Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितम्बर

$
0
0
प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में समीक्षा बैठकें आज आहूत

गृह एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह सोमवार 18 सितम्बर को विदिशा आएंगे और जिला पंचायत में आयोजित बैठकों में शामिल होंगे। प्रभारी मंत्री जी का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार दोपहर 12 बजे विदिशा के सर्किट हाउस में पहुंचेगे। प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में दोपहर 12.30 बजे से तीन बजे तक जिला पंचायत के सभागार कक्ष में समीक्षा बैठकों का आयोजन किया गया है तदानुसार स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता पखवाडा कार्ययोजना की समीक्षा तथा अल्पवर्षा के कारण उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए जिले की कार्ययोजना की समीक्षा एवं जल उपयोगिता समिति की बैठक आहूत की गई है। 


स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान से लाभांवित होने लगे

vidisha-news
स्वच्छता ही सेवा राष्ट्रव्यापी अभियान और जल रोको जन आंदोलन का क्रियान्वयन जिले में जारी है। उक्त दोनो कार्यक्रमों से आमजन और हितग्राही लाभंावित होने लगे है। रविवार की प्रातः विदिशा बस स्टेण्ड प्रागंण में स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई का कार्य किया गया है। जिसमें नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन समेत अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने अपने हाथो से झाडू लगाई  और कचरे के निष्पादन कर आमजनों को प्रेरणा देने का कार्य किया है। रविवार की दोपहर को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने ग्रामीण क्षेत्रों का संयुक्त भ्रमण कर अपने हाथो से बोरीबंधान कार्य और शौचालय निर्माण की शुरूआत कराई है। इन सभी के  द्वारा ग्रामीणजनों को स्वच्छता और जल की महत्वता से अवगत कराया गया है। कलेक्टर श्री सुचारी ने जिले में हुई अल्पवर्षा को रेखांकित करते हुए किसान भाईयों से आग्रह किया है कि वे कम पानी लगने वाली फसलांे के बीज बोए ताकि पानी के अभाव में फसलें प्रभावित ना हों। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर तथा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी सबसे पहले ग्राम धतूरिया मंे पहंुचकर हितग्राही श्री चिरोंजीलाल के घर में बनने वाले शौचालय निर्माण की शुरूआत गडढा खोदकर की गई है। ग्राम में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राही श्री मटरूलाल के द्वारा बनाए गए आवास का भी मौके पर मुआयना किया। आवास की गुणवत्ता देखकर विधायक बोले ऐसे आवास बनने चाहिए। यहां ग्रामीणजनों की मूलभूत समस्याओं को भी सुना। कलेक्टर श्री सुचारी ने ग्राम में सौर ऊर्जा से स्ट्रीट लाइट संचालित होने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इस प्रकार के कार्य सब ग्रामों में हो के निर्देश जिपं के अतिरिक्त सीईओ श्री भूपेश गुप्ता को दिए। ग्राम मानोरा में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कलेक्टर श्री अनिल सुचारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं ग्रामीणजनों ने दूरदर्शन पर प्रसारित टायलेट एक प्रेम कथा को संक्षिप्त रूप में देखा। ग्राम के नाले के पास पहुंचकर इन सभी के द्वारा बोरीबंधान के कार्य की शुरूआत की गई है। वही लोहापिटा व्यवसाय करने वाले श्री नन्ने पिता सीताराम के घर में तथा हितग्राही श्री भगवान सिंह कुशवाह के घर में तथा ग्राम चक्कपाटनी में भी हितग्राही श्री श्याम पिता प्यारेलाल के घर में भी शौचालय निर्माण का कार्य की शुरूआत की गई है। इस अवसर पर ग्यारसपुर जनपद पंचायत के पूर्व अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह, विदिशा एसडीएम श्री रविशंकर राय, ग्यारसपुर एसडीएम श्री मनोज वर्मा, जनपद सीईओ श्री केके ओझा के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी, पंच-सरपंच एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।  

गरीबों के नाम 25 लाख, गरीबों के काम में लगेगा

$
0
0
anshu-gupta-on-kbc
पटना। देहरादून में रहने वाले अंशु गुप्ता दिल्ली आ गये। यहीं पर शोहरत हासिल करने की ज्ञान प्राप्त की। बीबी मीनाक्षी और सुपुत्री पूर्वी के बीच में परोपकारी संस्था 'गूंज'मिल गयी।हां, उनको रमन मैग्सेसे अवार्ड भी मिल गया। एक जिगरी दोस्त व कृत्य के प्रशंसक सिने कलाकार अभिषेक बच्चन मिल गये। जो कौन बनेगा करोड़पति के हॉल सीट तक पहुंचाया वरण साथ-साथ गेम खेले भी।दोनों मिलकर 25 लाख रू.जीते। एनजीओ गूंज के संस्थापक हैं अंशु गुप्ता। दिल्ली में जर्नलिज्म कोर्स किया।.इसके बाद पत्रकारिता किये। वे 2 साल तक पावर गेट के पास प्राइवेट नौकरी की। यहां से हटने के बाद एक विज्ञापन एजेंसी के पास कार्य किया। वे 1995 में शादी किये। 1999 में 'गूंज'नामक एनजीओ  बना लिये। 1998 में जन्म लेने वाली पूर्वी गुप्ता कहती हैं कि 'गूंज'बड़ा भाई है। इस समय 'गूंज'के द्वारा 22 राज्य और 10 बाढ़ग्रस्त राज्यों में शानदार कार्य किया जा रहा अंशु गुप्ता के नेतृत्व में। 'गूंज'के संस्थापक हैं। धर्मपत्नी मीनाक्षी गुप्ता का  साथ 22 वर्षों से मिल रहा है। हाल के महीने में परिणय सूत्र में बंधने का 22 का जश्न मनाये थे।


