Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

चुनाव विशेष : राष्ट्रीय सोच के साथ हमेशा रहा है उत्तराखण्डी

$
0
0
harish rawat
देहरादून, 6 मई । उत्तराखण्ड राज्य में क्या हरीश रावत कांग्रेस की डूबती नैया को बचा पाने में सफल हो पायेंगे यह सवाल लाख टके का हो गया है। क्योंकि रावत के इतनी मेहनत करने के बावजूद पार्टी में चुनाव के दौरान शामिल किये गये कांग्रेस के बागी नेता न तो संगठन के नेताओं से सामंजस्य ही बैठा पाये और न ही स्थापित नेताओं से। वहीं दूसरी ओर भाजपा में भी अंन्दरूनी खींचतान तो जरूर आ रही है लेकिन मोदी के नाम पर भाजपाईयों की दिखावटी एकता भाजपा को प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ मजबूत भी कर रही है।   
  
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजने के बाद प्रदेश में कांग्रेस व भाजपा नेताओं में वो अफरातफरी मची कि अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर किसी नेता ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामा तो किसी ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का। यह सिलसिला काफी समय तक प्रदेश में इस चुनाव के दौरान देखने को मिला। जहां कांग्रेस छोड़ भाजपा की शरण में सतपाल महाराज गये तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामशरण नौटियाल जैसे लोग भी कांग्रेस से भाजपा में चले गये लेकिन भाजपा से कुछ छुटभैये नेताओं को छोड़ कोई कद्दावर नेता कांग्रेस की नाव में सवार नहीं हुआ। हां कांग्रेस के ही कुछ बागी जरूर कांग्रेस में लौट आये जो पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस से बागी बनकर कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़कर भाजपा को लाभ दिला गये थे। अब यही नेता इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के सामने परेशानी का सबब बन कर एक बार फिर खड़े हो गये हैं। पार्टी ने इनको यह सोचकर अपने में शामिल किया था कि इनके कांग्रेस में आने से कोई लाभ उनको मिल सकेगा लेकिन इनके पार्टी में आने से ये तो स्थापित कांग्रेसी नेताओं से ही सामंजस्य ही बैठा पाये आरै नही संगठन के लोगों से। कांग्रेस के ही लोगों का कहना है कि इनके पुनः कांग्रेस में शामिल होने पर न तो ये कांग्रेस के खांटी नेताओं का ही विश्वास अर्जित कर पाये और न ही इन नेताओं पर ऐसे नेताओं को विश्वास रहा। यही कारण रहा कि खांटी नेता इनके पुनः प्रवेश से नाराज तक नजर आये।
   
वहीं लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों का चयन भी प्रमुख नुकसानदेह माना जा रहा है। कांग्रेस के सूत्रों का कहना है यदि रेणुका रावत व प्रदीप टम्टा को छोड़ दिया जाय तो प्रदेश में भ्रष्टाचार का पर्याय रहे विजय बहुगुणा के पुत्र साकेत बहुगुणा पर तो कांग्रेस खुद ही दो फाड़ नजर आती है। कांग्रेस के कई कद्दावर नेता साकेत को टिकट देने के कारण ही कांग्रेस से भाग खड़े हुए। वहीं नैनीताल सीट पर केसीसिंह बाबा की पांच साल तक क्षेत्र में नामौजूदगी का लाभ भी भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह कोश्यारी को मिलता नजर आ रहा है। बाकी प्रदीप टम्टा व रेणुका रावत अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। हां रेणुका रावत को अपने मुख्यमंत्री पति का जरूर लाभ भी मिलता नजर आ रहा है। हरिद्वार में कांग्रेस के छत्रपों के सामने अपना किला बचाने का लक्ष्य है तो भाजपा के निशंक भी किला फतह करने की लड़ाई लड़ रहे हैं।    
    
वहीं दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी में भी आपसी खींचतान कोई कांग्रेस से कम नजर नहीं आ रही है। भाजपा नेताओं को यदि संघ का खौफ न होता तो इनकी स्थिति कांग्रेस से भी बदतर होती लेकिन संघ के डंडे के आगे सभी नेता नतमस्तक हैं भले ही भाजपा में अंदरूनी लड़ाई चरम पर है लेकिन मोदी के नाम पर सभी भाजपायी एक होकर वोट मांग रहे हैं। एक बात का लाभ इन चुनावों में भाजपा को जरूर मिलता नजर आ रहा है वह यह है कि भाजपा ने प्रत्याशी चयन कांग्रेस के प्रत्याशी चयन से एक माह पहले कर चुनावी मैदान में कांग्रेस को जरूर पछाड़ा है। 
   
वहीं यह बात काबिलेगौर है कि उत्तराखण्ड का जनमानस  हमेंशा राष्ट्रीय राजनीति के साथ कदमताल मिलाकर चलते रहे हैं। 2009 में भी इसी कारण पहाड़ी राज्य के लोगों ने पांचों सीटें कांगे्रस की झोली में डाल दी थी। इस बार पूरे देश में मंहगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ और नरेन्द्र मोदी के पक्ष में जबरदस्त लहर चल रही है। ऐसे में उत्तराखण्ड की पांचों लोकसभा सीटें यदि भाजपा के पाले में चली जांय तो इसमें आश्चर्य नहीं होना चाहिए।   



(राजेन्द्र जोशी)

छ0ग0 के अपराधिक केष वाले 15 विधायकों के विरूद्ध हाई कोर्ट में लगा जनहित याचिका।

$
0
0
  • भारत के संविधान का अनुच्छेद 227 व दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 483 पर अपराधिक विधायकों के मामलों को अधीक्षण करने के लिए हाई कोर्ट से मांग की गयी है।


chhattisgarh-high-court
छ0ग0। चिरमिरी निवासी आरटीआई कार्यकत्र्ता राजकुमार मिश्रा ने छ0ग0 हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका लगाकर मांग किया है कि छ0ग0 में 90 विधायकों में से 15 विधायकों के खिलाफ अपराधिक मामले विभिन्न अदालतों में वर्षों से लंबित है इस कारण भारत के संविधान का अनुच्छेद 227 व दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 483 पर इन अपराधिक प्रकरण के विधायकों के मामलों को अधीक्षण करने के लिए हाई कोर्ट से मांग की गयी है। छ0ग0 हाई कोर्ट ने इस जनहित याचिका का निराकरण इस आधार पर किया कि सर्वोच्य न्यायालय के 10.03.2014 के निर्णय में उल्लेख किया गया है कि जनप्रतिनिधियों के विरूद्ध लंबित अपराधिक मामलों का निपटारा एक वर्ष के भीतर किया जाय।

आरटीआई कार्यकत्र्ता ने अपने जनहित याचिका में लेख किया है कि वर्ष 2013 में छ0ग0 में विधान सभा का चुनाव संपन्न हुआ है। इस चुनाव में 90 विधान सभा सीट के लिए 90 विधायक चुने गये है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के 49, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 39, बहुजन समाजवादी पार्टी का 1 व निर्दलीय 1 प्रत्यासी चुनाव जीते है। हमारे चुनाव पद्धति के अनुसार उक्त प्रत्यासी जीत कर उस क्षेत्र का विधायक हो जाते है और उस क्षेत्र के जनता का विधान सभा में प्रतिनिधित्व करते है। इन विधायक/जनप्रतिनिधियों के द्वारा किये गये निर्णय से उनके क्षेत्र की जनता प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होती है।

छ0ग0 इलेक्षन वाॅच व एसोषिएषन फार डेमोक्रेटिक रिफाॅम्र्स, छ0ग0 राज्य के वर्तमान विधान सभा के सभी विधायकों का चुनाव आयोग को अपना नामांकन भरते समय प्रस्तुत किये गये षपथ पत्र का विष्लेषण किया गया है उन्होनें अपने विष्लेषण में पाया है कि कुल 90 विधायकों में से 15 अर्थात करीब 17 प्रतिषत विधायकों के विरूद्ध कोई ना कोई अपराधिक प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में लंबित है। इन 15 विधायकों में से 8 के विरूद्ध गंभीर अपराधिक प्रकरण जैसे हत्या या अपहरण का प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में लंबित है। छ0ग0 इलेक्षन वाॅच, के द्वारा आगे किये गये अपने विष्लेषण में पाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के 49 विधायकों में से 6 विधायक अर्थात करीब 12 प्रतिषत व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 39 विधायकों में से 9 विधायक अर्थात करीब 23 प्रतिषत विधयकों के विरूद्ध अपराधिक मामले विभिन्न न्यायालयों में लंबित है। छ0ग0 इलेक्षन वाॅच, के द्वारा आगे किये गये अपने विष्लेषण में पाया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के 6 विधायकों में से 2 व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 9 विधायकों में से 6 के विरूद्ध गंभीर अपराधिक प्रकरण है। इसके अतिरिक्त भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री अमित एष्वर्य जोगी विधायक मरवाही व भारतीय जनता पार्टी के श्री महेष कुमार गागड़ा विधायक बिजापुर विधान सभा के दो विधायकों के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज है तथा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के श्री अमित एष्वर्य जोगी विधायक मरवाही व भारतीय जनता पार्टी के श्री विद्या रतन भसीन विधायक वैषाली नगर के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत् प्रकरण पंजीबध है।

