Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

चारा घोटाला मामले में जगन्नाथ और सजल न्यायालय में पेश हुए

$
0
0
jagannath-mishra-sajal-in-cbi-cpurt-fodder-scam
रांची 16 अगस्त, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. जगन्नाथ मिश्र और झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती बहुचर्चित चारा घोटाला के नियमित मामले 68 ए /96 में आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में पेश हुए। विशेष न्यायाधीश एस. एस. प्रसाद की अदालत में श्री मिश्र और श्री चक्रवर्ती ने अपना-अपना बयान दर्ज कराया। चारा घोटाला का यह मामला चाईबासा कोषागार से 32 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का है। श्री मिश्र ने बाद में बताया कि जो सवाल अदालत ने उनसे पूछा उसका जवाब उन्होंने दिया है। वहीं, उनके अधिवक्ता ने कहा कि श्री मिश्र पर जो आरोप लगे हैं उसे सीबीआई साबित नहीं कर पायी है।


बिहार के 14 जिलों में बाढ़ की विभीषिका, 84 लोगों की मौत

$
0
0
bihar-flood-14-district-effected-toll-reaches-84
पटना 16 अगस्त, नेपाल और बिहार में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के 14 जिलों में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे 90 लाख से अधिक लोगों को युद्ध स्तर पर राहत पहुंचाने में जुटे सेना के जवानों को कड़ी मसक्कत करनी पड़ रही है और बाढ में अबतक 84 लोगों की मौत हो चुकी है। आपदा प्रबंधन विभाग के आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि बाढ़ के कारण पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, कटिहार, मधेपुरा, सुपौल, पूर्वी एवं पश्चिम चंपारण, दरभंगा, मधबुनी, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और सारण जिलों के 97 प्रखंड प्रभावित हुए हैं। इन जिलों में करीब 90 लाख की आबादी बाढ़ से प्रभावित है। सूत्रों ने बताया कि इन 14 जिलों में राष्ट्रीय आपदा बल (एनडीआरएफ) की 22 टीम के 949 जवान अपनी 100 नौकाओं और राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ) की 15 टीम के 421 जवान अपनी 82 नौकाओं के साथ 24 घंटे राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ चिकित्सकों के चलंत दस्ता को भी प्रभावित इलाकों में लगाया गया है । सूत्रों ने बताया कि इसी तरह सेना की सात कंपनियों को प्रभावित इलाकों में दो दिन पूर्व से ही लगा दिया गया है। सेना के 630 जवान अपनी 70 नौकाओं के साथ 24 घंटे प्रभावित इलाकों में राहत कार्य में लगे हैं। बाढ़ से सर्वाधिक प्रभावित सीतामढ़ी, मधुबनी, पश्चिम एवं पूर्वी चंपारण जिले के निचले इलाकों में सेना की तीन कंपनियों को विशेष तौर पर लगाया गया है। बाढ़ प्रभावित 14 जिलों में फंसे हुए लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए वायुसेना के दो हेलीकॉप्टर दो दिन पूर्व से ही लगा हुआ है। वहीं, एक अन्य हेलीकॉप्टर पश्चिम चंपारण के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री उपलब्ध कराने में जुटा है। हेलीकॉप्टर से सूखे खाद्य सामग्रियों के साथ ही रोजमर्रा के लिये इस्तेमाल होने वाले सामानों को बाढ़ पीड़ितों के बीच गिराये जा रहे हैं। प्रभावित इलाकों में प्रशासन की ओर से 261 राहत शिविर लगाये गये हैं। कई जिलों में इन शिविरों के अलावा पशु राहत शिविर भी ऊंचे स्थानों पर बनाये गये हैं। प्रभावित इलाकों से अबतक दो लाख 25 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। राहत शिविरों में लोगों को मुफ्त भोजन की व्यवस्था की गयी है। साथ ही शिविरों के निकट चिकित्सकों की भी तैनाती की गयी है । 


bihar-flood-14-district-effected-toll-reaches-84
किशनगंज जिले में बाढ़ के पानी से चार तथा कटिहार जिले में दो लोगों की डूबकर मौत होने की सूचना मिली है। इसके अलावा अररिया, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण और कटिहार जिले में पानी की तेज धार की चपेट में आ जाने से कुछ पशुओं की भी मौत हो गयी है। इसके अलावा बाढ़ में डूबने तथा सर्पदंश से किशनगंज में 10, अररिया में 20, पूर्वी चंपारण में 11, सुपौल, मधुबनी एवं कटिहार में चार-चार , पश्चिम चंपारण में 14, दरभंगा में तीन और सीतामढ़ी जिले में सात लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। हालांकि आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से बाढ़ से अबतक 51 लोगों की मौत होने की पुष्टि की गयी है। बाढ़ के कारण पश्चिम चंपारण जिले का गोरखपुर से रेल संपर्क अभी भी टूटा हुआ है वहीं किशनगंज रेलवे स्टेशन के निकट रेल पटरी पर बाढ़ का पानी आ जाने से पिछले तीन दिनों से रेल परिचालन ठप है। किशनगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी के तेज बहाव के कारण उत्तर पूर्वी भारत का संपर्क टूट गया है। इसी तरह मुजफ्फरपुर जिले में बागमती नदी के रिंग बांध के क्षतिग्रस्त हो जाने से गायघाट के तीन पंचायतों का कल से ही जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। शिवदाहा पंचायत पूरी तरह से टापू नजर आ रहा है और यहां के लोगों को नौकाओं की मदद से ऊंचे स्थानों पर ले जाया गया है। निकट के कुछ अन्य गांवों में भी बाढ़ का पानी फैल गया है। केन्द्रीय जल आयोग के अनुसार, गंगा साहेबगंज में लाल निशान से 34, कमला बलान झंझारपुर में 158, अधवारा समूह कमतौल में 120, कोसी बलतारा में 213, बागमती बेनीबाद में 75, महानंदा ढ़ेंगरा घाट में 125 और गंडक नदी डुमरिया घाट में 133 सेंटीमीटर ऊपर है। इसके अलावा गंगा, घाघरा, गंडक, बुढ़ी गंडक, अधवारा समूह और कोसी नदी के जलस्तर में कुछ स्थानों पर जहां लगातार वृद्धि हो रही है वहीं कुछ स्थानों पर इसमें कमी भी देखी जा रही है। केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के सूत्रों ने बताया कि गंडक नदी में आये उफान के कारण गोपालगंज जिले के बरौली प्रखंड में सलेमपुर छरकी क्षतिग्रस्त हो गया। क्षतिग्रस्त स्थल पर सिंचाई विभाग के अभियंता मरम्मति कार्य के बाद लगातार चौकसी बरत रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान में कहा है कि बिहार की सभी नदियों के जलग्रहण क्षेत्रों में साधारण से मध्यम वर्षा होने की संभावना है । 

