Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 30 नवम्बर

$
0
0
संभागायुक्त द्वारा जिपं की विभिन्न शाखाओं का औचक निरीक्षण
  • ग्राम स्तरीय अमले को टूर डायरी प्रस्तुत करने के निर्देश

vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव ने आज विदिशा जिला पंचायत का औचक निरीक्षण किया। यहां जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी से भी उन्होंने संवाद स्थापित कर जिले में बीपीएल के अपात्र हितग्राही स्वंय ही सूची से नाम हटाने के लिए आगे आएं ऐसे प्रयास सभी के सहयोग से किए जाएं। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा, एसडीएम श्री रविशंकर राय भी मौजूद थे।  संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने जिला पंचायत की विभिन्न शाखाओं के माध्यम से सम्पादित होने वाले कार्यो का मुआयना अभिलेखों का निरीक्षण कर किया। उन्होंने हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्र हितग्राही भटके ना इसके लिए जिले में नवाचार करने के निर्देश देते हुए तमाम रिकार्ड अपडेट रहे तथा वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पूछे जाने पर जानकारियां टिप्स पर हो। ऐसी व्यवस्था क्रियान्वित करने के निर्देश उनके द्वारा दिए गए। संभागायुक्त श्री अजातशत्रु श्रीवास्तव ने शाखाओं के निरीक्षण उपरांत जिला पंचायत में ही जनपदो के सीईओ की बैठक आहूत कर उन्हें निर्देश दिए कि हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितग्राहियों को नियत अवधि के पूर्व योजनाओं का लाभ मिले ऐसे सफल प्रयास सभी करें।  संभागायुक्त ने सभी जनपद सीईओ को निर्देश दिए कि ग्रामीण खण्ड स्तरीय अमले के कार्यो की सतत माॅनिटरिंग करें। उन्होंने ग्रामीण अमले की मासिक टूर डायरी अनिवार्यतः प्राप्त करें ताकि मासांत तक संबंधित अमले के द्वारा क्या-क्या किन-किन तिथियों में कार्य सम्पादित किए गए है कि जानकारी प्राप्त हो वही क्रास माॅनिटरिंग की व्यवस्था क्रियान्वित करें। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, पेयजल आपूर्ति हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा किए जाने वाले प्रबंधों के अलावा किसानों को समय पर बिजली मिले इसके लिए क्या प्रबंध ग्राम स्तर तक किए गए है कि बिन्दुवार जानकारी उनके द्वारा प्राप्त की गई है। संभागायुक्त श्री श्रीवास्तव ने जनपदों के सीईओ को निर्देश दिए कि पात्रताधारियों को समय पर उचित मूल्य दुकानों के माध्यम से खाद्यान्न प्रदाय किया जा रहा है कि नही कि भी समय-समय पर स्वंय माॅनिटरिंग करें और इसके लिए ग्राम स्तर पर जनजागृति कार्यक्रमो का आयोजन किया जाए जिसमें शासकीय योजनाओं की जानकारी भी दी जाए।  संभागायुक्त ने गांव में कितने घंटे बिजली मिल रही है, किसानों को मिलने वाली बिजली, खाद इत्यादि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।

असम के मीडियाकर्मी जिले की पुरा-धरोहर को निहारते रहें

vidisha news
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, असम के तत्वाधान में असम के पत्रकारों का एक दल प्रदेश के दौरे पर आया हुआ है। उक्त दल के इलेक्ट्राॅनिक एवं प्रिन्ट मीडियाकर्मियों ने आज विदिशा जिले में उदयगिरी की गुफाओं एवं हेलियोदर स्तंभ को देखा। दल के सदस्यों ने रोचकतापूर्ण उदयगिरी की गुफाओं और हेलियोदर स्तंभ के संबंध में गाइड से जानकारियां प्राप्त की। प्राग न्यूज के सीनियर रिपोर्टर श्री अमृत दत्ता ने उदयगिरी की गुफाओं की जानकारियां गाइड श्री हुकुम मलिक से प्राप्त करने के उपरांत अपने चैनल के लिए लाइव प्रसारण किया। इसी प्रकार दूरदर्शन के श्री तापस एवं डीवाय 365 न्यूज चैनल के रिपोर्टर श्री मिटटू खतनियर ने भी उदयगिरी गुफा एवं हेलियोदर स्तंभ के संबंध में अपने चैनल को त्वरित जानकारियां प्रेषित की। इस अवसर पर अनेक मीडियाकर्मियों ने शैल चित्रों के साथ सेल्फी ली। दल का नेतृत्व असम के वरिष्ठ सूचना अधिकारी श्री जाहिद ए टपादार के अलावा 18 अन्य सदस्य दल में शामिल थे। भोपाल से दल को उप संचालक श्री क्रांतिदीप अलूने अपने साथ लाए थे।  

मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाई

जिले के मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए आज जिला मुख्यालय से मतदाता जागरूकता वैन को जिपं अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टेªट परिसर से हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाता जागरूकता वैन प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में छह-छह दिन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार सार्वजनिक स्थलों पर प्रचार-प्रसार करना सुनिश्चित करेगी। विधानसभावार भ्रमण करने वाली जागरूकता रथ के लिए निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज से पांच दिसम्बर तक विदिशा विधानसभा में छह से 11दिसम्बर तक बासौदा के ग्रामों में, 12 से 17 तक कुरवाई के ग्रामों में, 18 से 23 तक सिरोंज के ग्रामों में इसी प्रकार 24 से 29 दिसम्बर तक शमशाबाद के ग्रामो का भ्रमण करेगा। 

काॅमन सेन्टर के संचालकों हेतु प्रशिक्षण जारी

vidisha news
जिले की सभी ग्राम पंचायतों में काॅमन सेन्टर का संचालन किया जाएगा। अभी तक 178 ग्राम पंचायतों की आईडी जिला ई गवर्नेंस सोसायटी को प्राप्त हो चुकी है। इन सबके लिए नवीन कलेक्टेªट कम्पोजिट भवन के ई-दक्ष केन्द्र में दो चरणोें में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। लोक सेवा गारंटी के जिला प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल ने प्रशिक्षणार्थियों को अवगत कराया कि लोक सेवा गारंटी केन्द्र के तहत चिन्हित ऐसी सेवाएं जिनकी हार्ड काॅपी आवेदनकर्ता को उपलब्ध नही करानी है केवल उन्हें आॅन लाइन जानकारियां मुहैया करानी है। इसके लिए काॅमन सेन्टर के संचालकों को प्रायोगिक विधियों की जानकारी मास्टर टेªनर्स द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को दी गई है।

