Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 12 सितम्बर

$
0
0
जनसुनवाई कार्यक्रम में 171 आवेदन प्राप्त हुए 

vidisha news
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा मंगलवार को आहूत की गई जनसुनवाई कार्यक्रम में 171 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी व्यक्तिगत, सार्वजनकि समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। जिला पंचायत के सभागार कक्ष में हुई जनसुनवाई के दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, एसडीएम श्री रविशंकर राय समेत अन्य विभागों के जिला अधिकारियों ने पंक्तिबद्व-रो में बैठकर आवेदकों की समस्याओं को सुना है।कलेक्टर श्री सुचारी को ग्राम सोंठिया की श्रीमती गीता सहरिया ने बताया कि ग्राम गुफामासेर में फसल बोई गई थी जिसे गांव के दबंग लोगों द्वारा काटने नही दी जा रही है। कलेक्टर श्री सुचारी ने मौके पर ग्यारसपुर एसडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री सुचारी कोे श्रीमती गीता सहरिया ने अपनी दयनीय स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि घर मंे खाने के लिए कुछ नही है। कलेक्टर ने मौके पर ही आदिम जाति कल्याण विभाग की संकटापना योजना के तहत आवेदिका को दो हजार रूपए की राशि दिलवाई। वही शीघ्र ही ग्यारसपुर एसडीएम से सम्पर्क करने की सलाह दी गई। आवेदिका को बताया गया कि तहसीलदार की उपस्थिति में फसल की कटाई कराई जाएगी। पूरनपुरा की कुमारी लक्ष्मी जाटव ने कलेक्टर को अवगत कराया कि दसवीं की छात्रा हूं। प्रायवेट परीक्षा फीस भरने के लिए राशि नही होने के कारण अब तक परीक्षा फार्म जमा नही कर पाई हूॅं। कलेक्टर श्री सुचारी ने पढाई के प्रति बच्ची की लगन ओर जिज्ञासा को देखते हुए परीक्षा शुल्क की राशि के प्रबंध आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से तथा किताबें स्कूल शिक्षा विभाग से दिलाए जाने का आश्वासन दिया वही बच्ची से कहा कि वह जैन स्कूल में हर रोज पढने के लिए जाए। परन्तु परीक्षा प्रायवेट देनी होगीं। शमशाबाद के ग्राम बरखेडी के दिव्यांग आवेदक श्री रामलखन ने निःशक्तता पेंशन दिलाए जाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। आवेदक को अवगत कराया गया कि परीक्षण में पात्रता पाए जाने पर निःशक्तता पेंशन शुरू की जाएगी। ग्यारसपुर के ग्राम बसियाखाम के आवेदक श्री शिवा अहिरवार ने टीबी के इलाज हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आग्रह किया। आवेदक को जिला चिकित्सालय इलाज हेतु भिजवाने की व्यवस्था की गई। नटेरन तहसील के ग्राम रामपुर की श्रीमती सरजू बाई ने हृदय के इलाज हेतु आर्थिक सहायता मुहैया कराए जाने हेतु आवेदन दिया था आवेदिका को अवगत कराया गया कि इलाज हेतु राशि चिन्हित अस्पताल को सीधे भेजी जाती है अतः इलाज हेतु स्टीमेंट बनवाकर लाने की सलाह दी गई है। ग्राम पैथोली के अनेक आवेदकों ने कृषि फसल बीमा की राशि अब तक खातों में जमा नही हुई है से अवगत कराया। आवेदनों को अवगत कराया गया कि बीमाधारी किसानों के खातों में राशि जमा करने की कार्यवाही प्रचलित है। क्षेत्र के किसानों को अब तक राशि क्यों नही पहुंची है का परीक्षण करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारी को दिए गए है। पिपलधार की आवेदिका श्रीमती राधा यादव ने कम्प्यूटरीकृत नकल नही मिलने से अवगत कराया। आवेदिका को बतलाया गया कि शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार खसरा खतौनी की नकले सीधे किसानों के घरों में जाकर देने की कार्यवाही क्रियान्वित है। अहमदानगर के आवेदक श्री हल्केराम ने बताया कि उनके एसबीआई बैंक खाते में से राशि का गबन हुआ है। आवेदन की जांच करने हेतु लीड़ बैंक आफीसर को निर्देश दिए गए है। आज हुई जनसुनवाई कार्यक्रम में विद्युत बिल कम करने, आवास स्वीकृत करने और फसल बीमा की राशि दिलाए जाने के प्राप्त हुए थे संबंधित आवेदकों को पात्रता नियमों से भी अवगत कराया गया है। 


कार्य विभाजन के आदेश

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले में पदस्थ सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियो की पदस्थापना के कार्य विभाजन आदेश जारी कर दिए है कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से पूर्व के समस्त कार्य विभाजन आदेशों का निरस्त मानते हुए नवीन पदस्थापना स्थलों पर शीघ्र ज्वांइन कर रिपोर्ट जिला कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है। जारी नवीन कार्य विभाजन के अनुसार सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री राजीव शर्मा को लटेरी अनुविभाग क्षेत्र का, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री आरके शुक्ला को सिरोंज अनुविभाग क्षेत्र का, सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री राजेश वर्मा एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती शाहना खाॅन को गंजबासौदा अनुविभाग क्षेत्र का, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती पिंकी शाक्य को अनुविभाग क्षेत्र शमशबाद एवं नटेरन, वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक श्री एमएस भदौरिया को ग्यारसपुर अनुविभाग क्षेत्र का तथा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव को अनुविभाग कुरवाई क्षेत्र का दायित्व सौंपा है। इसके अलावा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती मीना सोनी को अनुविभाग क्षेत्र सिरोंज एवं विदिशा शहरी क्षेत्र के वार्ड एक से 20 तक, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री शरद कुमार पंचोली को विदिशा शहरी क्षेत्र के वार्ड 21 से 39 तक का तथा सहायक आपूर्ति अधिकारी श्री विजय कुमार सलोदे को अनुविभाग विदिशा एवं ग्यारसपुर क्षेत्र की जबावदेंही सौंपी गई है। नवीन कार्य स्थल के साथ-साथ जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए कार्याे का भी सम्पादन पूर्व उल्लेखितों के द्वारा किया जाएगा। 

