Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

मानवता के ‘अस्तित्व के लिए खतरा’ है आतंकवाद : सुषमा

$
0
0
terror-dengor-for-humanity-sushma
संयुक्त राष्ट्र, 23 सितंबर, आतंकवाद को मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा करार देते हुए भारत ने आज कहा कि अगर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आतंकवादियों को प्रतिबंधित सूची में डालने पर सहमत नहीं हो सकती तो फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय आतंकवाद की समस्या का कैसे मुकाबला करेगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें सत्र को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र जिन समस्याओं का समाधान तलाश रहा है उनमें आतंकवाद सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अपने शत्रु को परिभाषित नहीं कर सकते तो फिर मिलकर कैसे लड़ सकते हैं? अगर हम अच्छे आतंकवादियों और बुरे आतंकवादियों में फर्क करना जारी रखते हैं तो साथ मिलकर कैसे लड़ेंगे? अगर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आतंकवादियों को सूचीबद्ध करने पर सहमति नहीं बना पाती है तो फिर हम मिलकर कैसे लड़ सकते हैं?’’ सुषमा सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य चीन का परोक्ष रूप से हवाला दे रही थीं जिसने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के भारत के प्रयास को बार-बार अवरुद्ध करने का काम किया है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस सभा से आग्रह करना चाहूंगी कि इस बुराई को आत्म-पराजय और निरर्थक अंतर के साथ देखना बंद किया जाए। बुराई तो बुराई होती है। आइए स्वीकार करें कि आतंकवाद मानवता के अस्तित्व के लिए खतरा है। इस निर्मम हिंसा को कोई किसी तरह से उचित नहीं ठहरा सकता।’’


स्वच्छता देश में गरीबों को बीमारी से मुक्त बनायेगी, कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगी : मोदी

$
0
0
cleaning-remove-disease-india-modi
शहंशाहपुर, 23 सितंबर, स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत के लिये सफाई और शौचालय के महत्व को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि शौचालय का नाम इज्जतघर देना माताओं, बहनों एवं गांव का सम्मान है । इसके अलावा स्वच्छता देश में गरीबों को बीमारी से मुक्त बनाने के साथ ही उनके कल्याण का मार्ग प्रशस्त करेगी । प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे के दूसरे और अंतिम दिन एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ आज मुझे खुशी हुई, सामान्‍य रूप से हमारे देश में शौचालय शब्‍द प्रचलित है। लेकिन आज मैंने जिस गांव में जा करके शौचालय की नींव रखी; वहां जितने शौचालय बने हुए थे उस पर लिखा हुआ है, इज्‍जतघर।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ये शब्‍द मुझे इतना अच्‍छा लगा, ये शौचालय सचमुच में एक इज्‍जतघर है; खास करके हमारी बहन-बेटियों के लिए ये इज्‍जतघर है। और जहां इज्‍जतघर है, वहां घर की भी इज्‍जत है। जहां इज्‍जतघर है, वहां गांव की भी इज्‍जत है और इसलिए ये इज्‍जतघर शब्‍द देने के लिए, शौचालय को इज्‍जतघर से पहचानने के लिए, मैं उत्‍तर प्रदेश सरकार को बधाई देता हूं। उन्‍होंने शौचालय की प्रतिष्‍ठा बढ़ा दी है। आने वाले दिनों में जो भी इज्‍जत के लिए जागृत है, जिसको भी इज्‍जत की चिंता है, वो जरूर इज्‍जतघर बनाएगा, वो जरूर इज्‍जत का उपयोग करेगा और इज्‍जतवान बनेगा, ऐसा मेरा विश्‍वास है।’’ स्वच्छता के प्रति जरूरी जागरूकता की कमी को रेखांकित करते हुए मोदी ने कहा कि हममें से कोई भी व्यक्ति गंदगी में जीना पसंद नहीं करता । हर किसी को गंदगी से नफरत है और स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन यह स्वभाव हमारे देश में अभी पनपा नहीं है। हम गंदगी करेंगे और स्वच्छ कोई और करेगा, इस मानसिकता का परिणाम है कि हमें भारत को जैसा स्वच्छ बनाना चाहिये वैसा नहीं बना पा रहे हैं। आप में से कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता कि स्वच्छता हर नागरिक और हर परिवार की जिम्मेदारी है।


उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत का मतलब स्वस्थ भारत है और इसलिये हमें स्वच्छता को स्वभाव बनना चाहिए । मेरे लिये स्वच्छता गरीबों की सेवा का एक माध्यम है । उन्होंने कहा कि बीमारियां बढ़ने के मूल में गंदगी होती है। हाल में यूनिसेफ ने शौचालय के निर्माण को लेकर 10 हजार परिवारों का सर्वे किया। मैंने कल एक अखबार में पढ़ा कि अगर शौचालय घर में है तो सालाना बीमारी पर खर्च होने वाला 50 हजार रुपया बच जाएगा। मोदी ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2022 को आजादी के 75 साल पूरे होने पर देश के हर शहरी और ग्रामीण गरीब को घर देने का बहुत बड़ा संकल्प लिया है। उन्हें मालूम है कि उन्होंने जो बीड़ा उठाया है, वह बहुत मुश्किल है।

अपहरण के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के समधी गिरफ्तार

$
0
0
jitan-ram-manjhi-relative-arrest
जहानाबाद 23 सितम्बर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के समधी को आज एक नाबालिग का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र निवासी और नगर परिषद की पूर्व वार्ड पार्षद प्रभावती देवी ने इसी साल अप्रैल माह में अपनी बेटी के अपहरण को लेकर संबंधित थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी। प्राथमिकी में प्रभावती देवी ने पूर्व मुख्यमंत्री श्री मांझी के समधी रामगुलाम मांझी और उनके पोते पर अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया था। सूत्रों ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी लेकिन उसे अबतक असफलता ही मिल रही थी। इस बीच आज सुबह सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र में फिदा हुसैन स्थित रामगुलाम मांझी के आवास पर पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। 

राजग सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होना तय : उपेन्द्र कुशवाहा

$
0
0
education-will-emprove-upendra-kushwaha
पटना 23 सितम्बर, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने आज कहा कि लंबे समय के बाद दिल्ली एवं बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की सरकार बनी है और अब शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होने से कोई नहीं रोक सकेगा। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री श्री कुशवाहा ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश में सुधार और विकास के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं। देश बड़े परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है खासकर शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि करीब 27 वर्ष के बाद केंद्र और बिहार में एक ही गठबंधन की सरकार बनी है। दोनों ही सरकार मिलकर काम कर रही है और अब सुधार होना तय है। उन्होंने कहा कि बिहार में भी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए अब कदम उठाये जा रहे हैं। 


श्री कुशवाहा ने कहा कि केन्द्र सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बचनवद्ध है । इसके लिए कई राज्यों में शैक्षणिक कार्य में लगे शिक्षकों को कोई दूसरी जिम्मेवारी नहीं दी जाती है और इसक परिणाम है कि मिड डे मील में शिक्षकों को नहीं लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि मिड डे मील में शिक्षकों के लगाये जाने से छात्रों की पढ़ायी पर असर पड़ रहा था। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इसी को देखते हुए मिड डे मील योजना से शिक्षकों को अलग कर दिया गया है। बिहार सरकार भी इस दिशा में कदम उठा रही है। इसके अध्ययन के लिए एक टीम भी गठित की गयी है जो शीघ्र ही अन्य राज्यों का दौरा करेगी। उन्होंने कहा कि बिहार में पहले डिग्री लाओ और नौकरी पाओ की व्यवस्था थी लेकिन अब इसमें बदलाव की बात हो रही है, जो शिक्षा के क्षेत्र में एक शुभ संकेत है। श्री कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ कई बार बैठक की है और उनका यह मानना है कि शिक्षा के बिना विकास की बात बेमानी है। राज्य में शिक्षा की बेहतरी के लिए समाज के लोगों को भी आगे आना होगा। 

केन्द्रीय मंत्री कहा कि उनकी पार्टी की ओर से 15 अक्टूर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में “शिक्षा सुधार संकल्प महासम्मेलन” आयोजित किया गया है। इस महासम्मेलन के माध्यम से शिक्षा की बेहतरी का संकल्प लिया जायेगा। श्री कुशवाहा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि निजी विद्यालयों की मनमानी रोकने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के माध्यम से एक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। जो विद्यालय प्रबंधन इस दिशा- निर्देश का पालन नहीं करेंगे उस विद्यालय की मान्यता रद्द कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि निजी विद्यालय मनमानी नहीं करे इसके लिए राज्य सरकार को भी कदम उठाना होगा। केन्द्रीय मंत्री ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एक निजी विद्यालय में छात्र प्रद्युम्न की हत्या की जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी । दोषी पाये जाने पर विद्यालय की मान्यता भी रद्द की जायेगी । 

पतरातू बिजली संयंत्र का शीघ्र होगा शिलान्यास : रघुवर

$
0
0
soon-patratu-power-plant-foundation-raghuvar-das
रांची 23 सितम्बर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य सरकार और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम पीवीयूएनएल पतरातू बिजली संयंत्र का शिलान्यास शीघ्र ही किया जायेगा। श्री दास ने यहां उर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि पतरातू संयंत्र की शीघ्र ही शिलान्यास किया जायेगा। इस संयंत्र से उत्पादन शुरू होने के बाद झारखंड बिजली के मामले में न केवल आत्मनिर्भर होगा बल्कि दूसरे राज्यों को बिजली देने में भी सक्षम हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकार का वर्ष 2019 तक राज्य के सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का सपना भी पूरा हो पायेगा। बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव नितीन मदन कुलकर्णी ने बताया कि पहले चरण में 2400 मेगावाट क्षमता वाले इस संयंत्र में 800-800 मेगावाट की तीन इकाइयां स्थापित की जाएगी। इस पर 18,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें राज्य सरकार की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत और एनटीपीसी की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत होगी। इसके लिए राज्य सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त उपक्रम पीवीयूएनएल का गठन किया गया है। बैठक में नार्थ कर्णपूरा में 660 मेगावाट की तीन विद्युत इकाइयों पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, एनटीपीसी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदूशेखर चतुर्वेदी, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, जेबीवीएनएल के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

