Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

तमाम अव्यवस्थाओं के बीच खुल गए भगवान केदारनाथ के कपाट

$
0
0
kedarnath temple open
देहरादून, 4 मई । उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के लिए रविवार सुबह साढ़े छह बजे भगवान केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गए हैं. इससे पूर्व भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली शनिवार को गौरीकुंड से प्रस्थान करते हुए अंतिम रात्रि प्रवास के लिए केदारपुरी पहुंची.अब बाबा केदार पूरे छह महीने यहीं प्रवास करेंगे। पिछले वर्ष आपदा के बाद यह यात्रा रविवार को विधिवत् रूप से शुरू हो गयी है। सोमवार को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद चार धामयात्रा शुरू हो जायेगी। गौरतलब हो कि बीते दिन अक्षय तृतीया को यमनोत्री व गंगोत्री के कपाट भी खोले जा चुके हैं। इससे पूर्व शनिवार को ब्रहम बेला पर गौरीकुंड में विद्वान आचार्यों, वेदपाठियों ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी चल-विग्रह उत्सव डोली और साथ चल रहे देवी-देवताओं के निशाणों की पूजा-अर्चना कर आरती उतारी और चल-विग्रह उत्सव डोली गौरीकुंड से रवाना होकर घिनुरपानी, रामबाड़ा व लिनचैली होते केदारपुरी पहुंची. गौरीकुंड सहित विभिन्न यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं ने बाबा केदार की डोली का भव्य स्वागत किया गया. 

kedarnath temple open
डोली केदारपुरी पहुंचते ही भंडारगृह में विराजमान हो गई. उत्तराखंड सरकार ने हिमालयन सुनामी के बाद शुरु हुई चार धाम यात्रा के लिए विशेष इंतजाम किये हैं.हालांकि चारधाम यात्रा में छिटपुट बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. राज्य सरकार द्वारा यात्रियों के बायोमीट्रिक केंद्रों पर बढ़ रही है बायोमीट्रिक जांच के लिए यमुनोत्री मार्ग पर बनाये गये केन्द्रों जानकीचट्टी समेत अन्य पांच काउंटरों में कुल 1497 तीर्थयात्रियों का पंजीकरण किया गया. आंध्रप्रदेश की बायोमीट्रिक संचालक कंपनी त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम द्वारा यमुनोत्री जाने वाले यात्रियों के पंजीकरण के लिए जानकीचट्टी में भी काउंटर खोल दिया गया है. एक जानकारी के अनुसार ऋषिकेश में 585, नारसन में 96, हरिद्वार में 211, जानकीचट्टी में 229 व गुप्तकाशी में 376 तीर्थयात्रियों का पंजीकरण किया गया. कंपनी के सहायक प्रबंधक संकेत सिंह ने बताया कि चारधाम आने वालों के लिए बायोमीट्रिक रजिस्ट्रेशन सिस्टम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. साथ ही आने वाले दिनों में अन्य जगहों पर भी पंजीकरण केंद्र शुरू करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि 2533 यात्रियों का पंजीकरण किया जा चुका है

भारी अव्यवस्थाओं के बीच यात्रा 
kedarnath temple open
रविवार से जब मंदिर के कपाट खुले तो वहीं बमुश्किल तीन-चार सौ लोग ही आ पाये है। पिछले साल 15-16 जून की तबाही के निशान आज भी समूचे इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर आ रहा है। सरकारी अमले द्वारा मरम्‍मत के नाम पर जस्र कुछ पगडंडियां बना दी गई हैं, जमीन पर झांकते कंकाल दिखाई पड़ ही जाते हैं। वहीं इनसे बर्फवारी के बाद निकल रही बदबू यात्रा का औचित्य पर सवालिया निशान लगा रही है। 

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (04 मई)

$
0
0
05 मई को सायं 6 बजे चुनाव प्रचार समाप्त  

शिमला , 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र चौहान ने आज यहां कहा कि लोकसभा के लिए 07 मई, 2014 को होने जा रहे चुनाव के लिए प्रचार अभियान  05 मई, 2014 को सायं 6 बजे अर्थात मतदान समाप्त होने से 48 घण्टे पूर्व समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि 05 मई, 2014 को सायं 6 बजे के उपरान्त निर्वाचन क्षेत्र के भीतर चुनाव प्रचार नहीं किया जा सकेगा। वे राजनीतिक कार्यकर्ता/पार्टी कार्यकर्ता/चुनाव प्रचार कार्यकर्ता इत्यादि उस विधानसभा क्षेत्र में इस दौरान नहीं रह सकेंगे जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान पूरा होने के उपरान्त राजनीतिक कार्यकर्ताओं को क्षेत्र के बाहर भेजने की शर्त राजनीतिक दलों के उन पदाधिकारियों पर लागू नहीं होगी, जोकि प्रदेश प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के ऐसे पदाधिकारियों को अपने ठहराव की जानकारी राज्य मुख्यालय पर देनी होगी और इस समयावधि में उनकी आवाजाही सामान्य रूप से पार्टी कार्यालय और ठहराव के स्थान के मध्य ही होगी। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों/चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों तथा उनके एजेंटों से आग्रह किया है कि वे इस दिशा-निर्देश की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने कहा कि मतदान 07 मई, 2014 को प्रात: 7:00 बजे से सांय 6:00 बजे तक होगा।    
        
निर्वाचन आयोग के निर्देशों को अक्षरश: लागू करें: डा. जसवाल
  • कुल्लू विस क्षेत्र के सैक्टर, पीठासीन व मतदान अधिकारियों को दिए निर्देश
  • अंतिम प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकारियों को समझाईं ईवीएम की बारीकियां


himachal news
कुल्लू, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।     लोकसभा चुनाव के लिए कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में तैनात होने वाले सैक्टर अफसरों और पोलिंग पार्टियों को एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी डा. सुरेश जसवाल की अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय डिग्री कालेज में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सैक्टर अफसरों, पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए डा. जसवाल ने कहा कि वे मतदान प्रक्रिया को स्वतंत्र और निष्पक्षता से पूर्ण करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा-निर्देशों को अक्षरश: लागू करें। उन्होंने पीठासीन व मतदान अधिकारियों को मतदान आरंभ होने से पहले ही मतदान केंद्रों में सभी तरह की आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पीठासीन और मतदान अधिकारियों को इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उनकी सभी तरह की शंकाओं का समाधान भी किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल्ल विस क्षेत्र के सभी सैक्टर अफसरों, पीठासीन अधिकारियों तथा मतदान अधिकारियों ने भाग लिया। 

जिले में 5 से 7 मई तक बंद रहेंगे शराब के ठेके

कुल्लू, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।     जिला दंडाधिकारी कुल्लू एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुल्लू राकेश कंवर ने आज यहां एक प्रैस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि सात मई को होने वाले लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए जिला में चल रहे शराब के सभी ठेके 5 से 7 मई तक बंद रहेंगे। इस दौरान शराब की बिक्री या स्टोरेज पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा किसी भी होटल, रेस्तरां, क्लबों व अन्य प्रतिष्ठानों में भी शराब उपलब्ध करवाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी। इन आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिला दंडाधिकारी ने बताया कि चुनावी प्रक्रिया को सुचारू रूप से चलाने के लिए जिले की सीमाओं पर भी चौकसी बढ़ाई गई है और शराब की बिक्री पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

सात मई को रहेगा अवकाश 

कुल्लू, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।  लोकसभा चुनाव के कारण सात मई को कुल्लू जिला में भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने बताया कि इस दिन सभी सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में छुटटी रहेगी, ताकि सभी अधिकारी, कर्मचारी और कामगार अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी दिहाड़ीदारों व मजदूरों को भी इस दिन का वेतन मिलेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों तथा अन्य अधिकारियों से इस बारे में अधीनस्थ कर्मचारियों को सूचित करने के निर्देश दिए हैं।

भाजपा ने सदैव देष को धर्म/जाति और क्षेत्रवाद के नाम पर बांटा, मोदी भी रहेगें "पीएम इन वेटिगं" -सुधीर