भावांतर भुगतान योजना अनुविभाग स्तरीय समिति का गठन

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने भावांतर भुगतान योजना के शत प्रतिशत उद्वेश्यों की प्राप्ति हेतु अनुविभाग स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठन करने के आदेश जारी कर दिए है। अनुविभाग स्तरीय क्रियान्वयन समिति के द्वारा क्षेत्र में योजनाओं का सुचारू संचालन, प्रगति किसानों का पंजीयन तथा बोए गए रकवे का राजस्व अमले द्वारा भौतिक सत्यापन एवं भुगतान योजना से संबंधित विवादों का निराकरण किया जाएगा। इसके अलावा शासन स्तर पर ततसंबंध में जारी होने वाले नवीन दिशा निर्देशों का भी क्रियान्वयन समिति के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत पंजीयन कार्य 11 सितम्बर से शुरू हो गया है जो 11 अक्टूबर तक जारी रहेगा। कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को निर्देश प्रसारित किए है कि गठित समिति समीक्षा एवं माॅनिटरिंग का कार्य करते हुए क्षेत्र में भावांतर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें। ताकि क्षेत्र के समस्त किसानों का पंजीयन निर्धारित अवधि में पूरा किया जा सकें।कलेक्टर श्री सुचारी के द्वारा अनुविभाग स्तरीय क्रियान्वयन गठित समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय राजस्व अधिकारी होंगे। इसके अलावा समिति में संबंधित जनपद पंचायत के सीईओ, सहकारिता निरीक्षक, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी, कृषि उपज मंडी समिति के सचिव, विपणन संघ शाखा के प्रभारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रभारी, केन्द्र प्रभारी, प्रदाय केन्द्र एवं नागरिक आपूर्ति निगम तथा वेयर हाउस कार्पोरेशन के शाखा प्रबंधक, क्षेत्र के सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति समिति के सदस्य होंगे। वही समिति में अनुविभागीय कृषि विस्तार अधिकारी सदस्य नोड्ल होंगे। 

बैंलेस स्टाॅक जांच एवं सुधार के निर्देश

जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने जिले में पीओएस मशीन के माध्यम से नियमित आवंटन की सामग्री का वितरण के बैंलेंस स्टाॅक की जांच एवं सुधार संबंधी कार्य शीघ्र करने के निर्देश जिले में पदस्थ समस्त सहायक एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारियों को जारी किए है। जिला आपूर्ति अधिकारी के मुताबिक सहायक कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी के लाॅगिंग से बैंलेस स्टाॅक इत्यादि के सुधार के पूर्व सक्षम अधिकारी की अनुमति अनिवार्यतः ली जाएं। पीओएस मशीन में उपलब्ध स्टाॅक में किसी भी प्रकार के संशोधन के लिए उचित मूल्य दुकान के विके्रेता द्वारा क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी को लिखित में उचित कारण मय दस्तावेंजो के साथ आवेदन किया जाएगा। क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी अनुशंसा सहित जिला आपूर्ति अधिकारी को प्रेषित कर लिखित अनुमति प्राप्त करेंगे। उक्त प्रक्रिया के बिना यदि कोई संशोधन किया जाता है तो सम्पूर्ण उत्तरदायित्व क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी का होगा।

निराकरण का प्रतिवेदन भेजने के निर्देश

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान पोर्टल पर नवीन गैस कनेक्शन से संबंधित शिकायतों का तत्काल निराकरण कर प्रतिवेदन भेजने के निर्देश जारी किए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि नवीन गैस कनेक्शन प्रदाय के संबंध सीएम हेल्पलाइन, समाधान पोर्टल पर लंबित ऐेसी शिकायते जो फोर्स क्लोज की गई है उन शिकायतों का भी परीक्षण तत्काल कर फोर्सक्लोज करने के कारणों को स्पष्ट अंकित कर निराकरण की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन शिकायतवार सूची बनाकर जिला कार्यालय को सर्वोच्च प्राथमिकता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। उक्त आदेश समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, सेल्स आफीसर, आईओसी, बीपीसी, एचपीसी को भी प्रसारित किए गए है जिसमें नवीन गैस कनेक्शन के संबंध में लंबित शिकायतों का निराकरण करने हेतु संबंधित गैस संचालक को अपने स्तर से निर्देश जारी करें एवं  क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारियों द्वारा समय-समय पर अवगत कराई गई शिकायतों का त्वरित निराकरण करने की समझाईंश दी गई। 

पीसीपीएनडीटी की बैठक हुई

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी की अध्यक्षता में मंगलवार को आहूत की गई जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में गर्भधारण पूर्व ओर प्रसूति पूर्व निदान तकनीक (लिंग चयन प्रतिषेध) अधिनियम के अंतर्गत नवीन पंजीयन के संबंध में विचार विमर्श, आवेदनों का परीक्षण किया गया है। बैठक उपरांत लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ बीएल आर्य ने बताया कि न्यू प्रखर डायग्नोस्टिक सेन्टर का नवीन पंजीयन आरके डायग्नोस्टिक सेन्टर की सोनोग्राफी मशीन का सीरियल नम्बर बदलने तथा श्रीराम अल्ट्रासाउण्ड सोनोग्राफी सेन्टर में डाॅ उज्जवला शर्मा के साथ एक और अतिरिक्त चिकित्सक डाॅ राहिल शर्मा एमडीआर को सम्मिलित करने का निर्णय लिया गया है। 

जिले मंे 639.4 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर मंगलवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 16.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 12 सितम्बर तक 639.4 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 1367.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है।सोमवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में चार मिमी, बासौदा 27 मिमी, कुरवाई में 6.4 मिमी, सिरोेंज में 35 मिमी, लटेरी में आठ मिमी, ग्यारसपुर में 23 मिमी और गुलाबगंज में 10 मिमी, नटेरन में 21 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

टीएल बैठक आज

लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक बुधवार 13 सितम्बर को आयोजित की गई है यह बैठक कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। बैठक में समस्त जिलाधिकारियों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

