Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 13 सितम्बर

$
0
0
संकल्प से सिद्धि की प्राप्ति कठोर परिश्रम से-राज्यमंत्री श्री मीणा
  • पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन

vidisha news
भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर न्यू इंडिया मंथन संकल्प सिद्धि आव्हान कार्यक्रम के अंतर्गत आज पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था।  उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीण ने सम्मेलन में कहा कि संकल्प से सिद्धि की प्राप्ति कठोर परिश्रम से संभव है। संकल्प से सिद्धि तक पहंुचने के लिए बीच के कार्यो में आमजनांेे का सहयोग अति आवश्यक है। नए भारत, मध्यप्रदेश का निर्माण हो इसके लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा जिस प्रकार देश को आजाद करने का संकल्प लिया गया था। ठीक वैसे ही अब गरीबी, गंदगी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता और आंतकवाद की चुनौतियों का सामना कर उन पर विजय प्राप्त करने का संकल्प देशवासियों को दिलाया जा रहा है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे अच्छे कार्यो से क्षेत्र में जाने जाएं। निर्वाचन पंचायत प्रतिनिधियों का मुख्य उद्वेश्य गांव की जनता की सेवा करना है जिसके लिए वे चुने गए है। ग्राम के विकास कार्यो में अधिक से अधिक जनभागीदारी कैसे हो इस ओर विचार ही नही करने होंगे बल्कि कार्यो में परणीत करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा गांव पूर्ण स्वच्छ हो। गरीब समस्याविहिन रहें। ऐसे गरीब एवं भूमिहीन परिवार जिनके पास आवास नही है उन्हें आवास दिलाए जाने की कार्यवाही हो। बच्चे शिक्षित हो गांव की तमाम बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हो। यही हमारा उद्वेश्य होना चाहिए।  राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि जिले मंे कम वर्षा हुई है अतः किसानों को कम पानी की फसलें लेने की सलाह देने के दायित्व का भी निर्वहन हम सबकों करना होगा। ऐसे नदी, नाले, स्टाप डेम जहां पानी का बहाव जल रहा है वहां जल संचय के कार्य अधिक से अधिक कराने की सलाह उन्होंने दी। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि प्रदेश के किसानों का किसी भी प्रकार से शोषण ना हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों में अनेक निर्णय लिए गए है। अब किसान अपनी फसल को बेचते है तो बाजार मूल्य के अंतर की राशि भी अब शासन द्वारा किसानों को सीधे बैंक खातों में जमा कराने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त सरपंच और सचिवों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में पूर्ण ईमानदारी, सजगता से कार्य कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपने को जिले मंें शत प्रतिशत पूरा करा सकते है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम स्थल पर सभी को संकल्प दिलाया। जिसमें भारत निर्माण के लिए स्वच्छता, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त, सम्प्रदाय मुक्त, जातिवाद मुक्त इत्यादि पर विशेष प्रकाश संकल्प मंे दिया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत सशक्त, स्वच्छ और भ्रष्टाचार रहित बनें। देश में किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियां पनपे ना इसके लिए न्यू इंडिया मंथन संकल्प सिद्धि का आव्हान किया गया है। जिसमें निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरपंच चाहे तो अपने गांव को चमन कर सकता है। उन्होंने स्वंय सरपंच रहने के दौरान किए गए कार्यो को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामवासी उन कार्यो की दुहाई अब तक दे रहे हैै। जिपं अध्यक्ष श्री दांगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा अनेक जनहितैषी योजनाएं बनाई गई है जिसका बाजिव क्रियान्वयन करने की प्रथम इकाई पंचायत है। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवासों के आवेदन आते है जबकि इन आवेदनों का निराकरण पंचायत स्तर पर ही होना चाहिए। आवेदकों को पात्रता के मापदण्डों की जानकारी सुगमता से पंचायत प्रतिनिधि ही दे सकते है। उन्होंने स्वंय जागरूक हो और अन्य को जागरूक करें पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा 14वंे वित्त आयोग के निर्माण कार्यो के मूल्यांकन हेतु पंचायतों का पंचनामा मान्य किया गया है। अब हमें इंजीनियर के चक्कर लगाने की जरूरत नही है। कार्यक्रम में विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर ने कहा कि जन सहयोग से हम बडी से बडी समस्या को हल कर सकते है। उन्होंने सरपंचों और सचिवों से कहा कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में जागरूकता का परिचय देते हुए सुपात्रों को लाभ दिलाने में कोई कोर कसर ना छोडे़। कार्यक्रम को श्री सोहन पाठक ने भी सम्बोधित किया। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने इससे पहले विदिशा जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में न्यू इंडिया मंथन संकल्प सिद्धि अभियान के क्रियान्वयन में पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के दायित्वों को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्राम के सचिव की अभियान के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है। सचिव जागरूक होकर अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति में कोई कोर कसर ना छोडे़। जालोरी गार्डन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विदिशा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मनोज मीणा के अलावा जनपद के समस्त सरपंच, सचिव मौजूद थे।


सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों को हल्के में ना लें अधिकारी-कलेक्टर 

