Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

अफगान तालिबान ने किया 235 बंधक ग्रामीणों को रिहा

$
0
0
taliban-release-235-hostages-after-afghanistan-massacre
सर ए पॉल, 09 अगस्त, अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत सर ए पॉल में तालिबानी आतंकवादियों ने एक गांव पर हमले के बाद बंधक बनाये गये 235 ग्रामीणों को रिहा कर दिया है। प्रांतीय गवर्नर जहीर वदात ने बताया कि तालिबान ने मिर्जा ओलांग गांव के 235 ग्रामीणों को बंधक बना लिया था। उन्होंने बताया कि रिहा किये गये ग्रामीण सर ए पाॅल शहर आ गये हैं हालांकि कुछ ग्रामीण अब भी तालिबान के कब्जे में हैं। अतिरिक्त सुरक्षा बलों के वहां पहुंचने के साथ ही सुरक्षा बल गांव पर दोबारा नियंत्रण के लिए अभियान शुरु करेंगे। तालिबान ने सप्ताहांत में गांव पर हमला किया था जिसमें 50 स्थानीय लोग और आतंकवादी मारे गये थे।


उ. कोरिया का ऐसा विध्वंस होगा जिसे दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा: ट्रंप

$
0
0
there-will-be-a-demolition-of-north-korea-that-the-world-has-never-seen-trum
बेडमिंस्टर, न्यू जर्सी/बीजिंग, 09 अगस्त, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को लेकर अपना रुख और कड़ा करते हुए चेतावनी दी कि अगर वह अमेरिका को धमकी देना जारी रखता है तो उसे ऐसे विध्वंस परिणामों का सामना करना होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा। श्री ट्रम्प ने न्यू जर्सी में अपने गोल्फ क्लब में आयोजित एक बैठक के दौरान कहा, “उत्तर कोरिया के लिए अच्छा यही होगा कि अमेरिका को अब और धमकियां ना दे। वरना उसे ऐसे विध्वंस परिणामों का सामना करना होगा जो दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा।” ट्रम्प की यह कड़ी चेतावनी खुफिया सेवाओं के हवाले से दी गयी उस खबर के बाद आयी जिसमें कहा गया कि उत्तर कोरिया की किम जोंग-उन सरकार ने एक परमाणु हथियार का निर्माण किया है जो इतना छोटा है कि उसकी मिसाइलों में लगाया जा सकता है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने शनिवार को सर्वसम्मति से उत्तर कोरिया द्वारा जारी निरंतर मिसाइल परीक्षणों पर नए प्रतिबंध लगा दिए। इस प्रतिबंध से उत्तर कोरिया का एक तिहाई निर्यात बाधित होगा। इससे उसे एक अरब डॉलर वार्षिक का नुकसान होगा। प्रतिबंध प्रस्ताव का उत्तर कोरिया के सबसे बड़े सहयोगी चीन और रूस ने भी समर्थन किया है।

रियाल मैड्रिड बना यूरोपियन सुपर कप चैंपियन

$
0
0
real-madrid-hold-off-late-man-united-charge-to-win-the-uefa-super-cup
फिलीप एरिना, 09 अगस्त,  गत चैंपियन स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड को 2-1 से हराकर चौथी बार यूरोपिन सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। इस खिताबी जीत के साथ ही रियाल मैड्रिड की टीम 1990 में एसी मिलान के बाद पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने खिताब बरकरार रखा है। रियाल मैड्रिड ने मुकाबले में उतरते ही अपना आक्रामण शुरु कर दिया और ब्राजील के 25 वर्षीय मिडफील्डर केसमिरो ने 24वें मिनट में ही बेहतरीन गोल कर मैड्रिड को मुकाबले में 1-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ में 1-0 की बढ़त लेने के बाद मैड्रिड के खिलाड़ियों ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा कायम रखा और 52वें मिनट में स्पेन के अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर इस्को ने आठ यार्ड से शानदार किक लगाकर बॉल को गोल पोस्ट में डालकर गत चैंपियन मैड्रिड को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया। इस्को का इस वर्ष यह 10वां गोल है। मुकाबले में 0-2 से पीछड़ने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड ने वापसी करते हुए अपने नये स्टाइकर रोमेलु लुकाकु के 62वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत स्कोर 1-2 कर दिया। मुकाबले में इसके बाद और कोई गोल नहीं हो सका तथा रियाल मैड्रिड ने 2-1 से जीत दर्ज कर यूरोपिन सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। कोच जेनेदिन जिदान के अंडर में रियाॅल मैड्रिड का यह पांचवां अंतरराष्ट्रीय खिताब है।

दिल्ली में बारिश, मौसम हुआ सुहाना

$
0
0
cloudy-morning-in-delhi-light-rain-expected
नयी दिल्ली, 09 अगस्त, राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह से बादल छाये रहने के बावजूद उमस के कारण परेशान लोगों को बारिश होने के बाद राहत मिली और हवाएं चलने की वजह से मौसम सुहाना हो गया। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के अनुसार सामान्य है। मौसम विभाग ने बताया कि यहां दिन भर बादल छाये रहने तथा रात में हल्की बारिश के आसार हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान यहां आर्द्रता का अधिकतम स्तर 98 प्रतिशत रहा। सुबह साढ़े आठ बजे तक 29.6 मिमी बारिश दर्ज की गयी। आज अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार यहां कल भी हल्की बारिश और बूंदा बांदी के साथ सामान्य रूप से दिन भर बादल छाये रहेंगे। इस दौरान न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

गंगा यमुना का अस्तित्व संकट में आया तो उत्तर भारत का बडा भू-भाग बन जायेगा रेगिस्तान: योगी

$
0
0
if-the-survival-of-ganges-yamuna-comes-in-crisis-then-the-northern-part-of-north-india-will-become-desert-yogi
लखनऊ 09 अगस्त, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को आगाह किया है कि गंगा और यमुना नदी का अस्तित्व यदि संकट मेें पडा तो उत्तर भारत का बडा भू-भाग रेगिस्तान में तब्दील हाे जायेगा। श्री योगी आज यहां नमामि गंगे जागृत यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर रहे थे। बिजनौर से बलिया तक निकलने वाली इस यात्रा में उत्तर प्रदेश होमगार्ड के जवान शामिल होंगे। 25 जिलों के 108 विकास खंड क्षेत्रों में होते हुए यह यात्रा 1025 किमी़ की दूरी तय करेगी। श्री योगी ने कहा कि नदी संस्कृति को हर हाल में मजबूत करना होगा। गंगा की निर्मलता बनाये रखना होगा। निर्मलता बनाये रखना केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं बल्कि इसमें बूढे, बच्चे, समाजसेवी संगठन और अन्य लोगों को भी जुडना होगा। उन्होंने कहा कि नदियां लाइफ लाइन होती हैं। उत्तर भारत में गंगा यमुना का अस्तित्व बनाये रखना होगा। इनको प्रदूषण से मुक्त करना होगा। इनका अस्तित्व संकट में आयेगा तो उत्तर भारत का बडा भू-भाग रेगिस्तान में परिवर्तित हो सकता है। उन्होंने कहा कि गंगोत्री से गंगा सागर तक गंगा की निर्मलता बनाये रखने के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गंगा विकास के नाम से नया मंत्रालय गठित कर दिया। नदी संस्कृति विकसित करने का अभियान शुरु किया। दुनिया की सबसे प्राचीन संस्कृति को जीवित रखना है।

गुजरात की जंग में सोनिया के राजनीतिक सचिव ने बचायी इज्जत, अमित शाह और ईरानी भी जीते