मधुबनी : MSU कार्यकर्ताओं ने प्रद्युमन के गाँव से निकाला कैंडल मार्च

$
0
0
msu-candel-march-for-pradyuman-in-madhubani
मधुबनी , आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने दानिश के अगुआई में हरियाणा में हुए मिथिला के लाल प्रदुम्न ठाकुर के हत्या तथा हरियाणा पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे MSU सैनानी पर पुलिसिया दमन के खिलाफ पंडौल प्रखण्ड मुख्यालय से सूर्यनारायण चौक तक कैंडल मार्च  निकाला और वहिं काली मंदिर चौक पर हरियाणा सरकार का पुतला दहन  किया गया जिसमें यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष राजन झा ने कहा कि मिथिला का एक बच्चा जो कि हरियाणा के बहुत बड़े रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता था उसकी निर्मम हत्या एक साजिश के तहत कर दी गई स्कूल प्रशाशन जिनका स्कूल है वो bjp के बड़े नेता से संबंध रखते हैं,bjp के बहुत बड़े लीडर हैं और हरियाणा में इसकी सरकार भी है के आर में हत्या को दबाने की कोशिश कर रहा है ,बस कंडक्टर को जबरदस्ती फसाया जा रहा है जबकी मृतक छात्र बस से नहीं बल्कि उसकी माँ उसे स्कूल तक छोरने जाती थी ओर हत्या के दिन जब उसकी माँ उसे स्कूल छोड़कर आई तो ठीक 20 मिनट बाद उन्हें फ़ोन जाता है कि उनके पुत्र की मृत्यु हो गयी है,अतः इस स्थिति में स्कूल प्रसाशन की पूर्व नियोजित हत्या यह प्रतीत हो रही है ,जब इसके विरोध में कल MSU के सैनानी परिजन के साथ रेयान स्कूल के गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी उसी समय हरियाणा पुलिस ने निहत्था प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठियां भांजी जिसमे MSU के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत दर्ज़नों सैनानी और परिजन बुरी तरह घायल हो गए,वही हरियाणा पुलिस है जो एक बलात्कारी बाबा के समर्थक जिसने हज़ारो करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुचाया उसपे एक लाठी तक नहीं चलाई लेकिन जब न्याय को लेकर कुछ लोग जब शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी उसपे पुलिस द्वरा जानलेवा हमला यह साबित करता है कि इतने बड़े लोकतांत्रिक देश मे वो लोग जिनके पास सत्ता है ,जिनकी पहुच सत्ता की गलियारा तक हैं वो कुछ भी कर दे तो उनपे कारवाई नहीं होती है MSU दरभंगा इस बीभत्स घटना की घोर निंदा करती है तथा माँग करती है प्रदुम्न ठाकुर हत्याकांड का CBI जाँच हो , दोषी को फाँसी दिया जाय तथा MSU सैनानी पर बेबजह लाठीचार्ज करनेवाले हरियाणा पुलिस को चिन्हित करके अविलंब उसपे कारवाई हो ,MSU इसका क्रांतिकारी प्रतिकार करेगी जिसकी आवाज सरक से सत्ता तक गूंजेगी । कार्यक्रम में  आदि उपस्थित थे जॉनी ,जयंत झा ,मनमोहन, विक्रम, रोहित मिश्रा, सुदर्शन, अस्वनी, नीतीश, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमन, प्रियरंजन, हिमांशू, आदि उपस्थित थे ।

पाकिस्तान संबंधों को बेहतर बनाने में रूचि नहीं दिखा रहा : राजनाथ

$
0
0
pakistan-ton-interested-in-good-relation-rajnath
जम्मू, 12 सितंबर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत के साथ संबंधों को बेहतर बनाने में पाकिस्तान रूचि नहीं दिखा रहा है। उन्होंने जम्मू कश्मीर में पड़ोसी देश द्वारा नियमित रूप से संघर्ष विराम का उल्लंघन करने का जिक्र करते हुए यह कहा। गृहमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पाकिस्तान नियमित रूप से संघर्ष विराम उल्लंघन कर रहा है और इस वजह से मुझे लगता है कि भारत के साथ संबंधों को बेहतर करने में पाकिस्तान रूचि नहीं दिखा रहा है। ’’ सिंह नौ सितंबर से राज्य के चार दिन के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमारी थल सेना और बीएसएफ के सैनिक मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। हम ऐसी परिस्थितियां बनाएंगे कि उन्हें (पाकिस्तान) आज नहीं तो कल संघर्ष विराम उल्लंघन रोकने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’’ गृहमंत्री ने जम्मू की यात्रा शुरू करने से पहले सुरक्षा समीक्षा बैठकें करने के अलावा श्रीनगर में विभिन्न तबकों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। जम्मू में भी वह अपनी बातचीत जारी रखेंगे। बीएसएफ द्वारा नये उपकरणों के बारे में सिंह को जानकारी दी गई। मंत्री ने कहा, ‘‘2014 से, पाकिस्तान ने हर साल 400 से ज्यादा बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान को इसे रोकना होगा।’’ सिंह के साथ केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह और राज्य के उप मुख्यमंत्री निर्मल सिंह भी थे। गृहमंत्री नियंत्रण रेखा पर रहने वाले लोगों से मिले। ये लोग चार महीने से अधिक समय से अपना घर बार छोड़ कर राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में शिविरों में शरण लिए हुए हैं। सिंह ने कहा कि देश को सीमा पर रहने वाले लोगों पर गर्व है और वे लोग देश के लिए सामरिक संपत्ति हैं।


उन्होंने कहा, ‘‘ यदि भारत की कोई सबसे बड़ी सामरिक संपत्ति है तो यह भारतीय नागरिक हैं जो देश की सीमाओं पर रह रहे हैं। यदि हमें सामरिक सफलताएं मिलती हैं तो यह आपके योगदान से मिलती हैं। ’’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र ने सीमा पर रह रहे लोगों की समस्याओं और चुनौतियों का अध्ययन करने के लिए एक विशेषज्ञ समूह गठित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘यह विशेषज्ञ समूह या अध्ययन समूह अपनी राय देगा और हम उस पर कार्रवाई करेंगे।’’ मंत्री ने कहा कि 60 बंकर बनाए गए हैं तथा सरकार ने और भी बंकर बनाने का फैसला किया है। उन्होंने थल सेना और बीएसएफ के सैनिकों की भी सराहना की और कहा कि देश को उन पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सीमा पर रहने वाले बाशिंदे पाकिस्तान के संघर्ष विराम उल्लंघन करने पर भी अडिग हैं। उन्होंने सीमाओं की रक्षा करने में भी योगदान दिया है। इस योगदान को विस्मृत नहीं किया जा सकता। 

ईडी निदेशक के नंबर से कॉल की पुलिस जांच शुरू

$
0
0
investigation-for-ed-calling
नयी दिल्ली, 12 सितम्बर, दिल्ली पुलिस ने इन शिकायतों की जांच शुरू कर दी है कि ईडी निदेशक के लैंडलाइन नंबर से कुछ लोगों को समन कॉल किए गए हैं जिनके खिलाफ धनशोधन मामले की जांच चल रही है। आधिकारिक व्यवस्था के मुताबिक ईडी के समन या तो पंजीकृत डाक या आधिकारिक कूरियर के माध्यम से भेजे जाते हैं। इस बारे में फोन कॉल नहीं किया जाता है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाल में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पांच सितम्बर को दिल्ली के एक व्यवसायी को फोन कर उनका पता मांगा गया ताकि पीएमएलए के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन उन्हें भेजे जा सकें। कुछ दूसरे मामले भी सामने आए। ‘‘अज्ञात’’ कथित कॉल ईडी निदेशक करनाल सिंह के आधिकारिक लैंडलाइन नंबर से किए गए। ईडी के सूत्रों ने कहा कि इस तरह के कॉल जिन लोगों को किए गए उन्होंने मामले को एजेंसी के मुख्यालय के संज्ञान में लाया जिसके बाद अंदरूनी जांच की गई। उन्होंने कहा कि ईडी मुख्यालय ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज कराया है।

