Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

विशेष राम-रहीम के साथ बाबा साहेब पर निशाना क्यूँ ?

$
0
0
ram-rahim-to-ambedkar
राम-रहीम को दोषी ठहराये जाने के बाद अम्बेड़कर के कार्यों को तहस-नहस करने वालों में शामिल किसी अपरिपक्व व्यक्ति ने एक मैसेज या कमेंट जारी/पास किया। जिसे बिना जाने-समझे अंधभक्तों ने आगे फारवर्ड करना शुरू कर दिया। कोपी पेस्ट में आस्था रखने वाले अनेक मित्रों से यह मैसेज मुझे इन बॉक्स में मिला। आप भी पढें-

''इसको कहते है कलम की ताकत कल तक अपने आपको भगवान कहलाने वाला आज संविधान के सामने रहम की भीख मांग राह है आज फिर दैवीय शक्ति हार गई और संविधान की जीत हुई है ओर पूरे विश्व ने माना कि भारत मे सिर्फ एक ही बाबा है वो है बाबा साहेब अंबेडकर जागो साथियो जागो। बाबा साहेब  अम्बेडकर अमर रहे''


इस बारे में मेरा यह कहना है कि-

सबसे पहले तो इस मामले में अम्बेडकर को बीच में लाकर ऐसे लोग क्या सिद्ध करना चाहते हैं? क्योंकि जब हजारों दोषी कानून को ठेंगा दिखा कर अदालतों से छूट जाते हैं और हो सकता है कि आगे जाकर यह राम-रहीम भी छूट जाए? तब भी क्या इसके लिये अम्बेडकर को ही जिम्मेदार ठहराया जायेगा? मेरी राय में इस तरह के कमेंट पास करना निहायती ही बचकाना और आत्मघाती दृष्टिकोण है, जिसके कारण समस्त वंचित वर्ग को और डॉ. अम्बेड़कर जैसे विधिवेत्ता के व्यक्तित्व को बहुत नुकसान हो रहा है।

दूसरी बात: कमेन्ट में लिखा है कि-'पूरे विश्व ने माना कि भारत मे सिर्फ एक ही बाबा है वो है बाबा साहेब अंबेडकर'-इस टिप्पणी का आधार क्या है? विश्व में किसने मान लिया? कोई बयान? कोई घोषणा? कोई प्रस्ताव पास हुआ क्या? शर्म नहीं आती ऐसे लोगों को जो जबरदस्ती आम लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते रहते हैं!

अत: इस बात को सम्पूर्ण संजीदगी से समझना होगा कि ऐसी रुग्ण मानसिकता के लोगों से विचारों से सावधान रहने की जरूरत है। हां यदि यही मैसेज संशोधित होकर निम्न प्रकार से होता तो कोई बात होती-

''कल तक अपने आपको भगवान कहलाने वाला आज कानून के सामने रहम की भीख मांग राह है! आज दैवीय शक्ति हार गई और कानून की जीत हुई। इसे कहते हैं कानून का शासन!''

यह मैसेज न तो भड़काउ है और न हीं किसी व्यक्ति या वर्ग को बढाने या गिराने वाला। वैसे भी राम-रहीम संविधान का नहीं, कानून का कैदी है। क्योंकि उसने उस आईपीसी का उल्लंधन किया है, जो भारत में संविधान लागू होने से अनेक दशक पहले से भारत में लागू है।


मेरी व्यक्तिगत सलाह है कि इस प्रकार के मैसेज प्रोत्साहित नहीं किये जावें। इनसे अनेक लोगों की भावनाएं आहत होती हैं और ऐसे कमेंट्स के कारण समस्त वंचित वर्ग के लोग और डॉ. अम्बेड़कर जैसे इतिहास पुरुष निशाने पर आते हैं। यह भी ध्यान रखने वाली बात है कि अपराधी की कोई जाति या धर्म या वर्ग नहीं होता। हर दिन हर कौम, धर्म और वर्ग के लोग अपराध करते हुए पकड़े जाते रहते हैं। कानून को अपना काम करने दिया जावे। विरोध करना है तो चोर का नहीं, चोर की मां का करो। चोर की मां है-राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ। जो इस देश को धार्मिक उन्माद, साम्प्रदायिकता और षड़यंत्रों में उलझाता रहता है और लोगों को जन्म के आधार पर जातियों में बांटकर इंसाफ से वंचित करने में विश्वास करता है।




liveaaryaavart dot com

डॉ. पुरुषोत्तम मीणा 'निरंकुश'-राष्ट्रीय प्रमुख
हक रक्षक दल सा.सं., 9875066111,280817

विशेष : बाबा गुरमीत राम रहीम बन गए सुनारिया जेल की कैदी नम्बर -1997

$
0
0
जज जगदीप सिंह लोहान गुरमीत राम को 10-10 साल की सजा, पूरा सच सांध्य दैनिक में प्रकाशित, किया पत्रकार रामचंद्र छत्रपति, गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा। 30 लाख जुर्माना।2 साध्वियों के साथ सजा।1 रेप में 10 पूर्ण करने के 2 रेप की सजा शुरू। 14 -14 लाख रू. देना होगा। अभी 50 साल के हैं, तब 77 साल के हो जाएंगे। 2037 में जेल से मुक्त होंगे।




ram-rhim-kaidi-numbar-1997
15 साल पुरानी सच्चाई 20 साल की सजा
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम पर एक साध्वी के साथ बलात्कार का अारोप लगा है। ये आरोप 2002 को एक गुमनाम लैटर के जरिए लगाया गया। तब उच्च न्यायालय ने लेटर का संज्ञान लेते हुए सितम्बर 2002 को मामले की सीबीआई जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने जांच में आरोप सही पाए और डेरा प्रमुख के खिलाफ विशेष अदालत के सामने 31 जुलाई, 2007 में आरोप पत्र दाखिल किया। इस मामले में डेरा मुखी को जमानत तो मिल गई, लेकिन यह मामला लंबे समय से पंचकुला की सीबीअाई अदालत में चल रहा है। यहीं नहीं बाबा राम रहीम पर और भी बहुत से संगीन आरोप हैं। माना जाता है कि गुरमीत सिंह राम रहीम का गुरजंत सिंह जोकि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का सदस्य है, उससे करीब का संबंध है। राम रहीम पर एक पत्रकार और एक अन्य की हत्या का भी अारोप है। आरोप है कि छत्रपति ने साध्वी बलात्कार मामले को अपने अखबार में छापा तो नवंबर 2002 में उसकी गोली मार कर हत्या कर दी गई। राम रहीम पर ये भी आरोप है कि उन्होंने डेरे के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की भी हत्या करवाई, क्योंकि वो डेरे के कई राज जान चुका था।

रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या कर दी गई थी और तब इन दोनों हत्याओं में डेरा सच्चा सौदा का नाम सामने आया था। साध्वी यौन शोषण मामले पर फैसला 25 अगस्त को आएगा। डेरे के समर्थक ऐसे किसी आरोप को नहीं मानते और अपने गुरू की पेशी पर भड़के हुए हैं। समर्थकों का कहना है कि फैसला चाहे जो भी हो वह राम रहीम को आंच तक नहीं आने देंगे। इसलिए ही सुरक्षा को देखते हुए हरियाणा और पंजाब के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है। दोनों प्रदेशों में हाई अर्ल्ड भी जारी कर दिया गया है। 1998में गांव बेगू का एक बच्चा डेरा की जीप तले कुचला गया। गांव वालों के साथ डेरे का विवाद हो गया। घटना का समाचार छापने वाले समाचार पत्रों के नुमाइंदों को भी कथित तौर पर धमकाया गया। डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति व मीडियाकर्मियों की पंचायत हुई। इसमें डेरा सच्चा सौदा की ओर से लिखित माफी मांगी गई और विवाद खत्म हुआ।


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को गुमनाम पर
2002 मई में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए डेरे की एक साध्वी ने गुमनाम पत्र प्रधानमंत्री को भेजा। इसकी एक प्रति पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को भी भेजी गई। 10 जुलाई 2002 को डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्य रहे कुरुक्षेत्र के रणजीत की हत्या हुई। आरोप डेरा प्रबंधन पर लगे। पुलिस जांच से असंतुष्ट रणजीत के पिता ने जनवरी 2003 में हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआइ जांच की मांग की। 24सितंबर 2002 को हाईकोर्ट ने साध्वी यौन शोषण मामले में गुमनाम पत्र का संज्ञान लेते हुए डेरा सच्चा सौदा की सीबीआइ जांच के आदेश दिए। सीबीआइ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। 24 अक्तूबर 2002 को सिरसा के सांध्य दैनिक ‘पूरा सच’ के संपादक रामचन्द्र छत्रपति को गोली मारी गई। आरोप डेरा समर्थकों पर लगा।16 नवंबर, 2002 को सिरसा में मीडिया की महापंचायत बुलाई गई और डेरा सच्चा सौदा का बहिष्कार करने का प्रण लिया। 21 नवंबर, 2002 को सिरसा के पत्रकार रामचन्द्र छत्रपति की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मृत्यु हो गई। जनवरी 2003 में पत्रकार छत्रपति के पुत्र अंशुल छत्रपति ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर छत्रपति प्रकरण की सीबीआइ जांच करवाने की मांग की।

याचिका में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया। उच्च न्यायालय ने पत्रकार छत्रपति व रणजीत हत्या मामलों की सुनवाई एक साथ करते हुए 10 नवंबर, 2003 को सीबीआइ को एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश जारी किए। दिसंबर 2003 में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी। दिसंबर 2003 में डेरा के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर जांच पर रोक लगाने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने स्टे कर दिया। नवंबर 2004 में दूसरे पक्ष की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने डेरा की याचिका खारिज कर दी। सीबीआई ने डेरा प्रमुख सहित कई अन्य लोगों को आरोपी बनाया। 31जुलाई 2007 को सीबीआई ने हत्या मामलों व साध्वी यौन शोषण मामले में जांच पूरी कर चालान न्यायालय में दाखिल कर दिया। सीबीआई ने तीनों मामलों में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को मुख्य आरोपी बनाया। -तीनों मामले पंचकूला स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत में विचाराधीन हैं। 2007 से लेकर अब तक इन तीनों मामलों की अदालती कार्रवाई को प्रभावित करने के लिए डेरा सच्चा सौदा ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

यौन शोषण का आरोप
गुफा तक के रास्ते में हर जगह सादे कपड़ों में या फिर बकायदा कमांडो शैली में बंदूक लिए लोग तैनात हैं।राम रहीम की गुफा में शानदार सोफा और चमकदार पर्दों वाला हॉल है। यहां 209 शिष्यायें खास तौर पर चुनी जाती हैं। इन शिष्याओं में से कुछ को ही इस गुफा में आने का अधिकार है। गुफा में जाने के लिए बाकायदा पहचान और बायोमीट्रिक सिस्टम है, तभी दरवाजे खुलते हैं। ये शिष्यायें किसी साध्वी की तरह खास गेरुआ या सफेद रंग के कपड़े पहनती हैं और अक्सर बाल खुले रखती हैं। इसके अलावा ये शिष्याएं बाबा को खाना खिलाने, मुलाकात करवाने, सुबह शाम स्टेज तक लाने का काम करती हैं। बाबा के प्रवचन में भी बाईं तरफ इनके लिए एक खास जगह बनी होती है। प्रवचन वाले हॉल मे यही सब कुछ संभालती हैं और बाहरी हिस्से में दूसरे पुरुष कारसेवक काम करते हैं।

गुरमीत की इस गुफा में बाबा के लिए अलग से तैयार होने की जगह और खास लोगों से मिलने का कमरा भी है. यहीं से गुरमीत के पास कई देशों में सीधे बात करने के लिए हॉटलाइन भी है। इस पूरी गुफा में ऐशो-आराम की हर चीज मौजूद है। झाड़फानूस से लेकर शानदार बाथरुम तक। इसके अलावा जिस गोल स्टेज में बाबा प्रवचन देते हैं उसके नीचे पहिए लगे होते हैं और ऊपर एक हैंडल, जिससे मंच आगे और पीछे जाता है।बाबा भी उसी पर बैठकर सीधे एक चक्कर लगाते और वापस आ जाते। बाबा के कपड़े भी खास डिजाइनर से चंडीगढ़ से बनकर आते हैं। चमकदार और शिफॉन से बने।