himachal news
धर्मशाला, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।    धर्मशाला-शहरी विकास मन्त्री सुधीर शर्मा ने आज यहां जारी एक बयान में लोगों से अपील की है कि देश और प्रदेश के विकास के लिए कांग्रेस को अपना आर्शिवाद दें तथा उन्होनें यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी देश को एक सशक्त और जबाबदेह सरकार प्रदान कर सकती है, जबकि भाजपा ने सदैव जाति, धर्म, और क्षेत्रवाद के नाम पर जनता को गुमराह करके कई बार सश्रा हथयाई है और उन्होनें कहा कि भाजपा के लोग पहले राम मन्दिर के नाम पर वोट मांग कर अपना उल्लू सीधा करते थे और अब सरदार पटेल के नाम पर लोगों को गुमराह कर रहे है। उन्होनें स्पष्ट शब्दो में कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के लिए मुगेरी लाल के हसीन सपने कभी पूरे नहीं होगें और लालकृष्ण आडवाणी की तरह नरेन्द्र मोदी भी "पीएम इन वेटिगं"ही रह जाऐगें। सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस का लगभग 112 वर्ष पुराना इतिहास है, तथा देश को गुलामी की बेडिय़ों से मुक्ति दिलाने के अतिरिक्त राष्ट्र के विकास में जहां सर्वाधिक योगदान रहा है वहीं पर हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने में कांग्रेस पार्टी तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री मति इन्दिरा गांधी का आर्शिवाद रहा है दूसरी और भाजपा/जनसंघ के शीर्ष नेताओं ने कहा था "स्टेट हुड मारो ठुड"। उन्होनें कहा कि भाजपा की ऐसी विचारधारा कभी भी देश और प्रदेश के हित में नहीं रही है और जब-जब भी भाजपा की सरकार बनी है, विशेषकर हिमाचल प्रदेश में विकास कार्यो के अवरूद्ध होने से लोगों को बड़ी परेशानी हुई है। उन्होनें यह भी कहा कि प्रदेश के सभी वर्ग के लोगों को सस्ती दरों पर राशन प्रदान करने की सोच वीरभद्र सिंह की थी जिन्होनें वर्ष 2007 में इस योजना को चालू करके लगभग 16 लाख परिवारों को राहत पंहुचाई थी और उस दौरान सस्ते राशन पर उपदान देने के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया था जो कि बढक़र 175 करोड़ हो गया है। यही नहीं कांग्रेस ने सश्रा में आतें ही लगभग 12 हजार सामाजिक पैन्शनें स्वीकृत करके गरीब लोगों को राहत पंहुचाई है, इसके अतिरिक्त पैन्शन को बढ़ाकर 500 रू प्रतिमाह किया जबकि 80 साल से अधिक आयु वर्ग के सभी वृद्धों को 1000 रू प्रतिमाह स्वीकृत किया गया। उन्होनें यह भी कहा कि गरीबी रेखा से नीचे रहनें वालों के लिए सस्ता राशन, स्कूली बच्चों के लिए मुुफत वर्दी व किताबें, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत मिलने वाली नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं भी केन्द्र की यूपीए सरकार ही उपलब्धियां है। सुधीर ने यह भी कहा कि सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार खाद्य सुरक्षा अधिनियम, वन रैंक वन पैंन्शन जैसे अनेक कार्यक्रम यूपीए सरकार की देन है जिसे भुलाया नहीं जा सकता, इसके अतिरिक्त भारत निर्माण कार्यक्रम, सर्वशिक्षा अभियान,एनआरएचएम, मनरेगा इत्यादि कार्यक्रम भी इसी यूपीए सरकार की अनमोल देन है जिसका सीधा लाभ आज हर परिवार को मिल रहा है और बेचारी भाजपा अपनी हार को देखते हुए बौखला सी गई है जिसके परिणामस्वरूप अनाप-शनाप बयानबाजी छीटाकशी तथा घटिया राजनीति पर उतर आई है पर इसी पूर्व भाजपा के कार्यकाल में भू-माफिया को बढ़ावा मिला है तथा करोड़ो रू की सरकारी सम्पति को कौडिय़ों के भाव लीज़ पर दिया गया जिसका नुकसान आज तक प्रदेश को भुगतना पड़ रहा है। सुधीर शर्मा ने कांगड़ा-चम्बा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी चन्द्र कुमार के लिए लोगों का आर्शिवाद और भारी मतदान करने की अपील की है और उन्होनें दावा किया है कि इस चुनाव के दौरान चौधरी चन्द्र कुमार भारी मतों से विजयी होगें तथा चारों सीटें कांग्रेस की झोली में जाकर तीसरी बार भी यूपीए सरकार ही सश्रा में आऐगी और भाजपा वेटिगं में ही रह जाऐगी। 

5 मई को सायं 6 बजे से थम जाएगा चुनाव प्रचार

धर्मशाला, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।    जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा सी.पॉलरासु ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2014 के लिए कांगड़ा-एक संसदीय क्षेत्र में 5 मई सोमवार को सायं 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 7 मई को मतदान दिवस होने के कारण 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं ताकि कांगड़ा-एक संसदीय क्षेत्र में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया जा सके।उन्होंने बताया कि किसी भी पार्टी के उम्मीदवार, चुनाव प्रतिनिधि और पार्टी वर्करों द्वारा 5 मई को सायं 6 बजे से 7 मई को सायं 6 बजे तक किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार करने पर प्रतिबंध होगा। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए अन्य क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ता, जोकि कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र के मतदाता नहीं हैं, चुनाव प्रचार समाप्त होने पर कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र में न रहें।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधिकारी, पीठासीन अधिकारी और चुनाव ड्यूटी पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति के हथियार ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में किसी भी प्रकार के हथियार ले जाना वर्जित होगा। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र के 200 मीटर के क्षेत्र में किसी भी पार्टी के उम्मीदवार व राजनैतिक पार्टी अपना बूथ स्थापित न करें और बूथ पर अधिक संख्या में लोगों को इक_ा न होने दें।

शांता की जीत का फायदा पूरे उत्तर भारत को होगा : कमल शर्मा 
  • पंजाब भाजपा अध्यक्ष ने असम हिंसा के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया 

himachal news
धर्मशाला, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)।    पंजाब भाजपा अध्यक्ष कमल शर्मा ने कहा कि असम में जातिए हिंसा की जनक कांग्रेस है और काफी पहले से यह समस्या चली आ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने वोटों की राजनीति को बढ़ावा देते हुए असम को इस हाल में पहुंचाया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनाव के दौरान गुजरात के सिख किसानों का मुद्दा बनाकर कांग्रेस ने पंजाब में वोट बैंक की राजनीति करनी चाही लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो सकी। सारे तथ्य जनता के सामने आ गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांप्रदायिक आधार पर देश को बांटने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस नेताओं व उनके सहयोगियों द्वारा दिए जा रहे बयान इस बात को प्रमाणित करते हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्बदुला ने चुनावी जनसभा में कहा कि दंगों में 30 मुसलमान मारे गए, उसके लिए मोदी जिम्मेवार हैं व कपिल सिब्बल भी ऐसा बयान दे रहे हैं। इससे पहले फारूक अब्बदुला का बयान भी आया था। इससे साफ है कि कांग्रेस ने देश को जातियों, धर्मों, प्रातों व बोलियों आदि में बांटा है। कांगड़ा-चंबा भाजपा प्रत्याशी शांता कुमार के बारे उन्होंने कहा कि शांता कुमार एक सशक्त प्रत्याशी हैं और शांता कुमार का चुनाव जीत कर दिल्ली जाने से हिमाचल ही नहीं पंजाब व जम्मू कश्मीर को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भ्रष्टाचार को जनता बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस को इसका मुंह तोड़ जबाव देगी। पत्रकार वार्ता के दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री किशन कपूर, हिमाचल भाजपा के वक्ता किरपाल परमार,राकेश शर्मा और हिंदवीर कोहली उपस्थित थे। 

भाजपा कांग्रेस की चिंता छोड़ अपनी चिंता करे: धर्माणी

ऊना, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी ने कहा कि भाजपा के प्रत्याशी झूठ को जीतना बढ़ा चढ़ा कर सच में तबदील करने का प्रयास कर रहे है, उतना ही झुठ जनता के सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से अब तक दो बार सांसद कार्यकाल के दौरान करीब 30 करोड़ की राशी संसदीय क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुई, जिसमें से 19.66 करोड़ ही खर्च पाए है। धर्माणी ने कहा कि अनुराग बताए कि शेष राशी क्यों नही आबंटित कर पाए। उन्होंने कहा कि पूर्व मु यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से भी जानना चाहा कि उनके समय की आबंटित राशी क्यो नही खर्च पाए है। धर्माणी ने कहा कि इससे भाजपा के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश होता है, जिसे जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा कार्यकाल के दौरान ऊना की सडक़े धूल फांकती रही और विकास के नाम ठेंगा दिखाने वाली भाजपा आज जिला ऊना में हो रहे विकास पर जनता को गुमराह कर रही है। उन्होंने कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि प्रदेश और देश में एक कांग्रेस की लहर चल रही है, जिसके चलते प्रदेश की चारों सीटे कांग्रेस जीत का देश में यूपीए सरकार का गठन होगा। धर्माणी ने यूपीए सरकार की दस वर्ष की उपलब्धियों को प्रदेश के लोकतंत्रीक ढंाचे को मजबुत करने के लिए उचित कदम बताया। उन्होंने कहा कि जन हितेषी योजनाओ से जहां प्रदेश में स्वास्थय, शिक्षा, सडक़, बागवानी, पर्यटन व उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों ेको बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से भारतीय जनता पार्टी अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए झूठे आरोप लगाकर जनता को भ्रमित कर रही है। इस अवसर पर उनके साथ जिला कांग्रेस प्रवक्ता विजय डोगरा, महासचिव यशपाल राणा व ब्लॉक उपाध्यक्ष एसएन शुक्ला भी साथ रहे 

सेवानिवृत कर्मचारी और उनके सहयोगियों ने कांग्रेस का हाथ थामा

ऊना, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। सदर विधानस ाा हलके के तहत नगर परिषद संतोषगढ़ में शनिवार को बिजली बोर्ड से सेवानिवृत हुए तेजेंद्र सिंह वालिया अपने साथियों सहित कांग्रेस में शामिल हो गए। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी के आदेशानुसार सदर हलके के प्र ाारी यशपाल राणा जिला प्रवक्ता विजय डोगरा व एसएन शुक्ला को वालिया व उनके सहयोगियों को पार्टी में शामिल कराने हेतु ोजा गया। शामिल होने वालों में रणजीत सिंह वालिया, रविंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह सोनू, विरेंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह, जसप्रीत सिंह समेत करीब चालीस लोग थे। इस अवसर पर संतोषगढ़ के कर्मठ पदाधिकारी ागत राम फौजी, मुकेश पुरी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी शहरी फगवाड़ा के अध्यक्ष गुरजीत पाल वालिया, ाूषण पलाद, रोहित कौशल, प्रवीण कुमार शर्मा, अश्वनी सैणी समेत कई लोग उपस्थित थे। जिला प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी में इन लोगों के विधिवत शामिल होने से संतोषगढ़ नगर में कांग्रेस और मजबूत होगी। 

मतदान केन्द्रों में वोटरों को मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं: डीसी 

ऊना, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। जिला निर्वाचण अधिकारी एवं उपायुक्त अभिषेक जैन ने आज यहां बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए आगे आएं और उन्हें मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया हों, यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न रूकूलों में बनाए गए मतदान केन्द्रों पर पानी पिलाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उपनिदेशक सकैंडरी को निर्देश दे दिए गए हैं। इसके अलावा वहां शौचालय की व्यवस्था भी होगी। जिला के 25 ऐसे स्कूल जहां बरामदे नहीं हैं, वहां मतदान के लिए कतार में लगे लोगों को धूप से बचाने के लिए शामियाने लगाए जायेंगे। मतदान केन्द्रों में लाईन लंबी होने पर बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था की जायेगी जहां कुछ कुर्सियां भी रखी जायेंगी। शारीरिक रूप से अक्षम मतदाताओं के लिए मतदान केन्द्रों पर रैंप बनाये गए हैं। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर के अधिकारी मतदाताओं को उनके घर पर मतदान पर्चियां पहुंचायेंगे । इन वोटर स्लिपों के पास होने पर मतदाताओं को कोई अन्य दस्तावेज दिखाने की जरूरत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि 7 मई को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा और सांय 6 बजे तक जारी रहेगा।