सारण मुख्य तंटबंध सुरक्षित : राजीव रंजन

$
0
0
saran-main-dam-safe-lalan-singh
पटना 16 अगस्त, बिहार के जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने गोपालगंज जिले में गंडक नदी के सारण तटबंध के क्षतिग्रस्त हो जाने की अटकलों पर विराम लगाते हुये आज कहा कि यह तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है।  श्री सिंह ने यहां कहा कि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हुई भारी वर्षा से गंडक नदी में बाल्मीकिनगर बराज से 5.35 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे गोपालगंज जिले में बरौली प्रखंड के सलेमपुर छरकी पर पानी का दबाव बढ़ने के कारण परसौनी के निकट सारण तटबंध का ढलान 50 मीटर की लंबाई में क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य कराकर इसे सुरक्षित बनाया जा रहा है। मंत्री ने कहा कि ढलान के क्षतिग्रस्त होने का अर्थ तटबंध का टूटना नहीं होता है। सारण मुख्य तटबंध के एक किलोमीटर के दायरे में कोई गांव नहीं है इसलिए यहां फैला पूरा पानी डुमरी बांध से गंडक नदी में चला जाएगा। हालांकि इस रीच में कुछ स्थानों पर सीपेज हुई थी, जिसे आवश्यक कार्य कराकर नियंत्रित कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “ढलान की मरम्मति के लिए गोपालगंज के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर कैंप कर रहें हैं। वहीं, विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह और मैं स्वयं स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा हूं।” 


श्री सिंह ने अररिया, किशनगंज और कटिहार जिले में आई बाढ़ के कारणों का उल्लेख करते हुये कहा कि पिछले चार दिनों के दौरान इन जिलों में करीब 200 मिलीमीटर और नेपाल के विराटनगर में 476 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण परमार, कनकई और बकरा नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया कि ये जिले पूरी तरह से बाढ़ की चपेट में आ गये। उन्होंने कहा कि इन तीनों नदियों के महानंदा नदी में मिलने से इसके जलस्तर में भी रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई। महानंदा के कारण कटिहार में आई बाढ़ की स्थिति भयावह हो गयी है। उन्होंने कहा कि महानंदा की एक विशेषता रही है कि इसमें जितनी तेजी से पानी आता है उतनी ही तेजी से निकल भी जाता है इसलिए इन जिलों में भी स्थिति जल्द ही सामान्य हो जाने की उम्मीद है। मंत्री ने कहा कि नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण कोसी नदी में 11 से लेकर 14 अगस्त लगातार तीन लाख 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। हालांकि अब इस नदी के जलस्तर में कमी हो रही है और इसके सभी तटबंध सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि इस नदी के बांध के भीतर के गांवों में पानी घुसना आम बात है। वैसे तटबंध के बार के इलाकों पर इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा है। उन्होंने कहा कि कोसी से निकलने वालों नहरों पर पानी का दबाव देखा जा रहा है। श्री सिंह ने कमला बलान नदी में उफान से दरभंगा जिले में कई तटबंध टूटने की सूचना पर कहा कि इस नदी में पानी का दबाव बढ़ने से इसका जलस्तर 53.40 मीटर तक बढ़ गया, जो खतरे के निशान से 3.40 सेंटीमीटर अधिक है। इसके कारण जिले के घनश्यामपुर प्रखंड के बौर गांव के निकट कमला बलान के दायां तटबंध के 73.50 किलोमीटर एवं 74.60 किलोमीटर तथा ताराडीह प्रखंड में विशुनपुर (कैथवार) निकट 57.30 किलोमीटर पर बांध क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने तटबंध के टूटने के अन्य कारणों का जिक्र करते हुये कहा कि तटबंध के नदी से काफी दूर होने के कारण वहां रहने वाले लोग अपने अनाजों को वहीं जमा करते है। इससे चूहों के वहीं बिल बनाने के कारण मिट्टी भुरभुरी हो जाती है और बारिश के दिनों में तटबंध पर दबाव बनता है। 

मंत्री ने कहा कि भारी वर्षा के कारण जलस्तर बढ़ने से उत्तर बिहार की अन्य नदियों बागमती और लालबेकिया में इस बाढ़ का उच्च स्तर (एचएफएल) रिकॉर्ड किया गया है। लालबेकिया का एचएफएल 73.80 मीटर पर पहुंच गया, जो पूर्व के स्तर से एक मीटर अधिक है। उन्होंने बताया कि नदी पर निर्मित दायां मार्जिनल बांध बलुआ टोला के निकट, दायां एफलक्स सपही में एवं बैरगेनिया रिंग बांध चार-पांच किलोमीटर के बीच मसहा नरोत्तम के निकट 13 अगस्त को क्षतिग्रस्त हो गया। श्री सिंह ने बताया कि इस वर्ष बागमती का एचएफएल 72.60 मीटर पर पहुंच गया, जो पूर्व के स्तर से 26 सेंटीमीटर अधिक है। नदी में उफान के कारण इसका बायां तटबंध 14 अगस्त को 48-49 किलोमीटर के बीच रुन्नीसैदपुर प्रखंड में भादाडीह गांव के निकट चार स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है। मंत्री ने कहा कि तटबंध के सभी क्षतिग्रस्त भागों का मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न नदियों के अनेकों स्थल पर तटबंध के टूटे हुये भाग तथा इनमें से हो रहे पानी के रिसाव को नियंत्रित कर लिया गया है। 

बिहार में एक से अधिक जगह के मतदाताओं का सूचि से हटेगा नाम

$
0
0
voter-list-improvement-bihar
पटना 16 अगस्त, बिहार निर्वाचन विभाग ने राज्य में एक से अधिक जगह पर पंजीकृत मतदाताओं का सूचि से नाम हटाने, संशोधन एवं स्थानांतरण की सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध कराने के लिए आज ईआरओनेट पोर्टल लांच किया। उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विवेकानंद झा ने यहां पोर्टल की लांचिंग पर कहा कि यह मतदाता सूचि प्रबंधन के लिए अखिल भारतीय प्लेटफॉर्म है। इसके माध्यम से एक से अधिक जगह पर पंजीकृत मतदाताओं की पहचान कर उनका दूसरा पहचान पत्र रद्द करना आसान हाे जाएगा। साथ ही इससे चुनाव आयोग देश के सभी राज्यों के 36 मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 661 जिला निर्वाचन पदाधिकारी, एवं 7500 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों द्वारा 14 भाषाओं एवं 11 लिपियों में किये जो रहे सूचि प्रबंधन कार्य की निगरानी कर सकता है। श्री झा ने बताया कि इस पोर्टल के जरिये कोई मतदाता यदि पहले से किसी राज्य के किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पंजीकृत हैं और दुबारा किसी दूसरे क्षेत्र के निर्वाचक के रूप में अपना नाम पंजीकृत कराने का आवेदन करते हैं तो स्वत: उनके पूर्व पंजीकरण से संबंधित सभी सूचनाओं का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि पहचान होने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत मतदाता से किसी एक स्थान का पहचान पत्र रखने के बारे में पूछा जाएगा और जवाब आने के बाद दूसरे क्षेत्र की सूचि से उनका नाम हटा दिया जाएगा। पदाधिकारी ने बताया कि पोर्टल के माध्यम से मतदाता निर्वाचक सूचि में अपना पंजीकरण, नाम एवं अन्य जानकारियों में संशोधन, एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने पर पहचान पत्र का स्थानांतरण करवा सकते हैं। इसके लिए राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के जरिये ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा मतदाता ईआरओ, एईआरओ और बीएलओ के द्वारा पहले की तरह भी आवेदन कर सकते हैं। श्री झा ने बताया कि पोर्टल से चुनाव आयोग के लक्ष्य के अनुरूप सभी राज्यों में त्रुटिरहित निर्वाचक सूचि का निर्माण संभव हाे सकेगा। उन्होंने बताया कि दो स्थानों पर पंजीकृत मतदाताओं का नाम किसी एक क्षेत्र की सूचि में ही रखने से राज्य में मतदाताओं की संख्या में भी कमी आएगी। उन्होंने बताया कि पोर्टल लांच होने की तिथि तक बिहार में मतदाताओं की संख्या छह करोड़ 93 लाख छह हजार 944 हैं। 

खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए सरकार मदद को तैयार : रघुवर दास

$
0
0
government-promote-sports-raguvar-das
रांची 16 अगस्त , झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है और उनके विकास के लिए सरकार हरसंभव मदद देने को तैयार है। श्री दास ने 19 से 26 अगस्त तक यूरोप के इस्टोनिया में आयोजित होने वाले 11वें अन्तर्राष्ट्रीय पीयरे डि कुबर्टिन युवा फोरम के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले संत जेवियर्स स्कूल के छह युवा सदस्य दल को राष्ट्र ध्वज देकर विदा करते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं के विकास के लिए सरकार हरसंभव मदद देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र की शक्ति हैं तथा भारत के भविष्य का स्वरूप युवा ही तय करेंगे। जिला और ग्रामीण स्तर पर युवा गतिविधि एवं खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कमल क्लब का गठन किया है। मुख्यमंत्री ने आईपीसीए के सदस्यों से कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी विशेष रूप से प्रशिक्षित कर जोड़ा जाना चाहिए। इन स्कूलों के गरीब बच्चे काफी प्रतिभावान हैं। उन्हें मौका मिलेगा, तो वे किसी से पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे झारखंड और भारत का नाम ऊंचा करके आयें। 



भारतीय पीयरे डि कुबर्टिन एसोसिएशन (आईपीसीए) के संरक्षक एवं पूर्व गृह सचिव जे. बी. तुबिद ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुये बताया कि आईपीसीए को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने मान्यता दी है। इसका भारत में मुख्यालय रांची में ही होगा। उन्होंने कहा कि इस कमेटी के तहत यह पहला बैच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले यूथ फोरम में भाग लेने जा रहा है। यह झारखंड के लिए गौरव की बात है तथा अच्छी शुरुआत है। इस्टोनिया में पूरी दुनिया के सामने भारतीय योग, ध्यान, खेल-कूद, झारखंड के लोक नृत्य आदि का प्रदर्शन ये बच्चे करेंगे। कला संस्कृति एवं खेल-कूद विभाग के सचिव राहुल शर्मा ने कहा कि अप्रैल 2017 में अन्तर्राष्ट्रीय पीयरे डि कुबर्टिन समिति की उप महासचिव ने झारखंड का दौरा किया और रांची, बोकारो सहित विभिन्न जिलों के स्कूलों का भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर संत जेवियर विद्यालय के पांच छात्र और एक शिक्षक इस विश्व स्तरीय यूथ फोरम में हिस्सा लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें हर सम्भव सहायता और सहयोग प्रदान कर रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, आईपीसीए के अध्यक्ष दिलीप तिर्की, महासचिव सरोजनी लकड़ा सहित एसोसिएशन के सभी सदस्य, संत जेवियर के प्राचार्य, प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हर्षित पंजवानी, अमायरा निरजा, उत्कर्ष सिंह, शैली खलको, आशीष श्रेयांस एक्का, डेनिस डासन(शिक्षक) तथा उनके अभिभावक उपस्थित थे। 

मोदी के वादों का भंडार खत्म हो गया : आजाद

$
0
0
modi-s-stock-of-promises-ended-azad
नयी दिल्ली 16 अगस्त, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेता गुलाम नबी आजाद ने लालकिले के प्राचीर से स्वाधीनता दिवस के अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन की ओलाचना करते हुए आज कहा कि वह जनता को “बेवकूफ” बनाने की कोशिश कर रहे हैं। श्री अाजाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में नियमित ब्रीफिंग में कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार लोगों की 10 फीसदी उम्मीदाें को भी पूरा नहीं कर पायी है। प्रधानमंत्री पिछले साढ़े तीन साल के दौरान किए गए अपने वादों को पूरा करने में विफल रहने से डर गए हैं, इसलिए इस बार उन्होंने अपने संबोधन में कोई नया वादा नहीं किया। उन्होंने कहा , “ प्रधानमंत्री के वादों का भंडार खत्म हो गया है।” कांग्रेस नेता ने नोटबंदी के सफल रहने के श्री मोदी के कथन पर शंका व्यक्त करते हुए कहा कि संसद सत्र में सरकार ने अलग जवाब दिया था। नोटबंदी के दौरान बैंकों में जमा हुई नकदी और कालेधन से संबंधित प्रश्नों के उत्तर में सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक के हवाले से कहा था कि गिनती जारी है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में नोटबंदी और कालेधन से संबंधित आंकड़ें दिए। उन्होंने सवाल किया, “ क्या इस तरह वह जनता को बेवकूफ बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।” कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया है लेकिन तथ्य यह है कि पिछले साढ़े तीन साल के दाैरान देश में महिला सबसे ज्यादा असुरक्ष्रित हुई है। उन्होेंने चंड़ीगढ में हाल में एक लडकी का पीछा किए जाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पुत्र ही महिलाओं के लिए खतरा बने हुए हैं। उन्होेंने कहा कि महिला सुरक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी को अपने शासन वाले राज्यों की सरकारों पर ध्यान देना चाहिए। केवल भाषण देने से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ की घटना के सिलसिले में भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष का पुत्र गिरफ्तार किया गया है।

