Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बेगम अख्तर को गूगल ने दी श्रद्धांजलि

$
0
0
google-pays-homage-to-begum-akhtar
नयी दिल्ली 07 अक्टूबर, गूगल ने मलिका-ए- गजल बेगम अख्तर को आज उनकी 103 वीं जयन्ती पर एक रंगीन और आकर्षक डूडल बनाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनकी मौसिकी को याद किया। डूडल में उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में सात अक्टूबर 1914 को जन्मी पद्मभूषण बेगम अख्तर की रंगीन तस्वीर में उनके हाथ में तानपुरा दिखाया गया है। अख्तरी बाई फैजाबादी उर्फ़ बेगम अख्तर दादरा ठुमरी के साथ-साथ गजल गायिकी में अपनी विशिष्ट शैली के लिए जानी जाती हैं, जो काफी लोकप्रिय भी हुई। सरकार ने उनकी जन्मशती राष्ट्रीय स्तर पर मनाई थी और इस मौके पर उनकी स्मृति में चांदी का सिक्का भी जारी किया गया था। बेगम अख्तर ने चालीस के दशक में कई फिल्मों में भी काम किया था, इनमें 1942 में बनी महबूब खान की प्रसिद्ध फिल्म रोटी भी शामिल थी। वह प्रख्यात फिल्म निर्देशक सत्यजित रे की 1958 में बनी मशहूर फिल्म जलसाघर में भी थीं। बेगम अख्तर का निधन 30 अक्टूबर 1974 को हैदराबाद में हुआ था, जहां वह अपना कार्यक्रम पेश करने गयी थीं।


बली राम भगत की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई

$
0
0
homage-to-baliram-bhagat
नयी दिल्ली 07 अक्तूबर, पूर्व उप-प्रधानमंत्री और लोक सभा की आचार समिति के सभापति श्री लाल कृष्ण आडवाणी तथा अन्य विशिष्टजनों ने आज लोक सभा के पूर्व अध्यक्ष बली राम भगत की ९५वीं जयंती के अवसर पर संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी ।राज्य सभा के महासचिव देश दीपक वर्मा तथा लोक सभा और राज्य सभा सचिवालयों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी श्री भगत को श्रद्धासुमन अर्पित किए । इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले विशिष्टजनों को लोक सभा सचिवालय द्वारा हिन्दी और अंग्रेजी में प्रकाशित श्री बली राम भगत के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई । वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा व्यापक संसदीय अनुभव के धनी और संसदीय प्रणाली के ज्ञाता, श्री भगत को 5 जनवरी,1976 को पांचवीं लोक सभा का अध्यक्ष चुना गया था। वह अंतरिम संसद, पहली, दूसरी, तीसरी, चौथी, पांचवीं, सातवीं और आठवीं लोकसभा के सदस्य रहे। केन्द्रीय मंत्री के रूप में उन्होंने वित्त, योजना, रक्षा, विदेश, विदेश व्यापार और आपूर्ति, इस्पात और हैवी इंजीनियरिंग सहित अनेक महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार संभाला। उन्होंने फरवरी,1993 से चार महीने के लिए हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल तथा 30 जून, 1993 से एक मई, 1998 तक राजस्थान के राज्यपाल का भी कार्यभार संभाला। बिहार की राजधानी पटना में १९२२ को जन्मे श्री भगत आरा से छह बार लोकसभा के सदस्य भी रहे। श्री भगत का निधन दो जनवरी 2011 को राजधानी में हुआ ।

डाेकलाम में 28 अगस्त से यथास्थिति कायम -सरकार

$
0
0
status-in-doklam-as-it-is-since-28th-august
यी दिल्ली 06 अक्टूबर (वार्ता) सरकार ने सिक्किम की सीमा के निकट डोकलाम क्षेत्र में चीन की सेना की गतिविधियों को लेकर आ रहीं कुछ मीडिया रिपोर्टों का आज खंडन किया और स्पष्ट किया कि क्षेत्र में 28 अगस्त से यथास्थिति कायम है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमने डोकलाम को लेकर हाल की प्रेस रिपोर्टें देखीं हैं। गतिरोध वाले स्थान से 28 अगस्त को दोनों सेनाओं के पीछे हटने के बाद से वहां एवं आसपास कोई नई गतिविधि नहीं हुई है।” प्रवक्ता ने कहा, “क्षेत्र में यथास्थिति कायम है। इससे विपरीत जो भी रिपोर्ट आ रहीं हैं, वे गलत हैं।”

