Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

कमल हासन को राजनीति में कदम रखना चाहिए : केजरीवाल

$
0
0
kamal-hasan-should-join-politics-kejriwal
चेन्नई, 21 सितम्बर, जाने-माने अभिनेता कमल हासन के राजनीतिक पार्टी बनाने की अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां उनसे मुलाकात की और कहा कि उन्हें (श्री हासन) राजनीति में कदम रखना चाहिए। श्री केजरीवाल ने कमल हासन से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। कमल हासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ लगभग एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि श्री केजरीवाल ने सलाह दी है कि उन्हें राजनीति में रखना चाहिए। कमल हासन ने कहा,“ आप लोग अनुमान लगा सकते हैं कि हमने क्या बातचीत की होगी। हमारा उद्देश्य एक समान है। जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं वे सभी मेरे संबंधी हैं। श्री केजरीवाल भी भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता के खिलाफ हैं। यही कारण है कि हमने देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।” श्री केजरीवाल ने कहा कि कमल हासन में अपनी बात को दृढ़ता से रखने का साहस है जो वर्तमान में भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता के माहौल में बहुत महत्वपूर्ण है।


नारायण राणे का कांग्रेस से इस्तीफा

$
0
0
narayan-rane-resigns-from-congress
मुंबई, 21 सितंबर, कांग्रेस से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने आज महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्यता और कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में नौ वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री का पद नहीं दिया और इस दौरान कई बार उनका अपमान भी किया गया। सिंधुदुर्ग के कुडाल में एक जनसभा में श्री राणे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने मुख्यमंत्री बनाने का भरोसा दिया था लेकिन श्री विलासराव देश मुख के निधन के बाद मुझे कभी भी मुख्यमंत्री बनाये जाने पर विचार नहीं किया गया। श्री राणे ने कहा कि श्री अहमद पटेल के अलावा श्री दिग्विजय सिंह, मार्ग्रेट अल्वा ने भी मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चार बार वह मुख्यमंत्री पद के करीब पहुंचे थे लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बनाये गये। श्री राणे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने उन्हें विधान परिषद् सदस्य नहीं बनाने के लिए काफी जोर लगाया था लेकिन श्री राहुल गांधी के कारण उन्हें विधान परिषद् का सदस्य बनाया गया। 

त्राल में मंत्री के काफिले पर ग्रेनेड हमला,तीन की मौत

$
0
0
grenade-attack-assault-on-minister-s-convoy-in-tral-three-killed
श्रीनगर,21 सितंबर, जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल में आतंकवादियों ने आज राज्य के लोक निर्माण मंत्री नईम अख्तर के काफिले पर ग्रेनेड से हमला कर दिया जिसमें श्री अख्तर बाल-बाल बच गए जबकि इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 से अधिक अन्य घायल हो गए, इस हमले में मारे गए लोगों की पहचान इस्लामिक यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एण्ड टेक्नॉलाजी की एम ए की छात्रा किशोरी पिंकी कौर, गुलाम नबी और मोहम्मद इकबाल खान के रूप में की गई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलवामा जिले के त्राल में कुछ अज्ञात आतंकवादियों ने श्री अख्तर के काफिले को निशाना बनाकर ग्रेनेड(हथगोला) से हमला कर दिया। ग्रेनेड का निशाना चूक जाने से वह भीड़भाड़ वाले इलाके में जा गिरा। ग्रेनेड के विस्फोट होने से एक पुलिसकर्मी समेत 17 से अधिक लोग घायल हो गए। श्री अख्तर राज्य में भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के गठबंधन वाली सरकार के प्रवक्ता हैं। श्री अख्तर इस हमले में बाल-बाल बच गए। ग्रेनेड विस्फोट के बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी भी की। स्थानीय लोगों ने यूनीवार्ता को फोन पर बताया कि इस हमले में कुछ पुलिसकर्मियों समेत 25 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस ग्रेनेड हमले में घायल लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने एक वृद्ध व्यक्ति और एक महिला को मृत घोषित कर दिया। इस हमले में घायल अन्य लोगों का इलाज कराया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले की निंदा करते हुए श्री अख्तर के सुरक्षित बच निकलने पर संतुष्टि जाहिर की है। राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एस पी वैद्य ने त्राल में बस स्टैंड के पास श्री अख्तर के काफिले पर ग्रेनेड हमले की पुष्टि करते हुए इसे आतंकवादी हमला करार दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर के प्रभारी राम माधव ने भी इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक प्रवक्ता ने यूनीवार्ता को बताया कि इस हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर व्यापक पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

राेहिंग्या देश में शरणार्थी नहीं बल्कि अवैध प्रवासी हैं: राजनाथ

$
0
0
rohingyas-are-illegal-immigrants-no-violation-of-int-l-law-in-deporting-them-rajnath
नयी दिल्ली 21 सितंबर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि भारत में म्यांमार से आए रोहिंग्या शरणार्थी नहीं है बल्कि अवैध रुप देश में रह रहे हैं। श्री सिंह ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि रोहिंग्या भारत में अवैध रूप से रह रहे हैं और उन्होंने शरण के लिए अावेदन नहीं किया है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि जबकि म्यांमार उन्हें वापस लेने का तैयार हैं और भारत में कुछ लोग उन्हें वापस भेजने का विरोध कर रहे हैं। उन्होेंने कहा, “म्यांमार से भारत में घुस आए रोहिंग्या लोग शरणार्थी नहीं है, इस सच्चाई को समझना चाहिए।” वापस नहीं भेजने का नियम उन लोगों पर लागू होता है जिन्होंने भारत में शरण ली हो। किसी भी रोहिंग्या ने अभी तक भारत में शरण के लिए आवेदन नहीं किया है। केंद्रीय मंत्री कहा कि मानवाधिकार का हवाला देकर अवैध प्रवासियों को शरणार्थी बताने की गलती नहीं करनी चाहिए। उन्हाेंने कहा कि रोहिंग्या को वापस भेजकर भारत किसी अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं कर रहा है। भारत ने संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी समझौता 1951 पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं। इससे पहले केंद्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय मेें कहा था कि देश में अवैध रुप से रह रहे रोहिंग्या लोगों के अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट तथा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंध हैं आैर इनसे राष्ट्र की सुरक्षा को खतरा है।

विराट पारी और कुलदीप की हैट्रिक ने किया कंगारुओं का शिकार

$
0
0
virat-kohli-and-kuldeep-s-hat-trick-did-hunt-for-kangaroos
कोलकाता, 21 सितंबर, कप्तान विराट कोहली (92) की बेहतरीन पारी के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की हैट्रिक से भारत ने विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को गुरूवार को यहां ईडन गार्डन में दूसरे वनडे में 50 रन से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने विराट की कप्तानी पारी से 50 ओवर में 252 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को 43.1 ओवर में 202 रन पर निपटा दिया। भारत ने इस तरह अपनी लगातार 11 वीं जीत हासिल कर ली। कुलदीप ने 33वें ओवर में दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड, तीसरी गेंद पर एश्टन एगर और चौथी गेंद पर पैट कमिंस को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की और भारत की जीत का रास्ता साफ कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के दोनों ओपनरों हिलटन कार्टराइट और डेविड वार्नर को पहले पांच ओवरों में आउट करने के झटकों से उबर नहीं सकी। रही सही कसर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के दो और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की हैट्रिक ने पूरी कर दी। आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट कर भारत के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा दूर कर दिया। स्मिथ ने 76 गेंदों पर 59 रन में आठ चौके लगाए। ट्रेविस हैड ने 39 और ग्लेन मैक्सवेल ने 14 रन बनाये। मार्कस स्टॉयनिस ने एकतरफा संघर्ष करते हुए नाबाद 62 रन बनाकर भारत के इन्तजार को लम्बा किया लेकिन भुवी ने आखिरी बल्लेबाज केन रिचर्डसन को पगबाधा कर ऑस्ट्रेलियाई पारी समेट दी। भुवनेश्वर मात्र नौ रन देकर तीन विकेट झटक लिये। कुलदीप ने 54 रन पर तीन विकेट , चहल ने 34 रन पर दो विकेट और पांड्या ने 56 रन पर दो विकेट लिए।

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मूर्ति विसर्जन पर राज्य सरकार का आदेश किया निरस्त

