Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

साइप्रस वार्ता बिना किसी समझौते के समाप्त

$
0
0
un-chief-says-cyprus-talks-fail
क्रांस मोंटाना/स्विटजरलैंड, 07 जुलाई, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने आज कहा कि साइप्रस में चार दशक से जारी संघर्ष को हल करने के लिए हो रही वार्ता बिना किसी के समझौते के समाप्त हो गया। श्री गुटेरस ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा 'मुझे आपको यह बताते हुए बहुत अफसोस है कि सभी प्रतिनिधिमंडलों और विभिन्न दलों की बहुत मजबूत प्रतिबद्धता और वचनवद्धता के बावजूद साइप्रस वार्ता बिना किसी समझौते के समाप्त हो गया।'श्री गुटेरस ने ग्रीक और तुर्की साइप्रस को एक करने के लिए एक समझौते की कोशिश करने के लिए यहां आये थे। इसके अलावा अमेरिका के उपराष्ट्रपति माइक पेन्स ने फोन कर दोनों दलों नेताओं से बात की थी तथा इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाने का आह्वान किया था। गौरतलब है कि भूमध्य सागर के पूर्वी द्वीप साइप्रस का विवाद 1974 से चल रहा है। उस समय ग्रीक के समर्थक नेताओं ने साइप्रस में तख्तापलट की कोशिश की तो तुर्की की सेना ने आक्रमण कर दिया था। इसके बाद देश के दो टुकड़े हो गए, तब से यह विवाद लगातार जारी है।


मेक्सिको की जेल में हिंसा, 28 की मौत

$
0
0
at-least-28-killed-in-bloody-mexican-prison-fight
एकापुलको, 07 जुलाई, मेक्सिको में यहां की एक जेल में कैदियों के बीच भड़की हिंसा में कम से कम 28 लोगों की मौत हो गयी है। ग्वेरेरो राज्य सुरक्षा अधिकारी रॉबर्टो अल्वरेज ने संवाददाताओं से कहा कि जेल के अधिकतम सुरक्षा विंग में दो गिरोहों के बीच हुई हिंसा में 28 कैदियों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गये हैं। हाल के वर्षों में जेल के अंदर यह सबसे बड़ी हिंसा है। श्री अल्वरेज ने कहा कि अधिकारियों को कल जेल के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले विंग के अंदर तथा किचन के बाहर शव मिले हैं। एक अधिकारी ने अपनी पहचान बताये बिना कहा कि एक कैदी का सिर धड़ से अलग था। उन्होंने कहा कि जेल में क्षमता से 30 फीसदी अधिक कैदी थे। इस जेल में 1624 कैदियों के रहने की व्यवस्था थी लेकिन इसमें 1951 पुरूष और 110 महिला कैदी रह रहे थे। उन्होंने कहा कि जेल के अंदर गोलीबारी की रिपोर्टों के बावजूद ज्यादर कैदियों की मौत धारदार हथियारों से हुई है।

उत्तर कोरिया के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : ट्रम्प

$
0
0
north-korea-will-take-tough-action-trump
वारसा, 07 जुलाई. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने उत्तर कोरिया की ओर से उत्पन्न खतरे से सख्ती से निपटने का एलान करते हुए दुनिया के अन्य देशों से भी उसके खिलाफ एकजुट होने का आह्ववान किया है। श्री ट्रम्प ने कल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उत्तर कोरिया के मामले में कई गंभीर चीजें है जिस पर अमेरिका विचार कर रहा है लेकिन इसको लेकर कोई रेखा नहीं खींची जा सकी है। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने भी हाल ही में उत्तर कोरिया के खिलाफ बल प्रयोग करने की बात कही है।

