदाताअ¨ं के नाम व¨टर लिस्ट में ज¨ड़ने के लिए बीएलअ¨ (बूथ लेवल आॅफिसर) ड¨र-टू-ड¨र सम्पर्क करेंगें अ©र फार्म-6 भरवायेंगे। इस कार्य के लिए बीएलअ¨ अ©र बूथ अवेयरनेस ग्रुप क¨ प्रशिक्षण दिया गया है। जिले में बीएलअ¨ 8 एवं 23 जुलाई क¨ बूथ स्तर पर विशेष शिविर लगायेंगे। मृत मतदाताअ¨ं के नाम हटवाने के लिए उनके परिजन से फार्म-7 की पूर्ति करवाई जायेगी।

आपदा प्रबंधन कार्यशाला में कोटवारो को बताये गये, आपदा के समय बचाव के उपाय

झाबुआ । होमगार्ड लाईन झाबुआ में तहसील झाबुआ के कोटवारो की एक दिवसीय आपदा प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में कोटवारो को आपदा का आशय आपदा के प्रकार आपदा से बचाव के तरीको का प्रशिक्षण दिया गया। बाढ से बचाव हेतु बाटल राफट, टीन राफट, टयूब का उपयोग करना एवं आधुनिक रेस्क्यु उपकरणों का उपयोग करना सिखाया गया। साथ ही दुर्घटना होने पर प्रथमोपचार करना पट्टियाॅ बाॅधना एवं सी.पी.आर.देने की विधि का प्रदर्शन किया गया। कम्पनी कमाण्डर नरेश कुमार साहु द्वारा आपदाओं की विस्तृत जानकारी दी गई एवं ए.एस.आई, श्री सुरेन्द्रसिंह यादव एवं होमगार्ड दल ने बाढ से बचाव आपदा संबंधी जानकारी एवं ड्रिल बताई।

जिला चिकित्सालय में जनभागीदारी से दो काम होंगे स्वीकृत, रेडक्रास सोसायटी की दवाई की दुकान की टेण्डर प्रक्रिया में शर्तो को शिथिल करने का हुआ निर्णय, रेडक्रास सोसायटी की प्रबंध समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय में आज कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की अध्यक्षता में रेडक्रास सोसायटी की जिला प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अरूण कुमार शर्मा, सिविल सर्जन डाॅ. कौशल सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में जिला चिकित्सालय की व्यवस्था में सुधार के लिए रेडक्रास सोसायटी के माध्यम से जनभागीदारी की राशि जमा कर दो निर्माण कार्य स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया एवं रेडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित दवाई की दुकान को ठेके पर देने के लिए टेण्डर प्रक्रिया में शर्तो को शिथिल करने का निर्णय लिया।

आईटीआई चलों अभियान के लिए विशेष शिविरो का हुआ आयोजन

झाबुआ । जिले में मुख्य मंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना में बेरोजगार युवाओं के पंजीयन के लिए आज 28 जून को सभी ब्लाक मुख्यालयों रामा, रानापुर, झाबुआ पेटलावद, थांदला एवं मेघनगर में विशेष शिविरो का आयोजन किया गया। 29 जून को समोई, मदरानी, काकनवानी, आई टी आई झाबुआ, बामनिया, उमरकोट में एवं 30 जून को रायपुरिया, खवासा, माॅडल स्कूल अगराल में शिविर आयोजित कर युवाओं का पंजीयन किया जाएगा। सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए प्रशिक्षित करने को म.प्र. राज्य कौशल विकास मिशन अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल्या योजना केवल महिलाओं और बालिकाओं के लिए चलाई गई जिसमें वर्ष 2017-18 में झाबुआ जिले के लिए 8855 का लक्ष्य दिया गया है। इसमें औपचारिक शिक्षा प्रणाली को छोडे हुये युवा/महिलाएॅ ऐसे व्यक्ति या महिलाये जो अपना कौशल विकसित कर रोजगार/स्वरोजगार चाहते है, ऐसे कामगार जों अपने अनौपचारिक कौशल का प्रमाणीकरण करवाना चाहते है वे सभी युवा/महिलाये भाग ले सकते है। प्रशिक्षण के पश्चात रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर सकते है।  जिले में आईटीआई में सामान्यतः 15 दिवस से लेकर 09 महीने की ट्रेनिग संचालित की जा रही है। इस योजना में 15 वर्ष से अधिक उम्र के महिला या पुरूष भाग ले सकते है। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पोर्टल ूूूण्ेेकउण्उचण्हवअण्पद पर पंजीकरण किया जा सकता है। पंजीयन के बाद युवाओं को मैरिट के अनुसार आॅनलाईन चयनित किया जावेगा। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदक का मोबाईल नं. उसके आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा। इसलिए जो भी आवेदक आॅनलाईन फार्म भरना चाहते है वे अपना मोबाईल नं. उसके आधार से लिंक करवा ले।

इन ट्रेडो में मिलेगा प्रशिक्षण
उक्त योजनाओं में विभिन्न सेक्टर निर्धारित किये गये रीटेल, एग्रीकल्चर, सिक्युरिटी, आॅटोमेटिव, कंस्टेªक्शन, आईटी एवं आईटीईएस, टेलिकाॅम, केपिटल गुडस, बैकिंग एण्ड फायनेंशियल सर्विस, डोमेस्टिक वर्कर, फुड प्रोसेसिंग, इलेक्ट्रानिक्स एण्ड हार्डवेयर, टुरिज्म एण्ड हाॅस्पिटालिटी, प्लंबिग आदि टेªड में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

हर घर एवं हर खेत को मिलेगी बिजली

झाबुआ । कलेक्टर आशीष सक्सेना ने बताया कि जिले में विद्युतीकरण योजनांतर्गत शत-प्रतिशत विद्युतीकरण किया जाना है। ऐसे ग्रामीण जिनके घर विद्युत कनेक्शन नहीं है, वे अपनी ग्राम पंचायत में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन दे। ग्रामीणो के घर तक विद्युत कनेक्शन पहुॅचाने का कार्य प्राथमिकता पर किया जाएगा। ऐसे किसान जिनके खेत पर बिजली कनेक्शन के अभाव में सिंचाई सुविधा उपलब्घ नहीं हो पा रही है वे मुख्यमंत्री पम्प उर्जीकरण योजनांतर्गत अपना आवेदन दे।

शासकीय भूमि पर पौधारोपण के लिए हो रहे गड्ढे तैयार

झाबुआ । झाबुआ विकासखण्ड में जनपद पंचायत झाबुआ के माध्यम से शासकीय भूमि पर पौधरोपण कार्य के लिए गाॅवों में गड्ढे तैयार किये जा रहे है। ग्राम पंचायत में ग्राम स्तरीय अमले कोटवार, आशा कार्यकत्र्ता, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता सहायिका सहित आमजन द्वारा इस कार्य में सहर्ष श्रमदान किया जा रहा है। आज ग्राम डूंगरालालू एवं उमरी में पौधारोपण के लिए गड्डे खोदकर गड्डो में काली मिट्टी भरी गई।

ग्राम पंचायतों में जन प्रतिनिधि के माध्यम से मच्छरदानी का हुआ वितरण

झाबुआ । वैक्टर जनित रोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, इत्यादि के नियंत्रण के लिए झाबुआ जिले में चिन्हित गाॅवो में कीटनाषक उपचारित  मच्छरदानी प्रत्येक परिवारों को निःषुल्क वितरण की जा रही हैं। कीटनाषक उपचारित मच्छरदानी जिसका प्रभाव दो से ढ़ाई वर्ष तक रहेगा। मच्छरदानी के 20 धुलाई तक इसका असर रहेगा। ग्रामीणों को धोने के उपंरात छायादार स्थान पर सुखाने की समझाईष दी गई हैं। मच्छरदानी वितरण के समय ग्रामवासियो कों मच्छरदानी पंलग/खटिया पर अथवा जमीन पर लगाने के तरीके बताये जा रहे हैं। वितरण के समय ग्रामवासियों को समझाईष दी गई हैं कि रात को एंव दिन में सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें । प्रतिदिन बच्चों एंव गर्भवती महिलाओं को मच्छरदानी में ही सुलाया जावें। आषा कार्यकर्ताओं को मच्छरदानी के लाभ एंव इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिये आम जनता में जन जागृति लाने हेतु आषा कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दी गई हैं। आषा कार्यकर्ता द्वारा ग्रामवासियों को मच्छरदानी के लाभ एंव इसके सही उपयोग के बारे में समझाया जा रहा हैं । ताकि मलेरिया डेंगू एंव अन्य मच्छरजनित रोगो से बचा जा सकें । पंचायत स्तर पर जन प्रतिनिधि के माध्यम से मच्छरदानी का वितरण कल्याणपुरा ब्लाक के ढेकलबड़ी, बिजलपुर, जुलवानिया, बरखेड़ा, मेघनगर ब्लाक के बेडावली, पिपलखूंटा, सजेलीमालज मोगजीसात, रामा ब्लाक के सदावा, भूराडाबरा, बिसौली, माछलिया, आम्बा, रजला, पारा, खरडूबड़ी, झकेला, रानापुर ब्लाके बन, थुवादरा, भुतखेड़ी, वगई बड़ी, दोतड़, थांदला ब्लाक के परवालिया, कुषलपुरा, कलदेला, नारेला, उदपुरिया, खजूरी, पेटलावद ब्लाक के हमीरगढ़, उन्नई, मालपाड़ा, रामपुरिया, रामनगर आदि उप स्वाकेन्द्र के समस्त ग्रामों में 27 जून को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर किया गया एवं आमागी दिनों में भी जिले के मलेरिया प्रभावित ग्रामों में मच्छरदानी वितरण की कार्यवाही की जाएगी।