$
0
0
ahmed-patel-makes-it-to-rajya-sabha
गांधीनगर, 09 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में नाटकीय घटनाक्रमों और क्रॉस वोटिग के बीच तीन सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के बाद इनमें से 2 वोटों को तकनीकी आधार पर रद्द करने के बाद देर रात हुई मतगणना में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव और पार्टी उम्मीदवार कई उतार चढाव के बाद आखिरकार जीत गये और लगातार पांचवी बार राज्यसभा में पहुंच गये। भाजपा के तीन में से मात्र दो ही उम्मीदवार जीत सके। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की भी जीत हुई लेकिन तीसरे भाजपा उम्मीदवार और कांग्रेस छोड कर पार्टी में आये बागी नेता शंकरसिंह वाघेला के रिश्तेदार बलवंतसिंह राजपूत को नजदीकी अंतर से हार का मुंह देखना पडा। श्री शाह और श्रीमती ईरानी को 46-46 तथा श्री राजपूत को मात्र 38 मत मिले। श्री अहमद पटेल को 44 वोट मिले और जीत के लिए कम से कम इतने ही वोटों की जरूरत थी। यह संख्या हालांकि कांग्रेस के दावों से कही कम है। उधर मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने कहा कि आयोग का दो मत रद्द करने का निर्णय सही नहीं है। इसे कानूनी चुनौती दी जायेगी। वास्तव में तीसरी सीट पर भाजपा डेढ वोट से जीत सकती थी पर इसके चलते आधा वोट से हार गयी। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में इसका असर होगा और कांग्रेस और टूटेगी और पार्टी की नाव डूबेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जैसे अपने पुत्र राहुल गांधी के मोह में पार्टी को डुबाया है वैसे ही अहमद पटेल को चुनाव जिताने के चक्कर में गुजरात में पार्टी डूब गयी है। इसमें सीधी दरार पड गयी है। कांग्रेस के उम्मीदवार को उनके 61 समर्थक मतदाताओं में से मात्र 44 मत मिले। भाजपा की बडी उपलब्धि यह है कि कांग्रेस के पूरे प्रयास और प्रलोभन के बावजूद इसके एक भी विधायक ने भी क्रॉस वोटिंग नहीं की। जीत से उत्साहित कांग्रेस श्री पटेल ने कहा सत्य की जीत हुई है। उन्होंने दावा किया कि इस साल के गुजरात विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस की जीत होगी। देर रात कांग्रेस के अहमदाबाद स्थित मुख्यालय पर जश्न का माहौल था और पटाखे फूट रहे थे। इस परिणाम के बाद फिर से राज्य की 11 राज्यसभा सीटों में से दो पर कांग्रेस का कब्जा है। शेष नौ भाजपा के खाते में हैं। मतगणना को लेकर गहमागहमी के बीच भाजपा को एक और झटका देते हुए इसके साथ मेल मिलाप का व्यवहार करने वाले बागी पाटीदार विधायक नलिन कोटडिया ने भी देर रात वीडियो जारी कर कहा कि उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया है। चुनाव आयोग ने वाघेला गुट के दो विधायको राघवजी पटेल और भोला गोहिल के मतों को इस आधार पर रद्द कर दिया कि उन्होंने मतदान के बाद इसे भाजपा के उम्मीदवारों को दिखाया। जिसके बाद नियत समय शाम पांच बजे की जगह रात लगभग साढे ग्यारह बजे मतगणना शुरू करने के निर्देश दिये गये हालांकि यह और देरी से शुरू हुई। आयोग ने देर रात जारी बयान में कहा था कि इसने वोटिंग संबंधी शिकायत का वीडियो देखा है तथा इससे स्पष्ट है कि दोनो ने वोटिंग के नियमों का उल्लंघन किया है इसलिए इनके मत रद्द होने चाहिए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि आयोग ने लोकतंत्र में लोगों के विश्वास को बहाल किया है। उधर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल ने आयोग को उक्त वीडियो को सावर्जनिक करने की चुनौती देते हुए इस निर्णय को बडी संस्था की एक गलती बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हार से बचने के लिए पहले से ही की गयी साजिश के तहत यह शिकायत की थी और आयोग पर अपने केंद्रीय नेताओं के जरिये दबाव बनाया। भाजपा और कांग्रेस दोनो के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बने इस चुनाव में उक्त चार ही उम्मीदवार थे और यह राज्य में 1996 के बाद पहला राज्यसभा चुनाव का मतदान था। उधर कांग्रेस और भाजपा ने दो मतों को रद्द करने के मामले में जबरदस्त आरोप प्रत्यारोप के बीच तीन तीन बार चुनाव आयोग के पास अपने पक्ष और संबंधित दस्तावेज रखे थे। सुबह नौ बजे शुरू हुआ मतदान निर्धारित समय चार बजे से करीब दो घंटे पहले ही सभी 176 विधायकों के वोट डालने के कारण मतदान समय पूर्व संपन्न हो गया था। नयी दिल्ली में कांग्रेस के एक और प्रतिनिधिमंडल के साथ आयोग से मिलने वाले पूर्व वित्त मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने कहा था कि कि अायोग को 11 जून 2016 को हरियाणा में ऐसे ही मामले की तर्ज पर दोनो मतों को रद्द करना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा था कि आयोग के पास ही इस मामले में निर्णय लेने का अंतिम अधिकार है। रिटर्निंग ऑफिसर के पास नहीं। यह चुनाव भाजपा की श्रीमती स्मृति ईरानी (केंद्रीय मंत्री) तथा दिलीप पंडया और कांग्रेस के अहमद पटेल (श्रीमती सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव) के कार्यकाल पूरा होने (18 अगस्त तक) के नजदीक पहुंचने के कारण हुए थे। वर्तमान में भाजपा के 122 (एक बागी नलिन कोटडिया समेत), कांग्रेस के 51 (वाघेला और उनके गुट के छह अन्य समेत), राकांपा के दो और जदयू का एक विधायक है। दो वोट रद्द होने के बाद बदले समीकरण में प्रथम वरीयता के 44 वोट मिलने पर किसी भी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चत थी। आज मतदान के दौरान कांग्रेस की ओर से 44 विधायकों के साथ बेंगलुरू में रखे एक विधायक साणंद के करमसिंह पटेल समेत कम से कम आठ तथा राकांपा की ओर से एक क्राॅस वोटिंग हुई है। राकांपा के दो में से एक विधायक ने भी भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की है। जदयू के विधायक ने भी कांग्रेस को वोट देने की बात कही है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत भाजपा के सभी नेताओं ने तीनों सीटे जीतने का विश्वास व्यक्त किया था बाद में उन्होंने कहा कि तीसरे पार्टी उम्मीदवार बेहतर श्री वाघेला ने भी कांग्रेस के खिलाफ मतदान करने की बात स्वीकार करते हुए ऐसी ही संभावना व्यक्त की थी। बागी श्री कोटडिया के भी भाजपा का समर्थन करने की संभावना जतायी गयी थी।

मध्यरात्रि के बाद हुई मतगणना, पटेल, शाह और ईरानी जीते, वाघेला के रिश्तेदार की हार

$
0
0
counting-of-votes-after-midnight-patel-shah-and-irani-win-lost-to-waghela-s-relative
गांधीनगर, 09 अगस्त, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृहराज्य गुजरात में तीन सीटों पर  कल हुए  नाटकीय घटनाक्रम और कई क्रॉस वोटिंग के बीच हुए राज्यसभा चुनाव की मध्यरात्रि के बाद हुई मतगणना में कांग्रेस के प्रत्याशी तथा सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल, भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की जीत गये। हालांकि भाजपा के तीसरे उम्मीदवार कांग्रेस छोड कर पार्टी में आये बलवंतसिंह राजपूत और पूर्व मुुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला के रिश्तेदार नजदीकी अंतर से हार गये। श्री वाघेला समेत उनके समर्थक सात विधायकों ने भाजपा के लिए वोटिंग किया था। चुनाव आयोग ने भाजपा के लिए क्रॉस वोटिंग करने वाले कांग्रेस के वाघेला खेमे के दो विधायकों राघवजी पटेल और भोला गोहिल के मत रद्द कर दिये। इसके बाद मध्यरात्रि के बाद डेढ बजे के आसपास मतगणना शुरू हुई। मतदान समय से दो घंटे पहले करीब दो बजे ही पूरा हो गया था। मतगणना पांच बजे से होनी थी। पर कांग्रेस की आपत्ति के बाद यह रूक गयी थी। शुरूआती अनाधिकारिक आंकडो के अनुसार श्री शाह और श्रीमती ईरानी को 46 मत जबकि श्री पटेल को 44 मत मिले। कुल 176 विधायकों ने मतदान किया था पर दो मत रद होने से जीत के लिए न्यूनतम 44 मत की जरूरत हो गयी। श्री पटेल ने पांचवी बार राज्यसभा चुनाव में जीत के बाद कहा कि इस साल गुजरात विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीतेगी। इस बीच, कांग्रेस को जीत के बावजूद हालांकि अपेक्षा से काफी कम वोट मिले हैं।