बिहार के दरभंगा में किशोर समेत तीन की डूबने से मौत

$
0
0
3-died-in-river-darbhanga
दरभंगा 23 सितम्बर, बिहार में दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र में आज स्नान के दौरान नहर में डूबने से दो किशोर और एक किशोरी की मौत हो गयी ।  अनुमंडलाधिकारी गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने यहां बताया कि अहियारी गोट गांव के गंगा सागर टोला निवासी दो किशोर और किशोरी मवेशी के लिए चारा लाने के दौरान नहर में स्नान करने लगे तभी गहरे पानी में चले जाने के कारण सभी की डूबने से मौत हो गयी। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। श्री सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान तेज नारायण राय के पुत्र उदय शंकर राय (15), राम कुमार साह की पुत्री काजल कुमारी (13) और सीतामढ़ी जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के सिरसी गांव निवासी अनिरुद्ध साह के पुत्र विकास कुमार (14) के रुप में की गयी है। अनुमंडलाधिकारी ने बताया कि मृतक विकास अपने मौसा के घर अहियारी गोट के गंगा सागर टोला तीन दिन पूर्व ही आया था। उन्होंने बताया कि जाले प्रखंड के अंचलाधिकारी को मृतकों के आश्रितों को आपदा के मिलने वाली राशि देने का निर्देश दिया गया है।

मधुबनी : रालोसपा विधायक को परिवार समेत जान मारने की धमकी

$
0
0
thretaind-to-rlsp-mla-sudhanshu-ranjan
पटना 23 सितम्बर, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के बिहार के हरलाखी से विधायक सुधांशु शेखर को परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गयी है । श्री शेखर ने आज यहां बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के भदवापुर प्रखंड के सहार घाट थाना क्षेत्र के सोनई गांव के रहने वाले दो पक्षों के बीच एक मामले को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था। इस मामले में उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर पंचायत करायी थी जिसे एक पक्ष ने नहीं माना और उन्हें बीच से हट जाने की धमकी दी । विधायक ने बताया कि इसके बाद फैसले से नाराज पक्ष के भोला अंसारी ने धमकी भरे लहजे में कहा ‘ पांच सौ लोगों के साथ आपके घर को घेर लिया जायेगा और पूरे परिवार समेत समाप्त कर देंगे ’। इस सिलसिले में उन्होंने पटना के कोतवाली थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करायी है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । 

जदयू प्रवक्ता संजय सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

$
0
0
defamation-case-against-sanjay-singh-jdu
पटना 23 सितंबर, जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के प्रवक्ता एवं विधान पार्षद संजय सिंह के खिलाफ पटना की अदालत में आज मानहानि का एक शिकायती मुकदमा दायर किया गया। पटना उच्च न्यायालय के वकील रामसंदेश राय ने यह शिकायती मुकदमा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओमप्रकाश की अदालत में भारतीय दंड विधान की धारा 153 (बी), 500, 504, 505 और 501 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 66 (ए) के आरोपों के तहत दायर किया है। इस मामले में सुनवाई 25 सितंबर 2017 को होगी। दाखिल किये गये शिकायती मुकदमे के अनुसार, जदयू प्रवक्ता श्री सिंह के उस बयान को मानहानि एवं सामाजिक विद्वेष और वैमनस्य फैलाने वाला बताया गया है, जिसमें उन्होंने राज्यसभा सांसद शरद यादव को कथित रूप से ‘राजनीतिक गद्दार’ कहा था। मुकदमे के साथ एक स्थानीय दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित श्री सिंह के खबर की कटिंग भी लगाई गई है। 


नीतीश ने सृजन घोटाले में फंसने के डर से साधी चुप्पी : शिवानंद तिवारी

$
0
0
nitish-scilent-on-srijan
पटना 23 सितम्बर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सृजन घोटाले में फंस जाने के खतरे से बचने के लिए चुप्पी साध ली है। श्री तिवारी ने यहां कहा कि राजनीति में मौन साधना यदि किसी को सीखना है तो वह श्री कुमार से सीख सकते हैं। मौन रहने के महत्व को श्री कुमार अच्छी तरह समझते हैं। उन्होंने कहा कि किसी सवाल का जवाब देने में यदि फंस जाने की संभावना होने पर मौन ही सबसे बेहतर सुरक्षा कवच होता है। राजद नेता ने कहा कि घोटाले में फंसने के खतरे को समझते हुए मुख्यमंत्री ने मौन साध रखा है क्योंकि उन्हें पता है कि सवालों का जवाब देने में उनके फंस जाने का खतरा अधिक है। श्री कुमार लगातार 12 वर्षों से मुख्यमंत्री के पद पर बने हुए हैं और स्वयंसेवी संस्था सृजन में सरकारी राशि का गबन भी लगभग इतनी ही अवधि से चल रहा है। 


श्री तिवारी ने कहा कि इसके बावजूद श्री कुमार का यह कहना है कि सरकार को कभी इस घोटाले की भनक तक नहीं लगी। जैसे ही सृजन घोटाले की जानकारी सरकार को मिली तभी राज्य सरकार ने जांच का आदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि जांच विश्वसनीय हो इसलिए इस मामले को केन्द्रीय जांच ब्यूरो को सौंप दिया गया। राजद नेता ने कहा कि सृजन मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिये जाने के बाद अब श्री कुमार कह रहे हैं कि राज्य सरकार से अब कोई भी सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए लेकिन लोकतंत्र में सवाल तो सरकार से ही पूछे जाते हैं। उन्होंने कहा कि जनता के सवालों से भागना तो घोटाले में सरकार की संलिप्तता के संदेह को और पुख्ता करता है। श्री तिवारी ने कहा कि यह शुरू से ही कहा जाता रहा है कि सरकार हजार आंखों से देखती तथा हजार कानों से सुनती है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या श्री कुमार की सरकार अपने आंख-कान बंद कर शासन चला रही है। उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब श्री कुमार के पास नहीं है इसलिए वह मौन धारण किये हुए हैं लेकिन चुप्पी साधने से वह बच नहीं पायेंगे। 

सृजन घाटाला मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक

$
0
0
stay-on-arrest-in-srijan
भागलपुर 23 सितंबर, बिहार में भागलपुर की एक अदालत ने आज बहुचर्चित अरबों रुपये के सृजन घोटाले के एक मामले में चार आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (प्रथम) शिवानंद मिश्रा ने यहां सृजन घोटाले से जुड़े एक मामले में सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद चार आरोपियों अर्पणा वर्मा, राजरानी वर्मा, रूबी कुमारी और सीमा कुमारी उर्फ सीमा देवी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। न्यायालय ने इन आरोपियों की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए यह फैसला सुनाया है। उल्लेखनीय है कि बिहार के चर्चित भागलपुर सृजन घोटाले के मुख्य सूत्रधार गैर सरकारी संगठन सृजन महिला विकास समिति की इन चार पदधारकों के विरुद्ध सरकारी राशि के गबन की प्राथमिकी जिला सहकारिता पदाधिकारी ने दर्ज कराई थी। इसके बाद से चारों आरोपी फरार थे। आरोपियों ने अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में याचिका दायर की थी। वहीं, इसी मामले में कई आरोपी जेल जा चुके हैं। तरह सौ करोड़ रुपये से अधिक के इस घोटाले में शामिल कई सरकारी विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, बैंककर्मी तथा सृजन के सदस्यों के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रही है। इन सब पर साथ मिलकर सरकारी राशि का गबन करने का आरोप है। 

वरिष्ठ पत्रकार और उनकी मां की हत्या, जांच के लिए एसआईटी गठित

$
0
0
journalist-kj-singh-mother-found-dead-punjab-police-sets-up-sit-to-probe-case
मोहाली, 23 सितंबर,  वरिष्ठ पत्रकार के. जे. सिंह और उनकी मां चरणकौर की अज्ञात लोगों ने कल रात हत्या कर दी। इस प्रकरण की जांच के लिए मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने विशेष जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया है। इंडियन एक्सप्रेस के पूर्व समाचार संपादक और उनकी मां का शव मोहाली के फेज-3, बी-2 स्थित घर में सुबह मिला। श्री सिंह (66) का गला कटा हुआ था जबकि उनकी मां का गला दबाकर हत्या किए जाने का संदेह है। आज सुबह जब नौकरानी घर में काम करने आई तो उसने कमरे में लाशें देखीं और पड़ोसियों को घटना के बारे में बताया जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। आरोपी घर से एक एलसीडी और कुछ सामान ले गये। पुलिस को संदेह है कि दोहरी हत्या देर रात में हुई है। मोहाली के एसएसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने प्रकरण की जांच के लिए पुलिस महानिदेशक (अपराध) के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित की है