मोदी देश की जनता को स्वर्ग बनाने का झूठा सपना दिखा रहे : सोनिया

$
0
0
sonia-in-kullu-rally
कुल्लू, 04 मई (विजयेन्दर  शर्मा)। हिमाचल के कुल्लू की चुनावी सभा में सोनिया गांधी ने बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी देश की जनता को स्वर्ग बनाने का झूठा सपना दिखा रहे हैं जबकि बीजेपी का खुद का रास्ता ही तबाही वाला है।सोनिया गांधी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा, 'बीजेपी के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी की बातों से लगता है कि चुनाव का नतीजा आ चुका है और वह सिंहासन पर बैठ गए हैं।'कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'मोदी एक अहम बात भूल गए हैं कि चुनाव का नतीजा वह नहीं बल्कि जनता तय करेगी। मुझे विश्वास है कि जनता कांग्रेस का रास्ता चुनेगी। 

sonia-in-kullu-rally
सोनिया गांधी ने कुल्लू में सैनिकों की शहादत का मुद्दा उठाया। सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी कुर्सी के लिए शहीदों के नाम का इस्तेमाल करती है। सोनिया गांधी ने कहा, 'हमारे जवान अपनी जिंदगी की परवाह ना करके हमारी और देश की सुरक्षा करते हैं। उनकी सेवाओं का सम्मान करते हुए वन रैंक वन पेँशन लागू की गई। सोनिया गांधी ने एनडीए के शासन पर निशाना साधते हुए यूपीए शासन की उपलब्धियां भी गिनवाईं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'बीजेपी की सरकार गले तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई थी। यूपीए ने मनमोहन सिंह के नेतृत्व में गांव-शहरों के बुनियादी ढांचों को मजबूत करने के लिए योजनाएं लागू कीं। बच्चों को शिक्षा, स्कूल में भोजन, आरटीआई जैसा मजबूत अधिकार दिया। किसानों के कर्ज माफ किए। सोनिया गांधी ने कहा कि कांग्रेस के राज में गरीब, दलित, पिछड़ों, आदिवासियों और महिलाओं को ध्यान में रखकर तमाम योजनाएं बनाई गईं। सोनिया गांधी ने लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (04 मई)

$
0
0
वाहन दुर्घटना में मृतको को प्रेस क्लब झाबुआ ने  दी श्रद्धांजली

झाबुआ --- वाहन दुर्घटना मे धार जिले के तिरला थाने के अन्तर्गत गगात बल बावडी में झाबुआ जिले के रानापुर,बन एवं कंजावानी क्षेत्र के विनीता आयु 24 वर्ष, रमेश गोपाल गोलि 24 वर्ष, इरशाद रईस 26 वर्ष, राकेश रमेषसांलकी एवं दिनेश पिता बदीया की दर्दनाक मृत्य होने तथा 11 व्यक्तियों के घायल होने पर जिला प्रेस क्लब झाबुआ के पदाधिकारी मनोज मेहता ,दौलत भाावसार ,ओमप्रकाष षर्मा ,मनमोहन षाह,ललित पारिक,चंदु प्रेमी,हरिओम षर्मा ,संजय कराडिया,अनिल मुथा,राजेंद्र उपाध्याय आदि ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक जनों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जिला प्रषासन एवं मप्र षासन से इन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करने की मांग की है। प््रेस क्लब उपाध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रषासन जिले के सभी मृतक युवाजनेां को षीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोशणा करें।

वाहन दुर्घटना में मृतको को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि,व्यक्त की संवेदना 

झाबुआ--- वाहन दुर्घटना मे धार जिले के तिरला थाने के अन्तर्गत गगात बल बावडी में झाबुआ जिले के रानापुर,बन एवं कंजावानी क्षेत्र के विनीता आयु 24 वर्ष, रमेश गोपाल गोलि 24 वर्ष, इरशाद रईस 26 वर्ष, राकेश रमेषसांलकी एवं दिनेश पिता बदीया की दर्दनाक मृत्य होने तथा 11 व्यक्तियों के घायल होने पर जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, निर्मला भूरिया, कलसिंह भाबर, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीपसिंह भूरिया, प्रवीण सुराना, मनोहर सेठिया, विजय नायर राजू डामोर, राजेन्द्र सोनी सहित जिले एवं मंडलों के अध्यक्षों ने मृतको को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है । जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेष दुबे ने कहा कि इस घटना स पूरे झाबुआ जिले में शोक की लहर व्याप्त हो गई है तथा भाजपा पीडित परिवारों को इस असह्य वेदना को सहन करने की शक्ति देने की परमात्मा से प्रार्थना करती है तथा घायलांें के प्रति भी संवेदना व्यक्त करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना करती है।

अजमीढ स्वर्णलक्ष्मी  महिला समिति बैंक की बैठक सम्पन्न
  • विधायक बिलवाल ने इसे महिला सशक्तिकरण का उदाहरण बताया 

jhabua news
झाबुआ--- स्वर्णकार समाज की मातृशक्ति द्वारा अजमीढ स्वर्ण लक्ष्मी महिला समिति बैंक  का संचालन करके महिलाओं में जहां आत्मविश्वास में बढोत्तरी करके स्वयं के पांव पर खडे होने का साहस पैदा करने का अनुठा प्रयास किया जारहा है वहीं समाज के जरूरत मंदों को 25 हजार तक का अल्पव्याज दर पर ऋण देकर समाज की महिलाओं में सराहनीय भूमिका का निर्वाह किया जारहा है।  किसी भी क्षेत्र में विकास के लिये महिलाओं की भूमिका अहम होती है।यह महिला सशक्तिकरण का अनुकरणीय उदाहरण है । परिवार एवं समाज के विकास में यह बैंक आगे चल कर निश्चित ही सार्थक भूमिका का निर्वाह करेगा और समाज के आर्थिक तंत्र को मजबुत करने में सार्थक भूमिका निभावेगा । प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार ने भी महिलाआंें के विकास के लिये संवेदनशीलता के साथ कई योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लागू किया है । स्वर्णकार समाज की भावना के अनुरूप समाज की धर्मशाला के लिये समाज को भूमि उपलब्ध कराने में पूर्ण सहयोग दिया जावेगा । उक्त उदबोधन शनिवार रात्री को एक नीजि होटल के सभागृह में श्री अजमीढ स्वर्णलक्ष्मी महिला बेंक समिति की वार्षिक साधारण सभा मे महिलाओं को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कही । समाज  के मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज की महिलाओं द्वारा संचालित इस बैंक की वार्षिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप  में विधायक शांतिलाल बिलवाल उपस्थित थे, विशेष अतिथि रमेशडोसी एडवोकेट एवं समाज के संरक्षक पुष्पकरण सोनी, समाज अध्यक्ष बीएल सोनी , एवं बैंक संचालिका श्रीमती कुंता सोनी के अलावा विमला सोनी, एकता सोनी, लक्ष्मी सोनी, चंचला सोनी, राजकुमारी सोनी, इन्दिरा सोनी, उषा सोनी, शकुन्तला सोनी, मीना सोनी,किरण सोनी सहित बडी संख्या में समाजजन  एवं महिलायें उपस्थित थी । स्वागत भाषण देते हुए संरक्षक पुष्पकरण सोनी ने समाज की गतिविधियों की जानकारी देते हुए इस बेंक को प्रयोगात्मक रूप से प्रारंभ करने की जानकारी देते हुए इसका अनुकरण प्रदेश  भर में किये जाने की बात कहीं । विशेष अतिथि रमेश डोसी ने अपने उदबोधन में हर समाज में इस तरह के महिलाओं के बेंैक की आवश्यकता प्रतिपादित करते हुए कहा कि इससे महिलाओं में आत्मविश्वास के साथ ही आत्मनिर्भरता भी बढेगी ।ं परस्पर विश्वास के माध्यम से चलाई जारही इस बेंक की उन्होने प्रसंशा की । बेैंक की संचालिका श्रीमती कंुता सोनी ने बैंक की स्थापना तिथि 1 सितम्बर 2009 से आज तक हुए आय व्यय का विवरण देते हुए बैंक की गतिविधियों के बारे में बताया कि आज बैेंक की अंशधारी सदस्याओं की संख्या 79 हो गई हेै और आगे भी इसमे सदस्याओं को जोडे जाने का क्रम जारी रहेगा । उन्होने बताया कि वर्ष 2010-11 में 50 हजार, 2011-12 में 83 हजार,2012-13 में 2 लाख 30 हजार एवं 2013-14 में अभी तक 1 लाख का ऋण दिया गया है । बैंक को ब्याज के रूप  में 2010-11 में 9040,रूपये वर्ष 11-12 मे 13 हजार एवं वर्ष 12-13 में 34900 रू. का ब्याज प्राप्त हुआ । बेंक के पास 2 लाख 82 हजार 561 रूपये का कोष उपलब्ध है। बेंक की 2 लाख 35 हजार की एफडी तथा 20 हजार की आरडी संधारित है, वही बचत खातों में 6274 की राशि जमा हुई है ।ं समाज अध्यक्ष बीएल सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए महिलाओं द्वारा संचालित इस बेंैक के कार्यो एवं दिन ब दिन हो रही प्रगति की प्रसंशा करते हुए विधायक से धर्मशाला के लिये जमीन उपलब्ध कराने में सहयोग करने की अपील की । कार्यक्रम का संचालन एकता सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्शन चंचला सोनी ने व्यक्त किया । कार्यक्रम के उपरान्त सहभोज का आयोजन किया गया ।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबूआ--फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर पर सोई थी, रात को पेशाब करने घर के बाहर गई थी, आरोपी  विवेक पिता मानु , धारू पिता जानु , धुमसिंह पिता कान्हा, मुकेश पिता माना, निवासीगण पिटोल पहले से वहां मो0सा0 लेकर खडे थे, आरोपी विवेक ने तुझे अपनी पत्नी बनाउंगा कहकर जबरन मो0सा0 पर बिठाकर उसको अपने रिश्तेदार के यहा ले गये, आरोपी विवेक ने औरत बनाउंगा कहकर उसकी मर्जी के खिलाफ गलत काम किया, विवेक के पिता के आने पर आरोपी उसे छोडकर भाग गये। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में अपराध क्रमांक 307/14, धारा 363,366,376,34 भादवि एवं 3/4 लै.अ.बा.सं.अधि. 2012 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
0000000000000000000000000000000000000000000000000
ट्रक चालक से अभद्र व्यवहार व मारपीट करने पर दो आरक्षक निलंबित 
झाबूआ---वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला एस0पी0सिंह ने बताया कि दिनांक 2/5/2014 को शाम लगभ्राग 07ः20 बजे माछलिया चैकी पर तैनात अश्वारोही बल के आरक्षक सवार 845 प्रमोद राणे एवं 15वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल-बी कंपनी-कैम्प झाबुआ के आरक्षक 114 अजय द्वारा ट्रक चालक महावीर प्रसाद पिता कालुराम रायका, निवासी देवली भीलवाड़(राजस्थान) के साथ माछलिया घाट के आगे ग्राम खाखरा में ट्रक रोककर, अभद्र व्यवहार कर मारपीट की गई।
आरक्षक सवार 845 प्रमोद राणे को इस कार्यालय के आदेश दिनांक 2/5/2014 द्वारा निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र झाबुआ संबद्ध किया गया है। आर0 114 अजय द्वारा किये गये कदाचरण की रिपोर्ट सैनानी, 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर को प्रेषित की गई थी, जिसके आधार पर आर0 114 अजय को सैनानी, 15वीं वाहिनी विसबल इंदौर ने अपने आदेश दिनांक 3/5/2014 द्वारा निलंबित किया है। प्रकरण में प्राथमिक जाॅंच किये जाने हेतु श्रीमती रचना मुकाती भदौरिया, अ0अ0पु0 झाबुआ को आदेशित किया गया है।   
0000000000000000000000000000000000000000000000000
गुरूदेव राजेनद्रसूरिश्वरजी की दीक्षा एवं आचार्य पदवी दिवस पर आयोजित हुए आध्यात्मिक कार्यक्रम 
169 दीक्षा तिथि एवं 148 वां आचार्य पद दिवस मनाया 
झाबुआ--- स्थानीय जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जीनालय एवं श्री राजेन्द्र जयन्त पाठषाला में दादा गुरूदेव राजेन्द्रसूरिश्वरजी मसा की 169 वींदीक्षा तिथि एवं 148 वां आचार्य पाट दिवस पर कई घार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही सामूहिक सामायिकी की गई । श्री संघ सचिव यशवंत भंडारी गुरूदेव की दीक्षा एवं आचार्य पाट दिवस पर श्री बावन जीनालय पर प्रातः श्री भक्तांबरपाठ एवं गुरूगुण इक्कीसा का पाठ किया गया । गुरूदेव की प्रतिमा कापंचामृत से अभिषेक  के पश्चात अष्टप्रकारी पूजन एवं आरती की गई ।  दोपहर को 2 से 3 बजे तक श्रीमती शकुंतला रूनवाल परिवार की ओर से सामूहिक जाप एवं सामूहिक सामयिकी की गई ।जिसमें बडी संख्या में श्राविकायेंउपस्थित थी ।  दादा गुरूदेव की चांदी एवं स्वर्ण बरख सुंदर  अंगरचना रिंकू रूनवाल  परिवार की ओर से की गई । पाठशाला में  सामुहिक जाप का आयोजन भी किया गया ।
पाठशाला में दादा गुरूदेव के बारे में जानकारी देते हुए सुश्रावक संजय मेहता नेबताया कि आज ही के दिन  वैशाखसुदी पंचमी संवत 1903 के दिन राजस्थान के उदयपुर में जैन दीक्षा अंगीकार की और आज ही के दिन संवत 1924 में आहोर राजस्थान मेंआचार्य पद प्रदान किया गया  60वर्ष तक दादा गुरूदेव ने उत्ेकृष्ठ साधु जीवन पालकर लाखो जनो को धर्म मार्ग से जोडा ।
0000000000000000000000000000000000000000000000000