जी-20 बैठक: निगाहें मोदी -जिनपिंग की मुलाकात पर

$
0
0
g-20-meeting-all-eyes-on-the-meeting-of-modi--jinping
नयी दिल्ली 06 जुलाई, जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में कल से हो रहे जी-20 की शिखर सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन , आतंकवाद और आर्थिक विकास जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिये विश्व के बड़े नेता पहुंच रहे हैं लेकिन सिक्किम सीमा विवाद को देखते हुये देश की नजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग पर होगी जिनका ब्रिक्स नेताओं की बैठक में आमना सामना होगा, श्री मोदी इस समय इजरायल की यात्रा पर हैं और वह वहीं से आज रात हैम्बर्ग रवाना हो जायेंगे। जी 20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अलावा वह जर्मन चांसलर एंगेल मार्कल तथा अन्य नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। सिक्किम सीमा पर विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी को देखते हुये सबकी नजर श्री मोदी और श्री जिनपिंग पर होगी। दो दिनाें में श्री मोदी अर्जेंटीना, कनाडा, इटली, जापान, मैक्सिको, दक्षिण कोरिया, ब्रिटेन और वियतनाम के नेताआें के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दो दिन के जी-20 शिखर सम्मेलन का थीम “शेपिंग दि इंटरकनेक्टेड वर्ल्ड” है। सम्मेलन के पहले दिन जी-20 नेताओं के बीच दो घंटे से अधिक लंबी अनौपारिक बैठक में आतंकवाद पर रोक लगाने को लेकर गहन विचार मंथन होगा। यह दूसरा मौका होगा जब विश्व नेताओं के बीच आतंकवाद से मुकाबले को लेकर खुली एवं गहन चर्चा होगी। श्री मोदी आतंकवाद के खात्मे के लिये विश्व नेताओं को ठाेस कदम उठाने को उत्प्रेरित करेंगे। इससे पहले तुर्की के अंतालिया में पिछली जी-20 बैठक में भी इस बारे में चर्चा हुई थी। सूत्रों ने बताया कि सात जुलाई को ‘लीडर्स रिट्रीट’ वाले दिन ब्राजील,रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के नेताओं की एक बैठक होगी। इस बैठक में सबसे अहम मौजूदगी रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन की होगी। इस दौरान भारत एवं चीन के बीच सिक्किम सीमा को लेकर बढ़े तनाव को दूर करने के बारे में भी बात हो सकती है। समझा जाता है कि सिक्किम में भारत ,भूटान एवं चीन के संयुक्त सीमा क्षेत्र दोकालम पठार में चीनी सेना द्वारा एकतरफा सड़क निर्माण की कोशिश और भूटान एवं भारत की सेना द्वारा इसका विरोध किये जाने से जाे गतिरोध बना है, उसे दूर करने में रूस की ओर से कोई पहल हुई है। सीमा पर इस विवाद के बीच भारत एवं चीन दोनों की ओर से उत्तेजक बयान दिये गये हैं जिनमें 1962 के युद्ध की यादों का भी उल्लेख किया गया है। सूत्रों के अनुसार जी 20 सम्मेलन के दूसरे चरण में चार सत्र होंगे जिनमें आर्थिक वृद्धि, व्यापार, साझेदारी पर विचार विमर्श होगा। नीति आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया और वित्त सचिव अशोक लवासा मैक्रो इकॉनोमिक पॉलिसी, मुद्रा विनिमय, राजकोषीय एवं मौद्रिक नीतियों, जलवायु एवं हरित वित्तपोषण पर भारत का पक्ष रखेंगे। जी-20 की बैठक में चीन द्वारा ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल को प्रोत्साहित किये जाने की संभावना और उस पर भारत की प्रतिक्रिया को लेकर एक सवाल के जवाब में सूत्रों ने साफ किया कि जी-20 की शिखर बैठक की तैयारियों के लिये शेरपा स्तर की बैठकों में इस विषय पर कोई बात नहीं हुई है इसलिये शिखर बैठक में भी ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल के बारे में कोई बात होने की संभावना नहीं है। जी-20 शिखर सम्मेलन में उत्तर कोरिया संकट और जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के छाए रहने की संभावना है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले महीने ऐतिहासिक पेरिस करार से हटने की घोषणा की थी। इसके बाद जलवायु परिवर्तन से निपटने के प्रयास के कमजोर होने की आशंका गहरा गई है। इसके अलावा मंगलवार को उत्तर कोरिया ने पहले अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर अमेरिका समेत पूरी दुनिया की सिरदर्दी और बढ़ा दी है। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान सबकी नजरें श्री ट्रंप पर होंगी जो उत्तर कोरिया के मिसाइल और परमाणु कार्यक्रम को हर हाल में रोकना चाहते हैं। इसके लिए वह चीन पर लगातार दबाव भी बना रहे हैं। इसके अलावा श्री ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच पहली द्विपक्षीय बैठक पर भी दुनिया की निगाहें हाेंगी। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप के आरोपों की जांच चल रही है। श्री ट्रंप के कई करीबी सहयोगियों को इस कारण इस्तीफा देना पड़ा है। व्यापार के क्षेत्र में श्री ट्रंप की संरक्षणवाद की नीति का मुद्दा भी उठने की संभावना है। चीनी राष्ट्रपति और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच मुलाकात भी होगी। इसके अलावा सीरिया और यूक्रेन से जुड़े मसले भी उठ सकते हैं।

मुल्क का मुझ पर भरोसाझे डरने की जरूरत नहीं: नवाज

$
0
0
nation-trust-me-nawaz-sharif
इस्लामाबाद. 07 जुलाई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि मुल्क की अवाम ने उन्हें पूरे पांच वर्ष के लिए जनादेश दिया है और उसका मुझ पर पूरा भरोसा है। पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार श्री शरीफ ने तजाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर उनके साथ गये पत्रकारों से कल बातचीत में कहा,“ मुल्क का मुझ पर और उनकी विकास से संबंधित नीतियों पर पूरा विश्वास है।” उन्होंने कहा कि जनता वर्ष 2018 में उनकी पार्टी को फिर से सत्ता सौंपेगी क्योंकि उन्हें उनकी नीतियों पर भरोसा हैं। पनामा पेपर्स लीक मामले में संयुक्त जांच दल (जेआईटी) द्वारा उनके परिवार के सदस्यों की जा रही पूछताछ के बारे में पूछे जाने पर श्री शरीफ ने कहा,“ मुझे डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि मेरे हाथ साफ हैं।” 