सुरक्षा परिषद में सुधारों पर बहस जल्द शुरू हो : सुषमा

$
0
0
debate-on-reforms-in-the-security-council-should-begin-soon-sushma
संयुक्त राष्ट्र 23 सितंबर,  भारत ने दुनिया की समस्याओं के समाधान के लिये गठित संयुक्त राष्ट्र को खुद ही समस्याग्रस्त बताते हुए सुरक्षा परिषद में सुधार एवं विस्तार को लेकर विचार विमर्श तुरंत शुरू करने का आज आह्वान किया। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 72वें अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि हम दुनिया में तमाम बदलावों एवं उथल पुथल को लेकर बहस कर रहे हैं लेकिन जो संस्था दुनिया की समस्याओं का समाधान करने के लिए बनी है आज वह खुद समस्याग्रस्त है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह संस्था उन धारणाओं को पूरा नहीं कर पा रही है जिनके लिये यह बनी है। उन्होंने कहा कि 18 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र में सुधारों पर एक बैठक में उन्होंने हिस्सा लिया था जिसमें इस वैश्विक निकाय में सुधारों के लिये कुछ करने की तीव्र उत्कंठा दिखायी दी। वर्ष 2005 के वैश्विक सम्मेलन में एक सहमति बनी थी कि सुरक्षा परिषद में तुरंत सुधार एवं विस्तार संयुक्त राष्ट्र सुधारों का आवश्यक अंग है। उन्होंने कहा कि पिछले अधिवेशन में सुरक्षा परिषद में विस्तार एवं सुधार को लेकर लिखित आधार पर विचार विमर्श आरंभ करने का प्रयास शुरू हुआ था और 160 से अधिक देशों ने इस प्रयास का समर्थन किया था। यदि हम इसे लेकर गंभीर हैं तो हम कम से कम एक लिखित खाका तैयार करें जो विचार विमर्श का आधार बने। उन्होंने उम्मीद जतायी कि महासभा के सभापति के नेतृत्व में यह काम प्राथमिकता से किया जाएगा। अगर यह हो पाया तो यह एक बड़ी उपलब्धि होगी। श्रीमती स्वराज ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के नए महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से उन्हें बहुत आशाएं हैं। अगर वह शांति एवं सुरक्षा के ढांचे में सुधार चाहते हैं तो उन्हें शांतिरक्षा से जुड़े बहुप्रतीक्षित सुधारों पर तुरंत कदम उठाने होंगे। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार किए बिना विश्व व्यवस्था में सुधार के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जा सकता।

मधुबनी : एकदिवसीय माहवारी स्वच्छ्ता कार्यक्रम का आयोजन

$
0
0

  • जेएससीएफ वाटर ऐड परियोजना द्वारा एकदिवसीय माहवारी स्वच्छ्ता कार्यक्रम सह पोषण सम्बर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया

clean-week-program-madhubani
अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में सखी के नेतृत्व में जेएससीएफ वाटर ऐड परियोजना द्वारा एकदिवसीय माहवारी स्वच्छ्ता कार्यक्रम सह पोषण सम्बर्धन कार्यक्रम आयोजित किया गया। ये कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन कार्यक्रम के तहत जन स्वच्छ्ता पर जागरुकता हेतु आयोजित किया जाता है। इस आयोजन का उद्देश्य आंगनवाड़ी से माध्यम से किशोरियों को मासिक धर्म समन्धी जानकारियों एवं बेहतर स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में प्रखंड के सभी145 आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाएं मौजूद थी। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद वे अपने अपने केंद्रों पर माहवारी स्वच्छ्ता और पोषण के लिए अभियान चलाएगी। कार्यक्रम में रश्मि सिन्हा, कृष्ण कुमार मिश्र एलएस बन्दना कुमारी, विमल देवी और नीलम पांडे भी शामिल थी।

विशेष आलेख : बंगाल वामपंथ से कट्टरपंथ की आगोश में.

$
0
0
एक पंथनिरपेक्ष समाज के इस्लामीकरण से आज देश की अखंडता खतरे में है.जब कोई व्यक्ति बिना किसी विचारधारा के समाज को देखता है या समझता है तो समाज की विचारधारा उन्हें जल्द ही अपनी चपेट में ले लेती है.यही आज पच्शिम बंगाल में हो रहा है.बंगाल की वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी ज़मात तृणमूल कांग्रेस लोकतंत्र के आड़ में जिस रास्ते पर चल रही है वह कुख्यात सुहरावर्दी को भी पीछे छोड़ दिया है. पश्चिम बंगाल लगभग तीन दशक से अधिक समय तक भारतीय स्टालिनवादीओ की कैद में रहा और राज्य की हालत बद से बदतर होती गयी.वोटो के खातिर थोक में ये वामपंथी बांग्लादेशी घुसपैठियो को वैध नागरिक बनाया. ये नृशंश वामपंथी राज्य के जनता को बंगाल की संस्कृति से दूर कर इस्लामी जेहादीओ के करीब लाता गया.आज बंगाल अघोषित इस्लामी तानाशाह के आगोश में कैद है. वामपंथियो की त्रस्त व्यवस्था से जब बंगाल के नागरिक निकलना चाहा तो २०११ में तृणमूल रूपी राजनीती में विश्वास किया किन्तु बंगालियो के दुर्दिन छूटे नही. उनकी स्थिति खजूर से टपका बबुल में अटका बन गयी.ममता बनर्जी आज कुख्यात एच एच सुहरावर्दी के खुनी कदम पर चल रही है. फलत; यदि आज बंगाल को भ्रष्ट सांप्रदायिक राज्य के रूप में लिया जाय तो गलत नही होगा. 


ममता बनर्जी ने मुस्लिमो के खातिर देश की सेना को भी नही बख्शा इस्लामीकारन के अंधी दौड़ में तृणमूल की सरकार जिस रास्ते पर चल रही वह देश की एकता अखंडता और संप्रभुता के साथ साथ राज्य की सामजिक ताना वाना को लहू लुहान किये है..मौलाना नूर रहमान बरकती जैसा घोर भारत विरोधी जिसने बांग्ला देशी लेखिका तसलीमा नसरीन की हत्या करने का फतवा ज़ारी किया वैसे  क्रूर जेहादी मुस्लिम के साथ ममता बनर्जी मंच पर बैठकर उसका प्रोत्साहन करती.इसके कारण आज गावो में मुस्लिम गुंडे हिन्दुओ को जीना दूभर कर रखा है क्योंकि ये गुंडे तृणमूल के घटक होते है.  जिस बंगाल के सपूतों ने देश को राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत दिया आज उसे गाने का विरोध करने बाले ममता बनर्जी की प्रिय साथी है.आखिर यह किस लोकतंत्र की मर्यादा को रख रही है.आज बंगाल इस्लामी कट्टरता का मुख्य केंद्र बना है तो इसमें वर्तमान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का शत प्रतिशत हाथ है,इनके प्रत्यक्ष और परोक्ष शह पर बंगाल विदेशी जिहादी मुस्लिमो का भी सबसे सुरक्षित स्थान है.राष्ट्रवाद की अलख जगानेवाला बंगाल आज इस्लामी जेहाडियो के हाथो लहुलुहान हो रही जिसका भयावह प्रगटीकर्ण बंगाल में अनेक अवसरों पर देखने को मिलता है.

वर्तमान ममता सरकार एक महिला होकर भी महिला के दर्द को नही समझी और बलात्कार जैसे घृणित अपराध को भी यह हिन्दू और मुस्लिम के चश्मे से देखती है .काम्धुनी बलात्कार मामले में इस सरकार की क्या मंशा है इसी से समझा जा सकता है की २० वर्षीय  छात्रा का अपहरण और बलात्कार के मामले में ८ गिरफ्तार अपराधियो में से ६ को इसलिए छोड दिया गया क्योंकि अपराधी मुस्लिम समुदाय से था और इस घटना का प्रमुख अपराधी ममता बनर्जी के ज़मात तृणमूल से जुडा था. जिस बंगाल में फ़ुटबाल खेल पुरुष हो या महिला सबके सर पर चढ़ कर बोलती है .उसी बंगाल में यह सरकार महिला फ़ुटबाल खिलाडियो का मैच नही खेलने दिया गया क्योंकि कट्टरपंथी मुस्लिम मुल्लो ने इसका विरोध किया था.अप्रेल २०१२ में यादवपुर यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर को इसलिए गिरफ्तार कर लिया की उसने ममता बनर्जी का कार्टून बनाया था.इतना ही नहीं बलूचिस्तान और कश्मीर की गाथा पर कोलकाता क्लब में होने बाले संगोष्ठी को ममता बनर्जी ने नही होने दिया.यह सरकार कठमुल्लों के गिरफ्त में इस प्रकार है की बगैर इन जेहादियो की अनुमति लिए ना बंगाल में कोई खेल हो सकता ना कोई बौधिक सेमीनार ना राष्ट्रवाद पर चर्चा हो सकती ना कोई गैर इस्लामी सभा.आखिर बंगाल क्या शरीयत के अनुसार चलेगी.

इस्लामीकरण की प्रक्रिया को आगे बढाते हुए तृणमूल ने बंगला भाषा को कुचल ममता के राज्य में आज १२ जिलो के दूसरी आधिकारिक भाषा उर्दू कर दी गयी.बंगाल एक ऐसा राज्य है जहाँ २ लाख से अधिक इमामो और मुआज्ज़िमो को सात हजार से लेकर दस हजार रूपये का वेतन दिया जा रहा,आज यह राज्य सलाफी जिहाद की आगोश में है. दिसम्बर २०१६ धुलागढ़ का मुस्लिम दंगा शायद देश के सेकुलर भूले नही होंगे की बंगाल में किस तरह से हिन्दुओ की बहु-बेटियो और सम्पतियो को लुटा गया किन्तु देश के सेकुलरों की बोल नही फूटी.बर्धमान जिले के कटवा के दंगे जहाँ शनी मन्दिर में मुसलमानों ने प्रतिबंधित मांस का टुकडा फेका. इसी तरह २४ परगना नार्थ के हाजीनगर दंगे, बीरभूम जिले के इल्म बाज़ार दंगे, मालदा के कालियाचक दंगे, नादिया जिले के दंगे...२०१६ में ही दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पर प्रतिबन्ध लगा दिया.आखिर बंगाल में कौन सी सरकार है.