31 जुलाई तक करवाये फसल का बीमा, किसान अपनी फसलों का बीमा करवाकर जोखिम से बचें

झाबुआ । मौसम की अनिष्चितता को देखते हुए, प्राकृतिक आपदाओं, कीट एवं रोगों से किसी भी अधिसूचित फसल के नष्ट होने की स्थति में किसानों को बीमा आवरण एवं वित्तीय समर्थन प्राप्त हो सके, इस हेतु कृषि विभाग द्वारा किसानो से अपील की जा रही है कि, अधिक से अधिक संख्या में अपनी फसलों का अतिषीघ्र 31 जुलाई 2017 के पूर्व फसल बीमा करवाना सुनिष्चित करें। जिससे फसलों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई होकर जोखिम से बचा जा सके। जिले के सभी किसान प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना का लाभ खरीफ मौसम में ले सकते है। यह योजना शासन द्वारा किसानों के हित में खेती किसानी उद्यम को समुचित आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से प्रारंभ की गई है। फसल बीमा योजना की भुगतान की जाने वाली प्रीमियम राषि अब तक की सबसे कम दर किसानों की सुविधा के लिये रखी गई है। फसल बीमा योजना के संबंध में आज कलेक्टर कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को सभी किसानो का बीमा करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी उद्यानिकी अधिकारी श्री विजयसिंह, एलडीएम श्री अरविंद कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

किसान फसल बीमा कहाॅं करवायें
जो कृषक किसी भी कारण से फसल ऋण नही ले रहे हो वे कृषक अपनी फसल का बीमां अपने क्षैत्र की राष्ट्रीयकृत/सहकारी/ग्रामीण बैंक शाखा से सम्पर्क कर आवश्यक प्रीमियम भुगतान उपरांत फसल बीमा करवा सकते है।

फसल बीमा करवाने हेतु आवष्यक दस्तावेज
पूर्णतः भरा हुआ प्रस्ताव फार्म (बैंक एकाउण्ट की समस्त जानकारी सहित)। भू अधिकार पुिस्तका। सक्षम अधिकारी द्वारा दिया गया बुवाई का प्रमाण पत्र (पटवारी अथवा ग्राम पंचायत द्वारा प्रदान किया जावेगा)। पहचान पत्र (मतदाता पहचान पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, राषन कार्ड इत्यादि)।

योजनान्तर्गत आच्छादित परिस्थितियां
इस योजना मे ओला, पाला, तूफान, बाढ़, जल प्लावन, सूखा, कीट एवं रोग, प्राकृतिक आग आदि नुकसानी को शामिल किया गया है। कीट-व्याधी से फसल नुकसानी पर भी योजना में लाभ प्राप्त होगा। इस योजना में फसल बोने/रोपने/अंकुरण नष्ट होने के पष्चात मौसम कीे विपरीत परिस्थितियों के कारण फसल को नुकसान होने पर किसान को बीमित राषि के 25 प्रतिषत का भुगतान तत्काल किये जाने की व्यवस्था की गई है और शेष नुकसान स्थिति के आकलन के बाद दिया जायेगा। इस योजना मे आने वाले खर्च का वहन केन्द्र और राज्य दोनों के द्वारा किया जायेगा। योजना में वे सभी किसान लाभान्वित हो सकेगें जिसके पास स्वयं की खेती है या बटाई पर खेती की गई हो। योजनान्तर्गत सभी प्रकार की फसलो (रबी, खरीफ, वाणिज्यिक और बागवानी फसलें ) को शामिल किया गया है। पहली बार फसल बीमा में, जल भराव को स्थानीय जोखिम में, एवं फसल कटाई के बाद चक्रवात एवं बेमौसम बारिश का जोखिम भी शामिल किया गया है। ऋणी कृषकों का फसल ऋण प्राप्त करते समय बैंक द्वारा स्वतः फसल बीमा करवाया जा सकेगा। 

योजना के तहत प्रिमियम दर 
खरीफ फसलों हेतु बीमित राषि का 2 प्रतिषत या वास्तविक दर जो भी कम हो।  रबी फसलों हेतु बीमित राषि का 1.5 प्रतिषत या वास्तविक दर जो भी कम हो। नगदी एवं वार्षिक वाणिज्यिक फसलों हेतु बीमित राषि का 5 प्रतिषत या वास्तविक दर जो भी कम हो। जिले हेतु निर्धारित ऋणमान (स्केल आॅफ फाइनेंस)

फसल बीमा हेतु कृषक श्रेणी
ऋणी एवं अऋणी किसानों का फसल बीमा समान होगा। ऋणमान का निर्धारण स्केल आॅफ फाइनेन्स के आधार पर होगा। किसान अपनी फसलों का बीमित राशि का बीमा करवाये। ऋणी कृषक:-ऋणी कृषकों का फसल ऋण प्राप्त करते समय बैंक द्वारा स्वतः फसल बीमां करवाया जा सकेगा।  अऋणी कृषक:-जो कृषक किसी भी कारण से फसल ऋण नही ले रहे हो वे कृषक अपनी फसल का बीमा उनके क्षैत्र की राष्ट्रीयकृत/सहकारी /ग्रामीण बैंक शाखा से सम्पर्क कर आवश्यक प्रीमियम भुगतान उपरांत फसल बीमा करवा सकते है।

जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए 8 लाख से अधिक पौधे रोपे जायेगे

झाबुआ 28 जून 17 झाबुआ जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस वर्ष 8 लाख से अधिक पौधे रोपे जायेगे। जिले की हाथीपावा पहाडी एक साथ 8 हजार से अधिक पौधे रोपे जायेगे। नमामि देवी नर्मदे अभियान में सहभागिता करने के लिये 2 जुलाई को जिलेवासी कलेक्टर आशीष सक्सेना के नेतृत्व में जोबट में नर्मदा किनारे पौधारोपण करेगे।

जिले की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा एवं पिटोल के सरपंच सम्मानित

झाबुआ । झाबुआ जनपद की दो ग्राम पंचायत कल्याणपुरा एवं पिटोल के सरपंच को उत्कृष्ट कार्य हेतु भोपाल में सम्मानित किया गया। 27 जून 2017 को भोपाल में पंचायत राज मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित पंचायत राज मंत्रियों के सम्मेलन में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान,एवं मंत्री ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल श्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य मेें जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा के सरपंच श्री शंकरसिंह हटीला एवं श्री काना गुण्डिया संरपच ग्राम पंचायत पिटोल बडी का सम्मान किया गया। सरपंचो द्वारा ग्राम पंचायत की स्वकराधान मद, स्वच्छ भारत मिशन में कचरा प्रबन्धन, शौचालय निर्माण, माही परियोजना से ग्राम पंचायत की पेयजल पाइपलाइन को कंवर्ड कर पेयजल की समुचित व्यवस्था जैसे उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया।