आतंकवादियों को धन उपलब्ध कराने के मामले में एनआईए ने की छापेमारी

$
0
0
nia-raids-on-several-locations-in-funding-for-terrorist-activites
श्रीनगर,16 अगस्त, पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की अोर से जम्मू-कश्मीर में कथित रूप से आतंकवादी हरकतों को बढ़ावा देने के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आज कश्मीर घाटी में सरकारी कर्मचारियों समेत वकीलों के लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। राज्य सरकार ने नियंत्रण रेखा के पास गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्त हाेने के कारण पीओके की 34 कंपनियों को काली सूची में डाल दिया है। सरकार ने यह फैसला उरी में सलामाबाद के व्यापार सुविधा केन्द्र से मादक पदार्थाें की बरामदगी के बाद सरकार ने यह फैसला लिया था। इसी बीच, कश्मीर आर्थिक गठबंधन ने एनआईए और प्रवर्तन निदेशालय की ओर से की गई इस छापेमारी को घाटी के व्यापारिक समुदाय के लिए नुकसान करार देते हुए आंदोलन करने की धमकी दी है। सूत्रों ने बताया कि एनआईए के अधिकारियों नेे स्थानीय अपराध शाखा और राज्य पुलिस के साथ मिलकर ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर,बारामूला जिले के तंगमार्ग और सीमावर्ती कुपवाड़ा जिले के हंडवारा में लगभग एक दर्जन ठिकानों पर छापों की कार्रवाई की। इन छापों के बारे में फिलहाल कोई विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है। सूत्रों के अनुसार जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है उनके कथित तौर पर जांच का सामना कर रहे लोगों के साथ संबंध हैं। यह पहली बार है जब एनआईए ने उद्योग विभाग के सहायक निदेशक पीरजादा गुलाम नबी भट्ट के तंगमार्ग और पीर बाग समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की। उनके भाई गुलाम मोहम्मद भट्ट के ठिकानों पर भी छापेमारी की गयी। इसी प्रकार, एनआईए ने आज सुबह तंगमार्ग के ही अब्दुल रहीम वानी के घर पर भी छापेमारी की। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक आर आर भटनागर ने कहा कि घाटी में आज की गई छापेमारी की सभी घटनाओं के बाद पथराव और आतंकवादी घटनाओं में कमी आएगी। गौरतलब है कि एनआईए ने पिछले माह कईं अलगाववादी नेताओं,हुर्रियत कांफ्रेंस के दोनाें धड़ों के प्रवक्ता, कट्टरवादी हुर्रियत के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी के दाेनों बेटों और दामाद को गिरफ्तार किया था। दरअसल नेशनल फ्रंट के अध्यक्ष नईम खान ने एक स्टिंग आपरेशन के दौरान यह बात कथित रूप से स्वीकार की थी कि कश्मीर घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए अलगाववादी नेताओं को विदेशों से धन मिल रहा है। इसके बाद एक औपचारिक प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद एनआईए ने अलगाववादी नेताओं के घरों पर छापे मारे थे। हुर्रियत के अध्यक्ष गिलानी ने बाद मे नईम खान को निलंबित कर दिया था और वह तबसे ही नजरबंद है। नईम खान के इस खुलासे के बाद एनआईए ने दिल्ली,हरियाणा, जम्मू और श्रीनगर में कईं ठिकानों पर छापे मारे थे। इस बीच प्रर्वतन निदेशालय ने वर्ष 2015 के धन शोधन मामले में डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के प्रमुख शब्बीर अहमद शाह को भी गिरफ्तार कर लिया था।

उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र में किसानों की कर्ज माफी में कांग्रेस की भूमिका अहम : राहुल गांधी

$
0
0
congress-s-role-in-debt-forgiveness-of-farmers-in-uttar-pradesh-key-role-rahul
बेंगलुरु,16 अगस्त, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत केन्द्र सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए आज कहा कि उनकी ओर से उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भाजपा सरकार पर दबाव बनाने के बाद ही वहां किसानों के कर्ज माफ करने का फैसला लिया गया। श्री गांधी ने यहां गरीबों को कम कीमत पर भोजन उपलब्ध कराने वाली ‘इंदिरा कैंटीन’ का शुभारंभ करने के बाद कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से दबाव बनाने के बाद ही भाजपा सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने का फैसला लिया। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने वित्त मंत्री अरुण जेटली के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने किसानों के कर्ज माफ करने की नीति की आलोचना की थी। श्री गांधी ने किसानों से जुड़े मुद्दों के अलावा गोरखपुर में बच्चों की मौत, भूटान में चीनी घुसपैठ और कश्मीर में जारी हिंसा जैसे गंभीर विषयों को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना की। श्री गांधी ने कर्नाटक में कोआपरेटिव बैंकों से 50 हजार रुपए तक का कर्ज लेने वाले किसानों के कर्ज माफ करने पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की प्रशंसा भी की। उन्होंने बेंगलुरु में 101 इंदिरा कैंटीन खोले जाने के फैसले पर राज्य सरकार को बधाई दी। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की रोजगार सृजन को लेकर भी आलोचना की। श्री गांधी ने कहा कि सत्ता में आने से पहले श्री मोदी ने प्रत्येक वर्ष दो करोड़ नौकरियों का सृजन करने की बात कही थी। लेकिन वास्तविकता यह है कि यह एक लाख से भी कम है। उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी संपदा उसके युवा हैं और उनको सशक्त करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में असफल रहे हैं।


सिख-विराेधी दंगा मामला : दो पूर्व न्यायाधीशों की समिति गठित

$
0
0
anti-sikh-riot-case-two-former-judges-formed-committee
नयी दिल्ली,16 अगस्त,  उच्चतम न्यायालय ने 1984 के सिख-विरोधी दंगाें से जुड़े 199 मामलों को बंद कर देने के फैसले की जांच के लिए दो पूर्व न्यायाधीशों की समिति गठित की है, न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की पीठ ने आज कहा कि यह समिति दंगाें से जुड़े उन 42 मामलों की भी जांच करेगी, जिसे बंद करने का विशेष जांच दल (एसआईटी) ने फैसला लिया है। पीठ ने स्पष्ट किया कि समिति यह तय करेगी कि जिन मामलों में एसआईटी ने क्लोजर रिपोर्ट दायर कर दी है कि वे उचित हैं या नहीं। न्यायालय ने समिति को सभी मामलों की समीक्षा करके तीन माह के भीतर रिपोर्ट पेश करने का भी आदेश दिया। अब इस मामले की सुनवाई 28 नवम्बर को होगी। न्यायालय ने गत 24 मार्च को केंद्र सरकार को उन 199 मामलों की फाइलें पेश करने का केंद्र सरकार को आदेश दिया था, जिन्हें गृह मंत्रालय द्वारा गठित एसआईटी ने बंद करने का फैसला लिया था। एसआईटी का नेतृत्व 1986 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी प्रमोद अस्थाना कर रहे हैं, जबकि सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कपूर और दिल्ली पुलिस के अधिकारी कुमार ज्ञानेश इसके सदस्य हैं।

चीन ने भारत से की सीमा पर शांति की रक्षा की अपील

$
0
0
china-urges-india-to-protect-peace-after-border-altercation
बीजिंग,16 अगस्त, चीन और भारत के सैनिकों के बीच लद्दाख में झड़प की रिपोर्ट के बाद चीन के विदेश मंत्रालय ने आज भारत से अपील की कि वह सीमावर्ती क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की सुरक्षा करे, नयी दिल्ली स्थित एक सूत्र ने कल बताया था कि चीन के सैनिकों ने लद्दाख में पांगोंग झील के पास भारत की सीमा में घुसने की कोशिश की जिसे भारतीय सैनिकों ने विफल कर दिया। उन्होंने बताया कि कुछ चीनी सैनिकों के हाथ में लोहे की छड़ें और पत्थर थे जिनसे उन्हाेंने भारतीय सैनिकों पर हमला किया। झड़प में दोनों पक्षों के सैनिकों को मामूली चोटें आयी हैं। चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा,“ मुझे इस मामले की विस्तृत जानकारी नहीं है लेकिन मैं यह कह सकती हूं कि चीन के सैनिक चीन-भारत सीमा क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की रक्षा के लिए लगातार और हमेशा समर्पित रहे हैं। हमारे सैनिक नियंत्रण रेखा की इस ओर अपनी सीमा में ही गश्त लगाते हैं।” उन्होंने कहा,“हम भारत से अपील करते हैं कि वह दोनों देशों के बीच हुए समझौतों, प्रोटोकॉल और नियमों का ईमानदारी से पालन करे तथा 1959 में तय की गयी नियंत्रण रेखा का सम्मान करते हुए सीमा क्षेत्र में शांति एवं स्थिरता की पूरी निष्ठा से रक्षा करे।” चीन के रक्षा मंत्रालय ने इस मामले पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। गौरतलब है कि भारत के डोकलाम क्षेत्र में दोनों देशों की सेनाओं के बीच पिछले दो महीने से गतिरोध चल रहा है। चीन ने भारत को डोकलाम से पीछे हटने अथवा खमियाजा भुगतने की चेतावनी दी है।