इस वर्ष भी बंगाल का महान पर्व दुर्गा पूजा जिसके स्थापना से विसर्जन तक पर ममता बनर्जी कोर्ट के आदेश को धत्ता बताते हुए जितनी बंदिशे लगाई है शायद उतना बंदिश अल कायदा जैसे आतंकी के सूबे में में ही सम्भव होगा.कोर्ट की जितनी तल्ख़ टिप्पणी बंगाल सरकार के खिलाफ आई है यदि दुसरे राज्य के लिए आई होती तो देश के सेकुलर गिरोह भारत ही नही भारत से बाहर भी छाती कूट रहा होता .भारत जैसे महान राष्ट्र के लिए बंगाल की सरकार एक नासूर है जो लोकतंत्र की आड़ में देश की एकता और अखंडता के लिए घातक है.पिछले दिन दशक तक बंगाल जिस वामपंथी आतंक के साए में जी रहा था उससे बंगाल को छुटकारा नही बल्कि आज बंगाल इस्लामी जिहाद के ढेर पर खड़ा है.वामपंथ यदि बंगाल के लिए कोढ़ थी तो ममता सरकार उस कोढ़ में खाज ही है. 

liveaaryaavart dot com

संजय कुमार आजाद
निवारणपुर ,रांची-834002
फोन-9431162589  
ईमेल- azad4sk@gmail.com

वाराणसी : काशी में बेटियों पर लाठी, गोली !

$
0
0
lathicharge-on-girls-in-bhu
वाराणसी .बनारस हिंदू विश्विद्यालय ( बीएचयू ) परिसर में आंदोलन कर रही छात्र छात्राओं पर लाठी चार्ज किया गया गया है,आंसू गैस के साथ रबर की गोलियां भी चलाई गई हैं .लाठीचार्ज से दर्जन भर छात्र छात्राएं घयाल हुए  है .लाठीचार्ज देर रात हुआ और कलेक्टर एसपी की मौजूदगी में हुआ .लाठीचार्ज के बाद छात्र छात्राएं भीतर की तरफ दौड़े तो उन्हें दौड़ा दौड़ा का पीटा गया . लड़कियां भागीं महिला महाविद्यालय के अंदर तो कुछ लोगों ने महिला महाविद्यालय का दरवाजा भी तोड़ दिया. अब पुलिस महिला महाविद्यालय के अंदर भी घुस गयी. लड़कियों को दौड़ाकर पीटा. भागने में जो लड़कियां गिर गयीं, पुलिस ने उनके ऊपर चढ़कर पिटाई की. पुलिस ने लड़कियों को जहां देखा, वहां पीटा. रोचक बात ये जानिए कि महिला पुलिसकर्मी एक भी नहीं. कई छात्राओं ने रोते हुए यह जानकारी दी हैं.   पुलिस बिड़ला हॉस्टल के अंदर घुस गयी है. बिड़ला चौराहे पर लड़कों पर आंसू गैस के गोले और रबर की गोलियां चलायी जा रही हैं. जवाब में छात्रों का एक गुट पत्थर भी चला चुका है .इस सबके बावजूद छात्राएं फिर गेट पर लौट आई और एसएसपी की गाड़ी को घेर लिया है .वे पूछ रही हैं, "हमें मारा क्यों?"और यह भी कि "अब तो जान देकर रहेंगे."इस बीच बनारस हिंदू विश्विद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष चंचल ने इस लाठी गोली के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है .जो पशु संबंधी कार्यक्रम में तो चले गए पर आंदोलन कर रही छात्राओं से न तो मिले न ही एक शब्द बोला .  


साभार : जनादेश 


झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 23 सितम्बर

$
0
0
राजवाड़ा चैक गरबा प्रांगण पर दी कलाकारों ने प्रस्तुती
  • गरबो के दूसरे दिन से ही देर रात थीरके माता के सैंकडो भक्तो के पांव

jhabua-news
झाबुआ। नवदुर्गा महोत्सव समिति एवं राजवाडा मित्र मंण्डल के द्वारा राजवाडा चैक गरबा प्रांगण में नवयुवकों ने अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें एडी डांस ग्रुप के कलाकारों द्वारा गुजराती गरबे के एक जैसे परिधान में उत्साह और उमंग के साथ प्रस्तुत किये गयें। शुक्रवार को रात्री 9 बजे से राजवाड़ा चैक गरबा प्रांगण में माता के भक्तो द्वारा गरबा रास का आयोजन किया गया। जिसमें एडी डांस ग्रुप के प्रषिक्षक आषीष पाण्डेय के द्वारा सिखायें गयें गरबा रास को सभी प्रतिभागियों ने खुब निभाया। इस प्रषिक्षण मंे आषीष द्वारा अहमदाबाद के गरबों को मिलाकर अपने दिमाग से एक नये गरबा नृत्य को उभारकर गरबो की प्रस्तुति दी। जिसें देखने के लियें नगरवासियों की भीड़ उमडी जिन्होने भरपूर आनंद उठाया। वही राजवाड़ा मित्र मण्डल के संरक्षक ब्रजेन्द्र चून्नु शर्मा ने गरबा खेलने आये सभी प्रतिभागियों का उत्साव वर्धन भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक महेषचंद्र जैन ने भी कलाकारों के द्वारा दी गई प्रस्तुति का सराहा ओर भूरी भूरी प्रषंसा कर उनका उत्साह वर्धन किया।


जो भी भक्त पाष्र्वनाथ भगवान की सेवा करते है, पद्मावती देवी उनकी सदा सहाय करती है- आचार्य देवेष लेखेन्द्रसूरिष्वरजी मसा
  • शंखेष्वर तीर्थ पर किया पाष्र्व पद्मावती महापूजन, लाभार्थी परिवार का किया गया बहुमान

jhabua news
झाबुआ । शारदेय नवरात्री के प्रथम दिन तीर्थाधिराज षंखेष्वर महातीर्थ पर बिराजित आचार्य देवेष श्रीमदविजय लेखेन्द्रसूरिष्वरजी मसा. की निश्रा में पाष्र्व पद्मावती का पूजन झाबुआ निवासी संतोश रतनलाल रूनवाल की ओर से पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ संपन्न हुआ। विधिकारकों द्वारा बहुत ही सुनियोजित ढंग से उक्त पूजन संपन्न करवाया गया। गुरुदेव जी ने इस पाश्र्व पद्मावती महापूजन की महिमा बताते हुए कहा कि नवरात्रोत्सव के प्रथम दिन में आयोजित पूजन सभी को ऋद्धि-सिद्धि देने वाला है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रावक व श्राविकाओं ने इस महापूजन में भाग लिया। इस मौके पर बहुत सुंदर मांडला बनाया गया। इस महापूजन में दूर दूर से आये श्रावक श्राविकाओं के अलावा झाबुआ के रूनवाल परिवार एवं बडी संख्या में गुरु भक्तों ने लाभ लिया। इस मौके पर भक्तों ने भजनों द्वारा समां बांधा। इस अवसर पर रूनवाल परिवार द्वारा आचार्य श्री की निश्रा में छरिपालित संघ निकालने की भावना भी व्यक्त की गई कि पाष्र्वपद्मावति महापूजन कादुर्लभ लाभ का अवसर प्रदान किया जावे । संतोश रतनलाल रूनवाल ने सपत्नीक एवं परिवार के साथ इस महापूजन का लाभ लिया तथा माताजी को स्वर्ण आभूशण चढाये  गये  ।

माताजी को चढ़ाये स्वर्ण आभूशण-
श्री रूनवाल परिवार की ओर से माता पद्मावती को सोने की चेन, पायल, नथ एवं वेष चढाया गया । श्री पाष्र्वपद्मावती षक्ति पीठ गुरू लक्ष्मण ध्यान केन्द्र की ओर से आचार्य देवेष की दीव्य उपस्थिति में लाभार्थी परिवार संतोश रूनवाल परिवार का षाल श्रीफल से बहुमान किया गया । आचार्य देवेष लेखेन्द्रसूरीजी मसा की दीव्य उपस्थिति मे ं लाभार्थी परिवार को  माताजी की अभिमंत्रित रजत प्रतिमा उपहार स्वरूप दी गई । आचार्य श्री लेखेन्द्रसरीष्वरजी मसा ने आशीर्वचन देते  हुए बताया कि माता पद्मावती ,जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर के बारे बताते हुए कहा कि पद्मावती माता भगवान पाश््र्वनाथ की अधिश्ठयिका देवी है जो भी भक्त पाष्र्वनाथ भगवान की सेवा करते है, पद्मावती देवी उनकी सदा सहाय करती है। उन्होने भगवान महावीर के सत्य,धर्म,षांति,प्रेम,अहिंसा, अचैर्य, अपरिग्रह आदि सिद्धांतों के बारे में विस्तार से बतातेे हुए लाभार्थी परिवार को  षुभाषीर्वाद प्रदान किये  ।

राज राजेष्वरी पाष्र्व पदमावती महापूजन का भव्य आयोजन 25 को
  • भक्ति एवं नृत्य उपासना का होगा भव्य आयोजन