भारत-यूरोपीय संघ ने रोहिंग्या मुद्दे पर चिंता जतायी

$
0
0
ndia-european-union-expressed-concern-over-rohingiya
नयी दिल्ली 06 अक्टूबर, चौदहवीं भारत यूरोपीय संघ वार्षिक शिखर बैठक में रणनीतिक साझेदारी को मज़बूत करने एवं व्यापार सहयोग को गहरा बनाने का संकल्प लेने के साथ म्यांमार एवं अफगानिस्तान की स्थिति पर चिंता जाहिर की गयी। दोनों पक्षों ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी अपनी-अपनी भावनाएं साझा कीं। शिखर बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जीन क्लाउड ने भाग लिया। तीनों नेताओं ने भारत एवं यूरोपीय संघ के बीच परस्पर सहयोग एवं आपसी समझ बढ़ाने के लिये नियमित रूप से उच्चस्तरीय संपर्क की महत्ता को स्वीकार किया।प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए दोनों पक्षों ने म्यांमार के रखाइन प्रांत में हाल में फैली हिंसा पर गहरी चिंता व्यक्त की जिसके कारण बहुत बड़ी संख्या में लोगों को पलायन करना पड़ा है और वे बंगलादेश में शरण लिए हुए हैं। शिखर बैठक के बाद जारी एक संयुक्त वक्तव्य में दोनों पक्षों ने अराकान रोहिंग्या साल्वेशन आर्मी (आरसा) द्वारा म्यांमार के सुरक्षा बलों पर लगातार हमले किये जिसकी वजह से बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी एवं नागरिक मारे गये। दोनों पक्षों ने हिंसा के तत्काल खात्मे और सामान्य स्थिति को बहाल करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने म्यांमार की सरकार से अपील की कि वह कोफी अन्नान के नेतृत्व वाले रखाइन सलाहकार आयोग की सिफारिशों को लागू करे और बंगलादेश के साथ मिल कर विस्थापितों को फिर से उनके घर लौटाने की व्यवस्था करे। दोनों पक्षों ने बंगलादेश सरकार द्वारा रोहिंग्या लोगों को मानवीय मदद देने के लिये निभायी गयी भूमिका की सराहना की। अफगानिस्तान को लेकर दोनों पक्षों ने वहां की सरकार एवं नागरिकों द्वारा शुरू की गयी राष्ट्रीय मेलमिलाप शांति प्रक्रिया के प्रति समर्थन व्यक्त किया। यूरोपीय संघ ने अफगानिस्तान में विकास कार्यों खासकर सामाजिक आर्थिक ढांचा, शासकीय संस्थानों एवं मानव संसाधन विकास और क्षमता निर्माण को लेकर भारत के योगदान की सराहना की। दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा एवं स्थिरता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहरायी और देश के स्वावलंबी एवं समृद्धिशाली बनाने के प्रयासों को समर्थन दिया। उत्तर कोरिया की स्थिति पर भारत एवं यूरोपीय संघ दाेनों ने तीन सितंबर को किए गये परमाणु परीक्षण की निंदा की और इसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का ‘अस्वीकार्य उल्लंघन’ करार दिया। दोनों ने माना कि उत्तर कोरिया के परमाणु एवं मिसाइल कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिये खतरा है और कोरियाई प्रायद्वीप को पूर्ण एवं विश्वसनीय रूप से परमाणु शस्त्र मुक्त किया जाना चाहिए जिसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद एवं छह पक्षीय वार्ता में कहा गया है। सीरिया को लेकर सीरिया, भारत एवं यूरोपीय संघ ने संयुक्त राष्ट्र की अगुआई वाली जेनेवा प्रक्रिया को प्राथमिकता दिए जाने तथा सीरिया के भीतर अंदरूनी बातचीत के माध्यम से राजनीतिक समाधान खाेजे जाने को समर्थन देने की बात दोहरायी। पश्चिम एशिया शांति प्रक्रिया को लेकर भारत एवं यूरोपीय संघ ने सभी पक्षों से रचनात्मक संवाद आरंभ करने की बात कही।

