Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

सोनिया गांधी गंगाराम में भर्ती

$
0
0
sonia-gandhi-admitted-in-gangaram
नयी दिल्ली 27 अक्टूबर, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पेट में दर्द की शिकायत के बाद आज यहां सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया, श्रीमती गांधी के पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके तुरंत बाद टिवटर पर कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है आैर उनकी स्थिति अब बेहतर है। उन्होंने कहा, “ मां शिमला में थी आैर पेट में तकलीफ के कारण हम उन्हें वापस ले आए। चिंता की कोई बात नहीं है। वह अब काफी बेहतर है। आपके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद।” अस्पताल के प्रबंधन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.एस. राणा के अनुसार श्रीमती गांधी को पेट मे तकलीफ की शिकायत के बाद आज शाम पांच बजे अस्पताल में भर्ती किया गया। डाक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है। अस्पताल के अनुसार, श्रीमती गांधी फिलहाल ठीक हैं। उनका जरूरी उपचार किया जा रहा है। उन्हें अभी अस्पताल में ही रखा जायेगा। 


डोकलाम पर मोदी का दावा गलत: कांग्रेस

$
0
0
modis-claim-on-doklam-wrong
नयी दिल्ली 27 अक्टूबर, कांग्रेस ने भारत- चीन सीमा पर डोकलाम क्षेत्र में 18 जून से पहले की स्थिति कायम होने के दावे पर सवाल उठाते हुए आज कहा कि सेटेलाइट तस्वीरें उनकी बात को गलत साबित कर रही है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि श्री मोदी ने कहा है कि डाेकलाम में 16 जून से पूर्व की स्थिति बहाल हो गयी है लेकिन सेटेलाइट की तस्वीरें प्रधानमंत्री के दावे को गलत साबित करती हैं। उन्होंने सवाल किया , “क्या राष्ट्र की सुरक्षा खतरे में हैं।” कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर कई सवाल कियें हैं। उन्होेंने पूछा है, “क्या प्रधानमंत्री राष्ट्र को अंधेरे में रख रहे हैं। टकराव खत्म होने की वास्तविक स्थिति क्या है। क्या डोकलाम समझौते का उल्लंघन हुआ है। चीनी सैनिकों की मौजूदगी से उत्पन्न खतरे का मोदी सरकार ने क्या आकलन किया है। छाती ठोंकने और जीत के दावे का क्या हुआ। श्री सुरजेवाला ने यह टिप्पणी उन मीडिया खबरों पर की है जिनमें दावा किया गया कि सेटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि डोकलाम क्षेत्र में असामान्य स्थिति बनी हुई है और वहां के आस पास बडी संख्या में चीनी सैनिकों की मौजूदगी है। उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को भारत और चीन दोनों ने घोषणा की थी कि वे ट्राई जंक्शन क्षेत्र अपने सैनिकों को हटाने पर सहमति बनी है अौर इसके बाद सैनिकों को वहां से हटा लिया गया।

राजनीतिक दलों के अांतरिक लोकतंत्र का अध्ययन हो : मोदी

$
0
0
modi-speaks-at-diwali-mangal-milan-on-political-parties-internal-democracy
नयी दिल्ली 28 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज किसी दल का नाम लिए बिना कहा कि देश की राजनीतिक पार्टियों के अंदर आंतरिक लोकतंत्र का अध्ययन किया जाना चाहिये ताकि सच्चे लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत किया जा सके । श्री मोदी ने यहां भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों के साथ दीपावली मंगल मिलन कार्यक्रम में कहा कि राजनीतिक दलों में आंतरिक लोकतंत्र , सांगठनिक व्यवस्था , चुनाव प्रणाली ,पार्टी नेतृत्व आदि पर अध्ययन किया जाना चाहिये जिससे लोगों को वास्तविक स्थिति की जानकारी मिल सके । वह मानते हैं कि देश के भविष्य और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने के लिए ऐसा करना जरुरी है । उन्हें विश्वास है कि एक दिन राजनीतिक दलों में स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था को लेकर मीडिया में व्यापक चर्चा होगी । उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों के चंदे को लेकर मीडिया में अच्छी चर्चा हुयी है लेकिल उनमें सच्चे लोकतांत्रिक मूल्यों को लेकर भी चर्चा की जानी चाहिये । प्रधानमंत्री ने कहा कि जब जनता पार्टी थी तो उसका स्वरुप छोटा था और किसी घटना पर केन्द्रीय नेतृत्व की जो प्रतिक्रिया होती थी पार्टी के छोटे कार्यकर्ता की भावना भी ठीक उसी प्रकार की होती थी भले ही शब्दों के प्रयोग में अंतर होता था । उससे अलग होनेके बाद बनी भाजपा का स्वरुप बहुत व्यापक हो गया है और विभिन्न मुद्दे पर अलग अलग स्वर निकलने लगे हैं ।