श्री जयसिंह अग्रवाल वर्तमान में कोरबा विधान सभा, जिला-कोरबा के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक है। उनके विरूद्ध कुल 8 अपराधिक मामले लंबित है। श्री अमित एष्र्वय जोगी वर्तमान में मरवाही विधान सभा, जिला-बिलासपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक उनके विरूद्ध कुल 14 अपराधिक मामले लंबित है। श्री संतोष उपाध्याय वर्तमान में राजिम विधान सभा, जिला-गरियाबंद के भारतीय जनता पार्टीके विधायक है। उनके विरूद्ध कुल 1 अपराधिक मामला लंबित है। श्री वृहस्पत सिंह वर्तमान में रामानुजगंज विधान सभा, जिला-बलरामपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक है। उनके विरूद्ध कुल 4 अपराधिक मामले लंबित है। श्री सियाराम कौषिक वर्तमान में बिल्हा विधान सभा, जिला-बिलासपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक है। उनके विरूद्ध कुल 3 अपराधिक मामले लंबित है। श्री भूपेष बधेल वर्तमान में पाटन विधान सभा, जिला-दुर्ग के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक है। उनके विरूद्ध कुल 2 अपराधिक मामले लंबित है। श्री भईया राम सिन्हा वर्तमान में संजारी बालोट विधान सभा, जिला-बालोट के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक है। उनके विरूद्ध कुल 2 अपराधिक मामले लंबित है। श्री महेष कुमार गागड़ा वर्तमान में बीजापुर विधान सभा, जिला-बीजापुर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक है। उनके विरूद्ध कुल 1 अपराधिक मामला लंबित है। श्री श्रीचंद सूनदरानी वर्तमान में रायपुर सीटी उत्तर विधान सभा, जिला-रायपुर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक है। उनके विरूद्ध कुल 3 अपराधिक मामला लंबित है। श्री धनेंद्र साहु वर्तमान में अभनपुर विधान सभा, जिला-रायपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक उनके विरूद्ध कुल 2 अपराधिक मामले लंबित है। श्री सत्यनारायण षर्मा वर्तमान में रायपुर ग्रामिण विधान सभा, जिला-रायपुर के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक उनके विरूद्ध कुल 1 अपराधिक मामला लंबित है। श्री षिवरतन षर्मा वर्तमान में बलौदा बाजार विधान सभा, जिला-भाटापारा के भारतीय जनता पार्टी के विधायक है। उनके विरूद्ध कुल 1 अपराधिक मामला लंबित है। श्री विद्या रतन भसीन वर्तमान में वैषाली नगर विधान सभा, जिला-दूर्ग के भारतीय जनता पार्टी के विधायक उनके विरूद्ध कुल 1 अपराधिक मामला लंबित है। श्री गिरवर जंधेल वर्तमान में खैरागढ़ विधान सभा, जिला-राजनांदगांव के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विधायक है। उनके विरूद्ध कुल 1 अपराधिक मामला लंबित है। श्री देवजी भाई पटेल वर्तमान में धरसीवां विधान सभा, जिला-रायपुर के भारतीय जनता पार्टी के विधायक उनके विरूद्ध कुल 1 अपराधिक मामला लंबित है।

दिनांक 11.12.2013 को छ0ग0 इलेक्षन वाॅच के द्वारा छ0ग0 के मुख्यमंत्री श्री रमन सिंह के नाम से उपरोक्त विधायकों के उक्त विष्लेषण के साथ आवेदन किया गया था। हमारे देष की आर्दष संवैधानिक संस्थाए पारदर्षी और अपराधी विहिन राजनीति की आषा करता है। इस संबंध में समय-समय पर ये आर्दष संवैधानिक संस्थाएं समुचित आदेष/निर्देष जारी करती रहीं हैं। इसके विपरीत विभिन्न राजनैतिक दल अपने-अपने पार्टीयों से अपराधिक पृष्टभूमि के प्रत्यासी विभिन्न चुनावों में उतारते हैं। वर्तमान विधान सभा में विजयी कुछ प्रत्यासियोें के विरूद्ध हत्या, अपहरण, अपराधिक धमकी, षासकीय कार्यो में अवरोध डालना और महिलांओं के विरूद्ध अपराध जैसे अपराध दर्ज है। चुनाव जीत कर ये विधायक विधान सभा मंे पहुंचे है। अपने राजनैतिक पहुंच और पैरवी से अपने विरूद्ध उक्त अपराधिक मामलों को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित कर सकते है अथवा प्रकरण के विचारण में अनावष्यक बिलंब कर सकते है। न्यायहित में उन्हें एैसा करने से रोका जाना चाहिए।

भारत का संविधान का अनुच्छेद 227  में कहा गया है कि सभी न्यायालयों के अधीक्षण की उच्च न्यायालय की षक्ति है। व भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा न्यायिक मजिस्टेªटों के न्यायालयों पर अधीक्षण का निरंतर प्रयोग करने का उच्च न्यायालय का कर्तव्य बताया गया है। इन तथ्यों के आधार पर आरटीआई कार्यकत्र्ता राजकुमार मिश्रा ने जनहित याचिका प्रस्तुत किया। इस जनहित याचिका की सूनवायी छ0ग0 हाई कोर्ट न्यायमूर्ति सुनिल कुमार सिन्हा व न्यायमूर्ति इंदर सिंह उवबेजा के न्यायालय में हुई। हाई कोर्ट ने इस जनहित याचिका का निपटारा सर्वोच्य न्यायालय के हालिया निर्णय में दिये दिषा निर्देषों के आधार पर किया है।

लोकसभा चुनाव: कल होगा 7 राज्यों की 64 सीटों के लिए मतदान

$
0
0
लोकसभा चुनाव के आठवें चरण में सात राज्यों के 64 निर्वाचन क्षेत्रों में बुधवार को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए करीब 900 उम्मीदवार मैदान में हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा। बिहार के नक्सल प्रभावित कुछ इलाकों में मतदान चार बजे समाप्त हो जाएगा।

आठवें चरण में आंध्र प्रदेश की 25 सीटों, बिहार की सात सीटों, जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों, उत्तर प्रदेश की 15 सीटों और पश्चिम बंगाल की छह सीटों के साथ ही उत्तराखंड की सभी पांच सीटों एवं हिमाचल प्रदेश की सभी चार सीटों पर मतदान कराए जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में मतदान का यह पांचवां चरण होगा, जिसके तहत 15 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होना है। ये 15 लोकसभा सीटें अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, फूलपुर, इलाहाबाद, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, कैसरगंज, श्रवस्ती, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर और भदोही हैं। इस चरण में राहुल गांधी, वरुण गांधी, स्मृति ईरानी, कुमार विश्वास, कुंवर रेवती रमण सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, राजकुमारी रत्ना सिंह, कीर्तिवर्धन सिंह, ब्रजभूषण शरण सिंह और निर्मल खत्री सहित कुल 243 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है।

आंध्र प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ ही सीमांध्र क्षेत्र की 175 विधनासभा सीटों के लिए भी मतदान होगा। आंध्र प्रदेश का दो क्षेत्रों तेलंगाना एवं सीमांध्र में बंटवारा होने के बाद सीमांध्र क्षेत्र में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहा है।

बिहार में लोकसभा की सात सीटों के लिए मतदान के साथ-साथ विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव के लिए भी मतदान कराए जा रहे हैं। लोकसभा की सात सीटों के लिए यहां 118 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सारण से पहली बार लोकसभा पहुंचने के लिए जोर आजमा रही हैं। यहां से भाजपा के राजीव प्रताप रूड़ी से उनका मुकाबला है।

हाजीपुर (सुरक्षित) सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी मैदान में हैं। 2009 में सात में से पांच सीटें जद (यू) के खाते में गई थीं, जबकि दो सीटें राजद के हिस्से में गई थीं। पश्चिम बंगाल की छह सीटों के लिए 72 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस चरण में वाममोर्चा पर अपनी छहों सीटों को बरकरार रखने का दवाब है। इस चरण में प्रमुख रूप से नौ बार से सांसद बासुदेव आचार्य, पूर्व अभिनेत्री मुनमुन सेन, संध्या राय और गायक बाबुल सुप्रियो मैदान में हैं।

जम्मू एवं कश्मीर की दो सीटों लद्दाख एवं बारामूला में मतदान कराए जाएंगे, वहीं उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश की सभी सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा।

जद (यू) के 50 से ज्यादा विधायक संपर्क में : सुशील कुमार मोदी

$
0
0

sushil kumar modi
बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि सतारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के 50 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं। मोदी के इस बयान के बाद बिहार सरकार के भविष्य को लेकर राजनीति गर्म हो गई है। इस मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस ने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव पर ध्यान है, बाद में देखा जाएगा। मोदी ने पटना में पत्रकारों से कहा कि जद (यू) के 116 विधायकों में से 50 से ज्यादा विधायक उनके संपर्क में हैं, और वे भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाने में लगे हुए हैं। 