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण में शिथिलता परलिक्षित हो रही है। जिले में विभिन्न स्तर के आवेदन लंबित है। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों को हल्के में ना लें।कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि आगामी मुख्यमंत्री समाधान आॅन लाइन कार्यक्रम में उन आवेदनों की गहन समीक्षा की जाएगी जो पांच सौ दिनों से ज्यादा के लंबित है। जिले में ऐेसे आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने विभागों के अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक को निर्देश दिए कि जिले में हुई अल्प वर्षा को ध्यानगत रखते हुए किसानों को कम पानी में पैदा होने वाली फसलों के बीज आसानी से मिल सकें इसके लिए अभी से कार्य योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने विभाग के ग्राम स्तरीय अमले के माध्यम से किसानों को इस बात का संदेश पहुंचाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि जिले में चना का बीज की उपलब्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष एक जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा इसके लिए शासन द्वारा दिशा निर्देश प्रसारित किए गए है। उन्होंने जिले में हितग्राहीमूलक योजनाओ के प्रकरणों में वित्त पोषण की कार्यवाही शत प्रतिशत अक्टूबर, नवम्बर माह तक पूरा कर लेने पर बल दिया। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी का जन्म दिन है जिसे स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे कार्यालयीन स्वच्छता को इस दिन अवश्य करें। प्रदेश में स्वच्छता पखवाडा की शुरूआत 16 सितम्बर से हो जाएगी। एक सप्ताह तक चलने वाले पखवाडे में जिले के सभी शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं मंे साफ-सफाई के कार्य तीव्रगति से कराए जाएं। उन्होंने स्कूलों में पुलाई का कार्य भी इस दौरान कराए जाने पर बल दिया है। बैठक में बताया गया कि विदिशा जिले में राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता 18 से 22 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें स्कूली संभागो के बच्चे शामिल होंगे। प्रतियोगिता के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य मंे कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागोें के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।

आवासीय किश्तों का दुरूपयोग करने वालो पर होगी कार्यवाही

जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम किश्त चालीस हजार रूपए प्राप्त होने के उपरांत राशि का उपयोग आवास निर्माण में ना करते हुए अन्य कार्यो में किया जा रहा है। ऐसी शिकायते प्राप्त हो रही है जिसकी जांच प्रक्रिया प्रचलन में है।जिपं सीईओ श्री आर्य ने हितग्राहियों से कहा कि वे शासकीय धन का दुरूपयोग कदापि ना करें। आवास हेतु प्रथम किश्त की राशि चालीस हजार प्राप्ति के छह माह उपरांत भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ ना करने के कारणों से उनकी संबंधित थाना क्षेत्रों में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में कुल 315 ऐसे हितग्राही चिन्हांकित किए गए है जिन्हें प्रथम किश्त चालीस हजार रूपए प्राप्त होने के बाबजूद उनके द्वारा राशि का सदुपयोग नही किया गया है। तदानुसार विदिशा जनपद पंचायत में 26, सिरोंज में 65, नटेरन में 92, लटेरी में 24, कुरवाई में 48, ग्यारसपुर में 47 और बासौदा जनपद पंचायत में 13 हितग्राही शामिल है।

कार्यशाला आज

प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर जातिवाद मुक्त भारत निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय पर 14 सितम्बर को किया गया है। कि जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि कार्यशाला कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। जिसमें समाज में अस्पृश्यता की कुरीति को दूर करने पर गहन विचार किए जाएंगे। 

मानव अधिकार आयोग की स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम

मानव अधिकार आयोग के आज स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन जिले में किया गया था। जिला न्यायाधीश श्री विपिन बिहारी शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला जेल विदिशा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बंदियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। वही जेल का निरीक्षण मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री प्रशांत सक्सेना के द्वारा किया गया है। उन्होंने बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे मेें जानकारी प्राप्त करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दी गई। इसी प्रकार तहसील स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें मानव अधिकार एवं उसके क्रियान्वयन में नागरिकों की भूमिका पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिला मुख्यालय के वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र में भी इस प्रकार का कार्यक्रम, संगोष्ठी आयोजित की गई थी। कार्यक्रमों में न्यायिक मजिस्टेªट श्री दिनेश प्रजापति, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी, एडवोकेट श्री मदन किशोर शर्मा के अलावा प्रबुद्वजन, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वालेटिंयर्स मौजूद थे। 

जिले मंे 647.6 मिमी औसत वर्षा हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि बुधवार को जिले में 8.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 13 सितम्बर तक 647.6 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 1367.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। बुधवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 36.2 मिमी, सिरोेंज में नौ मिमी, नटेरन में 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही। 

कैंसर निदान षिविर 17 सितम्बर को

सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में17सितम्बर रविवार को सुबह11  बजे से नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत एंव इन्ही स्थानों पर होने वाले कैंसर रोग की षंका वाले मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष षासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनके मुंह में लम्बेसमय सेे छाला हो, गले में गठान हो,खाॅंसी में खून आता हो,आवाज में भारीपन या बदलाव हो,खाना गुटकने में तकलीफ हो एंव मुंह कम खुलता हो, जो कैंसर की ष्ंाका देती हो एंव थायराड की षिकायत हो। इस उपचार  षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 17 सितम्बर रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।

ग्राम पलोह पहुॅचा नदी बचाओ अभियान

vidisha news
विदिषाः लायंस क्लब अलंकृता के साथियों ने ग्राम पलोह की शासकीय शाला के विद्यार्थियों के साथ नदी बचाओ अभियान रैली का आयोजन कर पैम्पलेट वितरित कर ग्रामीणों को जागरूक कर मिस्ड काल देकर अभियान में शामिल होने हेतु समझाया। सभी विद्यार्थियों को संकल्प दिलवाया गया कि नदी में किसी भी प्रकार की सामग्री प्रवाहित नहीं करेंगे, जल को मितव्ययता से प्रयोग करेंगे, कम से कम 1 पौधा लगाकर उसे वृक्ष बनायेंगे। सतर्क रहकर एवं अपने माता पिता को विष्वास में लेकर गलत बात का विरोध कर स्वयं की सुरक्षा हेतु प्रयासरत् रहेंगे। उक्त सभी बातों को बिस्तार में लायंस अध्यक्ष शषि बंसल ने बच्चों को समझाईस भी दी एवं हाल ही में हुये एक बालक की हत्या पर मौन रखकर श्रद्धाजंली भी दी गई। अलंकृता सचिव हेमांगी कोठारी, उपाध्यक्ष पूनम भार्गव, कोषाध्यक्ष अंजू कटारे, नेहा मिश्रा आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। तत्पष्चात् सभी को केले एवं बिस्कुत के पैकेट्स प्रदान किये गये। 

