Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

भारत को सी-17 जेट विमान बेचेगा अमेरिका, बढ़ेगी हवाई परिवहन क्षमता

$
0
0

india-will-purchase-c-17-jet-from-usa
वाशिंगटन, 29 जून, अमेरिकी रक्षा विभाग ने कहा है कि ट्रंप प्रशासन का भारत को एक सी-17 मालवाहक विमान बेचने के फैसले से भारत की वर्तमान और भविष्य की रणनीतिक हवाई परिवहन की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता में इजाफा होगा। बोइंग द्वारा 36.62 करोड़ डॉलर की अनुमानित लागत से सी-17 मालवाहक विमान की प्रस्तावित बिक््री में एक मिसाइल चेतावनी प्रणाली, एक काउंटर मेजर डिस्पेंसिंग सिस्टम, एक आईडेंटिफिकेशन फ्रेंड ऑर फोई :आईएफएफ: ट्रांसपोंडर तथा सटीक नौवहन उपकरण शामिल हैं। डिफेंस सिक्योरिटी को-ऑपरेशन एजेंसी ने सोमवार को कांग्रेस को भेजी अधिसूचना में कहा, प्रस्तावित बिक््री भारत की वर्तमान एवं भविष्य की रणनीतिक वायु परिवहन की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता को बेहतर बनाएगी।  एजेंसी ने कहा, भारत प्राकृतिक आपदाओं के लिहाज से संवेदनशील क्षेत्र में स्थित है। इस अतिरिक्त क्षमता का इस्तेमाल वह मानवीय सहायता और आपदा राहत में भी कर सकेगा। इसके अलावा, इस खरीद के जरिए भारत अपने सैन्य बलों को और त्वरित रणनीतिक लड़ाकू हवाई परिवहन क्षमताएं उपलब्ध करा सकेगा। वर्तमान में भारत सी-17 विमान का परिचालन करता है और अपने सैन्य बलों में इस विमान को शामिल करने में उसे कोई दिक्कत नहीं आएगी। एजेंसी ने कहा कि प्रस्तावित बिक््री से क्षेत्र में मूल सैन्य संतुलन में बदलाव नहीं आएगा। कांग्रेस की अधिसूचना में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि जिस तरह अमेरिका संवेदनशील प्रौद्योगिकी की रक्षा करता है, उसी तरह भारत भी उस प्रौद्योगिकी सुरक्षा कर सकता है। पेंटागन ने कहा, यह प्रस्तावित बिक््री अमेरिका, उसकी विदेश नीति और नीति को न्यायोचित ठहराने संबंधी दस्तावेजों में जिन राष्ट्रीय सुरक्षा लक्ष्यों का जिक््र किया गया है, उन्हें आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है। पेंटागन के मुताबिक बोइंग सी-17ए ग्लोबमास्टर थ्री सैन्य हवाई परिवहन विमान अमेरिकी वायु सेना के बेड़े में बड़ी सुगमता से शामिल होने वाला मालवाहक विमान है। सी-17 मुख्य परिचालन प्रतिष्ठानों तथा अग्रिम परिचालन स्थानों पर 17,0,900 पाउंड वजन :जवानों और उपकरणों: को लाने-ले जाने में सक्षम है। यह विमान कम लंबी पट्टी पर पूरे वजन के साथ उतरने में सक्षम है। यह रणनीतकि एयर लिफ्ट तथा एयर ड्रॉप अभियानों को अंजाम दे सकता है, इसके अलावा सामान को, मरीजों को लाने-ले जाने का काम भी कर सकता है। पूरी तरह से एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक कॉकपिट और आधुनिक माल ढुलाई प्रणाली के चलते इसमें चालक दल के पायलट, सह-पालयट और लोड मास्टर हो सकते हैं।


चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया

$
0
0
vice-presidential-election-announcement
नयी दिल्ली 29 जून, चुनाव आयोग ने 15वें उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिये आज चुनाव कार्यक््रम घोषित कर दिया। मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने चुनाव आयुक्त एके जोती और ओपी रावत के साथ चुनाव कार्यक््रम की जानकारी देते हुये बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना चार जुलाई को जारी कर दी जायेगी। जैदी ने बताया कि आयोग द्वारा चार जुलाई को चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही इच्छुक उम्मीदवार उपराष्ट्रपति पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 जुलाई होगी। जबकि उम्मीदवारों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की जांच का काम 19 जुलाई को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि जरूरी हुआ तो उपराष्ट्रपति पद के लिये पांच अगस्त को चुनाव होगा। राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति निर्वाचन अधिनियम 1952 और इस हेतु बनायी गयी नियमावली 1974 के तहत उपराष्ट्रपति पद के चुनाव हेतु संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित एवं नामित प्रतिनिधयों द्वारा गठित निर्वाचक मंडल के सदस्य मतदान कर सकते हैं। इसके लिये निर्वाचक मंडल के सभी सदस्य पांच अगस्त को सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक होने वाले मतदान में वोट डाल सकेंगे। निर्वाचक मंडल में लोकसभा के 543 निर्वाचित एवं 2 नामांकित सांसद जबकि राज्यसभा के 233 निवाचर्ति एवं 12 नामित सांसदों को मिलाकर कुल 790 सदस्य शामिल हैं। जैदी ने बताया कि उपराष्ट्रपति चुनाव की मतगणना मतदान के दिन , पांच अगस्त को ही होगी। मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त 2017 को समाप्त हो रहा है। इससे पहले 15वें उपराष्ट्रपति की निर्वाचन प्रक््िरया को पूरा करना जरूरी है।

दिल्ली विधानसभा में धक्कामुक्की: मिश्रा ने स्पीकर से सीसीटीवी फुटेज जब्त करने के लिए कहा