शाह ने तृणमूल पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाया

$
0
0
amit-shah-blame-trinmool
कोलकाता, 12 सितंबर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल सरकार की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा में शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने मानवाधिकार संगठनों से अनुरोध किया कि वे इसके खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि हिंसा बंगाल में भाजपा को बढ़ने से नहीं रोक सकती। शाह राज्य की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के आखिरी दिन संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘आज, मैं उन पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मिला, जो पिछले छह महीनों में बंगाल में राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए हैं.... यह सब इसलिए हुआ क्योंकि उन लोगों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन नहीं किया।’’ शाह ने कहा, ‘‘मैं यहां लोगों से पूछना चाहता हूं- कि यह रवींद्रनाथ टैगोर का बंगाल है? क्या यह स्वामी विवेकानंद का बंगाल है? तृणमूल कांग्रेस के अलावा अन्य किसी राजनीतिक पार्टी को किसी भूमिका के लिए कोई आजादी नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हिंसा शायद कहीं नहीं देखी गयी होगी। ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कई लोग मारे गए, कई घायल हुए और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। शाह ने कहा कि ऐसे माहौल में बंगाल में विकास नहीं हो सकता। उन्होंने मानवाधिकार संगठनों से अनुरोध किया कि वे राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक हिंसा की रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार संगठनों के सदस्यों को बसीरहाट, बीरभूम और राज्य में अन्य स्थानों पर जाना चाहिए और राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों से बातचीत करनी चाहिए।

ओशो ट्रस्ट से जुड़े कोष की जांच में सीबीआई बने प्रतिवादी : बंबई उच्च न्यायालय

$
0
0
cbi-opponent-in-osho-trust-investigation-bombay-high-cvourt
मुंबई, 12 सितंबर, बंबई उच्च न्यायालय ने ओशो रजनीश ट्रस्ट के कोष से जुड़ी कथित धोखाधड़ी और अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने की मांग संबंधी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए केंद्रीय एजेंसी को भी इस मामले में प्रतिवादी बनाने का आज निर्देश दिया। पुणे के रहने वाले योगेश ठक्कर ने पिछले वर्ष उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि ओशो इंटरनेशनल फाउंडेशन के न्यासियों ने आध्यात्मिक गुरु की वसीयत में उनके हस्ताक्षर में धोखाधड़ी की थी। पुणे पुलिस में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। हालांकि ठक्कर का दावा है कि पुलिस की जांच में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई है। इसलिए उन्होंने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। न्यायमूर्ति आर वी मोरे और न्यायमूर्ति साधना जाधव की खंडपीठ ने ठक्कर के वकील प्रदीप हवनूर से सीबीआई और केंद्र सरकार को मामले में प्रतिवादी बनाने की मांग की है।

विद्यार्थियों की सुरक्षा से संबंधित याचिका पर 15 सितंबर को सुनवाई करेगा SC

$
0
0
hearing-on-student-security-sc
नयी दिल्ली, 12 सितंबर, उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि वह देशभर के स्कूलों में विद्यार्थियों की सुरक्षा और कुशलक्षेम सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा दिशा-निर्देशों को लागू करने की मांग करने वाली दो महिला वकीलों की याचिका पर 15 सितंबर को सुनवाई करेगा। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति अमिताव रॉय और न्यायमूर्ति ए. एम. खानविलकर की पीठ ने कहा कि उसने गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बर्बरता से मार दिये गये बच्चे के पिता की इसी प्रकार की अर्जी पर पहले ही नोटिस जारी कर दिया है। पीठ ने कहा, ‘‘हम इसे पुरानी (याचिका) के साथ जोड़ देंगे।’’ पीठ ने न्यायालय की दो वकीलों आभा शर्मा और संगीता भारती की याचिका पर सुनवाई के लिए शुक्रवार का दिन तय किया। वकीलों ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर मौजूदा दिशा-निर्देशों को लागू करवाने की मांग की है। स्कूल बसों..वाहन में चढ़ने के साथ ही विद्यार्थियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्कूलों की हो, यह सुनिश्चित करने के लिए दोनों वकीलों ने अतिरिक्त मानदंड भी सुझाए हैं।


गौरतलब है कि गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल में बर्बरता से मार दिए गए सात वर्षीय प्रद्युम्न ठाकुर के पिता वरुण ठाकुर की अर्जी पर कल न्यायालय की पीठ ने सुनवाई की थी। प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़ की तीन सदस्यीय पीठ ने इस तरह की घटनाओं के मामले में स्कूल प्रबंधन की जिम्मेदारी निर्धारित करने और स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिये दिशानिर्देश बनाने के अनुरोध पर केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से भी जवाब मांगा है। बोर्ड को तीन सप्ताह के भीतर जवाब देना है। पीठ ने कल इस संबंध में केन्द्र, हरियाणा पुलिस, सीबीएसई और सीबीआई को नोटिस जारी किया है।

संक्षिप्त सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा, ‘‘यह याचिका सिर्फ संबंधित स्कूल तक सीमित नहीं है क्योंकि इसका देशव्यापी प्रभाव है।’’ बच्चे के पिता वरुण ठाकुर ने वकील सुशील टेकरीवाल के माध्यम से दायर याचिका में कहा है कि इस संबंध में स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच शीर्ष अदालत की निगरानी में सीबीआई से कराई जानी चाहिए। गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेशनल स्कूल के शौचालय में आठ सितंबर को बच्चे का गला रेता हुआ शव मिला था। स्कूल के कंडक्टरों में से एक अशोक कुमार (42) को इस सिलसिले में उसी दिन गिरफ्तार किया गया था। कुमार ने कथित रूप से बच्चे का यौन उत्पीड़न करना चाहा और इसी दौरान उसकी हत्या कर दी।

एल सुब्रह्मण्यम ने विशेष राग से दी 9/11 हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि

$
0
0
l-subramaniyam-tribute-to-9-11-victim
वाशिंगटन, 12 सितंबर, भारतीय वायलिन के भगवान कहे जाने वाले डॉ. एल सुब्रह्मण्यम ने न्यूयॉर्क के टि्वन टॉवर पर 16 साल पहले हुए हमले में मारे गए लोगों को अपने संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि दी। विख्यात भारतीय संगीतज्ञ के संगीत से लोग यहां मंत्रमुग्ध हो गए। यह कार्यक्रम जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ और वहां मौजूद श्रोताओं ने खड़े होकर सुब्रह्मण्यम के लिए तालियां बजाईं। इस कार्यक्रम में दक्षिण और मध्य एशिया मामलों की कार्यवाहक विदेश उप मंत्री एलिस जी वेल्स और व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण एशिया विभाग का नेतृत्व करने वाली लीजा कुर्टिस भी मौजूद थीं। अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना ने अपने संबोधन में कहा कि एक और भी 9/11 है जिसे पूरी दुनिया 125 साल पहले विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिए गए ऐतिहासिक भाषण के रूप में जानती है। उन्होंने कहा कि विवेकानंद द्वारा दिया गया संदेश प्रेम, सौहार्द और भाईचारे का था। सरना ने कहा, “यह कंसर्ट उन लोगों को समर्पित है, जिन्होंने आतंकी हमले में अपना जीवन खो दिया। हम दूसरे 9/11 के संदेश को फैलाने की आशा करते हैं।” इस कंसर्ट की शुरुआत 9/11 पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए विशेष राग से हुई। सरना ने बताया कि 11 सितंबर को आयोजित यह संगीत समारोह आतंकवाद के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने और मृतकों को श्रद्धांजलि देने की भारत और अमेरिका के बीच मजबूत प्रतिबद्धता की संयुक्त अभिव्यक्ति है।


कांग्रेस में कार्यकारी भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं : राहुल गांधी

$
0
0
ready-to-take-charge-rahul-gandhi
वाशिंगटन, 12 सितंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि यदि पार्टी उन्हें कार्यकारी जिम्मेदारी निभाने के लिए कहती है, तो वह इसके लिए ‘‘पूरी तरह तैयार’’ हैं। बार्कले में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोनिर्या के छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि 2012 के आस पास कांग्रेस पार्टी ने ‘‘लोगों के साथ बातचीत करना बंद कर दिया’’। उन्होंने कहा कि ऐसा किसी भी पार्टी के साथ हो सकता है जो 10 साल से सत्ता में हो। 47 वर्षीय राहुल गांधी ने कहा, ‘‘हमने वर्ष 2004 में जो परिकल्पना की थी वह 10 साल के काल के हिसाब से तैयार की गई थी और यह पूरी तरह स्पष्ट था कि हमने वर्ष 2004 में जो परिकल्पना की थी, उसने 2010-11 में आते आते काम करना बंद कर दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह कह सकता हूं कि वर्ष 2012 के आस पास कांग्रेस पार्टी में कुछ अहंकार आ गया था और उसने बातचीत करना बंद कर दिया।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या पर कांग्रेस पार्टी में कार्यकारी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं, उन्होंने कहा, ‘‘मैं ऐसा करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।’’ लेकिन उन्होंने इस संबंध में निर्णय पार्टी पर छोड़ते हुए कहा, ‘‘हमारी एक संगठनात्मक प्रक्रिया है जो यह निर्णय लेती है और यह प्रक्रिया इस समय जारी है। हमारे पास एक आंतरिक प्रणाली है जिसके तहत हम निश्चित प्रतिनिधियों को नियुक्त करते हैं जो ये निर्णय लेते हैं। यदि मैं यह कहता हूं कि यह मेरा फैसला है, तो यह सही नहीं होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह फैसला कांग्रेस पार्टी को करना है और यह प्रक्रिया इस समय जारी है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस पार्टी वंशवाद की राजनीति से अधिक जुड़ी है, राहुल गांधी ने इसके जवाब में तर्क दिया कि भारत को वंश चला रहे हैं।

आस्ट्रेलियाई आक्रमण कमजोर, भारत 4-1 से जीत सकता है श्रृंखला : लक्ष्मण

$
0
0
india-may-beat-austrelia-4-1-laxman
नयी दिल्ली, 12 सितंबर, भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण का मानना है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की आगामी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट श्रृंखला प्रतिस्पर्धी और रोमांचक होगी लेकिन मेहमान टीम के कमजोर गेंदबाजी आक्रमण के कारण विराट कोहली की अगुआई वाली टीम इंडिया 4-1 से श्रृंखला अपने नाम कर सकती है। लक्ष्मण ने हालांकि साथ ही कहा कि अनुभवी गेंदबाजों की गैरमौजूदगी में युवा गेंदबाजों के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 17 सितंबर से शुरू हो रही श्रृंखला से पूर्व लक्ष्मण ने आज यहां चर्चा के दौरान कहा, ‘‘भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हमेशा से प्रतिस्पर्धी और रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला है। पिछली सर्दियों में भी जब आस्ट्रेलिया यहां आया था तो न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश के बाद उनके खिलाफ टेस्ट श्रृंखला हुई थी जो सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी रही थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बार सीमित ओवरों की श्रृंखला से घरेलू अंतरराष्ट्रीय सत्र की शुरुआत हो रही है और यह काफी रोमांचक श्रृंखला होगी। हालांकि मेरा मानना है कि आस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण कमजोर है जिससे भारत यह श्रृंखला 4-1 के अंतर से जीत सकता है।’’ अपने करियर के दौरान आस्ट्रेलिया के खिलाफ कई यादगार पारियां खेलने वाले लक्ष्मण ने कहा, ‘‘ऐसा नहीं है कि उनके गेंदबाजों के पास कौशल नहीं है लेकिन उनके पास अनुभव की कमी है जिससे उनका आक्रमण कमजोर नजर आता है। नाथन कोल्टर नाइल गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं और उन्हें आईपीएल में खेलने का काफी अनुभव है। उनका स्पिन आक्रमण हालांकि कमजोर है लेकिन प्रत्येक टीम बदलाव के दौर से गुजरती है और यह (लेग स्पिनर) एडम जंपा जैसे खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका होगा।’’ लक्ष्मण ने हालांकि कहा कि आस्ट्रेलियाई टीम अपने कमजोर आक्रमण की भरपाई बल्लेबाजी से कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘आस्ट्रेलिया के शीर्ष तीन बल्लेबाज बेहतरीन हैं और वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। उसके पास डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, आरोन फिंच, जेम्स फाकनर और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में काफी क्रिकेट खेलने का अनुभव है विशेषकर आईपीएल में और वे हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं।’’ आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क लक्ष्मण से सहमत हैं कि आस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण कुछ कमजोर हैं लेकिन वह इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि मेजबान टीम 4-1 से जीत दर्ज कर सकती है और उनका मानना है कि स्मिथ की अगुआई वाली टीम 3-2 से जीत दर्ज करने में सफल रही। क्लार्क ने कहा, ‘‘हमें तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड (दोनों चोट से उबर रहे हैं) की कमी खलेगी जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शामिल हैं लेकिन इस आस्ट्रेलियाई टीम में काफी क्षमता है और उसके पास काफी मैच विजेता खिलाड़ी हैं। खिलाड़ियों में व्यक्तिगत रूप से और टीम के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है। मेरा मानना है कि आस्ट्रेलियाई टीम यह श्रृंखला 3-2 से जीतने में सफल रहेगी।’