कांग्रेस मुक्त भारत के चक्कर में कही भाजपा मुक्त न हो जाए देश : अहमद पटेल

$
0
0
any-bjp-will-not-be-free-from-the-crisis-of-congress-free-india-ahmed-patel
अहमदाबाद, 09 अगस्त, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने आज कहा कि सत्तारूढ भाजपा को देखना चाहिए कि कांग्रेस मुक्त भारत बनाने के चक्कर में कही देश भाजपा मुक्त न हो जाए। गुजरात राज्यसभा चुनाव में अपनी जीत के बाद तडके यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि भाजपा को हर हथकंडे अपनाने के बाद भी मिली इस पराजय से सीख लेनी चाहिए। केवल सत्ता बल के दम पर सच को पराजित नहीं किया जा सकता। कांग्रेस मुक्त भारत की बात करने वाली भाजपा को समझना चाहिए कि ऐसा करते करते कही देश भाजपा मुक्त न हो जाए। लगातार पांचवी बार राज्यसभा सांसद चुने गये श्री पटेल ने कहा कि उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में बहुत से चुनाव लडे हैं पर यह सबसे मुश्किल था। इसका कारण इसमें केंद्र और राज्य में सत्तारूढ भाजपा के हर हथकंडे अपनाना और सीधे तौर पर उन्हें लक्षित किया जाना था। ज्ञातव्य है कि भाजपा के साथ कडी टक्कर और नाटकीय घटनाक्रम के बीच वह जीत के लिए जरूरी न्यूनतम 44 वोट लेकर विजेता बने हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनकी जीत ने पार्टी में नयी जान फूंक दी है और इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में भी निश्चित तौर पर कांग्रेस की ही जीत होगी।


बिहार : ‘जनादेश से गद्दारी नहीं सहेंगे, भूमि अधिकार लेकर रहेंगे’ अभियान आज से.

$
0
0
bhumi-adhikar-protest-cpi-ml
पटना 9 अगस्त, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि 8 अगस्त को संपन्न जनकन्वेंशन के उपरांत पूरी पार्टी आज से ‘जनादेश से गद्दारी नहीं सहेंगे, भूमि अधिकार लेकर रहेंगे’ अभियान में लग गयी है. आज से इस अभियान की शुरूआत हो रही है. गांव-गांव में ग्रामीण बैठकों का आयोजन करके बिहार में जनादेश के अपहरण पर चर्चायें आयोजित की जाएंगी. साथ ही, भाजपा द्वारा बिहार को गुजरात बनाने की कोशिशों पर भी बातचीत होगी. जनादेश से गद्दारी, लोकतंत्र की हत्या और भाजपा के फासीवाद के खिलाफ हमलावर रुख बरकरार रखते हुए भूमि अधिकार आंदोलन के तहत चास-वास की जमीन की मांग की जाएगी. विदित हो कि पिछले दिनों भूमि के सवाल पर पूरे बिहार में अभियान चलाया गया है, हजारों की तादाद में गरीबों ने जमीन के लिए आवेदन सरकार को सौंपा है, लेकिन सरकार ने इन विषयों पर चुप्पी साध रखी है. भाजपा बिहार में गाय के नाम पर उन्माद-उत्पात मचा रही है, लेकिन उसकी प्राथमिकता में यह नहीं है कि लाखों गरीब परिवार जिनके पास रहने को घर नहीं है, उनके लिए घर उपलब्ध कराया जाए.


मंत्री विनोद कुमार सिंह पर कार्रवाई करे नीतीश कुमार
माले राज्य सचिव ने कहा कि भाजपाइयों का मनोबल चंद दिनों में सर चढ़कर बोलने लगा है. भाजपा के खान व भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह का बड़बोलापन और अहंकार के लिए भाजपा को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए, साथ ही नीतीश कुमार को ऐसे गैरजिम्मेवार मंत्री पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

झारखण्ड : स्वास्थ्य मामलों पर सीएम ने दिया महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

$
0
0
  • जीरो टालरेंस पर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैय्या कराएं-मुख्यमंत्री

cm-raghuvar-das-order-for-health
अमरेन्द्र सुमन  (दुमका-राॅची) मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिन गुरूवार  (09 अगस्त 2017)  को  स्वास्थ्य मामलों की उच्चस्तरीय समीक्षा करते हुए  कहा कि स्वास्थ्य विभाग  जीरो टालरेंस पर स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैय्या कराएं। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी अस्पतालों में किसी भी प्रकार की दवा की कमी न हो। मुख्यमंत्री के निदेश पर 11 करोड़ 94 लाख 54 हजार रूपये  का आवंटन अस्पतालों को भेजा गया  ताकि कोई मरीज दवा के लिए न भटके। मुख्यमंत्री गुमला में अस्पताल में दवा न रहने और मरीज द्वारा दवा खरीदने के क्रम में भटकने की घटना से आहत थे। उन्होंने सख्त निदेश दिया कि इन पैसों से अस्पताल दवा क्रय कर रखें। मुख्यमंत्री ने निदेश दिया कि किसी भी परिस्थिति में अस्पताल में होने वाली मृत्यु पर शव  भेजने का प्रबंध अस्पताल प्रबंधन करें। सभी जिलों के सिविल सर्जन इसके लिए जवाबदेह होंगे। पूरी कड़ाई से अपने अधीनस्थ अस्पतालों में इसे वे लागू कराये। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निदेश दिया कि दो माह के अंदर सभी जिलों के लिए नए शव वाहन क्रय किए जाएं तथा इसे स्वयं आगे बढ़कर सेवा की भावना से संचालित कराने वाले समाज सेवकों के माध्यम से संचालित करवायी जाए। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि रांची में टाटा कैंसर हाॅस्पीटल को रिनपास के पास भूमि आवंटित किया जाए । इससे संबंधित सभी कार्य निश्चित समय सीमा में पूरा करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी अस्पताल प्रोफेशनल तरीके से चलाए जाएं। बिजली, पानी कोई समस्या हो तो संबंधित विभाग को खबर करने से पहले तुरंत अपनी व्यवस्था अपने स्तर से ठीक करें और भुगतान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल  प्रबंधन  साफ-सफाई का  ध्यान रखें। गंदगी पाई गई तो कार्य न होने की स्थिति में अस्पताल प्रबंधक के विरूद्ध कार्रवाई होगी। मुख्यमंत्री ने यह स्पष्ट कहा कि सफाई दवा आदि के मामले में जीरो टालरेंस रहेगा। दोषी बख्शे नहीं जाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी निदेश दिया कि जिसकी भी कमी हो उसे प्राइवेट नर्सिंग होम जैसे पैसे देकर संविदा पर रखें। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन जिला के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, अस्पतालों आदि का भ्रमण कर डाक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ, साफ-सफाई कर्मी एवं दवा की उपलब्धता को देखें- कमी हो तो तुरंत कार्रवाई करें अन्यथा शासन की नजर में वे ही जिम्मेवार होंगे। मुख्यमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि मेडिकल क्षेत्र की छोटी-छोटी 15-16 सेवाओं को कौशल विकास से जोड़ा जाए तथा कोशल विकास के द्वारा राज्य के लोगों को प्रशिक्षित कर रोजगार दिया जाए। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में किसी भी अस्पताल का मैं औचक निरीक्षण करूंगा। उन्होंने कहा कि हर कठिनाई हम दूर करेंगे पर जनता से जुड़े मामलों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। श्री रघुवर दास ने स्वास्थ्य विभाग को यह निदेश दिया कि अगले शैक्षणिक वर्ष से मेडिकल काॅलेज में तीन नए मेडिकल काॅलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू हो। इसके लिए सभी उपाय अभी से शुरू कर दें। बैठक में मुख्यमंत्री के अलावे स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य  सुधीर त्रिपाठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, एनआरएचएम निदेश  कृपानन्द झा, निदेश प्रमुख डाॅ सुमंत मिश्रा, रिम्स डायरेक्टर डाॅ बीएल श्रेवाल, पैशोलाॅजी के विभागाध्यक्ष डा आर के श्रीवास्तव मौजूद थे। 