हिंदुस्तान का हर व्यक्ति पहले हिंदू है-भागवत

$
0
0
indias-every-person-is-hindu-first-says-bhagwat
इंदौर 28 अक्टूबर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने आज कहा जिस प्रकार अमेरिका में रहने वाला अमेरिकी, जर्मनी में रहने वाला जर्मन कहलाता है, वैसे ही हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति पहले हिंदू हैं। श्री भागवत ने यहां महाविद्यालायीन प्रकटोत्सव शारीरिक कार्यक्रम में कहा कि विश्वपटल पर आपकी पहचान आपकी मातृभूमि (देश) के नाम से ही होती है, होनी भी चाहिये। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाला हर व्यक्ति पहले हिंदू है, फिर वहां अनेक समुदाय का है। उन्होंने कहा इसमे किसी को विरोध, दुश्मनी या आपत्ति नहीं होनी चाहिये। उन्होंने कहा सिंधु नदी के पार और हिमालय के आगे का पूरा भू-भाग ही हिंदुस्तान है। उन्होंने देश कि संस्कृति में युवाओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा भारतीय परंपरा को आगे ले जाने में युवाओ को अपनी भूमिका का निर्वाहन करना हैं। श्री भागवत ने कहा आरएसएस के उद्देश्य कभी भी लोकप्रिय और प्रभावी बनना नही है, बल्कि समाज को एकजुट करना हैं। उन्होंने देश मे विकास की प्रचारित अवधारण पर एक तरह से अपरोक्ष तंज कसते हुए कहा कि जंगल में रहने वाले शेर को चिड़ियाघर के मजबूत पिंजरे में ले आना उसका विकास नही है। आरएसएस प्रमुख ने कहा समाज ही सरकारे बनाता हैं। समाज जितना विकास करेगा, सरकारे भी उतना ही विकास कर पायेगी। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए हमे अपने आचरण, विचार और दृष्टि में बदलाव लाना होगा। हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। देश की एकजुटता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि यूरोप से हमें इस मामले में सीखना चाहिए। जिस प्रकार वहां किसी ध्येय की प्राप्ति के लिए विपरीत विचारधारा के लोग एकजुट होकर कार्य करते हैं। उसी प्रकार हमें भी मिलजुलकर आगे बढ़ने की जरूरत है . 

पाकिस्तान का अमेरिका-भारत ड्रोन सौदे पर विरोध

$
0
0
pakistan-opposes-india-america-drone-deal
इस्लामाबाद. 28 अक्टूबर, पाकिस्तान ने अमेरिका और भारत के बीच दो अरब डॉलर वाले सशस्त्र ड्रोन सौदे का विरोध करते हुए कहा है कि इससे क्षेत्र की शांति के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है। अंग्रेजी दैनिक नेशन में आज यहां प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने लगातार कहा है कि किसी भी अंतरराष्ट्रीय हथियार हस्तांतरण साैदे में क्षेत्रीय स्थिरता को बनाए रखने पर विचार होना चाहिए। उन्होंने कहा,“अतिरिक्त-क्षेत्रीय शक्तियों को ऐसे कार्यों पर ध्यान रखना चाहिए, जो दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता को कमजोर कर सकते हैं। सशस्त्र ड्रोनों के हस्तांतरण का मिसाइल तकनीक नियंत्रण शासन (एमटीसीआर) सहित बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण शासनों के दिशानिर्देशों के अनुरुप परीक्षण किया जाना चाहिए जिसमें ऐसे हस्तांतरण से संबद्ध सीमाएं तय की हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान की विदेश नीति बिल्कुल स्पष्ट है।

नियंत्रण रेखा के पार के लोग राक्षस प्रवृत्ति के - भागवत

$
0
0

इंदौर 28 अक्टूबर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहनराव भागवत ने बिना किसी का नाम लिए भारत के पड़ोसी देशों पर निशाना साधते हुए कहा है कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार के लोग राक्षस प्रवृत्ति के हैं, जो केवल जमीन लेने की बात ही करते हैं, यदि हम जमीन देते रहे तो हमारे पास क्या बचेगा। श्री भागवत आज मध्यप्रदेश के इंदौर में आरोग्य भारती के दो दिवसीय अधिवेशन के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि जीवन जीने के दो तरीके हैं। पहला तरीका राक्षस का और दूसरा तरीका देवों का। राक्षस प्रवृत्ति के लोग केवल लेना और हथियाना जानते हैं, जबकि देव प्रवृत्ति के लोग देने में विश्वास करते हैं। इसके बावजूद अत्याधिक देने की प्रवृत्ति ठीक नहीं है। उन्होंने आरोग्य भारती के विषय में कहा कि यह किसी चिकित्सा पद्धति के विरोध में नहीं है, अपितु सभी पद्धतियों को पूर्ण करने के लिए उत्पन्न हुयी है। आरोग्य भारती का ध्येय है कि कोई मनुष्य बीमार न पड़े। संघ प्रमुख ने देश के नागरिकों के स्वास्थ्य पर जोर देते हुए कहा कि हर व्यक्ति को नियमित व्यायाम, हितकर, सही मात्रा एवं ऋतु अनुसार आहार और विहार अपनाना चाहिए। इन सब बातों का ध्यान रखने से व्यक्ति का शरीर ही नहीं बुद्धि और मन भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने संस्कारों पर ध्यान दिलाते हुए कहा कि संस्कार अच्छे हों, तो जीवन शैली भी अच्छी रहती है। उद्घाटन के पहले आचार्य भाव प्रकाश प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन केंद्रीय आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीपाद येसो नाइक ने किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य एवं आयुष मंत्री रुस्तम सिंह भी उपस्थित थे। प्रदर्शनी में राशियों, नक्षत्र के अनुसार लगाये जाने वाले वृक्षों की जानकारी दी गई। अधिवेशन में पूरे देश भर से 700 से अधिक प्रांतीय स्तर के महिला एवं पुरुष चिकित्सक उपस्थित हो रहे हैं।

