Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

शूुर्हाेजेली के इस्तीफे को लेकर 36 विधायकों का अल्टीमेटम

$
0
0
36-mlas-of-nagaland-serve-ultimatum-to-shurhozelie-to-step-down
कोहिमा. 01 अगस्त, नागालैंड के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग समेत 36 विधायकों ने नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के अध्यक्ष शुरुहाेजेली लिजेत्सु को पद छोड़ने के लिए 15 दिनों का अल्टीमेटम आज जारी किया। राज्य के संसदीय कार्य मंत्री तोखेहो येप्थोमी ने यहां जारी बयान के मुताबिक श्री लिजेत्सु को भेजे पत्र में कहा गया है कि उनके अध्यक्ष बने रहने से पार्टी को विभिन्न स्तरों पर टूट और बहिष्कार का सामना करना होगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एनपीएफ विधायकों की राज्य बैंक्वेट हॉल में एक बैठक होगी जिसमें सभी 36 विधायक शामिल होंगे। बैठक में श्री जेलियांग के विधायक दल का नया नेता चुने जाने के बाद और राज्य के बागडोर संभाले जाने के बाद की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। विधायकों ने एनपीएफ की “अनिश्चित स्थिति” पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए इसके लिए श्री लिजेत्सु को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष पर अपने “अंतहीन स्वार्थाें” की पूर्ति के लिए पार्टी संगठन और विधायक दल के बीच गहरी विभाजन रेखा खींचने का भी गंभीर आरोप लगाया। 


सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त

$
0
0
कार्यशाला का आयोजन संपन्न

sehore news
सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला  सीहोर में कार्यषाला का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यशाला में श्री संदीप चैहान, वैज्ञानिक, कृषि प्रसार, कृषि विज्ञान केन्द्र ने कार्यषाला आयोजन के उद्देष्य पर चर्चा करते हुए मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन, वर्तमान समय की आवष्यकता पर चर्चा की। कार्यक्रम में जे. के. कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र ने फसलों की सामयिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए सोयाबीन, मूॅग, उडद फसलों के रोगों व कीटों के प्रबन्धन की जानकारी दी। वर्तमान समय में सोयाबीन फसल में पीला विषाणु रोग, गर्डल बीटल, सेमीलूपर, पत्ती धब्बा रोग, कली झुलसा रोग के प्रबन्धन हेतु प्रभावी उपचार पर विस्तार से जानकारी दी। आपने अवगत कराया कि फसल में सोयाबीन मोजेक वायरस, फफूॅद जनित बीमारियाॅ व कीटों का प्रकोप निरन्तर बढ रहा है। उन्होंने स्थिति की अनुषंसा की कि बीटा सायफ्लूथ्रिन 8.49ः  $ इमिडाक्लोरोप्रिड 19.81ः 150 मिली. तथा काॅपर आॅक्सी क्लोराईड 500 ग्राम/एकड की दर से 150 लीटर पानी में घोल बनाकर छिडकाव करें। फसल की बढवार न होने की स्थिति में एन. पी. के. 19ः19ः19 या 18ः18ः18 की 01 क्रिग्रा. मात्रा प्रति एकड की दर से पर्णीय छिडकाव करें। फसल की सत्त निगरानी करें। वैज्ञानिकों से परामर्ष करने के उपरान्त ही दवाईयों का उपयोग करें। कार्यषाला में इछावर विधायक, श्री शैलेन्द्र पटेल ने भी सहभागिता की। विधायक श्री पटेल ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि कृषि विज्ञान केन्द के भ्रमण के दौरान मै आप लोगों से चर्चा कर पा रहा हूॅ। उन्होने कहा कि कृषि तकनीकों की जानकारी महिलाओं को भी दी जावे, जिसे महिलायें बेहतर ढंग से अपनाकर कृषि आय बढाने में अपना योगदान दे सकती है। किसानों को समझाइष देते हुए आपने कहा कि सभी को कृषि विज्ञान केन्द्र का नियमित अन्तराल से भ्रमण करना चाहिए एवं यहाॅ वैज्ञानिकों द्वारा दी गयी सलाह का अनुसरण करना चाहिए। आपने स्वयं का उदाहरण देते हुए कहा कि मैं विगत 5 -6 वर्षाें से कृषि विज्ञान केन्द्र का निरन्तर भ्रमण करता हॅू एवं दी गयी सलाह का अनुसरण करने का प्रयास करता हूॅ। कार्यक्रम में श्री संदीप टोडवाल, वैज्ञानिक, मृदा विज्ञान, कृषि विज्ञान केन्द्र ने मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन तकनीकों जैसे - वर्मी कम्पोस्टिंग, नाडेप कम्पोस्टिंग आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डाॅ. एस. सी. कांटवा, वैज्ञानिक, पशुपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र, ने मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन में पशुपालन का योगदान पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यषाला के दौरान कृषकों को कृषि विज्ञान केन्द्र पर प्रदर्षित कृषि तकनीके जैसे सोयाबीन की उन्नत किस्में - जे. एस. 2034, जे. एस. 2029, जे. एस. 2069, आर. वी. एस. 2001-4, मक्का उत्पादन तकनीक, धान उत्पादन तकनीक, अदरक उत्पादन तकनीक, अरहर $ मक्का अन्तरवर्ती फसल तकनीक, बागवानी फसलें आदि का भ्रमण कराते हुए कृषि विविधिकरण हेतु कृषकों को प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान कृषकों ने बताया कि हमे भी कृषि विविधीकरण को अपनाने की आवष्यकता है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त

$
0
0
भाजपा की जीत हेतु मतदान के लिए घर घर पिले चावल दे मनुहार करेगा महिला मोर्चा

jhabua news
झाबुआ । हमारी संस्कृति में निमन्त्रण और मनुहार का विशेष महत्व है जिसे शायद ही कोई टालता है ए भारतीय लोकतंत्र में चुनाव रूपी पर्व में हम मतदाता को अपना मत देने के लिए पीले चावल देकर आमन्त्रण और मनुहार करेंगे। यह बात भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री और इंदौर संभाग प्रभारी सुश्री श्रेष्ठा जोशी ने अपने झाबुआ प्रवास के दौरान कही।गौरतलब है की सुश्री जोशी झाबुआ और आलीराजपुर जिले जिले के नगर निकायो के चुनावो में सघन जनसम्पर्क के लिए इंदौर से अपनी साथी कार्यकर्ताओ के साथ प्रवास पर है।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया भाजपा महिला मोर्चा नगर पालिका चुनाव के तहत वार्डवार दल गठित कर प्रत्येक परिवार की महिलाओ से संपर्क करेगा। इस सम्बन्ध में सुश्री श्रेष्ठा जोशी ने कहा ष् मोर्चा की महिला कार्यकर्ता और पदाधिकारी पीले चावल लेकर एक . एक परिवार में महिला मतदाताओं से रूबरू होंगी।वे भाजपा सरकार की अनेकानेक लोककल्याणकारी योजनाओ की जानकारी देते हुए इन योजनाओ का देश हित में लाभ लेने का आह्वान करते हुए अपने क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से विजय दिलाने की अपील करेंगी। इस सम्बन्ध में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ने बताया की प्रदेश संगठन के निर्देश पर नगर निकाय चुनावो के लिए जिले के पेटलावद ए थांदला ए झाबुआ और राणापुर में महिला मोर्चा सक्रिय होकर अपनी भूमिका का निरन्तर निर्वाह कर रहा है ए हम अब घर . घर पहुँच कर प्रत्येक परिवार में महिलाओं और सभी मतदाताओं से भाजपा के लिए मतदान का निवेदन करेंगी।


कलेक्टर-एसपी को भेट की मेधा

jhabua news
झाबुआ । आईबीसी 24 न्यूज चैनल द्वारा स्थापित स्वर्ण शारदा स्काॅलरषीप 2017 के तहत् हौनहार विद्यार्थीयों तथा उनकी शैक्षणिक संस्थाओं को 50 हजार से लेकर 1 लाख की सहायता राषी प्रदान की गई । विद्यार्थीयांे की सफल वास्तविक श्रृखलाओं को मेधा नामक पुस्तक में चैनल ने सहेजा है जिसमें झाबुआ की शुरभी हाड़ा को भी स्थान मिला । चैनल के राजेन्द्र सिंह सोनगरा ने जिला कलेक्टर आषीष सक्सेना , पुलिस अधिक्षक महेषचंद्र जैन सहित एमपी टुरिज्म के प्रभारी एसके अग्रवाल को मेधा स्मारिका2017 भेट कर बालिका षिक्षा के लिए संस्थान द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दी । संस्थान द्वारा षिक्षा के क्षेत्र में प्रदेष के छात्र-छात्रओं को प्रदान की जा रही स्काॅरषीप की कलेक्टर आषीष सक्सेना और एसपी महेषचंद्र जैन ने प्रषंसा करते हुए इसे षिक्षा के क्षेत्र मंे मील का पथ्थर बताया । ये है स्काॅलरषीप: आईबीसी24 प्रति वर्ष मध्यप्रदेष के सभी जिलों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को स्वर्णषारदा स्काॅलरषीप प्रदान करता है । इस स्काॅरषीप के तहत् छात्रा को 50 हजार का चैक और प्रषस्ती पत्र प्रदान किया जाता है । संभाग स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा तथा उसके विद्यालय को 1 लाख की राषी दी प्रदान की जाती है । इसी तरह छात्र वर्ग में संभाग स्तर पर प्रथम स्थान रखने वाले छात्र को वर्ष 2017 से इस स्काॅलरषीप के तहत् 50 हजार की राषी उच्च षिक्षा के लिए प्रदान की गई हैं ।