जासूसी कांड की जांच हताशा में उठाया गया कदम : मोदी

$
0
0

narendra modi rally
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद प्रत्याशी नरेंद्र मोदी ने तथाकथित जासूसी कांड की जांच किसी सेवारत न्यायाधीश से कराने के संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के फैसले को हताशा में उठाया गया कदम बताया है। मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा है, "यह उस सरकार का हताशा में उठाया गया कदम है जिसे यह पता चल चुका है कि उसकी पराजय तय है। यह आखिरी दम के उन कार्यो में से एक है, जिसके जरिए सरकार में बैठे लोग अपनी पराजय को उत्सवी बनने का प्रयास कर रहे हैं।"

जासूसी कांड नवंबर में तब प्रकाश में आया था, जब दो खोजी पोर्टल ने एक महिला वास्तुविद के फोन कॉल टैप करने का आरोप लगाया। यह आरोप लगाया कि राज्य के तत्कालीन गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर यह काम किया गया है। मोदी के अत्यंत करीबी शाह पर आरोप है कि उन्होंने मुख्यमंत्री के आदेश पर यह कदम उठाया।

कांग्रेस को 'विजय में विनम्रता और पराजय में दयामय'होने की याद दिलाते हुए मोदी ने कहा, "मौजूदा संप्रग सरकार में कुछ शीर्ष नेताओं ने तो हार की डर से चुनाव लड़ना भी मुनासिब नहीं समझा।"संभवत: अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "जो लोग लड़ रहे हैं वे अपनी तय हार को देख रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में मरणासन्न सरकार का राजनीतिक लाभ के लिए सत्ता की शक्ति का दुरुपयोग अत्यंत असह्य है।"

गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने शुक्रवार को कहा था कि गुजरात के जासूसी कांड की जांच करने के लिए सरकार 16 मई से पहले एक न्यायाधीश की नियुक्ति करेगी। 16 मई को ही आम चुनाव के मतों की गणना होगी और परिणाम घोषित होंगे। 

एनसीपी और नेकां जासूसी कांड की जांच के खिलाफ

$
0
0

praful patel
जासूसी कांड की जांच के बहाने नरेंद्र मोदी की जड़ खोदने पर आमादा कांग्रेस के दो साझीदार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और नेशनल कान्फ्रेंस (नेकां) ने रविवार को मामले की जांच के लिए आयोग गठित करने का विरोध करते हुए कहा है कि इसका समय उचित नहीं है। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए राकांपा नेता और केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने कहा, "आयोग गठित करने का फैसला दिसंबर में लिया गया था। अब जब चुनाव परिणाम आने में महज 10 दिन रह गए हैं तो यह सही समय नहीं है।"

उन्होंने कहा, "आखिरी समय में एक जांच आयोग के गठन का मैं समर्थन नहीं कर सकता।"उन्होंने आगे कहा कि इस आशय का मंतव्य प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को राकांपा प्रमुख शरद पवार के द्वारा पहुंचा दिया गया है। कांग्रेस के एक और सहयोगी नेकां ने भी आयोग के गठित करने के समय को लेकर आलोचना की है।

नेकां नेता और जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्विट किया है, "यदि फैसला दिसंबर में लिया गया था तो उसे लागू किया जाना चाहिए था। पांच महीनों बाद किसी न्यायाधीश की नियुक्ति गलत बात है।"इस बीच मतभेद को देखते हुए कांग्रेस ने कहा है कि इस मुद्दे पर सहयोगियों के साथ बातचीत की जाएगी।

महिलाओं के लिए गुजरात सुरक्षित, बंगाल असुरक्षित : नरेंद्र मोदी

$
0
0

narendra modi bankura
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी ने यहां रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला हैं, इसके बावजूद वह महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने में नाकाम रहीं। गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने यहां एक चुनावी रैली में कहा, "गुजरात में नवरात्रि के दौरान हम शक्ति पूजा करते हैं, जैसे आप बंगाल में दुर्गा पूजा के दौरान करते हैं। लेकिन मेरे राज्य में नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान एक महिला अपनी स्कूटी पर रात के दो बजे भी बिना किसी डर के अकेले कहीं भी जा सकती है।"

ममता ने हाल ही में मोदी को कागजी शेर कहा था। इस बात का जवाब देते हुए मोदी ने कहा, "जहां एक कागजी शेर है, वहां तो बेटियां सुरक्षित हैं, लेकिन केंद्र सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, आपका राज्य महिलाओं खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध वाले तीन राज्यों में क्यों शामिल हैं।"

बिहार की महिला को फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड

$
0
0

martha dodray
संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन अवार्ड से सम्मानित होने के बाद बिहार की स्वास्थ्य अधिकारी को अब नेशनल फ्लोरेंस नाइटेंगल अवार्ड 2014 के लिए चुना गया है। उन्हें पोलियो उन्मूलन में उल्लेखनीय काम करने के लिए यह सम्मान दिया जाएगा। यह जानकारी रविवार को यहां अधिकारियों ने दी। बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड की निवासी और जनजातीय समुदाय से आने वाली मार्था दोर्दाय ने कहा, "मुझे खुशी है कि राष्ट्रपति मुझे पोलियो उन्मूलन अभियान में मेरे काम के लिए सम्मानित करेंगे।" दोर्दाय बिहार के दरभंगा जिले में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ हैं।