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 27 नवंबर से

$
0
0
winter-session-of-bihar-assembly-starts-from-27th-november
पटना 28 अक्टूबर, बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 27 नवंबर से शुरू होगा । राज्य मंत्रिमंडल की आज यहां हुई बैठक में बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 27 नवम्बर से आहूत करने संबंधी संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई । विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 27 नवंबर से एक दिसंबर तक चलेगा। यह बिहार विधानसभा का षोडश सत्र तथा बिहार विधान परिषद का 187 वां सत्र होगा। विधानमंडल का यह सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं। मुख्‍य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) शराब से बिहार में हुई मौत और सृजन घोटाला समेत कई अन्‍य मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा ।

नोटबंदी की पहली वर्षगांठ पर बिहार में होगी ऐतिहासिक रैली: लालू

$
0
0
on-1st-anniversary-of-demonetisation-bihar-to-have-historic-rally-says-lalu
पटना 27 अक्टूबर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि नोटबंदी की पहली वर्षगांठ पर आठ नवम्बर को बिहार के सभी जिलों में होने वाली पार्टी की रैली ऐतिहासिक होगी और इसके लिए कार्यकर्ता कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे । श्री यादव ने लोक आस्था का महापर्व छठ की समाप्ति के बाद आज पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, सभी जिला अध्यक्षों और सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को रैली की तैयारी में अभी से ही जुट जाने का निर्देश दिया। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आठ नवम्बर की रैली को ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं रहे, इसके लिए तैयारी शुरु करने को कहा। राजद अध्यक्ष ने कहा कि 18 राजनीतिक दलों ने आठ नवंबर को नोटबंदी के प्रथम वर्ष गांठ पर देश में काला दिवस मनाने और जिलों में विशाल रैली आयोजित करने का निर्णय लिया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस रैली मे अपनी भागीदारी बढ़-चढ़ कर सुनिश्चित करें जिससे कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के खिलाफ एक मजबूत संदेश जा सके।


सुशील ने सुषमा से विदेशी दंपत्तियों को बच्चा गोद देने के नियमों पर पुनर्विचार का किया आग्रह

$
0
0
sushil-modi-talks-to-sushms-swaraj-on-adoption-issue
पटना 27 अक्टूबर, बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से विदेशी दम्पत्तियों को भारतीय बच्चा गोद देने के नियमों पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया । श्री मोदी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से टेलीफोन पर बातचीत की और कहा कि नालंदा की एक संस्था से गोद ली गई तीन साल की बच्ची सरस्वती उर्फ शेरिन मैथ्यू की अमेरिका के टेक्सास में हुई हत्या के मद्देनजर विदेशी दम्पतियों को भारतीय बच्चों को गोद लेने के नियमों पर पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि विदेश गए भारतीय बच्चों की ट्रैकिंग संभव नहीं हो पाती है। उन्होंने श्रीमती स्वराज से इस मामले को तार्किक परिणति तक पहुंचाने और बच्ची को गोद लेने वाले पिता को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का भी आग्रह किया। गौरतलब है कि बिहार के गया शहर में लावारिस मिली बच्ची को 14 फरवरी, 2015 को नालंदा स्थित ‘मदर टेरेसा अनाथ सेवा संस्थान’ को सौंपा गया था। गोद देने वाली इस संस्था को इसी वर्ष 15 सितम्बर को वित्तीय अनियमितता और कुप्रबंधन के आरोप में बंद कर दिया गया। डेढ़ साल की बच्ची को इस संस्थान से 23 जून 2016 को केरल के अप्रवासी अमेरिकी दम्पति ने गोद लिया और उसका नाम सरस्वती से बदलकर शेरिन मैथ्यू कर दिया था। शेरिन का शव रविवार को अमेरिका के रिचर्डसन स्थित उसके घर से करीब एक किलोमीटर दूर एक पुलिया के नीचे से मिला था। बच्ची को गोद लेने वाले पिता वेस्ली मैथ्यू ने पहले पुलिस को बताया था कि दूध नहीं पीने पर उसने सजा देने के लिए शेरिन को सात अक्टूबर की रात के तीन बजे घर के बाहर खड़ा कर दिया था, कुछ देर बाद वह लापता हो गई थी। लेकिन शेरिन का शव मिलने के बाद उसने अपना बयान बदल दिया और कहा कि शेरिन ने जब दूध नहीं पिया तो उसने जबर्दस्ती दूध पिलाने की कोशिश की थी। वह खांस रही थी और उसकी सांस उखड़ती जा रही थी। बाद में जब उसकी नब्ज भी डूब गई और उसे लगा कि वह मर चुकी है तो उसने उसका शव घर से हटा दिया। 