मधुबनी : सैकड़ो लोगों ने नानौर चौक पर कैंडिल मार्च निकालकर हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।

$
0
0
candel-march-for-pradyuman-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित रेयान इंटरनेश्नल स्कूल में हुई प्रद्युम्न का असर प्रखंड में भी दिखहत्याकांडने लगा है। जगह जगह इसके विरोध में कई कार्यक्रम किये जा रहे हैं। जहां स्कूलों के बच्चे इस हत्याकांड से मर्माहत हैं वहीं यहां का समाज इस हत्या को लेकर सदमे में है। भाजपा युवा मोर्चा के नेतृत्व में मंगलवार को सैकड़ो लोगों ने नानौर चौक पर कैंडिल मार्च निकालकर हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया।  कैंडिल मार्च ननौर चौक से शुरू होकर लूटन झा महाविद्यालय होते हुए हाइ स्कूल नानौर पर जाकर समाप्त हो गया। इस कैंडिल मार्च में राजाराम कामत, उमेश यादव, राजेश पासवान, लल्लू झा, गुलाब चंद्र, राजदेव प्रसाद, सतीश मिश्रा, राजा चौधरी, बैद्यनाथ यादव, अशोक कुमार, पिंटू यादव, पंकज झा, अजित कुमार, गौतम कुमार, चंदन, रौनक सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

मधुबनी : डीएम ने निजी स्कूल संचालकों के साथ समीक्षा बैठक की

$
0
0
madhubani-dm-meeting-with-school-owner
मधुबनी, 13 सितम्बर; जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिले के निजी विद्यालय संचालकों के साथ छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि संविधान की धारा 21। के तहत मौलिक अधिकार के लिए राईट टू ऐजुकेशन एक्ट का प्रावधान किया गया है, इसके अनुपालन हेतु सभी निजी स्कूल संचालकों को निदेशित किया गया। साथ ही बच्चों की सुरक्षा हेतु स्कूल के चारों तरफ बाउंड्रीवाल, स्कूल के मुख्य गेट, परिसर, खेल के मैदान, पार्किंग स्थल, शौचालय के बाहर एवं अन्य मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निदेष दिया गया। स्कूल परिसर में शौचालय की नियमित साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, फस्ट एड की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार स्कूल द्वारा संचालित बसों में अनुज्ञप्तिधारी चालक, कंडक्टर, सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस सिस्टम लगाने तथा फस्ट एड बाॅक्स रखने एवं अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। स्कूल बस में बच्चों को चढ़ाने-उतारने हेतु महिला-पुरूष शिक्षक/अटेंडेंट रखने का निर्देश दिया गया। बस पर पीला रंग चढ़ाने एवं बस के दोनों तरफ स्कूल, चालक, कंडक्टर का नाम और मोबाईल नंबर अंकित करने, बस में दोहरी गेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही छोटी खुली वाहनों यथा-टेंपों आदि से बच्चों को लाने-ले जाने हेतु अनुमति नहीं दिए जाने की बात कही गयी।


सभी स्कूल प्रबंधकों को निर्देश दिया गया कि वे सीबीएसई/बिहार बोर्ड/शिक्षा विभाग के दिशा-निर्देश के अनुसार ही योग्य शिक्षकों की नियुक्ति करें एवं उनका पूर्ण वायोडाटा संधारित कर उसकी सूची जिला प्रशासन को उपलब्ध करावें। साथ ही छात्रावास में आवासित होनेवाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा हेतु निबंधित सिक्युरिटी एजेंसी के माध्यम से ही महिला-पुरूष सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। एवं पुरूष/महिला वार्डेन की भी व्यवस्था करने को कहा गया। वैसे सभी स्कूल प्रबंधकों को जिनके द्वारा अपने विद्यालय का निबंधन नहीं कराया गया है, उन्हें निर्धारित समय-सीमा के अंदर विहित प्रपत्र में आवेदन पत्र जमा कराकर निबंधन प्राप्त करने का निदेष दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सर्वशिक्षा अभियान को जिला/अनुमंडल स्तर पर कैंप लगाकर निबंधन की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में गुरूग्राम स्थित रेयान स्कूल में पढ़नेवाले पंडौल प्रखंड के दिवंगत छात्र प्रद्युम्न की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

मोदी, आबे ने अहमदाबाद में रोड शो किया

$
0
0
modi-abe-road-show-ahmadabad
अहमदाबाद, 13 सितंबर, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे आज दो दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचे जहां उनका अहमदाबाद और मुम्बई के बीच पहली बुलेट ट्रेन परियोजना की आधारशिला रखने के साथ कई अन्य महत्वपूर्ण समारोहों में हिस्सा लेने समेत बेहद व्यस्त कार्यक्रम है । जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का आज यहां पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह के तत्काल बाद आबे और उनकी पत्नी मोदी के साथ खुली जीप में 8 किलोमीटर के रोडशो में शामिल हुए और साबरमती आश्रम गए जहां उन्होंने शांति के प्रतीक महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कुछ समय बिताया । जब आबे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचे तब वे औपचारिक परिधान में थे और शूट पहने हुए थे । हालांकि साबरमती आश्रम जाने के दौरान आबे कुर्ता..पायजामा और नीली सदरी पहने हुए थे और उनकी पत्नी ने सलवार कमीज और ओढ़नी धारण किया था । रोडशो के दौरान पूरे रास्ते दोनों नेता सड़क के किनारे उपस्थित भीड़ एवं पारंपरिक नृत्य संगीत का प्रदर्शन कर रहे कलाकारों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते देखे गए । महात्मा गांधी द्वारा स्थापित साबरमती आश्रम में आबे और उनकी पत्नी ने राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी । मोदी ने भारत आए अतिथियों को औपनिवेशिक शासन के खिलाफ अहिंसक संघर्ष में चरखा के महत्व को बताया । यह पहला मौका है जब मोदी किसी दूसरे देश के शासनाध्यक्ष के साथ संयुक्त रूप से रोडशो कर रहे हैं जो दोनों देशों के करीबी संबंधों और आबे के साथ घनिष्ठता को प्रदर्शित करता है।