सुदूर और दुर्गम गांवों तक खास तौर से गरीब तबके के सैकड़ों बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए कई किलोमीटर तक पैदल यात्रा करने में होने वाली कठिनाई को उन्होंने याद किया। उन्हें अवार्ड के रूप में अंतर्राष्ट्रीय नर्सिग दिवस के मौके पर 50,000 रुपये और एक प्रमाण पत्र दिया जाएगा। यह दिवस नर्स एवं नर्सिग पेशे से जुड़े लोगों की प्रतिभापूर्ण सेवा को सम्मान देने के लिए आयोजित किया जाता है। यह दिवस अंगेज समाज सुधारक और आधुनिक नर्सिग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में मनाया जाता है।

नाबालिग दुष्कर्म पर कैथोलिक पादरी गिरफ्तार

$
0
0

minor rape catholic father
एक कैथोलिक पादरी को रविवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक नौ वर्ष की एक लड़की द्वारा लैंगिक शोषण का आरोप लगाए जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। त्रिसुर आर्कडियोसिस का 44 वर्षीय राजू कोक्कन अप्रैल के आखिरी सप्ताह से फरार था। पुलिस के एक दल ने उसे रविवार को तमिलनाडु में नागरकोइल में पकड़ लिया। नागरकोइल केरल की राजधानी तिरुवनंपुरम से 70 किलोमीटर दूर है।

त्रिसुर जिले के पुलिस प्रमुख पी. प्रकाश ने कहा, "उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे सोमवार शाम तक अदालत में पेश किया जाएगा।"लड़की के माता-पिता द्वारा पुलिस को सूचना देने के बाद पादरी छुपा हुआ था। कोक्कन पर आरोप है कि उसने लड़की के प्रथम पवित्र कम्युनियन से पहले लड़की को एक नया वस्त्र खरीद कर दिया था। लड़की ने शिकायत की कि उसके साथ लैंगिक दुराचार किया गया और पादरी ने अपने मोबाइल पर उसकी तस्वीर भी ली।

नीतीश ने केजरीवाल को समर्थन की मंजूरी दी : त्यागी

$
0
0

k c tyagi
वाराणसी में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करने के जनता दल दल (युनाइटेड) के फैसले को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष शरद यादव की मंजूरी मिल गई है। यह जानकारी पार्टी के प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने रविवार को दी। त्यागी ने कहा, "नीतीश कुमार ने मुझसे कहा है कि मैं वाराणसी जाकर केजरीवाल के लिए प्रचार करूं। उन्होंने बिहार में चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण स्वयं वाराणसी जाने में असमर्थता जताई है।"

त्यागी ने कहा, "मैं इसके लिए शरद यादव से पहले ही अनुमति ले चुका हूं। इसके बाद ही मैं मीडिया में इसकी घोषणा कर रहा हूं क्योंकि मैं पार्टी का प्रवक्ता हूं।"आप नेता अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने के सवाल पर जदयू में मतभेद उभर कर सामने आ गया था। पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने त्यागी की घोषणा को नामंजूर कर दिया था।

विशेष : गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक है ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती

$
0
0
live aaryaavart dot com
भर दे झोली मेरी या मोहम्मद, दमादम मस्त कलंदर, सरकार की चादर सरकार के दर पर, ख्वाजा का दामन नहीं छोड़ेंगे, मेरा ख्वाजा हिन्द का राजा, जैसी सदाएं अजमेर शरीफ में गूंज रही है। मौका है महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाहअलैह का 802वां सालाना उर्स का। बड़ी तादाद में जायरीनों के आवक से दरगाह व आसपास इलाके की रौनक बढ़ गई है। आशिकान-ए-ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में चादर व अकीदत के फूल चढ़ा रहे है। 

इस्लामिक कलेंडर में रजब का महीना बहुत ही अहम् है। यह माह पवित्र माह रमजान के आने की आहट देता है। इस माह अजमेर शरीफ में महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती रहमतुल्लाहअलैह का सालाना उर्स शाही शान-ओ-शौकत के साथ होता है। उर्स पहली से छठीं तारीख तक होता है। इस उर्स में देश-विदेश के विभिन्न खनकाहों के सज्जादानशीन, सूफी, मशायख सहित खासी तादाद में हर जाति व धर्म के आशिकान-ए-ख्वाजा दरगाह पर आते है और दुआ लेकर जाते है। जो भी उनके दरबार में हाजिरी लगाता है, उसकी झोली खाली नहीं रहती है। तकरीबन दस लाख से भी अधिक जायरीन इस उर्स में शिरकत करते है। और मुल्क के अमन और खुशहाली की दुआ करते है। यहां की हर इमारत उनकी आस्था से जुड़ी है। हर कोई उनकी चैखट पर जुमे की नमाज अदा करने की तमन्ना रखता है। कई जायरीन यहां काफी दिनों तक हाजिरी में रहते है। दरगाह और उसके आसपास का इलाका रोशनी से जगमगाने लगता है और सुगंध से महक उठता है। यहां आकर हर खास और आम सारे दुखों को भूल जाता है और मन मांगी मुरादे झोली भरकर ले जाता है। 

ख्वाजा साहब का जन्म 1141ई में ईरान में हुआ था। बचपन से ही वह मानव सेवा से जुड़े रहकर तमाम सोहरत बटोरी। पारीवारिक मोहमाया से हटकर वह रुहानी दुनिया में लीन रहते थे। 12वीं सदी में 50 वर्ष की उम्र में इस्लाम फैलाने के लिए भारत आएं। उन्होंने अपने व्यवहार, सेवाभाव व तालिम से भारत में इस्लाम मजहब फैलाया। सही मायने में सुल्तानुलहिन्द ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गंगा-जमुनी तहजीब के प्रतीक है। उन्हीं की देन है कि भारत में खानकाहों की स्थापना हुई। इन खनकाहों में सभी धर्म के लोग रोजाना आते है और दुआ लेकर जाते है। भारत के लोग जितना ख्वाजा को चाहते है उतना ही पाकिस्तान, बांग्लादेश व अन्य देशों में उनके अकीदतमंद है। ख्वाजा ने लोगों को आपस में मिलकर रहने की तालिम दी। ख्वाजा अल्लाह के ऐसे वली जो सूरज की तरह है, जो सबों को एक साथ रोशनी व गर्मी देते है। वे नदी की ऐसी धारा है जिसमें सभी लोग लाभान्वित होते है। उन्हें भारत में सूफीवाद का संस्थापक कहा जाता है। ख्वाजा कल भी प्रासंगिक थे, आज भी है औ कल भी रहेंगे। उनके द्वारा दी गयी नसीहत से कामयाबी यकीनी है। अन्य दरगाह की अपेक्षा भारत में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती या ख्वाजा शरीफ अजमेर का काफी महत्व है। मक्का के बाद सभी मुस्लिम तीर्थ स्थलों में ख्वाजा साहब का दुसरा स्थान है। इसका निर्माण 13वीं सदी में होना माना जाता है। 




(सुरेश गांधी)

बिहार : इलाज के बाद भी परेशानी बरकरार

$
0
0
pmch administrationपटना। पी.एम.सी.एच.में नन्हा राजकुमार का इजाल हुआ। आज इलाज करवाने के बाद भी परेशानी बरकरार है। वह गांवघर में ठंडे के मौसम में आग ताप रहा था। मां और बाप के द्वारा नन्हा को अपने संक्षरण में रखकर आग नहीं तपवाने से हादसा हुआ। चादर में आग लगने के बाद नन्हा जोर-जोर से रोने लगा। रोने की आवाज सुनने मां-बाप दौड़कर आएं। उसे जल्द में उठाकर पी.एम.सी.एच. ले गए। यहां के आपातकालीन कक्ष में जांच और ड्रेसिंग करके वार्ड में स्थानान्तरण कर दिया गया। 

आग ने दाहिने हाथ तरफ, चेहरे पर और बदन पर प्रभाव जमाया। तीन माह के बाद ठीक हुआ। दाहिने हाथ के केहुनी को मोड़ नहीं सकता है। राजकुमार राम के पिता बिरजू राम ने कहा कि पैसे के अभाव में केहुनी का आॅपरेषन नहीं करवा पा रहे हैं। बिरजू राम मजदूरी करते हैं। उनकी बीबी घर में कार्य करती हैं। गरीबी के दलदल में फंसने से राजकुमार राम का इलाज नहीं होने से परेशान रहता है। 

हालांकि सरकार के द्वारा महादलितों को इलाज करवाने की व्यवस्था करवाने की घोषणा की जाती है। परन्तु दर असल व्यवस्था जमीन पर दिखायी ही नहीं देती है। अगर व्यवस्था रहती तो जरूर ही महादलित लाभ उठा सकते हैं। कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पिटल के सामने गंगा किनारे सुरक्षा तटबंध के अंदर श्मशान घाट के समीप महादलित डोम महाराज रहते हैं। चिराग तले अंधेरा की तरह ही हाॅस्पिटल से डोम महाराज लोगों को फायदा नहीं है। यहां के लोग कुशलक्षेम भी करने नहीं आते हैं। हालांकि हाॅस्पिटल के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास केन्द्र खोल रखे हैं। इस केन्द्र में कार्यकर्ता बहाल किए गए हैं। परन्तु महादलित डोम होने के कारण इनके आशियाना की तरह आंख उठाकर देखते भी नहीं है। इनकी नजर वहीं पर रहती है। जहां कुर्जी होली फैमिली हाॅस्पिटल की प्रशिक्षु परिचारिकाओं को फील्ड विजिट करा सके। अभी दीघा बिन्द टोली, रामजीचक नहर और नाच बगीचा को पकड़कर रखे हैं। यहीं पर परिचारिकाओं को विजिट करवाते हैं। इसी लिए अन्य जगहों पर ध्यान नहीं देते हैं। दीघा मुसहरी और नासरीगंज को टा-टा-बाय-बाय कर चुके हैं। एलसीटी घाट और गौसाई टोला में कभी-कभी जाते हैं। बस इसी तरह से सामुदायिक स्वास्थ्य एवं ग्रामीण विकास केन्द्र के द्वारा कार्य किया जाता है। 