लालू की राजनीति खुद को बचाने के लिए : जदयू

$
0
0
lalus-politics-is-to-save-himself
पटना 07 अक्टूबर, बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाईटेड (जदयू) ने बेनामी संपत्ति मामले में फंसे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव एवं उनके परिवार पर प्रवर्तन निदेशालय, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और आयकर विभाग की जांच से बचने के लिए ‘राजनीति’ का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि उनके मुंह से विकास, विचारधारा और सामाजिक न्याय की बातें हास्यास्पद लगती हैं। जदयू के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यहां कहा कि सत्ता का दुरुपयोग करके बेहिसाब बेनामी संपत्ति अर्जित करने के कई मामलों में सीबीआई, आयकर और प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ और जांच के घेरे में फंसे श्री यादव और उनके परिवार के लिए उनकी घर की पार्टी राजद और राजनीति केवल खुद को बचाने का हथियार भर रह गई है। ऐसे में इन लोगों के मुंह से विकास, विचारधारा और सामाजिक न्याय की बातें हास्यास्पद लगती हैं। श्री प्रसाद ने कहा कि राजद की स्थिति बिना खेवैया वाली नाव की तरह है, जो मझधार में पलटकर कब डूब जाए, कोई बता नहीं सकता। उन्होंने कहा कि अनिश्चितता एवं असुरक्षा के भंवर में ऊब-डूब करती इस नैया पर सवार दूसरे लोगों का भी कोई भविष्य नहीं रहा।

भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद ,तीन तस्कर गिरफ्तार

$
0
0
nepali-liquor-seized-in-madhubani
मधुबनी 07 अक्टूबर, बिहार में मधुबनी जिले के झंझारपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान के निकट से पुलिस आज ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है ।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना के आधार पर विरौल-सुखेत पथ पर ब्रह्मस्थान के निकट ऑटो रिक्शा को रोककर तलाशी ली गयी। इस दौरान ऑटो रिक्शा में छुपाकर ले जाया जा रहा 597 बोतल नेपाली शराब बरामद किया गया । सूत्रों ने बताया कि मौके से तीन तस्कर सुजीत ठाकुर , मोहम्मद रहीम मंसूरी और मोहम्मद अनवर को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।

कोविंद रविवार को जायेंगे केरल

$
0
0
kovind-will-go-to-keral-on-sunday
यी दिल्ली 07 अक्टूबर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल केरल की यात्रा पर जाएंगे। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, श्री कोविंद अपनी इस यात्रा पर कोल्लम के अमृतपुरी जायेंगे और वहां माता अमृतानन्दमयी मठ की ओर से आयोजित कल्याणकारी कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। इन कार्यक्रमों के तहत ग्रामीण भारत के लिए अमृता स्वच्छ जल अभियान की शुरुआत और माता अमृतानन्दमयी मठ द्वारा गोद लिये गये 10 गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) गांव का प्रमाणपत्र दिया जाना है।

कुंदन शाह के निधन पर मोदी,सोनिया ने जताया शोक

$
0
0

sonia-and-modi-mourns-on-the-death-of-kundan-shah
नयी दिल्ली 07 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रसिद्ध फिल्म निर्माता कुंदन शाह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। श्री मोदी ने शोक सन्देश में कहा कि श्री शाह के निधन की खबर से उन्हें बहुत दुख हुआ। अपनी फिल्मों में आम नागरिक के जीवन संघर्ष को हास्य व्यंग्य के जरिये चित्रित करने के लिए वह याद किये जायेंगे। ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति के लिए प्रार्थना करता हूं। उन्होंने कहा,“दुःख की इस घड़ी में मैं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हूं।” श्रीमती गांधी ने एक संदेश में कहा कि श्री शाह लीक से हटकर फिल्म बनाने वाले फ़िल्मकार के रूप में याद किये जायेंगे। समान्तर फिल्मों के निर्माण में श्री शाह का योगदान उल्लेखनीय है। उनके टी वी धारावाहिकों से युवा पीढ़ी को काफी प्रेरणा मिली है और वह उनके लिए यादगार रहेंगे,मैं उनके परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। श्री शाह का आज सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे।


अगला चुनाव आर्थिक मुद्दों पर होगा :शरद

$
0
0
next-election-will-be-on-economic-issue
नयी दिल्ली 07 अक्टूबर, जनता दल (यू) (शरद गुट)के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने आज कहा कि देश में अगला चुनाव आर्थिक मुद्दों पर लड़ा जायेगा और विपक्षी दलों को किसानों एवं मजदूरों के जीवन स्तर से जुड़े मामलों को उठाना होगा, श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इस संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ बातचीत चल रही है तथा इस सिलसिले में देशव्यापी आन्दोलन की रुपरेखा तैयारी की जा रही है, आन्दोलन की तिथि की घोषणा जल्दी ही की जायेगी । उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी के अंदर और बाहर से सवाल उठने लगे हैं । श्री यादव ने कहा कि अर्थ व्यवस्था को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदम्बरम तथा भाजपा के अंदर से यशवंत सिन्हा एवं अरुण शाैरी ने सवाल उठाये हैं । उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने देश की अर्थ व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है और छोटे छोटे कल कारखानों के बंद होने से दो से पांच करोड़ लोग बेरोजगार हो गये हैं । इससे भवन निर्माण व्यवसाय पर बहुत बुरा असर पड़ा है और इससे गांव की अर्थ व्यवस्था प्रभावित हुई है ।