बिहार : भाकपा ने आन्दोलन के लिए धन्यवाद दिया

$
0
0
cpi-thanks-for-protest
पटना, 09 अगस्त। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने छात्रों एवं युवकों के रोजगार और षिक्षा सहित ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर आज क्रांति दिवस के अवसर पर राज्यभर के समाहरणालयों पर जुझारू प्रदर्षन करने के लिए राज्य के छात्रों-नौजवानों सहित आम लोगों को धन्यवाद दिया है।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि बेरोजगारी आज देष की बड़ी समस्या बन गयी है। वर्षों से केन्द्र सरकार द्वारा नव उदारवाद की आर्थिक नीतियों को लागू करते रहने एवं राज्यों द्वारा इसका अनुषरण करते रहने के कारण देषभर में रोजगार के अवसर लगातार घटते जा रहे हैं। इसके चलते छात्रों और युवकों सहित आम लोगों के अंदर कुंठा एवं हताषा का वातावरण बनता जा रहा है। इसी समस्या को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बिहार राज्य परिषद ने राज्यभर के समाहरणालयों पर छात्रों-युवकों की 11 सूत्री मांगों को लेकर सुझारू प्रदर्षन का आयोजन किया था। प्राप्त समाचार के अनुसार पटना, गया, वैषाली, अरवल, नालंदा, नवादा, मधेपुरा, रोहतास, कैमूर, बक्सर, पूरब चंपारण, पष्चिम चंपारण, सीवान, सारणख् गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, कटिहार, पूर्णियां, अररिया, भागलपुर, मुंगेर, शेखपुरा, षिवहर, सीतामढ़ी समस्तीपुर, भोजपुर और जहानाबाद में हजारों की संख्या में छात्रों-नौजवानों सहित आम लोगों ने प्रदर्षन में भाग लिया। रामनरेष पाण्डेय, पूर्व विधायक ने दरभंगा में, रामचन्द्र महतो ने हाजीपुर में, जानकी पासवान और अखिलेष कुमार ने गया में, रामलाला सिंह ने पटना में, अर्जन प्रसाद सिंह एवं मोहन प्रसाद नालंदा में तथा छात्र नेता सुषील कुमार सहित जिला नेतृत्व के लोगों ने प्रदर्षन का नेतृत्व किया। बेगूसराय, खगड़िया, अररिया, मधुबनी, दरभंगा, भागलपुर, गया, सहरसा आदि जिलों में बड़ी संख्या में छात्रों नवयुवकों ने प्रदर्षन में भाग लिया। पार्टी के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा आयोजित इस प्रदर्षन को सफल बनाने के लिये राज्यभर के छात्रों-नौजवानों और आम लोगों को धन्यवाद दिया। 


अंतराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर वृक्षारोपण

$
0
0
  • आदिवासी समाज को राष्ट्र की मूलधारा में लाना होगा: गणि राजेन्द्र विजय

plantation-world-tribal-day
नई दिल्ली, 9 अगस्त 2017, प्रख्यात जैन संत एवं आदिवासी जनजीवन के प्रेरणास्रोत गणि राजेन्द्र विजयजी ने कहा कि भारत को यदि शक्तिशाली एवं समृद्ध बनाना है तो आदिवासी जनजीवन को राष्ट्र की मूलधारा में लाना होगा। विकास की मौजूदा अवधारणा इसलिए विसंगतिपूर्ण है कि उसमें आदिवासी जनजीवन की उपेक्षा एवं उनके अधिकारों की अवहेलना की गयी है। एक संतुलित समाज रचना के लिए आज आदिवासी जनजीवन को प्रोत्साहित किया जाना जरूरी है।  गणि राजेन्द्र विजयजी आज पंडित पंत मार्ग पर आयोजित एक विशेष समारोह को सम्बोधित करते हुए बोल रहे थे। यह समारोह संयुक्त राष्ट्रसंघ द्वारा घोषित अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस समारोह में गुजरात के आदिवासी क्षेत्र भरूच के सांसद श्री मनसुखभाई वसावा, छोटा उदयपुर के सांसद श्री रामसिंहभाई राठवा, किसान यात्रा संदेश के संपादक पं. नरेन्द्र शर्मा, सुखी परिवार फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक श्री ललित गर्ग, साधिका नमिताचार्य, मां योगशक्ति निखिलिम्, नेचरव्यू के चेयरमैन श्री योगेश कुमार, पहलवान श्री अभिलाष सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर आदिवासियों के जल, जंगल और जमीन की जीवनशैली को समर्पित करते हुए वृक्षारोपण किया गया।


सुखी परिवार फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह में गणि राजेन्द्र विजय ने कहा कि हम लोग सुखी परिवार अभियान के अंतर्गत अनेक आदिवासी उत्थान की गतिविधियां संचालित कर रहे हैं जिनमें आदिवासी बच्चों के लिए एकलव्य आवासीय माॅडल विद्यालय, बालिकाओं के लिए ब्रह्मसुंदरी कन्या छात्रावास, गौशाला आदि हैं। उन्होंने आदिवासी लोगों से आह्वान किया कि अपनी संस्कृति एवं जीवनशैली को अक्षुण्ण रखने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें। राजनीतिक स्वार्थ की रोटियां सेंकने वाले तथाकथित राजनेताओं के मनसूबों को कामयाब न होने दे। सांसद श्री मनसुखभाई वसावा ने कहा कि देश के आजाद होने के बाद विभिन्न सरकारों ने अपने-अपने तरीके से आदिवासी समस्याओं के समाधान में कुछ न कुछ योगदान दिया है, पूरे देश में आदिवासी शिक्षा, कृषि, रोजगार आदि विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है। फिर भी आज देश में आदिवासी समाज विभिन्न समाजों की तुलना में उपेक्षित है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयीजी ने कहा था कि आज पूरे देश में विभिन्न समस्याओं वाला समाज है तो वह आदिवासी समाज ही है। उसके सम्मुख बहुत सारी समस्याएं हैं फिर भी वह सह लेता हैं, बोल नहीं सकता है। और यह कहते उन्होंने कहा था कि अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए आदिवासी नेताओं को खुद आगे आना होगा। यह दिवस आदिवासी जनजीवन के साथ-साथ आदिवासी नेताओं के जागने का दिवस है। हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी एक नया भारत निर्मित करने की ओर अग्रसर हैं। निश्चित ही इस नये भारत में आदिवासी समाज को सम्मान एवं गौरव प्राप्त हो सकेगा, ऐसा विश्वास है। 

सांसद श्री रामसिंहभाई राठवा ने कहा कि आज आदिवासी समाज को जागरूक होने की जरूरत है। अक्सर उनका राजनीतिक शोषण होता रहा है। आज सबसे बड़ी अपेक्षा यह है कि आदिवासी अपना मूल्यांकन करना सीखे और खोई प्रतिष्ठा को पुनः अर्जित करे। यह कार्य राजनीति के आधार पर संभव नहीं है। इसके लिए संतपुरुषों एवं संस्कृतिकर्मियों को जागरूक होना होगा और एक सशक्त मंच बनाकर आदिवासी संस्कृति को जीवंत करना होगा। अन्य वक्ताओं ने भी आदिवासी समाज के भारत के विकास में योगदान को उजागर करते हुए उनके समग्र विकास की आवश्यकता व्यक्त की।

बिहार : कृषि उत्पाद के लागत से डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य के सवाल पर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन.

$
0
0
  • अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने किसानों के सभी कर्जे माफ करने की मांग की.

farmer-protest-for-corp-price
पटना 9 अगस्त, देश भर के 62 किसान संगठनों के अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर आज पटना में जिलाधिकारी के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया और कृषि उत्पाद के लागत मूल्य के डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य के साथ किसानों के उपर बैंक, सरकारी, महाजनी व अन्य कर्जों की माफी की मांग की गयी. पटना में गांधी मैदान के दक्षिणी छोर से प्रदर्शन आरंभ हुआ और जिलाधिकारी के कार्यालय तक पहुंचा. प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे थे. एडीएम ने प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात करके उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. उसके बाद कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा हुई. आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान महासभा, बिहार राज्य किसान महासभा (सीपीआइ से संबद्ध), बिहार राज्य किसान महासभा (सीपीआइएम से संबद्ध), स्वामी सहजानंद सरस्वती विचार मंच, एसयूसीआईसी के किसान महासभा के साथ ही कई अन्य संगठन के लोग शामिल थे.


