Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

देरी से चलने वाली ट्रेनों पर सुपरफास्ट शुल्क क्यों : CAG

$
0
0
why-superfast-charges-on-delayed-trains-cag
नयी दिल्ली 22 जुलाई, नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने सुपरफास्ट ट्रेनों में यात्रियों से वसूले जाने वाले अधिभार पर सवाल उठाते हुए रेलवे से कहा है कि अगर गाड़ी समय पर नहीं चलती तो यात्रियों को सुपरफास्ट अधिभार वापस किया जाना चाहिये। संसद के दोनों सदनों में कल पेश एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे में मौजूदा नियमों में एसी कोचों में वातानुकूलन की सुविधा नहीं सुलभ हो पाने पर किराये में शामिल प्रभार को वापस करने का प्रावधान है जिसके तहत एसी और गैर एसी किराये के अंतर को यात्री को लौटाया जाता है लेकिन यात्रियों को सुपरफास्ट सेवा प्रदान नहीं किये जाने पर सुपरफास्ट अधिभार को वापस करने का कोई प्रावधान नहीं है। रेलवे के नियम के अनुसार ब्रॉड गेज लाइन पर यदि ट्रेन की औसत गति 55 किलोमीटर प्रतिघंटा तथा मीटरगेज लाइन पर 45 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक है तो उसे सुपरफास्ट गाड़ी का दर्जा दिया जाता है तथा उसमें यात्रा करने पर प्रतियात्री 15 से लेकर 75 रुपये का सुपरफास्ट अधिभार लिया जाता है। कैग ने उत्तर मध्य रेलवे की 36 में से 11 एवं दक्षिण मध्य रेलवे की 70 में से 10 सुपरफास्ट ट्रेनों के परिचालन की जांच करने पर पाया कि ये 21 गाड़ियां आरंभिक स्टेशनों से 13.48 प्रतिशत और गंतव्य स्टेशन पर 95.17 प्रतिशत दिन देरी से पहुंचीं। रिपोर्ट में पाया गया कि ये सुपरफास्ट गाड़ियां 16804 दिनों में से 5599 दिन देरी से चलीं जिनमें 3000 दिनों में इन गाड़ियों ने 55 किलोमीटर प्रतिघंटा की औसत गति से चलने के मानदंड को पूरा नहीं किया। रिपोर्ट के अनुसार कोलकाता से आगरा कैंट 12319 एक्सप्रेस गाड़ी 95 प्रतिशत तथा 12404 जयपुर इलाहाबाद एक्सप्रेस गाड़ी 68 प्रतिशत बार गंतव्य पर देरी से पहुंची। इसी प्रकार 12034 शताब्दी एक्सप्रेस गंतव्य पर 25 प्रतिशत दिन देरी से पहुंची। कैग ने पाया कि उक्त गाड़ियों से सुपरफास्ट गाड़ी के मानदंड का पालन नहीं करने वाले दिनों में यात्रियों से 11.17 कराेड़ रुपये सुपरफास्ट अधिभार के रूप में वसूले गये। रिपोर्ट के अनुसार रेलवे बोर्ड को सुपरफास्ट अधिभार की अनियमित वसूली पर पुनर्विचार के लिये पत्र लिखा गया है लेकिन रेलवे बोर्ड ने इस पर अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।


शिक्षकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें जल्द लागू होंगी : जावड़ेकर

$
0
0
recommendations-of-seventh-pay-commission-for-teachers-will-be-implemented-soon-javadekar
नयी दिल्ली, 22 जुलाई, शिक्षकों के लिये सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें इस महीने के अंत तक लागू हो जायेंगी। यह आश्वासन मानव संसाधन एवं विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने उनसे मिलने आये शिक्षकों के एक प्रतिनिधिमंडल को दिया है। अखिल भारतीय शिक्षक महासंघ के महासचिव जे पी सिंघल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कल शाम श्री जावड़ेकर के अलावा मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री महेंद्र नाथ पाण्डेय से भी मुलाकात की। श्री जावड़ेकर ने उन्हें आश्वस्त किया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें इस माह के अंत में लागू होंगी। प्रतिनिधिमंडल ने दोनो मंत्रियों के सामने शिक्षकों की पेंशन ,नियमित पदों पर बहाली और शिक्षा के बाजारीकरण का भी मुद्दा उठाया। इस बीच अखिल भारतीय काॅलेज शिक्षक महासंघ के महासचिव अरुण कुमार ने कहा है कि उनका संगठन शिक्षकों की लंबित मांगों को लेकर 24 जुलाई को जंतर-मंतर पर धरना देगा और संसद तक मार्च करेगा । केन्द्रीय विश्वविद्यालय शिक्षक महासंघ ने भी इस धरने और मार्च में भाग लेने का फैसला किया है।

राजनीतिक चंदे पर व्यवस्था में बदलाव नहीं चाहती पार्टियाँ : जेटली

$
0
0
parties-do-not-want-change-on-political-donations-system-jaitley
नयी दिल्ली 22 जुलाई, पार्टियों को मिलने वाले चंदे को लेकर पिछले दिनों से चली आ रही बहस के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज साफ शब्दों में कहा कि राजनीतिक दल मौजूदा व्यवस्था में बदलाव नहीं चाहते। श्री जेटली ने यहाँ सातवें दिल्ली इकोनॉमिक्स कॉनक्लेव में कहा “भारत का लोकतंत्र पिछले 70 साल से अदृश्य पैसों पर पल रहा है। मैंने बजट में एक प्रस्ताव दिया था तथा राजनीतक दलों से संसद में भी और लिखित रूप से भी इस पर सुझाव माँगे हैं कि राजनीतिक चंदे में कालाधन के इस्तेमाल को कैसे समाप्त किया जा सकता है। अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने कोई सलाह नहीं दी है। (लगता है) वे मौजूदा व्यवस्था में बदलाव नहीं चाहते।” वित्त मंत्री ने कहा कि अब तक की सरकारें और चुनाव आयोग दोनों ही इस अदृश्य पैसे पर लगाम लगाने में विफल रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में इस संबंध में कोई बेहतर व्यवस्था सामने आयेगी। श्री जेटली ने वित्त वर्ष 2017-18 का बजट पेश करते हुये राजनीतिक दलों के नकद चंदा स्वीकार करने की सीमा 20 हजार रुपये से घटाकर दो हजार रुपये करने का प्रस्ताव किया था। हालाँकि, चेक या डिजिटल माध्यमों से चंदा लेने पर किसी प्रकार की सीमा का प्रस्ताव नहीं था। उन्होंने कहा था कि सरकार जल्द ही इलेक्टोरल बांड के जरिये चंदा लेने के लिए योजना बनायेगी। लेकिन, अब तक इस दिशा में कोई काम नहीं हुआ है।

बिहार : फादर पीटर सेवेस्टीयन गोबियस, बेतिया धर्मप्रांत के बिशप नियुक्त, हर्ष व्याप्त