झाबुआ । नगर मे चातुर्मास हेतु बिराजित आचार्य देवेश ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा की पावन निश्रा में  आगामी 25 सितम्बर सोमवार को एम-2 शहनाई गार्डन में भव्याति भव्य श्री राज राजेश्वरी पाश्र्व पद्मावती महापूजन एवं भक्ति महोत्सव का आयोजन किया गया है । श्री संघ के रिंकू रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमदविजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी मसा  द्वारा मुनिराज रजतचन्द्रविजयजी मसा, मुनि जीतचन्द्रविजय जी मसा, मुनि श्री जनकचन्द्रविजय जी मसा समता साधिका साध्वी श्री रत्नरेखाश्री जी मसा, साध्वी अनुभव0दृष्टाश्रीजी एवं मधुर गायिका साध्वी श्री कल्पदर्षिताश्री जी मसा आदि ठाणा की उपस्थिति में 25 सितंबर सोमवार को दोपहर 12-39 बजे विजय मुहुर्त में 27 जोडो के द्वारा जेन संगीतकार त्रिलोक मोदी अहमदाबाद के संगीतमय वातावरण में महापूजन का भव्य आयोजन नगर की धर्मधरा पर हो रहा है । सायंकाल 4-30 बजे से 6-30 बजे तक स्वामी वात्सल्य एवं रात्री में 7-30 बजे से भक्ति एवं मां पद्मावती देवी की नृत्य उपासना का कार्यक्रम डिम्पल डेप्यूटी शाह कलाश्री ग्रुप बडौदा गुजरात की महिला कलाकारों द्वारा संपन्न होगा । नृत्य उपासना के कार्यक्रम के बाद  महिलाओं द्वारा सामुहिक डाडिया रास का आयोजन होगा । श्री संघ अध्यक्ष धर्मचन्द्र मेहता  एवं सूरि ऋषभ चातुर्मास समिति के  सरंक्षक संतोष नाकोडा, भरत बाबेल, चातुर्मास समिति अध्यक्ष संजय कांठी, सुभाष कोठारी, अभय धारीवाल, कमलेश कोठारी, गट्टू भाई, गोलू संघवी, शंशांक संघवी, धर्मेन्द्र कोठारी, पारस चोरडिया आदि ने समस्त धर्म प्रेमियों से नगर मे पहली बार हापे रहे इस भव्य आयोजन में सहभागी होकर  धर्मलाभ लेने तथा चमत्कारिक पाश्र्व पद्मावती पूजन समारोह का लाभ लेने की अपील की है ।

चैतन्य देवियों की भव्य झांकी का हुआ शुभारंभ, आॅफिसर्स काॅलोनी में लग रहीं झांकी एवं प्रदर्षनी

jhabua news
झाबुआ। स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित केंद्र परं श्री प्रजापिता ब्रहा्राकुमारिज ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा चैतन्य देवियों की भव्य झांकी का आयोजन किया जा रहा है। इस झांकी का शुभारंभ शुक्रवार रात जिला सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर सैयद अषफाक अली द्वारा फीता काटकर किया गया। प्रतिदिन झांकी मंे बालिकाएं नौ दिनों तक माता के अलग-अलग स्वरूप धारणकर जीवंत प्रस्तुतियां देंगी। प्रदर्षनी के शुभारंभ अवसर पर विषेष रूप से ब्रहा्राकुमारिज संस्था की बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी उपस्थित थी। यह झांकी 21 से 29 सितंबर तक रहेगी। झांकी के माध्यम से राजयोग द्वारा तन एव मन की एकाग्रता का अद्भुत दर्षन हो रहा है। वहीं आधयात्मिक चित्र प्रदर्षनी के माध्यम से विष्व नव निर्माण का संदेष दिया जा रहा है।

झाबुआ भाजपा नगर मंडल की कोर ग्रुप की बैठक सम्पन्न

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की कोर ग्रुप के सदस्यो की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार मंडल प्रभारी एवं जिला मंत्री गोपालसिंह पंवार जिला मंत्री सावित्री मेडा नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा एवं पूर्णकालिक नवीन कवादे की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर उपस्थित कोर ग्रंुप के सदस्यो का मार्गदर्शन भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठनात्मक कार्यक्रमो को मैदानी स्तर पर धरातल पर ले जाना होगा इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नही बर्ताश्त की जायेगी। भावसार ने कहा कि हम सबके सामने  मिशन 2017 व 2018 है। उसको साधने के लिये प्रत्येक कार्यकर्ता को प्राण प्रण से जुटना होगा। इस अवसर पर पूर्णकालिक नवीन कवादे ने भी संगठनात्मक कार्यक्रमो की जानकारी लेकर कोरग्रुप के सदस्यो का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री कीर्ति भावसार द्वारा किया गया। व आभार प्रदर्शन नगर अध्यक्ष सकलेचा द्वारा किया गया इस अवसर पर ओ पी राय, हेमेन्द्र राठौर, महेन्द्र तिवारी , सावित्री मेडा, आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी हमारे प्रतिनिधि को जिला भाजपा मिडिया प्रभारी अंबरीष भावसार द्वारा दी गई।

किसान फसल के बाजार दाम गिरने पर नुकसान से बचने के लिए भावांतर योजना में कराये पंजीयन
  • भावान्तर भुगतान य¨जना में 11 अक्टूबर तक होगे पंजीयन

झाबुआ । मध्यप्रदेश में किसान¨ं क¨ उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये एवं मण्डियों में किसानो के उत्पाद के दाम गिरने पर किसानो को नुकसान ना हो इसलिए भावान्तर भुगतान य¨जना लागू की गई है। इस य¨जना में किसान द्वारा अधिसूचित कृषि उपज, मण्डी प्रांगण में विक्रय किये जाने पर राज्य शासन द्वारा घ¨षित माॅडल विक्रय मूल्य अथवा भारत सरकार द्वारा घ¨षित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसान¨ं क¨ भुगतान करने का निर्णय शासन द्वारा लिया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी ने बताया कि इस योजना में झाबुआ जिले में खरीफ-2017 में स¨याबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द एवं तुअर की फसलें ली गयी हैं। इन फसल¨ं के लिये किसान¨ं का भावान्तर भुगतान य¨जना के प¨र्टल में पंजीयन प्रारंभ हो गया है। किसानो का पंजीयन 11 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके लिये झाबुआ जिले में चिन्हित 21 केन्द्रो पर जाकर किसान अपना पंजीयन करवा सकते है। अथवा कियोस्क सेन्टर से भी पंजीयन करवाया जा सकता है।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन संबंधी कार्य किया जाएगा।

पंजीयन के लिए किसान अपने साथ आधार व समग्र आई डी अवश्य लाये
पंजीयन के लिए किसान जब  पंजीयन केन्द्र पर आये तो अपने साथ आधार नम्बर,परिवार की समग्र आई डी,बैंक का खाता नम्बर,आईएफसी कोड, भू. अधिकार ऋण पुस्तिका इत्यादि की स्व प्रमाणित प्रति अपने साथ अवश्य लाये। किसान यदि कियोस्क सेन्टर पर पंजीयन कराते है तो उसकी प्रिंटेड काॅपी खरीदी केन्द्र प्रभारी को उपलब्ध करवाये। भावान्तर भुगतान य¨जना में पंजीकृत किसान¨ं की फसल¨ं के मण्डी में विक्रय अवधि शासन द्वारा तुअर के लिये एक फरवरी-2018 से 31 मार्च-2018 तक तथा स¨याबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग अ©र उड़द के लिये 16 अक्टूबर-2017 से 15 दिसम्बर-2017 की अवधि तय की गई। य¨जना का लाभ पंजीकृत किसान¨ं द्वारा मध्यप्रदेश में उत्पादित कृषि उत्पाद का विक्रय अधिसूचित मण्डी परिसर में किये जाने पर ही मिल सकेगा।

सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी के लिये प्रशिक्षण प्रारंभ

झाबुआ । मैप आई टी भोपाल द्वारा आयोजित सीपीसीटी परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की तैयारी कराने हेतु प्रषिक्षण कार्यक्रम जिला झाबुआ में स्थापित ई-दक्ष केंद्र (पुराना सामुदायिक भवन, उकृष्ट विद्यालय के सामने) में संचालित किया जा रहा है। सीपीसीटी की तैयारी के लिये अभ्यर्थियों को 45 घण्टे सषुल्क प्रषिक्षण दिया जाएगा। जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रषिक्षण प्राप्त करने के लिए पंजीयन हेतु प्रषिक्षण शुल्क 1000/- रुपये प्रति प्रषिक्षणार्थी प्रति प्रषिक्षण का डिमाण्ड ड्राॅफ्ट सचिव, जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, झाबुआ के नाम पर बना कर ई-दक्ष केन्द्र और लेखापाल जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी झाबुआ को जमा करके पावती प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए श्री आषीष सूर्यवंषी, वरिष्ठ प्रषिक्षक, ई-दक्ष केंद झाबुआ, मो.नं. 7737641843 पर संपर्क कर सकते हैं।

ग्राम पंचायतों में 25 सितम्बर को होगी विशेष ग्राम सभाएॅ

झाबुआ । सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि स्वच्छता पखवाडे के दौरान 25 सितंबर को जिले की ग्राम पंचायतो में विशेष ग्राम सभाएं आयोजित की जाएगी। ग्राम सभा के दौरान स्वच्छता एवं ओडीएफ, जल रोको  तथा अल्पवर्षा के परिप्रेक्ष्य में पेयजल एवं अल्प पानी की रबी की फसल पर चर्चा की जाएगी। सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी कंेद्रों में मध्यान्ह भोजन के पूर्व सामूहिक हाथ धुलाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 26 से 30 सितम्बर तक स्वच्छता विषय पर जन जागरूकता कार्यक्रम जैसे प्रभात फेरी, भजन, मण्डली, संगोष्ठी आदि आयोजित किए जायेेगे।