मोदी द्वारा कालेधन पर दिये गये आंकड़े जांच और तथ्याें पर आधारित : जेटली

$
0
0
figures-given-by-modi-on-black-money-based-on-facts-jaitley
नयी दिल्ली 16 अगस्त, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले के प्राचीर से संबोधन में बैंकों में जमा राशि और कालेधन को लेकर दिये गये आंकड़े राजस्व विभाग की जांच और तथ्याें पर आधारित हैं। श्री जेटली ने श्री मोदी द्वारा दिये गये आंकड़ों के स्रोत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि इन आंकड़ों का रिजर्व बैंक के नोटों की गिनती से कोई लेना-देना नहीं है। ये आंकड़े वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग और केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा किये गये विश्लेषण पर आधारित हैं। वित्त मंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री को राष्ट्र के संबोधन में बैंकों में जमा राशि और कालेधन केे आंकड़ों को लेकर स्रोत बताने की जरूरत नहीं है। वित्त मंत्री मैं हूं और मैं आपके सवाल का जबाव दे रहा हूं।” श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि बैंकों में तीन लाख करोड़ रुपये जमा हुये हैं जिनमें से दो लाख करोड़ रुपये के कालाधन होने का संदेह है। कुल 1.75 लाख करोड़ रुपये की जांच की जानी है और 18 लाख लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं। प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगे हैं कि श्री मोदी ये आंकड़े कैसे दे रहें हैं जबकि रिजर्व बैंक कह रहा है कि वह अभी भी नोटों की गिनती कर रहा है और जब तक गिनती पूरी नहीं हो जाती तब तक वह बैंकों में जमा राशि के आंकड़े बताने में सक्षम नहीं है।

विपक्ष का साझा विरासत बचाओ सम्मेलन कल

$
0
0
opposition-s-save-common-heritage-conference-on-tomorrow
नयी दिल्ली 16 अगस्त, किसानों , बेरोजगारों , युवाओं की समस्याओं और असहिष्णुता जैसे मुद्दों पर विचार करने के लिए कल राजधानी में ‘साझा विरासत बचाओ’ सम्मेलन आयोजित किया गया है जिसे विपक्षी दलों के नेता सम्बोधित करेंगे । जनता दल (यू) के वरिष्ठ नेता और सांसद शरद यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी । उन्होंने कहा कि राष्ट्रहित में आयोजित इस सम्मेलन को लगभग सभी विपक्षी दलों के नेता सम्बोधित करेंगे । सम्मेलन में दलित , आदिवासी , युवा , बुद्धिजीवी आदि हिस्सा लेंगे । इस प्रकार के सम्मेलन पूरे देश में आयोजित किये जायेगें । श्री यादव ने कहा कि बिहार के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से इस आयोजन का कोई लेना देना नहीं है बल्कि विपक्षी दलों के नेता पिछले तीन माह से साझा विरासत को ले आपस में चर्चा कर रहे थे और उन्हें समन्वय की जिम्मेदारी दी गयी है । उन्होंने कहा “ संविधान के साथ इधर - उधर से छेडखानी हो रही है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो कहते हैं वह जमीन पर नहीं दिखता है । ” जद यू नेता ने कहा कि श्री मोदी ने कहा है कि आस्था के नाम पर हिंसा बर्दाश्त नहीं की जायेगी , यह अच्छी बात है और इसमें वह उनका साथ देंगे , लेकिन प्रधानमंत्री को राज्य सरकारों से इस पर अमल करने के भी लिए कहना चाहिये । संवाददाता सम्मेलन में जनता यू संसदीय दल से निलंबित अली अनवर अंसारी भी उपस्थित थे ।

मेट्रो परियोजनाओं के लिए निजी क्षेत्र की भागीदारी जरूरी

$
0
0
private-sector-partnershiv-is-required-involvement-for-metro-projects
नयी दिल्ली 16 अगस्त, सरकार ने देश में मेट्रो के दिनों-दिन बढते जाल और बड़े शहरों की मेट्रो नेटवर्क शुरू किये जाने की मांग को देखते हुए नयी मेट्रो रेल नीति बनायी है जिसमें केन्द्रीय सहायता हासिल करने के लिए परियोजनाओं में निजी क्षेत्र की भागीदारी को अनिवार्य बनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस नीति को मंजूरी दी गयी। बैठक के बाद वित्त मंत्री अरूण जेटली तथा शहरी विकास मंत्री नरेन्द्र तोमर ने संवाददाताओं को बताया कि नयी मेट्रो रेल नीति राज्य सरकारों के साथ परामर्श के बाद बनायी गयी है और इसमें मेट्रो परियोजनाओं के लिए निजी- सार्वजनिक भागीदारी के पीपीपी मॉडल को अनिवार्य बनाया गया है। नीति में प्रावधान किया गया है कि केवल उन्हीं मेट्रो परियोजनाओं के लिए केन्द्रीय सहायता मंजूर की जायेगी जो पीपीपी माॅडल पर आधारित होगी। निजी क्षेत्र की भागीदारी बढाने का कदम मेट्रो परियोजनाओं की भारी भरकम लागत को देखते हुए उठाया गया है जिससे कि पूंजी जुटाई जा सके। निजी क्षेत्र की भागीदारी स्चालित किराया प्रणाली , संचालन और सेवाओं के रख रखाव जैसे किसी भी क्षेत्र में की जा सकती है। उन्होंने कहा कि देश में मेट्रो का जाल तेजी से फैल रहा है और कई बड़े शहर मेट्रो नेटवर्क शुरू करने की मांग कर रहे हैं जिसे देखते हुए मेट्रो रेल के लिए एक सुव्यवस्थित नीति बनाना जरूरी हो गया था।