$
0
0
calcutta-high-court-quashes-mamata-govt-s-order-on-idol-immersion
कोलकाता, 21 सितम्बर, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार के मुहर्रम के दिन दुर्गा मूर्ति विसर्जित न करने संबंधी आदेश को निरस्त करते हुए आज मुहर्रम पर भी मूर्ति विसर्जन की अनुमति दे दी, मुख्य न्यायाधीश आर. के. तिवारी (कार्यवाहक) की अध्यक्षता वाली दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने राज्य सरकार को मुहर्रम के दिन दोनों समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात करने का भी आदेश दिया, इससे पहले न्यायालय ने कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने संबंधी आदेश पर राज्य सरकार जवाब तलब किया था। न्यायमूर्ति तिवारी ने कहा कि सुश्री बनर्जी ने कहा है कि राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द्र है तो उन्हें किस बात का डर है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने खंडपीठ से सवाल किया कि अगर मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन करने के दौरान अराजकता की स्थिति हुई तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इसके जवाब में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि राज्य सरकार हर स्थिति से निपटने में सक्षम है। श्री दत्ता ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय को बताया था कि विजया दशमी के दिन दुर्गा मूर्ति विसर्जन का समय ममता सरकार द्वारा पूर्व में निर्धारित वक्त से चार घंटे बढ़ाकर रात 10 बजे तक किया जाएगा। श्री दत्ता ने कहा कि सरकार ने गुरुवार को नया आदेश जारी किया है, पिछले आदेश में छपाई के दौरान त्रुटि हो गयी थी। गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी ने 23 सितम्बर को ट्विटर पर प्रदेशवासियों से कहा था कि 30 सितम्बर को विजय दशमी के दिन शाम छ: बजे तक ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा और अगले दिन एक अक्टूबर को मुहर्रम होने के कारण दिनभर मूर्ति विसर्जन नहीं किया जाएगा। उसके बाद मूर्ति विसर्जन दो और तीन अक्टूबर को किया जा सकेगा।

सोनिया का मोदी से महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने का अनुरोध

$
0
0
sonia-urges-pm-to-get-women-reservation-bill-passed-in-ls
नयी दिल्ली, 21 सितम्बर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लम्बे समय से अटके महिला आरक्षण विधेयक को लोकसभा में जल्द से जल्द पारित कराने अनुरोध किया है। श्रीमती गांधी ने इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि संसद तथा विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने संबंधी विधेयक को राज्य सभा ने 9 मार्च 2010 को पारित कर दिया था लेकिन लोकसभा में यह विधेयक विभिन्न कारणों से पारित नहीं कराया जा सका है। उन्होंने श्री मोदी से अनुरोध किया है कि लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी का बहुमत है और इसका लाभ लेते हुए वह विधेयक को पारित कराएं और कांग्रेस इसका समर्थन करेगी। प्रधानमंत्री को 20 सितम्बर को लिखे पत्र में उन्होंने कहा ‘‘मैं यह पत्र लिखकर आपसे अनुरोध करती हूं कि लोकसभा में आपकी पार्टी का बहुमत है इसलिए इस विधेयक को संसद के निचले सदन में पारित कराएं। महिला सशक्तीकरण के लिहाज से महत्वपूर्ण इस विधेयक का कांग्रेस ने हमेशा समर्थन किया है और आगे भी करती रहेगी।” कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि उनकी पार्टी संसद तथा विधानसभाओं में महिलाओं को आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। महिला आरक्षण की पहल सबसे पहले कांग्रेस ने ही की थी। उन्होंने कहा है कि तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पंचायतों तथा नगर निकायों में महिलाओं को आरक्षण देने का प्रावधान करते हुए संविधान संशोधन विधेयक लाये थे जिसे 1989 में विपक्षी दलों ने राज्यसभा में रोक दिया था। लेकिन 1993 दोनों सदनों में संबंधित विधेयकों को पारित कर दिया और 73 वां और 74 वां संविधान संशोधन हुआ। 

सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थ व्यवस्था बदलें :मोदी

$
0
0
cooperative-medium-rural-economy-change-modi
नयी दिल्ली 21 सितम्बर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें आज कहा कि सहकारिता के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाया जा सकता है जिससे सामान्य लोगों का जीवन सुरक्षित एवं खुशहाल हो सकता है । श्री मोदी ने यहां कृषि मंत्रालय और सहकार भारती की ओर से आयोजित लक्ष्मणराव ईनामदार जन्म शताब्दी समारोह एवं सहकार सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये कहा कि गांव केहर क्षेत्र में कठिनाइयां हैं जिसका सहकारिता आन्दोलन से समाधान किया जा सकता है । इसके लिये नयी पीढी को नयी ऊर्जा से प्रेरित करनें की जरुरत है । उन्होंने कहा कि सहकारिता देश के स्वभाव के अनुकूल है और इसका पनपना स्वाभाविक है । इसके लिये मिलकर पहल करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि किसान वस्तुओं को खुदरा में खरीदता है और थोक में बेचता है। जबकि इसके ठीक उलट करने की आवश्यकता है। अगर किसान थोक में खरीदे और खुदरा में बेचे तभी वह बिचौलियों से बच पायेंगे । प्रधानमंत्री ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से डेयरी क्षेत्र में श्वेतक्रांति आयी है और यहां किसान थोक में खरीदता और बेचता है जिससे उसकी आमदनी बढी है ।


विभाजनकारी ताकतें देश की छवि खराब कर रही हैं : राहुल गांधी

$
0
0
divisive-forces-are-spoiling-the-image-of-the-country-rahul
न्यूयार्क 21 सितंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा है कि कुछ ताकतें सदियों से भारत की पहचान रही शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और समरसता को चुनौती देकर देश को बांटने में लगी हैं जो बहुत ही खतरनाक है और इससे देश की छवि खराब हो रही है। श्री गांधी ने न्यूयार्क में इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ओर से उनके स्वागत में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि इससे विदेशों में भी भारत की छवि खराब हो रही है । उन्होंने इन विभाजनकारी ताकतों से मुकाबला करने का आह्वान किया । हालांकि उन्होंने इस संबोधन में किसी संगठन का नाम नहीं लिया लेकिन वह अक्सर राष्ट्रीय स्वयं सेवक और भारतीय जनता पार्टी पर देश को बांटने का आरोप लगाते रहे हैं । श्री गांधी ने कहा कि भारत ने हमेशा से दुनिया को समरसता के साथ जीने का तरीका दिखाया है । आज की हिंसक हो चुकी दुनिया में कई देश भारत की ओर इस उम्मीद से देख रहे हैं कि 21 वीं सदी में शांतिपूर्ण सह अस्तित्व का जवाब उसके पास हो सकता है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा ,‘ हमारी सबसे महत्वपूर्ण संपत्ति यह है कि 1.3 अरब लोग बिना किसी हिंसा के एक साथ मिलजुकर रहते हैं और दुनिया इसके लिए हमारा सम्मान करती है । ऐसे में हम अपनी इस महान धरोहर को खो नहीं सकते । कांग्रेसजनों और सबको मिलकर इसे बचाना है । ’

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 सितम्बर

$
0
0
चल समारोह ने पुनः रचा नगर मे इतिहास, देष के विभिन्न प्रांतो की झांकियो ने सब का मन मोहा
  • महामंडलेष्वर चन्दनप्रभाजी ने दिया सफलता का आषीर्वाद, मीनी भारत के दर्षन हुए चल समारोह में ।

