Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live

बिहार के गोपालगंज में जमीन विवाद में दबंग की हत्या

$
0
0
murder-in-land-fight-gopalganj
गोपालगंज, 8 दिसंबर, बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में अपराधियों ने क्षेत्र में दबंग माने जाने वाले टी़ पी. सिंह उर्फ तेजप्रकाश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक अपराधिक पृष्ठभूमि का शख्स था और उस पर लगभग 20 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज थे। पुलिस के अनुसार, तेजप्रकाश (60) गुरुवार रात साधु चौक के पास स्थित अपने आवास पर था कि तभी एक दर्जन अपराधियों ने उनके घर पर गोलीबारी शुरू कर दी। तेजप्रकाश सिंह ने छत पर जाकर अपराधियों को देखने की कोशिश की तभी उन्हें गोली मार दी गई। गोली लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। नगर थाना के प्रभारी संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि मृतक के परिजनों के मुताबिक, पूरा मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है। मृतक के परिजन इस हत्या के पीछे कुछ आपराधिक गिरोह का हाथ बता रहे हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने बताया कि मृतक पर 20 से ज्यादा अपराधिक मामले दर्ज थे और वह कई बार जेल जा चुका था। अदालत से जमानत मिलने के बाद वह जेल से बाहर था।

भविष्य में बालोन डी ओर जीत सकते हैं नेमार : रोनाल्डो

$
0
0
ronaldo-can-won-balon-di-or
पेरिस, 8 दिसंबर, पांचवीं बार बालोन डी ओर का खिताब जीतने वाले रियल मेड्रिड के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कहना है कि ब्राजील के फुटबाल खिलाड़ी नेमार भविष्य में बालोन डी ओर खिताब जीत सकते हैं। पेरिस में फ्रांस फुटबाल पत्रिका द्वारा आयोजित पुरस्कार समारोह में बालोन डी ओर खिताब जीतकर रेनाल्डो ने अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की बराबरी कर ली है। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल के दिग्गज ने वोटिंग में पहला स्थान हासिल किया, वहीं मेसी को दूसरा और नेमार को तीसरा स्थान हासिल हुआ। पुरस्कार समारोह में नेमार की प्रशंसा करते हुए 32 वर्षीय रोनाल्डो ने कहा, "नेमार में काफी क्षमता और प्रतिभा है और मैं आश्वस्त हूं कि उनके भविष्य में बालोन डी ओर खिताब जीतने के अवसर हैं।"रोनाल्डो ने लगातार दूसरी बार बालोन डी ओर खिताब जीता है। इससे पहले उन्होंने 2008, 2013 और 2014 में इस पुरस्कार को जीता था। मेसी ने 2009, 2010, 2011, 2012 और 2015 में बालोन डी ओर पुरस्कार जीता। मेसी के साथ बालोन डी ओर खिताब की भिड़ंत के बारे में रोनाल्डो ने कहा, "मुझे आशा है कि मैं अगले कुछ और वर्षो तक इसी स्तर का प्रदर्शन करूंगा। आशा है कि मेसी के साथ इस पुरस्कार के लिए मेरा यह संघर्ष जारी रहेगा। कुछ चीजें किसी कारण से होती हैं।"

मुझे अयोग्य करार देने के लिए 'हर तरफ'से दबाव था : शरद यादव

$
0
0
pressure-to-remove-sharad-yadav
नई दिल्ली, 7 दिसम्बर, वरिष्ठ राजनेता शरद यादव ने गुरुवार को कहा कि उन्हें राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य करार देने के लिए 'हर तरफ'से दबाव था और उन्हें यह पहले से ही पता था कि क्या फैसला लिया जाने वाला है। शरद यादव ने कहा, "मुझे पता था कि यह (अयोग्य करार दिया जाना) होने जा रहा है। कुछ मीडिया के लोगों ने इसके बारे में लिखा था। मैंने इसके लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर लिया था। मुझे कोई पछतावा नहीं है।"पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह अंत नहीं है और सिद्धांतों की लड़ाई जारी रहेगी। हालांकि, शरद यादव ने अपने को अयोग्य करार देने के लिए राज्यसभा के सभापति एम.वेंकैया नायडू पर हमला करने से परहेज किया और उन्हें पुराना मित्र बताया। उन्होंने कहा, "वह मेरे पुराने मित्र हैं। लेकिन, राजनीति में परिस्थितियां बदलती हैं। अभी भी संस्थान (राज्यसभा सभापति) के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। लोग आते हैं और जाते हैं, लेकिन संस्थान बने रहते है और हमें उनका आदर करना चाहिए।"शरद यादव को अयोग्य करार देने का नोटिस सोमवार की रात करीब 10.30 बजे उनके निवास पर दिया गया। इस दौरान शरद यादव गुजरात के दौरे पर थे। यह पूछे जाने पर क्या वह सोचते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री व जनता दल युनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने उनके उच्च सदन से निष्कासन में तेजी लाने का दबाव बनाया है, इस पर शरद यादव ने कहा, "मैं समझता हूं कि सभी तरफ से दबाव रहा होगा।"जनता दल युनाइटेड के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, "लेकिन, मैं इसे निष्कासन के तौर पर नहीं देखता। मैं इसे एक विराम के तौर पर देखता है। अब मैं पूरी तरह से खुद को पार्टी की गतिविधियों में समर्पित करूंगा।"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में महागठबंधन को तोड़कर भाजपा से हाथ मिलाने के बाद शरद यादव, नीतीश से अलग हो गए। महागठबंधन में लालू प्रसाद की राष्ट्रीय जनता दल, कांग्रेस व जनता दल युनाइटेड शामिल थी। नीतीश ने महागठबंधन से किनारा कर जुलाई-अगस्त में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया।

जेटली ने अय्यर को बताया राजनीति के लिए अयोग्य

$
0
0
jaitley-said-aiyar-non-qualified
नई दिल्ली, 7 दिसम्बर, केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा प्रधानमंत्री के लिए प्रयुक्त 'नीच'शब्द से ऐसी मानसिकता जाहिर होती है कि सिर्फ एक कुलीन परिवार ही शासक हो सकता है और बाकी सब 'नीच'ही हैं। जेटली ने मोदी के लिए अय्यर की टिप्पणी का जवाब देते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा, "कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री को 'नीच'कहकर भारत के कमजोर और पिछड़े वर्गो को चुनौती दी है। भारत के लोकतंत्र की ताकत तब प्रदर्शित होगी जब साधारण पृष्ठभूमि का एक व्यक्ति राजनीति में वंश और उनके प्रतिनिधियों को पराजित करेगा।"जेटली ने बाद में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह रोजाना प्रधानमंत्री को अपमानित करने और फिर बाद में इससे पलट जाने की कांगेस की रणनीति का हिस्सा है। अय्यर की इस बात की तरफ कि हिंदी उनकी मातृभाषा नहीं है, इशारा करते हुए जेटली ने कहा,"अगर आप अपनी भाषा और तथ्य को लेकर आश्वस्त नहीं हैं तो आप राजनीति में होने के योग्य नहीं हैं।"

'राम'से वोट नहीं मांगता, खुशहाली की प्रार्थना करता हूं : लालू यादव

$
0
0
ram-for-prya-not-for-vote-lalu-yadav
पटना, 8 दिसंबर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने भले ही गुजरात विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हों लेकिन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव गुजरात चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते। गुजरात विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान से एक दिन पहले शुक्रवार को लालू ने भाजपा पर 'राम'नाम पर राजनीति करने को लेकर तंज कसा। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भाजपा पर राम के नाम पर वोट मांगने का आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा,"मैं मेरे परम प्यारे 'राम'से वोट नहीं मांगता, बल्कि उस पालनहार से अमन, सुख-शांति, समृद्घि और खुशहाली की प्रार्थना करता हूं।"एक अन्य ट्वीट में लालू ने कहा, "मेरे राम मेरे दिल में सदैव मेरे अंग-संग रहते हैं। मैं उन्हें मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च में नहीं खोजता।"लालू ने इससे पूर्व भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा,"डूबते को 'राम'का सहारा, तिनका पुराना हो गया।"गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान नौ दिसंबर को होना है।