पेरिस और लास एंजिल्स को ओलंपिक की आधिकारिक मेजबानी

$
0
0
paris-los-angeles-get-olympic-host
लीमा (पेरू), 12 सितंबर, अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) आज पेरिस और लास एंजिल्स को क्रमश: 2024 और 2028 ओलंपिक खेलों की आधिकारिक मेजबानी सौंपेगी। लास एंजिल्स ने भी पहले 2024 खेलों की मेजबानी के लिये दावा किया था लेकिन उसे उससे अगले ओलंपिक की मेजबानी मिली है और इसलिए उसे मेजबान संबंधी अपने अनुबंध में बदलाव करने पड़ेंगे। आईओसी के मूल्यांकन आयोग ने कहा कि मेजबानी से संबंधित दस्तावेजों को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है लेकिन उसे विश्वास है कि लास एंजिल्स 2028 ओलंपिक खेलों की मेजबानी कर सकता है।

सरकार ने मध्यम, बड़ी और एसयूवी कार पर बढ़े उपकर को अधिसूचित किया

$
0
0
cess-on-suv-define
नयी दिल्ली, 12 सितंबर, सरकार ने मध्यम, बड़ी कारों और एसयूवी कारों पर बढ़ाये गये 7 प्रतिशत तक के अतिरिक्त जीएसटी उपकर (सेस) को अधिसूचित कर दिया है। गत सप्ताह जीएसटी परिषद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया था। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में 9 सितंबर को हैदराबाद में हुईजीएसटी परिषद की बैठक में मध्यम आकार की कारों पर 2 प्रतिशत, बड़ी कारों पर 5 प्रतिशत, एसयूवी पर 7 प्रतिशत उपकर बढ़ाने का फैसला किया गया था। वित्त मंत्रालय ने कल देर रात कारों पर बढ़ाए गए उपकर को अधिसूचित कर दिया। अब मध्यम श्रेणी की कारों पर उपकर सहित जीएसटी दर 45 प्रतिशत, बड़ी कारों पर 48 प्रतिशत और एसयूवी कारों पर 50 प्रतिशत होगी। एक जुलाई को जीएसटी लागू होने के बाद कार की कीमतों में 3 लाख रुपये तक की कमी आयी थी। इस विसंगति को दूर करने के लिए परिषद ने उपकर में वृद्धि का फैसला किया था। हालांकि, छोटी पेट्रोल और डीजल कारों, हाइब्रिड कारों पर उपकर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। जीएसटी व्यवस्था के तहत कारों को अधिकतम कर स्लैब (28 प्रतिशत) में रखा गया है। इसके बाद इन पर उपकर लगाया जाता है। पिछले सप्ताह उपकर की दर को 15 प्रतिशत से बढ़ाकर 25 प्रतिशत तक करने के लिए अध्यादेश जारी किया गया था। जिसके बाद परिषद ने 9 सितंबर को उपकर बढ़ाने का फैसला किया। महिंद्रा एंड महिद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, ऑडी, मर्सिडीज और जेएलआर इंडिया पहले ही बढ़े हुये उपकर का बोझ कीमतों में वृद्धि के रूप में ग्राहकों पर डालने के संकेत दे चुके हैं।

बैंकों को बासेल-तीन नियमों को पूरा करने के लिये 65 अरब डालर की अतिरिक्त पूंजी की जरूरत: फिच

$
0
0
banks-need-65-arab-doller
नयी दिल्ली, 12 सितंबर, भारतीय बैंकों को बासेल-तीन के पूंजी पर्याप्तता नियमों को मार्च 2019 तक पूरा करने और ऋण वृद्धि को गति देने के लिये करीब 65 अरब डालर की जरूरत होगी। फिच रेटिंग्स ने आज यह कहा। यह राशि पूर्व के अनुमान से कम है। रेटिंग एजेंसी के अनुसार पूंजी की कमजोर स्थिति का बैंक की व्यवहार्यता रेटिंग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है और अगर समस्या का समाधान नहीं होता है, इस पर और दबाव पड़ेगा।फिच ने कहा, ‘‘भारतीय बैंकों को नये बासेल तीन पूंजी मानकों को पूरा करने के लिये करीब 65 अरब डालर की अतिरिक्त जरूरत पड़ सकती है। इन मानकों को मार्च 2019 तक पूरी तरह क्रियान्वित किया जाना है।’’ इससे पहले, अमेरिकी ऋण साख एजेंसी ने 90 अरब डालर की जरूरत बतायी थी। अनुमान में कमी का कारण संपत्ति को युक्तिसंगत बनाना तथा ऋण में उम्मीद के मुकाबले कमजोर वृद्धि है। फिच के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास जरूरत के अनुसार पूंजी जुटाने के लिये विकल्प सीमित है। रेटिंग एजेंसी के अनुसार, ‘‘आंतरिक पूंजी सृजन की संभावना कमजोर है और निवेशकों का भरोसा कम होने की वजह से पूंजी बाजार तक पहुंच में बाधा है।’’ ऐसे में वे पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिये सरकारों पर निर्भर रह सकते हैं। सरकार चालू और अगले वित्त वर्ष के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों में 3 अरब डालर और निवेश करने को लेकर प्रतिबद्ध है। इससे पहले सरकार 11 अरब डालर में से अधिकतर पूंजी उपलब्ध करा चुकी है।