उन्होंने कहा, "ये सभी विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गठबंधन तोड़ने के निर्णय से खफा हैं। ऐसे विधायक किसी हाल में लालू प्रसाद को बिहार में नहीं आने देना चाहते हैं।"उन्होंने कहा कि जहां तक सरकार की बात है तो भाजपा सरकार गिराने पर विश्वास नहीं करती और न ही बिहार में सरकार गिराएगी परंतु आंतरिक विक्षोभ के कारण सरकार खुद गिर जाएगी। मोदी के इस बयान पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा, "अभी देश बचाने की लड़ाई हो रही है और आप राज्य की बात कर रहे हैं। यह मोदी कह रहे हैं मोदी ही समझें।"उन्होंने अपने अंदाज में कहा, "अभी करांची की चर्चा है और आप रांची की बात पूछ रहे हैं।" 

कांग्रेस के बिहार प्रभारी सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि अभी पार्टी लोकसभा चुनाव में व्यस्त है। चुनाव के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इस बीच जद (यू) के नेता और बिहार के मंत्री श्याम रजक ने मोदी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि आरएसएस के नेताओं को झूठ बोलने की आदत रही है। वे कितना भी झूठ बोल सकते हैं। वे कहते हैं कि बिहार सरकार को कोई खतरा नहीं है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने 21 मई तक बिहार सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की थी तथा भाजपा के बिहार प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान ने भी बिहार सरकार गिरने की बात कही थी। 

ललित मोदी राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष निर्वाचित

$
0
0

lalit modi rca president
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को ऊंचाइयों तक ले जाने वाले पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया गया। मोदी इस पद पर निर्वाचित हुए हैं। मोदी को बीते साल सितम्बर में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 'भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के गम्भीर आरोपों'को लेकर निष्कासित कर दिया था।

न्यायालय द्वारा नियुक्त आब्जर्वर न्यायाधीश (सेवानिवृत) एमएम कासिवाल ने आज मोदी को आरसीए अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। आरसीए के चुनाव बीते साल दिसम्बर में हुआ था लेकिन अदालती कार्रवाई के कारण इसके परिणाम को घोषित नहीं किया गया था। परिणाम सील अवस्था में न्यायालय के पास सुरक्षित था।

सर्वोच्च न्यायालय ने 30 अप्रैल को आरसीए के चुनावों का परिणाम छह मई तक घोषित करने का निर्देश जारी किया था। न्यायाधीश अनिल आर. दवे की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह निर्देश जारी किया था कि चुनाव परिणाम का सील किया हुआ लिफाफा कासिवाल के पास भेंजे, जिससे कि वे समय पर परिणाम घोषित कर सकें।

सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि अगर चुनाव परिणामों से किसी को आपत्ति होगी तो वह उसे उचित प्लेटफार्म पर चुनौती दे सकता है। कासिवाल ने जब परिणाम घोषित किए तो पता चला कि मोदी 33 में 24 मत लेकर विजयी रहे। मोदी के प्रतिद्वंद्वी रामपाल शर्मा को पांच मत मिले।

मोदी ने निष्कासन के बावजूद आरसीए चुनावों में खड़ा होने का फैसला किया था। मोदी को इन चुनावों में खड़ा होने का हक राजस्थान क्रिकेट संघ के संविधान ने दिया था, जिसमें लिखा गया है कि यह क्रिकेट संघ बीसीसीआई के नहीं बल्कि राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट के अधीन संचालित होता है।

मोदी के सहयोगियों ने आरसीए चुनावों के सभी अहम पदों पर कब्जा किया। ोदी के वकील मोहम्मद एम. नबी को सहयोगी अध्यक्ष, सोमेंद्र तिवारी को महासचिव और पवन गोयल को कोषाध्यक्ष चुना गया। अब इस मामले में बीसीसीआई की प्रतिक्रिया क्या होती है, यह देखना काफी रोचक होगा। 

मोदी अध्यक्ष बने तो बीसीसीआई ने आरसीए की सदस्यता समाप्त की

$
0
0

sanjay patel bcci
ललित मोदी मंगलवार को राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उसकी सदस्यता समाप्त कर दी। बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि बीसीसीआई ने सर्वोच्च न्यायालय के उस आदेश का पालन करते हुए आसीए की सदस्यता भंग की ह', जिसमें न्यायालय ने कहा था कि गर चुनाव परिणामों से किसी को आपत्ति होगी तो वह उसे उचित प्लेटफार्म पर चुनौती दे सकता है। बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, "सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 30-4-2014 को पारित आदेश के अनुसार न्यायालय ने निर्देश दिया था कि अगर बीसीसीआई को यह लगता है कि कोई व्यक्ति उसके नियमों और कानून के खिलाफ काम करता है तो वह उस व्यक्ति या संस्था के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।"

"इसी को देखते हुए बीसीसीआई के कार्यकारी प्रमुख शिवलाल यादव ने अधिनियम 32 (सात) के तहत राजस्थान क्रिकेट संघ को मंगलवार को प्राथमिक सदस्यता से अलग कर दिया। आरसीए के खिलाफ जारी जांच पूरी होने तक उसकी सदस्यता भंग की गई है।"राजस्थान में क्रिकेट से जुड़ी प्रतिभाओं के हित को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई वहां क्रिकेट के संचालन के लिए एक कार्यकारी समिति का गठन करेगी। यह समिति अलग-अलग आयु वर्ग के खिलाड़ियों के खेल तथा प्रशिक्षण का संचालन करेगी।

बीसीसीआई का यह फैसला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को ऊंचाइयों तक ले जाने वाले पूर्व कमिश्नर ललित मोदी को मंगलवार को आरसीए का नया अध्यक्ष घोषित किए जाने के बाद आया है। मोदी इस पद पर निर्वाचित हुए हैं। मोदी को बीते साल सितम्बर में बीसीसीआई ने 'भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के गम्भीर आरोपों'को लेकर निष्कासित कर दिया था। न्यायालय द्वारा नियुक्त आब्जर्वर न्यायाधीश (सेवानिवृत) एमएम कासिवाल ने मोदी को आरसीए अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की। 

आरसीए के चुनाव बीते साल दिसम्बर में हुआ था लेकिन अदालती कार्रवाई के कारण इसके परिणाम को घोषित नहीं किया गया था। परिणाम सील अवस्था में न्यायालय के पास सुरक्षित था। सर्वोच्च न्यायालय ने 30 अप्रैल को आरसीए के चुनावों का परिणाम छह मई तक घोषित करने का निर्देश जारी किया था। न्यायाधीश अनिल आर. दवे की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह निर्देश जारी किया था कि चुनाव परिणाम का सील किया हुआ लिफाफा कासिवाल के पास भेंजे, जिससे कि वे समय पर परिणाम घोषित कर सकें।

सर्वोच्च न्यायालय ने यह भी कहा कि अगर चुनाव परिणामों से किसी को आपत्ति होगी तो वह उसे उचित प्लेटफार्म पर चुनौती दे सकता है। कासिवाल ने जब परिणाम घोषित किए तो पता चला कि मोदी 33 में 24 मत लेकर विजयी रहे। मोदी के प्रतिद्वंद्वी रामपाल शर्मा को पांच मत मिले। मोदी ने निष्कासन के बावजूद आरसीए चुनावों में खड़ा होने का फ'सला किया था। मोदी को इन चुनावों में खड़ा होने का हक राजस्थान क्रिकेट संघ के संविधान ने दिया था, जिसमें लिखा गया है कि यह क्रिकेट संघ बीसीसीआई के नहीं बल्कि राजस्थान स्पोर्ट्स एक्ट के अधीन संचालित होता है। मोदी के सहयोगियों ने आरसीए चुनावों के सभी अहम पदों पर कब्जा किया। मोदी के वकील मोहम्मद एम. नबी को सहयोगी अध्यक्ष, सोमेंद्र तिवारी को महासचिव और पवन गोयल को कोषाध्यक्ष चुना गया।

काशी की जनता को ठगना चाहते हैं मोदी : शरद यादव

$
0
0

sharad yadav varanasi
आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए प्रचार करने काशी पहुंचे जनता दल(युनाइटेड) के अध्यक्ष शरद यादव ने मंगलवार को भाजपा उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने बिहार की रैलियों में सरासर झूठ बोला है और अब ऐसी उम्मीद है कि वह बनारस में भी झूठ बोलकर काशी की जनता को ठगने का प्रयास करेंगे।

नदेसर स्थित एक होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान शरद यादव ने कहा कि मोदी पर विश्वास नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जनता को सपने दिखाना और भ्रमित करना मोदी का काम है। मोदी झूठ पर झूठ बोलते हैं। शरद ने कहा, "संप्रग व राजग गठबंधन की सरकार नहीं बनने जा रही। केन्द्र में तीसरा मोर्चा ही सरकार बनाएगा। अरविंद केजरीवाल को समर्थन देने का जद(यू) का पहला फैसला है, आगे तीसरे मोर्चे से जुड़ने वाले अन्य दल भी ऐसा कर सकते हैं।"