श्री शरीफ ने कहा,“ मेरे खिलाफ आरोप क्या है? क्या मैंने राष्ट्रीय खजाने की लूट की है? क्या मैंने कुछ भ्रष्टाचार किया है या रिश्वत ली है?” उन्होंने कहा कि उनके परिवार के व्यवसायिक मामलों का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। उनकी सरकार के खिलाफ बार-बार साजिश रची गयी। उन्हाेंने उम्मीद जतायी कि इस बार उनके विरोधी विफल हो जायेंगे। श्री शरीफ ने कहा,“ मैंने कभी भी हार नहीं मानी। मैंने वर्ष 2014 में भी संकट का सामना किया और फिर पिछले साल भी मैंने यह दौर देखा। इंशा अल्लाह इस बार भी मैं इस संकट के दौर से बाहर आ जाऊंगा।” 

पटना समेत लालू के 12 ठिकानों पर सीबीआई का छापा

$
0
0
cbi-raid-lalu-residence
पटना 07 जुलाई, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल  (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पटना , रांची , दिल्ली और पुरी के  12 ठिकानों पर रेलवे टेंडर में हुयी गड़बड़ी के मामले में आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अलग -अलग टीम एक साथ छापेमारी कर रही है ।  पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर सुबह करीब आठ बजे सीबीआई की टीम छापेमारी करने पहुंची । हालांकि  छापेमारी से पूर्व सीबीआई के अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इंकार कर  दिया । 

राष्ट्रपति चुनाव में मतदाता स्वेच्छा से मत देने के लिए स्वतंत्र

$
0
0
voters-free-to-vote-in-president-election
नयी दिल्ली, 07 जुलाई, निर्वाचन आयोग ने एक बार फिर स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति चुनाव में मतदाताओं को अपनी मर्जी से वोट देने या नहीं देने का अधिकार है और राजनीतिक दल किसी उम्मीदवार के पक्ष में वोट देने के लिए व्हिप जारी नहीं कर सकते। आयोग ने आज स्पष्टीकरण जारी करके कहा है कि राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्येक मतदाता को किसी भी उम्मीदवार को वोट देने या चुनाव में मतदान न करने या अपनी इच्छा एवं पसंद के अनुसार मत देने की स्वतंत्रता है। आयोग के अनुसार, राजनीतिक दल अपने सदस्यों को किसी विशेष तरीके से मतदान करने या न करने के लिए कोई दिशानिर्देश या व्हिप जारी नहीं कर सकते। ऐसा करना भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 171सी के तहत अनुचित प्रभाव डालने के अपराध के समान होगा। आयोग ने स्पष्ट किया है कि पार्टी लाइन से हटकर वोट डालने वाले मतदाता के खिलाफ दल-बदल कानून नहीं लगेगा। ऐसे मतदाताओं को इस कानून के तहत अयोग्य नहीं ठहराया जा सकता।

मधुबनी : भाकपा माले के 35 सदस्यीय कमेटी का गठन

$
0
0
cpi-ml-madhubani-comitee-formed
मधुबनी। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले बेनीपट्टी का अंचल कन्वेंशन लोहा गांव स्थित पुस्तकालय परिसर में श्याम पंडित की अध्यक्षता में हुआ। इसमें बेनीपट्टी अंचल कमेटी के 35 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। प्रखंड संयोजक श्याम पंडित, सह संयोजक सोनधारी राम, दीपक झा व गोपाल यादव चुने गए। भाकपा माले के अनुमंडल प्रभारी अनिल कुमार ¨सह ने कहा कि बेनीपट्टी लाल झंडा का धरती है। यहां भूमि आंदोलन की आवश्यकता है। केंद्र सरकार किसान व युवा विरोधी हैं उसे जबाव देने का समय आ गया है। भाकपा माले के जिला नेता मुरारी झा तथा ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि बिहार सरकार गरीब विरोधी है। गरीबों को बासगीत पर्चाधारी, भूहदबंदी पर्चाधारी, गैर मजरुआ खास आम जमीन जमींदारों द्वारा कब्जा कर रखा गया है जिसे मुक्त करने का आंदोलन किया जाएगा। जिला नेता मनोज झा व कपिल मंडल ने कहा कि बेनीपट्टी में पांच हजार सदस्य का लक्ष्य रखा गया है। गांवों एवं कस्बों में शीघ्र सदस्यता अभियान प्रारंभ की जाएगी। सम्मेलन में इन्कलाबी नौजवान सभा के जिला संयोजक सुनील कुमार झा ने कहा कि युवाओं को अपनी समस्याओं के निदान के लिए संघर्ष करना होगा। कार्यक्रम में छात्र नेता प्रकाश झा, संजीव भंडारी, संतोष पासवान, साजन मंडल, संजय राम, चंदे सदाय, सीताराम पासवान, जयकुमार महतो, टुनटुन राम, रेखा देवी, महेश चौधरी सहित कई लोगों ने विचार प्रकट किए।