बिहार : प्रगतिशील छात्रगण की संयुक्त पहल पर महाधरना

$
0
0
mahadharna-for-sanjit-singhaniyan
पटना, छात्र राजद, बहुजन चैपाल, समाजवादी छात्र सभा, एन.एस.यू.आई, आईसा, ए.आई.एस.एफ, एस.एफ.आई, जाप, एन. सी.पी., पीयू.एस.यू. और प्रगतिशील छात्रगण की संयुक्त पहल पर आज पटना विश्वविद्यालय में संजीत सिंघानियां के मामले को लेकर महाधरना का आयोजन किया गया। सभी छात्र नेताओं ने पटना वि.वि. के शोध छात्र संजीत सिंघानियां की पिछले दिनों पारस हाॅस्पिटल की लापरवाही के कारण हुई मौत के लिए उस पर न्यायिक जांच की मांग की। कहा कि पारस हाॅस्पिटल लूट का संगठित सरगना है जहां लोगों को मौत सामान्य घटना बनकर रह गई है। कहा कि इतने गंभीर मामले की पटना वि.वि. प्रशासन अनदेखी कर रही है। यह विडंबनापूर्ण है कि अभी तक बिहार के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री का भी कोई बयान इस मसले को लेकर नहीं आया है जो बहुत ही दुखद है। संजीत सिंघानियां को न्याय दिलाने के उद्वेश्य से आहुत इस महाधरना कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरज सिंह यादव ने किया। कार्यक्रम को छात्र राजद नेता विद्यानंद विधाता, पटना वि.वि. छात्र अध्यक्ष राहुल यादव, पुष्पेंद्र शुक्ला, शशिकांत यादव, लवकुश यादव, गौतम आनंद, अंशुमान, अभिषेक गुप्ता, राम कुमार, रामजी यादव, इंजीनियर संतोष यादव, मुकेश यादव, उज्ज्वल सिंह, , सुजीत यादव,  प्रियाराज, शमा परवीन, अमर आजाद, अजय कुमार, रतीश रंजन, राकेश कुमार, अमित सरोगी, सुधीर शर्मा, मिथिलेश सिंह,अनिल यादव, दीपक, कन्नी कुमार, अभिषेक गजेंद्र मुन्न, बिट्टू, रंजन कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, हर्ष कुमार आदि छात्र नेताओं ने संबोधित किया। आज के इस महाधरना में बड़ी तादाद में पटना वि.वि. के छात्र-छात्राओं ने शिरकत किया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन बहुजन चैपाल के प्रभात यादव ने किया। 

बिहार में सरकार बदली है, भाजपा का संकल्‍प नहीं

$
0
0
  • 26 अगस्‍त के बाद अपडेट नहीं हुआ भाजपा का आफिसियल पेज

bjp-agenda-bihar
पटना (बीवाईएन)। पिछले विधान सभा चुनाव में भाजपा का नारा था- अबकी बार, भाजपा सरकार। इस नारे को साकार करने में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्‍व विफल रहा। हालांकि बाद में बिहार भाजपा ने अपने सपने को साकार किया और सरकार में शामिल हो गयी। सरकार का हिस्‍सा बन गयी। तकनीकी रूप से जदयू की सरकार को भाजपा का समर्थन प्राप्‍त है। भाजपा ने जदयू के नेता नीतीश कुमार को सरकार बनाने में समर्थन का पत्र राज्‍यपाल को सौंपा था, सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया था। अपनी सरकार नहीं बनाने का मलाल अभी भी भाजपा को है। सरकार बदलने के बाद भी भाजपा का सपना और संकल्‍प नहीं बदला है। बिहार भाजपा के फेसबुक आफिसियल पेज पर आज भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में सोनिया गांधी, लालू यादव के साथ नीतीश कुमार पर आरक्षण ‘लूटने’ का आरोप लगा रहे हैं। साथ ही खुद को आरक्षण बचाने वाला बता रहे हैं। नारा भी चमक रहा है - अबकी बार भाजपा सरकार।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया को राजनीति‍ का नया मंच के रूप में इस्‍तेमाल किया और पहचान भी दी। लेकिन उनकी ही पार्टी बिहार में विधान सभा चुनाव के लगभग 20 महीने बाद भी अपना फेसबुक पेज का कलेवर अपडेट नहीं कर सकी है। नीतीश सरकार की ‘कुर्सी पिछले डेढ़ महीने से भाजपा के कंधे पर है, इसके बावजूद भाजपा का आफिसियल पेज अपना कलेवर बदलने को तैयार नहीं है। आज रात के 8 बजे तक पेज 26 अगस्‍त के बाद अपडेट भी नहीं हुआ है। भाजपा खुद को तकनीकी रूप से अपडेट मानती हैं। उसके अधिकतर नेताओं का अपना फेसबुक काफी अपडेट रहा है, लेकिन पार्टी पीछे छूट जा रही है। पार्टी इस ओर ध्‍यान नहीं देगी, तो पेज मजाक बन कर रह जाएगा।

बिहार : राजद विधायक से बीस लाख की रंगदारी मांगी

$
0
0
demand-20-lakhs-to-rjd-mla
मोतिहारी 12 सितम्बर, बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक फैसल रहमान से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राजद विधायक के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने विधायक को जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले को लेकर विधायक फैसल रहमान ने ढाका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं। वहीं, राजद विधायक ने पूरे मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की है। विधायक का कहना है कि सुबह करीब नौ बजे किसी अज्ञात ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया। दूसरी तरफ अज्ञात ने अपशब्द बोलते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। 

बिहार : नये सिरे से विकसित होगा पटना संग्रहालय

$
0
0
patna-musium-renovation
पटना 12 सितंबर, बिहार के ऐतिहासिक धरोहर पटना संग्रहालय में रखी करीब 2500 साल पुरानी मौर्यकालीन मूर्तिकला की अद्वितीय कृति चामरग्राही यक्षिणी को भले ही आज से नये घर (बिहार म्यूजियम) भेजने की तैयारी शुरू हो गई हो लेकिन सूना न पड़े इसलिए इस संग्रहालय को भी आधुनिक कलाकृतियों के दम पर नये सिरे से विकसित किया जाएगा। संग्रहालय के अपर निदेशक डॉ. विमल तिवारी ने यहां बताया कि प्राप्त निर्देशों के अनुसार संग्रहालय से फिलहाल 3060 ऐतिहासिक कृतियों को 02 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवनिर्मित बिहार म्यूजियम ले जाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चूंकि इस कार्य में काफी सावधानी बरतनी होती है। ऐसे में पर्यटकों और दर्शकों के यहां आने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसको ध्यान में रखते हुये संग्रहालय को केवल 25 सितंबर तक के लिए बंद रखा गया है।  श्री तिवारी ने यक्षिणी के स्थानांतरित किये जाने के बाद संग्रहालय के आकर्षण पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर बताया कि यह तो सच है कि यक्षिणी का लोगों के बीच खासा आकर्षण रहा है। साथ ही संग्रहालय भवन भी बिहार का ऐतिहासिक धरोहर है। ऐसे में लोगाें के बीच इसकी जीवतंता बनाये रखने के लिए इसे नये सिरे से विकसित किया जाएगा। 


