Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

पनामा पेपर मामला : पाकिस्तानी जांच पैनल ने दायर की अंतिम रिपोर्ट

$
0
0
final-submission-in-panama-pakistan
इस्लामाबाद, 10 जुलाई, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ पनामागेट भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रहे एक संयुक्त जांच दल (जेआईटी) ने आज पाकिस्तान के उच्चतम न्यायालय को अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंप दी। इस्लामाबाद कैपिटल टेरिटोरी पुलिस द्वारा किये गये भारी सुरक्षा इंतजाम के बीच जेआईटी के सदस्य शीर्ष अदालत पहुंचे और सबूत का लेबल लगा एक बड़ा कार्डबोर्ड बॉक्स उन्होंने अदालत में पेश किया। अन्य सबूतों के अलावा रिपोर्ट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, उनके भाई एवं पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ, उनके बेटे हुसैन, हसन और बेटी मरियम शरीफ तथा दामाद एवं सेवानिवृत्त कैप्टन मोहम्मद सफदर के बयान शामिल थे। न्यायाधीश शेख जस्टिस एजाज अफजल, जस्टिस अजमत सईद और जस्टिस इजाजुल अहसन की तीन सदस्यीय न्यायाधीशों की पीठ ने जेआईटी की सुनवाई की। उच्चतम न्यायालय ने मई में छह सदस्यीय जेआईटी का गठन कर उन्हें यह आदेश दिया कि वे लंदन में वर्ष 1990 के दशक में खरीदी गयी संपत्तियों में इस्तेमाल धन के स्रोत की जानकारी उपलब्ध करवाने में कथित रूप से शरीफ परिवार के नाकाम रहने के मामले की जांच करें। जेआईटी ने मामले से संबद्ध कई सेवारत और पूर्व अधिकारियों की जांच की है। पिछले साल पनामा पेपर्स में यह खुलासा किया गया था कि प्रधानमंत्री शरीफ के तीन बच्चों की विदेशों में कंपनियां और संपत्ति हैं, जिन्हें उनके परिवार की संपत्ति के विवरण में नहीं दिखाया गया है। जिन संपत्ति पर सवालिया निशान हैं उनमें लंदन के पार्क लेन में स्थित चार महंगे फ्लैट भी शामिल हैं। शीर्ष अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ, आवामी मुस्लिम लीग और जमात-ए-इस्लामी की ओर से दायर याचिकाओं पर पिछले साल अक्तूबर में सुनवाई शुरू की थी और रोजाना सुनवायी करने के बाद फरवरी में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।


मोदी सरकार ने योजनाओं को डिजिटल किया, बिचौलियों के लिए अब कोई जगह नहीं : नकवी

$
0
0
after-digitalization-no-scope-for-brokers-naqvi
नयी दिल्ली, 10 जुलाई, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि केंद्र सरकार में पारदशर्तिा ही गरीबों-जरूरतमंदों की प्रगति का पैमाना है तथा हर योजना डिजिटल कर दी गई है जिससे बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं रह गई है । इससे हर योजना का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुँच रहा है। मौलाना आज़ाद एजुकेशन फाउंडेशन के निरीक्षण अधिकारियों की कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए नकवी ने कहा कि वह स्वयं भी सभी योजनाओं की निगरानी कर रहे हैं ताकि इन योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक बिना किसी परेशानी के एवं पूरी पारदशर्तिा के साथ पहुँच सके। अल्पसंख्यक कार्य मंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय पूरी तरह से ऑनलाइन-डिजिटल हो गया है। हर योजना डिजिटल कर दी गई है जिससे बिचौलियों के लिए कोई जगह नहीं रह गई है और हर योजना का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुँच रहा है। छात्र-छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप्स का पैसा भी सीधे उनके बैंक खातों में जा रहा है। चाहे वह विकास योजनाएं हो या हज का मामला, अल्पसंख्यक मंत्रालय ने ऑनलाइन-डिजिटल व्यवस्था के माध्यम से पारदशर्तिा सुनश्चित की है। उन्होंने ने कहा कि नई योजनाओं की घोषणा से ज्यादा महत्वपूर्ण है कि योजनाओं का जमीनी स्तर पर पूरी पारदशर्तिा एवं ईमानदारी से कार्यान्वयन हो। नकवी ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि वो आम लोगों से मिल कर योजनाओं के कार्यान्वयन की हकीकत की जानकारी लें।

केंद्र राज्य के खिलाफ साजिश कर रहा है : ममता बनर्जी

$
0
0
center-conspiracy-against-state-mamta-banerjee
प बंगाल:, 10 जुलाई, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र के खिलाफ अपना हमला जारी रखते हुए उसपर राज्य के खिलाफ साजिश रचने और किसी भी मुद्दे पर उसके साथ सहयोग नहीं करने का आज आरोप लगाया। बनर्जी ने यहां एक कार्यक््रम में कहा, केंद्र और राज्य सरकारों दोनों को जनता ने चुना है। इसलिये क्यों केंद्र सरकार राज्य सरकार के खिलाफ साजिश कर रही है। क्यों वे राज्य के खिलाफ झूठ फैला रहे हैं। मैं इसका जवाब चाहती हूं। बनर्जी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा की केंद्र सरकार देखभाल करती है, लेकिन इसकी बजाय केंद्र द्वार खोल रहा है और विदेशियों को देश में प्रवेश करने की अनुमति दे रहा है। वे :केंद्र: साजिश कर रहे हैं और हिंसा शुरू कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया, आपने :केंद्र: सीमा को खोल दिया और उन्हें राज्य में प्रवेश करने दिया और अब आप राज्य से रिपोर्ट सौंपने को कह रहे हैं। सिर्फ इसलिये कि हम प्रशासन चला रहे हैं, लोग राज्य में शांति से रह सकते हैं। आरोपों का खंडन करते हुए भाजपा ने कहा कि इस तरह की शिकायत किसी अन्य सीमावर्ती राज्य ने नहीं की। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में भी बीएसएफ सीमाओं पर तैनात है और किसी भी राज्य सरकार ने इस तरह के आरोप नहीं लगाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया तृणमूल सरकार को सीमा चौकियों के निर्माण के लिये जमीन देनी है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके राज्य को केंद्र से किसी भी मामले में कोई सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, मुझे यह कहते हुए बहुत दुख है कि उनकी तरफ से :केंद्र की तरफ से: असहयोग है। अदालत के आदेश के बावजूद दाजर्ििलंग में किसी भी बल को तैनात नहीं किया गया है। उन्होंने इस बात को दोहराया कि पश्चिम बंगाल ने कभी लोगों को बांटने का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर लोगों को बांटने का आरोप लगाया। बनर्जी ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल को बांटने की राजनीति की जा रही है और भाजपा इसके पीछे है। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में विभाजनकारी राजनीति करना आसान काम नहीं होगा। हमारा इतिहास रहा है। ऐसे लोग हैं जो राज्य के बाहर से आ रहे हैं और यहां दंगा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं।  उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ फैलाने के लिये सोशल नेटवर्कगि वेबसाइटों का इस्तेमाल कर रही है। वह पश्चिम बंगाल में दंगा फैलाने के लिये फर्जी तस्वीरों का इस्तेमाल कर रही है।

अहम मुद्दों पर अवगत रहना मेरा काम है: राहुल गांधी

$
0
0
my-work-to-know-issues-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 10 जुलाई, चीन के साथ सीमा विवाद के बीच चीनी राजदूत से अपनी मुलाकात के संदर्भ में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि महत्वपूर्ण मुद्दों पर जानकारी रखना उनका काम है। राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री की तरह नहीं हैं कि चीनी सैनिक भारत में घुस गए और वह झूले पर बैठे थे। उन्होंने सरकार से यह भी सवाल किया कि जब सीमा पर तनाव था तो उसके तीन मंत्री चीन का अतिथि सत्कार क्यों ले रहे हैं। राहुल ने कहा, महत्वपूर्ण मुद्दों पर सूचना प्राप्त करना मेरा काम है। मैंने चीनी राजदूत, पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, पूर्वोत्तर के कांग्रेस नेताओं और भूटानी राजदूत से मुलाकात की। उन्होंने कहा, अगर सरकार किसी राजदूत से मेरी मुलाकात को लेकर इतना चिंतित है तो उसे यह बताना चाहिए कि उसके तीन मंत्री सीमा मुद्दे के रहते हुए चीन का अतिथि सत्कार क्यों ले रहे थे। राहुल ने मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की 2014 में गुजरात में झूले पर बैठकर बात करने वाली तस्वीर पोस्ट की और कहा रिकॉर्ड के लिए मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं वह व्यक्ति नहीं हूं जो उस वक्त झूले पर बैठा था जब एक हजार चीनी सैनिक भारत में घुस गए थे।

आतंकवादियों के खिलाफ हो निर्णायक कार्रवाई: सोनिया गांधी

$
0
0
take-final-action-asked-sonia-gandhi
नयी दिल्ली 10 जुलाई, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कश्मीर में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करते हुए आज कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए1  श्रीमती गांधी ने कहा कि सुरक्षा में हुई चूक की भी जांच की जानी चाहिए। उन्होंने हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा,“ भगवान शिव के भक्तों पर यह हमला पूरी मानवता के खिलाफ अपराध है और इससे पूरा देश स्तब्ध है।”  कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार को पूरे मामले का तुरंत संज्ञान लेकर अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही सभी घायल यात्रियों का पूरी तरह उपचार कराया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा,“ आतंकियाें के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो तथा सुरक्षा में चूक की जांच हाे।”  उल्लेखनीय है अनंतनाग में आज रात हुए आतंकवादी हमले में सात अमरनाथ यात्री मारे गये हैं तथा 11 घायल हुए है। 