पायलटों को नौकरी छोड़ने से एक साल पहले देना होगा नोटिस

$
0
0
pilots-will-have-to-give-notice-a-year-before-leaving-the-job
नयी दिल्ली, 16 अगस्त, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पायलटों के अचानक नौकरी छोड़ने से एयरलाइंस के समक्ष आने वाली दिक्कतों का हवाला देते हुये पायलटों के लिए नोटिस पीरियड छह महीने से बढ़ाकर एक साल कर दिया है। साथ ही को-पायलटों को भी छह महीने पहले नोटिस देना होगा। डीजीसीए ने सिविल एविएशन रिक्वायरमेंट्स (सीएआर) में संशोधन करते हुये कहा है कि महानिदेशालय के संज्ञान में आया है कि पायलट बिना किसी नोटिस के अपनी नौकरी से इस्तीफा दे देते हैं। कुछ मामलों में वे बिना किसी नोटिस के सामूहिक रूप से भी इस्तीफा दे देते हैं जिससे एयरलाइंस अंतिम समय में उड़ानें रद्द करने पर मजबूर होती हैं। इससे यात्रियों को समस्या होती है इसलिए यह जनहित के खिलाफ है। प्रारूप में कहा गया है कि यदि पायलट बिना नोटिस के इस्तीफा देते हैं तो सरकार के पास उनका लाइसेंस या रेटिंग स्थायी या अस्थायी तौर पर रद्द करने का अधिकार भी है। डीजीसीए ने आज जारी संशोधन में कहा है कि एक पायलट को किसी विमान विशेष के लिए प्रशिक्षित करने में आठ से नौ महीने का समय लगता है क्योंकि इस दौरान उसे तकनीकी तथा प्रदर्शन संबंधी परीक्षाएँ पास करनी होती हैं, सिम्युलेटर टेस्ट तथा फ्लाइंग ट्रेनिंग से गुजरना होता है और स्किल टेस्ट देना होता है। इसके बाद ही उसे लाइसेंस जारी किया जा सकता है। डीजीसीए के अनुसार, “सरकार ने यह तय किया है कि कमांडर पायलटों द्वारा कम से कम एक साल तथा को-पायलटों द्वारा छह महीने के नोटिस के बिना इस्तीफे या उनके किसी अन्य कदम से यदि अंतिम समय में उड़ानें रद्द होती हैं और यात्रियों को परेशानी होती है तो इसे जनहित के खिलाफ उठाया गया कदम माना जायेगा।” नये नियमों के अनुसार, नोटिस पीरियड के दौरान पायलट ड्यूटी से मना नहीं कर सकता। लेकिन, इस दौरान यदि उसका वेतन या भत्ते कम किये जाते हैं या उसकी नौकरी की शर्तें उसके विरुद्ध बदली जाती हैं तो उसे नोटिस पीरियड पूरा होने से पहले ही नौकरी छोड़ने का अधिकार होगा।

अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन पर लगाया प्रतिबंध

$
0
0
us-sanctions-hizbul-mujahideen
वाशिंगटन. 16 अगस्त, अमेरिका ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारत के खिलाफ गतिविधियां चलाने वाले सबसे बड़े आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगा दिया है। अमेरिकी वित्त विभाग की वेबसाइट पर आज जारी विज्ञप्ति के अनुसार उसने हिजबुल मुजाहिदीन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है। इसके बाद अमेरिका में उसकी किसी भी संपत्ति को जप्त कर लिया जायेगा। इसके साथ ही अमेरिकी नागरिकों को आतंकवादी समूह के साथ किसी प्रकार का लेनदेन करने पर भी रोक लगा दी गयी है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक पृथक बयान में कहा गया कि हिजबुल मुजाहिदीन बहुत से हमलों के लिए जिम्मेदार है। इनमें वर्ष 2014 में जम्मू कश्मीर में किया गया हमला भी शामिल है, जिसमें 17 लोग घायल हुए थे। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के कुछ घंटे पहले ही अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर सैयद सलाहुद्दीन पर प्रतिबंध लगा दिया था।


उन्नाव में पुलिस हिरासत में लिये गये अखिलेश

$
0
0
akhilesh-yadav-taken-in-police-custody-in-unnao
उन्नाव 17 अगस्त, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आज उन्नाव के हसनगंज क्षेत्र में पुलिस हिरासत में ले लिया गया।  पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि श्री यादव को पुलिस ने उस समय हिरासत में लिया जब वह अपने समर्थकों के साथ औरय्या जा रहे थे। उन्हे धौरा कृषि विज्ञान केन्द्र में स्थित अतिथि गृह में ठहराया गया है। औरय्या में कल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिये नामांकन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुयी झड़प के बाद पूर्व विधायक प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया था। सपा ने इसके विरोध में प्रदर्शन का एलान किया था। श्री यादव गिरफ्तार पूर्व विधायक से मिलने आैरय्या जा रहे थे।पुलिस सूत्रों ने बताया कि शांति भंग की आशंका के तहत सपा अध्यक्ष और उनके समर्थकों को औरय्या जाने से रोकने के लिये एहतियात के तौर पर हिरासत में लिया गया है। इससे पहले श्री यादव को रोकने के लिये कानपुर-लखनऊ राजमार्ग पर नवाबगंज टोल प्लाजा और जाजमऊ में पुलिस के तगड़े बंदोबस्त किये गये थे मगर सपा अध्यक्ष का काफिला ऐनवक्त पर उन्नाव एक्सप्रेस वे की ओर हो लिया। इसकी जानकारी होते ही पुलिस ने हसनगंज टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर दी। पुलिस की चेतावनी को नजरअंदाज कर बढ रहे काफिले को रोकने के लिये पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और पूर्व मुख्यमंत्री को अपने घेरे में ले लिया। श्री यादव के साथ सपा कार्यकर्ताओं को सुरक्षा घेरे में लेकर कुंवर वीरेंद्र सिंह कृषि विज्ञान धौरा के गेस्ट हाउस में ले जाया गया जहां पूर्व मुख्यमंत्री के साथ बाकी सपा नेताओं के रखने के लिए अस्थाई जेल बनाई गई है। उधर, कानपुर में सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, विधायक अमिताभ बाजपेई अौर संजय लाठर समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं गिरफ्तार कर लिया। इनको कानपुर पुलिस लाइन लाया गया।

दिल्ली उच्च न्यायालय में बम की सूचना,सुरक्षा चौकस

$
0
0

bomb-alert-in-delhi-high-court
नयी दिल्ली 17 अगस्त, दिल्ली उच्च न्यायालय परिसर में आज सुबह बम रखने की सूचना मिलने पर हडकंप मच गया। सुरक्षा के चाक चौबंद प्रबंध किये गये हैं और न्यायालय परिसर को हाई अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस नियंत्रण कक्ष को पूर्वाह्न 10.54 पर उत्तर पूर्वी दिल्ली से एक काल आई जिसमें कहा गया कि न्यायालय को एक घंटे के भीतर उड़ा दिया जायेगा। यह काल बाद में अफवाह निकली।सूचना मिलने के बाद बम निरोधी दस्ता और अग्निश्मन विभाग घटनास्थल पर तैनात किये गये। विशेष हथियार और स्वात की टीम परिसर में भेजी गयी। न्यायालय परिसर की सघन जाँच की जा रही है। बम की सूचना देने वाला टेलीफोन तलाशने पर पश्चिम उत्तर प्रदेश का मिला। पुलिस उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा से इस टेलीफोन नबंर से फोन करने वाले का पता लगाने में जुटी है। मोबाइल फोन काल करने के बाद से ही बंद है। सूचना मिलते ही पुलिस स्वात कमांडो दल के अतिरिक्त बम निरोधक दस्ता और अग्निश्मन की गाडियां न्यायालय परिसर पहुंच गये। दिल्ली उच्च न्यायालय सुरक्षा के मुद्देनजर पहले ही अत्यंत संवेदनशील परिसर है। न्यायालय परिसर के गेट नम्बर पांच पर सात सितम्बर 2011 को हुए एक शक्तिशाली विस्फोट में 15 लोग मारे गये थे अौर बड़ी संख्या में घायल हुए थे।