नीतीश सरकार में राजद नेताओं को मिल रही जान से मारने की धमकी: तेजस्वी

$
0
0
rjd-leaders-threaten-to-kill-in-nitish-government
पटना 07 अक्टूबर, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुये आज कहा कि इन मामलों में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करना साबित करता है कि सत्ता पक्ष विपक्षियों की हत्या करवाना चाहता है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “नीतीश जी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज में राजद विधायकों को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस पर पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की, जो यह साबित करता है कि इन मामलों में मुख्यमंत्री की मौन सहमति है और सत्ता पक्ष विपक्षियों की हत्या करवाना चाहता है।” नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “ये है फ़र्ज़ी छवि वाले सुशासन बाबू (नीतीश कुमार) की उपलब्धियां। जनादेश की डकैती कर रातों-रात बनायी गई सरकार में अपराधियों, बाहुबलियों, दंगाइयों और बेखौफ गुंडों को मुख्यमंत्री की ओर से गिरफ़्तार नहीं करने आशीर्वाद मिला हुआ है।” उल्लेखनीय है कि समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक और राजद की प्रदेश प्रवक्ता एज्या यादव को आज अपराधियों ने जान मार देने की धमकी दी है। इससे पूर्व पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक फैजल रहमान को भी अपराधियों ने फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी बेखौफ अपराधियों ने विधायक को दुबारा फोन कर रंगदारी की राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

इस दीवाली एनसीआर में नहीं बिकेंगे पटाखे, एक नवंबर तक पूर्ण प्रतिबंध

$
0
0
fire-cracker-will-not-be-available-on-divali-this-year-in-ncr
नयी दिल्ली 09 अक्टूबर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में इस दीवाली पर पटाखे नहीं बिकेंगे क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने पटाखों की बिक्री पर एक नवंबर तक पूर्ण प्रतिबंध का आदेश जारी किया है। शीर्ष अदालत ने आज एक पुनर्विचार याचिका की सुनवायी के दौरान अपने सितंबर के आदेश में फौरी तौर पर संशोधन करते हुए कहा कि पटाखों की बिक्री पर एक नवंबर तक रोक जारी रहेगी। न्यायालय ने कहा कि वह यह देखना चाहता है कि पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध का पर्यावरण पर कुछ फर्क पड़ता है या नहीं। गौरतलब है कि गत माह न्यायालय ने पटाखों की बिक्री पर पहले से जारी प्रतिबंध आदेश में सशर्त ढील दी थी जिसके खिलाफ पुनर्विचार याचिका दायर की गयी थी।