कुंभ मेले का यूनेस्को में सूचीबद्ध होना गर्व की बात : मोदी

$
0
0
kumbh-in-unesco-proud-modi
नई दिल्ली, 8 दिसंबर, हिंदू तीर्थयात्रियों के श्रद्धा के प्रतीक कुंभ मेले के यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इसे देश के लिए गर्व और खुशी की बात बताया। मोदी ने ट्वीट कर कहा, "भारत के लिए बेहद खुशी और गर्व की बात।"विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा था कि यूनेस्को के अंतर्गत अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए अंतरसरकारी समिति ने दक्षिण कोरिया के जेजू में 12वें सत्र के कुंभ मेले का उद्घाटन किया। भारत की ओर से दो सालों में योग और नवरोज (पारसी नववर्ष) के बाद कुंभ मेला यूनेस्को को सूचीबद्ध किया गया है।

पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की समयसीमा 31 मार्च 2018 तक बढ़ी

$
0
0
pan-aadhar-link-till-31-march
नई दिल्ली, 8 दिसंबर, केंद्र सरकार ने पैन कार्ड को आधार से जोड़ने की समयसीमा तीन महीने बढ़ाकर 31 मार्च 2018 कर दी। इससे पहले यह समय सीमा 31 दिसंबर, 2017 थी। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, "संज्ञान में आया है कि कुछ करदाताओं ने पैन को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी नहीं की है। इसे ध्यान में रखते हुए हमने आधार को पैनै से जोड़ने की समय सीमा बढ़ाकर 31, मार्च 2018 कर दी गई है।"सरकार ने एक जुलाई तक परमानेंट अकाउंट नंबर (पैन) को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया था।

'मोदी जी, कहां गए वनबंधु योजना के 55,000 करोड़' : राहुल गांधी

$
0
0
where-is-ban55000cr-for-vanbandhu-scheems-rahul-gandhi
नई दिल्ली, 8 दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात के आदिवासियों की बुरी हालत पर जोर देते हुए शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछा कि वनबंधु योजना के लिए आवंटित 55,000 करोड़ रुपये कहां गए? गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मोदी से रोज एक सवाल पूछने की कांग्रेस की रणनीति के तहत राहुल ने शुक्रवार को 10वां सवाल दागा। राहुल ने ट्वीट कर कहा, "आदिवासी से छीनी जमीन। नहीं दिया जंगल पर अधिकार। अटके पड़े हैं लाखों जमीन के पट्टे। न चले स्कूल न मिला अस्पताल। न बेघर को घर न युवा को रोजगार। पलायन ने दिया आदिवासी समाज को तोड़। मोदीजी, कहां गए वनबंधु योजना के 55 हजार करोड़?"केंद्र सरकार ने साल 2014 में जनजातीय आबादी के विकास और कल्याण के लिए यह योजना शुरू की थी। राहुल गुजरात में विजय रूपानी के नेतृत्व वाली सरकार से दो-दो हाथ लेते हुए मोदी से हर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं। गुजरात में नौ और 14 दिसंबर को दो चरणों में चुनाव होने हैं।

विचार : 'नीच'शब्द ने कांग्रेस को मुश्किल में डाला !!

$
0
0
neech-and-congress
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री के लिये 'नीच'शब्द का प्रयोग कर खुद अपने को और अपनी पार्टी को परेशानी में डाल दिया है। हुआ यों कि गुजरात चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया।मणिशंकर अय्यर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह आदमी बहुत नीच किस्म का आदमी है,इसमें कोई सभ्यता नहीं है और ऐसे मौके पर इस किस्म की गंदी राजनीति करने की क्या आवश्यकता है?"दरअसल, मणिशंकर अय्यर का यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस बयान पर आया था जिसमें उन्होंने कहा था कि राष्ट्र-निर्माण में बाबा साहब आंबेडकर की भूमिका को हमेशा कमतर करने का प्रयास किया गया। लेकिन यह प्रयास नाकाम रहा क्योंकि जिस एक ख़ास परिवार के लिए ये सब किया गया, उससे ज्यादा लोगों के ऊपर बाबा साहब आंबेडकर का प्रभाव रहा है।बाद में प्रधानमन्त्री मोदी ने ट्वीट किया, "मुझे कांग्रेस के एक बुद्धिमान नेता ने 'नीच'कहा।यह कांग्रेस की मानसिकता है। उनकी अपनी भाषा है और हमारा अपना काम है।लोग उन्हें अपने वोटों से इसका जवाब देंगे।"

वैसे यह पहला मौका नहीं है जब मणिशंकर अय्यर अपने विवादित बयानों के लिए सुर्ख़ियों में रहे हैं। दिसंबर 2013 में अय्यर ने नरेंद्र मोदी को 'जोकर'बताया था और कहा था कि उन्हें न इतिहास पता है, न अर्थशास्त्र और न ही संविधान की जानकारी है। जो मुंह में आता है, बोलते रहते हैं। अय्यर एक बार प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को 'हाफिज साहब'भी कह चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने एक  पाकिस्तानी टीवी चैनल पर साक्षात्कार के दौरान सुझाव दिया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति केवल तभी संभव है जब मोदी सरकार गिर जाए। उन्होंने पाकिस्तान से भाजपा सरकार को गिराने में मदद करने को भी कहा था।और तो और 2014 के चुनाव से ऐन पहले भी अय्यर ने मोदी को चायवाला कहकर बुलाया था जिसे चुनाव में कांग्रेस की हार की एक बड़ी वजह माना गया। कांग्रेस सम्मेलन-स्थल पर उन्होंने कहा था कि मोदी पीएम बनने से रहे, वे चाहें तो यहाँ सम्मेलन स्थल के बाहर चाय की दुकान लगा सकते हैं।

दरअसल, अय्यर अपने अमर्यादित बोलों और अपवचनों से अपनी पार्टी के लिए अपयश मोल ले रहे थे। पार्टी का हित कम और अहित ज्यादा कर रहे थे।शायद तभी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए और पार्टी की छवि के हित में कांग्रेस हाई कमान ने मणिशंकर अय्यर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आनन-फानन में निलंबित कर जवाब तलब किया है।मगर अपने अवांछित वचनों से अय्यर पार्टी को जो नुकसान पहुंचा गए, उसकी भरपाई होना मुश्किल है।कौन नहीं जानता कि ज़ुबाँ से निकला शब्द और कमान से निकला तीर वापस नहीं आते।एक कहावत ठीक ही कहती है: ‘पहले तौल फिर बोल।’





 (डॉ० शिबन कृष्ण रैणा)

जहां डाल डाल पे सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा वो भारत देश है मेरा : संत डॉ. वेदांती

$
0
0
india-golden-nation-sant-vedanti
सीहोर । मण्डी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर उ.मा.वि. मण्डी सीहोर में भारत के प्रख्यात संत परम पूज्यनीय डॉ. रामकमल दास वेदांती जी महाराज पहुॅचे। जहॉ उन्होने अपने मधुर और ज्ञान प्रेरक वाणी से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जीवन में शिक्षा संस्कार, शिक्षक और विद्यालय का मनुष्य जीवन में कितना अमूल्य महत्व है इस पर मार्गदर्शन दिया। उन्होने बताया कि शिक्षा प्राप्त करने के लिये विद्यार्थियों में समर्पण इच्छा शक्ति और लगन का भाव होना जरुरी है।  शुक्रवार को विद्यार्थियों के बीच पहुॅचे प्रख्यात संत श्री वेदांती ने कहा कि यदि प्रत्येक छात्र यह सोच ले, संकल्प ले कि मुझे अपने जीवन को ज्ञान रूपी और संस्कारमयी बनाना है तो वह जीवन में अवश्य सफल होगा। उन्होने बताया कि गुरुजनों के मन में विद्यार्थी के लिये प्रेम का भाव होता है। जिस तरह कुम्हार घड़ा तैयार करने के लिये मिट्टी को ठोक-ठाक कर घड़े का निर्माण करता है और आकार देकर सौन्दर्य प्रदान करता है। उसी की भांति शिक्षक अपने ज्ञान से छात्र के जीवन का निर्माण करते हैं। छात्र के लिये यह जरुरी है कि वे अपने शिक्षकों का सम्मान करें और उनकी बताई गई शिक्षा का अनुसरण करें। भगवान विष्णु के अवतार श्रीराम और कृष्ण ने भी इस धरा पर अवतरित होकर माता, पिता और गुरुओं की सेवा - पूजा की है। हम तो केवल मानव मात्र है। डॉ. वेंदाती ने बच्चों को जहॉ डाल डाल पे सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा गीत अपनी सुमधुर आवाज में गाकर प्रेरणा प्रदान की।  इस अवसर पर त्यागी आश्रम के पूज्यनीय संत श्री उद्वव दास जी, विदिशा से पधारे संत श्री ओंकार दास जी, पंडित आचार्य बनवारी एवं आचार्य पवन पाराशर जी ने भी विद्यार्थियों का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष श्री राजेश खण्डेलवाल, सचिव जयंत शाह एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य सरंक्षक महेन्द्र पालीवाल सदस्य, शैलेष तिवारी, राजेश जैन, रामसिंह यादव सहित सुनील आहुजा, दिग्विजय पुरोहित, रामप्रकाश चौधरी आदि उपस्थित थे। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 08 दिसंबर