jhabua news
झाबुआ । माता रानी की आराधना के शारदेय नवरात्री के प्रथम दिन 28 वें श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति राजगढ नाका द्वारा आयोजित विशाल नवरात्री महोत्सव ने फिर एक बार नगर में इतिहास स्थापित कर दिया । देश भर के विभिन्न प्रातो की सांस्कृतिंक प्रस्तुतियों ने एक से बढ कर एक नयनाभिराम प्रस्तुतिया देकर हजारों की संख्या में जिले भर से आये लोगों का भरपुर मनोरजन किया । इस अवसर पर विशेष रूप से जोधपुर शक्तिपीठ की गुरूमाई महामंडलेश्वर पूज्य चंदनप्रभाजी महाराज आशीर्वाद देने के लिये  उपस्थित थे । वही प्रदेश के मंत्री दर्जा प्राप्त श्री विजय दुबे, सुरेश आर्य, विधायक निर्मला भूरिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, पुलिस अधीक्षक महेशचन्द्र जैन के अलावा बडी संख्या में नेतागण एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति रही । एमटू परिसर से  दोपहर 1 बजे देश के विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने बसस्टेंड स्थित बनाये गये मंच पर अपनी प्रस्तुतिया देकर हर दर्शक को सराबो र कर दिया । चल समारोह मेंे कडाबीन से फुलों की तोप से पुष्पवर्षा की प्रस्तुति दुर्गज ने दी । हाथी, उंट एवं घोडो पर लक्ष्मीबाई विशेष आकर्षण का केन्द्र रही । बच्चों के मनोरजन  के लिये पाचं कार्टूनों ने बच्चों का मनोरंजन किया ।  आदिवासी दल का नृत्य ने  काफी तालिया बटोरी,  मध्यप्रदेश की प्रसिद्ध संस्था के कलाकारों ने शिवजी की बारात की प्रस्तुति में बेटी बचाओं पर प्रेरक सन्देश दिया । कला सुब्बा के मार्गदर्शन में कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त सिक्कीम के के दल द्वारा नेपाल की सांस्कृतिक झांकी तमंग नृत्य की प्रस्तुति देकर हजारों हजार तालियों को बटोरने में सफलता प्राप्त की ।  वही पंचमुखी हनुमान एवं  बाल हनुमान की जीवन्त झांकी एवं भजन पर उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को आल्हादित कर दिया ।  अलताफ सिद्धी के अफ्रीकी दल ने अपने अन्दाज में अफ्रीका का प्रसिद्ध नृत्य प्रस्तुत करके सभी को खुश कर दिया । महावीर डांस ग्रुप के स्थानीय बेटियों ने भी अपनी कला का बेजोड प्रदर्शन किया तथा होली गीत प्रस्तुत करके तालिया प्राप्त की ।  वही आदिवासी लोकगायक शंशंाक तिवारी एवं उनकी टीम ने आदिवासी अंचल के प्रसिद्ध गीतों की संगीत मय प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया । असम से आये कलाकारों ने ने अपनी चित्तकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी । राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति स्थानीय छात्राओं ने प्रस्तुत की ।  सुरेन्द्र नगर गुजरात के संयम परिवार ने काठियावाडी स्टाईल मे नृत्य की प्रस्तुति देकर लोगों को अचंभित कर दिया । वही उडीसा के नोखाई जोहर के अवसर पर किये जाने वाले पंरपरागत लोकनृत्य डालखई नृत्य की प्रस्तुति का दर्शको ने एकटक निगाहों से आनंदन लिया । गुजराती फिल्मो की प्रसिद्ध अभिनेत्री यशस्वी जानू पटेल  एवं गायक सूरज पटेल ने भी अपने गीत एवं नृत्य प्रस्तुत करके युवावर्ग की सतत तालिया प्राप्त की । तैलांगाना के दल द्वाराा ढोली नृत्य की प्रस्तुति दी तथा इसे सभी ने काफी पसंद किया । सुरेन्द्र नगर से आये दल से अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोहा । कलर्स टीवी के प्रसिद्ध धारावाहिक ससुराल सिमरन की मुख्य अदाकारा दिपीका कक्कड विशेष आकष्रण का केन्द्र रही । कापनवन के प्रसिद्ध बेंड ने राष्ट्रीय गीतों के साथ ही मां पर आधारित फिल्मी गीत प्रस्तुत करके काफी तालिया बटोरी । वही कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केन्द्र अपने गीतों से पूरे देश मे  धुम मचाने वाले प्रवीण चैबे ने अपना प्रसिद्ध गीत ऐ झामरू... प्रस्तुत किया वही टण्टिया मामा पर उनकी गीत रचना ने सभी को झुमने को बाध्य कर दिया । इस अवसर पर मंच के निकट महिलाओं ने उनके गीतों पर डांस करके माहौल को आनन्दमय कर दिया । मां दुर्गा की   विशाल प्रतिमा की सवारी के दर्शन कर हर कोई नमन करने का बारध्य हो गया । इस अवसर  पर गुरूमाई महामंडलेश्वर कंचन प्रभाजी ने अपने आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा किवे नवरात्री पर कही भी नही जाती है और मौन साधना मे रहती है किन्तु राजगढ नाका के शैलेष दुबे एवं ओम शर्मा की भक्ति उन्हे खिंच लाई। वे उन्होके कहा कि भक्ति मे वह ताकत होती है कि पत्थर भी राम का नाम लिखने से तैर जाते है।श्याम का नाम लेने पर जहर भी अतृत बन जाता है । असंभव भी मां की कृपा से संभव बन जाता है ।मां दुर्गा के नाम से आंखे मुस्कराने लगती है । मां पदमावती की कृपा इस कार्यक्रम में बनी रहे और श्रद्धा बडी ताकतवर होती है । गुरूमाई ने कहा कि झाबुआ मध्यप्रदेश का हृदय है और यहां माता रानी की कृपा से इतना बडा अनुशासित जन सैलाब देख कर वे प्रसन्न है । मेनेजमंेट का गुर राजगढ नाका के शेलेष दुबे एवं ओम शर्मा की सेवायें लगता मुझे भी लेना पडेगी । उन्होने चल समारोह की सफलता का आशीवा्रद देते कहा कि यह कार्यक्रम इतना अधिक विशाल बने कि स्वयं प्रधानमंत्री भी इसमें आकर शिरकत करें ।उन्होने कार्यक्रम की उत्तरोत्तर सफलता के लिये आशीर्वाद दिये । बसस्टेंड से होते हुए चन्द्रशेखर आजार मेन रोड, बाबेल चैराहे होकर जेन मंदिर से होकर लक्ष्मीबाई मार्ग होकर राजवाडा चैक विशाल चल समारोह पहूंचा जहां बनाये गये मंच पर कलाकारों अपनी प्रस्तुतिया देकर सभी का मन मोहा । नगरपालिका की ओर से कलाकारों का परंपरागत रूप  से सम्मान किया गया । यहां स ेचल समारोह नेहरूमार्ग होते होतु चारभूजा चैराहे से ,कालिका माता मंदिर होता हुआ सिंचाई कालोनी होकर राजगढ नाका पहूंचा जहां कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतिया दी । करीब 4 किलो मीटर का फासला तय कर विशाल ऐतिहासिक चल समारोह का समापन राजगढ नाके पर हुआ जहां माता रानी की आरती एवं प्रसादी का वितरण किया गया । नगर में जगह जगह विभिन्न समाजों, स्वयं सेवी एवं सामाजिक संस्थाओ ं, आदि ने चल समारोह का स्वागत किया । नगर मे जगह जगह पेय जल, नाश्ते आदि की व्यवस्था भी जनसहयोग से की गई । राजगढ नाका मित्र मंडल ने इसय ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

विशेष आलेख : पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी से जुड़े सवाल

$
0
0
question-on-petrolium-price
हाल के दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत साल 2014 के बाद सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई है जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें तीन साल पहले के मुकाबले आधी रह गई हैं, बावजूद इसके देश में पेट्रोल, डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने का सीधा असर आम-आदमी की थाली पर पड़ता है। गरीबांे के साथ यह क्रूर मजाक है। महंगाई बढ़ने का कारण बनता है पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी होना। इससे मध्यम एवं निम्न वर्ग के लोगों की हालत तबाही जैसी हो जाती है, वे अपनी परेशानी का दुखड़ा किसके सामने रोए? बार-बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना सरकार की नियत में खोट को ही दर्शाता है, इस तरह की सरकार की नीति बिल्कुल गलत है, शुद्ध बेईमानी है। इस तरह की नीतियों से जनता का भरोसा टूटता है और यह भरोसा टूटना सरकार की विफलता को जाहिर करता है।  


जिसके पास सब कुछ, वह स्वयंभू नेता और जिसके पास कुछ नहीं वह निरीह जनता। इसी परिभाषा ने तथाकथित नेताओं को बडबोला बना दिया है, पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों की नाराजगी के बीच नए बने केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री अल्फोंस कनन्नथानम ने ऐसा बयान दिया है जो जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल-डीजल खरीदने वाले लोग कोई भूखे रहने वाले नहीं हैं, वे कार और मोटरसाइकिलों से चलते हैं। उन्हें डीजल और पेट्रोल का पैसा खर्च करने में क्यों तकलीफ होनी चाहिए। तेल की कीमत बढ़ाने का फैसला सरकार ने जानबूझ कर किया है। इससे मिलने वाले राजस्व का उपयोग गरीबों के लिए आवास, शौचालय बनाने और बिजली पहुंचाने पर खर्च किया जाता है। यह तर्क इसलिए लोगों के गले नहीं उतर रहा कि पहले ही सरकार ने अलग-अलग मदों में कई तरह के उपकर लगा रखे हैं। नोटबंदी के बाद जीएसटी के घाव अभी भरे ही नहीं कि ऊपर से इस तरह के बयान सरकार की तानाशाही को दर्शाता है। देश में ऐसे कितने लोग है जो कारों एवं मोटरसाइकिलों पर चलते हैं? क्या गरीबों के नाम पर गरीबी का मजाक नहीं उडाया जा रहा है? क्या इसका असर किसानों, मजदूरों, गरीबों और मेहनतकशों पर नहीं पड़ेगा? आम जनता पर जबरन लादा जा रहा है इस तरह का भार। अतार्किक ढंग से गलत निर्णयों एवं नीतियों को जायज ठहराने की कोेशिशों से सरकार की छवि खराब ही होती है। आखिर दाम बढ़ाने एवं करों के निर्धारण में कोई व्यावहारिक तर्क तो होना चाहिए।

question-on-petrolium-price
यह विडम्बनापूर्ण बयान है कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से केवल आम वाहन चालकों पर असर नहीं पड़ता, असर उन पर भी पड़ता है, बजट उनका भी डांवाडोल होता है, परेशान वे भी होते हैं, लेकिन इसका ज्यादा असर आम जनजीवन पर पड़ता है क्योंकि इससे ढुलाई, सार्वजनिक परिवहन और फिर उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतें भी बढ़ती हैं। अभी जब विकास दर ने नीचे का रुख किया हुआ है और महंगाई ऊपर चढ़ रही है, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें उनसे पार पाने में मुश्किलें ही पैदा करेंगी। कोई भी सरकार स्पष्ट बहुमत में होने का अर्थ यह नहीं कि वह मनमानी करें। मंत्रीजी का यह तर्क कि गरीबों के कल्याण की योजनाओं के लिये यह बढ़ोत्तरी की गयी है, गले नहीं उतरती। क्योंकि पेट्रोल और डीजल से मिलने वाले राजस्व का कितना हिस्सा अब तक गरीबों के उत्थान के लिए उपयोग किया गया है, इसका कोई जवाब शायद उनके पास नहीं होगा।