पत्रकारों ने की विनोद वर्मा की तत्काल रिहाई की मांग

$
0
0
journalists-demand-immediate-release-of-vinod-verma
नयी दिल्ली 28 अक्टूबर, राजधानी के मीडियाकर्मियों ने बीबीसी के पूर्व पत्रकार विनोद वर्मा की गिरफ्तारी को छत्तीसगढ़ पुलिस की बर्बर कार्रवाई करार देते हुए उनकी तत्काल रिहाई की आज मांग की। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक सभा को सम्बोधित करते हुए विभिन्न संगठनों के वरिष्ठ मीडियाकर्मियों ने श्री वर्मा की गिरफ्तारी की जोरदार निंदा की और इसकी जांच भारतीय प्रेस परिषद से कराने की सरकार से मांग की। सभी ने एक स्वर से स्वीकार किया कि हाल के समय में मीडियाकर्मियों के खिलाफ विभिन्न सरकारों की दमनात्मक कार्रवाई बढ़ी है और इससे निपटने के लिए देश के मीडियाकर्मियों को एकजुट प्रयास करना चाहिए। कांग्रेस और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भी श्री वर्मा के खिलाफ की गयी कार्रवाई की आलोचना की है। वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा ने श्री वर्मा की रिहाई के लिए उपयुक्त न्यायालय में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि श्री वर्मा की गिरफ्तारी बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर करने का सर्वाधिक उपयुक्त मामला है। जाने-माने पत्रकार उर्मिलेश ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में स्थायी सीट हासिल करने के लिए प्रयासरत भारत के लिए यह घटना काला धब्बा है। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ की रमन सरकार न सिर्फ आदिवासियों और विरोधियों का दमन कर रही है, बल्कि पत्रकारों पर दमन के मामले में भी आगे है।” वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने श्री वर्मा के साथ अपराधियों की तरह सलूक किये जाने की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि शुचिता की बात करने वाली पार्टी के लोग भी अब संदिग्ध गतिविधियों में शामिल नजर आने लगे हैं। सभा को सम्बोधित करने वाले पत्रकारों में सर्वश्री राजेश जोशी, अमित सेन गुप्ता, जयशंकर गुप्ता, सुजीत ठाकुर, और राहुल जलाली भी शामिल थे।

स्वामी विवेकानंद ने देश की अाधुनिक राष्ट्रीय चेतना को नई दिशा दी: कोविंद

$
0
0

Swami-Vivekananda-gave-new-direction-to-the-countrys-modern-national-consciousness-kovind
नई दिल्ली 28 अक्टूबर, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने स्वामी विवेकानंद को देश का सच्चा सांस्कृतिक दूत करार देते हुए कहा है कि वह एेसे कुछ लोगोंं में थे जिन्होंने देश की राष्ट्रीय चेतना को नई दिशा दी । श्री कोविंद ने स्वामी विवेकानंद की शिष्या सिस्टर निवेदिता की 150 जयंती के मौके आज कहा कि स्वामी जी एेसे लोगोंं में थे जिन्होंने देश की राष्ट्रीय चेतना को नई दिशा दी थी। उन्होंने भारतीय प्राचीन मूल्यों को फिर से सामने लाकर कर पूरे विश्व में इनका प्रचार किया। वह देश के सच्चे सांस्कृतिक दूत थे और यह 1893 के शिकागाे विश्व धर्म सम्मेलन में उनके संबोधन से साबित होता है। उन्हाेंने कहा“ स्वामी विवेकानंद एक संन्यासी और एक आध्यात्मिक नेता से कहीं अधिक थे और एक संस्था निर्माता तथा राष्ट्र निर्माता थे जिन्होंने आध्यात्मिकता और विद्वता,आदर्शावादिता तथा व्यावहारिक साेच को अापस में मिलाकर एक नई विचारधारा को जन्म दिया। उनकी विरासत रामकृष्ण मिशन में झलकती है जो 120 वर्ष पुराना है और समय के साथ मजबूत होता गया है। इस मिशन ने संस्थागत दृढ़ता की स्थापना की तथा प्रबोधन और अस्मिता की संस्कृति का सूत्रपात किया। इसकी वजह से इस मिशन ने बहुत कठिन हालातों तथा स्थानोंं में सामाजिक एवं जन कल्याण कार्याें को पूरा किया।”  कोविंद ने कहा कि भारतीय संस्कृति एवं आध्यात्मिकता ने सदियों से विश्व के कोने कोने से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया है और सिस्टर निवेदिता इसी परंपरा का एक हिस्सा थी। राष्ट्रपति ने कहा“ तक्षशिला एक मशहूर विश्वविद्यालय था जहां कोटिल्य और अन्य पारंगत विद्वानों ने शिक्षण कार्य किया है और उस समय बेबीलोन तथा ग्रीक से छात्र शिक्षा हासिल करने वहां आया करते थे। राष्ट्रपति ने कहा कि सिस्टर निवेदिता इसी परंपरा का एक हिस्सा थी जो ज्ञान हासिल करने भारत आई थी लेकिन वह अन्य लोगों से अलग थी क्योंकि वह यहां सीखने और लौट जाने के लिए नहीं आई थी। उन्होंने यहां बहुत कुछ हासिल किया लेकिन वह भारत में ही रही आैर उन्होंने भारत को अपने जीवन का एक मिशन बना लिया। वह आयरलैंड में जन्मी थी लेकिन उन्होंने भारत को अपना वतन माना अौर भारत राष्ट्र निर्माता बनी। उन्होंने भारत के लिए जीवन समर्पित कर दिया और अंतिम सांस तक इसी धरती पर रही। श्री कोविंद ने कहा कि रामकृष्ण मिशन के शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में किए गए प्रयासों का असर,स्कूलों और अस्पतालों को पूरे भारत में देखा जा सकता है। रामकृष्ण मिशन को अरूणाचल प्रदेश से लेकर माओवादी प्रभावित छत्तीसगढ़ तक देखा जा सकता है जहां इसने गरीबों तथा वंचितो के लिए अनेक सराहनीय काम किए हैं।

