Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

मोदी सरकार ने विज्ञापनों पर खर्चे 3755 करोड़ रुपये

$
0
0
modi-expense-3755-for-advertisement
नई दिल्ली, 9 दिसम्बर,  मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल के साढ़े तीन वर्ष के दौरान इस वर्ष अक्टूबर तक विज्ञापनों पर लगभग 3,755 करोड़ रुपये खर्च किए हैं।  आरटीआई के जरिए हासिल जानकारी से शुक्रवार को यह खुलासा हुआ है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने आरटीआई के जवाब में बताया, "इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट मीडिया और बाहरी(आउटडोर) विज्ञापनों पर अप्रैल 2014 से अक्टूबर 2017 तक खर्च की गई राशि लगभग 3,755 करोड़ रुपये है।"यह आरटीआई नोएडा के एक आरटीआई कार्यकर्ता रामवीर तंवर ने दाखिल की थी, जिसकी प्रति आईएएनएस के पास उपलब्ध है। सूचना के अनुसार, केंद्र सरकार ने सामुदायिक रेडियो, डिजिटल सिनेमा, दूरदर्शन, इंटरनेट, एसएमएस व टीवी समेत इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन पर करीब 1,656 करोड़ रुपये खर्च किए। प्रिंट मीडिया के लिए, सरकार ने 1,698 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किए। आरटीआई से पता चला है कि सरकार ने बाहरी विज्ञापनों, जिसमें होर्डिग, पोस्टर, बुकलेट्स व कैलेंडर शामिल हैं, पर 399 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए। वर्ष 2016 में तंवर द्वारा दाखिल आरटीआई से खुलासा हुआ था कि केंद्र ने एक जून, 2014 से 31 अगस्त, 2016 के बीच ऐसे विज्ञापनों पर 11,00 करोड़ रुपये खर्च किए, जिनमें प्रधानमंत्री मोदी को दिखाया गया था। मंत्रालय ने विज्ञापन खर्च पर जो आंकड़े दिए हैं, उसके अनुसार, एक जून, 2014 से 31 मार्च, 2015 के बीच 448 करोड़ रुपये खर्च किए गए। वहीं एक अप्रैल, 2015 से 31 मार्च, 2016 तक 542 करोड़ रुपये और एक अप्रैल, 2016 से 31 अगस्त, 2016 तक 120 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। ये आंकड़े केवल टेलीविजन, इंटरनेट व अन्य इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर खर्च किए गए आंकड़े हैं, जिसमें बाहरी व प्रिंट विज्ञापन पर किया गया खर्च शामिल नहीं है। वर्ष 2015 में एक आरटीआई से खुलासा हुआ था कि केंद्र ने जुलाई 2015 तक प्रधानमंत्री के मासिक कार्यक्रम 'मन की बात'के लिए अखबारों में करीब 8.5 करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए थे। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने आम आदमी पार्टी की वर्ष 2015 में उनकी उपलब्धि को दर्शाते विज्ञापन पर 526 करोड़ रुपये खर्च करने पर पार्टी की काफी आलोचना की थी।

भारत की पहली महिला फोटोजर्नलिस्ट पर गूगल का डूडल

$
0
0
googel-doodel-for-indias-first-women-foto-journalist
मुंबई, 9 दिसम्बर, गूगल ने शनिवार को भारत की पहली महिला फोटा जर्नलिस्ट होमी व्यारावाला की 104वीं जयंती पर उनका डूडल बनाकर उन्हें सम्मानित किया है। 'फर्स्ट लेडी ऑफ द लेंस'के रूप में सम्मानित व्यारावाला को भारत के स्वतंत्रता संग्राम, दलाई लामा, महात्मा गांधी व मार्टिन लूथर किंग जूनियर के बेहतरीन फोटो खींचने के लिए जाना जाता है। इस ब्लैक एंड व्हाइट डूडल को मुंबई के कलाकार समीर कुलावूर ने बनाया है, जिसमें उन्हें उनके पुराने कैमरे के साथ मुस्कुराते हुए फोटो खींचते हुए दिखाया गया है। डूडल में उनके पीछे उनके द्वारा खींचे जाने वाले विषय को भी दिखाया गया है। होमी का जन्म आज(नौ दिसंबर) के ही दिन वर्ष 1913 में पारसी दंपति दोसाभाई और सूनाबाई हाथीराम के घर गुजरात के नवसारी में हुआ था। होमाई को बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से हाथीराम दंपति उन्हें लेकर बंबई(अब मुंबई) आ गए और बेहतर स्कूल में उसका दाखिला कराया, जहां वह 36 विद्यार्थियों में से 10वीं की परीक्षा पास करने वाली केवल एकमात्र लड़की थीं। होमी ने तमाम दिक्कतों के बावजूद बंबई विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र से स्नातक करने के बाद सेंट जेवियर कॉलेज में दाखिला लिया। 

उनके पिता थियेटर कंपनी के साथ एक जगह से दूसरी जगह की यात्रा करते थे, इसलिए उनका अधिकतर बचपन यात्रा में बीता। होमाई ने बाद में विख्यात जे.जे. स्कूल ऑफ आर्ट्स में दाखिला ले लिया, जिसके बाद उन्होंने वर्ष 1930 के मध्य में अपना फोटोग्राफी करियर शुरू किया और इलस्ट्रेटेड वीकली ऑफ इंडिया पत्रिका के साथ अपने करियर की शुरुआत की। इस बीच उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के अकाउंटेंट सह छायाकार जे. व्यारावाला से शादी की और कुछ दिनों बाद उनकी फोटो उनके नाम के साथ छपी, वह भी उस दौर में जब महिला फोटोग्राफर बनना एक असंभव-सा कार्य था। आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर उनके ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफी के लिए पहचान मिलनी शुरू हो गई।

वर्ष 1942 में उनके दिल्ली आने व ब्रिटिश सूचना सेवा(बीआईएस) में शामिल होने के बाद उनकी ख्याति और बढ़ गई। जिसके बाद वहां उन्होंने उस ऐतिहासिक क्षण की फोटो ली, जिसमें कांग्रेस के सदस्य भारत के विभाजन के लिए मतदान करने के लिए बैठक कर रहे थे। उन्होंने गांधी के दाह-संस्कार से लेकर दलाई लामा के भारत में प्रवेश करने की भी फोटो खींची। उन्होंने अपने कैमरे में उस समय के विख्यात लोगों जैसे पंडित जवाहर लाल नेहरू, मोहम्मद अली जिन्ना, खान अब्दुल गफ्फार खान, माउंटबेंटन दंपति, इंदिरा गांधी व उनके पति फिरोज गांधी, अमेरिका की प्रथम महिला जेकलीन केनेडी, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय समेत कई अन्य को अपने कैमरे में कैद किया। वर्ष 1973 में अपने पति के निधन के बाद उन्होंने पूरी तरह से फोटोग्राफी छोड़ दी और मुंबई से हमेशा के लिए बड़ौदा चली गईं, जिसके बाद वह एक दशक तक राजस्थान में भी रही, जहां बिट्स पिलानी में उनके एक मात्र संतान फारूख शिक्षक थे। वर्ष 1982 में कैंसर से फारूक की मौत हो गई। पद्मश्री, पद्मभूषण और पद्मविभूषण से सम्मानित होमी व्यारावाला का निधन 99 वर्ष की अवस्था में 15 जनवरी, 2012 को हुआ।