$
0
0
fight-in-delhi-assembly
नयी दिल्ली, 29 जून, दिल्ली विधानसभा में सदन के बीच में पर्चे उड़ाने वाले दो लोगों को आप के विधायकों द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने के एक दिन बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने आज स्पीकर राम निवास गोयल से अपील की कि वह विधानसभा की सीसीटीवी फुटेज को जब्त कर लें क्योंकि उन्हें सबूत मिटाए जाने का डर है। स्पीकर को लिखे पत्र में मिश्रा ने स्पीकर से यह भी अनुरोध किया कि वह दोनों व्यक्तियों को एक माह के लिए जेल भेजने के अपने फैसले पर पुनवर्चिार करें। पत्र में कहा गया, दो आंदोलनकारी दर्शक दीर्घा से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं और पर्चे फेंकते हैं। इनमें लिखा होता है कि यह उनका अहिंसक प्रयास है और वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं उनके मंत्री से उनके कथित भ्रष्टाचार के लिए नाराज हैं। मिश्रा ने कहा कि इन दोनों लोगों की पहचान जगदीप राणा और राजन कुमार के रूप में हुई है। इन्हें मार्शलों द्वारा तत्काल बाहर निकाल दिया गया था। राणा ने वर्ष 2013 में आदर्श नगर से विधानसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने कहा, इस घटना के बाद कुछ विधायक सदन से बाहर आए और कुछ बाहरी लोगों को विधानसभा के परिसर में बुलवा लिया गया। इसके बाद इन :आरोपी: लोगों को पीटा गया।मैं मांग करता हूं कि विधानसभा की कल की सीसीटीवी फुटेज जब्त की जाए वर्ना सबूत नष्ट हो जाएगा। सबूत की रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है।  मिश्रा ने यह भी कहा कि इस घटना के दौरान किसी ने एक महिला के साथ भी अभद्रता की। करावल नगर के विधायक मिश्रा ने कहा, मैं आपसे :स्पीकर से:अनुरोध करता हूं कि आप दो लोगों को जेल भेजने के अपने फैसले पर पुन: विचार करें। उन्हें सजा दिए जाने से पहले एक बार उनकी सुनवाई होनी चाहिए। दिल्ली विधानसभा में कल दो दर्शकों द्वारा पर्चे फेंके जाने और मंत्री का इस्तीफा मांगते हुए नारे लगाए जाने पर भारी ड्रामा देखने को मिला था। इसके बदले में इन दो लोगों को आप के विधायकों द्वारा कथित तौर पर पीटा गय और स्पीकर ने इन्हें एक माह के लिए जेल भेजने की सजा सुना दी। जब इन दो लोगों को दर्शक दीर्घा से नीचे लाया जा रहा था, तब आप के लक्ष्मी नगर से विधायक नितिन त्यागी सदन से बाहर आए।उनके पीछे अन्य विधायक भी आ गए। त्यागी और आप के अन्य विधायक अमानतुल्ला खान ने कथित तौर पर इन दोनों के साथ सदन से बाहर मारपीट की। मिश्रा ने कल कहा था कि यदि पुलिस न बुलाई जाती तो ये आरोपी मारे जा सकते थे।

बहुचर्चित चारा घोटाले के मामले में लालू सीबीआई की अदालत में हाजिर हुए

$
0
0
lalu-in-ranchi-court
रांची 29 जून, संयुक्त बिहार के बहुचर्चित अरबों रुपये के चारा घोटाले के मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज यहां केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में हाजिर हुए । सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में श्री यादव ने अपनी हाजिरी दी । चारा घोटाला का यह मामला चाईबासा,डोरंडा और देवघर कोषागारों से अवैध निकासी का है । इसबीच झारखंड की पूर्व मंत्री और राजद की वरिष्ठ नेता अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि श्री यादव सदैव न्यायालय का सम्मान करते रहे हैं और आज भी न्यायालय में पेश हुए हैं । उन्होंने कहा कि न्यायालय जब भी उन्हें बुलायेगा वह आयेंगे । न्यायालय से पूरी उम्मीद है कि श्री यादव को न्याय मिलेगा । 

झारंखड विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई से

$
0
0
jharkhand-monsoon-sesion-from-11
रांची 29 जून, झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 11 जुलाई से 17 जुलाई तक आयोजित होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से आज यहां जारी औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार, सदन की बैठक के पहले दिन 11 जुलाई को शोक प्रस्ताव लिए जाएंगे जबकि 12 जुलाई को प्रश्नकाल के अलावा वित्तीय वर्ष 2017-18 के प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी का उपस्थापन किया जाएगा। इस पर चर्चा एवं मतदान तत्संबंधी विधेयक का उपस्थापन और पारण के लिए 13 जुलाई कि तिथि निधारित की गयी। राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य के लिए 14 और 15 जुलाई की तिथि निधारित की गयी है। सदन की बैठक 16 जुलाई को आयोजित नहीं होगी जबकि 17 जुलाई को मुख्यमंत्री प्रश्न काल तथा गैर सरकारी संकल्प लिए जायेंगे। 

जीएसटी लांचिंग समारोह में शामिल होने को लेकर महागठबंधन में अलग-अलग राय

$
0
0
diffrences-in-mahagathbandhan-on-gst
पटना 29 जून, राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी के मुद्दे पर बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन में मचे घमासान के बाद वस्तु एवं सेवाकर ( जीएसटी ) लांचिंग समारोह को लेकर एक बार फिर महागठबंधन में अलग-अलग राय उभकर सामने आयी है।  महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस जहां संसद के एतिहासिक सेंट्रल हॉल में कल जीएसटी की लांचिंग के लिए होने वाले समारोह का मुखर विरोध कर रहे हैं वहीं जनता दल यूनाइटेड(जदयू) इसके समर्थन में हैं। बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जीएसटी को एक क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि इससे कर प्रणाली में पारदर्शिता आयेगी। श्री कुमार ने कहा कि सभी दलों को जीएसटी का समर्थन करना चाहिए। उनकी पार्टी ने केन्द्र की तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में भी इसका समर्थन किया था। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी अभी भी इसका समर्थन कर रही है। 


महागठबंधन की सरकार में जदयू कोटे से वाणिज्य कर एवं ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव संसद के एतिहासिक सेंट्रल हॉल में आयोजित होने वाले लांचिंग समारोह में शामिल होने के लिये कल रवाना होंगे। वहीं, महागठबंधन के बड़े घटक राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस आला कमान के निर्देश पर जीएसटी लांचिंग समारोह में उनकी पार्टी शामिल नहीं होगी। राजद का मानना है कि जीएसटी पर समर्थन दिये जाने के बावजूद नरेन्द्र मोदी सरकार सिर्फ अपना श्रेय लेने के लिये इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है । यह तत्कालीन अलट बिहारी वाजपेयी सरकार के कार्यकाल में “इंडिया शाइनिंग” की याद दिलाता है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिये राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के उम्मीदवार और बिहार के पूर्व राज्यपाल रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया था जबकि राजद और कांग्रेस ने 17 विपक्षी दलों के उम्मीदवार और बिहार की बेटी तथा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार को सर्वोच्च पद के उम्मीदवार के रूप में समर्थन देने की घोषणा की थी। राजद अध्यक्ष श्री यादव के अनुरोध किये जाने के बाद भी श्री कुमार ने अपने फैसले पर पुनर्विचार से इंकार करते हुए कहा था कि यह सोच समझ कर लिया गया फैसला है और राष्ट्रपति चुनाव को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। 

इस बीच बिहार के पूर्व वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि 30 जून की मध्य रात्रि में संसद के एतिहासिक सेन्ट्रल हॉल में आयोजित जीएसटी लांचिंग समारोह में वह भाग लेंगे। जीएसटी के लिये गठित राज्यों के वित्त मंत्रियों की प्राधिकृत समिति के पूर्व अध्यक्ष के रूप में उन्हें आमंत्रित किया गया है। श्री मोदी ने जीएसटी को शुरू से ही समर्थन देने के लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं वाणिज्यकर मंत्री विजेन्द्र प्रसाद को धन्यावाद दिया है। वहीं, जीएसटी के विरोध के लिये उन्होंने राजद तथा लांचिंग समारोह के बहिष्कार के लिये कांग्रेस की कड़ी आलोचना की है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा कि संप्रग सरकार के दो-दो वित्त मंत्रियों ने जीएसटी की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया था । कांग्रेस शासित छह राज्यों के साथ ही देश के सभी राज्यों ने जीएसटी विधेयक पारित किया है। उन्होंने कहा कि ऐसे में ‘एक राष्ट्र, एक कर और एक बाजार’ के इस महाअभियान के शुभारंभ समारोह का बहिष्कार करना कांग्रेस की घटिया मानसिकता का परिचायक है। 