नेतृत्व की पुरानी परिभाषा थी, ”सबको साथ लेकर चलना, निर्णय लेने की क्षमता, समस्या का सही समाधान, कथनी-करनी की समानता, लोगांे का विश्वास, दूरदर्शिता, कल्पनाशीलता और सृजनशीलता।“ लेकिन अल्फोंस के बयान एवं अतार्किक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी ने इस परिभाषा पर पानी फेर दिया है। 2014 चुनावों से पहले बीजेपी का नारा था, ‘बहुत हुई महंगाई की मार, अबकी बार मोदी सरकार’ सरकार बने तीन साल बीत चुके हैं लेकिन जो महंगाई कांग्रेस राज में भाजपा के लिए डायन थी वह अब देवी बन गई है। लगातार महंगाई बढ़ती ही जा रही है लेकिन पता नहीं किन विवशताओं के चलते विपक्ष भी सरकार के खिलाफ मुंह खोलने को तैयार नहीं है। कच्चे तेल की कीमत मनमोहन सरकार की तुलना में आधी हो गई हैं लेकिन मोदी सरकार में लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। मोदी सरकार की जनलुभावन योजनाओं में इस तेल-नीति ने पलीता लगा दिया है।

जब भाजपा सरकार बनी थी तो तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 6000 रु. प्रति बेरल थी, अब वह 3000 रु. बेरल हो गई है। इस हिसाब से आज भारत में पेट्रोल 30-35 रु. लीटर बिकना चाहिए लेकिन उसे 80 रु. लीटर कर दिया गया है। पेट्रोल पर सवा सौ प्रतिशत और डीजल पर पौने चार सौ प्रतिशत कर ठोक दिया गया है। यह सरासर लूटपाट नहीं है तो क्या है? यूपीए सरकार के समय जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें लगातार बढ़ने की वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का फैसला किया गया था, तब भाजपा ने किस तरह संसद में हंगामा किया था। आज के अनेक मंत्री एवं भाजपा नेताओं ने किस तरह विरोध प्रदर्शन किया, फेसबुक पर उन तस्वीरों को देखकर सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है। एक बार तो अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद परिसर में बैलगाड़ी पर बैठ कर जुलूस निकाला था। अब जब कच्चे तेल की कीमतें काफी कम हैं, डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ा कर गरीबों के उत्थान का हवाला देना तर्कसंगत नहीं है। जबकि नेताओं और नौकरशाहों की फिजूलखर्ची और ठाठ-बाट में कोई कमी नहीं आई है। सरकार की नीतियों पर संदेह होने लगा है, इन स्थितियों में कैसे नया भारत निर्मित होगा? कैसे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगेगा?  देखने में आ रहा है कि सरकार अपनी नीतियों के माध्यम से उच्च वर्ग एवं मध्यम वर्ग पर कठोरता बरत रही है, लेकिन आखिरकार वंचित वर्ग इस कठोरता का शिकार हो रहा है। जनता को अमीर बना देंगे, हर हाथ को काम मिलेगा, सभी के लिए मकान होंगे, सड़कें, स्कूल-अस्पताल होंगे, बिजली और पानी होगा- सरकार की इन योजनाओं एवं नीतियों के जनता मीठे स्वप्न लेती रहती है। कोई भी सरकार हो, जनता को मीट्ठे सपने ही दिखाये जाते हैं, पर यह दुनिया का आठवां आश्चर्य है कि कोई भी सपना या लक्ष्य अपनी समग्रता के साथ प्राप्त नहीं हुआ। नेतृत्व चाहे किसी क्षेत्र में हो- राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, वह सुविधानुसार  अपनी ही परिभाषा गढ़ता रहा है। न नेता का चरित्र बन सका, न जनता का और न ही राष्ट्र का चरित्र बन सका। सभी भीड़ बनकर रह गए। लोकतंत्र को भीड़तंत्र बनने दिया जा रहा है। अपने स्वार्थ हेतु, प्रतिष्ठा हेतु, आंकड़ों की ओट में नेतृत्व झूठा श्रेय लेता रहा और भीड़ आरती उतारती रही। लेकिन इस तरह की स्थितियों में कोई भी राष्ट्र कभी भी मजबूत नहीं बनता।




liveaaryaavart dot com

( ललित गर्ग)
-60, मौसम विहार, तीसरा माला, 
डीएवी स्कूल के पास, दिल्ली-51
फोनः 22727486, 9811051133

रायबरेेली : 8वें राज्य सम्मेलन से मिलेगी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा

$
0
0
sp-state-meeting-for-worker
रायबरेेली, समाजवादी पार्टी अपना 8 वाँ राज्य सम्मेलन करने जा रही है।  23  सितंबर  को लखनऊ के रामाबाई अम्बेडकर मैदान में होने जा रहे इस सम्मेलन की अध्यक्षता अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) राष्ट्रगान के साथ करेगे ।  अखिलेश यादव ने कहा कि परमपूज्य नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी के आशीर्वाद से हम समाजवादी पार्टी का 8 राज्य सम्मेलन करने जा रहे हैंं। जिसमें सभी डेलीगेट को अपना अपना id कार्ड लेकर आना होगा। सपा अध्यक्ष को आदेश को देखते हुए रायबरेली  लोहिया वाहिनीं के महासचिव शिवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा है कि ये सम्मेलन  पार्टी की एकता और अखंडता का प्रतीक साबित होगा। इस सम्मेलन से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के नकली राष्ट्रवाद और पाखंड से लड़ने की नई ऊर्जा मिलेगी । हम संघर्ष के आदी तभी तो समाजवादी। इस नारे साथ हम 2019 के लिए आगाज करेंगे। बीजेपी अपने चुनावी वादों पूरा करने में नाकाम हो रही है। जनता अपने आप को ठगा महसूस करने लगी है। ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से मिलकर अखिलेश सरकार में हुए विकास की उपलब्धियों को बताएगें। साथ ही समाजवादी विचारधारा से लोगों को जुड़ने के लिए भी कहेंगे।

बिहार : बाढ़ पीड़ितों के बीच में राहत सामग्री वितरण करने में लगी हैं मंजू

$
0
0
  • इसे 2018 के देशव्यापी जनांदोलन से जोड़कर देखा जा रहा है

ekta-parishad-manju-distribute-flood-releif
पटना। सामाजिक कार्यकर्ता हैं मंजू डुंगडुंग। द्यर-द्वार झारखंड को छोड़ कर बिहार आ गयीं। महिलाओं को मान-सम्मान मिले,इसका ख्याल करती हैं। इसी के  कारण महिला संगठनों के बीच में पैठ है। महिलाओं के ऊपर अत्याचार पर बरसकर बोलती हैं और धरना- प्रदर्शन में शिरकत करती हैं। खैर, झारखंड की बेटी मंजू को पनाह और सम्मान देने का काम प्रदीप प्रियदर्शी ने किया है। अपने विख्यात प्रगति ग्रामीण विकास समिति में सेवा करने का मौका दिये। अभी बेली रोड में रहती हैं। मिस्सा पूजा करने दानापुर जाती हैं। बता दें कि प्रगति ग्रामीण समिति के कोषाध्यक्ष भी बना दिया। विभिन्न संस्थाओं की प्रहरी है जन संगठन एकता परिषद। इस नाते एकता परिषद बिहार के संचालन समिति की सदस्या हैं मंजू डुंगडुंग। मंजू समिति हो में रहे अथवा संगठन में आधी आबादी के बारे में वकालत करती कहती हैं। इसके कारण पुरूष जन पंगा लेना नहीं चाहते हैं। पटना नौबतपुर में कार्य करते समय महिला उत्पीड़न का मामला उजागर कर महिला हेल्प लाइन में लाकर महिलाओं को न्याय दिलवाती और द्यर उजड़ने से बचा पाती। महिलाओं के सशक्तिकरण के ही कारण 2007 में जनादेश व 2012 में जन सत्याग्रह में महिलाओं को पदयात्रा में शामिल करवाने में कामयाब हो सकी। अभी से ही 2018 देशव्यापी  जनांदोलन की तैयारी करने में जुट गयी हैं। उन्होंने 2008 में कोसी प्रलयकारी बाढ़ के दौरान महत्वपूर्ण कार्य की थीं। इस समय उत्तर बिहार में आयी 2017 की बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण करने में व्यस्त हैं। अभी मुजफ्फरपुर जिले के मुसहरी प्रखंड में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित कर रही हैं।