कुंभ मेला यूनेस्को के अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में

$
0
0
kumbh-listed-in-unesco
नई दिल्ली, 7 दिसम्बर, बहुसंख्यक हिंदू तीर्थयात्रियों के निष्ठा के प्रतीक-कुंभ मेला को संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक व सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के प्रतिनिधि सूची में चिन्हित किया गया है। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यूनेस्को के तहत अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए अंतरसरकारी समिति ने दक्षिण कोरिया के जेजू में 12वें सत्र में कुंभ मेला को इसमें चिन्हित किया। योग व नवरोज को उपाधि दिए जाने के बाद भारत को दो साल में तीसरी बार उपाधि मिली है। अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सुरक्षा के लिए यूनेस्को कन्वेंशन 2003 में स्वीकार किया गया। इसमें अमूर्त सांस्कृतिक विरासत में रूप में प्रथाओं, प्रतिनिधित्व, अभिव्यक्ति व साथ ही साथ ज्ञान व कौशल के तौर पर समुदायों, समूहों व कुछ मामलों में व्यक्तियों को उनकी सांस्कृतिक विरासत के तौर मान्यता दी गई है। मंत्रालय के अनुसार अंतरसरकारी समिति ने कहा कि कुंभ मेला पृथ्वी पर तीर्थयात्रियों का सबसे बड़ा समागम है। यूनेस्को ने कहा कि कुंभ मेले का आयोजन इलाहाबाद, हरिद्वार, उज्जैन व नासिक में किया जाता है। इसमें पूजा से जुड़े धार्मिक अनुष्ठान भारत की पवित्र नदियों में किए जाते हैं।

जल संरक्षण अभियान का चेहरा बनेंगे नवाजुद्दीन

$
0
0
nawazuddin-save-water-face
मुंबई, 9 दिसम्बर, कृषि पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखने वाले अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अब एक जल संरक्षण अभियान का चेहरा बनने जा रहे हैं, जो केंद्र सरकार की एक पहल है। नवाजुद्दीन को जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्रालय ने इस अभियान का प्रचार करने का प्रस्ताव दिया। अभिनेता, जो एक किसान भी रह चुके हैं, उन्हें जल संरक्षण के लिए किसानों द्वारा प्रयोग में लाई जाने वाली विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी है। देश में पानी की कमी और किसानों की समस्याओं को देखते हुए नवाजुद्दीन इस अभियान को अपना समर्थन देने के लिए तैयार हैं। नवाजुद्दीन ने आईएएनएस को बताया, "हमें अपनी आदतों में बदलाव लाकर जल का संरक्षण शुरू करना होगा और इसकी शुरुआत हमारे घरों से होनी चाहिए।"उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना के रहने वाले नवाजुद्दीन ने कहा कि हम जल्दी ही कृषि में भी जल संरक्षण करने पर जोर देंगे। इस अभियान से जुड़कर वह खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि मंत्रालय ने मेरी कृषि पृष्ठभूमि और आम लोगों से मेरे जुड़ाव के आधार पर मुझे चुना है।"

आईएमएफ से बातचीत के बाद पाकिस्तान रुपये के अवमूल्यन पर राजी

$
0
0
after-imf-talk-pakistan-revalue-their-money
इस्लामाबाद, 9 दिसम्बर,  पाकिस्तान अपने देश की अर्थव्यवस्था के हालत के बारे में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से चर्चा के बाद अपने रुपये के अवमूल्यन पर राजी हो गया है। डॉन आनलाइन की रपट में कहा गया है कि पाकिस्तान और आईएमएफ प्रतिनिधिमंडल के बीच शुक्रवार को पहले दौर की बातचीत संपन्न हुई और 13-14 दिसंबर को होनेवाली अगले दौर की बातचीत के लिए नीतिगत तैयारियों के लिए दो-दिवसीय अवकाश लिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान अब मुद्रा की दरों को बाजार की स्थितियों के आधार पर समायोजित करेगा। यह कदम पिछले महीने लांच किए गए दो अंतर्राष्ट्रीय बांड्स की प्राप्तियां सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। रपट में कहा गया है कि इस कदम से शुक्रवार को पाकिस्तान की मुद्रा की दर एक डॉलर के मुकाबले 110 रुपये तक पहुंचने की अनुमति दे गई, हालांकि यह 107 रुपये तक ही पहुंच पाई और आधिकारिक अनुमान से ज्यादा नहीं घटा। डॉन को सूत्रों ने बताया कि आईएमएफ ने पाकिस्तान के बाहरी क्षेत्र की सेहत पर चिंता प्रकट की है, लेकिन वहां की सरकार की राय इससे अलग है। आईएमएफ का दल इस आकलन के बारे में अपनी रपट पाकिस्तानी अधिकारियों को सोमवार को सुपूर्द करेगा।

ट्रंप ने कैलिफोर्निया में आपातकाल का ऐलान किया

$
0
0
emergency-in-california
वाशिंगटन, 9 दिसंबर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एजेंलिस के जंगलों में लगी भीषण आग में आसपास की कई पहाड़ियों के चपेट में आने के बाद शुक्रवार को कैलिफोर्निया में आपातकाल का ऐलान कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस महीने के शुरुआत में जंगल में लगी आग से बनी आपात स्थितियों के मद्देनजर बचाव कार्यो में संघीय सरकार मदद करेगा। इसके साथ ही लॉस एंजेलिस, रीवरसाइड, सैन डियागो और वेंतुरा काउंटी सहित प्रभावित क्षेत्रों के लिए संघीय आपात कोष भी जारी होगा। ट्रंप के इस ऐलान से एक दिन पहले कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने राष्ट्रपति से राज्य में आपातकाल का ऐलान करने के लिए पत्र लिखा था। जंगल में लगी आग से कुछ ही दिनों में हजारों एकड़ की संपत्ति और 439 इमारतें नष्ट हो गई हैं।

मछली खाने के शौकीन लालू, ज्योतिषी के कहने पर हुए शाकाहारी

$
0
0
lalu-leave-eating-fish
पटना, 9 दिसंबर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और बिहार की राजनीति में अहम स्थान रखने वाले लालू प्रसाद यादव के पसंदीदा भोजन में ऐसे तो प्रारंभ से ही बहते पानी खासकर सोन नदी की मछली शामिल रही है परंतु पिछले 15 दिनों से लालू पूर्णरूप से शाकाहारी हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने मांस-मछली को छुआ तक नहीं है। राजद अध्यक्ष लालू के एक करीबी नेता का दावा है कि लालू ज्योतिषीय परामर्श के बाद शाकाहारी हो गए हैं और उन्होंने मांसाहार का त्याग कर दिया है। लालू न केवल शाकाहारी भोजन कर रहे हैं बल्कि ज्योतिषीय परामर्श को अपने जीवन में कड़ाई से उतार रहे हैं। नेता का दावा है कि लालू ने पिछले 15 दिनों से मांस-मछली को हाथ तक नहीं लगाया है। कहा जा रहा है कि राजद प्रवक्ता और ज्योतिषी शंकर चरण त्रिपाठी ने लालू को ऐसा करने की सलाह दी है। राजद के एक नेता ने बताया, "त्रिपाठी ने अध्यक्ष लालू प्रसाद को सलाह दी है कि वे मांसाहार छोड़ दें, तब उन्हें सभी तात्कालिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी। बाबा ने लालू प्रसाद को कहा है कि भगवान शिव के समक्ष ली गई शपथ को भंग करना उचित नहीं है, इसलिए उन्हें तत्काल मांसाहार छोड़ देना चाहिए।"उल्लेखनीय है कि लालू कुछ वर्ष पूर्व भी मांसाहार छोड चुके थे, परंतु फिर से उन्होंने मछली और अंडा खाना प्रारंभ कर दिया था। उस समय उन्होंने कहा था कि भगवान शिव ने स्वप्न में मांसाहार नहीं करने की बात कही थी। लालू के नजदीकी लोगों का कहना है कि लालू मछली खुद बनाकर भी खाते रहे हैं।