टीवी पर गन्दी फिल्म चलाकर रातभर अपनी ही साध्वी का करते रहे बलात्कार
उस रात डेरे में एक आदमी ने कहा -तुम्हें डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने बुलाया है अपने कमरे में। मुझे लगा हो सकता है, कोई जरूरी बात हो। मैं सिर नीचा कर चली गई। बाबा जी को प्रणाम किया। उन्होंने बिस्तर के एक तरफ बैठने का इशारा किया। मुझे बहुत संकोच हो रहा था। पहले कभी बाबा के सामने इस तरह पेश नहीं हुई थी। वो भी रात का वक्त। बाबा के प्रति पूरी श्रद्धा होते हुए भी मन में अजीब सी आशंकाएं उमड़-घुमड़ रहीं थी। आखिर महिला जो मैं ठहरी। जब मेरी नजर कमरे में चल रही टीवी पर पड़ी तो बड़ा झटका लगा। पैरों तले जमीन खिंसक गई। जिसे प्रभु का अवतार मानकर श्रद्धा में सिर झुकाती चली आई, वह बाबाजी गंदी फिल्म चलाए बैठे थे। मेरी तरफ कुटिल मुस्कान फेरकर बाबा ने कुछ यूं इशारा किया कि मेरी नजर बिस्तर पर रखे रिवॉल्वर पर पड़ गई। मैं डरने लगी। अचानक बाबा ने मुझे मेरी मर्जी के विपरीत पकड़ लिया। अश्लील हरकतें करने लगे। मैने चिल्लाने की कोशिश की तो मुंह दबा दिया। रिवाल्वर दिखाकर मुझे व घर वालों को जान से मारने की धमकी दी। पूरी रात गुरमीत राम रहीम ने रेप किया। एक बार बाबा राम रहीम रेप करने में सफल रहे तो फिर कई बार सिलसिला चला।


कुछ यही मजमून है दुष्कर्म पीड़िता की उस चिट्ठी का। जिस चिट्ठी के दम पर उत्तर-पश्चिमी भारत में बड़ी ताकत के रूप में खड़ा गुरमीत राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा साम्राज्य ढहता नजर आ रहा है। कुछ इसी तरह साध्वी ने डेरे की उस काली रात की दर्दनाक दास्तां अपनी उस गुमनाम चिट्ठी में दर्ज की। यह वही चिट्ठी रही, जिसे साध्वी ने मई 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को लिखकर दुष्कर्म के मामले में इंसाफ की गुहार लगाई थी। यह पत्र हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट को भी भेजा गया था। प्रधानमंत्री ने भले ध्यान नहीं लिया, मगर इसी पत्र को संज्ञान में लेकर हाईकोर्ट ने सीबीआई को जांच का आदेश दिया। साध्वी ने पत्र में लिखी बातें हुबहू बयान के रूप में भी सीबीआई के सामने दर्ज कराई। जिसके चलते बाबा राम रहीम साध्वी के साथ और कई महिलाओं के यौन शोषण में बुरी तरह फंस गए। अब डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम पर पंचकूला की सीबीआई अदालत 25 अगस्त को रेप केस में फैसला सुनाने जा रही।

चिट्ठी से खफा बाबा ने करा दी साध्वी के भाई की हत्या
यौन शोषण के खिलाफ चिट्ठी लिखने के बाद मामले की जांच शुरू हुई तो गुरमीत राम रहीम भड़क उठे। चिट्ठी लिखने के बाद साध्वी ने डेरा छोड़ दिया था। बहन के यौन शोषण से खफा होकर डेरा सच्चा सौदा प्रबंध समिति के सदस्य रणजीत सिंह ने गुरमीत के पापों की कलई खोलने की धमकी दी। इस पर गुरमीत का शक पुख्ता हुआ कि यह चिट्ठी रणजीत सिंह ने ही लिखवाई। इससे खफा होकर गुरमीत रहीम के आदेश पर डेरा समर्थकों ने 10 जुलाई 2002 को रणजीत सिंह की हत्या कर दी। डेरे को शक था कि कुरुक्षेत्र के गांव खानपुर कोलियां के रहने वाले रणजीत ने अपनी ही बहन से वह पत्र प्रधानमंत्री को लिखवाया है। रणजीत का उस वक्त मर्डर हुआ, जब वह घर से कुछ ही दूरी पर रोड किनारे अपने खेतों में नौकरों के लिए नाश्ता लेकर जा रहे थे। हत्यारों ने अपने गाड़ी को जीटी रोड पर खड़ा रखा और गोलियों से भूनने के बाद फरार हो गए। यौन शोषण के खुलासे के दो महीने बाद साध्वी के भाई का मर्डर हुआ। चूंकि गुरमीत राम रहीम सियासत में रसूखदार रहे तो पुलिस ने जांच में लीपापोती कर दी। इस पर जनवरी 2003 में रणजीत के पिता व गांव के तत्कालीन सरपंच जोगेंद्र सिंह ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सीबीआई जांच की मांग की। 24 सितंबर 2002 को हाई कोर्ट ने साध्वी यौन शोषण मामले में गुमनाम पत्र का संज्ञान लेते हुए डेरा सच्चा सौदा की सीबीआई जांच के आदेश दिए। सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। अब जबकि उस मामले में 25 अगस्त को फैसला आने वाला है, मगर अफसोस की बात है कि रणजीत सिंह के याची पिता जोगिंद्र सिंह इस दुनिया में नहीं हैं। यौन शोषण के मामले को दबाने के लिए गुरमीत राम रहीम हत्याएं कराने से नहीं चूके। साध्वी से दुष्कर्म के मामले को सिरसा के लोकल सांध्य दैनिक पूरा सच के संपादक रामचंद्र छत्रपति ने प्रमुखता से छापा जिससे हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं जब साध्वी के भाई रणजीत सिंह की हत्या हुई तो उस खबर को बड़े अखबारों ने भी ठीक से कवर नहीं किया। मगर रामचंद्र ने अपने अखबार में डेरा सच्चा सौदा मुखिया गुरमीत पर हत्या कराने का खुलासा कर तहलका मचा दिया। इस खबर से सिंहासन डोलता नजर आया तो फिर गुरमीत राम रहीम ने एक और हत्या करने का फैसला कर लिया।

बस फिर क्या था कि डेरा के गुर्गे धमक पड़े रामचंद्र छत्रपति के ठिकाने पर। 24 अक्टूबर 2002 को घर के बाहर बुलाकर पांच गोलियां मारकर छत्रपति को बुरी तरह घायल कर दिया गया। चूंकि छत्रपति सच्चाई लिखने से नहीं चूकते थे, उनकी धारदार पत्रकारिता की तूती बोलती थी। लोकप्रिय थी। इस नाते 25 अक्टूबर 2002 को घटना के विरोध में सिरसा शहर बंद रहा। 21 नवंबर 2002 को सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की दिल्ली के अपोलो अस्पताल में मौत हो गई। एक बार फिर पुलिस ने रसूख के आगे घुटने टेक दिए और गुरमीत राम रहीम का नाम केस से बाहर कर दिया। जिस पर दिसंबर 2002 को छत्रपति परिवार ने पुलिस जांच से असंतुष्ट होकर मुख्यमंत्री से मामले की जांच सीबीआई से करवाए जाने की मांग की। जनवरी 2003 में पत्रकार छत्रपति के बेटे अंशुल छत्रपति ने हाई कोर्ट में याचिका दायर कर छत्रपति प्रकरण की सीबीआई जांच करवाए जाने की मांग की। याचिका में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया। हाई कोर्ट ने पत्रकार छत्रपति व रणजीत की हत्या में डेरा सच्चा कनेक्शन होने पर एक साथ सुनवाई शुरू की। हाईकोर्ट ने 10 नवंबर 2003 को सीबीआई को एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश जारी किए। दिसंबर 2003 में सीबीआई ने छत्रपति व रणजीत हत्याकांड में जांच शुरू कर दी। दिसंबर 2003 में डेरा के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जांच पर रोक लगाने की मांग की। सुप्रीम कोर्ट ने उक्त याचिका पर जांच को स्टे कर दिया।

और जब डेरा के गुर्गों की धमकी से डर गए जज, मांगी सुरक्षा
नवंबर 2004 में दूसरे पक्ष की सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने डेरा की याचिका खारिज करते हुए सीबीआई जांच जारी रखने को कहा। इस पर सीबीआई ने फिर से मामलों में जांच शुरू कर डेरा प्रमुख सहित कई अन्य लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की। जांच में बुरी तरह फंसने पर गुरमीत राम रहीम ने डेरा समर्थकों को खूब उकसाया। जिस पर सीबीआई के अधिकारियों खिलाफ चंडीगढ़ में हजारों की संख्या में डेरावालों ने प्रदर्शन किया। यह देखकर सुनवाई कर रहे जज भी डर गए। जुलाई 2007 को सीबीआई ने हत्या मामलों व साध्वी यौन शोषण मामले में जांच पूरी कर चालान न्यायालय में दाखिल कर दिया। सीबीआई ने तीनों मामलों में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को मुख्य आरोपी बनाया। न्यायालय ने डेरा प्रमुख को 31 अगस्त 2007 तक अदालत में पेश होने के आदेश जारी कर दिया। डेरा ने सीबीआई के विशेष जज को भी धमकी भरा पत्र भेजा जिसके चलते जज को भी सुरक्षा मांगनी पड़ी। न्यायालय ने हत्या और बलात्कार जैसे संगीन मामलों में मुख्य आरोपी डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह को नियमित जमानत दे दी जबकि हत्या मामलों के सहआरोपी जेल में बंद थे। तीनों मामले पंचकूला स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में हैं।

क्या है डेरा सच्चा सौदा
उत्तर-पश्चिमी भारत में डेरा सच्चा सौदा की तूती बोलती है। वजह है संख्या बल और सियासी रसूख। यही वजह है कि डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम एक बड़ी ताकत माने जाते हैं। 1948 में शाह सतनाम सिंह मस्ताना ने डेरा सच्चा सौदा की स्थापना की थी। उनकी विरासत को पिछले तीन दशक से गुरमीत राम रहीम संभाल रहे हैं। गुरमीत के कई रूप हैं। कभी वे संत बने नजर आते हैं तो कभी फिल्मस्टार। कभी महंगी कारें दौड़ाते नजर आते हैं तो कभी बिजनेस टायकून की तरह दिखते हैं। देश-विदेश में अरबों का साम्राज्य है।

सरकार जनता की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध: आबे

$
0
0
japan-pm-abe-says-to-protect-japanese-public-after-n-korea-fires-missile
टोक्यो, 29 अगस्त, जापान के प्रधानमंत्री शिंबो आबे ने उत्तर कोरिया की ओर से किये गये मिसाइल परीक्षण को लेकर कहा कि लोगों का जीवन सुरक्षित रखने के लिए वह अपनी पूरी शक्ति लगा देंगे। श्री आबे ने प्योंगयांग द्वारा पूर्वी तट से समुद्र की ओर तड़के मिसाइल परीक्षण करने के बाद अापात बैठक बुलाई है। उन्होंने बैठक में भाग लेने से पहले संवाददाताओं से कहा,“ हम लोगों के जीवन की रक्षा करने के लिए प्रयास करेंगे हरसंभव प्रयास करेंगे।” इससे पहले मुख्य कैबिनेट सचिव योशिहिदे सुगा ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण को एक अभूतपूर्व, गंभीर ख़तरा बताते हुए कहा है कि जापान इसके जबाव में उचित क़दम उठाएगा।

अमेरिका और जापान ने सुरक्षा परिषद के बैठक की मांग की

$
0
0
us-japan-request-un-security-council-meeting-on-n-korea-missile-launch
संयुक्त राष्ट्र, 29 अगस्त, अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया द्वारा जापान के ऊपर से मिसाइल परिक्षण करने के मामले पर चर्चा करने के लिए सुरक्षा परिषद बैठक बुलाने का अनुरोध किया है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की यह बैठक कब आयोजित की जाएगी। उल्लेखनीय है कि उत्तर कोरिया ने फिर मिसाइल परीक्षण किया है। जापानी सरकार का कहना है कि यह मिसाइल उत्तरी जापान के ऊपर से उड़ते हुए समुद्र में जा गिरी। स्थानीय समय के मुताबिक मंगलवार सुबह यह मिसाइल छोड़ी गई। जापान की तरफ़ से मिसाइल को ध्वस्त करने की कोई कोशिशें नहीं की गईं।

उ. कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने को लेकर विचार करेंगे अमेरिका और द. कोरिया