अपर निदेशक ने संग्रहालय से ऐतिहासिक कृतियों को बिहार म्यूजियम स्थानांतरित करने से कला के छात्रों को होने वाली परेशानी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उन्हें नहीं लगता कि इससे किसी को भी परेशानी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्थानांतरण से कलाप्रेमियों एवं छात्रों को और बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। संभवत: तकनीकी दृष्टिकोण से बिहार म्यूजियम अधिक उन्नत हैं जहां कृतियों को बेहतर तरीके से संरक्षित रखा जा सकता है।  उल्लेखनीय है कि यक्षिणी की नियति में भले ही विस्थापित होना रहा हो लेकिन हर बार उसे राजप्रसाद ही मिला। इस सम्मोहक मूर्ति ने पहले मौर्य शासकों के महल की शोभा बढ़ाई और बाद में पटना के दीदारगंज के धोबीघाट से होते हुये वह वर्ष 1915 में तत्कालीन कमिश्नर के बंगले में शुरू किये गये पटना संग्रहालय पहुंची। इसके बाद उसे पटना उच्च न्यायालय भवन में रखा गया और फिर 1929 में इसे संग्रहालय के वर्तमान भवन में लाया गया।  ऐतिहासिक कृतियों के स्थानांतरण का निर्णय वापस लेने के लिए राज्य सरकार पर दबाव बनाने के उद्देश्य से ‘यक्षिणी बचाओ, पटना संग्रहालय बचाओ’ आंदोलन शुरू किया गया है। आंदोलनकारियों का मानना है कि कला एवं शिल्प महाविद्यालय के संस्थापकों ने पटना संग्रहालय के पीछे कला एवं शिल्प महाविद्यालय की स्थापना इसलिए की थी कि मूर्ति कला एवं चित्रकला प्राकृतिक रूप से प्रयोगशाला के रूप में इस संग्रहालय मौजूद थी। 

संग्रहालय बंद होने से राहुल सांकृत्यायन की कृतियों की सुरक्षा खतरे में : जया

$
0
0
rahul-sankrityayan-writeup-in-danger-neha-sankrityayan
पटना 12 सितंबर, महान साहित्यकार राहुल सांकृत्यायन की पुत्री जया सांकृत्यायन पड़हाक ने पटना संग्रहालय को बंद किये जाने की कार्रवाई पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ध्यान आकृष्ट करते हुये आज कहा कि ऐसा होने से उनके अथक प्रयास से संग्रहित की गई बौद्ध धर्म की प्राचीन पांडुलिपियों एवं उनकी साहित्यिक कृतियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। सुश्री जया ने मुख्यमंत्री श्री कुमार को लिखे पत्र में कहा कि खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि पटना संग्रहालय को इस वर्ष 09 सितंबर से बंद किये जाने और इस अंतराल में उसकी बहुमूल्य ऐतिहासिक धरोहरों को स्थानांतरित किया जाना केवल आश्चर्यजनक ही नहीं बल्कि घोर निंदा और विरोध के लायक है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से श्री सांकृत्यायन की कृतियों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्ष 1928 में जब पटना संग्रहालय का भवन बनकर तैयार हुआ तो श्री सांकृत्यायन देश से विलुप्त हो चुके संस्कृत एवं बौद्ध दर्शन से संबंधित बहुमूल्य ग्रंथों एवं पांडुलिपियों की खोज में निकल पड़े थे। तिब्बत की उनकी चार साहसिक यात्राएं अपने आप में इतिहास है। वह अपने अथक प्रयास के बाद वहां के मठों में शताब्दियों से रखी पांडुलिपियों और थंका चित्रों को भारत लाने में सफल हुये थे। इसे तिब्बत के बाहर सबसे महत्वपूर्ण संग्रह समझा गया था। उन्होंने कहा कि यदि श्री सांकृत्यायन चाहते तो इन दस्तावेजों को किसी भी विदेशी संस्था या संग्रहालय को सुपुर्द कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और यह धरोहर पटना संग्रहालय में रखने का फैसला किया। सुश्री जया ने कहा कि श्री सांकृत्यायन के ऐसा नहीं करने के पीछे एकमात्र उद्देश्य यह था कि यह धरोहर एक ही छत के नीचे बिहार के अन्य धरोहरों के साथ रहे ताकि शोधार्थियों को अपने इतिहास से जुड़े अछूते पहलुओं को समझने के लिए किसी विदेशी संस्था या विश्वविद्यालय का दरवाजा न खटखटाना पड़े। इस संग्रह में थंका चित्र, पांडुलिपि और ताड़पत्रों के अलावा पोशाक, धार्मिक क्रियाओं से जुड़ी वस्तुएं, मूर्तियां, अभूषण तथा सिक्के हैं। उन्होंने श्री कुमार से आग्रह करते हुये कहा, “श्री सांकृत्यायन की पुत्री होने के नाते मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप इस निश्चय पर पुन: विचार करें और बिहारवासियों की इस धरोहर को तितर-बितर होने से बचायें।” 

बिहार : पटना में आईटी निवेशक सम्मेलन कल से

$
0
0
it-investor-summit-in-patna-tomorow
पटना 12 सितंबर, बिहार में सूचना प्रौद्योगिकी एवं इससे जुड़े सेवा क्षेत्र में निवेश आकर्षित करने के साथ ही राज्य में विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों को प्रदर्शित करने के लिए राजधानी पटना में दो दिवसीय आईटी, आईटीईएस निवेशक सम्मेलन एवं हैकथॉन कल से शुरू होगा। सूत्रों ने बताया कि बिहार सरकार और उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के संयुक्त प्रयास से होने वाले इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद उपस्थित होंगे। 13 सितंबर को शुरू होने वाले इस सम्मेलन का समापन 14 सितंबर को होगा। राज्य सरकार सम्मेलन में सूचना प्रौद्योगिक एवं सेवा संवर्द्धन नीति तथा इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली डिज़ाइन और विनिर्माण (ईएसडीएम) संवर्द्धन नीति से संबंधित दृष्टि पत्र का अनावरण करेगी। इसमें आवश्यक बुनियादी ढांचे का विकास, मोबाइल विनिर्माण, सीसीटीवी इकाइयों और टीवी सेट सहित इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण गतिविधियों के लिए अलग-अलग क्लस्टर शामिल होंगे। उल्लेखनीय है कि बिहार सरकार ने अभी हाल ही में सीआईआई के साथ मिलकर राज्य में निवेश आकर्षित करने के साथ ही निवेशकों से बातचीत के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में उद्योग परामर्श का आयोजन किया था। 

झारखंड में मुठभेड़ में एक महिला समेत दो नक्सली मारे गए

$
0
0
two-naxal-nd--women-killed-in-jharkhand
रांची 12 सितम्बर, झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदरी थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) एक महिला समेत दो नक्सली मारे गये। राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि काटाबन्दा टोली गांव के निकट कुछ नक्सली इकट्ठा हुये हैं। इसी आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 94वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी की जिसके बाद नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुयी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि इस दौरान कई नक्सली मौके से फरार हो गये। मुठभेड़ के बाद चलाये गए तलाशी अभियान के बाद दोनों नक्सली के शव के अलावा एक नौ एमएम काबाईन, दोनाली बंदूक, कारतूस और मोबाइल फोन के अलावा अन्य सामान बरामद हुए हैं। 

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images