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ईमानदार व्यक्ति हैं और उनके चरित्र पर कोई दाग नहीं है। मोदी के विरुद्घ केजरीवाल की लड़ाई में जद(यू) उनके साथ है।  उल्लेखनीय है कि ऐसी चर्चा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी केजरीवाल का प्रचार करने वाराणसी आ सकते हैं। बनारस में केजरीवाल के अलावा कांग्रेस से अजय राय, सपा से कैलाश चौरसिया, बसपा से विजय जायसवाल, माकपा से हीरालाल यादव और तृणमूल कांग्रेस से इंदिरा तिवारी चुनाव मैदान में हैं।

बिहार : 8वें चरण में राबड़ी, रामविलास का भविष्य दांव पर

$
0
0

rabri devi
लोकसभा चुनाव के आठवें चरण के मतदान के तहत बिहार में सोमवार शाम चुनाव प्रचार थम गया। इस चरण में बुधवार को सात संसदीय क्षेत्रों सारण, हाजीपुर, उजियारपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और महाराजगंज क्षेत्रों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस चरण में 10 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 118 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें कई ऐसे राजनीतिक दिग्गज भी हैं, जिनके लिए इस चुनाव का परिणाम उनकी सियासत भविष्य को तय करेगा। आठवें चरण में जिन प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद होने वाला है, उन प्रमुख राजनीतिक हस्तियों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी जहां पहली बार लोकसभा चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रही हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज राजीव प्रताप रूड़ी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 

राजद से अलग होकर भाजपा के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में खम ठोंक रहे लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान, पूर्व मुख्यमंत्री रामसुंदर दास, प्रभुनाथ सिंह का राजनीतिक भविष्य भी मतदाता इस चरण के मतदान में तय करेंगे। सारण सीट सबसे अधिक चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां से राबड़ी देवी अपने पति लालू की संसदीय सियासत को संभालने की कोशिश कर रही हैं, वहीं उन्हें भाजपा के दिग्गज रूड़ी से कड़ी टक्कर मिल रही है। बिहार की सत्तारूढ़ जनता दल (युनाइटेड) के सलीम परवेज यहां के मुकाबले को त्रिकोणात्मक करने की कोशिश में लगे हुए हैं। 

ramvilas shadi
इस चरण में हाजीपुर सीट पर भी सभी की निगाहें हैं। यहां से लोजपा अध्यक्ष रामविलास पासवान जहां 10वीं बार चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं, वहीं जद (यू) ने निवर्तमान सांसद रामसुंदर दास को चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने संजीव टोनी को चुनाव मैदान में उतारकर यहां का मुकाबला दिलचस्प बना दिया है। बिहार की उजियारपुर सीट पर इस चुनाव में मुकाबला कांटे का है। भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नित्यानंद राय जहां अपनी जबरदस्त उपस्थिति दर्ज कराई है, वहीं मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के रामदेव वर्मा अपने कैडर वोटों के सहारे चुनावी अखाड़े में खम ठोक रहे हैं। जद (यू) की अश्वमेघ देवी एक बार फिर इस सीट पर कब्जा करने को बेकरार हैं, वहीं राजद ने आलोक मेहता को यहां से चुनावी मैदान में उतार कर मुकाबला संघर्षपूर्ण बना दिया है। 

महाराजगंज संसदीय क्षेत्र की बात करें तो राजद के कद्दावर नेता और निर्वतमान सांसद प्रभुनाथ सिंह जहां पांचवीं पारी खेलने को बेताब हैं, वहीं भाजपा के उम्माीदवार और पूर्व मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जद (यू) प्रत्याशी मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह उनकी राह में न केवल रोड़ा अटका रहे हैं, बल्कि अपनी-अपनी पार्टी की झोली में यह सीट डालने का प्रयास कर रहे हैं। मुजफ्फरपुर संसदीय क्षेत्र से इस चुनाव में 29 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं। अपने पिता और पूर्व सांसद जयनारायण निशाद की सियासी विरासत बचाने में जुटे भाजपा प्रत्याशी अजय निशाद को कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह और जद (यू) के विजेन्द्र चौधरी से कड़ी टक्कर मिल रही है। 

सीतामढ़ी क्षेत्र में इस चुनाव में त्रिकोणात्मक संघर्ष के आसार हैं। मुख्य मुकाबला जद (यू), राजद और रालोसपा के बीच है। जद (यू) उम्मीदवार अर्जुन राय को राजद के सीताराम यादव और रालोसपा के रामकुमार शर्मा से कड़ी टक्कर मिल रही है। अर्जुन राय जहां दूसरी बार सांसद बनने का सपना देख रहे हैं, वहीं सीताराम दो बार सांसद रह चुके हैं। आठवें चरण में शिवहर सीट पर भी रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है। शिवहर में चतुष्कोणीय संघर्ष के आसार दिख रहे हैं, परंतु सभी दल अपने जीत का दवा भी कर रहे हैं। 

तीसरी बार सांसद बनने के लिए भाजपा की उम्मीदवार रमा देवी जहां कड़ी मेहनत कर रही हैं, वहीं पूर्व सांसद राजद के अनावरूल हक और राज्य के मंत्री तथा जद (यू) उम्मीदवार शाहिद अली खां उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस मुकाबले में दो बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके आनंद मोहन की पत्नी और समाजवादी पार्टी (सपा) की टिकट पर चुनाव लड़ रही लवली आनंद ने सभी दलों के राजनीतिक गणित को गड़बड़ा दिया है। 

मतदान को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार को लेकर अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जहां संयुक्त प्रगतिशील गंठबंधन (संप्रग) के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे, वहीं राजद के लालू प्रसाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया। इस चरण के लिए भाजपा के नरेन्द्र मोदी, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज ने भी रैलियां की।

पिछड़ा होने की वजह से मुझे बदनाम किया जा राह है : मोदी

$
0
0

narendra modi
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि निचले वर्ग से होने की वजह से उनकी राजनीति को नीचा माना जा रहा है। प्रियंका ने सोमवार को एक जनसभा में कहा था कि भाजपा उनके 'शहीद'पिता पर नीच राजनीति कर रही है। भाजपा नेता ने ट्विटर पर बिना किसी का नाम लिए कहा, "सामाजिक रूप से निचले वर्ग से आया हूं, इसलिए उन लोगों के लिए मेरी राजनीति नीच राजनीति ही होगी।"

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा, "हो सकता है कुछ लोगों को यह नजर नहीं आता हो, पर निचली जातियों के त्याग, बलिदान और पुरुषार्थ की देश को इस ऊंचाई पर पहुंचाने में अहम भूमिका है।"उन्होंने कहा, "इस नीच राजनीति की ऊंचाई पिछले 60 सालों के कुशासन और वोट बैंक की राजनीति से भारत को मुक्त कर भारत मां के कोटि कोटि जन के आंसू पोंछेगी।"

गौरतलब है कि प्रियंका ने सोमवार को अमेठी में अपने भाषण के दौरान भाजपा पर उनके 'शहीद'पिता राजीव गांधी के अपमान का आरोप लगाते हुए कहा था कि इस संसदीय सीट की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। प्रियंका ने कहा था, "इन्होंने अमेठी की धरती पर मेरे शहीद पिता का अपमान किया है, अमेठी की जनता इस हरकत को कभी माफ नहीं करेगी। इनकी नीच राजनीति का जवाब मेरे बूथ के कार्यकर्ता देंगे। अमेठी के एक-एक बूथ से जवाब आएगा।"मोदी ने अपने भाषण में गांधी परिवार पर हमला करते हुए कांग्रेस पर घमंडी होने का आरोप लगाया था।

गुजरात के चौकीदार को युवा शक्ति का अहसास नहीं : राहुल गाँधी

$
0
0

rahul gandhi rita bahuguna
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के नेता नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका का राष्ट्रपति भारत के युवाओं की शक्ति से असुरक्षित महसूस करता है, लेकिन गुजरात के चौकीदार(मोदी) को युवा शक्ति का एहसास नहीं है। मिर्जापुर में काग्रेस की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, "अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा कहते हैं कि चीन के बाद उन्हें भारत के युवाओं की शक्ति से डर लगता है। यानी अमेरिका के राष्ट्रपति को हमारे युवाओं की शक्ति का अहसास है, लेकिन गुजरात के चौकीदार को युवाओं की शक्ति का अहसास नहीं है।" राहुल ने कहा, "गुजरात का चौकीदार कहता है कि देश के युवा बेकार और शक्तिहीन हैं।"