हर शुक्रवार को केबीसी में 'नयी चाह नयी राग'के तहत किसी शख्सियत के साथ गेम खेला जाता है। केबीसी में सीने कलाकार अभिषेक बच्चन के साथ हॉट सीट पर दिखे गूंज के संस्थापक अंशु गुप्ता।सोनी टीवी पर आने वाला सीरियल 'कौन बनेगा करोड़पति'का एपिसोड रोंगटे खड़े करने वाला था। शो में आए गूंज संस्था के संस्थापक अंशु गुप्ता ने एक पांच साल की बच्ची की कहानी सुनाई। जिसे सुनकर वहां बैठा हर शख्स हैरान था। यहां तक कि शो के होस्ट बिग बी को भी पहली बार में यकीन नहीं हुआ कि वह जो सुनकर रहे हैं वह सही सुन रहे हैं। दरअसल, शो में पहुंचे एक सोशल वर्कर ने दिल्ली में गरीबी में जी रहे उन लोगों की एक ऐसी कहानी बताई, जो उनकी आंखों देखी थी। शो के दौरान अपनी संस्था के बारे में बताते हुए अंशु गुप्ता ने बताया कि उन्हें यह आइडिया कहां से आया। अंशु ने बताया कि वह किसी स्टोरी के सिलसिले में दिल्ली की सड़कों पर घूम रहे थे और उन्हें तभी एक ऐसा व्यक्ति मो.हबीब मिला जो सड़क पर पड़ी लावारिस लाश उठाने का काम करता था । ऐसा करने से 20 रू. 2 मीटर कपड़ा मिलता था।.ठंडक दिनों में पड़ने वालों की संख्या हो जाती थी। मो.हबीब की एक पांच साल की बच्ची थी, जो ठंड से बचने के लिए लाश से लिपट कर सोती थी। जब उससे पूछा गया कि वह लाश से लिपट कर क्यों सोती है, तो उस पांच साल की बच्ची का कहना ता कि न लाश हिलती है और न ही परेशान करती है। इसलिए ठंड से बचने के लिए वह लाश से लिपट कर सो जाती है। यह सुनकर अंशु गुप्ता ने इस तरह के लोगों की मदद करने की सोची और गूंज संस्था बना डाली। यह संस्था 22राज्यों में सहायता प्रदान कर रही है।

और 67 पीस कपड़े से 3 हजार टन क्लौथ। बस क्लौथ फॉरवर्ड का ही खेल है। महानगरों से कपड़े 12 सेंटरों पर जमा किया जा सकता है। इन कपड़ों को धोया जाता है। कपड़ों के स्तर के अनुसार वितरण किया जाता है। अब तो सैनिटरी नैपकिंस बना रहे है। गांव के लोगों के पास कपड़ा नहीं रहता था। जिसके कारण माहवारी के समय साफी,अखबार,राख,द्यास आदि का प्रयोग करते थे किसी तरह से रक्तस्त्राव को रोक सके, बाहर न दिखायी दें और.असर न छोड़े। इसके आलोक सैनिटरी नैपकिंस बनाकर महिलाओं के बीच वितरित करते हैं। कोसी बाढ़ के दरम्यान बैठक कर महिलाओं को समझाने और बुझाने बाद देते थे। यह सब सुनने के बाद बिग बी ने कहा कि केबीसी सेट पर बता दें कि अंशु ने शो में अभिषेक बच्चन के साथ हॉट सीट शेयर की थी। और दोनों ने मिलकर 25 लाख रुपये जीते। यह प्राइज मनी जरुरतमंदों के काम के लिए डोनेट करेंगे। इतना ही अभिषेक की टीम 'पिंक पैंथर्स'को भी गेस्ट के रूप में बुलाय गया था। वैसे शो में बाप-बेटे की जोड़ी को देखना काफी दिलचस्प रहा। बिग बी को हॉट सीट पर बैठा कर अभिषेक ने कई सवाल किए। जो कि अमिताभ की फिल्मों से ही संबंधित थे। इतना ही नहीं अपनी फिल्म के डॉयलॉग पहचानने के लिए बिग बी को बी लाइफ लाइन यूज करनी पड़ी।

बिहार : आखिर कबतक नंगा होते रहेंगे राज्यकर्मी

$
0
0
  • 6 माह से वेतन को मोहताजों से आवंटन लाने को 500 रू. और ऑन लाइल करने का भी 500 रू.मांगा
  • मंत्री मंगल पांडेय के समय भी अमंगलकारी साबित

biahr-employee-and-system
पटना। जिस जिले के ईमानदार हैं डीएम साहब तो उसी जिले के बड़ा बेईमान 'बड़ा बाबू'। जी हां पटना जिले के ही बारे में खुलेआम चर्चा हैं डीएम संजय कुमार अग्रवाल कर्तव्यनिष्ट अधिकारी हैं। अपने जिले में कार्यरत राज्यकर्मियों से भी अपेक्षा रखते हैं। अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित करते हैं। जो बेहतर कार्य नहीं करते हैं तो उनको छोड़ते नहीं है। मगर डीएम साहब हकीकत जानकर खुद ही शर्मिंदे हो जाएंगे। आपके कार्यक्षेत्र में पड़ता है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,धनरूआ। बड़ा बाबू सरकारी खंजाने को बाप का माल समझता है। खुलेआम दाम लेकर काम करता है। यहां के प्रति स्वास्थ्यकर्मियों से गर्दनीबाग में स्थित सिविल सर्जन कार्यालय से आंवटन राशि लाने के एवज में 500 रू. मांगकर रहा है बड़ा बाबू। आप ही डीएम साहब निर्णय कर लें। सुशासन सरकार के शासनकाल में रिश्वतखोरी खत्म हो रही है कि बढ़ रही है। इसका विरोध करने पर खुलेआम धमकी देते हैं कि तेरा कार्य नहीं करेंगे। जिधर जाकर शिकायत करना है, आप जाकर कर सकते हैं किसी से डर नहीं है।


यह सर्वविदित है कि आजकल वेतन वितरण ऑन लाइन से किया जा रहा है। ऑन लाइन वेतन वितरण करने के लिये प्रति कर्मी 500 रू.लिया जा रहा है। जियो 4 जी उपलब्ध है, तो किस पैमाने से राशि की मांग जा रही है। यह सवाल उठता है कि सुशासन सरकार में सिस्टम फेल हो गयी है। यह कहां का न्यायसंगत है कि कर्मी ही आंवटन और ऑन लाइन करने के लिये राशि दें। आज पूजा समिति वाले दशहरा के पावन अवसर पर बतौर 250 रू. चंदा देने को कहने लगे। तब स्वास्थ्यकर्मी कहने लगी कि माह से वेतन नहीं मिल रहा है तो कहां से ढाई सौ रू.दें। चंदा काटने वाले कहने लगे कि मंहगाई है प्रत्येक साल 20 हजार रू.की बढ़ोतरी हो जा रही है। आप चंदा देंगे तब न पूजा कर पाएंगे। बातों बात से नंगाकर 100 रु.ग्रहण किया। आखिर नियमित वेतन भुगतान न होने से डीएम साहब कब और कहां -कहां राज्यकर्मी नंगा होते रहेंगे? एनडीए शासनकाल में उम्मीद बंधी थी कि नियमित वेतन मिलने लगेगा। मगर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के कार्यकाल में भी अमंगलकारी साबित हो रहे हैं।