जीएसटी के लागू होने से देश के कर प्रणाली में आयेगी पारदर्शिता : नीतीश

$
0
0
gst-good-for-nation-nitish
समस्तीपुर 29 जून, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को क्रांतिकारी कदम बताया और कहा कि जीएसटी के लागू होने से देश के कर प्रणाली में पारदर्शिता आयेगी। श्री कुमार ने आज दलसिंहसराय में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लाया जा रहा जीएसटी विधेयक एक क्रांतिकारी कदम है। पार्टी जीएसटी विधेयक का समर्थन करती रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील (संप्रग) गठबंधन सरकार के समय से ही उनकी पार्टी इस विधेयक के साथ थी और आज भी इस विधेयक के साथ है। उन्होंने कहा कि जीएसटी विधेयक लागू हो जाने के बाद देश के कर प्रणाली में अधिक पारदर्शिता आयेगी। इससे पूर्व श्री कुमार ने एक निजी शिक्षण संस्थान का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को शिक्षित करना सरकार का लक्ष्य है। राज्य में पढ़ने वाले लाखों छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए 2400 करोड़ रुपये की महत्वकांक्षी योजना बनाई गई है। श्री कुमार ने कहा, “बिहार की छवि को धूमिल करने मे चंद लोग लगे है, लेकिन सरकार अपना काम करती रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रशिक्षित शिक्षकों की आवश्यकता है और सरकार इसके लिए सरकारी संस्था के साथ-साथ निजी संस्थानों को बढ़ावा दे रही है।”

जेएनयू छात्र नजीब की सूचना देने वालों को 10 लाख ईनाम : सीबीआई

$
0
0
cbi-announce-rs-10-lakh-reward-for-information-of-najeeb
नयी दिल्ली, 29 जून, केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के लापता छात्र नजीब अहमद की सूचना देने वालों को 10 लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। जेएनयू में जैव प्रौद्योगिकी के स्नातकोत्तर का छात्र नजीब 16 अक्टूबर 2016 को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने होस्टल से लापता हो गया था। सीबीआई ने इसी महीने तीन जून को नजीब के लापता होने की जांच के लिये प्राथमिकी दर्ज की और आज उसकी सूचना देने वालों को 10 लाख रुपये का ईनाम देने का एलान किया। नजीब का पता लगाने में दिल्ली पुलिस के असफल रहने पर उसकी मां फातिमा नफीस ने दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। न्यायालय ने नजीब की खोज के लिये यह मामला सीबीआई को सौंपा था। नजीब अवकाश के बाद पिछले साल 13 अक्टूबर को विश्वविद्यालय वापिस आया था और 16 अक्टूबर से लापता है। उसने 15 और 16 अक्टूबर की रात को मां को फोन करके कहा था कि उसके साथ कुछ गलत हो गया है। यह बात नजीब की मां ने अपनी प्राथमिकी में लिखी है। उसके कक्ष के दोस्त कासिम ने नजीब की मां को यह जानकारी दी थी कि उसके साथ झगड़ा हुआ है और उसे चोट लगी है। श्रीमती फातिमा ने बताया था कि इस घटना के अगले दिन वह उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अपने बेटे से मिलने आयी थी। जब वह दिल्ली पहुंची तो नजीब से बात हुई और होस्टल में मिलने आने के लिये कहा। नजीब की मां ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह होस्टल के कमरे में पहुंची तो नजीब वहां नहीं मिला और इसके बाद से उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी लेकिन वह नजीब का पता लगाने में असफल रही। इसके बाद नजीब की मां ने न्यायालय का रूख किया और इस मामले की जांच सीबीअाई को सौंपने का आग्रह किया। दिल्ली उच्च न्यायालय की न्यायाधीश जी एस सिसतानी और रेखा पल्ली की खंड पीठ ने यह मामला सीबीआई को सौंप दिया।


स्मृति के चमकदार शतक से भारत की दूसरी जीत

$
0
0
with-smriti-century-india-beat-westindies-in-icc-wonen-s-world-cup
टांटन, 29 जून, ओपनर स्मृति मंधाना(नाबाद 106) की सर्वश्रेष्ठ पारी और आक्रामक शतक से भारत ने वेस्ट इंडीज को गुरूवार को सात विकेट से पीट कर महिला विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज को निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 183 रन पर रोकने के बाद 42.3 ओवर में तीन विकेट पर 186 रन बनाकर आसानी से मैच जीत लिया। भारत की जहां यह लगातार दूसरी जीत है वहीं वेस्ट इंडीज की लगातार दूसरी हार है। स्मृति ने 108 गेंदों में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 106 रन की मैच विजयी पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

‘भारत शासित’ शब्द का पहले भी हुआ है उल्लेख : सरकार

$
0
0
india-ruled-word-mentioned-earlier-too-government
नयी दिल्ली,29 जूून, सरकार ने अमेरिकी प्रशासन की एक अधिसूचना में जम्मू-कश्मीर को ‘भारत शासित’बताए जाने को लेकर उठे विवाद पर स्पष्टीकरण देते हुए आज कहा कि इस तरह का उल्लेख भारत में सीमा पार आंतकवाद पर जारी की गयी अमेरिकी रिपोर्टों में पहले भी कई बार हो चुका है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान अमेरिकी प्रशासन ने पाकिस्तान से गतिविधियां चलाने वाले आंतकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था, इस संदर्भ में जारी अधिसूचना में जम्मू-कश्मीर काे ‘भारत शासित’ बताया गया है। इसे लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जतायी है और कहा है कि प्रधानमंत्री के अमेरिका में रहते हुए इस तरह का उल्लेख कैसे किया गया। प्रधानमंत्री को इस पर एतराज जताना चाहिए था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस मामले पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि अमेरिकी विदेश विभाग की अधिसूचना में जम्मू-कश्मीर का संदर्भ भारत शासित प्रदेश के रूप में किया जाना सिर्फ हमारे इस रुख की पुष्टि करता है कि सलाहुद्दीन भारत में सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है। अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से आतंकवाद पर हर साल जारी की जाने वाली रिपोर्टों में भारत में सीमा पार आतंकवाद के सदंर्भ में ‘भारत शासित’ शब्द का उल्लेख इससे पहले भी कई बार किया जा चुका है जिसमें 2010-13 की अवधि भी शामिल है। प्रवक्ता ने कहा कि भारत का यह मत सर्वविदित है कि पूरा जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न अंग है। अमेरिका द्वारा सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने का भारत ने स्वागत किया है। इस संबंध में काफी समय से अमेरिकी प्रशासन के साथ विचार-विमर्श चल रहा था। प्रधानमंत्री की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक के बाद 26 जून को जारी किए गए संयुक्त वक्तव्य में यह बात मजबूती से कही गयी है कि दोनों देश आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेंगे। दोनों देशों ने पाकिस्तान से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है वह अपनी जमीन का इस्तेमाल अन्य देशों के खिलाफ आतंकवादी हमलो के लिए न होने दे।