आलोक कुमार
बिहार 

खबर का असर : हरकत में प्रशासन, बालू लदी 3 टकें सीज

$
0
0
  • रपट दर्ज होने के बावजूद नहीं रुक रहा था खनन  

bhaodhi map
भदोही। धड़ल्ले से चल रहे अवैध बालू खनन की खबर छपने के बाद अंततः चुनाव आयोग के निर्देश पर रविवार को पुलिस ने रामपुर घाट पर छापा मारकर बालू लदी तीन टके पकड़कर सीज कर दी। इस मामले पुलिस ने अवैध खनन में लिप्त माफिया विधायक विजय मिश्रा के खिलाफ रपट दर्ज करने के बजाए चालक सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रपट दर्ज कर मामले को फिर से ठंडे बस्ते में डाल दिया। जिलाधिकारी रणवीर सिंह के मुताबिक आज आयोग से निर्देश आया कि रामपुर घाट सहित अन्य घाटों पर बड़े पैमाने पर टके अवैध बालू लादकर जा रही है। इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गयी। पुलिस ने बालू लदी तीनों टकों को पकड़कर सीज कर दिया। चालक के पास विजय फिलिंग स्टेशन के नाम से कई पर्ची समेत अन्य कागजात बरामद हुए है। 

गौरतलब है कि बालू खनन पर पूर्णतः प्रतिबंध है, लेकिन भदोही में यह काम धड़ल्ले से चल रहा है। यह सब सरकार के शह पर बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा के संरक्षण में। बालू खनन माफिया बड़े पैमाने पर अपने काम को अंजाम दे रहे है। वह भी तब जब प्रशासन चुनाव में व्यस्त है और पुलिस की गश्त सामान्य से कहीं ज्यादा है। इसके बावजूद विजय मिश्रा के गूर्गे बड़े पैमाने पर खनन करा रहे थे। यहां सारा अवैध काम श्री मिश्रा के ईशारे पर ही होता है। इसकी शिकायत पर आयोग के निर्देश पर जिलाधिकारी रणवीर की टीम ने गत दिनों ने छापामारी भी की। 

बगैर परमिट के वर्ष 2011 से अब तक लगातार अवैध बालू खनन की पुष्टि के साथ विजय फिलिंग के नाम से अवैध पर्चिया भी पकड़ी गयी, लेकिन जांच अधिकारी ने रिपोर्ट में यह कहकर अज्ञात लोगों के खिलाफ रपट दर्ज करा दिया कि कोई शख्य गवाही नहीं दे रहा। मतलब साफ है, हर बार की तरह प्रशासन इस बार भी बाहुबलि विधायक विजय मिश्रा के काले कारनामों पर पर्दा डालने के लिए आंखे मूंद ली। क्योंकि प्रशासन जानता है कि उक्त माफिया के खिलाफ कोई आवाज उठायेगा नहीं, अगर किसी ने सच्चाई बयां करने की जुर्रत की तो वह हत्या करा देगा या पुलिस प्रशासन से मिलकर गुंडाएक्ट, जिलाबदर कर गृहस्थी लूटवा लेगा। फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जायेगा और अपनी दुकानदारी चलती रहेगी। ऐसे में इस माफिया के खिलाफ कार्रवाई तभी संभव है जब किसी स्वतंत्र जांच एजेंसी से रिपोर्ट तैयार कराई जायेगी, कार्रवाई बड़े स्तर पर हो। 

प्रियंका का फिलहाल राजनीति में आने की सम्भावना से इनकार

$
0
0
priyanka gandhiप्रियंका गांधी वाड्रा ने फिलहाल राजनीति में आने की किसी भी सम्भावना से इनकार करते हुए सोमवार को कहा कि उन्हें नहीं लगता कि लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत मिलेगा। संवाददाताओं से बातचीत में इस सवाल पर कि इस चुनाव में क्या किसी दल को स्पष्ट बहुमत मिलेगा, प्रियंका ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि किसी दल को स्पष्ट बहुमत मिलेगा।'उन्होंने राजनीति में आने की सम्भावना संबंधी सवाल पर कहा, 'मेरा फिलहाल राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है। मेरे बच्चे छोटे हैं। मेरी मंशा है कि बच्चों के थोड़ा बड़े होने तक मैं उनकी देखभाल करूं, क्योंकि हमने बचपन में दादी और पिता को खोकर उस पीड़ा का एहसास किया था इसलिए मैं अपने बच्चों को मां का भरपूर प्यार देना चाहती हूं।'

इस सवाल पर कि क्या हम उम्मीद करें कि आप भविष्य में राजनीति में आएंगी, प्रियंका ने कहा, 'मैं इसके लिए भविष्य में सोचूंगी कि क्या करना है।'प्रियंका ने माना कि अमेठी के लोगों में कुछ वजहों से नाराजगी है। उन्होंने कहा, 'यहां के लोग किसी दल के नहीं हैं, सबका मुझसे दिल का रिश्ता है, लेकिन वे किसी न किसी कारणवश नाराज हैं। इस कारण वे अक्सर विरोध करते हैं लेकिन मैं उन्हें साथ लाने की कोशिश करूंगी।'यह पूछे जाने पर कि अमेठी में इतने दिनों से प्रचार की कमान संभालने के दौरान कैसा माहौल लगा, प्रियंका ने कहा, 'हमें थोड़ी दिक्कतें हुईं तो वे अपने ही संगठन से हुईं। सांगठनिक चुनावों के बाद हमारा संगठन नया था, उन्हें अनुभव नहीं था।'

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें अमेठी और रायबरेली के संगठन की जिम्मेदारी सौंप दी है और वह चुनाव के बाद भी अब हर महीने या दूसरे महीने इन दोनों जगहों पर आती रहेंगी और संगठन को मजबूत करने का काम करेंगी। हाल में खुद को मिली एसपीजी सुरक्षा को अपने काफिले से अलग किए जाने पर प्रियंका ने कहा, 'हमने इस चुनाव में यह महसूस किया कि एसपीजी के लोग जनता के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते हैं, जिससे उन्हें दिक्कतें होती हैं। इसी वजह से हमने पिछले दिनों एसपीजी को अपने काफिले से अलग कर दिया था।'

वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय की वाराणसी जाने की अपील के बारे में पूछे जाने पर प्रियंका ने कहा, 'मैंने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया था, लेकिन मैं प्रचार के लिए वाराणसी नहीं जा रही हूं।'प्रियंका ने कहा कि उन्हें किताबें पढ़ने और खाना बनाने का शौक है।

आयोग को 'पेड न्यूज'के आरोपों की जांच का अधिकार : न्यायालय

$
0
0

supreme court of india
सर्वोच्च न्यायालय ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि निर्वाचन आयोग को 'पेड न्यूज'के आरोपों की जांच करने का अधिकार है। यदि किसी उम्मीदवार ने चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करते वक्त अपने चुनावी खर्च में 'पेड न्यूज'पर खर्च की जाने वाली रकम का जिक्र नहीं किया है तो आयोग इसकी जांच कर सकता है। न्यायमूर्ति सुरिंदर सिंह निज्जर तथा न्यायमूर्ति फक्कीर मोहम्मद इब्राहिम कलिफुल्ला की पीठ ने इस संबंध में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की याचिका खारिज करते हुए यह निर्णय दिया।

सर्वोच्च न्यायालय की पीठ ने चव्हाण की याचिका खारिज करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय के उस निर्णय को बरकरार रखा, जिसमें कहा गया था कि यदि कोई उम्मीदवार चुनाव के दौरान नामांकन दाखिल करते वक्त अपने चुनावी खर्च में 'पेड न्यूज'पर खर्च की जाने वाली रकम का जिक्र नहीं करता है तो आयोग इसकी जांच कर सकता है। चव्हाण ने दिल्ली उच्च न्यायालय के इस निर्णय को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि निर्वाचन आयोग प्रतिदिन इस मामले की सुनवाई कर 45 दिनों के भीतर इस शिकायत का निपटारा करेगा। 

चव्हाण वर्ष 2009 में महाराष्ट्र विधानसभा का चुनाव नांदेड़ में भोकर सीट से जीते थे। उन्होंने 1.25 लाख मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। लेकिन उनके विपक्षी निर्दलीय प्रत्याशी माधव किन्हालकर ने निर्वाचन आयोग में एक शिकायत दर्ज कर चव्हाण पर एक मराठी दैनिक में निश्चित राशि का भुगतान कर 'अशोक पर्व'के नाम से अतिरिक्त परिशिष्ट छपवाने का आरोप लगाया।

चव्हाण और मराठी दैनिक के प्रबंधकों ने हालांकि इससे इंकार करते हुए कहा कि परिशिष्ट के लिए भुगतान नहीं किया गया था। निर्वाचन आयोग ने किन्हालकर के आरोपों की जांच शुरू की, जिसके बाद चव्हाण ने वर्ष 2010 में दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर निर्वाचन आयोग की जांच प्रक्रिया पर रोक लगाने की अपील की। लेकिन दिल्ली उच्च न्यायालय ने इसे खारिज कर दिया, जिसके बाद चव्हाण ने इसे नवंबर 2011 में सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी।

अमित शाह, अबु आजमी पर प्रतिबंध लगाए निर्वाचन आयोग : मायावती

$
0
0

mayavati
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अबु आजमी के विवादित बयानों की निंदा की है। मायावती ने इन दोनों पर प्रतिबंध लगाने और उप्र में इनके प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की है। राजधनी में मॉल एवेन्यू स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए मायावती ने भाजपा और सपा पर पूर्वाचल में माहौल बिगाड़ने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग को अमित शाह और अबु आजमी के उप्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए। इन दोनों ने जिस तरह के बयान दिए हैं, उससे पूर्वाचल का माहौल बिगड़ने का अंदेशा है।"

मायावती ने कहा कि अमित शाह का यह बयान कि आजमगढ़ आतंकवादियों का अड्डा है, बेहद निंदनीय है। शाह के इस तरह के बयानों से आजमगढ़ एवं पूर्वाचल में माहौल खराब हो सकता है। मायावती ने सपा नेता अबु आजमी पर भी निशाना साधा। उन्होंने आजमी के उस बयान की निंदा की, जिसमें उन्होंने सपा को वोट नहीं देने वाले मुसलमानों का डीएनए टेस्ट कराने की बात कही थी। उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग इन दोनों नेताओं के उप्र में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाए।"