$
0
0
s-korea-conducts-bombing-drill-as-us-seoul-discuss-tougher-sanctions-on-north-korea
सोल, 29 अगस्त, अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन और दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री के बीच उत्तर कोरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाने पर विचार करने को लेकर सहमति बन गई है। उत्तर कोरिया की ओर से आज तड़के अपनी राजधानी प्योंगयांग में पूर्वी तट से समुद्र की ओर मिसाइल परीक्षण किये जाने के बाद दोनों देशों के बीच यह सहमति बनी। यह मिसाइल जापान के ऊपर से होकर निकली। दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ब्ल्यू हाउस के प्रवक्ता योन याेंग चान ने संवाददाताओं को बताया कि उत्तर कोरिया की ओर से आज मिसाइल परीक्षण करने के बाद दक्षिण कोरियाई लड़ाकू विमानों ने बमबारी का अभ्यास किया। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी ने राष्ट्रपति कार्यालय के एक अन्य सूत्र के हवाले से बताया कि अमेरिकी सेना कोरियाई प्रायद्वीप में रणनीतिक हथियारों की तैनाती को लेकर विचार कर रही है।

पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ वार्ताओं और द्विपक्षीय यात्राओं को किया स्थगित

$
0
0
pakistan-suspends-talks-with-us
इस्लामाबाद, 29 अगस्त, पाकिस्तान सरकार ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पाकिस्तान विरोधी बयान के विरोध में अमेरिका के साथ होने वाली सभी वार्ताओं और द्विपक्षीय यात्राओं को स्थगित कर दिया है। पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ के हवाले से बताया कि श्री ट्रंप द्वारा एक टेलीविजन संबोधन में अफगानिस्तान रणनीति की घोषणा करने के दौरान पाकिस्तान की आलोचना के खिलाफ अमेरिका के साथ वार्ता और द्विपक्षीय यात्राओं को स्थगित कर दिया गया है। श्री आसिफ ने सीनेट की एक समिति को बताया कि श्री ट्रंप के बयान को गंभीरता से लेते हुए पाकिस्तान ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि श्री ट्रंप ने एक सप्ताह पहले अपने टेलीविजन संबोधन में पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर वह अपनी सरजमीं का इस्तेमाल आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगार बनने देने से नहीं राेकता है तो उसे दी जाने वाली सुरक्षा सहायता में काफी कटौती की जा सकती है।

रामपाल के खिलाफ मामलों में आज आएगा अदालत का फैसला

$
0
0
court-decision-will-come-today-in-cases-against-rampal
हिसार, 29 अगस्त, हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला स्थित सतलोक आश्रम के संत रामपाल पर सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने और रास्ता रोक कर लोगों को बंधक बनाने को लेकर दर्ज मामलों में यहां की अदालत आज फैसला सुनाएगी। न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार की अदालत रामपाल के खिलाफ यह फैसला मुकदमा संख्या 426 और 427 में सुनाएगी हालांकि फैसले के लिये 24 अगस्त की तारीख तय की गई थी लेकिन डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सीबीआई अदालत में पेशी और फैसला सुनाये जाने के मद्देनज़र पुलिस ने याचिका दाखिल कर अदालत से इसे स्थगित करने का अनुरोध किया था जिसे स्वीकार कर लिया गया था। इस बीच अदालत के आज फैसला सुनाने के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं।

उत्तर कोरिया मामले पर अमेरिका 100 प्रतिशत जापान के साथ : आबे

$
0
0
trump-tells-abe-u-s-100-behind-japan-after-missile-launch
टोक्यो, 29 अगस्त, जापान के प्रधानमंत्री शिंजाे आबे ने आज कहा कि उत्तर कोरिया पर आैर अधिक दबाव बनाने पर अमेरिका 100 प्रतिशत जापान के साथ है। श्री आबे का यह बयान उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परिक्षण करने और फिर उसे जापान क्षेत्र की ओर छोड़ने के बाद आया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत है और दोनों देश उत्तर कोरिया पर और अधिक दबाव बनाने पर पूरी तरह सहमत है। प्रधानमंत्री ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अमेरिका 100 प्रतिशत जापान के साथ है उसने टोक्यो की रक्षा के लिए कड़ी प्रतिबद्धता दिखाया है। गौरतलब है कि उत्तर कोरिया ने आज एक मिसाइल परिक्षण किया है। जापान की तरफ़ से मिसाइल को ध्वस्त करने की कोई कोशिशें नहीं की गईं जो कि जापानी क्षेत्र के पास 6:06 बजे स्थानीय समय (2106 जीएमटी) के आसपास चला गया।


अफगानिस्तान में बैंक में विस्फोट, एक व्यक्ति की मौत

$
0
0
afghanistan-blast-hits-bank-in-kabul-close-to-us-embassy-at-least-1-killed
काबुल, 29 अगस्त, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में अमेरिकी दूतावास के पास आज एक बैंक में हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि विस्फोट बैंक की शाखा के प्रवेश द्वार पर हुआ। विस्फोट के समय बैंक में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जन स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गये। अभी तक किसी भी व्यक्ति अथवा संगठन ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

फेसबुक प्रमुख मार्क जुकरबर्ग बने दूसरी बेटी के पिता

$
0
0
mark-zuckerberg-s-wife-give-birth-to-baby-girl
नयी दिल्ली, 29 अगस्त, फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और सह संस्थापक मार्क जुकरबर्ग को दूसरी संतान हुयी है। उनकी पत्नी प्रिसिला चान ने दूसरी बेटी को जन्म दिया है। मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इसकी जानकारी देते हुये बताया कि इसका नाम ‘अगस्त’ रखा है और एक फोटो भी शेयर की है। फोटो में जुकरबर्ग अपनी पत्नी,बड़ी बेटी मेक्सिमा जुकरबर्ग और नन्ही परी के साथ है। उन्होंने फोटो के साथ एक खुला पत्र भी शेयर किया है। पत्र में अगस्त का जिक्र करते हुये सीईओ ने लिखा है “मैं और तुम्हारी मां दोनों बहुत उत्साहित हैं, जब तुम्हारी बहन का जन्म हुआ था उस समय भी हमने विश्व के बारे में पत्र लिखा था। अब तुम्हारा जन्म हुआ है, तुम एक ऐसी दुनिया में रहोगी जहां तुम्हें बेहतर शिक्षा मिलेगी, बीमारियां कम होंगी, शक्तिशाली समुदाय और बेहतर समानताएं भी होंगी। ” उन्होंने लिखा कि दूसरी बेटी के आने से प्रिसिला और मैं बेटी अगस्त के आने से बहुत खुश हैं । जुकरबर्ग ने पहली बेटी के 2015 में जन्म पर भी एक खुला पत्र लिखा था। उस समय जुकरबर्ग ने फेसबुक पर लिखी अपनी पोस्ट में कहा था कि वह और प्रिसिला कंपनी के 99 प्रतिशत शेयर धर्मार्थ में दे देंगे। उस समय इन शेयरों की किमत करीब 45 अरब डालर थी। उन्होंने लिखा था कि इससे अपनी बेटी मैक्स और अन्य बच्चों के लिये इस दुनिया में रहने के लिये बेहतर स्थान बना सकें। सीईओ ने पत्र में लिखा है तुम्हारी पीढ़ी हमारी तुलना में बेहतर जीवन जियेगी, वर्तमान में विज्ञान और प्रौद्योगिकी निरंतर आगे बढ़ रही है,ऐसे में तुम हमसे अधिक बेहतर जिंदगी जिओगी और इसमें हमारी जिम्मेदारी भी महत्वपूर्ण है। तुम्हारे भविष्य की चिंता के लिये हम हैं और तुम्हारी पीढ़ी के लिये इस दुनिया को बेहतर बनाने के लिये हम हर संभव प्रयास करेंगे। अगस्त, ‘वी लव यू सो मच’।

नागपुर-मुंबई दुरंतो पटरी से उतरी, कोई हताहत नहीं

$
0
0
nagpur-mumbai-duronto-derails-no-casualties
मुंबई, 29 अगस्त, नागपुर से मुम्बई आ रही दुरंतो एक्सप्रेस का इंजन और सात डिब्बे आज सुबह आसनगांव और टिटवाला के बीच पटरी से उतर गये। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि हादसा सुबह 06:40 बजे हुआ। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। डॉक्टर, राहत एवं बचावकर्मी और रेलवे के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि भूस्खलन के कारण यह दुर्घटना हुई। यात्रियों को अपने गंतव्य तक भेजने के लिए बसों की व्यवस्था की जा रही है। संदेह जताया जा रहा है कि मुंबई और उसके आस पास के इलाके में पिछले 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ से रेलवे लाइन पर पत्थर गिरने की वजह से यह दुर्घटना हुई है। हादसे के कारण नागपुर और दिल्ली की ओर जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द की जा सकती हैं। ग्रामीण इलाके के लोग और रेलवे पुलिस ट्रेन से निकलने में लोगों की मदद कर रही है। टिटवाला की ओर से आने वाली लोकल ट्रेन भी प्रभावित हो सकती हैं। मध्य रेलवे ने दुर्घटना के संबंध में किसी किस्म की जानकारी हासिल करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। ये नंबर हैं- छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस- 22694040, ठाणे- 25334840, कल्याण- 2311499, दादर- 24114836 और नागपुर- 2564342

धार्मिक ढांचा पुनर्निर्माण मामला: गुजरात हाईकोर्ट के फैसले को पलटा

$
0
0
sc-reserves-gujarat-hc-order-to-rebuild-mosques-destroyed-in-2002-riotsनयी दिल्ली, 29 अगस्त, उच्चतम न्यायालय ने गुजरात सरकार को बड़ी राहत प्रदान करते हुए 2002 के दंगे में क्षतिग्रस्त हुए धार्मिक ढांचों, खासकर मस्जिदों, के पुनर्निर्माण के उच्च न्यायालय के फैसले को आज निरस्त कर दिया तथा इस मामले में राज्य सरकार के मुआवजा प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। गुजरात उच्च न्यायालय ने गोधरा कांड के बाद राज्य में हुए दंगे के दौरान क्षतिग्रस्त 500 धार्मिक ढांचों (मस्जिदों और मकबरों) के पुनर्निर्माण का राज्य सरकार को आदेश दिया था। वर्ष 2012 में आये इस फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी गयी थी। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद पंत की पीठ ने गुजरात उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ राज्य सरकार की अपील स्वीकार कर ली। हालांकि गुजरात सरकार ने शीर्ष अदालत में सुनवाई के दौरान कहा था कि वह क्षतिग्रस्त धार्मिक ढांचों को इमारत मानकर मुआवजा देगी। गुजरात सरकार ने योजना बनाई थी कि क्षतिग्रस्त इमारतों को ज्यादा से ज्यादा 50 हजार रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। सरकार के मुताबिक धार्मिक स्थल या मस्जिद को धर्म के नाम पर नहीं, बल्कि इमारत के तौर पर मुआवजा दिया जाएगा। राज्य सरकार की इस मुआवजा योजना को शीर्ष अदालत ने आज मंजूरी देते हुए कहा कि किसी धार्मिक स्थल के निर्माण या मरम्मत के लिए सरकार करदाता के पैसे को नहीं खर्च कर सकती है। अगर सरकार मुआवजा देना भी चाहती है तो उसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च आदि को उसे भवन मानकर उसकी क्षतिपूर्ति की जा सकती है। राज्य सरकार की अपील की सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार को ऐसे ढांचों के बारे में विस्तृत ब्योरा देने और उनके पुनर्निर्माण में आने वाली लागत के बारे में जानकारी देने का भी आदेश दिया था।

