Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live

बिहार : लोहरा ग्राम पंचायत में है लोहरा मुसहरी में

$
0
0
nitish-saat-nishchay
नालंदा. इस जिले में है हरनौत प्रखंड. लोहरा ग्राम पंचायत की मुखिया मधुमीता सिन्हा है.     इसमें है लोहरा मुसहरी. यह मुसहरी वार्ड नम्बर -11 में पड़ता है. श्रीमती निर्मला देवी हैं वार्ड सदस्य .यहां के विकास मित्र हैं विदेशी मांझी.सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल,शौचालय,गली -नाला निर्माण, बिजली  और मकान बना है.

150 महादलित मुसहर परिवार  : यहां पर 150 महादलित परिवार रहते हैं.100 महादलितों का मकान बना है इंदिरा आवास योजना से.शेष 50 लोगों का मकान नहीं बना है.133 शौचालय बना है और 120 लोग उपयोग करते हैं. मुसहरों ने कहा कि घर के अंदर ही शौचालय बनाया गया है. महकेगा, गंदगी  प्रसार होगा आदि कहकर शौचालय का उपयोग नहीं करते.यहां की जनसंख्या 700 है. 6 बीघा जमीन पर रहते हैं. सरकार के द्वारा बासगीत पर्चा निर्गत नहीं है.यहां पर 4 पुश्त से लोग रहते हैं.  केवल 6 लोग ही मैट्रिक उर्तीण हैं.1विकास मित्र, 2 टोला सेवक, 2 प्रायवेट कम्पनी में कार्यरत और 1 अध्ययनरत हैं. इसके कौशल विकास में नहीं जा रहे हैं.



हर घर नल का जल : विकास मित्र विदेशी मांझी का कहना है कि जलापूर्ति केंद्र के निर्माण में जिच है.समरसेबुल मशीन को बीच राह में ही गाढ़ दिया गया है. इस मशीन को और स्टार्टर को सुरक्षित रखने के लिए जलापूर्ति केंद्र निर्माण करवाने की प्रक्रिया पर जिच आने पर स्टार्टर को बिजली खंभे में बांध दिया गया.सभी लोगों के घरों मेें नल का जल का पाइप लगा दिया गया.इसके बाद मशीन को स्टार्टकर लोगों को पानी उपलब्ध कराया गया. दस दिनों तक पानी लोगों को पानी दिया गया. इस बीच कुकुर की लड़ाई में बिजली खंभे से स्टार्टर गिर गया.जलापूर्ति बाधित है.

जिच बरकार पर समाधान नहीं : दक्षिण छोर पर रहते है मुसहर समुदाय के लोग.जिस राह से दक्षिण टोला में रहने वाले लोग खेत में जाते हैं उसी राह पर सेम्बुलसेब्ल मशीन डाल दिया गया है.इसको और स्टार्टर को सुरक्षित रखने के लिये जलापूर्ति केंद्र बनाना है.केंद्र बनने से राह अवरूद्ध हो जाएगी.इसके आलोक में लोगों का कहना है कि पीलड़ पर नौ फीट ऊंचाई पर मकान बने ताकि आवाजाही चालू रहे.

एक माह में चौदह सौ रूपए मिलता है मनरेगा में : मुखिया की मरजी से महादलितों को मिलता है काम. आवेदन लेते नहीं है जिसके कारण बेरोजगारी भत्ता का सवाल उठता नहीं है.एक माह में चौदह सौ रूपए मिलता है.वहीं खेत में काम करने वाले को पांच किलोग्राम चावल मिलता है.चावल का बाजार भाव तीस रू.किलोग्राम है. कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्ठि योजना आदि से लाभ नहीं दिया जाता है.

बिहार : सोना कुमारी मध्य विघालय में स्वच्छता अभियान की दी जानकारी

$
0
0
school-informat-harnaut-bihar
हरनौत( नालन्दा)। हरनौत प्रखंड में है पोआरी ग्राम पंचायत।इस पंचायत में है सोना कुमारी मध्य विघालय. यहां पर 1 से 8 कक्षा तक की पढ़ायी होती है. कुल 8 पद सृजित में 1 हेड मास्टर , 6 पुरूष और 1 महिला शिक्षक हैं। स्वच्छता अभियान के तहत सोना कुमारी मध्य विघालय के विघार्थियों को जानकारी दी गयी. बच्चों ने स्वनिर्मित नारों को लगाया.जीवा का यही हैं सपना घर घर में शौचालय हो अपना, लोटा बोतल बंद करो शौचालय का प्रबंध करो, मम्मी पाप शर्म करो शौचालय का प्रबंध करो ,बाहर में शौच नहीं जाना हैं गाँव को निर्मल बनना हैं, आंख से हटाओ पट्टी खुले में न जाओ टट्टी, बेटी दो उस घर में जिस घर में शौचालय हो आदि रहे.इस अवसर पर  नेता का चयन किया जो नारा लगाए और कतारबद्ध कर सके. कक्षा 6,7 और 8 के विघार्थियों को स्वच्छतता की जानकारी दी गयी. कुल विद्यार्थियों  की संख्या 150 थे.लड़कों की संख्या 52 और  लड़कियों की संख्या 98 थीं.

बिहार : क्रिसमस मिलन समारोह संपन्न

$
0
0
christian-milan-festival
पटना.  अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के तत्वावधान में क्रिसमस मिलन समारोह शानदार ढंग से संपन्न. ऐतिहासिक  पादरी की हवेली, पटना सिटी में क्रिसमस से सम्बंधित ख्रीस्त जयंती मिलन समारोह आयोजित.  इस समारोह के मुख्य अतिथि पादरी की हवेली पटना सिटी के पल्ली पुरोहित फादर सुशील खाखा  थे.विशेष अतिथि संत पॉल हाई स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती ऐलिस शाह  तथा कुर्जी पल्ली के ब्रदर मारकुस थे. इस समारोह में भारी संख्या में ईसाई समुदाय के लोग, धर्मगुरु,मदर टेरेसा  चैरिटेबल संस्था की धर्म बहनें तथा अन्य धर्मावलम्बी शामिल हुए. पूर्व की तरह  के.जयमल, चार्ली पीटर शाह, जोसफ फ्रान्सिस तथा समाज के प्रति समर्पित महिलाएं श्रीमती मारग्रेट मार्टिन, अनुपमा आर. ओस्ता,ईवा मुकुल ऍंथोनी,ग्रेसी टुड्डू   गरिमामयी उपस्थिति रही. अपनी मेहनत, लगन एवं दृढ इच्छा शक्ति के जरिये ख़ास विषय में ग्रैजुएशन कर  पटना यूनिवर्सिटी से प्रथम श्रेणी में टॉपर रहने वाली दो मेघावी छात्राएं सुश्री शुभा शाह तथा एंजलीना मिंज एवं मेडिकल में उत्कृष्ठ अंक लानेवाली सृष्टि, विशेष सकारात्मक गुणों,सेवा भावना एवं अन्य उपलब्धियों की वजह से युवा वर्ग के रोहित,सौरव तथा  घर में घुसकर गलत इरादे को अंजाम देने के लिए आए गलत इंसान द्वारा जख्मी किये जाने के बावजूद दिलेरी से मुकाबला कर अपनी तथा अपने घर की रक्षा करने वाली बहादुर छात्रा सिल्विया विजय के साथ साथ कैरॉल गीत प्रतियोगिता के प्रथम विजेता कुर्जी पल्ली के युवा -युवतियों, द्वितीय विजेता जीज़स ऐंड मेरी एकेडमी तथा इंफेंट जिज़स स्कूल पटना सिटी के युवा एवं युवतियों को अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ की  तरफ से सम्मानित कर मुख्य अतिथि के कर कमलों द्वारा उपहार तथा प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया.