2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाएगा
2 अक्टूबर 2017 को स्वच्छ भारत दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री स्वच्छता समारोह आयोजित कर उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया जाएगा। प्रत्येक जनपद पंचायत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बालक, बालिकाओ, भजन मण्डिलयो, सफाई कर्मियो, एवं सरपंचो आदि को आमंत्रित कर सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।

पेटलावद में मनरेगा अंतर्गत कराये गये कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण
  • 25 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होगा

झाबुआ । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने बताया कि जनपद पंचायत पेटलावद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली समस्त 77 पंचायतों द्वारा मनरेगा अंतर्गत कराये गये कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक पंचायत हेतु 3-3 ग्राम सामाजिक एनिमेटर का दल तैयार किया गया है। उक्त दल ग्राम पंचायत स्तर पर गठित ग्रामीण सामाजिक समिति के साथ मिलकर मौका स्थल पर कार्यो का भौतिक सत्यापन, मौखिक सत्यापन एवं ग्राम पंचायत स्तर पर संधारित किये जाने वाले दस्तावेजो का सत्यापन कार्य करेगे। सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ग्राम पंचायतों में 1 अक्टूबर 2016 से 31 मार्च 2017 की अवधि के दौरान निष्पादित कार्यो का सत्यापन किया जावेगा। तथा 25 सितम्बर 2017 से 04 अक्टूबर 2017 तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा। तत्पश्चात पेटलावद जनपद में विकास खण्ड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन 16 अक्टूबर 2017 को किया जावेगा।

ग्रामीण युवा ग्राम स्तर पर मिट्टी परीक्षण प्रोजेक्ट स्थापित कर सकेगे
  • प्रोजेक्ट लगाने पर शासन द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा

झाबुआ । भारत सरकार की साॅईल हैल्थ मेनेजमेन्ट योजनान्तर्गत ग्रामीण युवा ग्राम स्तर पर मिट्टी परीक्षण प्रोजेक्ट, लगाकर अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकते है। प्रारंभिक स्तर पर प्रत्येक विकासखण्ड में ग्राम स्तर पर एक मिट्टी परीक्षण प्रोजेक्ट की स्थापना की जानी है ताकि ग्रामीण युवाओ को रोजगार मिल सके और कृषको को उनके ग्राम में ही मिट्टी परीक्षण की सुविधा मिल सके। प्रत्येक प्रोजेक्ट के लिये लागत राषि रुपये 5 लाख निर्धारित है जिसमे लागत का 75 प्रतिषत अनुदान शासन द्वारा दिया जायेगा तथा शेष 25 प्रतिषत राषि हितग्राही को व्यय करना है। प्रोजेक्ट स्थापना हेतु हितग्राही का स्वयं का भवन/बिल्डिंग अथवा किराये का भवन चार वर्ष के एग्रीमेन्ट के साथ होना चाहिये। हितग्राही की आयु 18 से 27 वर्ष की रेंज की हो तथा वह द्वितीय श्रेणी में विज्ञान विषय के साथ न्यूनतम मेट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिये। साथ ही कम्प्यूटर का ज्ञान होना आवष्यक है। प्रोजेक्ट स्थापना हेतु इच्छुक आवेदनकर्ता को आवेदन के साथ फोटो, पेन कार्ड, आधार कार्ड तथा योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना आवष्यक है। प्रोजेक्ट अंतर्गत स्वीकृत/संपादित गतिविधियो तथा आय व्यय का विवरण सामाजिक अंकेक्षण हेतु वार्षिक ग्राम सभा आयोजन के पूर्व ग्राम पंचायत भवन/सार्वजनिक स्थल पर चस्पा किया जाना होगा। आवेदन के साथ फायनेन्सियल स्ट्रकचर आॅफ प्रोजेक्ट अनुसार आवष्यक उपकरण/सामग्री क्रय का प्रूफ भी प्रस्तुत किया जाना होगा। प्रोजेक्ट स्थापना हेतु प्राप्त आवेदनो पर अंतिम निर्णय कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा किया जावेगा। इच्छुक आवेदनकर्ता अधिक जानकारी के लिए विकासखण्ड स्तरीय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क स्थापित कर सकते है।

नाश्ता एवं भोजन नियमित नहीं देने पर स्वयं सहायता समूह पर होगी कार्यवाही

झाबुआ । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा द्वारा आंगनवाडी केन्द्र के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि थांदला परियोजना अन्तर्गत ग्राम खवास में संचालित आंगनवाडी केन्द्रो पर भोजन एवं नाश्ता देने वाले शिव शंकर स्वयं सहायता समूह द्वारा आंगनवाडी केन्द्र पर सुबह नाश्ता एवं दोपहर का भोजन नियमित रूप से नहीं दिया जा रहा है। समूह को प्रथम बार में चेतावनी दी गई है कि भविष्य में यदि नाश्ता एवं भोजन नियमित रूप से प्रदाय नहीं किया जाता है, तो समूह को हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

खवासा एवं गुलरीपाडा की आंगनवाडी कार्यकत्र्ता की होगी सेवा समाप्त
आंगनवाडी केन्द्र द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में लापरवाही बरतने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा द्वारा शासकीय सेवको पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। श्रीमती मीरा मालवीय आंगनवाडी कार्यकत्र्ता हरिजन मोहल्ला खवास एवं मांगीबाई लौहार आंगनवाडी कार्यकत्र्ता गुलरीपाडा एकीकृत बाल विकास परियोजना थांदला को आंगनवाडी केन्द्र के संचालन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया था। सूचना पत्र का उत्तर संतोषजनक नहीं होने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा जिला झाबुआ द्वारा दोनो कार्यकत्र्ताओ की मानसेवी सेवाएॅ समाप्त किये जाने संबंधी कार्यवाही की जा रही है। संतोषप्रद कार्य नहीं किये जाने के कारण संबधित पर्यवेक्षकों को भी भविष्य के लिए चेतावनी दी गई है कि वास्तविक स्थिति को देखकर ही टीप अंकित करे। अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

पेटलावद में ब्लास्ट पीडितो की सुनवाई की गई

झाबुआ । आज पेटलावद में अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने पेटलावद ब्लास्ट पीडितों की समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। सुनवाई पेटलावद के सर्किट हाउस पर की गई। सुनवाई के समय एसडीएम पेटलावद श्री सोलंकी सहित पीडित एवं पीडित व्यक्तियों के परिजन उपस्थित थे।

9 शराबी वाहन चालको के लायसेन्स निरस्त, आरटीओ ने की कार्यवाई

झाबुआ । शराब पीकर या नशे में वाहन चलाने से होने वाली दुर्घटनाओ को रोकने के लिए नशे में वाहन चलाने वाले वाहन चालको के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा मुहिम पुनः प्रारम्भ कर दी गई है। इस तारतम्य में यातायात केन्द्र झाबुआ द्वारा पेश इस्तगाशो के आधार पर स्वयं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट झाबुआ के आदेश पर 9 दोषसिद्ध शराबी वाहन चालकों के ड्रायविंग लाइसेस आज आरटीओ झाबुआ श्री राजेश गुप्ता द्वारा निरस्त कर दिये गये है। उल्लेखनीय है कि झाबुआ जिले में अधिकांश दुर्घटनाओं का कारण प्रमुख रूप से नशे में वाहन चलाना पाया गया है एवं लायसेंस निरस्त करने की सख्त कार्रवाई से दुर्घटनाओं पर निश्चित रूप से अंकुश लगेगा।

प्रकाशोत्सव पर जारी होगा 350 रुपये का सिक्का

$
0
0
new-coin-for-prakashotsav
सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष मे भारत सरकार 350 और 10 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है ! सिक्कों और करेंसी के संग्रहकर्ता बीकानेर के  सुधीर लुणावत के अनुसार 350वें प्रकाश उत्सव पर जारी होने वाला यह सिक्का संसार का पहला 350 मूल्य वर्ग का सिक्का होगा जो 25 दिसम्बर 2017 को 350वें प्रकाश उत्सव के समापन समारोह पर पटना साहिब के तख्त श्री हरी मंदिर मे  मे आयोजित एक कार्यक्रम मे जारी होगा ! संसार का पहला 350 रुपये का यह सिक्का 50% चाँदी का बना होगा जो कभी प्रचलन मे नही आयेग जो  जारी होने के कूछ ही महीनो बाद भारत सरकार की टकसाल द्वारा प्रीमियम दरो पर बिक्री किया जायेगा और इसी के साथ जारी हुआ 10 रुपये का सिक्का कूछ समय बाद आम सिक्कों की तरह प्रचलन मे आ जायेगा ! इस सिक्के के जारी होने की घोषणा के बाद पूरे संसार मे सिख समुदाय के साथ सिक्के संग्रहकर्ताओ मे भी खुशी का माहौल है !