राणापुर में स्वयं सहायता समूहो की कार्यशाला संपन्न

झाबुआ । आज राणापुर में स्वयं सहायता समूहो की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मध्यान्ह भोजन बनाने वाले स्वयं सहायता समूहो के अध्यक्ष एवं सचिवों को बुलाकर उन्हें बताया गया कि स्कूल एवं आंगनवाडी के बच्चों को किस तरह का भोजन दिया जाना है। आंगनवाडी के अतिकम वजन के बच्चों के लिए तीन बार भोजन देना है। सुबह का नाश्ता, दोपहर का भोजन एवं शाम के लिए घर ले जाने के लिए भोजन देना है, वही सामान्य बच्चों को सुबह का नाश्ता एवं दोपहर का भोजन दिया जाना है। स्कूलों में भी मध्यान्ह भोजन का प्रतिदिन का मीनू तय है, उसी अनुसार, मध्यान्ह भोजन देना सुनिश्चित, करे जो स्वयं सहायता समूह मीनू अनुसार एवं नियमित रूप से भोजन नहीं देगे ऐसे समूहों को हटा दिया जाएगा। कार्यशाला की अध्यक्षता एसडीएम श्री बालोदिया ने की। कार्य शाला में महिला बाल विकास विभाग एवं सर्वशिक्षा अभियान के ब्लाक स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत राहत राशि स्वीकृत

झाबुआ । जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति एवं जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत पीडित कु. तारा पिता विलयम उम्र 20 वर्ष निवासी आवास कालोनी मेघनगर को प्रथम किश्त 90 हजार रूपये राहत राशि स्वीकृत की गई है। सचिव म.प्र. शासन अनुसचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राहत राशि पीडित व्यक्ति उनके परिवार या आश्रितों को नियमों के प्रावधान अनुसार सेविंग बैंक खाते में जमा की जावेगी।

पुलिस ने नाबालीग को उसके पिता के सुपुर्द किया 

झाबुआ । दिनांक 27.06.2017 को श्री राधेश्याम पटेल निवासी झाबुआ द्वारा पुलिस अधीक्षक झाबुआ को बताया कि मेघनगर नाके के पास एक नाबालिग बालक लावारिस घूम रहा है। सूचना पर से बालक की तलाश करवाई गई और मिलने पर उसे कोतवाली थाना में लाया गया तथा उसके माता-पिता के बारे में पूछताछ करते उसने अपना नाम अविनाश पिता रमेश गुंडीया निवासी आम्बाखोदरा का होना बताया। तत्काल एक आरक्षक भेजकर उसके पिता को थाना कोतवाली झाबुआ बुलवाया गया और बच्चे को उसके पिता के सुपुर्द किया गया। उसके पिता रमेश द्वारा बताया गया कि उसका पुत्र अविनाश कक्षा 02 में लिमडी में पढ़ता है और अपनी बुआ के यहाॅ गया था परन्तु वहाॅ से भाग आया था और हम उसकी तलाश कर रहे थे। जागरूक नागरिक श्री राधेश्याम पटेल ठेकेदार द्वारा सूचना देने पर एक नाबालिग को उसके पिता मिलवानें के लिये पुलिस अधीक्षक द्वारा श्री पटेल की प्रशंसा की तथा उन्हे पुलिस विभाग की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।          

तुफान जीप से1लाख 94 हजार कर अवेध शराब जब्त
            
झाबुआ।  पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ, श्री महेश चन्द जैन के निर्देश पर दिनांक 28.6.2017 को थाना रानापुर की टीम द्वारा मुखबिर द्वारा वाहन क्रमांक तूफान जीप क्रमांक एम.पी. 45 बी.बी. 1371 से अवैध शराब परिवहन की सूचना पर हुई, सूचना पर टीम द्वारा नाका बंदी की जाकर वाहन को रोकने पर वाहन चलाक वाहन को छोड़कर भाग गया। टीम द्वारा वाहन को चेक करते वाहन में ब्लैक फोर्ट बीयर कुल 135 पेटी कुल किमती 1,94,400/-रूपये की अवैध शराब होना पाया गया। अवैध होने पर एवं तूफान जीप क्रमांक एम.पी. 45 बी.बी. 1371 को जप्त किया जाकर थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 237/2017, धारा 34(2) 36,46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।  अवैध शराब को पकड़ने वाली थाना राणापुर की टीम- निरीक्षक कैलाष चैहान, उप निरीक्षक जोरावर, प्रधान आरक्षक 401 रामसिंह, आरक्षक 576 दीपक, आरक्षक 572 जितेन्द्र, आरक्षक 563 रामप्रसाद, आरक्षक चालक 527 दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही हैं। पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन द्वारा पुलिस टीम को नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत किया जा रहा है।

उप्र के कृषि मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को बताया मील का पत्थर

$
0
0
agriculture-minister-of-up-says-governmet-achievement-is-a-milestone
सहारनपुर 29 जून, उत्तर प्रदेश के कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री एवं सहारनपुर के प्रभारी सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि प्रदेश सरकार बदहाल कानून व्यवस्था ठीक करने में लगी है। श्री शाही ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि पिछली सरकारों के दौरान राज्य में भ्रष्टाचार और परिवारवाद बढा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार जनता को भोजन, आवास, सड़क, पेयजल एवं शौचालय निर्माण जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने में तेजी के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को बेहतर शिक्षा एवं रोजगार दिलाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। प्रदेश सरकार स्वास्थ्य एवं परिवहन सेवाओं को भी दुरूस्त करने में लगी हुई है। श्री शाही ने कहा कि वर्ष 2017 को “गरीब कल्याण वर्ष” के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। श्री शाही ने कहा कि कि योगी आदित्य नाथ सरकार के 100 दिन प्रदेश की उम्मीद बढाने वाले रहे। उन्होंने कहा कि हालांकि यह अवधि काफी छोटी है लेकिन फिर भी इस दौरान समाज के सभी वर्गों के लिए और बिना किसी भेदभाव के लोक कल्याणकारी काम किए गए। प्रभारी मंत्री श्री शाही ने 100 दिन विश्वास के शीर्षक की पुस्तक का विमोचन भी किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद, विधायक और पुलिस प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे। 

माेदी सरकार में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले बढ़े : जदयू

$
0
0
attack-on-minorities-increased-in-modi-government
 पटना 29 जून, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर उसके तीन वर्ष के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हमले की घटनाओं में बढ़ोतरी का आरोप लगाते हुये आज कहा कि इस दौरान हुये 61 हमलों में 24 अल्पसंख्यकों को मौत हो चुकी है। जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि वर्ष 2014 में केंद्र में सत्तारूढ़ हुई मोदी सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल में भीड़ द्वारा हमले की 61 घटनाओं में से 32 भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) शासित राज्यों में हुईं। उन्होंने कहा कि इन हमलों में 28 लोगों की मौत हुई और 124 घायल हुए। मृतकों में 24 अल्पसंख्यक थे। श्री प्रसाद ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार, हमले के 23 मामलों में भीड़ में शामिल लोगों की पहचान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल या स्थानीय गोरक्षक समिति के कार्यकर्ताओं के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले आठ साल में इस तरह की 63 घटनाओं में से 61 मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में हुईं। इस वर्ष भी अभी तक ऐसे 20 हमले हो चुके हैं। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार के तीन साल के कार्यकाल में देश भर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या कर देने की घटनाओं की बाढ़ आ गई है। अधिकतर मामले गोरक्षा के नाम पर और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुए हैं। कई मामलों में दलितों एवं दूसरे समुदाय के लोगों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में इस प्रकार की घटनाएं खूब हो रही हैं। इसमें उत्तर प्रदेश के दादरी में अखलाक से लेकर जम्मू-कश्मीर में पुलिस उपाधीक्षक अयूब की हत्या शामिल हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि इस मामले पर केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार समेत विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारें उदासीनता का रुख अपनाये हुये है या उन्हीं से हमलावर आततायियों को प्रेरणा मिल रही है, यह जांच और विचार का विषय है। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि विविध धर्म-संस्कृति को मानने वाले भारतीय स्वभाव से सामाजिक समरसता और लोकतांत्रिक व्यवस्था में विश्वास करते हैं। इस समाज में कुछ मतिभ्रष्ट लोगों की हिंसक भीड़ से कुछ समय के लिए समाज में खौफ का वातावरण बनाया जा सकता है लेकिन यह स्थाई नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र और विभिन्न राज्यों की भाजपा सरकारों ने इन हमलों पर लगाम नहीं लगाया तो लोग इन सरकारों को बदल देंगे। 