28 वें विराट शतक से भारत ने जीती सीरीज

$
0
0
/india-won-the-series-by-28th-century
किंग्स्टन, 07 जुलाई, कप्तान विराट कोहली अपने रंग में लौट आये और जब वह अपने रंग में लौट आएं तो फिर विपक्षी टीम के लिए उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हो गया वेस्ट इंडीज के साथ पांचवें वनडे में। भारतीय कप्तान (नाबाद 111) ने अपना 28 वां शतक जड़ते हुए टीम इंडिया को 79 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत दिलाने के साथ सीरीज 3-1 से उसके नाम कर दी। भारत ने मोहम्मद शमी के 48 रन पर चार विकेट और उमेश यादव के 53 रन पर तीन विकेट की बदौलत वेस्ट इंडीज को गुरूवार को 50 ओवर में नौ विकेट पर 205 रन के सामान्य स्कोर पर रोक दिया और फिर कप्तान विराट की 115 गेंदों पर 12 चौकों और दो छक्कों से सजी नाबाद 111 रन की लाजवाब पारी की बदौलत 36.5 ओवर में दो विकेट पर 206 रन बनाकर मैच जीत लिया। विराट का यह 28 वां वनडे शतक था और लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए 18 वां शतक था। इसके साथ ही विराट ने लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए सर्वाधिक शतक बनाने में रिकॉर्डों के बादशाह सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। विराट को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला जबकि सीरीज में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्या रहाणे को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला। भारत ने इसके साथ ही वेस्ट इंडीज के खिलाफ लगातार सातवीं द्विपक्षीय सीरीज जीत हासिल कर ली।



पहला मैच बारिश से धुल जाने के बाद भारत ने अगले दोनों मैच जीत लिए लेकिन चौथे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस तरह पांचवां मैच निर्णायक बन गया। विराट पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट हो गए थे। वह इन दो मैचों में तीन और 11 रन ही बना पाए थे। ऐसे में निर्णायक मैच में उन पर भी काफी दबाव था लेकिन जीवट के धनी भारतीय कप्तान ने जीवट भरी पारी खेली और दिखाया कि क्यों उन्हें मास्टर चेज़र कहा जाता है। विराट पिछले दो मैचों में एक ही प्रकार से शार्ट पिच गेंदों पर आउट हुए थे लेकिन इस बार उन्होंने उन गलतियों को नहीं दोहराया और सधे हुए अंदाज में शुरुआत की। वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों ने विराट को फंसाने के लिए उनका बाउंसर्स से स्वागत किया लेकिन विराट उनके जाल में नहीं फंसे और उन्होंने अपना 28 वां शतक पूरा करने के साथ साथ भारत को जीत दिला कर ही दम लिया। विराट ने अपना शतक पूरा करने के बाद जो गुर्राहट निकाली उसकी गूंज पूरे सबीना पार्क में सुनाई दी। भारतीय कप्तान ने अपने 50 रन 67 गेंदों में और 100 रन 108 गेंदों में पूरे किये। उन्होंने रहाणे (39) के साथ दूसरे विकेट के लिए 17.5 ओवर में 79 रन और दिनेश कार्तिक (नाबाद 50) के साथ तीसरे विकेट के लिए 18 ओवर में 122 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। रहाणे ने 51 गेंदों की अपनी पारी में पांच चौके लगाए जबकि कार्तिक ने 52 गेंदों में पांच चौके लगाए। कार्तिक का यह नौवां अर्धशतक था। ओपनर शिखर धवन चार रन बनाकर आउट हुए।

अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी

$
0
0
amarnath-pilgrimage-progressing-smoothly
श्रीनगर. 07 जुलाई, दक्षिण कश्मीर में पवित्र गुफा के दर्शन के लिए यात्रा सुचारू ढंग से चल रही है और अब तक एक लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। गत 29 जून से शुरू हुई यह यात्रा 40 दिन तक चलेगी। एक यात्रा अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि बालताल और पहलगाम आधार शिविरों से आज तड़के यात्रियों के नये जत्थे पवित्र गुफा के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया कि पंजतरनी में रात्रि में ठहरे तीर्थयात्री भी सुबह गुफा की ओर रवाना हुए। उन्होंने बताया कि सबसे छोटे मार्ग बालताल और परम्परागत पहलगाम मार्गों से कल 15,335 श्रद्धालुओं ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किये। इसे मिलाकर अब तक महिलाओं और साधुओं समेत 1,05,380 श्रद्धालु पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं।

देश में बेहतर आईपीडी सेवाओं के लिये राजस्थान को अवार्ड

$
0
0
rajasthan-award-for-better-ipd-services-in-the-country
जयपुर 07 जुलाई, केन्द्रीय चिकित्सा स्वास्थ्य राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एवं श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने राजस्थान में मरीजों को बेहतर आईपीडी सेवायें प्रदान करने पर ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। राजस्थान को यह अवार्ड मध्यप्रदेश के इन्दौर में कल ‘गुड, रेप्लीकेवल प्रैक्टिसेज एंड इनोवेशन इन पब्लिक हैल्थ केयर सिस्टम’ विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में दिया गया। उल्लेखनीय है कि देश में बेहतरीन आईपीडी सेवाएं देने में राजस्थान ने दूसरी रैंक हासिल की है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने इस उपलब्धि पर विभाग की टीम को बधाई दी है। परियोजना निदेशक मातृत्व स्वास्थ्य डा. तरुण चैधरी एवं राज्य कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम डा. जलज विजय ने यह अवार्ड प्राप्त किया।