उन्होंने कहा कि झूठ का प्रचार करने वाले मोदी के गुजरात मॉडल को लोग बखूबी समझ गए, इसलिए मोदी अपने भाषणों में गुजरात मॉडल का जिक्र करना बंद कर दिया है। राहुल ने कहा, "मोदी और भाजपा की सोच कुछ खास लोगों को विकास करना और देश को बांटना है, जबकि कांग्रेस पार्टी की सोच सबको साथ लेकर समाज के हर व्यक्ति को शक्ति देना है।"उन्होंने भाजपा को गरीब विरोधी बताया और कहा कि जब कांग्रेस सरकार ने भोजन का अधिकार और महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम(मनरेगा) जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की तो भाजपा सहित विपक्षी दलों ने इसमें रोड़ा अटकाने की कोशिश की।

राहुल ने कहा, "मोदी भाषणों और पोस्टरों में महिलाओं को सशक्त करने की बात तो करते हैं लेकिन महिलाओं के पीछे पुलिस लगाते हैं और उनके फोन टेप कराते हैं।"उन्होंने कहा, "गुजरात में महिला फोन पर बात करती हैं तो उन्हें डर लगता है कि कहीं मोदी उनका फोन तो नहीं सुन रहे।"राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा कि आजकल भाजपा में आडवाणी जी को आडवाणी कहा जाने लगा है और अडानी को अडानी जी।  उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 25 साल से कांग्रेस सत्ता से दूर है। इन 25 सालों में राज्य के युवाओं को कुछ नहीं मिला। यहां का युवा जब काम की तलाश में मुंबई जाता है तो वहां पर शिव सेना और राज ठाकरे के लोग उनकी पिटाई करते हैं।

झारखंड सरकार के मंत्री साइमन मरांडी बर्खास्त

$
0
0

saiman marandi.
झारखंड के राज्यपाल सैयद अहमद ने मंगलवार को खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री साइमन मरांडी को बर्खास्त कर दिया। लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के खिलाफ काम करने के कारण मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें हटाने की सिफारिश की थी।  एक अधिकारी ने बताया, "मुख्यमंत्री ने मरांडी को बर्खास्त करने की सिफारिश की थी। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री को बर्खास्त करने संबंधी फाइल अहमद को सोमवार रात भेजी गई थी।"

मरांडी झामुमो के वरिष्ठ नेता हैं। सोरेन राज्य में झामुमो नीत गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं। मरांडी को बर्खास्त करने का फैसला लोकसभा चुनाव में पार्टी हितों के खिलाफ काम करने के आधार पर लिया गया है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मरांडी ने अपने समर्थकों से दुमका क्षेत्र में झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन और राजमहल से विजय हसंदा की हार सुनिश्चित करने के लिए कहा है।

मरांडी राजमहल से अपने बेटे के लिए टिकट चाहते थे। लेकिन उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया जिसके बाद उन्होंने पार्टी में विद्रोह कर दिया। बर्खास्त करने के पहले मरांडी ने संवाददाताओं से कहा था, "मैं झामुमो के संस्थापक सदस्यों में से एक हूं। यदि पार्टी मेरे साथ इस तरह का व्यवहार करती है तो यह सहज कल्पना की जा सकती है कि पार्टी का क्या होगा। उन्हें पहले मुझे बर्खास्त कर लेने दीजिए और फिर मैं अपने अगले कदम की घोषणा करूंगा।"

पाकिस्तानी संसद ने यूट्यूब पर लगा प्रतिबंध हटाया

$
0
0

youtube
पाकिस्तान की नेशनल असेम्बली ने मंगलवार को एक प्रस्ताव पारित कर वीडियो सामग्री की सबसे बड़ी वेबसाइट यूट्यूब पर लगा प्रतिबंध हटा लिया। मीडिया में आई एक रपट से यह जानकारी मिली। पाकिस्तानी समाचार पत्र 'डान'के वेब संस्करण पर प्रकाशित एक रपट के अनुसार, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की संसद सदस्य शाजिया मारी ने संसद के समक्ष एक प्रस्ताव पेश कर यूट्यूब पर लगा प्रतिबंध हटाए जाने की मांग की, जिसे पाकिस्तान के निचली सदन ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया।

मारी ने कहा कि चूंकि वेबसाइट ने सभी विवादित वीडियो हटा लिए हैं, इसलिए उस पर लगा प्रतिबंध समाप्त होना चाहिए। पाकिस्तानी दूरसंचार प्राधिकरण ने काफी संख्या में "इस्लाम विरोधी वीडियो"प्रसारित करने पर सबसे पहले 22 फरवरी, 2008 को यूट्यूब को प्रतिबंधित किया था। यूट्यूब द्वारा ये सारे वीडियो हटाए जाने के बाद उस पर से 26 फरवरी, 2008 को प्रतिबंध हटा लिया गया था।

"ईश-निंदा"से संबंधित वीडियो के कारण इसे दोबारा प्रतिबंधित कर दिया गया, हालांकि ये वीडियो भी हटाए जाने के बाद 27 मई, 2010 को दोबारा प्रतिबंध समाप्त कर दिया गया। इसके बाद 2012 में आई इस्लाम की निंदा करने वाली फिल्म 'इनोसेंस ऑफ मुस्लिम्स'का ट्रेलर वीडियो न हटाए जाने पर पाकिस्तान में तीसरी बार यूट्यूब को प्रतिबंधित कर दिया गया था। पाकिस्तान के अलाव यूट्यूब तुर्की, ईरान, सूडान और ताजिकिस्तान में भी प्रतिबंधित है।

हिमाचल प्रदेश की विस्तृत खबर (06 मई)

$
0
0
एक वर्ष के विकास के दम पर लोकसभा चुनाव जीतेगी कांग्रेस

anurag thakur
ऊना,06 मई (विजयेन्दर शर्मा)।  पिछले एक वर्ष में कांग्रेस सरकार ने विकास के जो नए आयाम स्थापित किए हैं। कांग्रेस उन विकास कार्यों के दम पर लोकसभा चुनावों को फतह करेगी। ऊना कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा के प्रत्याशी एवं बर्तमान हाईप्रोफाइल सांसद अनुराग ठाकुर पर चौतरफा हमला बोलते हुए कहा है कि मोदी का गुणगान करने से उन्हें लोग अब दोबारा गलती से सांसद नहीं बनाएंगे। अनुराग ठाकुर को क्रिकेट की दुनिया में मस्त रहने का काफी शौक है। विकास कार्य करना उनके वश की बात नहीं है। ऐसे में अब उन्हें लोग संसद नहीं क्रिकेट प्लेरों की चाकरी करने के लिए भेजेंगे।  ऊना कांग्रेस के नेताओं ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र धर्माणी, व्लाक अध्यक्ष हजारी लाल धीमान, सतपाल राईजादा, सुरेखा देवी, सोनिया राणा, विजय डोगरा व जगत राम शर्मा का कहना है कांग्रेस विकास के नाम पर लोगों से वोट मांग रही है। लेकिन भाजपा ने मोदी को ऐसा हऊआ बनाया हुआ है कि उन्हें अब मोदी के सिवाय कुछ नजर नहीं नहीं आता है। उन्होंने कहा कि हाईप्रोफाइल सांसद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में अपनी उपलव्धियों को गिनवाएं। उनके अनुसार अनुराग ठाकुर ने वैसे विकास के काफी कार्य किए। जिनमें से उन्होंने अपने साथ-साथ रिश्तेदारों को भी खूब मालामाल किया। सता में रहते दोनों बाप बेटे ने प्रदेश के सरकारी खजाने को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी। अपने विकास के लिए हर नियमों को तोडऩा भी एक शान समझा। हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के बर्तमान सांसद को अब कांग्रेस प्रत्याशी से इतना खतरा हो गया है कि वह अपनी उपलव्धियों को बताने की बजाए मोदी का ही नाम जप रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस सांसद ने अपनी क्षेत्र की पिछले सात सालों से अनदेखी की है तो पराए लोग कब हमीरपुर के लोगों के हितों की पैरवी करेंगे। हाईप्रोफाइल सांसद ने हिमाचल के क्रिकेट खिलाडिय़ों से भी छल किया है। हमेशा हिमाचल की टीम में अपनी तरह हाईप्रोफाइल जालांधर के खिलाडिय़ों को खिलाकर मोटी कमाई की है। उन्होंने कहा कि अब हमीरपुर में भाजपा का एक छत्र राज नहीं होगा। इन लोकसभा चुनावों में भी भाजपा विकटें ठीक उसी तरह उखडेंगी जिस तरह से विधानसभा चुनावों में उखड़ी थी। उन्होंने कहा कि अब बर्तमान हाईप्रोफाईल सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री को सपनों में राजेंद्र राणा ही दिख रहे हैं। 