$
0
0
father-bishopभागलपुर। आखिरकार बेतिया धर्मप्रांत को बिशप साहब मिल गया। संत पिता ने रायपुर  धर्मप्रांत को महाधर्मप्रांत बनाया था। बेतिया धर्मप्रांत के बिशप विक्टर हेनरी ठाकुर को रायपुर महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष बनाया गया। यहां से बिशप 3 जुलाई, 2013 को चले गये। तब से बतौर आदेशानुसार प्रशासक फादर लौरेंस कार्य करते रहे। कोई 4 साल 22 दिनों के बाद ही सही देर आये दुरूस्त आयें। पूरी तरह से जांच-परखकर घोषणा की गयी।रोम में रहने वाले संत पिता फांसिस ने पीटर फादर पीटर सेबस्टियन गोबियास को बेतिया धर्मप्रांत के बिशप नियुक्त किया है। नवनियुक्त बिशप भागलपुर धर्मप्रांत के विकर जेनरल हैं। इसे शनिवार 22 जुलाई, 2017 को 3.30 बजे रोम में सार्वजनिक किया गया। यह आर्कबिशप गिआमबाटिस्टा डायकट्रो, एपोस्टोलिक नॉनसियो, भारत द्वारा भेजी गयी। इसकी घोषणा होते ही भागलपुर,पटना,बेतिया आदि धर्मप्रांतों में रहने वालों के बीच में हर्ष की लहर दौड़ गयी। फेसबुक में फ्रेंड्स फोटो वायरल कर दिये।


बिशप के बारे में जाने
फादर पीटर सेवेस्टियन गोबियस का जन्मतिथि 8 फरवरी,1955 में हुआ। जन्मस्थान मंगलुर के होसाबेट्टू में है। भागलपुर धर्मप्रांत के सेमिनरी में 1972 में प्रवेश किये।कोलकता और रांची में पुरोहिताई की पढ़ाई की। पेरियाहत में पुरोहिभिषेक 1983 में हुआ। अपने पुरोहिताभिषेक के बाद से से 2013 तक दमरूहत,महेशमुंडा तथा सुसनी में पल्ली पुरोहित के पद पर शानदार कार्य करने का इनाम मिला। भागलपुर धर्मप्रांत के विकर जेनरल 2013 में बने। 22 जुलाई, 2017 को बेतिया धर्मप्रांत के बिशप नियुक्त हुए।

नोटबंदी, जीएसटी से बढ़ेगा कर आधार, नकद में लेनदेन होगा मुश्किल: वित्त मंत्री

$
0
0
demonetization-gst-encrease-base-cash-finance-minister
नयी दिल्ली, 22 जुलाई, वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज कहा कि नोटबंदी और माल एवं सेवाकर (जीएसटी) से नकद लेन-देन करना मुश्किल होगा जिसके परिणामस्वरूप कर अनुपालन बेहतर होगा और कर आधार बढ़ेगा। जेटली ने कहा कि सरकार विदेशों में कालाधन रखने और देश के अंदर कालाधन में धंधा करने वालों तथा मुखौटा कंपनियों पर अंकुश लगाने के लिए कानून लेकर आयी है। मंत्री ने कहा कि देश ने कर अनुपालन नहीं होने के ढेरों मामलों और बड़े पैमाने पर व्यवस्था के बाहर होने वाले लेन-देन जैसे भारतीय चलनों का समाधान ढूंढ लिया है। उन्होंने कहा, ‘‘इस स्थिति से निबटने करीब करीब बेबसी सी नजर आती रही है। हर साल वित्त विधेयक के मार्फत हम कुछ बदलावों की घोषणा करते थे जिसका बहुत ही आंशिक असर होता था। मैं समझता हूं कि इन आंशिक बदलावों का स्थायी असर कोई बहुत बड़ा नहीं था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, एक बड़ा बदलाव लाने के लिए कई कदम उठाये जाने थे। संपूर्णता में देखने पर :हम पाते हैं कि इस: सरकार द्वारा उठाये गये कदमों का दीर्घकालिक प्रभाव होगा तथा इसके पीछे व्यापक नैतिक औचित्य होगा। ’’ जेटली ने कहा, ‘‘नोटबंदी और जीएसटी व्यवस्था, जो नकदी सृजन को मुश्किल बनाएगी, का शुद्ध प्रभाव व्यापक कर पालन एवं वृहद डिजीटलीकरण के रूप में सामने होगा। व्यापक डिजीटलीकरण, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कराधार के विस्तार के शुरुआती संकेत पहले ही नजर आने लगे हैं। ’’ वित्त मंत्रालय द्वारा आयोजित दिल्ली इकोनोमिक्स सम्मेलन को संबोधित करते हुये जेटली ने कहा कि इस सरकार ने जो पहला कदम उठाया, जिसने व्यवस्था को झकझोर दिया, वह उन लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई थी जिन्होंने विदेश में अपना धन छिपा रखा है।

अमेरिका के हस्तक्षेप से कश्मीर सीरिया बन जाएगा : महबूबा

$
0
0
usa-enterfare-kashmir-become-syria-mehbooba
श्रीनगर. 22 जुलाई, जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पूर्व मुख्यमंत्री और श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला के “तीसरी पार्टी हस्तक्षेप” संबंधी टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यदि अमेरिका हस्तक्षेप करता है तो कश्मीर घाटी की स्थिति भी सीरिया तथा अफगानिस्तान जैसी हो जाएगी। सुश्री मुफ्ती ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में पत्रकारों से बातचीत में कहा,“जम्मू कश्मीर में तीसरी पार्टी का कोई स्थान नहीं हो सकता।” उन्होंने कहा,“अमेरिका को अपने काम पर ध्यान देना चाहिए। उन देशों की स्थिति के बारे में सब जानते हैं जहां भी इसने हस्तक्षेप किया। चाहे अफगानिस्तान, सीरिया या ईराक हो।” उन्होंने कहा कि केवल भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय बातचीत से कश्मीर मामले को सुलझाने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि, “हमारे पास लाहौर घोषणापत्र और शिमला समझौता है जो हमारे पक्ष में है।” मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया उनकी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उपाध्यक्ष सर्ताज मदनी द्वारा श्री अब्दुल्ला के बयान का स्वागत किये जाने के एक दिन बाद आया है , हालांकि गठबंधन सरकार के सहयोगी भारतीय जनता पार्टी ने उनके सुझाव को साफ खारिज कर दिया है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने पिता का बचाव करते हुए कहा कि “तीसरी पार्टी हस्तक्षेप” के संबंध में प्रतिक्रिया व्यक्त कर लोग इसे एक नया मोड़ दे रहे हैं। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई

$
0
0
झाबुआ जिले की एक नगर पालिका व तीन नगर पंचायतों के अध्यक्ष - पार्षद पद के भाजपा प्रत्याशी घोषित