स्वास्थ्य : विटामिन डी की कमी से डिमेंशिया का खतरा

$
0
0
vitamin-d
नई दिल्ली, 29 नवंबर, विभिन्न अध्ययनों से साबित हो चुका है कि विटामिन डी से हृदय रोग, स्कलेरोसिस और यहां तक कि गठिया जैसे रोगों के खतरे को कम करने में मदद मिल सकती है। एक नए अध्ययन में पाया गया है कि विटामिन डी की कमी से डिमेंशिया या मनोभ्रंश होने का जोखिम बढ़ सकता है। अध्ययन के अनुसार, विटामिन डी की अधिक कमी वाले लोगों में डिमेंशिया होने की संभावना 122 प्रतिशत अधिक थी। भारत में धूप की कोई कमी नहीं होती, फिर भी लगभग 65 से 70 प्रतिशत भारतीय लोगों में इस सबसे जरूरी विटामिन की कमी है। विटामिन डी शरीर की लगभग हर कोशिका को प्रभावित करता है। यह सूर्य के प्रकाश में रहने पर त्वचा में उत्पन्न होता है और कैल्शियम के अवशोषण तथा हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। विटामिन डी का लेवल कम होने पर हड्डियों को नुकसान पहुंचता है। हालांकि, यह विटामिन दिल, मस्तिष्क और प्रतिरक्षा तंत्र के लिए भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष डॉ. के.के. अग्रवाल ने कहा, "विटामिन डी की कमी मैटाबोलिक सिंड्रोम, हृदय रोगों और प्रजनन क्षमता से जुड़ी हुई है। अनुसंधान से पता चला है कि इसकी कमी से मनोभ्रंश भी हो सकता है। भारत में, विभिन्न त्योहारों पर सूर्य की पूजा की जाती है। माघ, वैशाख और कार्तिक माह में शाही स्नान का महत्व है, जब सुबह-सुबह सूरज की पूजा-अर्चना करने और कैल्शियम से समृद्ध भोजन करने का प्रावधान है, जिसमें उड़द की दाल और तिल प्रमुख हैं।"अग्रवाल ने कहा, "दीवाली के तुरंत बाद छठ की पूजा में भी सूर्य आराधना प्रमुख है। कार्तिक के महीने के बाद मार्गशीर्ष में भी सूर्य की पूजा की जाती है। कार्तिक पूर्णिमा और वैशाख पूर्णिमा विशेष रूप से सूरज की पूजा के लिए ही जानी जाती है। वर्तमान में विटामिन डी का मंत्र यह है कि वर्ष में कम से कम 40 दिन 40 मिनट रोज सूर्य की रोशनी में रहना चाहिए। इसका सही लाभ तब मिलता है जब शरीर का कम से कम 40 प्रतिशत हिस्सा सूर्य की रोशनी के संपर्क में आए, भले ही प्रात:काल या शाम के समय।"उन्होंने कहा, "विटामिन डी 2 एर्गोकैल्सीफेरॉल हमें खाद्य पदार्थो से मिलता है, जबकि विटामिन डी 3 कोलेकैल्सीफेरॉल सूर्य की रोशनी पड़ने पर हमारे शरीर में उत्पन्न होता है। दोनों विटामिन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। डी 2 जहां भोजन से प्राप्त किया जा सकता है, लेकिन डी 3 का उत्पादन सूर्य के प्रकाश में ही होता है।"

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि विटामिन डी की कमी के कई कारण हैं। कई बार सामाजिक कारणों से व्यक्ति धूप में कम निकलता है। भारत में प्रचुर मात्रा में धूप उपलब्ध रहती है, फिर भी बहुत से लोग अनजान हैं कि उन्हें विटामिन डी की कमी हो सकती है।

विटामिन डी के अच्छे स्रोत : -

* कॉड लिवर ऑयल : यह तेल कॉड मछली के जिगर से प्राप्त होता है और सेहत के लिए बेहद अच्छा माना जाता है। इससे जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद मिलती है और इसे कैप्सूल या तेल के रूप में प्रयोग किया जा सकता है।
* मशरूम : यदि आपको मशरूम पसंद हैं, तो आपको विटामिन डी भरपूर मिल सकता है। सूखे शिटेक मशरूम विटामिन डी 3 के साथ-साथ विटामिन बी के भी शानदार स्रोत हैं। इनमें कम कैलोरी होती है और इन्हें जब चाहे खाया जा सकता है।
* सामन : इसमें डी 3, ओमेगा 3 और प्रोटीन अधिक होता है।
* सूरजमुखी के बीज : इनमें न केवल विटामिन डी 3, बल्कि मोनोअनसैचुरेटेड वसा और प्रोटीन भी भरपूर होता है।

दीपिका, भंसाली को धमकाना गलत : नाना पाटेकर

$
0
0
threten-to-dipika-bhansali-not-acceptable-nana
पुणे, 30 नवंबर, अभिनेता नाना पाटेकर ने गुरुवार को कहा कि अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली को विवादास्पद फिल्म 'पद्मावती'के रिलीज को लेकर दी जा रही धमकियां 'गलत'और 'अस्वीकार्य'हैं।  पाटेकर ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, "पद्मावती अभी तक रिलीज नहीं हुई है। आपको नहीं पता कि फिल्म में क्या दिखाया गया है। मैं इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता, लेकिन मेरा मानना है कि दीपिका और भंसाली को धमकाना गलत और अस्वीकार्य है।"'पद्मावती'में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी हैं। राजपूत रानी पद्मावती से जुड़े तथ्यों के साथ छेड़छाड़ के आरोप को लेकर फिल्म विवादों में है। फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) से मंजूरी न मिलने के कारण इसकी रिलीज स्थगित कर दी गई।