योगी सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाकर सूबे का करेगी विकास : जोशी

$
0
0
yogi-government-will-do-corruption-by-restraining-corruption-joshi
जौनपुर , 07 जुलाई, उत्तर प्रदेश की महिला कल्याण मंत्री एवं जिले की प्रभारी डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि सूबे के विकास में सबसे बडी बाधा भ्रष्टाचार के समूल विनाश के लिये सरकार कटिबद्ध है। भ्रष्टाचार की शिकायत सही पाये जाने पर संबंधित अधिकारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा । सरकार भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ कर विकास की गति को आगे बढ़ाएंगी । डॉ0 जोशी ने आज यूनीवार्ता से दावा किया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। कानून व्यवस्था में काफी सुधार है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारी बख्शे नहीं जाएंगे, उनके साथ सख्त कार्रवाई की जायेगी। महिला कल्याण मंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को देशहित में बताया और कहा कि नई कर व्यवस्था के लागू होने से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी से देशवासियों को आर्थिक आजादी मिली है। नई व्यवस्था में भले ही आरंभिक तौर पर लोगों को कुछ परेशानियां हों लेकिन निश्चित तौर पर यह देश को एक बेहतर भविष्य की ओर ले जायेगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी से कर चोरी की संभावना लगभग नहीं के बराबर होगी जिससे कच्चे और पक्के विपत्रों के खेल पर लगाम लगेगी। इससे निश्चित तौर पर भ्रष्टाचार पर अकुंश लगेगा और लेन-देन में अधिक पारदर्शिता आयेगी। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के संरक्षण के लिये कृत संकल्पित है और प्रदेश में कदाचारियों, भू-माफियाओं और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के लिये कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनता की सेवा के लिये बनी है। विगत 15 सालों में गैर भाजपा की सरकारों ने प्रदेश को रसातल में भेजने के कगार पर लाकर छोड़ दिया था। हमारी सरकार का मुख्य फोकस विकास, उत्तम स्वास्थ्य सेवाएं और सुशासन पर है। उन्होंने कहा कि बजट पास होते ही प्रदेश के 86 लाख किसानों के बैंक खातों में कर्ज माफी का 36 हज़ार करोड़ रुपया पहुँच जायेगा ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार अपने संकल्प पत्र में किये गए वादों को पूरा करेंगी ।

जम्मू कश्मीर विधानसभा में जीएसटी विधेयक पारित

$
0
0
j-k-assembly-passes-gst-bill-house-adjourned-sine-die
श्रीनगर. 07 जुलाई, जम्मू कश्मीर विधानसभा में संपूर्ण विपक्ष के बहिर्गमन के बीच वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक आज ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष कविंदर गुप्ता ने जीएसटी विधेयक पारित होने के तुरंत बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित किए जाने की घोषणा कर दी। अब विधानपरिषद की दोपहर बाद होने वाली बैठक में जीएसटी विधेयक को पारित किया जाएगा। विधानसभा के अध्यक्ष और विधान परिषद के सभापति ने राज्य में जीएसटी को लागू करने और उस पर चर्चा के लिए चार दिनों का विशेष सत्र आहूत किया था। दोनों सदनों ने इससे पूर्व मंत्रिमंडल की मंजूरी से पहले जीएसटी पर प्रस्ताव को पास करके इस पर राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया था।

अररिया में अवैध संबंध का विरोध करने महिला की जिंदा जलाकर हत्या

$
0
0
women-killed-who-protest-illigel-relation
अररिया 07 जुलाई, बिहार में अररिया जिले में नगर थाना के आर. एस. पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में अवैध संबंध का विरोध करने पर एक महिला की जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि मटियारी मुहल्ला के वार्ड संख्या दो निवासी मुकेश कुमार यादव की शादी पूर्णियां जिले के सदर थाना क्षेत्र के दमका गांव निवासी प्रियंका कुमारी (26) से हुयी थी । पुलिस के अनुसार मुकेश का गांव के किसी महिला के साथ अवैध संबंध था जिसका पत्नी विरोध करती थी और इसी कारण कल देर रात महिला की घर में ही जिंदा जलाकर हत्या कर दी गयी । सूत्रों ने बताया कि मृतका के पिता मनोज कुमार यादव के बयान पर पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ संबंधित थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है । घटना के बाद से सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गये । पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया गया है । 