शरद मामले में काँग्रेस ने की दबाव बनाने की कोशिश : त्यागी

$
0
0
congress-tried-to-pressurize-in-sharad-case-says-tyagi
नयी दिल्ली 28 अक्टूबर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल (यू) गुट ने आज आरोप लगाया कि काँग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं ने बागी नेता शरद यादव की राज्यसभा सदस्यता को लेकर सभापति एम. वेंकैया नायडू पर “दबाव बनाने” की कोशिश की। जदयू के महासचिव के.सी. त्यागी ने यहाँ संवाददाताओं से कहा कि हाल ही में एक भोज के दौरान काँग्रेस के दो नेताओं ने श्री यादव की सदस्यता को लेकर राज्यसभा के सभापति पर दबाव बनाने की कोशिश की जो पूरी तरह से असंवैधानिक और अवैध है। उन्होंने श्री यादव की सदस्यता का मामला सदन की विशेषाधिकार समिति या आचार समिति को सौंपने की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी, काँग्रेस नेता आनंद शर्मा तथा राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी नेता तारिक अनवर की माँग की भी आलोचना की। उन्होंने सवाल किया “यह सलाह देने वाले वे कौन होते हैं?” श्री त्यागी ने आरोप लगाया कि शरद यादव गुट पार्टी के चुनाव चिह्न का अब भी दुरुपयोग कर रहा है और चुनाव आयोग को असमंजस दूर करने के लिए इस संबंध में गुजरात विधानसभा चुनाव के पूर्व अपना फैसला देना चाहिये। उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि पार्टी गुजरात में किसी से गठबंधन किये बिना अपने बूते उन चार-पाँच सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिन पर वह पहले लड़ती आयी है। राज्य में विधानसभा चुनाव 09 और 14 दिसंबर को होने हैं।

गाेरखपुर में पांच दिसम्बर तक धारा 144 लागू

$
0
0
144-imposed-till-5th-december-in-gorakhpur
गोरखपुर 29 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में निकाय चुनाव और त्यौहारों के मद्देनजर महानगरीय सीमा क्षेत्र छोड़कर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में आगामी पांच दिसम्बर तक धारा 144 लागू कर दी गयी है। गोरखपुर के अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) प्रभुनाथ ने आज यहां यह जानकारी दी। निकाय चुनाव, गुरूपुर्णिमा, गुरू तेग बहादुर शहीद दिवस और ईद-ए-मिलाद एवं बारावफात के अलावा इस अवधि में विभिन्न परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले में धारा 144 लागू की गई है। इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जायेगी।