निकाय चुनाव के तुंरत बाद योगी सरकार ने किया बिजली दरों में इजाफा

$
0
0
yogi-increase-electricity-rate
लखनऊ, 30 नवंबर, उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव खत्म होते ही राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। नई कीमतों के मुताबिक पहली 100 यूनिट के लिए तीन रुपये और इसके बाद 4़.50 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिल आएगा। इस तरह कुल 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। विद्युत नियामक आयोग के चेयरमैन एस. के. अग्रवाल ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बिजली दरों में करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी दी। शहरी उपभोक्ताओं को अब 150 यूनिट तक 4.90 रुपये की दर से और 150 से 300 यूनिट तक 5.40 रुपये की दर से बिजली मिलेगी। अग्रवाल ने कहा, "बिजली दरों में 20 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव था, लेकिन हम 12 फीसदी ही बढ़ोतरी को मंजूरी दे रहे हैं। वर्तमान में एक करोड़ 20 लाख बिजली उपभोक्ता हैं, 2018-19 में यह संख्या बढ़कर 4 करोड़ होने जा रही है। गरीबों को बिजली का मुफ्त कनेक्शन दिया जाएगा जिससे करीब 2 करोड़ उपभोक्ता बढ़ेंगे।"उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने वर्ष 2017-18 के लिए ग्रामीण अनमीटर्ड कनेक्शन का मासिक बिल 180 से बढ़ाकर 31 मार्च 2018 तक 300 रुपये और उसके बाद 400 रुपये कर दिया है। आयोग ने ग्रामीण घरेलू बिजली दरों में 6.3 फीसद, शहरी घरेलू में 8़.49 फीसद, कमर्शियल में 9़.89 और कार्यालयों की बिजली दरों में 13़.46 फीसद की वृद्धि की है। आयोग ने ओल्ड एज होम व अनाथालय या विशेष बच्चों के संस्थानों के दरों में राहत दी है और तीन साल के लिए लाइन लॉस का प्रतिशत भी निर्धारित कर दिया है। लघु, मध्यम व भारी उद्योगों व लाइफ लाइन उपभोक्ताओं को छोड़कर अन्य सभी श्रेणियों के बिजली उपभोक्ताओं की बिजली महंगी होगी। गांव की बिजली दरें लंबे समय से न बढ़ने का हवाला देते हुए सर्वाधिक बढ़ोतरी ग्रामीण उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में की गई है। अब तक जहां ग्रामीणों को 180 रुपये प्रति किलोवाट प्रतिमाह देना होता है, वहीं अगले सप्ताह से 300 रुपये देने होंगे। पहली अप्रैल से यह 400 रुपये हो जाएगा। प्रति यूनिट दर 2़.20 रुपये से बढ़कर 100 यूनिट तक तीन रुपये और उससे अधिक अधिकतम 5़.50 रुपये होगी। निजी नलकूप का फिक्स चार्ज 100 से बढ़कर 150 रुपये किया जा रहा है। इसी तरह शहरी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए फिक्स चार्ज 90 से 100 रुपये तथा खपत के अनुसार प्रति यूनिट दर 4़.90 से 6़.50 रुपये हो जाएगी। वाणिज्यिक उपभोक्ताओं का फिक्स चार्ज 600 से 1000 तथा मिनिमम चार्ज 375 से 500 रुपये बढ़कर 425 से 575 रुपये होगा। प्रति यूनिट अधिकतम दर 8़.30 रुपये होगी।

राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य के 96 फीसदी तक पहुंचा

$
0
0
national-defecit-reaches-96-percent
नई दिल्ली, 30 नवंबर, देश का राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2017-18 के प्रथम सात महीनों में ही पूरे साल के बजटीय लक्ष्य का 96.1 फीसदी तक पहुंच चुका है, जो 5.25 लाख करोड़ रुपये है।  जबकि पूरे वर्ष का लक्ष्य 5.46 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। महालेखा नियंत्रक (सीजीए) द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले वर्ष की समान अवधि में राजकोषीय घाटा कुल लक्ष्य का 79.3 फीसदी था। सीजीए के आंकड़ों के मुताबिक, समीक्षाधीन अवधि में कर से प्राप्त राजस्व 6.33 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो कि अनुमान का 51.6 फीसदी है। वित्त वर्ष के प्रथम सात महीनों के दौरान राजस्व और गैर-ऋण पूंजी से सरकार को कुल 7.67 लाख करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई, जो कि वर्तमान वित्त वर्ष के अनुमान का 48 फीसदी है। आंकड़ों से पता चलता है कि अप्रैल से अक्टूबर की अवधि में कुल राजस्व और पूंजी पर खर्च 12.92 लाख करोड़ रुपये या पूरे वित्त वर्ष के लिए बजटीय लक्ष्य का 60.2 फीसदी रहा। वित्त वर्ष 2017-18 के लिए कुल 5.46 लाख करोड़ रुपये के राजकोषीय घाटे (राजस्व और खर्च के बीच का अंतर) का अनुमान लगाया गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 5.34 लाख करोड़ रुपये था।

आधार बेनामी संपत्ति के खिलाफ धारदार हथियार होगा : मोदी

$
0
0
adhar-expose-un-name-property-modi
नई दिल्ली, 30 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी के जीवन में 'अपरिवर्तनीय बदलाव'लाने के लिए आधार को एक प्रमुख शक्ति बताते हुए गुरुवार को कहा कि बेनामी संपत्ति के मामले में भी अब आधार का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा, "आधार को मोबाइल और जन-धन से जोड़कर हमने एक ऐसी प्रणाली बनाई है, जिसकी कुछ साल पहले कल्पना नहीं की जा सकती थी।"मोदी ने एक शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा, "पिछले तीन सालों में आधार की मदद से करोड़ों फर्जी नामों को प्रणाली से हटा दिया गया है। अब यह बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ा हथियार बनने वाला है।"उन्होंने कहा कि देश ने नोटबंदी के बाद व्यवहारिक परिवर्तन देखा है, जिसने 'स्वच्छ और स्वस्थ अर्थव्यवस्था'बनाने में मदद की। मोदी ने आगे कहा, "आजादी के बाद पहली बार भ्रष्टाचारी लोग काले धन के लेन-देन से डरे हैं। वे पकड़े जाने से डरते हैं। काला धन जो पहले समानांतर अर्थव्यवस्था का आधार था, अब औपचारिक अर्थव्यवस्था का हिस्सा बन गया है।"

मोदी ने आधार की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा, "अपरिवर्तनीय बदलाव को आधार से बढ़ावा मिल रहा है। आधार ऐसी शक्ति है, जिसके माध्यम से यह सरकार गरीबों के अधिकारों को सुनिश्चित करना चाहती है। यह सब्सिडी वाले राशन, छात्रवृत्ति, दवाइयों, पेंशन और अन्य सरकारी सब्सिडी प्रदान करने में भी बड़ी भूमिका निभा रहा है।"उन्होंने कहा कि जिस दिन देश डिजिटल के जरिए अधिकतम लेनदेन अपनाएगा, "संगठित अपराध कुछ हद तक समाप्त हो जाएगा।"मोदी ने कहा कि 'बड़े परिवर्तन'आसानी से नहीं आते हैं और इसके लिए 'पूरे तंत्र को प्रयास करने की जरूरत है।'मोदी ने कहा, "हम व्यापार रैंकिंग में अपना स्थान 142 से 100 आसानी से कर सकते हैं, लेकिन तभी जब हम बड़े परिवर्तन के लिए पहल करते हैं।"