चीनी पटाखों का करें बहिष्कार:हर्षवर्द्धन

$
0
0
boycott-chinese-crackers-says-harshvardhan
नयी दिल्ली 17अगस्त, पर्यावरण और विज्ञान एंव प्रौद्योगिकी मंत्री डाक्टर हर्षवर्द्धन ने दीपावली पर चीनी पटाखाें का बहिष्कार करने का आह्वान करते हुए आज कहा कि मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकार सभी किस्म के पटाखों की जगह भविष्य में प्रदूषण मुक्त पटाखे विकसित करने की योजना है। डाक्टर हर्षवर्द्धन यहां महीने भर चलने वाले ‘हरित दीपावली स्वच्छ दीपावली’अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा कि कि वैसे तो सभी किस्म के पटाखे मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए हानिकार हैं लेकिन चीनी पटाखाें में विशेष रूप से बेहद खतरनाक रसायन मौजूद होते हैं। इन पटाखों की बिक्री पर रोक है लेकिन तस्करी के जरिए चाेरी छिपे ये बाजारों में बहुतायत में पहुंच रहे हैं। ऐसे में यह आमलोगों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे इन्हें नहीं खरीदें और इनका बहिष्कार करें। इस सवाल पर कि अगर सरकार देश में निर्मित पटाखों को भी पर्यावरण के लिहाज से हानिकार मानती है तो इनपर प्रतिबंध क्यों नहीं लगा देती, डाक्टर हर्षवर्द्धन ने कहा कि यह एक संवेदनशील मामला है। कोई भी फैसला लेते समय जनमानस की भावनाआें का भी ख्याल रखना पड़ता है इसलिए सरकार ने एक बीच का रास्ता निकाला है। इसके लिए पर्यावरण मंत्रालय की विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर एेसी प्रौद्योगिकी विकसित करने की योजना है जिससे प्रदूषण मुक्त पटाखे बनाए जा सकें जो प्रदूषण फैलाने की बजाए वातावरण में सुंगध फैलाएंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना में पटाखा उद्योग को भी जागरूक बनाने का काम किया जा रहा है। यह काम अकेले सरकार नहीं कर सकती इसमें सबकी भागीदारी जरूरी है।

मधुबनी : जिला मंत्री ने कलेक्टर के साथ जिला पदाधिकारियों की बैठक की

$
0
0
prem-kumar-meeting-with-officials-in-madhubani
मधुबनी, 17 अगस्त; आज समाहरणालय सभा कक्ष में प्रभारी मंत्री सह कृषि मंत्री बिहार सरकार श्री प्रेम कुमार के द्वारा बाढ़ आपदा की बैठक की गई जिसमें जिला पदाधिकारी, मधुबनी श्री शीर्षत कपिल अशोक तथा जिला स्तरीय पदाधिकारी, ने भाग लिया। प्रभारी मंत्री के द्वारा दिए बैठक में महत्वपूर्ण निदेष जारी किये गए बाढ़ राहत कार्यो में थोडी भी कोताही बर्दाष्त नहीं की जाएगी। सभी छुट्टीयों को रद्व करते हुए सभी कर्मी को इस आपातकाल में मानवीय कार्य में एक जूट होकर कार्य करने को कहाॅ गया। उन्होेंने कहाॅ की गुरूवार से सभी बाढ़ पीडित प्रखंडो का दौरा करेंगे। बाढ़ पीड़ितो को हर प्रकार से सहयोग, सहायता, एवं राहत बचाओं कार्य में जूटे अधिकारी को निदेष दिया गया। जिस प्रखंड में बाढ़ आई है वहाॅ राहत षिविर चलाने का निदेष दिया गया।  जहाॅ राहत षिविर चल रहा है वहाॅ पीडित परिवारो को भोजन देने का निदेष दिया गया। बाढ़ पीडित को पी.एच.सी. पर स्वास्थ्य षिविर चलाया जाए। एन.डी.आर.एफ. एवं एस.डी.आर.एफ टीम को बाढ़ पीडितो के बीच भेजे। जिस विद्यालय में बाढ़ पीडित लोग षरण लिए है वहाॅ का प्रधानाध्यापक को मोडल पदाधिकारी बनाया जाए। वहाॅ मेडिकल यूनिट को रखा जाए।  पषु चिकित्सक की टीम भी कैंम्प करेंगे। दवा की भी व्यवस्था रखा जाए। बाढ़ पीडित स्थानों पर लाईट की भी व्यवस्था करने को कहा गया। वहाॅ के स्थानीय पदाधिकारी देख-रेख करेंगे। जिला में नियंत्रण कक्ष अनवरत चलता रहेंगा।  बाढ़ पीडितो को सर्प काटने का भी दवा पी.एच.सी. में उपलब्ध कराया जाए।  बाढ़ के कारण जो सड़क कट गया है उस सड़क को मरम्मत कराने के लिए सम्बन्धित कार्यपालक अभियंता को निदेष दिया गया।

हर स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने लगे हैं भारतीय क्रिकेटर

$
0
0
  • *कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में श्रीलंका को क्लीन स्वीप किया
  • * कप्तान मिताली राज के नेतृव में वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड से पराजित
  • * इंडिया - A टीम के कप्तान मनीष पांडे के नेतृत्व में ट्राई सीरीज में फतह
  • * अंडर -19 टीम का कप्तान पृथ्वी शॉ ने इंग्लैंड को क्लीन स्वीप कर दिया

cricket-won-every-level
पटना, कपिल देव, सौरव गांगुली, एम एस धोनी, अजहरुद्दीन जैसे कप्तान भी इस कारनामे को अंजाम नहीं दे पाए थे, लेकिन कोहली ने इसे मुमकिन कर के दिखा दिया. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीनों मैच जीत चुकी है. तीसरा मैच जीतकर कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है, जो आज तक भारतीय टेस्ट इतिहास में कभी नहीं बना. कपिल देव, सौरव गांगुली, एम एस धोनी, अजहरुद्दीन जैसे कप्तान भी इस कारनामे को अंजाम नहीं दे पाए थे, लेकिन कोहली ने इसे मुमकिन कर के दिखा दिया. श्रीलंका को पारी और 171 रन से हराया. श्रीलंका की दूसरी केवल 181 रन पर सिमट गई. भारत ने श्रीलंका को तीसरे टेस्ट मैच में हराते हुए 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीत लिया. भारत ने विदेश में पहली बार 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. टीम इंडिया के 85 साल के टेस्ट इतिहास में कोई भी कप्तान विदेशी सरजमीं पर 3 या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज को क्लीन स्वीप नहीं कर सका है. टीम इंडिया ने 2004 में बांग्लादेश और 2005 में जिम्बाब्वे में जरूर सीरीज क्लीन स्वीप की थी लेकिन वो सिर्फ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज थी. इस बार विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहली बार सीरीज को 3-0 से जीत लिया है. भारत ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में श्रीलंका को 304 रनों से हराया था. इसके बाद कोलंबो में उसने मेजबान टीम को एक पारी और 53 रनों से हराकर सीरीज अपने नाम की थी. यह भारत की श्रीलंका में पारी के अंतर से पहली जीत थी. इसके बाद भारत ने कैंडी का रुख किया और तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (119), लोकेश राहुल (85) और अपने करियर का पहला सैकड़ा जड़ने वाले हार्दिक पांड्या (108) की शानदार पारियों के दम पर अपनी पहली पारी में 487 रन बनाए. इसके बाद भारत ने कुलदीप यादव (40-4) के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका की पहली पारी 135 रनों पर समेट कर उसे फॉलोऑन को मजबूर कर दिया. श्रीलंका फॉलोऑन करते हुए तीसरे दिन का दूसरा सत्र समाप्त होने से पहले ही 181 रन बनाकर सिमट गई.