डाेकलाम पर कूटनीतिक जीत के लिए सरकार को बधाई : थरूर

$
0
0
tharoor-congratulate-government
नयी दिल्ली,29अगस्त, डोकलाम गतिरोध के शांतिपूर्ण समाधान को भारत की कूटनीतिक जीत करार देते हुए विपक्षी नेताओं ने सरकार की सराहना की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ट्वीटर पर कहा ‘ विदेश मंत्रालय के राजनयिकों और प्रधानमंत्री कार्यालय का कुशल नेतृत्व सभी को इसका श्रेय जाता है। समस्त देशवासियों की ओर से इसकी सराहना की जा रही है। उन्होंने कहा कि चीनी सेना को डोकलाम से हटने और वापस यथास्थिति पर लौटने के लिए तैयार करना विदेश मंत्रालय की कूटनीतिक जीत है। इसके लिए वह बधाई का पात्र है। ’ कांग्रेस पार्टी ने भी इस मामले में कल अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि यदि डोकलाम से चीन और भारत की सेनाओं के हटने की बात स्थायी रूप से सच साबित होती है तो यह स्वागतयोग्य है। हालांकि पार्टी ने इस पर कुछ दिन इंतजार करने की बात भी कही थी। नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी डोकलाम मुद्दे के हल को सरकार की कूटनीतिक जीत बताया है। उन्होंने राज्य के विशेष दर्जे को लेकर मोदी सरकार के साथ चल रहे विरोधों को दरकिनार करते हुए डोकलाम को व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखते हुए कहा कि चीन के खिलाफ भारत की यह कूटनीतिक जीत इसलिए भी काफी मायने रखती है क्योंकि यह ढिंडोरा पीटने की बजाए बहुत ही शांतिपूर्ण और संयमित तरीके से किया गया है।  इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी टीम बधाई की पात्र है।


उन्होंने डोकलाम मसले के सुलझने को न तो किसी की हार और न ही किसी की जीत बताए जाने के एक पत्रकार के ट्वीट पर कहा ‘ डोकलाम पर पहले की यथास्थिति का बनना क्या प्रधानमंत्री मोदी और भारत की जीत नहीं मानी जानी चाहिए क्योंकि डोकलाम में सड़क निर्माण के लिए चीन ने यथास्थिति का उल्लंघन किया था। ऐसे में अगर उसे वापस हटना पड़ा है तो यह भारत की कूटनीतिक जीत है। ’ श्री अब्दुल्ला ने चीन की सेना की इस टिप्पणी पर कि भारत को डोकलाम से सबक लेना चाहिए ट्वीट किया ‘ हां हमें यह सबक मिला है कि अाप लोग उतने ताकतवर नहीं हैं जितना होने का दावा करते हैं। हमें यह सबक भी मिला है कि अगर हम रणनीतिक तौर पर मजबूत स्थिति में हों तो तुम लोगों को झुकने के लिए मजबूर कर सकते हैं। ’ भारत और चीन की सेनाओं के बीच सिक्किम सेक्टर से लगते डोकलाम क्षेत्र में पिछले लगभग ढाई महीने से चला आ रहा गतिरोध कल दोनों देशों के विवादित क्षेत्र से अपने सैनिकों को हटाने के साथ ही खत्म हो गया। विदेश मंत्रालय के अनुसार डोकलाम विवाद को सुलझाने के लिए चीन और भारत के बीच लगातार राजनयिक संवाद चल रहा था और इसी क्रम में दोनेा देशों के बीच सेना हटाने पर सहमति बनी।

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त

$
0
0
सर्दी, खांसी, बुखार को हल्के में ना लें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नागरिकों से अपील की हैं कि सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम, सिरदर्द, गले में खराश और सांस लेने में परेशानी होने पर उसे हल्के में ना लें बल्कि तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में परीक्षण करायें। परीक्षण में विलम्ब पर स्वास्थ्य पर गम्भीर असर हो सकता है। उन्होंने सलाह दी है कि परीक्षण में फ्लू पाये जाने पर चिकित्सक की सलाह के अनुसार पूरा कोर्स लें तथा गर्म तरल पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन करें। ऑख, नाक और मुंह को स्पर्श करने से पहले साबुन से हाथ धोएं तथा खांसते एवं छींकते समय मुंह एवं नाक पर कपडा रखें। 


कृषि विभाग द्वारा किसानों को सम समायिक सलाह

किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने बताया कि गत दिवसों में लगातार घने बादलयुक्त मौसम रहने के कारण सोयाबीन, मूंग, उडद आदि में कहीं कहीं पत्तियाँ पीली पड कर रोगगस्त हो रही है। यह रोग कीटों के साथ फफूंद एवं जीवाणुओं का एक साथ प्रकोप होने का कारण है। इसके नियंत्रण हेतु कॉपर ऑक्सी क्लोराईड 2.5 से 3.0 ग्राम प्रति लीटर पानी के साथ बीटा साइपलूथ्रिन 8.49 व इमीडाक्लोपिड 19.8 ओडी (सोलामन दवा 300 से 400मि.ली. प्रति हेक्टर) मिलाकर छिडकाव करें। मौसम को देखते हुए सोयाबीन, मूंग, उडद पर ग्रीन सेमीलूपर के प्रकोप को देखते हुए क्लोरोपायरीफास 25 ईसी 1 लीटर या सफेद मक्खी के लिए ट्राईजोफास 750 मिली प्रति हेक्टर के 500 से 600 लीटर पानी मिलाकर छिडकाव करें।

आष्टा में बच्चों का निःषुल्क विषेष स्वास्थ्य परीक्षण षिविर आज

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सिविल अस्पताल आष्टा में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों एवं बालकों का निःषुल्क स्वास्थ्य परीक्षण षिविर दिनांक 30 अगस्त 2017,बुधवार को सुबह 10.30 बजे से आयोजित किया गया हैं षिविर में 0 से 5 वर्ष तक आयु वाले बच्चों की जन्मजात बहरापन,जिनके कान बहते हो,जिन बच्चों को कम सुनाई देता हो या अन्य कोई कान से संबंधित बीमारी हो उसका निःषुल्क परीक्षण एवं उपचार दिव्य एडवांस ईएनटी क्लीनिक, भोपाल के विषेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने जानकारी दी उपचार के अंतर्गत आॅपरेषन के लिए चिन्हित बच्चों का राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत निःषुल्क उपचार किया जाएगा। उपचार अथवा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए बच्चों का जन्मप्रमाण पत्र,उनके दो फोटो,राषन कार्ड,आधार कार्ड समग्र आईडी नंबर एवं पूर्व में जांच की गई समस्त जांच रिपोर्ट लेकर षिविर मंे उपस्थित होना होगा जिससे उनके शासकीय व्यय पर उपचार की समस्त व्यवस्था विभाग द्वारा की जा सकंे। षिविर की सफलता के लिए इछावर एवं आष्टा के आरबीएसके दलों को बच्चों की षिविर में उपस्थित कराने के लिए निर्देषित किया गया है। ज्ञात हो कि जिले में अब तक कुल 26 बच्चों का का सफल काॅक्लर इंम्लांट मध्यप्रदेष सरकार द्वारा चिन्हित एवं मान्यताप्राप्त स्वास्थ्य संस्थानों में  किया गया है जिसमें विभाग द्वारा अब तक 1 करोड़ 69 लाख रूपए की राषि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत व्यय की गई है। 

संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन संपन्न

sehore news
संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम अन्तर्गत सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, जिला - सीहोर में कृषकों की आमदनी वर्ष 2022 तक दोगुना करने हेतु नये भारत का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में सांसद भोपाल श्री आलोक संजर, श्री शैलेन्द्र पटेल विधायक, इछावर, प्रिंस राठौर, अध्यक्ष, जिला युवा मोर्चा, सीहोर, श्री मोहन सिंह चेयरमैन, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत, सीहोर, हरी सिंह देवडा, सदस्य, जिला पंचायत, सीहोर, शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ, सीहोर, श्री अवनीश चतुर्वेदी, उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास, सीहोर, डाॅ. एन. पी. गंगवार, उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें एवं जे. के. कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर सहित जिले के समस्त विकासखण्डों से 802 कृषकों ने अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम में श्री जे. के. कनौजिया, प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर द्वारा वर्ष 2022 तक कृषकों की आमदनी दोगुना करने हेतु नये भारत का संकल्प का वाचन कर उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों, कृषकों को संकल्प दिलाया गया। साथ ही साथ इस अवसर पर कृषकों की आमदनी दोगुना करने हेतु समन्वित कृषि प्रणाली पर विस्तार से चर्चा की गयी। मुख्य अतिथि सांसद श्री आलोक संजर ने माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाये जा रहे संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम की सराहना करते हुए मृदा स्वास्थ्य प्रबन्धन, गौ संरक्षण, वन संरक्षण, जल संरक्षण, स्वाच्छता अभियान हेतु किसानों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री शैलेन्द्र पटेल ने कृषकों को सम्बोधित करते हुए वर्ष 2022 तक कृषकों की आमदनी दोगुना करने हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रम की सराहना करते हुए सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियों, जल संरक्षण, वृक्षारोपण, कृषि उद्यमिता विकास, नई फसल बीमा योजना, लागत कम करने हेतु नवीन कृषि तकनीकों पर अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में शारदा फोगाट, कार्यपालक संचालिका, कृषि विज्ञान केन्द्र, सीहोर ने कृषकों की आमदनी दोगुना करने हेतु उन्हे कृषि की नवीन तकनीकों को अपनाने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान कृषकों ने प्रदर्षनियों, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ में प्रदर्षित तकनीकों का अवलोकन, वैज्ञानिकों द्वारा उन्नत तकनीकों की जानकारी प्रदान की गयी। अंत में श्री राजेष मिश्रा, जिला युवा समन्वयक, नेहरू युवा केन्द्र, सीहोर ने द्वारा पधारे सभी अतिथियों, अधिकारियों, कृषकों, पत्रकार बन्धुओं, कृषकों का आभार व्यक्त किया।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त

$
0
0
रामा को तहसील बनाए जाने के निर्णय का क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस ने किया स्‍वागत

झाबुआ । झाबुआ जिले की रामा ब्‍लॉक को आज शिवराज की कैबिनेट बैठक में तहसील का दर्जा दिए जाने पर जिला कांग्रेस ने स्‍वागत किया है। जिला कांग्रेस ने दैर आएए दुरूस्‍त आए की तर्ज पर जिले की वर्षों पूरानी लंबित मांग आज शिवराज कैबिनेट द्वारा मंजूर की गई। सांसद कांतिलाल भूरिया ने मध्‍यप्रदेश में तत्‍कालीन दिग्‍विजय‍सिंह सरकार के समय से रामा ब्‍लॉक को तहसील का दर्जा दिए जाने एवं पारा को ब्‍लॉक बनाए जाने की मांग की थी तथा बीच.बीच में भी भूरिया द्वारा पत्र लिखकर रामा को तहसील का दर्जा दिए जाने की मांग दोहराई गई थी। लंबे अंतराल के बाद यह मांग को मानना एक प्रशंता की बात है। क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरियाए जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहताए जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरियाए पूर्व विधायक वालसिंह मेडाए कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांकाए जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉण्विक्रांत भूरियाए रूपसिंह डामोरए जिला महामंत्री वीरेन्‍द्र मोदीए जितेन्‍द्र प्रसाद अग्निहोत्रीए अलीमुद्दीन सैयदए विजय पांडेए रामा ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष फतेहसिंह भाभरए कोमलसिंह डामोरए केमता डामोरए सलेल पठानए प्रदीपसिंह राठौर तारखेडीए जिला कांग्रेस प्रवक्‍ता हर्ष भट्टए आचार्य नामदेवए साबीर फिटवेलए रामा जनपद उपाध्‍यक्ष भूरीबाईए कांग्रेस नेता अकमालसिंहए बहादुर अम्लियारए खेलसिंहए अमरसिंहए कालूसिंह सरपंचए जोगडिया भाईए ठाकुरसिंह सरपंचए सहित क्षेत्र के गणमान्‍य नागरिकों ने भी रामा को तहसील बनाए जाने पर अपनी खुशी व्‍यक्‍त की।


उमापति मित्रमंडल गणेशोत्सव मे गणेश जी को अर्पित किया छप्पन भोग

झाबुआ । विवेकानंद कालोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर में गणेशोत्सव के दौरान प्रतिदिन रंगारंग आध्यात्मिक एवं सांस्कृति कार्यक्रम उमपति मित्र मंडल के सदस्यों द्वारा किये जारहे है । इसी कडी में सोमवार को रात्री आठ बजे महामंगल आरती के बाद भगवान सिद्धी विनायक गणेशजी को ओम शर्मा परिवार की ओर से भगवान को विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ छप्पन भोग  अर्पित किये गये । इस अवसर पर मनोज भाटी, ओम शर्मा, पम्मी राठौर, श्रीमती मधु शर्मा, सीमा कुश्वाह, सोनू शर्मा, जितेन्द्र पण्डित, कीर्ति पण्ड्या सहित बडी संख्या में कालोनीवासियों ने 56 भोग प्रसादी अनुष्ठान मे भाग लिया तथा गणेशजी के जय जय कारों से पूरा वातावरण गुंजित हो उठा । ज्ञातव्य है कि उमापति मंदिर मे आयोजित गणेशात्सव में प्रति दिन कालोनी के रहवासियों द्वारा सुबह एवं शाम को आरती की जाकर प्रसादी का वितरण किया जारहा है ।