कार्यक्रम का नेतृत्व अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य सहसचिव काॅ. उमेश सिंह, काॅ. राजेन्द्र पटेल एवं कृपानारायण सिंह, बिहार राज्य किसान सभा के रामजीवन सिंह, सोनेलाल, वैद्यनाथ शर्मा, लक्ष्मण शर्मा आदि कर रहे थे. सैकड़ो किसान अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से मांगों की तख्तियां व बैनर लिए शामिल थे. विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए आयोजन के संयोजक काॅ. उमेश सिंह ने कहा कि आज देश व राज्यों में किसान विरोधी सरकारें कायम है, जो लगातार किसानों के साथ विश्वासघात कर रही है. किसान और कृषि विरोधी नीतियां पास कर किसानों को मौत के मुंह में धकेला जा रहा है. हम किसानों का इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा. उन्होंने आगे कहा कि आज देश भर के किसान संगठित हो रहे हैं और एकताबद्ध होकर संघर्ष में शामिल हो रहे हैं. आगे भी हम देश भर में यात्राओं का आयोजन करके सभी किसानों को संगठित करेंगे. कृपानारायण सिंह, राजेन्द्र पटेल, रामजीवन सिंह ने भी सभा को संबोधित किया.

इस कार्यक्रम में 6 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. 1. कृषि उत्पादों के लागत मूल्य से डेढ़ गुणा समर्थन मूलय पर सरकारी खरीद की गारंटी की जाए. 2. किसानों के सभी कर्जे माफ किये जाएं. 3. कृषि भूमि के अधिग्रहण पर रोक लगायी जाए और हर हाल में भूमि संरक्षण किया जाए. 4. 60 वर्ष की उम्र पूरा कर चुके किसानों को दस हजार रु. का मासिक पेंशन दिया जाए. 5. सभी बटाईदार किसानों को पहचान पत्र दिया जाए. 6. कृषि कार्य मेंल लगने वाली सभी सामग्रियों को जीएसटी से मुक्त किया जाए.

दुमका: आदिवासी युवती के निर्वस्त्र तस्वीर की जांच शुरू

$
0
0
  • निर्वस्त्र कर युवती की वायरल की गई तस्वीर के बाद मामले ने तुल पकड़ा। मुख्यमंत्री को करना पड़ा हस्तक्षेप, चार छात्राएँ हुई गिरफतार। राज्य महिला आयोग ने लिया जायजा। 

nacked-tribel-girl-dumka-investigation
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) सोशल मीडिया वाट्स एप ग्रुप पर निर्वस्त्र कर एक युवती की वायरल की गई तस्वीर के बाद संताल परगना महिला महाविद्यालय, दुमका पर सवालिया निशान उठने लगे हैं। इसी महाविद्यालय की डिग्री-1 में पढ़ने वाली आदिवासी युवती की निर्वस्त्र तस्वीर वायरल की गई थी, जिसपर महज एक मोबाईल चोरी का इल्जाम था। महाविद्यालय के महिला छात्रावास सं0-1 में हाॅस्टल की छात्राओं द्वारा ही मोबाइल चोरी के अपराध में रंगे हाथ पकड़ी गई युवती को पहले बंधक बनाया गया, फिर बेरहमी के साथ उसकी पिटाई की गई और बाद में उसकी नग्न तस्वीर एण्ड्रायड मोबाईल में अपलोड कर वायरल कर दिया गया। यह भी खबर है कि पीड़िता को निर्वस्त्र कर हाॅस्टल परिसर में घुमाया भी गया, हालाॅकि महाविद्यालय प्रबंधन निर्वस्त्र हाॅस्टल परिसर में युवती के घुमाए जाने से साफ इंकार कर गया। एक अनुसूचित जनजाति समुदाय की युवती के उसी समुदाय की काॅलेज में पढ़ने वाली दूसरी युवतियों द्वारा अमानवीय कृत्य दुमका के इतिहास में शायद पहली मर्तबा दर्ज किया गया है। अखबारों में इस खबर के प्रकाशन के बाद उप राजधानी दुमका में पुलिस व प्रशासनिक महकमा सहित एसकेएमयू, दुमका प्रशासन के लिये प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया। दिन मंगलवार (08 अगस्त) को सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय से प्रति कुलपति डा0 एस एन मुंडा के नेतृत्व में विश्वविद्यालय की जांच टीम ने एस पी महिला महाविद्यालय का दौरा किया। उपरोक्त कांड की तफशीश के लिये महाविद्यालय पहुँची विवि की टीम में प्रति कुलपति डा0 एस एन मुण्डा सहित डा0 प्रमोदनी हांसदा, मो0 शमशादुल्लाह, डीएसडब्ल्यू गांगुली, व डा0 सुजीत सोरेन ने हाॅस्टल की केयरटेकर व थर्ड ग्रेड कर्मचारी अंजु मुर्मू सहित अंग्रेजी की शिक्षिका अंजुला मुर्मू से पूछताछ की। इस दरम्यान काॅलेज की प्रिसिंपल डा0 रेणुनाथ मौजूद नहीं थी, वे दो दिनों की छुट्टी पर थीं। हाॅस्टल सुपरिटेण्डेंट डा0 अविनाश शरण ने कहा उन्हें इस अमानवीय कृत्य की जानकारी काफी बाद में प्राप्त हुई। उन्होंने कहा दिन शनिवार को उन्हें इस विषय में जानकारी प्राप्त हुई जब पुलिस की टीम काॅलेज परिसर पहुँची थी। 


यह घटना 01 अगस्त की देर शाम की है। हाॅस्टल में असंवैधानिक रुप से रहने वाली थर्ड ग्रेड की कर्मचारी अंजु मुर्मू के अनुसार घटना सही है। युवती को निर्वस्त्र किया गया था। इधर इस कांड से जुड़ी छात्राओं में से सुनीता मुर्मू, शर्मिला किस्कु व लतिका किस्कु का कहना है पीड़िता नियमित हाॅस्टल पहुँचा करती थी। पिछले कई महीनों से वह चोरी की घटना को अंजाम दे रही थी। छात्रावास की लड़कियाँ प्रतिदिन की चोरी से काफी परेशान रहने लगी थीं। बीए पार्ट 1 में पढ़ने वाली युवती सुनिता के अनुसार 17 जुलाई 2017 को उसका मोबाईल चोरी कर लिया गया था। 25 जुलाई को शर्मिला का मोबाईल चोरी कर लिया गया। इसके अलावा पाँच सौ रुपया भी चोरी कर लिया गया था। एक युवती के छः सौ तथा एक अन्य छात्रा के तीन हजार रुपये चोरी कर लिये गए थे। हाॅस्टल की छात्र नायिका लतिका किस्कु के मुताबिक इसकी जानकारी प्राचार्य तक उसने नहीं पहुँचायी थीं। लगातार मिल रही सूचनाओं व उसकी पुष्टि के बाद उप राजधानी दुमका के प्रखण्ड मसलिया (पंचायत कुसुमघटा) के ग्राम पहाड़पुर वासी राजेन्द्र प्रसाद मुर्मू की पुत्री को पकड़ लिया गया। जुर्माने के रुप में उससे 18, 600 रुपये की मांग की गई थी। निर्वस्त्र कर प्रताड़ित करने व नग्न तस्वीर को इंटरनेट पर वायरल करने के विरुद्ध महिला थाना में महिला कल्याण छात्रावास सं0-2 की सभी छात्राओं के विरुद्ध पीड़िता द्वारा दायर किये गए मुकदमें की मुख्य आरोपी बेबी बेसरा, अंजली मुर्मू व सोना मुर्मू को बनाया गया है। इस पूरे घटनाक्रम पर संज्ञान लेते हुए सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 24 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने व पूरे मामले से रुबरु हो डीसी दुमका को रिपोर्ट तलब करने के दिये गए निदेश के बाद फौरी तौर पर जिला प्रशासन ने एडिशनल कलेक्टर, डीएसपी मुख्यालय व जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की एक त्रिस्तरीय टीम बनाकर शीघ्र जाँच के आदेश दे दिये गए। डीसी दुमका मुकेश कुमार ने कहा इससे बड़ा अमानवीय कृत्य और कुछ हो नहीं सकतां। उन्होंने कहा दोषी पाए गए व्यक्तियों के विरु0 विधि सम्मत कार्रवाई होगी। 