मोदी ने काशीवासियों को दी एक हजार करोड़ का तोहफा

$
0
0
  • ट्रेड फैसिलिटी सेंटर का लोकार्पण, हैंडलूम उत्पादों को मिलेगा नया आयाम, महामना एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी 
  • कहा, हम ऐसे प्रधानमंत्री, जो खुद शिलान्यास भी करते हैं और उसका लोकार्पण भी, भविष्य में विकास की राह खोलेगा बुनकर फैसीलिटी सेंटर: पीएम 


modi-gift-to-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी)।दो दिनी दौरे पर शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा लालपुर स्थित तीन सौ करोउ़ की लागत से निर्मित ट्रेड फैसिलिटी सेंटर ( पंडित दीनदयाल हस्तकला संकुल) का उद्घाटन कर इसे देश को समर्पित किया। इसके बाद मंच से ही वीडियों कांफ्रेसिंग के जरिए मोदी ने महामना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर वाराणसी से रवाना किया। पीएम ने लोगों को महामना एक्सप्रेस की सौगात दी है जो वाराणसी को सीधी वडोदरा से जोड़ेगी। यह ट्रेन हफ्ते में एक दिन चलेगी। साथ ही उन्होंने जल एंबुलेंस व जल शव वाहन का भी उद्घाटन किया। संबोधन में मोदी ने कहा, यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था। ट्रेड फैसिलिटी सेंटर (टीएफसी) आज उनकी आखों का सामने है। कहा, मैं बुनकरों और शिल्पकारों को ये सौगात देते हुए अभिनंदन और उनकी प्रगति के लिए शुभकामनाएं देता हूं। ये भारत के सामथ्र्य का परिचय कराने वाली एक ऐसी कथा को संजोये हुए है जो भविष्य के दरवाजे को खोलने की ताकत रखते हैं।


केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहा, 300 करोड़ रुपये से बना पं. दीन दयाल हस्‍तकला संकुल राष्‍ट्र की जनता को समर्पित किया गया है। यह संकुल शिल्‍पकारों व बुनकरों की आय को बढ़ाएगा। हैंडलूम के संरक्षण, संवर्धन और विस्तार के देश भर में अपनी तरह के इस अनूठे केंद्र के प्रति प्रधानमंत्री की खास रुचि ही रही कि साल भर देर से निर्माण शुरू होने के बावजूद इसे निर्धारित समय से पहले ही बनाकर तैयार कर दिया गया। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा, पीएम ने गरीबों, किसानों, युवाओं और मजदूरों के लिए जो काम किए हैं उनके लिए उनका अभिनंदन करता हूं। पीएम मोदी के प्रयास से 30 करोड़ लोगों के बैंक एकाउंट खोले गए हैं। बता दें, लोकार्पण के बाद इस चमचमाते सेंटर में काशी का ताना-बाना झलकेगा, साथ ही पूर्वांचल भर के हैंडलूम उत्पादों की चमक पूरी दुनिया के लिए आकर्षण बनेगी। यहां एक ही छत के नीचे न केवल बुनकर शिल्पी अपने उत्पाद की प्रदर्शनी लगा सकेंगे बल्कि क्रेता-विक्रेता के बीच सीधा व्यापार होगा। इस केंद्र के जरिए आसपास के राज्यों के शिल्पियों, बुनकरों को भी लाभ पहुंचेगा। विश्व प्रसिद्ध बनारसी सिल्क और हथकरघा से संबद्ध 20 हजार हैंडलूम के जरिए साठ हजार बुनकरों की आजीविका जुड़ी है। संग्रहालय में राजशाही शेरवानी, पगड़ी के अलावा शाही ठाट-बाट का अहसास सैलानी कर सकेंगे। काशी के धार्मिक-आध्यात्मिक महत्व और रामनगर की रामलीला के बारे में भी यहां लोग जान सकेंगे। चहारदीवारी के अंदर खुले में भी हस्तशिल्प का डिस्प्ले किया जाएगा।  टीएफसी में काशी का डिजिटल रूप बायर्स के साथ ही सैलानियों के लिए भी बेहद खास होगा। दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार दोपहर 3 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट पर राज्यपाल रामनाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, समेत कई भाजपा नेताओं ने मोदी का स्वागत किया। एयरपोर्ट से पीएम मोदी हैलिकॉप्टर से बड़ा लालपुर स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेंटर पहुंचे। जहां उन्होंने इस सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, सीएम योगी आदित्यनाथ भी थे। 

18 परियोजनाओं का लोकार्पण 
- 16.20 करोड़ की लागत से आईपीडीएस के तहत 33 बटे 11 केवी कज्जाकपुरा उपकेंद्र और विभिन्न उपकेंद्रों में आठ ट्रांसफार्मरों का क्षमता वृद्धि 
- 7 करोड़ की लागत से पं. दीनदयाल उपाध्याय ज्योति ग्राम योजना के तहत गरथौली में 3 बटे ध्11 केवी उपकेंद्र 
- 97 करोड की लागत से निर्मित सामनेघाट पुल़ 
- 92 करोड़ की लागत से निर्मित बलुआ पुल 
- उत्कर्ष बैंक मुख्यालय का उद्घाटन 
- 15 करोड़ की लागत से निर्मित बीएचयू में मालवीय एथिक्स सेंटर 
- 2 करोड़ की लागत से बना पहड़िया में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट 
- 2.58 करोड़ की लागत से दुर्गाकुंड का सुंदरीकरण 
- 1.80 करोड़ की लागत से लक्ष्मीकुंड का सुंदरीकरण 
- 2.77 करोड़ की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अराजीलाइन में 30 बेड का मैटर्निटी विंग 
- 1.25 करोड़ की लागत से चोलापुर थाने में 80 लोगों के लिए बैरक निर्माण 
- 2.56 करोड़ की लागत से सारनाथ में बुद्धा थीम पार्क 
- 2.02 करोड़ की लागत से सारंगनाथ तालाब का सुंदरीकरण 
- सारनाथ तालाब का सुंदरीकरण
- 0.82 करोड़ की लागत से गुरुधाम मंदिर का सुंदरीकरण 
- 3.03 करोड़ की लागत से कैथी में मारकण्डेय महादेव मंदिर और गंगा घाट का विकास 
- राजकीय पशुधन एवं कृषि परिक्षेत्र अराजीलाइन्स का सुदृढ़ीकरण 
10 परियोजनाओं का शिलान्यास 
- 153 करोड़ की लागत से रमना में 50 एमएलडी का एसटीपी निर्माण 
- 162 करोड़ की लागत से नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 52260 घरों में सीवर कनेक्शन 
-  2 करोड़ की लागत से अमृत के तहत नगर में सात पार्कों का सुंदरीकरण 
- 29.70 करोड़ की लागत से नगर निगम क्षेत्र में 50028 घरों में जल संयोजन का कार्य 
- 13 करोड़ की लागत से अन्न क्षेत्र काशी विश्वनाथ मंदिर 
- पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल पांडेयपुर परिसर में 50 बेड महिला अस्पताल के लिए भवन 
- पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल का उच्चीकरण
- शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय जिला अस्पताल का उच्चीकरण
- सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू परिसर में 100 शैयायुक्त एमसीएच विंग के लिए भवन
- लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल रामनगर का उच्चीकरण 

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितम्बर

$
0
0
स्वच्छता से ही सम्पन्न्ता आती है - कलेक्टर

sehore-news
चन्द्रषेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर मे शुक्रवार 22 सितम्बर को एक दिवसीय संगोष्ठी ‘संकल्प से सिद्धि’ का उद्घाटन कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा किया गया और कार्यक्रम के सभी संकल्पो पर विद्यार्थियो को मार्ग दर्षन दिया ।  कार्यक्रम के संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने कहा कि गरीबी मुक्त भारत के लिये युवाओं को स्वरोजगारित होकर रोजगार देने का संकल्प लेना है। माताओं और बहनो व स्वंय के सम्मान हेतु स्वच्छता का संकल्प लेना होगा क्योंकि स्वच्छता से ही सम्पन्न्ता आती है। जाति प्रथा को भारत से मुक्त होना है इसके लिये युवाओं को जाति से उपर उठकर देष हित के बारे मे सोचना है भ्रष्टाचार के लिये घ्ूास लेने व देने वाला दोनो जिम्मेदार होते हैं। ‘‘साम्प्रदायिकता से मुक्त भारत होने पर विष्व मे भारत सही मायने में जगतगुुुुरु की भूमिका निभाने मे समर्थ होगा ।  मुख्य वक्ता डाॅ.ए.पी.सिंह,प्राचार्य,सैफिया महाविद्यालय,भोपाल द्वारा बाल्मिकी द्वारा रचित रामायण व बुद्व भगवान की जीवन पर प्रकाष डालते हुुुुए बताया कि संकल्प किस प्रकार सिद्वि तक ले जाता है। भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिये गये इस संकल्प को सिद्धि तक ले जाना है ।  अध्यक्षीय भाषण में डाॅ. भागचन्द्र जैन, सेवा निवृत्त प्राचार्य, ने नवजवानों को इन नाकारात्मक बुराईयों को दूर करने और स्चच्छ भारत के रुप मे सकारात्मक भारत बनाने हेतु प्रेरित किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ.पुष्पा दुबे, द्वारा अपने स्वागत भाषण में सभी विद्यालय व महाविद्यालय के प्रतिभागियो को  न केवल परिचर्चा मे बोलने के लिये शुभकामनाऐं दी। साथ ही उन्हें सषक्त भारत व श्रेष्ट भारत बनाने के लिए प्रतिबद्धता हेतु संकल्प लेने के लिये प्रेरित किया। संगोष्टि के संचालक डाॅ. अनिल राजपूत द्वारा संगोष्टि कार्यक्रम पर प्रकाष डाला । डाॅ.मीना सक्सेना द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया । इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय का स्टाॅफ उपस्थित था। 


विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 22 सितम्बर

$
0
0
सदगुुरू श्री जग्गी वासुदेव जी 24 को विदिशा आएंगे, तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया

vidisha news
नदियों के बारे में जागरूकता फैलाने के अभियान के प्रेरणायेता सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी 24 सितम्बर को विदिशा से होते हुए ललितपुर जाएंगे। विदिशा जिले की सीमाओं में सदगुरू जी का भव्य स्वागत हो इसके लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा बैठक आज राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आहूत की गई थी।कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में विभिन्न संगठनों, राजनैतिक दलो और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। ईशा योगा केन्द्र के संचालक श्री अखिलेश जैन ने आयोजन के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं की रूपरेखा को रेखांकित किया। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जी नदियों के प्रति अतिसंवेदनशील है उन्होंने बताया कि नदियों के दोनो तरफ फलदार पौधे रोपे जाए इसमें उद्यानिकी विभाग पचास प्रतिशत अनुदान पर पौधे उपलब्ध करा रहा है। पौधरोपण, नदियों में अनवरत जल का बहाव बहता रहे इसके लिए किए जाने वाले कार्यं आमजनों के सहयोग के बिना संभव नही है। सदगुरू जी ने नदियों के लिए अभियान छेडा है वह समाज के लिए अति आवश्यक है। आने वाली पीढी को हम अच्छा पर्यावरण और प्रचुर जल दें। इसके लिए सदगुरू जी के बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए उन कार्यो को करना आज अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सदगुरू जी के साथ जिले की सीमाओं तक साथ रहूंगा और सभी से आग्रह है कि स्वागत के लिए बढ़-चढ़कर भाग लें। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि हम सबने जो जिम्मेदारी ली है उन कर्तव्यों का पूर्व सजगता के साथ निर्वहन करें। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य एवं सरपंच, सचिव को अपने-अपने कार्य क्षेत्रों मंे स्वागत हेतु तैनात रहने का आश्वासन दिया। विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने कहा कि विदिशा जिले का सौभाग्य है कि सदगुरू जी स्वंय विदिशा जिले में पधार रहे है जिले का इतिहास रहा है कि महात्मा संतो का सबने मिल-जुलकर अभूतपूर्व स्वागत सत्कार किया है। इस अवसर को हम यादगार बनाएंगे। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सदगुरू के कार्यक्रम की रूपरेखा को रेखांकित करते हुए बताया कि सदगुरू जी 24 सितम्बर की प्रातः नौ बजे विदिशा के गणेश मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सदगुरूजी के भव्य स्वागत हेतु नगर के प्रतिष्ठित सगंठनों और गणमान्य नागरिकों ने पृथक-पृथक स्थल के लिए जिम्मेदारी ली है जो अनुकरणीय है। स्वागत के मद्देनजर और क्या व्यवस्थाएं की जा सकती है से अवगत कराने का आव्हान उन्होंने किया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने बताया कि सदगुरू महाराज 24 सितम्बर की प्रातः नौ बजे श्री बाढ वाले गणेश मंदिर पहुंचेगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह एवं अन्य महिलाओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा। सदगुरू द्वारा मंदिर परिसर में पौधरोपण किया जाएगा। स्कूलीे विद्यार्थियों द्वारा रंगमचीय प्रस्तुति दी जाएगी। सदगुरू जी के भाषण का हिन्दी में अनुवादक की व्यवस्था की गई है।  सदगुरू जी जिस मार्ग से प्रस्थान करेंगे उसके दोनो तरफ मानव श्रृंखला बनाकर नगरवासियों द्वारा सदगुरू जी का स्वागत किया जाएगा। मार्ग मंे स्वागत द्वार बनाने, वाॅलिन्टियर्सो के साथ-साथ व्यापारी वर्ग, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जन अभियान परिषद, स्वंयसेवी संस्थान, सभी ईशा स्वंयसेवी एवं अन्य सहभागीकर्ता मौजूद रहेंगे।  बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, एसडीएम श्री रविशंकर राय के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।


पदस्थापना आदेश जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने जिले में ज्वाइंन करने वाले तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए है। तदानुसार तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा को शमशाबाद तहसीलदार का तथा नायब तहसीलदार श्री दिवाकर सुल्या को त्यांेदा तहसील में रिक्त तहसीलदार के पद विरूद्व अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक पदस्थ किया है। 

अनंतिम चयन सूची जारी

एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा ग्रामीण क्षेत्र की आंगनबाडी में रिक्त सहायिका पद के चयन प्रक्रिया के उपरांत अनंतिम चयन सूची परियोजना अधिकारी के द्वारा जारी की गई है। तदानुसार ग्राम धारूखेडी की आंगनबाडी केन्द्र में कार्यकर्ता पद पर कल्पना दांगी का तथा ग्राम खमतला की आंगनबाडी केन्द्र में सहायिका पद पर सविता कुशवाह का नाम अनंतिम चयन सूची में शामिल है। खण्ड स्तरीय चयन समिति के द्वारा चयनित अनंतिम सूची में शामिल के विरूद्व दावे आपत्तियां 27 सितम्बर तक एकीकृत बाल विकास परियोजना विदिशा ग्रामीण कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों, अवधि में जमा की जा सकती है।

आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने सात प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। सर्पदंश एवं पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक के निकटतम परिजनों को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। सर्पदंश के जिन पांच प्र्रकरणों में आर्थिक मदद जारी की गई है उनमें शमशाबाद तहसील के ग्राम अलनिया के विनोद की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता श्री लक्ष्मण सिंह बंजारा को, ग्राम लवाखेडी की श्रीमती कलाबाई की मृत्यु उपरांत मृतिका के पति श्री फूलसिंह यादव को तथा विदिशा तहसील के ग्राम अमाछावर के राजेन्द्र राजपूत की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी श्रीमती पिंकी राजपूत, ग्राम करेला के दिलीप विश्वकर्मा की मृत्यृ उपरांत मृतक की मां अमानबाई को तथा ग्राम कोटरा के भारत सिंह राजपूत की मृत्यु सर्पदंश से होने के कारण मृतक की पत्नी श्रीमती आचरत बाई सहित प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। 
पानी में डूबने से मृत्यु हो जाने के जिन दो प्रकरणों में चार-चार लाख रूपए की मदद जारी की गई है उनमें ग्राम बरेलाखेडा (शालाखेडी) में रायसेन जिले के ग्राम साजौरी निवासी श्रीमती गुड्डीबाई की मृत्यु उपरांत मृतक के पति बल्लू बंजारा को तथा लटेरी तहसील के ग्राम ईसागढ़ के सैयद खां की मृत्यु उपरांत मृतक के भाई इदरीश खां को मदद जारी की गई है।

हिट एण्ड रन के प्रकरणों में आर्थिक मदद जारी

कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने हिट एण्ड रन के आठ प्रकरणों में आर्थिक मदद के आदेश जारी कर दिए है। अज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में विदिशा तहसील के सूरोद निवासी श्री प्रेमनारायण मैना घायल हो जाने पर उन्हें साढे बारह हजार रूपए की तथा ज्ञात वाहन से सड़क दुर्घटना में ग्राम इमलिया के बुन्देल सिंह को एवं ग्राम छीरखेडा के रतन लाल कुशवाह को सड़क दुर्घटना में घायल हो जाने पर उन्हें साढे सात-साढे सात हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर चार प्रकरणों में मृतक की परिजनों को क्रमशः 15-15 हजार रूपए की आर्थिक मदद जारी की गई है। तदानुसार बासौदा के वार्ड नम्बर-6 की निवासी कुमारी कविता की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता हरिनारायण को, ग्राम मढियाधामनोद के सवार चांद खां की मृत्यु उपरांत मृतक के पिता सहादत खां को, ग्राम इमलिया की कुमारी लक्ष्मी की मृत्यु उपरांत मृतिका के पिता बुन्देल सिंह को तथा ग्राम मढीपुर के जसवंत सिंह चैकसे की मृत्यु उपरांत मृतक की पत्नी नीति चैकसे को आर्थिक मदद जारी की गई है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना से साढे 13 हजार से अधिक हितग्राही लाभाविंत हुए 