जीएसटी समारोह का बहिष्कार करेगी कांग्रेस

$
0
0
congress-will-not-participate-in-gst-function
नयी दिल्ली 29 जून, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर प्रचार के लिए संसद के केन्द्रीय कक्ष का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि वह कल आधी रात होने वाले वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी)समारोह का बहिष्कार करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं गुलाम नबी आजाद तथा मल्लिकार्जुन खडगे ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन बताया कि पार्टी संसद के केन्द्रीय कक्ष में होने वाले जश्न का बहिष्कार करेगी। इस समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को सरकार की ओर से मंच साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है। इन नेताओं ने कहा कि केन्द्रीय कक्ष में आधी रात को अब तक आजादी से जुड़े समारोहों का ही आयोजन किया जाता रहा है। पहली बार ऐसा आयोजन 1947 में किया गया था। उसके बाद 1972 में आजादी की रजत जयंती पर और फिर 1997 में आजादी की स्वर्ण जयंती पर आधी रात को कार्यक्रम आयोजित किया गया था। श्री आजाद ने कहा कि भाजपा ने आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया, इसलिए उसकी अहमियत का अंदाजा नहीं है। श्री खडगे ने कहा कि भाजपा ‘पब्लिसिटी मास्टर’ है और यह आयोजन भी वह प्रचार पाने के लिए ही कर रही है। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने जनता के फायदे के लिए सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा तथा मनरेगा जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए लेकिन कभी भी आधी रात का समारोह आयोजित नहीं किया। जीएसटी का उत्सव मनाने की क्या जरूरत है। जीएसटी कानून में भविष्य में परिवर्तन भी हो सकता है। श्री आजाद ने कहा कि देश में दलितों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं लेकिन उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्री तथा भाजपा के मुख्यमंत्री चुप्पी साधे बैठे हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। अल्पसंख्यकों, दलितों की हत्याएं हो रही हैं लेकिन उन पर कुछ नहीं किया जा रहा है। यह सरकार बहरी बनी हुई है, उसे लोगों की चीख-पुकार नहीं सुनाई देती है। उन्होंने कहा कि कश्मीर से लेकर पूर्वोत्तर क्षेत्र तक हालात बिगड़ रहे हैं लेकिन सरकार का उस पर कोई ध्यान नहीं है। 

गौरक्षकों पर मोदी की बात का भी नहीं हो रहा असर:ओवैसी

$
0
0
even-modis-order-is-not-affecting-gorakshak-
नयी दिल्ली 29 जून,ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्‍तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के नेता असदुद्दीन अोवैसी ने गौरक्षकों पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ हिंसा और आंतक फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नसीहत का भी इन पर कोई असर नहीं हो रहा है। अपनी बेबाकी और तीखे बयानों के लिए पहचाने जाने वाले श्री ओवैसी की यह प्रतिक्रिया प्रधानमंत्री के गौरक्षा और गौभक्ति के नाम पर भीड़ द्वारा लोगों के मारे जाने पर आज जतायी गयी गहरी नाराजगी पर आयी है। श्री मोदी ने साबरमती आश्रम के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में गुस्से में कहा कि इंसानों को मारना गौभक्ति नहीं है। “गौभक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जाएगी। महात्मा गांधी आज होते तो इसके खिलाफ होते।” श्री आेवैसी ने एक निजी टीवी चैनल से साक्षात्कार में कहा,“मुझे पूरा यकीन है कि प्रधानमंत्री ने आज जो कहा है उसका गौरक्षकों और उनकी अति सक्रियता पर कोई असर नहीं होने वाला।” उन्हाेंने कहा कि श्री मोदी जो कह रहे हैं उस पर अमल करवा करके भी दिखाएं क्योंकि गौरक्षकाें द्वारा हिंसा की ज्यादातर घटनाएं भाजपा शासित राज्यों में ही हो रही हैं। इन राज्यों में इनलाेगों को राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ और भाजपा की ओर से सरंक्षण मिल रहा है।श्री ओवैसी ने कहा कि भाजपा के शासन में इन्सान की जान की कीमत एक जानवर की जान की कीमत से भी कमतर हो गयी है। 

अरुणाचल और नागालैंड के लिए उपचुनाव 29 जुलाई को

$
0
0
नयी दिल्ली 29 जून, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड विधानसभा की एक- एक सीटों के लिए उपचुनाव 29 जुलाई को होंगे। चुनाव आयोग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार अरुणाचल प्रदेश की पक्के केसंग आरक्षित सीट और नागालैंड की उत्तरी अंगामी सुरक्षित सीट के लिए चुनाव अगले महीने की 29 तारीख को होगी । चुनाव आयोग द्वारा आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार पांच जुलाई को अधिसूचना जारी होगी और नामांकन की अंतिम तिथि 12 जुलाई , नामांकन पत्रों की जांच 13 जुलाई और नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 जुलाई होगी । मतदान सुबह सात से शाम चार बजे तक होगा और मतगणना तीन अगस्त को होगी।

इंडिगो ने दिखायी एयर इंडिया में रुचि

$
0
0
indigo-showed-interest-in-air-india
नयी दिल्ली 29 जून, बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने आज एयर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने में रुचि दिखायी। सरकार ने बुधवार को ही सरकारी विमान सेवा कंपनी में विनिवेश की सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने यहां कहा कि इंडिगो ने आज सुबह ही एयर इंडिया में रुचि दिखायी है। टाटा समूह से किसी औपचारिक प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि औपचारिक रूप से अभी सिर्फ एक प्रस्ताव इंडिगो की ओर से आया है। अनौपचारिक तौर पर कई कंपनियों ने संपर्क किया है। नागरिक उड्डयन सचिव राजीव नयन चौबे ने इस संबंध में बताया कि इंडिगो ने सिर्फ इतना कहा है कि एयर इंडिया में विनिवेश की सैद्धांतिक मंजूरी के बारे में उन्हें पता चला है और वह इसमें रुचि रखती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी कंपनी को हिस्सेदारी खरीदने के लिए बोली प्रक्रिया का हिस्सा बनना होगा। सरकार पिछले कुछ महीनों में खुलकर कह चुकी है कि वह कुल 50 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के घाटे और लगभग 55 हजार करोड़ रुपये के कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइंस के निजीकरण के पक्ष में है। विनिवेश की मंजूरी से अब इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का रास्ता खुल गया है। कितना और किस प्रकार विनिवेश करना है, यह तय करने के लिए वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एक मंत्रीमंडलीय समूह का गठन किया जायेगा जिसमें नागरिक उड्डयन मंत्री भी होंगे। इस समूह की सिफारिशों के आधार पर विनिवेश को अंजाम दिया जायेगा। 


कृषि के लिए सिंचाई जरूरी, नहीं तो उत्पादकता बढ़ानी मुश्किल : नीतीश

$
0
0
irrigation-is-necessary-for-agriculture
जहानाबाद 29 जून, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कृषि के विकास के लिए सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जरूरत पर बल देते हुए आज कहा कि कृषि के लिये सिंचाई जरूरी है, नहीं तो उत्पादकता नहीं बढ़ेगी। श्री कुमार ने जहानाबाद में नवनिर्मित उदेरास्थान बराज योजना का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की करीब 76 प्रतिशत आबादी कृषि पर निर्भर है। जब तक खेती का और विकास नहीं होगा, तब तक लोगों की आर्थिक स्थिति में अधिक सुधार नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कृषि के लिये सिंचाई जरूरी है, नहीं तो उत्पादकता नहीं बढ़ेगी और इस कारण किसानों की आमदनी नहीं बढ़ पायेगी। उन्होंने कहा कि उदेरास्थान योजना से 42 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई विभाग की समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आयी कि सिंचाई विभाग मुख्यतः बाढ़ नियंत्रण का ही कार्य कर रहा था। सिंचाई विभाग के कार्यों को दो भागों में बांटा गया है। एक भाग सिंचाई परियोजनाओं के कार्यान्वयन का कार्य करेगा जबकि दूसरा भाग बाढ़ नियंत्रण का कार्य करेगा। अब एक ओर जहां विभाग बाढ़ नियंत्रण का कार्य कर रहा है तो दूसरी तरफ सिंचाई योजनाओं पर भी काम हो रहा है। एक-एक कर सिंचाई योजनाओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बराज के साथ ही वितरणियों को भी प्रभावशाली बनाना होगा, नहीं तो बराज योजना का फायदा नहीं मिल पायेगा। पानी को खेत तक पहुंचाने के लिये वितरणियों को प्रभावशाली करना जरूरी है।