उन्होंने कहा काॅलेज एडमिनिस्ट्रेशन को त्वरित संज्ञान लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई के लिये संपर्क स्थापित करना चाहिए था। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना के लगभग छः दिन बीत गए किन्तु कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस को सूचित करना मुनासिब नहीं समझा। सूचना तब दी गई जब वायरल फोटो की वास्तविकता से रुबरु होने की कवायद पत्रकारों द्वारा की जाने लगी। सत्यता की जानकारी के लिये महिला थाना प्रभारी पूनम टोप्पो सदल-बल जब कॉलेज पहुंचीं तब पीड़ित छात्रा ने लिखित शिकायत की। लिखित शिकायत में पीड़िता ने हॉस्टल की वार्डन सहित कई को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने कहा कि शिकारीपाड़ा की एक छात्रा मंजू मरांडी से 500 रुपये में उसे मोबाइल खरीदी थी। बस स्टैंड, दुमका में किसी अन्य से बात कर रही थी तभी उक्त छात्रा बहाने से हॉस्टल ले गई। जहां उसके साथ इस तरह का व्यवहार किया गया। मुख्यमंत्री से लगाई न्याय की गुहार पीड़िता ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से न्याय की गुहार लगाई थीं।  पीड़िता के पिता ने कहा, कि उसकी बेटी का  भविष्य अधर में लटक चुका है।  बड़े अरमान से बेटियों को पाला-पोसा।एक झटके में उसका अरमान बर्बाद हो गया। किसी को मुंह दिखाने के काबिल वह नहीं रहां। किस मुंह से बेटी कॉलेज जाएगी। चोरी का आरोप लगा कर निर्वस्त्र कर पिटाई करना व जुर्माना लगाना कैसा न्याय है ? पूरे घटनाक्रम पर विभिन्न स्तरों से छानबीन जारी है। पीड़िता की आवासीय व अन्य व्यवस्था के लिये गृह विभाग से मांग की गई 50 हजार रुपये की राशिः  एसपी महिला काॅलेज, दुमका डिग्री-1 की छात्रा के साथ हुए दुव्र्यवहार के विरुद्ध संज्ञान लेते हुए डीसी दुमका, मुकेश कुमार सहायता स्वरुप यथाशीघ्र गृह विभाग से 50,000 रूपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने को कहा है। डीसी ने कहा इस अमानवीय घटना से जुड़े सभी दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी। किसी भी कीमत पर उन्हें बख्शा नहीं जाऐगा। बीडीओ, दुमका को निदेश देते हुए डीसी ने कहा पीड़िता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मनरेगा के तहत् जरुरत के अनुसार आवासन हेतु शेड व शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाय। डीसी ने कहा, मनोचिकित्सक से पीड़िता की काउंसिलिंग करवायी जायेगी ताकि पीड़िता सामान्य जीवन दुबारा जी सके, घटना से उभर सके। सोशल मीडिया फेसबुक, ट्वीटर, वाट्स एप्प इत्यादि पर भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली खबरों व तस्वीरों को पोस्ट न करने की अपील भी डीसी ने लोगों से की। 


उन्होंने कहा सोशल मीडिया सूचनाओं का आदान-प्रदान करने का सबसे सरल व प्रबल माध्यम बन चुका है, ऐसी स्थिति में इस माध्यम से अफवाह भरी सूचनाओं के साथ वीडियो व तस्वीरों को पोस्ट कर दिया करते हैं जिसका दुष्परिणाम बड़ा ही भयावह होता है। डीसी ने कहा कि इस तरह के पोस्ट करने वाले व अन्य ग्रुपों में फाॅरवर्ड करने वालों के विरूध आईपीसी व साईबर एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। कहा सोशल मीडिया पर पोस्ट करते वक्त मर्यादा का ध्यान रखें; ताकि किसी को ठेस न पहुँचे। अब तक चार को लिया गया हिरासत मेंः- महिला थाना की पुलिस ने दिन मंगलवार को एस पी महिला कॉलेज, दुमका की चार आदिवासी छात्राओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस पूरे घटनाक्रम में प्रत्यक्ष/ परोक्ष रुप से शामिल रही महिला वार्डन व छात्र नायिका (प्रिफेक्ट) से पूछताछ के लिए उन्हें थाना ले जाया गया। काॅलेज की सहपाठी को निर्वस्त्र किये जाने की घटना का महिलाओं की संस्था ’वी’ ने घोर भत्र्सना कीः एस पी महिला महाविद्यालय दुमका में छात्राओं द्वारा अपने ही साथी सहपाठी छात्रा के साथ किये गए दुर्व्यवहार पर दिन बुधवार को महिलाओं की संस्था वी (विमेन इम्पाॅवरमेंट) की आपातकालीन बैठक बुलाई गई, जिसमें इस घृणित घटना की घोर निंदा की गयी। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अविलंब पीड़िता के घर व कॉलेज जा कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की जाएगी। तत्पश्चात दिन गुरुवार को डीसी व एसपी से मिल कर उक्त घटना के अधतन प्रशाशनिक कार्यवाई का जायजा लिया जाएगा। प्रशासन से पीड़िता के न्याय हेतु अविलंब कारवाई की मांग के साथ-साथ कॉलेज में समय-समय पर छात्राओं की काउंसलिंग का अनुरोध किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ घटित न हों।  बैठक के बाद महिलाओं की संस्था वी की पूरी टीम पीड़िता के आवास के निवास स्थान के लिये प्रस्थान कर गई। बैठक में अध्यक्ष अमिता रक्षित, सिंघसिनी कुमारी, अन्नू कुमारी, एलिजाबेथ टुडू, मेरेलिना मरांडी, छवि बागची, सुजाता अधिकारी, किरण तिवारी, संगीता सिन्हा, नीतू झा, रेनू दारूका आदि सदस्य उपस्थित थे।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त

$
0
0
जिला योजना समिति की बैठक आज

vidisha map
गृह एवं परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक दस अगस्त को आयोजित की गई है। यह बैठक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में दोपहर दो बजे से प्रारंभ होगी। कलेक्टर एवं समिति के सचिव श्री अनिल सुचारी ने बताया कि बैठक में कृषि, मौसमी बीमारियों की रोकथाम के उपाय, प्रधानमंत्री आवास एवं राजस्व कार्यो की समीक्षा की जाएगी। 

प्रभारी मंत्री का दौरा कार्यक्रम

गृह एवं परिवहन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर दस अगस्त को विदिशा आएंगे। प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक आहूत की गई है। प्रभारी मंत्री श्री ठाकुर का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार दस अगस्त गुरूवार की दोपहर 12 बजे सागर से प्रस्थान कर दोपहर दो बजे विदिशा आएंगे। जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने के उपरांत शाम चार बजे से कार्यकर्ताओं से भेंट एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री सायं छह बजे विदिशा से भोपाल के लिए रवाना होंगे। 


जिला बदर के आदेश जारी

कलेक्टर एवं  जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी ने पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण मंे जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि थाना शमशाबाद अंतर्गत विभिन्न अपराधों में लिप्त अनावेदक रामप्रसाद पुत्र मानकलाल अहिरवार उम्र 49 निवासी पट्टन के विरूद्व मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिले रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर एवं राजगढ़ जिले की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है।

अनंतिम चयन सूची जारी

एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा (ग्रामीण) के अंतर्गत आने वाले आंगनबाडी केन्द्रों मंे रिक्त पदो की पूर्ति की गई है कि जानकारी देते हुए परियोजना अधिकारी ने बताया कि जारी अनंतिम चयन सूची में शामिल आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका के संबंध में दावे आपत्तियां 21 अगस्त तक कार्यालय एकीकृत बाल परियोजना विदिशा ग्रामीण में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में जमा की जा सकती है। जारी अनंतिम चयन सूची अनुसार कार्यकर्ता पद पर ग्राम थान्नेर की आंगनबाडी केन्द्रों हेतु ज्योति शाक्य, बालाबरखेडा के लिए एकता शर्मा का तथा सहायिका पद हेतु छीरखेडा के लिए विनीताबाई लोधी, बल्लाखेडी हेतु विनीताबाई अहिरवार, डांगरबाडा के लिए आरती अहिरवार, खेजडा हेतु कुुसुम बाई यादव, धारूखेडी के लिए सोनिया राजपूत तथा परसोरा हवेली की आंगनबाडी केेन्द्र के लिए सहायिका पद पर निम्माबाई पाल का नाम जारी अनंतिम चयन सूची में शामिल है। 

जिले मंे 542.4 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि बुधवार को जिले में 4.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 9 अगस्त तक 542.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 1053.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। बुधवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार कुरवाई में 2.8 मिमी, लटेरी में आठ मिमी, ग्यारसपुर में पांच मिमी, गुलाबगंज में 22 मिमी तथा नटेरन में तीन मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष तहसीलों मंे वर्षा नगण्य रही।

नवनिर्मित भवन का लोकार्पण आज

प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह दस अगस्त गुरूवार की सायं चार बजे जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र विदिशा का नवनिर्मित भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। हलाली काॅलोनी परिसर में नवनिर्मित उक्त भवन के लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा करेंगे। वही विशेष अतिथि के रूप में विधायक सर्व श्री कल्याण सिंह दांगी, श्री गोवर्धन उपाध्याय, श्री निशंक जैन, श्री वीर सिंह पवार तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन और जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डीबाई अहिरवार शामिल होगी।

मधुबनी : डूबने से बारह वर्षीय किसोर का मौत, 24 घंटा के बाद मृतक का शव बरामद .