लालू के पुत्र तेजप्रताप के खिलाफ याचिका दायर

$
0
0
fir-against-lalu-eldor-son-tej-pratap
पटना, 13 सितंबर, भाजपा के एक नेता ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बडे़ पुत्र तेजप्रताप यादव के खिलाफ 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव के समय नामांकन के समय दिए गए हलफनामा में औरंगाबाद जिला में उनके एक भूखंड को 'जानबूझकर छुपाने'को लेकर पटना की एक अदालत में याचिका दायर की है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओम प्रकाश की अदालत में बिहार विधान परिषद में भाजपा सदस्य सूरज नंदन प्रसाद ने कल दायर की। अदालत ने इस मामले की सुनवाई की तारीख आगामी 22 सितंबर निर्धारित की है। प्रसाद ने अपने परिवाद पत्र में तेजप्रताप पर उनकी पारिवारिक कंपनी लारा डिस्ट्रीब्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा औरंगाबाद जिला में 45.24 डेसीमल के एक भूखंड पर संचालित किए जा रहे मोटर शोरूम के बारे में अपने चुनावी हलफनामें में 'जानबूझकर छुपाकर'लोक प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 125 ए का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और अदालत में पेशी के लिए उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किए जाने का अनुरोध किया। उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी तेजप्रताप के इस भूखंड का जिक्र लालू और उनके परिवार के सदस्यों द्वारा 'गलत'तरीके से अर्जित संपत्ति के खुलासे के दौरान पहले भी कर चुके हैं। सुशील ने आज यहां एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 ए के अन्तर्गत जानबूझकर तथ्य छुपाने व झूठे शपथपत्र दाखिल करने पर सदस्यता समाप्त किए जाने का प्रावधान है।

मधुबनी : MSU ने प्रद्युमन के लिए जलाया कैंडल, किया शहर में मार्च

$
0
0
msu-candel-march-in-madhubani-for-pradyuman
मधुबनी निवासी प्रद्युमन ठाकुर की निर्मम हत्या गुड़गांव के एक प्राइवेट स्कूल में कर दी गयी जिससे मिथिला समेत पूरे देश मे आक्रोश का माहौल है।आज 13 सितम्बर को MSU की मधुबनी जिला इकाई के तरफ से मृतक की आत्मा को शांति एवं न्याय के लिए मधुबनी जिला नगर सचिव प्रियरंजन एवं महिला सदस्य निधि राज के संयुक्त नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया जो मधुबनी टाउन हॉल से स्टेशन स्थित गांधी प्रतिमा तक गया।मौके पर जिला अध्य्क्ष राघवेंद्र रमन ने कहा कि प्रद्युमन ठाकुर की हत्या से मैथिल जनमानस में आक्रोश का माहौल है अगर समय रहते मृतक के कातिल को  खोजकर सजा नही दिया गया तो MSU चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। वही जिला प्रधान सचिव सुजीत कुमार ने कहा कि मामले की जांच स्पीड ट्रायल के तहत हो मौके पर नगर अध्य्क्ष विजय घनश्याम ने सीबीआई जांच की मांग की। कैंडल मार्च में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश भारद्वाज सह संगठन प्रभारी बिमल मैथिल की गरिमामयी उपस्थिति रही।कैंडल मार्च में शामिल जिला उपाद्यक्ष प्रवेश झा, जिला कॉलेज प्रभारी मनोहर झा, अमित ठाकुर, मनमोहन शुभकान्त सहित दर्जनों कार्यकर्ता संग स्थानीय लोग उपस्थित थे।

रायन ग्रुप के ट्रस्टियों को मिली अंतरिम राहत की अवधि बढ़ाई गई

$
0
0
ryan-get-releif-by-court
मुंबई, 13 सितंबर, बंबई उच्च न्यायालय ने आज रायन इंटरनेशनल ग्रुप के ट्रस्टियों को गिरफ्तारी से मिले अंतरिम संरक्षण की अवधि कल तक के लिए बढ़ा दी । रायन इंटरनेशनल स्कूल की गुड़गांव शाखा में मारे गए सात साल के छात्र प्रद्युम्न के पिता ने मामले की सुनवाई के दौरान ग्रुप के ट्रस्टियों की अग्रिम जमानत का विरोध किया । उच्च न्यायालय ने मृत छात्र के पिता बरूण ठाकुर को निर्देश दिया कि वह ट्रस्टियों को उनकी अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करने वाली अपनी हस्तक्षेप अर्जी की प्रति मुहैया कराएं । दूसरी कक्षा के छात्र रहे प्रद्युम्न के पिता ने ग्रुप के सीईओ रायन पिंटो और उनके माता-पिता, ऑगस्टाइन पिंटो एवं ग्रेस पिंटो - की अग्रिम जमानत अर्जियों का विरोध करने के लिए हस्तक्षेप अर्जी दायर की है। ऑगस्टाइन पिंटो रायन ग्रुप के संस्थानक अध्यक्ष हैं जबकि ग्रेस पिंटो ग्रुप की प्रबंध निदेशक हैं । हरियाणा में संबंधित अदालत जाने तक गिरफ्तारी से संरक्षण की गुहार लगाने वाले पिंटो परिवार को आज तक के लिए अंतरिम संरक्षण दिया गया था ।