कांग्रेस मेरे माता, पिता के बारे में पूछ रही : मोदी

$
0
0
congress-asking-about-my-parent-modi
गांधीनगर, 9 दिसम्बर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर अपना हमलावर रुख बरकरार रखते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी यह पूछ रही है कि मोदी के माता-पिता कौन हैं। मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता सलमान निजामी द्वारा उनके पूर्वजों पर सवाल उठाने पर निशाना साधा और यह बात कही। मोदी ने लूनावाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस पूछ रही है कि मेरे पिता-माता कौन हैं। मैं आप भाई, बहनों से पूछता हूं कि क्या हम अपने दुश्मनों से भी ऐसी भाषा में बात करते हैं? एक जिम्मेदार कांग्रेस नेता ने मुझसे यह पूछा। अब मैं आपको उनके बारे में बताता हूं। वह वास्तव में आजादा कश्मीर से हैं। क्या आप ऐसे आजाद कश्मीरियों को वोट देंगे?"मोदी ने कहा कि राहुल गांधी की पार्टी मुझसे पूछ रही है कि मेरे अभिभावक कौन हैं। इस देश के लोग मेरे अभिभावक हैं। मैं इस लूनावाड़ा की मिट्टी का बेटा हूं। उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने शब्दों, भाषा और कार्यो से सारी मर्यादा लांघ दी है। कांग्रेस चुनाव में हार की कगार पर है। कांग्रेस बहुत ज्यादा झूठ फैला रही है। वह यह भी झूठ फैला रही है कि दिवालिया बैंक आपके मेहनत की कमाई जब्त कर लेंगे। इस तरह की झूठ फैलाना अपराध है। सच्चाई यह है कि इस देश के बैंक कांग्रेस की वजह से समस्या में घिरे हैं। हमारी सरकार ऐसी सरकार है, जो आम लोगों का ख्याल रखती है। दूसरे चरण के मतदान 14 दिसंबर तक ऐसे बहुत सारे झूठ फैलाए जाएंगे।"

मोदी ने कहा, "मैं बख्शी समुदाय के भाई से पूछना चाहता हूं, अगर हम नीची जाति(लोवर कास्ट) में जन्मे हैं, तो क्या हम इससे बेकार(यूजलेस) हो जाते हैं। अगर कोई हमें यह कहता है कि हम नीच हैं, क्या इसे हमारे द्वारा पसंद किया जाना चाहिए? क्या ऐसे लोगों को सजा नहीं देनी चाहिए? वादा कीजिए, आप ऐसे लोगों को 14 दिसंबर को सजा देंगे।"तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "केवल छोटे-मोटे कारणों से जैसे खाने में ज्यादा नमक है, पर मुस्लिम बहनों को तलाक दे दिया जाता था और इन मुस्लिम बहनों को अपने छोटे बच्चों के साथ इधर-उधर भटकना पड़ता था। कुछ साल पहले राजीव गांधी(तब के प्रधानमंत्री) ने भी इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश की थी, लेकिन कांग्रेस नेताओं ने उन्हें चेतावनी दी और कहा था 'चुनाव आ रहे हैं, ऐसा न करें'और इस प्रकार उन्होंने इस मामले को वर्षो लटकाए रखा। कांग्रेस जो मुस्लिमों से वोट मांगते हैं, उन्होंने मुस्लिम बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखा। अब मोदी सरकार ऐसा कानून ला रही है, जिससे ऐसे तीन तलाक के मामलों में तीन वर्ष की सजा दी जाएगी।"

प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस कहती है कि मोदी अमीरों के लिए काम करते हैं। मैं आपसे पूछता हूं, भाइयों और बहनों, क्या अमीर गंदगी और कचरे में रहते हैं? क्या टाटा, अंबानी गंदगी में रहते हैं। मैंने सफाई अभियान के तहत इस गंदगी को साफ करने की कोशिश की। लेकिन कांग्रेस इसे पसंद नहीं करती है। ऐसे नकारात्मक कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएं और भाजपा को 150 से ज्यादा सीटों पर विजयी बनाएं, ताकि देश के लोग यह जान सकें कि मोदी की बेइज्जती गुजरात की बेइज्जती है।"

कांग्रेस का घोषणापत्र वित्तीय रूप से असंभव : जेटली

$
0
0
congress-manifesto-impossible-jaitley
नई दिल्ली, 9 दिसम्बर, केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र की निंदा की और कहा कि यह वित्तीय रूप से असंभव है और चुनाव में जीतने की उनकी उम्मीद राजनीतिक रूप से असंभव है। जेटली ने कहा, "विकास का कोई मॉडल न होने के कारण कांग्रेस पार्टी का यह घोषणापत्र वित्तीय रूप से असंभव है।"जेटली ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि गुजरात द्वारा अर्जित कुल राजस्व प्रति वर्ष लगभग 90,000 करोड़ रुपये है। कांग्रेस ने कर में 20,000 करोड़ रुपये की छूट देने का वादा किया है, जो राज्य के प्रभावी राजस्व को 70,000 करोड़ रुपये तक ले आएगा। उन्होंने कहा कि वेतन, पेंशन, सामाजिक और विकास खर्च के बाद अतिरिक्त धन नहीं बचेगा। जेटली ने कहा, "कांग्रेस ने घोषणापत्र में लोकलुभावन कार्यक्रमों के संदर्भ में 1,21,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोनस देने का वादा किया है..कांग्रेस पार्टी यह जोखिम उठा सकती है, क्योंकि उनकी जीत राजनीतिक रूप से असंभव है।"जेटली ने यह भी कहा कि कांग्रेस ने स्वयं ही राज्य स्तर के नेतृत्व को ध्वस्त कर दिया और अपने नेतृत्व एवं मुद्दों को बाहर से लाती हैं, जिनका परंपरागत रूप से कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। जेटली ने कहा, "कोई भी राज्य का नेता नहीं है, जो अभियान के लिए राज्य का दौरा कर रहा है।"उन्होंने कांग्रेस पर सामाजिक ध्रुवीकरण का विभाजनकारी एजेंडा चुनने का भी आरोप लगाया।

संयुक्त राष्ट्र ने जेरूसलम पर अमेरिका के फैसले को लेकर चेताया

$
0
0
un-warn-us-on-jerusalem
संयुक्त राष्ट्र, 9 दिसंबर, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्यों ने जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिका के फैसले की आलोचना करते हुए चेताया है कि इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ेगा। हालांकि, अमेरिका अपने इस फैसले का दृढ़ता से बचाव कर रहा है। फ्रांस के स्थाई प्रतिनिधि फ्रांस्वा डेलाट्रे ने शुक्रवार को आपात बैठक में बताया कि जेरूसलम पर राजनीतिक टकराव धार्मिक टकराव में तब्दील हो सकता है। उन्होंने सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का हवाला देते हुए कहा कि शहर (जेरूसलम) के दर्जे में किसी तरह का एकतरफा बदलाव अमान्य होगा। उन्होंने एक बयान में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सिर्फ दोनों पक्षों की ओर से स्वीकार किए गए 1967 सीमा समझौते में बदलाव को ही मान्यता देगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 1980 के एक प्रस्ताव में सदस्य देशों से अपने राजनयिक मिशन जेरूसलम में नहीं खोलने को कहा गया था। संयुक्त राष्ट्र के रुख से विपरीत 1995 में कांग्रेस में पारित विधेयक के अनुरूप दूतावास को जेरूसलम स्थानांतरित करने को लेकर अमेरिका में व्यापक सहमति है। अमेरिका के इस फैसले के विरोध में शुक्रवार शाम को न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर पर फिलीस्तीन के लगभग 1,000 समर्थकों ने प्रदर्शन भी किया।