$
0
0
kid-died-in-pond-madhubani
अंधराठाढ़ी/मधुबनी( मोo आलम अंसारी ) अंधराठाढी ।जमैला गांव के गंगजला नासी में डूबने से बारह वर्षीय किसोर का मौत हो जाने की खवर है. मृतक किसोर की पहचान गाँव के सज्जन मंडल के पुत्र निकेश कुमार के रूप में हुयी है .दुसरे दिन ग्रामीण  थाना पुलिस एवं प्रशासन के घंटो मसक्कत के बाद लाश को नासी से निकला गया .इसके लिए प्रशासन ने जिला से गोताखोर टीम को भी माँगाया था . शव निकलने के बाद रुद्रपुर थाना पुलिस अपने कब्जे में लेकर  लाश को पोस्टमार्टम  के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है .सुत्रो के मुताविक मंगलवार को तकरीवन ग्यारह बजे दिन में निकेश कुमार अपने घर से भैसी धोने गंगजला नासी में गया था .कुछ देर वाद भैसी लौट कर उनके घर आगया . परन्तु निकेश जब काफी देर तक घर नही लौटा तब उसके घरवालो ने खोजबीन शुरू की . घर के लोगो को उनके डूबने की आशंका हुयी .ग्रामीणों के सहयोग से गंगजला नासी में किसोर को खोजने लगा . नही मिलने पर घर के लोगो ने स्थानीय मुखिया के सहयोग से बीडीओ सीओ एवं रुद्रपुर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी . देर रात तक नासी में खोजबीन किया गया नही मिलने पर रात भर वहां चौकीदार को तैनात  किया गया. दुवारा बुधवार सुबह से अंचल अधिकारी विष्णुदेव सिह ,आरडीओ अलोक कुमार शर्मा ,थानाध्यक्ष कुणाल कुमार मुखिया राजेश कुमार मिश्र अपने तैनाती में तलाशी करायी . जिला से जब तक एस डी आर एफ गोताखोर टीम के सदस्य वहां पहुचते . करीब दस बजे दिन में ग्रामीणों के सहयोग से मृतक का लाश वरामद कर लिया गया .घटना के बाद पुरे गाव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है  .सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर जुटे थे .रुद्रपुर थाना में यूडी कांड दर्ज कर करवाई की जा रही है .मृतक दोनो  भाईमें छोटे थे .उन्हें दो बड़ी बहन भी है .

मधुबनी : केंद्र प्रायोजित कार्यक्रम में भी आधे से अधिक चिकित्सक नदारत .

$
0
0
health-camp-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी रेफरल अस्पताल में बुधवार को स्वास्थ्य जाँच सिविर का आयोजन किया गया था .गर्भवती महिलाओं के लिए जाँच सिविर निर्धारित थी.जाँच में शामिल सभी महिलाओ को स्वास्थ्य कार्ड भी दिया गया . सिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत आधे दर्जन चिकित्सक अनुपस्थित थे . अस्पताल में पांच काउंटर लगाये गये थे। डॉ पीएस झा ,डॉ उमेश राय डॉ राम गोबिंद झा के अलाबे दो आयुष चिकित्सक त्रिवेश गोइत और प्रदीप पासवान तैनात थे. सात तरह का जाँच किया जाना था .हिमोग्लोबिन ,  यूरिन ब्लड सुगर ,ब्लड ग्रुप ,भी डी आरएल, एच ई भी एवं बीपी टेस्ट ।नवजात की जाँच महिला चिकित्सक को करना था .  महिला चिकित्सक डॉ बंदना झा एक बजे के दिन के बाद अस्पताल से जा चुकी थी .बहुत महिलाये समुचित जाँच के हीं बैरंग लौटना पड़े ।भी नही हो सकी . चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी एस झा के मुताविक  कैंप में स्वयं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रहना चाहिय . केंद्र सरकार की यह कार्यक्रम था .लेकिन आधे से अधिक चिकित्सक अनुपस्थित थे .सिविर में काफी संख्या में गर्भवती महिलाये शामिल हुयी थी .ब्लड जाँच के लिए मात्र एक ही काउन्टर था .

पटना : पटना नगर निगम का 29 वार्ड

$
0
0
patna-ward-29
पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल में है 29 वार्ड। इसी में है वार्ड नम्बर-27। कुल वोटरों की संख्या है 23 हजार 380। यह वार्ड ऐतिहासिक स्थलों से पटा है। इस वार्ड में अवस्थित है ऐतिहासिक गांधी मैदान, गोलघर और जादूघर। हां, इस तरह के ऐतिहासिक स्थालों के गरीमा बरकरार रखने का दायित्व है वार्ड पार्षद को। इस कार्य को बखूबी अंजाम दिया है पूर्व वार्ड पार्षद श्री कृष्ण मुरारी यादव ने। अब भूतपूर्व श्रीकृष्ण मुरारी हो गये। अब वर्तमान नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद रानी कुमारी के मजबूत कंधे पर जिम्मेवारी है। पटना नगर निगम बोर्ड में 75 वार्ड पार्षद हंै। वार्ड पार्षद को चाहिए कि वार्ड नम्बर-27 के तमाम लोगों से सहयोग लें और अपने स्व-विवेक से वार्ड नम्बर-27 को उच्च शिखर तक पहुंचा दें ताकि यह वार्ड ‘आदर्श वार्ड’ बन सकें। यहां पर बहुत ही चुनौती है, खासकर स्लम एरिया को विकसित करना है। स्मार्ट सिटी के तहत चीनाकोठी में आलिशान भवन बनना है।  हां, छज्जूबाग, एसके मिमोरिएल के पीछे और अंटाघाट स्लम छूटे रह जाएंगे। यहां पर साक्षरता दर कम है। इनको साक्षरकर विकास के मार्ग पर अग्रसर करवाना है। इस वार्ड में दलित अधिक है। इसके कारण अनुसूचित जाति क्षेत्र घोषित है। 


यह चीनाकोठी नामक स्लम एरिया है। यहां पर गोपाल बिन्द मिलते हैं। दुआ सलाम होने के बाद कहते हैं कि प्रलयकारी 1975 बाढ़ के बाद बिहार राज्य आवास बोर्ड ने नेहरू नगर, चीनाकोठी, बहादुरपुर में एक-एक कमरे का मकान बनाया था। सारी औपचारिकता निर्वाह करने के बाद 1976 में बोर्ड ने पर्चा निर्गत किया। पर्चा तो हाथ में मिला परन्तु मकान किसी और के हाथ में चला गया। अवैध ढंग से मकान कब्जाने वाले के खिलाफ जंग जारी है। गोपाल बिन्द कहते हैं कि जंग लड़ते-लड़ते बाबूजी रामाशीष बिन्द परलोक सिधार चुके। उनके बाद अधूरे कार्य को अंजाम देने में लग गये हैं। यह देखें माननीय उच्च न्यायालय,पटना में दायर वाद संख्या-सी.डब्ल्यू.जे.सी. संख्या-14411/2013 में दिनांक 27.01.2015 को माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा आदेश के अनुपालन में प्रबंध निदेशक, आवास बोर्ड द्वारा पारित आदेश। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में सुनवाई हुई कार्रवाई करते हुए दिनांक 17.03.2015 को 3ः30 बजे तिथि एवं समय निर्धारित की गयी। उक्त तिथि को याचिकाकत्र्ता (गोपाल बिन्द ) उपस्थित हुए एवं अपना पक्ष रखा। उन्होंने उक्त तिथि को बताया कि उनके पिताजी स्व. रामाशीष बिन्द के नाम से मंदिरी, पटना स्थित बेघरों का घर संख्या-38 का आवटन किया गया है। यह आवटन वर्ष 1976 में हुआ है। यह भी बताया कि उनके द्वारा नियमित रूप से निर्धारित रकम आई.डी.वी.आई. बैंक,पटना के खाते में जमा कराया गया है। सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता को वितरित पत्र की मूल प्रति दिखाने को कहा गया। उक्त आलोक में याचिकाकत्र्ता के द्वारा दिनांक 20.03.2015 अभ्यावेदन के माध्यम से सूचित किया गया कि उनके द्वारा रिट याचिका में संलग्नक के रूप में लगायी गई है। मृत्यु प्रमाण-पत्र जो उनके पिताजी रामाशीष बिन्द की मूल काॅपी एवं उनके जीवन काल में प्रस्तुत आवेदन की मूल काॅपी जो रिट याचिका के संलग्न का हिस्सा है प्रस्तुत किया गया है। 