विशेष आलेख : ‘चिराग का रोजगार’ एक सार्थक पहल

$
0
0
employement
आज युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने के मामले में देश पिछड़ रहा है। रोजगार एवं उद्यम के मोर्चें पर युवा सपनों का बिखरना देश के लिये एक गंभीर चुनौती है। इस गंभीर चुनौती का सामना करने के लिये सरकार के साथ-साथ जनभागीदारी जरूरी है। बिहार के युवा सांसद चिराग पासपास सक्षम जनप्रतिनिधि के साथ-साथ मौलिक सोच एवं संवेदनाओं के प्रतीक हंै। उन्हें सूक्ष्मदर्शी और दूरदर्शी होकर प्रासंगिक एवं अप्रासंगिक के बीच भेदरेखा बनाने एवं अपनी उपस्थिति का अहसास कराने का छोटी उम्र में बड़ा अनुभव है जो भारतीय राजनीति के लिये शुभता का सूचक है। लोकतंत्र का सच्चा जन-प्रतिनिधि वही है जो अपनी जाति, वर्ग और समाज को मजबूत न करके देश को मजबूत करें। ऐसी ही सार्थक सोच का परिणाम है ‘चिराग का रोजगार’। हाल ही में दिल्ली एक बडे़ समारोह में चिराग पासवान ने अपनी इस बहुआयामी एवं मूच्र्छित होती युवा चेतना में नये प्राण का संचार करने वाली योजना को लोकार्पित किया। रोजगार के लिये सरकार पर निर्भरता को कम करने के लिये उन्होंने बड़े आर्थिक-व्यापारिक घरानों एवं बेरोजगार युवकों के बीच सेतु का काम करने की ठानी है। वोट की राजनीति और सही रूप में सामाजिक उत्थान की नीति, दोनों विपरीत ध्रुव है। लेकिन चिराग ने इन विपरीत स्थितियों में सामंजस्य स्थापित करके भरोसा और विश्वास का वातावरण निर्मित किया है।


‘चिराग का रोजगार’ एक मौलिक सोच की निष्पत्ति है और मौलिकता अपने आप में एक शक्ति होती है जो व्यक्ति की अपनी रचना होती है एवं उसी का सम्मान होता है। संसार उसी को प्रणाम करता है जो भीड़ में से अपना सिर ऊंचा उठाने की हिम्मत करता है, जो अपने अस्तित्व का भान कराता है। मौलिकता की आज जितनी कीमत है, उतनी ही सदैव रही है। जिस व्यक्ति के पास अपना कोई मौलिक विचार या कार्यक्रम है तो संसार उसके लिए रास्ता छोड़कर एक तरफ हट जाता है और उसे आगे बढ़ने देता है। मौलिक विचार तथा काम के नये तरीके खोज निकालने वाला व्यक्ति ही समाज एवं राष्ट्र की बड़ी रचनात्मक शक्ति होता है अन्यथा ऐसे लोगों से दुनिया भरी पड़ी है जो पीछे-पीछे चलना चाहते हैं और चाहते हैं कि सोचने का काम कोई और ही करे। चिराग ने युवा पीढ़ी के लिए कुछ नया सोचा है, कुछ मौलिक सोचा है तो सफलता निश्चित है। युवापीढ़ी और उनके सपनों का मूच्र्छित होना और उनमें निराशा का वातावरण निर्मित होना- एक सबल एवं सशक्त राष्ट्र के लिये एक बड़ी चुनौती है। इसके लिये जिस तरह के राजनेताओं की अपेक्षा है, आज हमारे पास ऐसे राजनेता नहीं है, जो इस स्थिति से राष्ट्र को बाहर निकाल सके, राष्ट्रीय चरित्र को जीवित रखने का भरोसा दिला सके। युवापीढ़ी की यह निराशा बहुत घातक हो सकती है, होती रही है। इन जटिल से जटिलतर होती स्थितियों का अनुभव कोई युवा ही कर सकता है। चिराग ने यह अनुभव किया, यह उनकी सकारात्मक राजनीति एवं मानवतावादी सोच का ही परिणाम हो सकती है। 

chirag-paswan-employeement
सरकार ने रोजगार सृजन के लिए मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया जैसे कई कार्यक्रम चला रखे हैं। लेकिन ऐसी दस-बीस और योजनाओं के बन जाने पर भी बेरोजगारी की समस्या खड़ी ही रहेगी, क्योंकि देश में सालाना सिर्फ पैंतीस लाख लोगों के लिए कौशल प्रशिक्षण की व्यवस्था है, जबकि हर साल सवा करोड़ शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार की कतार में खड़े होते हैं। विदेशों में भी भारतीय नौजवानों के लिये नौकरियांे पर पहरा लग रहा है, वे भी भारत की ओर ताक रहे हैं। ऐसी स्थितियों में चिराग पासवान की योजना इस समस्या का समाधान बन सकती है। बिखरते युवापीढ़ी के सपनों पर नियंत्रण पाने के लिये सरकारी नौकरियों के अलावा व्यापक रोजगार के अवसर की उपलब्धता नितान्त अपेक्षित है और इसके लिये ‘चिराग का रोजगार’ में रोजगार से जुड़े सवालों के गूढ़ उत्तर छिपे हैं। सरकारी स्तर पर ही नहीं, बल्कि बैंकों, सार्वजनिक उपक्रमों एवं नामी-गिरामी आईटी और अन्य कंपनियों में जिस रफ्तार से नौकरियों में इन दिनों कटौती देखने को मिल रही है, उससे युवापीढ़ी में निराशा व्याप्त होना स्वाभाविक है। मोदी सरकार ने सत्ता पर काबिज होते ही रोजगार बढ़ाने के लिए बड़े तामझाम के साथ अनेक घोषणाएं की थीं, लेकिन सरकार की तमाम कोशिशें अब तक खंडहर ही साबित हुई हैं। संयुक्त राष्ट्र श्रम संगठन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में बेरोजगारी बढ़ सकती है और रोजगार के नए अवसर सृजित होने में बाधा आ सकती है। यह रिपोर्ट हाल में जारी हुई है। इसमें कहा गया है कि रोजगार जरूरतों के कारण आर्थिक विकास पिछड़ता प्रतीत हो रहा है। रिपोर्ट में 2017 और 2018 के दौरान बेरोजगारी बढ़ने और सामाजिक समानता की स्थिति बिगड़ने की आशंका जताई गई है। 2017 और 2018 में भारत में रोजगार सृजन की गतिविधियों की गति पकड़ने की संभावना नहीं है, क्योंकि इस दौरान धीरे-धीरे बेरोजगारी बढ़ेगी। आशंका है कि पिछले साल के 1.77 करोड़ बेरोजगारों की तुलना में 2017 में भारत में बेरोजगारों की संख्या 1.78 करोड़ और उसके अगले साल 1.80 करोड़ हो सकती है।

ये आंकड़े देश की जो तस्वीर पेश करते हैं, वह सिर को नीचा करने वाली है। बेरोजगारी और भुखमरी की स्थिति विस्फोटक है। सन् 1946 में पांच करोड़ टन अनाज पैदा होता था और आज लगभग पांच गुणा पैदा करके भी हम देशवासियों का पेट नहीं भर पा रहे हैं। औद्योगिक नीति से धुआं उगलने वाले कारखानों की चिमनियों में वृद्धि हुई है पर गरीब के चूल्हे की चिमनी में धुआं नहीं है। भवनों की मंजिलें और बढ़ गईं पर झोंपड़ियों पर छतंे नहीं हैं। अन्तराल बढ़ा है, यह सच्चाई है। विकासशील देशों में महंगाई बढ़ती है, मुद्रास्फीति बढ़ती है, यह अर्थशास्त्रिायों की मान्यता है। पर बेरोजगारी क्यों बढ़ती है? एक और प्रश्न आम आदमी के दिमाग को झकझोरता है कि तब फिर विकास की कौन-सी समस्या घटती है? विशेषज्ञ बढ़ती हुई जनसंख्या का कारण बताकर अपना तर्क देते हैं। यदि यह वास्तविकता है तब इसके नियंत्रण पर व जन्म दर को शून्य स्तर पर लाने के प्रयास युद्धस्तर पर किये जाने चाहिएँ। ऐसे प्रयासों, ऐसे प्रशिक्षणों को प्राथमिकता देनी चाहिए। देश के विकास का लाभ एकमात्र इसी बिन्दु से जुड़ा हुआ है। अन्यथा जनसंख्या की बढ़ोत्तरी सारी उपलब्धियांे को खा जाएगी। बेकारों की, भूखों की, गरीबों की, बीमारों की और अशिक्षितों की कतार बढ़ती ही जाएगी और देशवासी तमाम उम्र की प्रतीक्षा के बाद भी सब्जी के साथ रोटी नहीं खा सकेंगे।