आवारा पषु हो रहे जान लेवा, नगरपालिका की उदासिनता से लोग हो रहे हलाकान
  • जिला प्रषासन को सडकों पर घुमने वाले आवारा पषुओं के मालिक पर कसना होगी लगाम ।

झाबुआ । अब तो नगर की गली कुचो, मोहल्लो एवं मुख्य बाजारों में स्वच्छन्द घुमने वाले आवारा पशुओं से आम जनों की परेशानियों की इन्तहा हो चुकी है । बीच सडकों पर घुमने वाले इन आवारा पशुओ द्वारा अचानक ही आने जाने वाले अथवा अपने घरों के बाहर तक खडे व्यक्तियों को अचानक मार देने के कारण चाहिटल होना पड रहा है। नगर की विवेकानंद कालोनी में उमापति मंदिर वाली गली मे यशोदाबाई गवली अपने मकान में ही करीब एक दर्जन गायो बछडों को पालती है तथा इन पशुओं के लिये इनके द्वारा अपने ही मकान के नीचे कमरे में सूखी घास, भूसा आदि पूरे कमरे मे भर रखा है । संयोग से यदि एक चिंगारी भी इसमे चली गई या बिजली आदि के फाल्ट से आग लग गई तो आसपास के रहवासियों के मकानों को भी इससे काफी जन धन की हानि होने की संभावना से इंकार नही किया जासकता है । पूर्व में भी नगपालिका सहित जिला प्रशासन के संज्ञान मे यह बात कालोनीवासियों द्वारा लाई गई थी किन्तु कोई ध्यान ही नही दिया गया । इसी घर मे गाये पाली जाती है जिससे यहां हमेशा ही साण्डों का विचरण बना रहता है और इसी के कारण विगत रविवार को इसी कालोनी के राजेन्द्र सोनी की पत्नी श्रीमती शिवकुमारी सोनी घर के बाहर खडी थी की अचानक विचरण कर रहे आवारा साण्ड ने उनपर हमला करके उछाल कर फैंक दिया जिससे श्रीमती सोनी को काफी चोंट आई, माथे पर एवं आंखों के उपर गंभीर चोट आने से उन्हे  नीजि नर्सिग होम में ले जाना पडा जहां उपचार करवाया जारहा है । ज्ञातव्य है कि नगर के उत्कृष्ठ सडक मार्ग, बस स्टेंड छत्री चैराहा, सज्जन रोड,मेन मार्केट, थांदला गेट, राजवाडा चैक, गोपाल कालोनी, सहित करीब करीब सभी जगह आवारा पशुओं का बीच सडक पर ही डेरा बना रहता है जिससे पैदल चलने वालों एवं दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानिया उठाना पडती है और इन स्वच्छंद विचरण करने वाले आवारा पशुओं के कारण कई बार ट्राफिक तक जाम हो जाता है । नगरपालिका द्वारा जब जब भी इन पशुओं को लकर आवाज उठाई जाती है तब तब केवल नगर मे माईक से ऐलान करवा कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है । नगरपालिका के पास कोई कांजी हाउस भी नही है जिससे भी इन पशुओं को  पकडने के लिये कोई गंभी प्रसार किये जाते है । अतः जिला प्रशासन से मांग की जाती है कि नगर में सडकों पर घुमने वाले आवारा पशुओं के मालिकों पर जब तक प्रभावी कार्रवाही नही होगी तब तक इन पर नियंत्रण पाना मुश्किल होगा । नगरवासियों की इस मांग पर त्वरित कार्यवाही करने की जिला प्रशासन से दरकार है।

व्यापारी संघ ने की गणेशजी की आरती

झाबुआ। स्थानीय श्री नवग्रह शनि मंदिर में राठौर समाज द्वारा धूमधाम से गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। आरती में प्रतिदिन समाजजन सहित विभिन्न वर्ग के लोग सम्मिलित हो रहे है। सोमवार को गणेशजी की आरती  सकल व्यापारी संघ के सदस्यों द्वारा की गई। पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया। आरती में व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, कमलेश पटेल, भरत बाबेल, मनोज बाबेल, लाला शाह, राजेश शाह, पंकज सांकी, संदीप राजरतन, राजेन्द्र शुभम्, पंकज मोगरा, राठौर समाज के वरिष्ठ सदस्य सागरमल राठौर, जितेन्द्र राठौर, दिनेश राठौर, कमलेश राठौर, कैलाश कालुजी, कैलाश राठौर, शांतिलाल राठौर, राकेश सोनावा, प्रदीप राठौर, प्रवीण राठौर, ललीत राठोैर, कृष्णा राठौर, बाबुलाल राठौर, मदन राठौर, मनोज राठौर, अनिल राठौर, कुलदीप राठौर, हेमेन्द्र राठौर, विशद राठौर, पं. राधेश्याम जोशी, राठौर समाज के पदाधिकारी, राठौर नवयुवक मंडल के सदस्यों सहित बडी संख्या में गणेशभक्त उपस्थित थे।


आज होगी महाआरती
बुधवार को शनि मंदिर में विराजीत भगवान श्रीगणेश की रात्री 8.30 बजे महाआरती की जाएगी। इस अवसर पर 51 किलों लड्डुओं की प्रसादी का वितरण किया जाएगा। आयोजक राठौर नवयुवक मंडल ने नगर की धर्म प्रेमी जनता से अधिक से अधिम संख्या में महाआरती में सम्मिलित होने का आग्रह किया है।

अब ऑन लाईन होगा चरित्र का सत्यापन 

झाबुआ । डिजिटल इण्डिया के सपने को साकार करते हुए प्रदेश की जनता को आम नागरिक सुविधाए सुगमता से उपलब्ध कराने की एक ओर महत्वपूर्ण कडी में मध्य प्रदेश पुलिस वेबसाईट तथा सिटिजन पोर्टल में नागरिक सुविधाओं के अंतर्गत चरित्र सत्यापन (अशासकीय) माॅड्îूल दिनांक 05.03.17 को सीसीटीएनएस सॉफटवेयर के अंतर्गत प्रारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से नागरिक बिना थाना या वरिष्ठ कार्यालय जाए घर बैठे ऑनलाईन चरित्र सत्यापन का आवेदन कर सकता है तथा प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकता है।

आम नागरिक ऑन लाईन आवेदन निम्नानुसार कर सकते है:-
आवेदक को म.प्र.पुलिस की वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर( नागरिक सेवाएं) में जाकर “चरित्र सत्यापन” पर क्लिक करने पर सिटीजन पोर्टल के लॉगिन पेज पर जाकर पूर्व से रजिस्टर्ड यूजर अपनी यूजर आई.डी. से लॉगिन कर सकता है। यदि उपयोगकर्ता पूर्व से रजिस्टर्ड नहीं है तो उसे अपनी यूजर आई.डी. पोर्टल पर तैयार करनी होगी। उक्त योजना का लाभ लेने हेतु जनता में प्रचार-प्रसार के लिए पुलिस अधीक्षक श्री महेश चंद जैन तथा नोडल अधिकारी, सीसीटीएनएस श्रीमती रचना भदौरिया द्वारा थाना स्तर पर भी जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

सवेसिंह ने लगाई चूहो द्वारा कतरे 24 हजार बैंक से बदलवाने की गुहार , जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिए आवेदन

jhabua news
झाबुआ । आज 29 अगस्त को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एडीएम श्री चैहान एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भीडे ने लिये। आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। महिलाओं एवं बुजूर्गों के आवेदन पहले लिये गये। जनसुनवाई के आवेदनो के निराकरण की प्रक्रिया भी सी.एम.हेल्पलाइन की तरह ही हो गई है। आवेदनों को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई में प्रकरण के निराकरण की स्थिति बताने के लिए आवेदक का मोबाईल नम्बर दर्ज करना भी अनिवार्य हो गया है। इसलिए आवेदन के साथ आवेदक का मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया गया। जनसुनवाई में रामनारायण पिता नंदराम निवासी ग्राम अलस्या खेडी तहसील पेटलावद ने ग्राम पंचायत के सरपंच एवं सचिव द्वारा स्वीकृत शौचालय की राशि का भुगतान नहीं करने, माॅ को पेंशन नहीं देने एवं परिवार का बीपीएल राशन कार्ड नहीं बनाने की शिकायत की एवं राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। आनंदी बाई परमार निवासी पेटलावद ने साहूकार निर्मल कुमार मेहता पुराना बस स्टैण्ड पेटलावद द्वारा सोयाबीन की राशि का भुगतान नहीं किये जाने की शिकायत की एवं राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। दृष्टि बाधित वेस्ता पिता मानसिंह निवासी गोपालपुरा तहसील झाबुआ ने पेंशन स्वीकृत करवाने हेतु आवेदन दिया। बादर पिता भूरा निवासी गुलरपाडा तहसील झाबुआ ने काबिज मकान का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। श्रीमती नबू पति राजू निवासी मेहंदी खेडा एवं राजू पति बहादुर निवासी गुलरपाडा तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत गैस कनेक्शन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। बाबू पिता पीटर ने शासकीय सेवा में सहायक शिक्षक के पद पर रहते पिता की मृत्यु हो जाने पर अनुकम्पा अनुदान राशि स्वीकृत कर भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। दलसिंह पिता दिता सोलंकी निवासी भूतखेडी तहसील राणापुर ने प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। प्रकाश पिता गुलाब चंन्द्र निवासी करवड तहसील पेटलावद ने ईंट-भटटे हेतु जमीन स्वीकृत कराने हेतु आवेदन दिया। जोगडिया पिता हकरू निवासी झायडा तहसील झाबुआ ने जिला चिकित्सालय में वार्डबाय के पद पर काम करने का जून-जुलाई माह का वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। शांतिलाल पिता रामाजी निवासी ग्राम छायन सिमलखेडी तहसील राणापुर ने गांव के प्रेमसिंह द्वारा खेत पर आने-जाने का रास्ता बंद कर देने की शिकायत की एवं रास्ते पर से प्रेमसिह का कब्जा हटवाने के लिए आवेदन दिया। दीपिका पति ललु निवासी चैखवाडा तहसील मेघनगर ने आंगनवाडी केन्द्र पर आंगनवाडी कार्यकत्र्ता की नियुक्ति प्रक्रिया पर आपत्ति दर्ज कर जांच उपरान्त पात्र हितग्राही की नियुक्ति करवाने के लिए आवेदन दिया। विद्यार्थी सवेसिंह पिता कटीया निवासी माण्डली लालजी तहसील राणापुर ने जनसुनवाई में चूहे द्वारा 2-2 हजार के 12 नोट कुतर दिये जाने पर जनसुनवाई में 24 हजार रूपये के नोट बैंक से बदलवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने तत्काल एलडीएम श्री अरविंद कुमार को गरीब विद्यार्थी के नोट आरबीआई को भेज कर बदलवाने की प्रक्रिया करने के लिए निर्देशित किया एवं विद्यार्थी को रूम किराया एवं बकाया भरने हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को राहत राशि स्वीकृत कर भुगतान करने के निर्देश दिये। चेकपोस्ट पिटोल के कर्मचारियों ने चेक पोस्ट की कैन्टीन बंद होने एवं कंपनी द्वारा 1 महीने का वेतन नहीं दिये जाने की शिकायत की। कर्मचारियों ने 65 रूपये प्रतिदिन खाने का एवं वेतन नियमित रूप में दिलवाने के लिए आवेदन दिया। विकासखण्ड झाबुआ के ग्राम आमली फलिया स्थित ई.जी.एस. शाला रतना फलिया में भोजन देने वाले स्वयं सहायता समूह की रसोईयनो ने माह अक्टूबर 2013 से जनवरी 2015 तक की राशि भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। मेघनगर विकासखण्ड के ग्राम रंभापुर के रहने वाले नवलसिंह पिता पृथ्वी राज नायक ने रंभापुर के पास बने निस्तार तालाब की पाल फूटने पर उसे स्वयं द्वारा बनाये जाने पर राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने उनके इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की एवं एसडीएम मेघनगर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।