रेलवे के होटलों को सुधारने के लिए खुली निविदा से आवंटन : लालू

$
0
0
hotel-work-done-by-tendor-lalu-yadav
रांची 07 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि रेलवे के होटलों को सुधारने के लिए खुली निविदा के तहत आईआरसीटीसी ने होटलों को आवंटित करने का काम किया । श्री यादव ने यहां संवादाताओं से बातचीत में कहा कि रेल मंत्री रहते हुए उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया और सीबीआई को वह हर सवाल का जवाब देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह छापे से डरने वाले नहीं हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हटाकर ही दम लेंगे । राजद अध्यक्ष ने कहा कि वह भाजपा के गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं और भाजपा को तोड़कर ही रहेंगे । उन्होंने कहा कि 27 अगस्त को भाजपा हटाओ देश बचाओ रैली का आयोजन पटना में किया गया है और इसी को लेकर उन्हें राजनीतिक विद्वेष के तहत परेशान किया जा रहा है । श्री यादव ने कहा कि जो लोग भाजपा के खिलाफ बोलते हैं उन्हें केन्द्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग द्वारा परेशान किया जाता है । उन्होंने कहा कि पटना स्थित राबड़ी देवी के आवास से सीबीआई को क्या-क्या मिला यह बतायें । 


अपने बिंदास अंदाज से दर्शकों को दीवाना बनाया नीतू सिंह ने

$
0
0

मुंबई. 07 जुलाई, बॉलीवुड में नीतू सिंह को एक ऐसी अभिनेत्री के तौर पर शुमार किया जाता है जिन्होंने सत्तर और अस्सी के दशक में अपने बिंदास अंदाज और दमदार अभिनय से सिने प्रेमियों को दीवाना बनाया। आठ जुलाई 1958 को जन्मी नीतू सिंह को नृत्य में काफी रूचि थी। उनकी रूचि को देखते हुये उनकी मां राजी सिंह ने उसे प्रसिद्ध अभिनेत्री वैजयंती माला के नृत्य स्कूल में नृत्य सीखने की अनुमति दे दी। नृत्य सीखने के दौरान वैजयंती माला उनके नृत्य करने के अंदाज से काफी प्रभावित हुयीं और अपनी फिल्म “सूरज” में बाल कलाकार के रूप में काम करने की उनसे पेशकश की जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। साठ के दशक में नीतू सिंह ने कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया। इनमें 1968 में प्रदर्शित फिल्म “दो कलियां” खासतौर पर उल्लेखनीय है। इस फिल्म में उनकी दोहरी भूमिका को सिने प्रेमी शायद ही कभी भूल पायें। फिल्म में उन पर फिल्माया गीत ..बच्चे मन के सच्चे.. दर्शकों और श्रोताओं के बीच आज भी लोकप्रिय है। नीतू सिंह ने अभिनेत्री के रूप में अपने सिने कैरियर की शुरूआत 1973 में प्रदर्शित फिल्म “रिक्शावाला” से की। इस फिल्म में उनके नायक के रूप में रणधीर कपूर थे। कमजोर पटकथा और निर्देशन के कारण फिल्म टिकट खिड़की पर असफल साबित हुयी। नीतू सिंह को प्रारंभिक सफलता दिलाने में निर्माता.निर्देशक नासिर हुसैन की 1973 में प्रदर्शित फिल्म “यादों की बारात” का अहम स्थान है।इस फिल्म में उन्हें एक छोटी सी भूमिका निभाने का अवसर मिला।फिल्म में उनपर फिल्माया गीत ..लेकर हम दीवाना दिल ..उन दिनों श्रोताओं के बीच क्रेज बन गया था। आज भी यह गीत श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर देता है ।



“यादो की बारात” की सफलता के बावजूद नीतू सिंह फिल्म इंडस्ट्री में लगभग दो वर्ष मुंबई में संघर्ष करती रहीं।
आश्वासन तो सभी देते लेकिन उन्हें अच्छी फिल्मों में काम करने का अवसर कोई नही देता था। इस बीच नीतू सिंह ने “शतरंज के मोहरे”, “आशियाना” और “हवस” जैसी बी और सी ग्रेड वाली फिल्मों में अभिनय किया लेकिन इन फिल्मों से उन्हें कोई खास फायदा नहीं पहुंचा। वर्ष 1975 में प्रदर्शित फिल्म “खेल खेल में” मुख्य अभिनेत्री के रूप में नीतू सिंह के सिने कैरियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुयी। इस फिल्म में उनके नायक की रूप में ऋषि कपूर थे। युवा प्रेम कथा पर आधारित इस फिल्म को दर्शकों के काफी पसंद किया। पिल्म की सफलता के साथ ही नीतू सिंह अभिनेत्री के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो गयीं। वर्ष 1975 में ही नीतू सिंह को दीवार और रफूचक्कर जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी काम करने का अवसर मिला। पिल्म दीवार पूरी तरह अमिताभ बच्चन और शशि कपूर पर आधारित थी जबकि फिल्म रफूचक्कर में उन्हें एक बार फिर से ऋषि कपूर के साथ काम करने का अवसर मिला। युवा प्रेम कथा पर आधारित यह फिल्म भी टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी । नीतू सिंह की जोड़ी अभिनेता ऋषि कपूर के साथ काफी पसंद की गयी। नीतू सिंह और ऋषि कपूर की जोड़ी सबसे पहले “खेल खेल में” पसंद की गयी। बाद में इस जोड़ी ने रफूचक्कर, जहरीला इंसान, जिंदादिल, कभी-कभी, अमर अकबर एंथनी, अनजाने, दुनिया मेरी जेब में, झूठा कहीं का, धन दौलत, दूसरा आदमी आदि फिल्मों में युवा प्रेम की भावनाओं को निराले अंदाज में पेश किया।