बिहार : छात्र एसेम्बली से पटना विश्वविद्यालय पर कल प्रदर्शन का ऐलान।

$
0
0
  • 1 दिसंबर को पीयू मुख्यालय पर होगा प्रदर्शन। छात्रसंघ चुनाव की तिथि निर्धारित करने को लेकर संघर्ष का आह्वान, छात्रावासों का आवंटन शीघ्र ही करने की मांग, छात्रों से धोखेबाजी बर्दाश्त नहीं।

aisf-protest-on-patna-university
पटना:- आॅल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन  द्वारा बुलाई गई छात्र एसेम्बली में पटना विश्वविद्यालय की स्थिति पर गंभीर चिन्ता प्रकट की गई। पटना काॅलेज में आयोजित छात्र एसेम्बली से कल 1 दिसंबर को पीयू मुख्यालय पर रोषपूर्ण प्रदर्शन का ऐलान किया गया। छात्रावासों का आवंटन शीघ्र करने, छात्रसंघ चुनाव की तिथि निर्धारित करने, शिक्षक कर्मियों की कमी पूरा करने एवं केन्द्रीय पुस्तकालय को 24 घंटा खोलने, पीयू को केन्द्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा, जेंडर सेल को सशक्त करने, कालेज में मूलभूत सुविधाओं की बहाली आदि सवालों को लेकर बुलाई गई छात्र एसेम्बली में लगभग साढ़े चार घण्टे तक गंभीर मंथन हुआ।  छात्र एसेम्बली को संबोधित करते हुए राज्य सचिव सुशील कुमार ने कहा कि पीयू कुलपति छात्रों से मीठी-मीठी बात कर अभी तक बरगलाते आए हैं। छात्रों से धोखेबाजी एवं वादाखिलाफी के खिलाफ संघर्ष का आह्वान किया। पटना कालेज एवं सैदपुर सहित सभी छात्रावासों का शीघ्र आवंटन करने एवं वादे अनुरूप छात्रसंघ की तिथि निर्धारित नहीं करने पर चरणबद्ध आन्दोलन की चेतावनी दी।
1974 आंदोलन के दरम्यान राज्य सचिव रहे रामबाबू कुमार ने कहा कि केन्द्रीय विश्वविद्यालय के मसले पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने छात्रों को बरगलाया है। सरकार का इरादा यदि नेक है तो दोनों ही सरकार इन्हीं की है। फिर केन्द्रीय विश्वविद्यालय बनाने में देर क्यों? उन्होंने पटना कलक्टरियट के खाली होने के बाद वह जमीन पीयू को स्थानान्तरित करने की माँग की। उन्होंने कहा कि मोदी जी का पीयू शताब्दी समारोह में दिया गया भाषण पीयू सहित पूरे देश के विश्वविद्यालयों को निजीकरण की राह पर धकेलने का संकेत है। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्दनाथ राय ने कहा कि देश का 7वां प्राचीनतम विश्वविद्यालय किस जगह पर पहुंच गया है उम्मीद की किरण छात्रों की तरफ ही है। उन्होंने आजादी के पहले और आजादी के बाद के कई संघर्षों में ।प्ैथ् की निर्णायक भूमिका का जिक्र करते हुए आज भी निर्णायक भूमिका निभाने की अपील की। छात्र एसेम्बली की अध्यक्षता पीयू अध्यक्ष राकेश प्रसाद एवं अभिषेक कुमार ने संयुक्त तौर पर किया। धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव सुशील उमाराज ने किया। इस दौरान राज्य कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार, प्रतियोगी परीक्षार्थी संघ के राज्य संयोजक सुभाष पासवान, जिला उपाध्यक्ष जन्मेजय कुमार, पीयू सचिव मुकेश कुमार यादव, सह सचिव बबलू राज, राज्य पार्षद विद्यानन्द पासवान मंगल राज, आमिर, बिरजुन कुमार भारती, राजेश कुमार, बिट्टू कुमार, पीयूष, किशोरी, अखिलेश, दिनेश, विश्वजीत, राजीव रंजन, सत्येन्द्र, अरुण, पंकज, हेमंत, आफताब, राजीव, आलम सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

मिसाइल परीक्षण पर अमेरिका की उत्तर कोरिया को ‘नेस्तनाबूद’ करने की धमकी

$
0
0
usa-warn-nborth-korea-to-destroy
संयुक्त राष्ट्र, 30 नवंबर, अमेरिका ने आज उत्तर कोरिया को धमकी दी कि यदि उसके मिसाइल परीक्षण से युद्ध की स्थिति बनती है तो उसे ‘नेस्तनाबूद’ कर दिया जाएगा। साथ ही उसने किम-जोंग-उन पर दबाव बनाने के लिए अन्य सभी देशों से अपील की है कि वह प्योंगयांग से आर्थिक और कूटनीतिक रिश्ते तोड़ दे ताकि उसे इस ‘भड़काने वाली कार्रवाई’ के लिए दंडित किया जा सके। व्हाइट हाउस का कहना है कि उत्तर कोरिया अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का प्रक्षेपण कर विश्व के सामने एक गंभीर खतरा पेश कर रहा है। इस मसले पर बुलाई गई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक आकस्मिक बैठक में अमेरिका के दूत निक्की हाले ने कहा कि हाल में किए गए बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण के बाद उत्तर कोरिया दुनिया को युद्ध के निकट ले आया है। इसकी पहुंच अमेरिका की मुख्य भूमि तक है और यह बहुत आधुनिक मिसाइल है। मंगलवार को उत्तर कोरिया ने सैन नी से इस मिसाइल का परीक्षण किया। करीब 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद यह जापान सागर में जा गिरी। यह जापान के आर्थिक अपवर्जन क्षेत्र में गिरी।

निक्की ने कहा, ‘‘यदि युद्ध की स्थिति आती है, तो यह भड़काने वाली लगातार कार्रवाइयों की वजह से होगा जैसी कि हमने कल देखी। यदि युद्ध होता है तो कोई त्रुटि नहीं छोड़ी जाएगी और उत्तर कोरिया को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तर कोरिया के तानाशाह ने कल दुनिया को युद्ध के और नजदीक लाने का चुनाव किया। हमने उत्तर कोरिया के साथ कभी युद्ध नहीं चाहा है और ना ही आज चाहते हैं।’’ उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आकस्मिक बैठक बुलाने का आह्वान किया था। कल परीक्षण के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से फोन पर बातचीत कर उत्तर कोरिया के साथ गतिरोध को कूटनीतिक तरीके से सुलझाने की अपनी इच्छा जाहिर की थी। साथ ही चीन से उत्तर कोरिया की तेल आपूर्ति को काट देने का भी अनुरोध किया।

निक्की ने कहा, ‘‘हमने उत्तर कोरिया के खिलाफ बहुपक्षीय प्रतिबंध लगाने में सफलता प्राप्त की है लेकिन उसने लगातार अधिक शक्तिशाली और नयी मिसाइलों का परीक्षण करना जारी रखा। साथ उसने अधिक मारक क्षमता योग्य परमाणु हथियार बनाने की ओर अग्रसर है।’’ उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद उन्होंने अन्य देशों से किम जोंग उन को अलग-थलग करने की मांग की। उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण करने के बाद ट्रंप ने पत्रकारों से कहा था, ‘‘हम इसे संभाल लेंगे.... हम इस स्थिति से निपट सकते हैं।’’

बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार :संशोधन: विधेयक 2017 ध्वनि मत से पारित

$
0
0
bihar-industrial-development-bil--2017-passed
पटना, 29 नवंबर, बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों ने आज प्रदेश में उद्योग को बढावा देने के उद्देश्य से बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार :संशोधन: विधेयक 2017 को विपक्ष के बहिर्गमन के बीच आज ध्वनि मत से पारित कर दिया गया। बिहार विधान सभा में आज उद्योग तथा विज्ञान एवं प्रौद्वोगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार :संशोधन: विधेयक 2017 को पेश करते हुए दावा किया कि बिहार का सिंगल विंडो सिस्टम देश का सबसे सशक्त और बेहतरीन सिंगल विंडो सिस्टम है । सिंह ने कहा कि प्रदेश में नई औद्योगिक नीति लागू होने के साल भर के भीतर पांच हजार 20 करोड रूपये का एसआईपी उनका विभाग कर चुका है जो कि हमारे लिए सुखद संकेत है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेहतर मानव संसाधन को देखते हुए बेरोजगारी दूर करना और अपने कच्चे माल पर आधारित उद्योग लगाना हमारी प्राथमिकता है। सिंह ने कहा कि बडे़ उद्योग आने पर हम उसका स्वागत करेंगे पर हम लघु, मध्यम और सूक्ष्म सेक्टर को मजबूत कर रोजगार उत्पन्न करेंगे और राज्य को संपन्न बनाएंगे। उन्होंने कहा कि जनरल इलेक्ट्रिकल्स (जीई) की एक बडी इकाई बिहार के मढ़ौरा में स्थापित है और हमारे यहां के 70 छात्र इस कंपनी के कर्मचारी हुए हैं तथा बिहार के करीब 800 इंजीनियर सीधे तौर पर उसके कर्मचारी होंगे।

सिंह ने बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार :संशोधन: विधेयक 2017 की चर्चा करते हुए बताया कि बियाडा एक्ट 1974 की धारा 6 में उपधारा 2-ग जोडी गई है जिसके तहत आवंटित भूमि पर आवंटन के तीन वर्ष के अंदर उद्योग स्थापित नहीं किया जाता है तो उस भूमि को वापस लेकर नये उद्योग के लिए आवंटित किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि बियाडा एक्ट 1974 की धारा 6 में उपधारा 2-क जोडा गया है जिसके तहत कोई भी व्यक्ति जो रद्द भूखंड अथवा उसके किसी हिस्से पर कब्जा जारी रखता है उसे अतिक्रमण माना जाएगा और बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

पाकिस्तानी स्पिनर अजमल ने क्रिकेट को अलविदा कहा, आईसीसी की आलोचना की

$
0
0
said-azmal-retire
कराची, 30 नवंबर, पाकिस्तान के अनुभवी स्पिनर सईद अजमल ने भारी मन से क्रिकेट से संन्यास ले लिया लेकिन जाते जाते गेंदबाजी एक्शन के आकलन के आईसीसी के प्रोटोकाल की आलोचना भी की। अपने सफल लेकिन विवादास्पद कैरियर में आफ स्पिनर अजमल ने 35 टेस्ट में 178 विकेट लिये । उन्होंने आखिरी टेस्ट 2014 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में खेला जहां उनके गेंदबाजी एक्शन की दूसरी बार शिकायत की गई । पहली बार 2009 में यूएई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान उनके एक्शन की शिकायत की गई थी । अजमल ने  कहा ,‘‘मैं आज क्रिकेट को अलविदा कह रहा हूं । अब युवा खिलाड़ियों को मौका देने का समय है ।मुझे ऐसा लग रहा है कि घरेलू टीमों में भी मुझे बोझ माना जाने लगा है और मैं अपना सम्मान नहीं खोना चाहता ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ मैं भारी मन से विदा ले रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि आईसीसी का प्रोटोकाल काफी कड़ा है । यदि आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे सभी गेंदबाजों का टेस्ट किया जाये तो कम से कम 90 प्रतिशत इसमें फेल हो जायेंगे ।’’ उन्होंने कहा कि यदि पीसीबी ने आईसीसी के सामने उनका पक्ष और मजबूती से रखा होता तो उन्हें संतोष होता । उन्होंने कहा ,‘‘मेरे गेंदबाजी एक्शन को अवैध करार दिये जाने के बाद बोर्ड ने मेरा साथ दिया लेकिन आईसीसी के सामने इस प्रोटोकाल को चुनौती देकर वे मेरा पक्ष और मजबूती से रख सकते थे ।’’

मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा

$
0
0
meerabai-chanu-won-gold
नयी दिल्ली, 30 नवंबर, साईखोम मीराबाई चानू विश्व भारोत्तोलन चैम्पियनशिप में पिछले दो दशक से अधिक समय में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बन गयी। उन्होंने अमेरिका के अनाहेम में यह कारनामा करके रियो ओलंपिक के खराब प्रदर्शन की टीस मिटायी। भारतीय रेलवे में कार्यरत चानू ने स्नैच में 85 किलो और क्लीन एंड जर्क में 109 किलो वजन उठाया। उन्होंने 48 किलो वर्ग में कुल 194 किलो वजन उठाकर नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया। वर्ष 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता चानू ने कहा, ‘‘आज मैंने जो भी हासिल किया है, वह मेरे कोच विजय शर्मा के मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं हो पाता। मैंने और मेरे कोच ने शीर्ष स्तर पर सफलता हासिल करने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘रियो ओलंपिक में मैं पदक नहीं जीत सकी थी, वो निराशाजनक था। मैंने रियो में गलतियां की थी और मैं अब भी इससे दुखी हूं। इस पदक ने वो निराशा खत्म कर दी हे। मैं अपनी कमजोरियों पर काम करूंगी और अगले साल राष्ट्रमंडल व एशियाई खेलों तथा तोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने की कोशिश करूंगी। ’’ पोडियम पर खड़े होकर तिरंगा देखकर खुशी से उनके आंसू निकल गए। उनसे पहले ओलंपिक कांस्य पदक विजेता कर्णम मल्लेश्वरी ने 1994 और 1995 में विश्व चैम्पियनशिप में पीला तमगा जीता था। भारतीय भारोत्तोलन महासंघ के महासचिव सहदेव यादव ने अनाहेम से कहा, ‘‘हमें 24 साल के बाद भारोत्तोलन में पदक मिला, यह एक शानदार उपलब्धि है। बल्कि यह ओलंपिक से ज्यादा बड़ी उपलब्धि है क्योंकि विश्व चैम्पियनशिप में काफी कठिन, काफी मजबूत खिलाड़ियों का पूल होता है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं मीराबाई और कोच विजय शर्मा दोनों को ही इस बड़ी उपलब्धि के लिये बधाई देना चाहूंगा। कोच ने उन्हें बहुत अच्छी तरह ट्रेनिंग दी और वह उसकी सफलता के लिये श्रेय के हकदार हैं। ’’ 