25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक विशेष सफाई अभियान चलाये-कलेक्टर
  • समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्ेसना ने की। बैठक में एडीएम श्री चैहान, सीईओं जिला पंचायत श्रीमती जमना भीडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनसुनवाई, जनशिकायत, सीएम हेल्प लाइन एवं समयावधि पत्रों की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में वीडियो कांफ्रेस में सी.एम. द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिन लोगो के आवासीय भूमि के पट्टे नहीं है, उन्हे पट्टे देने की कार्यवाही सितम्बर माह में ही पूर्ण करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं सीएमओ नगरीय निकाय को दिये। ग्रामीण क्षेत्र में सीईओ जनपद एवं एसडीएम कार्यवाही सुनिश्चित करे। शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, डीईओ एवं डीपीसी को निर्देशित किया। महिला बाल विकास विभाग को कुपोषण के लिए डे-केन्यर सेन्टर संचालित करने एवं स्वास्थ्य विभागो को टीकाकरण शत-प्रतिशत करने, कोैशल उन्नयन, खेती की आय को दोगुना करने, मिशन अंत्योदय इत्यादि की कार्यवाही सी.एम के निर्देशानुसार समय सीमा में करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। वित्तीय समावेशन के संबंध में 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक अभियान चलाने के लिए एलडीएम को, एक दिसम्बर से 15 फरवरी तक महिला बाल विकास विभाग, को विभागीय सेवाएं देने के लिए अभियान चलाने के लिए निर्देशित किया। स्वच्छता अभियान 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए सभी सीईओ जनपद एवं नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देशित किया गया। किसान सम्मेलन 15 सितम्बर से 30 सितम्बर तक आयोजित करने हेतु उप संचाल कृषि को निर्देशित किया।

खेल दिवस पर जिले के खिलाडियो को सम्मानित किया गया

झाबुआ । सर्वकालीन महान खिलाडी एवं हाकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आज 29 अगस्त 2017 को बहुउद्देशीय खेल परिसर झाबुआ में जिले का गोैरव बढाने वाले राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पदक विजेता 26 प्रतिभाओं को खेल वृत्ति एवं सम्मान कार्यक्रम में जिला कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना पुलिस अधीक्षक श्री महेशचन्द्र जैन एवं वनमण्डलाधिकारी श्री राजेश खरे ने सम्मानित किया।

सर्दी-खाँसी क¨ नज़रअंदाज न करें, तुरंत लें चिकित्सीय सलाह

झाबुआ । सीएमएचओ स्वास्थ्य विभाग श्री चैहान ने ल¨ग¨ं से अपील की है कि वे सर्दी-खाँसी, जुकाम, गले में खराश,सिर दर्द, बुखार के साथ सांस लेने में तकलीफ ह¨, त¨ कतई नज़रअंदाज न करें। तत्काल शासकीय अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श कर अपनी जाँच करवायें। सर्दी-खाँसी ह¨ने पर घरेलू इलाज में समय न गंवाए। सही इलाज न ह¨ने पर संक्रमण कई बार इतना बढ़ जाता है कि चिकित्सक के लिये भी सम्हालना मुश्किल ह¨ जाता है। सीमावर्ती जिलो में कुछ दिन¨ं से स्वाइन फ्लू एच-1 एन-1 प्रभावित मरीज¨ं की संख्या चिंताजनक ढंग से बढ़ती जा रही है। जिले में अभी कोई भी प्रकरण सामने नहीं आया है। किन्तु इस रोग से बचने के लिए आवश्यक सावधानी रखे।

क्या करें, क्या न करें
सर्दी-खाँसी आने पर रूमाल या टिशु पेपर का उपय¨ग करें। टिशु पेपर उपय¨ग के बाद डस्टबिन में ही डालें। खाँसने वाले से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाये रखें। पीड़ित व्यक्ति इस बात का ध्यान रखें कि खाना खाते समय ही मुँह में हाथ लगायें अ©र किसी से हाथ न मिलायें। नाक, मुँह या आँख¨ं का स्पर्श करने पर साबुन से हाथ ध¨एँ, यथा-संभव भीड़ वाले इलाक¨ं में जाने से बचें। नमक के गुनगुने पानी या लिस्ट्रिन से गरारे करें। गर्म तरल पदाथर्¨ं का अधिक से अधिक सेवन करें। संतुलित एवं प©ष्टिक भ¨जन करें। विटामिन-सी जैसे नींबू, आँवला, संतरा आदि का अधिक से अधिक सेवन करें। दिन में कम से कम एक बार जल-नेति/सूत्र-नेति से नाक साफ करें। यह संभव न ह¨ त¨ नाक क¨ ज¨र से छींकते हुए रुई के फ¨हे क¨ नमक के गर्म पानी में भिग¨कर नासिका द्वार¨ं क¨ साफ करें। यदि विटामिन-सी की टेबलेट लेते हैं त¨ ध्यान रखें, उसमें जिंक शामिल ह¨। जिंक वाली विटामिन-सी की टेबलेट का सेवन करने से शरीर द्वारा विटामिन-सी का अवश¨षण किया जा सकेगा। डेंगू का मच्छर साफ पानी में पनपता है अ©र दिन में काटता है। डेंगू से बचने के लिए अपने घर अ©र आसपास पूरी सफाई रखें। कूलर, टायर, पुराने मटके, बर्तन¨ं आदि में लम्बे समय तक पानी जमा न रहने दें। पूरी आस्तीन के कपड़े पहने। जहाँ पानी निकालना संभव नहीं है, वहाँ केरोसीन अथवा एक चम्मच सरस¨ं का तेल डालें। पानी के ऊपर तेल की परत जमने से लार्वा उत्पन्न नहीं ह¨गा।

जिले में अब तक कुल 677.0 मि.मी. औसत वर्शा दर्ज, 24 घण्टो में कुल 5.6 मि.मी. वर्षा दर्ज

झाबुआ । अधीक्षक भू-अभिलेख झाबुआ ने बताया कि जिले में 1 जून से आज दिनांक तक कुल 677.0 मि.मी. औसत वर्शा हो चुकी है। जिले में विगत 24 घण्टों के दौरान औसत 5.6 मि.मी. वर्शा दर्ज की गई। विगत 24 घण्टो में झाबुआ तहसील, रामा तहसील एवं रानापुर में नील एवं थांदला तहसील में 3.0 मि.मी., मेघनगर में 19.0 मि.मी., पेटलावद में 6. 0 मि.मी., वर्शा दर्ज की गई है।

सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारियों ने झाबुआ ब्लाक के गाॅवो में किया मार्निंग फालोअप

jhabua news
झाबुआ । स्वच्छ भारत मिशन अभियान अंतर्गत अब झाबुआ ब्लाक को खुले में शौच मुक्त करने के कार्य ने मिशन का रूप ले लिया है। आज सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भीडे सहित विभागों के जिला अधिकारी ने झाबुआ ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्रो में अपने स्तर से मोर्निंग फालोअप कर लोगो को शौचालय निर्माण कर उपयोग करने के लिये समझाईश दी। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भिडे ने झाबुआ ब्लाक के ग्राम अंतरवेलिया, मेंहदी खेडा, गोपालपुरा हवाई पट्टी में मोर्निंग फालोअप कर ग्रामीणो को शौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए समझाईश दी। मांर्निग फालोअप के समय गोपालपुरा के सचिव के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी जाहिर की एवं नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। विभागों के जिला अधिकारियो ने आवंटित ग्राम पंचायत में घुम-घुम कर ग्रामीणो को स्वच्छता के फायदे बताकर ग्रामीणो को शौचालय निर्माण करने एवं गाॅव में साफ-सफाई रखने के लिए समझाईश दी।

अवैध शराब के दो अपराध पंजीबद्ध
       
झाबुआ । आरोपी राजेश पिता खुनसिंह गरवाल उम्र 26 साल निवासी नारंदा के अवैध कब्जे से 800/-रू0 की कच्ची शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं0 238/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी राजु पिता देवचंन्द्र प्रजापत उम्र 37 साल निवासी कल्याणपुरा के अवैध कब्जे से 800/-रू0 की कच्ची शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्रं0 239/17 धारा 34-ए आब. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

चोरी का प्रयास अपराध पंजीबद्ध
      
झाबुआ। फरि. कल्लु पिता किड़ीया बिलवाल उम्र 32 साल निवासी बावड़ी ने बताया कि अपने घर में 03 अज्ञात बदमाश चोरी करने के नियत से घुसे, फरि द्वारा पिछा करने पर मारपीट कर भाग गये। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रंमाक 278/17 धारा 458, 511 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

बेलेरो का बम्फर लेगए चोर 
      
झाबुआ। फरि. मुकेश पिता गेंदालाल डामोर उम्र 28 साल निवासी काकनवानी ने बताया कि घर के बाहर रखी बोलेरो गाड़ी का बम्फर को आरोपी संतोष पिता रायसिंह डामोर निवासी काकनवानी द्वारा चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्रंमाक 279/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

काॅलेज गई लडकी घर नही आई
       
झाबुआ।  फरि. सुमेरसिंह पिता तेरसिंह सोलंकी उम्र 38 साल निवासी छापरी की लड़की संगीता पिता सुमेरसिंह सोलंकी उम्र 20 साल निवासी छापरी घर से झाब ुआ काॅलेज जाने का बोलकर गयी थी जो वापस नही आयी। प्रकरण में थाना रानापुर में गुम इंसान क्रमांक 47/2017 की कायमी की गयी।

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 29 अगस्त

$
0
0
मुख्यमंत्री श्री चैहान आज विदिशा में  फसल बीमा योजना राशि के 574.82 करोड़ रूपए के प्रमाण पत्र प्रदान करेंगे

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान आज 30 अगस्त को विदिशा जिले के कागपुर में खरीफ  2016 की बीमा राशि के स्वीकृति पत्र प्रदान करेंगे। कुल 574.82 करोड़ रूपए की बीमा राशि जिले के 1,51,789 किसानों को वितरित की जानी है। मुख्यमंत्री श्री चैहान प्रतीक स्वरूप 21 किसानों को स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे।स्मरण रहे कि विदिशा जिले में वर्ष 2016 में खरीफ की फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई थी। प्रदेश में जिन किसानों को खरीफ 2016 की फसल प्राकृतिक आपदा के कारण प्रभावित हुई थी, उनको बीमा राशि वितरण का कार्य गत 16 अगस्त से प्रारंभ हो गया है, इस कार्य को 31 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य है। प्रदेश के कुल 7,42,970 किसानों के खातों में 1818.96 करोड़ रूपए की राशि जमा कराई जा रही है।कृषि विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कलेक्टरों को इस संबंध में दिशा निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए थे। बीमा कंपनियों को प्रीमियम की राज्यांश तथा केन्द्र के अंश की राशि प्राप्त हो चुकी है। बीमा कंपनियों द्वारा बैंकवार आरटीजीएस माध्यम से हस्तांतरित कर दी गई है। जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर स्वीकृति पत्र प्रदान करने का सिलसिला जारी है। सम्मेलनों में उपस्थित न हो सकने वाले किसानों को उनके गांव में प्रमाण पत्र देने की कार्यवाही की जा रही है। विदिशा में कागपुर में समारोह स्थल पर बीमा राशि के प्रमाण पत्र आसानी से मिल सकें, इसके लिए बैंक शाखावार काउंटर बनाने की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री श्री चैहान कस्टम हायरिंग योजना के तहत कृषक श्री बृजेश मैना को 24.49 लाख रूपए लागत के आधुनिक कृषि उपकरण प्रदान करेंगे। श्री चैहान ग्राम देवखजूरी में 95 लाख रूपए की लागत से बने सहकारी बैंक भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चैहान दो करोड़ रूपए की लागत से बने सांस्कृतिक भवन, 6.06 करोड़ रूपए की लागत से 7.48 किलोमीटर लम्बे कागपुर,  गढ़ला, ककरूआ, बनारी मार्ग, कागपुर में 22.35 लाख रूपए की लागत के सामुदायिक भवन, 30.38 लाख रूपए की लागत की कागपुर नल-जल आवर्धन योजना तथा 82.25 लाख रूपए की लागत से ग्राम कागपुर के निस्तारी तालाब का जीर्णोद्वारा एवं सुदृढीकरण  कार्यक्रम में भूमिपूजन करेंगें। 


मुख्यमंत्री जी का दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान बुधवार तीस अगस्त को विदिशा जिले के कागपुर और देवखजूरी में आयोजित कार्यक्रमोे में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार बुधवार की दोपहर दो बजे भोपाल से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 2.20 बजे ग्राम कागपुर में आगमन, यहां से वायरोड ग्राम देवखजूरी के लिए रवाना होंगे। देवखजूरी में काॅ-आपरेटिव बैंक की शाखा के नवीन भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात पुनः ग्राम कागपुर के लिए प्रस्थान कर कागपुर में आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री जी साढे चार बजे हेलीकाप्टर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