बरूण के वकील सुशील टेकरीवाल ने न्यायमूर्ति अजेय गडकरी को अपने मुवक्किल की हस्तक्षेप अर्जी के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद अदालत ने उन्हें इसकी एक प्रति पिंटो के वकील नितिन प्रधान को देने का निर्देश दिया। न्यायमूर्ति गडकरी ने कहा, ‘‘जब तक आप (ठाकुर) आवेदकों (पिंटो) को आवेदन की प्रति नहीं मुहैया कराते, तब तक आप उनसे जवाब की उम्मीद कैसे कर सकते हैं ? मैं कल अर्जियों पर सुनवाई करूंगा । तब तक अंतरिम राहत जारी रहेगी ।’’ हत्या के ब्यौरे का जिक्र करके जब टेकरीवाल ने मामले में बहस की शुरूआत की तो न्यायमूर्ति गडकरी ने कहा कि वह मामले के गुण-दोष पर सुनवाई नहीं कर सकते, क्योंकि यह मामला उनकी अदालत के अधिकार क्षेत्र में नहीं आता । उन्होंने कहा, ‘‘यह सिर्फ ट्रांजिट जमानत की अर्जी है । मैं मेरिट पर मामले की सुनवाई नहीं कर सकता ।’’ गुड़गांव स्थित रायन इंटरनेशनल स्कूल परिसर में आठ सितंबर की सुबह प्रद्युम्न का शव बरामद किया गया था । पुलिस ने आरोप लगाया था कि 42 साल के बस कंडक्टर अशोक कुमार ने एक चाकू से प्रद्युम्न की हत्या उस वक्त कर दी थी जब उसने अप्राकृतिक यौनाचार की उसकी कोशिश का विरोध किया था । कुमार को गिरफ्तार किया जा चुका है ।

डूसू चुनाव में एनएसयूआई की वापसी, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद जीता

$
0
0
nsui-won-dusu-president-election
नयी दिल्ली, 13 सितंबर, कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनावों में आज शानदार वापसी करते हुए अध्यक्ष पद समेत चार अहम पदों में से दो पर कब्जा जमाया। डूसू में मजबूत आधार वाली भाजपा की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सचिव और संयुक्त सचिव की सीटें जीती। एनएसयूआई के रॉकी तुसीद ने 1,590 मतों के अंतर से अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की जबकि पार्टी के उपाध्यक्ष पद पर कुणाल सहरावत ने एबीवीपी उम्मीदवार को 175 मतों से हराया। एबीवीपी की महामेधा नागर ने सचिव के पद पर एनएसयूआई की मिनाक्षी मीणा को 2,624 मतों के अंतर से हराया जबकि पार्टी की संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार उमा शंकर ने एनएसयूआई के अविनाश यादव को 342 मतों से हराया। कल हुए डूसू चुनाव में कुल 43 फीसदी मतदान हुआ। गत वर्ष एबीवीपी ने तीन पदों पर जीत दर्ज की थी जबकि एनएसयूआई ने संयुक्त सचिव पद जीता था।


नदियों से गाद निकालने के मुद्दे पर कानून लाने की संभावना पर राज्यों से विचार विमर्श करेगा केंद्र

$
0
0
center-will-talk-states-for-river-cleening
नयी दिल्ली, 13 सितंबर, देश में गंगा समेत विभिन्न नदियों में गाद जमा होने की समस्या और इसके कारण गहरी होती बाढ़ की विभीषिका को ध्यान में रखते हुए सरकार गाद निकालने के मुद्दे से निपटने के लिए एक नया व्यापक कानून लाने की संभावना पर राज्यों से विचार विमर्श करेगी । जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय से जुड़ी संसदीय सलाहकार समिति की बैठक के दौरान कल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नदियों से गाद निकालने के मुद्दे से निपटने के लिए एक नए व्यापक कानून की जरूरत बतायी । गडकरी ने कहा कि यह नया कानून राज्यों के परामर्श से तैयार किया जाएगा। देश में बाढ़ की चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटना जरूरी है। अधिकारी ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में गंगा समेत अनेक नदियों में गाद की समस्या आज एक बड़ी चुनौती है । इसके कारण बाढ़ की विभीषिका और भी भयावह रूप ले रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अपने संबोधन में इस विषय को रेखांकित किया। इस बारे में विशेषज्ञों से सुझाव प्राप्त किये गए हैं जो राष्ट्रीय तलछट प्रबंधन नीति तैयार करने में मददगार होंगे । उन्होंने बताया कि ऐसे सुझाव पर भी विचार किया जा रहा है कि नदी की गाद साफ करने के बाद उससे निकलने वाली मिट्टी का उपयोग सड़क निर्माण में किया जाए । हालांकि यह अभी विचार के स्तर पर ही हैं । उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पिछले काफी समय से गंगा नदी में गाद की समस्या को उठाते रहे हैं । इस बारे में नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा भी की । केंद्र सरकार ने इस बारे में एक टीम बिहार भेजी थी । इसके अलावा भी विभिन्न विशेषज्ञों ने तलछट प्रबंधन को एक बड़ी समस्या बताया है । विशेषज्ञों का कहना है कि नदियों में तलछट प्रबंधन के संबंध में एक समग्र नीति बनाने की आवश्‍यकता है क्‍योंकि अगर इसका प्रबंधन नहीं किया जायेगा तो बाढ़ की गंभीर समस्‍या पैदा होगी तथा पर्यावरण, नदी के प्रवाह और नौवहन पर असर पड़ेगा। जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने गंगा में गाद की समस्या पर विचार करने के लिये माधव चितले समिति का गठन किया था। समिति ने कुछ समय पहले ही सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप दी थी । देश में 13 राज्य सूखा की संभावना वाले हैं जबकि 7 राज्य बाढ़ की संभावना वाले हैं ।