स्वच्छ गंगा मिशन के लिए गडकरी को मिला 500 करोड़ रुपये का सहयोग

$
0
0
500-crores-for-clean-ganga
लंदन, 30 नवंबर, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि ब्रिटेन में भारतीय मूल के कारोबारियों ने स्वच्छ गंगा अभियान से संबद्ध करीब 500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में सहयोग के लिये प्रतिबद्धता जतायी है। गंगा, नदी विकास, जल संसाधन, राजमार्ग, नौपरिवहन एवं यातायात मंत्री ने कहा कि पटना, कानपुर, हरिद्वार और कोलकाता शहर में नदी तटों में सुधार और घाटों के निर्माण की जिम्मेदारी ब्रिटेन के चार प्रमुख उद्योगपतियों ने ली है। पटना में जन्मे वेदांता समूह के प्रमुख अनिल अग्रवाल ने शहर में नदी तटों के पुनरुद्धार में अपना समर्थन देने का संकल्प जताया है, नौपरिवहन क्षेत्र के पूंजीपति रवि मेहरोत्रा ने कानपुर में इन परियोजनाओं की जिम्मेदारी ली है, हिंदुजा समूह हरिद्वार में घाटों को विकसित करेगा और इंडोरामा समूह के प्रमुख श्री प्रकाश लोहिया कोलकाता के गंगा सागर के पुनरूद्धार की जिम्मेदारी उठाएंगे। गडकरी ने ब्रिटेन की तीन दिवसीय यात्रा के समापन पर कहा, “हमें इन परियोजनाओं में 500 करोड़ रुपये से अधिक के सहयोग का वादा किया गया है और मैं सभी प्रवासी भारतीयों से अपील करता हूं कि वह दिल से नमामि गंगे मुहिम में हिस्सा लें।” कारोबारी इस परियोजनाओं को अपने कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) एजेंडा के तौर पर लेंगे और हर शहर के लिये योजनाओं को अंतिम रूप देने पर भारत सरकार के साथ काम करेंगे। ब्रिटेन में भारतीय मूल के कारोबारियों के अलावा ब्रिटेन स्थित कंपनियों -- लिंडन वाटर, सेल्टिक रिन्युएबल्स, मेबीफार्म, एनवीएच टेक्नोलॉजीज, एवं आर्काटैप ने भी इन परियोजनाओं में सहयोग का वादा किया है। इन कंपनियों ने स्वच्छ गंगा कार्यक्रम के लिये प्रौद्योगिकी साझा करने का वादा किया है। ब्रिटेन के बाद मंत्री भारतीय समुदाय को स्वच्छ गंगा से संबद्ध परियोजनाओं से जोड़ने के लिये दुबई, सिंगापुर और अमेरिका में भी इसी तरह के रोडशो के आयोजन की योजना बना रहे हैं।

सेंसर बोर्ड अध्यक्ष ने अभी नहीं देखी ‘पद्मावती’, संसदीय समिति के समक्ष हुए पेश

$
0
0
censor-board-did-not-watch-pdmawati
नयी दिल्ली, 30 नवंबर, सेंसर बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी ‘‘पद्मावती’’ फिल्म पर उपजे विवाद के बारे में संसदीय समिति के सदस्यों को अवगत कराने के लिए आज समिति के समक्ष पेश हुए और उन्होंने कहा कि फिल्म को अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है। जोशी ने याचिकाओं पर लोकसभा समिति को बताया कि सेंसर बोर्ड ने इस पीरियड फिल्म के केवल ट्रेलर और प्रोमोज को मंजूरी दी थी। जोशी को आईटी पर संसद की स्थायी समिति के समक्ष भी आज पेश होना है। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) प्रमुख ने समिति से कहा कि फिल्म को विशेषज्ञों को दिखाए जाने के बाद इस पर कोई फैसला लिया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या सेंसर बोर्ड के प्रमुख के तौर पर उन्होंने फिल्म देखी, इस पर जोशी ने कहा कि उन्होंने अभी तक फिल्म नहीं देखी। राजस्थान से भाजपा के दो सांसदों सी पी जोशी और ओम बिडला ने फिल्म में ‘‘आपत्तिजनक सामग्री’’ को लेकर समिति के समक्ष याचिका दायर की थी। याचिकाओं पर लोकसभा समिति ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और सेंसर बोर्ड से रिपोर्ट मांगी थी। सूत्रों ने बताया कि अधिकारियों की राय है कि वाणिज्यिक लाभ के लिए अक्सर विवाद पैदा किए जाते हैं हालांकि इस मामले में यह स्पष्ट नहीं है। समिति की अध्यक्षता करने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता भगत सिंह कोश्यारी ने पहले कहा था कि समिति ने अधिकारियों से 30 नवंबर तक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा था। ऐसी संभावना है कि ‘‘पद्मावती’’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली भी आईटी पर संसदीय समिति के समक्ष पेश हो सकते हैं। समिति ने फिल्म पर चर्चा करने के लिए मंत्रालय और सेंसर बोर्ड के अधिकारियों को भी आमंत्रित किया है।

अधिकारी ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से जुड़े मुद्दों पर भी विचार करने वाली इस समिति ने फिल्म उद्योग की समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई है। विभिन्न राजपूत संगठनों और नेताओं ने राजपूत महारानी पद्मिनी और सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के बीच एक रोमांटिक दृश्य फिल्माकर फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है लेकिन फिल्म निर्माता इस दावे को लगातार खारिज करते रहे हैं। इतिहासकारों की इस बारे में अलग-अलग राय है कि क्या पद्मिनी वास्तव में थीं। दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह अभिनीत यह फिल्म पहले एक दिसंबर को रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म निर्माताओं ने सीबीएफसी से सर्टिफिकेट ना मिलने तक फिल्म की रिलीज टाल दी। उन्होंने हाल ही में 3डी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन किया था।