 संस्था के महासचिव एस.के. लॉरेंस ने सभी दर्शकों को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि अगर हम सभी प्रभु ईसा मसीह के जन्म लेने के उद्धेश्य तथा उनके सिद्धान्तों पर चलने का कार्य करे,तो विश्व में सभी लोगों का जीवन सार्थक हो जाएगा। फिर तो विश्व में हर तरफ शांति,प्रेम, भाईचारा का माहौल बन जाएगा. अपने संबोधन में संस्था के अध्यक्ष एम्ब्रोस पैट्रिक ने  कहा कि प्रभु यीशु हमारे मुक्तिदाता हैं. उनका जन्म  साधारण सा गौशाला में हुआ.परन्तु साथ में उन्होंने हमारे ह्रदय में भी जन्म लिया है.उनकी पहचान ईमानदारी,देश भक्ति, प्रगतिशील कार्य प्रणाली तथा अन्य प्रकार के सेवा भाव में निहित है . मुख्य अतिथि ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए कहा कि अगर हम एक एक गरीब बच्चे को अपनाकर शिक्षा दिलाने तथा एक अच्छा व्यक्ति बनाने का कार्य करें, तभी क्रिसमस मनाने का वास्तविक उद्धेश्य पूरा होगा. सभी विशेष अतिथियों ने सभी दर्शकों को क्रिसमस की बधाई दी।जीजस एंड मैरी एकेडमी की प्रिंसिपल पुष्पा पैट्रिक,कुंदन साह तथा राजेश कुमार की देखरेख में तैयार किये गए ईसा मसीह के जन्म लेने के वृतांत की झांकी तथा नृत्य वगैरह के कार्यक्रम के साथ साथ इंफेंट जीज़स के कार्यक्रम के लिये वहां के शिक्षक-शिक्षिकाओं   का सहयोग रहा. इस समारोह का संचालन संघ के उपाध्यक्ष रिचर्ड रंजन तथा पूजा शर्मा ने अपने आकर्षक तथा प्रभावपूर्ण शब्दों से किया. समारोह के अंत में संस्था के युवा, कार्यकारिणी के सदस्य  अभिषेक  पैट्रिक ने इस समारोह में उपस्थित होकर सफल बनाने के लिए सभी दर्शकों को क्रिसमस की बधाई के साथ धन्यवाद दिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये संस्था के कोषाध्यक्ष विक्टर जेरमी,रंजित कुमार, आलोक बेसरा , विकास साहू,युवाओं तथा कैरोल गीत प्रतियोगिता का मूल्यांकन कर विजेता घोषित करने में श्रीमती रोज़ी यूजीन, करुणा कमल  का  सहयोग रहा.

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 16 दिसंबर

$
0
0
रात्रि चैपाल में समस्याओं का हुआ निदान,  हितग्राही लाभांवित हुए

vidisha news
उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ग्राम सलैया में शुक्रवार की रात को आयोजित चैपाल कार्यक्रम मेें शामिल हुए। राज्यमंत्री श्री मीणा ने आमजनों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण विभागोें के अधिकारियों के माध्यम से कराया गया। चैपाल में ही विभिन्न विभागों की हितग्राहीमूलक योजनाओं से मौके पर सुपात्रों को लाभंावित भी किया गया है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने आमजनों से कहा क्षेत्र का सिंचित रकवा बढे इसके लिए सिंचाई परियोजनाओं से नहरो का निर्माण कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। खासकर ऐसे ग्राम जो अभी तक सिंचाई से वंचित है। उन तक नहर पहुंचाने का कार्य कार्य योजना में सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया गया है। उन्होंने ग्रामीणजनों से आव्हान किया कि वे शासन की हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ गांव के सुपात्रो को दिलाने में आगे आएं। उन्होेंने बताया कि ग्राम सलैया में 2022 तक ऐसे परिवार जिनके पास स्वंय का पक्का आवास नही है उन सबके लिए योजनाओं के तहत आवास दिलाए जाने की कार्यवाही पूर्ण की जाएगी। वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम के पचास हितग्र्राहियों को आवास स्वीकृत किए जाएंगे। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि ग्रामों के बच्चे शिक्षित हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा शिक्षा पर विशेष बल दिया जा रहा है उन्होंने पालको, अभिभावको से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को स्कूल जरूर भेजे। साथ ही साथ स्कूल शिक्षा विभाग और बच्चो के लिए क्रियान्वित योजनाओं पर भी नजर रखे। इसी प्रकार उन्होंने कहा कि समय पर आंगनबाडी केन्द्र खुल रहा है कि नही और उनके माध्यम से दी जाने वाली सेवाएं बच्चों और गर्भवती माताओं को मिल रही है कि नही इस और भी नजर रखें। राज्यमंत्री श्री मीणा ने किसानो से कहा कि वे अपनी फसल का बीमा अनिवार्यतः कराएं। प्राकृतिक आपदा से फसल प्रभावित होने पर बीमा राशि सहारा देेने का काम करती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले की सभी तहसीलो को सूखा घोषित किया गया है। अतः ग्रामों में रोजगारमूलक निर्माण कार्यो की आवश्यकता के अनुरूप कार्य शीघ्र ही शुरू कराए जाएंगे ताकि आमजनों को रोजगार मिल सकें। राज्यमंत्री श्री मीणा ने चैपाल कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजनों से संवाद स्थापित कर शासकीय योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ निर्माण कार्यो के संबंध में पूछताछ की। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पेयजल आपूर्ति हेतु हेण्डपंप खनन कराने, गांव में बिजली सतत प्रदाय कराने, बीपीएल कार्ड जारी करने इत्यादि प्रमुख समस्याआंे से अवगत कराया गया। निराकरण के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए है। चैपाल कार्यक्रम में ही राज्यमंत्री श्री मीणा ने योजनाओं से लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को मौके पर सामग्री प्रदाय कर उन्हें लाभांवित किया। तदानुसार श्री रूपसिंह को आवास स्वीकृति का अधिकार पत्र, कर्मकार मण्डल की योजनाओं के तहत श्री मुकेश, श्री सुरेश और श्री भवानी को साइकिले प्रदाय की गई। इसके अलावा अनेक हितग्राहियों को भू-अधिकार पत्र एवं श्रवण यंत्र हितग्राहियों को प्रदाय किए। इससे पहले एसडीएम श्री रविशंकर राय ने रात्रि चैपाल आयोजन के उद्वेश्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि दिन में मजदूर वर्ग मजदूरी के लिए इधर-उधर चला जाता है उनकी समस्याओं का अधिक से अधिक निराकरण हो साथ ही साथ सायंकाल प्रायःप्रायः सभी ग्रामवासी अपने घरों में रहते है ऐसी समय उनकी समस्याओं से अवगत होकर उनका निराकरण करना तथा उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर उनसे लाभांवित कराना प्रमुख उद्वेश्य है। रात्रिकालीन चैपाल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारियों द्वारा विभागीय हितग्राहीमूलक योजनाओं की जानकरियां दी गई और उनका लाभ सुपात्र हितग्राही सुगमता से कैसे प्राप्त करें से अवगत कराया गया। रात्रि चैपाल कार्यक्रम स्थल पर जिला मीडिया प्रभारी श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री अरविन्द बघेल, श्री बलवीर सिंह बघेल के अलावा सलैया एवं समीपवर्ती ग्रामों के ग्रामीणजन तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन 24 को 