जीएसटी समारोह आजादी के आंदोलन का अपमान : कांग्रेस

$
0
0
gst-celebration-is-a-insult-of-independence-movement-congress
नयी दिल्ली, 29 जून, कांग्रेस ने वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू करने के लिए संसद के केंद्रीय कक्ष में आधी रात को अायोजित किए जा रहे समारोह को ‘तमाशा ’ करार देते हुए आज कहा कि यह आजादी के आंदोलन का अपमान है और वह इस जश्न में हिस्सा नहीं लेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, आनंद शर्मा तथा जयराम रमेश ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आधी रात का जश्न अब तक देश की आजादी के संदर्भ में सिर्फ तीन बार आयोजित किया गया है। इस तरह का पहला जश्न 1947 में आजादी मिलने के अवसर पर मनाया गया था। उसके बाद आजादी की रजत जयंती पर 1972 में तथा तीसरी बार आजादी की स्वर्ण जयंती पर 1997 में इस तरह का समारोह आयोजित किया गया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश का किसान आत्महत्या कर रहा है और अल्पसंख्यकों की पीट पीट कर हत्या की जा रही है। महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहे हैं और उनकी चीख पुकार कोई नहीं सुन रहा है। युवा वर्ग के समक्ष रोजी रोटी का संकट है और गरीब तथा मजदूर परेशान हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य इन सब मुद्दों पर चुप्पी साधे हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी जश्न की तुलना आजादी के समारोह से नहीं की जा सकती है। मोदी सरकार जवाबदेही से भाग रही है और ज्वलंत मुद्दों पर गैरजिम्मेदारी से काम कर रही है , इसलिए कांग्रेस ने आधी रात को आयोजित किए जा रहे इस समारोह में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया है।

गाय के नाम पर इंसान को मारने का हक किसी को नहीं : मोदी

$
0
0
modi-expresses-anguish-anger-over-killing-of-people-in-the-name-of-cow-protection
अहमदाबाद, 29 जून, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के वर्तमान माहौल पर पीडा और नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि गौरक्षा के नाम पर किसी की हत्या करने का हक किसी को नहीं है। श्री मोदी ने आज यहां महात्मा गांधी के ऐतिहासिक साबरमती आश्रम की शताब्दी तथा उनके अध्यात्मिक गुरू श्रीमद राजचंद्र जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘ मै देश के वर्तमान माहौल की ओर अपनी पीडा और नाराजगी भी व्यक्त करना चाहता हूं। जो देश चींटी को भी खिलाने में विश्वास करता हो, जो देश मोहल्लों में फिरने वाले कुत्तों को भी खिलाने की फिक्र करता हो, जहां सुबह ही मछलियों को खिलाने की परंपरा रहीं हो और जिसे गांधीजी ने अहिंसा का का पाठ पढाया हो। वहां मरीज की मौत पर अस्पताल में आग लगाया जा रहा हो, दुर्घटना होने पर चालक को मार दिया जा रहा हो, गौ रक्षा के नाम पर इंसान को मार दिया जा रहा है। इसका हक किसी को नहीं है।’ उन्होंने कहा कि अगर गौ भक्ति करनी है तो उसके लिए विनोबा भावे और गांधी जी का मॉडल अपनाया जाना चाहिए। किसी को भी इसके लिए कानून हाथ में लेने का हक नहीं है। श्री मोदी ने कहा कि वह देशवासियों से कहना चाहते हैं कि हिंसा समस्याओं का कोई समाधान नहीं है।

आधी रात से लागू होगा जीएसटी

$
0
0
gst-will-be-implemented-from-midnight
नयी दिल्ली 29 जून, आजादी के बाद देश के सबसे बड़े आर्थिक सुधार ‘एक राष्ट्र-एक कर’ की अवधारणा पर आधारित ऐतिहासिक वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आखिरकार 01 जुलाई 2017 से लागू हो रहा है, संसद के केन्द्रीय कक्ष में शुक्रवार की आधी रात आयोजित हो रहे एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घंटा बजाकर देश में जीएसटी लागू होने का ऐलान करेंगे जबकि मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सहित कई दलों ने समारोह में भाग नहीं लेने का ऐलान किया है। केन्द्रीय उत्पाद शुल्क, विक्रय कर, चुंगी कर, वैट जैसे कई अप्रत्यक्ष करों को मिलाकर जीएसटी बनाया गया है और इसके लागू होने पर लगभग अधिकांश अप्रत्यक्ष कर समाप्त हो जायेंगे और वस्तुओं का एक राज्य से दूसरे राज्य में निर्बाध प्रवेश शुरू हो जायेगा। हालाँकि, सरकार कह रही है कि इससे लागू होने के बाद महंगाई नहीं बढ़ेगी और इसका अनुपालना सरल होगा लेकिन कुछ विपक्षी राजनीतिक दलों का कहना है कि इसके लिए अभी तैयारियाँ पूरी नहीं हैं और कारोबारी भी इसके लिए तैयार नहीं हैं। जीएसटी का प्रारंभ में तत्कालीन विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ही कड़ा विरोध किया था, लेकिन अब उसका कहना है कि इसके लिए राज्यों के बीच आम सहमति बनायी गयी है और लगभग सभी राज्य तैयार हैं। मोदी सरकार द्वारा जीएसटी के लिए प्रयास किये जाने पर कांग्रेस ने भी इसका विरोध किया था। हालाँकि, अंतत: जीएसटी से जुड़े संविधान संशोधन विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया गया जिससे इसके लागू होने का मार्ग प्रशस्त हो सका। केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड जीएसटी को लेकर कारोबारियों में जागरूकता पैदा करने और उन्हें इसके लिए प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से पूरे देश में कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। सरकार के सभी मंत्री अलग-अलग क्षेत्रों में आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में जीएसटी के फायदे बता रहे हैं जबकि कपड़ा और फर्नीचर व्यापारियों के साथ ही कई कारोबारी संगठनों ने इसके विरोध में कारोबार बंद रखा है। उद्योग संगठन एसोचैम ने जीएसटी के लिए कारोबारियों के पूरी तरह से तैयार नहीं होने का हवाला देते हुये सरकार से इसको लागू करने की तिथि एक महीने आगे बढ़ाने की अपील की थी।