नोटबंदी, जीएसटी ने धीमी विकास दर को “प्रबल” किया : मुख्य आर्थिक सलाहकार

$
0
0
arvind-subramaniyam-on-gdp
अहमदाबाद, 29 नवंबर,  मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रह्मण्यन ने आज कहा कि हो सकता है कि नोटबंदी और जीएसटी लागू करने के कारण पहले से ही धीमी विकास दर और अधिक “प्रबलता” से कम हो गई हो। उन्होंने आत्मविश्वास दिखाते हुए कहा कि “हम बहुत जल्द इन दो नीतिगत प्रयोगों से बाहर निकल जाएंगे” और विकास दर को तेज कर सकेंगे। मीडिया के साथ आज हुई एक बातचीत में उन्होंने कहा, “अगर आप संख्या के हिसाब से देखें तो मेरे हिसाब से विकास की गति इन दो कार्यों से पहले ही धीमी हो चुकी थी। मेरे खयाल से न केवल विकास, बल्कि निवेश, साख, निर्यात, औद्योगिक उत्पादन, इन सभी की गति पिछले साल की दूसरी तिमाही से ही कम होनी शुरू हो गई थी। उन्होंने कहा, “यह निश्चित ही पहले से ही शुरू हो चुका था। यह संभव है कि इन दोनों कदमों (नोटबंदी और जीएसटी) ने इस धीमी गति को और प्रबल कर दिया हो। मेरे हिसाब से हम इन दोनों नीति प्रयोगों से बहुत जल्द बाहर आ जाएंगे और विकास की राह पर मजबूती से आगे बढ़ेंगे।” उन्होंने कहा, “बेहतर साख वृद्धि, निवेश वृद्धि और निर्यात में वृद्धि के साथ जीडीपी में फिर से सुधार होगा। भारतीय अर्थव्यवस्था में आठ से 10 प्रतिशत तक की दर से वृद्धि होने की क्षमता है। जीएसटी भी स्थिर हो रहा है, इससे भी इसमें मदद मिलेगी।”

कश्मीर में अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आतंकवादी ढेर

$
0
0
5-militant-killed
श्रीनगर, 30 नवंबर, मध्य कश्मीर में बडगाम और बारामुला जिलों में आज सुरक्षाबलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मारे गए। सेना के एक अधिकारी ने बताया कि यहां से करीब 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पाखेरपोरा इलाके में फुटलीपोरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षा बलों ने घेराव किया और खोज अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की। जवाबी कार्रवाई के बाद दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारी ने कहा, ‘‘मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए।’’ उन्होंने बताया कि अभियान अभी चल रहा है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियान के दौरान सुरक्षाबल के एक जवान को चोटें आई हैं जबकि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई में दो युवक घायल हो गए। प्रदर्शनकारी आतंकवाद रोधी अभियान को बाधित करने की कोशिश कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बारामुला जिले में सोपोर इलाके के बोमई में एक अन्य मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। अंतिम खबर प्राप्त होने तक अभियान चल रहा था।

कोई भी राजनीतिक कीमत चुकाने को तैयार : मोदी

$
0
0
redy-to-pay-any-coast-modi
नयी दिल्ली, 30 नवंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भ्रष्टाचार से मुक्त, उज्जवल भारत के भविष्य और न्यू इंडिया के संकल्प को पूरा करने की दिशा में उठाए गए कदमों के लिए वह बड़ी से बड़ी राजनीतिक कीमत चुकाने के लिए तैयार हैं। प्रधानमंत्री ने यह उल्लेख कालाधन पर लगाम लगाने के लिये उठाने गए कदमों के संदर्भ में किया है। मोदी ने कहा कि हम एक ऐसी व्यवस्था की तरफ बढ़ रहे हैं जिसमें कालाधन पैदा करना, व्यवस्था की कमजोरी की वजह से भ्रष्टाचार करने की संभावना कम से कम रह जाएगी। प्रधानमंत्री ने हिन्दुस्टान टाइम्स लीडरशीफ समिट को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद देश में जिस तरह का व्यवहारिक बदलाव आया है उसे आप खुद महसूस कर रहे होंगे। स्वतंत्रता के बाद पहली बार ऐसा हुआ है, जब भ्रष्टाचारियों को कालेधन के लेन-देन से पहले डर लग रहा है। उनमें पकड़े जाने का भय आया है। जो कालाधन पहले समानांतर अर्थव्यवस्था का आधार था, वह नोटबंदी के बाद औपचारिक अर्थव्यवस्था में आया है।

उन्होंने कहा कि जिस दिन देश में ज्यादातर खरीद-फरोख्त, पैसे के लेन-देन का एक तकनीकी और डिजिटल पता हो गया, उस दिन से संगठित भ्रष्टाचार काफी हद तक थम जाएगा। ‘‘ मुझे पता है, इसकी मुझे राजनीतिक तौर पर कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी, लेकिन उसके लिए भी मैं तैयार हूं। मैंने इस राह को चुना है। ’’ मोदी ने कहा कि जब योजनाओं में गति होती है, तभी देश में प्रगति आती है। कुछ तो परिवर्तन आया होगा जिसकी वजह से सरकार की तमाम योजनाओं की स्पीड बढ़ गई है। साधन वही हैं, संसाधन वहीं हैं, लेकिन व्यवस्था में रफ्तार आ गई है। ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि सरकार, नौकरशाही में भी एक नई कार्य-संस्कृति तैयार कर रही है। उसे ज्यादा जवाबदेह बना रही है।

बलात्कार के बयान पर राजनीति करने वालों को किरण की लताड़

$
0
0
kiran-criticcizes-politics-on-rape-statement
चंडीगढ़ए 30 नवम्बर, चंडीगढ बलात्कार मामले में बयान को लेकर उठे विवाद पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद किरण खेर ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा है कि उनके बयान को लेकर राजनीति की जा रही है। भाजपा सांसद और फिल्म अभिनेत्री खेर ने कल दिए बयान में कहा,“मैं सारी बच्चियों को कहना चाहती हूं कि बेटा अगर पहले से ही आटो में तीन आदमी बैठे हुए हैं तो आपको नहीं बैठना चाहिए। मैं लडकियों की सुरक्षा के लिए यह कह रही हूं। जब हम भी कहीं बाहर जाते थे और साथ मैं जो भी अभिभावक छोडने आते थे। हम उन्हें टैक्सी या आटो का नंबर लिखा देते थे। मुझे लगता है कि आज के जमाने में इसके लिए सतर्क होना पडेगा।” चंडीगढ से सांसद के इस बयान को लेकर खासा बवाल हुआ। चंडीगढ से ही पूर्व सांसद और पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल ने सुश्री खेर के इस बयान की आलोचाना करते हुए कहा था कि उन्हें क्षेत्र की लडकियों के लिए और सुरक्षित बनाने के लिए वह क्या पहल कर रही है इस संबंध में बात करनी चाहिए थी। इस बयान को लेकर उठे विवाद पर सांसद ने कहा है “लानत है उनपर जिन्होंने इसका राजनीतिकरण करने की कोशिश की है। आपके घरमें भी बच्चियां हैं आपकी भी मेरी तरह सकारात्मक बात करनी चाहिए भांति फैलाने वाली नहीं।” उन्होंने ट्वीट कर कहा “ मैंने तो ये कहा था कि जमाना बहुत खराब है। बच्चियों को ऐहतियात बरतना चाहिए। चंडीगढ पुलिस पीसीआर भेजती है अगर कोई लडकी रात मैं 100 नंबर पे फोन करती है तो यहां राजनीति नहीं होनी चाहिए।” गौरतलब है कि चंडीगढ की मोहाली में एक पेइंग गेस्ट में रहने वाली 22 वर्ष की युवती के साथ 17 नवम्बर की रात आटो चालक और उसके दो साथियों द्वारा सामूहिक रुप से बलात्कार किये जाने के बाद श्रीमती खेर का यह विवादास्पद बयान आया था। इस मामले में पुलिस तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