$
0
0
अपहरण एवं लूट की घटना को लेकर मुख्यमंत्री  के नाम कलेक्टर एवं विधायक को सौपा  सकल व्यापारी संघ ने ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । सकल व्यापारी संघ झाबुआ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के नाम से विगत दिनों अपहरण एवं लूट की घटना के अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने को लेकर जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना एवं क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल को अलग अलग ज्ञापन सौपा । सौपे गये ज्ञापन में सकल व्यापारी संघ के उल्लेखित किया है कि 20 नवम्बर की रात्रि 10 बजे झाबुआ की सिलेक्षन गारमंेट्स फर्म के जितेन्द्र कोठारी के पुत्र हार्दिक कोठारी  इन्दौर से कपडो  की खरीददारी कर अपने  दो साथियो ं दनिश सैयद एवं कामरान अली के साथ झाबुआ आरहे थे । तथी सात-आठ अज्ञात बदमाशों ने नौगांवा-धार बायपास पर इनोवा गाडी को रोक कर अपहरण व लूट की घटना को अंजाम दिया । घटना इतनी भयंकर थी कि अपहरण व्यापारी के  पत्र श्री कोठारी अभी तक इस सदमे से निकल नही पाये है  । संयोग एवं किस्मत अच्छी थी अपहर्ताओं ने हार्दिक को बंदूक एवं देशी कट्टो से लैस अज्ञात बदमाशों ने उनको तथा उनके साथियों को कोई चोट  या शारीरिक नुकसान नही पहूंचाया किन्तु व्यापारी की इनोवा  गाडी क्रमांक जीजे 65 एम- 1239 के साथ दो लाख का कपडा एवं 80 हजार नगदी लेकर फरार हो गये ।जाते समय बदमाश तीनो को  नीमच के पास मल्हारगढ के जंगल में रात्री 3 बजे छोड कर चले गये । इस पूरी घटना से  मालवांचल एवं झाबुआ जिले के व्यापारियों में भय का माहौल निर्मित हो गया है । ज्ञापन के अनुसार ऐसी वारदाते पूर्व में भी हो चुकी है । साथ ही ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करने वाले कारोबारी भी अपने  आपको असुरक्षित महसूस करने लगे है क्योकि उन्हे आये दिन रोड कटिंग जैसी घटनाओ का सामना करना पडता है । ज्ञापन के माध्यम से सकल व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए अनुरोध किया है कि दो सप्ताह से अधिक समय व्यतित हो जाने के बाद भी ।घटना मे लिप्त आरोपियों को पकडा नही जाना अनके सन्देहो को जन्म दे रहा है। इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृति नही हो   इसके लिये स्पेषल टीम का गठन कर अज्ञात बदमाशो ं को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की गई है । ज्ञापन देते समय सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, ेूंलश पटंेल, पंकज मोगरा, भूपेन्द्र बाबेल, अशोक सकलेचा, गोपाल सोनी, ललीत शाह, मनोज बाबेल, प्रेम प्रकाश कोठारी, नीरज गादिया, हितेष ,हसन बोहरा, हार्दिक अरोडा, पंकज अरोरा, कांतिलाल पगारिया, निलेश शाह, मुकेश जैन नाकोडा सहित बडी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे । कलेक्टर एवं विधायक ने सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को ज्ञापन मुख्यमंत्री को अग्रेषित करने का भरोसा दिलाया है ।

पेंषनरों की मासिक बैठक संपन्न, पेंषनर हित में दी गई जानकारी

झाबुआ । जिला पेंशनर एसोशिऐशन के जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने बताया कि संगठन की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक का आयोजन जिला पेंशनर कार्यालय में किया गया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के 12 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने तथा सफलतापूर्व प्रदेश में विकास कार्य किये जाने पर उन्हे प्रांताध्यक्ष के माध्यम से बधाई सन्देश भेजे जाने की जानकारी दी गई । इस अवसर पर जिलाध्यक्ष श्री राठौर ने बताया कि श्याम जोशी इन्दौर एवं एच पी उरमलिया जबलपुर द्वारा पेंशनर एसोशिएशन  मध्यप्रदेश भोपाल के पंजीयन क्रमांक 22231 का दुरूप्योग कर अनाधिकृत रूप से चंदा एकत्रित कर गबन किया जारहा है । इस संबंध में जबलपुर में राजकुमार दुबे द्वारा याचिका माननीय न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत की गई है  जिसे मान्य किया जाकर 4 सप्ताह में जवाब चाहा गया है । इस संबंध में प्रांताध्यक्ष के निर्देशानुसार इस संस्था द्वारा मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन, प्रमुख सचिव वाणिज्य एवं उद्योग, रजिस्ट्रार भो पाल, प्रमुख सचिव गृह, आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर इन्दौर एवं जबलपुर को आवश्यक कार्यवाही के लिये पत्र भेजा गया है । श्री राठौर ने बताया कि माह मई 2018 में संगठन के जिलाध्यक्ष का चुनाव होना है इसके लिये 2018 में सदस्यता राशि 1 जनवरी से 31 मार्च 2018 तक जमा होने पर मतदाता सूची में शामील किया जावेगा। जो आजीवन सदस्य है यदि वे चुनाव लडना चाहते है तो उन्हे सदस्यता शुल्क एक सौ रूप्ये जमा करना अनिवार्य होगा, इन्हे मतदान का अधिकार होगा ं श्री राठौर ये बैठक में यह भी बताया कि  सातवे वेतनमान देने के लिये सभी शाखाओ को निर्देशित किया गया है कि जिनके पास स्मार्ट फोन है वे बधाई सन्देश देने के बाद 7 वें वेतन का लाभ देने के लिये अनुरोध करें ।

मध्यरात्री तक राजवाडा चैक में रही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगत
  • राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को निहारने उमड रही भीड

jhabua news
झाबुआ । नगर में आयोजित हो रहे राष्ट्रीय किन्नर सम्मेलन में गुरूवार की रात को भी राजवाडा परिसर में गीत,गजल, भजनो, कव्वाली,पारंपरिक नृत्य, रेकार्ड डांस के रंगारंग कार्यक्रम को देखने के लिये हजारों की संख्या में दर्शकों ने तालियों की गडगडाहट के साथ कार्यक्रम का आनन्द लिया ।रात्री 8-30 बजे से किन्नर समाज के लोगों ने भजनों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया । इसके बाद ऐ मेरे नबी तु ही है सहारा कव्वाली के साथ दी गई प्रस्तुति ने सर्द वातावरण में भी श्रोताओं को झुमने को मजबुर कर दिया । वही श्रीकृष्ण के भजन सुनकर श्रोतागण भाव विभोर हो गये । वही देश के विभिन्न प्रांतों  दिल्ली, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, मुबई, पूणे के किन्नर कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का अच्छा खासा मनोरंजन किया । किन्नर समाज की गुरू सलमाजान बड नगर एवं कार्यक्रम आयोजन प्रमुख नसीम जान रानी ने बताया कि 15 दिसम्बर तक चलने वाले अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में प्रतिदिन रात्री को एक से बढ कर एक सांस्कृतिक एवं मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जारहे है । उन्होने बताया कि देश भर से 5000 के लगभग किन्नर समाज के प्रतिनिधि इस महाकुंभ में एकत्रित होकर देश की एकता एवं अखंडता के साथ ही साम्प्रदायिक सदभावना का सन्देश दे रहे है । उन्होने बताया कि किन्नर समाज के आशीर्वाद सभी को फलते फुलते है और इनको समाज भी सम्मान देता है  ।