सांसद कांतिलाल भूरिया ने झाबुआ नगर के वार्डों में सघन जनसंपर्क किया तथा कांग्रेस प्रत्याषियों के समर्थन में वोट मांगे

jhabua news
झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने झाबुआ जिले के दौरे के दौरान सोमवार की शाम 6 बजे वार्ड क्रमांक 12 की अधिकृत कांग्रेस प्रत्याषी आयुशी भाभर एवं कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मनुबेन डोडियार के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया। साथ ही उन्होने वार्ड क्रमांक 12 में कांग्रेस के चुनाव कार्यालय का रिबन काट कर उदघाटन किया। नगर के मतदाताओं ने श्री भूरिया को वार्ड की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान परिषद में इस क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किए साथ ही बार-बार कहने के बाद भी पार्षद और अध्यक्ष ने हमारी समस्याओं की ओर ध्यान दिया। श्री भूरिया ने कहा कि वार्ड 12 में माहोल पूरी तरह कांग्रेस के पक्ष में है। गोपाल काॅलोनी एक व्यवस्थित काॅलोनी थी जिसमें कांग्रेस की परिषद द्वारा इस वार्ड को काफी सुविधा मुहैया कराई गई थी। वार्ड के निवासी इस वार्ड में रह कर अपने आप को सुरक्षित महसूस करते थे किंतु वर्तमान नगर पालिका की उदासिनता के चलते वार्ड की स्थिति निरंतर खराब होती जा रही है। वार्ड में निर्माण कार्य के नाम पर केवल बंदरबांट की गई है। वार्ड के मोहल्लों में जगह-जगह गड्डे बने हुए है। भाजपा के नेताओं द्वारा जनसंपर्क करने पर वार्ड के निवासियों ने उन्हें जमकर खरी खोटी सुनाई है। वार्ड में पानी की पाईप लाईन जो बिछाई गई है वह भी नियमानुसार नहीं बिछाई गई है। सभी मतदाताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार को आर्शिवाद देते हुए भारी मतों से विजय बनाने का आष्वासन दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, युवा नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, रमेष डोषी, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, कांग्रेस नेता विजय पांडे, नाथु भाई ठेकेदार, आशीष भूरिया, शरद कांठेड, यशवंत पंवार, अविनाश करडिले, दिनेश जैन, कपिल जैन, रूपक त्रिवेदी, मुकेष बैरागी, प्रवक्ता हर्ष भट्ट, राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, गोपाल शर्मा, विजय भाभर, विनय भाभर, ऋषी डोडियार, प्रदीप डोडियार, विजय भाबोर, विनय भाबोर, राकेश राठौर, श्रीमती मंजू शाह, सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में वार्ड के गणमान्य भी उपस्थित थे।

वार्ड क्र. 14 में कांतिलाल भूरिया ने किया जनसंपर्क, कांग्रेस उम्मीदवारों को विजय बनाने की मतदाताओं से की अपील
 सांसद कांतिलाल भूरिया ने अपने झाबुआ जिले के दौरे के दौरान सोमवार की शाम 7.30 बजे वार्ड क्रमांक 14, रामकृष्ण नगर में अधिकृत कांग्रेस प्रत्याषी हेमेन्द्र कटारा एवं कांग्रेस अधिकृत अध्यक्ष पद की उम्मीदवार मनुबेन डोडियार के समर्थन में सघन जनसंपर्क किया। श्री भूरिया एवं प्रत्याषी अपने सैकडों समर्थकों के साथ गहन जनसंपर्क किया। मतदाताओं ने सांसद भूरिया से कहा कि भाजपा की परिषद ने पिछले 5 वर्षों से  चुनाव जितने के बाद भी इस वार्ड के साथ सौतेला व्यवहार किया तथा इन वार्डों के विकास में कोइ विशेष रूचि नहीं दिखाई। मतदाताओं ने श्री भूरिया एवं प्रत्याषियों को आर्षीवाद देते हुए भारी मतों से जीताने का आष्वासन दिया एवं साथ ही कहा कि कांग्रेस प्रत्याषी जीत कर इस वार्ड के विकास में समुचित योगदान देंगेे एवं वार्डों की समस्याओं को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। श्री भूरिया ने कहा कि आप हमारे प्रत्याषियों को चुनाव में जिताएं, हम इस वार्ड के विकास के लिए हमेषा ही तत्पर रहतें है तथा हमें इस विकास के लिए जहां भी लडाई लडनी पडें हमें लडेंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, युवा कांग्रेस नेता डाॅ.विक्रांत भूरिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, रमेष डोषी, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल पडियार, पूर्व विधायक जेवियर मेडा, कांग्रेस नेता आशीष भूरिया, विजय पांडे, नाथु भाई ठेकेदार, प्रवक्ता हर्ष भट, गोपाल शर्मा, गौरव सक्सेना, रषीद खाॅन, कांग्रेस नेता प्रशांत बामनिया, ऋषि डोडियार, भारत सिंह बिलवाल, विवके येवले, रामला गुंडिया, सहित कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बडी संख्या में वार्ड के गणमान्य भी उपस्थित थे।

सांसद भूरिया एवं जिला कांग्रेस ने झुला-चकरी कांड में लिप्त आरोपियों के खिलाफ की कडी कार्यवाही की मांग

झाबुआ। जिला कांग्रेस एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने उच्चतम न्यायालय द्वारा झुला चकरी मामले में आरोपित लोगों पर एफआईआर दर्ज कर छः माह में जांच करने का निर्देश का स्वागत किया है। वहीं न्यायालय को गुमराह कर गुमी हुई फाईल अब कोर्ट में भी पहुंच चुकी है। इस फाईल को गुमाने का नाटक रचने में भाजपा के तथाकथित नेताओं का कुसित प्रयास था किंेतु समय रहते यह प्रयास किसी काम ना आया। श्री भूरिया ने इस झुला चकरी मामले में दोषियों के खिलाफ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही करने की मांग को दोहराते हुए कहा कि भाजपा के शासन में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच गया है और नित नए घोटाले उजागर होते जा रहें है। उन्होने इसकी गहराई से जांच करते हुए मांग की है कि निष्पक्ष जांच में कई भाजपा नेताओं एवं दलालों के भी इसमें लिप्त पाए जा सकते हैं। श्री भूरिया ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से इस मामले को लेकर ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर को शिकायत की जाएगी साथ ही इस मामले को जनता के बीच ले जाकर भाजपा के चाल चरित्र को भी उजागर किया जाएगा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डाॅ.विक्रांत भूरिया, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, ने इस झुला चकरी कांड को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की मांग की है।