श्री कुमार ने शराबबंदी की चर्चा करते हुए कहा, “हमें समाज की कुरीतियों से छुटकारा पाना है। शराबबंदी के बाद प्रदेश का माहौल बदल गया है। शराबबंदी के बाद अब बिहार को नशामुक्ति की ओर ले जाना है। इसके लिये 21 जनवरी 2017 को मानव श्रृंखला बनाई गयी जिसमें चार करोड़ से अधिक लोगों ने भाग लिया। यह कोई मामूली बात नहीं है, यह नशामुक्ति के पक्ष में लोगों की भावनाओं का प्रकटीकरण था।” मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी के अलावा भी समाज की अन्य कुरीतियों के विरुद्ध लड़ायी लड़नी है। बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के खिलाफ सशक्त अभियान चलेगा। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र की लड़की और 21 साल से कम उम्र के लड़के की शादी नहीं होनी चाहिये। यदि ऐसी शादियां होगी और कम उम्र में लड़की गर्भधारण करेगी तो होने वाले बच्चे में कई तरह की बीमारियां होंगी। उन्होंने दहेज को समाज के लिए अभिशाप बताया और लोगों से दहेज लेन-देन वाली किसी शादी में शामिल नहीं होने की अपील की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन 02 अक्टूबर से बाल विवाह एवं दहेज प्रथा के विरुद्ध सशक्त अभियान की शुरूआत की जायेगी। श्री कुमार ने कहा कि उनकी सरकार न्याय के साथ विकास के लिए प्रतिबद्ध है। समाज के हर तबके, हर इलाके का विकास महागठबंधन सरकार की प्रतिबद्धता है। बिहार के विकास के लिये सात निश्चय योजनाओं को अपनाया गया है। अगले चार साल के अंदर इन योजनाओं को पूरा कर लेना है। इस मौके पर राज्य के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, सांसद अरुण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार समेत कई विधायक और वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। बाद में श्री कुमार ने उदेरास्थान बराज का भ्रमण किया तथा उदेरास्थान बराज पर बनाये गये कंट्रोल रूम का उद्घाटन कर उसकी औपचारिक शुरूआत की। मुख्यमंत्री ने उदेरास्थान बराज के उद्घाटन के साथ-साथ मंडई पुर्नगठित सिंचाई योजना का कार्यांरंभ, नसरतपुर वीयर सिंचाई योजना एवं कचनामा वीयर सिंचाई योजना का उद्घाटन किया। 

राष्ट्रपति चुनाव में हारी हुई लड़ाई लड़ रहीं सोनिया : सुशील

$
0
0
पटना 29 जून, बिहार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)विधानमंडल दल के नेता एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार के नामांकन के दौरान घटक दल के तमाम बड़े नेताओं की अनुपस्थिति को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की हार बताया और कहा कि जिसे श्रीमती गांधी सैद्धांतिक बता रही हैं वह उनकी हारी हुई प्रतीकात्मक लड़ाई है। श्री मोदी ने आज यहां कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार एवं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के नामांकन के समय घटक दल के तमाम बड़े नेता नदारद थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी इस हारी हुई प्रतिकात्मक लड़ाई को सैद्धांतिक बता रही है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार श्रीमती कुमार के नामांकन में पश्चिम बंगाल की मुख्मंत्री ममता बनर्जी, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती से लेकर राष्ट्रीय लोक दल के चैधरी अजित सिंह तक शामिल नहीं हुए। भाजपा नेता ने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव ने तो नामांकन में अपनी पार्टी के दो कनिष्ठ मंत्री को भेज कर सिर्फ रस्म पूरा किया जबकि हजार करोड़ रुपये की बेनामी सम्पति के मामले में घिरे अपने पुत्र और बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बचाने के लिए पार्टी के दो बड़े नेताओं को केन्द्र सरकार के दो मंत्रियों से गुहार लगाने के लिए दिल्ली भेजा, जिन्हें मंत्रियों के इनकार के बाद निराशा हाथ लगी। श्री मोदी ने सवालिया लहजे में कहा कि यह कैसी सिद्धांत की लड़ाई है कि एक महीने के लिए विदेश में छुट्टी मनाने गए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी नामांकन में शामिल होने की फुर्सत नहीं मिली। उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष श्री यादव, शारदा चिटफंड मामले में घिरी ममता बनर्जी, अकूत बेनामी सम्पति की आरोपी मायावती और स्पैक्ट्रम घोटाला करने वाली पार्टी द्रविड़ मुन्नेत्र कषगम् (द्रमुक) के साथ गठबंधन बनाने के पीछे आखिर कौन सा सिद्धांत है। पूर्व उप मुख्यमंत्री ने कहा कि संप्रग उम्मीदवार मीरा कुमार कितनी सहिष्णु और लोकतांत्रिक हैं कि लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर प्रतिपक्ष की नेता सुषमा स्वराज को छह मिनट में 60 बार टोक कर भ्रष्टाचार पर बोलने नहीं दिया था। उन्होंने कहा कि संप्रग के घटक दल के नेताओं ने भी हार सुनिश्चित मान कर कांग्रेस की इस कथित सै़द्धांतिक लड़ाई को गंभीरता से नहीं लिया है। 

मधुबनी :शिवलिंग को लेकर महाभारत, एक ग्रामीण की मौत , पाँच पुलिसकर्मी घायल ॥

$
0
0
riots-in-babubarhi-for-shiv-linga
बाबूबरही/मधुबनी (रमेश कुमार) : बाबूबरही थानान्तर्गत खोजपुर में बीती रात बाबूबरही थानाध्यक्ष पंकज आनंद के नेतृत्व में शिवलिंग को अपने कब्जे में लेने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। पुलिस -पब्लिक भिड़न्त में शिवलिंग को लेने गये जेसीवी और पुलिस की दो गाड़ियों सहित कई बाईक को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाई की । घटना में एक ग्रामीण की मौत हो गयी और अनेक घायल हो गये। इस घटना में करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गये। ज्ञात हो कि विगत 5 अप्रैल को जिले के बाबूबरही प्रखण्ड के बेला जिले के बाबूबरही प्रखंड के बेला में सरकारी जमीन पर कुछ स्थानीय लोगों द्वारा मिट्टी खोदने पर एक शिवलिंग निकला। यह शिवलिंग दो गांवों के बीच विवाद का कारण बन गया। उस समय शिवलिंग को खोजपुर के शिव मंदिर में स्थापित कर दिया गया था। शिवलिंग मिलने के बाद दोनों क्षेत्रों के लोगों ने अपना अपना दावा जताया। दोनों क्षेत्रों के लोगों का कहना था कि जहाँ शिवलिंग मिला है वह भू-भाग उनके क्षेत्र में आता है। इसलिये वह शिवलिंग उन्हें दिया जाय। इससे दोनों क्षेत्रों के लोगो के बीच विवाद शुरू हो गया स्थिति तनावपूर्ण होते देख प्रशासन ने दोनों पक्षों से कुछ-कुछ व्यक्तियों का एक कमिटी बनाकर विवाद सुलझाने का प्रयास किया। प्रशासन ने शिवलिंग मिलने की जगह के सीमांकन कराने की बात कही। सीमांकन में पड़ने वाले गाँव के लोगों को शिवलिंग देने का आश्वासन भी दिया था। पुलिस इस समस्या को सुलझाने के लिए बीती रात शिवलिंग को अपने कब्जे में लेने खोजपुर के शिव मंदिर पहुचे। पुलिस की चहलकदमी की बात तुरन्त ही गाँव में फ़ैल गयी। ग्रामीण इस बात की चर्चा बगल में चल रहे एक शादी समारोह में की। इसके बाद सैकड़ो की संख्या में गुस्साये ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गया और पुलिस को खदेड़ दिया। जेसीबी, पुलिस गाड़ी सहित की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया । घटना में पाँच पुलिसकर्मी सहित कई ग्रामीण भी घायल हो गये। जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने आज सुबह से ही मधुबनी-खुटौना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है। स्थिति काफी तनाव पूर्ण बनी हुई है।