क्या इसके लिए एक अच्छा बजट या कुछ रुपये प्रति किलो की दर से चावल-गेहूं का चुनावी प्रलोभन काफी है? ये तो उन्हें गलत दिशा की ओर ले जाना चाहते हैं और हमेशा वोट ही बनाए रखना चाहते हैं। सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों और निचले पायदान पर खड़े लोगों के बीच का यह एक धोखेभरा खेल है। क्या देश मुट्ठीभर राजनीतिज्ञों और पूंजीपतियों की बपौती बनकर रह गया है? मौत पर मातम मनाने हैलीकाॅप्टर से जाएंगे पर उनकी जिंदगी संवारने के लिए कुछ नहीं करेंगे। तब उनके पास बजट की कमी रहती है। व्यवस्था और सोच में व्यापक परिवर्तन हो ताकि अब कोई गरीब नमक और रोटी के लिए आत्महत्या नहीं करे। रोजगार बढ़ाने के लिए छोटे उद्योगों का विकास सबसे ज्यादा जरूरी है। अर्थशास्त्रियों की मानें तो लघु उद्योगों में उतनी ही पूंजी लगाने से लघु उद्योग, बड़े उद्योग की तुलना में पांच गुना अधिक लोगों को रोजगार देते हैं। बेरोजगारी केवल आर्थिक समस्या नहीं है। यह एक ऐसा मसला है जो अपराध नियंत्रण और सामाजिक शांति से भी उतना ही वास्ता रखता है। अगर बेरोजगारी बढ़ती ही जाएगी तो तरह-तरह के असंतोष और हिंसा के रूप में फूटेगी। क्योंकि संसार की सबसे बड़ी आबादी हमारे यहां युवाओं की है। पचपन करोड़ के आसपास है। चिराग पासवान ने बिहार के बेरोजगार युवकों के लिये बड़े औद्योगिक घरानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, एवं धनाढ्यों को रोजगार के लिये प्रेरित कर रहे हैं, इसके लिये वे धन्यवाद के पात्र है। लेकिन वे सत्ता के मजबूत पायदान पर भी स्थापित है, अतः ऐसी सरकारी योजनाएं सामने लाने की आवश्यकता है जिनमें रोजगार देने वाले प्रतिष्ठानों को व्यापक छूट एवं सुविधाओं दी जाये। आज जरूरत इस बात की है कि रोजगार लेने वालों की फौज खड़ी करने बजाय अधिसंख्य व्यक्ति रोजगार देने वाले बने। विकास की उपलब्धियों से हम ताकतवर बन सकते हैं, महान् नहीं। महान् उस दिन बनेंगे जिस दिन नये भारत में कोई भी युवा बेरोजगार नहीं होगा। यह आदर्श स्थिति जिस दिन हमारे राष्ट्रीय चरित्र में आयेगी, उस दिन महानता हमारे सामने होगी। ऐसे महान् संकल्प के लिये आगे बढ़ने वाले चिराग सचमुच चिराग है, रोशनी है। इस तरह के दीये लेकर रोशनी करने वालों की एक कतार खड़ी हो। अब देश सत्ता में बने रहने के लिये समस्याओं को जीवित रखने वालों या सत्ता में आने के लिये समस्या बनाने वालों की त्रासदी मुक्त हो- ऐसा हुआ तो मोदी युग स्वर्णिम युग होगा। 




liveaaryaavart dot com

(ललित गर्ग)
ई-253, सरस्वती कंुज अपार्टमेंट
25 आई॰ पी॰ एक्सटेंशन, पटपड़गंज, दिल्ली-92
फोनः 22727486, 9811051133

आरएसएस ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने के बजाय अंग्रेजों की मदद की : हिमांशु कुमार

$
0
0
rss-support-british
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) भारत का अतीत बहुत काला है। हिन्दू गौरव की पुनर्स्थापना के लिए प्रयत्नशील आरएसएस-बीजेपी के लोग अतीत का झूठा गौरवगान करते हैं। आरएसएस ने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लेने के बजाय अंग्रेजों की मदद की। सुभाष चन्द्र बोस के आजाद हिंद फौज के खिलाफ आरएसएस ने हिंदुओं को अंग्रेजी फौज में भर्ती करायी थी। आरएसएस ने आजादी के बाद गांधी की हत्या की थी। जोहार (एलआईसी काॅलोनी) दुमका में दिन सोमवार (10 जुलाई 2017) को साम्प्रदायिकता और जल, जंगल, जमीन की लूट के खिलाफ लोकतंत्र व जल जंगल जमीन बचाने के सवाल पर हुए महजुटान कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से दुमका पहुँचे मानवाधिकार कार्यकर्ता हिमांशु कुमार ने उपरोक्त बातें कही। मानवाधिकार कार्यकर्ता हिमांशु कुमार ने कहा कि देश को समानता की दिशा में जाने से रोकने के लिए नफरत फैलाने की राजनीति शुरू की गई है। आरएसएस अपने स्कूलों के माध्यम से नई पीढ़ी के दिमाग में जहर भर रहा है। भारत की जड़ अन्याय की नींव पर टिकी हुई है। यहां काम करने वाला नीच और काम नहीं करने वाला उच्च माना जाता है। अन्याय से भटकाने के लिए भारत के नौजवानों का ध्यान पाकिस्तान की तरफ केंद्रित कर दिया गया है। देश के सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक अन्याय से युवाओं का ध्यान चालाकी से पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया है। आज विकास का मतलब हो गया है गरीब से ले लो और अमीरों को दे दो। गरीबों की जमीन उद्योगपतियों के हवाले किया जा रहा है। जमीन का मालिक अपनी जमीन देने से इनकार करता है तो उसे लाठी-गोली और जेल मिलती है। सबसे ज्यादा पारा मिलिट्री फोर्स छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा व पश्चिम बंगाल में तैनात कर दिया गया है। यह आदिवासियों की रक्षा के लिए नहीं बल्कि उनकी जमीन पर कब्जे के लिए की गई है। यह एक किस्म का गृहयुद्ध है। सत्ता ने आदिवासियों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है। गाय, गौमाता व देशभक्ति का राग अलापा जा रहा है। देश में जितने कत्लखाने हैं, जिनमें गायें कटती हैं, वे सभी बीजेपी नेताओं के ही हैं। मानवाधिकार कार्यकर्ता हिमांशु ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बल आदिवासी महिलाओं के साथ बलात्कार कर रहे हैं। रेडक्रॉस सोसाइटी को छत्तीसगढ़ के जेलों में जाने की इजाजत तक नहीं है। निर्दोष आदिवासियों को मारने और जेलों में डालने वाले पुलिस अफसरों को सरकार इनाम दे रही है, जबकि न्याय की भावना से काम करने वाले सुकमा के दलित जज को डिसमिस कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध आदिवासी कार्यकर्ता सोनी सौरी के साथ हुए बर्बर व शर्मनाक दमन का जिक्र करते हुए मानवाधिकार कार्यकर्ता हिमांशु कुमार ने कहा कि इस हरकत को अंजाम देने वाले एसपी को राष्ट्रपति पुरस्कार दिया जाता है और पिछले सात वर्ष में सुप्रीम कोर्ट तक इस शर्मनाक मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि सत्ता ने आज आदिवासियों की सुरक्षा व सम्मान के साथ जीने के तमाम रास्ते बंद कर दिए हैं। आदिवासियों के साथ न तो कोई सरकार खड़ी है और न ही न्यायालय व मीडिया ही खड़ी है। आदिवासियों का भविष्य उनके अपने ही हाथ में है। पूरे देश में आदिवासी आज बंटे हुए हैं। इन्हें अपने भविष्य के लिए एकसाथ आना होगा। 


महाजुटान को संबोधित करते हुए जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष मोहित कुमार पाण्डेय ने कहा कि भगवा झंडा मुल्क को बांटने की कोशिश कर रहा है। महाजुटान को संबोधित करते हुए बिहार के नवादा से दुमका पहुँचे नौशाद जुबेर मलिक ने कहा कि झारखण्ड बनने का फायदा यहां के आम आदमी को नहीं मिल पाया है। झारखण्ड के खनिज संपदा पर कॉरपोरेट घरानों की नजर है। ये कॉरपोरेट घराने राजनीतिक पार्टियों को मोटी रकम चंदे के रूप में देते हैं और बदले में ये पार्टियां कॉरपोरेटों की सेवा करती हैं। आगे उन्होंने कहा कि जनता के बुनियादी सवालों से भागते हुए सत्ता संरक्षित आतंकवाद आज चरम पर है। समाज में साम्प्रदायिकता का जहर घोला जा रहा है। देश में सड़कों पर फैसला करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा दिया जा रहा है। न्यायालय, पुलिस के औचित्य पर सवालिया निशान लगा दिया है। जेएनयू के छात्र सादत हसन ने कहा कि देश के लोकतंत्र पर ब्राह्मणवादी शक्तियों का कब्जा है। आदिवासी, दलित व अल्पसंख्यकों की जगह जेलों में बना दी गई है। आज जनसंख्या अनुपात से ज्यादा फीसदी की संख्या में दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यकों को जेलों में डाल दिया गया है। न्यायालयों से भी इन्हें इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। जल, जंगल, जमीन को बचाने की लड़ाई लड़ने वालों को विकास विरोधी ठहराकर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है। पूरे देश में आदिवासी, दलित व अल्पसंख्यक पर हमला कर उन्हें खौफजदा करने की कोशिश चल रही है। यह डर पैदा करने का षड्यंत्र है, हमें इस डर पैदा करने के षड्यंत्र के खिलाफ अपने हक-अधिकार के लिए निर्भिकता के साथ एकजुट खड़ा होना होगा। सभा का संचालन जेएनयू के छात्र नेता बीरेंद्र कुमार ने और आभार ज्ञापन अनुराग ने किया। महाजुटान को सुरेंद्र मोहली, मुन्ना बड़ाइक, रंजीत कुमार, डॉ मुकेश कुमार, टी प्रवीण, श्यामदेव, मनमीत, मोहन मुर्मू, विक्रम कुमार, रामचन्द्र मांझी, मुकर्रम अंसारी सहित अन्य ने संबोधित किया। उक्त अवसर पर झारखण्ड के विभिन्न जिलों से सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।

विशेष : आतंकवादी हमला भारत को सीधी चुनौती

$
0
0
भारत के लिए अत्यंत ही श्रद्धा का केन्द्र मानी जाने वाली अमरनाथ यात्रा पर एक बार फिर से आतंकी हमले को भारत को सीधी चुनौती का पर्याय माना जा रहा है। यह बात सही है कि यात्रा को लेकर आतंकियों की मिली धमकी के बाद गृह मंत्रालय ने इस बार सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए थे, लेकिन इसके बाद भी हमला हो जाना, कहीं न कहीं हमारी सुरक्षा कमियों को ही उजागर करता है। जिस बस पर आतंकी हमला हुआ, उसके बारे में कहा जा रहा है कि वह श्राइन बोर्ड में पंजीकृत नहीं थी। चलो मान लेते हैं, लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा बलों को भी निशाना बनाया, यह सुरक्षा बल अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा कर रहा था। सीमा पर आतंकवाद को मिल रहे करारे जवाब के बाद पाकिस्तान के संरक्षण में अपनी योजना को अंजाम देने वाले लश्कर-ए-तैयबा के खूंखार आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों पर हमला करके बहुत ही कायराना पूर्ण कार्यवाही की है। अनंतनाग जिले के बटेंगू में किए गए इस हमले में आठ शिवभक्त यात्रियों की मौत हो गई।


पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को भारत लम्बे समय से भुगत रहा है, इससे पहले भी तीन बार अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाया गया था। उस समय आतंकवादियों का साफ कहना था कि अमरनाथ यात्रा रोकी जाए नहीं तो गंभीर परिणाम होंगे। आतंकियों की यह धमकी मात्र धमकी ही साबित हुई, क्योंकि इस धमकी के बाद अमरनाथ यात्रा के प्रति लोगों का रुझान बढ़ता ही गया और पहले से कहीं अधिक श्रद्धालु यात्रा में जाने लगे। यही बात पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित किए जाने वाले आतंकियों को अच्छी नहीं लगी होगी। भारत में आतंक को फैलाने में लगे कुछ जयचंद पाकिस्तान जैसी भाषा बोलकर आतंक को बढ़ावा देने में अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करते हैं। यहां सेना पर आक्रमण करने वालों को मानवाधिकार के नाम पर बचाने का प्रयास किया जाता है, लेकिन अमरनाथ यात्रियों पर हमला करने वालों के प्रति इन मानवाधिकार प्रेमियों के मुंह बंद हो गए हैं। क्या इन हिन्दू तीर्थ यात्रियों के मानवाधिकार नहीं हैं? साफ है कि जिन हमलों में हिन्दू मारे जाएं, तो इनको ठीक लगता है, लेकिन कोई अपराध करने वाला मुसलमान मारा जाए तो नकली देशभक्ति का आवरण ओढ़ने वाले यह कथित बुद्धिजीवी हायतौबा मचा देते हैं। इन लोगों को अब भी सामने आना चाहिए, क्योंकि अब असली देश भक्ति का सवाल सामने है। हम यह भी जानते हैं कि आतंकवादियों को यहां पूरा सम्मान दिया जाता है, कांगे्रस के शासनकाल में उन्हें अत्यंत सम्मानजनक संबोधन दिया गया है। अभी हाल ही में एक कांगे्रसी नेता ने कहा भी था कि अगर कांगे्रस की सरकार होती तो बुरहान वानी की मौत नहीं होती। अब यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि बुरहान वानी कौन था? सभी जानते हैं कि भारतीय सेना के खिलाफ जहर भरे वातावरण को जन्म देने में बुरहान सबसे आगे था, वह सीधे तौर पर पाकिस्तान का प्रतिनिधि भी था। अभी हाल ही में बुरहान की बर्सी के नाम पर किए जाने वाले कार्यक्रम का जहां पूरा देश विरोध कर रहा था, वहीं धर्मनिरपेक्षता का ढोंग करने वाले नेता और कथित बुद्धिजीवी इन देशद्राहियों को समर्थन देते दिखाई दे रहे थे। अब सवाल यह आता है कि क्या हमें इस बात का ज्ञान नहीं है कि हमें देशद्राही और देशभक्ति में अंतर भी दिखाई नहीं देता।

भारत के मुगलकालीन इतिहास का अध्ययन किया जाए तो यही परिलक्षित होता है कि मुगलों ने हिन्दू आस्थाओं पर जमकर प्रहार किया। वर्तमान में कई धार्मिक स्थानों पर उसके अवशेष आज भी दिखाई देते हैं। वास्तव में दूसरे धर्म को कुचलने की कार्यवाही करना मानसिक दोष ही कहा जाएगा। आतंकवादी भी लगभग वैसा ही काम कर रहे हैं। अमरनाथ यात्रियों पर किया गया हमला, हिन्दू आस्था पर अमानुषिक आघात है। इसकी जितनी निन्दा की जाए उतनी कम है। लेकिन निन्दा एक सीमा तक ही की जा सकती है। सवाल यह आता है कि हम निन्दा से कब तक काम चलाते रहेंगे। क्या हम अपनी रक्षा के लिए सार्थक और मजबूत कदम नहीं उठा सकते। यह बात सही है कि किसी भी बात का प्रतिकार करना सही नहीं है, लेकिन देश की रक्षा के लिए आतंकी आक्रमण का प्रतिकार करना किसी भी तरीके से गलत भी नहीं है। किसी भी देश को अपनी सुरक्षा करने का अधिकार है। अमरनाथ यात्रा को रोकने के लिए किए गए इस आतंकी हमले के बाद आतंकियों के मंसूबे ध्वस्त होते दिखाई दिए हैं। भगवान शिव के नाम का जाप करते हुए अमरनाथ यात्रियों ने अपनी यात्रा को आतंकी हमले के बाद भी जारी रखा है। इससे आतंकियों को यह साफ संदेश गया है कि आस्था कभी भी आतंक से डरती नहीं है। लेकिन आतंकियों ने अमरनाथ भगवान की आस्था को डिगाने का कृत्य किया है। किसी की आस्था को मिटाने के लिए किया गया कार्य विद्वेष की कार्यवाही ही मानी जाएगी, लेकिन आस्थाएं कभी नहीं मिटती हैं। भारत में तो कहा जाता है कि धार्मिक यात्रा के समय किसी की मौत हो जाती है, तो उसे मोक्ष प्राप्ति होती है। इसलिए आतंकवादी इस बात को अपने मन से निकाल दें कि डर के कारण कोई भी यात्रा बंद हो सकती है।


यहां पर सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा संचालित किए जाने वाले लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हमला करने वाले स्थान पर कैसे पहुंचे। यह जांच का विषय है, लेकिन इसके पीछे जो तर्क दिए जा सकते हैं, वह यह संकेत जरुर करते हैं कि आतंकियों को भारत के नागरिकों से सहायता मिलती है। अगर यह सहायता नहीं मिली होती तो क्या आतंकवादी यह पता करने में सफल हो सकते थे कि अमरनाथ यात्रियों का जत्था इस समय कहां है। भारत सरकार को अपने गुप्तचरों के माध्यम से यह पता लगाना ही होगा कि आतंकियों को मदद करने वाले कौन हैं? पाकिस्तान भविष्य में कोई हरकत न कर सके, इसके लिए हमें तैयार रहना होगा और ऐसी ठोस रणनीति तैयार करनी होगी जिससे पाकिस्तान भारत की ओर मुंह उठाकर भी न देख सके। भारत सरकार को अब अपनी नीतियों में ठोस बदलाव करके आतंकियों को जवाब देना चाहिए, जिससे भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो सके।




challenge-for-india

सुरेश हिन्दुस्थानी
102 शुभदीप अपार्टमेंट, कमानीपुल के पास
लक्ष्मीगंज, लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश
पिन-474001
मोबाइल-9425101815, 9770015780

बिहार : ईसाई समुदाय के राजन साह बनें भाजपा मंत्री

$
0
0
christian-in-bihar-bjp
पटना. भारतीय जनता पार्टी और आर.एस.एस.का नाम सुनते ही ईसाई समुदाय बेचैन हो उठते हैं. उस बेचैनी को दूर करने में लगे हैं राजन साह. बी.जे.पी. में शानदार कार्य को देखकर जनाब तूफैल कादरी ने राजन साह को अभी-अभी मंत्री बनाया है. भारतीय जनता पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तूफैल कादरी ने 5 उपाध्यक्ष, 2 महामंत्री, 6 मंत्री, 1कोषाध्यक्ष और 1मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है. जारी पदाधिकारियों की सूची अनुसार अध्यक्ष तूफैल कादरी,छपरा, उपाध्यक्ष मो. नवाब, भागलपुर,डा.नसीम अख्तर, गया,सरदार मनप्रीत सिंह,पटना, बेजामउद्दीन आजाद ,पुपरी और अशफाक आलम.महामंत्री मो.ख्वाज (कुजड़ा), बरौनी,बेगूसराय और यूसुफ रसूल, पटना. मंत्री तब्बसुम प्रवीण, सुपौल, नवाब अली, पूर्णिया, मुन्नी खातुन, सीतामढ़ी, गुलशन आरा, अररिया, रफल प्रवेज, सहरसा और राजन साह,पटना.कोषाध्यक्ष शाहिद अंसारी, सीवान और मीडिया प्रभारी मो.ज़माल हसनैन,पटना. कुर्जी पल्ली के कुर्जी में रहने वाले राजन साह, मंत्री, अल्पसंख्यक मोर्चा के बढ़ते कदमों का स्वागत किया है शैलेष अंथोनी, हर्ष बेनेदिक्त, अरविंद कुमार वर्मा, संजय राय आदि ने शुभकामना व्यक्त की है.