नगर पालिका निर्वाचन को लेकर जिला कांग्रेस की एक विशेष बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। स्थानिय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से आगामी 11 अगस्त को होने वाले निर्वाचन को लेकर एक विशेष रणनीति बनाई गई। इस बैठक में सर्वसहमति से नगर पालिका निर्वाचन 2017 हेतु मुख्य प्रभारी सुश्री कलावती भूरिया एवं डाॅ.विक्रांत भूरिया को नियुक्त किया गया। नगर पालिका चुनाव के संचालन हेतु रमेश डोशी को नियुक्त किया गया। प्रकाश रांका एवं आशीष भूरिया को संयुक्त रूप से चुनाव संयोजक की जिम्मेदारी सोंपी गई है वहीं कार्यालय प्रभारी का दायित्व मानसिंह मेडा एवं हर्ष भटट को दिया गया। नगर पालिका निर्वाचन की देखरेख हेतु प्रदेश कांग्रेस से पर्यवेक्षक अरविंद जोशी इंदौर एवं राजेश भरावा नामली भेजे गए है। बैठक में सर्वसहमति से सभी 18 वार्डों के लिए भी वार्ड प्रभारी नियुक्त किए गए है। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद कांतिलाल भूरिया थे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने की। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने बैइक को संबोधित करते हुए कहा कि विगत 20 वर्षों से झाबुआ नगर में भाजपा की परिषद रही है। आज झाबुआ नगर की हालत बद से बदतर हो गई है। झाबुआ नगर के आम नागरिक अपनी मुलभूत समस्याओं से जुझ रहें है। वहीं भाजपा के पदाधिकारी एवं नेता सत्ता के मद में चुर होकर विकास की बात कर रहें है जो केवल कागजों पर ही सीमित है। विकास के नाम पर भाजपा परिषद द्वारा 300 करोड रूपये खर्च करने का दावा किया जा रहा है किंतु 300 करोड रूपये का कहां कार्य हुआ यह समझ से परे है। भाजपा के राज मे ंआए दिए नए-नए घोटाले उजागर हो रहें है। भाजपा के नेताओं के वार्डों में जाने पर उन्हें आम नागरिकों द्वारा सवाल दागें जा रहें है जिनका उत्तर इन नेताओं के पास नहीं है। वे केवल अगली बार चुनाव में जीताने की बात करते है और उसे पूरा करने की बात कर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहें है। जनता अब इनकी कथनी करनी के अंतर को समझ चुकी है। भाजपा के झुठे वादों पर जनता गुमराह नहीं होने वाली है और आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाने के मुड में है। उन्होने सभी प्रत्याशी एवं कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि अपनी पूरी ताकत लगाकर इस भ्रष्ट परिषद को उखाड फैंकने का संकल्प लें। एवं कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष एवं वार्ड के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जीताने का संकल्प भी लिया। बैठक का संचालन निर्मल मेहता एवं आभार प्रकाश रांका ने माना। इस अवसर पर सुश्री कलावती भूरिया, डाॅ. विक्रांत भूरिया, रमेश डोशी, आशीष भूरिया, हेंमंचद्र डामोर, मानसिंह मेडा, जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, मनीष व्यास, विजय पांडे, विरेन्द्र मोदी, रफीख शेख, राजेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, गोपाल शर्मा, विजय भाभर, विनय भाभर, नाथुभाई ठेकेदार, मनुबेन डोडियार, बसंती डामोर, मालुबेन डोडियार, श्रीमती नुरजहां शेख, गुलबानो अली, तबस्सुम मंसुरी, उशा येवले, शशी डामोर, कुं.आयुषी भाभर, दिव्या मकवाना, रोशनी डोडियार, मालुबेन डोडियार, राजेश भट, साबीर फिटवेल, रिंकु रूनवाल, विशाल राठौर, रशीद खाॅन, विवके येवले, रामला गुंडिया, बबलु कटारा, पियुश वाल्मिकी, शरद कांठेड , मुकेश बैरागी, सहित जिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विधार्थी परिशद ने प्रवेष प्रक्रिया चालु करने हैतु उच्च षिक्षा मंत्री के नाम दिया ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । अखिल भारतिय विधार्थी परिशद विष्व का सबसे बडा छात्र संगठन है जो छात्र हित मे काम करता आया है, अ.भा.वि.प. ने पुर्व  मे सरकार को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया था की प्रवेष प्रक्रीया सरल की जाये। पर उच्च षिक्षा विभाग मे बैठे अधिकारियो को कहा समझ आता है कि छात्र कितना भी परेषान हो रहा प्रवेष सरकार के मुख्य एंव छात्रो को षिक्षा मिले इसको लेकर घर घर जाकर कालेज चलो अभियान के माध्यम से छात्रो को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पा प्रवेष प्रक्रिया इतनी जटील कर दी गई है जिसको छात्र का प्रवेष तो दुर की बात हे वह प्रवेष प्रक्रिया को ही नही समझ पारहा है। उक्त जानकारी देते हुए जिला मिडीया प्रमुख चिराग नाहर ने बताया की  दिनांक 31.07.2017 को उच्च षिक्षा विभाग द्वारा आदेष जारी कीया जाता है की स्नातकोत्तर एंव स्नातक मे प्रवेष हैतु पंजीयन की दिनांक 1 से 4 अगस्त कर दी गई है और वही 31.07.2017 को पंजीयन आवेदन का निरस्त पत्र आता है इससे उच्च षिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रष्न खडा होता है, उच्च षिक्षा विभाग एंव उनकी इस प्रकार की कार्य प्रणाली हमे हिटलरषाही निर्णय की याद दिलाती है। ऐसे अधिकारी उच्च षिक्षा विभाग की छवी को निसंकोच खराब कर रहे है जिससे की स्पश्ट होता है सरकार छात्रो को लेकर कीतना संवेदनषील है। जिसको लेकर प्रान्त कार्यकारणी सदस्य विपीन गंगराडे के नेत्रत्व मे उच्च षिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया के नाम महा विधालय मे प्राचार्य को ज्ञापन सौपा गया जिला संहसयोजक यष पंवार ने कहा  छात्रो की समस्या को लेकर कहा की प्रवेष के लिये महाविधालयो मे अभी भी 40 प्रतिषत सीटे खाली है। तो क्यो बार बार लिंक बंद की जा रही एक बार मे छात्रो प्रवेष मिले ऐसी व्यवस्था की जाए साथ ही महाविधालय मे पांचवे एंव छठे सेमेस्टर की ऐटीकेटी की परिक्षा देरी से करवाई गई तो स्वभाविक बात है की परिक्षा परिणाम भी देरी से ही आयेगा जो की महा विधालय की गलती है अखिल भारतीय विधार्थी परिशद मांग करती है की सभी छात्रो को प्रवेष मिले ऐसी व्यवस्था लागु की जाए एंव विषेश एटीकेटी छाात्रो को अस्थाई प्रवेष दिया जाये यदि इन मांगो को जल्द ही पुरा नही कीया गया तो अखिल भारतीय विधार्थी परिशद द्वारा उग्र आन्दोलन कीया जायेगा जिसकी समस्त जवाबदारी प्रषाषन की होगी इस मौके पर अ.भा.वि.प. के प्रान्त कार्यकारणी सदस्य विपीन गंगराडे, जिला मिडीया प्रमुख चिराग नाहर ,जिला सहसंयोजक यष पंवार, मयंक कहार, पवन परमार, पुनित जोषी, यषपाल भुरीया, दिपक सिसौदीया,अमित राठौर, आदित्य अमलीयार, लक्की राठौड, हेमराज अमलीयार, आदी कार्यकर्ता एंव छात्र छात्राए उपस्तिथ थे।

पेड न्यूज एवं विज्ञापन के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में पेड न्यूज के संबंध में जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति की बैठक आज 1 अगस्त 2017 को कलेक्टर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में एम.सी.एम.सी. समिति के अध्यक्ष श्री दिलीप कापसे सदस्य सचिव श्रीमती अनुराधा गहरवाल उप संचालक जनसम्पर्क, सुधीर कुशवाह सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री राजेन्द्र रघुवंशी, श्री वीरेन्द्र व्यास स्वतंत्र पत्रकार एवं श्री रतनसिंह राठौर वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे। विज्ञापन की अनुमति के लिये अभ्यर्थी आवेदन संबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में प्रस्तुत करे अभ्यर्थी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रसारित करने के लिए विज्ञापन की अनुमति लेने के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में सबंधित नगरीय निकाय के रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में अथवा झाबुआ में श्री प्रतापसिंह सौलंकी सहायक ग्रेड 03 जिला कार्यालय झाबुआ, श्री जी.एस. चितौडिया सहा.गे्रड 2 आय.टी.डी.पी.झाबुआ, श्री शंकरसिंह पालीवाल सहायक ग्रेड 3 को आवेदन उपलब्ध करवाये। उक्त शासकीय सेवक आवेदन प्राप्त कर परीक्षण हेतु जिला स्तरीय एमसीएमसी समिति को प्रस्तुत करेगे। समिति आवेदनो के परीक्षण उपरांत अभ्यर्थियो को विज्ञापन प्रसारण की अनुमति प्रदान करेगी।

सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो का एल 1 पर ही निराकरण सुनिश्चित करे-कलेक्टर
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ । सभी कार्यालय प्रमुख सी.एम. हेल्प लाइन के प्रकरणो का निराकरण एल-1 स्तर पर ही शिकायतकत्र्ता से बात करके करना सुनिश्चित करे। सरपंच ग्राम पंचायत स्तर पर एफटीओ कर पाये इसके लिये सरपंच को ट्रेनिंग देकर प्रक्टिकली एफटीओ  की प्रक्रिया समक्ष में करवाये। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री सक्सेना ने कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार लंबित समयावधि पत्रो जनसुनवाई, सी.एम.हेल्पलाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध
     