सृजन घोटाले को लेकर दायर जनहित याचिका को पटना उच्च न्यायालय ने खारिज किया

$
0
0
patna-high-court-reject-pil-on-srijan
पटना, 13 सितंबर, पटना उच्च न्यायालय ने भागलपुर जिले में करोड़ों रुपये की सरकारी राशि के गबन से जुड़े सृजन घोटाले को लेकर दायर एक जनहित याचिका को आज खारिज कर दिया। मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन और न्यायमूर्ति ए. के. उपाध्याय की खंडपीठ ने संक्षिप्त सुनवायी के बाद आज उक्त जनहित याचिका को खारिज कर दिया। दिवाकर यादव नामक एक व्यक्ति की ओर से दायर इस जनहित याचिका में उक्त घोटाले की सीबीआई जांच की मांग गयी थी। सुनवायी के दौरान महाधिवक्ता ललित किशोर ने अदालत को बताया कि राज्य सरकार पहले ही इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है और जांच प्रगति पर है। इस दलील पर खंडपीठ ने याचिका की संक्षिप्त सुनवायी के बाद उसे खारिज कर दिया। भागलपुर जिला में सरकारी खातों से जालसाजी एवं षडयंत्रपूर्ण तरीके से करीब 900 करोड़ रुपये की राशि का अवैध हस्तांतरण सृजन महिला सहयोग समिति नामक संस्था को किए जाने का मामला नौ अगस्त को सामने आने के बाद राज्य सरकार ने इसकी सीबीआई जांच की अनुशंसा की थी। राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को इस घोटाले की पहले से जानकारी थी। आरोप लगाते हुए उन्होंने दोनों से इस्तीफा देने तथा इसकी जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कराने की मांग की है।

उत्तर प्रदेश : जल्दी ही अस्पतालों में तैनात होंगे नये चयनित 2065 डॉक्टर : स्वास्थ्य मंत्री

$
0
0
doctor-will-appointed-in-hospital-said-minister
लखनऊ, 13 सितंबर, प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज कहा कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने चयनित 2065 नये चिकित्सकों की सूची जारी कर दी है। जल्द ही इन्हें प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में ड्यूटी पर भेज दिया जाएगा। सिंह ने कहा कि 2065 नये डॉक्टरों की तैनाती से सरकारी असपतालों में चिकित्सकों की कमी दूर होगी और मरीजों को बेहतर उपचार मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी भी अस्पताल में डॉक्टरों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। ‘‘डॉक्टरों की नियुक्ति प्राथमिकिता के आधार पर की जा रही है ताकि अस्पतालों में बेहर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी ना रहे इसका प्रयास भी किया जा रहा है।’’ उन्होंने कहा कि उप्र लोक सेवा आयोग से कहा गया है कि वह चिकित्सा विभाग के अनुरोध को प्राथमिकता दें तथा चिकित्सकों के लम्बित रिक्त पदों के भरने में तेजी लायें। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में लम्बे समय से 7328 चिकित्सकों के पद रिक्त थे। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह बंद थी। जिसके कारण बहुत से अस्पताल चिकित्सकों की भारी कमी हो गई। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार ने अस्पतालों मे चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है, जिसके फलस्वरूप उप्र लोक सेवा आयोग से बेहतर समन्वय स्थापित कर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास किया गया। आयोग ने इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए चिकित्सकों की भर्ती पर विशेष ध्यान दिया। जिसके परिणाम स्वरूप 2065 नवचयनित चिकित्सकों की सूची जारी कर दी गई है।

सू की ने रोहिंग्या संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र की यात्रा रद्द की

$
0
0
su-ki-cancel-to-visit-un
यंगून, 13 सितंबर, रोहिंग्या शरणार्थी संकट को लेकर दुनियाभर से आलोचनाओं का सामना कर रही म्यामां की नेता नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की ने इस महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने की योजनाओं को रद्द कर दिया है। सरकार के प्रवक्ता जॉ ह्ते ने कहा, ‘‘स्टेट काउंसलर संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल नहीं होंगी।’’ प्रवक्ता ने फैसले के पीछे की वजह नहीं बताई लेकिन उन्होंने कहा कि देश के उप राष्ट्रपति हेनरी वान थियो सम्मेलन में शामिल होंगे जो अगले सप्ताह आयोजित होगा। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख जैद राद अल हुसैन ने म्यामां पर रोहिंग्या नागरिकों पर ‘‘व्यवस्थित हमले’’ शुरू करने का आरोप लगाया था जिसके बाद यह घोषणा की गई है। संयुक्त राष्ट्र की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की इस संकट पर चर्चा करने के लिए बुधवार को एक बैठक करने की भी योजना है। बांग्लादेश पहुंचने वाले रोहिंग्या शरणार्थियों की संख्या बढ़कर 3,70,000 पहुंच गई है जिससे यह संकट बढ़ता जा रहा है। म्यामां की पूर्व सरकार के तहत लोकतंत्र स्थापित करने की सक्रियता के लिए शांति के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सू की किसी समय अंतरराष्ट्रीय समुदाय की आंखों का तारा थीं लेकिन रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे पर चुप्पी को लेकर कई नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने उनकी आलोचना की है।