अस्सी के दशक में नीतू सिंह फिल्म इंडस्ट्री की चोटी की अभिनेत्रियों में शुमार की जाती थी। इस दौरान उन्हें कई फिल्मों में काम करने के लिये कई प्रस्ताव मिले लेकिन उन्होंने इन सभी प्रस्तावों को ठुकरा दिया और अभिनेता ऋषि कपूर से शादी करके फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। वर्ष 1982 में प्रदर्शित फिल्म तीसरी आंख अभिनेत्री के रूप में नीतू सिंह की अंतिम फिल्म साबित हुयी। नीतू सिंह ने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीता लेकिन दुर्भाग्य से वह किसी भी फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर से सम्मानित नहीं की गयी। हालांकि 1979 में प्रदर्शित फिल्म “काला पत्थर” के लिये उन्हें सवश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये अवश्य नामांकित किया गया। नीतू सिंह ने दो दशक लंबे सिने कैरियर में लगभग 60 फिल्मों में काम किया। बहुमुखी प्रतिभा की धनी नीतू सिंह ने कई फिल्मों में कॉस्टयूम डिजाइनर के तौर पर भी काम किया। इन फिल्मों में नगीना, खोज, बड़े घर की बेटी, अमीरी गरीबी, श्रीमान आशिक, दरार आदि प्रमुख हैं। अपने जीवन के 57 बसंत देख चुकी नीतू सिंह फिर से नये जोशो खरोश के साथ फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हुयी है। वर्ष 2013 में प्रदर्शित फिल्म बेशर्म में नीतु सिंह ने अपने पुत्र रणबीर कपूर और पति ऋषि कपूर के साथ काम किया है।

सीबीआई ने लालू यादव और उनके परिवार के आवासों पर छापेमारी कर मामला किया दर्ज

$
0
0
cbi-raided-on-lalu-and-family-residence-case-lodged
नयी दिल्ली 6 जुलाई,सीबीआई ने आज पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं उनके बेटे तेजस्वी यादव सहित उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भ्रष्टाचार का एक मामला दर्ज करने के बाद 12 स्थानों पर छापेमारी की । सीबीआई के अपर निदेशक राकेश अस्थाना ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि आज सुबह सात बजे से पटना, रांची, भुवनेश्वर और गुरग्राम में 12 स्थानों पर छापेमारी की गई। अस्थाना ने कहा, मामला भादंवि की धारा 120बी आपराधिक साजिश, 420 धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार का है। उन्होंने बताया कि यह पूरी साजिश 2004 से 2014 के बीच में रची गई जिसके तहत पुरी और रांची स्थित भारतीय रेलवे के बीएनआर होटलों के नियंत्रण को पहले आईआरसीटीसी को सौंपा गया और फिर इसका रखरखाव, संचालन और विकास का काम पटना स्थित सुजाता होटल प्राइवेट लिमिटेड  को दे दिया गया।उन्होंने कहा, आरोप यह है कि 2004 से 2014 के बीच निविदाएं देने की इस  प्रक्रिया में धांधली की गयी और निजी पक्ष (सुजाता होटल) को फायदा पहुंचाने के लिए निविदा की शर्तो को हल्का कर दिया गया। इसके बदले में पूर्वी पटना में तीन एकड़ जमीन को बेहद कम कीमत पर  डिलाइट मार्केटिंग   को दिया गया जो कि लालू यादव के परिवार के जानकार की है। फिर इसे लारा प्रोजेक्ट्स  को स्थानांतरित कर दिया गया, जिसका मालिक लालू के परिवार के सदस्य हैं।  अस्थाना ने बताया कि यह स्थानांतरण भी बेहद कम कीमत पर किया गया जहां सर्कल रेट के अनुसार भूमि की कीमत 32 करोड़ रपए थी उसे  लारा प्रोजेक्ट्स को करीब 65 लाख रपए में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के बाद पांच जुलाई को मामला दर्ज किया गया था। सीबीआई ने तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता की पत्नी सरला गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सुजाता होटल के दोनों निदेशक विजय एवं विनय कोचर, चाणक्य होटल, डिलाईट मार्केटिंग कंपनी :जो अब लारा प्रोजक्ट्स के तौर पर पहचानी जाती है: के मालिकों और तत्कालीन आईआरसीटीसी के प्रबंधक निदेशक पी के गोयल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। वर्ष 2001 में भारतीय रेलवे के होटलों सहित उसकी खानपान सेवाओं का प्रबंधन आईआरसीटीसी को सौंपने का निर्णय लिया गया था।