शाह को हटायें, बेटे की कंपनी की हो जांच : कांग्रेस

$
0
0
shahs-son-should-be-enquired-says-congress
नयी दिल्ली 09 अक्टूबर, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी पर असाधारण मुनाफा कमाने के आरोपों की उच्चतम न्यायालय के दो न्यायाधीशों से निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए आज कहा कि जांच का काम पूरा होने तक श्री शाह को पद से हटाया जाना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवाददाताओं से कहा कि श्री शाह के पद पर बने रहने तक मामले की निष्पक्ष और विश्वसनीय जांच संभव नहीं है इसलिए यह काम पूरा होने तक भाजपा अध्यक्ष इस्तीफा दें या उन्हें पद से हटाया जाये। उन्होंने कहा कि भाजपा की परंपरा रही है कि उसके अध्यक्ष या उनके संबंधियों तथा नजदीकियों पर इस तरह के जब भी आरोप लगे हैं, उन्होंने पद से इस्तीफा दिया है। श्री शर्मा ने इस संबंध में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का उदाहरण दिया है और कहा कि इन नेताओं ने आरोपों के मद्देनजर भाजपा अध्यक्ष पद छोड दिया था। प्रवक्ता ने कहा कि इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए श्री शाह को पद छोड देना चाहिए और यदि वह नहीं छोडते हैं तो प्रधानमंत्री को उन्हें हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री शाह के अध्यक्ष रहते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती । उन्होंने कहा कि जांच के लिए उच्चतम न्यायालय के दो पदासीन न्यायाधीशों का आयोग बनाया जाये और आयोग शीघ्र रिपोर्ट दे जिस पर जांच के बाद उचित कार्रवाई हो। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश की जनता जानना चाहती है कि भाजपा अध्यक्ष के बेटे की कंपनी टेंपल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड ने दो साल में अपना करोबार किस बिजनेस मॉडल के आधार पर 16 हजार करोड़ रूपये बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि इस कंपनी ने दो साल के दौरान 80 लाख 35 हजार करोड़ रुपए का कारोबार किया और 51 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा कमायी है।उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि दो साल में 16 हजार करोड़ गुना लाभ कमाने वाली कंपनी को नोटबंदी की घोषणा होने से पहले ही अचानक बंद कर दिया जाता है। इस दौरान विदेशी पैसा भी इस कंपनी में आया है लेकिन किसी सरकारी एजेंसी की इस पर निगाह नहीं गयी जबकि अन्य लोगों के मामले में यही एजेंसियां अत्यधिक सक्रिय हो जाती है। श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष के बेटे की कंपनी को मध्य प्रदेश के रतलाम में अक्षय ऊर्जा के उत्पादन के लिए बिजली मंत्रालय के उपक्रम इरडा की तरफ से 10.35 करोड रुपए का ऋण दिया गया है। जो कंपनी इस कारोबार में पहले नहीं थी उसे कैसे केंद्र सरकार की कंपनी ऋण उपलब्ध करा रही है। उन्होंने सवाल किया कि इस तरह की अन्य कंपनियों को भी ऋण दिया गया है और उनके नाम सार्वजनिक होने चाहिए। प्रवक्ता ने कहा कि श्री जय शाह की कंपनी को कालूपुर कमर्शियल कोऑरेटिव बैंक द्वारा 25 करोड़ रुपए का ऋण दिया गया और यह ऋण श्री अमित शाह के साथ सेहराबुद्दीन मामले में आरोपी रहे यशपाल चुडासामा की 6.20 करोड़ रुपए की संपत्ति वाली कंपनी के आधार पर दया गया है। उन्होंने कहा कि यह रिवर्ज बैंक के नियमों का उल्लंघन है।

मेट्रो किराया : एनएसयूआई का विरोध प्रदर्शन

$
0
0
protest-over-metro-rail-fare
नयी दिल्ली 09अक्टूबर, मेट्रो के किराये में कल से प्रस्तावित बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ‘एनएसयूआई’ ने आज विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया जिसके कारण येलाे लाइन पर मेट्रो सेवा करीब दस मिनट तक बाधित रही। एनएसयूआई की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष अक्षय लाकड़ा अपने दो अन्य साथियों शैार्यवीर और अर्जुन चपराना के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मेट्रो ट्रैक पर उतर गए जिससे इस रूट पर मेट्रो की सेवा राेकनी पड़ी। बाद में केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने प्रदर्शनकारी तीनों छात्रो को हिरासत में ले लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने कल यानी कि मंगलवार से किराया बढ़ाने की घोषणा की है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी नीरज मिश्रा ने कहा कि मेट्रो का किराया तर्कसंगत तरीके से नहीं बढ़ाया गया है। सबसे ज्यादा इससे छात्र प्रभावित हुए हैं। हम कयी दिनों से दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से मिलना चाह रहे हैं। हमने आज जो प्रदर्शन किया वह बहरी सरकार को जगाने के लिए किया है इसके अलावा हमारे पास दूसरा और कोई चारा नहीं था। मेट्रो किराया बढ़ोतरी को लेकर दिल्ली और केन्द्र सरकार आमने सामने हैं। श्री केजरीवाल किराया बढ़ेातरी का विरोध कर रहे हैं। उनके इस विरोध पर केन्द्र सरकार का कहना है कि अगर दिल्ली सरकार मेट्रो का 3 हजार रुपए का सालाना परिचालन खर्च वहन करने को तैयार है तो किराया नहीं बढ़ाया जाएगा। दूसरी ओर श्री केजरीवाल ने इस बारे में शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को रविवार को लिखे पत्र में कहा है कि दिल्ली सरकार मेट्रो को चलाने के लिए तैयार है बशर्ते केन्द्र इसका आधा खर्च वहन करे। उल्लेखनीय है कि कल से मेट्रो के न्यूनतम किराये को छोडकर अन्य दूरी के किरायों में बढोतरी की जा रही है। कुछ मामलों में यह बढोतरी दस रूपये तक है।