विशेष : सही कदम है ममता के आदेश पर रोक

$
0
0
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने ममता सरकार के उस आदेश पर कड़ा रुख अपनाया है, जिसमें सरकार ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया था। उच्च न्यायालय का यह कदम ममता सरकार के लिए एक बहुत बड़ा झटका है। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाई रोक को न्यायालय ने पूरी तरह से हटा दिया है। न्यायालय ने साफ किया है कि रोक लगाना अंतिम विकल्प है और उसे पहले विकल्प के रुप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। हालांकि ममता बनर्जी ने उच्च न्यायालय के आदेश को ठेंगा दिखाते हुए सर्वोच्च न्यायालय जाने की बात कही है। यहां यह सवाल आता है कि कलकत्ता न्यायालय के निर्णय को ममता बनर्जी क्यों नहीं मान रही हैं? इस पूरे मामले में एक विशेष समुदाय के वोट प्राप्त करने के लिए ही ममता बनर्जी की सरकार पूरी योजना से काम कर रही है। ममता बनर्जी भले ही यह कहें कि राज्य में सबकी सरकार है, लेकिन आज भी ममता के बयानों के पीछे राजनीतिक पक्षपात की भावना का प्रबलतम रुप दिखाई दे रहा है। इस प्रकार की राजनीति देश में भेदभाव का वातावरण बनाने के लिए उत्तरदायी मानी जाती है और ममता बनर्जी भी उसी राह का अनुसरण करते हुए दिखाई दे रही है।


यह बात अब पूरी तरह से साफ दिखने लगी है कि पश्चिम बंगाल सरकार की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक प्रकार से भेदभाव वाली राजनीतिक को बढ़ावा देने का काम किया है। ममता ने राज्य में दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के बारे में कहा है कि मुहर्रम के दिन किसी भी दुर्गा पूजा का विसर्जन नहीं होगा। सरकार की मुखिया का यह बयान पूरी तरह से तुष्टिकरण की भावना को ही प्रतिपादित करता है। हालांकि कलकत्ता उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार के इस प्रकार के बयान पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि जब राज्य सरकार के अनुसार प्रदेश में सांप्रदायिक सद्भाव कायम है, तब क्या दुर्गा पूजा और मुहर्रम एक साथ नहीं मनाए जा सकते? वास्तव में उच्च न्यायालय ने ममता बनर्जी को प्रदेश की स्थिति के बारे में आइना दिखाया है। जिसमें सरकार का भेदभाव की बात करने वाला चेहरा स्पष्ट रुप से उजागर हो रहा है। हिन्दुओं की भावना से खेलने वाला सरकार का यह पहला कदम नहीं है। इससे पूर्व भी कई अवसरों पर सरकार की मुखिया ममता बनर्जी ने ऐसे कामों को अंजाम दिया है, जिससे केवल एक समुदाय को खुश रखा जाए। यहां एक सवाल उठ रहा है कि जिस प्रकार से ममता बनर्जी ने मुहर्रम को बिना किसी बाधा के मनाने का संदेश दिया है, उस प्रकार की बात दुर्गा पूजा के बारे में क्यों नहीं कही?
देश में त्यौहारों के दौरान होने वाली हिंसाओं के बारे में अध्ययन किया जाए तो यही दिखाई देता है कि भारतीय संस्कृति के भाव को प्रदर्शित करने वाले त्यौहारों के लिए बाधाएं खड़ी की जाती हैं। कहीं जुलूस पर हमला करना, तो कहीं मात्र रंग गिर जाने के कारण सांप्रदायिक तनाव की स्थिति पैदा करना नियति सा बनता जा रहा है। सरकार और प्रशासन हमेशा हिन्दुओं को ही समझाने का काम करती रही हैं, इसके विपरीत दूसरे पक्ष को भी झुकने के लिए तैयार रहना चाहिए, लेकिन वह नहीं झुकते हैं। क्या इसी को सद्भाव कहा जाता है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार आने के बाद जिस प्रकार से हिंसा का वातावरण बना है, उससे स्पष्ट है कि राज्य में सब कुछ ठीक नहीं हैं। जबकि राज्य सरकार का कहना है कि राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द बरकरार है। ऐसे में उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है कि जब सब कुछ सही है तो फिर दोनो संप्रदाय के लोगों के बीच सांप्रदायिक भेद-भाव क्यों पैदा किया जा रहा है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा, 'दुगार्पूजा और मुहर्रम एक साथ क्यों नहीं मनाया जा सकता? 

कलकत्ता हाई कोर्ट ने आगे राज्य सरकार से कहा, 'जब आप कह रही है कि पश्चिम बंगाल में सांप्रदायिक सौहार्दता बनी हुई है तो फिर मुहर्रम का जुलुस और दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के लिए अलग-अलग तारीख निर्धारित कर क्यों सांप्रदायिक भेद-भाव पैदा किया जा रहा है? न्यायालय ने यह भी कहा है कि जब दोनों समुदाय के लोगों को खुद ही सामंजस्य बिठाने दीजिए। उन लोगों को बांटने की कोशिश न करें। उन्हें साथ रहने दिया जाए। इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आदेश जारी कर कहा था कि सभी दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन 30 सितंबर की शाम तक कर ली जाए। उन्होेंने कहा था कि दुर्गा पूजा के दौरान हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके बाद सवाल यह आता है कि भारत के सभी त्यौहार ग्रह नक्षत्रों की गणना के आधार पर ही आयोजित किए जाते हैं। इसके मुहूर्त भी होते हैं। तय समय से पहले और बाद में दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करना प्राकृतिक मुहूर्त के विरुद्ध ही होगा। ममता बनर्जी की सरकार को चाहिए कि हिन्दू और मुस्लिम समाज के त्यौहारों को उसी दिन मनाने की बात को प्रमुखता देना चाहिए, इसके लिए सरकार को अपनी ओर से भी पूरी व्यवस्था करना चाहिए। अगर व्यवस्था नहीं कर सकती तो यह सरकार की सबसे बड़ी नाकामी ही कही जाएगी। हो सकता है कि इस बात को सरकार भी जानती हो कि वह कानून व्यवस्था को लागू करने में असफल ही सिद्ध होगी और इसलिए ही सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए ही दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के बारे में तमाम दिशा निर्देश दे रही है। पश्चिम बंगाल का यह सबसे बड़ा सत्य है कि दुर्गा पूजा इस राज्य का सबसे पुराना और परंपरा से चला आ रहा त्यौहार है। आज पूरे विश्व में पश्चिम बंगाल की पहचान भी दुर्गा पूजा ही है। सरकार की ओर से दुर्गा पूजा के कार्यक्रम में बदलाव करना परंपरा को बदलने की प्रक्रिया का हिस्सा दिखाई देता है, जबकि यह सत्य है कि परंपराएं न तो कभी बदली हैं, और न ही बदल सकती हैं। उच्च न्यायालय ने जो कुछ कहा है वह वास्तव में ममता सरकार के लिए एक झटका ही कहा जाएगा।





liveaaryaavart dot com

सुरेश हिन्दुस्थानी
लश्कर ग्वालियर मध्यप्रदेश
मोबाइल-9425101815, 9770015780
(लेखक वरिष्ठ स्तंभकार और राजनीतिक विश्लेषक हैं)

आलेख : स्वच्छता मिशन को मोदी की नयी धार

$
0
0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के शहंशाहपुर में शौचालय की नींव रख स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। खास यह है कि जिस गांव में मोदी ने शौचालय की नींव रखी, उस पर लिखा है, ‘इज्जत घर‘। मतलब साफ है अगर घर की इज्जत को सुरक्षित रखना है तो शौचालय जरुरी है। वैसे भी साफ-सफाई के प्रति सचेत रहना केवल इसीलिए जरूरी नहीं कि इससे हमारे सार्वजनिक स्थल गंदगी से मुक्त दिखेंगे। यह इसलिए भी आवश्यक है, क्योंकि इससे ही पर्यावरण की रक्षा हो सकेगी और इस तरह हमें अनेक गंभीर समस्याओं से मुक्ति मिलेगी 

modi-swachhata-abhiyan
गंदगी के कारण रह-रहकर सामने आने वाली बीमारियां उत्पादकता पर बुरा असर डालने के साथ ही देश की छवि को भी खराब करने का काम करती हैं। अब साफ-सफाई को जीवन शैली का हिस्सा बनाने की आवश्यकता इसलिए है, क्योंकि पर्यावरण की रक्षा का सवाल लगातार गंभीर होता जा रहा है। यही वजह है कि मोदी लगातार स्वच्छता को लेकर गंभीर हैं। उन्होंने योगी सरकार को स्वच्छता अभियान के लिए बधाई देते हुए कहा, वास्तव में शौचालय एक तरह  का स्वभाव है। स्वच्छता हर नागरिक का अधिकार है और हर घर स्वच्छ होना चाहिए। अगर हम स्वच्छ होंगे तो बीमारियां नहीं होंगी, वरना 50 हजार रुपए सिर्फ बीमारी में खर्च होंगे। स्वच्छता मेरे लिए पूजा है, हमारे देश में गरीबों की सेवा करने के लिए स्वच्छता सबसे अच्छा रास्ता है। शहंशाहपुर गांव के लोगों ने संकल्प लिया है कि 2 अक्टूबर तक पूरा गांव खुले में शौच से मुक्त हो जाएगा। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि होगी। प्रधानमंत्री वर्ष 2022 तक एक ऐसे नए भारत का निर्माण करना चाहते हैं जो गंदगी और कचरे से मुक्त हो। बिना जन सहयोग इस लक्ष्य की प्राप्ति संभव नहीं। विभिन्न देशों के उदाहरण भी यही कहते हैं कि साफ-सफाई का अभियान केवल शासन-प्रशासन के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता। 