युद्ध स्तर पर आधारभूत ढांचा विकसित किया: मोदी

$
0
0
developed-infrastructure-at-war-level-says-modi
 बीदर, 29 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि केंद्र सरकार ने रेलवे और सड़क समेत आधारभूत ढांचे को युद्ध स्तर पर विकसित किया है। श्री मोदी ने यहां नयी रेलवे लाइन के शुभारंभ और बीदर से कालाबुर्गी के लिए नयी ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाते हुए कहा कि इस रेलवे परियोजना को 30 वर्ष पहले शुरू किया गया था, लेकिन पिछली सरकार ने इसे पूरा नहीं किया। इसके कारण परियोजना की लागत बढ़ गयी। उन्होंने कहा “अगर परियोजना को समय पर पूरा किया गया होता तो यह क्षेत्र सात वर्ष पहले ही विकसित हो गया होता।” उन्होंने कहा, “मैंने निर्णय लिया कि यह काम समय पर पूरा हो और कोई केंद्र पर उंगली न उठा सके। अधिकारी जब बहाने बनाते है और अधिक समय की मांग करते हैं, तो मैं उस काम को पूरा करने का समय निश्चित कर देता हूं और देखिए उन्होंने काम समय पर पूरा कर दिया। इस तरह की सख्ती की आवश्यकता है। पिछली सरकार में इसका अभाव था और वहां भ्रष्टाचार की गुंजाइश थी।” श्री मोदी ने कहा, “देश में ऐसे दल और ऐसे लोग हैं जो किसानों के नाम का उपयोग अपने हित साधने के लिए करते हैं, लेकिन किसानों की सिंचाई के लिए पानी की मूलभूत आवश्यकताओं को भी पूरा करने में नाकाम रहते हैं। सिंचाई की कई परियोजनाएं दशकों से अधर में लटकी हुई हैं। इन योजनाओं को युद्ध स्तर पर पूरा करना होगा।” उन्होंने कहा कि व्यापारियों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का स्वागत किया है। “इसके नियमों से संबंधी कुछ छोटी-मोटी शिकायतें और आपत्तियां है जिन पर पूरा ध्यान दिया जाएगा। मेरी सरकार ईमानदार लोगाें के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है।”

मोदी ने खादी, योग, सैनिक, सरदार पटेल, गुरू नानक देव पर की मन की बात

$
0
0
modis-man-ki-baat
नयी दिल्ली 29 अक्टूबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि बढ़ती लोकप्रियता की बदौलत अब खादी गरीबों और बुनकरों के जीवन में आमूल-चूल बदलाव लाकर उन्हें सशक्त बनाने का जरिया बन गया है। श्री मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात ’ में कहा कि पहले ‘खादी फाॅर नेशन’ था फिर यह ‘खादी फाॅर फैशन’ बना और अब ‘खादी फाॅर ट्रांसफार्मेशन’ बन गया है और गरीबों एवं बुनकरों के जीवन में बदलाव लाकर उन्हें सशक्त बनाने का माध्यम बनकर उभरा है। यह ग्रामोदय में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। खादी की बढ़ती लोकप्रियता का जिक्र करते उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष के मुकबाले इस वर्ष खादी और हस्तशिल्प की कुल बिक्री में करीब 90 प्रतिशत वृद्धि हुई है। दिवाली के दौरान खादी गिफ्ट कूपन की बिक्री में लगभग 680 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। गत 17 अक्तूबर को ‘धनतेरस’ के दिन अकेले दिल्ली के खादी ग्रामोद्योग भवन स्टोर में लगभग एक करोड़ बीस लाख रुपये की रिकार्ड बिक्री हुई है। उन्होंने कहा कि इसका फायदा बड़ी संख्या में बुनकर एवं ग़रीब तथा हथकरघा पर काम करने वाले परिवारों को मिला होगा । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में खादी और योग पर जोर देते हुए इसे गरीबों के सशक्तीकरण का कारगर औज़ार बताया तथा सैनिकों के गौरवगान के साथ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ में भाग लेने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने गुरू नानक देव की जयंती की शुभकामनायें दी। श्री मोदी ने आकाशवाणी पर 11 बजे प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद और भगिनी निवेदिता के स्वच्छता में योगदान काे भी याद किया। उन्होंने कहा कि खादी अपनी बढ़ती लोकप्रियता की बदौलत अब गरीबों और बुनकरों के जीवन में आमूल-चूल बदलाव लाकर उन्हें सशक्त बनाने का जरिया बन गया है। पहले ‘खादी फाॅर नेशन’ था फिर यह ‘खादी फाॅर फैशन’ बना और अब ‘खादी फाॅर ट्रांसफार्मेशन’ बन गया है और गरीबों एवं बुनकरों के जीवन में बदलाव लाकर उन्हें सशक्त बनाने का माध्यम बनकर उभरा है। यह ग्रामोदय में बड़ी भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कठिन और विषम परिस्थितियों में देश की सीमाओं की रखवाली करने और शांति का दूत बनकर दुनिया भर में भारत का नाम रोशन वाले सुरक्षा बलों के जवानों के प्रति सम्मान व्यक्त किया और जम्मू कश्मीर के गुरेज सेक्टर में जवानों के साथ इस बार मनायी गयी दीवाली को याद करते हुए उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए अविस्मरणीय है। श्री मोदी ने देशवासियों से जवानों के अनुभव जानने तथा उनकी गौरवगाथा सुनने को कहा । प्रधानमंत्री ने गत 24 अक्तूबर को विश्वभर में संयुक्त-राष्ट्र दिवस के आयोजनों का जिक्र करते हुए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन में भारतीय सैनिकों की गौरवपूर्ण हिस्सेदारी का उल्लेख किया और कहा कि वे दुनिया में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। इस समय लगभग सात हज़ार भारतीय सैनिक संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों से जुड़े हैं और संख्या के हिसाब से ये पूरे विश्व में तीसरे स्थान पर हैं। यही नहीं भारत ने लगभग 85 देशों के 85 हजार शांति सैनिकों को प्रशिक्षित भी किया है।
उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी और गौतम बुद्ध की इस भूमि से हमारे बहादुर शांति-रक्षकों ने विश्वभर में शांति और सद्भाव का संदेश पहुँचाया है। श्री मोदी ने कांगो में अपना सर्वस्य न्यौछावर करने वाले परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन गुरूवचन सिंह सलारिया और 72 वर्ष की आयु में नामीबिया में अभियान के लिए फोर्स कमांडर बनाये गये लेफ्टिनेंट जनरल प्रेमचंद और साइप्रस में शांति अभियान का नेतृत्व करने वाले जनरल थिमैय्या को याद करते कहा कि भारत शांतिदूत के रूप में हमेशा से विश्व में शांति, एकता और सद्भावना का संदेश देता रहा है। श्री मोदी ने बच्चों को नये भारत के निर्माण का असल नायक बताते हुए उन्हें योग और आयुर्वेद के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का पाठ पढ़ाया। उन्होंने 14 नवंबर को प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिवस पर मनाये जाने वाले बालदिवस पर बच्चों को शुभकानाएं भी दीं। उन्होंने बच्चों को नए भारत के निर्माण का नायक बताया तथा इस बात पर चिंता जतायी कि पहले जो बीमारियाँ खासकर मधुमेह बड़ी उम्र के लोगों को शिकार बनाती थीं वे आजकल बच्चों में भी दिखने लगी हैं। उन्होंने बच्चों को खुले मैदान में खेलने, लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करने आैर रोज आधा घंटा योग करने की सलाह दी।प्रधानमंत्री सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव की जयंती पर देशवासियों काे बधाई देते हुए उनका आह्वान किया कि वे जगद्गुरू के जातीय समानता और महिला सशक्तीकरण के संदेश को अपना कर समाज एवं मानवता के कल्याण के मार्ग पर चलें। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव सिक्खों के पहले गुरु ही नहीं बल्कि वह जगद्गुरु हैं। आने वाले वर्ष 2019 में, हम गुरु नानक देव जी का 550वाँ प्रकाश वर्ष मनाने जा रहे हैं। इस मौके पर हम उनके सन्देश और शिक्षा के मार्ग पर आगे बढ़ने की कोशिश करें। श्री मोदी ने 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौेेके पर आपसी सद्भावना के लिये देश भर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किये जाने की आज घोषणा की और देशवासियों का इसमें भाग लेने का आह्वान किया। प्रधानमंत्री ने 31 अक्टूबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें भी याद किया।