बिहार : किसानों के समर्थन में आन्दोलन पर प्रस्ताव

$
0
0
protest-for-farmer-cpi
पटना, 29 जून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने प्रेस वार्ता के दरम्यान पार्टी के द्वारा किसान आंदोलनों के समर्थन में पार्टी की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आगामी 24 से 26 जुलाई, 2017 तक राष्ट्रव्यापी जेल भरों अभियान की जानकारी देते हुए पार्टी द्वारा स्वीकृत निम्नलिखित प्रस्ताव जारी किये।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ज्वलंत सवालों और कृषि क्षेत्रों तथा ग्रामीण  जनता की वाजिब मांगें पर दबाव बनाने के लिए विभिन्न राज्यों में चल रहे किसानों के आन्दोलनर का समर्थन करती है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय परिषद अपनी इकाइयों का आह्वान करती है कि देष भर में तीन दिनों तक ‘जेल भरों’ और दूसरे प्रभावषाली आन्दोलन 24 से 26 जुलाई तक निम्नलिखित मांगों को लेकर चलावें। स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करो। भारत सरकार एक लाख करोड़ रूपये का मूल्य स्थिरीकरण कोष बनावें। प्रगतिशली भूमि सुधारों को लागू करों और बेघरों के लिए घर बनाने के वास्ते 5 डिसमिल जमीन सुनिष्चित किया जाय तथा पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा दिलाया जाय।  इन्पुट का खर्च घटाया जाय और खासकर कृषि इन्पुट जैसे, वीज, खाद, कीटनाषक, डीजल आदि को जीएसटी से मुक्त रखा जाय। राष्ट्रीयकृत बैंकों, सहकारिता बैंकों और अन्य कर्ज देने वाली एजेसियों के कर्जों को कर्ज माफी योजना के मातहत लाया जाय।  मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण कानून 2014 में संषोधनों को वापस लिया जाय।   अप्रत्याशित कृषि संकट पर प्रस्ताव आज देष अप्रत्याषित कृषि संकट के चंगुल में फंसा हुआ है। देष भर में किसानों के लिए यह संकट असहनीय हो गया है। इस संकट का मुकाबला करने में अपने को अक्षम पाकर किसान सडकों पर उतर कर ‘करो या मरो’ की मुद्रा में हैं। यद्यपि चल रहा कृषि संकट नव-उदारवादी नीतियों की देन कहा जा सकता है, लेकिन मौजूदा संकट आर.एस.एस.-भाजपा नेतृत्व वाली नरेन्द्र मोदी सरकार का सृजन है, जिसने अपने चुनाव अभियान के दौरान किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद इसने इस संबंध में कुछ नहीं किया। इसके बदले कारपोरेट सहयोगियों को विभिन्न रूपों में करोड़ों रूपये की छूट देने के साथ-साथ कारपोरेट घरानों के कर्जों को माफ कर रही है। 


  
आग में घी डालते हुए भारतर सरकार ने जिसकी नीति अमरीका और विष्व व्यापार संगठन को समर्पित है, उन सामग्रियों के आयात की अनुमति दे दी है, जिनका बम्पर भंडार हमारे देष में मौजूद है। बाहरी वस्तुओं पर से आयात कर स्थगित कर दिया गया है। उदाहरण स्वरूप किसानों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को नजर अन्दाज करके 30 लाख टन गेहूँ का आयात किया जा रहा है और 1,650 रू॰ प्रति क्वींटल न्यूनतम समर्थन मूल्य से 450 रूपये प्रति क्वींटल घाटा उठाकर 1100 से 1200 रू॰ प्रति क्वींटल गेहूँ बेचने के लिए किसानों को मजबूर किया जा रहा है। यहां तक कि दालों का भी ऊँचे मूल्य पर आयात किया जा रहा है। ऐसी उपेक्षापूर्ण तथा अन्यायपूर्ण आयात की स्थिति में किसानों ने आन्दोलन का रास्ता चुना है, जो समूचे देष में फैलता जा रहा है। 5 जून, 2017 को मध्य प्रदेष के मंदसौर में पुलिस ने आन्दोलित किसानों पर गोलियाँ चलायी; जिसमें सात किसानों और खेत मजदूरों की मौत हो गई। महाराष्ट्र के किसानों ने, जिन्होंने अपनी कृषि भूमि का अवैध अधिग्रहण और अपनी उपज को औने-पौने दाम पर बेचने की मजबूरी के खिलाफ आन्दोलन शुरू किया और राज्यव्यापी बंद संगठित करके भाजपा राज्य सरकार को अपनी मांगों, जिनमें कर्ज माफी और न्यूनतम समर्थन मूल्य भी हैं, और किसान पेंषन भी शामिल हैं, को सिद्धांत रूप से मान लेने के लिए मजबूर कर दिया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दुख के साथ नोट करती है कि उदारीकरण, निजीकरण और भूमंडलीकरण को लागू होने के बाद पिछले डेढ़ दषक में 5 लाख से अधिक किसानों ने कठोर दबाव के कारण आत्म हत्या की और यह संख्या बढ़ती ही जा रही है। नेषनल क्राइम रिकर्ड ब्यरों के अनुसार भाजपा के पिछले तीन साल के शासन में सबसे ज्यादा किसानों ने महाराष्ट्र में आत्महत्या की उसके बाद मध्य प्रदेष, कर्नाटक, पंजाब का स्थान आता है। एक सर्वेक्षण के अनुसार प्रतिदिन 35 किसान आत्महत्याग कर रहे हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का दृढ़मत है कि कृषि संकट, खासकर जारी किसान अषान्ति को ग्रामीण भारत की आवष्यकता से जोड़कर हमारी आर्थिक नीति बनाये बिना नहीं रोका जा सकता और न इसका समाधान हो सकता है। पार्टी की राष्ट्रीय परिषद मध्य प्रदेष, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर प्रदेष, पंजाब, झारखंड, आन्ध्र प्रदेष, तमिलनाडू, तेलंगाना और महाराष्ट्र के और अन्य राज्यों के किसानों को जायज मांगों पर उनके आन्दोलन के लिए बधाई देती है। किसानों के चल रहे आन्दोलन स्वामीनाथन के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय आयोग की सिफारिषों पर आधारित मांगों पर आम सहमति की ओर बढ़ रहे हैं। 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय परिषद केन्द्र सरकार और राज्य सरकारों से मांग करती है कि निम्नलिखित मांगों को फौरन हाथ में ले।  स्वामीनाथन आयेाग की सिफारिषों को समग्रता में शीघ्र लागू करों।कृषि इन्पुट का लागत व्यय को कम करो। बीज, खाद, कीटनाषक, डीजल, पंपिंग सेट और जेनरेटर पर शून्य टैक्स हो। यानी इनका जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाय। कृषि उत्पाद के गिरते मूल्य को रोकने के लिए सरकार एक लाख करोड़ रूपये का मूल्य स्थिरीकरण कोष सृजित करे। राष्ट्रीय बैंकों, सहकारी बैंकों और अन्य एजेंसियों से लिये कर्जों को कर्ज माफी योजना के तहत लाया जाय।  सभी पुरूष एवं महिला किसानों, खेत मजदूरों एवं ग्रामीण दस्तकारों, जिनकी उम्र 60 साल हो, को केन्द्र और राज्य सरकार दस हजार रूपया प्रतिमाह पेंषन दे। प्रगतिषील भूमि सुधारों को लागू करो और ग्रामीण बेघरों को घर के लिए आठ सेंट जमीन दो तथा पर्चाधारियों को युद्ध स्तर जमीन पर कब्जा दिलाओ।  मोदी सरकार द्वारा प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2014 में संषोधन को वापस लो।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जून

$
0
0
ग्रामीण मार्गो पर वाहन संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित 

vidisha map
जिले के ग्रामीण मार्गो पर जन सुविधा हेतु वाहन संचालित किए जाएंगे। इच्छुुक आवेदकों से आवेदन जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा आमंत्रित किए गए है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि विदिशा जिले के 51 ग्रामीण मार्गो पर वाहन संचालन किया जाएगा। ततसंबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए परिवहन कार्यालय में कार्यालयीन अवधि, दिवसों मेें सम्पर्क किया जा सकता हैै। जिले की जिन ग्रामीण मार्गो पर वाहन संचालन होंगे तदानुसार अटारीखेजडा से बासौदा, गुलाबगंज से ग्यारसपुर, गुलाबगंज से अटारीखेजडा, पठारी से त्योंदा, विदिशा से छीरखेडा, बासौदा से आटासेमर, छिरारी से सिरोंज, मानोरा से हैदरगढ़, मुंगवारा से ग्यारसपुर, शमशाबाद से मदनखेडी, लटेरी से बैरागढ़, लटेरी से रानीधर, लटेरी से मलानिया, लटेरी से पीपलखेडा, सिरोंज से इकलोद, वर्धा से लटेरी, विदिशा से गुलाबगंज, विदिशा से हिनोतिया, कुरवाई से मलहारगढ़, कुरवाई से वैरूअल, कुरवाई से ईसाखेडी, उदयपुर से दाउदबासौदा, उदयपुर से त्योंदा, बासौदा से उदयपुर, नटेरन से आमखेडा, बासौदा से गमाखर, सीहोद से बासौदा, छकपटनी से बासौदा, वन से बासौदा, विदिशा से गेहूंखेडी, बासौदा से पबई, हैदरगढ से बागरोद, मानोरा से मुन्नोरा हैदरगढ़, देवखजूरी से गुलाबगंज, सोमवारा से चम्पकखेडी, सुमेर से हथियाखेडी, ईमलावदा से चिरावठा, अनूपपुर से महाराजखेडी, शमशाबाद से सूखासेमरा, गिरात से बालाबरखेडा, झूकर उमरिया, से भूखादेव, विदिशा से देवराजपुर, सिरोंज से सखदर, तोनकारा से सिरोंज, जमालपुर से सिरोंज, पठारी से बंदरावठा, बासौदा से आमाछार, बामोरा से हैदरगढ़, विदिशा से लटेरी, नौलास से अटारीखेजडा और मुगलसराय से सिरोंज मार्ग शामिल है। 