बिहार : ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ का बुक फार्मेट अब बिक्री के लिए उपलब्‍ध

$
0
0
  • ऑफर: यादव, राजपूत, भूमिहार, ब्राह्मण व कायस्‍थों के लिए 99 रुपये की छूट
  • कीमत – मात्र 1100 रुपये (एक हजार एक सौ रुपये मात्र)

bny-news-book-availableपटना (बीवाईएन)। मासिक पत्रिका ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ की अब तक प्रकाशित सभी 23 अंकों को पुस्‍तकाकार (बुक फार्मेट) रूप दे दिया गया है। ‘सोशियो-पोलिटिकल एन्‍साइक्‍लोपीडिया ऑफ बिहार’ के नाम से प्रकाशित इस पुस्‍तक की कीमत सिर्फ ग्‍यारह सौ (1100) रुपये हैं, जिसे नकद या चेक से भुगतान कर खरीदा जा सकता है। पुस्‍तक के संपादक वीरेंद्र यादव ने बताया कि बिहार की राजनीति और समाज पर इससे बढि़या कोई पुस्‍तक बाजार में उपलब्‍ध नहीं है। पुस्‍तक में संकलित संदर्भ, सूचनाएं औ आंकड़े पूरी तरह विश्‍वसनीय और तथ्‍यों पर आधारित हैं। इसमें प्रकाशित समाचारों का सामाजिक और राजनीतिक विश्‍लेषण किया गया है। यह पुस्‍तक सांसद, विधायक और अन्‍य जनप्रतिनिधियों के लिए उपयोगी है। इसके अलावा राजनीतिक और सामाजिक रूप से सक्रिय कार्यकर्ताओं के लिए भी शोधपरक संकलन है। ‘वीरेंद्र यादव न्‍यूज’ राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारे में पढ़ी जाने वाली सबसे महत्‍वपूर्ण पत्रिका है। इसकी पहुंच मुख्‍यमंत्री आवास से लेकर मुख्‍य सचिव के कार्यालय तक है। सचिवालय के सभी विभाग प्रमुख, सभी पार्टियों के कार्यालय और प्रमुख नेताओं तक यह पत्रिका पहुंचती है। इसकी  राजनीतिक और सामाजिक उपयोगिता को देखते हुए इसे पुस्‍तक के रूप में प्रकाशित किया गया है। संपादक ने दावा किया है कि यह यह पुस्‍तक बाजार में उपलब्‍ध बिहार की राजनीति पर आधारित किसी भी पुस्‍तक से ज्‍यादा अपडेट, महत्वपूर्ण और पठनीय पुस्‍तक है। 

संपर्क : 9431094428,  kumarbypatna@gmail.com

केवल सरकारी आयोजन से पूरा नहीं होगा स्वच्छता अभियान : अमित शाह

$
0
0
only-government-will-not-done-swachhtata-abhiyan-anit-shah
रांची 17 सितंबर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाने की अपील करते हुये आज कि केवल सरकारी आयोजन के भरोसे यह अभियान पूरा नहीं हो पाएगा। श्री शाह ने यहां अरगोड़ा मैदान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय शताब्दी उद्यान तथा तालाब की जीर्णोद्धार योजना का शिलान्यास करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानना है कि बिना जन आंदोलन बनाएं केवल सरकारी आयोजन से स्वच्छता अभियान का लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने स्वच्छता को जन आंदोलन बना दिया है और अब इसका असर भी दिखने लगा है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक के पाठ्यक्रम में स्वच्छता का संस्कार पाठ्यपुस्तक की शुरुआत की है, जो बहुत ही अच्छी पहल है। उन्होंने कहा कि इससे बचपन से ही बच्चों के मन में स्वच्छता के प्रति जागरुकता आएगी। उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का स्वप्न पूरा करने का प्रण लिया है और इसी कड़ी में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई है।


श्री शाह ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी का जन्मदिन है, जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा को समर्पित किया है। उनके जन्मदिन को देशवासी सेवा दिवस के रूप में मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के कार्यकाल के दौरान गरीबों के उत्थान के लिए काफी तेजी से काम हो रहा है। इस अवसर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि स्वच्छता के मिशन में झारखंड सरकार बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। स्वच्छता से ना केवल बीमारियां दूर रहती हैं बल्कि लोगों का जीवन स्तर भी ऊपर उठता है। उन्होंने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया के क्षेत्र में तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा और वहां कोई मॉल नहीं बनेगा। नए उद्यान से आसपास के लोगों को अच्छी आबोहवा मिलेगी और बच्चों को खेलने का स्थान भी प्राप्त होगा। श्री दास ने कहा कि एक ओर जहां संसार के शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा होती है वहीं नए भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिन भी है। उन्होंने कहा कि पूरा झारखंड उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता है ताकि वह इसी प्रकार आगे भी देश की सेवा कर सकें। इससे पूर्व श्री शाह और मुख्यमंत्री श्री दास ने सफाई अभियान के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और झाड़ू लगाई। इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जयंत सिन्हा, नगर विकास मंत्री सी. पी. सिंह, शिक्षा मंत्री नीरा यादव, महापौर श्रीमती आशा लकड़ा समेत बड़ी संख्या में सांसद, विधायक एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। 

सांसद तस्लीमुद्दीन का निधन, नीतीश और लालू ने जताया शोक

$
0
0
rjd-mp-taslimuddin-passes-away
पटना 17 सितंबर, बिहार के अररिया से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद एवं पूर्व गृह राज्यमंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के आज हुये असामयिक निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने गहरी शोक संवेदना प्रकट की है। श्री कुमार ने यहां अपने शोक संदेश में कहा कि श्री तस्लीमुद्दीन एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। राजद अध्यक्ष श्री यादव ने सांसद के असामयिक निधन को व्यक्तिगत क्षति बताया और कहा कि राज्य ने एक कद्दावर नेता और सीमांचल ने अपना मजबूत रहनुमा खो दिया है। वह सदैव उपेक्षितों की आवाज बने रहे और सच के लिए संघर्ष करते रहे। उनके योगदान को पार्टी कभी नहीं भूल सकेगा।