भारतीय सेना को चीन की धमकी, इतिहास से ले सबक

$
0
0
indian-army-should-learn-lesson-from-past-china
बीजिंग 29 जून, सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच चीन ने आज भारत को इतिहास से सबक लेने की धमकी दी है, चीन के रक्षा मंत्रालय की प्रेस बीफ्रिंग में मंत्रालय के सूचना कार्यालय के उप निदेशक और प्रवक्ता कर्नल वू क़ियान ने एक सवाल के जवाब में इशारों इशारों में 1962 के युद्ध का जिक्र करते हुये कहा, “हमें उम्मीद है कि भारतीय सेना इतिहास से सबक लेगी।” कर्नल वू की यह प्रतिक्रिया उस सवाल पर आई जिसमें भारत के सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत के उस बयान के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत ढाई मोर्चे पर युद्ध लड़ने के लिए तैयार है। जनरल रावत ने कहा था कि भारत चीन, पाकिस्तान और आंतरिक चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। चीनी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय सेना प्रमुख से ऐसी टिप्पणी बेहद गैरजिम्मेदार है। हमें उम्मीद है कि भारतीय सेना का यह व्यक्ति इतिहास से सीख लेकर ऐसे उकसाने वाली टिप्पणी नहीं करेगा।” वहीं दूसरी तरफ चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों देशाें के बीच ताजा विवाद तभी सुलझ सकता है जब भारतीय सेना इस क्षेत्र से वापस जाएगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कंग ने सिक्किम के डोका ला में भारतीय सेना की घुसपैठ का दावा करते हुये तस्वीरें दिखाईं। उन्हाेंने कहा, “ इस गैरकानूनी घुसपैठ के बारे में हमने नयी दिल्ली और बीजिंग में भारत से विरोध दर्ज करा दिया है। चीन अपने अधिकार वाले इलाके में सड़क निर्माण को आगे बढ़ा रहा है। डोकलाम इलाके में उसके सड़क निर्माण से भूटान या भारत का कोई लेना देना नहीं है।”

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 जून

$
0
0
जीएसटी के जटिल नियमों को लेकर झाबुआ बंद आज, सकल व्यापारी संघ की बैठक में लिया गया निर्णय

झाबुआ। गुड्स एंड सर्विस टेक्स (जीएसटी) के जटिल नियमों को लेकर सकल व्यापारी संघ द्वारा 30 जून, शुक्रवार को प्रदेष व्यापी बंद के आव्हान के तहत झाबुआ बंद का भी आव्हान किया गया है। इस संबंध में व्यापारी संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरूवार रात स्थानीय पैलेस गार्डन पर आयोजित हुई। जिसमें यह निर्णय लिया गया। यह जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के मीडिया प्रभारी निखिल भंडारी ने बताया कि उक्त बैठक में व्यापारी संघ के वरिष्ठ राजेन्द्र यादव, प्रदीप रूनवाल निर्मल अग्रवाल, रमेष डोषी, नुरूद्दीनभाई बोहरा, संजय शाह, दीपक माहेष्वरी, हरिष शाह, अषोक सकलेचा, मनोज बाबेल, अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सचिव कमलेष पटेल, सह-सचिव पंकज जैन मोगरा, कोषाध्यक्ष राजेष शाह आदि उपस्थित थे। जिनके द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय लिया गया कि व्यापारी संघ केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में जो जटिल नियम लागू किए जा रहे है, उसका विरोध करती है। यह जटिल नियम व्यापारियों के लिए नुकसानदायक है। उसके विरोध स्वरूप शुक्रवार को राज्य स्तरीय बंद के तहत शहर भी बंद रहेगा।


वाहन रैली निकालकर सौंपा जाएगा ज्ञापन
इसी क्र्रम में शनिवार को दोपहर 1 बजे राजवाड़ा चैक से सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा शहर के व्यापारियों के साथ मिलकर वाहन रैली निकाली जाएगी, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलेक्टोरेट पहुंचेगी। जहां देष के प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। सकल व्यापारी संघ द्वारा संघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों सहित समस्त व्यापारियों से वाहन रैली एवं ज्ञापन हेतु दोपहर साढ़े 12 बजे राजवाड़ा चैक पर एकत्रित होने की अपील की है।

त्रि-दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव को लेकर आमंत्रण-पत्रों का किया वितरण
  • युवा सांई सेवा समिति द्वारा की जा रहीं जोर-षोर से तैयारियां

jhabua news
झाबुआ। युवा सांई सेवा समिति द्वारा त्रि-दिवसीय गुरू पूर्णिमा महोत्सव स्थानीय डीआरपी लाईन स्थित श्री सांई मंदिर पर धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसकी तैयारियां समिति द्वारा जोर-षोर से की जा रहीं है। इसी क्रम में समिति द्वारा शहर में आमंत्रण-पत्र भी वितरित किए जा रहे है। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती कविता शैलेन्द्र सिंगार ने बताया कि त्रि-दिवसीय महोत्सव में 7 जुलाई को साई मंदिर पर सुबह साढ़े 7 बजे सांई आरती, दोपहर 11 बजे गणेष पूजन एवं सत्यनारायणजी की कथा, शाम साढ़े 7 बजे आरती, 8 जुलाई को साढ़े 7 बजे सांई आरती, 10 बजे मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, शाम को पुनः साढ़े 7 बजे साई आरती एवं रात्रि 8 बजे बजरंग बाण का पाठ होगा। 9 जुलाई को गुण पूर्णिमा पर्व पर प्रातः साढ़े 5 बजे कांकड़ आरती एवं अभिषेक एवं साढ़े 7 बजे मंगला आरती, 10 बजे से शाम 4 बजे विषाल भंडारा, साढ़े 4 बजे सांई पालकी (शोभा यात्रा), रात्रि साढ़े 8 बजे महाआरती एवं 9 बजे महाप्रसादी एवं इंदौर के कलाकरों द्वारा रंगारंग आतिष्बाजी की जाएगी। रात्रि 11 बजे शयन आरती होगी।  

आमंत्रण-पत्रों का किया गया वितरण
तैयारियों के क्रम में गुरूवार को युवा सांई सेवा समिति से जुड़े दिलीप कुषवाह, शैलेन्द्र सिंगार, राहुल चैहान, षिवा, लोकेन्द्र, राकेष, राजा, बादल, प्रियंक आदि द्वारा पूरे शहर में घूमकर आमंत्रण-पत्रों को घरों एवं दुकानों पर जाकर वितरण किया गया एवं नागरिकों से त्रि-दिवसीय गुण पूर्णिमा महोत्सव में आवष्यक रूप से पधारने की विनती की गई।

झाबुआ संघ मे पहली बार होगा आचार्यश्री का चातुर्मास, श्री संघ के युवाओं में है उत्साह
  • अन्तिम चरण मे है तेैयारियों का दौर