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन जिले में 24 दिसम्बर को किया जाएगा। इसके लिए की जाने वाली तैयारियों के परिपेक्ष्य में कलेक्टर श्री अनिल सुचारी के द्वारा संबंधितों को पत्र प्रेषित किए गए है। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि उपभोक्ता अधिक से अधिक जागरूक हो इसके लिए जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जिला मुख्यालय के साथ-साथ विकासखण्ड स्तर पर आयोजित किए जाएंगे। आमजनों को जागरूक एवं सक्रिय उपभोक्ता की प्रेरणा देने हेतु कठपुतली एवं नुक्कड नाटको के माध्यम से संदेश दिया जाएगा। जिले की सभी स्वैच्छिक उपभोक्ता संगठनों के माध्यम से भी उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रमों सहभागिता निभाई जाएगी।

आवेदन आॅन लाइन दर्ज होंगे 

राज्य बीमारी सहायता योजना के आवेदन अब आॅन लाइन दर्ज करने की कार्यवाही स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ततसंबंध में बताया कि गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले हितग्राहियों के उपचार हेतु क्रियान्वित राज्य बीमारी सहायता निधि योजना अब आॅन लाइन प्रक्रिया के माध्यम से संचालित होगी। उन्होंने योजना का लाभ लेने हेतु संबंधित हितग्राहियों से आग्रह किया है कि वे कार्यालय में उपस्थित होते समय निम्नांकित दस्तावेंज अपने साथ अनिवार्य लाए ताकि आॅन लाइन प्रक्रिया की कार्यवाही त्वरित सम्पादित हो सकें। योजना का लाभ लेने हेतु स्वंय का बीपीएल कार्ड सूची, समग्र आईडी, आधार कार्ड, फोटो, उपचार संबंधी दस्तावेंज, सहमति/शपथ पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। राज्य बीमारी सहायता निधि योजना के तहत आवेदन स्वीकृति होने के पश्चात् जिला चिकित्सालय मंे प्रति गुरूवार को आयोजित होने वाली मेडीकल बोर्ड के समक्ष मरीज को उपस्थित हो सकते है।

सुरक्षा हेतु सदैव तत्पर पुलिस

बालिकाओं एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए विदिशा पुलिस सदैव तत्पर है। आपातकाल स्थिति मेें सहायता प्राप्त के लिए आपातकालीन नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है जिसके अनुसार महिला हेल्पलाइन हेतु 1090, चाईल्ड हेल्पलाइन के लिए 1098, डायल 100 सेवा हेतु 100, विदिशा पुलिस कंट्रोल रूम से सम्पर्क करने हेतु 9479999398 अथवा दूरभाष क्रमांक 07592-234254 पर त्वरित सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा महिला अपराध शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल के फेस बुक पेज पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। 

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 16 दिसंबर

$
0
0
विधायक ने किये लाखों की लागत से निर्माण कार्यो का किया भूमि पूजन

jhabua news
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने शनिवार को विभिन्न गा्रम पंचायतों में निर्माण एवं विकास कार्यो का भूमि पूजन किया । विधायक द्वारा ग्राम भीमफलिया और ग्राम मांडली में 8 लाख 50 हजार की लागत के सीसीरोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया वही ग्राम भीमफलिया  में कुंदनपुर रोड़ से कालिया टोडी तक 5 लाख की लागत और मांडली में सरपंच फलिया में 3 लाख 50 हजार की लागत के सी. सी . रोड़ का भूमि पूजन किया ।इसी तरह ग्राम काकरादरा में 3 लाख 50 हजार और ग्राम कालाखुट में 3 लाख  की लागत के निर्माण कार्य का भूमि पूजन भी विधायक द्वारा किया गया । विधायक ने ग्राम काकरादरा में सरपंच फलिया और ग्राम कालाखुट में निनामा फलिया   में कुल 6 लाख 50 हजार की  लागत के सी. सी . रोड़ का भूमि पूजन किया ! इस अवसर पर बडी संख्या में गा्रमीण जनों को संबोधित करते हुए श्री बिलवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने प्रत्येक गा्रम पंचायत, गास्रम एवं फलियों तक में लोगों को मूलभूत सुविधाये दिलानें के लिये कोई कसर बाकी नही रखी है । मुख्यमंत्री की 165 से अधिक विकास मूलक योजनाओं के कारण हमारा जिला भी अन्य विकसित जिलो की तरह उन्नत होता जारहा है । श्री बिलवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासनकाल में 60 सालों में जितना विकास नही हुआ उससे अधिक भाजपा सरकार ने कर दिखाया है ।  इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष हरू भूरिया, मंडी उपाध्यक्ष बहादुर हटिला जनपद सदस्य बलवंत मेड़ा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष मैजिया कटारा, सरपंच , .मंसूर बिलवाल जोगड़ा बेबयरिया, तनसिंह मेड़ा बहन अंजू मेड़ा हमारे वरिष्ट मार्गदर्शक  ठाकुर महेंद्र सिंह और लाला गारी विक्रम नायक सचिव  शंकर , इंदरसिंह, नेरवरसिंह राधुसिंह , सुमेरसिंह कार्तिक, देवेन्द्र, और बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

राहूल गांधी ने अभा कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला
  • जिला कांग्रेस ने दी बधाईयां

झाबुआ । राहूल गांधी ने शनिवार को आधिकारिक रूप  से कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद का भार संभाल लिया है । चुनाव प्राधिकरण के चेयरमेन और कांग्रेस मुल्लापल्ली रामचन्द्रन ने मंच पर पहूंच का सर्टिफिकेट सौपा औ र इसके साथ राहूंल गांधी 132 साल पुरानी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बन गये ।  सांसद कांतिलाल भूरिया ने उनकी ताजपोशी पर अपनी बधाईया देते हुए कहा कि उनके अध्यक्ष बनने से  कांग्रेस पार्टी में एक नवीन उर्जा का संचार होगा एवं युवावर्ग का साथ राहूंल गांधी को अधिक से अधिक मिलेगा । श्री भूरिया ने कहा कि राहूलगांधी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के साथ ही देश की राजनीति में सकारात्मक बदलाव का दौर श्रुरू हो चुका है तथा आगामी दिनों में कांग्रेस फिर से जन जन की भावनाओं एवं समर्थन के कारण उत्तरोत्तर तेजी से आगे बढने में सफल होगी । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल महेता, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन, शांतिलाल पडियार,जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सांसद प्रतिनिधि डा. विक्रांत भूरिया, सहित जिला, ब्लाक, एवं शहर कांग्रेस के अलावा विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियो, पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधिगणो नें एवं कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए कहा कि राहूल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जनजन की आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेगी तथा जनता के दिलों में अपनी जगह बना कर देश के समग्र विकास में अपनी भूमिका का निर्वाह करेगी । उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी ।

छः महीने की नर्मदा आध्यात्मिक यात्रा पर निकले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह आज करेगें प्रवेश
  • जिले  के कांग्रेसजन करेगें दिग्गीराजा की अगवानी

झाबुआ । छ माह की नर्मदा आध्यात्मिक यात्रा पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री प्रदेश के आलीराजपुर जिले में आज रविवार को प्रवेश करेगें । दिग्विजयसिंह अपनी पत्नी अमृताराय एवं 75 अन्य साथियों के साथ 17 दिसम्बर रविवार को गुजरात के कवाट इलाके से मध्यप्रदेश के आलीराजपुर जिले के बखतगढ मे दोपहर पश्चात प्रवेश करेगें । इस अवसर पर उनकी अगवानी एवं स्वागत के लिये  झाबुआ जिले से सांसद कांतिलाल भूरिया, डा. विक्रांत भूरिया, कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया, वालसिंह मेडा, कैलाश डामोर, हेमचन्द्र डामोर, रूपसिंह डामोर, केमता डामोर, गेंदाल डामोर, कांग्रेस के जन प्रतिनिधिगण, जिला कांग्रेस, ब्लाक कांग्रेस एवं शहर कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उनकी अगवानी कर आत्मीय स्वागत करेगें ।

आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की मासिक बैठक आज, आगामी कार्यक्रमों पर होगा विचार-विमर्ष

झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ की चैथी मासिक बैठक स्थानीय पैलेस गार्डन पर 17 दिसंबर, रविवार को शाम 7 बजे से आयोजित होगी। जिसमंे ट्रस्ट द्वारा की जाने वाली आगामी गतिविधियों पर विचार-विमर्ष किया जाएगा एवं रूपरेखा तैयार की जाएगी। यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर ने बताया कि इस अवसर पर विषेष रूप से ट्रस्ट की ओर से गुजरात के राज पिपला (पोईचा) में स्थित धार्मिक स्थलों के दर्षन हेतु निकाली जाने वाली यात्रा पर चर्चा होगी। इस यात्रा में ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं सदस्य अपने परिवार सहित शामिल होना है। इसके साथ ही आगामी दिनों में किए जाने वाले अन्य कार्यक्रमों को तय किया जाएगा। आसरा ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषवंत भंडारी, संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर, आजाीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, सेवा प्रकल्प के अजय रामावत, सुधीर कुषवाह, रविराजसिंह राठौर, घनष्याम भाटी, मीडिया ्रपभारी दौलत गोलानी, वरिष्ठ सदस्यों में जयंतीलाल राठौर, जेएल केलवा, राजेन्द्र सोनी, पं. द्विजेन्द्र व्यास, महिलाओं में श्रीमती हसुमति परिहार, कुंता सोनी, चंचला सोनी, पाविनी व्यास आदि ने ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से बैठक में आवष्यक रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।

हेमप्रज्ञा श्रीजी मसा आदि ठाणा-4 का आज शहर में मंगल प्रवेष, गुरू हाॅल में होंगे प्रवचन

झाबुआ। प्राचीन चमत्कारिक जैन तीर्थ दादावाड़ी की प्रतिष्ठा मे अपनी निश्रा प्रदान करने वाले परम् पूज्य साध्वी रत्ना मणिप्रभा श्रीजी मसा की सुषिष्या पपू साध्वी हेमप्रभा श्रीजी मसा आदि ठाणा-4 का 17 दिसंबर, रविवार को सुबह ढ़ेबर से विहार कर फूलमाल होते हुए साढ़े 8 बजे विष्व पूज्य दादा गुरूदेव श्रीमद् विजय राजेन्द्र सूरीष्वरजी मसा द्वारा प्रतिष्ठित स्थानीय ऋषभदेव बावन जिनालय पधारेंगे। यहां साध्वी श्रीजी आदि ठाणा द्वारा गुरूदेवजी के दर्षन-वंदन किए जाएंगे। पश्चात् गुरू हाॅल में साढ़े 9 बजे प्रवचन होंगे।

धर्मलाभ लेने की अपील : श्री संघ के युवा रचित कटारिया, राजाभाई रूनवाल, मनोहरलाल मुथा, राजेष मेहता, ओच्छबलाल जैन, सुरेन्द्र कांठी, राजेन्द्र भंडारी, यषवंत भंडारी, सुभाष कोठारी, भरत बाबेल, अनिल रूनवाल, प्रमोद भंडारी, डाॅ. प्रदीप संघवी, रिंकू रूनवाल आदि ने समाजजनों से साध्वी श्रीजी के विहार में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है। साथ ही प्रवचन मंे सकल जैन समाज से सहभागिता करने की विनती की है।

आचार्य द्वय का 7 जनवरी को होगा झाबुआ से मध्यप्रदेष प्रवेष
  • भव्य स्वागत के लिये तैयारिया अन्तिम चरण में

झाबुआ । मोहनखेडा म्यूजियम ट्रस्ट के सचिव एवं झाबुआ जैन समाज के वरिष्ठ मुकेश नाकोडा एवं समाज के अनिल रूनवाल ने सुयक्त जानकारी देते हुए बताया कि  परमपूज्य शासन सम्राट साहित्य मनिषी ,तीर्थ प्रभावक, दीक्षा दानेश्वरी राष्ट्रसंत श्रीमद जयंतसेनसूरीश्वर जी मसा के पटृधर परमपूज्य मच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद नित्यसेनसूरीश्वरजी मसा, पूज्य आचार्य देवेश श्रीमद  विजय जयरत्न सूरिश्वरजी मसा  एव ंविशाल श्रमण वृद, श्रमणी वृद आदि का मध्यप्रदेश में मंगल प्रवेश 7 जनवरी रविवार को प्रात: 9-30 बजे झाबुआ नगर से हो रहा है । पूज्यश्री द्वारा मध्यप्रदेश में जिले में स्वर्षना करते हुए शासन प्रभावना कार्य संपादित करते हुए 7 जनवरी कोझाबुआ में मंगल प्रवेश करेगें, 9 जनवरी को रानापुर, 11 जनवरी को पारा, 14 जनवरी को मेघनगर,15 जनवरी को थांदला, 17 जनवरी को पेकटलावद,18 जनवरी को सारंगी में अपनी दीव्य उपस्थिति से जिले की धर्मधरा को पावन करेगें । 20 जनवरी को वे रतलाम जिले में प्रवेश करेगें । और विभिन्न स्थानों पर विहार करते हुए 17 मार्च को लक्ष्मणी तीर्थ एवं 18 मार्च को आलीराजपुर पहूंचगें । श्री संघ एवं जैन समाज द्वारा आचार्य द्वय के भव्य आगमन को लेकर स्वागत की तैयारियों को प्रारंभ कर दिया गया है।    

आज जिला मुख्यालय पर होगा ऐतिहािसक जनजातीय संास्कृतिक सम्मेलन
  • आदिवासी समाज के संतों द्वारा दिया जावेगा मार्गदर्षन 

झाबुआ ।   वनवासी कल्याण परिषद द्वारा स्थानीय बसस्टेंड झाबुआ पर विशाल जनजाति सम्मेलन का ऐतिहािसक आयोजन किया जारहा है । वनवासी कल्याण परिषद के अध्यक्ष मानसिंह भूरिया, एवं  जिला उपाध्यक्ष रतनसिंह डावर ने जानकारी देते हुए बताया कि  आज रविवार 17  दिसंम्बर को जनजातिय सांस्कृतिक सम्मेलन दोपहर 12 बजे से  बस स्टेंड पर आयोजित होगा जिसमे जिले  भर के वनवासी एवं भील समाज के  लोगों को समाज के  संतगणों का  मार्गदर्शन प्राप्त होगा । सम्मेलन में   संजेली दोहद  गुजरात के ंनिकलांगी ज्ञान संप्रदाय के संस्थापक पूज्य डा. बापू दलसुखदास जी महाराज,  संत श्री गंगाराम जी महाराज देवधाधाम गुजरात, संत श्री कानुराम जी महाराज सेमलियाधाम, संत श्री खुमसिंह जी महाराज कोकावद, संत श्री अर्जुनदासजी महाराज वनभोरी दाहोद, वनवासी कल्याण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम एवं वनवासी कल्याण परिषद के जिलाध्यक्ष मेगजी भाई अमलियार  विशाल जन समुदाय को संबोधित करेगें । आज  होने वाले वनवासी जनजातिय सांस्कृतिक सम्मेलन का आयोजन दोपहर 12 बजे से सायंकाल 4 बजे चलेगा तथा पूरे अंचल से हजारों की संख्या में आदिवासी वेशभूषा में ढोल, मांदल, बासुरी की धुनों के साथ पारंपरिक नृत्य करते हुए नगर के मुख्य मार्गोसे होते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली जावेगी । इस सम्मेलन की सभी तैयारिया पूरी करली गई है इस आयोजन को लेकर सभी मे उत्साह दिखाई दे रहा है । श्री भूरिया ने बताया कि गणपत मुणिया, कानजी भूरिया, कमलेश मावी, विजय मावी, कापसिंह, मानसिंह राठौड, चैनसिंह, प्रियल मेडा, थावरिया अमलियार, सुवाल बारिया, थावरसिंह कामलिया, करमा डामोर, मुन्नालाल निनामा, दिनेश कतिजा, हरिश मेडा, रणजीत कटारा आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है  । नगर मे शोभायात्रा के बाद सभी आगन्तुक वनवासी बंधुओ ं को  अध्यक्ष मानसिंह भूरिया एवं कोषाध्यक्ष योगेश भावसार द्वारा भोजन पैकेट का वितरण भी किया जावेगा । श्री भूरिया ने जिले के सभी जनजातिय बंधुओं से इस विशाल सांस्कृतिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में सहभागी होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