अर्द्धकुम्भ में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का रखा जायेगा पूरा ख्याल : याेगी

$
0
0
hi-security-on-ardh-kumb-said-yogi
लखनऊ 07 जुलाई, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज कहा कि वर्ष 2019 में प्रयाग अर्द्धकुंभ के दौरान देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जायेगा। श्री योगी ने यहां अपने सरकारी आवास पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद इलाहाबाद के अध्यक्ष महन्त नरेन्द्र गिरी से मुलाकात की और उन्हे अर्द्धकुम्भ-2019 की तैयारियों के सम्बन्ध जानकारी दी। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अर्द्धकुम्भ-2019 के सफल आयोजन के लिए सरकार द्वारा की जा रही तैयारियों एवं प्रबन्ध की विस्तार से चर्चा की। श्री योगी ने अखाड़ा परिषद से जुड़े सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की इच्छा भी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को आश्वस्त किया कि प्रयाग अर्द्धकुम्भ की तैयारी पूरी संजीदगी एवं समयबद्धता के साथ की जा रही है। सरकार द्वारा की जा रही सभी व्यवस्थाएं यथा समय पूरी हो जाएंगी। देश-विदेश से आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस बात का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।

सख्त विमान अपहरण रोधी कानून लागू

$
0
0
Indias-strict-anti-hijacking-law-comes
नयी दिल्ली 7 जुलाई, देश का नया विमान अपहरण रोधी कानून सरकारी अधिसूचना के बाद लागू हो गया है। यह कानून किसी भी व्यक्ति की मौत की स्थिति में मृत्युदंड का प्रावधान करता है। 2016 का विमान अपहरण रोधी अधिनियम 1982 के पुराने कानून की जगह लेगा। पुराने कानून के मुताबिक बंधकों जैसे कि विमान के चालक दल के सदस्यों, यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों की मौत की स्थिति में ही अपहरणकर्ताओं के खिलाफ सुनवाई हो सकती थी। लेकिन नये कानून में विमान में सवार सुरक्षाकर्मियों या जमीन पर मौजूद सहायक कर्मियों की मौत की स्थिति को शामिल करते हुए इसकी व्याख्या को और विस्तार दिया गया है। विमान अपहरण के अन्य मामलों में दोषी के अधिकार वाली चल अचल सम्पत्ति को जब्त करने के अलावा उसे उम्रकैद एवं जुर्माने की भी सजा होगी। पांच जुलाई को नये कानून के संबंध में अधिसूचना जारी करने के बाद यह प्रभाव में आ गया। धमकी, अपराध को अंजाम देने का प्रयास या इसके लिये उकसाने समेत विमान अपहरण की व्याख्या के अंदर कई कृत्यों को समाहित किया गया है। जो भी इसे अंजाम देता है या ऐसे अपराध के लिये अन्य लोगों को निर्देशित करता है, उसे विमान अपहरण के अपराध का दोषी समझा जायेगा।1982 के विमान अपहरण अधिनियम की जगह नये अधिनियम के लिए नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने 17 दिसंबर 2014 को राज्यसभा में विधेयक पेश किया था। कुछ दिनों बाद इसे एक संसदीय समिति के समक्ष भेजा गया था जिसने मार्च 2015 में इस पर अपनी रिपोर्ट दी थी। चार मई 2016 को उपरी सदन में और नौ मई 2016 को लोकसभा में विधेयक पारित हो गया था।

सलाम इंडिया में बेतिया की बेटी की भूमिका होने से हर्ष

$
0
0
betiyah-daughter-in-tv-serial
बेतिया. बेतिया क्रिश्चियन क्वाटर्स में रहने वाले ईसाइयों में हर्ष. आखिर हर्ष क्यों न हो? मिस्टर विक्टर की बेटी ऎलिना विक्टर की पहली सिरियल फिल्म 'सलाम इंडिया'को डीडी किसान चैनल से प्रदर्शित की गयी. इस सिरियल में मानव तस्करी खासकर महिलाओं पर फौकस किया गया है. झारखंड में मानव तस्कर बिरनी की तरह मडराते रहते हैं. यहां के भोले भाले आदिवासियों के साथ शराब पिलाकर दोस्ती करते हैं. इस दोस्ती के बल पर घर तक पहुंचकर महिलाओं पर जाल डालना शुरू कर देते हैं. भविष्य में जिंदगी बेहतर का सब्जबाग दिखाते हैं. परिजनों को मोटी रकम भी देते हैं. धारावाहिक में सामाजिक कार्यकत्री श्रेया विक्टर बनी है. झारखंड के गांवों में जाकर मानव तस्करी के खिलाफ व्यापक जन जागरण पैदा कर रही हैं. इसके कारण मानव तस्करी करने वाले माफियों के गुर्गें के निशाने पर श्रेया आ जाती हैं. गुर्गें धमकी देते हैं कि तुम गांव वालों को समझा रही हो और हमलोग तुम्हें समझा देंगे.

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images