इस बीच केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने सांसद तस्लीमुद्दीन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि वह बिहार में सीमांचल की राजनीति में एक अलग पहचान रखने वाले महान शख्सियत थे। उनके निधन से बिहार की राजनीति को अपूरणीय क्षति हुई है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के वरिष्ठ नेता रघुनाथ झा, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के विधायक श्याम रजक समेत कई अन्य नेताओं ने सांसद मो. तस्लीमुद्दीन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुये इसे अपूरणीय क्षति बताया है। उल्लेखनीय है कि सांसद तस्लीमुद्दीन पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती थे, जहां आज तड़के उनका निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। उनके परिवार में तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं। 04 जनवरी 1943 को अररिया जिले के सिसौना गांव में जन्मे श्री तस्लीमुद्दीन वर्ष 1969 से 1996 के बीच सात बार विधायक चुने गये। वहीं, वर्ष 1989 में वह जनता दल की टिकट पर पूर्णिया से पहली बार सांसद बने और उसके बाद वह 1998, 2004 और 2014 में पुन: सांसद चुने गये। केंद्र की देवेगौड़ा सरकार में वह गृह राज्य मंत्री बनाये गये। इसके बाद वर्ष 2004 में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में उन्हें कृषि राज्यमंत्री तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री भी बनाया गया। हालांकि वर्ष 2009 में वह लोकसभा चुनाव हार गये लेकिन वर्ष 2014 में मोदी लहर के बावजूद वह राजद की टिकट पर चुनाव जीत गये। 

राजकीय सम्मान के साथ होगा सांसद तस्लीमुद्दीन का अंतिम संस्कार : नीतीश

$
0
0
taslimuddin-cremation-with-gorning-way-nitish
पटना 17 सितंबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अररिया से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सांसद एवं पूर्व गृह राज्यमंत्री मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के आज हुये असामयिक निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुये कहा कि सांसद का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। श्री कुमार ने मो. तस्लीमुद्दीन के पुत्र एवं अररिया में जोकीहाट से जनता दल यूनाईटेड (जदयू) विधायक सरफराज आलम से दूरभाष से बातकर उन्हें सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सांसद का पार्थिव शरीर चेन्नई से पटना लाएगी और राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि श्री तस्लीमुद्दीन एक प्रख्यात राजनेता एवं प्रसिद्ध समाजसेवी थे। उनके निधन से न केवल सामाजिक बल्कि राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुयी है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों, अनुयायियों एवं प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। 

बिहार में शीघ्र लागू होगी श्रम नीति : सुशील कुमार मोदी

$
0
0
labour-law-in-bihar-susil-modi
पटना 17 सितंबर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि राज्य में शीघ्र ही श्रम नीति लागू की जाएगी। श्री मोदी ने यहां आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिहार में शीघ्र ही श्रम नीति लागू की जायेगी। उन्होंने कहा कि श्रम करने वालों को सम्मान दिए बिना कोई भी समाज और देश आगे नहीं बढ़ सकता है। यह गलत सोच है कि दिमाग से काम करने वाले ज्यादा महत्वपूर्ण काम और हाथ से काम करने वाले अपेक्षाकृत कम महत्व के काम करते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका और यूरोप के देश विकसित इसलिए हो पाए क्योंकि उन्होंने मानव श्रम को सम्मान दिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही बिहार की भी अपनी एक श्रम नीति होगी। इस दिशा में चर्चाएं अंतिम चरण में हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भी इच्छा है कि बिहार श्रम नीति को शीघ्र लागू कर दिया जाए। 


श्री मोदी ने 01 मई को मजदूर दिवस मनाये जाने के औचित्य पर सवाल खड़े करते हुये कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि का निर्माण किया। विश्वकर्मा जयंती को ही मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि रूसी क्रांति दिवस 01 मई को मजूदर दिवस मनाने का कोई औचित्य नहीं है क्योंकि उससे सीधे हमारा कोई संबंध नहीं है जबकि भारतीय जनमानस में सृष्टिकर्ता विश्वकर्मा रचे-बसे हैं। उप मुख्यमंत्री ने बाल श्रम उन्मूलन पर जोर देते हुए कहा कि केवल कानून बना देने से किसी भी सामाजिक बुराई को खत्म नहीं किया जा सकता है। आज सबको संकल्प लेना चाहिए कि अपने घरों में घरेलू कार्यों के लिए किसी बच्चे को मजदूर के तौर पर नहीं रखेंगे। उन्होंने कहा कि घरेलू कामगारों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने पर सरकार विचार कर रही है। नौकरी देने-दिलाने के नाम पर ठगी करने वालों पर भी सरकार नकेल कसेगी। श्री मोदी ने कहा कि मजदूरों को कुशल बनाने की जरूरत है। कुशल और हुनरमंद मजदूर न केवल बेहतर नौकरी प्राप्त करने में सफल होते हैं बल्कि उनकी कमाई भी अधिक होती है। ‘कुशल युवा कार्यक्रम’ के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को सरकार ‘टैबलेट’ देने पर विचार कर रही है। सरकार यह तय करेगी कि प्रशिक्षित युवाओं को टैबलेट दिया जाए या उसके बदले राशि। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में जब वे श्रम संसाधन विभाग के मंत्री थे तो निजी क्षेत्र में आईटीआई खोलने की अनुमति दी। नतीजतन पहले जहां बिहार में मात्र 55 आईटीआई थी वहीं अब इनकी संख्या करीब एक हजार पर पहुंच गई है। निजी आईटीआई संचालकों को उन्होंने चेतावनी भी दी कि वे मानक गुणवत्ता का ख्याल रखें केवल सर्टिफिकेट नहीं बांटे वरना परेशानी में पड़ जायेंगे। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ने बाल श्रम उन्मूलन तथा किशोर श्रम निषेध एवं विनियमन के लिए राज्यकार्य योजना, 2017 तथा बाल श्रम निषेध के लिए सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन रणनीतिक दस्तावेज लोकार्पित किया। इसके अलावा उन्होंने बिहार भवन एवं अन्य निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत निबंधित एवं अहर्ता प्रापत श्रमिकों के बीच अनुदान एव निबंधन पत्र वितरित किया। कार्यक्रम में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, अपर सचिव के. सेंथिल कुमार, निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण पंकज कुमार पाल और श्रमायुक्त गोपाल मीणा भी उपस्थित थे। 