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की स्थाई प्रतिनिधि निकी हेली ने शांति प्रक्रिया और द्वी-राष्ट्र समाधान के लिए ट्रंप प्रशासन की प्रतिबद्धता दोहराई। हेली ने कहा, "अमेरिका ने सीमाओं को लेकर कोई रुख अख्तियार नहीं किया है। जेरूसलम की संप्रभुता के आयाम अभी भी इजरायल और फिलीस्तीन की जनता आपसी विचार विमर्श से निर्धारित करेंगे।"हेली ने कहा कि इजरायल में अमेरिकी दूतावास को तेल अवीव से जेरूसलम ले जाने का फैसला एक सरल सामान्य फैसला था क्योंकि विश्व के हर देश में अमेरिका के दूतावास उनकी राजधानियों में स्थित हैं। संयुक्त राष्ट्र में ब्रिटेन के स्थाई प्रतिनिधि मैथ्यू रायक्रॉफ्ट ने कहा कि जेरूसलम इजरायल और फिलीस्तीन दोनों की संयुक्त राजधानी होनी चाहिए और अमेरिका के फैसले से इसमें मदद नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के समाधान में इजरायली बस्तियों का विस्तार विशेष रूप से पूर्वी जेरूसलम में, आतंकवाद और हिंसा बाधक हैं। संयुक्त राष्ट्र में चीन के उपस्थाई प्रतिनिधि वु हेताओ ने कहा कि जेरूसलम के दर्जे पर किसी तरह की एकपक्षीय कार्रवाई नए विवाद पैदा कर सकती है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के मध्यपूर्व शांति प्रक्रिया के विशेष समन्वयक निकोले म्लाडेनोव ने बताया कि ट्रंप ने कहा था कि सीमाओं सहित जेरूसलम के अंतिम दर्जे के मुद्दे को निर्धारित किया जाना है।

मधुबनी : जिले की 09 दिसंबर की प्रशासनिक हलचल

$
0
0
कर्तव्यहीनता के आरोप में शिक्षक निलंबित 

dm madhubani inspection
मधुबनी,9 दिसंबर; जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिला पदाधिकारी, मधुबनी के पत्रांक 1831 दिनांक 28.10.17 में निहित आदेश के आलोक में 44 प्राथमिक मकतब, मिश्रीगंज बाया भाग को माननीय निर्वाचन सूची प्रेक्षक-सह-आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा के प्रथम भ्रमण के क्रम में 44 प्राथमिक मकतब मिश्रीगंज बाया भाग बंद पाया गया था। जिसके फलस्वरूप निर्वाचक सूची पुनरीक्षक कार्यो की समीक्षा नहीं हो पाया था, जो मो0 याहया, सहायक शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय मिश्रीगंज, प्रखंड-रहिका द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं निर्वाचन जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य को प्रभावित करने जैसे प्रतीत हुआ।  उक्त आरोपों के आलोक में  लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 भाग 25 के नियम-13 ग एवं  नियम-32 के आलोक में मो0 याहया को जिला षिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा पत्र निर्गत की तिथि से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन किया गया है। निलंबन अवधि में मो0 याहया को अपने मुख्यालय, प्रखंड षिक्षा पदाधिकारी कार्यालय, बेनीपट्टी निर्धारित किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा। तथा इनके खिलाफ प्रपत्र ’क’ अलग से गठित किया जायेगा। इसकी जानकारी जिला षिक्षा पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा दी गयी है।          


कलेक्टर ने किया ट्राई साईकिल का वितरण

dm distribute tricycle
मधुबनी,9 दिसंबर; झंझारपुर अनुमंडल कार्यालय परिसर में शनिवार को श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा लगभग 65 दिव्यांग लोगों के बीच ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों की पेंषन से संबंधित मामलों को लेकर श्री सत्यकाम, सामाजिक सुरक्षा को षिविर में ही पेंषन के आवेदन को लेने का निदेष दिया। ट्राई साईकिल की उपलब्धता कम और लाभुकों के अधिक आने को लेकर जिला पदाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों को सभी दिव्यांगों की सूची बनाकर भेजने का निदेष दिया। ताकि उन्हें भी ससमय ट्राई साईकिल  दिया जा सके। जिला पदाधिकारी ने दिव्यांगों के ट्राई साईकिल में हवा नहीं होने की षिकायत को गंभीरंता से लेते हुए सामाजिक सुरक्षा के लिपिक श्री भरत कुमार से अनुमंडल पदाधिकारी को स्पष्टीकरण पूछने का निदेष दिया।  इस अवसर पर श्री गुलाब यादव, माननीय विधायक,झंझारपुर, श्री विमल कुमार मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री नंद कुमार चैधरी, भूमि उप समाहत्र्ता,झंझारपुर, मो0 रेजाउद्दीन, जिप सदस्य, एवं अन्य पदाधिकारी एवं सैकड़ों लाभुक उपस्थित थे। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा झंझारपुर के कन्हौली स्थित महारानी पोखर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उन्होने श्रीमती उषा देवी, अध्यक्ष, नगर पंचायत, झंझारपुर एवं श्री दिलीप कुमार को उक्त स्थल को पार्क के रूप में विकसित करने का निदेष दिया। उन्होने नंगर पंचायत अध्यक्ष को कार्यपालक पदाधिकारी के साथ आकर झंझारपुर के विकास संबंधी मुद्दों से अवगत कराने का निदेष दिया। उन्होने नगर पंचायत अध्यक्ष को अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित विद्यापति टावर को हर्वल पार्क के रूप में विकसित करने का भी निदेष दिया। जिला पदाधिकारी ने नगर पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य लोगों से झंझारपुर नगर पंचायत क्षेत्र को ओडीएफ घोषित करवाने की अपील भी किये।

वाहन नीलामी से सात लाख छ: हजार राजस्व की वसूली 

vhacle-auction-madhubani
मधुबनी,9 दिसंबर;बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2016 के अंतर्गत अधिग्रहित वाहनों की नीलामी का आयोजन शनिवार को वाट्सन उच्च विद्यालय, मधुबनी के प्रांगण में किया गया। जिसमें  कुल 13 वाहन नीलाम किये गये। नीलाम किये गये वाहनों में 12 बाईक तथा 1 ट्रैक्टर है। वास्तविक नीलमी से कुल 7 लाख छह हजार पांच सौ रूपये प्राप्त हुए है। नीलामी में मो0 शाहिद, राम बहादुर यादव, हरिकिशुन कुमार, मो0 नसीरूद्दीन, रौशन कुमार, मुरारी साह, लोकेश कुमार सिंह, कृष्णचंद्र भारती, सारांश कुमार, रूपेश कुमार, हरिकिशुन कुमार, रमेश सिंह, मो0 नसीरूद्दीन आदि ने वाहन नीलामी में बोली के माध्यम से वाहनों की बोली लगाकर विजेता हुए। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी मधुबनी, आरक्षी अधीक्षक मधुबनी, अपर समाहर्ता मधुबनी, जिला परिवहन पदाधिकारी मधुबनी, उत्पाद अधीक्षक मधुबनी समेत अन्य पदाधिकारी एवं आम लोग उपस्थित थे।