दुमका : मेला के प्रारंभ से दूसरे दिन तक एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा पर जलार्पण किया

$
0
0
piligrim-in-basukinath
पूरे एक माह तक चलने वाले राजकीय श्रावणी मेला महोत्सव 2017 के अवसर पर फौजदारी बाबा बासुकिनाथ धाम में दिन मंगलवार को 41, 448 श्रद्धालुओं ने बाबा का जलाभिषेक किया। 1268 श्रद्धालु भक्तों ने इस अवसर पर शीघ्र दर्शनम् किया, जबकि जलार्पण काउण्टर से 5, 387 श्रद्धालुओं ने व निकास द्वार से 34, 793 दर्शनार्थी संख्या में रहे। बासुकिनाथ धाम में दिन मंगलवार को कुल जढ़ावा राषि 80, 184रु0 रहा। गोलक से प्राप्त राशि रही 70, 340रुपयेे व अन्य स्रोत से 9844रु0 रहा तथा 10 ग्राम चांदी का सिक्का 2 अदद बिक्री हुआ। सूचना सहायता शिविर सह आवासन केन्द्र में विश्राम करने वाले कांवरियों की संख्या कुल 868 रही, जिनमंे बैद्यनाथ सूचना सहायता शिविर सह आवासन केन्द्र में 163, बासुकिनाथ धाम सूचना सहायता शिविर सह आवासन केन्द्र में 205 मुख्य प्रर्दषनी शिविर सह सूचना सहायता षिविर में 230, बस स्टैण्ड सूचना सहायता षिविर सह आवासन केन्द्र में 270 श्रद्धालुओं ने विश्राम किया। श्रावणी मेला की प्रथम सोमवारी को बासुकिनाथ धाम में कुल 67, 344 श्रद्धालुओं ने बाबा बासुकिनाथ महादेव पर जलाभिषेक किया। 2, 396 श्रद्धालुओं ने शीघ्र दर्शनम किया जबकि 86 डाकबम ने बाबा पर जलार्पण किया। जलार्पण काउण्टर से 9, 873 श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया जबकि 54, 989 निकास द्वार से दर्शनार्थियों ने बाबा का दर्शन किया। गोलक से 1, 38, 500 रुपये बतौर जढ़ावा राशि प्राप्त हुई। 2 अदद 10 ग्राम चांदी का सिक्का व 12 अदद 5 ग्राम चांदी के सिक्कों की  बिक्री हुईं। राजकीय श्रावणी मेला 2017 के दरम्यान स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गये विभिन्न चिकित्सा शिविरों में कुल 1, 363 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा की गईं। मुख्य प्रसासनिक शिविर से 295, स्वास्थ्य उपकेन्द्र से 31, स्वास्थ्य शिविर (सूचना मंडप) से 65, स्वास्थ्य शिविर बस स्टैण्ड से 37, बासुकिनाथ रेलवे स्टेशन से 39, रेफरल अस्पताल बासुकिनाथ से 43, राजस्व तहसील कचहरी से 42, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जरमुण्डी से 58, कांवरिया धर्मशाला सहारा से 12, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तालझारी से 54, स्वास्थ्य उपकेन्द्र कटहराटाड़ से 12, स्वास्थ्य शिविर बोगली से 10, स्वास्थ्य शिविर मोतिहारा से 9, स्वास्थ्य शिविर सुखजोरा से 6, ओआरएस/इमरजेंसी काउन्टर से 22 श्रद्धालुओं की निःशुल्क चिकित्सा की गई।   14 बुथों पर एन्टी पोलियो वैक्सीन काउन्टर में 617 एवं चलन्त चिकित्सा वाहन से 11 श्रद्धालुओं की चिकित्सा की गई। 

दुमका : तीन दिवसीय आनन्द मार्ग योग सेमिनार का हुआ समापन

$
0
0
jharkhand map
ननकू कुरुवा, दुमका में तीन दिवसीय आनन्दमार्ग योग सेमिनार सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। आनन्दमार्ग स्कूल में आयोजित इस तीन दिवसीय सेमिनार के मुख्य अतिथि आचार्य तन्मयानन्द अवधूत ने बच्चों के बीच योग के विभिन्न आसनों/ आयामों की जानकारी देते हुए कहा कि योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है। आत्मा की मुक्ति, योगासन, बीमारियों के बारे में लोगों को जागरुक करना, जगत के हितार्थ तीन हजार स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा, दो हजार अनाथ आश्रमों का संचालन, हाॅस्पीटल, मेडिकल कैम्प के माध्यम से लोगों की सेवाएँ आनन्दमार्ग का मुख्य उद्देश्य है। उड़ीसा  में रिलिफ के लिये बीजू पटनायक अवार्ड, बंग्लादेश व नेपाल की आपदाओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने तथा लोगों की सेवाओं के आलोक में आनन्दमार्ग को कई राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं। हैती जैसे देश में आनन्दमार्ग की टीम ने आपदाओं में बढ़-चढ़ कर काम किया है। आनन्दमार्ग संस्था सामाजिक व अर्थनीति दर्शन को प्रमुखता के साथ समाज में फैलाने का काम कर रही है। पूरे भारतवर्ष में दो हजार व पूरे विश्व में तकरीबन 4 से 5 हजार आनन्दमार्गी सन्यासी अपने उद्देश्यों का प्रचार कर रही है। आनन्दमार्ग संस्था का नारा है-मानव जन्म साधना के लिये, मानव-मानव भाई-भाई, सभी मनुष्यों का धर्म एक, मानव समाज अविभाज्य है, सदविप्र समाज कायम हो, विश्वबन्धुत्व के आधार पर विश्व सरकार गठित हो, श्री श्री आनन्दमूर्ति जी का युगान्तकारी विप्लवी व सर्वात्मक कल्याणकारी सामाजिक-अर्थनैतिक प्रउत दर्शन विश्व में स्थापित हो। आज से सात हजार वर्ष योग की शुरुआत ऋषि-मुनियों ने की थी। आनन्दमार्ग के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 1955 में आनन्दमार्ग की स्थापना प्रभात रंजन सरकार ने की थी। इसकी स्थापना जमालपुर (मुंगेर) में हुई थी। भारत सहित विश्व के कुल 182 देशों में आनन्दमार्ग अपना काम कर रही है। जिला भुक्ति प्रधान मानिक चंद्र ने कहा कि कोलकाता रिजन में तीन डायसिस काम करते हैं। बर्द्धमान, दुमका व हुगली। यह तीन दिवसीय सेमिनार पूरे भारतवर्ष में एक साथ आयोजित किया गया है। 

मधुबनी :मानसून के शुरुआत में ही इतनी भयानक बारिश , तो आगे क्या होगा ।

$
0
0
heavy-rain-madhubani
मधुबनी (दिनेश सिंह) : मानसून आते ही जिले में बारिश का कहर आम जन जीवन को तहस नहस करके रख दिया है । शहर में नगर पंचायत का चुनाव हुए महीने भर हुआ है परंतु रिकार्ड तोड़ मूसलाधार बारिश ने नगर प्रशासन की पोल खोल के रख दी है । बाटा चौक हो या वाटसन स्कूल , जलधारी चौक हो या अफसर कालोनी हर जगह घुटनों से ऊपर तक पानी ही पानी भरा हुआ है । महराजगंज , बिनोदानंद कालोनी ,आदर्श कालोनी एवं तिरहुत कालोनी सहित शहर के अन्य कालोनियों की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है । जहाँ पानी घर में घुस गया । सब डरे - सहमें हुए है , कि जब मानसून का शुरुआत इतना भयानक है तो आगे क्या होगा । ये तो हुआ शहर का हाल , अब गाँव की हाल जानते है जहाँ गरीब के घर जलावन के कमी के कारण खाने के लाले पर गये है । कई मिट्टी के घर गिर गये हैं तो कई पेड़ जर से उखड़ गये हैं । राजनगर प्रखंड अन्तर्गत सिमरी गोठ गाँव निवासी योगी पासवान का घर गिर गया , जिसमें रखे पच्चास हजार से ऊपर की सम्पति नष्ट हो गया । वहीँ मन्गरौनी स्थित एकादश रुद्र महादेव मंदिर का एकमात्र रास्ता धसान के कारण पोखरा में सम्माहीत हो गया है , जिस कारण मुख्यालय से मन्गरौनी का सम्पर्क टूटने के कगार पर है ॥

चिरंजीलाल धानुका स्मृति समाजसेवा अवार्ड डाॅ. मृदुला टंडन को

$
0
0
  • सेवा का लक्ष्य परोपकार हो: डाॅ. टंडन

mridula-tondon-awarded
नई दिल्ली, 11 जुलाई, लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा के दी राॅयल प्लाजा में आयोजित पदस्थापन समारोह में प्रख्यात समाजसेविका डाॅ. मृदुला टंडन को ‘चिरंजीलाल धानुका स्मृति समाजसेवा अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से प्रति वर्ष दिये जाने वाले इस अवार्ड में एक लाख रुपये का चैक, शाॅल एवं शील्ड प्रदत्त की गई। श्री रामगोपाल धानुका, जनपदपाल लाॅयन बी. एम. शर्मा, क्लब के अध्यक्ष लाॅयन हरीश चैधरी एवं लाॅयन आनंद महेश्वरी ने डाॅ. टंडन को उनकी उल्लेखनीय समाजसेवा के लिए यह पुरस्कार प्रदत्त किया। गत वर्ष यह पुरस्कार डाॅ. आलोक भुवन को उनकी उल्लेखनीय मानसिक विकलांगता के क्षेत्र में सेवाओं के लिए प्रदत्त किया गया था। बहुमुखी प्रतिभा की धनी डाॅ. टंडन और उनके एनजीओ साक्षी इंटरनेशनल के माध्यम से गरीब बच्चों को शिक्षित करने, गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तीकरण और भारतीय संस्कृति एवं साहित्य को बढ़ावा देने के प्रयासों के लिए यह पुरस्कार प्रदत्त किया गया है। सात सदस्यों की एक पुरस्कार चयन समिति के द्वारा देश भर से आये आवेदनों पर विचार के उपरांत निर्णय लेते हुए डाॅ. टंडन का चयन किया गया। 

समारोह के मुख्य अतिथि जनपदपाल लाॅयन बी. एम. शर्मा थे, जबकि अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष लाॅयन हरीश चैधरी ने की। पुरस्कार समारोह के संयोजक लाॅयन आनंद महेश्वरी ने डाॅ. टंडन का परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि गैर सरकारी संगठन साक्षी इंटरनेशनल की चेयरमैन डाॅ. मृदुला टंडन न केवल समाजसेवा के क्षेत्र में बल्कि संस्कृति और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के द्वारा देश को एक नई दिशा दे रही है। समाज में फैली कुरीतियों, महिला अशिक्षा, दहेज प्रथा, बलात्कार, भू्रण हत्या, गरीबी उन्मूलन और महिला सशक्तीकरण के लिए उनके कार्य प्रशंसनीय है। झुग्गी झोपड़ियों में गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए वे और उनके साथी निरंतर प्रयासरत हैं। विदित हो कि क्लब के निदेशक मंडल के सदस्य श्री महेन्द्रकुमार धानुका ने यह पुरस्कार प्रारंभ किया है। डाॅ. मृदुला टंडन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सेवा के क्षेत्र मंे लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा निरंतर सक्रिय रहता है। सेवा का लक्ष्य मान, सम्मान नहीं बल्कि परोपकार होना चाहिए। हमें असली जरूरतमंदों तक पहुंचना है। समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाॅयन हरीश चैधरी को पदस्थापना अधिकारी लाॅयन वी. के. कुकरेजा ने अध्यक्षीय पदभार ग्रहण करवाया। इसके साथ ही उनकी टीम के सदस्यों की भी पदस्थापना करवाई। दीप प्रज्जवलन के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ। लाॅयन टी. पी. एस. खिल्लन, लाॅयन एम. एल. अरोड़ा,  पूर्व जनपदपाल लाॅयन आर॰ एन॰ लखोटिया, बिग्रेडियर आर. पी. सिंह आदि ने भी समारोह को सम्बोधित किया। सभा का संचालन पूर्व अध्यक्ष लाॅयन राजेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जनपद के अनेक लाॅयन पदाधिकारी एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बिहार : शराब पर भारी गांजा, मजे से गंजेड़ी गांजा का कश लेते रहते