झाबुआ । परमपूज्य गुरूदेव श्री राजेन्द्रसूरिश्वर जी मसा के कर कमलों से प्रतिष्ठित  तीर्थ स्थल श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में राजेन्द्रसूरिश्वरजी मसा की पाट परंपरा के अनुसार पूज्य आचार्य देवेश विद्याचन्द्रसूरिश्वरजी मसा के शिष्य एवं अष्टम पदधारी वर्तमान आचार्य गच्छाधिपति जीवदया प्रेमी पूज्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिश्वरजी मसा के झाबुआ नगर में भव्यातिभव्य चातुर्मास की तैयारियों को लेकर सकल श्री संघ द्वारा पवनगति से तैयारियांें को अन्तिम रूप दिया जारहा है । चातुर्मास को ऐतिहािसक एवं भव्य बनाने के लिये  विभिन्न समितियों का गठन किया जाकर चातुर्मास के लिये प्रत्येक समिति द्वारा अपने अपने सौपे गये दायित्वों को पूरी तत्परता से पूरा करने में जुटी हुई है । श्री संघ के मिडीया प्रभारी रिंकू रूनवाल एवं चातुर्मास समिति के मीडिया प्रभारी संदीप जैन राजरतन ने संयुक्त रूप से बताया कि पूज्य श्री के आगमन पर नगर को दुल्हन की तरह सजाया जावेगा तथा पूरे नगर मे तोरण द्वार लगाये जावेंगें । 2 जुलाई को पूज्य आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा का गौडी पाश्र्वनाथ मंदिर पर भव्यातिभव्य आगमन पर वर घोडा निकाला जायेगा तथा नगर में बेंड बाजों, ताशो, ढोल नकारों के साथ नगर के सर्व समाज द्वारा नगर के प्रमुख चोराहों पर स्वागत किया जावेगा । चातुर्मास समारोह में पूज्य आचार्य श्री ऋषभचन्द्रसूरिश्वरजी मसा के अलावा  विद्वत्व प्रवचनकार मुनि श्री रजतचन्द्र विजय जी मसा,जिनचन्द्रविजयजी मसा, जीतचन्द्र विजय जी मसा, जनकचन्द्र विजयजी मसा आदि ठाणा पांच एवं साध्वी श्री पुष्पाश्रीजी मसा की सुशिष्या रत्नरेखाश्रीजी मसा,अनुभवदृष्टाजी मसा, कल्प दर्शिताश्रीजी मसा  आदि ठाणा तीन का सानिध्य भी चातुर्मास में प्राप्त होगा । श्री रूनवान ने बताया कि चातुर्मास के प्रथम दिन 2 जुलाई को स्थानीय एमटू होटल के मैदान में पूज्य आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा का आशीर्वचनों की निर्झरिणी प्रवाहित होगी । चातुर्मास के दौरान  प्रतिदिन नियमित रूप  से श्री बावन जीनालय में व्याख्यान का लाभ मिलेगा । पूज्य आचार्य देवेश के कार्यक्रम को लेकर स्थानीय एमटू होटल परिसर में भव्य पाण्डाल के निर्माण का कार्य अन्तिम चरणों में है तथा श्री संघ के सभी श्रावक श्राविकायें तैेयारियों मे अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है । श्रीसंघ के अध्यक्ष धर्मचन्द्र मेहता एवं भरतभाई बाबेल ने जानकारी देते हुए बताया आज 30 जून सोमवार को श्री नाकोडा पाश्र्वनाथ जिन मंदिर की षष्ठम वर्षगांठ के अवसर पर  आसाढ सुदी सप्तमी पर्व पर  साध्वी श्री रत्नरेखाश्री मसा आदि ठाणा 3 की पावन निश्रा में  मंदिर की वेदी के शिखर पर ध्वजारोहण प्रातः 9-15 बजे संपन्न होगा । तदनुसार प्रातः 6-30 बजे श्री भक्ताबंर स्त्रोत एवं गुरूगुण इक्कीसा, प्रातः 7 बजे प्रभू की प्रतिमा का अभिषेक एव ंकेशर स्पंदन पूजन, 7-30 प्रातः श्री सत्तरभेदी पूजन विधिकारण वेलजी भाई शाह इन्दौर द्वारा प्रातः 9-15 बजे ध्वजारोहण,  10-30 बज6े प्रभूजी की आरती मंगलदीप एवं प्रभावना का आयोजन होगा । श्री कांतिलाल बाबेल, बाबुलाल संघवी, यशवंत भंडारी एवं सरल जेैन , आनन्दीलाल संघवी, अभय धारीवाल, नरेन्द्र पगारिया, जितेन्द्र रूनवाल, आदि ने उक्त आयोजन मे समस्त श्रावक श्राविकाओं से सहभागी होकर धर्मलाभ की अपील की है ।


जिले के पात्र परिवारो को 2 रूपये किलो दिया जाएगा प्याज
  • पात्र परिवारो को उपलब्ध करवाने के लिए 36000 क्विंटल प्याज आवंटित

झाबुआ । जिले के पात्र परिवार एवं एपीएल परिवारो को शासन द्वारा 2 रूपये प्रति किलो की दर से शासकीय उचित मूल्य की दुकान से प्याज उपलब्घ करवाया जाएगा। जिले की शासकीय उचित मूल्य की दुकानो को 36000 क्विंटल प्याज का आवंटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा जारी किया गया है। जिले के पात्र परिवारों की संख्या के मान से विकास खण्डवार प्याज का आवंटन शासकीय उचित मूल्य की दुकानवार पुनर्रावटन किया गया है। जारी आदेशानुसार झाबुआ ब्लाक के 43090 परिवारो के लिए 6970 क्विंटल, रामा ब्लाक के 32857 परिवारो के लिए 5314 क्विंटल, राणापुर ब्लाक के 34403 परिवारो के लिए 5564 क्विंटल, मेघनगर ब्लाक के 31158 परिवारो के लिए 5036 क्विंटल, थांदला ब्लाक के 35283 परिवारो के लिए 5707 क्विंटल, पेटलावद ब्लाक के 45791 परिवारो के लिए 7406 क्विंटल, प्याज आवंटित किया गया है। शासकीय उचित मूल्य दुकानो के सेल्स मेन को निर्देश दिये गये है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पात्र परिवार एवं एपीएल परिवार को 2 रूपये प्रति किलोग्राम प्रति परिवार न्यूनतम 10 किलोग्राम एवं अधिकतम 50 किलोग्राम तक प्याज विक्रय करे। शासकीय उचित मूल्य की दुकानो से प्याज का वितरण प्याज उपार्जन अवधि के पश्चात अर्थात 30 जून, 2017 के बाद किया जावेगा। किसी भी परिस्थिति में उपार्जन अवधि के दौरान प्याज का वितरण नहीं किया जावे। शासकीय शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर प्याज का स्टाॅक एवं वितरण पंजी अनिवार्यता संधारित की जावे। वितरण पंजी में प्याज प्राप्त करने वाले हितग्राही का नाम, निवास का पता, पहचान दस्तावेज की प्रविष्ठि एवं हस्ताक्षर भी कराये। रोटेशन के आधार पर सभी वितरण पंजियों का सत्यापन अनुविभागीय अधिकारी/राजस्व अधिकारी द्वारा किया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के पात्र परिवारों को खाद्यान्न की पात्रता पर्ची के आधार पर तथा एपीएल परिवारों को प्याज का वितरण उनके पहचान के दस्तावेज (आधार नंबर, वोटर आईडी, ड्राईविंग लायसेंस, पेनकार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट, शासकीय सेवक को जारी पहचानप पत्र, जाति प्रमाण पत्र पेन्शन पासबुक, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी पहचान पत्र, आम्र्स लायसेंस, विकलांग प्रमाण पत्र, स्वास्थ्य कार्ड, जाब कार्ड एवं संपत्ति दस्तावेज जिनमें हितग्राही का फोटो लगा हो) किसी एक की छायाप्रति प्राप्त की जाये। शासकीय उचित मूल्य दुकानो तक परिवहन का कार्य म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन द्वारा प्रदाय परिवहनकर्ता द्वारा किया जावेगा। उपार्जन केन्द्र/भण्डारण स्थल से परिवहन करने के पूर्व म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ, हार्टीकल्चर एवं म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन के कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से प्याज की गुणवत्ता का परीक्षण कर परिवहन कराया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जाये कि किसी भी स्थिति में उपभोक्ताओं को सडी/गली प्याज का वितरण न हो। शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर आवंटित मात्रा अनुसार भण्डारण स्थान नहीं होने पर प्याज का भण्डारण दुकान स्थल के ग्राम में ही खाली पडे शासकीय भवन में क्षैत्रीय सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से समन्वयक कर करेगे। जिसकी सूचना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दे। प्याज का वितरण प्रथमतः पात्र एवं एपीएल परिवारों को किया जाये, समय सीमा में प्याज का वितरण न होने की स्थिति में अन्य संस्थाओं यथा दीनदयाल रसोई योजना, छात्रावास, जेल आदि में भी प्रदाय किया जाये, किसी भी परिवार को प्याज क्रय करने हेतु विवश न किया जाये। प्याज के भण्डारण परिवहन एवं उचित मूल्य दुकानो के कमीशन, सुखत, क्षति आदि का निर्धारण शासन के निर्देशानुसार किया जावे। शासकीय उचित मूल्य की दुकानो से रियायती दर प्याज वितरण की इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार स्थानीय तौर पर किया जाये।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने पौधा रोपण के लिए ग्रामीणो से चर्चा की
  • शासकीय भूमि पर पौधारोपण के लिए हो रहे गड्ढे तैयार