झाबुआ -- जिले की एक नगर पालिका और तीन नगर पंचायतों में होने वाले नगरीय निकाय चुनावों के अध्यक्ष और पार्षद पद के प्रत्याशियों की सूची भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी की गई।प्रदेश भाजपा द्वारा जिला चयन समिति एवं संभागीय चयन समिति की अनुशंसा पर झाबुआ नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती बसन्ती बारिया  और  पेटलावाद नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु श्री मनोहर भटेवरा , थांदला नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु श्री बंटी डामोर  एवं राणापुर नगर पंचायत अध्यक्ष हेतु श्रीमती सुनीता अजनार अधिकृत प्रत्याशी घोषित किए गए।भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार की अध्यक्षता में जिला चुनाव चयन समिति को झाबुआ नगर पालिका और पेटलावद , थांदला व राणापुर नगर पंचायत क्षेत्र के पार्षद पद हेतु दावेदारों द्वारा आवेदन दिए गए थे । जिन पर चयन समिति द्वारा विचार - विमर्श किए जाने और संभागीय चुनाव चयन समिति की अनुशंसा व सहमति से उक्त चुनाव क्षेत्र के समस्त पार्षद पद प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है। यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया झाबुआ नगर पालिका क्षेत्र की घोषित सूचि अनुसार वार्ड क्रमांक 1 से श्री भँवरसिंह गेहलोद (राजा ठाकुर) , 2 से श्री निशात जहांगीर कुरेशी , 3 से श्रीमती शाइन कुरेशी , 4 से श्री मनीष यादव ( बिट्टू ) , 5 से श्री मनोहर मोदी , 6 से श्री अजय सोनी , 7 से श्री नुरुभाई बागवान , 8 से श्रीमती प्रीति जितेंद्र पांचाल , 9 से श्रीमती सीमा शैलेन्द्र भावसार , 10 से श्री दीप्तिन मकवाना , 11 से श्रीमती अंजली खीमा अजनार , 12 से श्रीमती इंदिरा दिनेश परमार , 13 से श्री जुवानसिंह गुण्डिया , 14 से श्री विनोद मेड़ा , 15 से श्रीमती हेलना मेड़ा , 16 से श्रीमती अनिता प्रताप भूरिया , 17 से श्री भूपेश सिंगोड़ और वार्ड क्रमांक 18 से श्री योगेश रायपुरिया भाजपा के पार्षद पद हेतु प्रत्याशी है। इसी प्रकार पेटलावद नगर पंचायत चुनाव हेतु वार्ड क्रमांक 1 से श्रीमती ममता प्रवीण पँवार , 2 से श्री प्रकाश शंकरलाल मुलेवा , 3 से श्रीमती शांताबाई राजू मेड़ा , 4 से श्रीमती मंजू अनिल मूलेवा , 5 से श्री सुदेश मायरिया , 6 से श्रीमती मंगला शंकर राठौर , 7 से श्री मोहनलाल मेड़ा , 8 से श्री जगदीश जाटव , 9 से श्रीमती माया राजू सिसौदिया , 10 से श्रीमती मुक्त पंकज मूणत , 11 से श्रीमती  किरण संजय कहार , 12 से श्री अशोक मगनलाल शर्मा , 13 से सोनिया अंसारी , 14 से श्री संतोष बसंतीलाल मेहता  और वार्ड क्रमांक 15 से श्रीमती राजूड़ी बाई कटारा भाजपा की पार्षद पद हेतु प्रत्याशी है। नगर पंचायत थांदला के चुनाव हेतु वार्ड क्रमांक 1 से श्री गजेंद्र चौहान , 2 से श्री फकीरचंद राठौर , 3 से श्री कन्नू मोरिया , 4 से श्री रोहित विट्ठलदास बैरागी , 5 से श्रीमती ममता कमलेश जैन , 6 से श्रीमती माया सचिन सोलंकी , 7 से श्रीमती आशुका कमलेश लोढ़ा , 8 से श्रीमती संगीता सोनी , 9 से श्री विक्रम भदाले , 10 से श्रीमती निर्मला कैलाश खड़िया , 11 से श्री आशीष प्रकाशचन्द्र सोनी , 12 से श्रीमती ज्योति सोलंकी , 13 से श्रीमती सुनीता नटवर पंवार , 14 से श्रीमती लीला मिक्कू भाभर और वार्ड क्रमांक 15 से श्री पीटर बबेरिया भाजपा के पार्षद प्रत्याशी है। राणापुर नगर पंचायत चुनाव हेतु जिला चयन समिति द्वारा घोषित वार्ड क्रमांक 1 से श्री मुकेश सोलंकी , 2 से श्री दिलीप मकवाना , 3 से श्रीमती अफ़रोज़ बी इमरान खान , 4 से श्री रहुब बेग , 5 से श्रीपाल पांचाल , 6 से श्रीमिति ज्योति कन्हैयालाल प्रजापत , 7 से श्रीमती कौशल्या पति महेश प्रजापत ,  8 से श्री शैलेश सिसोदिया , 9 से श्रीमती सीमा मुकेश नागौरी , 10 से श्री लीलेश हरसौला , 11 से श्रीमटी सुनीता राजेश राठौर , 12 से श्रीमती विनीता शैलेन्द्र , 13 से श्रीमती सुनीता कीर्तिश राठौर , 14 से श्रीमती बदी मांगु वसुनिया और वार्ड क्रमांक 15 से श्री सरदार ताहेड़ भाजपा के पार्षद हेतु प्रत्याशी है।


आज अध्यक्ष के लिये 3 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये

झाबुआ । रिटर्निगं अधिकारी झाबुआ, राणापुर, थांदला, पेटलावद से प्राप्त जानकारी अनुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के लिए अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य सतत जारी है। आज छटवे दिन अध्यक्ष पद के लिये झाबुआ. पेटलावद एवं थादला में 1-1 कुल 3 अभ्यर्थी द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये गये। अभ्यर्थियों से नाम निर्देशन पत्र लेने का कार्य आगामी 24 जुलाई 2017 तक प्रातः 11.00 से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। आज छटवे दिन झाबुआ नगरपालिका परिषद में अध्यक्ष पद के लिये बसंती धनसिह बारिया ने, थांदला नगरपालिका परिषद के लिए राजेश पिता फौेजदार सिंह डामर ने, पेटलावद से शंकरलाल पिता भेरूलाल राठौर ने अध्यक्ष पद के लिये नाम निर्देशन पत्र भरा। पार्षद पद के लिये नगरपालिका परिषद झाबुआ में वार्ड क्र0 1 से भंवरसिंह गेहलोत ने, वार्ड क्र 03 से निलोफर जैनुद्दीन एवं गुलबानो ने, वार्ड क्र0 05 से मनोहर लाल मोदी ने, वार्ड. क्र. 6 से अनिल चैरसिया ने, वार्ड क्र. 10 से रेखा सुनिल शर्मा ने, वार्ड क्र. 12 से आयुषी थावरसिंह भाभर ने, वार्ड क्र.13 से रामला गुण्डिया, जुवानसिंह गुण्डिया एवं निर्मला अजनार ने, वार्ड क्र. 14 से विनोद कुमार मेडा एवं हेमेन्द्र कटारा ने, वार्ड क्र. 16 से रमिला मैथू ने, वार्ड क्र 17 से दीपक शंभुसिंह, मालू डोडियार एवं दिनेश चैहान ने, वार्ड क्र. 18 से नरेन्द्र राठौरिया ने नाम निर्देशन पत्र भरा। थांदला नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र0 01 से दिनेश पूंजा कटारा ने, वार्ड क्र. 3 से कुंदन गोपाल कृष्ण अरोरा ने, वार्ड क्र. 7 से आशुका पति कमलेश लोढा ने, वार्ड. क्र. 9 से मनीष शांतीलाल बघेल ने, वार्ड क्र. 10 से श्रीमती रीना विकास रावत एवं श्रीमती निर्मला पति कैलाश खडिया ने, वार्ड क्र. 11 से आनंद बाबूलाल चैहान ने, वार्ड. क्र. 12 से इशरत अताउल्ला खांन ने, वार्ड क्र. 13 से श्रीमती नशीमबानो फरजमान खांन ने एवं वार्ड क्र. 14 से श्रीमती अंजु मुकेश ने नाम निर्देशन पत्र भरा। पेटलावद नगरपरिषद में पार्षद के लिए वार्ड क्र. 1 से वंदना पति बाबूलाल ने, वार्ड क्र. 2 से बाबूलाल पिता कन्हैयालाल ने, वार्ड क्र. 4 से मन्जू पति दिनेश पडियार ने, वार्ड. क्र. 5 से भरत लाल पिता धन्नालाल ने, वार्ड क्र. 8 से भेरूलाल पिता नारायण एवं राधेश्याम मांगीलाल ने, वार्ड क्र. 15 से नानजी देवी जी एवं राजू पिता मोतीलाल ने नाम निर्देशन पत्र भरा। राणापुर नगरपरिषद में पार्षद के लिये वार्ड क्र. 02 से भगला पन्ना ने, वार्ड क्र. 8 से अमन पडियार एवं पंकज पडियार ने, वार्ड क्र. 10 से श्री विनायक मांगीलाल ने एवं वार्ड क्र. 15 से बाबू हरू ने आज नाम निर्देशन पत्र भरा।