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 दिसंबर

$
0
0
सांस्कृतिक आयोजन मे प्रतिदिन हो रही अथाह भीड, रेकार्ड डांस एवं गीत गजलों ने बांधा समां
  • आज निकलेगी भव्य कलष यात्रा

jhabua news
झाबुआ । नगर मे हो रहे रहे अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में प्रतिदिनि जहां देश के कोने कोन से आये किन्नरो ंद्वारा  अपनी रस्म रिवाजों का संपादन किया जारहा है। वही रात्री में आम लोगों के लिये मनांेरंजक सांस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से नगर की जनता का भरपुर मनोरंजन भी किया जारहा है । शुक्रवार की रात्री को 9 बजे आयोजित किन्नरों द्वारा प्रस्तुत बहु आयामी सांस्कृतिक कार्यक्रमो को निहारने एवं आनंद लेने के लिये अथाह भीड उमडी किन्तु व्यवस्था को सुचारू बनाने में किन्नर समाज के एक पदाधिकारी ने पूरा प्रबंधन अपने हाथ मे ं ले लेने से महिलाओं एवं पुरूषो ं के लिये जो बैठक व्यवस्था की गई उसकी प्रसंशा की जारही है । प्रत्येक दर्शक ने देश के कोने कोन से आये किन्नरों द्वारा प्रस्तुत नृत्यो, गीतों, एवं सांस्कृतिक आयोजनों की पूरे समय शांति पूर्वक आनंद लिया । किन्नर समाज के कलाकारों ने एक से बढ कर एक फिल्मी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत करके तालिया बटोरी ।वही गजल, गीत एवं परम्परागत नृत्यों ने भी  लोगों का काफी मनोरंजन किया । रात्री 11-30 बजे तक सतत कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया होती रही और किन्नर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भी झाबुआ नगर में मिले स्नेह, दुलार एवं भाईचारे के लिये नगर की जनता का धन्यवाद ज्ञापित किया । किन्नर समाज की प्रमुख नसीमजान रानीबहिन ने जानकारी देते हुए बताया कि देश भर से 500 के करीब किन्नरों ने इस महाकुंभ में भागीदारी की है । सम्मेलन के दौरान विभिन्न रस्मों को भी निभाया जारहा है । आज रविवार को प्रातः 10 बजे से पैलेस गार्डन से विशाल कलश यात्रा बेंड बाजों के साथ उत्साह के साथ निकाली जावेगी जो नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई जिला चिकित्सालय परिसर स्थित श्री रामदेवजी मंदिर में जाकर पूजा अनुष्ठान कर वहां से पवित्र जल लेकर पुनः मुख्य मार्गो से होते हुए पैलेस गार्डन पर समापन होगी । नसीम जान के अनुसार किन्नरो की इस भव्य कलश यात्रा का मुख्य चैराहों एवं नगर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं, गणमान्यजनो, विभिन्न समाजों की ओर से भव्य स्वागत किया जावेगा तथा पुष्पवर्षा कर  अभिनंदन किया जावेगा । नसीनजान ने नगर की धर्मप्रमी जनता से इस पवित्र कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या मे शामील होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है ।

विधायक ने गा्रमीण क्षेत्रों से आये लोगों की सुनी समस्यायें, समस्या के निवारण का दिया भरोसा ।

jhabua news
झाबुआ ।  क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल के द्वारा शनिवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक गा्रमीण अंचलों से आये गा्रमीणों की विभिन्न समस्याओं  की जानकारी प्राप्त करके उनके निवारण के लिये  त्वरित कार्यवाही करके भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं को यथाशीघ्र हल कर दिया जावेगा । गा्रम कुशलपुरा, सदावा, साढ, गुंदीपाडा, गोपालपुरा, फटिया, पिपलीपाडा आदि सुदूर गा्रमों से आये लोगों ने उनके क्षेत्र में तालाब निर्माण, सडक निर्माण, हेंडपंप समस्या, अनुदान, पेंशन आदि के बारे में आवेदन देकर इन मांगों को निराकृत करने का अनुरोध किया । श्री बिलवाल ने गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराजसिंह चैहान की सरकार की पहली प्राथमिकता है कि प्रत्येक गा्रमीण को सरकारी योजनाओं का पूरा पूरा लाभ मिले तथा किसी को भी परेशान नही हो ना पडे । श्री बिलवाल ने प्रदेश सरकार की 165 से अधिक विकास योजनाओं का जानकारी देते हुए गा्रमीणों से आव्हान किया कि उन्हे आगे आकर इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिये  । इस अवसर पर मांगीलाल भूरिया, जितेन्द्र पंवार, कानजी सरपंच, बिट्टू यादव, लाला गुण्डिया, बाबु गुडिया, आदि उपस्थित थे ।गा्रमीण अंचलों से आये लोगों ने विधायक की सदाशयता की प्रसंशा करते हुए  उनकी समस्याओं का निवारण होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

स्कूल का समय प्रातः 8 बजे से करने के लिये  विधायक ने लिखा पत्र

झाबुआ ।  क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने जिला कलेक्टर आशीष सक्सेना को पत्र लिख कर शीत प्रकोप को देखते हुए  जिले में संचालित शासकीय एवं अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में प्रातःकालीन पाली का समय 8 बजे सुबह से करने के लिये अनुरोध किया है । कलेक्टर को लिखे  पत्र में  विधायक ने लिखा है कि वर्तमान मे ओखी तुफान का असर जिले में होने से  एवं आगामी शीत ऋतु को देखते हुए जिले में संचालित सभी सरकारी एवं नीजि स्कूलों के प्रातःकालीन पाली का समय परिवर्तित करके उसे प्रातः 8 बजे से किया जावे ताकि बच्चों को शीतऋतु मे परेशानी नही हो तथा बच्चे सहजता से स्कूल जासकें ।

विधायक शान्तिलाल बिलवाल ने सकल व्यापारी संघ के ज्ञापन पर दिखाई सक्रियता
  • त्वरित रूप से लिखा मुख्यमंत्री को पत्र

झाबुआ । शुक्रवार को सकल व्यापारी संघ झाबुआ ने गत दिनों गारमेंट्स व्यवसायी पुत्र हार्दिक के साथ हुवे अपहरण व लूट की घटना को लेकर मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम कलेक्टर झाबुआ को पत्र सोपा साथ ही इसकी एक प्रति विधायक शांतिलाल बिलवाल को भी दी गयी तथा मुख्यमंत्री को उक्त पत्र उचित कार्यवाही के लिये  भेजे जाने का अनुरोध किया था । ,विधायक श्री बिलवाल ने ने बिना देर किए इस घटना के सम्बंध में जरूरी कार्यवाही के लिए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान को पत्र लिख कर त्वरित कार्यवाही  करने का अनुरोध किया । सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर, सचिव कमलेश पटेल ने सकल,व्यापारी संघ की मांग ऊपर तक पहुचाने के लिए, विधायक शांतिलाल बिलवाल का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए त्वरित कार्यवाही करने के लिये आभार व्यक्त किया है ।

नगर  के सामाजिक संगठन आज करेगें किन्नर समाज का नागरिक सम्मान

झाबुआ । नगर में इन दिनों चल रहे अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन में देश के विभिन्न भागों से पधारे किन्नर गुरू एवं किन्नर बहिनों का नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सायंकाल 4 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन में नागरिक सम्मान किया जावेगा तथा किन्नर प्रमुख नसीमजान रानी बहिन का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया जावेगा । समाजसेवी अजय रामावत, नीरजसिंह राठौर, डा.केके त्रिवेदी, श्रीमती नीलीनी बैरागी, श्रीमती भारती सोनी ने सुयक्त रूप  से  जानकारी देते हुए बताया कि नगर में चल रहे ऐतिहासिक अभा किन्नर सम्मेलन में विभिन्न राज्यो ं एवं शहरो ं से आये  किन्नरजनों का नगर के सभी सामाजिक संगठनों की ओर से  नागरिक सम्मान कर स्मृति चिन्ह दिये जावेगे वही किन्नर प्रमुख नसीम जान द्वारा इस भव्य आयोजन को करने के लिये  उनका शाल श्रीफल से सम्मान करने के साथ ही नगर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों की ओर से उन्हे सहयोग राशि भी प्रदान की जावेगी । ज्ञातव्य है कि आज रविवार को प्रातः 10 बजे से  पैलेसे  गार्डन से किन्नर समाज की भव्य  कलश यात्रा आयोजित होगी तथा रामदेवजी के दर्शन वंदन के बाद कलश यात्रा का नगर में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जावेगा । समाजसेवियों ने नगर की जनता से सायंकाल 4 बजे आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित होने का अनुरोध किया है ।