राष्ट्रीय महिला नीति के लिए सुझाव मांगें मेनका ने

$
0
0
maneka-asks-suggestions-for-mahila-niti
नयी दिल्ली 09 अक्टूबर, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मानव तस्करी एवं साइबर अपराध राेकने और बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू करने तथा राष्ट्रीय महिला नीति बनाने के लिए आम जनता से सुझाव देने की अपील की है। श्रीमती गांधी ने यहां ‘महिला एवं बाल कल्याण के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन’ विषय पर आयोजित स्वयंसेवी संस्थाओ की एक कार्यशाला का उद्घाटन करने के बाद कहा कि सरकार ने बाल एवं महिला विकास और कल्याण के लिए कई कार्यक्रम और योजनाएं शुरू की है। इनको लागू करने के लिए सरकार जमीनी स्तर पर काम कर रही है। उन्होेंने कहा कि सरकार राष्ट्रीय महिला नीति बनाने की प्रक्रिया से गुजर रही है और इसके लिए सभी को सहयोग करना चाहिए तथा अपने सुझाव देने चाहिए। उन्होेंने कहा कि सरकार ने महिला और बाल तस्करी तथा उनके खिलाफ साइबर अपराध रोकने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। उन्होेंने कहा कि इन्हें रोकने से संबंधित प्रावधानों को सख्ती से लागू करने की जरुरत है। इसके लिए आम जनता को भी भूमिका निभानी चाहिए और अपने सुझाव देने चाहिए। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस कार्यशाला से स्वयंसेवी संस्थाओं को अपने अनुभव को दूसरों के साथ बांटने का अवसर मिल रहा है। इससे सरकार महिलाओं आैर बालकों से संबंधित योजनाओं को बेहतर रुप दे पाएगी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री वीरेंद्र कुमार भी मौजूद थे। कार्यशाला का मकसद महिलाओं और बच्चों के लिए चलाए जा रहे विकास एवं कल्याण कार्यक्रमों में चुनौतियों का आकलन करना है। इसके लिए महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के उपायों पर भी कार्यशाला में विचार किया गया। कार्यशाला में लगभग 250 संस्थाएं, संबंधित मंत्रालयों के अधिकारी और विशेषज्ञ भी उपस्थित थे। कार्यशाला में महिला एवं बाल विकास से संबंधित अभियानों, कार्यक्रमों और पहलाें को लागू करने के तौर तरीकों पर चर्चा की गयी।

कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सैनिक शहीद

$
0
0
Military-martyr-in-encounter-with-militants-in-kashmir
श्रीनगर 9 अक्टूबर, जम्मू एवं कश्मीर के बड़गाम जिले में सोमवार को अलगाववादी गुरिल्लाओं ने सेना के एक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि द्रंग गांव में जूनियर कमीशंड अधिकारी (जेसीओ) राजकुमार उस समय शहीद हो गए, जब सुरक्षा बलों ने रविवार की आधी रात बाद एक अभियान शुरू किया। एक अधिकारी ने कहा, "घेरेबंदी कड़ी किए जाने के बाद वहां छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें राज कुमार घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया।"रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि जूनियर कमीशंड अधिकारी एक मुठभेड़ में शहीद हो गए।


उप्र : परिनिर्वाण दिवस पर याद किए गए कांशीराम, मायावती ने दी श्रद्घांजलि

$
0
0
mayawati-pays-homage-to-kanshiram
लखनऊ 9 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्घांजलि अर्पित की। इस मौके पर मायावती ने कहा कि भाजपा की सरकार गरीबी, महंगाई व बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर विफल साबित हुई है। मायावती ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा लोगों का ध्यान बांटने के लिए राष्ट्रधर्म और देशभक्ति जैसे मुद्दों को उभारने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि देश में रोजी रोटी, महंगाई, आत्मसम्मान व सुरक्षा पहली आवश्यकता है। देश में दलित-ओबीसी महापुरुषों के स्मारकों की उपेक्षा हो रही है। भाजपा मुंह में राम, बगल में छुरी के मुहावरे को चरितार्थ कर रही है। इस दौरान कांशीराम स्मारक स्थल पर श्रद्घांजलि सभा का आयोजन किया गया। मायावती के साथ ही बसपा के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्घांजलि अर्पित की।

साझी विरासत के नाम पर शरद वंशवाद और भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं-नीतीश