भाजपा वास्तव में शहीदों के घरों का रास्ता तक भूल जाती है

हमीरपुर,06 मई (विजयेन्दर शर्मा)।    सैनिकों के सम्मान की बात करने वाली भाजपा वास्तव में शहीदों के घरों का रास्ता तक भूल जाती है। यह बात कांग्रेस भूतपूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश संयोजक सेवानिवृत कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ने कही। यही नहीं जब भी सैनिकों के सम्मान की बात भाजपा करती है तो शहीदों के फोटो लगाने के बजाए अपने फोटो चस्पां देकर ओछी राजनीति का परिचय देते है। उन्होंने कहा कि सैनिकों के सम्मान में होना तो यह चाहिए कि उसी फोटो में चार से छह शहीद सैनिकों के फोटो लगाऐं जाए, लेकिन भाजपा इससे उल्ट शहीदों के नाम पर भी अपनी राजनीति चमकाने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि बिझड़ के गांव बरोटी में जब सैनिक दीपचंद राणा शहादत को प्राप्त हुए तो उसके घर इनका कोई भी नुमायंदा नहीं आया। उन्होंने कहा कि भाजपा को याद होना चाहिए कि वन रैंक वन पैंशन का पर केवल कांग्रेस ने ही फैसला लेकर पूर्व सैनिकों के हितों की बात की है। उन्होंने कहा कि जब वीकेसिंह सेनाध्यक्ष थे तब अपनी एक साल अतिरिक्त नौकरी बढ़ाने के चक्कर में लगे रहे। उन्होंने वो समय केवल अपनी समस्याएं उठाने में लगा दिया। उस समय वे सैनिकों व पूर्व सैनिकों की समस्याओं को उठाते तो इस समय कुछ और ही होता। उन्होंने कहा कि 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी ने विधवा पैंशन शुरू की। पूर्व सैनिक के घर में डिपेंडट विधवा लडक़ी को छठे वेतन आयोग में जनवरी 2006 से पेंशन शुरू करवाने का श्रेय भी कांग्रेस को ही जाता है। उन्होंने कहा कि सितंबर 2012 से विधवाओं को पेंशन देने का प्रावधान किया गया, जिसे करीब दो माह पहले प्रदेश सरकार ने भी शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2004 में इसीएचएस की सुविधा को भी कांग्रेस प्रदेश में लाई और 2010 के दूसरे चरण में प्रदेश में अन्य ग्याहर इसीएचएस भी खोले जा चुके है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले ही वर्ष सीएसडी से 12.3 प्रतिशत वैट कम कर सैनिकों को कैंटीन से सस्ता सामान लकनक की सौगात दी है। इस निर्णय से अब सैनिकों को केवल दो प्रतिशत वैट ही देने पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए 15 प्रतिशत का आरक्षण भी कांग्रेस की ही देन है। इसके अलावा जेबीटी एवं बीएड में भी 15 प्रतिशत कक्षाओं में आरक्षण कांग्रेस ने ही दिलवाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले अपने गिरेबांन में झांके तब सैनिकों के हितों के बारे में बात करे।  

प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित
  • पीएनबी आरसेटी दोसडक़ा देगा युवाओं को मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण 

हमीरपुर,06 मई (विजयेन्दर शर्मा)। महिला मंडल भवन मैड़ में साफ्ट टवायज मेकिंग के 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन मंगलवार को हो गया। जिसका आयोजन पीएनबी आरसेटी ने किया। इसमें 20 युवतियों ने भाग लिया। जिसमें अधिकतर गरीब परिवारों की थीं। संस्थान के निदेशक रियाल ने बताया कि युवा पीढ़ी स्वरोजगार अपनाकर ही बेरोजगारी को दूर भगा सकती है। सरकारी व निजी क्षेत्र में नौकरी मिलना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार व बैंक के मुख्य कार्यालय से निर्देश आए हैं कि अब प्रशिक्षणों का आयोजन आरसेटी के परिसर में ही करना होगा और ऑन लोकेशन कार्यक्रम नहीं चलाए जाने चाहिए। इसलिए उन्होंने जिला के सभी सरकारी विभागों विशेषकर खंड विकास अधिकारी, जिला प्रयोजना अधिकारी, पंचायत प्रधान व पंचायत सचिवों से अनुरोध किया है कि वे पात्र युवकों को उनकी इच्छा अनुसार चयनित प्रशिक्षण के लिए नामांकित करें। आरसेटी ऐसे युवकों की एक सूची बना लेगा और उसी ढंग से नियमित तौर पर विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में उनको बुलाया जाएगा। उन्होंने सूचित किया कि 8 मई 2014 से आरसेटी दोसडक़ा में ब्यूटि पार्लर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण शुरू हो रहा है, जिसमें 13 युवकों ने आवेदन किया है। हम आह्वान करते हैं कि जिले से और युवा भी इसके लिए आवेदन करें, ताकि प्रशिक्षणार्थियों की संख्या 20 से 30 तक हो जाए। इस कार्यक्रम के बाद 25 मई से मोबाइल रिपेयरिंग पर प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए आवेदन सारे जिले से वांछित हैं। युवाओं को आने जाने का बस किराया और दोपहर का भोजन दिया जाएगा। जब तक संस्थान में रहने की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक बस किराया हर रोज दिया जाएगा। रहने की व्यवस्था का प्रबंध करने की कोशिश की जा रही है ताकि प्रशिक्षण सही ढंग से चलाया जा सके।

मतदान सम्पन्न करवाने के  लिये जिला में कुल 517 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये

हमीरपुर,06 मई (विजयेन्दर शर्मा)। लोक सभा आम चुनाव- 2014 तथा विधान सभा सुजानपुर उप-चुनाव  को सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न करवाने के  लिये जिला में कुल 517 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं, जिसमें 2272 कर्मचारी और 148 माईक्रो पर्यवेक्षक तैनात किये गये हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रोहन चंद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि जिला में पांचों विधान सभा क्षेत्रों में एक-एक आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया हैं। भोरंज विधान सभा क्षेत्र में रावमापा भरेड़ी, सुजानपुर में रावमापा सुजानपुर, हमीरपुर में रावमापा डिडवीं (ईस्ट), बड़सर में रावमापा जौडे अम्ब तथा नादौन में रावमापा नादौन में आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गये हैं। उन्होंने बताया कि  जिला के पांचों विधान सभा क्षेत्र में होने वाले लोक सभा तथा उप चुनाव सुजानपुर के लिये पीठासीन अधिकारी , सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी (पोलिंग पार्टियां) मतदान सामग्री तथा इलैक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सहित और मतदान प्रक्रिया को बेहतर ढंग से संचालित करने तथा सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिये सुरक्षा कर्मियों के साथ अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर पहुंच गई हैं और मतदान केन्द्र स्थापित कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र भोरंज, हमीरपुर, बड़सर , नादौन में 415 मतदान केन्द्रों में कुल 1660 कर्मचारी तैनात किये गये है जिसमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 4 कर्मचारी (पीठासीन अधिकारी , सहायक पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी) नियुक्त हैं। उन्होंने बताया कि विधान सभा क्षेत्र सुजानपुर में लोक सभा और विधान सभा उप-चुनाव होने के कारण 102 मतदान केन्द्रों पर 6-6 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि जिला में  56 अति संवेदनशील मतदान केन्द्र तथा 98 संवेदनशील मतदान केन्द्र हैं जबकि 363 सामान्य मतदान केन्द्र स्थापित किये गये हैं।  उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों तथा संवेदनशील और सामान्य मतदान केन्द्रों पर पैरा मिल्टरी बल तथा पुलिस बल को तैनात किया गया है।

मंदसौर (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मई)

$
0
0
उत्तर प्रदेश के गाँव गाँव से उठने लगी है आवाज बस अब होगी मोदी सरकार

mandsaur news
मंदसौर निप्र - युपी की जनता का बसपा, सपा और काॅग्रेस से हुआ मोह भंग । उतर पदेश के मछली शहर लोकसभा क्षेत्र के छाॅगापुर में यादव बस्ती, दीनापुर, जमालापुर, पट्टी, हिदवा, कुम्भापुर, ओरा, शिवनगर, अम्बेडकर नगर, सहिदिपुर, रासवादिया, मनोई चैर गाॅव आदि ग्रामो भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर गुप्ता, भाजयूमो अध्यक्ष नानालाल अटोलिया, भाजपा जिला मिडिया प्रभारी राजेश नामदेव, भाजपा नेता गणपत आंजना उत्तर प्रदेश में मछली शहर लोकसभा के मरियाहु विधानसभा मंे भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जन सम्पर्क के दौरान नागरिको से कहा कि उत्तर प्रदेश ही नही सम्पूर्ण भारत के दोरान नागरिको से कहा कि उत्तर प्रदेश ही नही सम्पूर्ण भारत को मध्य प्रदेश की तरह स्वर्णीम बनाना है तो मादी को देश का प्रधान मंत्री बनाना ही होगा। भारत मोदी के नेत्रत्व में समर्द्ध शाली होगा, शक्तिशाली होगा और सम्पूर्ण विश्व में भारत अग्रणी देश होगा। सीमा पर खडे जवानो के सम्मान बडे, देश के किसानो की शान बडे भारत के नागरि विश्व में गर्व के साथ रह सके। नागरिको ने श्री सुधीर गुप्ता को विश्वास दिलाया कि हम मोदी को देश का प्रधान मंत्री बनायेगे एवं हमारे प्रतयाशी को भारी बहुमत से विजय बनायेगे।