रोटरी क्लब द्वारा लोक अदालत में आने वाले पक्षकारों को भोजन के पैकेट किए गए वितरित
  • जिला न्यायाधीष, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ

jhabua news
झाबुआ। रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा शनिवार को लोक अदालत में आने वाले पक्षकारों, सेवा दे रहे कर्मचारियों के साथ अन्य समस्तजनों के लिए भोजन के पैकेट वितरण का कार्यक्रम का रखा गया। जिसका शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीष एके तिवारी, कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक महेषचन्द्र जैन ने किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान 1 हजार पैकेट वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए समस्त अतिथियों ने रोटरी क्लब के इस कार्य की सराहना की एवं कहा कि जिले के दूरस्थ क्षेत्रों से ग्रामीणजन लोक अदालत में अपने प्रकरणों के निराकरण के लिए सुबह से ही आ जाते है एवं प्रकरण निराकरण के दौरान उन्हें काफी समय तक भूखे-प्यासे ही रहना पड़ता है। ऐसे में रोेटरी क्लब द्वारा पक्षकारगणों एवं लोक अदालत में सेवाएं दे रहे समस्त स्टाॅफ के लिए की गई यह व्यवस्था काफी प्रसंषनीय है एवं तारिफे काबिल है। इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन यषवंत भंडारी एवं रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने बताया कि क्लब द्वारा पिछली बार की लोक अदालत के दौरान स्टाॅल लगाकर समस्तजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।

1 हजार पैकेट वितरित किए
पूरे कार्यक्रम के दौरान क्लब द्वारा करीब 1 हजार भोजन के पैकेट बांटे गए। भोजन वितरण के दौरान वरिष्ठ रोटेरियन प्रतापसिंह सिक्का, जयेन्द्र बैरागी, अमितसिंह जादौन (यादव), हिमांषु त्रिवेदी, रोटरेक्ट क्लब से दौलत गोलानी, राकेष पोतदार (सोनी) आदि ने अपनी सराहनीय सेवाएं प्रदान की एवं कार्यक्रम को सफल बनाया। 

नेशनल लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ क्र 2 एवं 14 के माध्यम से
  • जि0सह0के0बैंक झाबुआ एवं संबंद्ध समितियो के 193 प्रकरणो का निराकरण
  • राषि रू. 21.71 लाख ब्याज माफ किया

jhabua news
झाबुआ । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीष मान. श्री   ए.के.तिवारी के निर्देषानुसार,जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ परिसर मे दिनांक 09.12.2017 को आयोजित नेषनल लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ क्र.14 में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक झाबुआ एवं बैंक से संबंद्ध सहकारी समितियो के जिला झाबुआ के 143 प्रकरणो मे रू. 16.25 लाख राषि की छूट दी जाकर 21.92 लाख राषि वसूल कर प्रकरणो का निराकरण किया गया । उक्त आयोजित नेषनल लोक अदालत सहकारिता खण्डपीठ झाबुआ के पीठासीन अधिकारी एवं उपायुक्त सहकारिता श्री जी.एल.बडोले, सुलहकर्ता श्री यषवंत भण्डारी एवं श्री मनोज मेहता एडव्होकेट झाबुआ, बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पी.एन.यादव द्वारा  कुल 143 प्रकरणो का निराकरण कराया जाकर बैंक एवं संस्थाओ के ऋणी सदस्यों को लाभांवित किया गया । लोक अदालत मे कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता जिला झाबआ के अंकेक्षण अधिकारी श्री दिलीप कोसरा, सहकारी निरीक्षक अनिल कुमार जैन, संबंधित शाखाओ के शाखा प्रबंधक एवं पर्यवेक्षक, संस्था प्रबंधक एव प्रधान कार्यालय का स्टाॅफ भी उपस्थित रहा । इसी प्रकार जिला अलीराजपुर के 50 प्रकरणों मे राषि रू.5.46 लाख की छूट दी जाकर 18.58 लाख राषि वसूल कर प्रकरणो का निराकरण किया गया । खण्डपीठ क्र 2 अलीराजपुर के पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम व्यवहार न्यायाधीष वर्ग 2 श्री ओमप्रकाष वोहरा, सुलहकर्ता श्री  राहुल परिहार एवं श्रीमती किरण मोर्य एडव्होकेट अलीराजपुर, बैंक के नोडल अधिकारी श्री सुरेषचन्द्र वाघे द्वारा कुल 50 प्रकरणो का निराकरण कराया जाकर बैंक एवं संस्थाओ के ऋणी सदस्यों को लाभांवित किया गया ।

मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के शुभारंभ कर बच्चांे को लगाए गए टीके
  • रोटरी क्लब द्वारा वितरित किए गए बिस्कीट एवं चाॅकलेट

jhabua news
झाबुआ। मिषन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को कुम्हारवाड़ा मौहल्ले में किया गया। जिसमें टीकाकरण कार्यक्रम के बच्चो को टीके लगाए गए। कार्यक्रम में अतिथि के रूप से जिला टीकाकरण अधिकारी राहुल गणावा, रोटरी क्लब से वरिष्ठ रोटेरियन मगनलाल गादिया, यषवंत भंडारी, अध्यक्ष उमंग सक्सेना, प्रतापसिंह सिक्का, अमितसिंह जादौन (यादव), हिमांषु त्रिवेदी, राकेष पोतदार (सोनी), प्रभारी श्रीमती मंगला सोनी एवं सहायक जुलेखाबी उपस्थित थी। कार्यक्रम में शुभारंभ में वरिष्ठ रोटेरियन मगनलाल गादिया द्वारा मां सरस्वतीजी के चित्र पर पूजन कर माल्र्यापण किया गया। टीकाकरण बाॅक्स सभी अतिथियो द्वारा रिबन काटने के बाद खोला गया। इस अवसर पर टीका लगवाने आए सभी बच्चो को रोटरी क्लब की ओर से बिस्किट एवं चाकलेट वितरित की गई। वरिष्ठ रोटेरीयन यषवंत भंडारी बताया गया कि सभी बच्चो को टीका लगाने से से वंचित नही होना चाहिएं। भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान में एक भी बच्चा बिना टीके के नही रहना चाहिए। वहीं रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना ने इस दौरान घोषणा की कि शहर में हर जगह होने वाले इस कार्यक्रम में आने वाले बच्चो को रोटरी क्लब की ओर से बिस्कीट एवं चाॅकलेट वितरित की जाएगी। टीकाकरण प्रभारी राहुल गणावा ने बताया कि 0 से 5 वर्ष तक बच्चो के टीकाकरण करने के लिए प्रदेष में हर जिलों एवं गांव तक इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। अतिथियों के उद्बोधन के पश्चात् प्रभारी श्रीमती मंगला सोनी एवं सहायक जुलेखा बी द्वारा बच्चों को टीके लगाने का कार्य शुरू किया गया।