$
0
0

sharad-is-protecting-corruption
पटना 09 अक्टूबर, बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज पार्टी के बागी नेता शरद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अब वह समाजवाद के रास्ते पर नहीं हैं और साझी विरासत के नाम पर वंशवाद तथा भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं । श्री कुमार ने यहां अपने आवास पर आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री यादव सिद्धांत की बात नहीं करें। यदि उनका समाजवाद से नाता होता, तो वह वंशवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति की तरफ नहीं जाते। उन्होंने कहा कि गांधी और लोहिया से उन्होंने (कुमार) जो सिखा है वही वह 12 साल से बिहार में कर रहे हैं। सामाजिक तौर पर हासिये पर खड़े लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम हो रहा है और यहां की सरकारी योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं है। मुख्यमंत्री ने श्री शरद यादव पर तंज कसते हुए कहा कि 40 साल की राजनीति में जितनी मीडिया में जगह उन्हें नहीं मिली उससे ज्यादा उन्हें दो महीने में मिल गयी है। इसपर उन्हें कोई ऐतराज भी नहीं है। उन्होंने कहा , ‘‘ मेरे बारे में कितनी बातें कही गयीं, लेकिन मैं सिर्फ और सिर्फ काम कर रहा हूं । श्री कुमार ने श्री यादव के गुट को असली जदयू होने के दावों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि उनके (शरद यादव) लोग दो बार चुनाव आयोग से मिल चुके हैं । दोनों बार वहां से उनका आवेदन अस्वीकृत हो चुका है । वे लोग फिर से जायें, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है । उन्होंने कहा कि उनकी (कुमार) ओर से चुनाव आयोग को सारी बातों से अवगत करा दिया गया है और संबंधित दस्तावेज भी उपलब्ध करा दिये गये हैं लेकिन शरद गुट अभी तक कोई दस्तावेज नहीं सौंप पाया है। मुख्यमंत्री ने बिहार में महागठबंधन टूटने के सवाल पर कहा कि मीडिया के लोग बिहार में सर्वे करा लें, उन्हें पता चल जायेगा कि बिहार के लोग इस फैसले से कितने खुश हैं । यह फैसला बिहार के हित में और राज्य का विकास करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह से केन्द्र और राज्य सरकार बिहार के त्वरित विकास के लिए मिलकर काम कर रही है । सभी कार्य विकेन्द्रीकरण की भावना से किये जा रहे हैं जो राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश नारायण और कर्पूरी ठाकुर के विचारों के अनुरूप है । श्री कुमार ने कहा कि जो व्यक्ति (शरद यादव) समाजवाद के रास्ते से भटक गया है वह उनपर (कुमार) सत्ता के लिए सिद्धांतों से समझौता करने का आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी कभी भी परिवारवाद और भ्रष्टाचार का साथ नहीं देता है ।

देश का विकास नहीं, विकास से ‘जय’ हो -लालू

$
0
0
jai-from-development-says-lalu
पटना 09 अक्टूबर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की कंपनी के एक वित्तीय वर्ष में कथित तौर पर 16000 गुणा मुनाफा कमाने की खबरों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज श्री शाह और उनके पुत्र पर तंज कसते हुए कहा कि बात देश के विकास की हुई थी लेकिन अब तो विकास से ‘जय’ हो। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भाजपा अध्यक्ष एवं उनके पुत्र का नाम लिये बगैर लिखा,“विकास से ‘जय’ हो। विकास करवाने में बाप की 300 तो बेटे की 16000 गुणा हिस्सेदारी रही। ख़बरदार! कोई बोला तो उनके पास आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो है।” उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास तो समर्थित मीडिया भी है। वहीं, श्री यादव के पुत्र और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अंतरात्मा वाले बयान पर तंज कसते हुए पूछा, “ अमित शाह जी के बेटे के नाम पर नीतीश जी की अंतरात्मा क्या करेगी।” उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों के लिए इस प्रश्न के दो उत्तर भी सुझाये हैं जिसमें पहले उत्तर में नीतीश कुमार की आत्मा ‘सोती रहेगी’ तो दूसरे में ‘जागेगी’ विकल्प के तौर पर दिया गया है । उल्लेखनीय है कि श्री यादव और उनके परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति और रेलवे होटल आवंटन मामले को लेकर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रही है । इन मामलों में पिछले सप्ताह श्री यादव और उनके पुत्र से सीबीआई ने घंटों पूछताछ की थी । इन्हीं मामलों को लेकर श्री नीतीश कुमार ने राजद से नाता तोड़ कर बिहार में फिर से भाजपा के साथ सरकार बना ली है।