भगवान बिरसा मुंडा का, देश ऋणी: अमित शाह

$
0
0
birsa-nation-pride-amit-shah
उलिहातू (खूंटी) 17 सितम्बर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि भगवान बिरसा मुंडा का पूरा राष्ट्र ऋणी है जिन्होंने अपना जीवन अपनी संस्कृति और देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्ण बनाये रखने में लगा दिया और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। श्री शाह ने आज झारखंड के खूंटी जिला अंतर्गत अड़की प्रखंड स्थित धरती आबा बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि भगवान बिरसा ने 25 वर्ष की उम में ही ऐसे काम कर गये कि करोड़ो लोगों के प्रेरणा स्रोत बन गये। आजादी के इस उलगुलान को रोकने का काफी प्रयास हुआ लेकिन धरती आबा ने इससे विचलित हुए बगैर अपनी मातृभूमि को आजाद करने के आंदोलन को अनवरत जारी रखा। आज ऐसे वीर की जन्मभूमि में आकर उन्हें गर्व है। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में झारखंड की महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। यहां के वीरों ने भारत माता की चरणों में खुद को अर्पित किया था। आदिवासी भाइयों ने अपने हृदय के अंदर आजादी की लड़ाई को बरकरार रख भारत को गुलामी से मुक्त कराने में अहम योगदान दिया था। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश के तमाम स्वतंत्रता सेनानियों की जन्मभूमि को आजादी के 75 साल तक किसी ने विकसित करने की नहीं सोची। लेकिन, श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद स्वतंत्रता सेनानियों के गांव को विकसित करने की योजना बनाई जिसके तहत आज वीर शहीद बिरसा मुंडा के गांव को विकसित करने की योजना का शुभारंभ हुआ। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में शहीदों के 19 गांवों को विकसित किया जाएगा। यह उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जहां पक्के मकान शुद्ध पेयजल बिजली शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं का संपूर्ण विकास किया जाएगा।


श्री शाह ने कहा कि सरकार विकास के लिए होती है और झारखंड में श्री रघुवर दास के नेतृत्व में बनी सरकार राज्य के सुदूरवर्ती जंगल और पहाड़ों में रहने वालों तक विकास पहुंचा रही है और ऐसे इलाकों में रहने वालों को आजादी का फल 75 वर्ष के बाद मिल रहा है। उन्होने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन भी है। करोड़ों लोग इसे सेवा भाव से मना रहे हैं। इस पुनीत दिन मेरी छोटी सी सेवा के लिए भगवान बिरसा की जन्म भूमि से उपयुक्त जगह और कहीं नहीं हो सकता है। इस अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश और राज्य की एकता और अखंडता के लिये आदिवासी समाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आदिवासी समाज जागरूक हो रहें हैं, उनमें विकास की भूख जगी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आदिवासी समाज की बेहतरी का कार्य हो रहा है। वर्ष 2022 तक धरती आबा बिरसा मुंडा, तिलका मांझी और सिदो कान्हू जैसे तमाम वीर शहीदों के सपनों का भारत और झारखंड का निर्माण होगा। श्री दास ने कहा कि देश और राज्य स्वावलंबी बने इसके लिये सभी को अपनी भूमिका निभानी है। अब राज्य के शहीदों के 19 गांव को विकसित किया जायेगा। उलिहातू जैसे गांव में राजधानी जैसी सुविधा होगी। यह कार्य आजादी के बाद ही प्रारंभ हो जाना चाहिये था लेकिन ऐसा नहीं हो सका। प्रधानमंत्री ने इस ओर ध्यान दिया और इस योजना का शुभारंभ हुआ। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि खूंटी की लाह चुनने वाली मेहनती महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिये लाह बोर्ड का गठन किया गया है। ऐसी महिलाओं को मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड के जरिये लाह से निर्मित होने वाली वस्तुओं के निर्माण हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा और झारखंड के निर्मित वस्तु का निर्यात चार देश में किया जायेगा। श्री दास ने पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि उनके सार्थक प्रयास से उग्रवाद पर लगाम लगा है। क्षेत्र में अमन चैन लाने में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भगवान बिरसा मुंडा की जन्मस्थली पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर अमित शाह एवं शरघुवर दास ने श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ हीए शहीद ग्राम विकास योजना अंतर्गत आवास योजना का शुभारंभए बिरसा कॉम्प्लेक्स स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पणए बिरसा कॉम्पलेक्स में पौधरोपणए भगवान बिरसा मुंडा से सम्बंधित पुस्तक का विमोचन किया। 
कार्यक्रम में मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, डॉ. लुइस मरांडी, रामचन्द्र चंद्रवंशी, अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, विधायक खिजरी रामकुमार पाहन, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, उप विकास आयुक्त अमित खरे एवं अन्य उपस्थित थे। 

बिहार के मंत्री अपने विभाग का नाम भी सही ढंग से नहीं लिख सकते !

$
0
0
bjp-ministers-in-bihar
पटना (बीवाईएन)। मंत्रियों की शपथ का गलत पाठ, गलत उच्‍चारण से लेकर कई चीजें विवाद और योग्‍यता के विषय बन जाते हैं। इन गलतियों को ‘अयोग्‍यता का प्रमाण’ नहीं माना जा सकता है। लेकिन इन ग‍लतियों की अनदेखी भी नहीं की जा सकती है। लोक स्‍वास्‍थ्‍य अभियंत्रण मंत्री (पीएचईडी) विनोद नारायण झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्‍म दिन पर अपना एक संदेश अपने फेसबुक टाइमलाइन पर पोस्‍ट किया है। इस पोस्‍ट में उन्होंने सेवा दिवस के संदेश के साथ अपने विभाग का नाम भी लिखा है- लोक सवास्‍थ्‍य अभियंतत्रण विभाग। इसमें बीच के दोनों शब्‍द गलत हैं। यह गलती किस स्‍तर पर हुई है, यह वही बता सकते हैं। लेकिन इतना तय है कि उनके टाइमलाइन पर कोई सामग्री है तो जिम्‍मेवारी उनकी ही बनती है। इस गलती को तकनीकी भूल भी माना जा सकता है या किसी कर्मचारी की नासमझी या लापरवाही भी। दरअसल यह समस्‍या अकेले विनोद नारायण झा की नहीं है। आज अधिकतर मंत्रियों के फेसबुक एकाउंट या पेज उनके ड्राइवर, बॉडीगार्ड या परिजन हैंडल कर रहे हैं। ऐसे लोगों से बहुत शुद्धता की उम्‍मीद नहीं की जा सकती है। लेकिन जिनका पेज है, उन्हें तो अपने एकाउंट के प्रति सतर्क रहना चाहिए। इस मामले में उपमुख्‍यमंत्री सुशील मोदी किसी भी मंत्री के लिए रोल मॉडल बन सकते हैं। उन्‍होंने सोशल मीडिया टीम बना रखी है। खुद भी पेज की मॉनिटरिंग करते हैं। इसके लिए वे कभी पार्टी कार्यकर्ता या विभाग के भरोसे नहीं रहे। एक तो बिहार के अधिकतर मंत्रियों की सोशल मीडिया एक्टिविटी काफी निराशाजनक है। जिनका चल रहा है, उनमें से कई के ड्राइवर, बॉडीगार्ड या परिजन फेसबुक चला रहे हैं। वैसे में विनोद नारायण झा की तरह गलतियां होंगी ही। ऐसी गलतियों से सरकार को भी सीख लेनी चाहिए और मंत्रालय के स्‍तर पर सोशल मीडिया टीम गठित की जानी चाहिए।