उमापति  महादेव मंदिर के जिर्णोद्धार को लेकर बैठक का हुआ आयोजन
  • संत निवास का भी मंदिर परिसर मे होगा निर्माण

jhabua news
झाबुआ । नगर के विवेकानंद कालोनी स्थित ब्रह्मलीन दण्डी स्वामी पूज्य श्री मोहनानंदजी महाराज के द्वारा स्थापित श्री उमापति महादेव मंदिर को आकर्षक स्वरूप देने  तथा मंदिर के जिर्णोद्धार को लेकर शुक्रवार रात्रि. में उद्योगपति एवं समाजसेवी  मनोज भाटी की अध्यक्षता में कालोनीवासियों की  बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में लोगों ने सहभागिता की । बैठक का संचालन करते हुए ओम प्रकाश शर्मा ने आगन्तुको का स्वागत करते हुए श्री उमापति मंदिर के जिर्णोद्धार के लिये  आमन्त्रित सुझावो ं के तहत मनोज भाटी ने सुझाव देते हुए बताया कि विवेकानंद कालोनी इस धार्मिक शिवालय को सुंदर, मनोहारी एवं जिर्णोद्धार करने के लिये हम सभी कालोनीवासियों का यथायोग्य सहयोग आवश्यक है। श्री भाटी ने मंदिर के माडल बनाने एवं आर्चिटेक्ट एवं इंन्जिनियर्स से इसका नक्शा बना कर तथा सर्व सम्मति  से माडल को अनुमोदित करके मंदिर निर्माण का काम यथा शीघ्र प्रारंभ करना है तथा इसके लिये वे भी तनम न धन से सहयोग करेंगें ।मंदिर निर्माण के दौरान ही मंदिर परिसर में संत निवास भी निर्मित करने के बारे में सहमति व्यक्त की गई तथा बाहर से आनेवाले अतिथि साधु-संतो के निवास आदि के लिये नगर में एक व्यवस्थित स्थान उपलब्ध हो  सकें । बैठक मे मंदिर निर्माण के संबंध में  मधुसुदन शर्मा, मोहनलाल व्यास, ओम शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, अशोक शाह, पण्डित द्विजेन्द्र व्यास,राजेन्द्रकुमार सोनी,राकेश चैहान, रमेश पंडा, हरिश शाह, मुकेश ठाकुर, कैलाशचन्द्र गुप्ता, श्रीमती विद्यादेवी व्यास, शारदा शर्मा, शिवकुमारी सोनी, मधु शर्मा, निर्मला पण्डया, धर्मिष्टा शर्मा, उर्मीला राठौर, निर्मला परमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उमापति के मंदिर के निर्माण में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया । बैठक में तय किया गया कि आगामी बैठक 16 दिसम्बर शनिवार को उमापति मंदिर पर आयोजित की जावेगी जिसमें मंदिर निर्माण समिति के गठन के बारे में निर्णय लिये जावेगें तथा बैठक में अधिक से अधिक कालोनीवासियों को उपस्थित रहने के लिये  अनुरोध किया जावेगा। उक्त जानकारी पण्डित द्विजेन्द्र व्यास ने दी ।

बिहार : गौशाले में जन्म लेने वाले बालक के आगमन 25 दिसम्बर को पलके बिछाकर कर रहे हैं इंतजार

$
0
0
waiting-for-christ
पटना. दुनियाभर के लोग क्रिसमस त्योहार मनाने के मूड में आ गये है.यह त्योहार केवल मजहबी न रहा यह तो यूनिर्वसल बन गया है.सभी लोग अपने स्तर से मनाते हैं.सांता क्लॉज बनकर गिफ्ट देते है. हां बालक बनकर येसु मसीह आने वाले है.ईसाई लोग राजाओं का राजा घोषित कर चुके हैं.अब उनका आने का इंतजार कर रहे हैं.  3 दिसम्बर को आगमन का प्रथम रविवार रहा. 10 दिसम्बर को आगमन का द्वितीय रविवार है. 17 को तृतीय और 24 चतुर्थ रविवार है. 25  दिसम्बर को क्रिसमस है.  संसार के मुक्तिदाता 25 दिसम्बर को येसु ख्रीस्त बालक के रूप में गौशाले में जन्म लेंगे. बालक येसु का पालक पिता संत जोसेफ हैं और माता मां मरियम हैं. इस बीच अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ ने ऐलान कर दी है कि संघ तथा ईसाई समुदाय द्वारा ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह पटना सिटी में आयोजित की जाएंगी. संघ के सचिव एसके लौरेंस के अनुसार विशेष ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह में 10.12.2017 (रविवार)को दोपहर तीन बजे, पादरी की हवेली, पटना सिटी में होगी. तमाम लोगों को सपरिवार सादर आमंत्रित किये हैं. संत जोसेफ चर्च,हरनौत से खबर है कि क्रिसमस कैरोल सॉग 10 दिसम्बर से शुरू होगा.

बिहार : राजकीय बुनियादी विघालय,गोकुलपुर में स्वच्छता अभियान की जानकारी दी

$
0
0
swachchta-abhiyan-harnaut
हरनौत (नालंदा). हरनौत प्रखंड में है चौरिया ग्राम पंचायत. इस पंचायत में है राजकीय बुनियादी विघालय,गोकुलपुर. प्रथम से आठवीं कक्षा तक की पढ़ायी होती है.इस विघालय में चार गुरूजन है. इन्हीं चार गुरूजनों द्वारा 200 से अधिक विघार्थियों की जिंदगी बनायी जा रही है. खैर, जीवा के द्वारा 6 से 8  वीं के विघार्थियों को स्वच्छता अभियान के बारे में जानकारी दी गयी.व्यक्तिगत और सामाजिक स्वच्छता के घेरे में जानकारी दी गयी. एक सवाल के जवाब में विघार्थियों ने हाथ उठाकर कहा कि शौचालय जाने के पहले हाथ की सफाई करते हैं.गुरूजी ने कहा कि पहले सुनो, समझो और बोलो. गुरूजी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के द्वारा शौचालय निर्माण के लिये प्रोत्साहन राशि दी जाती है. कथित राशि सीधे 12 हजार रू० आरटीजीएस के माध्यम से लाभुक के खाते में जमा करा दी जाती है. इतना सुनना था कि विघार्थीगण भड़क गये.कहने लगे कि शौचालय निर्माण में दलालों का प्रवेश हो गया है.ऐसे लोग बेढंग से शौचालय बना रहे हैं. इसके कारण लोग खुले में शौचक्रिया कर रहे हैं.जिससे वार्ड को ओडीएफ करने में दिक्कत हो रही है.

झंझारपुर : अनुश्रवण समिति की बैठक में छाया रहा केरोसिन का मुद्दा

$
0
0
meeting-monitoring-committee
झंझारपुर/मधुबनी, 09 दिसंबर, अनुमंडल मुख्यलय में शनिवार को लगभग छः माह बाद अनुश्रवण समिति की बैठक हुईं । बैठक में पहली बार विधायक गुलाब यादव भी मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ विमल कुमार मंडल ने की।  बैठक में राशन किरासन का मामला छाया रहा। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि छह माह बाद हो रही बैठक में भी पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर कोई काम ही नहीं हुआ है।  एसडीओ ने आश्वस्त किया कि अब रूटीन के हिसाब से बैठक भी होगी और लिए गए प्रस्ताव पर की गई कार्रवाई भी होगी। जिला पार्षद मो. रेजाउद्दीन ने कहा कि लखनौर प्रखण्ड में केरोसीन तेल का थौक विक्रेता मौजूद रहने के बाद भी डीलरों को मधेपुर के थौक विक्रेता से केरोसीन तेल का उठाव करना पड़ता है। जो निंदनिय है। श्री रेजाउदीन ने कहा कि इस बाबत डीएम को प्रस्ताव भेंजे ताकि सुधार हो सके। विधायक गुलाब यादव ने भी कहा कि नियमानुकुल ही थौक विक्रेता से प्रखण्डों के डीलरों की संबद्धता की जानी चाहिए । वहीं झंझारपुर के सांसद बीरेंद्र चौधरी ने भी जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें भी इस संबंध में पत्र सौंपा है । उन्होंने अपने पत्र में जिलाधिकारी से कहा कि जब लखनौर प्रखंड में केरोसिन डीलर मौजूद हैं तो फिर उनका केरोसिन आवंटन काटकर मधेपुर प्रखंड के डीलर को देने से लखनौर प्रखंड के जनवितरण प्रणाली के डीलरों को केरोसिन उठाव में काफी असुविधा के साथ साथ अनावश्यक परिवहन व्यय भी हो रही है जो नही होना चाहिए ।