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 13 हजार 557 हितग्राहियों ने विभिन्न तीर्थ स्थलों का दर्शन किया है। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत सबसे पहले तीन सितम्बर 2012 को रामेश्वरम् तीर्थ दर्शन के लिए 126 तीर्थ यात्री रवाना हुए थे। अब तक अजमेर शरीफ, द्वारिकापुरी, रामेश्वरम्, जगन्नाथपुरी, शिर्डी, तिरूपति, वैष्णोदेवी, बेलागणी चर्च नागापट्टन, सम्मेद शिखर (पारसनाथ), अमृतसर, श्रवणबेलागोला, कमाख्यादेवी तीर्थ स्थलों का तीर्थ यात्री स्पेशल टेªनों के माध्यम से पहुंचकर तीर्थ स्थलों को देखा है। 

जिले मंे 84.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर शुक्रवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 84.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 22 सितम्बर तक 793.0 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 1425.8 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। शुक्रवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 40 मिमी, बासौदा में 86 मिमी, कुरवाई में 184.6 मिमी, सिरोेंज में 99 मिमी, लटेरी में 34 मिमी, ग्यारसपुर में 96 मिमी, गुलाबगंज में 69 मिमी और नटेरन में 66 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 

जिला बदर के आदेश जारी

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री अनिल सुचारी ने पुलिस अधीक्षक के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण मंे जिला बदर के आदेश जारी कर दिए है। जारी आदेश मंे उल्लेख है कि थाना बासौदा में अनेक आपराधिक मामलों में दर्ज अनावेदक किटटा उर्फ कृतेश पुत्र गुलाब सिंह कुशवाह उम्र 21 वर्ष निवारी फ्रीगंज बासौदा के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन पर मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जिला बदर की कार्यवाही एक वर्ष के लिए की गई है। उक्त अवधि में विदिशा जिला एवं सीमावर्ती जिले क्रमशः रायसेन, भोपाल, गुना, अशोकनगर, सागर, राजगढ की राजस्व सीमा से एक वर्ष की कालावधि के लिए उसे निष्कासित किया गया है।

1000 दिन की सफलता जनता के आशीर्वाद से प्राप्त हुआ- मुख्यमंत्री।

$
0
0
1000 दिन में मुख्यमंत्री ने करिश्माई कार्य किया है।  नक्सलियों को हिंसा का रास्ता छोड़ना होगा।  दुनिया में तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था भारत  - गृहमंत्री। 3 साल के शासन काल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप किसी पर नहीं लगा । भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा- राजनाथ सिंह । गरीब कल्याण मेला के जरिये 800 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण हुआ । 


  • केंद्रीय गृहमंत्री व  मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार का 1000 दिन पूर्ण होने के अवसर पर दुमका में आयोजित समापन समारोह में 3184.66 करोड़ की 274 योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन।

raghuvar-das-in-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) भारत के गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने 1000 दिनों में करिश्माई कार्य किया है। राज्य सरकार की जो जिम्मेदारी थी उसका निर्वहन सही ढंग से किया गया। अटल जी ने जिस सपने और सोच के साथ अलग झारखंड राज्य की परिकल्पना की थी वह अब साकार हो रहा है। झारखंड में मानव संसाधन, प्रकृति संसाधन की कोई कमी नहीं थी कमी तो नियोजित ढंग से कार्य करने की। लेकिन जिस सुनियोजित ढंग से अब कार्य हो रहा है उससे यह प्रतीत होता है कि आने वाले दिनों में झारखंड देश के विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होगा। 1000 दिन की सफलता के लिए उपस्थित लोगों को मैं सर झुकाकर अभिनंदन करता हूं। अब मैं यह गौरव के साथ कहना चाहता हूं कि 15 साल पहले वाला दुमका नहीं रहा। वह बदल रहा है। यह शुभकामना और संदेश माननीय प्रधानमंत्री तक भी पहुंचेगा कि झारखंड अब विकास कर रहा है। श्री सिंह ने कहा कि नक्सली विकास कार्यों में अड़चन पैदा ना करें। आदिवासी, गरीबों के बच्चों को गुमराह नहीं करे उनके हाथों में बंदूक नहीं दें। सरकार उनके हाथों में कलम और कंप्यूटर देना चाहती है। क्या नक्सली नेता यह बताएंगे कि वह अपने बच्चों के हाथों में बंदूक दे रहे हैं या कलम। नक्सलियों का आधार सिकुड़ रहा है। नक्सल समाप्त हो कर रहेगा। इसे कोई ताकत रोक नहीं सकती। नक्सली आत्मसमर्पण नीति के तहत सरेंडर करें। हिंसा का रास्ता उन्हें छोड़ना होगा। विकास कार्यों को नक्सली अवरुद्ध ना करें। नक्सलियों की समाप्ति के लिए सरकार को जन सहयोग की जरूरत है और मुझे उम्मीद है कि यह सहयोग सरकार को प्राप्त होगा। देश के गृह मंत्री ने कहा कि भारत दुनिया में तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था का नाम है। अब भारत कमजोर भारत नहीं रहा । भारत का मस्तक पूरी दुनिया में ऊंचा हुआ है और यह सब संभव हुआ माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में ।


 इस ताकतवर भारत के खिलाफ सीमा पर पाकिस्तान कोई भी गलत हरकत करता है तो उसका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। केंद्र सरकार का मानना है कि देश व राज्य का विकास हो लेकिन इसके लिए किसानों का विकास, किसानों की समृद्धि बेहद जरुरी है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री ने 2022 तक देश के किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। नोटबंदी के फैसले ने काला धन रखने वालों की खाट खड़ी कर दी। 2018 तक देश के 5 करोड़ गरीब परिवारों को निशुल्क गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य है,जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निर्धारित है। आजादी के बाद पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने महिलाओं को लकड़ी और धुंआ से मुक्ति प्रदान करने की सोची। पहली बार आजाद भारत में 30 करोड़ गरीब परिवारों का खाता बैंक में खोला गया ताकि योजनाओं से मिलने वाली राशि का पूरा लाभ लाभुकों को मिला।  प्रधानमंत्री ने 13वें वित्त आयोग के तहत मिलने वाले 100 पैसे में से 32 पैसे को बढ़ाकर 42 पैसा कर दिया। झारखंड को इसी के तहत पहले 55, 253 करोड़ रुपया मिलता था। वह बढ़कर डेढ़ लाख करोड़ हो गया। यह बदलते झारखंड, बदलते भारत और परिवर्तन के पथ पर अग्रसर देश की छोटी सी पहचान है। शुक्रवार को दुमका हवाई अड्डा में राज्य सरकार के 1000 दिन पूरे होने पर आयोजित गरीब कल्याण मेला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।  सिंह ने कहा कि कमजोर भारत की परिभाषा बदल रही है, अब यह तेजी से विकास करने वाला भारत बन रहा है। केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य में अब पहले जैसी बात नहीं। यहां का सकल घरेलू उत्पाद दर 8.6 है और इसी रफ्तार से अगर विकास के कार्य होते रहे तो 2019 तक 10% से ऊपर तक विकास दर जाएगा, यह मेरा यकीन है। राज्य में विदेशों से पूंजी लगाने वाले आ रहे हैं। उद्योग लगने और लगाने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस मार्ग में कई कठिनाइयां थी जिसे राज्य के मुख्यमंत्री ने दूर किया है यही वजह है कि व्यापार करने में सुगमता मामले में झारखंड जो पहले 29 वें स्थान पर था वह 7 वें स्थान पर आ गया है। श्री सिंह ने राज्य के लोगों की कठिनाइयों के निवारण हेतु 181 की सुविधा बहाल की है ताकि मुख्यमंत्री स्वयं राज्य के लोगों की समस्याओं को जाने और उसका निवारण करें। 