गिरिराज का आत्मसमर्पण, जमानत पर रिहा

$
0
0

giriraj singh
भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान घृणास्पद भाषण देने के एक मामले में मंगलवार को बिहार की एक अदालत में समर्पण कर दिया और बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। यह जानकारी एक अधिवक्ता ने दी। गिरिराज ने पटना में न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में समर्पण किया। न्यायालय ने उन्हें निजी मुचलके पर जमानत दे दी। जिला अदालत ने 25 अप्रैल को उन्हें इस मामले में अग्रिम जमानत दे दी थी। 

गिरिराज के वकील जनार्दन राय ने कहा कि यह मामला उनके उस बयान से संबंधित है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पाकिस्तान चले जाएं। भाजपा के एक नेता अवधेश कुमार ने कहा, "गिरिराज के लिए यह एक बड़ा राहत है, क्योंकि एक अदालत ने उन्हें जमानत दी है।"

उल्लेखनीय है कि गिरिराज के घृणास्पद भाषणों के लिए देवघर, बोकारो और पटना में उनके खिलाफ तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पिछले सप्ताह झारखंड उच्च न्यायालय ने बोकारो पुलिस थाने में दर्ज मामले में उन्हें जमानत दे दी थी। गिरिराज बिहार के नवादा लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं। उन्हें मोदी के मुखर समर्थक के रूप में जाना जाता है।

मुझे नहीं, काशी की जनता को 'गुंडों'से बचाएं : केजरीवाल

$
0
0

arvind kejriwal in varanasi
उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुरक्षा वापस लेने को कहा है। आप प्रत्याशी ने पत्र में कहा है कि उन्हें सुरक्षा नहीं चाहिए, बल्कि जरूरी यह हो गया है कि काशी की जनता को भाजपा के 'गुंडों'से बचाया जाए। केजरीवाल ने जिलाधिकारी द्वारा दो मई को भेजे उस पत्र का जवाब दिया है, जिसके साथ पुलिस उपाधीक्षक प्रज्ञान की भेजी रिपोर्ट संलग्न है। केजरीवाल ने पुलिस उपाधीक्षक की इस रिपोर्ट पर घोर आपत्ति की है, जिसमें कहा गया है कि वह भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं, जिससे पुलिस को उनकी सुरक्षा करने में परेशानी हो रही है।

उन्होंने पत्र में कहा है, "सभी पुलिसकर्मियों को काशी की जनता की सुरक्षा में लगाया जाए। मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए। काशी की जनता मेरी सबसे बड़ी सुरक्षा है। काशी के लोग मुझे बहुत प्यार करने लगे हैं। काशी में मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बाबा विश्वनाथ का मुझ पर आशीर्वाद है, फिर किस बात का डर!"अरविंद ने जिलाधिकारी से कहा है, "आप काशी की जनता को भाजपा के गुंडों से बचाइए, मेरी सुरक्षा की चिंता छोड़ दीजिए।" 

उन्होंने लिखा, "डीएसपी प्रज्ञान की 28 अप्रैल की रिपोर्ट पर मुझे घोर आपत्ति है। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक मैं हिंदू बहुल तथा भाजपा के समर्थकों वाले स्थानों पर मोदी के खिलाफ बोल रहा हूं, जिससे पुलिस को परेशानी हो रही है। तो क्या आपके पुलिस उपाधीक्षक चाहते हैं कि मैं मोदी के खिलाफ बोलना बंद कर दूं? काशी का तो ज्यादातर इलाका हिंदू बहुल है, तो क्या पूरे काशी में मोदी के खिलाफ बोलना बंद कर देना चाहिए?"

केजरीवाल ने आगे लिखा है, "जो लोग हिंसा कर रहे हैं, वे हिंदू नहीं बल्कि भाजपा के गुंडे हैं। आपके डीएसपी का यह मान लेना कि सभी हिंदू मोदी समर्थक हैं, यह सरासर गलत है। उनकी यह सोच भी खतरनाक है कि मोदी के खिलाफ कोई भी बात सुनने पर लोग हिंसा करने लगेंगे।"आप नेता ने कहा है, "हिंदू धर्म के लोग दुनिया के सबसे शांतिप्रिय लोग हैं। कोई भी हिंदू हिंसा नहीं चाहता। यह धर्म वसुधैव कुटुम्बकम् सिखाता है।"केजरीवाल ने कहा है कि पुलिस उपाधीक्षक की रिपोर्ट साफ दर्शाती है कि वह घोर मोदी समर्थक हैं, भाजपा समर्थक हैं और हिंदू धर्म के बारे में बहुत ही गलत विचार रखते हैं।

उन्होंने पत्र में कहा है, "इसी रिपोर्ट में आपके डीएसपी ने लिखा है-चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल द्वारा ऐसे हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, जिससे मीडिया का ध्यान आकर्षित किया जा सके और मीडिया का फोकस इन पर बना रहे। प्रज्ञान की इस टिप्पणी पर मुझे घोर आपत्ति है।" आप नेता ने लिखा है, "क्या अब आपके डीएसपी मुझे सिखाएंगे कि मुझे चुनाव प्रचार कैसे करना है? मैं बिना सुरक्षा के जनता के बीच जाता हूं, लोगों से हाथ मिलाता हूं, गले मिलता हूं, जनता के प्रश्नों के जवाब देता हूं। जनता में से कोई भी मुझे अपने घर बुलाता है और यदि मेरे पास समय होता है तो मैं उसके घर भी चला जाता हूं। मेरे इसी व्यवहार को आपके पुलिस उपाधीक्षक 'हथकंडा'कह रहे हैं।"

उन्होंने लिखा है, "आपको शायद अपने पुलिस उपाधीक्षक को जनतंत्र की परिभाषा बतानी होगी। उन्हें यह बताना होगा कि जनतंत्र हेलीकॉप्टर और एअर कंडिशंड कमरों से नहीं चलता। जनतंत्र गली-मोहल्लों, सड़कों और गांव-गांव में घूमने से चलता है।"केजरीवाल ने डीएम को चेताया, "मेरा संवाद सीधे काशी की जनता से है। आपकी पुलिस यदि मेरे और काशी की जनता के बीच आने की कोशिश करेगी तो मैं ऐसी सारी कोशिशों को नाकाम कर दूंगा। आपकी नजर में यह 'हथकंडा'हो सकता है, मेरी नजर में यही 'जनतंत्र'है।"

गुजरात के मुख्यमंत्री को चुनौती देने चुनावी समर में उतरे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने डीएम से अनुरोध किया, "मैंने कभी आपसे अपने लिए सुरक्षा नहीं मांगी। इस पत्र के जरिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि आपने अपनी मर्जी से मेरी सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी लगाए हैं, उन्हें तुरंत वापस ले लिया जाए।"

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (06 मई)

$
0
0
पूर्ण निष्पक्षता से गणना कार्यो को सम्पादित करें-कलेक्टर श्री ओझा

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने मंगलवार को आयोजित मतगणना संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतगणना कार्य अतिमहत्वपूर्ण है। जिन अधिकारियों, कर्मचारियों की ड््यूटी मतगणना कार्य के सम्पादन हेतु लगाई गई है वे पूर्ण निष्पक्षता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने मतगणना कार्य के लिए आयोजित प्रशिक्षण को गंभीरता से ले और दी जाने वाली जानकारियांें को आत्मसात करने की अपेक्षा व्यक्त की। कलेक्टर श्री ओझा ने कहा कि मतगणना संबंधी जो जिज्ञासाएं, समस्याएं ध्यान में आती है तो उसका समाधान मास्टर टेªनर्स से प्राप्ति के उपरांत ही प्रशिक्षण हाल छोड़े। एसएटीआई के पाॅलिटेक्निक सभागार कक्ष में दो चरणों में सम्पन्न हुए उक्त प्रशिक्षण के प्रथम चरण में गणना पर्यवेक्षक, सहायक गणना पर्यवेक्षक को प्रशिक्षित किया गया। द्वितीय चरण में माइक्रोआब्जर्वर को मतगणना के दौरान सौंपे जाने वाले दायित्वों से उन्हें अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान संबंधितों को मतगणना कैसे करनी है की प्रायोगिक जानकारी दी गई वही ईव्हीएम के संचालन और बंद करने के अलावा ईव्हीएम के किन पार्ट को खोलना नही है से भी अवगत कराया गया। इस दौरान बतलाया गया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की जाएगी। प्रत्येक विधानसभा की मतगणना कार्य हेतु 14-14 टेबिले लगाई जाएगी। प्रत्येक टेबिल पर क्रमशः गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और भारत निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के तौर पर केन्द्रीय शासन के कर्मचारी (माइक्रोआब्जर्वर) की नियुक्ति कम्प्यूटर रेण्डमाइजेशन के माध्यम से की जायेगी। उक्त प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, जिला पंचायत के सीईओ श्री शशिभूषण सिंह के अलावा आरओ, एआरओ, गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक और माइक्राआब्जर्वर मौजूद थे। 