शुक्रवार को हुआ मामेरो का आयोजन
भारतीय परंपरा के अनुसार अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन के दौरान सात से अधिक मामेरों की रस्म का निर्वाह किया गया । नसीमजान एवं सलमान जान ने बताया कि किन्नर समाज में भी रिश्ते नाते होते है  और परंपरा के अनुसार अपने  रिश्तेदारों को मामेरा रस्म के अन्तर्गत नवीन वस्त्रादि उपहार स्वरूप दिये जाते है । स्थानीय पैलेस गार्डन में आयोजित अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में पूरे देश भर के किन्नरों ने एकत्रित होकर झाबुआ की इस धर्म धरा पर एकता एवं भाईचारे का सन्देश प्रवाहित करने का काम किया जारहा है ।

दिव्यांगजनों ने किया अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्षन
  • जिला विकलांग एव पुर्नवास केंद्र में हुआ कई कार्यक्रमों का आयोजन

jhabua news
झाबुआ। त्रि-दिवसीय प्रतिभा पर्व के अंतिम दिन जिला विकलांग एवं पुनर्वास कंेद्र द्वारा संचालित प्राथमिक शाला के विद्यार्थियों तथा केंद्र के दिव्यांगजनों ने मिलकर कई खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नृत्य आदि का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की सबसे महत्वपूर्ण विषेषता यह रहीं कि केंद्र में पढ़ने वाले सामान्य बच्चों के साथ ही दिव्यांगजनों ने भी सभी खेलकूद में समान रूप से भाग लिया तथा उनके साथ बराबरी से अपना प्रदर्षन कर कई प्रतियोगिताओं में वे विजेता भी बने। प्रतिभा पर्व के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पेरेंटस डिस एबिलिटिज पर्सनस वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने कहा कि प्रतिभा पर्व के अवसर पर इस संस्था के दोनो वर्गों के छात्रों ने कई खेलों एवं कार्यक्रमों में प्रदर्षन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। आपने कहा कि सबसे बड़ी प्रसन्नता की बात यह है कि आज इन प्रतियोगिताओं में सामान्य एवं दिव्यांग बच्चें दोनो ने मिलकर सभी खेलों एवं कार्यक्रमों में भाग लिया एवं विजेता भी बने। जिससे इस केंद्र में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों का हौंसला अफजाई हुई एवं उनके मन में एक नया आत्म विष्वास भी जागृत हुआ। जहां दिव्यांग बच्चें हर्ष विभोर हो रहे थे वहीं सामान्य बच्चों को पुरस्कार पाने पर जोरदार तालियां बजाकर स्वागत किया।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री भंडारी द्वारा सभी बच्चों को 5 मिनिट का योग कर ‘ओम’ मंत्र का जाप करवाया। इस अवसर पर विकलांग केंद्र के मयूर वेषापयन, डीएल अहिर, एलिजाबेथ रावत, संगीता परमार, सरिता डोडियार, महेष डोडवा, महेष देवदा, कचरा देवदा, धनसिंह, मनोज वसुनिया, कमलेष आदि का सरहानीय सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण भाबोर ने किया एवं आभार अधीक्षक शैलेन्द्रसिंह राठौर द्वारा माना गया।

कु. गरिमा जायसवाल ने पीएचडी पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण की महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं पर अनुसंधान करेगी

jhabua news
झाबुआ। झाबुआ निवासी कु. गरिमा विनोदकुमार जायसवाल द्वारा देव संस्कृति विष्वविद्यालय हरिद्वार से योग एवं समग्र स्वास्थ्य से एमएससी करने एवं विष्वविद्यालय मंे 2 वर्ष का समयदान करने के साथ ही नेट की परीक्षा मेरिट में उत्तीर्ण कर अब गरिमा ने पतंजलि योग पीठ हरिद्वार द्वारा आयोजित पीएचडी की पात्रता परीक्षा भी उत्तीर्ण कर ली है। स्व. हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विष्वविद्यालय गढ़वाल द्वारा आयोजित पीएचडी परीक्षा में 40 छात्रों ने हिस्या लिया। कु. गरिमा ने पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर जिले का नाम हरिद्वार एवं गढ़वाल में भी गौरवान्वित किया। अब कु. गरिमा केंद्रीय विष्वविद्यालय गढ़वाल से ‘महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं पर अनुसंधान करेगी। वह इपनी उपलब्धियों का श्रेय समस्त गुरूजनों एवं आचार्यगणों को देती है। छात्रा की इस उपलब्धि पर वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, गायत्री परिवार के डाॅ. षिवनारायण सक्सेना, संतोष वर्मा, शंभुसिंह पुरोहित, वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, डाॅ. केके त्रिवेदी, नीरजसिंह राठौर, संकल्प ग्रुप की संयोजक श्रीमती भारती सोनी आदि ने शुभकामाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

मानव को प्रमाद को त्याग करके  प्रभू की श्रद्धा पूर्वक भक्ति करना चाहिये-साध्वी श्री स्वर्णज्योतिजी
  • वावन जिनालय मे प्रतिदिन हो रहे  धार्मिक प्रवचन

झाबुआ । आगमोद्धारक परमपूज्य सागरानंदसूरिश्वरजी मसा एवं पूज्य नवरत्नसागरसूरिजी मसा के समुदाय की पूज्य साध्वी श्री कल्पज्योतिश्री जी मसा, पूज्य स्वर्णज्योतिश्रीजी मसा.पूज्य विरल ज्योतिश्री जी मसा. पूज्य प्रियल ज्योतिश्रीजी मसा.  आदि ठाणा 4 स्थानीय पवित्र जेन तीर्थ श्री बावन जिनलाय में बिराजित होकर उनके द्वारा प्रतिदिन प्रातः 9-30 बजे से धर्म एवं आध्यात्म पर प्रेरक प्रवचन दिये जारहे है । शुक्रवार को साध्वी श्री स्वर्णज्योतिश्रीजी मसा ने  धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने मानव भव को अति दुर्लभ बताया है और साथ ही उन्होने  मानव को भी  महान बताते हुए कहा कि मानव मे  मानव से महान एवं महान से महात्मा और महात्मा से परमात्मा बनने की अदभुद शक्ति समाई हुई है । औ र ऐसा उत्तम मानव जीवन मिलने के बाद प्रत्येक मानव को प्रमाद को त्याग करके  प्रभू की श्रद्धा पूर्वक भक्ति करना चाहिये । साध्वी श्री ने कहा कि महावीर स्वामी का जीवन हम सभी के लिये एक सन्देश है , क्योकि महावीर भगवान स्वरूप् इसीलिये बने कि उन्होने  सत्य,धर्म,शांति,प्रेम, अपरिग्रह,त्याग, करूणा एवं परस्पर प्रेम का न सिर्फ सन्दे श दिया वरन उन्होने जीवन में आत्मसात करके परमपद को प्राप्त किया था । साध्वीजी ने इस भौतिकवादी संसाद मे  माया प्रपंचों से दूर रहते हुए भगवान महावीर के प्रति अपनी भक्ति प्रदर्शित करने तथा आत्मसात करने का सन्देश दिया । श्री संघ के भरत बाबेल, यशवंत भंडारी, बाबुलाल कोठारी, निर्मल मेहता, दिलीप सेठिया, अंतिम जैन, राजू मेहता,मनोज कोठारी, तुषार कोठारी, जितेन्द्र जैन, आदि ने  श्री बावन जिनालय में साध्वीश्री से मुखरारबिन्द से प्रतिदिन हो रहे प्रातःकालीन प्रवचन में भाग लेकर धर्मलाभ ठाने  की अपील की है । 