झाबुआ । पीड़िता ने बताया कि पेटलावद बाजार से वापस झोसर मातापाडा जा रही थी कि रास्ते में आरोपी निलेश मेड़ा निवासी माही काॅलोनी पेटलावद ने मोटर सायकल पर बैठाकर उसके घर माही काॅलोनी ले गया व मर्जी के विरूद्ध जबरन खोटा काम (बलात्कार) किया व बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 362/17 धारा 376, 505 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दहेज प्रताड़ना का अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ । फरि. नंदिनी पति दुलेसिंह भयडिया उम्र 26 साल निवासी हाल मुकाम बोरी अलीराजपुर ने बताया कि आरोपी दुलेसिंह पिता रेमला भयड़िया व राधेश्याम पिता रेमला भयड़िया निवासी गण मोजीपाडा ने फरि. के साथ दहेज नही लाने की बात को लेकर दहेज की मांग कर प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता था, बाद बिना तलाक दिये फरि. का पति दुलेसिंह ने दुसरी शादी कर ली व फरि. को घर से भगा दिया। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 620/17 धारा 498(ख), 494,34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुकान मे चोरी नकदी सहीत इलेक्ट्रानिक का माल उडाया चोरोने
    
झाबुआ । फरि. मुस्तुफा पिता अब्दुल्ला बोहरा उम्र 25 साल निवासी थांदला ने बताया कि अज्ञात बदमाश मेरी दुकान की तीसरी मंजिल के पिछे का दरवाजा खोल कर अन्दर घुसकर निचे उतरे व 02 एलीडी डायनोरा कंपनी की, 01 लेपटाप डेल कंपनी का, सीसीटीवी का डीवीआर, 01 मोबाईल आईफोन जिसमें सिम नम्बर 9752661086 लगी व नगदी करीब 50,000 रू./- चुराकर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध क्रं0 363/17 धारा 457,380 भादवि का प्रकरण मे पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।

दुमका : 09 अगस्त से खुले में शौच से आजादी सप्ताह का होगा आयोजन।

$
0
0
open-toilet-programe-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार  09 अगस्त से 15 अगस्त 2017 तक पूरे राज्य में खुले में शौच से आजादी सप्ताह का आयोजन किया जाना है। इसके तहत  09 अगस्त  को उपायुक्त / विधायक / सांसद द्वारा स्वच्छता रथों को  जिलास्तर से निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार हरी झंडी दिखलाकर रवाना किया जायेगा। 10 अगस्त  को लोक कला समूहों / नुक्कड़ दलों के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संबंध में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन ओ.डी.एफ. की जाने वाली पंचायतों में किया जाना है। 11 अगस्त को  महिलाओं, किशोरी तथा आंगनबाड़ी बालक / बालिकाओं के लिए स्वच्छता थीम पर आधारित विविध खेल-कूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का  आयोजन आंगनबाड़ी स्तर पर किया जाना हैै। इस हेतु उपायुक्त  पंचायती  राज, महिला बाल एवं समाजिक सुरक्षा विभाग तथा पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के साथ विमर्श कर अपनी कार्य योजना बनाकर सभी गतिविधियों का आयोजन किया जाना हैै। दिनांक 12 अगस्त 2017 को विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक गतिविधियेां का आयोजन उपायुक्त द्वारा संबंधित विभागों के साथ विचार-विमर्श कर किया जायेगा।  13 अगस्त को जिलास्तरीय कार्यक्रम अन्तर्जिला /अन्तर्प्रखण्ड एक्सपोजर भिजिट के अन्तर्गत सभी ओ.डी.एफ. घोषित किये जा चुके ग्राम पंचायत/प्रखण्डों में सभी महिला मुखियाओं का भिजिट किया जाना है। इस कार्य हेतु कार्यपालक अभियन्ता उपविकास आयुक्त के साथ आवश्यक समन्वय स्थापित कर घोषित ओ.डी.एफ ग्राम पंचायत/प्रखण्ड की संख्या के अनुरूप प्रत्येक पंचायतवार एक्सपोजर भिजिट का प्लान तैयार कर मुखियाओं को अवगत कराते हुए उनके ग्राम पंचायतों को शीघ्र ओ.डी.एफ कराने हेतु आग्रह किया जायेगा। दिनंाक-14.08.2017 को स्वच्छता संबंधी मुद्दों पर उपलब्ध सभी लघु फिल्मांे, डोक्यूमेंट्री का स्क्रीनिंग प्रखण्ड स्तर पर  किया जाना है।  साथ हीं दिनांक 15.08.2017 को सभी सेनिटेशन चैंपियन का सम्मान/जिला मुख्यालय स्तर पर आयोजित किया जा सकता है। इसके लिए उपायुक्त अपने जिले के स्थितियों के अनुरूप जिला स्तर पर/प्रखण्ड मुख्यालय स्तर पर सम्मानित किये जाने वाले सेनिटेशन चैंपियन की सूची तैयार कर उन्हें सम्मानित करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त की जानकारी प्रेेेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, देवघर ने दी। 

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त

$
0
0
पटवारियों के लिए कार्यशाला का आयोजन आज 

जिले में पदस्थ सभी पटवारियों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन दो अगस्त को किया गया है। यह कार्यशाला एसएटीआई पाॅलिटेक्निक के सभागार में दोपहर दो बजे से शुरू होगी। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने बताया कि राजस्व कार्यो मेें गति लाने के उद्धेश्य से उक्त कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिले के समस्त पटवारी अपने राजस्व कार्यो को कैसे तीव्र गति से सम्पादित करें की प्रायोगिक जानकारी कार्यशाला में दी जाएगी।  


जनसुनवाई में 173 आवेदन प्राप्त हुए

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा आज आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 173 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत और सार्वजनिक समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा मौके पर 97 आवेदनों का निराकरण किया गया है। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में तमाम विभागों के अधिकारियों ने पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदको की समस्याओं को सुना है। विदिशा के निःशक्त आवेदक श्री शौकत अली ने बताया कि निःशक्तता पेंशन विगत दो वर्षो से नही मिल रही है। मौके पर आवेदक के बैंक अकांउट की त्रुटि में सुधार कार्य कराया गया। कलेक्टर ने आवेदक से कहा कि अब यदि पेंशन की राशि नही मिलती है तो पुनः बतलाना। ग्राम जामनमढिया के श्री गणेशराम ने सीमांकन हेतु, ग्यारसपुर के श्री रतन सिंह ने जाति प्रमाण पत्र, खामखेडा की आवेदिका श्रीमति ईश्वरीबाई ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिलाए जाने तथा ग्राम नरखेडा की आवेदिका श्रीमती गुड्डी बाई ने राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि दिलाए जाने का आग्रह किया। उक्त आवेदकांें के आवेदनों पर कलेक्टर द्वारा त्वरित कार्यवाही कराई गई। ग्राम पिपलधार के श्री सनमान सिंह ने आवासीय बस्ती में डीपी लगाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। ग्राम ढाढोन के श्री दलवीर सिंह ने बताया कि उनकी जमीन की नकल गलत बन गई है पुनः सीमांकन कराना चाहता हूं। आवेदकों को मापदण्डो से अवगत कराया गया। जनसुनवाई के दौरान ग्राम मेढकी के श्री चुन्नीलाल शाक्य के द्वारा पिताजी के अल्सर का आपरेशन कराने हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने की बात कही। आवेदक के द्वारा चिकित्सालय का प्राक्कंलन प्रस्तुत करने पर राज्य बीमारी सहायता के तहत प्रकरण् पंजीबद्व किया गया है। ग्राम रकोली के श्री पूरन सिंह अहिरवार को निःशक्तता प्रमाण पत्र हेतु मेडीकल बोर्ड के समक्ष उपस्थित होने की सलाह दी गई। सिरोंज के वार्ड तीन में निवासरत निःशक्त श्री शेर सिंह के लिए ट्रायसाइकिल की स्वीकृति प्रदाय की गई और आवेदक को बताया गया कि नगरपालिका कार्यालय से ट्रायसाइकिल प्राप्त करें।


मेडीकल बोर्ड अब गुरूवार को सेवाएं देगा

जिला चिकित्सालय में मेडीकल बोर्ड की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालन किए जाने एवं निःशक्तता प्रमाण पत्र प्राप्ति हेतु आने वाले हितग्राहियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए अब जिला मेडीकल बोर्ड प्रत्येक बुधवार के स्थान पर गुरूवार को जिला चिकित्सालय में उपलब्ध रहेगा कि जानकारी देते हुए सिविल सर्जन सह अधीक्षक डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि मेडीकल बोर्ड की सूचना प्रत्येक ग्राम तक पहुंचाने के लिए विभागीय अमले को निर्देशित किया जा चुका है। 

सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल अधिकारी नियुक्त

नगर परिषद शमशाबाद के अध्यक्ष को अपने पद से वापिस बुलाए जाने हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम का क्रियान्वयन करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश में संबंधितों से कहा गया है कि 11 अगस्त को होने वाले मतदान प्रक्रिया को पूर्ण शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिन अधिकारियों को सेक्टर मजिस्टेªट एवं जोनल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है वे उसका क्रियान्वयन समय सीमा में कराना सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी सौंपे गए क्षेत्र के लिए मतदान दलों की व्यवस्था के साथ ही अपने क्षेत्र में परिशांति बनाए रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नियुक्त किए गए सेक्टर मजिस्टेªट मंें सेक्टर क्रमांक-एक के लिए शमशाबाद तहसीलदार श्री इसरार खां और सेक्टर क्रमांक-दो के लिए लटेरी के नायब तहसीलदार श्री सौरभ वर्मा को दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार मतदान क्रमांक एक से लेकर सात तक के लिए जोनल अधिकारी सम्राट अशोक सागर संभाग-दो के कार्यपालन यंत्री श्री जगराम को तथा मतदान केन्द्र क्रमांक आठ से लेकर 15 तक के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री एके जैन को जोनल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू को रिजर्व में रखा गया है। 