मतदाता सूची में नाम जोड़ने का विशेष अभियान जुलाई से

जिले मेे छूटे हुए युवा मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए विशेष अभियान एक जुलाई से जिले में क्रियान्वित किया जाएगा। अभियान की जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने बताया कि जुलाई माह तक अभियान का श्रृंखलाबद्व क्रियान्वयन किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्वेश्य 18 से 21 वर्ष आयु का कोई भी युवा वोटर का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने से छूट ना पाए। एक जनवरी 2017 की स्थिति में प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर बूथवार फार्मेट एक से लेकर आठ में सांख्यिकी विश्लेषण की जानकारी बेण्डर से प्राप्त कर मतदान केन्द्रवार वृहद अंतर जिसमें मुख्यतः ईपी रेशयों, जेण्डर रेशयों, आयु वर्ग जनसंख्या के असंतुलन में सुधार इत्यादि का क्रियान्वयन किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशो का अभियान क्रियान्वयन के पहले व्यापक प्रचार-प्रसार और स्वीप प्लान के तहत जिले में जून माह के दौरान गतिविधियो का क्रियान्वयन किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से विश्लेषण, प्रचार अभियान, प्रशिक्षण, कार्यनीति, बैठके, फार्मो की प्राप्ति और निराकरण, मोबाइल एप, मेगा ईवेंट, डोर-टू-डोर विजिट, स्पेशल केम्प और मल्टीमीडिया केम्पेन जारी है। 

कंट्रोल रूम गठित

विदिशा नगरपालिका क्षेत्र में बाढ, अतिवर्षा की स्थिति से निपटने एवं बचाव के दृष्टिकोण से निकाय कार्यालय के श्रमिक कक्ष में बाढ़ नियंत्रण कक्ष संचालित होने लगा है। नियंत्रण कक्ष के नोड्ल अधिकारी सहायक यंत्री श्री आरसी शुक्ला को बनाया गया है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी के द्वारा दल गठित किए गए है। प्रत्येक दल को वार्ड सौंपे गए है। रात्रिकालीन दल डंडापुरा स्थित गैरिज मंे मौजूद रहेगा यह दल प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक क्रियाशील रहेगा। प्रत्येक दल का प्रभारी उपयंत्री को बनाया गया है। रात्रिकालीन दल जो डंडापुरा स्थित गैरिज में मौजूद रहेगा। इस दल का प्रभारी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री ओमकार सिंह रघुवंशी को बनाया गया है।

पुरस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

पदम पुरस्कार वर्ष 2017 के लिए अनुशंसायुक्त आवेदन पत्र 15 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017 के लिए पदम पुरस्कार दिए जाने हेतु अनुशंसा सहित प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। जिले के आवेदन कलेक्टर की अनुशंसा पर राज्य शासन को प्रेषित किए जाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल करेंगे टेक्सटाइल इंडिया का उद्घाटन

$
0
0
pm-will-ianugrate-textile-india
गांधीनगर, 29 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कपड़ा क्षेत्र के लिये कल यहां देश के अबतक के सबसे बड़े व्यापार कार्यक््रम का उद्घाटन करेंगे। इसमें देश को दुनिया भर के विनिर्माणकर्ताओं के लिये वैश्विक सोर्सगि केंद्र तथा निवेश गंतव्य के रूप में दिखाया जाएगा। तीन दिवसीय सम्मेलन टैक्सटाइल्स इंडिया 2017 में 2,500 अंतरराष्ट्रीय खरीदार, एक हजार अंतरराष्ट्रीय और घरेलू कंपनियां तथा शीर्ष फैशन डिजाइनर इसमें भाग लेंगे। प्रधानमंत्री व्यापार मेला और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद सीईओ गोलमेज बैठक होगी। केंद्रीय वि}ा मंत्री अरूण जेटली, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी क्षेत्र के समक्ष प्रमुख चुनौतियों पर उद्योग प्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श करेंगी।

भारत की निगाहें तीसरे वनडे में अजेय बढ़त बनाने पर

$
0
0
tomorow-third-one-day
नार्थ साउंड :एंटीगा:, 29 जून, आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय टीम कल जब यहां पांच मैचों की मौजूदा वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में कमजोर वेस्टइंडीज से भिड़ेगी तो उसका इरादा इसमें जीत दर्ज कर 3-0 से अजेय बढ़त हासिल करना होगा। भारतीय टीम पोर्ट आफ स्पेन में दूसरे वनडे में 105 रन से जीत दर्ज कर 1-0 से आगे हो गयी क्योंकि शुरूआती मैच में बारिश के कारण केवल 39 ओवर ही खेल जा सके थे। दुनिया की तीसरे नंबर की भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दूसरे मैच में शीर्ष क््रम के तीन बल्लेबाजों अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन और विराट कोहली की शानदार बल्लेबाजी के बाद अपनी बेहतरीन लाइन एवं लेंथ से काफी प्रभावित किया, जिससे टीम ने वेस्टइंडीज में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। रहाणे ने तीसरा वनडे शतक जमाया जबकि कोहली और धवन ने अर्धशतकीय पारियां खेली जिसकी बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 310 रन का स्कोर खड़ा किया। अब तीनों इसी लय को जारी रखना चाहेंगे जबकि अनुभवी खिलाड़ी जैसे महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह भी मध्यक््रम में अच्छा करना चाहेंगे। युवा आलराउंडर हादर्कि पंड्या और केदार जाधव की मौजूदगी से मेहमान टीम की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की बल्लेबाजी प्रतिभा से सभी वाकिफ हैं।


भारत ने व्यापक नरसंहार वाले हथियारों तक आतंकियों की पहुंच पर संरा में चिंता जताई

$
0
0
india-messege-in-united-nation
संयुक्त राष्ट्र, 29 जून, भारत ने ऐसी साठगांठ की संभावना पर गहरी चिंता जताई है जिसके चलते व्यापक नरसंहार के हथियार आतंकी नेटवर्को तथा राज्येतर तत्वों के हाथ लग सकते हैं। साथ ही आतंकवाद से निबटने के लिए अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन में बातचीत को जल्द निष्कर्ष तक पहुंचाने की मांग उठाई। संरा में भारत के उप स्थायी प्रतिनिधि राजदूत तन्मय लाल ने यहां कहा, व्यापक नरसंहार के हथियार तक पहुंच और इन्हें राज्येतर तत्वों के हाथों में पड़ने से रोकना लगातार चिंता का विषय बना हुआ है खासकर इसलिए कि आतंकी समूहों और राज्येतर तत्वों की जड़ें बहुत गहरी हो चुकी हैं और वे आतंक फैलाने के लिए अलग-अलग रास्तों का इस्तेमाल करते हैं। राज्येतर तत्वों के हाथों में ऐसे हथियारों को पड़ने से रोकने संबंधी प्रयासों के विषय पर आधारित सुरक्षा परिषद की चर्चा में लाल ने कहा कि आतंकी नेटवर्क तथा राज्येतर तत्व अपनेआप में इतने सक्षम नहीं हैं कि इन आधुनिक तथा संवदेनशील प्रोद्यौगिकी तथा सामग्री तक उनकी पहुंच हो सके। उन्होंने कहा, व्यापक नरसंहार के हथियारों के प्रसार की घटनाओं से हम सब परिचित हैं। ऐसी मिलीभगत हमारे लिए वास्तविक चिंता का विषय बनी हुई है। इस गंभीर खतरे से प्रभावी तथा सतत अंतरराष्ट्रीय सहयोग, समन्यव और निगरानी के जरिए ही निबटा जा सकता है। लाल ने कहा, क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण के अलावा, वैश्विक समुदाय को आतंकवाद से निबटने तथा राज्येतर तत्वों की व्यापक नरसंहार के हथियारों तथा संबंधित सामग्री तक पहुंच को रोकने के लिए वैश्विक कानूनी ढांचे की खामियों को दूर करने के प्रयास करने चाहिए। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन के मसौदे पर बातचीत को जल्द निष्कर्ष पर पहुंचना लाभदायक होगा।