राज्य के गरीबों को एक रुपए की दर से 35 किग्रा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है यह अद्भुत है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत झारखंड ऐसा पहला राज्य है जो गैस सिलेंडर के साथ चूल्हा भी उपलब्ध करा रहा है।  राजनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड सरकार ने मानसून आधारित कृषि को बदलने और बहुफसली खेती को बढ़ावा देने के लिए डोभा का निर्माण करवाया, जिसके माध्यम से किसान बहुफसली खेती करने की ओर अग्रसर हो रहे हैं। 1000 दिन कम समय नहीं है। एक बदलाव राज्य के लोगों की जिंदगी में दिख रहा है। यह बदलाव झारखंड में पूरी ताकत से परिलक्षित हो इस निमित्त और सुनियोजित ढंग से कार्य हम सबको मिलकर करना है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि 1000 दिन मेरा पराक्रम नहीं, बल्कि जनता के आशीर्वाद से यह प्राप्त हुआ है। जनता की अपेक्षाओं और उनकी कसौटी पर खरा उतरने से असीम आनंद की प्राप्ति होती है। मैं राज्य की जनता को यह पराक्रम प्रदान करने के लिए नमन करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब कल्याण मेला के आयोजन का उद्देश्य यही है कि राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को सीधे मिले। आजादी के बाद से यहां के लोग बिचौलियों द्वारा शोषित होते रहे हैं। लेकिन अब सरकार और जनता के बीच कोई दीवार नहीं रहेगी। राज्य सरकार ने तय किया है कि बजट का एक एक पैसा गरीब के घर में जाना चाहिए। यही प्रयास इस मेले के आयोजन के तहत हो रहा है। लोगों को स्वराज प्राप्त हुआ अब सुराज प्राप्त हो और यह मेला उस निमित्त कारगर साबित होगा। संथाल की जनता को मतपेटी भरने के लिए उपयोग किया गया और नेताओं ने अपना जेब भरा। जनता पीछे रह गई लेकिन वर्तमान सरकार ने तय किया है कि योजनाओं का लाभ लोगों को पारदर्शी ढंग से प्राप्त हो। सरकार का लक्ष्य समृद्ध झारखंड बनाने का है। राज्य सरकार खजाने का एक- एक रुपया गरीबी मिटाने पर खर्च करेगी। श्री दास ने कहा कि 11 से 22 सितंबर तक आयोजित गरीब कल्याण मेला के जरिए 800 करोड़ रुपए की योजनाओं के लाभ से राज्य के लोगों को लाभांवित किया गया है। कुल 1 लाख 50 हजार लोग लाभान्वित हुए। आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु 8, 820 करोड़ रुपए से निर्मित होने वाले आधारभूत संरचनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ।  

प्रधानमंत्री की सोच है गरीब, किसान, शोषित, दलित-पिछड़ों की जिंदगी में खुशहाली लाने की। इसी सोच को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक राज्य के 8 लाख गरीब परिवारों के बीच गैस सिलेंडर और चूल्हा का वितरण हुआ है। 2018 मार्च तक 18 लाख परिवारों को इस योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य तय किया गया है। महिलाओं को स्वालंबन की ओर अग्रसर करने के लिए 90% अनुदान पर दो-दो गाय उपलब्ध कराया जा रहा है।  श्री दास ने कहा कि मुख्यमंत्री उद्यमी बोर्ड के तहत राज्य के 32 हजार गांवों में यह योजना दिसंबर से प्रारंभ होगी, जिसके तहत 4 लाख 80 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें स्व-रोजगार व रोजगार से जोड़ा जाएगा। केंद्र और राज्य सरकार गरीब कल्याण वर्ष मना रही है हर हाथ को रोजगार मिले। 2019 तक गरीबी रेखा से नीचे कोई जीवन बसर ना करे यह तय किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी परंपरा और संस्कृति का संरक्षण जरूरी है। आदिवासी संस्कृति पर हमला हो रहा है। इसे अक्षुण्ण रखने के लिए तथा इसे  बचाकर रखने के लिए सरना और मसना स्थल की घेराबंदी का कार्य किया जा रहा है। इस अवसर पर माननीय गृह मंत्री व  मुख्यमंत्री ने सरकार की विभिन्न योजनाओं यथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अरविंद कुमार, स्वाइल हेल्थ कार्ड के तहत पीयूष कुमार व राज प्रसाद, वनाधिकार पट्टा के तहत रमणी हांसदा व बबलू किस्कू,  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत  धर्मी देवी, स्वयं सेवी संस्था को बैंक लिंकेज हेतु ज्योतसना सिंह व जमेली मुर्मू, बैंक सेवी संतोष सोरेन को ई पॉश मशीन सांकेतिक रूप से सौंपा। कार्यक्रम में दुमका समाहरणालय को आईएसओ सर्टिफिकेट बदलता दुमका, dazzling दुमका नामक पुस्तक का विमोचन और मयूराक्षी सिल्क ब्रांड का शुभारंभ गृहमंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य ने किया। कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्री श्री सी पी सिंह, अमर कुमार बाउरी, डॉ लुइस मरांडी, डॉ नीरा यादव,  मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी, मंत्री राज पलिवार, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, रणधीर कुमार सिंह, सांसद रवीन्द्र राय, लक्ष्मण गिलुआ, विधायक गण, मुख्य सचिव  राजबाला वर्मा, पुलिस महानिदेशक  डीके पांडे, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे,  मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संंजय कुमार व अन्य उपस्थित 

बिहार : भाकपा ने दूध के कीमत की बढ़ोतरी और तटबंध तोटने की निंदा की

$
0
0
cpi-condemn-milk-price-hike
पटना, 22 सितम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल ने सुधा डेयरी के दुध की कीमतों में एक से तीन रूपये की वृद्धि अचानक कर दिए जाने की निंदा करते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग की है। पार्टी के राज्य मुख्यालय से जारी प्रेस वक्तव्य में कहा गया है कि शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन, कलष स्थापन के समय दुध के दाम में वृद्धि करने से भाजपा-जद (यू) सरकार का असली चेहरा सामने आ गया है। यह न सिर्फ आम आदमी पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डालता है, बल्कि हिन्दुओं की भावनाओं को अन्यथा भड़काने वाले कथित हिन्दुत्ववादियों का हिन्दु-विरोधी चेहरा भी बेनकाब करता है। भाकपा के राज्य सचिव सत्य नारायण सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीष कुमार से मांग की कि वे न्याय के साथ विकास के अपने वादे का ख्याल रखते हुए दुध की कीमतों में आठ महीनें की भीतर की गयी इस दूसरी वृद्धि को वापस लें और कम से कम नवरात्र जैसे संवेदनषील मौके पर भाजपा से अलग दिखने की पहल करे।


भागलपुर में उद्घाटन से पहले ही तटबंध टूट जाने की घटना पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राज्य सचिवमंडल ने कहा कि इस से यह बात प्रमाणित हो गयी कि तटबंधों के निर्माण और रख रखाव के सरकारी दावे छलावा और जुमले बाजी बनकर रह गये और राज्यवासी इस बार भीषण बाढ़ के कहर को झेलने के लिए मजबूर हो गये। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिवमंडल ने तटबंधों के टूटने के लिए जिम्मेवार अधिकारियों, इंजीनियरों व ठेकेदारों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने के साथ-साथ जलसंसाधन मंत्री के इस्तीफे की मांग की क्योंकि यही नैतिकता का तकाजा है, और सुषासन की मांग भी। 

मधुबनी : पुलिस को चकमा देने वाला शख्स शुक्रवार की शाम पुलिस के चंगूल में

$
0
0
criminal-arrested-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) बिते कई सालों से विभिन्न कांडों में तीन थानाओं में नामजद होने के बाद भी पुलिस को चकमा देने वाला शख्स शुक्रवार की शाम पुलिस के चंगूल में फंस ही गया। अंधराठाढी के रुद्रपुर थानाघ्यक्ष कुणाल कुमार ने जानकारी दी कि हरना गांव निवासी अब्दूल सत्तार का पुत्र अब्दूल जब्बार कई कांडो में वांछित था। तीन थाना की पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। बाबजूद वह हर बार पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहता था। शुक्रवार की रात संगा्रम बाजार से उसंे गिरफ्तार किया गया। वर्ष 1991 सं लेकर वर्ष 2012 के केश में पुलिस को उसकी तालाश थी। जब्बार की गिरफ्तारी के लिए हरना पंचायत के पुर्व मुखिया सह झंझारपुर कोर्ट के वरिष्ट अधिवक्ता अतिकुर रहमान आमरण अनशन भी कर चुके थे। इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सासं ली है।

किसानों की अनदेखी कर रही है सरकार : सचिन पायलट

$
0
0
government-ignoring-farmer-sachin-pilot
जयपुर, 22 सितम्बर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी के कारण एक किसान को फिर कर्जे के कारण आत्महत्या करनी पड़ी। पायलट ने आज जारी बयान में कहा कि कोटा जिले के नौताड़ा मालियान गॉंव के किसान प्रेमचंद ने लहसुन की फसल के लागत के बराबर दाम नहीं मिलने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने कहा कि पूरे देश में भाजपा सरकार की वादाखिलाफी से छलावा महसूस कर किसान आन्दोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत दिनों प्रदेश सरकार न किसानों के आन्दोलन को समाप्त करने के उद्देश्य से कर्जमाफी के लिए कमेटी के गठन की घोषणा की है जो किसानों को भ्रमित करने की सरकारी कवायद है। उन्होंने कहा कि पंजाब, महाराष्ट्र व उत्तर प्रदेश में जहॉं भी सरकारों ने कर्जमाफी की घोषणा की है वहॉं कोई कमेटी नहीं बनाई है, जिससे साफ पता चलता है कि सरकार ने किसान आन्दोलन को दबाने के लिए कमेटी गठन की नीति अपनाई है।

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images