दीवार लेखन कर ‘‘एकात्म यात्रा‘‘ के लिए प्रचार-प्रसार

jhabua news
झाबुआ । भारतीय अस्मिता और राष्ट्रीय चेतना के आधार स्तंभ सांस्कृतिक एकता और मानव मात्र में एकात्मकता के उद्घोषक तथा अद्वैतवाद के अजय योद्धा आदि षंकराचार्य जी की स्मृति को प्रणाम करने हेतु ओंकारेष्वर में 108 फीट ऊंची अष्टधातु की विषालप प्रतिमा के निर्माण हेतु समाज के सभी वर्गो से सांकेतिक अष्टधातु संग्रहण महाभियान का आयोजन 19 दिसंबर 2017 से 22 जनवरी 2018 तक किया जा रहा है यात्रा को सफल बनाने के लिए छात्र/छात्राओं द्वारा जिले के सभी ब्लाकों के गांव-गांव में दीवार लेखन कर यात्रा का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। छात्रों द्वारा ग्रामो में दीवार लेखन कार्य के साथ-साथ यात्रा का महत्व भी ग्रामीणों को समझाया जा रहा है। एकात्म यात्रा का आगमन जिले में दिनांक 02 जनवरी 18 को होगा । यह यात्रा 02 से 04 जनवरी 2018 तक जिले में प्रवास पर रहेगी। यात्रा के जिले में प्रवास के दौरान जिले के विकासखण्डों में मुख्य स्थानों पर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन भी किया जावेगा। एकात्म यात्रा के दौरान विकासखण्डों के ग्रामों से कलष यात्रा के माध्यम से उपयात्राए निकाली जाएगी जोकि सबंधित विकासखण्ड के जनसंवाद स्थल पर कार्यक्रम में षामिल होगी तथा यात्रा के दौरान ही ग्रामों से आदि षंकराचार्य जी प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण भी किया जावेगा। ग्रामीणों को अधिक से अधिक इस कलष यात्रा में षामिल होने के लिए अपील की जा रही है। एकात्म यात्रा का आयोजन मध्यप्रदेष षासन, संस्कृति विभाग एवं म.प्र.जन अभियान परिषद् द्वारा किया जा रहा है।

7 से 18 दिसम्बर तक चलने वाले मिशन इन्द्रधनुष अभियान में जन अभियान एवं नेहरू युवा केन्द्र के छात्रो का भी सहयोग ले
  • आज कलेक्टर श्री सक्सेना ने की मिशन इन्द्रधनुष की समीक्षा

jhabua news
झाबुआ । स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह जनवरी 2018 तक प्रतिमाह 18 तारीख तक सघन मिशन इन्द्रधनुष अभियान चलाया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष अभियान अंतर्गत जिले के टीकाकरण से छूटे लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान का तीसरा चरण 7 से 18 दिसम्बर तक चलेगा। अभियान के दौरान टीकाकरण के लिये 977 सत्र का आयोजन किया जायेगा। अभियान के लिये 0 से 2 वर्ष तक के 4873 बच्चे एवं 689 गर्भवती महिलाये लक्षित है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने आज मिशन इन्द्रधनुष की प्रगति की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मिशन इन्द्रधनुष में बच्चो का शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए बच्चों को सत्र स्थल तक लाने के लिए आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, स्वास्थ्य सेवको के साथ ही जन अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र एवं काॅलेज में अध्ययनरत सोशल वर्कर पाठ्यक्रम के विद्यार्थियो का सहयोग ले। बैठक में सीएमएचओ डाॅ. चोैहान, टीकाकरण अधिकारी डाॅ. गणावा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री वीरेन्द्रसिह ठाकुर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

पिटोल क्षेत्र की शराब की दुकाने गुजरात में मतदान के 48 घण्टे पूर्व से बंद रहेगी 

झाबुआ । गुजरात विधानसभा निर्वाचन 2017 हेतु जिला झाबुआ में  झाबुआ जिले से नजदीकी क्षैत्र पिटोल जो कि गुजरात राज्य की सीमा से 3 किलोमीटर की दूरी में हेै। चूंकि गुजरात में मतदान 14 दिसम्बर 2017 को संपन्न होगा। मतदान सुचारू निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न करवाने के लिए मध्यप्रदेश शासन वाणिज्यिक कर विभाग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार आबकारी अधिनियम अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी झाबुआ श्री आशीष सक्सेना ने झाबुआ जिले की पिटोल की और विधानसभा क्षेत्र की सीमा से लगी ग्राम पंचायतों में स्थित दुकानो में तथा विधानसभा क्षेत्र से निकलने वाले राज्य मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग/मुख्य सडक से दोनो सीमा से बाहर 5 किलोमीटर की दूरी में स्थित शराब की दुकाने 48 घ्ंाटे पूर्व से मतदान समाप्ति तक बंद रखे जाने संबंधी आदेश जारी किया है। एवं गुजरात में मतगणना दिनांक 18 दिसम्बर को भी उक्त क्षेत्र की दुकान पुरे दिन बंद रखी जायेगी। उक्त अवधि में होटल, ढाबों, रेस्टोरेन्ट में किसी भी व्यक्ति को शराब बेचने परोसने की अनुमति नहीं रहेगी एवं शराब के व्यक्तिगत भण्डारण तथा गैर लायसेंस प्राप्त परिसर में शराब के भण्डारण पर पूर्ण रोक रहेगी।

जिले के डीलरो को 900000 लीटर केरोसिन आवंटित

झाबुआ । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण भोपाल द्वारा जिले के केरोसीन डिलरो को कुल 900000 लीटर केरोसीन का आवंटन प्रदाय किया गया है। डीलरवार मेसर्स एम.आर.देसाई, झाबुआ को 336000 लीटर, मेसर्स एल.के. मेहता पेटलावद को 336000 लीटर तथा मेसर्स एस.आर. मिश्रा झाबुआ को 228000 लीटर इस प्रकार कुल 900000 लीटर केरोसीन का आवंटन माह दिसम्बर 2017 हेतु जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के समग्र पोर्टल की वेबसाईड ीजजचरूध्ध्देिंण्ेंउंहतंण्हवअण्पद पर उपलब्ध उचित मूल्य दुकानवार/निकायवार/ उपलब्ध केरोसीन आवंटन के आधार पर थोक केरोसीन डीलरवार, सेमी केरोसीन डीलरवार पुर्नरावंटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किया गया है। केरोसीन की वितरण मात्रा शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अन्त्योदय परिवार को 5 लीटर एवं प्राथमिक परिवार का 4 लीटर प्रति परिवार समान रूप से कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर अनुसार वितरण किया जायेगा।

भावंातर भुगतान य¨जना में किसान¨ं के रकबे एवं विक्रय की गई फसल का सत्यापन करवाये--कलेक्टर

झाबुआ । राज्य शासन की भावांतर भुगतान य¨जना में आठ फसल¨ं स¨याबीन, मूंग, उड़द, मक्का, मूंगफली, अरहर, रामतिल अ©र तिल का चयन किया गया है। य¨जना में किसान¨ं द्वारा जिले में सोयाबीन की फसल का विक्रय किया गया है। भावांतर योजना में पंजीयन के समय किसान के रकबे की जानकारी भी दर्ज की गई है। अतः उत्पादकता के आधार पर फसल विक्रय का सत्यापन करवाये एवं पात्रता अनुसार रकबे के अनुसार किसान को योजना में लाभान्व्ति करवाये। जिन किसानो के बैंक खातों में त्रुटि है उनका त्रुटि सुधार करवाये, जिन किसानो ने अपना बैंक खाता नहीं होने से किसी संबंधी किसान का बैंक खाता भुगतान प्राप्त करने के लिए दिया है, तो उनके बैंक खाते खुलवाकर उसके खाते  में ही भुगतान सुनिश्चित करे। भावांतर भुगतान य¨जना के लिये तैयार किए गए प¨र्टल पर पंजीयन के समय किसान द्वारा उपलब्ध करवाये गये, राजस्व अभिलेख¨ं के साथ ही आधार कार्ड क्रमांक, बैंक खाता क्रमांक, आईएफएस क¨ड एवं म¨बाइल नम्बर में यदि डुप्लीकेसी हो, तो उन्हे पृथक करके सत्यापन करवाये एवं एक किसान का एक ही दस्तावेज मान्य करे। किसानो को भुगतान के लिए एसएमएस करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करे एवं संबंधित किसानो को आज ही एसएमएस करे। उक्त निर्देश आज कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने जिले में भावांतर योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में संबंधित अधिकारियों को दिये। बैठक में एडीएम श्री एसपीएस चैहान, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे , उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी, अधीक्षक भू-अभिलेख श्वेता जमरा, महाप्रबंधक सी.सी.बी बैंक श्री यादव, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