बौद्ध विरासत का संरक्षण केन्द्र बनें लुंबिनी: नेपाल

$
0
0
nepal-wants-lumbani-bauth-teritory
नयी दिल्ली, 09 नवम्बर, नेपाल ने कहा है कि गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी को बिम्सटेक देशों में बौद्ध विरासत के संरक्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। नेपाल के संस्कृति , पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री जितेन्द्र नारायण देव ने कल शाम यहां एक कार्यक्रम, ‘बोधि पर्व: बिम्सटेक बौद्ध विरासत का पर्व ’ को संबोधित करते हुए यह प्रस्ताव रखा। बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी से लगते सात देशों का संगठन है जिसमें बंगलादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, श्रीलंका , थाइलैंड और नेपाल शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कृति मंत्री डा महेश शर्मा ने किया। श्री देव ने बिम्सटेक देशों में बौद्ध विरासत के संरक्षण पर जोर देते हुए लुंबिनी को इसका केन्द्र बिन्दु बनाने पर जाेर दिया। डा़ शर्मा ने भगवान बुद्ध के शांति और करूणा के संदेश को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि यह इन देशों के बीच अभी भी एक मजबूत कड़ी का काम करता है। उन्होंने कहा कि बोधि पर्व में प्रसिद्ध विद्वानों के विचार तो सुनने को मिलते ही हैं साथ ही बौद्ध धर्म पर वृतचित्रों , नृत्य , संगीत कार्यक्रम और क्विज आदि कार्यक्रमों से भी इस साझी विरासत के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि बिम्सटेक देशों में दुनिया की अच्छी खासी तादाद रहती है और 2.8 खरब डालर से अधिक के सकल घरेलू उत्पाद के साथ यह क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने कहा कि भारत बिम्सटेक को एक ऐसे स्वाभाविक मंच के रूप में देखता है जिसके जरिये वह अपनी विदेश नीति की ‘पड़ोसी पहले’ और ‘एक्ट ईस्ट’ जैसी प्राथमिकताओं को पूरा कर सकता है। बोधि पर्व के उद्घाटन समारोह में बंगलादेश के संस्कृति सचिव इब्राहिम हुसैन खान , बिम्सेटक देशों के मिशनों के प्रमुखों के साथ साथ सदस्य देशों के विद्वानों तथा कई प्रमुख कलाकारों ने हिस्सा लिया।

गुजरात के लोग परिवर्तन के पक्ष में : कांग्रेस

$
0
0
gujarat-s-people-favor-for-change-congress
अहमदाबाद, 09 दिसंबर, कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 22 वर्षों के शासन से अब छुटकारा पाना चाहते हैं और विधानसभा चुनाव में वे परिवर्तन के लिये मतदान करेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य के लोग यहां की समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण शासन में परिवर्तन चाहते हैं और उनकाे उम्मीद है कि इसका लाभ उनकी पार्टी को मिलेगा।  श्री शुक्ला ने कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 10 सवाल पूछे हैं लेकिन उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को नोटबंदी के कारण बेरोजगारी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से व्यापारियों को हुए नुकसान, राज्य की विकास दर में आयी कमी आदि मुद्दों का सीधे तौर पर जवाब देना चाहिए।

राहुल का मोदी से 11वां सवाल,शिक्षा केंद्रों का क्यों बेचा ईमान

$
0
0
rahul-s-11th-question-why-education-centers-sold
नयी दिल्ली 09 दिसंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में शिक्षा के व्यवसायीकरण और बेरोजगारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए सवाल किया है कि उन्होंने शैक्षणिक केंद्रों का ईमान क्यों बेच दिया। श्री गांधी ने श्री मोदी पर आज 11 वां सवाल दागते हुए कहा कि गुजरात की जनता पिछले 22 वर्षाें का जवाब मांग रही है । उन्होंने कहा कि गुजरात में शिक्षा का पूरी तरह व्यवसायीकरण हो चुका है और स्कूल -कालेज दुकान बन गये हैं। उन्होंने श्री मोदी से सवाल किया कि आपने शैक्षणिक केंद्रों का ईमान क्यों बेच दिया । गुजरात में बेरोजगारी की समस्या पर सवाल करते हुए श्री गांधी ने कहा कि राज्य में टाटा कंपनी की नैनो कार का कारखाना सिर्फ जुमला था। इससे स्थानीय युवकों को रोजगार नहीं मिला और 80 प्रतिशत इंजीनियर बेकार बैठे हैं । उन्होंने श्री मोदी से कहा कि अापने युवाओं के भविष्य की बोली लगा दी है। रोजगार मांगने वाले युवकों को नौकरी नहीं बल्कि गोली मिलती है । कांग्रेस उपाध्यक्ष गुजरात विधानसभा चुनावों में राज्य की बदहाली के लिए भाजपा सरकार पर आरोप लगा रहे हैं तथा प्रधानमंत्री से स्वास्थ्य ,शिक्षा ,मंहगाई, किसानों और आदिवासियों की हाल जैसे राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर रोज एक सवाल पूछ रहे हैं।

इराक से आईएस का पूरी तरह खात्मा : अबादी

$
0
0
iraqi-pm-says-islamic-state-completely-evicted-from-iraq
बगदाद 09 दिसंबर, इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने आज कहा कि इराकी सेना ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को देश की सीमा से पूरी तरह खदेड़ दिया है। श्री अबादी ने बगदाद स्थित अरब मीडिया सम्मेलन में कहा कि सेना ने आईएस के इराक के लगभग एक तिहाई भाग पर कब्जा करने के तीन वर्ष बाद उसका देश से पूरी तरह खात्मा कर दिया है। उन्होंने बताया कि सीरिया की सीमा से लगे आईएस के कब्जे वाले अन्तिम स्थान को भी मुक्त करा लिया गया है।  संघीय सरकार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के अनुसार सेनाध्यक्ष हैदर-अल-अबादी ने घोषणा की है कि इराकी सेना ने पश्चिमी मरुस्थल और इराक-सीरिया सीमा को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने कहा कि आतंकियों को पराजित करके इराक से खदेड़ने के साथ ही उनके खिलाफ जारी लड़ाई समाप्त हो गयी है।

अर्जेंटीना और आस्ट्रेलिया में होगी खिताबी भिड़ंत

$
0
0
australia-beat-germany-to-make-final-in-world-hockey-league-2017
भुवनेश्वर, 09 दिसंबर, विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया ने दूसरे हाफ में किये गये ताबड़तोड़ तीन गोलों की बदौलत जर्मनी को शनिवार को 3-0 से हराकर एफआईएच हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां अब खिताब के लिए रविवार को उसका सामना ओलंपिक और विश्व की नंबर एक टीम अर्जेंटीना से होगा। यहां कलिंगा स्टेडियम में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पहला हाफ गोल रहित रहने के बाद आस्ट्रेलिया ने दूसरे हाफ में तीन गोल दागे। आस्ट्रेलिया के लिए डीलेन वाेदरर्सपून ने 42वें मिनट में मैदानी गोल, जैरेमी हैवर्ड ने 48वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर और टॉम विखम ने 60वें मिनट में मैदानी गोल किये। जर्मनी की टीम अब कांस्य पदक के लिए रविवार को भारत से खेलेगी।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images