बिहार : खुले में शौच करने के खिलाफ सोना कुमारी मध्य विघालय के विघार्थी सड़क पर

$
0
0
  • जीवाकर्मी,विघार्थी और शिक्षक जोश में आकर नारा बुलंद किये

bihar-against-open-toilet
हरनौत, (नालन्दा)।यहां की सोना कुमारी मध्य विघालय के शिक्षक और छात्रों से जीवा के कर्मी बातचीत करके स्वच्छता रैली निकाले. विघालय के बच्चे काफी उत्साहित थे. बच्चों की रैली ने लोगों को अहसास कराने में सफल रही. वहीं शिक्षक और जीवा के कुशल कार्यकर्ताओं के द्वारा नेतृत्व भी काबिले तारीफ रही. बता दे कि रैली में शामिल होने वाले विघार्थियों ने स्वरचित नारा भी  बनाये थे. इसमें क्लास सेवेंथ के विघार्थी अव्वल रहे. इसी लिये उत्प्रेरक ने कहा कि इस्ट एण्ड वेस्ट सेवेंथ इज बेस्ट. शिल्पा, मुर्ती नामक बालिका अग्रहणी रहीं. 

रैली में नारा बुलंद किये.सफाई करना मेरा काम
स्वच्छ रहे हमारा गांव।अब शौचालय जाऊंगा
कृमि दूर भगाऊंगा।गांव का हालत कैसा हैं
लोटा लेकर बैठा हैं।जीवा का यही हैं सपना

घर घर में शौचालय हो अपना।लोटा बोतल बंद करो शौचालय का प्रबंध करो।मम्मी पापा शर्म करो शौचालय का प्रबंध करो। बाहर में शौच नहीं जाना हैं गाँव को निर्मल बनना हैं।आंखों से हटाओ पट्टी खुले में न करों टट्टी।बच्चे-बूढ़े और जवान खुले में शौच से हो जाते परेशान।बेटी दो उस घर में जिस घर में शौचालय हो। कक्षा 5,6,7 और 8 स्वच्छता की रैली में कुल विद्यार्थियों  की संख्या 212.लड़कों की संख्या 74 और लड़कियों की संख्या 138 थीं.सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को जीवा की ओर से धन्यवाद् दिया गया। यहां के प्रधानाध्यापक है  अनिल कुमार दत्त।  उन्होंने  कहा कि आपके स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते रहेंगे। वहीं विघार्थियों ने भी वादा किया कि जीवा का अभियान को आगे बढ़ाते रहेंगे।

उत्तर प्रदेश : अखिल भारतीय महाशक्ति सम्मेलन कल

$
0
0
all-india-mahashakti
विंध्यांचल(उत्तर प्रदेश).पद्म विभूषण से सम्मानित हैं स्व. 'दीदी'निर्मला देशपांडे . स्व.'दीदी'निर्मला देशपांडे की स्मृति में मातृशक्ति को मिले सम्मान पूर्ण अभिकार के अंतर्गत 17 दिसम्बर को अखिल भारतीय महाशक्ति सम्मेलन किया जा रहा है.मुख्य अतिथि हैं अनुप्रिया पटेल जी.अध्यक्षता चिदानंद सरस्वती जी महाराज करेंगे. श्रीमती नंदिनी मिश्रा और विभूति कुमार मिश्रा ने कहा कि महिला प्रबोधिनी फांउडेशन और प्रबोधिनी शक्तिधाम, विंध्यांचल,यू.पी.ने प्रायोजित किया है.इसमें अखिल भारत रचनात्मक समाज ,नई दिल्ली, कस्तूरबा सेवा समिति,मीरजापुर,कोल जन सेवा संस्थान,मीरजापुर,स्वास्थ्य ,मीरजापुर,जिला प्रशासन,मीरजापुर, विकास विभाग,मीरजापुर और नेशनल एलायंस फोर स्वच्छ भारत मौजूद रहेंगे.  बता दें कि ग्लोबल इंटरफेथ अलायंस जीवा द्वारा वाश ऑन व्हील अभियान के तहत पटना जिले के मोकामा प्रखंड के 15 पंचायतों में खुले में शौच नहीं करने का अभियान चलाया. इसके बीच में राजगीर महोत्सव में भी अभियान चलाया गया. मोकामा में सफल अभियान चलाने के बाद वाश ऑन व्हील टीम सीएम नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र नालंदा चली गयी. यहां से एक टीम हरनौत प्रखंड में कार्यरत है.दूसरी टीम सरस मेला में अभियान चलाने चली गयी. पटना गांधी के बाद टीम विंध्यांचल यू.पी. चली गयी है. 

मधुबनी : आम आदमी पार्टी की मधुबनी इकाई ने किया आन्दोलन का आवाहन

$
0
0
aam-aadmi-party-madhubani
मधुबनी, 17 दिसंबर, आम आदमी की नवगठित मधुबनी इकाई ने अपन्बे पहले प्रेस से मिलिए संवाद में राज्य सरकार, केंद्र सरकार और मुख्य विपक्षी दल राजद को घेरते हुए सूबे में आन्दोलन का आवाहन किया, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने पत्रकारों से मुखातिब होते हुए सबसे पहले खुद के अध्यक्ष चुने जाने पर कार्यकर्ताओं और जिला के आवाम को बधाई और धन्यवाद किया. अध्यक्ष ने कहा कि नितीश ने सूबे के जन समर्थन का अपमान किया है, भाजपा के जुमले और झांसे की राजनीति, राजद के परिवारवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति से देश के आवाम में परिवर्तन की सुगबुगाहट है और अरविन्द केजरीवाल द्वारा किये जा रहे जन कल्याण के कार्यों से देश ऍम आदमी  पार्टी की और आशा भरी नजरों से देख रही है. वीरेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी घर घर जा कर संवाद करेगी और आम लोगों से जुड़े समस्याओं को लेकर आन्दोलन . भूमाफिया, शिक्षा माफिया, भ्रष्टाचार, और सरकारी योजना में हो रही अनियमितताओं के खिलाफ पार्टी सड़क पर उतरेगी.  अध्यक्ष ने कहा किपार्टी की मुख्य लड़ाई स्वामीनाथन आयोग का रिपोर्ट लागू कराने के लिए संघर्ष करेगी और यदि सरकार मागों को नामंजूर करेगी तो पार्टी प्रखंड से लेकर पटना विधानसभा तक का घेराव करेगी. कार्यक्रम में एहतेशाम अहमद, योगेन्द्र साह, मुकेश पंजियार, ललित राज यादव भी उपस्थित थे !

बिहार : कौन मुखिया को मान -सम्मान दिलवाएंगा?