$
0
0
ganja-supplement-for-alcohal-in-patna
पटना : फिलवक्त राजधानी में बेअसर साबित होने लगी हैं शराबबंदी. मजे से महुआ,छुआरा,किशकिश और मिठ्ठा से शराब बना रहे हैं.वहीं मजे से गंजेड़ी गांजा कश छोड़ते हैं. क्या दिव्यांगों को गांजा बेचने की हरी झंडी सरकार दे रखी है? इस पर आप नहीं कहेंगे.जो सही भी है.यह क्या मक्खन चौधरी का दिव्यांग पुत्र शत्रुध्न चौधरी दलील देने लगे. वे कहने लगे कि हमलोगों की जिंदगी देखकर सरकार गांजा बेचने की छूट दे रखी है. इसी लिए दिव्यांगों को व्हीलचेयर में बैठकर गांजा बेचते देख सकते हैं. नवाबकोठी,दीघा के सामने मुख्य मार्ग पर व्हीलचेयर पर बैठे शत्रुध्न चौधरी कहते हैं कि राइट हैंड साइड में लकवा मार दी है. तीन साल हो रहा है. मतदाता प्रमाण पत्र बना लिये है. प्रमाण पत्र 2005  में बना था. उस समय 19 साल के थे. 2016 में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी. 2005 में 11 जोड़कर 2016 साल बना दिया. इसी को आधार मानकर विकलांग प्रमाण पत्र में उम्र 11 साल लिख दिया. निर्गत प्रमाण पत्र बर्बादी के मुहान पर ढकेल दिया. दिव्यांगों के साथ सहानुभूति रखने वाली मिशनरी संस्था ने स्वरोजगार का पैकेज लेकर आयी.शर्त यह था कि विकलांग प्रमाण पत्र और 18 से अधिक उम्र.इसके बाद शत्रुध्न  गंभीर हो जाता है. राज्यकर्मियों के कारण ही गांजा बेचने के दलदल में फंस गया. इसके दो साथियों को मिशनरी से स्वरोजगार करने के लिये पर्याप्त राशि मिली.सभी मस्ती से जीवन निर्वाह कर रहे हैं. वह खुलासा करता है कि बांसकोठी में रहने वाला दिव्यांगों से गांजा बिकवाता है. बदले में दैनिक 300 रू.मजदूरी देता है. इसके बाद 30,50 और 100 रूपये की पुड़िया है. दिनभर में 1500 रू. का गांजा बेच लेता है. यह सिलसिला 3 वर्षों से जारी है. दीघा थाना क्षेत्र में आराम से बेचता है. थाना पुलिस की नजर शराब पर केंद्रित नहीं है. दीघा हॉल्ट के पास भी व्हीलचेयर पर गांजा बेचते देखे जा सकते हैं.आई.टी.आई.महिला छात्रावास के पास गंजेड़ी  गांजा पीते दिख पड़ते हैं. कुर्जी -बालूपर चीलम बनाया जाता  है. इस शख्स को देखे. चीलम की प्रारंभिक अवस्था है. हरेक दिन सैकड़ों चीलम बनाते और बेचते हैं.5 रू में बिकता है.     

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जुलाई

$
0
0
बालिका वर्ग में नर्मदापुरम का दबदबा

सीहोर, राज्य स्तरीय शालेय सुब्रोतो मुखर्जी फुटबाॅल प्रतियोगिता के मैच 14 वर्ष बालक वर्ग एवं 17 वर्ष बालिका वर्ग में शासकीय आवासीय खेलकूद संस्था सीहोर एवं 17 वर्ष बालक वर्ग में चर्च ग्राउन्ड सीहोर में आयोजित किये गये । शा.आवासीय खेलकूद संस्था में आज प्रतियोगिता का पहला  मैच 14 वर्ष बालक वर्ग में उज्जेैन व भोपाल संभाग की टीम के बीच खेला गया जिसमें भोपाल संभाग ने उज्जैन संभाग को 3-0 से पराजित किया। मैच में  भोपाल के खिलाडी रितिक ने अपनी टीम के लिए 3 गोल किये।इसके पश्चात दूसरा र्मैच 17 वर्ष बालिका वर्ग में नर्मदापुरम एवं इंदौर की टीम के बीच खेला गया इस मैच में नर्मदापुरम की बालिका खिलाडियों ने 4-0 से इंदौर की टीम को इकतरफा खेले गये मुकाबले में पराजित किया। मैच मे जिला शिक्षा अधिकारी अनिल वैद्य एवं जिला क्रीडा अधिकारी भरत लाल शर्मा एवं प्राचार्य आलोक शर्मा ने खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर खिलाडियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी। चर्च ग्राउन्ड पर 17 वर्ष बालक वर्ग के मैच खेले गये इस मैदान पर पहला मैच इंदौर व सागर के बालक खिलाडियों के बीच खेला गया। इस मैच में इंदौर की टीम ने सागर की टीम को 3-0 से पराजित किया। इस मैच में इंदौर के खिलाडी शानिक ने विरोधी टीम पर 2 गोल दागकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी वर्ग में दुसरा मैच उज्जैन और नर्मदापुरम की टीमों के बीच खेला गया इस मैच में दानों टीमों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया जिसकी बदौलत मुकाबला 2-2 की बराबर रहा। आज आयोजित मैच में मनोज कन्नोजिया, मनोज अहिरवार, अताउल्ला खान, सुश्री अरूणा पारे, अहसान उल्ला खान, सतीश त्यागी, संजय सक्सेना, नरेश मेवाडा माधव सिंह यादव, हेमंत मालवीय, संजय जादौन, रीतेश राठौर प्रदीप नांगिया आदि ने सहयोग किया।


जनसंख्या नियंत्रण से होगी देष की तरक्की-श्री सुदेष राय
  • प्रेरणा योजना के हितग्राहियों को राषि के चेक वितरित

sehore news
सीहोर विधायक श्री सुदेष राय के मुख्य आतिथ्य में 11 जुलाई को विष्व जनसंख्या दिवस का आयोजन जिला चिकित्सालय स्थित ट्रामा सेंटर में किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री सुदेष राय ने भारत सरकार द्वारा संचालित प्रेरणा योजना की राषि के चेक पात्र हितग्राहियों को प्रदान किए। इस अवसर पर विधायक श्री राय ने कहा जनसंख्या नियंत्रण में देष की तरक्की शामिल है। केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा परिवार कल्याण के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है जिसमें परिवार नियोजन कार्यक्रम भी प्रमुखता से शामिल है। विधायक श्री राय ने प्रेरणा योजना के हितग्राही श्रीमती रानी पति बलराम निवासी चितालासा श्यामपुर को 17 हजार रूपए तथा श्रीमती वंदना पति सुनील निवासी चांदाग्रहण नसरूल्लागंज एवं श्रीमती बबीता पति कृष्णा गिरी निवासी गोपालपुर नसरूल्लागंज को 10-10 हजार रूपए की राषि के चेक वितरित किए। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, सर्जिकल विषेषज्ञ डाॅ.जी.सी.जोषी, डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य, डिप्टी एमईआईओ सुश्री उषा अवस्थी, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार, आर्टिस्ट श्री आरके तंुली सहित हितगा्रहियों के परिजन,एएनएम प्रषिक्षण केन्द्र की प्रषिक्षु एएनएम,विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक जनसंख्या स्थिरता माह का संचालन किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत आज विष्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विधायक सीहोर श्री सुदेष राय द्वारा की गई। उन्होंने कहा कि एक माह तक संचालित जनसंख्या स्थिरता माह-2017 में 2000 महिला नसबंदी एवं 500 पुरूष नसबंदी का लक्ष्य राज्य स्तर से प्राप्त हुआ है,जिसे सभी ब्लाॅकों को वितरित कर दिए गए है। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डीआर अहिरवार ने बताया कि 11 जुलाई से 11 अगस्त तक संचालित माह में नसबंदी आॅपरेषन योग्य महिला एवं पुरूषों का आॅपरेषन सेवा आवष्यकता दिवसों मेें किया जाएगा। जहां विषेषज्ञ सर्जन दूरबीन पद्धति से एलटीटी एवं मिनीलैप सीटीटी आॅपरेषन किए जाएंगे वहीं विषेष चिकित्सकों द्वारा पुरूष नसबंदी भी समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर की जाएगी। श्री अहिरवार ने कहा कि जिले की टीएफआर अत्यधिक होने के कारण भारत सरकार द्वारा सीहोर जिले के मिषन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है जिसमें नसबंदी कराने वाले महिला एवं पुरूष हितग्राहियों को और अधिक प्रोत्साहन राषि दी जाती है। जिसमें प्रसव के तुरंत पष्चात अथवा सात दिवस के भीतर नसबंदी कराने पर महिला को 3 हजार रूपए एवं पे्रेरक को 400 रूपए की राषि दी जाती है वहीं नसबंदी के अन्य प्रकरणों में महिला हितगा्रही को 2000 रूपए एवं प्रेरक को 300 रूपए तथा पुरूष नसबंदी कराने पर हितग्राही को 3000 रूपए एवं प्रेरक को 400 रूपए की राषि दी जाती है। डाॅ.अहिरवार ने जानकारी दी कि पीपीआईयूसीडी लगाने पर महिला हितगा्रही को 300 रूपए की राषि दिए जाने का प्रावधान मिषन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया है।