जिला शिक्षा केन्द्र सर्वशिक्षा अभियान झाबुआ अंतर्गत
  • एसपीसी एवं बीआरसी के पद हेतु 16 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित

झाबुआ । जिला शिक्षा केन्द्र सर्वशिक्षा अभियान झाबुआ अंतर्गत सहायक परियोजना समन्वयक के 4 एवं बीआरसी के 6 पदो पर प्रतिनियिक्ति की जाना है। उक्त पदो पर प्रतिनियिुक्ति हेतु 16 दिसम्बर 2017 को सायं 5.30 बजे तक आवेदन डीपीसी कार्यालय झाबुआ में आमंत्रित किये गये है। अधिक जानकारी के लिए जिला शिक्षा केन्द्र झाबुआ में संपर्क करे।

गौ संवर्धन योजना ने वरदीचंद को सामान्य किसान से बनाया धनवान

झाबुआ । किसानो के जीवन में खुशहाली लाने के लिए फसल उत्पादन के साथ-साथ पशुपालन के लिए शासन द्वारा संचालित योजनाओ से किसानो की आय में वृद्धि हो रही है एवं उनके जीवन स्तर में भी सुधार हो रहा है। झाबुआ जिले के रामा ब्लाक के किसान वरदीचंद पिता रघुनाथ पंचाल के जीवन में आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन डेयरी योजना वरदान बनकर आई और उन्हें सामान्य किसान से धनवान लखपति किसान बना दिया। पषु पालन विभाग द्वारा संचालित आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन डेयरी योजना के बारे में जानकारी देते हुए वरदीचंद ने बताया कि वे एक सामान्य किसान की तरह भूमि पर सिर्फ फसल उत्पादन करते थे, फसल उत्पादन से होने वाली आमदनी से जैसे-तैसे जीवनयापन हो रहा था, फिर उन्हे पषु चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित योजना के बारे में पता चला और संगोष्ठी में वैज्ञानिक की परिचर्चा में भाग लेने पर पता चला कि कैसे फसल उत्पादन के साथ पशुपालन व्यावसाय आसानी से किया जा सकता है। वरदीचंद ने बताया कि फिर उन्होने पशु चिकित्सा विभाग में संपर्क कर पषु चिकित्सक से इस योजना का आवेदन प्राप्त कर जानकारी भर कर बैंक आॅफ बडौदा शाखा पारा विकास खण्ड रामा में प्रस्तुत किया। पशुपालन के लिए आचार्य विद्यासागर गौ संवर्धन डेयरी योजना में 6.90 लाख रूपये ऋण स्वीकृत हुआ व 1.50 लाख रूपये पषु पालन विभाग द्वारा अनुदान दिया गया। जिससे गुजरात के कच्छ व भुज क्षैत्र से 10 दुधारू मुर्रा भैंसें उन्होने क्रय की एवं खेत में भैसो को खिलाने के लिए हरा चारा का उत्पादन शुरू किया साथ ही फसल से निकलने वाले भूसे एवं अन्य फसल अपशिष्टो का भी भैसो के आहार के रूप में उपयोग किया। वर्तमान में भैंसों द्वारा लगभग 70 लीटर दुग्ध प्रतिदिन दिया जा रहा है जिसे सहकारी दुग्ध संघ में दुग्ध विक्रय कर प्रतिदिन राषि रूपये 2800/-  प्राप्त किये होते है। प्रतिमाह राषि रूपये 42000/- का लाभ प्राप्त हो रहा है, जिसमें से 15000/- रूपये प्रतिमाह बैंक ऋण की किष्त जमा हो जाती है। योजना से वरदीचंद की आय 10 हजार प्रतिमाह से बढकर 42 हजार प्रतिमाह हो गई। वरदीचंद ने बताया कि योजना किसानो के लिए बहुत अच्छी है एवं इससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है वर्तमान में मेरे पास 10 पषु है भविष्य में दुधारू पषुओं की संख्या बढाकर बडे स्तर पर डेयरी फार्म एवं दुग्ध उत्पादन का काम करूगाॅ एवं इस योजना का लाभ अन्य पषु पालाकों को लेने के लिये भी प्रेरित करूगा। वरदीचंद आस पास के किसानो को भी पशु पालन की जानकारी दे रहे है। ताकि वे भी पशु पालन कर उन्नत किसान बन पाये।

हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों को धमकाना बंद करे सरकार : माले

$
0
0
kunal-said-stop-thretening-healt-staff
पटना 8 दिसंबर 2017, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि हड़ताली संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों पर उचित कार्रवाई की बजाए बिहार सरकार उन सभी केे कांट्रैक्ट रद्द करने की धमकी दे रही है. यह बेहद निंदनीय है और कर्मचारियों को डराने-धमकाने की कार्रवाई है. भाकपा-माले ने अपने वक्तव्य में कहा है कि अपनी सेवा के स्थायीकरण और समान काम के लिए समान वेतन आदि की मांग कर रहे एएनएम (आर) सहित अन्य संविदा स्वास्थ्यकर्मियों-पदाधिकारियों को मजबूर होकर हड़ताल में जाना पड़ रहा था, क्योंकि सरकार उनकी मांगों को लगातार अनसुनी कर रही है. यदि सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं की थोड़ी भी चिंता होती तो वह हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों से वार्ता कर इस गतिरोध को समाप्त करवाती, लेकिन वह उलटे स्वास्थ्यकर्मियों को धमकी दे रही है. सरकार की यह धमकी उकसावे की कार्रवाई है और इससे कर्मचारियों के तेवर को कम नहीं किया जा सकता. बिहार सरकार डरा-धमकाकर व बर्बर दमन ढाकर उनकी आवाज कुचल देने की कोशिश कर रही है. हमारी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और कर्मचारियों के संघर्षों के साथ अपनी एकजुटता जाहिर करती है.

मधुबनी : कलेक्टर ने किया धकजरी का निरिक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

$
0
0
dm-madhubani-inspact-villege-dhakjari
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शुक्रवार को बेनीपट्टी के धकजरी स्थित जगदीश उच्च विद्यालय परिसर में जिला पदाधिकारी के द्वारा परिसर में हो रहे रंग-रोगन एवं मरम्मति कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होने पदाधिकारियों को ससमय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होने विद्यालय भवन के मुंडेर पर मधुबनी पेंटिग, मुख्यमंत्री के ग्राम भ्रमण के लिए वार्ड नं 5 दक्षिणवारी टोल में सड़क निर्माण कार्य, श्री कृष्णकांत झा के बन रहे शौचालय भवन पर मधुबनी पेंटिंग कराने का,  वार्ड नं 5 में स्थित तालाब का सौन्दर्यीकरण करने का भी निर्देश । जिला पदाधिकारी द्वारा वार्ड सं09,10,11 में बन रहे शौचालय एवं साॅकिंग पीट का भी निरीक्षण किया। जिला पदाधिकारी द्वारा जीविका द्वारा वार्ड नं0 10 और 11 में बनवाये जा रहे शौचालय निर्माण कार्य की सराहना की गयी। उन्होने जीविका के अध्यक्ष श्रीमती मुन्नी देवी को बेहतर कार्य करने को लेकर उपस्थित लोगो द्वारा तालियां भी बजवायी गयी। जीविका की श्रीमती प्रभावती मिश्रा, श्रीमती पुतुल देवी एवं अन्य दीदीयों द्वारा किये जा रहे सराहनीय कार्यो की प्रषंसा की गयी। इस अवसर पर  उप विकास आयुक्त,  अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी,  नजारत उप समाहर्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेनीपट्टी, डीपीएम जीविका,  प्रखंड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।