वायुसेना प्रमुख कल से पांच दिन की वियतनाम यात्रा पर

$
0
0
air-force-chief-to-go-on-5days-official-tour-to-vietnam
नयी दिल्ली 29 अक्टूबर, वायु सेना प्रमुख एअर चीफ मार्शल बीरेंदर सिंह धनोआ कल से पांच दिन की आधिकारिक यात्रा पर वियतनाम रहेंगे। आज यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि एअर चीफ मार्शल धनोआ 30 अक्टूबर से तीन नवंबर तक वियतनाम के दौरे पर रहेंगे । वह मौजूदा भू-राजनीतिक परिदृश्य में सुरक्षा की चुनौतियों तथा रक्षा सम्बन्धों को और मजबूत बनाने पर वियतनाम पीपुल्स एअर फोर्स और एअर डिफेंस (वीपीएएफ) के शीर्ष अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे । उनकी इस यात्रा का मुख्य मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सम्बन्धों को बेहतर बनाना तथा रक्षा सम्बन्धों को और मजबूत बनाना एवं दोनों की वायु सेनाओं के बीच रक्षा सहयोग को मजबूती देने के उपाय तलाशना है । वायु सेना प्रमुख इस दौरान वीपीएएफ के मुख्यालयों तथा कुछ हवाई ठिकानों का भी दौरा करेंगे । 

गुजरात में आईएस की पैठ पर जवाब दे भाजपा -कांग्रेस

$
0
0
bjp-should-answer-on-infitration-in-gujrat-by-is-says-congress
नयी दिल्ली 29 अप्रैल, कांग्रेस ने पार्टी सांसद अहमद पटेल के संदिग्ध आतंकवादियों के साथ सम्बन्ध से जुड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों को मनगढंत करार देते हुए आज इस बात पर स्पष्टीकरण मांगा है कि दो दशकों से उसके सत्ता में रहने के बावजूद राज्य में आईएस ने कैसे पैठ बना ली। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आतंकवाद काे लेकर भाजपा को घेरते हुए कहा है गुजरात में 22 वर्षाें से वह सत्ता में है । उसे इस बात की सफाई देनी चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएस ने राज्य में कैसे पैठ बना ली । भाजपा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के बीच जुगलबंदी का आरोप लगाते हुए प्रवक्ता ने उसके शासन में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकवादी हमले की जांच के लिए पहली बार आईएसआई को देश में बुलाया गया । आईएसआई को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में भाजपा के एक पार्षद के सम्बन्धी की गिरफ्तारी तथा जम्मू कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को ‘बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ’योजना की पोस्टर महिला बनाये जाने जैसी घटनाओं काे लेकर भी पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को आतंकवाद पर भाषण देने की बजाय इन सवालों का जवाब देना चाहिए । उल्लेखनीय है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आरोप लगाया है कि भरूच के एक अस्पताल से संदिग्ध आईएस के जिन दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है ,उनके श्री पटेल से सम्बन्ध हैं । श्री पटेल ने इन आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