जिला स्तरीय किसान सम्मेलन आज

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में ग्राम कागपुर में आज आयोजित जिला स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, प्रमुख अतिथि कृषि मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन एवं उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा होंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सांसद श्री लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक सर्वश्री कल्याण सिंह ठाकुर, श्री वीर सिंह पवार, श्री गोवर्धन उपाध्याय, श्री निशंक जैन, जिपं अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा होंगे। 

व्यवस्थाओं का जायजा

jhabua news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान बुधवार तीस अगस्त को विदिशा के कागपुर और देवखजूरी में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। कार्यक्रम के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं का आज उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा समेत अन्य ने संयुक्त रूप से जायजा लिया। ग्राम कागपुर में बनाए गए हेलीपड स्थल, मुख्य कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा संबंधितों के द्वारा लिया गया है। हेलीपेड स्थल पर सुरक्षा के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाएं सहविकल्प सहित तैनात करने के निर्देश कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा दिए गए है। यहां उन्होंने एच पाइंट का भी मुआयना किया। मुख्य कार्यक्रम स्थल कागपुर में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन के मंच, अतिथियों, पत्रकारो, वरिष्ठ नागरिकों एवं आमजनों के बैठने की व्यवस्था, पार्किंग, सभा स्थल तक आने जाने के मार्ग के अलावा किसानों को काउंटरों के माध्यम से प्रदाय किए जाने वाले दावा राशि प्रमाण पत्र वितरण व्यवस्था का जायजा संबंधितों के द्वारा लिया गया है। जिले में पहली बार कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री जी आमजनों से सुगमता से भंेट कर सकें इसके लिए लगभग चार फीट ऊंची गैलरी सभास्थल के बीच में बनाई गई है। जिस पर चलकर मुख्यमंत्री जी सीधे आमजनों से संवाद स्थापित करेंगे। कार्यक्रम को आमजन सुगमता से देख सकें इसके लिए एलईडी भी लगाई गई है। व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा, उपाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार चैहान, एसडीएम श्री रविशंकर राय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। 


जिले मंे 597.3 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 4.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 29 अगस्त तक 597.3 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 1361.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। मंगलवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 7.3 मिमी, बासौदा एवं नटेरन में क्रमशः दो-दो मिमी, सिरांेज एवं गुलाबगंज में क्रमशः तीन-तीन मिमी, ग्यारसपुर में 17.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जबकि अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही। 

कैंसर निदान षिविर 3सितम्बर को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में 3 सितम्बर रविवार को सुबह11 बजे से कैंसर रोग से पीड.ीत मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल रिसर्च सेंटर भोपाल के डाॅ महेन्द्र पाल सिंग दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनको षरीर के किसी भी स्थान में कैंसर,अंाचल कैंसर,बच्चादानी का कैंसर,पेट व आतों का कैंसर,फेफडो का कैंसर,साफट टिषू एंव हड्डी का कैंसर,ल्यूकोमिया एंव लिम्फोमा कैंसर,अथवा आपरेषन की सलाह ले सकते हैं। इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 3 सितम्बर रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

किशोर बालिका समस्या निदान कार्यषाला एवं संस्कार कक्षा का आयोजन किया।


vidisha news
विदिषाः स्थानीय साकेत षिषु रंजन शाला में लायं क्लब अलंकृता द्वारा लगभ 60 किषोर बालिकाओं के मध्य एक कार्यषाला उनकी समस्याओं के निवारण हेतु आयोजित की गई। सर्वप्रथम क्लब की अध्यक्ष लायन शषि बंसल ने डाॅ ममता का स्वागत करते हुये किषोरियों को कार्यषाला के प्रायोजन एवं महत्व पर प्रकाष डाला एवं डाॅ. ममता से अपनी समस्याओं की खुलकर चर्चा करने हेतु अनुरोध किया। डाॅ. ममता ने विस्तार से बालिकाओं की इस उम्र की विविध समस्याओं पर चर्चा की एवं उनकी समस्याओं के निदान पर समझाईस दी। इसी तारतम्य में लायंस क्लब अलंकृता एवं लायनेस क्लब विदिषा के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय संस्कार कक्षा का पद छात्र-छात्राओं के बीच अयोजन किया गया। ला. सुषमा बिरथरे ने मित्रता के विषय में चर्चा करते हुये बच्चों को अच्छे-सच्चे मित्रों के चुनाव के महत्व एवं गुरों पर समझाया एवं ला. शषि बंसल ने एक नये सच्चे मित्र ”डायरी“ से बच्चों का परिचय करवाया। डायरी लेखन के महत्व को समझाते हुये डायरी को एक सच्चा मित्र, गुरू एवं मार्गदर्षक बताते हुये सम्पन्नता की निषानी बताया ला. सुषमा बिरथरे ने रोचक प्रष्नों के माध्यम से सामान्य ज्ञान को अच्छा करने की बात कही एवं सही उत्तर देने वाले छात्रों को पुरूस्कृत किया एवं सभी को स्वल्पाहार करवाया। इस अवसर पर ला. हेमांगी कोठारी, ला. नमृता अग्रवाल, ला. रेणू महेष्वरी एवं डाॅ. ममता की विषेष उपस्थिति रही। 

कंाग्रेसी आज दिखायेगें मुख्यमंत्री को काले झण्डें।

विदिषाः किसानों के बैंक खाते से काटी गई फसल बीमा राषि के ऐबज में फसल बीमा कम्पनी द्वारा किसानों को फसल बीमा 2016 का भुगतान किया जा रहा है जो कि किसानों को एक वर्ष ही पूर्व प्राप्त हो जाना था परंतु जिले के आला अधिकारीयों की लापरवाही के चलते फसल बीमा राषि के भुगतान में इतना बिलम्ब हुआ। एवं जिले को प्राप्त फसल बीमा राषि का भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों के बीच आसमान वितरण किया जा रहा है जिसके विरोध स्वरूप ग्राम कागपुर आ रहें प्रदेष के मुखिया को म.प्र. कांग्रेस कमेटी के पूर्व शषांक भार्गव के नेतृत्व दोपहर 1ः30 काले झण्डें दिखाये जायेंगे। जिसमें समस्त कांग्रेसजनों एवं किसान भाईयों से शामिल होने की अपील की है।  

बिहार : खेल दिवस पर शांति दौड़

$
0
0
pece-run-patna
पटना : आज राष्ट्रीय खेल दिवस है. भारत देश में हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. इसका खास मकसद है.देश के दिग्गज हॉकी प्लेयर ध्यानचंद का जन्मदिन है.मेजर ध्यानचंद ने देश का नाम खेल अपने उत्तम प्रदर्शन द्वारा बहुत ऊँचा किया हैं इसीलिए उनके जन्मदिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है.  इस अवसर पर संत माइकल हाई स्कूल ने शांति दौड़ का आयोजन किया. दीघा थाना के निकट धावक जमा हुए. डायरेक्टर ऑफ एडुकेशन, पटना डायोसिस फादर जेवियर राज ने धावकों को रवाना किये. संत माइकल हाई स्कूल के प्राचार्य फादर आर्मस्ट्रोग दौड़े, उप प्राचार्य फादर आनंद प्रकाश भी दौड़े. भला डायरेक्टर ऑफ एडुकेशन, पटना डायोसिस फादर जेवियर राज, पीछे कैसे रहते थे. खुब दौड़े. इन लोगों के साथ स्कूल के सैकड़ों बच्चे दौड़े. लड़कियां भी दौड़ीं. सुरक्षा में लगे दीघा दीघा थाने की पुलिस भी दौड़ती रही. दीघा से दौड़ लगाकर धावक स्कूल परिसर में पहुंचे. स्कूल के अंसेम्बली स्पोर्ट पर लाइन लगाकर खड़े हो गये. स्कूल में संचालित खेल किक्रेट, खो-खो, बॉस्केट बॉल, कबड्डी, एथलेटिक के साथ एनसीसी के प्रतिनिधि कतारबद्ध खड़े हो गये. इसके बाद डायरेक्टर ऑफ एडुकेशन, पटना डायोसिस फादर जेवियर राज ने पढ़ने,लिखने और खेलने का शपथ दिलवाया.

दुमका (झारखण्ड) हलचल 29 अगस्त

$
0
0
हिन्दू क्रांति सेना महिला मोर्चा की प्रखण्ड अध्यक्ष बनी सरोदी मरांडी

dumka news
हिन्दू क्रांति सेना महिला मोर्चा की जामा प्रखण्ड अध्यक्ष चुनी गई सरोदी मरांडी। उपरोक्त आशय की जानकारी देते हुए हिन्दू क्रांति सेना महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शर्मिला देवी ने कहा कि हिन्दू सनातन धर्म के उत्थान हेतु जागृति, प्रचार-प्रसार व सनातन संस्कृति का महत्वों को बताने का वे प्रयास करेंगीं। साथ ही साथ भ्रष्टाचार, डायन प्रथा, दहेज प्रथा, घरेलू ंिहंसा के खिलाफ आवाज उठाने का प्रयास भी वे करेंगीं। जामा प्रखण्ड अध्यक्ष सरोदी मरांडी कों निर्देश दिया गया है कि वे एक माह के भीतर पंचायत से लेकर प्रखण्ड स्तर तक कमिटी का गठन कर हिन्दू क्रांति सेना के उद्देश्यों से लोगां को अवगत कराने का कार्य करेंगीं। 



9 माह पूर्व ट्रैफिंिकंग की शिकार बालिका को उसके परिजनों से मिलाया  

dumka news
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) करीब 9 माह पूर्व पड़ोसी गांव की एक महिला के बहकावे में आजु-बाजू गाँव के तकरीबन 5 पुरुष-महिलाओं के साथ दिल्ली जाने के लिये घर से भागी बालिका को उसके परिजनों से मिलाया गया। उप राजधानी दुमका के प्रखण्ड रामगढ़ थाना क्षेत्र की 17 वर्षीय बालिका को राँची की संस्था प्रेमाश्रय के द्वारा बाल कल्याण समिति बेंच ऑफ मजिस्ट्रेट, दुमका के समक्ष दिन मंगलवार को प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार यादव के अनुसार समिति के समक्ष अपने बयान में बालिका ने कहा कि दिल्ली देखने की उसकी हार्दिक इच्छा थी। पिता ने उसे जाने से मना कर दिया था।  एक महिला के बहकावे में घर में बिना किसी को सूचना दिये ही वह भाग गई थी। बालिका को बहकाकर ले जाने वाली महिला ने सभी को एक साथ फरक्का के ढेमना नाम के व्यक्ति को सौंप दिया तथा वह वापस चली आयी। ढ़ेमना ने फरक्का से ट्रेन के माध्यम से दिल्ली ले जाकर उपरोक्त को एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के भवन निर्माण कार्य में लगा दिया। वहाँ पुरुष महिला सहित कुल 16 मजदूर कार्य कर रहे थे। बालिका ने अपने बयान में कहा कि दिल्ली के भवन निर्माण कार्यों के दौरान उन्हे सिर्फ तेल साबुन का खर्च व खाना दिया जाता था। 2 महीनें तक  काम करने की शर्त पर उन्हें रखा गया था।  निर्धारित समय की समाप्ति के बाद सारे लोग जब वापस घर लौटना चाह रहे थे तब मैनेजर ने दो महीनें और काम करने के बाद ही मजदूरी भुगतान की बातें कही। किसी तरह 4 माह पूरा करने के बाद पुनः उपरोक्त ने वापस घर लौटने की इच्छा व्यक्त की तो कुल मिलाकर मात्र 1, 000 (एक हजार) रुपया देकर उन्हें छोड़ दिया गया। बाकी मजदूरी दिल्ली भेजने वाली महिला के खाता में डाल दी जाऐगी की बात भी मैनेजर ने कही। मैनेजर ने कहा महिला के खाते से उपरोक्त सभी को पैसे मिल जाऐगें। दिल्ली से वापस लौटने के क्रम में बालिका की मुलाकात ट्रेन में गुमला के शिवा लोहरा से हुई। शिवा ने सभी को रांची के एक होटल में ठहराया। बालिका को धोखे से एक कमरे में बंद कर शेष सभी को सुबह-सुबह उसने वापस उनके घर के लिये भेज दिया। शेष लोगों के चले जाने के बाद शिवा लोहरा बालिका को गुमला स्थित अपने घर ले कर चला गया। दूसरे दिन बालिका को उसके घर पहुँचा देने की बात उसने कही थी। बालिका को देख शिवा की पत्नी ने कड़ा विरोध किया। पत्नि के विरोध के बाद शिवा बालिका को अपने ससुराल ले गया। वहां के एक महिला मंडल से लड़की ने अपनी आपबीती सुनाई। महिला मंडल ने पंचायत बुला कर इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देते हुए बालिका को थाना के सुपुर्द कर दिया। बालिका को भगा कर ले जाने वाले आरोपी शिवा लोहरा के विरुद्ध गुमला थाना में मामला दर्ज कर लिया गया तथा आरोपी को जेल भेज दिया गया। सीडब्ल्यूसी रांची के माध्यम से प्रेमाश्रय, नारी निकेतन की बसंती बेसरा ने सीडब्ल्यूसी, दुमका के समक्ष बालिका को प्रस्तुत किया। सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन अमरेन्द्र यादव व अन्य ने बालिका के परिजन को दुमका बुलाकर तथा आवश्यक कार्रवाई पूरा करते हुए बालिका को उनके सुपुर्द कर दिया। बालिका अपने परिजनों से मिल कर काफी खुश थी। समिति ने निर्णय लिया कि चाइल्ड ट्रैफिकिंग में संलिप्त महिला की पड़ताल कराकर उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सुनवाई के दौरान सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन अमरेंद्र कुमार यादव सहित सदस्य धर्मेंद्र नारायण प्रसाद व रमेश प्रसाद साह मौजूद थे। इस कार्य में जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रकाश चंद्र ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।