jhabua news
झाबुआ । झाबुआ विकासखण्ड में जनपद पंचायत झाबुआ के माध्यम से शासकीय भूमि पर पौधरोपण कार्य के लिए गाॅवों में गड्ढे तैयार किये जा रहे है। ग्राम पंचायत में ग्राम स्तरीय अमले कोटवार, आशा कार्यकत्र्ता, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता सहायिका सहित आमजन द्वारा इस कार्य में सहर्ष श्रमदान किया जा रहा है। आज ग्राम संदला, कुशलपुरा, मोहनपुरा, कल्लीपुरा, आम्बाखोदरा में पौधारोपण के लिए गड्डे खोदकर गड्डो में काली मिट्टी भरी गई। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिलीप कापसे ने ग्रामीणो से चर्चा कर पौधारोपण के फायदो के बारे में बताया।

2 जुलाई को झाबुआ के शासकीय सेवक एवं आमजन, अलीराजपुर के जोबट में रोपे के पौघे

झाबुआ । झाबुआ जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए इस वर्ष 8 लाख से अधिक पौधे रोपे जायेगे। जिले की हाथीपावा पहाडी पर एक साथ 8 हजार से अधिक पौधे रोपे जायेगे। नमामि देवी नर्मदे अभियान में सहभागिता करने के लिये  2 जुलाई को जिले के शासकीय सेवक एवं आमजन कलेक्टर आशीष सक्सेना के नेतृत्व में अलीराजपुर जिले के जोबट में नर्मदा किनारे पौधारोपण करेगे। पौधा रोपण के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनो की बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम में सहभागिता करने हेतु प्रातः 8ः00 बजे झाबुआ से सभी सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं शासकीय अधिकारी,कर्मचारी प्रस्थान कर राणापुर में प्रातः 9ः00 बजे एकत्रित होकर एक साथ जिला अलिराजपुर के जोबट तहसील के निकट पौधा रोपण कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिये प्रस्थान करेगे।

श्री दिलीप कापसे ने सीईओ जिला पंचायत के पद पर कार्यभार ग्रहण किया

झाबुआ । शासन द्वारा झाबुआ जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के पद पर पदस्थ किये गये श्री दिलीप कापसे ने आज पूर्वान्ह में अपना कार्य भार ग्रहण कर लिया।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की मासिक बैठक आज, समर्पण भोजनषाला में वृक्षारोपण को लेकर होगी चर्चा

झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ की मासिक बैठक 30 जून को शाम साढ़े 7 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर रखी गई है। बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी एवं संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर करेंगे। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से आसरा ट्रस्ट द्वारा आगामी दिनों में जिला चिकित्सालय के पीछे समर्पण भोजनषाला परिसर में किए जाने वृक्षारोपण कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही आगामी किए जाने वाले कार्यक्रमों एवं गतिवधियों पर विचार-विर्मष कर रूपरेखा तैयार की जाएगी। इस हेतु ट्रस्ट के सदस्यों से सुझाव भी लिए जाएंगे।

बैठक को सफल बनाने की अपील
उक्त बैठक को सफल बनाने की अपील आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के पदाधिकारी जेएल केलवा, जयंतीलाल राठौर, अजय रामावत, सुधीर कुषवाह, राजेन्द्र सोनी, रविराजसिंह राठौर, पं. द्विजेन्द्र व्यास, घनष्याम भाटी, ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, श्रीमती कुंता सोनी, हसुमति परिहार आदि सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से की है।

मेस्सी की दुल्हन एंटोनेला को मिला फुटबाल की प्रथम महिला का दर्जा

$
0
0
messy-wife
रोसेरियो, 30 जून, दुनिया भर की सेलीब्रिटी मैग्जीन ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबालरों में से एक माने जाने वाले लियोनल मेस्सी की होने वाली पत्नी एंटोनेला रोकुजो को Þफुटबाल की प्रथम महिला Þ करार दिया है। मनोरंजन जगत और फुटबाल के कई सितारे इस जोड़े के गृहनगर अर्जेन्टीना के रोसेरियो में आज होने वाले विवाह समारोह में हिस्सा लेंगे। उ}ारी अर्जेन्टीना के शहर के इस जोड़े के करीबी मित्रों का मानना है कि ये दोनों नहीं भूले हैं कि वे कहां से आए हैं और सफलता उनके सिर चढ़कर नहीं बोलती। बार्सीलोना की ओर से खेलने वाले अरबपति मेस्सी ने हमेशा अपने पैरों से जवाब दिया है जबकि उनकी पत्नी एंटोनेला तो उनसे भी अधिक सौम्य स्वभाव की हैं।