मतदान 11 अगस्त को एवं मतगणना 16 को होगी
नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2017 के लिये 25 जुलाई 2017 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के लिये 27 जुलाई 2017 को अपरान्ह 3..00 बजे तक का समय नियत किया गया है। निर्वाचन लडने वाले अभ्यथियाॅे की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीको का आवंटन 27 जुलाई 2017 को अभ्यर्थिता से नाम वापसी के ठीक बाद किया जायेगा। मतदान 11 अगस्त 2017 को प्रातः 7.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक होगा और 16 अगस्त 2017 को मतगणना और निर्वाचन परिणामो की घोषणा की जायेगी।

जिले में अब तक कुल 376.2 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 22.2 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 376.2 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 22.2 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील में 43.4 मि.मी., थांदला तहसील में 24.6 मि.मी., रानापुर में 20.0 मि.मी., मेघनगर में 16.0 मि.मी., पेटलावद में 8.6 मि.मी., रामा में 40.0 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई है।

नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए प्रेक्षक नियुक्ति आदेश संशोधित

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ जिले की नगरपालिका परिषद झाबुआ एवं नगर परिषद रानापुर हेतु श्री एम.सी.आर्य, भा0प्र0से0 भोपाल मो.न. 9425041601 को तथा नगर परिषद थांदला एवं पेटलावद हेतु श्री राजेन्द्र शर्मा, भा0प्र0से0 भोपाल के स्थान पर श्री पी.के. वर्मा रा0प्र0से0 इन्दौर मो.न. 8989133652 को प्रेक्षक नियुक्त किया है। नगर पालिका परिषद झाबुआ एवं नगर परिषद रानापुर हेतु नियुक्त प्रेक्षक के साथ श्री राजेश मण्डलोई मो.न. 9993414747 सहायक आबकारी अधिकारी तथा नगरपरिषद थांदला एवं पेटलावद हेतु नियुक्त प्रेक्षक के साथ श्री एस.के अग्रवाल कार्यापालन यंत्री जल संसाधन संभाग झाबुआ को लाइजिनिंग आफिसर नियुक्त किया गया है। 

नगरीय क्षेत्र झाबुआ के लिए रैली, सभा, इत्यादि की अनुमति के लिए
  • संयुक्त कलेक्टर मण्डलोई अधिकृत

झाबुआ । नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 अंतर्गत आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने से नगरपालिका क्षैत्र झाबुआ हेतु चुनाव के दौरान रैली, लाउड स्पीकर, सभा, हेलीकाप्टर, नुक्कड नाटक आदि के संबंध में विभिन्न प्रकार की अनुमतियाॅ प्रदान करने हेतु श्री आर एस.मण्डलोई संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दण्डाधिकारी झाबुआ को उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिलीप कापसे द्वारा अधिकृत किया गया है। अभ्यर्थी सभा, रैली इत्यादि की अनुमति के लिए श्री मण्डलोई को आवेदन करे।

राणापुर के मतदान दल का प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ । राणापुर में नगरपरिषद निर्वाचन के लिये नियुक्त पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 का प्रशिक्षण आज बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राणापुर में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण जिले से नियुक्त मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया। प्रथम चरण में सैद्धांतिक एवं द्वितीय चरण में ईव्हीएम का प्रशिक्षण की बारिकियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

अभ्यर्थी आॅनलाईन आवेदन पत्र भर कर प्रिंट ले एवं प्रिंन्टेड आवेदन हस्ताक्षर कर रिटर्निंग अधिकारी को समक्ष में देवे
  • आवेदन भरने में कोई तकनिकी समस्या हो तो 7509129772 पर सम्पर्क करे

झाबुआ । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा यह सुविधा सभी कियोस्क सेन्टर/एम.पी.आॅनलाईन/लोक सेवा केन्द्रो को उपलब्ध कराई गई है कि वे अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र आॅनलाइन भरकर उसे आॅनलाईन जनरेट कर बिना काटपीट का त्रुटिरहित नाम निर्देशन पत्र की प्रिंट निकालकर अभ्यर्थी को देगे। साथ ही उसके समस्त दस्तावेजो यथा शपथ पत्र को भी स्कैंन कर सकेगे। आॅनलाईन नाम निर्देशन पत्र जनरेट करने से ही वह भरा हुआ कदापि नहीं माना जावेगा। इसलिये अभ्यर्थी आॅनलाईन जनरेट नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी को निर्धारित समय-सीमा में समक्ष में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करे। रिटर्निग अधिकारी को आवेदन प्रस्तुत करना अनिवार्य है।  यह सुविधा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई वेबसाईट  ूूूण्उचसवबंसमसमबजपवदण्हवअण्पद पर भी उपलब्ध है जिस पर जाकर अभ्यर्थी स्वयं भी अपना नाम निर्देशन पत्र जनरेट कर सकता है। अभ्यर्थी को आन लाईन आवेदन भरने में यदि कोई तकनिकी समस्या हो तो वे ई.गवर्नेन्स मैनेजर श्री मीणा को उनके मोबाईल न. 7509129772 पर संपर्क कर सकते है।


श्री साकी और चन्द्रावत को दी पेंशनरों ने श्रद्धांजलि

झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन द्वारा अनोखीलाल साकी एवं शिक्षक विश्वसिंह चन्द्रावत के दुखद निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई । जिला पेंशनर एसोसिएशन कार्यालय में  श्री अनोखीलाल साकी जिनका विगत दिनों अल्प बीमारी के चलते तथा विश्वसिंह चन्द्रावत बाछीखेडा का अमरनाथ यात्रा के दौरान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया । श्री साकी कृषि विभाग से सेवा निवृत हुए थे तथा श्री चन्द्रावत शिक्षक के पद पर कार्यरत थे । जिला पेंशनर एसो. द्वारा स्थानीय एकलव्य भवन थांदला गेट पर आयोजित श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में दो मिनट का मौन रख कर दिवंगत आत्माओं की शांति तथा परिवार के प्रति संवेदनायें व्यक्त करते हुए परमात्मा से प्रार्थना की गई ।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, एमसी गुप्ता, बालमुकुन्दसिंह चैहान, पीडी रायपुरिया, श्रीनाथसिंह चैहान, मांगीलाल राठौर, केएन गुप्ता, जनार्दन शुक्ला, राजेन्द्रकुमार सोनी, पुष्पेन्द्र व्यास, अरविंद व्यास आदि कई पेंशनर उपस्थित थे 

जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई जाएगी शहीद चंद्रशेखर आजाद की 112वी जयंति