राज्य की जनता विभाजन की राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति चाहती है : रघुवर दास

$
0
0
प0 दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना अंतर्गत 635 गांव में विद्युतीकरण कार्य का हुआ शुभारंभ। 178 करोड़ की लागत से सब स्टेशन के संचरण लाइन का होगा निर्माण। राज्य स्थापना दिवस से पूर्व 15 हजार करोड़ की योजना का शिलान्यास पलामू में होगा। वर्ष 2019 तक झारखण्ड को पावर हब बनाने का प्रयास होगा। तीन माह के अंदर 300 से अधिक एम्बुलेंस राज्य सरकार देगी। 2018 तक झारखण्ड के सभी घरों में अर्थात 68 लाख घरों में बिजली उपलब्ध रहेगी।  कृषि, उद्योग व शहरी क्षेत्र के लिए अलग-अलग फीडर की व्यवस्था होगी शीघ्र



people-want-development-rghuvar-das
दुमका-राँची (अमरेन्द्र सुमन) झारखण्ड के गढ़वा जिलान्तर्गत रमना प्रखंड के ग्राम भागोडीह में झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड व झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के तत्वावधान में दिन मंगलवार (29 अगस्त 2017) को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 220/132 केवी एवं 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन के संचरण लाइन का शिलान्यास व प0 दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत विद्युतीकरण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री दास ने कहा कि समय के साथ सोच बदलने की जरूरत है। सोच बदलने से ही परिवर्तन की बयार बहेगी। छोटे-छोटे कार्य अपने देश, राज्य व समाज के उत्थान के लिये करें। नया भारत व नया झारखण्ड के निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करें। भागोडीह के मुखिया ने जिस प्रकार गांव में सब स्टेशन निर्माण हेतु राज्य व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया इसके लिये वे बधाई के पात्र हैं।   मुख्यमंत्री ने कहा कि पलामू व गढ़वा पेयजल के मामले में हमेशा अकाल से जूझता रहता है। पानी की जरूरत को सरकार समझती-बूझती है। पलामू में पानी की समस्या ने निजात दिलाने के लिये 15 हजार करोड़ की योजना का शिलान्यास राज्य स्थापना दिवस से पहले करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि बिजली के बिना आधुनिक जीवन व विकास की कल्पना मुश्किल है। वर्ष 2015 में सरकार गठन के बाद 1000 दिन में राज्य सरकार ने 7 लाख घरों को बिजली से आच्छादित करने का काम किया है। इससे पूर्व राज्य में निवास करने वाले 68 लाख परिवारों में से सिर्फ 38 लाख घरों तक ही बिजली की पहुंच बन पायी थी। सरकार ने इसे चुनौती के रूप में लिया है। वर्ष 2018 तक राज्य के हर घर को बिजली से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 


उन्होंने कहा पलामू में 5 सब स्टेशन तथा पूरे राज्य में 257 सब स्टेशन व 60 ग्रिड स्टेशन का निर्माण कार्य प्रक्रियाधीन है। प0 दीन दयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत गढ़वा ही नहीं पूरे राज्य के गांवों में बिजली पहुँचाने का लक्ष्य है।  कृषि कार्य, घरों के दैनिक कार्य व उद्योगों के कार्य हेतु अलग-अलग फीडर निर्माण की योजना पर काम किया जा रहा है। राज्य की जनता को 24 घंटा बिजली उपलब्ध हो, इस पर कार्य हो रहा है। राज्य में बिजली की कोई कमी नहीं है। व्यवस्थित ढंग से कार्य करने की जरूरत है। सरकार बिजली के संचरण व उसके वितरण पर गहन मंथन कर कर रही है। इसके लिए व्यापक व प्रभावकारी योजना का निर्माण किया जा रहा है ताकि 2019 तक झारखण्ड पावर हब के रूप में विकसित हो सके। जनता को राहत देने हेतु इस क्षेत्र में लगातार कार्य जारी है। 3 माह के भीतर 300 अत्याधुनिक एम्बुलेंस जनता के लिये उपलब्ध होगा जो 15 मिनट के अंदर जरुरतमंदों को उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ राज्य की जनता को मिलेगा। गरीबी रेखा से उपर के लोग 500 रुपए देकर 2 लाख व गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले लोग 80 रूपए में योजना का लाभ ले सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा पहले से ज्यादा सुधार स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुआ है। यह काम और भी द्रूत गति से हो रहा है।  इससे स्वास्थ्य मामलों में सुधार भी आया है। उन्होंने कहा अभी भी इस मामले में बहुत से कार्य करने शेष हैं। राज्य गठन के बाद अस्पतालों का निर्माण तो हुआ लेकिन इसमें कार्य करनेवाले मानव संसाधन पर किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसका परिणाम है स्वास्थ्य के मामले में हम पीछे रह गए। श्री दास ने कहा बहुत जल्द स्वास्थ्य के क्षेत्र में 3 हजार नियुक्तियाँ  होंगीं। राज्य से कुपोषण का नाश करना है। 

उन्होंने कहा राज्य की महिलाओं को दाल व साग का सेवन अधिक से अधिक करना चाहिए। उन्होंने कहा जातिवाद व सम्प्रदायवाद को दरकिनार कर राज्य की जनता में विकास की भूख जगी है। जनता विभाजन की राजनीति नहीं बल्कि विकास की राजनीति चाहती है। सरकार गरीबी उन्मूलन, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, बेहतर आधारभूत संरचना, बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। आर्थिक, सामाजिक व्यवस्था से क्षुब्ध होकर राज्य का युवा वर्ग भटक गया है। वे मुख्यधारा में लौट आएं, लोकतंत्र को चुनौती न दें और राज्य में हो रहे विकास कार्य को अवरुद्ध न करें। श्री दास ने राज्यवासियों से दुर्गापूजा, करमा व बकरीद जैसे पर्व शांति से मनाने का अनुरोध किया। कहा कि पर्वों के माध्यम से अपनी संस्कृति को दिखाने का अवसर हमें प्राप्त होता है। इस स्तम्भ की गरिमा का कयाम रखें व सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न करावें। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री रामचन्द्र चंद्रवंशी ने कहा कि गढ़वा के लिये यह गौरव की बात है कि सभी गांव में विद्युतीकरण होगा। इसके तहत नई व्यवस्था लागू करना व पुरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने की योजना है। राज्य सरकार ने जन कल्याण हेतु कई योजनाएं प्रारंभ की है। सखी मंडल बना कर महिलाओं को स्वालंबन की ओर अग्रसर किया गया है। शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दिया जा रहा है। राज्य के युवाओं को कौशल विकास के जरिए हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ा जा रहा है। श्री चन्द्रवंशी ने कहा कि 117 असाध्य रोग के इलाज हेतु सरकार मदद कर रही है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ जल्द होगा। राज्य सरकार 1 लाख की आबादी पर 1 एम्बुलेंस उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य कर रही है। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि राज्य सरकार ने पलामू प्रमंडल में 12 सब स्टेशन दिया है। जब ये क्रियाशील होंगे तो बिजली की समस्या से लोगों को निजात मिलेगा। प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा अपने-अपने कार्यकाल में सब का साथ सबका विकास सिद्धान्त पर काम किया जा रहा है। सिंचाई की सुविधा बहाल करने हेतु सोन नदी से पाइप लाइन के जरिये पानी लाने की व्यवस्था की जा रही है। ’ऊर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि गढ़वा में पहला ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास हो रहा है। इसके तहत 635 गांव में विद्युतीकरण व 5 नये सब स्टेशन का निर्माण होगा। एक वर्ष के अंदर इसका सुखद परिणाम सामने आएगा। समयोपरांत दो नए पावर ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास होगा। 2014 में योजना को प्रधामनंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रारम्भ किया जिसमें कहा गया था कि योजना के अंतर्गत 18, 452 गांवों में विद्युतीकरण किया जायेगा। कार्यक्रम में चाईबासा सांसद लक्ष्मण गिलुवा, पलामू सांसद विष्णु दयाल राम, विधायक भवनाथपुर भानुप्रताप शाही, मणिका विधायक हरेकृष्ण सिंह, विधायक गढ़वा सतेंद्र नाथ तिवारी व झारखण्ड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के एमडी राहुल पुरवार व अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।

मधुबनी : चोर पिछवाड़े के रास्ते घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया।

$
0
0
looted-home-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। सोमवार की रात देवहार गांव में स्थित आनंद चौधरी के घर चोरी हो गयी। चोर पिछवाड़े के रास्ते घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी सपरिवार इलाज़ के सिलसिले में बंगलोर गए है। घर की देखभाल उनके परिजन करते है। मार्फ़त परिजन चोरो ने पांच से छह लाख रूपये के गहने कपडे और नगदी को चुरा लिया। खबर मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है। हालांकि चोरी की लगातार हो रही वारदातों से ग्रामीणों में आक्रोश है। पीछे छह सात महीनों में देवहार में हुई ये दसवीं चोरी की घटना है। बताते चले की आनंद चौधरी प्रशिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व मुखिया विशम्भर चौधरी के पुत्र है। फिलहाल वे इलाज़ के सिलसिले में बंगलोर गए हैं।  यहाँ घर की देखभाल उनके परिजन करते है। उनके चचेरे भाई मनोज चौधरी ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा है कि घर बाहर से बंद रहता है। चोर पीछे से घर में घुसे। चोर आराम से अन्दर घुसे और जो भी माल हाथ लगा सब समेट ले गए। सुबह जब लोग जागे  तो देखा की मुख्य द्वार का ताला टुटा पड़ा है और सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने तुरंत इसकी सुचना पड़ोसियों को दी। फिर इस चोरी की सुचना पुलिस को दी गयी। 


क्या कहते हैं लोग- इलाके में लगातार हो रही चोरी की इस घटना से लोगो की नींद हराम हो गयी है। इलाके में डर एवं भय का वातावरण बना हुआ है। लोगों को शक है की इन सब चोरी में कुछ स्थानीय संलिप्तता हो सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सरपंच मंगल साफ़ी, पूर्व पंसस रत्नाकर झा, सरपंच मनोज मंडल आदि स्थानीय लोग कहते है बिना किसी स्थानीय मदद के ऐसी चोरियां संभव नहीं है। चोरो को घर का सारा आईडिया होता था की कहाँ से घुसना है और कहाँ से निकलना है। हालांकि  प्रशासन ने गांव में एक चौकीदार को प्रतिनियुक्त किया था। मगर लोगो का कहना है कि  नए चौकीदार अपने ड्यूटी के प्रति लापरवाह है और चोरी की घटना इसी लापरवाही का नतीजा है। पंचायत में ग्राम रक्षा दल भी कार्यरत नहीं है। उधर पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जाँच पड़ताल  शुरू कर दी है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images