विंबलडन में इतिहास रचने के लिए फेडरर तैयार

$
0
0
fedrer-ready-for-wimbaldon
लंदन, 30 जून, दुनिया के पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर का मानना है कि जब वह रिकार्ड आठवें विंबलडन खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे तो क्ले कोर्ट सत्र से बाहर रहने का उनका फैसला काफी फायदेमंद साबित होगा। फेडरर ने आस्ट्रेलिया ओपन जीतकर सत्र की बेहतरीन शुरआत की थी लेकिन इसके बाद वह फ्रेंच ओपन और इससे पहले होने वाले टूर्नामेंटों में नहीं खेले जिससे कि विंबलडन के लिए तरोताजा रह सकें। पैंतीस वर्षीय फेडरर को पता है कि फ्रेंच ओपन की तुलना में उनके पास विंबडलन में खिताब जीतने का बेहतर मौका है जहां वह पहले भी सात बार खिताब अपने नाम कर चुके हैं। फेडरर ने फ्रेंच ओपन का खिताब सिर्फ एक बार जीता है। फेडरर वापसी करते हुए स्टुटगार्ट में पहले दौर में ही हार गए लेकिन हाले में ग्रास कोर्ट टूर्नामेंट में उन्होंने नौवीं बार खिताब जीता और उन्हें अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। फेडरर ने संवाददाताओं से कहा,  इसके पीछे का विचार दूसरे हफ्ते के खेल के दौरान मानसिक रूप से तरोताजा और खेलने का इच्छुक रहना है। उन्होंने कहा, ग्रास कोर्ट सत्र से कोई समझौता किए बगैर मैं ऐसा करने में सफल रहा हूं। शुरआत में सात हफ्ते का विश्राम लेने वाला था और फिर क्ले टूर्नामेंट खेलता लेकिन मैंने 10 हफ्ते आराम करने का फैसला किया। फेडरर ने कहा, मुझे कोई मलाल नहीं है। जब मैं कोई फैसला करता हूं तो उसके साथ रहता हूं। मुझे ग्रास कोर्ट पर काफी अ5यास करने का मौका मिला। अब जब विंबलडन शुरू होने वाला है तो आप सर्वश्रेष्ठ महसूस करना चाहते हो और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हो।

ब्रिटेन में भारतवंशी लड़के को आईक्यू टेस्ट में 162 अंक मिले, आइंस्टीन का रिकॉर्ड तोड़ा

$
0
0
indian-origin-boy-break-einstein-record
लंदन, 30 जून, ब्रिटेन में भारतीय मूल का 11 वर्षीय लड़का मेन्सा आईक्यू टेस्ट में सर्वाधिक 162 अंक हासिल कर देश का सबसे ज्यादा बुद्धिमान बच्चा बन गया है। उसने महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग से दो अंक अधिक प्राप्त किए हैं। दक्षिण इंग्लैंड में रीडिंग टाउन के अर्णव शर्मा ने बिना किसी तैयारी के कुछ सप्ताह पहले सबसे मुश्किल टेस्ट के लिए मशहूर मेन्सा आईक्यू टेस्ट को पास किया और उन्होंने इससे पहले कभी इस टेस्ट को नहीं दिया था। द इंडिपेंडेंट की खबर के मुताबिक टेस्ट में उनके अंक उन्हें आईक्यू स्तर पर देश में अव्वल स्थान पर रखते हैं। शर्मा ने कहा मेन्सा टेस्ट मुश्किल होता है और कई लोग इसे पास नहीं कर पाते। मुझे तो इसे पास करने की उम्मीद नहीं थी। मैंने यह टेस्ट दिया और इसमें करीब ढाई घंटे लगे।  उन्होंने कहा कि वहां करीब सात या आठ लोग थे। शर्मा ने कहा कि वह टेस्ट देने से पहले उत्सुक नहीं थे। उन्होंने कहा,  मैंने टेस्ट के लिए कोई तैयारी नहीं की थी लेकिन मैं घबरा भी नहीं रहा था। मेरा परिवार हैरान हुआ लेकिन वे भी बहुत खुश थे जब मैंने उन्हें परिणाम के बारे में बताया। उसकी मां मीशा धमिजा शर्मा ने कहा, मैं सोच रही थी कि क्या चल रहा होगा क्योंकि उसने कभी देखा नहीं था कि यह पेपर कैसा होता है।  उन्होंने कहा कि जब वह ढाई साल का हुआ तो मुझे उसके मैथ्स के कौशल के बारे में पता चल गया था। शर्मा को गाने और डांस करने का भी जुनून है और वह जब आठ साल का था तो बॉलीवुड डांस करके वह रीडिंग्स गॉट टैलेंट के सेमीफाइनल में भी पहुंचा था। मेन्सा को दुनिया की सबसे बड़ी और पुरानी उच्च आईक्यू सोसायटी माना जाता है। वैज्ञानिक एवं वकील लांसलॉट लियोनेल वेयर और ऑस्ट्रेलियाई बैरिस्टर रोलैंड बेरिल ने 1946 में ऑक्सफोर्ड में इसकी स्थापना की थी। बाद में इस संगठन का प्रसार विश्वभर में हुआ।

भारत-पाक तनाव के बीच शरीफ ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की

$
0
0
sharif-meeting-with-indo-pak-officials
इस्लामाबाद, 30 जून, कश्मीर में संघर्ष विराम के उल्लंघनों को लेकर भारत के साथ चल रहे तनाव के बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पड़ोसी देश के साथ अपने रिश्तों पर चर्चा करने के लिये विदेश नीति के शीर्ष अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। रेडियो पाकिस्तान की खबर के अनुसार, शरीफ को विदेश मामलों से जुड़े अहम मुद्दों के बारे में बताया जाएगा, जिनमें भारत और अफगानिस्तान के साथ संबंधों के मुद्दे भी शामिल हैं। इस बैठक में वि}ा मंत्री इसहाक डार और विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने शिरकत की। बैठक का आयोजन एक ऐसे समय पर किया गया, जब कश्मीर में संघर्षविराम का कई बार उल्लंघन हो जाने के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। दोनों ही पक्ष इन उल्लंघनों के लिए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते हैं। इस बैठक से कुछ ही दिन पहले अमेरिका ने पाकिस्तान आधारित हिज्बुल मुजाहिदीन के नेता सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित किया है।

पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, राजौरी में भारतीय चौकियों को बनाया निशाना

$
0
0
pakistan-breack-sease-fire
जम्मू, 30 जून, पाकिस्तानी सेना ने आज लगातार तीसरे दिन संघर्ष विराम का उल्लंघन किया और जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर मोर्टार बमों और स्वचालित हथियारों से भारतीय चौकियों तथा नागरिक बहुल इलाकों को निशाना बनाया। भारतीय जवानों ने इस संघर्षविराम उल्लंघन पर जवाबी कार्वाई की। एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि भीमभेर गली :बीजी: सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज सुबह चार बजकर 15 मिनट से पाकिस्तान सेना ने भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बना कर संघर्षविराम उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सैनिकों ने कल भी पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों तथा असैन्य इलाके में छोटे हथियारों से गोलीबारी की थी और मोर्टार दागे थे जिसमें भारतीय सेना के दो जवान घायल हो गए थे। बुधवार 27 जून को पाकिस्तान सेना ने भीमभेर गली :बीजी: सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोले दागे थे। जून में पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा के दूसरी ओर से एक हमले के अलावा किया गया यह 23वां उल्लंघन है।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>