इसके साथ ही भारत ने 2015 से लेकर अब तक लगातार नौ सीरीज जीतकर आस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. 2005 से 2008 के बीच आस्ट्रेलिया ने लगातार नौ सीरीज जीती थी. फॉलोऑन के लिए उतरी श्रीलंकाई टीम ने दूसरे दिन रविवार को एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बनाए थे. सोमवार को पारी को आगे बढ़ाने उतरी मेजबान टीम ने पहले सत्र की समाप्ति तक अपने चार विकेट खोकर 82 रन बनाए. भोजनकाल तक आउट होने वाले तीन बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने (19), मलिंदा पुष्पकुमारा (1) और कुशल मेंडिस (12) रहे. उपुल थरंगा (7) दूसरे दिन के अंतिम सत्र में आउट हुए थे. दूसरे सत्र में श्रीलंका की पारी को आगे बढ़ाने उतरे कप्तान दिनेश चांडीमल (36) और एंजेलो मैथ्यूज (35) ने 65 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन कुलदीप ने चेतेश्वर पुजारा के हाथों चांडीमल को कैच आउट कर बड़ा रूप लेने से पहले इस साझेदारी को विराम लगा दिया. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने मैथ्यूज को पगबाधा आउट कर श्रीलंका का छठा झटका दिया. निरोशन डिकवेला (41) ने इसके बाद श्रीलंका की पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर साथ देने आए बल्लेबाज दिलरुवान परेरा (8) और लक्षण संदाकन (8) ज्यादा देर तक मैदान पर टिक नहीं पाए. परेरा को अश्विन ने और संदाकन को शमी ने पवेलियन पहुंचाया. उमेश यादव ने एक छोर पर मेजबान टीम की पारी संभाले डिकवेला को 168 के स्कोर पर रहाणे के हाथों कैच आउट कर मेजबानों का नौंवा विकेट गिराया. अश्विन ने इसके बाद लाहिरु कुमारा (10) को पवेलियन भेजने के साथ ही 181 के स्कोर पर श्रीलंका की पारी समेट दी. दूसरी पारी में भारत के लिए अश्विन ने सबसे अधिक चार विकेट लिए वही शमी तीन और उमेश को दो सफलता हासिल हुई. कुलदीप भी एक विकेट लेने में सफल रहे. कुलदीप ने इस मैच में कुल पांच विकेट विकेट लिये.

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत पराजित इंग्लैंड से
रोमांचक मैच में इंग्लैंड ने भारत को 9 रन से हरा वर्ल्ड कप पर किया कब्जा. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 228 रन बनाए.टारगेट का पीछा करते हुए भारत जीत के करीब पहुंचते ही लड़खड़ाने लगा और महज 9 रन से मैच हार गया.

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने सार्वधिक 86 रन बनाए.
इंग्लैंड ने भारत को नौ रनों से हराते हुए रविवार को आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है इंग्लैंड ने भारत के सामने 229 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर पाई और 48.4 ओवरों में 219 रन पर अपने सभी विकेट गंवा बैठी.इस तरह उसके हाथ से पहली बार विश्व विजेता बनने दूसरा मौका चला गया. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नताली स्काइवर के 51 रन और सारा टेलर के 45 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 228 रन बनाए थे.भारतीय महिला टीम एक समय तक इस लक्ष्य को हासिल करती दिख रही थी, लेकिन अंत में इंग्लैंड ने लगातार विकेट लेते हुए उसे ऐतिहासिक जीत से महरूम रखा और भारत के हाथ से जीता-जीताया मैच छीन लिया. भारत के लिए सलामी बल्लेबाज पूनम राउत ने सार्वधिक 86 रन बनाए जबकि सेमीफाइनल में शताकीय पारी खेलने वाली हरमनप्रीत कौर ने 51 रनों का योगदान दिया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 95 रनों की साझेदारी की. अंत में वेदा कृष्णामूर्ति ने 35 रनों का पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाईं. इंग्लैंड की तरफ से अन्या श्रूबसोले ने छह विकेट लिए.एलेक्स हार्टले ने दो सफलताएं हासिल कीं.



भारत 'ए'ने त्रिकोणीय श्रृंखला जीती,
भारत ‘ए’ ने दक्षिण अफ्रीका ‘ए’ को फाइनल में हराकर त्रिकोणीय सीरीज पर कब्ज़ा किया, श्रेयस अय्यर का बेहतरीन शतक.भारत 'ए'ने प्रिटोरिया में खेले गए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका 'ए'को 7 विकेट से हराकर खिताब पर कब्ज़ा कर लिया है. दक्षिण अफ़्रीकी टीम के 267 रनों के जवाब में भारतीय टीम ने मैन ऑफ़ द मैच श्रेयस अय्यर के बेहतरीन शतक की मदद से 47वें ओवर में ही मैच जीत लिया. फरहान बेहरदीन ने दक्षिण अफ्रीका 'ए'की तरफ से 101 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन वो बेकार गई. सीरीज में 307 रन बनाने वाले भारत 'ए'के कप्तान मनीष पांडे को मैच ऑफ दी सीरीज चुना गया .

भारत टेस्ट और एक दिवसीय मैच में बेस्ट
भारत ने रोमांचक पांचवें एकदिवसीय में इंग्लैंड को 1 विकेट से हराया, सीरीज पर 5-0 से किया कब्ज़ा टांटन में खेले गए रोमांचक पांचवें एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय अंडर 19 टीम ने इंग्लैंड अंडर 19 टीम को 1 विकेट से हराकर पांच मैचों की एकदिवसीय सीरीज पर 5-0 से कब्ज़ा कर लिया. इससे पहले भारत ने टेस्ट सीरीज में भी इंग्लैंड को 2-0 से हराया था.पांचवें मैच में इंग्लैंड ने 222/9 का स्कोर बनाया था, जिसे भारत ने 49.2 ओवरों में 9 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत के शुबमन गिल को चार मैचों में 278 रन बनाने और 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.इंग्लैंड की तरफ से टॉम लैमनबाई (151 रन एवं 1 विकेट) मैन ऑफ़ द सीरीज रहे.

1.भारत ने 7 अगस्त को इंग्लैंड को 5
विकेट से हराया.
2. भारत ने 9 अगस्त को इंग्लैंड को 8
विकेट से मात दी.
3. भारत ने 12 अगस्त को इंग्लैंड को 169 रन्स से पराजित कर दी.
4. भारत ने 14 अगस्त को इंग्लैंड को डी/एल/एस पद्धति से 1विकेट हराया.
5.भारत ने 16 अगस्त को इंग्लैंड को 1
विकेट से पराजित कर दिया.
इसके साथ ही इतिहास रच दिया.

इसके पूर्व 2 टेस्ट मैच सीरीज में इंग्लैंड को पानी-पानी कर दिया. 23 जुलाई से शुरू प्रथम टेस्ट में 334 और 31 जुलाई से शुरू द्वितीय मैच में 97 रन्स से हराया.
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images