झाबुआ 22 जुलाई। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की 112वी जयंति पर जिला कांग्रेस द्वारा भावभीनी पुष्‍पांजलि अर्पित कर उन्‍हें स्‍मरण किया जाएगा। उक्‍त जानकारी देते हुए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट ने बताया कि दिनांक 23 जुलाई रविवार को पूर्वाहन को 11 बजे स्‍थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर समारोह पूर्वक शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंति मनाई जाएगी। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉ.विक्रांत भूरिया सहित जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्‍लॉक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, सेवादल, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्‍न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी, पंच, सरपंच, तडवी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्‍य नागरिक उपस्थित रहेंगे। श्री भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्‍लॉक स्‍तर पर भी यह कार्यकम बडी धुम-धाम से मनाया जाएगा।

 बुरी नियत से हाथ पकडा
     
झाबुआ ।  फरि0 ने बताया कि आरोपी हुमला पिता पुंजा हटीला निवासी जामपाड़ा ने बुरी नियत से हाथ पकड़ा व फरि. के चिल्लाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 248/17 धारा 354,506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे के दो अपराध पंजीबद्ध 
      
झाबुआ। आरोपी मो. आरीफ पिता चांद मोहम्मद उम्र 30 साल निवासी झाबुआ को अवैध रूप से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 1950 रू.जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 607/17 धारा 4-क धुत अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी चन्द्रशेखर उर्फ मडिया पिता कोदरसिंह चैहान उम्र 42 साल निवासी व संजय पिता अमरसिंह राठौर उम्र 29 साल निवासी गण कल्याणपुरा को अवैध रूप से हारजीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, लीड व नगदी 2000 रू.जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं. 210/17 धारा 4-क धुत अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

किराना दुकान पर चोरो ने उडाए नकदी व रिचार्ज वाउचर 

झाबुआ । फरि. सुरेश पिता शंकरलाल महेश्वरी उम्र 55 साल निवासी झाबुआ ने बताया कि अज्ञात बदमाश द्वारा किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस कर गुल्लक में रखे नगदी 11,000रू. व रिचार्ज बाउचर करीबन 10,000 रू. का चुराकर ले गया। प्रकरण मे थाना कोतवाली में अपराध क्रं. 606/17 धारा 457,380 भादवि. का अप. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने सोपे चोरी गए मोबाईल

jhabua news
झाबुआ । आज दिनांक 22-07-2017 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ‘‘ट्रेस मोबाइल सेल‘‘ द्वारा आवेदक हूसैन पिता नसीर खांन, नि. मेघनगर नयापुरा एवं मुकेश पिता मंजी निनामा, निवासी ग्राम पिपलीपाड़ा के गुम मोबाइल ट्रेस किये गये। उपरोक्त मोबाइल स्वयं पुलिस अधीक्षक, श्री महेश चंद जैन द्वारा मोबाइल धारको को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर उन्हें ससम्मान प्रदान किये गये।

बिहार : अब भूख से परेशान है महिला कर्मियों को 7 माह से वेतनादि नहीं

$
0
0
  • वार्ता के मूड में नहीं सिविल सर्जन

health-staf-no-salary-patna
पटना। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मी बेहाल हैं।बदहाली की कहानी कहने पहुंचे  पटना जिला के असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर गिरीन्द्र शेखर सिंह के गर्दनीबाग स्थित कार्यालय में । कुछ दिनों के अंतराल में दूसरी बार स्वास्थ्य कर्मियों को विशाल रोषपूर्ण प्रदर्शन करना पड़ा। सूई देने वाली मुट्ठी बांधकर नारा लगाते रहे। इनलोगों का दुखरा पटना के  सिविल सर्जन सुनने को तैयार नहीं है। तब कार्यालय आये ही नहीं। बड़ा बाबू ही कार्यालय संभालते रहे। समस्या और समाधान सलीब पर अटक गयी। बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर जिला पटना के स्वास्थ्य कर्मियो का रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। मौके पर 27 जुलाई, 2017 को सभा की गयी।इसकी अध्यक्षता राजेश्वर प्रसाद और मो.आसिफ अध्यक्षमंडल ने संयुक्त रूप से की।


बिहार चिकित्सा एवं जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिला कार्यकारी जिला मंत्री अमित कुमार मिश्रा ने सिविल सर्जन गिरीन्द्र शेखर सिंह पर सरकारी आदेश का अनुपालन नहीं करके मनमानी ढंग से कार्य करते हैं।बिहार सरकार के मंत्रिमंडलीय सचिवालय एवं समन्वय विभाग के ज्ञापांक-881 दिनांक 03 जून, 2009 के द्वारा स्थानान्तरण एवं पदस्थापन के संबंध में मनायी गयी नीति तथा निदेशालय, स्वास्थ्य सेवायें,बिहार ,पटना के ज्ञापांक-900 (4) दिनांक 16.05.2008 एवं ज्ञापांक 958 (4) दिनांक 31.05.2013 के द्वारा स्थानान्तरण के लिए निदेशित नियमों के विपरित मनमाने ढंग से एक ही अनुमंडल में महिला लिपिक का स्थानान्तरण करने तथा अधिक दिनों से पदस्थापित कर्मियों को छोड़कर अल्प अवधि के पदस्थापित कर्मियों का स्थानान्तण कर दिया गया। स्थानान्तरित कर्मियों की सूची एक साथ प्रकाशित करने की बजाय खंड-खंड में प्रकाशित करना तथा खंड-खंड में आदेश को संशोधित करना, 6-7 माह से वेतन नहीं मिलने वाली महिला कर्मियों का स्थानान्तण करने,सिविल सर्जन, पटना की स्वेच्छाचारित के नायाम नमूने हैं।

सभा में प्रस्ताव पारितकर सरकार से अविलम्ब सिविल सर्जन,पटना के  के द्वारा किये गये अनियमित स्थानान्तरण को रद्द करने एवं विभागीय स्तर पर जांच कराने की मांग की गयी है।  इस सभा को संघ के राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष शशि कुमार,राज्य के संयुक्त मंत्री सत्येन्द्र प्रसाद,  जिला के सम्मानित अध्यक्ष मो० लुकमान,दशरथ साह,दिनेश कुमार,रमेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया। अपने संबोधन में नेताओं ने महिला कर्मियों के बकाये वेतन का अभिलम्ब भुगतान करने,आशा,ममता,कुरियर के बकाये प्रोत्साहन राशि सहित योग्यता प्राप्त चतुर्थवर्गीय कर्मियों को तृतीय वर्ग में प्रोन्नति देने,फाइलेरिया कर्मियों की लम्बित समस्याओं  का समाधान करने की मांग की गयी। वहीं प्रदर्शन में आने वाली महिला कर्मियों ने कहा कि सरकार के द्वारा विलम्ब से राशि निर्गत करने से बड़ा-छोटा बाबू का बहार जाता है। सिविल सर्जन कार्यालय में आवटन राशि विमुक्त करने के नाम नजराना वसूलने लगते हैं। कार्यालय से ट्रेजरी तक ले जाने के नाम पर मोटी रकम बटोर लेते हैं। सिविल सर्जन के पास स्थानान्तरण/ प्रतिनियुक्ति में हजार से बाजार सजवा लेते हैं। मसलन हर काम का दाम वसूलते रहते हैं।


कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे, फेडरल रिजर्व की बैठक से तय होगी बाजार की चाल