विशेष : मूत्र से हाइड्रोजन ईंधन पैदा करने वाले नैनो पाउडर की खोज

$
0
0
hydrogen-powered-by-urine-research
वाशिंगटन, 13 सितंबर, दुनिया में कोई भी चीज व्यर्थ नहीं जाती है और वैज्ञानिकों की ताजा खोज इसी बात को चरितार्थ करती है। वैज्ञानिकों ने ऐसा एल्युमिनियम नैनो पाउडर बनाया है जो मूत्र को तुरंत हाइड्रोजन में बदल देगा जिसका इस्तेमाल ईंधन के सेल को ऊर्जा देने और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने में किया जा सकता है। शोधकर्ताओं में भारतीय मूल का एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं। यूएस आर्मी रिसर्च लैबोरेटरी (एआरएल) के वैज्ञानिकों ने पहले घोषणा की थी कि उनका नैनो-गैल्वैनिक एल्युमिनियम पाउडर पानी के संपर्क में आने पर शुद्ध हाइड्रोजन का उत्पादन कर सकता है। शोधकर्ताओं ने पानी के सम्मिश्रण वाले किसी तरल पदार्थ में अपना पाउडर मिलाकर ऐसी ही रासायनिक क्रिया की। उन्होंने पाया कि इस पाउडर में मूत्र मिलाने से सामान्य जल मिलाने के मुकाबले कहीं अधिक दर से हाइड्रोजन पैदा होती है। एआरएल शोधकर्ता क्रिस्टोफर डार्लिंग ने कहा, ‘‘आर्मी वैज्ञानिक के तौर पर हमारा काम ऐसी सामग्री और तकनीक विकसित करना है जिससे सैनिकों को सीधे लाभ मिलें और उनकी क्षमताएं बढ़े। हमने एक ऐसी तकनीक विकसित की जो तुरंत पानी से हाइड्रोजन बना देगी।’’ ब्रह्मांड में प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले हाइड्रोजन में ईंधन से चलने वाले सेल को ऊर्जा देने और भविष्य में सैनिकों को ऊर्जा उपलब्ध कराने की क्षमता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि ईंधन सेल्स बिना प्रदूषण के बिजली उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ईंधन सेल्स कमबशन इंजन के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा से भरपूर होते हैं और उन्हें ऊर्जा देने में इस्तेमाल किया जाने वाला हाइड्रोजन विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न हो सकता है।’’

फीफा अंडर-17 विश्व कप में प्रत्येक दिन छात्रों के लिये पांच हजार मुफ्त पास

$
0
0
5k-pass-free-for-student-in-fifa-under-17
कोलकाता, 13 सितंबर, पश्चिम बंगाल सरकार अगले महीने के शहर के साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले फीफा अंडर-17 विश्व कप मैचों को दिखाने के लिये स्कूल और कालेज के छात्रों के लिये व्यापक इंतजाम कर रही है। पश्चिम बंगाल के शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार करीब 5000 स्कूली और कालेज छात्रों (लड़कों और लड़कियों) के लिये मुफ्त टिकट मुहैया कराने के इंतजाम किये जा रहे हैं ताकि वे आठ अक्तूबर से शुरू होने वाले चैम्पियनिशप के फाइनल समेत 10 मैचों को स्टेडियम में देख सकें। अधिकारी ने कहा, ‘‘राज्य के विभिन्न स्कूलों और कालेजों के छात्रों को आठ अक्तूबर से साल्ट लेक स्टेडियम में होने वाले अंडर-17 विश्व कप मैचों को देखने के लिये मुफ्त पास मुहैया कराये जायेंगे। प्रत्येक दिन करीब 5,000 छात्रों को मैच देखने के लिये मुफ्त पास दिये जायेंगे। ’’ हालांकि पता चला है कि मुफ्त पास केवल उन्हीं छात्रों को मुहैया कराये जायेंगे जो विभिन्न खेल गतिविधियों से जुड़े हैं। 

अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जस्टर की शीघ्र नियुक्ति की मांग की

$
0
0
usa-chamber-of-commerce-demand
वाशिंगटन, 13 सितंबर, अमेरिका के चैंबर्स ऑफ कॉमर्स ने सीनेट की वैश्विक संबंध समिति से भारत के अगले राजदूत के रूप में केनेथ जस्टर का नाम जल्दी स्वीकृत करने को कहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में जस्टर को भारत के राजदूत पद के लिए नामित किया था। यह पद 20 जनवरी से ही रिक्त पड़ा है। सीनेट की वैश्विक संबंध समिति उनकी नियुक्ति की स्वीकृति पर अभी निर्णय लेने वाली है। चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख (अंतरराष्ट्रीय इकाई) मायरन ब्रिलियेंट ने सीनेट की वैश्विक संबंध समिति को भेजे पत्र में कहा, ‘‘यूएस चैंबर ऑफ कॉमर्स की अमेरिका-भारत कारोबार परिषद की तरफ से मैं भारत के राजदूत के पद पर केनेथ जस्टर की नियुक्ति को शीघ्रता से स्वीकृति दी जाए।’’ आठ सितंबर को भेजे पत्र में ब्रिलियेंट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हालिया सफल भागीदारी और दो महीने पहले हुए द्विपक्षीय सम्मेलन के लिए ट्रंप प्रशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि मोदी के दौरे से बने माहौल को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका भारत में राजदूत के रूप में जस्टर की शीघ्र नियुक्ति करे।


29 सितंबर से भारत में उपलब्ध होंगे एपल के नये मॉडल, कीमतें 64 हजार रुपये से शुरू

$
0
0
Apple-x-new-phone-64-k-from-september-29
नयी दिल्ली, 13 सितंबर, लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एपल के भारतीय प्रशंसक भी उसके तीनों नये मॉडल आईफोन8, आईफोन8 प्लस और आईफोन दस (एक्स) जल्दी ही खरीद सकेंगे। इनकी कीमतें 64 हजार रुपये से शुरू होंगी। एपल इंडिया ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका एवं अन्य बाजारों में उपलब्ध होने के कुछ ही दिनों बाद तीनों मॉडल यहां भी मिलने लगेंगे। उसने कहा कि आईफोन8 और आईफोन8 प्लस 64 जीबी एवं 256 जीबी के दो संस्करणों में उपलब्ध होंगे। ये मॉडल एपल के आधिकारिक विक्रताओं के पास 29 सितंबर से उपलब्ध होंगे। उसने कहा कि आईफोन-दस भी 64 जीबी और 256 जीबी संस्करणों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमतें 89000 रुपये से शुरू होगी और यह तीन नवंबर से बाजार में उपलब्ध होगा। इसमें चेहरा पहचानने और सुपर रेटिना डिस्प्ले जैसे फीचर दिये गये हैं। उल्लेखनीय है कि तीनों नये मॉडलों की घोषणा अमेरिका में कल रात की गयी थी। भारत में इन्हें सैमसंग, एलजी एवं अन्य कंपनियों के फ्लैगशिप उत्पादों से मुकाबला करना होगा।