बिंदेश्वर पाठक लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित

$
0
0
bindeshwar-pathak-felicitated-with-lal-bahadur-shashtri-national-award
नयी दिल्ली 10 अक्टूबर, सुप्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्मभूषण बिंदेश्वर पाठक को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए आज यहां प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया । राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में डॉ. पाठक को इस पुरस्कार से सम्मानित किया। श्री पाठक को पुरस्कार के तहत पांच लाख रुपये, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्री कोविंद ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की यादें ताजा हो गयीं। वह एक अद्भुत नेता थे जो सादा जीवन जीने में यकीन करते थे। उन्होंने कहा कि श्री शास्त्री के नाम पर पुरस्कार देने के लिए डाॅ. पाठक सबसे योग्य व्यक्ति हैं। उन्हाेंने सिर पर मैला ढोने की कुप्रथा से निजात दिलाने की दिशा में उल्लेखनीय काम किया। राष्ट्रपति ने कहा कि डाॅ. पाठक ने समाज में क्रांतिकारी बदलाव लाने के लिए योगदान दिया और महात्मा गांधी, बाबा साहेब अंबेडकर और लाल बहादुर शास्त्री के आदर्शों पर अमल किया। पुरस्कार के लिए इस वर्ष 56 नामांकन प्राप्त हुए जबकि पिछले वर्ष 47 नामांकन प्राप्त हुए थे। इससे पहले लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार सर्वश्री यशपाल, श्रीमती अरुणा राय, डॉ. ई. श्रीधरन, एन आर नारायणमूर्ति, सैम पित्रोदा, डॉ. एम एस स्वामीनाथन, डॉ. नरेन्द्र त्रेहन आदि को मिल चुका है। पुरस्कार के लिए श्री पाठक के नाम का चयन ग्यारह सदस्यीय जूरी ने किया, जिनमें श्री शिवराज पाटिल, श्रीमती मोहसिना किदवई, न्यायमूर्ति एम के शर्मा , श्री अनिल राज़दान, प्रोफेसर डी. के वंद्योपाध्याय , डॉ. मीनाक्षी गोपीनाथ , जस्टिस जी. बी पटनायक , श्री सत्यानंद मिश्रा, श्री राजीव दुबे, श्री आदर्श शास्त्री और श्री अनिल शास्त्री शामिल थे। इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान के अध्यक्ष अनिल शास्त्री ने कहा कि डॉ. पाठक का कार्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है। वर्ष 1999 में स्थापित यह प्रतिष्ठित पुरस्कार डॉ. पाठक के स्वच्छता में अहम योगदान के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जी के स्वच्छता पर विचार, जो आज भी सरकार का विचार है। यह पुरस्कार भारत के दूसरे प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री की स्मृति को कायम करता है। शौच और साफ-सफाई के क्षेत्र में व्यापक स्तर पर काम करने के लिए मशहूर डॉ. पाठक ने 1970 में सुलभ इंटरनेशनल की स्थापना की और इसके ज़रिए वह देश में ‘शौचालय क्रांति’ लाए। यह संस्था मुख्यत: मानव अधिकार, पर्यावरणीय स्वच्छता, स्वास्थ्य, ऊर्जा के गैर पारम्परिक स्रोतों, शिक्षा द्वारा सामाजिक परिवर्तन आदि क्षेत्रों में कार्य करती है। डॉ. पाठक एक विश्व प्रसिद्ध समाज विज्ञानी भी है। उन्होंने सुलभ शौचालयों के द्वारा बिना दुर्गंध वाली बायोगैस के प्रयोग की खोज की। इस सुलभ तकनीकी का प्रयोग भारत सहित अनेक विकाशसील राष्ट्रों में बहुतायत होता है। सुलभ शौचालयों से निकलने वाले अपशिष्ट खाद के रूप में प्रयोग करने को भी प्रोत्साहित किया गया है। डॉ. पाठक को 1991 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

नाबालिग पत्नी के साथ सहवास बलात्कार : सुप्रीम कोर्ट

$
0
0
sex-with-minor-wife-is-rape-says-sc
नई दिल्ली 11 अक्टूबर, उच्चतम न्यायालय ने आज अपने एक अहम फैसले में कहा कि 18 वर्ष से कम अायु की पत्नी के साथ शारीरिक संबंध बनाना बलात्कार है। न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता की खंडपीठ ने एक गैर सरकारी संगठन ‘ इंडिपेंडेंट थॉट’ की आेर से दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया। इस संगठन ने उच्चतम न्यायालय में दायर अपनी याचिका में कहा था कि 18 वर्ष से कम उम्र की नाबालिग पत्नी के साथ सहवास को अपराध माना जाये। एक अनुमान के अनुसार इस समय देश में नाबालिग वधुओं की संख्या की दोे करोड़ है।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live


Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>