$
0
0
federal-reserv-will-fix-market-sped
नयी दिल्ली, 23 जुलाई, इस सप्ताह विभिन्न कंपनियों के तिमाही नतीजे तथा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की होने वाली बैठक बाजार की दिशा तय करेंगे। विशेषज्ञों ने यह बात कही। ट्रेड स्मार्ट आनलाइन के संस्थापक निदेशक विजय सिंघानिया ने कहा, ‘‘इस सप्ताह प्रमुख कंपनियों के वित्तीय परिणाम तथा डेरिवेटिव खंड में अनुबंधों को आगे बढ़ाये जाने से बाजार धारणा पर असर पड़ेगा।’’ इस सप्ताह जून तिमाही के परिणाम का बाजार धारणा पर असर जारी रहेगा। इसका कारण आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, मारुति, ओएनजीसी, हीरो मोटो कार्प तथा डा. रेड्डीज जैसी प्रमुख कंपनियां अपने तिमाही परिणाम इस सप्ताह जारी करने वाले हैं। सिंघानिया ने वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व बुधवार को ब्याज दर के बारे में निर्णय करेगा। आम्रपाली आद्यया ट्रेडिंग एंड इनवेस्टमेंट्स के निदेशक और शोध प्रमुख अबनीश कुमार सुधांशु ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार में उतार-चढ़ाव बना रह सकता है। इसका कारण कई प्रमुख कंपनियों के जून तिमाही के वित्तीय परिणाम आने हैं। इसीलिए हमारा मानना है कि बाजार को कंपनियों के तिमाही नतीजे से दिशा मिलेगी और इसका रूझान सकारात्मक रह सकता है।’’ एसएएमसीओ सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी जे मोदी ने कहा, ‘‘पर्याप्त नकदी और कंपनियों के बेहतर वित्तीय नतीजे से बाजार में तेजी बनी हुई है। धारणा उच्च स्तर पर पहुंच रही है और इसीलिए इसमें अचानक गिरावट का भी जोखिम है। वैश्विक बाजारों से किसी प्रकार का भी नकारात्मक रूख का भारत पर भी असर पड़ेगा।’’ उन्होंने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की 25-26 जून को बैठक होने वाली है और अगर कोई अचंभित करने वाला कदम उठाया जाता है तो बाजार पर उसका प्रभाव पड़ेगा। पिछले सप्ताह बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में 8.14 अंक या 0.02 प्रतिशत की तेजी आयी जबकि एनएसई निफ्टी 28.90 अंक या 0.29 प्रतिशत मजबूत हुआ।

एफपीआई ने जुलाई में 2.4 अरब डॉलर का निवेश किया, 2017 में कुल 25 अरब डॉलर आए

$
0
0
fpi-invest-2.4-doller
नयी दिल्ली, 23 जुलाई, विदेशी निवेशकों ने मौजूदा महीने में अब तक पूंजी बाजारों में 2.4 अरब डॉलर का निवेश किया है। वहीं 2017 में अब तक वे पूंजी बाजारों में कुल मिलाकर 25 अरब डॉलर का निवेश कर चुके हैं। इससे पहले पांच महीनों (फरवरी-जून) में विभिन्न कारकों के चलते 1.62 लाख करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश किया गया था। इससे पहले जनवरी में विदेशी निवेशकों ने ऋण बाजार से 3,496 करोड़ रुपये की राशि निकाली थी। 5नांस डॉट कॉम के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश रोहिरा ने इस नये निवेश का श्रेय भारतीय अर्थव्यवस्था में आ रही तेजी को दिया है। उन्होंने कहा कि एक जुलाई से माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के सुचारू कार्यान्वयन से भी निवेशकों का रुख सकारात्मक बना हुआ है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि बड़ी कंपनियों के पहली तिमाही के अच्छे परिणामों की उम्मीद और मानसून की सामान्य से अधिक प्रगति से निवेशकों के बीच सकारात्मक धारणा बनी हुई है। डिपॉजिटरी आंकड़ों के अनुसार 3-21 जुलाई के बीच विदेशी फोर्टपोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 2,977 करोड़ रुपये शेयर बाजरों और 12,371 करोड़ रुपये ऋण बाजार में लगाए। इस प्रकार उन्होंने कुल 15,348 करोड़ रुपये (2.4 अरब डॉलर) का निवेश किया। इस ताजा निवेश से 2017 में अब तक देश के पूंजी बाजार (शेयर एवं ऋण) में कुल निवेश 1.63 लाख करोड़ रुपये (25 अरब डॉलर) का निवेश हुआ है।

मधुबनी : जयनगर से कपलेस्वर धाम के लिये अब तक एक लाख के करीब प्रस्थान

$
0
0
jay-nagar-kanwar-yatra
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार) प्रखंड मूख्यालय जयनगर के कमला नदी का पवित्र जल भर कर जयनगर से कपलेस्व र धाम के लिये अब तक एक लाख के करीब प्रस्थान कर चुके है ,,कमला पूला पर एक अलग सी माहौल कायम मे रंग बिरंगी कपड़ो मौजूद कांवरिये नज़र आते है वही कमला पुल के पास सभी तरह के दुकान लगायी गयी है दुकानदारों के द्वारा जिसमे कपड़ा ,माला फूल ,,प्लास्टिक बोतल ,,फल ,नाश्ता एवम भोजन की दुकानों के साथ बरतन प्रसाद की दुकानें भी शामिल है ,,,जल भर कर कपीलेस्वर धाम मे शामिल भक्त गणों मे बच्चे ,बड़े ,छोटे ,महिलाएँ ,पुरुष बम शामिल है तथा विभिन्न जगहो से आये काबारीया मे आकर्षण झांकी भी शामिल है ,,,,,बमों मे शामिल मोबाइल बम ,चश्मा बम डाँस बम सहित कई तरह के भक्त बम शामिल है  ।जयनगर से कप्लेष्वर धाम की दूरी 37 किलो मीटर की दूरी है इस जगह जाने के लिये बस ,मैक्सी ,टैम्पु ,मोटर साईकल ,,साईकल सहित पैदल जाती है भक्त गण ,,,भक्ति की खुमार इस तरह भक्तो पर छायी हुयी है की चिलचिलाती धूप ,उबर खाबड़ एवम कंकर युक्त सड़क को भी भोले शंकर की नारा लगाते हुये कांवरिये आसानी से मंदिर तक पहुँच जाती है इस दूरी के विच कई स्वयं संगठनो के द्वारा पानी ,चाय नाश्ता ,,भोजन की लंगर सहित डाक्टर सहित दवा की स्टाल नीशुल्क लगायी गयी है   ,,वही जयनगर अनुमंडल पूलिश पदाधिकरी की निगरानी मे जगह जगह पुरुष एवम महिला पुलिस की तैनाती करते हुये सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम है तथा चप्पे चप्पे पर पूलिश की नज़र है ।।।।अभी तक कांवरिये की जत्था बस रेल सहित निजी वाहनों से आना जारी है जो आज रात्रि के दो बजे तक रहेगी

मधुबनी : शराब और मोटरसायकिल जब्त

$
0
0
bike-and-alcohal-jaynagar
जयनगर प्रखंड के देवधा थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने बीती रात सघन ग्स्ती के दरम्यान एक मोटर साईकल सवार को पीछा कर रुकने के लिये बोला लेकिन थाना को देखते ही बाइक सवार ने बाइक छोड़ कर फरार हो गया ।मिश्री लाल चौक की है यह घटना जब बाइक की तलाशी ली गयी तो 60 बोतल पैड नेपाल निर्मित शराब जो 18 लीटर और हीरो होंडा एक मोटर साईकल जप्त किया गया ,,,देवधा थाना अध्यक्ष उमेश पासवान ने उक्त मामला को पुष्टि किये