मधुबनी : बच्ची के परवरिश को लेकर लोक शिकायत निवारण में मामला दर्ज

$
0
0
  • मामला - बंध्याकरण आपरेशन के दो साल बाद हुआ बच्ची का जन्म  

aplication-for-adoptation-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी)अंधरागोठ  गाँव की अर्चना देवी  पति शेखर राम ने लोक शिकायत निवारण में एक मामला दर्ज करवाई है .वह महादलित धनकर जाति की है .उसकी शिकायत है कि बंध्याकरण ओपरेशन के बाबजूद दो साल बाद वह एक बच्ची को  जन्म दी .उसकी मांग है कि बंध्याकरण ओपरेशन के बाद पैदा हुयी बच्ची के लालन पालन पढाई लिखाई का भार सरकार ले . वताते चले की अर्चना देवी पहले से तीन बच्चो की माँ थी।उसने  स्थानीय रेफरल अस्पताल में 25 जुलाई 2013 को बंध्याकरण ऑपरेशन करवाया  था  । ओपरेशन के दो साल बाद उसने  13मई  2015  को उसी रेफरल अस्पताल में फिर से एक बच्ची को  जन्म दिया । अर्चना देवी का मानना  है कि आपरेशन सही ढंग से हुआ होता  तो वह गर्भधारण नही करती . बच्ची के  जन्म के बाद वह कई बार अस्पताल प्रशासन  से  मिल चुकी है।उनका आरोप है की अस्पताल प्रशासन इसे  प्रकृति की  करिश्मा बताते हुए अब तक टाल मटोल करता रहा है . सरकारी प्रावधान के तहत ओपरेशन के बाद होने बाले बच्चे के परवरिश पढ़ाई लिखाई शादी विवाह अदि की जबाब देही सरकार पर होती है.  कहते है सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा ने पूछने पर बताया कि इस तरह के मामले में पीडिता को क्षतिपूर्ति राशि देने का प्रावधान  है . शिकायत आने पर जाँच की जाती  है. सच साबित होने पर बिभाग और सरकार को अनुशंसित  प्रतिवेदन भेजा जाता है . अब तक इस आवेदिका की शिकायत उनके संज्ञान नही लाया गया है .   

मधुबनी : लंबित पुरानी योजनांए तथा नयी योजनाओं को ससमय पूरा करने के लिए बैठक

$
0
0
madhubani dm meeting
मधुबनी, 01 अगस्त; आज समाहरणालय सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक ने सभी तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में जिला पदाधिकारी ने कुछ महत्वपूर्ण निदेष जारी किये.  लंबित पुरानी योजनांए तथा नयी योजनाओं को ससमय पूरा करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में यदि कोई समस्या है तो उसकी जानकारी दें। उन्होंने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना, सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम, सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की समीक्षा के क्रम में पूर्ण हुई योजनांए, लंबित योजनांए, पूर्णता की तिथि आदि की जानकारी ली। कार्यपालक अभियंता, डूडा को निदेष दिया गया कि अवषेष एक करोड़ रूपए से जिला संचालन समिति से योजनांए अनुमोदित कराकर षहरी क्षेत्र का सौदर्यीकरण करायें। कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल जिले में चल रही योजनाओं तथा निर्मित परिसंपत्तियों की सूची दें तथा झंझारपुर में बन रहे निरीक्षण भवन को 31 अगस्त तक पूरा करें। पंडौल प्रखंडान्र्तगत सागरपुर में प्रस्तावित इंजीनियरिंग काॅलेज की भूमि से बिजली का पोल हटाने का निदेष कार्यपालक अभियंता, विद्युत को तथा जमीनी  प्रक्रिया को आगे बढाने का निदेष अपर समाहत्र्ता को दिया गया। विद्युत विभाग द्वारा जिले में कई विद्युत उप केन्द्र बनाया जाना है। इनके लिए जमीन उपलब्ध कराकर ससमय इनका निर्माण कार्य पूर्ण कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। विद्युत विभाग द्वारा जिले में बडे़ पैमाने पर नए ट्रांसफरमर तथा कम षक्ति के ट्रांसफरमर के बदले ज्यादा षक्ति के ट्रांसफरमर लगाए जाएंगे। जिला पदाधिकारी ने ऐसे सारे स्थल की सूची तथा लगाने की अंतिम तिथि कार्यपालक अभियंता, विद्युत, परियोजना से मांगी। सरकार के निष्चयानुसार कृषि कार्य के लिए जिले में अलग से विद्युत फीडर की स्थापना की जानी है। कार्यपालक अभियंता, परियोजना को दिसंबर, 18 तक हर हाल में इसे पूरा करने का निदेष दिया। मधेपुर के कोषी की गोद में बसे चार गाॅव में बिजली उपलब्धता के लिए सोलर ग्रीड की स्थापना की जा रही है। एस.डी.ओ. झंझारपुर, कार्यपालक अभियंता, विद्युत परियोजना तथा संबंधित कंपनी के इंजीनियर के साथ मिलकर जमीन उपलब्ध करायेंगे। कार्यपालक अभियंता विद्युत, सप्लाई, मधुबनी तथा झंझारपुर को लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति का निदेष दिया गया। बैठक में अपर समाहर्ता, एस.डी.सी. श्री सत्यप्रकाश, श्री पंकज गुप्ता, श्री विनोद पंकज, सभी तकनीकी विभाग के अभियंतागण आदि उपस्थित थे.

बिहार में छह नदियो के जलस्तर का बढ़ना जारी, कोसी खतरे के निशान से ऊपर

$
0
0
water-level-in-bihar-river-going-up
पटना 01 अगस्त, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण बिहार में छह नदियों के जलस्तर का बढ़ना आज भी जारी है वहीं कोसी खगड़िया के बलतारा में खतरे के निशान से ऊपर है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, बिहार में गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती, अधवारा समूह और कोसी नदी के जलस्तर में नौ स्थानों पर वृद्धि हुई। गंगा नदी भागलुपर के कहलगांव में, गंडक गोपालगंज के डुमरियाघाट, मुजफ्फरपुर के रेवाघाट एवं वैशाली के हजीपुर में तथा बूढ़ी गंडक के जलस्तर में मोतिहारी के लालबगियाघाट में वृद्धि दर्ज की गई। इसी तरह बागमती दरभंगा के हायाघाट में, अधवारा समूह दरभंगा के कमतौल एवं एकमीघाट में और कोसी नदी के जलस्तर में सुपाैल के बसुआ में वृद्धि रिकॉर्ड की गई। आयोग के अनुसार, नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश से नेपाल के बारा बराज से एक लाख सात हजार क्यूसेक और बिहार के वीरपुर बराज से एक लाख 36 हजार 275 क्यूसेक पानी छोड़े जाने का असर कोसी नदी के जलस्तर पर देखा जा रहा है। बसुआ में कोसी नदी के जलस्तर में जहां वृद्धि हुई है वहीं खगड़िया के बलतारा में आज इसका जलस्तर खतरे के निशान से 60 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया तथा कल तक इसमें 33 सेंटीमीटर वृद्धि होने का अनुमान है। जल संसाधन विभाग ने दावा किया है कि राज्य के सभी बाढ़ सुरक्षात्मक तटबंध जहां सुरक्षित हैं वहीं तटबंधों की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। विभाग के अभियंता लगातार नजर रख रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के अपने पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों एवं सोन नदी के जलग्रहण क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 


बिहार में भारी मात्रा में शराब के साथ चार गिरफ्तार

$
0
0
4-arrest-with-heavy-alcohal-bihar
पटना 01 अगस्त, बिहार में पश्चिम चंपारण और औरंगाबाद जिले से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद कर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बेतिया से प्राप्त समाचार के अनुसार पश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सनसरैया गांव के निकट बेतिया-नौतन रोड से विशेष जांच दल (एसआईटी) ने 43 कार्टन विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया।  एसआइटी को सूचना मिली थी कि तस्कर शराब की खेप लेकर वाहन से आ रहे हैं।  इसी आधार पर टीम ने सनसरैया गांव के निकट घेराबंदी की। इस दौरान संदेह के आधार पर एक कार की तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान 43 कार्टन में करीब 1100 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।  वहीं औरंगाबाद जिले के अम्बा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 12 हजार पाउच देशी शराब बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।सूचना के आधार पर पुलिस ने कल देर रात अम्बा बाजार चौक के निकट एक पिकअप वैन से 12 हजार पाउच देशी शराब बरामद की। इस दौरान लाइनर की भूमिका निभा रहे एक कार पर सवार तीन तस्करों को भी दबोच लिया गया। बरामद शराब झारखंड निर्मित है ।  गिरफ्तार लोगों में झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र निवासी दीपक चौधरी और प्रभावत शंकर विश्वकर्मा के अलावा रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र का रहने वाला सुबोध कुमार सिंह शामिल है। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे झारखंड से शराब लेकर रोहतास जा रहे थे। 