राहुल गांधी ने किया कैलिफोर्निया में सौर ऊर्जा शोध केंद्र का दौरा

$
0
0
rahul-gandhi-visited-us-solar-center
वाशिंगटन, 13 सितंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कैलिफोर्निया स्थित एक शोध संस्थान केन्द्र का दौरा किया। उन्होंने यहां भारत के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को समझने के लिए वैज्ञानिकों से बातचीत की। गांधी, 47 वर्ष, ने सिलीकॉन वैली स्थित ‘सन पावर’ में कई घंटे बिताये तथा सौर ऊर्जा के लाभ और हानि के बारे में जानकारी प्राप्त की। संस्थान के दौरे पर उनके साथ गये वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने कहा, ‘‘संस्थान का दौरा करने का उद्देश्य भारत के लिए सौर ऊर्जा के इस्तेमाल को समझना था।’’ पित्रोदा ने कहा, ‘‘मेरे लिए राहुल गांधी महज भारत के नेता न होकर वैश्विक नेता हैं। आज वैश्विक नेताओं की कमी है।’’ केंद्र का दौरा करने के बाद राहुल लॉस एंजिलिस चले गये। वहां वह स्थानीय नेताओं एवं सांसदों से मुलाकात करेंगे।

ट्विटर के ‘ टू मिलिनेयर क्‍लब’ में शामिल हुए लालू

$
0
0
lalu-twitter-two-millionaire
पटना 13 सितम्बर, देशी अंदाज में गंभीर विषयों पर ट्वीट के जरिए अपनी बेबाक राय रखने के लिए मशहूर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के ‘ टू मिलिनेयर’ के एक्सक्लूसिव क्लब में शामिल हो गये हैं। पटना में विशेष रुप से निर्मित सोशल मीडिया वार रुम से ट्वीट करने वाले राजद सुप्रीमों बिहार के नेता के तौर पर ट्विटर पर फॉलोवर्स के मामले में अब भी सबसे आगे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य के अधिकतर नेता ट्विटर हैंडल फॉलोवर्स की संख्‍या के मामले में काफी पीछे है। पहले लोकसभा चुनाव, फिर बिहार विधानसभा चुनाव और अब सृजन घोटाले को लेकर राजद सुप्रीमों लगातार भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और दुश्मन से दोस्त और अब एक फिर दुश्मन बने नीतीश कुमार पर एक के बाद एक ट्वीट के जरिये लगातार हमला करते रहते हैं। श्री यादव जैसे ही कोई ट्वीट करते हैं, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया का दौर शुरू हो जाता है, चाहे कोई राजनीतिक दल का नेता हो, आम आदमी या फिर क्षेत्र विशेष की कोई शख्सियत। लालू की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनका एक ट्वीट बड़ी संख्‍या में री-ट्वीट और मीडिया के दूसरे माध्‍यमों में खबरों की सुर्खियों का मूल स्रोत बनता है। सोशल मीडिया पर राजद सुप्रीमों की हर गतिविधि को उनके समर्थक ही नहीं,धुर विरोधी भी फॉलो करते हैं। ट्विटर के ‘मिलिनेयर क्‍लब’ में श्री यादव का शामिल होना ऐसे भी महत्‍वपूर्ण है ,क्‍योंकि ट्विटर क्रांति के प्रारंभ में सोशल मीडिया के जरिए संवाद में विश्‍वास नहीं रखते थे। इसबीच श्री यादव ने टू मिलिनेयर क्लब में शामिल होने पर ट्वीट कर लोगों काे धन्यवाद देते हुए कहा,“ अपने दौर में टू-एम क्लब में शामिल हाेने वाला पहला बिहारी । आपके प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया । ” 

समस्तीपुर : विधायक के बाद अब व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगी

$
0
0
demand-50-lakhs-to-businessman-samastipur
समस्तीपुर 13 सितम्बर, बिहार में ढाका के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक से रंगदारी मांगे जाने के दूसरे दिन अपराधियों ने पुलिस को एक बार फिर सीधी चुनौती देते हुए समस्तीपुर शहर के एक प्रमुख व्यवसायी से 50 लाख रुपये की रंगदारी की मांगी है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि जिले के दलसिंहसराय नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और प्रमुख व्यवसायी सुशील कुमार सुरेका से अपराधियो ने उनके मोबाईल पर फोन कर 50 लाख रुपये रंगदारी की मांग की है। अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी को हत्या कर देने की घमकी भी दी है। इधर, जिले के दलसिंहसराय बाजार के कपड़ा व्यवसायी विजय पोद्धार से भी अज्ञात अपराधियों ने मोबाईल पर 30 लाख रुपये रंगदारी मांगी की है। दोनो मामलों में जिले के दलसिंहसराय थाना में कुख्यात अपराधी डब्लू झा और पप्पू चौधरी के विरूद्व नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक फैसल रहमान को फाेन कर मंगलवार को अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। 

बेगूसराय में डायन के संदेह में वृद्ध महिला की हत्या, तेजाब से शव को जलाया

$
0
0
women-kiled-wich-doubt-begusarai
बेगूसराय 13 सितम्बर, बिहार में बेगूसराय जिले के मटिहानी थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने एक वृद्ध महिला का तेजाब से जला शव बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने पानापुर रचियाही गांव के बहोर टोला निवासी सोमर तांती की पत्नी गुंजा देवी (55) का शव गांव से कुछ दूर सुनसान स्थान से बरामद किया है। महिला की डायन होने के संदेह में पीट-पीट कर हत्या करने के बाद शव को तेजाब से जलाया गया है। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images