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ में सबसे बड़ा आतंकवादी तो भाजपा प्रत्याशी रमाकांत यादव हैं। मायावती ने कहा कि पूरे आजमगढ़ में दलितों और पिछड़ों के साथ अन्याय होता है। उन्होंने कहा, "मैं निर्वाचन आयोग से मांग करती हूं कि आजमगढ़ में चुनाव के दौरान स्थानीय पुलिस को दूर रखा जाए और सारे मतदान केंद्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्ध-सैनिक बलों को दी जाए।"

मायावती ने कहा कि सपा और भाजपा के दो दिग्गज नेताओं की रैलियां सोमवार को फैजाबाद में होनी हैं। उन्होंने कहा, "मैं इन दोनों नेताओं से अपील करती हूं कि जनसभा के दौरान अयोध्या के विवादित मंदिर-मस्जिद मुद्दे को लेकर कोई ऐसा बयान न दें, जिससे पूरे राज्य में माहौल बिगड़ने का खतरा पैदा हो।"

नरेंद्र मोदी को फिर याद आये राम,

$
0
0

modi in faizabad
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य प्रचारक नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राम की परंपरा के साथ कभी विश्वासघात नहीं होगा। मोदी ने यह भी कहा कि गांधी जी ने भी रामराज्य की तारीफ की थी। राम की नगरी अयोध्या के निकट फैजाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि गांधी जी ने भी कभी रामराज्य की तारीफ की थी। उन्होंने कहा, "प्रभु श्रीराम की धरती पर आने का सौभाग्य आज प्राप्त हुआ। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि राम की परंपरा के साथ वादाखिलाफी नहीं होगी।" उन्होंने कहा, "प्राण जाए पर वचन न जाई।"

मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह हमेशा ही पर्दे के पीछे रहकर लाभ लेने का काम करती है। उन्होंने कहा कि मां-बेटे की सरकार ने देश के साथ छल किया है।  मोदी ने कहा, "मां-बेटे की सरकार ने 2009 में वादा किया था कि केंद्र में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो 10 करोड़ नौजवानों को रोजगार दिया जाएगा लेकिन उन्होंने नौजवानों को धोखा दिया है। अटल की सरकार ने छह साल में साढ़े छह करोड़ लोगों को रोजगार दिया था।"

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रचारक रहे गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति ने देश को तबाह कर दिया है। देश को जोड़ने वाली राजनीति होनी चाहिए, तोड़ने वाली नहीं।  इससे पूर्व उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ अन्याय किया है। कांग्रेस ने जो भी योजनाएं बनाई हैं, एक ही परिवार के नाम पर बनाई हैं।

मोदी ने कहा कि यदि पटेल देश के प्रधानमंत्री हुए होते तो देश की हालत दूसरी होती। कश्मीर समस्या हल हो गई होती और गांव और किसान खुशहाल होता। इस सरकार ने पटेल के साथ अन्याय किया है। उन्होंने कहा, "पटेल को न्याय दिलाना हमारा काम है। मां-बेटे की सरकार में सरदार पटेल का नामोनिशान नहीं है। इंदिरा, राजीव के नाम पर चार-पांच हजार योजनाएं चलती हैं लेकिन पटेल के नाम पर एक भी योजना नहीं है।"

मोदी ने कहा, "इतने बड़े महापुरुष के साथ हुए अन्याय का बदला लेने के लिए ही हमने गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी का निर्माण करा रहे हैं।"उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा ये तीनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। ये लोग लखनऊ में कुश्ती करते हैं और दिल्ली में दोस्ती करते हैं। 

केजरीवाल के प्रचार के लिए शरद यादव वाराणसी रवाना

$
0
0

sharad will campaign for kejriwal
जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव सोमवार को वाराणसी के लिए रवाना हो गए। वह वाराणसी में आम आदमी पार्टी आप के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करेंगे। यादव, इसके पहले वाराणसी से लगे भदोही संसदीय क्षेत्र में जद (यू) प्रत्याशी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। शरद ने वाराणसी रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों के साथ चर्चा में कहा कि उन्होंने पार्टी के फैसले के अनुसार वाराणसी जाने का फैसला किया है। 

शरद ने कहा, "वह किसी पार्टी या उम्मीदवार के लिए नहीं पूरे देश के लिए वाराणसी जा रहे हैं। बनारस की पहचान तहजीब और संस्कृति के लिए है, जहां कबीर भी हुए थे।"शरद यादव आप उम्मीदवार अरविन्द केजरीवाल के लिए वाराणसी में प्रचार करेंगे और वोट मांगेंगे। 

उल्लेखनीय है कि जद (यू) महासचिव और प्रवक्ता क़े सी़ त्यागी ने पार्टी के नेताओं द्वारा वाराणसी जाकर आप के प्रत्याशी केजरीवाल के पक्ष में प्रचार करने की घोषणा थी, परंतु इस घोषणा के दो दिनों बाद शनिवार को जद (यू) के बिहार प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा था कि पार्टी का कोई भी नेता वाराणसी में चुनाव प्रचार करने नहीं जाएगा। उन्होंने त्यागी के बयान को जल्दबाजी में दिया गया बयान बताया था। 

वाराणसी में आप उम्मीदवार केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
डाक-मत पत्र गणना टेबिल पर ह¨ सकेगी एक एजेन्ट की नियुक्ति 

sehore map
मतगणना केन्द्र में डाक-मत पत्र गणना टेबिल पर प्रत्येक उम्मीदवार क¨ एक एजेन्ट नियुक्त करने की अनुमति ह¨गी। भारत निर्वाचन आय¨ग ने निर्देश दिये हैं कि अधिक संख्या में डाक-मत पत्र ह¨ने अ©र मतगणना कार्य में शीघ्रता लाये जाने की आवश्यकता क¨ देखते हुए अतिरिक्त टेबिल लगाना ह¨ त¨ उसकी पूर्व सूचना उम्मीदवार¨ं क¨ दी जाना चाहिए। आय¨ग ने कहा है कि डाक-मत पत्र¨ं की मतगणना की प्रक्रिया विशेष रूप से प्रपत्र-13 “अ” की घ¨षणा के अनुसार पर्यवेक्षक बहुत निकट से निरीक्षण करेगा। परिणाम घ¨षणा के बाद पर्यवेक्षक अपना प्रतिवेदन देते समय डाक-मत पत्र¨ं की गणना में अपनाई गई प्रक्रिया का विस्तृत विवरण देगा। इसमें मतगणना में प्राप्त मत पत्र¨ं, निरस्त डाक-मत पत्र, डाक-मत पत्र¨ं की गणना के लिए लगाई गई टेबिल की संख्या तथा डाक-मत पत्र¨ं की गणना में लगे कुल समय का उल्लेख ह¨गा।  भारत निर्वाचन आय¨ग ने निर्देश¨ं में कहा है कि किसी भी डाक-मत पत्र क¨ इसलिए निरस्त न किया जाए कि प्रपत्र-13 “अ” पर सील नहीं लग पाई जबकि अभि-प्रमाणित करने वाले अधिकारी ने अपने नाम व पद नाम का विवरण दे दिया ह¨। किसी भी डाक मत पत्र क¨ केवल इसलिए भी निरस्त न किया जाएकि उसके बाहरी आवरण “ब” (प्रपत्र-13 स) पर भेजने वाले निर्वाचक के हस्ताक्षर नहीं है। 

मतगणना के दिन 16 मई को रहेगा ड्राय-डे

प्रदेश में 29 संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव की मतगणना 16 मई को 51 जिला मुख्यालय पर होगी। कानून एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अनुशंसा पर राज्य शासन ने 16 मई को शुष्क दिवस (ड्राय-डे) घोषित किया है। इस संबंध में अधिसूचना भी जारी की गई है। मतगणना दिवस पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 155-ग के तहत शराब का विक्रय नहीं किया जायेगा। मदिरा की दुकानें, होटल-रेस्टोरेंट, क्लब एवं अन्य सेलिंग प्वाइंट में 16 मई को शराब-बिक्री की अनुमति नहीं होगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने प्रमुख सचिव वाणिज्यिक कर को पत्र लिखकर आबकारी कानून को सख्ती से लागू करवाये जाने के निर्देश दिये हैं। निर्देश में कहा गया है कि मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने संबंधी कार्रवाई की जाये। ड्राय-डे पर नियम तोड़े जाने पर दोषी व्यक्ति को 6 माह तक के कारावास एवं दो हजार रुपये के अर्थ दण्ड से दण्डित किया जायेगा।

मतगणना एजेन्ट को तय स्थान के अलावा अन्य स्थान पर जाने की अनुमति नहीं होगी

भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की मतगणना में राजनैतिक दलों और उम्मीदवार के मतगणना एजेन्टों के प्रवेश और बैठने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किये हैं। प्रदेश में 16 मई को 29 संसदीय क्षेत्र की मतगणना 51 जिला मुख्यालयों पर होगी। निर्वाचन आयोग ने मतगणना एजेन्टों के मतगणना केन्द्र में बैठने के प्रबंध के संबंध में निर्देश दिये हैं। आयोग ने कहा है कि वरीयता क्रम के अनुसार एजेन्ट के बैठने की व्यवस्था की जाए। मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दल, मान्यता प्राप्त राज्य स्तरीय राजनैतिक दल और अन्य प्रदेशों के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल (जिन्हें मध्यप्रदेश में चुनाव-चिन्ह इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है,) पंजीकृत मान्यता विहीन राजनैतिक दल के उम्मीदवारों और निर्दलीय उम्मीदवारों के मतगणना एजेन्ट को क्रम से प्राथमिकता दी जाएगी। मतगणना एजेन्टों को आवंटित सीटों के स्थान पर ही बैठने की अनुमति होगी। एजेन्ट अपने निर्धारित स्थान के अलावा काउंटिंग हॉल में अन्य जगह नहीं आ-जा सकेंगे। मतगणना केन्द्र में केवल अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी को मतगणना के तीन दिन पहले उम्मीदवारों से प्रपत्र-18 में मतगणना एजेन्टों की सूची दो प्रति में प्राप्त करने के लिए कहा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी किसी कारण से नियुक्त एजेन्ट को प्रपत्र-19 के द्वारा निरस्त या बदल सकेंगे।