$
0
0
honor-for-mukhiya-mokama
मोकामा. पटना जिले में है मोकामा प्रखंड. इस प्रखंड में है 15 पंचायत. इन पंचायतों में है प्रसिद्धि प्राप्त है रामपुर डुमरा ग्राम पंचायत. इस पंचायत में 624 परिवार रहते हैं.इस पंचायत के मुखिया हैं मुकेश कुमार सिंह. मुखिया श्री सिंह का कहना है कि  लिस्ट के अनुसार 140 शौचालय निर्माण करा दिये हैं. ऐसा करके पटना जिले के 323 पंचायतों में शत-प्रति-शत शौचालय निर्माण होने उपरांत 16 जनवरी 2017 को रामपुर डुमरा ग्राम पंचायत अव्वल घोषित कर दी गयी है. बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2 अक्तूबर 2019 तक भारत को  स्वच्छ भारत बनाना है. इसके आलोक में शौचालय का उपयोग करना है.खुले में शौचाक्रिया नहीं करना हैं.इसके तहत सरकार के द्वारा लोगों को शौचालय निर्माण करवाने के लिये बतौर 12 हजार रूपये  प्रोत्साहन राशि दी जा रही है. वहीं सरकार के द्वारा ग्राम पंचायत को भी प्रोत्साहन राशि दी जा रही है जो खुले मैदान में शौचक्रिया करने वालों के घरों में शौचालय बनवाकर पंचायत को ओडीएफ कर दिये हैं. पटना जिले के 323 पंचायतों में मोकामा प्रखंड के अंतर्गत रामपुर डुमरा पंचायत को शत-प्रति-शत शौचालय निर्माण करके पंचायत को ओडीएफ  कराने में अहम किरदार अदा करने वाले रामपुर डुमरा पंचायच के मुखिया मुकेश कुमार सिंह को 71 लाख रूपये विकास कार्य करवाने के दिये गये हैं. जन प्रतिनिधि  मुकेश कुमार सिंह का है कि जन प्रतिनिधियों को राशि के साथ मान सम्मान चाहिये जो जिला प्रशासन से नहीं मिला. प्रखंड के बीडीओ नीरज कुमार भी सार्थक प्रयास नहीं कर रहे हैं. अब यह सवाल उठता है कि आखिरकार  मुखिया मुकेश कुमार सिंह को कौन मान-सम्मान दिलवाएंगा.

महिलाओं की सुरक्षा सबसे अहम : राजनाथ

$
0
0
women-security-important-rajnath
नयी दिल्ली,17 दिसंबर, गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने महिलाओं की सुरक्षा काे अहम बताते हुए कहा है कि यह एक तरह से मानवता की रक्षा से भी बढ़कर है इसलिए इसपर सबसे पहले ध्यान दिया जाना चाहिए। श्री सिंह ‘महिला सुरक्षा और लैंगिक समानता’ के प्रति लोगों को जागरूक करने उद्देश्य से यहां आज अायोजित दौड़ ‘रन फार लाडली हॉफ मैराथन’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर बोल रहे थे।  इस दौड़ का आयोजन दिल्ली पुलिस और गैर-सरकारी संगठन लाडली फाउंडेशन ने मिलकर किया था। इसमें हजारों की संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र, बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कर्मचारी और पेशेवर धावक शामिल हुये। लाड़ली फाउंडेशन ने अगले पाँच साल में देश में एक करोड़ 'लाडली रक्षक'तैनात करने का लक्ष्य रखा है।  श्री सिंह ने देश में महिलाओं के प्रति सोच में बदलाव की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि महिलाएं समाज का मजबूत आधार हैं वह जितना मजबूत होंगी समाज की नींव भी उतनी ही सशक्त बनेगी। महिलाओं के प्रति सम्मान की भावना शिक्षा में समाहित की जानी चाहिए। उन्होंने इस दिशा में लाड़ली फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की।  इस अवसर पर उपस्थित दिल्ली के पुलिस उपायुक्त अमूल्य पटनायक ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकना पुलिस की सबसे बड़ी चिंता और जिम्मेदारी है। महिला सुरक्षा के प्रति जनजागरुकता बहुत अहमियत रखती है। ऐसे कार्यक्रमों का आयेाजन होते रहना चाहिए।  जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से आरंभ हुयी यह दौड़ कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में समाप्त हुयी। दौड़ में शामिल लेागों को महिलाओं के खिलाफ अपराधों को निर्भीकता से रोकने में मदद करने के लिए 'लाडली रक्षक'बनने का संकल्प दिलाया गया। इस अवसर पर दिल्ली पुलिस की आेर से स्किल इंडिया अभियान के तहत कौशल विकास के लिए झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 15 हजार बेरोजगार युवकों के पंजीकरण की भी व्यवस्था की गयी। इक्कीस, पन्द्रह और पांच किलोमीटर की तीन श्रेणियों में आयोजित इस दौड़ काे पूरी करने वाले पहले 15 प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार राशि, एक ट्रॉफी और ऑनलाइन प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।

पाकिस्तान में चर्च पर हमला, सात लोगों की मौत

$
0
0
pakistan-church-attack-seven-deaths
क्वेटा 17 दिसंबर, पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी क्वेटा में आज क्वेटा-जर्गहून रोड पर स्थित बेथल मेमोरियल मेथॉडिस्ट चर्च पर आज बंदूक और बम से हुए हमले में सात लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए। अंग्रेजी दैनिक डॉन के अनुसार पाकिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती और बलूचिस्तान के महानिरीक्षक मौज्जम अंसारी ने इस हमले की पुष्टि की है। हमले मेें हुए घायलों को क्वेटा के नागरिक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।  श्री अंसारी ने बताया कि दो आत्मघाती हमलावरों ने बेथल मेमोरियल चर्च पर हमला किया। हमले के समय 400 लोग चर्च के अंदर मौजूद थे।  अस्पताल सूत्रों के अनुसार शुरू में उन्हें चार शव और 20 घायल मिले थे इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। इसके बाद गंभीर रूप से घायल हुए तीन लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

भाजपा से देश को मुक्ति दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा : लालू

$
0
0
bjp-country-liberation-struggle-continue-lalu
पटना 17 दिसंबर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज कहा कि समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से देश को मुक्ति दिलाने के लिए वह अंतिम दम तक संघर्ष करते रहेंगे। श्री यादव ने यहां विधान परिषद् की पूर्व सदस्य डॉ. पद्माशा झा की पुस्तक ‘युगद्रष्टा राजीव गांधी’ का विमोचन करने के बाद अपने संबोधन में कहा कि समान विचारधारा वाले दलों को एकजुट कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से देश को मुक्ति दिलाने के लिए वह अंतिम दम तक संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि देश की जनता अभी ‘साइलेंट मोड’ में है और सबकुछ देख रही है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को प्रखर नेता बताते हुये कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जो उनका संकल्प था उसे याद करने की जरूरत है। तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान उनकी हत्या हो गई थी। राजद अध्यक्ष ने कहा कि आज देश में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में जो कुछ भी देखने को मिल रहा है वह पूर्व प्रधानमंत्री श्री गांधी की देन है। उन्होंने कहा कि श्री गांधी शोषित, अल्पसंख्यक, गरीब और गांव के लोगों के प्रति सदैव चिंतित रहा करते थे। वह कहा करते थे कि केंद्र से राज्य सरकार को एक रुपये भेजा जाता है लेकिन गरीबों तक अठन्नी भी नहीं पहुंच पाता, जो उनके लिए चिंता का कारण रहा। उन्होंने कहा कि अंतिम पायदान पर बैठे हुये लोगों को वह आगे की पंक्ति में लाने के लिए सदैव प्रयासरत रहे।