इसी संदर्भ में बोर्ड के कार्यपालक अभियंता,पटना प्रमंडल-2 के द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है एवं बताया गया कि पटना में बाढ़ से क्षतिग्रस्त समाज के कमजोर वर्ग के लिए निर्मित एक कमरे वाले मकान संख्या-38 का आवटन रामाशीष बिन्द पिता चरित्र बिंद, मंदिरी बेघरों के गोलघर के पीछे पटना के नाम से बोर्ड के पत्रांक-8136/आ. दिनांक 11.11.1976 द्वारा किये जाने का उल्लेख है। आवटन पत्र प्रमंडलीय कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। उक्त मकान का आवटन पश्चात एकरारनामा करने हेतु श्री बिन्द कोे प्रमंडल कार्यालय से कई पत्र प्रेषित किया गया। अंतिम पत्रांक 893 दिनांक 28.03.2000 के द्वारा स्मारित किया गया है। परन्तु श्री बिन्द द्वारा कोई पहल नहीं की गयी है। यह भी बताया कि प्रमंडलीय लेजर के अनुसार उक्त मकान के विरूद्ध कोई राशि जमा नहीं है। याचिकाकत्र्ता के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में यह वाद भी रामाशीष बिन्द को मंदिरी स्थित आवंटित बेघरों का घर का मकान संख्या-38 का दखल-कब्जा एवं आवटन/नामांतरण उनके नाम से करने से संबंधित है। याचिकाकत्र्ता के द्वारा रामाशीष बिन्द का मृत्यु प्रमाण-पत्र जमा किया गया है। बिहार राज्य आवास बोर्ड के कार्यालय आदेश संख्या- 3569 दिनांक 27.04.2009 के द्वारा आवेदक की मृत्यु होने पर उनके वैधिक उत्तराधिकारी के नाम पर नामांतरण किये जाने हेतु दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। संपदा के पूर्ण विवरण के साथ नामांतरण हेतु आवेदन पत्र। अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत पारिवारिक सूची की मूल प्रति। बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन का शपथ-पत्र एवं इन्डमिनिटी बाॅण्ड। अन्य उत्तराधिकारी द्वारा बोर्ड द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अनापत्ति शपथ-पत्र की मूल प्रति। इन्डमिनिटी बाॅण्ड एवं शपथ-पत्र पर तत्समय लागू प्रावधानानुसार स्टाम्प लगाया जायेगा। उक्त कागजातों को प्रस्तुत किये जाने एवं उसकी वैधता की जांच किये जाने एवं पूर्ण बकाया राशि जमा किये जाने के बाद नामांतरण की कार्रवाई की जाती है। याचिकाकत्र्ता को निर्देश दिया जाय कि वे नामांतरण हेतु वांछित कागजात जमा करें। उन्हें अध्यतन बकाया राशि जमा करने एवं नामांतरण हेतु सभी कागजात वैध पाये जाने के उपरांत नामांतरण किया जाय एवं मकान संख्या-38 पर दखल-कब्जा प्राप्त करा दिया जाय। इसी आदेश के साथ याचिकाकत्र्ता का अभ्यावेदन निस्तारित किया जाता है। संभी संबंधित को आदेश की प्रति प्रेषित कर दी जाय। ज्ञापांक संख्या-5671 पटना 03.09.2015 प्रबंध निदेशक। आगे कहा कि पर्याप्त जानकारी और राशि नहीं रहने के कारण वाजिब कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं।


इस वार्ड में सामुदायिक भवन नहीं है। सामुदायिक भवन बनवाने की जरूरत है। पेयजल की समस्या है। आरंभ में वार्ड में तीन जलापूर्ति केन्द्र था। न्यू पुलिस लाइन और गोलघर पार्क में निर्मित (2 ) फेल कर गया है। देवी स्थान में निर्मित जलापूर्ति केन्द्र से दूषित पानी गिरता है।  इस वार्ड की पार्षद रानी कुमारी हैं दलित। उन्होंने पिछड़ी जाति के चंदन कुमार से विवाह की हैं। दलित पार्षद कहती हैं कि 1952 में पेयजल पाइप का समायोजन किया गया था। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया। कई जगहों में पाइप कटछट जाने के कारण पेयजल दूषित हो जाता है। सुबह में 6 से 10 बजे तक, साढ़े ग्यारह से एक बजे तक, साढ़े तीन से छः बजे तक और रात्रि साढ़े सात से 9 बजे जलापूर्ति करने का समय निर्धारित है। आपूर्ति करने के बाद ही दूषित और महकता जल मिलने लगता है। खैर, यह पानी पीने से महामारी का रूप धारण नहीं किया है। मगर संभव है कि ऐसा हो सकता है। तब जाकर सरकार की नींद खुलेगी। 

बिहार : संसद से सड़क तक लड़ाई - पप्पू यादव

$
0
0
fight-on-road-to-parliament-pappu-yadv
आज पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में जन अधिकार छात्र परिषद की ओर से आयोजित ‘शिक्षा क्रांति संवाद’ में हमने कहा कि शिक्षा में गुणात्‍मक सुधार और छात्रों के हित के लिए जन अधिकार पार्टी (लो) लगातार संसद से सड़क तक लड़ाई लड़ रही है। इस लड़ाई में छात्रों की भूमिका महत्‍वपूर्ण है। कॉमन एजुकेशन सिस्‍टम, निजी स्‍कूलों में आरटीई का लागू करवाने और इं‍जीनियरिंग, मेडिकल कॉलेजों में फीस निर्धारण की लड़ाई पार्टी मुखरता से लड़ेगी और शिक्षा माफिया के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। हमने छात्रों और युवाओं से बिहार के नवनिर्माण के लिए समय देने की मांग की, ताकि पार्टी निर्णायक लड़ाई लड़ सके। हमने कहा कि सभी समितियों ने शिक्षा में बाजारवाद को खतरनाक बताया है। इसके बावजूद शिक्षा का व्‍यावसायीकरण दुर्भाग्‍यपूर्ण है। सत्‍ता की भूख आदमी को पथभ्रष्‍ट बनाता है। इसके खिलाफ भी युवाओं को सतर्क रहने की जरूरत है। विभिन्‍न देशों में शिक्षा और चुनावी सुधारों में युवा आंदोलनों की चर्चा करते हुए हमने कहा कि किसी भी देश का भविष्‍य युवाओं पर निर्भर है। भारत युवाओं का देश है और यही इसकी ताकत है। भारत का भविष्‍य युवाओं पर निर्भर है।

मधुबनी : जिला कलेक्टर ने घोघरडीहा अंचल, प्रखंड का किया औचक निरिक्षण

$
0
0
dm-madhubani-visited-ghoghardiiha
मधुबनी, 09 अगस्त; आज जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री षीर्षत कपिल अषोक के द्वारा घोघरडीहा प्रखंड एवं अचंल कार्यालय में आर.टी.पी.एस., सामाजिक सुरक्षा पेषंन योजना, एल.पी.सी., इंदिरा आवास योजना का औचक निरीक्षण किया गया। प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के नजारत का भी औचक निरक्षण किया गया।  जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अचंल अधिकारी को निदेष दिया गया कि सभी कार्याे को त्वरित गति से निस्पादन किया जाए। साथ ही साथ घोघरडीहा प्रखंड के जनता की भी समस्या को सुना गया।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images