पाकिस्तानी गोलीबारी में महिला की मौत, पांच घायल

$
0
0
woman-killed-5-civilians-injured-in-pak-firing-on-ib-in-jammu
जम्मू, 17 सितंबर, पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू के अरनिया सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और पांच नागरिक घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पाकिस्तानी रेंजरों ने कल रात भर अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीएसएफ की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। इस गोलीबारी में रत्नो देवी नामक एक महिला की मौत हो गयी और 12 वर्षीय बालक समेत पांच नागरिक घायल हो गये। पाकिस्तान ने मोर्टारों और छोटे हथियारों से गांवों में गोलीबारी की। इस गोलीबारी में घायल लोगों की पहचान माया देवी (65), रजनी कुमारी (35) और शुभम कुमार (12) के रूप में की गई है। घायल लोगों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से अरनिया सेक्टर में बीएसएफ की छह से आठ अग्रिम चौकियों पर कल रात भर रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही जो आज सुबह बंद हुई। बीएसएफ के जवानों ने भी माकूल जवाब दिया।

सिंधू ने रचा इतिहास, जीता कोरिया ओपन का खिताब

$
0
0
sindhu-history-win-korea-open-titles
सोल, 17 सितंबर, भारत की शीर्ष स्टार पीवी सिंधू ने आठवीं सीड जापान की नोजोमी ओकुहारा से विश्व चैंपियनशिप के फाइनल की हार का बदला चुकाते हुए रविवार को कोरिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। ओलंपिक और विश्व चैपियनशिप की रजत पदक विजेता सिंधू ने विश्व चैंपियन ओकुहारा को एक घंटे 24 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण फाइनल में 22-20, 11-21, 21-18 से हराकर महिला एकल का खिताब जीत लिया। सिंधू इसके साथ ही कोरिया में खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गयीं। सिंधू को गत अगस्त में विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में ओकुहारा से तीन गेमों के संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन यहां उन्होंने जीत हासिल कर उस हार का बदला चुका लिया और स्वर्ण पदक भी अपने नाम किया। विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर की सिंधू ने इस जीत के साथ नौंवें नंबर की ओकुहारा के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 4-4 से बराबर कर लिया है। सिंधू का यह तीसरा सुपर सीरीज खिताब है। इससे पहले उन्होंने इस साल स्पेन की कैरोलिना मारिन को मात देकर इंडिया ओपन का खिताब जीता था जबकि पिछले साल सिंधू ने चाइना ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब भी जीता था। राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने सिंधू की जीत पर ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा,“क्या जबरदस्त मैच था। दोनों खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता दिखायी। यह विश्व चैंपियनशिप के फाइनल जैसा ही कांटे का मुकाबला था। मुझे बेहद ख़ुशी है कि सिंधू ने इस बार खिताब अपने नाम किया।”

सरदार सरोवर बांध से चुनावी राजनीति कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

$
0
0
modi-is-doing-election-politics-with-sardar-sarovar-dam-congress
नयी दिल्ली, 17 सितम्बर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में सरदार सरोबर बांध का उद्घाटन कर विधानसभा चुनाव में फायदा लेने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय जनता पार्टी तथा मोदी सरकार गुजरात में किसान के खेत में पानी पहुंचाने में असफल रही है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1961 में इस बांध की नींव रखी थी। वर्ष 1987 तक इसके निर्माण को लेकर पर्यावरण संबंधी तथा अन्य कई बाधाएं आती रही लेकिन इसी दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने सभी बाधाओं को खत्म कर बांध के निर्माण का रास्ता प्रशस्त किया था। कांग्र्रेस सरकारों ने बांध के निर्माण को अपनी प्राथमिकता में रखा और निर्माण कार्यों में आने वाली सभी बाधाओं को दूर किया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी “गुजरात मॉडल’ का प्रचार करती है लेकिन सच्चाई यह है कि राज्य में 22 साल उसकी सरकार रही लेकिन किसान के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए नहरों का निर्माण नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा शासन के 22 साल के दौरान गुजरात में 20 प्रतिशत नहरों का नेटवर्क भी तैयार नहीं हुआ। अब सरदार सरोवर बांध की झील में पर्याप्त पानी तो है लेकिन इस पानी को नहरों के नेटवर्क के अभाव में किसान के खेत तक नहीं पहुंचाया जा सकता।

सेल ने की सरदार परियोजना में 80 प्रतिशत स्टील की आपूर्ति

$
0
0
supplied-80-steel-required-for-sardar-sarovar-project-sail
नई दिल्ली, 17 सितंबर,, सार्वजनिक क्षेत्र की स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने सरदार सरोवर परियोजना के निर्माण में 80 फीसदी इस्पात की आपूर्ति की है। सेल के सूत्रों ने बताया कि परियोजना के लिए कंपनी ने करीब 85 हजार टन स्टील (टीएमटी) की आपूर्ति की है। कंपनी देश में तेजी से बढ़ते बुनियादी ढांचे के विकास में योगदान दे रही है। भारत सरकार कई प्रतिष्ठित परियोजनाओं के लिए भी सेल ही इस्पात की आपूर्ति कर रहा है। सरदार सरोवर बांध परियोजना नर्मदा नदी और सरदार सरोवर बांध को जोड़ती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस बांध को राष्ट्र को समर्पित किया। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1961 में सरदार सरोवार बांध की आधारशिला रखी थी। इस बांध से भारत के चार राज्यों गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान को लाभ होगा और वहां सिंचाई और बिजली आपूर्ति में मदद करेगा।