नीतीश राजनीति के पलटूराम, उनपर भरोसा कर मूर्खता की : लालू

$
0
0
nitish-not-trustworthy-lalu-yadav
पटना 01 अगस्त, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘राजनीति का पलटूराम’ बताया और कहा कि उनपर भरोसा कर उन्होंने मूर्खता की थी। श्री यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री नीतीश कुमार राजनीति में कभी भी भरोसे के लायक नहीं रहें हैं। वह राजनीति के पलटूराम हैं और उनका कोई राजनीतिक चरित्र नहीं है। उन्होंने कहा कि वह उनके चरित्र को जानते थे इसलिये उन्हें मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाये जाने के पक्ष में नहीं थे लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव उनके पक्ष में थे। राजद प्रमुख ने कहा कि इस पर उन्होंने मुलायम सिंह यादव को कहा था कि वह श्री कुमार को जानते हैं, वह भरोसे के लायक नहीं हैं। उन्हें जनता को जवाब देना होगा इसलिये वह (मुलायम सिंह ) ही उनके नाम की घोषणा करें। उस समय उन्होंने मीडिया के सामने कहा था कि साम्प्रदायिक और फासीवादी ताकतों को सत्ता से दूर करने के लिये उन्हें जहर पीना पड़ा तो वह जहर भी पीयेंगे। श्री यादव ने कहा कि श्री कुमार हाथ जोड़कर उनके पास आये थे और कहा था कि वह बूढ़े हो गये हैं इसलिये एक कार्यकाल के लिए उन्हें मुख्यमंत्री बनने दीजिये लेकिन श्री कुमार अनंतकाल तक मुख्यमंत्री बने रहना चाहते हैं इसलिये जब उन्हें दिखा कि श्री तेजस्वी यादव अच्छा काम कर रहे हैं और चारों ओर उनकी सराहना हो रही है तब उन्होंने सत्ता की लालच में आकर उनको (तेजस्वी ) झूठे मुकदमे मे फंसाने के लिये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ मिलकर साजिश की। उन्होंने कहा कि श्री कुमार उनके बेटों की बली चाहते थे। राजद प्रमुख ने कहा कि किसी को भ्रम नहीं है कि उनके और परिवार के सदस्यों के खिलाफ मुकदमा श्री कुमार ने ही केन्द्र सरकार से कराया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के बीच मैच पहले से ही फिक्स था इसलिये इस मामले में श्री कुमार ने श्री तेजस्वी यादव का बहाना बनाकर इस्तीफा दे दिया था। यदि श्री तेजस्वी यादव इस मामले पर सार्वजनिक तौर पर बयान भी देते तब भी श्री कुमार भाजपा के साथ जाते। श्री यादव ने कहा कि श्री कुमार ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा उनकी पार्टी भाजपा के सामने भले ही घुटने टेक दिये हों लेकिन वह उन्हें केन्द्र की सत्ता से बेदखल करके ही चैन लेंगे। उन्होंने कहा कि जदयू नाम की पार्टी अब नहीं रह गयी है। श्री कुमार और उनके साथ के लोगों ने भगवा ध्वज उठा लिया है इसलिये अब वे जय श्रीराम कहते रहें। यदि वे वैसा नहीं कहेंगे तो भाजपा उन्हें विदा कर देगी। वैसे भी अब उन्होंने खुद अपनी विदाई तय कर ली है। 


श्री यादव ने कहा कि श्री कुमार शुरू से ही साम्प्रदायिक शक्तियों और सवर्णों के साथ रहे हैं जबकि वह हमेशा से पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनकर उन्हें ताकत देते रहें हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के जाति के नेता नहीं बल्कि जननेता होने के दावों को हास्यास्पद बताया और कहा कि वह बतायें कि वर्ष 1994 में गांधी मैदान में कुर्मी रैली किसने आयोजित की थी। उन्होंने चुनौती भरे लहजे में कहा कि कोई उन्हें बताये कि अब तक राजनीतिक जीवन में क्या कभी उन्होंने किसी यादव रैली का आयोजन किया या ऐसी किसी रैली में उन्होंने हिस्सा लिया है। राजद प्रमुख ने कहा कि श्री कुमार कितने कद्दावर नेता हैं यह वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के परिणाम से ही पता चल जाता है। जब राजद और जदयू ने अलग-अलग चुनाव लड़ा तब जदयू दो सीटों पर ही सिमट गया जबकि राजद को चार सीटों पर जीत मिली। उन्होंने कहा कि राजद उस चुनाव में विधानसभा की 34 सीटों पर पहले और 116 सीटों पर दूसरे स्थान पर था। इसी तरह कांग्रेस 12 सीट पर पहले और 34 सीट पर दूसरे स्थान पर रही। वहीं, जदयू सिर्फ 19 सीट पर पहले और 20 सीट पर दूसरे स्थान पर रहा। 131 स्थान पर उसके उम्मीदवारों को जमानत बचाने लायक वोट भी नहीं मिले थे। श्री यादव ने कहा कि श्री कुमार की राजनीतिक हैसियत के अनुसार उन्हें वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में सीटों के तालमेल के समय मात्र 31 सीटों पर ही सिमटा देते लेकिन उन्होंने बड़ा दिल दिखाते हुए जदयू को राजद की परम्परागत सात सीटों के साथ कुल 101 सीटें दे दी। उन्होंने कहा कि जदयू को 100 सीटों तक पहुंचाने के लिये कांग्रेस की सीट को भी कम करना पड़ा था। राजद प्रमुख ने कहा कि श्री कुमार के मन में शुरू से ही खोट था और उनके प्रति बेइमानी का भाव था। उन्हें लगता था कि वह और कांग्रेस 140 सीटें जीत जायेंगी, तब वह राजद को अलग कर सरकार बना लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भी श्री कुमार को राजद और कांग्रेस से ज्यादा भाजपा के 53 विधायकों पर भरोसा था इसलिये उन्होंने सरकार बनने के बाद न तो तीनों दलों की समन्वय समिति बनायी और न ही न्यूनतम साझा कार्यक्रम ही बनाया। श्री यादव ने कहा कि श्री नीतीश कुमार उनसे घृणा करते थे इसलिये विधानसभा चुनाव के समय एक जगह भी उनके साथ फोटो वाला कोई पोस्टर नहीं लगने दिया। उन्होंने कहा कि श्री कुमार की राजनीतिक नैय्या वर्ष 2015 में उस समय ही डूब जाती जब श्री जीतन राम मांझी ने उनकी कठपुतली बनने से इंकार कर दिया था। उस समय उन्होंने उन्हें राजनीति में फिर से दुबारा खड़ा किया लेकिन अब वह कभी भी जिंदगी में उन्हें समर्थन नहीं देंगे। राजद प्रमुख ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव को 27 अगस्त की ‘भाजपा भगाओ, देश बचाओ’ रैली में आने के लिये न्योता दिया है। वह अवश्य इस रैली में आयेंगे। उन्होंने कहा कि श्री यादव भाजपा के साथ जाने के श्री नीतीश कुमार के फैसले से दुखी हैं। 

पटना उच्च न्यायालय में नये भवनों के निर्माण के लिए 169.5 करोड़ मंजूर

$
0
0
high-court-construction-patna
पटना 01 अगस्त, बिहार सरकार ने पटना उच्च न्यायालय में नये भवनों के निर्माण के लिए 169 करोड़ 50 लाख रुपये व्यय की मंजूरी दी है।  मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के विस्तारीकरण के लिए पहले 116 करोड़ रुपये व्यय की प्राशसनिक स्वीकृति दी गई थी। लेकिन, काम बढ़ने से योजना लागत में हुई बढ़ोतरी को देखते हुये विस्तारीकरण कार्य पर अब 169 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि न्यायालय के विस्तारीकरण की राज्य सरकार की योजना के तहत अदालत भवन एवं कार्यालय भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि असैनिक कार्य के करारनामे का 23.81 प्रतिशत अधिक होना, जीएफसी ड्रॉइंग के कारण बेसमेंट के क्षेत्र में वृद्धि होना, न्यायालय कक्ष की संख्या बढ़ने, जलापूर्ति एवं स्वच्छता एवं विद्युत कार्य में बढ़ोतरी होने के साथ ही अन्य नये कार्यों के कारण योजना लागत में वृद्धि हुई है। इसके मद्देनजर विस्तारीकरण कार्य पर पूर्व में व्यय के लिए स्वीकृत 116 करोड़ रुपये की राशि को बढ़ाकर 169 करोड़ 50 लाख रुपये व्यय को मंजूरी दी गई है। 