गुजराती टीवी चैनल पर प्रतिबंध लोकतंत्र को कुचलने की साजिश : कांग्रेस

$
0
0
ban-on-gujrati-tv-channel-conspiracy-to-curb-democracy-congress
नयी दिल्ली 17 दिसंबर, कांग्रेस ने गुजरात के ‘वी टीवी’ चैनल पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने को लोकतंत्र को कुचलने की साजिश बताया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज ट्वीट करते हुए कहा “नये तुग़लकी फ़रमान’ में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘वी टीवी गुजराती’ पर प्रतिबंध लगाया है।  श्री सुरजेवाला ने चुनाव आयोग को ‘मित्र’ की संज्ञा देते हुये उस पर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा “ ‘मित्र’ चुनाव आयोग के जरिये गुजरात के टीवी चैनलों के खिलाफ प्राथमिकी, मुख्यमंत्री/मंत्रियों द्वारा धमकी और अब प्रतिबंध। यही है प्रजातंत्र को कुचलने की वो साजिश जिनसे हमें मिलकर लोहा लेना है।” गुजरात में दूसरे चरण के मतदान से एक दिन पहले राहुल गाँधी का साक्षात्कार प्रसारित करने के कारण चुनाव आयोग के आदेश पर कुछ अन्य टेलीविजन चैनलों के साथ ‘वी टीवी’ के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। हालाँकि, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने एक पुराने मामले के सिलसिले में उस पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया है। चैनल ने इस साल मार्च में एक अनाथालय में बच्चाें को प्रताड़ित करने की खबर दिखाई थी और इसे गुजरात की घटना बताया गया था। बाद में जांच में पता चला कि यह वारदात मिस्र की है।

दुबई में इतिहास बनाने से चूक गई सिंधू

$
0
0
dubai-world-superseries-final-pv-sindhu-goes-down-to-akane-yamaguchi
दुबई, 17 दिसंबर, ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू 10 लाख डॉलर की इनामी राशि वाले दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में रविवार को जापान की अकाने यामागुची से कड़े संघर्ष में हारकर खिताब जीतने से चूक गईं। विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर की सिंधू ने दूसरे नंबर की यामागुची से पहला गेम जीत लिया लेकिन अगले दो गेम हारकर खिताब जीतने का मौका गंवा बैठी। जापानी खिलाड़ी ने एक घंटे 34 मिनट में 15-21, 21-12, 21-19 से मुकाबला जीतकर सिंधू से ग्रुच चरण में हुई हार का ना केवल बदला चुकाया बल्कि साल के इस अाखिरी टूर्नामेंट में खिताब भी अपने नाम कर लिया।

महिला आरक्षण बिल पर गंभीरता से सोचना होगा : नायडू

$
0
0
need-to-think-seriously-about-women-reservation-bill-naidu
भोपाल, 17 दिसंबर, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज संसद में महिला आरक्षण विधेयक के पारित नहीं होने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सभी राजनीतिक दलों को इसके बारे में गंभीरता से सोचना चाहिए। श्री नायडू ने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान पर महिला स्व सहायता समूहों के राज्य स्तरीय सम्मेलन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कोई दल इसका विरोध नहीं कर रहा, लेकिन विधेयक आगे नहीं बढ़ रहा। इस विधेयक का व्यक्तिगत रूप से समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि संसद में इसको पारित करने के प्रयास हो रहे हैं। सभी दलों को आम सहमति से इस पर निर्णय लेना चाहिए। नगरीय निकायों में महिला आरक्षण का समर्थन करते हुए श्री नायडू ने कहा कि यह जरूरी है। कई लोग कहते थे कि महिला आरक्षण के कारण सती की जगह पति बैठ गए हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि इसमें परिवर्तन आएगा और पति की गति भी हम देखेंगे। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव, अर्चना चिटनीस, रामपाल सिंह, लाल सिंह आर्य, विश्वास सारंग, सुरेंद्र पटवा, भोपाल के महापौर आलोक शर्मा और सांसद आलोक संजर भी मंच पर मौजूद थे।

सुखोई को ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस करने की तैयारी शुरू

$
0
0
sukhoi-brahmos-missiles-equipped-preparations-start
नयी दिल्ली 17 दिसंबर, वायुसेना की बड़ी ताकत माने जाने वाले सुखोई लड़ाकू विमानों को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों से लैस करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। रक्षा सूत्रों के अनुसार, इस योजना के तहत 40 सुखोई लड़ाकू विमानों में तकनीकि और संरचनात्मक बदलाव का काम शुरू किया गया हेै ताकि उनमें ब्रह्मोस मिसाइलों को अासानी से फिट किया जा सके और उनकी मारक क्षमता बढ़ाई जा सके। दुनिया की सबसे तेज रफ्तार सुपरसोनिक मिसाइल के आकाश से जमीन पर मार करने वाले संस्करण का सुखोई-30 लड़ाकू विमान से 22 नवंबर को सफल परीक्षण किया जा चुका है। भारत और रूस के संयुक्त उपक्रम वाली ब्रह्मोस मिसाइल का भार ढाई टन है और यह ध्वनि की गति से लगभग तीन गुना तेज, मैक 2.8 की गति से चलती है। इसकी मारक क्षमता 250 किलोमीटर है। सूत्रों के अनुसार, सुखोई को ब्रह्मोस मिसाइलों से लैस करने की समय सीमा तय की जा चुकी है। यह काम संभवत: 2020 तक पूरा कर लिया जाएगा। सुखोई को ब्रह्मोस ले जाने लायक बनाने का काम सरकारी हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड को दिया गया है।

गुजरात, हिमाचल के नतीजों पर पूरे देश की नज़र

$
0
0
gujarat-himachal-results
नयी दिल्ली 17 दिसंबर, गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा के चुनाव के कल आने वाले नतीजों पर पूरे देश की निगाह लगी हुई है और इन नतीजों से भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर लगा हुई है। चुनाव आयोग ने कल सुबह इन दोनों राज्यों में होने वाली मतगणना के लिए सभी आवश्यक तैैयारियां पूरी कर ली हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर लिए हैं। गुजरात विधानसभा की 182 और हिमाचल की 68 सीटों के लिए चुनाव संपन्न होने के बाद उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गयी है। गुजरात का चुनाव इस बार विशेष महत्त्व रखता है और इस से भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस की भावी राजनीति भी प्रभावित होगी, इसलिए इसकी मतगणना पर लोगों की विशेष निगाह लगी है। चुनाव आयोग ने राज्य में 37 स्थानों पर मतगणना की व्यस्था की है जबकि हिमाचल में 42 स्थानों पर मतगणना के प्रबंध किये गए हैं। इन सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी अभी से तैनात कर दिए गए हैं और स्ट्रांग रूम में सीलबंद ईवीएम् और वीवी पेट मशीनों पर कड़ा पहरा है। मतगणना सोमवार सुबह आठ बजे शुरू हो जायेगा और ग्यारह बारह बजे तक स्पष्ट रुझान मिलने लगेंगे। भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों को कहा गया है कि चुनाव नतीजे आने के बाद वे अपने कार्यकर्ताओं को संयमित रहने की सलाह दें। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के लिए चुनाव के नतीजे काफी संवेदनशील मुद्दा बन गया है और आशंका है कि वे अशांति भी पैदा कर सकते हैं। इस दृष्टि से सुरक्षा कर्मियों को विशेष हिदायत दी गयी है और उन्हें अभी से सतर्क कर दिया गया है। गुजरात का चुनाव प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न रहा और दोनों ने इस राज्य में जमकर चुनाव प्रचार किया। दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हमले भी किये तथा चुनावी जनसभाओं से मत दाताओं को लुभाने और भरमाने के भी प्रयास किये।