मधुबनी : उत्पाद विभाग कल करेगा जप्त वाहन की नीलामी

$
0
0
madhubani-excise-auction-tomorrow
मधुबनी, 8 दिसंबर, बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अंतर्गत अधिग्रहित वाहनों की नीलामी दिनांक 09.12.17 को 11ः00 बजे पूर्वाहन में वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी के प्रांगण में किया जायेगा। जिसमें बाईक-1, टेम्पो-1, ट्रैक्टर-1, मैक्सिमो वैन-1 वाहनों की नीलामी की जायेगी। नीलामी में भाग लेने के लिए न्यूनतम 5 हजार एवं अन्य वाहन के लिए लगभग 45 हजार रूपये न्यूनतम राशि रखी गयी है। नीलमी में शामिल होने के लिए आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आवश्यक होगा। उक्त जानकारी श्री राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक, मधुबनी ने दी है। 

विशेष : यह फ़िल्म सत्य घटना पर आधारित है

$
0
0
true-story-movie
सच्ची घटनाओ पर आधारित फिल्मों का अपना अलग आकर्षण रहा है। इस श्रेणी की अधिकांश फिल्मे पर्याप्त दर्शक जुटा ही लेती है।  जहाँ दर्शक के मुँह फेरने की आशंका होती है वहाँ सयाना निर्देशक कोई विवादित संवाद या सीन लीक कर उसे जनचर्चा का हिस्सा बना देता है। बीते दो तीन दशकों में इस श्रेणी में बनने वाली फिल्मों में खासी वृद्धि देखने को मिली है। 1937 में प्रदर्शित 'अछूत कन्या ' ( अशोक कुमार , देविका रानी ) यूँ तो काल्पनिक थी परन्तु पहली बार किसी फिल्म ने तात्कालीन सामाजिक  समस्या , छुआछूत को परदे पर उतारने का साहस किया था। कायदे से सच घटना पर बनने वाली पहली फिल्म 'डॉ कोटनिस की अमर कहानी ( 1946 )  को माना जाना चाहिए। द्वितीय विश्व युद्ध में एक भारतीय डॉ द्वारकानाथ चीनी सैनिकों का इलाज करने चीन गए थे। उनकी मुलाक़ात वहां एक चीनी युवती चिन लिंग से हुई और वे विवाह बंधन में बंध  गए। डॉ कोटनिस चीनियों को प्लेग से बचाते हुए स्वयं प्लेग का शिकार हुए। ख्वाजा अहमद अब्बास की लिखी कहानी पर वी शांताराम ने इस कालजयी फिल्म का निर्देशन किया।  इस फिल्म का दिलचस्प पहलु यह भी है कि डॉ कोटनिस की भूमिका स्वयं वी शांताराम और चीनी लड़की की भूमिका उनकी धर्मपत्नि जयश्री ने निभाई थी। 

अस्सी के दशक के पूर्व मध्यप्रदेश के अंचल के कुछ क्षेत्रों में महिलाओ की खरीद फरोख्त की दबी छुपी बाते उजागर हुई थी। इस कुप्रथा को सही साबित करने के लिए 'इंडियन एक्सप्रेस 'के खोजी पत्रकार अश्विनी सरीन ने एक भील युवती को बीस हजार रूपये में खरीद कर मीडिया के सामने प्रस्तुत कर दिया था। इस सच घटना पर लिखे विजय तेंदुलकर के नाटक पर भारतीय अमेरिकन डॉयरेक्टर जग मुंधरा ने 'कमला ' ( 1985 ) बनाई। नायिका  दीप्ती नवल ने भील युवती के चरित्र को जीवंत किया था। नायक थे अनूठी हेयर स्टाइल रखने वाले मार्क जुबेर। उस दौर की तमाम सिने पत्रिकाओं और प्रमुख समाचार पत्रों ने इस फिल्म के नारी पात्रों  (दिप्ती नवल , शबाना आजमी , सुलभा देशपांडे ) कीमुक्त कंठ से सराहना की थी। यह फिल्म ऐसा यथार्थ दिखा रही थी जो तथाकथित सभ्य समाज के माथे पर कलंक था। 

true-story-movie
हिंदी फिल्मों की लायब्रेरी में सत्य घटनाओ पर बनी फिल्मे तलाशने जाए तो अच्छी फिल्मों की संख्या पचास पचपन से आगे नहीं जाती।  इसमें भी ज्यादातर फिल्मे अपराध और अपराधियों के जीवन पर बनाई गई है। कुछ बेहतरीन फिल्मों में - 'भाग मिल्खा भाग ''गांधी 'परजानिया 'मांझी द मॉउंटेनमेन 'सरकार 'प्रमुख है। यद्धपि अक्षय कुमार अभिनीत 'रुस्तम 'और 'एयरलिफ्ट 'भी सत्य घटना पर आधारित थी परन्तु नायक को श्रेष्ठ बताने के फेर में वास्तविकता की अतिश्योक्ति हो गई थी।  विकसित देशों खासतौर अमेरिका में भी इस श्रेणी की फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री के प्रति जबरदस्त रुझान रहा है। यहां डॉक्यूमेंट्री फिल्मों का प्रदर्शन भी सिनेमा घरों में किया जाता है। हाल ही में अमेरिका के प्रमुख मनोरंजन टीवी चैनल एच बी ओ ने भारत के अब तक अनसुलझे आरुषि -हेमराज हत्याकांड पर चार घंटे की विचारोत्तेजक  डॉक्यूमेंट्री का प्रसारण किया है। समाचार चैनलों में भी मनोरंजन तलाशने वाले भारतीय दर्शकों का एक बड़ा वर्ग शायद ही इस संजीदा डॉक्यूमेंट्री को डाइजेस्ट कर पाया होगा। हालांकि हॉलीवुड इस क्षेत्र में भी हमारा सीनियर है। 9 /11 हादसे के बाद डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर माइकेल मूर निर्मित ''फेरेनहीट 9 /11''ट्विन टावर हादसे की इतनी गहराई से पड़ताल करती नजर आती है कि दर्शक सहम जाता है। हॉलीवुड की सत्य घटनाओ पर बनी फिल्मों की सूचि ज्यादा लम्बी है। फिर भी उल्लेखनीय फिल्मों में 'शिंडलर्स लिस्ट 'कैच मी इफ यू कैन 'ट्वेल्व ईयर अ स्लेव 'लिकन 'आर्गो 'पर्ल हार्बर 'आती है। इसी श्रेणी की दुनिया की सर्वश्रेष्ठ अमेरिकन फिल्म ''जे एफ के ''मानी जाती है। अमेरिका के अब तक के सबसे लुभावने और लोकप्रिय राष्ट्रपति जॉन ऍफ़ केनेडी के जीवन और हत्या के घटनाक्रम पर आधारित इस फिल्म को महानतम फिल्म माना जाता है। हड़बड़ी में बकवास फिल्मे बनाकर उन्हें पीरियड फिल्म का नाम देने वाले बॉलीवुड निर्माताओं को सर रिचर्ड एटेनबरो की रिसर्च और मेहनत से सबक लेना चाहिए। 'गाँधी 'फिल्म के लिए तथ्य जुटाने में उन्होंने बीस वर्ष लगाये थे और भारत की दर्जनों यात्राए की थी। निसंदेह वास्तविक घटनाओ और व्यक्तियों पर बनी फिल्मे बहुत सारा धन , बहुत धैर्य और बहुत शोध मांगती है। 




liveaaryaavart dot com

रजनीश जैन , 
शुजालपुर सिटी  
मोबाइल 9424518100

विदेशी मुद्रा भंडार 10 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

$
0
0
foreign-exchange-reserves-at-the-highest-level-of-10-weeks
मुंबई 08 दिसंबर, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 01 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में 1.20 अरब डॉलर बढ़कर 10 सप्ताह के उच्चतम स्तर 401.94 अरब डॉलर पर पहुँच गया। विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह बढ़ा है। इससे पहले 24 नवंबर को समाप्त सप्ताह में यह 1.21 अरब डॉलर बढ़कर 400.74 अरब डॉलर पर रहा था। वहीं, विदेशी मुद्रा भंडार का इससे ऊँचा स्तर 22 सितंबर को समाप्त सप्ताह में दर्ज किया गया था जब यह 402.25 अरब डॉलर रहा था।  रिजर्व बैंक द्वारा आज यहाँ जारी आँकड़ों के अनुसार, 01 दिसंबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति 1.15 अरब डॉलर बढ़कर 377.46 अरब डॉलर पर पहुँच गयी। स्वर्ण भंडार भी 45.7 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 20.70 अरब डॉलर पर रहा।  अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 74 लाख डॉलर बढ़कर 2.28 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 49 लाख डॉलर बढ़कर 1.50 अरब डॉलर पर पहुँच गया।