एक करोड़ रुपये से अधिक के ‘अवांछित लाभ’ पर रहेगी जीएसटी अधिकारियों की नजर

$
0
0
gst-over-crores-on-servilance
नयी दिल्ली, 23 जुलाई, माल एवं सेवाकर (जीएसटी) के तहत प्रस्तावित मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण की नजर केवल उन मामलों पर रहेगी जो बड़े पैमाने पर लोगों को प्रभावित करने वाले होंगे या जहां एक करोड़ या उससे अधिक रुपये का ‘अनुचित लाभ’ कमाया जाएगा। गौरतलब है कि जीएसटी व्यवस्था के तहत जल्द ही एक पांच सदस्यीय राष्ट्रीय मुनाफाखोरी प्राधिकरण का गठन किया जाना है। इसकी अध्यक्षता एक सचिव स्तर का अधिकारी करेगा। इस प्राधिकरण का काम उन व्यापारों की निगरानी करना होगा जो जीएसटी में कम की गई कर दरों का लाभ उपभोक्ताओं को हस्तांतरित नहीं करेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इसे देखने में दो से तीन माह का वक्त लगेगा कि जीएसटी का लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचाया गया या नहीं। तब तक इस प्राधिकरण का गठन कर लिया जाएगा। त्रिस्तरीय ढांचे के अनुरूप जीएसटी अनुपालन समिति शिकायतें प्राप्त करेंगी और जो शिकायतें राज्य विशेष होंगी या छोटी राशि की होंगी उन्हें राज्य स्तरीय निगरानी समिति के पास भेज दिया जाएगा। अन्य मामलों को महानिदेशक (सेफगार्ड) के पास भेज दिया जाएगा जो तीन महीने के भीतर जांच को पूरा कर अपनी रपट मुनाफाखोरी-रोधी प्राधिकरण को भेज देंगे जो तीन महीने की अवधि में आदेश देगी।

शानदार शतक के बाद रेलवे हरमनप्रीत को पदोन्नति देगा

$
0
0
harmanpreet-promoted-by-railway
मुंबई, 23 जुलाई, स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर का इंतजार पदोन्नति और सम्मान कर रहे हैं जिन्होंने आईसीसी महिला विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया की बेहद मजबूत टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़कर भारत को फाइनल में जगह दिलाई। सेमीफाइनल में 28 साल की इस दायें हाथ की बल्लेबाज ने 115 गेंद में 171 रन की पारी खेली जिससे भारत ने गत चैंपियन आस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना आज इंग्लैंड से होगा। हरमनप्रीत के नियोक्ता पश्चिम रेलवे के मुंबई संभाग ने कहा है कि इस बल्लेबाज ने असाधारण प्रतिभा दिखाई इसलिए उनकी पदोन्नति की सिफारिश रेलवे बोर्ड से की जाएगी। पश्चिम रेलवे के मुख्य पीआरओ रविंदर भाकर ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर हम पदोन्नति के लिए उसके नाम की सिफारिश रेल मंत्रालय को करेंगे। उसके वापस आने पर हम उसका सम्मान भी करेंगे।’’ उन्होंने बताया कि हरमनप्रीत फिलहाल मुंबई में चीफ आफिस सुपरीटेंडेंट हैं। भाकर ने कहा, ‘‘जब भी हमारे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं, हम उनके नाम की सिफारिश पदोन्नति के लिए करते हैं।’’ मध्य रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और रेलवे की महिला क्रिकेट टीम चुनने वाली समिति के प्रमुख सुनील उदासी ने कहा कि रेलवे हमेशा अपने खिलाड़ियों का ख्याल रखता है और उन्हें उचित ट्रेनिंग मुहैया कराता है। उन्होंने बताया कि मौजूदा भारतीय राष्ट्रीय टीम में शामिल कप्तान मिताली राज, एकता बिष्ट, पूनम राउत, वेदा कृष्णमूर्ति, पूनम यादव, सुषमा देवी, मोना मेशराम, राजेश्वरी गायकवाड़ और नुजहत परवीन रेलवे से हैं।

वायुसेना को मिग-35 बेचने का इच्छुक है रूस

$
0
0
russia-wants-to-sell-mig-35-to-india
झुकोव्स्की(रूस), 23 जुलाई, रूस अपना नया युद्धक विमान एमआईजी-35 भारत को बेचने का इच्छुक है और मिग कॉरपोरेशन के प्रमुख का कहना है कि भारत ने विमान में अपनी रूचि दिखाई है और उसकी जरूरतों को समझने के लिये बातचीत जारी है। मिग एयरक्राफ्ट कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इया तारासेंको ने कहा कि जनवरी में मिग-35 पेश करने के बाद कंपनी ने इसे भारत और दुनिया के अन्य हिस्सों में सक्रियता से प्रमोट करना शुरू किया है। यहां एमएकेएस 2017 एयरशो से इतर संवाददाताओं से बात करते हुये उन्होंने कहा, ‘‘भारत में निविदा के लिये हम विमानों की आपूर्ति का प्रस्ताव कर रहे हैं और निविदा हासिल करने के लिये हम उनकी वायुसेना के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं।’’ मिग-35 रूस का सबसे आधुनिक 4++ पीढ़ी का बहुउद्देशीय युद्धक विमान है। यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने मिग-35 में कोई रुचि दिखाई है, तारासेंको ने कहा, ‘‘बेशक उन्होंने दिखाई है।’’ मिग के प्रमुख ने कहा कि भारत लगभग 50 वर्षों से मिग विमानों का इस्तेमाल कर रहा है और मिग कॉरपोरेशन ने जिन शुरुआती देशों को अपने इस नये विमान का प्रस्ताव दिया उनमें भारत भी है और भारत को अपने सबसे आधुनिक विमान की आपूर्ति का इरादा रखता है।


सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, आतंकवादी ढेर

$
0
0
pakistan-cross-border
श्रीनगर, 23 जुलाई, उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आज सेना ने घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम कर दी। इस घटना के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। नियंत्रण रेखा की निगरानी कर रहे जवानों ने नियंत्रण रेखा के निकट संदिग्ध गतिविधियां देखी और घुसपैठियों को तत्काल चुनौती दी। मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया। सेना के एक प्रवक्ता ने यहां बताया, ‘‘माछिल सेक्टर में आज घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया गया। एक आतंकवादी मारा गया।’’ उन्होंने बताया कि अभियान चल रहा है।

सरकारी काम पर लोग नजर रख सकें ऐसा ऐप लेकर आयेगी आप सरकार

$
0
0
aap-government-bring-app-to-watch-work
नयी दिल्ली, 23 जुलाई, सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो आप अपने मोबाइल पर एक ऐप के जरिये ही दिल्ली सरकार की योजनाओं, परियोजनाओं और प्रस्तावों पर नजर रख सकते हैं। अक्टूबर तक आम लोगों के इस्तेमाल के लिये उपलब्ध हो सकता है यह ऐप। दिल्ली सरकार की योजना एक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करने की है जो ‘‘एकल खिड़की’’ मंच के तौर पर काम करेगा जहां से लोग उसकी विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति देख सकेंगे। नाम न जाहिर करने की इच्छा जताते हुये एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने कहा, ‘‘योजना विभाग से एक ऐप्लीकेशन विकसित करने को कहा गया है जिससे नागरिकों को सरकार के कामों, योजनाओं, प्रस्तावों और परियोजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकेगी और वे एक मंच से ही उसे अमल में लाये जाने की स्थिति पर नजर रख सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि योजना विभाग ने इस पर काम भी शुरू कर दिया है। इस कदम का उद्देश्य सरकार के काम के बारे में सभी प्रासंगिक सूचनाओं को सार्वजनिक पहुंच में लाने और लोगों को उसकी प्रगति की जानकारी देना है।