राष्ट्रीय पेंषन योजना (छच्ै) जागरूकता पखवाड़े अंतर्गत, प्रषिक्षण कार्यक्रम संपन्न

राष्ट्रीय पेंषन योजना (छच्ै) जागरूकता पखवाड़े के अन्तर्गत आज कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जिला पंचायत के सभा कक्ष में जिला पेंषन कार्यालय तथा जिला कोषालय द्वारा संयुक्त रूप से कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडे की अध्यक्षता में प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अभिदाताओ को एनपीएस की प्रक्रिया/नियमों के संदर्भ में जागरूक करने एवं कार्यालय स्तर पर कार्य करने संबंधी विभिन्न बिंदुओ पर चर्चा की गई। प्रषिक्षण में जिला पेंषन अधिकारी श्रीमति आरती शर्मा द्वारा समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को राष्ट्रीय पेंषन योजना की विस्तृत प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया। जिला कोषालय अधिकारी श्री अमन पस्तोर ने आईएफएमएस प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से अवगत कराया। और जिले के समस्त डीडीओ को डिजिटल हस्ताक्षर प्रपत्र की पूर्ति कर जिला कोषालय में शीध्र जमा कराएं ताकि प्रोजेक्ट के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही पूर्ण की जा सके। प्रषिक्षण में सहायक कोषालय अधिकारी श्री सुधीर खापरे एवं श्रीमति तृप्ति गंगल द्वारा मुख्य रूप से राष्ट्रीय पेंषन योजना के संबंध में डीडीओ द्वारा कार्यालय स्तर पर की जाने वाली प्रक्रिया तथा कोषालय स्तर पर होेने वाली प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई।

कोषालय स्तर पर होेने वाली प्रक्रिया
कार्यालय में नवीन पदस्थ होने वाले शासकीय सेवक को किस तरह राष्ट्रीय पेंषन योजना में शामिल किया जाना है।  सेवानिवृत्ति/मृत्यु/सेवा त्याग की स्थिती में जमा राषि का भुगतान किस तरह किया जायगा।  प्रान नं एवं पासवर्ड की मदद से अभिदाता स्वयं आॅनलाईन https://cra-nsdl.com/CRA जाकर अपने प्रान खाते से संबंधित समस्त जानकारी का अवलोकन कर सकता है एवं अपने कटौत्रे का स्टेटमेंट भी प्राप्त कर सकता है। प्रषिक्षण के अंतिम चरण में समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों के प्रष्नो/समस्याओ का समाधान किया गया। इस अवसर पर कोषालय एवं पेंषन कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थें।


जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न

sehore news
आज 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्री तरूण कुमार पिथोडा की उपस्थिति में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर  श्री तरूण कुमार पिथोड़े ने इस अवसर पर जिले के समस्त सम्बंधित अधिकारियों द्वारा अपना परिचय दिया गया जिनमें श्री राजेष अग्रवाल महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री प्रकाष पेण्डारकर, जिला महिला एवं सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमती रंजीता बाबरे, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर, श्री अनिल बरसैंया प्रबंधक म.प्र. पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग श्री नवीन गुप्ता, सहायक प्रबंधक एंव प्रभारी अधिकारी, स्वरोजगार योजना जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर, श्री अनुराग वर्मा, सहायक संचालक हाथकरघा विभाग एव खादी तथा ग्रामोद्योग के अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने जिला टास्क फोर्स समिति की प्रक्रिया को बारीकी से समझा एवं उपस्थित समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देषित किया कि जिले को प्राप्त समस्त स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य निर्धारित समय सीमा के पूर्व करें । कलेक्टर द्वारा रिव्यू कार्यक्रमों को गंभीरता से लेते हुये निर्देश दिए कि निर्धारित की गई समय सीमा में प्रकरणों का निराकरण करें। साथ ही षिक्षित बेरोजगारों, बैंक के विजनिस करसपांडेंट  एवं ’’ ग्राम सेवा केन्द्र ’’ के मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना /आर्थिक कल्याण योजना में प्रकरण तैयार कर स्वीकृत करावें। श्री राजेष अग्रवाल महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीहोर के द्वारा कलेक्टर के समक्ष समस्त विभागों की और से आष्वस्त कराया गया कि विगत वर्षों की तरह ही इस वर्ष भी समय से पूर्व लक्ष्यांे को पूर्ण कर लिया जावेगा एवं आपके द्वारा दिये गये मार्गदर्षन एवं निर्देषांें का पालन किया जावेगा ।

बिहार : मगध विश्वविद्यालय के आन्दोलनरत शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को ए॰आई॰एस॰एफ॰ का समर्थन।

$
0
0
  • राज्य सरकार से हस्तक्षेप कर धरना समाप्त कराने की मांग की

aisf-patna-support-university-employee
पटना:- आज दिनांक 11 जुलाई 2017 से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ मगध विश्वविद्यालय परिक्षेत्र को ए॰आई॰एस॰एफ॰ ने समर्थन का ऐलान किया। धरना को संबोधित करते हुए ए॰आई॰एस॰एफ॰ के राज्य उपाध्यक्ष सुशील उमाराज ने कहा कि राज्य सरकार अविलंब हस्तक्षेप करते हुए कर्मचारियों के जायज मांगों को पूरा कर धरना समाप्त कराने की पहल करे। ताकि विश्वविद्यालय में पठन पाठन सुचारू रूप से चले। वहीं धरना को सम्बोधित करते हुए द्ध ए॰आई॰एस॰एफ॰ के पटना जिला सह- सचिव राजीव किशोर ने कहा कि कर्मचारी ए॰सी॰पी॰ का लाभ 17 जून से मिले, विभिन्न काॅलेज के लम्बित प्रोन्नति का अनुमोदन, अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति तथा पूर्व से नियुक्त सभी कर्मियों का पूर्ण वेतन सहित 10-सूत्री माँगों को विश्वविद्यालय प्रशासन गंभीरता से लेते हुए माँग पूरी करे नहीं तो कर्मचारी संघ एवं छात्रसंघ मिलकर आन्दोलन को तेज करेगा।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जुलाई

$
0
0
विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

vidisha-news
आज विश्व जनसंख्या दिवस पर जिला चिकित्सालय के प्रागंण में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सीमित परिवार के महत्व और उपयोगिता को रेखांकित किया गया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि हमें सबसे पहले शिक्षित होना अति आवश्यक है। शिक्षावान व्यक्ति सीमित परिवार के संसाधनो का उपयोग सुगमता से कर लेेते है। उन्होंने सीमित परिवार के प्राचीन उदाहरणों को रेखांकित करते हुए कहा कि परिवार में बच्चे कम होने से हम उनकी बेहतर देखभाल कर सकते है वही उन्हें शिक्षित करने के लिए हर प्रकार के प्रबंध सुगमता से उपलब्ध कराए जा सकते है। उन्होंने रूढिवादी परम्पराओं को छोड़ते हुए सीमित परिवार को आज की सबसे बडी आवश्यकता बताया। नपा अध्यक्ष श्री टण्डन ने कहा कि शिक्षा विकास के द्वार खोलती है। अतः हम सब शिक्षित हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा शिक्षा को बढावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने गरीब बस्तियों में विशेष प्रयास करने पर बल दिया। कार्यक्रम में महिला चिकित्सक डाॅ हंसा शाह ने परिवार सीमित रखने के आधुनिक उपायों व स्थायी परिवार नियोजन के उपायों पर गहन प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन श्री बघेल ने किया और आंगतुको के प्रति आभार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने किया। कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सकगणों के अलावा स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं नागरिकगण मौजूद थे। 


जनसुनवाई मंे 315 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 315 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मौके पर 168 आवेदनों का निराकरण किया गया है शेष लंबित आवेदनों पर समय सीमा में कार्यवाही करने के निर्देश उनके द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए है। जनसुनवाई में सभी आवेदनकर्ताओं को अवगत कराया गया कि निराकरण की जानकारी उनके दर्ज मोबाइल नम्बर पर भी प्रेषित की जाएगी। इसके अलावा आवेदनकर्ता चाहे तो वे जिले की बेवसाइट पर भी आवेदन निराकरण से अवगत हो सकते है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य समेत अन्य समस्त विभागों के जिलाधिकारी पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों की समस्याओं को सुना और उनके आवेदनों पर आवश्यक नोटिंग अधिकारियों के द्वारा की गई। कलेक्टर श्री सुचारी को कुरवाई तहसील के ग्राम विशनपुर के रहवासियों ने बताया कि हमारे परिवारिकजन पिछले कई सालो से जिस स्थान पर रहते आ रहे है उसके आसपास की जमीन हाई स्कूल निर्माण हेतु आवंटित की गई है। स्कूल की बाउण्ड्री सीमा में आने वाले मकानो को ही तोड़ा जाए। सभी 20 परिवारों के मकान ना तोडे़ जाएं। कलेक्टर श्री सुचारी ने मौके पर क्षेत्र के तहसीलदार को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए और ग्रामीणजनों को आवश्यक रूप से परेशानी ना हो का विशेष ध्यान रखा जाए। ग्राम नरखेडाघाट के नेत्रहीन आवेदक श्री सीताराम रघुवंशी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलाए जाने का आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक को अवगत कराया गया कि एसीसी डाटा की सूची मंे नाम होने पर शीघ्र गैस कनेक्शन प्रदाय किया जाएगा यदि वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना में नाम नही होगा तो पूरक पात्रता सूची में नाम दर्ज करने की कार्यवाही की जाएगी। बरईपुरा के आवेदक श्री राजीव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री राज्य बीमारी सहायता के तहत इलाज हेतु आर्थिक मदद दिलाऐ जाने की बात कही। अस्पताल के द्वारा प्रदाय किए गए प्राक्कलन के आधार पर इलाज हेतु राशि स्वीकृति का प्राक्कलन तैयार कराया गया है। आज हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में अधिकांश आवेदन वृद्वावस्था पेंशन ना मिलने, बीपीएल कार्ड जारी करने, आवास दिलाने, पट्टे की भूमि पर कब्जा दिलाने, विधवा पेंशन दिलाने, शौचालय निर्माण की किश्त दिलाने, रास्ते का अतिक्रमण हटाने, जाति व आधार कार्ड बनाए जाने के प्राप्त हुए है। संबंधित आवेदकों को नियमों से अवगत कराया गया और पात्रता रखने पर कार्यवाही शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया गया है।