शरद गुट ने नीतीश को जदयू अध्यक्ष पद से हटाया

$
0
0
sharad-faction-removed-nitish-as-jdu-chairman
नयी दिल्ली, 17 सितंबर, जनता दल (यूनाइटेड) के शरद यादव गुट ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाकर गुजरात के वरिष्ठ पार्टी नेता छोटू भाई वसावा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। नीतीश गुट द्वारा पार्टी से निकाले गये नेता अरुण श्रीवास्‍तव ने यहां बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की यहां बैठक बुलाई गयी। बैठक में पार्टी के 19 प्रदेश अध्‍यक्षों और कार्यकारिणी के अन्‍य सदस्‍यों ने हिस्‍सा लिया। उन्होेंने बताया कि बैठक में श्री नीतीश कुमार द्वारा लिए गए सभी फैसलों को अवैध घोषित किया गया। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जदयू के शरद यादव गुट ने श्री कुमार को पार्टी के अध्‍यक्ष पद से हटाकर गुजरात के पार्टी विधायक श्री वसावा को कार्यकारी अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया है। उन्‍होंने बताया कि यह गुट पार्टी के चुनाव चिह्न के मुद्दे पर कल निर्वाचन आयोग से मुलाकात करेगा और संबंधित दस्‍तावेज जमा करने के लिए कुछ समय मांगेगा। उन्होेंने बताया कि पार्टी ने एक अनुशासन समिति बनाई है जो श्री कुमार और अन्‍य पर कार्रवाई करेगी। जदयू के शरद गुट ने की पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी जिसमें भविष्य की रणनीति पर भी विचार किया गया।


मोदी ने एयर मार्शल अर्जन सिंह को दी श्रद्धांजलि

$
0
0
modi-gives-tribute-to-air-marshal-arjan-singh
नयी दिल्ली 17 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एयर मार्शल अर्जन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री मोदी ने ट्वीट किया,“ एयर मार्शल अर्जन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति समवेदना व्यक्त की।” इससे पहले राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और रक्षा मंत्री निर्मला सीता रमण ने दिवंगत एयर मार्शल को श्रद्धांजलि दी। शहरी विकास राज्य मंत्री हरदेव सिंह पुरी, सेना के तीनों सेवाओं के प्रमुख एयर मार्शल बीरेन्द्र सिंह धनोआ, नौ सेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी दिवंगत मार्शल के आवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। एयर मार्शल अर्जन सिंह का पार्थिव शरीर उनके आवास सात ए, कौटिल्य मार्ग, नयी दिल्ली पर रखा गया है ताकि लोग उनके अंतिम दर्शन कर सकें। रक्षा मंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि मार्शल के पार्थिव शरीर को उनके अावास से कल सुबह सवा आठ बजे अंत्येष्टि स्थल की ओर ले जाया जायेगा। मार्शल का अंतिम संस्कार कल सुबह साढ़े नौ बजे बरार स्क्वायर, नारायणा में किया जायेगा। गौरतलब है कि एयर मार्शल अर्जन सिंह का कल रात यहां आर आर अस्पताल में निधन हो गया था।

कोविंद, राजनाथ, राहुल ने दी मोदी को जन्म दिन की बधाई

$
0
0
kovind-rajnath-rahul-congratulate-modi-on-birthday
नयी दिल्ली, 17 सितम्बर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 67वें जन्मदिन पर आज शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा “मैं श्री मोदी की दीर्घायु तथा लम्बे समय तक देश की सेवा करने की कामना करता हूं।” गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट करके कहा “श्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व तथा दृढ़ता से देश का हित हो रहा है। मैं उनकी दीर्घायु तथा स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।” श्री जेटली ने कहा “जन्मदिन पर श्री मोदी को हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ तथा दीर्घायु रहने तथा देश को लम्बे समय तक नेतृत्व देते रहने की शुभकामना।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई।” भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने कहा “ प्रधान सेवक का जन्मदिन मनाने का सेवा सबसे अच्छा तरीका है। प्रधानमंत्री को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभ कामनाएं।” श्री मोदी का जन्मदिन आज देशभर में ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत के लिए ‘स्वच्छता ही सेवा’ का संदेश दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने मां हीराबा का आशीर्वाद लेकर की जन्मदिन की शुरूआत

$
0
0
modi-starts-his-birthday-with-blessings-of-mother
गांधीनगर, 17 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने 68वें जन्मदिन की शुरूआत अपनी वयोवृद्ध माता हीराबा का अाशीर्वाद लेकर की। दो दिवसीय दौरे पर कल रात ही गुजरात आये श्री मोदी यहां राजभवन से अहले सुबह पास ही रायसण स्थित अपने छोटे भाई पंकज मोदी के घर पहुंचे जहां उनकी 98 वर्षीय मां हीराबा रहती हैं। उन्होंने अपने मां के चरण स्पर्श किये और उन्हें गले लगा लिया। वह लगभग 15 मिनट तक मां के साथ रहे। मां ने अपने हाथ से उनका मुंह मीठा किया। श्री मोदी बाद में यहां से हेलीकाप्टर से मध्य गुजरात के केवडिया के लिए रवाना हो गये पर खराब मौसम के कारण इसे पास के डभोई में उतारना पडा। उन्होंने नर्मदा पर बने सरदार सरोवर बांध का लोकार्पण किया। वह आज गुजरात में कई अन्य कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे। सत्तारूढ भाजपा उनके जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मना रही है। 17 सितंबर 1950 को उत्तर गुजरात के वडनगर में श्री मोदी का जन्म हुआ था। वह आम तौर पर अपने हर जन्मदिन की शुरूआत इसी अंदाज में मां के आशीर्वाद से करते हैं।

मधुबनी : बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घर मे आग लगी, दो की हालत गम्भीर