पांच हजार का ईनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी ने थाना शमशाबाद में दर्ज प्रकरण के फरार आरोपियों की सूचना देने अथवा गिरफ्तार कराने में मदद करने वाले को पांच हजार रूपए नगर राशि देने की घोषणा की गई है। संबंधित चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। जारी उद््घोषणा में उल्लेख है कि शमशाबाद थाना में दर्ज अपराध प्रकरण 199/13 के फरार आरोपी जगदीश बंजारा, कल्लू बंजारा एवं इनके दो, तीन साथी निवासीगण ग्राम जमनयाई थाना जामनेर जिला गुना की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले को पूर्व उल्लेखित राशि प्रदाय की जायेगी।

कार्यालय हस्तातंरित

उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय जो पूर्व में राजीवनगर विदिशा में किराए के मकान से संचालित हो रहा था उक्त कार्यालय अब पशु चिकित्सालय परिसर बरईपुरा हस्तांतरित हो गया है। अतः पत्राचार हेतु नवीन पता कार्यालय उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं पशु चिकित्सा परिसर बरईपुरा विदिशा पर करने का अनुरोध विभाग के अधिकारी द्वारा किया गया है।

गुरूदेव ही कराते हैं गोविन्द की प्राप्ति-पं. रविकृष्ण शास्त्री

vidisha news
विदिषा-6 मई 2014/स्थानीय मेघदूत टाॅकीज में जारी श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिवस भागवताचार्य पं रविकृष्ण शास्त्री ने एक ओर जहां भगवान श्रीकृष्ण और परमेश्वरी रूक्मणीजी के विवाह-दाम्पत्य पर अपनी कथा केन्द्रित रखी, वहीं दूसरी ओर गुरू महत्ता पर  भी विशद प्रकाश डाला। पं रविकृष्ण शास्त्री ने आज की कथा में सजल नयनों से अपने दिवंगत गुरूदेव वरिष्ठ धर्माधिकारी पं गोविन्दप्रसाद शास्त्रीजी का पावन स्मरण करते हुए कहा कि यह उन सद्गुरू की ही कृपा है कि मैं कथा वाचन कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सद्गुरूदेव के श्रीचरणों में तो समस्त तीर्थधाम होते हैं। हमारी आध्यात्मिक मान्यतानुसार गुरूदेव तो गोविन्द से भी बडे होते हैं, क्योंकि उन्हीं की अनुकम्पा से गोविन्द की प्राप्ति होती है। फिर, मेरे गुरूदेव का तो नाम भी ’गोविन्द’’ ही था, इसलिए मेरे लिए तो वे गुरू और गोविन्द दोनों एक साथ हुए। आज की कथा में श्री राधावल्लभ सम्प्रदाय भोपाल के श्री राधावल्लभ मंदिर के आचार्य पं भूपेशजी तथा भोपाल की प्रख्यात ज्योतिषाचार्य सुश्री चन्द्रा दीदी ने भी भाग लिया। आचार्यजी ने पं रविकृष्ण शास्त्री को भोपाल में कथा करने आमंत्रित किया। इस अवसर पर श्रीमती अमिता जडिया-श्यामसुन्दर जडिया ने राधा-कृष्ण स्वरूप में लीला का ऐसा भव्य मंचन-प्रदर्शन किया कि श्रद्धालु भाव-विभोर और अभिभूत हो उठे। इस अवसर पर जानी-मानी नन्हीं सी भजन गायिका कु. सौम्या शर्मा ने अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पं रविकृष्ण शास्त्री ने समापन दिवस के ठीक एक दिन पूर्व की आज की कथा में बताया कि इस कथा के मुख्य आयोजनकर्ता मां सरस्वती मानस मण्डल तथा गौ-गोपाल सेवा समिति द्वारा लम्बे समय से निःशुल्क श्री सुन्दर काण्ड पाठ तथा भगवती जागरण की सेवाएं नगर तथा अन्यत्र निरंतर की जा रही है और उन्हीं के विशेष सौजन्य से यह कथा भी सम्भव हुई है। कथा में पं. रविकृष्ण शास्त्री ने कहा कि भगवान तो कल्पना से भी  परे हैं। जीवन मेेें परोपकार से बडा कोई धर्म नहीं होता। ‘‘परहित सरिस धर्म नहीं भाई, पर पीडा सम नहीं अधमाई।’’ उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के महारास का श्रीमद् भागवत में 5 बार वर्णन आया है। इसीलिए उसे महारास पंचाध्याय भी कहा जाता है। यह महारास भगवान से भक्त के परम दिव्य मिलन का ही दूसरा नाम है। उन्होंने कहा कि महारास की महत्ता तो यह है कि भगवान श्री शिवशंकर ने नारी वेष धारण कर उसमें भाग लेकर अपने आपको कृतार्थ किया। उन्होंने कहा कि भगवान की प्राप्ति तो  परम दुर्लभ परम मोक्ष्य-मुक्ति ही है, जिसकी सर्वोच्च कामना-याचना संसार का प्रत्येक प्राणी करता है। आज समापन दिवस की कथा में 7 मई को स्थमन्तकमणि की कथा, नृंगराजा की कथा, सुदामा चरित्र हंसोपदेश, वर्णाश्रमधर्म निरूपण, भक्तियोग, कलियुगधर्म वर्णन, परीक्षित मोक्ष, श्रीमद् भागवत कथा की महिमा, पूजन शान्ति पाठ एवं प्रसादी वितरण होगा। 

प्रेस की आजादी छीनते रहे हैं मोदी : सिब्बल

$
0
0

kapil sibbal
केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को जब भी मौका मिला वह प्रेस की आजादी छीनते रहे हैं। सिब्बल ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए मोदी ने जब भी मौका मिला प्रेस की स्वतंत्रता छीनने का प्रयास किया।

सिब्बल ने कहा कि मोदी के शासनकाल में गुजरात अद्वितीय असहिष्णुता के दौर से गुजर रहा है, जैसा कि किसी भी राज्य में इससे पहले कभी देखने को नहीं मिला। कानून मंत्री ने मोदी पर उनके उस बयान के लिए भी निशाना साधा जिसमें मोदी ने निर्वाचन आयोग को अपने खिलाफ एक और मामला दर्ज किए जाने की चुनौती दी थी।

सिब्बल ने कहा, "यह निर्वाचन आयोग को धमकी देने जैसा है। मुझे याद नहीं आता कि स्वतंत्र भारत में किसी ने इस अंदाज में बात की हो। यह हमारे लिए दुर्भाग्य की बात है कि ऐसा आदमी प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी बताया जाता है।"

पाकिस्तान का लक्ष्य शांतिपूर्ण पड़ोस तैयार करना : शरीफ

$
0
0

nawaz sharif
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि सकारात्मक साझीदारी की नीति के साथ इस्लामाबाद 'शांतिपूर्ण पड़ोस'का निर्माण करना चाहता है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने एक सम्मेलन में पाकिस्तानी कूटनीतिज्ञों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता राष्ट्रीय हितों की रक्षा करना, पड़ोस में शांतिपूर्ण महौल तैयार करना और विदेशों में रह रहे पाकिस्तानियों को बेहतर सेवा मुहैया कराना है।

उन्होंने पाकिस्तान का अफगानिस्तान और भारत के साथ संबंधों, चीन के साथ बढ़ती साझीदारी व मध्य पूर्व एवं पश्चिमी राष्ट्रों के साथ सहयोग पर प्रकाश डाला। भारत के साथ संबंध के बारे में शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान अभी वार्ता के जरिए सभी विवादों का शांतिपूर्ण समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है। शरीफ ने कहा कि देश की आंतरिक नीति पाकिस्तानी तालिबान के साथ शांति वार्ता और देश में बिजली संकट से उबरने पर केंद्रित है।

राजस्थान में रॉबर्ट वाड्रा के भूमि सौदों की जांच शुरू

$
0
0

robert vadra
राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा के राज्य में हुए भूमि सौदों की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, "राज्य सरकार ने जोधपुर, बाड़मेर और बीकानेर के कलेक्टरों को सौदों से संबंधित सूचनाएं जुटाने और तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कने का निर्देश दिया है।" कलेक्टरों को मध्य मई तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है।

सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारी कलेक्टरों के साथ संपर्क बनाए हुए हैं और उनके कामकाज की निगरानी कर रहे हैं। आरोप है कि वाड्रा की भागीदारी वाली कंपनियों ने बीकानेर, जोधपुर और बाड़मेर में 2009 और 2012 के बीच हजारों एकड़ जमीन जुटाई। तत्कालीन अशोक गहलोत सरकार ने ऐसी भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना लगाने की घोषणा की थी।

यह भी आरोप है कि जैसे ही स्थलों की घोषणा हुई कंपनियों ने ऊंची कीमतों पर भूमि बेच दी। भूपेंद्र यादव और अर्जुन मेघवाल सहित भारतीय जनता पार्टी के कई सांसदों ने वाड्रा के कथित सौदे की जांच की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोपों को निराधार बताया है।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images