अधीनस्थों के द्वारा समाधानकारक जबाव भरे जाएं-कलेक्टर

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में एल-वन पर जो जबाव अधीनस्थ के द्वारा दर्ज कराए जाते है वे समाधानकारक और सटीक हो। जबाव पर जिलाधिकारी सतत नजर रखें। कलेक्टर श्री सुचारी ने हितग्राहीमूलक के प्रकरणों में शत प्रतिशत स्वीकृति बैंको से प्राप्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि क्वार्टली लक्ष्य के तहत स्वीकृत किए गए प्रकरणों में बैंको से वित्त पोषण कराने की कार्यवाही उसी अवधि में पूरी की जाए। उन्होंने आजीविका मिशन, उद्योग विभाग के द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं में आशातीत उपलब्धि दर्ज नही कराने पर असंतोष जाहिर करते हुए कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि अनेक माध्यमों से यह जानकारियां प्राप्त होती है कि हितग्राही के बैंक खाते में योजना की राशि जमा करा दी गई है किन्तु संबंधित हितग्राही को इसकी सूचना प्राप्त नही होती है अतः हितग्राहीमूलक योजनाओं को क्रियान्वित कराने वाले विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि संबंधित हितग्राही को निर्धारित प्रोफार्मो में सूचना संप्र्रेषित करे ताकि हितग्राही को पता चल जाए कि उनके बैंक खाते में राशि जमा की जा चुकी है। जिसकी एक प्रति संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार को भी उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने विभिन्न विकास कार्यो के लिए अधिग्रहण की गई भूमि के भू-स्वामित्वों को भू-अर्जन का मुआवजा समय सीमा में देने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भू-अर्जन के प्रकरणों में रजिस्ट्री कार्य भी पंजीयन विभाग में शीघ्र कराया जाए। बैठक में श्रम, कृषि, खनिज, आधार कार्ड, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के लंबित आवेदनों और जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। वही वरिष्ठ कार्यालयों के साथ-साथ मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों और पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी के अलावा समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

जिले मंे 213.8 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 18.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 11 जुलाई तक 213.8 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 558.5 मिमी औसत वर्षा हुई थी। मंगलवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 28 मिमी, बासौदा में 23 मिमी, कुरवाई में 11.8 मिमी, ग्यारसपुर में 25 मिमी, गुलाबगंज में 33 मिमी, नटेरन में 29 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जबकि सिरोंज लटेरी में वर्षा नगण्य रही। 


शासकीय प्याज की नीलामी जारी

जिले में समर्थन मूल्य पर क्रय एवं भण्डारित की गई प्याज जहां है जैसी है के आधार पर आज 11 जुलाई को नियत वेयर हाउसो में गठित जिला स्तरीय समिति के सदस्यों के समक्ष नीलामी प्रक्रिया आहूत की गई थी।जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि शुभम् वेयर हाउस में 205 रूपए प्रति क्ंिवटल, रूचि वेयर हाउस में 204 रूपए प्रति क्ंिवटल और निर्मल वेयर हाउस में 210 रूपए प्रति क्ंिवटल की दर प्राप्त हुई है। गंजबासौदा के रूचि गोदाम में रखी गई प्याज की नीलामी प्रक्रिया चल रही है। चारो स्थलों की नीलामी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के उपरांत समिति द्वारा नीलामी का पालन प्रतिवेदन अनुमोदन हेतु कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। 

कैंसर निदान षिविर 16 जुलाई को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 16 जुलाई रविवार को सुबह11 बजे से कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनको षरीर के किसी भी स्थान में कैंसर,अंाचल कैंसर,बच्चादानी का कैंसर,पेट व आतों का कैंसर,फेफडो का कैंसर,साफट टिषू एंव हड्डी का कैंसर,ल्यूकोमिया एंव लिम्फोमा कैंसर,अथवा आपरेषन की सलाह ले सकते हैं। इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 16 जुलाई रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले के बाद श्रावणी मेले की सुरक्षा बढ़ी

$
0
0
security-alert-after-amarnath-attack-in-bhagalpur
भागलपुर 11 जुलाई, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले के मद्देनजर बिहार के विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भागलपुर के पुलिस उप महानिरीक्षक विकास वैभव ने आज यहां बताया कि अमरनाथ यात्रा श्रद्धालुओं पर हुये आतंकी हमले को देखते हुए सुल्तानगंज में एक महीने तक चलने वाले श्रावणी मेले की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बल को विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि सुल्तानगंज के मेला क्षेत्र में कावंरियों की भीड़ पर नजर रखने के लिए बड़ी संख्या में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के सहयोग से विशेष पुलिस दल लगातार 24 घंटे निगरानी कर रहा है। इसके अलावा सादे लिबास में तैनात पुलिस की गतिविधियों को भी बढ़ाया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि सुल्तानगंज से देवघर (झारखंड) की सीमा से लगे बांका और भागलपुर जिले में 80 किलोमीटर कांवरिया मार्ग पर तैनात केंद्रीय सुरक्षा बल, बिहार सैन्य बल और जिला पुलिस को हाई अलर्ट कर दिया गया है। कांवरिया मार्ग के सभी शिविरों, धर्मशालाओं और बस पड़ावों के समीप पुलिस बलों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। श्री वैभव ने बताया कि कांवरिया मार्ग के अलावा मुंगेर, जमुई तथा झारखंड के दुमका एवं गोड्डा जिलों की सीमाओं से लगे सभी मार्गों पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है। मेले मे खलल डालने के लिए आतंकी हमले की आशंका की खुफिया रिपोर्ट के बाद राज्य मुख्यालय ने विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। 

चारा घोटाला मामले में सीबीआई अदालत में पेश हुए लालू

$
0
0
lalu-in-cbi-court
रांची 11 जुलाई, संयुक्त बिहार के बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज रांची स्थित केन्द्रीय जांच ब्यूरो ..सीबीआई.. की विशेष अदालत में पेश हुए। विशेष न्यायाधीश एस एस प्रसाद की अदालत में श्री यादव समेत अन्य आरोपी ने अपनी हाजिरी दी। श्री यादव के अलावा पूर्व मंत्री विद्यासार निषाद, आर के राणा, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा और पूर्व विधायक ध्रुव भगत की पेशी हुयी। सभी आरोपियों का बयान भी अदालत में दर्ज हुआ। श्री यादव अदालत से निकाले के बाद सीधे स्टेट गेस्ट हाउस चले गये और उन्होंने मीडिया से अपनी दूरी बनाये रखी।

जांच एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहा केन्द्र : फातमी

$
0
0
center-using-investigative-agency-fatmi
दरभंगा 11 जुलाई, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनसे जुड़े ठिकानों पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित करार दिया और कहा कि केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार बिहार समेत अन्य राज्यों में विपक्षी दल की सरकारों को कमजोर करने के लिए जांच एजेंसियों का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। श्री फातमी ने आज यहां कहा कि केन्द्र सरकार राजनीतिक विरोधियों पर वार करने के लिए सीबीआई, आयकर विभाग (आईटी) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष श्री यादव के आवास पर सीबीआई का छापा मारना और प्राथमिकी दर्ज करना बदले की भावना से की गई कार्रवाई है। केन्द्र की भाजपा सरकार बिहार, पश्चिम बंगाल समेत देश के विभिन्न राज्यों में विपक्षी दलों की सरकार को कमजोर करना चाहती है। सरकार जांच एजेंसियाें का इस्तेमाल कर संघीय ढांचे पर चोट कर रही है। राजद नेता ने कहा कि पार्टी के युवा नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की राजनीति छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए बेनामी संपत्ति मामले में जानबूझ कर उनका नाम डाला गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुकाबले तेजस्वी के पास काफी कम राजनीतिक अनुभव है लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बतौर उप मुख्यमंत्री करीब डेढ़ साल में बेहतर काम किया है। मंत्री के तौर पर श्री तेजस्वी यादव पर कोई आरोप नहीं है। दस-बारह साल पुराने मामले में तेजस्वी को फंसाने के लिए छापेमारी कराई गयी है। श्री फातमी ने कहा कि सीबीआई और ईडी की कार्रवाई ऐसे समय में की गयी है जब बिहार में महागठबंधन की तर्ज पर भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने की तैयारी की जा रही है। राष्ट्रीय स्तर पर महागठबंधन बनाने की कोशिशों के मद्देनजर राजधानी पटना में 27 अगस्त को पार्टी की ओर से बड़ी रैली के आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है लेकिन केन्द्र सरकार को अपने खिलाफ सुनने की आदत नहीं है, इसलिए इस तरह की छापेमारी करायी गयी है। राजद नेता ने कहा कि एक साजिश के तहत उप मुख्यमंत्री की राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश हो रही है लेकिन इसके बावजूद पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत सभी कार्यकर्ता श्री तेजस्वी यादव के साथ हैं। उन्होंने केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती समेत केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल कई मंत्रियों के नाम गिनाते हुए कहा कि सभी के खिलाफ मामले दर्ज हैं लेकिन वे अब भी अपने पद पर बने हुए हैं। वहीं, इसके उलट सीबीआई की प्राथमिकी में नाम जोड़ने भर से उप मुख्यमंत्री इस्तीफा मांगा जा रहा है। 

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images