भाजपा सांसद पाटोले ने पार्टी, लोकसभा से दिया इस्तीफा

$
0
0
bjp-mp-resigns-from-party-lok-sabha
नयी दिल्ली 08 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नीतियों से नाराज़गी व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया क्षेत्र से निर्वाचित सांसद नानाभाऊ फाल्गुनराव पाटोले ने आज पार्टी और लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने बताया कि श्री पाटोले ने आज दोपहर लोकसभा सचिवालय में एक पंक्ति का अपना त्यागपत्र सौंपा। पत्र में इस्तीफे का कोई कारण नहीं बताया गया है। हालांकि अभी उनका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया गया है। उन्होंने 2014 में भंडारा गोंदिया ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता प्रफुल्ल पटेल को पराजित किया था। श्री पाटोले ने अपना त्यागपत्र गुजरात विधानसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान के एक दिन पहले दिया है। वह काफी समय से किसानों के मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार पर खुलकर हमले कर रहे थे। अक्टूबर में उन्हाेंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भेंट की थी। त्यागपत्र देने के बाद श्री पाटोले ने संवाददाताओं से बातचीत में इस्तीफे के कारणों पर चर्चा करते हुए भाजपा की केन्द्र एवं राज्य सरकार पर किसानों की समस्याओं, नोटबंदी और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कारण उत्पन्न दिक्कतों से निपटने में नाकामी सहित 14 मुद्दे गिनाये।  श्री पाटोले हाल में भाजपा के बागी नेता यशवंत सिन्हा के आंदोलन में शरीक रहे हैं। उन्होंने सितंबर में यह कह कर अपने बागी तेवरों का परिचय दिया था कि श्री मोदी सवाल या आलोचना सुनना पसंद नहीं करते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि सभी केन्द्रीय मंत्री भयभीत हैं और वह स्वयं भी निशाने पर हैं, लेकिन उन्हें कोई डर नहीं है।

लगातार दूसरे दिन चढ़ा सेंसेक्स

$
0
0
sensex-rises-for-second-consecutive-day
मुंबई 08 दिसंबर, वैश्विक स्तर से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच चौतरफा लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन जबरदस्त तेजी देखी गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवदी सूचकांक सेंसेक्स 301.09 अंक चढ़कर एक सप्ताह से ज्यादा के उच्चतम स्तर 33,250.30 अंक पर पहुँच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 98.95 अंक की तेजी के साथ 10,265.65 अंक पर बंद हुआ। एफएमसीजी समूह में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। धातु, स्वास्थ्य और बेसिक मटिरियल्स समूह के शेयर भी एक फीसदी से अधिक चढ़े। सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी के शेयर सबसे ज्यादा 3.44 प्रतिशत चढ़े। टाटा मोटर्स और सनफार्मा में दो प्रतिशत से अधिक की तेजी रही। वहीं, हीरो मोटोकॉर्प, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।  सेंसेक्स 84.99 अंक चढ़कर 33,034.20 अंक पर खुला और यही दिवस का इसका निचला स्तर भी रहा। लिवाली के दम पर लगातार ऊपर की ओर बढ़ता हुआ इसका ग्राफ कारोबार की समाप्ति से पहले 33,285.68 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया। अंतत: यह 0.91 प्रतिशत यानी 301.09 अंक चढ़कर 29 नवंबर के बाद के उच्चतम स्तर 33,250.30 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 31.75 अंक की बढ़त में 10,198.45 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,195.25 अंक के दिवस के निचले और 10,270.85 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह 0.97 प्रतिशत यानी 98.95 अंक ऊपर 10,265.65 अंक पर बंद हुआ। इसका भी यह 29 नवंबर के बाद का उच्चतम बंद स्तर है। बीएसई में कुल 2,848 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,581 के शेयर बढ़त में और 1,112 के गिरावट में बंद हुये जबकि 155 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशक लिवाल रहे। बीएसई का मिडकैप 0.89 प्रतिशत चढ़कर 17,044.36 अंक और स्मॉलकैप एक प्रतिशत की तेजी के साथ 18,211.88 अंक पर पहुँच गया।

जाधव की पत्नी, मां को वीसा देगा पाकिस्तान, सुरक्षा की भी गारंटी दी

$
0
0
pak-ready-to-give-visa-to-jadhav-s-mother-and-wife
नयी दिल्ली 08 दिसंबर, पाकिस्तान सरकार जासूसी के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव की पत्नी और उनकी मां को वीसा देने तथा उनकी सुरक्षा एवं स्वतंत्रता की गारंटी देने के लिए तैयार हो गयी है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज यहां ट्वीटर पर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सरकार ने सूचित किया है कि वह जाधव की मां और पत्नी को वीसा देगी। उन्होंने कहा, “मैंने कुलभूषण जाधव की मां श्रीमती अवंतिका जाधव से बात की है और उन्हें इसकी जानकारी दे दी है।” इससे पहले पाकिस्तान ने सिर्फ जाधव की पत्नी को वीसा देने की पेशकश की थी। इस पर हमने जाधव की मां को भी वीसा देने को कहा था और पाकिस्तान में उनकी सुरक्षा एवं स्वतंत्रता को लेकर चिंता भी व्यक्त की थी। इसके लिए हमने उनके पाकिस्तान में रहने के दौरान भारतीय उच्चायोग के एक राजनयिक अधिकारी के उनके साथ तैनात करने की बात कही थी। विदेश मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को यात्रा की सुविधा देने की सहमति दे दी है तथा उनके आवागमन में सुरक्षा एवं स्वतंत्रता का भी आश्वासन दिया है।

अभद्र भाषा बोलने के लिए राजनीति से संन्यास लें मोदी : कांग्रेस

$
0
0
congress-asks-modi-to-retire-from-politics-for-abusive-language
नयी दिल्ली अहमदाबाद 08 दिसंबर, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निलंबित किये जाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उसके नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहते हैं और यदि उनमें भी नैतिक साहस है तो इसके लिए वह खुद राजनीति से संन्यास लेकर दिखायें ।  कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने यहां पार्टी मुख्यालय में यह बात कही । पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ने श्री मोदी के खिलाफ अपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को निलम्बित कर दिया है और अब भारतीय जनता पार्टी को भी कांग्रेस के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस दिखाना चाहिये । श्री कुमार ने पत्रकारों के सवालों पर कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंंकर अय्यर के खिलाफ कार्रवाई करके यह साफ कर दिया है कि आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है । उन्होंने कहा कि श्री मोदी , भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और उसके अन्य नेता कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ लगातार अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं । श्री मोदी को श्री गांधी से नैतिकता का पाठ सीखना चाहिए । यदि उनमें भी नैतिक साहस है तो वह इसतरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिए खुद राजनीति से संन्यास लेकर दिखायें। दोनों नेताअों ने याद दिलाया कि श्री मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए ‘जर्सी गाय’ श्री गांधी के लिए ‘ हाइब्रिड बछड़ा’, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए ‘देहाती औरत’ और पार्टी नेता शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर के लिए ‘50 करोड़ रूपये की गर्ल फ्रेंड ’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं । इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को खूनी पंजा और दीमक तक कहा है ।  उन्होंने कहा कि श्री शाह तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ तक कह चुके हैं । भाजपा प्रवक्ता जीवीएल  नरसिम्हा राव ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है और भाजपा सांसद परेश रावल ने कांग्रेस की तुलना बारबाला से की है । उसके कुछ अन्य नेता भी अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं लेकिन भाजपा ने किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।
Viewing all 74327 articles
Browse latest View live




Latest Images