कर्नाटक में चुनाव बाद सत्ता से बाहर होगी कांग्रेस : राजनाथ

$
0
0
rajnath-says-congress-will-be-out-of-power-after-elections-in-karnataka
बेंगलुरू 17 दिसम्बर, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा निकाली गयी परिवर्तन यात्रा से राज्य में अगले चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार का अंत हो जायेगा। श्री सिंह राज्य में भाजपा की ओर से निकाली गयी ‘परिवर्तन यात्रा’ रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य के 16 जिलों में 112 विधानसभा क्षेत्रों से होते हुई परिवर्तन यात्रा’ 6128 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है इस यात्रा के दौरान संकेत मिला है कि इस बार चुनाव में कांग्रेसी शासन का अंत होगा। उन्होंने कहा,“हमारा अनुमान है कि अगले दो या तीन महीनों में राज्य में चुनाव होगा और इसके बाद मुख्यमंत्री सिद्दारामैया की अगुवाई वाली भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार का अंत हो जायेगा। ” उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोग भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुृृके हैं और भाजपा सत्ता में आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों के अनुरूप राज्य में एक स्वच्छ प्रशासन सुनिश्चित करेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से सहायता न मिलने के कारण प्रत्येक दिन दो किसान आत्महत्या कर रहे हैं तथा अब तक राज्य के 840 किसान आत्महत्या कर चुके हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कर्नाटक बहुत जटिल दौर से गुजर रहा है और यहां कानून एवं व्यवस्था की स्थिति काफी बिगड़ चुकी है। महिलाओं के साथ बलात्कार अथवा यौन प्रताड़ना की घटनायें बढ़ी है और अगर महानगरों की बात करें तो बेंगलुरू ने इस मामले में मुंबई को पीछे छोड़ दिया है जबकि वहां की आबादी बेंगलुरू से ज्यादा है। उन्होंने दावा किया 2018 के चुनाव में श्री येदयुरप्पा के नेतृत्व में पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलेगा और उन्हीं की अगुआई में भाजपा फिर राज्य की सत्ता में आयोगी।

बिहार : राष्ट्रीय बागवानी मिशन ने बदली किसानों की तकदीर

$
0
0
national-garden-mission-change-farmer-life-munger
मुंगेर 17 दिसंबर, राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना जहां देश के किसानों के लिए वरदान साबित हुई वहीं उसने बिहार में मुंगेर जिले के कृषकों की तकदीर बदल दी है। इस योजना की बदौलत जिले में हवेली खड़गपुर अनुमंडल के पहाड़पुर गांव को ‘मैन्गो ग्राम’ के रूप में पहचान मिली। राष्ट्रीय बागवानी मिशन के पचास प्रतिशत अनुदान की योजनाओं से प्रोत्साहित होकर यहां के करीब पांच सौ किसानों ने पिछले 11 वर्षों में लगभग एक हजार से अधिक एकड़ में बारह प्रजातियों वाले आम के बागीचे विकसित किये हैं। अब किसान प्रतिवर्ष बागीचों के आम बेचकर ढाई करोड़ रुपये तक की आमदनी अर्जित कर रहे हैं। पहाड़पुर गांव के किसानों को वर्ष 2006 से पूर्व पारम्परिक कृषि के तहत कुलथी और बाजरा की खेती करने से हर साल करीब 50 हजार रुपये की आमदनी होती थी। वहीं, राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के माध्यम से विकसित किए गये आम के बागीचों से पहले की तुलना में प्रत्येक वर्ष दस गुणा अधिक आमदनी हो रही है। किसानश्री उपाधि से सम्मानित प्रगतिशील किसान धनंजय कुमार सिंह ने वर्ष 2017 में 48 लाख रुपये के आम बेचकर कमाई का कीर्तिमान स्थापित कर दिया।

किसान धनंजय कुमार सिंह बताते हैं कि जब इस मिशन के तहत वर्ष 2006 में मुंगेर में ‘आम का बागीचा लगाओ’ योजना की शुरुआत की गई तो उन्होंने 15-16 किसानों के साथ कलस्टर बनाकर आम के बागीचे विकसित किये। आज केवल पहाड़पुर गांव के पहाड़ की तलहटी की 1100 हेक्टेयर बंजर भूमि में आम के बागीचे लहलहा रहे हैं। इसकी बदौलत किसानों की आमदनी पहले के मुकाबले दस गुणा अधिक हो गई है। अब इस गांव से हर वर्ष ढ़ाई करोड़ रुपये तक के आम बिक रहे हैं। इस गांव के आम दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और रांची के बाजारों में पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन ने नकदी-फसल योजना के तहत 50 प्रतिशत अनुदान की अन्तरवर्ती-खेती योजना भी शुरू की। इस योजना के तहत आम के बागीचों के बीच के खली स्थानों पर किसानों ने हल्दी, ओल, धनिया और पपीते, की खेती भी शुरू की। इससे किसानों को अतिरिक्त आमदनी भी हो रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पचास प्रतिशत अनुदान मिलने से प्रोत्साहित होकर किसानों ने वर्मी कम्पोस्ट तैयार करने के साथ ही वाटर हार्वेस्टिंग टैंक का भी निर्माण कराया। वहीं, जिला उद्यान विभाग के सहायक निदेशक सुनील कुमार अजय ने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के तहत मुंगेर जिले में वर्ष 2006 से 2017 तक लगभग पांच सौ एकड़ जमीन में आम के बागीचे विकसित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि इन बागीचों से जहां किसानों की आमदनी बढ़ी वहीं जिले में हरित-पट्टिका का व्यापक विस्तार हो रहा है, जो पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है।

दरभंगा के अंकित राय बिहार दृष्टिहीन क्रिकेट टीम में शामिल

$
0
0
darbhanga-ankit-selected-india-blind-cricket-team
दरभंगा 17 दिसंबर, बिहार में दरभंगा जिले के ऑलराउंडर खिलाड़ी अंकित राय का आज राज्य दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के लिए चयन कर लिया गया। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया के उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने आज बताया कि यहां दृष्टहीनों की पहली टी-20 क्रिकेट मैच में राजकीय नेत्रहीन उच्च विद्यालय दरभंगा के छात्र अंकित राय की धुआंधार पारी और उनके पहले के प्रदर्शन को देखते हुये उन्हें बिहार दृष्टहीन क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि मैन ऑफ द मैच रहे अंकित की 45 रन की पारी की बदौलत उनकी टीम ने शुभम विकलांग संस्था मुजफ्फरपुर की टीम को 35 रन से हरा दिया। श्री सिंह ने कहा कि दृष्टिहीन खिलाड़ियों के विकास के लिए केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकारों से पर्याप्त सहयोग की अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि नेत्रहीन खिलाड़ियों के लिए केंद्र सरकार तो मदद करती है लेकिन बिहार समेत अन्य राज्य की सरकारों से सहयोग नहीं मिल पाता। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में दृष्टिविहीन खिलाड़ियों को अलग से आरक्षण दिया जाना चाहिए। उपाध्यक्ष ने कहा कि मार्च 2018 में पूर्वी क्षेत्र के दृष्टिहीन खिलाड़ियों के लिए अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिहार समेत इस क्षेत्र की सात टीम झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा, मेघालय और पहली बार असम शामिल होगी। उन्होंने बताया कि देश में 24 राज्यों की नेत्रहीन क्रिकेट टीम है। श्री सिंह ने बताया कि दुबई में 07 से 21 जनवरी 2018 तक दृष्टिहीन खिलाड़ियों के लिए विश्वकप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है, जिसमें भारत, पाकिस्तान, बंगलादेश, श्रीलंका और पहली बार नेपाल की टीम हिस्सा ले रही हैं। उन्होंने दावा किया कि पिछले विश्वकप की तरह इस बार भी ट्रॉफी पर भारत का ही कब्जा होगा। उपाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय टीम के सदस्यों का बेगलुरु में अभ्यास चल रहा है और टीम 04 जनवरी को दुबई के लिए रवाना होगी।
Viewing all 74342 articles
Browse latest View live




Latest Images