सेना ने तय किया, महत्वपूर्ण कलपुर्जों का देश में करेगी विकास

$
0
0
army-make-their-part-self
नयी दिल्ली, 23 जुलाई, महत्वपूर्ण उपकरणों और कलपुर्जों के आयात में देरी के कारण युद्ध की स्थिति के लिए होने वाली तैयारी को प्रभावित होते देख, सेना ने फैसला लिया है कि वह लड़ाकू टैंकों और अन्य सैन्य प्रणालियों के महत्वपूर्ण उपकरणों और कलपुर्जों को तेजी से स्वदेशी तरीके से विकसित करेगी। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि देश की 41 आयुध फैक्टरियों के संगठन ‘दि ऑर्डिनेंस फैक्टरी बोर्ड’ ने कलपुर्जों और अन्य वस्तुओं के आयात को वर्तमान 60 प्रतिशत से घटाकर अगले तीन वर्षों में 30 फीसद करने का फैसला किया है। सीमावर्ती चौकियों पर तोपखाना और अन्य महत्वपूर्ण सैन्य सामग्री की आपूर्ति के लिए जिम्मेदार आयुध महानिदेशक ने टैंकों और अन्य आयुध प्रणाली के लिए महत्वपूर्ण कलपुर्जे स्वदेशी तरीके से विकसित करने की रणनीति बनाने के लिए देश के रक्षा फर्मों से बातचीत शुरू कर दी है। अधिकारी ने कहा, आयुध महानिदेशक और बोर्ड प्रतिवर्ष 10,000 करोड़ रुपये कीमत के कलपुर्जे खरीदते हैं। सैन्य बलों की यह बहुत पुरानी शिकायत है कि रूस से महत्वपूर्ण कलपुर्जों और उपकरणों की आपूर्ति में बहुत देरी होती है, जिससे मॉस्को से खरीदे गये सैन्य उपकरणों की देखरेख प्रभावित होती है। भारत को सैन्य उपकरणों का सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता रूस है। विस्तृत समीक्षा के दौरान 13 लाख सैन्य शक्ति वाली सेना के अभियानों की तैयारियों में खामियां मिलने के बाद सरकार ने कलपुर्जों को स्वदेशी तरीके से विकसित करने का फैसला लिया है ताकि युद्ध संबंधी तैयारियों को बेहतर बनाया जा सके।

कैसे रुके आबादी, जब स्वास्थ्य केन्द्रों में नहीं नसबंदी की सुविधा

$
0
0
how-to-stop-the-population-growth-when-the-facilities-of-sterilization-are-not-available-in-the-health-centers-cag
नयी दिल्ली, 23 जुलाई, नियंत्रक एंव महालेखा परीक्षक (कैग) ने सरकार के जनसंख्या नियंत्रण के उपायों की पोल खाेलते हुए कहा है कि देश के चौदह राज्यों के 300 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में से 40 फीसदी में पुरुष या महिला नसबंदी की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है। कैग ने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रजनन और शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में 2012 से 2017 की अवधि में की गई जांच पर संसद में पेश रिपोर्ट में यह खुलासा किया है। यह रिपोर्ट ऐसे समय आयी है जब सरकार ने देश में प्रजनन दर घटाने के लिए ‘परिवार विकास’ जैसा व्यापक अभियान चला रखा है। रिपोर्ट में अंडमान निकोबार द्वीप समूह, केरल, मणिपुर, मेघालय, नगालैंड,एवं त्रिपुरा में किसी भी चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला और पुरूष नसबंदी की सुविधा मौजूद नहीं होने की बात कही गई है जबकि अरूणाचल प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश और पंजाब में औसत 63 फीसदी में यह सुविधा नहीं होने का हवाला दिया गया है। हैरानी की बात यह है मध्यप्रदेश उन सात राज्यों में शामिल है जहां परिवार विकास अभियान के तहत प्रजनन दर घटाकर दो फीसदी पर लाने का लक्ष्य रखा गया है। रिपोर्ट में महिला और पुरुषों के बीच नसंबदी के मामलों में भी भारी अंतर का खुलासा करते हुए कहा गया है कि 28 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में कुल नसबंदी के मामलों में पुरुष नसबंदी का अनुपात महज 2.3 प्रतिशत पाया गया है। इसमें नसंबदी के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि तथा दोषपूर्ण नसबंदी या फिर नसबंदी से होेने वाली मृत्यु के मामलों में क्षतिपूर्ति भुगतान में भी कई विसंगतियों की बात कही गई है। कैग ने इस संबंध में अपने सुझावों में कहा है कि प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्र में नसबंदी के साथ ही परिवार नियोजन के सभी साधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए। नसबंदी के आपरेशन सही चिकित्साकर्मियों की देख रेख में होने चाहिए ताकि किसी तरह की जटिलताएं न पैदा हो। परिवार नियोजन के उपायों के लिए दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि या क्षतिपूर्ति राशि का बंटवारा सुसंगत तरीके से करने की व्यवस्था होनी चाहिए।

अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी, 2.37 लाख से अधिक लोगों ने शिवलिंग के दर्शन किए

$
0
0
amarnath-yatra-progresses-smoothly-about-2-37-lakh-paid-obeisance-so-far
श्रीनगर, 23 जुलाई, दक्षिण कश्मीर के हिमालय क्षेत्र में वार्षिक अमरनाथ यात्रा सुचारू रूप से जारी है और पहलगाम और बालटाल आधार शिविरों से आज सुबह श्रद्धालुओं के नए जत्थे रवाना हुए।  अब तक लगभग 2.37 लाख यात्री पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन कर चुके हैं यात्रा से जुड़े एक अधिकारी ने यूनीवार्ता को बताया कि अब मौसम सुहावना बना हुआ है और गत 29 जून से शुरू हुई यह यात्रा सुचारू रूप से जारी है। अधिकारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा के बीच महिलाओं, साधुुओं और अन्य श्रद्धालुओं का एक नया जत्था आज सुबह जम्मू के भगवती नगर से बालटाल और नुनवान पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुआ। अधिकारी के अनुसार कल कुल 4,518 श्रद्धालुओं ने पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन किये। इसके साथ सुबह तक पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या 2.37 लाख के ऊपर पहुंच चुकी है। इस दौरान पारंपरिक मार्ग पर पवित्र गुफा से दो किलोमीटर पहले पंजतरणी में रात्रि विश्राम के बाद श्रद्धालु आज सुबह से हिम शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं। बालटाल से श्रद्धालुओं का एक नया जत्था अमरनाथ गुफा के लिये आज रवाना हुआ। श्रद्धालुओं के 14,000 फुट ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा तक 14 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई करने के बाद दोपहर तक पहुंचने की उम्मीद है। ज्यादातर श्रद्धालु पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन के बाद आधार शिविर में लौटने का प्रयास करेंगे जबकि अन्य श्रद्धालु पवित्र गुफा के समीप स्थित शिविरों मेें रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान पारंपरिक मार्ग से पवित्र गुफा जाने वाले श्रद्धालु भी संक्षिप्त बालटाल मार्ग से वापस लौट रहे हैं। इसी प्रकार नुनवान पहलगाम आधार शिविर में रात्रि विश्राम करने वाले श्रद्धालु भी चंदनवाड़ी के लिये रवाना हो चुके हैं, जहां से गुफा पहुंचने के लिये पारंपरिक पहलगाम मार्ग से पैदल जाना पड़ता है।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images