सेेंसेक्स 453 अंक और निफ्टी 134 अंक फिसला

$
0
0
sensex-453-points-and-nifty-slips-134-points
नयी दिल्ली 30 नवंबर, वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के साथ ही घरेलू स्तर पर चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के आर्थिक विकास के आंकड़े आने के बीच सतर्क निवेशकों की दिग्गज कंपनियों में मुनाफावसूली से आज शेयर बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और सेंसेक्स 453 अंक और निफ्टी 134 अंक लुढ़क गया।  बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 453.41 अंक गिरकर 33149.35 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 134.75 गिरकर 10226.55 अंक पर रहा। इस दौरान मझौली कंपनियों में भी बिकवाली हुयी लेकिन छोटी कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 0.55 प्रतिशत गिरकर 16917.44 अंक पर आ गया जबकि स्मॉलकैप 0.10 प्रतिशत चढ़कर 18228.87 अंक पर पहुंच गया। एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों से बीएसई का सेंसेक्स 58 अंकों की गिरावट लेकर 33542.50 पर खुला और शुरूआत में ही लिवाली के बल पर यह 33576.20 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। इसके बाद शुरू हुयी बिकवाली कारोबार के अंतिम सत्र तक जारी रही जिससे सेंसेक्स 33108.72 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 33602.76 अंक की तुलना में 1.35 प्रतिशत अर्थात 453.41 अंक लुढ़ककर 33149.35 अंक पर रहा। 

इसी तरह से एनएसई का निफ्टी गिरावट के साथ 10332.70 अंक पर खुला और यही इसका उच्चतम स्तर भी रहा। सत्र के दौरान इससे ऊपर नहीं निकल सका। इस दौरान बिकवाली के दबाव में यह 10211.25 अंक के निचले स्तर तक उतरा। अंत में यह पिछले दिवस के 10361.30 अंक की तुलना में 134.75 अंक अर्थात 1.30 प्रतिशत टूटकर 10226.55 अंक पर रहा। बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहे जिसमें सबसे अधिक 1.88 प्रतिशत की गिरावट बैंकिंग समूह में दर्ज की गयी। बढ़त में रहने वालों में रियल्टी 1.09 प्रतिशत, सीजी 0.06 प्रतिशत और टेलीकॉम 0.38 प्रतिशत शामिल है। बीएसई में कुल मिलाकर 2827 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1249 बढ़त में और 1426 गिरावट में रहे जबकि 152 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

चंद पूंजीपतियों को मजबूत कर रहे हैं मोदी : कांग्रेस

$
0
0
modi-is-strengthening-just-a-few-big-corporates-congress
नयी दिल्ली 30 नवंबर, कांग्रेस ने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के किसी भी पूंजीपति का ऋण माफ नहीं करने के दावे को खारिज करते हुए आज कहा कि माेदी सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने में ‘मसरुफ’ है और ‘मजबूत’ और ‘मजबूर’ का अंतर भी भूल गयी है। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश का किसान, युवा और मध्यम वर्ग ‘मजबूर’ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चंद मित्र ‘मजबूत’ है। उन्होेंने किसी भी पूंजीपति का ऋण माफ नहीं करने के श्री जेटली के दावे को ‘झूठा’ करार दिया और कहा कि ऋण माफी से संबंधित तमाम कागजात सार्वजनिक हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री ने कल एक लेख में दावा किया था कि सरकार ने किसी भी बड़े पूंजीपति का ऋण माफ नहीं किया है।  श्री सिंघवी ने आरोप लगाया कि श्री जेटली देश से ‘झूठ’ बोल रहे हैं। मोदी सरकार लगातार कुछ पूंजीपतियों के समूह का ऋण माफ कर रही है जबकि बैंकों की गैर निष्पादित परिसंपत्तियां उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी है। उन्होंने कहा कि बैँकों की 8.35 लाख करोड़ रुपए की लेनदारी 50 बड़े कार्पोरेट घरानों पर हैं जिनमे से तीन गुजरात के हैं। इनमें से एक ने पिछले माह अपना एक कारोबार समेटने की घोषणा कर दी। इस कार्पोरेट पर 45 हजार करोड़ रुपए का ऋण है।  कांग्रेस नेता ने कहा कि इसी कंपनी के साथ 30 हजार करोड़ रुपए का राफेल सौदा किया जा रहा है। उन्होेंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने पिछले तीन साल के दौरान एक लाख 88 हजार 287 करोड़ रुपए के ऋण माफ किए हैं। इसके बावजूद श्री जेटली 125 करोड़ लोगों को ‘बेवकूफ’ बना रहे हैं। श्री सिंघवी ने कहा कि मोदी सरकार ने उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र में कुछ किसानों को ऋण माफी के तौर पर मात्र ‘एक पैसा’ माफ करने का प्रमाणपत्र जारी किया है जबकि कुछ पूंजीपतियों के 1.88 लाख करोड़ रुपए माफ किए हैं।

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की

$
0
0
prime-minister-call-miss-world-manushi-chillar
नई दिल्ली,30 नवंबर, मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने आज यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। सुश्री छिल्लर के साथ उनका परिवार भी था। मुलाकात से पहले मानुषी ने एक टिवट् कर कहा था“ सम्माननीय प्रधानमंत्री से मुलाकात को लेकर काफी रोमांचित एवं उत्सुक, उनकी उपस्थिति मेरे लिए वाकई काफी प्रेरणादायक क्षण होगा।” गौरतलब है कि 17 वर्षों के अंतराल के बाद कोई भारतीय लड़की इस ताज को भारत की झोली में लाई है। मानुषी के मिस वर्ल्ड बनने के तुरंत बाद श्री मोदी ने टिवट् कर बधाई देते हुए कहा था“ बधाई मानुषी छिल्लर, आपकी इस उपलब्धि पर भारत को गर्व है।”
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images