भारत के नए संचार उपग्रह जीसैट-17 का सफल प्रक्षेपण

$
0
0
g-set-17-launched
बेंगलूरू, 29 जून, भारत का आधुनिकतम संचार उपग्रह जीसैट-17 आज एरियनस्पेस के एक भारी रॉकेट के जरिए सफलतापूर्वक प्रक्षेपित किया गया जो 17 संचार उपग्रहों के समूह को मजबूत करेगा। यह प्रक्षेपण फ्रेंच गुयाना के कौओरू से किया गया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन :इसरो: ने प्रसारण सेवाओं में देश को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भूस्थैतिक उपग्रहों की जीसैट श्रृंखला विकसित की है। यूरोपीय प्रक्षेपक एरियनस्पेस फ्लाइट वीए 238 ने कौओरू के एरियन लॉन्च कॉम्पलेक्स नंबर 3 से उड़ान भरी। कौओरू दक्षिण अमेरिका के पूर्वो}ार तट पर स्थित एक फ्रांसीसी क्षेत्र है। इस उड़ान में निर्धारित समय से कुछ मिनट की देरी हुई। भारतीय समयानुसार इसे रात दो बजकर 29 मिनट पर उड़ान भरनी थी। लगभग 39 मिनट की निर्बाध उड़ान में 3,477 किलोग्राम वजनी जीसैट-17 को कक्षा में प्रवेश करवाने से कुछ ही समय पहले उसके सहयात्री हेलास सैट 3-इनमारसैट एस ईएएन को कक्षा में प्रवेश कराया गया। मिशन के बाद इसरो के मुख्यालय से की गई घोषणा में कहा गया फ्रेंच गुयाना के कोऔरू से एरियन-5 वीए-238 के जरिए जीसैट-17 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया गया। जीसैट-17 का जीवनकाल करीब 15 वर्षो का है। इसरो के हासन स्थित मास्टर कंट्रोल फैसिलिटी ने प्रक्षेपण यान से अलग होने के तुरंत बाद जीसैट-17 का नियंत्रण अपने हाथ में ले लिया और उपग्रह के प्रारंभिक निरीक्षण से पता चला कि वह सामान्य तरीके से काम कर रहा है। लगभग 3477 किलोग्राम के वजन वाले जीसैट-17 में संचार संबंधी विभिन्न सेवाएं देने के लिए नॉर्मल सी-बैंड, एक्सटेंडेड सी-बैंड और एस-बैंड वाले पेलोड हैं। इसमें मौसम संबंधी आंकड़ों के प्रसारण वाला यंत्र भी है और उपग्रह की मदद से खोज एवं बचाव सेवाएं उपलब्ध करवाने वाला यंत्र भी। अब तक ये सेवाएं इनसैट उपग्रह उपलब्ध करवा रहे थे।

गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार्य नहीं : प्रधानमंत्री

$
0
0
pm-condemn-killing-on-cow
अहमदाबाद, 29 जून, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि गोरक्षा के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं है। उनकी टिप्पणी कथित गोरक्षकों द्वारा किए गए हालिया हमलों और विरोध प्रदर्शनों की पृष्ठभूमि में आई है। महात्मा गांधी के गुरू श्रीमद राजचंद्रजी की 150वीं जयंती के मौके पर मोदी ने यहां साबरमती आश्रम में संबोधन के दौरान यह बात कही। मोदी ने कहा कि दूसरों के खिलाफ हिंसा करना राष्ट्रपिता के आदर्शो के विरूद्ध है। उन्होंने कहा, गौ भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं है। इसे महात्मा गांधी कभी स्वीकार नहीं करते।  प्रधानमंत्री ने कहा, चलिए सभी मिलकर काम करें। महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाते हैं। एक ऐसा भारत बनाते हैं जिस पर हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को गर्व हो। उन्होंने कहा, देश में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है प्रधानमंत्री का यह बयान गोरक्षा के नाम पर हिंसा की बढ़ती घटनाओं की पृष्ठभूमि में आया है। पिछले दिनों मथुरा जा रही एक ट्रेन में एक मुस्लिम युवक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी। हमला करने वालों ने युवक और उसके साथ के लोगों पर फब्तियां कसी तथा उनको गोमांस खाने वाले और देशद्रोही कहा। मोदी ने कहा, हिंसा से कभी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ और न होगा। एक समाज के तौर पर हमारे यहां हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के विरोध में कल देश के कई स्थानों पर नॉट इन माई नेम नाम से प्रदर्शन हुए थे जिनमें हजारों लोग शामिल हुए।

भारत की आथर्कि आजादी है जीएसटी : अनिल अंबानी

$
0
0
gst-economy-freedom-anil-ambani
मुंबई, 29 जून, देश के प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी ने वस्तु एवं सेवा कर :जीएसटी: को देश की  आथर्कि आजादी  करार दिया है। जीएसटी को एक जुलाई से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जीएसटी से देश मानव इतिहास का सबसे बड़ा और लोकतांóािक बाजार बनेगा। यहां एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया के कार्यक््रम को संबोधित करते हुए रिलायंस समूह के चेयरमैन ने कहा कि जीएसटी के लाभों को गिनने और उसकी लागत को गिनने के कई तरीके हैं। उन्होंने कहा लेकिन इसके सही फायदे को बताने का सिर्फ एक तरीका है। यह सिर्फ एक और सुधार और बदलाव नहीं है बल्कि यह हमारी सोच का उदारीकरण है। यह हमारी आथर्कि आजादी है। अंबानी ने कहा कि किसी देश के जीवन में वह दिन भी आता है जबकि छोटे लाभ के छोटे कदमों के बजाय महत्वाकांक्षा की लंबी छलांग से इतिहास बनता है। अंबानी ने 30 जून को मध्यराóाि से शुरू किए जाने वाले जीएसटी का उल्लेख करते हुए कहा, हम भारत के लोगों के लिए यह गर्व की बात है कि हमें ऐसा अवसर देखने को मिल रहा है

फीफा भारत के अंडर-17 विश्व कप मैच दिल्ली में कराने को तैयार

$
0
0
fifa-ready-to-play-in-delhi
नयी दिल्ली, 28 जून, फीफा अंडर-17 विश्व कप मैच मुंबई से हटाकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कराने को तैयार है क्योंकि फुटबाल की शीर्ष संस्था ने मेजबान सरकार के आग्रह को बहुत गंभीरता से लिया है। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ :एआईएफएफ: शुरू में चाहता था कि भारत के घरेलू मैचों की मेजबानी मुंबई करे लेकिन बाद में उसने खेल मंत्रालय के दबाव के कारण फीफा से इन मैचों को दिल्ली में आयोजित करने को कहा। खेल मंत्रालय को लगता है कि राजधानी में घरेलू टीम के मैचों का आयोजन किया जाये। यह पूछने पर कि क्या उसने भारत के राउंड रोबिन मैच मुंबई से दिल्ली कराने को अंतिम रूप दे दिया है तो फीफा के टूर्नामेंट प्रमुख जैमी यार्जा ने पीटीआई से कहा, हम टूर्नामेंट के लिये सबसे फायदेमंद फैसलों पर काम कर रहे हैं। हम भारत सरकार के आग्रह को बड़ी गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि फीफा अंडर-17 विश्व कप के आयोजन में वह हमारी मुख्य साझीदार है। बतौर मेजबान भारत को ग्रुप ए में रखा जायेगा और चार टीम के ग्रुप में नंबर एक ए1 टीम होगी। ग्रुप ए के मैचों की मेजबानी नवी मुंबई को करनी थी लेकिन एआईएफएफ के आग्रह का मतलब है कि दिल्ली अब इन मैचों की मेजबानी कर सकती है जबकि नवी मुंबई को ग्रुप बी मैच पर ही संतोष करना होगा। एक करीबी सूत्र ने कहा कि फीफा इन मैचों को दिल्ली स्थानांतरित करने के बहुत करीब है।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images