$
0
0
sort-circuit-fire-jaynagar-madhubani
जयनगर/मधुबनी (सुरेश कुमार गुप्ता) प्रखंड मुख्यालय जयनगर के जयनगर ग्राम बस्ती के वार्ड नम्बर तेरह मे उस समय अफरा तफरी की भयंकर महौल उत्पन्न हो गयी जब गैस सिलेंडर फटने की आवाज़ हुयी, मिली जानकारी अनुसार जयनगर ग्राम बस्ती के वार्ड नम्बर तेरह निवासी बिधानँद झा के घर मे बिजली के शार्ट सर्किट के कारण घर मे आग लगी ,ग्रामीणों की माने तो यह घटना 17/9/17 की संध्या नौ बजकर दस मिनट के लगभग   आग लगी ,,ग्रामीणों के द्वारा अग्नि शामक दस्ता दल को फोन किया गया और अग्नि शामक दस्ता दल नौ बजकर बतीस मिनट पर घटना स्ठल पर पहुँची ,,बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के आधे घंटे बाद गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुयी जिनमे तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हुयी ,जिसमे दो की हालत गम्भीर को देखते हुये जयनगर अनुमंडल अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद पटना अपोलो हॉस्पिटल मे ईलाज्र्त हेतु रेफर किया गया ,रेफर होने वालो मे रूपेश कुमार झा उम्र तीस वर्ष और पवन यादव उम्र पैतीस वर्ष लगभग शामिल है एवम पीताम्बर झा उर्फ पीत्तु झा उम्र चालीस वर्ष लगभग की ईलाज जयनगर अस्पताल मे चल रहा है तथा बचाने के कर्म मे गिर जाने के कारण आग की तपिश अपने आगोश मे ली ,,सबसे महत्वपूर्ण आग को बुझाने मे दर्जनों लोग घायल हुये जो विभिन्न जगहो पर अपना ईलाज करवा रहे है ,,,,घटना की जानकारी मिलते ही जयनगर अनुमंडल पदाधिकरी राघवेंद्र सिंघ ,,अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सुमित कुमार ,,जयनगर थाना से थानाध्यक्ष ,पैंथर ग्रुप से अमित कुमार ,चौकीदार कैलाश सिंघ सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल  पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली ,,,जयनगर के DYFI  के राज्य सचिव शशि भूषन ,,पूर्व मुखिया दिलीप झा ,प्रखंड प्रमुख सचिन सिंघ ,,लछ्मीकान्त झा ,,सुभाष यादव ,सचिन कसेरा ,,सोनू गुप्ता ,,सोनू पासवान सहित दर्जनों लोग शामिल थे  ।जयनगर अनुमंडल चिकित्सक पदाधिकरी डाक्टर शैलेश विश्वकर्मा ,चिकित्सक रोनी ,चिकित्सक तनवीर आलम ,ए एन एम राधा देवी सहित अन्य कर्मचारी गन ईलाज करने मे लगे थे ,,चिकित्सक प्रभारी एस के विश्वकर्मा ने बतलाया की 60% से ऊपर जला हुआ है और बेहतर ईलाज के लिये अपोलो वर्ण हॉस्पिटल पटना रेफर किया गया है ,,,अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी सुमित कुमार ने बतलाया की जैसे ही मालूम हुयी दल बल के साथ पहुँच कर ईलाज के लिये हॉस्पिटल भेजा और उक्त घटना स्थ्ल पर चौकीदार की तैनाती कर दी गयी है ,,जयनगर अनुमंडल पदाधिकरी से इस सम्बन्ध मे वात चीत नही हो सकी समाचार भेजने तक ,,,इस घटना से गाँव वालो सहित शहर वासी भी शोकाकुल है तथा ऊपर वाला से प्राथना कर रहे है की सभी कूछ ठीक हो ।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया देश के तीसरे सबसे ऊंचे बांध का लोकार्पण

$
0
0
pm-inaugrate-sardar-sarovar-dam
केवडिया (गुजरात), 17 सितंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के तीसरे सबसे ऊंचे कंक्रीट निर्मित बांध, उनके गृह प्रदेश गुजरात के नर्मदा जिले में नर्मदा नदी पर यहां बने सरदार सरोवर बांध का आज अपने जन्मदिन पर लोकार्पण किया। श्री मोदी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यहां बांध और नर्मदा के जल की पूजा कर इसका लोकार्पण किया। इस अवसर पर केंद्रीय जल संसाधन मंत्री नीतिन गडकरी और गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी तथा अन्य मंत्री उपस्थित थे। पूर्व की व्यस्तता के कारण इस योजना के भागीदार राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और राजस्थान के मुख्यमंत्री नहीं आ सके। 5 अप्रैल 1961 में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इस योजना का शिलान्यास किया था। पर्यावरणीय मंजूरी सबंधी मुद्दों के चलते इसका काम 1987 में शुरू हुआ पर नर्मदा बचाओ आंदोलन और अदालती आदेश के चलते 1994 से रोक दिया गया निर्माण काम बाद में सुप्रीम कोर्ट के ही आदेश पर 2000 में शुरू किया गया था। इसकी ऊंचाई को बढाने को लेकर तत्कालीन मुख्यमंत्री के तौर पर श्री मोदी ने अनशन भी किया था। सिंचाई, पेयजल और जल विद्युत उत्पादन की इस परियोजना से गुजरात के अलावा महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान भी जुडे हैं। कुल लगभग 163 मी की ऊंचाई वाला यह बांध हिमाचल के भाखरा (226 मी) तथा उत्तर प्रदेश के लखवार (196 मी) के बाद तीसरे नंबर का सबसे ऊंचा डैम है। यह कंक्रीट के आयतन के हिसाब से अमेरिका के ग्रांड कूले डैम के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बडा डैम है। इससे गुजरात के 9663 गांवों को पीने का पानी मिलेगा। गत जून में बांध के 30 गेट बंद करने की इजाजत मिलने से इसकी जलग्रहण क्षमता पौने चार गुना बढ गयी। इसकी ओवर फ्लो क्षमता बढ कर 138.68 मीटर हो गयी जो पहले मात्र 121.92 मी थी। संग्रहण क्षमता भी 4.73 मिलियन एकड फीट हो गयी जबकि यह पहले मात्र 1.27 मिलियन एकड फीट ही थी। इस साल गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए इस बांध और नर्मदा परियोजना का एक प्रमुख मुद्दा बना रही सत्तारूढ भाजपा ने इस योजना में रूकावट डालते रहने का और दुष्प्रचार का कांग्रेस पर आरोप लगाया है जबकि कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि अब तक इसकी पाइपलाइन का काम ही पूरा नहीं होने से किसानों को इसका लाभ नहीं होगा।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images