प्रधान सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री को कानूनी विषयों पर सलाह देने के लिए एक नये विधि सलाहकार पद के सृजन को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि पटना उच्च न्यायालय के न्यायमूर्त्ति अजय कुमार त्रिपाठी को बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। वह इस पद पर 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुये न्यायमूर्त्ति समरेन्द्र प्रताप सिंह का स्थान लेंगे। प्रधान सचिव ने बताया कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में केंद्रीय कर्मचारियों की तरह राज्य सरकार के कर्मियों के वेतन-भत्तों पर अपनी सिफारिश देने के लिए गठित राज्य वेतन आयोग की अवधि 31 अगस्त 2017 तक के लिए बढ़ा दी गई है। आयोग का कार्यकाल 31 जुलाई को समाप्त हो गया है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर को वित्त वर्ष 2017-18 में राज्य योजना के तहत विश्वविद्यालय मुख्यालय एवं विभिन्न कृषि एवं उद्यान महाविद्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भुगतान के साथ ही स्नातक छात्रों को स्टाइपेंड देने के लिए 45 करोड़ 82 हजार रुपये व्यय को मंजूरी दी गई है। उन्होंने कहा कि व्यय के लिए स्वीकृति राशि से कृषि, उद्यान, गव्य प्रौद्योगिकी एवं पशु चिकित्सा में स्नातक में नामांकित छात्रों को प्रतिमाह 2000 रुपये स्टाइपेंड और किताब खरीदने के लिए हर साल 6000 रुपये का भुगतान किया जाएगा। 

प्रधान सचिव ने बताया कि बैठक में बिहार राजकीयकृत माध्यमिक विद्यालय शिक्षक विशेष नियुक्ति (संशोधन) नियामवली 2017 को स्वीकृति दी गई है। इसके तहत उच्चतम न्यायालय एवं पटना उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने के लिए वर्ष 2000 में विद्यालय सेवा बोर्ड से जीव विज्ञान एवं गणित विषय में सहायक शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए 675 शिक्षकों का पैनल तैयार किया गया था। इस पैनल से ही नियुक्ति के लिए सहायक शिक्षक के पद के सृजन को मंजूरी दी गई है। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि सहायक शिक्षक पद के सृजन को मंजूरी इस शर्त्त के साथ दी गई है कि नियुक्त कर्मियों के सेवानिवृत्त होने अथवा अन्य कारणों से पद रिक्त होने पर वह पद स्वत: समाप्त हो जायेंगे। उन्होंने बताया कि 675 सहायक शिक्षकों में से 407 जीव विज्ञान और 268 गणित विषय के शिक्षक होंगे। इन शिक्षकों की नियुक्ति से सरकार पर प्रतिवर्ष 27 करोड़ 40 लाख 87 हजार 800 रुपये व्यय का भार बढ़ेगा। प्रधान सचिव ने बताया कि मंत्रिमंडल की बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है। 

बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 21 अगस्त से

$
0
0
bihar-assembly-monsoon-sesion-from-21st-sugust
पटना 01 अगस्त, बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 21 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्ष में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। विधानमंडल का मॉनसून सत्र 21 अगस्त से शुरू होकर 25 अगस्त तक चलेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती महागठबंधन सरकार में विधानमंडल के मॉनसून सत्र की तिथि 28 जुलाई से 03 अगस्त तक निर्धारित की गई थी। लेकिन, श्री नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ मिलकर बनी नई सरकार ने अब विधानमंडल का मॉनसून सत्र के लिए 21 से 25 अगस्त तक की तिथि की अनुशंसा की है। 

झारखंड धर्म स्वतंत्र विधेयक प्रारूप को मंजूरी, चार साल तक की होगी सजा

$
0
0
jharkhand-relegion-bill-passd
रांची 01 अगस्त, झारखंड सरकार ने राज्य में लालच देकर या जबरन धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए आज झारखंड धर्म स्वतंत्र विधेयक 2017 के प्रारूप को मंजूरी दे दी। मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुये कहा गया है कि झारखंड धर्म स्वतंत्र विधेयक 2017 के प्रारूप को अनुमोदित कर दिया गया है। इस प्रारूप विधेयक की धारा तीन में बलपूर्वक धर्मांतरण रोक लगाने का प्रावधान किया गया है। धारा तीन के प्रावधानाें का उल्लंघन करने वालों को तीन वर्ष तक के कारावास या 50 हजार रुपये तक के जुर्माना अथवा दोनों दंड भुगतना पड़ सकता है। यदि यह अपराध नाबालिग, महिला, अनुसूचित जाति या जनजाति के प्रति किया गया है तो कारावास की अवधि चार वर्ष तक और जुर्माना एक लाख रुपये तक होगा। 

बिहार के मुंगेर में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो अपराधी गिरफ्तार

$
0
0
mini-gun-factory-bihar
मुंगेर 01 अगस्त, बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मनिया चौराहा मुहल्ला में पुलिस ने आज एक मिनीगन फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि मनिया चौराहा मुहल्ला में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। इसी आधार पर उक्त ठिकाने पर छापेमारी कर पुलिस ने इस धंधे में शामिल दो अपराधी डिक्की शर्मा और उसके भाई अमित शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों ने बताया कि मौके से दो अर्द्धनिर्मित पिस्तौल और हथियार बनाने का उपकरण बरामद किये गये हैं। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है। 

झारखंड : पलामू डीएसई को बर्खास्त करने का आदेश

$
0
0
cm-discharge-palamu-dse
रांची 01 अगस्त, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पलामू जिले के छतरपुर प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय पटसारा में लापरवाही एवं सालभर से बंद मध्याह्न भोजन पर नाराजगी जताते हुए आज पलामू के जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसई) को बर्खास्त करने का आदेश दिया। श्री दास ने यहां आयोजित सीधी बात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की सुनवाई करते हुए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी (बीईईओ) के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव को निर्देश दिया कि जिले के सभी पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्हें डायरी उपलब्ध कराई जाए ताकि उनकी रोजाना की गतिविधि की जानकारी मिल सके। मुख्यमंत्री ने गढ़वा जिले में एक ही भवन में संचालित गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय एवं गोपीनाथ सिंह इंटर महाविद्यालय कभी महिला महाविद्यालय तो कभी इंटर महाविद्यालय दिखाकर अनुदान प्राप्त करने में अनियमितता बरतने के मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्च एवं तकनीकी शिक्षा तथा स्कूली शिक्षा विभाग के सचिव को संयुक्त रूप से इसकी जांच कर 15 दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश दिया। इस दौरान आवेदक को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह जागरूक रहकर भ्रष्टाचार का खुलासा करें। श्री दास ने रांची जिले के रातू प्रखंड में मुर्चू मोड़ से बनापीरि जामुन मोड़ तक बनाई गई सड़क में अनियमितता को लेकर टीम भेजकर विस्तृत जांच कराने का आदेश दिया। इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सौंपी गई जांच रिपोर्ट की दोबारा जांच करने को कहा। उन्होंने सभी विभागों के प्रधान सचिवों को हिदायत दी कि जांच के नाम पर खानापूर्ति न की जाए। 


मुख्यमंत्री ने धनबाद जिले में झरिया यूको बैंक झरिया द्वारा वर्ष 2011 में संपत्ति नीलामी में जगिया देवी के सभी जरूरी दस्तावेज के साथ इस बाबत 10 लाख रुपए बैंक को उपलब्ध कराने के बावजूद छह साल बाद भी संपत्ति पर दखल नहीं मिलने की शिकायत पर उपायुक्त को मंगलवार को ही पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दखल दिलवाले का आदेश दिया। पलामू जिले के मेदिनीनगर स्थित जीएलए कॉलेज परिसर में वर्ष 2005 से बन रहे क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य आज भी अधूरा है। स्टेडियम में दर्शकों के बैठने के लिए तीन तरफ ही दीर्घा बनाए गए हैं। 12 वर्ष बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से नाराज मुख्यमंत्री ने इसके लिए दोषी विशेष प्रमंडल के इंजीनियर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने उपायुक्त को आदेश दिया कि इंजीनियर की लापरवाही के मामले में सप्ताहभर के अंदर पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग को रिपोर्ट भेजें। इसी तरह पूर्वी सिंहभूम जिले के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पटमदा में पेयजल एवं बिजली की व्यवस्था नहीं है। मुख्यमंत्री ने उपायुक्त को 15 दिनों में व्यवस्था सुनिश्चित कराने का आदेश दिया। रांची जिले के मोरहाबादी मैदान में 15 अगस्त 2015 को रांची के 25 झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया था। इन्हें पेंशन देने की घोषणा की गई थी। अब तक इन्हें पेंशन की राशि नहीं मिली है। श्री दास ने गृह विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया कि इस संदर्भ में उनसे अनुमोदन लेकर जल्द पेंशन का भुगतान सुनिश्चित कराएं। 