अहमदाबाद अस्पताल में शिशुओं की मौत की न्यायिक जांच हो : कांग्रेस

$
0
0
judicial-inquiry-of-death-of-children-in-ahmedabad-hospital-should-be-done-says-congress
नई दिल्ली 29 अक्टूबर, कांग्रेस ने अहमदाबाद के एक सरकारी अस्पताल में हुई नवजात शिशुओं की मौत की न्यायिक जांच कराने की रविवार को मांग की और इस मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में शामिल न किए जाने पर सवाल उठाया।कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि चिकित्सकों की अनुपलब्धता के कारण अहमदाबाद सिविल अस्पताल में पिछले तीन दिनों के दौरान 18 शिशुओं की मौत हो गई। उन्होंने राज्य प्रशासन की सरासर आपराधिक लापरवाही के लिए मुख्यमंत्री विजय रूपानी से इस्तीफे की मांग की और सर्वोच्च न्यायालय या उच्च न्यायालय की निगरानी में मामले की एक स्वतंत्र जांच कराने की मांग की। शेरगिल ने आरोप लगाया कि सिविल अस्पताल के मुख्य अधीक्षक असवारा विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट पाने की कोशिश में हैं और इसलिए वह सत्ताधारी भाजपा की सेवा में व्यस्त हैं। जबकि इस घटना के आरोपियों को बचाने के लिए मामले की लीपा-पोती शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को मन की बात करने के बदले जनता से, खासतौर से मृत शिशुओं के परिवारों से माफी मांगनी चाहिए थी, जबकि मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भाजपा शासित गुजरात, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में नवजात शिशुओं की मौतों के लिए जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि अहमदाबाद के सरकारी सिविल अस्पताल में शनिवार को नौ नवजात शिशुओं की मौत हो गई। इनमें से पांच शिशुओं को अन्य सरकारी अस्पतालों से गंभीर हालत में यहां स्थानांतरित किया गया था। सभी नवजात शिशुओं ने शनिवार को अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में दम तोड़ दिया।

पाकिस्तान ने 68 भारतीय मछुआरों को रिहा किया

$
0
0
pakistan-releases-68-indian-fishermen
इस्लामाबाद 29 अक्टूबर, पाकिस्तान ने सद्भावना के रूप में रविवार को 68 भारतीय मछुआरों को रिहा किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, भारतीय मछुआरों को पाकिस्तान के जल क्षेत्र में अवैध रूप से मछली पकड़ने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची की एक जेल से रिहा कर दिया गया। उन्हें सोमवार को वाघा सीमा पर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा। सिंध प्रांत के एक अधिकारी ने मीडिया से कहा कि अधिकारियों को इस्लामाबाद स्थित गृह मंत्रालय से निर्देश मिलने के बाद मछुआरों को रिहा किया गया। पाकिस्तान और भारत नियमित रूप से एक-दूसरे देशों के उन मछुआरों को गिरफ्तार करते रहते हैं, जो मछली पकड़ने के लिए जल सीमा पार कर जाते हैं। दोनों देशों में समुद्री सीमा को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ है। पाकिस्तान ने इस वर्ष जुलाई में 78 भारतीय मछुआरों के एक समूह को रिहा किया था।

भारत, जापान का पनडुब्बी भेदी युद्धाभ्यास शुरू

$
0
0
india-japan-submarine-piercing-maneuvers-starts
नई दिल्ली 29 अक्टूबर, भारतीय और जापानी नौसेनाओं ने रविवार को हिंद महासागर में पनडुब्बी भेदी एक गहन हवाई युद्धाभ्यास शुरू किया। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता, कैप्टन डी.के. शर्मा ने एक ट्वीट में कहा कि अरब सागर में यह युद्धाभ्यास 31 अक्टूबर को संपन्न होगा। इस युद्धाभ्यास में भारतीय नौसेना का लंबी दूरी का एक समुद्री टोही पनडुब्बी भेदी युद्धक विमान, पी-8 आई और जापानी समुद्री आत्मरक्षा बल (जेएमडीएसएफ) के दो पी-3 ओरियन पनडुब्बी भेदी विमान हिस्सा ले रहे हैं। पी-3 ओरियन विमान युद्धाभ्यास के लिए रविवार को गोवा स्थित नौसेना के हवाई केंद्र आईएनएस हंसा पर पहुंच गए हैं। यह युद्धाभ्यास ऐसे समय में हो रहा है, जब हिंद महासागर में चीनी जहाजों और पनडुब्बियों की उपस्थिति बढ़ गई है और बीजिंग दक्षिण चीन सागर में आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है।

Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images

<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>
<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596344.js" async> </script>