स्वच्छता हर एक के लिए पूजा है। इस काम को करके वह प्रसन्न तो है ही शौचालय को ‘इज्जत घर‘ का नाम देने के लिए यूपी सरकार बधाई की पात्र है। क्योंकि यह शौचालय घर की बहू-बेटियों की इज्जत है और हम सभी को अपने घरों में इस इज्जत घर का निर्माण कराना चाहिए। मुझे बहुत अच्छा लगा। जिसे भी अपनी इज्जत की चिंता है, वह जरूर इज्जतघर बनाएगा। सभी संकल्प लें एक-एक, बेहतर करने का। हमारा संकल्प है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करेंगे। हमें मिट्टी जांच के लिए आगे बढ़ना होगा। हमें स्वच्छता की ओर बढ़ना होगा क्योंकि आरोग्य की पहली शर्त यही है। स्वच्छता मेरे लिए पूजा है। मेरा सौभाग्य कि नवरात्र में मुझे शौचालय की नीव रखने का मौका मिला। शौचालय का नाम इज्जत घर रखने के लिए प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री को सराहा। स्वच्छता के अभाव में ही गंदगी बढ़ती है और बीमारियां अपनी चपेट में ले लेती हैं। आरोग्य के लिए स्वच्छता जरूरी है। शहंशाहपुर गांव में 2 अक्टूबर के बाद खुले में शौच करने नहीं जाएगा। स्वच्छता हर भारतवासी की जिम्मेदारी है। सफाई के लिए जितना काम होना चाहिए उतना नहीं हुआ है। गंदगी हम करते हैं और सफाई कोई ओर, स्वच्छता सबकी जिम्मेदारी है। हर आदमी और परिवार का जिम्मा है। हमने मुश्किल काम का बीड़ा उठाया, मैं मुश्किल काम नहीं करूंगा तो कौन करेंगा। 2022 तक हर गरीब को घर देना है। हमें करोड़ों घर बनाने हैं, जिससे रोजगार आएगा। यूरोप के एक देश जितने घर हमें बनाने हैं। पिछली सरकारों ने घर को लेकर कोई काम नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2022 आजादी का 75 वां साल होगा। 2022 तक सभी को आवास का संकल्प पूरा करेंगे, पिछली सरकार को लोगों के घरों में रूचि नहीं थी। मुश्किल से 10,000 लोगों की सूची दे पाए। 

यह गर्व की बात है कि स्वच्छता अभियान को और गति देने के लिए खुद प्रधानमंत्री के स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं उससे यदि कुछ स्पष्ट होता है तो यही कि वह इस अभियान को एक जन आंदोलन का रूप देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वह देश को साफ-स्वच्छ बनाने के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए आए दिन कुछ न कुछ करते या कहते दिखते हैं। वह इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए न केवल आम लोगों को प्रेरित कर रहे हैं, बल्कि अपने सहयोगी नेताओं को भी। इसी सिलसिले में हाल में पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का जो आयोजन किया गया उनके विजेताओं को गांधी जंयती के दिन सम्मानित करने की तैयारी हो रही है। चूंकि तीन वर्ष पहले दो अक्टूबर के दिन ही स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी इसलिए इसका भी आकलन किया जाना चाहिए कि आखिर इन तीन सालों में यह अभियान कितना आगे बढ़ा? तीन साल का लेखा-जोखा कैसी भी तस्वीर सामने लाए, राजनीतिक नेतृत्व और साथ ही आम जनता को यह समझना होगा कि देश को साफ-सुथरा बनाने का लक्ष्य न तो कोई राजनीतिक कार्यक्रम है और न ही किसी दल विशेष का अभियान। 

देश को साफ-सुथरा बनाना हर किसी का उद्देश्य होना चाहिए और इस उद्देश्य की पूर्ति तभी होगी जब आम लोग अपने आसपास साफ-सफाई के लिए सजग एवं सक्रिय होंगे। निःसंदेह सरकार की तमाम कोशिशों के चलते आम जनता के स्तर पर एक हद तक साफ-सफाई के प्रति सजगता का भाव तो नजर आने लगा है, लेकिन अभी वैसी सक्रियता का परिचय नहीं दिया जा रहा है जो अपेक्षित ही नहीं, बल्कि आवश्यक भीयह अच्छा हुआ कि सर्दियां करीब आते ही केंद्र सरकार ने उन राज्यों को सचेत किया जहां के किसान फसलों के अवशेष यानी पराली जलाते हैं, लेकिन वायु प्रदूषण की रोकथाम केवल पराली जलाने पर रोक लगाकर ही नहीं की जा सकती। पराली से खाद या फिर धुआं रहित जलाऊ ईंधन बनाने के साथ-साथ अन्य अनेक उपाय भी करने होंगे। ये उपाय सफल तब होंगे जब जनता उनकी उपयोगिता समङोगी। जिस तरह वायु प्रदूषण बढ़ाने वाले सभी कारणों का निवारण करने की जरूरत है वैसी ही जरूरत जल प्रदूषण की रोकथाम के मामले में भी है। जलस्रोतों को प्रदूषित होने से बचाने के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना शेष है। मोदी का संकल्प है 2022 तक हर बेघर को घर देने का। जो सराहनीय है। जहां तक पशु आरोग्य मेले का सवाल है तो इस तरह का आयोजन पूरे उत्तर प्रदेश में होना चाहिए। मोदी का वादा है आजादी की 75वीं वर्षगांठ यानी 2022 तक देश के हर शहरी और ग्रामीण गरीब को घर मुहैया कराने का। माना ये काम कठिन है लेकिन यह भी सच है कि इस कठिन काम मोदी के सिवाय दुसरा कोई कर भी नहीं सकता। गुजरात के विकास में दुग्ध उत्पादन की बड़ी भूमिका रही है। अब यूपी के कानपुर और लखनऊ से भी गुजरात की बनारस डेयरी में दूध बेचा जाना शुरू हो जाएगा। किसानों के लिए गुजरात सरकार और बनारस डेयरी की मदद से यूपी सरकार की ओर से चलाए गए अभियान से काफी फायदा होने वाला है। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य तय किया है। अच्छज्ञ है कि सरकार ने कालेधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है और आम जनता की इस अभियान से जुड़कर इसे मजबूत बना रही है। 






(सुरेश गांधी)

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 सितम्बर

$
0
0
मानव जीवन के लिए नदी बचाना जरूरी-मुख्यमंत्री श्री चैहान

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी ने आज विदिशा में आयोजित नदी अभियान कार्यक्रम में कहा कि नदियां मानव जीवन का आधार है प्रदेश की नदियों में कल-कल जल बहे इसके लिए अब नदियों को बचाने के लिए आमजनों को भी साथ आना होगा। आने वाली पीढ़ी को हम प्रचुर मात्रा में जल और अच्छा पर्यावरण विरासत में दें इसके लिए सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी द्वारा छेडे़ गए अभियान में हम सबकों बढ़-चढ़कर भाग लेना होगा।मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विदिशावासियों से अपील की कि नर्मदा सेवा यात्रा की तर्ज पर बेतवा को बचाने के लिए सेवा यात्रा जरूर निकाले। बेतवा बरसाती नदी बनकर ना रह जाएं इसके लिए नदी के दोनो तरफ एक-एक किलोमीटर तक फलदार पौधे लगाए जाएंगे। शासकीय भूमि पर पौधे लगाने का कार्य तो होगा ही साथ ही साथ निजी भूमिधारक कृषकबंधु भी इस काम में अपनी सहभागिता निभाएं। किसानों के द्वारा अपनी निजी भूमि पर पौधे लगाने पर उन्हें पचास प्रतिशत अनुदान पर शासन पौधे मुहैया कराएगी और शुरू के तीन वर्षो तक संबंधित किसानों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा राशि भी दी जाएगी। नदी अभियान के प्रेरणायेता सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने नदी अभियान को धरातल पर अवतरित करने के कार्यो मंे सबसे ज्यादा मदद की है। उन्होंने पौधो पर अनुदान देने की घोषणा को मील का पत्थर बतातेे हुए आग्रह किया कि अधिक से अधिक पौधे रोपे जाए और उन्हें जीवित रखा जाए। फलदार पौधे लगाने एवं औषधीय खेती करने से जहां किसानों को अधिक मुनाफा होगा वही बेहतर पर्यावरण और नदियों में जल की मात्रा बनी रहेगी। सदगुरू जी ने नदी अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए 8000980009 पर मिस्ड काॅल कर अभियान में जरूर शामिल हो। इससे पहले सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सपत्नी श्री बाढ वाले गणेश मंदिर के समीप बने बेतवा नदी के तट पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। सदगुरू जी ने बेतवा नदी के साथ स्वंय की सेल्फी ली। कार्यक्रम के पूर्व सदगुरू जी का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। ज्ञातव्य हो कि नदियों के बारे में जागरूकता फैलाने के नदी अभियान के प्रेरणायेता सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी विदिशा होते हुए ललितपुर जाएंगे। जिले के जिन मार्गो से होते हुए जाएंगे उसके दोनो तरफ मानव श्रंृखला बनाकर विदिशावासियों के द्वारा सदगुरू जी का स्वागत किया गया है। श्रीमती साधना सिंह ने सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी को कार्यक्रम स्थल पर स्मृति चिन्ह के रूप में सांची का स्तूप भेंट किया। श्री बाढ वाले गणेश मंदिर प्रागंण में हुए नदी अभियान कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा वाॅलिन्टियर्सो के साथ-साथ विदिशा व्यापार महासंघ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जन अभियान परिषद, स्वंयसेवी संस्थान, ईशा फाउण्डेशन के सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा स्वागत किया गया एवं मानव श्रंृखला में सहभागिता निभाई गई है। सम्पूर्ण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images