नोटबंदी से आतंकवादियों के वित्तपोषण पर लगी लगाम : जेटली

$
0
0
financing-of-terrorists-stalled-because-of-demonetisation-jaitley
नयी दिल्ली, 01 अगस्त, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज कहा कि नोटबंदी से जम्मू-कश्मीर तथा देश के कुछ अन्य भागों में आतंकवादियों को धन मुहैया कराने की गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिली है, लोकसभा में आज 2017-18 के लिये 11166 करोड़ रुपये की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए श्री जेटली ने कहा कि नोटबंदी से आतंकवादी गतिविधियों के लिये वित्तपोषण पर लगाम लगी है। उन्होंने कहा कि 2008 से 2010 के बीच जम्मू -कश्मीर में देखा जाता था कि बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर पथराव करने आ जाते है, लेकिन अब 25-50 या 100 पत्थरबाज ही नजर आते हैं और इसकी एक ही वजह है कि नोटबंदी के बाद आतंकवादियों को मिलने वाले धन पर अंकुश लगा है। वित्त मंत्री ने कहा कि नोटबंदी की वजह से धन की तंगी से कारण आतंकवादियों को अपनी गतिविधियों के लिये दूसरा रास्ता अपनाना पड़ा और वह बैंक लूटने लगे। यही कारण था कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला संदीप शर्मा जो वेल्डिंग का काम करता था, उसे आतंकवादियों ने बैंक लाॅकर तोड़ने के लिये अपने साथ शामिल किया। लश्करे तैयबा के सदस्य शर्मा को हाल ही में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों को धन मुहैया कराने के एक निजी चैनल के स्टिंग आपरेशन के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने कार्रवाई की है। सदस्यों के इस सवाल पर कि नोटबंदी के बाद कितना धन बैंकिंग तंत्र में आया, श्री जेटली ने कहा कि रिजर्व बैंक जमा कराये गये नोटों की गिनती कर रहा है। रकम अधिक है और एक-एक नोट की गिनती कर जाली नोटों को अलग करना है। नोटबंदी के दौरान सहकारी बैंकों में एकत्रित धन जुलाई में ही मिला है। नोटों की गिनती का काम चल रहा है और जैसे ही यह पूरा होगा उसे सार्वजनिक कर दिया जायेगा।

अब्बासी बने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री

$
0
0
abbasi-is-pakistan-prime-minister
इस्लामाबाद 01 अगस्त, पाकिस्तानी के पूर्व पेट्राेलियम मंत्री शाहिद खकान अब्बासी को सांसदों ने आज देश का अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया, पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के इस्तीफे के बाद संसद के निचली सदन की बैठक के दौरान मतदान के बाद श्री अब्बासी को देश का अंतरिम प्रधानमंत्री चुन लिया गया। हालांकि मतदान से पहले ही श्री अब्बासी का चुना जाना तय था क्योंकि 2013 में हुये आम चुनावाें में संसद की 342 सीटों में से पीएमएल-एन ने 188 सीटों पर जीत दर्ज की थी। सत्ताधारी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सांसद राना मोहम्मद अफजल खान ने कहा, “ अंतरिम प्रधानमंत्री के नियुक्ति का मकसद देश की राजनीति को स्थिरता देना है। एक जिम्मेदार राजनीतिक दल के नाते यह हमारा फर्ज है कि हम देश को आगे लेकर जाये।” श्री अब्बासी 45 दिनों तक देश के अंतरिम प्रधानमंत्री के पद पर रहेंगे जिसके बाद श्री शरीफ के भाई और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री नियुक्त किया जायेगा। प्रधानमंत्री बनने के लिये श्री शाहबाज को 45 दिनों तक नेशनल असेंबली का सदस्य बनने के लिये चुनाव जीतना होगा। गौरतलब है कि पनामा गेट मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद श्री शरीफ ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद श्री शरीफ की अध्यक्षता में हुई पार्टी की बैठक में श्री अब्बासी को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया।

मोदी ने पूर्वोत्तर राज्यों काे दिया दो हजार करोड़ का राहत पैकेज

$
0
0
pm-announces-rs-2000-cr-package-for-flood-relief-in-northeast
गुवाहाटी 01 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से प्रभावित पूर्वोत्तर राज्यों को राहत, पुनर्वास , पुनर्निर्माण और बाढ़ रोकथाम के उपायों के लिए आज दो हजार करोड़ रूपयों के राहत पैकेज की घोषणा की। श्री मोदी ने असम में हाल में बाढ के बाद की स्थिति और राहत उपायों की समीक्षा के बाद यह घोषणा की। उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी की भौगोलिक स्थिति के कारण आने वाली बाढ़ का दीर्घकालिक समाधान तलाशने के लिए समन्वित प्रयासों के अध्ययन के लिए एक हजार करोड़ रूपए की अतिरिक्त राशि की भी घोषणा की। पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ की स्थिति और राहत इंतजामों की समीक्षा के मद्देनजर एक दिवसीय यात्रा पर यहां आये श्री मोदी ने सिलसिलेवार उच्चस्तरीय बैठक के समापन के बाद ये घोषणायें की। उन्होंने असम, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और नागालैंड के मुख्यमंत्रियों और उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकें भी की। 

अरविंद पनगढ़िया ने नीति आयोग से दिया त्यागपत्र

$
0
0
arvind-pangariya-resigns-from-niti-ayog
नयी दिल्ली 01 अगस्त, नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने आज अपने पद से त्यागपत्र देकर शैक्षणिक क्षेत्र में लौटने की घोषणा की, सूत्रों के अनुसार श्री पनगढ़िया 31 अगस्त को पद मुक्त हो जायेंगें, बताया जाता है कि श्री पनगढिया को कोलंबिया विश्वविद्यालय से मिली अवकाश की अवधि अब समाप्त हो रही है, इसके मद्देनजर उन्होंने शैक्षणिक क्षेत्र में लौटने का निर्णय लिया है, इस संबंध में दो महीने पहले ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जानकारी दे दी थी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक कार्य के दौरान यदि देश को उनकी सेवा की जरूरत होगी तो वह इसके लिए तैयार हैं। भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री को जनवरी 2015 में नीति आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह एशियाई विकास बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री रह चुके हैं। वह विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष तथा विश्व व्यापार संगठन से भी जुड़े रहे हैं।

कश्मीर में अबु दुजाना समेत दो आतंकवादी ढेर

$
0
0
let-commander-abu-dujana-killed-in-encounter-in-kashmir
श्रीनगर,01 अगस्त, दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आज सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का स्वंयभू कमांडर अबु दुजाना समेत दो आतंकवादी आज मारे गये, सेना के 15वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग(जीओसी) जे एस संधू एवं कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक मुनीर अहमद खान ने दुजाना के मारे जाने को सुरक्षा बलों के लिए एक बड़ी कामयाबी बताते हुए कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा प्रदर्शन एवं पथराव के बावजूद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। श्री खान ने मुठभेड़ में एक नागरिक के मारे जाने और सात अन्य के घायल होने पर अफसोस जताते हुए लोगों से घटनास्थल से दूर रहने की अपील की। उन्होंने पुलवामा में एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद करने की पुष्टि भी की है। लेफ्टिनेंट जनरल संधु और श्री खान ने मुठभेड़ समाप्त होने के बाद संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि बीती रात मिली खुफिया सूचना के आधार पर पुलवामा जिले के हाकरीपोरा गांव के एक घर में दो आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था। उन्होंने बताया कि जब क्षेत्र की घेराबंदी की जा रही थी उसी दौरान घर में छुपे आतंकवादियों ने सेना पर स्वचालित हथियार से गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि सुबह घर के अन्य लोगों के बाहर आने के बाद लगभग साढ़े आठ बजे आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया। उन्हाेंने कहा “ हमने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का पर्याप्त समय दिया और पास स्थित मस्जिद से बार-बार आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा इसके बाद भी वे बाहर नहीं निकले और लगातार गोलीबारी करते रहे। बाद में सुरक्षाबलों को मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी जिसमें दोनों आतंकवादी मारे गए। जनरल संधू ने बताया कि घर के मलबे से दोनों के शवों बरामद कर उसकी पहचान कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के स्वंयभू कमांडर अबु दुजाना के रूप में की गयी। वह पाकिस्तान का रहने वाला था। एक अन्य आतंकवादी की पहचान स्थानीय निवासी आरिफ ललिहारी के रूप में हुई है। उन्होंने उम्मीद जतायी कि स्थानीय लोग दुजाना की मौत का समर्थन करेंगे क्योंकि इससे घाटी में शांति का माहौल बनेगा।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images