प्रवेश परीक्षा 18 मई को

शासकीय संभागीय आवासीय विद्यालय कटरा हिल्स, भोपाल में अनुसूचित जाति के प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए कक्षा छटवीं एवं नौवीं में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा 18 मई को आयोजित की गई है। मैरिट के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को रिक्त सीटो के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रवेश के लिए जो पात्रताएं निर्धारित की गई है उनमें आवेदन पत्र के साथ मध्यप्रदेश का मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न करनी होगी। वर्ष 2014-15 में प्रवेश के लिए जो छात्र आवेदन करना चाहते है उन्हे उसके पूर्व की परीक्षा प्रतिशत अंको अथवा बी गे्रड से उत्तीर्ण होना चाहिए। प्रवेश हेतु चयन परीक्षा शासकीय संभागीय आवासीय विद्यालय कटरा हिल्स, भोपाल में 18 मई रविवार को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। ततसंबंध में अन्य विस्तृृत जानकारी के लिए आदिम जाति कल्याण विभाग के कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (05 मई)

$
0
0
जनसुनवाई,जनशिकायत के प्रकरणो का निराकरण सात दिवस में करे
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

झाबुआ --- सिलीकोसिस पीडित परिवार के कमायु सदस्य की मृत्यु हो जाने से जो बच्चे अनाथ हुए है, उनका सर्वे करवाये एवं उनके विकास के लिए योजना बनाएॅ। शासकीय योजनाओं से संबंधी ऋण स्वीकृति प्रकरणों में 15 मई तक जो बैंक प्रकरण में लोन स्वीकृत नहीं करती है। उस बैंक के ब्रांच मैनेजर के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। वृक्षारोपण के लिए उद्यानिकी विभाग एवं जिला पंचायत सीईओ मिलकर हितग्राही चयनित कर कार्य 15 मई तक स्वीकृत करवाये। जनशिकायत के प्रकरण में कार्यवाही एक सप्ताह से अधिक समय तक लंबित ना रहे। यह सुनिश्चित करे।  जनसुनवाई का निराकरण आॅनलाइन अपने स्तर से करे। टी.एल एवं जनसुनवाई में प्राप्त शिकायत के निराकरण पत्र पर लिखी गई समयावधि में प्रकरण का निराकरण करे। एसडीएम अपने  क्षेत्र के वनाधिकार पत्रों के प्रकरणो के निराकरण के लिए सबडीवीजनल स्तर की समिति की बैठक करे एवं निर्णय ले। प्रकरणों का निराकरण सात दिवस में करे। उक्त निर्देश आज 5 मई को कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में जनशिकायत, समयावधि पत्र जनसुनवाई, एवं टेली समाधान की आन लाईन समीक्षा विभाग वार कर आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक में एडीएम श्री धर्मेन्द्र कुमांर सिह, जिला पंचायत सीईओ श्री धनराजू एस. सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

उत्कृष्ट खिलाडियों को खेलवृत्ति के लिए आवेदन 31 मई तक आमंत्रित
      
झाबुआ ---प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खिलाडियों को प्रोत्साहित करने हेतु जिले के उत्कृष्ट खिलाडियों को वर्ष 2014-15 हेतु खेलवृत्ति प्रदान की जाना है। जिसके आवेदन 31 मई 2014 तक स्वीकार किये जावेगे। उसके पश्चात किसी भी खिलाडी का आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा, आवेदन वही खिलाडी कर सकतें हैं, जिन्होने स्वीकृत खेलो में राज्य स्तर पर प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान प्राप्त किया हो, चाहे वह अध्ययनरत हो या गैर अध्ययनरत आवेदन कर सकता है, किन्तु उसकी आयु दिनांक 31 जनवरी 2014 को 19 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए, वह जिले का मूल निवासी हो, आवेदन कर सकता है। आवेदन पत्र बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ, कलेक्टर कार्यालय के पीछे कार्यालयीन समय में प्राप्त कर सकते है। आवेदन हेतु अपने मूल प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है।

अधिकारी बिना अवकाश स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोडे
     
झाबुआ ----लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2014 हेतु जिले के अधिकारियों/कर्मचारियों के अवकाश प्रतिबंधित किए गए थे। यह भी आदेश दिए गए थे कि बगैर स्वीकृति के मुख्यालय नहीं छोडा जाये। परन्तु कुछ अधिकारियों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर बी. चन्द्रशेखर ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि भविष्य में अवकाश लेने एवं मुख्यालय छोडने के पूर्व अनुमति प्राप्त करे।

सत्यसाई समिति द्वारा आज मनाया जावेगा ईश्वरम्मा दिवस 

jhabua news
झाबुआ --- श्री सत्यसाई सेवा समिति द्वारा आज 6 मई मंगलवार को भगवान श्री सत्यसाई बाबा की माताजी  ईश्वरम्मा का निर्वाण दिवस पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ विवेकानंद कालोनी में शरद पंतोजी के निवास स्थित सत्यधाम पर मनाया जावेगा । समिति कन्वीनर राजेन्द्रसोनी, नगीनलाल पंवार, ओम प्रकाश नागर, रामसिंह सिसौदिया एवं गजानन यावले ने बताया कि सत्यधाम पर प्रातः औंकारम सुप्रभातम होगा । प्रातः 10 बजे नारायण सेवा आयोजित होगी । सायंकाल साढे सात बजे से सत्यधाम पर सर्वधर्म नामसंकीर्तन आयोजित होगें । इस अवसर पर ओम प्रकाश नागर द्वारा बाबा की माताजी ईश्वरम्मा के जीवन वृत पर सम्बोधन होगा । महा मंगल आरती के बाद विभूति प्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।
फोटो--

चोरो हजारो के जेवर पर हाथ साफ किया

झाबूआ---फरियादी रमेश पिता कैलाश नारायण बोहरा उम्र 55 वर्ष निवासी झाबुआ ने बताया कि वे अपने घर में सोये थे, कोई अज्ञात बदमाशों ने घर में घुस कर एक सेमसंग मोबाइल-दो सिम वाला, नगदी 3500 व एक सोने का मंगल सूत्र एक तोले के कान की झुमकी वजन 7.8 ग्राम, दो सोने की अंगुठी कीमत 45000/-रू,. कुल कीमती 54000 हजार का सामान चुरा ले गये। प्र्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ मेंें अपराध क्र0 310/14, धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। फरियादी पानसिंह पिता मुणिया उम्र 34 वर्ष निवासी थांदला ने बताया कि वे अपने घर में सोये थे कोई अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर सोने की झुमकी 18 ग्राम, एक कान का सोने का वजनी 8 ग्राम, एक सोने की अंगुठी 6 ग्राम, पायल चांदी की चुडिया, कडा चांदी का 250 ग्राम तथा दो मोबाइल चुराकर ले गये। प्र्रकरण में थाना थांदला मेंें अपराध क्र0 221/14, धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्थाई वारंटी गिरफ्तार 

झाबूआ--वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि आरोपी शरदचन्द पिता गुकुलचन्द शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी राधाकृष्ण मार्ग झाबुआ के विरूद्ध थाना कोतवाली का फौ0मु0नं0 402/08, धारा 4-क धुत अधि. का माननीय सीजेएम न्यायालय झाबुआ नेे स्थाई वारंट जारी किया था। स्थाई वारंटी शरदचन्द शर्मा को  दिनांक 04/05/2014 को उनि एस0डी0सिंह, प्र0आर0 90 प्रवीण, आर. 333 दिलीप तैनात थाना कोतवाली झाबुआ द्वारा पकड़ा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थाई वारंटी शरदचन्द की गिरफ्तारी पर पुलिस टीम को बधाई दी है एवं पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

सर्व ब्राहम्ण समाज ने कार्यकर्म की समीक्षा कर लिए निर्णय 

झाबुआ--- तीन दिवसीय परशुराम जयंति समारोह एवं शोभायात्रा के संसपन्न होने पर समाज की समीक्षा बैठक स्थानीय जगदीश मंदिर पर रविवार की संध्या को युवा संगठन के तत्वाधान में आयोजित की गई। युवा संगठन के मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे। उन्होने कार्यक्रम की सराहना एवं कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए युवा संगठन द्वारा तीन दिवसिय जयंति समारोह की पूर्ण रूप से समीक्षा की गई एवं परिलक्षित हुई आंशिक कमियों को दूर करने का प्रस्ताव पारित किया। समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा आगामी दीपावली मिलन समारोह एवं अन्नकूट महोत्सव को मनाने का प्रस्ताव रखा गया जो सर्व सम्मति से पारित किया गया एवं समाजजनों ने तय किया की समाज के आगामी उददेश्य के तहत विशेशकर समाज के प्रसंगों में सुचना मिलने पर समाजजन तेजी से एकत्रित हो और सहानुभूति एवं सहयोग प्रदान करें। समाज के प्रतिभाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्पर्धा आयोजित कर को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्पर्धा आयोजित कर  उस प्रतिभा को समाज के समक्ष लाने का प्रयास करें। सर्व ब्राहम्ण का एक सुचना पटल राधा कृष्ण मंदिर पर तुलसीदास बैरागी के यहां स्थायी तोर पर लगाया जा रहा है जिससे समाजजनों को सामाजिक गतिविधियों की सुचना समय समय पर प्राप्त होती रहे। वरिष्ठजनों ने कहा कि समाज की धर्मशाला के लिए शासन से भूमि आवंटन की प्रक्रिया के लिए भी प्रयत्न किए जायेगे। बैठक में डाॅ केके त्रिवेदी  एवं राजेन्द्र जोशी , रमेशचंद्र उपाध्याय, तुलसीदास बैरागी, शशिकांत शर्मा, हरिहर पांडे एवं समाजजन उपस्थित थे। युवा संगठन ने जयंति समारोह को सफल बनाने पर समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>